- Home
- छत्तीसगढ़
- -स्थानीय विधायक और कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मुख्यमंत्री के प्रति जताया आभाररायपुर। मनेंद्रगढ़ के स्थानीय विधायक एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल की पहल पर क्षेत्र को एक और सौगात मिली है। एमसीबी जिले के विकासखंड खड़गंवा की बरदर जलाशय योजना के नहर का जीर्णोद्धार कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति जल संसाधन विभाग की तरफ से दी गयी है। यह स्वीकृति 3 करोड़ 52 लाख रुपये की है। इस परियोजना के पूर्ण हो जाने से क्षेत्र की सिंचाई क्षमता बढ़कर 586 हेक्टेयर क्षेत्र तक पहुंच जाएगी। इससे क्षेत्र के किसानों को बड़ी राहत मिलेगी और जल संसाधनों के बेहतर उपयोग को बढ़ावा मिलेगा।स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने इस स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त किया है। वहीं मनेंद्रगढ़ की स्थानीय जनता ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए विधायक तथा कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के प्रति आभार जताया है। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए प्रशासकीय स्वीकृति मिलने के बाद कहा है कि नहर जीर्णोद्धार के कार्य से सिंचाई की क्षमता बढ़ेगी और क्षेत्र के किसानों को बेहतर फसलों के लिए एक नई दिशा मिलेगी।
- बिलासपुर/छत्तीसगढ गौण खनिज साधारण रेत (उत्खनन एवं व्यवसाय) नियम, 2025 के तहत इलेक्ट्रॉनिक-नीलामी (रिवर्स ऑक्शन) के माध्यम से रेत खदान की नीलामी के लिए 10 अक्टूबर 2025 को रेत खदान आबंटन हेतु ग्राम जरगा, ग्राम पंचायत कोनचरा हेतु एन.आई.टी. जारी किया गया। उक्त निविदा हेतु ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से 04 नवम्बर से 10 नवम्बर 2025 तक (07 दिवस) तक आमंत्रित किया गया था।कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जल संसाधन संभाग बिलासपुर के प्रार्थना भवन कक्ष में रेत खदान की जरगा का नीलामी हेतु 11 नवम्बर 2025 को टेंडर ओपन किया गया। टेंडर ओपन के दौरान कुल 115 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 108 पात्र एवं 07 अपात्र हुए। यह प्रक्रिया सुबह 10.30 बजे से शाम 7 बजे तक चली। वित्तीय बोली समरूप पाये जाने पर अधिमानी बोलीदार घोषित करने हेतु ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से लॉटरी प्रक्रिया की गई। लॉटरी प्रक्रिया में समस्त बोलीदारों के नाम उपस्थित बोलीदारों के समक्ष लॉटरी बॉक्स में डालकर लॉटरी के माध्यम से अधिमानी बोलीदार का चयन किया गया। बोलीदार द्वारा न्यूनतम बोली लगाये जाने पर श्रीमति नेहा शिवदासानी को ग्राम जरगा ग्राम पंचायत कोनचरा तहसील बेलगहना के खसरा क्रमांक 278 रकबा 4.600 हे. के लिए अधिमानी बोलीदार घोषित किया गया है। उपरोक्त पूरी प्रक्रिया अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति के सदस्यों, टीसीएम के सदस्यों, खनिज विभाग के अधिकारी, कर्मचारी और बोलीकर्ताओंकी मौजूदगी में पूरा हुआ।
- *नए बच्चों के जन्म पर 26 माताओं को दिए गए 130 फलदार पौधे**“प्रोजेक्ट ग्रीन पालना“*रायपुर/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रतिबद्धता के अनुरूप रायपुर जिला प्रशासन द्वारा “प्रोजेक्ट ग्रीन पालना” अभियान को प्रभावशाली ढंग से आगे बढ़ाया जा रहा है। इस अभिनव पहल के तहत शासकीय अस्पतालों में प्रसव उपरांत माताओं को फलदार पौधे भेंट स्वरूप दिए जा रहे हैं, ताकि एक नई ज़िंदगी के आगमन के साथ एक नया वृक्ष भी धरती पर जन्म ले।कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के मार्गदर्शन में इस अभियान के तहत आज अभनपुर 03, एम सी एच कालीबाड़ी हॉस्पिटल 17, मंदिर हंसोड़ 02, बिरगांव 04 आज कुल 26 प्रसूति महिलाओं को 130 पौधे भेंट किए गए।यह प्रयास मातृत्व के साथ प्रकृति से जुड़ाव को भी बढ़ावा देता है। प्रोजेक्ट ग्रीन पालना न सिर्फ नवजात के जीवन की शुरुआत को यादगार बनाता है, बल्कि भविष्य की पीढ़ियों के लिए हरियाली और शुद्ध वातावरण की नींव भी रखता है।
- 0 महाराष्ट्र मंडल के संत ज्ञानेश्वर विद्यालय में सुबह बढ़ती ठंड में बच्चे कर रहे जोर आजमाइशरायपुर। छत्तीसगढ़ रिंग फाइट एसोसिएशन की टीम पश्चिम बंगाल में होने वाले नेशनल चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए जमकर अभ्यास कर रही है। बीते दिनों सात दिवसीय कैंप के बाद अब हर शनिवार और रविवार को संत ज्ञानेश्वर स्कूल में स्पेशल ट्रेनिंग कैंप लगाया जा रहा है। इसमें सुबह सात बजे संत ज्ञानेश्वर स्कूल के मैदान पर खिलाड़ियों ने जमकर अभ्यास किया।छत्तीसगढ़ रिंग फाइट एसोसिएशन की उपाध्यक्ष गीता श्याम दलाल ने बताया कि सचिव ओपी कटारिया और स्कूल की स्पोर्ट्स शिक्षिका ज्योति साहू खिलाड़ियों को लगातार प्रशिक्षण दे रही है। 31 अक्टूबर, एक और दो नवंबर के बाद आठ व नौ नवंबर को भी संत ज्ञानेश्वर स्कूल खेल मैदान में खिलाड़ियों को सतत् प्रशिक्षण देकर तकनीकी रूप से सशक्त बनाया गया। रिंग फाइट खिलाडियों को यह प्रशिक्षण आगामी शनिवार- रविवार को भी दिया जाएगा। नौवां नेशनल रिंग फाइट चैम्पियनशिप 12 से 14 दिसंबर को पश्चिम बंगाल में खेला जाएगा।
- रायपुर/ रायपुर नगर पालिक निगम के आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर अभियान चलाकर नगर निगम जोन 3 नगर निवेश विभाग की टीम द्वारा जोन 3 जोन कमिश्नर श्रीमती प्रीति सिंह के मार्गनिर्देशन और कार्यपालन अभियंता श्री सुशील मोडेस्टस, सहायक अभियंता श्री नरेश साहू, उपअभियंता श्री अक्षय भारद्वाज की उपस्थिति में अभियान चलाकर नगर निगम जोन क्रमांक 3 क्षेत्र के अंतर्गत शासकीय सम्पति पर अपना अवैध प्रचार विज्ञापन चस्पा कर शासकीय सम्पति का विरुपण किये जाने पर सम्बंधित भिन्न 4 संस्थानों समृद्धि अटलांटिस, नीलया आपन्टमेट, रेवोल्यूशन एंड डान्स एकेडमी, मीनल एस सेलून के सम्बंधित संचालकों से कुल 22000 रूपये का जुर्माना उन्हें नियमानुसार प्रकिया के अंतर्गत नोटिस जारी करते हुए भविष्य के लिए कड़ी चेतावनी देते हुए वसूलने की कार्यवाही की गयी है.
