- Home
- छत्तीसगढ़
-
दुर्ग/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में जिले में पदस्थ वर्ष 2023 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के परिवीक्षाधीन अधिकारी श्री एम. भार्गव (भा.प्र.से.) सहायक कलेक्टर दुर्ग को जिला प्रशिक्षण कार्यक्रम अनुसार प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु सहायक कलेक्टर श्री भार्गव (भा.प्र.से.) को प्रशिक्षण अभ्यास हेतु 03 फरवरी 2025 से 09 फरवरी 2025 तक एक सप्ताह की अवधि के लिए जिला न्यायालय के साथ संलग्न कर उप-विभागीय न्यायिक मजिस्ट्रेट का प्रभार सौंपा गया है। इसी क्रम में परिवीक्षाधीन अधिकारी श्री भार्गव को 10 फरवरी 2025 से 16 फरवरी 2025 तक एक सप्ताह की अवधि के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग का प्रभार सौंपा गया है। 17 फरवरी 2025 से 23 फरवरी 2025 तक एक सप्ताह की अवधि के लिए हेल्थ आईटीआई, लाइवलीहुड कॉलेज और जीईसी एवं जिला रोजगार कार्यालय में, 24 फरवरी 2025 से 02 मार्च 2025 तक एक सप्ताह की अवधि के लिए जिला शिक्षा कार्यालय/डीपीसी-एसएसए में, 03 मार्च 2025 से 09 मार्च 2025 तक एक सप्ताह की अवधि के लिए डिस्ट्रिक्ट इन्डसट्रीज ऑफिसर/एमएसएमई ऑफिसर - ओडीओपी लोकल टू ग्लोबल के साथ, 10 मार्च 2025 से 12 मार्च 2025 तक तीन दिन की अवधि के लिए समाज कल्याण अधिकारी के साथ, 13 मार्च 2025 से 14 मार्च 2025 तक दो दिन की अवधि के लिए जिला जनजाति अधिकारी के साथ, 17 मार्च 2025 से 30 मार्च 2025 तक अलग-अलग विभाग के साथ तथा 31 मार्च 2025 को 1 दिन के लिए डीजीपी के साथ संलग्न किया गया है। इस दौरान प्रशिक्षण अवधि में सभी विभाग/कार्यालय प्रमुख जिला दुर्ग के द्वारा आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाएगा।
-
निर्माण कार्य को निर्धारित समयावधि में गुणवत्तायुक्त ढंग से
पूरा कराने के दिए निर्देश
बालोद/ कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने आज जिले के डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम दुधली में स्थित शासकीय पाॅलीटेक्निक परिसर में पहुँचकर वहाँ निर्माणाधीन बालक छात्रावास भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से निर्माण कार्य के प्रगति के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्धारित समयावधि में गुणवत्तायुक्त ढंग से छात्रावास भवन के निर्माण कार्य को पूरा कराने के निर्देश भी दिए। मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि इस निर्माणाधीन 100 सीटर छात्रावास का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। उन्होंने बताया कि इस माह के अंत तक इस छात्रावास का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि इस निर्माणाधीन छात्रावास के प्रत्येक कमरों को दो-दो बेड के हिसाब से निर्माण किया जा रहा है। इस दौरान श्री चन्द्रवाल ने शासकीय पाॅलीटेक्निक के प्राचार्य से वर्तमान में विद्यार्थियों की आवासीय व्यवस्था एवं कन्या छात्रावास के निर्माण के प्रक्रिया के संबंध में जानकारी ली। शासकीय पाॅलीटेक्निक के प्राचार्य ने बताया कि उनके द्वारा कन्या छात्रावास के निर्माण हेतु लगातार शासन को प्रस्ताव भेजा जा रहा है। उन्होंने कन्या छात्रावास के निर्माण की स्वीकृति भी शीघ्र मिलने की आशा जताई। -
विकासखंड शिक्षा अधिकारियों ने तैयारियों की दी विस्तृत जानकारी