- *रायपुर में ‘प्रोजेक्ट अनुभव’ के तहत सिविल सेवा अभ्यर्थियों को दिया जा रहा साक्षात्कार प्रशिक्षण**15 नवंबर तक होगा प्रतिदिन आयोजन, इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन फॉर्म भरकर हो सकते हैं शामिल*रायपुर/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन रायपुर द्वारा संचालित ‘प्रोजेक्ट अनुभव’ के अंतर्गत सीजीपीएससी मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को साक्षात्कार पूर्व प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य युवाओं में आत्मविश्वास, व्यक्तित्व विकास और प्रस्तुति कौशल को निखारना है।प्रशिक्षण कार्यक्रम नेतृत्व साधना केंद्र, पुराना योग भवन, फुंडहर, रायपुर में आयोजित किया जा रहा है। आज यहां पैनल एक में कलेक्टर डॉक्टर गौरव सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार बिश्वरंजन, जॉइंट कलेक्टर श्री के.एम. अग्रवाल, श्री राहुल सिंह सेवानिवृत्ति उपसंचालक संस्कृति विभाग, श्री अरविंद मिश्रा सेवानिवृत्ति संयुक्त संचालक वित्त विभाग, श्री देवेंद्र देवांगन श्रम पदाधिकारी, श्री भूपाल सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर साइंस कॉलेजपैनल दो में श्री शशांक शर्मा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ साहित्य अकादमी, श्री जवाहर सुरशेट्टी सदस्य नीति आयोग, श्री बी के नायक संयुक्त संचालक वित्त, श्री आभाष ठाकुर उपयुक्त राज्य कर विभाग, श्री केदार पटेल जिला रोजगार अधिकारी ने अभ्यर्थियों के मॉक इंटरव्यू के माध्यम से उनका मूल्यांकन किया एवं साक्षात्कार की तैयारी हेतु व्यावहारिक सुझाव दिया।मॉक इंटरव्यू 15 नवंबर तक शाम 4.30 बजे से आयोजित होंगे इच्छुक उम्मीदवार https://forms.gle/9oTvtdJp8WGXw9jcA लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।आज 12 अभ्यर्थियों का मॉक इंटरव्यू लिया गया एवं हर अभ्यर्थी का 25 से 30 मिनट तक सवाल पूछ कर मूल्यांकन किया गया |
- रायपुर/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार, जिला प्रशासन रायपुर द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए चलाई जा रही योजना “प्रोजेक्ट धड़कन“ के अंतर्गत ज़िले भर में विशेष स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस अभिनव पहल का उद्देश्य है - बच्चों में जन्मजात हृदय रोग की समय रहते पहचान कर उन्हें बेहतर और निःशुल्क उपचार उपलब्ध कराना।कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन तथा श्री सत्य साई हॉस्पिटल के सहयोग से आज आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 01 पारागांव आरंग में 41 बच्चों की स्क्रीनिंग किया गया जिसमें छात्र 20 एवं छात्राएं 21 छात्राएं शामिल थीं, आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 02 पारागांव आरंग में कुल स्क्रीनिंग 11 बच्चों का किया गया जिसमें छात्र 03 एवं छात्राएं 08 छात्राएं शामिल थीं और कोई भी बच्चा सस्पेक्टेड नहीं मिला एवं आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 03 पारागांव आरंग में 27 बच्चों की स्क्रीनिंग की गई जिसमें 13 छात्र एवं 14 छात्राएं शामिल रही जिसमें 01 बच्चा सस्पेक्टेड मिला। जिसे आगे के उपचार के लिए सत्य साईं हॉस्पिटल नवा रायपुर भेजा गया। शिविर के दौरान बच्चों की जांच तेज धड़कन, वजन न बढ़ना, शरीर में नीलापन, बार-बार सर्दी-खांसी, सांस लेने में तकलीफ, तथा स्तनपान के समय पसीना आने जैसे लक्षणों के आधार पर की गई।
- बालोद/ शिक्षा सत्र 2025-26 हेतु कक्षा 12वीं से उच्चतर कक्षाओं के लिए आॅनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का पंजीयन, स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही वेबसाइट पोस्ट मैट्रिक-स्काॅलरशीप डाॅट सीजी डाॅट एनआईसी डाॅट इन पर की जा रही है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य के शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों द्वारा आॅनलाईन नवीनीकरण तथा नवीन पंजीयन हेतु 30 नवंबर 2025 तक की तिथि निर्धारित की गई है। इसके साथ ही स्वीकृति एवं डिसबर्स करने की तिथि शासकीय संस्था हेतु 15 दिसंबर एव अशासकीय संस्था हेतु 20 दिसंबर निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2025-26 से छात्रवृत्ति का भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से किया जा रहा है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को आॅनलाईन आवेदन करते समय आधार सीडेड बैंक खाता नंबर की प्रविष्टि सुनिश्चित करने को कहा है। इसके साथ ही सत्र 2024-25 अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को अनिवार्य रूप से ओटीआर की प्रविष्टि आॅनलाईन आवेदन करते समय किया जाना है। ओटीआर की प्रविष्टि के संबंध में संस्थाओं द्वारा विद्यार्थियों अधिक जानकारी प्रदान की जाएगी।
-
बिलासपुर/ डाक विभाग की डाक जीवन बीमा योजना के अंतर्गत बीमाधारक श्री मुनेश्वर प्रसाद द्वारा प्रतिमाह 2456 रुपए का प्रीमियम 10 माह तक नियमित रूप से जमा किया गया था। दुर्भाग्यवश उनकी आकस्मिक मृत्यु होने पर, उनके नॉमिनी श्रीमती सुखमनी एवं श्री लक्ष्मी प्रसाद को विभाग द्वारा 10,51,974 रुपए (पूरे बीमाधन सहित बोनस) की राशि चेक के माध्यम से प्रधान डाकघर जांजगीर में प्रदान की गई। यह चेक अधीक्षक डाकघर बिलासपुर संभाग, श्री विनय कुमार प्रसाद द्वारा किया गया। इस अवसर पर सहायक अधीक्षक (दौरा), बिलासपुर श्री अरुण तिवारी, उपसंभागीय निरीक्षक जांजगीर उपसंभाग श्री निखिल गोपाल, पोस्टमास्टर जांजगीर श्री राजेश कुमार स्वर्णकार, धीरेंद्र राठौर, अमित कौशिक, जोगिंदर धृतलहरे एवं अन्य स्टाफ उपस्थित थे। इस भुगतान ने डाक जीवन बीमा योजना की विश्वसनीयता और पारदर्शिता को फिर एक बार साबित किया। डाक जीवन बीमा — हर कदम पर सुरक्षा का भरोसा।
-
बिलासपुर/ सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आज “यूनिटी मार्च” का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय एकता, अखंडता और आत्मनिर्भरता के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। मार्च का शुभारंभ नेहरू चौक से हुआ, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए वाल्मीकि चौक तक पहुँचा।
इस अवसर पर भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, जिला संघ बिलासपुर के स्काउटर, गाइडर, स्काउट्स,गाइड्स, रोवर्स एवं रेंजर्स ने पूर्ण अनुशासन, जोश और देशभक्ति के साथ सहभागिता की। स्काउट-गाइड सदस्य तिरंगा ध्वज के साथ कदमताल करते हुए “एक भारत, श्रेष्ठ भारत”, “स्वदेशी अपनाएं, आत्मनिर्भर भारत बनाएं” और “विविधता में एकता हमारी पहचान” जैसे नारों से वातावरण को राष्ट्रप्रेम और एकता के रंग में रंगते नजर आए।मार्च के दौरान स्काउट-गाइड्स ने नागरिकों को स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग, आत्मनिर्भरता, और सामूहिक सहयोग के महत्व के प्रति प्रेरित किया। प्रतिभागियों ने सरदार पटेल के योगदानों को याद करते हुए यह संकल्प लिया कि वे सदैव देश की एकता और प्रगति के लिए समर्पित रहेंगे। यह कार्यक्रम जिला शिक्षा अधिकारी श्री विजय कुमार टांडे एवं राज्य संगठन आयुक्त स्काउट श्री विजय यादव जी, सहायक संचालक श्रीमती वर्षा शर्मा के मार्गदर्शन में पूर्ण हुआ । कार्यक्रम जिला सचिव सुश्री लता यादव , जिला संगठन आयुक्त स्काउट श्री महेंद्र बाबू टंडन, जिला संगठन आयुक्त गाइड डॉ पूनम सिंह,जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट संतोष त्रिपाठी , स्काउट मास्टर श्री देवव्रत मिश्रा , गाइड कैप्टन रश्मि तिवारी , सरला दुबे,समेत जिले के स्काउटर,गाइडर, स्काउट्स,गाइड्स, रोवर्स एवं रेंजर्स उपस्थित रहे। -
बिलासपुर/ रैम्प योजना के तहत छोटे एवं मझोले उद्यमियों के लिए “व्यापक उद्यमिता संवर्धन पहल के तहत एक दिवसीय जिला स्तरीय सेन्सिटाइजेशन कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। उद्योग विभाग द्वारा इस कार्यशाला का आयोजन 13 नवम्बर को सवेरे 11 बजे एसेल कस्तूरी अकादमी, राजगुरु कैम्पस, चोरभट्टी कला, कोटा रोड, गनियारी में किया जाएगा। कार्यशाला का उद्देश्य जिले के एमएसएमई उद्यमियों, महिला उद्यमियों, स्व-सहायता समूह सदस्यों एवं युवाओं को सरकारी योजनाओं, वित्तीय सहायता, कौशल विकास, ई-कॉमर्स, ब्रांडिंग, निर्यात और बाजार विस्तार से संबंधित जानकारी प्रदान करना है।
यह कार्यशाला जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र एवं निटकॉन लिमिटेड के सहयोग से आयोजित की जा रही है। अधिक जानकारी के लिए श्री मनोज वर्मा ,मो. 9669854444 से संपर्क किया जा सकता है। -
*रायपुर में ‘प्रोजेक्ट अनुभव’ के तहत सिविल सेवा अभ्यर्थियों को दिया जा रहा साक्षात्कार प्रशिक्षण*
*15 नवंबर तक होगा प्रतिदिन आयोजन, इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन फॉर्म भरकर हो सकते हैं शामिल*रायपुर/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन रायपुर द्वारा संचालित ‘प्रोजेक्ट अनुभव’ के अंतर्गत सीजीपीएससी मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को साक्षात्कार पूर्व प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य युवाओं में आत्मविश्वास, व्यक्तित्व विकास और प्रस्तुति कौशल को निखारना है।प्रशिक्षण कार्यक्रम नेतृत्व साधना केंद्र, पुराना योग भवन, फुंडहर, रायपुर में आयोजित किया जा रहा है। आज यहां कलेक्टर डॉ गौरव सिंह, छत्तीसगढ़ साहित्य अकादमी के अध्यक्ष श्री शशांक शर्मा, जिला पंचायत सीईओ श्री कुमार बिश्वरंजन, जॉइंट कलेक्टर श्री के.एम. अग्रवाल, सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं विषय विशेषज्ञ के 2 पैनल अभ्यर्थियों के मॉक इंटरव्यू के माध्यम से उनका मूल्यांकन कर रहें हैं और उन्हें साक्षात्कार की तैयारी हेतु व्यावहारिक सुझाव दे रहे हैं।कलेक्टर डॉ सिंह के निर्देश पर अभ्यर्थियों के लिए 11 से 15 नवंबर तक प्रतिदिन शाम 4.30 बजे से मॉक इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवार https://forms.gle/9oTvtdJp8WGXw9jcA लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।उल्लेखनीय है कि CGPSC द्वारा पहली बार आयोग में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए ‘Faceless Interview’ प्रणाली लागू की गई है, जिसमें अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता और शौक (hobbies) के अतिरिक्त कोई अन्य व्यक्तिगत जानकारी पैनल को नहीं दी जाती।‘प्रोजेक्ट अनुभव’ के माध्यम से जिला प्रशासन रायपुर युवाओं को प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में सफलता हेतु आवश्यक मार्गदर्शन और आत्मविश्वास प्रदान कर रहा है। - भिलाईनगर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य जारी है, जिसमें बीएलओ डोर-टू-डोर मतदाता गणना पत्रक वितरण का कार्य कर रहे हैं। नगर पालिक निगम भिलाई आयुक्त सह अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव कुमार पाण्डेय एवं संयुक्त कलेक्टर सह निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी सुश्री सिली थामस ने सभी बीएलओ से सभागार कक्ष में चर्चा किये।चर्चा में गणना पत्रक वितरण के साथ सत्यापन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। बीएलओ डोर-टू-डोर जाकर अपने बूथ क्षेत्र के नागरिको को गणना पत्रक वितरण कर रहे हैं। बीएलओ से प्राप्त गणना पत्रक में स्वयं का विवरण भरा जाना है साथ ही प्रत्रक के नीचे 2003 की मतदाता सूची में स्वयं का नाम होने पर एन्ट्री करना है या 2003 की स्थिति में स्वयं का नाम शामिल नहीं होने पर पिता/माता का विवरण भरा जाना है। मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य निरंतर जारी है। आयुक्त ने निगम भिलाई क्षेत्र के नागरिको से अपील किये है कि भारत सरकार एवं जिला प्रशासन के कार्य में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के साथ बीएलओ को सहयोग प्रदान करें। प्रशिक्षण के दौरान उपायुक्त नरेन्द्र कुमार बंजारे, जोन आयुक्त अजय सिंह राजपूत, येशा लहरे उपस्थित रहे।