बालोद/ कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में शिक्षा विभाग की बैठक लेकर जिले में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल के अंतर्गत कक्षा 10वीं एवं 12वीं के बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर परिणाम लाने किए गए प्रयासों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि आप सभी के प्रयासों से जिले में विगत वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष और भी बेहतर परिणाम आने की अपेक्षा है। श्री चंद्रवाल ने विकासखंड शिक्षा अधिकारियों से बारी-बारी चर्चा कर उनसे विकासखंड स्तर पर स्कूलों में हुए प्री बोर्ड परीक्षा के परिणामों की जानकारी ली। उन्होंने बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम लाने हेतु किए जा रहे विशेष प्रयासों पर भी विस्तृत चर्चा की। विकासखंड शिक्षा अधिकारियों ने बताया कि अर्धवार्षिक परीक्षा की तुलना में प्री बोर्ड परीक्षाओं में विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम काफी बेहतर आया है। इसके साथ ही विद्यार्थियों को प्रश्न बैंक एवं विशेष कक्षा लगाकर उन्हें परीक्षा में बेहतर अंक लाने प्रोत्साहित किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री चंद्रवाल ने जिले में बोर्ड परीक्षाओं के सफलतापूर्वक संपादन हेतु की गई जरूरी व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में परीक्षा के आयोजन हेतु सभी तैयारियां कर ली गई है। केंद्राध्यक्ष, उड़नदस्ता टीम, प्रश्न पेपर और उत्तर पुस्तिका वितरण हेतु रूट निर्धारण सहित परीक्षा केंद्रों में शौचालय, कुर्सी, पंखा आदि मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित कर लिया गया है। कलेक्टर ने कहा कि जिले में निर्विघ्न रूप से बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन सुनिश्चित कराएं। बैठक में कलेक्टर ने जिले में जेईई और नीट एग्जाम्स की तैयारी हेतु चल रही विशेष कक्षाओं की भी विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जेईई और नीट एग्जाम्स की तैयारी हेतु बेहतर रोडमैप तैयार करें, जिससे विद्यार्थियों को तैयारी करने में आसानी हो। कलेक्टर श्री चंद्रवाल ने बैठक में जिले में संचालित पीएमश्री स्कूलों के संचालन की भी विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पीएमश्री स्कूलों में परीक्षा परिणाम बेहतर लाने हेतु सकारात्मक प्रयास जरूरी है। कलेक्टर ने कहा कि स्कूलों में विद्यार्थियों को पढ़ाई को और रुचिकर एवं आसान बनाने टेक्नोलॉजी का उपयोग करने के भी निर्देश दिए। बैठक में प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी सहित समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी उपस्थित थे। - दुर्ग । सीबीआई दिल्ली का अफसर बनकर दुर्ग की महिला अधिवक्ता से 41 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। । महिला वकील पर दिल्ली में फर्जी खाता खुलाये जाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई किए जाने की धमकी देते हुए अलग-अलग किस्तों में एक 41 लाख रुपए वसूल किए गए। महिला अधिवक्ता को ठगी होने का आभास होने पर कोतवाली थाना दुर्ग में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई।दुर्ग कोतवाली पुलिस ने बताया कि प्रार्थी कु फरिहा अमीन कुरैशी अधिवक्ता निवासी एल.आई.जी. 512 हाउसिंग बोर्ड कालोनी बघेरा दुर्ग जिला न्यातयालय दुर्ग मे अधिवक्ता के रुप मे काम करती है। कि 21 जनवरी 2025 को मोबाईल नंबर पर सुबह 10.35 मिनट बजे आरोपी मोबाईल नंबर के धारक दीपक एवं सुनिल कुमार गौतम निवासी नईदिल्ली का एक विडियो कॉल आया। जिन्होने अधिवक्ता को दिल्ली पुलिस से बात करना बताया था। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि संदीप कुमार द्वारा मनीलॉन्ड्रींग केस ड्रगट्रेफेकिंग आईडेन्टिटी थेफ्ट केस में जांच की जा रही जिसमें उन्हे संदीप कुमार के कब्जे से 180 बैंक खाते प्राप्त हुए है। जिसमें एक खाता अधिवक्ता के नाम का एच.डी. एफ.सी. बैंक दिल्ली का है जो 18 दिसंबर 2024 को खुलवाया गया है । जिसमें लगभग 8.7 करोड़ रूपये जमा है और आरोपी संदीप कुमार ने पुछताछ के दौरान यह बताया गया है कि सभी खाता धारकों ने संदीप कुमार से 10 प्रतिशत लेकर व्यक्तिगत उपस्थित होकर अपने नाम से उक्त खाते खुलवाये है। कार्यवाही की दो बढ़कर महिला को डराया गया और लगातार उससे कुल रकम 41 लाख रुपया का धोखाधडी किया है। महिला अधिवक्ता कु फरिहा अमीन कुरैशी की रिपोर्ट पर से धारा 318(4),3(5) बीएनएस का पाये जाने से अपराध पंजीबध्दी कर विवेचना मे लिया गया है।