-
भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई जोन-2 वैशाली नगर अंतर्गत छावनी प्रस्तावित गौ माता चौंक निर्माण, अवैध दुकान एवं बसाहट, शांति नगर में प्रस्तावित रोड निर्माण सहित उद्यान का निरीक्षण आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया।
जोन क्रमांक-2 वैशाली नगर अंतर्गत छावनी चौंक में गौ माता चौंक का निर्माण कार्य प्रस्तावित है, उक्त स्थल का निरीक्षण निगम आयुक्त एवं जोन आयुक्त येशा लहरे द्वारा किया गया। चौक निर्माण हेतु सक्षम स्वीकृति प्राप्त होने पश्चात निर्माण कार्य कराया जायेगा। गौ माता चौक निर्माण के समीप अवैध दुकान एवं बसाहट है। जिन्हे हटाने सहायक राजस्व अधिकारी शरद दुबे को निर्देशित किये है। वार्ड क्रमांक 14 शांति नगर में प्रस्तावित नवीन रोड निर्माण कार्य होना है, उक्त स्थल का आयुक्त एवं वार्ड पार्षद अभिषेक मिश्रा द्वारा स्थल अवलोकन किया गया। रोड निर्माण हेतु सक्षम स्वीकृति प्राप्त होने एवं निविदा प्रक्रिया के माध्यम से निर्माण कार्य कराया जायेगा। आयुक्त ने शांति नगर दशहरा मैदान के समीप उद्यान का अवलोकन कर बच्चो के मनोरंजन के लिए लगाये गये झूला, फिसलफट्टी एवं अन्य खेल उपकरण टूटा हुआ है, संधारण कराने जोन आयुक्त को निर्देशित किये है। निरीक्षण के दौरान कार्यपालन अभियंता अरविंद शर्मा, उप अभियंता चंदन निर्मल उपस्थित रहे। -
*कपडे ना रखे -मीनल चौबे*
*इच्छुक नागरिक दानदाता समाजसेवी कपड़ा, जूता आदि वस्तुएँ देने नगर निगम के सम्बंधित जोन 7 कार्यालय सम्पर्क कर सकते हैँ*रायपुर/ नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे और आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर पूर्व में दी जा रही जीईमार्ग के किनारे अनुपम गार्डन महावीर पार्क के समीप नेकी की दीवार को स्थायी रूप से स्वच्छता बनाये रखने बन्द कर दिया गया है.इच्छुक नागरिक दानदाता समाजसेवी कपड़ा, जूता, अन्य वस्तुएँ दान देने रायपुर नगर निगम के सम्बंधित जोन 7 कार्यालय में कार्यालयीन दिवसों में कार्यालयीन अवधि के दौरान संपर्क कर सकते हैँ, ताकि नागरिकों, समाजसेवियों, दानदाताओं द्वारा दी गयी वस्तुएँ समाज के जरुरतमंद वर्ग के लोगों तक ससम्मान सम्बंधित जोन के अमले द्वारा पहुंचाई जा सके. -
*महापौर ने कहा ऐसे में आधे वार्डों में भी 100 प्रतिशत डोर डोर टू डोर कचरा संग्रहण संभव नही
*महापौर जोन 8,9 और 10 पहुंचीं, सफाई व्यवस्था सुधारने दिए अनेक निर्देश, कहा सफाई सुधारना पहली प्राथमिकता**महापौर ने जोन 8,9,10 में पार्षदों को दिलवाई स्वच्छता शपथ**शहर के व्यवसायिक क्षेत्रों, बाजारों में कचरा संग्रहण रामकी कम्पनी की ज़िम्मेदारी**महापौर ने जोन 8 के वार्ड 2 के कबीर नगर में 7 दिनों से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन नहीं होने पर गहन नाराजगी व्यक्त की, मुख्य मार्गो, नालों, नालियों की सफाई व्यवस्था सुधारमे, घरों से शत- प्रतिशत डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने दिए निर्देश**रायपुर/ महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने कहा है कि रामकी कम्पनी में नगर निगम के 6 वार्डों को देखने वाला मात्र एक सुपर वाइजर है. ऐसे में आधे वार्डों में भी शत - प्रतिशत डोर टू डोर कचरा संग्रहण कार्य संभव नहीं है. रायपुर शहर की सफाई व्यवस्था को राजधानी शहर के अनुरूप सुधारने अब नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने वार्ड पार्षदों से सफाई कार्य का वार्डो का प्रतिदिन निरीक्षण करने की अपील की है. महापौर ने कहा है कि वे हर माह वार्ड पार्षदों सहित सफाई को सुधारने वार्डों का निरीक्षण करने स्वयं फील्ड पर उतरेंगी. महापौर ने पार्षदों को सफाई कार्य को सुधारने राजधानी शहर में लगातार सजग और जागरूक रहकर वार्डों में निरीक्षण करने का सुझाव जनहित में दिया है.आज महापौर श्रीमती मीनल चौबे नगर निगम जोन क्रमांक 8, जोन 9 और जोन 10 कार्यालय पहुंचीं एवं नगर निगम स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर, जोन 8 जोन अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ठाकुर, जोन 9 जोन अध्यक्ष श्री गोपेश साहू, जोन 10 जोन अध्यक्ष श्री सचिन बी. मेघानी, एमआईसी सदस्य श्री खेम कुमार सेन, डॉ. अनामिका सिंह, पार्षद सर्वश्री भगतराम हरबंश, महेन्द्र औसर, अर्जुन यादव, अमन सिंह ठाकुर, देवदत्त द्विवेदी, मोहन साहू, मनोज जांगड़े, विनय प्रताप सिंह ध्रुव, विनय पंकज निर्मलकर, श्रीमती प्रभा मनोज विश्वकर्मा, श्रीमती सावित्री धीवर, श्रीमती रेणु जयंत साहू, श्रीमती सुषमा तिलक साहू, जोन 8 जोन कमिश्नर श्रीमती राजेश्वरी पटेल, जोन 9 जोन कमिश्नर श्री अंशुल शर्मा सीनियर, जोन 10 जोन कमिश्नर श्री विवेकानंद दुबे, कार्यपालन अभियंता सर्वश्री अतुल चोपड़ा, शरद ध्रुव, आशीष शुक्ला, जोन स्वास्थ्य अधिकारी सर्वश्री गोपीचंद देवांगन, बारोन बंजारे, उमेश नामदेव, अन्य सम्बंधित जोन 8,9 और जोन 10 जोन अधिकारियों, रामकी कम्पनी के स्थानीय अधिकारी प्रतिनिधि की उपस्थिति में सफाई कार्य को लेकर समीक्षा कर सफाई व्यवस्था राजधानी के अनुरूप सुधारने वार्ड पार्षदों से चर्चा कर सुझाव लिए और अधिकारियों को अनेक निर्देश दिए हैँ.महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने कहा कि सफाई कार्य उनकी पहली प्राथमिकता है. सभी घरों से प्रतिदिन शत - प्रतिशत डोर टू डोर कचरा कलेक्शन सुनिश्चित किया जाना चाहिए. महापौर ने सभी नियमित और ठेका सफाई कामगारों की ड्यूटी पर शत - प्रतिशत संख्या में निर्धारित समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने निर्देशित किया है.महापौर ने कहा कि महापौर ने कहा कि सफाई व्यवस्था सुधार कार्य में कोई कोताही कदापि सहन नहीं की जाएगी. सफाई करने और कचरा उठाने को लेकर कोई बहानेबाजी नहीं चलेगी, प्रतिदिन पूरे शहर का कचरा उठना चाहिए. व्यवसायिक क्षेत्रों, बाजारों से कचरा उठाना रामकी कम्पनी की जिम्मेदारी है. यह रामकी कम्पनी की जिम्मेदारी है और जिम्मेदारी का निर्वहन सही तरीके से नहीं करने पर चार गुना जुर्माना की कार्यवाही का सामना करने राम की कम्पनी तैयार रहे. रायपुर शहर राज्य की राजधानी के अनुरूप साफ दिखना चाहिए, इसके लिए सभी आवश्यक सख्त कदम उठाने के निर्देश महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने दिए हैँ.महापौर ने जोन 8 क्षेत्र अंतर्गत पण्डित जवाहर लाल नेहरू वार्ड क्रमांक 2 के कबीर नगर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों में विगत 7 दिनों से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन नहीं होने पर गहन नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रतिदिन सभी स्थानों से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करना हर हाल में सुनिश्चित करने के साथ सभी दुकानदारों को सफाई के प्रति जागरूक बनाकर सभी दुकानों में अनिवार्य रूप से डस्टबिन रखवाने,वार्ड पार्षदों के साथ समन्वय बनाकर वार्डों की सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश एक बार पुनः दिए हैँ.महापौर ने बाजारों में कचरा फैलाने वालों पर लगातार जुर्माना करने की कार्यवाही करने सभी जोन कमिश्नरों को निर्देशित किया है. महापौर ने जोन 8,9,10 क्षेत्र अंतर्गत वार्डों में मुख्य मार्गो, नालों, नालियों की वर्तमान सफाई व्यवस्था सभी वार्डों में प्राथमिकता के साथ सुधारने अधिकारियों को निर्देशित किया है. -
रायपुर. बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में छह नक्सलियों को मार गिराया है। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में छह नक्सलियों को मार गिराया है तथा हथियार, विस्फोटक और अन्य सामान बरामद किया है। उन्होंने बताया कि जिले के राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी की जानकारी के आधार पर जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) बीजापुर, डीआरजी दंतेवाड़ा और विशेष कार्यबल (एसटीएफ) के संयुक्त दल को नक्सल रोधी अभियान में रवाना किया गया था। बीजापुर जिले के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर जितेन्द्र यादव ने बताया कि इस अभियान के दौरान आज सुबह 10 बजे से संयुक्त दल और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है। यादव ने बताया कि अब तक अभियान के दौरान मुठभेड़ स्थल से छह माओवादियों का शव, इंसास राइफल, स्टेनगन, .303 राइफल सहित अन्य हथियार, विस्फोटक सामान और अन्य माओवादी सामान बरामद किया गया है। बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि आज के अभियान का परिणाम सुरक्षा बलों के लिए एक निर्णायक और महत्वपूर्ण बढ़त है। उन्होंने बताया कि यह सफलता ऐसे समय में मिली है जब माओवादी संगठन नेतृत्वविहीन, दिशाहीन और मनोबल हीन स्थिति में अपने कुछ बचे हुए ठिकानों में सिमटकर रह गया है। अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और राज्य पुलिस के अतिरिक्त बल को आसपास के क्षेत्रों में भेजा गया है, जिससे अन्य फरार माओवादियों की घेराबंदी की जा सके। उन्होंने बताया कि चूंकि अभियान अभी जारी है, इसलिए मुठभेड़ के स्थान, अभियान में शामिल सुरक्षाबलों की संख्या तथा अन्य संवेदनशील जानकारी इस समय साझा नहीं की जा सकती, ताकि अभियान में लगे जवानों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इस कार्रवाई के साथ, इस साल अब तक छत्तीसगढ़ में अलग-अलग मुठभेड़ों में 259 नक्सली मारे जा चुके हैं। इनमें से 230 बस्तर संभाग में मारे गए हैं, जिसमें बीजापुर समेत सात ज़िले शामिल हैं, जबकि 27 अन्य गरियाबंद जिले में मारे गए हैं, जो रायपुर क्षेत्र में आता है। दुर्ग संभाग के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में दो और नक्सली मारे गए हैं।
पुलिस ने बताया कि 22 सितंबर को, प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के दो बड़े नेता राजू दादा उर्फ कट्टा रामचंद्र रेड्डी (63) और कोसा दादा उर्फ कडारी सत्यनारायण रेड्डी (67), दोनों केंद्रीय समिति सदस्य, राज्य के नारायणपुर जिले में एक मुठभेड़ में मारे गए थे।- file photo
-
भविष्य में पुलिस थाना की दृष्टि से चौकी के विस्तार का प्रस्ताव शीघ्र देने निगम जोन 7 अधिकारियों को दिए निर्देश