- धमतरी.। ट्रैक्टर के अनियंत्रित होकर पलटने से उसमें सवार तीन स्कूली छात्रों की मौत हो गई तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि बुधवार को जिले के कुरूद क्षेत्र के अंतर्गत चर्रा गांव के करीब ट्रैक्टर के अनियंत्रित होकर पलटने से उसमें सवार मोंगरा गांव निवासी प्रीतम चंद्राकर (16), मयंक ध्रुव (16) और चर्रा गांव निवासी होनेंद्र साहू (14) की मौत हो गई तथा बानगर गांव निवासी अर्जुन यादव घायल हो गया। उन्होंने बताया कि चारों लड़के स्कूल न जाकर ट्रैक्टर में सवार होकर कुरूद गांव की ओर गए थे। पुलिस ने कहा कि वापसी के दौरान जब वह चर्रा गांव के करीब पहुंचे तब एक तालाब के करीब ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस घटना में ट्रैक्टर में दबकर तीन लड़कों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा अर्जुन गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीण वहां पहुंचे तथा उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा तथा शवों और घायल को अस्पताल भेजा। घायल अर्जुन की हालत गंभीर है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है।
-
रायपुर। विप्र वार्ता के प्रथम संपादक एवं कुलदीप निगम स्मृति वृद्धाश्रम के पूर्व उपाध्यक्ष स्व. शैलेन्द्र शर्मा की 6 फरवरी को 14 वीं पुण्यतिथि के अवसर कुलदीप निगम वृद्धाश्रम माना कैम्प में उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सभी ने ईश्वर से प्रार्थना किया कि उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करें। स्व. शर्मा जी अपने जीवनकाल में अनेक संस्थाओं के माध्यम से समाज सेवा के साथ बच्चों में डाक टिकट संग्रह, सिक्का संग्रह एवं पेंटिंग्स के लिए सराहनीय कार्य किए। अपने जीवन काल में प्रति वर्ष राज्य वीरता पुरस्कार समारोह में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई। स्व. अजय त्रिपाठी के साथ युवक कांग्रेस में भी सक्रिय रहे एवं परसराम भारद्वाज के सांसद प्रतिनिधि भी रहे। 6 फरवरी 2011 को शैलेन्द्र हम सभी को सदा के लिये छोड़ गए। आज वो हमारे बीच नहीं है, किंतु उनकी याद हमारे दिलों में आज भी जीवित है। हम पुनः उनको अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
-
रायपुर । शासन - प्रशासन से लगातार गुहार लगाने के बाद भी अवैध शराब बिक्री पर लगाम न लगने से त्रस्त व आक्रोशित ग्रामीणों ने पंचायत चुनाव के दौरान ही इस पर स्थायी रोक लगाने व लिप्त तत्वों के खिलाफ ठोस एवं प्रभावी कार्यवाही की मांग को लेकर पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों सहित मंदिर हसौद थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा है व इसकी प्रतिलिपि जनप्रतिनिधियों को सौंप जनभावना की सम्मान कराने का आग्रह किया है ।
पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा लाल उमेद सिंह , थाना प्रभारी अविनाश सिंह को बीते बुधवार 5 फरवरी को सौंपे गये इस ज्ञापन की प्रति क्षेत्रीय सांसद बृजमोहन अग्रवाल , क्षेत्रीय विधायक गुरु खुशवंत सिंह साहेब व शराब विरोधी मुहिम में सक्रिय किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेंद्र शर्मा को प्रदत्त की गयी है । ज्ञापन में पूर्व राज्यपाल रमेश बैस जी के गृह ग्राम होने की जानकारी देते हुये बतलाया गया है कि लगातार शिकायत व पुलिसिया कार्यवाही के बाद भी इसमें लिप्त तत्व अपने गतिविधियों से बाज नहीं आ रहे हैं जिसके चलते ग्राम में अशांति का वातावरण बना रहता है और कभी भी कोई अनहोनी घटना घटित हो सकता है । ग्राम में जुआ होने की जानकारी देते हुये इनमें लिप्त तत्वों के खिलाफ ठोस एवं प्रभावी कार्यवाही करने व इन असामाजिक गतिविधियों पर स्थायी रोक लगाने कठोर कार्यवाही का आग्रह किया है । श्री शर्मा ने शासन - प्रशासन की विफलता पर ग्रामीणों को एकजुट हो आंदोलनात्मक कदम उठाने का आग्रह किया है व उनके अभियान को पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन देते हुये संपन्न होने जा रहे पंचायत चुनाव में इसे एक मुद्दा बनाने व शराब - जुआ व इनमे लिप्त तत्वों के प्रति नरम रुख अपनाने वाले प्रत्याशियों को सबक सिखाने का आग्रह किया है । ग्रामीण सूत्रों के अनुसार खासकर एक आपराधिक रिकार्डधारी असामाजिक तत्व ने आतंक मचा रखा है और ग्रामीणों को चुनौती देते हुये खुले आम शराब बेच रहा है तथा उसके आतंक के चलते ग्रामीण सामने आने से कतराते हैं । ज्ञापन में सरपंच वीर सिंह वर्मा , उपसरपंच प्रहलाद साहू , पूर्व सरपंच लक्ष्मीनारायण ठाकुर, परमानंद सिंह ठाकुर , नूतन साहू , टेकराम साहू , रामनारायण सिंह ठाकुर आदि सहित सरपंच संघ के अध्यक्ष गोपाल धीवर के हस्ताक्षर है । इधर पंचायत चुनाव के चलते कई ग्रामों में पियक्कड़ों की बन आने व कई प्रत्याशियों के घर इनके जमावड़ा लगने की जानकारी कई ग्रामों के ग्रामीणों से मिल रही है । - -अवैध मदिरा और मादक पदार्थों पर सख्त कार्रवाई के निर्देशरायपुर / आबकारी विभाग की सचिव सह आयुक्त सुश्री आर. संगीता ने आज नवा रायपुर में विभागीय समीक्षा बैठक ली। इस बैठक में छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड, छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेजेस कॉरपोरेशन, उड़नदस्ता दल, एवं विभिन्न जिलों के आबकारी अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में विभागीय गतिविधियों की समीक्षा एवं राजस्व लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु कार्य योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। सुश्री संगीता ने अप्रैल 2024 से जनवरी 2025 तक के निर्धारित राजस्व लक्ष्यों की सापेक्ष प्रगति की समीक्षा की और आगामी महीनों के लिए जिलेवार विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए।आबकारी सचिव श्री संगीता ने स्थानीय चुनावों के मद्देनजर राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने हेतु उन्होंने अवैध मदिरा एवं मादक पदार्थों के निर्माण, संग्रहण, परिवहन और बिक्री पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से अंतर्राज्यीय सीमाओं पर स्थित आबकारी थाना एवं जांच चौकियों में सतर्कता बढ़ाने और विशेष अभियान चलाने पर जोर दिया गया।आबकारी सचिव ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मदिरा दुकानों में उपभोक्ताओं की मांग के अनुरूप मदिरा की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए तथा निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर बिक्री नहीं हो। उन्होंने ग्राहक सुविधा एवं शिकायत समाधान पर विशेष ध्यान देने के लिए "मनपसंद" मोबाइल ऐप और टोल-फ्री नंबर 14405 के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण समाधान करने के निर्देश दिए।