रायपुर/प्रदेश के पूर्व केबिनेट मंत्री रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रायपुर नगर पालिक निगम जोन 7 अंतर्गत संत रामदास वार्ड क्रमांक 25 अंतर्गत रामनगर कबीर चौक के समीप नगर निगम जोन 7 लोक कर्म विभाग द्वारा नागरिक सुरक्षा की दृष्टि से नगर निगम सामान्य मद से 20 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित पुलिस चौकी का फीता काटकर लोकार्पण नगर निगम एमआईसी सदस्य एवं वार्ड 25 पार्षद श्री भोलाराम साहू, स्वामी आत्मानंद वार्ड पार्षद श्री आनंद अग्रवाल, रायपुर जिला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद सिंह, जोन 7 जोन कमिश्नर श्री राकेश शर्मा, कार्यपालन अभियंता श्री ईश्वर लाल टावरे, मण्डल अध्यक्ष श्री सन्नी मोहिले, पुलिस प्रशासन और नगर निगम जोन 7 अधिकारियों, कर्मचारियों सहित गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं, महिलाओं, नवयुवकों, आमजनों की बड़ी संख्या में उपस्थिति में नागरिक सुरक्षा व्यवस्था की शानदार सौगात दी. पूर्व केबिनेट मन्त्री रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत ने रायपुर नगर निगम जोन 7 जोन कमिश्नर और कार्यपालन अभियंता को पुलिस चौकी को भविष्य में पुलिस थाना की दृष्टि से नए भवन में विस्तार करने प्रस्ताव शीघ्र बनाकर देने के निर्देश दिए. -
अहमदाबाद. छत्तीसगढ़ में केंद्र द्वारा निर्धारित की गयी मार्च 2026 की समय सीमा से पहले ही नक्सलवाद के खत्म हो जाने की संभावना व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मंगलवार को गुजरात के उद्योगपतियों से बिना किसी डर के राज्य में निवेश करने की अपील की। गुजरात शिखर सम्मेलन के दूसरे और अंतिम दिन यहां 'छत्तीसगढ़ निवेशक कनेक्ट' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए साय ने कहा कि नक्सलवाद ने विपुल संभावनाओं वाले खनिज समृद्ध राज्य (छत्तीसगढ़) में औद्योगिक विकास को अवरुद्ध कर दिया है। कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में साय ने बताया कि गुजरात की आठ कंपनियों ने छत्तीसगढ़ सरकार के साथ राज्य में 33,000 करोड़ रुपये निवेश करने के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। निवेशकों को संबोधित करते हुए साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ नक्सलवाद के कारण पीछे रह गया।
साय ने अपने संबोधन में कहा, ‘‘छत्तीसगढ़ खनिज संपदा से समृद्ध राज्य है और वहां औद्योगिक विकास की अपार संभावनाएं हैं। हालांकि, नक्सलवाद के कारण विकास रुका हुआ है। जनवरी 2024 में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद को खत्म करने का लक्ष्य रखा है।'' उन्होंने कहा, ‘‘हम अपने मिशन में कामयाब हो रहे हैं और हमने हाल में कई प्रमुख माओवादियों को भी मार गिराया गया है। मुझे लगता है कि केंद्र द्वारा तय समय सीमा से पहले ही नक्सलवाद खत्म हो सकता है। मैं गुजरात के निवेशकों से छत्तीसगढ़ में अपना कारोबार शुरू करने की अपील करता हूं। हमारा उद्योग विभाग आपको हर संभव मदद देगा।'' उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ को पिछले 10 महीनों में सात लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं और निवेश आकर्षित करने के लिए विभिन्न राज्यों में ऐसे आयोजन किए जा रहे हैं। साय ने पत्रकारों से कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास में नक्सलवाद सबसे बड़ी बाधा थी और अब गुजरात के बेटे शाह एवं प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में इस पर ध्यान दिया जा रहा है। साय ने कहा, ‘‘हमें विश्वास है कि नक्सलवाद के खात्मे के बाद छत्तीसगढ़ नई ऊंचाइयों को छुएगा। हमारी पुनर्वास नीति की बदौलत कई नक्सलियों ने हथियार छोड़ दिए हैं। हम बदले में उन्हें नकद राशि, जमीन और घर मुहैया कराते हैं। गांवों को पानी, बिजली और राशन जैसी सुविधाएं भी मुहैया कराई जाती हैं।'' - रायपुर।रेल मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (कॉनकॉर - CONCOR) ने 11 नवंबर, 2025 को छत्तीसगढ़ के नया रायपुर स्थित अपने मल्टी-मोडल लॉजिस्टिक्स पार्क (एमएमएलपी - MMLP) से चीन के लिए तांबा सांद्रण (Copper Concentrate) का निर्यात सफलतापूर्वक शुरू कर दिया है। यह एक महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय व्यापार गतिविधि है, जिसमें कुल 12,000 मीट्रिक टन तांबा सांद्रण शामिल है। इसकी शुरुआत पहली रेक के सफल प्रेषण से हुई, जिसमें 90 टीईयू (ट्वेंटी-फुट इक्विवेलेंट यूनिट) लोड किए गए थे और इसे विशाखापत्तनम बंदरगाह के लिए रवाना किया गया। संपूर्ण निर्यात परिचालन हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) द्वारा संभाला जा रहा है, जिसमें फ्रेट फारवर्डर बॉक्सको (BOXCO) और सीजे डार्कल (CJ DARCL) द्वारा महत्वपूर्ण लॉजिस्टिक्स सहायता प्रदान की जा रही है, और अंतिम शिपमेंट शिपिंग वन लाइन के माध्यम से चीन भेजा जा रहा है। यह उपलब्धि विशेष थोक कार्गो के प्रबंधन में कॉनकॉर के एमएमएलपी की उच्च परिचालन क्षमता और दक्षता को दर्शाती है, साथ ही खनिज-समृद्ध राज्य छत्तीसगढ़ से भारत की निर्यात क्षमता को बढ़ावा देने में लॉजिस्टिक्स भागीदारों के बीच मजबूत तालमेल को भी प्रदर्शित करती है।
-
- जनजातीय विरासत, संस्कृति और विकास पहलों का करेगा अवलोकन