आबकारी कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण एवं वित्तीय अनुशासनआबकारी सचिव ने फील्ड में कार्यरत आबकारी आरक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने और इसके लिए जिला स्तर पर समन्वय कर कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही, मदिरा दुकानों में निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर बिक्री न हो और मदिरा में किसी भी प्रकार की मिलावट न हो, इसे कड़ाई से सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देशित किया गया। सचिव ने कहा कि मदिरा दुकानों में कार्यरत कर्मचारियों को समय पर वेतन भुगतान किया जाए तथा बिक्री से प्राप्त राशि को बैंक में नियमानुसार जमा कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि इस कार्य में लापरवाही पाई गई, तो संबंधित कैश कलेक्शन / बैंक एजेंसी के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। बैठक में पेंशन, अनुकंपा नियुक्ति एवं न्यायालय में लंबित मामलों के त्वरित निराकरण हेतु भी आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेजेस कॉरपोरेशन के प्रबंध संचालक श्री श्याम लाल धावड़े, विशेष सचिव (आबकारी) श्री देवेंद्र सिंह भारद्वाज सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
- रायपुर/ रायपुर जिला कलेक्टर एवं नगर निगम प्रशासक डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार और नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम रायपुर के जल कार्य विभाग द्वारा श्याम नगर और कोटा के 3200 किलोलीटर क्षमता के ओवर हेड टैंक की सील्ट की सफाई का कार्य अभियान पूर्वक करवाया गया. श्याम नगर और कोटा ओवर हेड टैंक में सुबह की नियमित जलापूर्ति करने के पश्चात पानी टंकी की सफाई का कार्य करते हुए सील्ट की सफाई के साथ - साथ कैमिकल ट्रीटमेंट , सभी चैंबरों की सफाई एवं पेंटिंग का आवश्यक कार्य किया गया . यहाँ यह उल्लेखनीय है कि इस कार्य के लिए पूर्व में नियमानुसार प्रक्रिया के अंतर्गत सतगुरु एजेंसी और सेफ क्लीन एजेंसी को ओवर हेड टैंक की सील्ट सफाई हेतु नगर निगम जल कार्य विभाग द्वारा अनुबंधित किया गया है. श्याम नगर और कोटा के ओवर हेड टैंक में सील्ट की सफाई का कार्य अनुबंधित एजेंसी के माध्यम से आज सुबह 9 बजे प्रारम्भ कर दोपहर 1 बजे तक पूर्ण कर लिया गया.दिनांक 7 फरवरी 2025 को नगर निगम जल विभाग द्वारा 3200 किलो लीटर क्षमता वाले चंगोराभाठा ओवर हेड टैंक और 3200किलोलीटर क्षमता वाले क़ृषि उपज मंडी ओवर हेड टैंक की सील्ट की सफाई सुबह की नियमित जलापूर्ति करने के पश्चात की जाएगी.
- रायपुर/नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा के आदेशानुसार एवं अपर आयुक्त श्री यू. एस. अग्रवाल एवं जोन 7 जोन कमिश्नर श्री रमाकांत साहू के निर्देशानुसार नगर निगम जोन 7 नगर निवेश विभाग की टीम द्वारा उप अभियंता सुश्री रुचिका मिश्रा सहित सम्बंधित अधिकारियों की उपस्थिति में नगर निगम जोन 7 क्षेत्र के तहत जीईमार्ग में आमापारा में विद्युत पोल पर शासकीय सम्पति का विरुपण करने पर विद्युत पोलों में प्रचार विज्ञापन लगाए जाने पर सम्बंधित फिनिक्स सर्कस ( सरदार बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम बुढ़ापारा में दिनांक 7,8,9 फरवरी 2025 को फिनिक्स सर्कस आयोजन रखा गया है )के संचालक को नोटिस देते हुए सम्पति का विरुपण किये जाने पर 10 हजार रूपये का जुर्माना किया है. नियमानुसार शासकीय सम्पति में किये गए विज्ञापन लेखन को फोटोग्राफी / वीडियोग्राफी कर साफ करके हटाने एवं दोबारा ऐसा नहीं करने का शपथ पत्र देने सम्बंधित को कहा गया है. इसके साथ ही जुर्माना राशि नगर पालिक निगम रायपुर के कोष में जमा नहीं किये जाने पर सम्बंधित फिनिक्स सर्कस के संचालक के विरुद्ध सम्बंधित क्षेत्र के पुलिस थाना में नगर पालिक निगम जोन 7 नगर निवेश विभाग द्वारा नामजद एफआईआर दर्ज नियमानुसार प्रक्रिया के अंतर्गत कानूनी कार्यवाही करवाई जाएगी.