रायपुर। नई दिल्ली से प्रिंट, टेलीविज़न और डिजिटल मीडिया के वरिष्ठ पत्रकारों से युक्त एक राष्ट्रीय मीडिया प्रतिनिधिमंडल आज तीन दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुँचा। यह दौरा भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधीन प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) द्वारा आयोजित किया गया है। इस भ्रमण का उद्देश्य राज्य की समृद्ध जनजातीय संस्कृति, विरासत और भारत तथा राज्य सरकार द्वारा जनजातीय समुदायों के कल्याण और सशक्तिकरण के लिए की जा रही विकासात्मक पहलों को प्रदर्शित करना है।दौरे के दौरान प्रतिनिधिमंडल बुधवार, 12 नवम्बर को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से मुलाकात करेगा। इस अवसर पर जनजातीय कल्याण, आजीविका सृजन और समावेशी विकास से संबंधित विभिन्न नीतियों एवं कार्यक्रमों पर चर्चा होगी। प्रतिनिधिमंडल शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक एवं जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का भी दौरा करेगा, जो भारत के जनजातीय स्वतंत्रता सेनानियों की वीरता और बलिदान की गाथा को मूर्तिकला, कला और डिजिटल प्रस्तुति के माध्यम से जीवंत रूप में प्रस्तुत करता है।तीन दिवसीय कार्यक्रम का उद्देश्य पत्रकारों को यह समझ प्रदान करना है कि छत्तीसगढ़ ने अपनी जीवंत जनजातीय परंपराओं को आधुनिक विकास के साथ किस प्रकार समन्वित किया है। दौरे में प्रतिनिधिमंडल अधिकारियों, समुदाय प्रतिनिधियों और स्थानीय उद्यमियों से भी संवाद करेगा, जो जनजातीय सशक्तिकरण और सांस्कृतिक संरक्षण के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक एवं जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय, जिसे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 1 नवम्बर 2023 को राष्ट्र को समर्पित किया था, देशभर में स्थापित किए जा रहे 11 जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालयों में से एक है। इस संग्रहालय में 650 से अधिक मूर्तियाँ और डिजिटल स्टोरीटेलिंग तकनीक के माध्यम से ऐतिहासिक जनजातीय आंदोलनों — हल्बा विद्रोह, पारलकोट आंदोलन, भूमकाल क्रांति — तथा महिला नेतृत्व वाले रानी चो-रिस आंदोलन जैसी ऐतिहासिक घटनाओं को प्रस्तुत किया गया है।बुधवार को मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के साथ प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात में राज्य सरकार की जनजातीय कल्याण, कौशल विकास, आजीविका संवर्द्धन और समावेशी शासन से जुड़ी पहलों पर चर्चा की जाएगी। इसके पश्चात पत्रकार संग्रहालय का भ्रमण करेंगे, जहाँ वे छत्तीसगढ़ की कला, इतिहास और जनजातीय परंपराओं की झलक प्रत्यक्ष रूप से देख सकेंगे।अगले दिन, गुरुवार, 13 नवम्बर को प्रतिनिधिमंडल बलौदा बाजार जिले के गिरोधपुरी का दौरा करेगा, जो जनजातीय समाज के लिए सांस्कृतिक और आध्यात्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है। यहाँ प्रतिनिधिमंडल का स्वागत जिला प्रशासन और स्थानीय समुदाय के प्रतिनिधियों द्वारा किया जाएगा। इसके बाद वे गिरोधपुरी जनजातीय सांस्कृतिक एवं आजीविका विरासत कॉरिडोर का भ्रमण करेंगे — यह पहल पारंपरिक आजीविकाओं, सांस्कृतिक संरक्षण और विरासत-आधारित पर्यटन को एकीकृत करने की दिशा में अग्रसर है।इस दौरान पत्रकार जनजातीय स्व-सहायता समूहों (Self-Help Groups), कारीगरों और युवा उद्यमियों से सीधे संवाद करेंगे, ताकि यह समझा जा सके कि किस प्रकार पारंपरिक कौशल और आधुनिक अवसरों का मेल आर्थिक सशक्तिकरण का माध्यम बन रहा है।भ्रमण के अंतिम चरण में प्रतिनिधिमंडल नया रायपुर स्थित पुरखौती मुक्तांगन का दौरा करेगा — यह एक खुला संग्रहालय है जहाँ जनजातीय घरों, कलाओं और पारंपरिक जीवनशैली के जीवंत मॉडल प्रदर्शित किए गए हैं। यह स्थल छत्तीसगढ़ की समृद्ध जनजातीय विरासत का सजीव परिचय कराता है। तीन दिवसीय कार्यक्रम के उपरांत प्रतिनिधिमंडल रायपुर से नई दिल्ली लौटेगा।यह मीडिया आउटरीच कार्यक्रम भारत सरकार के उस सतत प्रयास का हिस्सा है जिसके अंतर्गत देश के जनजातीय समुदायों के योगदान, संस्कृति और विकास यात्रा को राष्ट्रीय पटल पर लाया जा रहा है। ‘आदि संस्कृति परियोजना’ तथा कृत्रिम बुद्धिमत्ता आधारित भाषा संरक्षण मंच ‘आदि वाणी’ जैसी पहलें मुंडारी, भीली और गोंडी जैसी जनजातीय भाषाओं के संरक्षण हेतु कार्यरत हैं। इसी प्रकार ‘आदि महोत्सव’ और जनजातीय डिजिटल दस्तावेज भंडार जैसी राष्ट्रीय योजनाएँ जनजातीय समुदायों की सांस्कृतिक पहचान, गरिमा और डिजिटल समावेशन को सशक्त बना रही हैं।यह दौरा भारत सरकार की उस समग्र दृष्टि को रेखांकित करता है जिसके अंतर्गत जनजातीय समुदायों को सांस्कृतिक संरक्षण, नवाचार और सतत विकास के माध्यम से सशक्त बनाते हुए उन्हें राष्ट्र की प्रगति की मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है, ताकि भारत के प्रथम नागरिकों की गौरवशाली विरासत आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनी रहे। - रायपुर, /छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (CGMSC) ने दवाओं की गुणवत्ता में कमी पर सख्त रुख अपनाते हुए तीन दवाओं को अमानक पाए जाने के बाद आगामी तीन वर्षों के लिए ब्लैकलिस्ट कर दिया है। यह कार्रवाई कॉरपोरेशन की “शून्य सहनशीलता नीति (Zero Tolerance Policy)” के तहत की गई है।कॉरपोरेशन के अनुसार, संबंधित आपूर्तिकर्ता अब ब्लैकलिस्टिंग अवधि समाप्त होने तक किसी भी नई निविदा में भाग लेने के लिए अयोग्य रहेंगे।ये दवाएं पाई गईं अमानकमेसर्स एजी पैरेंटेरल्स, विलेज गुग्गरवाला, बद्दी (हिमाचल प्रदेश) द्वारा आपूर्ति की गई —कैल्शियम (एलिमेंटल) विद विटामिन D3 टैबलेट्स, ऑर्निडाजोल टैबलेट्सये सभी NABL मान्यता प्राप्त एवं सरकारी परीक्षण प्रयोगशालाओं में “अमानक (Not of Standard Quality - NSQ)” पाए गए।इसी तरह, मेसर्स डिवाइन लेबोरेट्रीज प्रा. लि., वडोदरा (गुजरात) द्वारा आपूर्ति की गईहेपारिन सोडियम 1000 IU/ml इंजेक्शन IP भी NABL मान्यता प्राप्त प्रयोगशालाओं एवं सेंट्रल ड्रग्स लेबोरेट्री (CDL), कोलकाता में परीक्षण के दौरान अमानक पाए गए।इन तीनों उत्पादों को निविदा शर्तों के अनुरूप तत्काल प्रभाव से तीन वर्षों की अवधि तक ब्लैकलिस्ट किया गया है।गुणवत्ता पर समझौता नहींCGMSC ने कहा है कि उसकी गुणवत्ता आश्वासन एवं नियंत्रण नीति के अंतर्गत निरंतर मॉनिटरिंग, बैच-वार परीक्षण, पुनः परीक्षण और गुणवत्ता विचलन पर तत्काल कार्रवाई को प्राथमिकता दी जाती है।कॉरपोरेशन द्वारा सभी कार्रवाई CDSCO, ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट 1940 एवं नियम 1945 के प्रावधानों के अनुसार की जाती है ताकि केवल गुणवत्तायुक्त दवाएं ही मरीजों तक पहुँचें।स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा है कि मरीजों की सुरक्षा सर्वोपरि है और इस पर किसी भी स्तर पर कोई समझौता स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी दवा गुणवत्ता से जुड़ी किसी भी चूक पर कार्रवाई जारी रहेगी।
- रायपुर. सचिव सह आबकारी आयुक्त एवं प्रबंध संचालक सुश्री आर. शंगीता, कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के निर्देश तथा प्रभारी उपायुक्त आबकारी श्री राजेश शर्मा के मार्गदर्शन में रायपुर जिले में अवैध मदिरा के उत्पादन, परिवहन एवं बिक्री के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जिला आबकारी विभाग द्वारा आज दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए अवैध शराब जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।पहली कार्रवाई के दौरान ग्राम दौंदेकला थाना विधानसभा क्षेत्र में मुखबिर सूचना पर छापामार कार्रवाई की गई। आरोपी भूपेन्द्र टण्डन के रिहायशी मकान से 152 नग विदेशी मदिरा (गोवा व्हिस्की), 132 नग देशी मदिरा मसाला, कुल 284 नग (51.12 बल्क लीटर) अवैध मदिरा जब्त की गई।आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। प्रकरण का विवेचन आबकारी उप निरीक्षक श्री प्रकाश कुमार देशमुख द्वारा किया जा रहा है।दूसरी कार्रवाई में ग्राम खुरमुड़ी थाना सिलयारी क्षेत्र में करण चर्तुवेदी को अवैध रूप से मदिरा विक्रय करते हुए पकड़ा गया। उसके कब्जे से 15 नग देशी मदिरा मसाला (कुल 2.70 बल्क लीटर) जब्त की गई। आरोपी के विरुद्ध धारा 34(1)(ख) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।इन कार्रवाइयों में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री टेक बहादुर कुर्रे, श्रीमती मेधा मिश्रा चौबे, सुश्री प्रीति कुशवाहा, सुश्री सिल्विया सुमन, तथा आबकारी मुख्य आरक्षक श्री दिगाम्बर बुरा का विशेष योगदान रहा।आबकारी विभाग ने बताया कि अवैध शराब विक्रय एवं तस्करी पर नियंत्रण हेतु अभियान निरंतर जारी रहेगा। आमजन से अपील है कि अवैध शराब संबंधी किसी भी जानकारी या शिकायत के लिए आबकारी नियंत्रण कक्ष रायपुर के दूरभाष 0771-2428201 पर संपर्क करें।
-
- पशु चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा पशुओं का किया गया नि:शुल्क इलाज
राजनांदगांव । कलेक्टर श्री जितेन्द्र यादव के निर्देशानुसार जिले में लगातार पशु चिकित्सा शिविर आयोजित कर पशुओं का नि:शुल्क ईलाज किया जा रहा है। इसी कड़ी में पशुधन विकास विभाग द्वारा छुरिया विकासखंड के ग्राम तेलगांन और बीजेपार में एक दिवसीय पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। पशु चिकित्सा शिविर में कृषकों एवं पशुपालकों को पशु विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। पशुओं का टीकाकरण एवं बधियाकरण किया गया। बीमार पशुओं का उपचार भी किया गया। पशुओं को गंभीर बीमारी के लक्षण पाए जाने पर पशु चिकित्सालय लाने की सलाह दी गई। पशु चिकित्सा शिविर में वत्स्पालन, टीकाकरण, बधियाकरण की आवश्यकता के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। पशु चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा पशुओं का नि:शुल्क ईलाज किया गया। इसके साथ ही पशुपालकों को जागरूक किया गया। पशु चिकित्सा शिविर में ग्राम के सभी पशुपालकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर पशु चिकित्सा विभाग के डॉक्टर, पशु सखी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण व पशुपालक उपस्थित थे। - भिलाईनगर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य जारी है, जिसमें बीएलओ डोर-टू-डोर मतदाता गणना पत्रक वितरण का कार्य कर रहे हैं। नगर पालिक निगम भिलाई आयुक्त सह अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव कुमार पाण्डेय एवं संयुक्त कलेक्टर सह निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी सुश्री सिली थामस ने सभी बीएलओ से सभागार कक्ष में चर्चा किये।चर्चा में गणना पत्रक वितरण के साथ सत्यापन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। बीएलओ डोर-टू-डोर जाकर अपने बूथ क्षेत्र के नागरिको को गणना पत्रक वितरण कर रहे हैं। बीएलओ से प्राप्त गणना पत्रक में स्वयं का विवरण भरा जाना है साथ ही प्रत्रक के नीचे 2003 की मतदाता सूची में स्वयं का नाम होने पर एन्ट्री करना है या 2003 की स्थिति में स्वयं का नाम शामिल नहीं होने पर पिता/माता का विवरण भरा जाना है। मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य निरंतर जारी है। आयुक्त ने निगम भिलाई क्षेत्र के नागरिको से अपील किये है कि भारत सरकार एवं जिला प्रशासन के कार्य में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के साथ बीएलओ को सहयोग प्रदान करें। प्रशिक्षण के दौरान उपायुक्त नरेन्द्र कुमार बंजारे, जोन आयुक्त अजय सिंह राजपूत, येशा लहरे उपस्थित रहे।


.jpg)
