- नगर निगम चुनाव अब अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच चुका है। मतदान के लिए एक हफ्ते का समय भी नहीं बचा और चुनाव प्रचार के लिए तो अब मात्र 4 ही दिन शेष हैं ऐसे में भाजपा की महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे रैली के माध्यम से लगातार जनसंपर्क कर जनता से आशीर्वाद प्राप्त कर रही है भाजपा प्रत्याशी मीनल चौबे की जनसंपर्क रैली के अलावा भी भाजपा के मोर्चों के पदाधिकारी टीम बना कर डोर टू डोर जनसंपर्क कर केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों के साथ भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं जिसका जनता द्वारा अच्छा प्रतिसाद भी प्राप्त हो रहा है। बुधवार को मीनल चौबे ने अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत अटारी स्थित माता जी के मंदिर से पूजा अर्चना कर की तपश्चात श्रीमती चौबे और वीर सावरकर वॉर्ड से भाजपा के युवा पार्षद प्रत्याशी विशाल पाण्डेय के साथ प्रचार रथ में सवार होकर जनसंपर्क रैली के लिए अटारी से होते हुए हीरापुर जरवाए होते हुए पूरे वॉर्ड का भ्रमण कर जनशीर्वाद मांगा इस दौरान उनके साथ स्थानीय जनता , वॉर्ड के गणमान्य नागरिक और भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का बड़ा हुजूम उपस्थित था। रैली की अगवाई युवा मोर्चा के साथियों ने बाइक रैली से की उसके पश्चात प्रचार गाड़ी में सवार होकर जनता का अभिवादन स्वीकार करते हुए आगे बढ़ रही थी। इस दौरान जगह जगह स्थानीय महिलाओं द्वारा मीनल चौबे और पार्षद प्रत्याशियों का आरती उतार कर एवं पुष्पवर्षा और आतिशबाजी कर आत्मीय स्वागत किया गया। इस दौरान रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत रैली की अगवाई में कार्यकर्ताओं संग पश्चिम की जनता से महापौर और पार्षद प्रत्याशियों के लिए मतदान का आशीर्वाद मांगा अनेक स्थानों पर उन्हें शॉल श्रीफल और विभिन्न उपहार भी भेंट किए गए प्रभु श्रीराम जी की बड़ी पेंटिंग भी उन्हें उपहार स्वरूप प्राप्त हुई ।
- गारे पेलमा के पांच ईनाम श्रेष्ठ कार्यों के प्रतीक - सुबोध सिंहरायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड को गारे पेलमा खदान के संचालन में सुरक्षा संबंधी मापदण्डों के पालन हेतु वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा में केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अधीनस्थ महानिदेशालय खान सुरक्षा द्वारा पांच महत्वपूर्ण पुरस्कारों से नवाजा गया है। इस उपलब्धि के लिए छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर कंपनीज के अध्यक्ष श्री सुबोध कुमार सिंह ने उत्पादन कंपनी के अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा है कि यह हमारी टीम की प्रतिबद्धता और सुरक्षा के प्रति जागरूकता का प्रतीक है।केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अधीनस्थ महानिदेशालय खान सुरक्षा द्वारा वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर खदानों के रखरखाव और कार्य-निष्पादन का आकलन किया जाता है।वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा 2024 के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन विश्रामपुर में किया गया, जिसमें विभिन्न श्रेणियों में गारे पेलमा सेक्टर तीन, कोयला खदान को विविध पुरस्कार प्राप्त हुए। ओवरऑल ग्रुप ई (उत्पादन क्षमता 3 मिलियन टन से 5 मिलियन टन तक) में प्रथम, इंजीनियरिंग एक्सेवेशन में प्रथम, सेफ्टी मैनेजमेंट प्लान में प्रथम, डस्ट सप्रेशन में द्वितीय, इल्यूमिनेशन (मांइस में लाइट की व्यवस्था) में द्वितीय, एक्सप्लोसिव (विस्फोटक) में द्वितीय, गारे पेलमा सेक्टर तीन कोयला खदान द्वारा प्रदर्शित एक्सीबिशन एवं स्टॉल हेतु द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। ओवरऑल ग्रुप ई (उत्पादन क्षमता 3 मिलियन टन से 5 मिलियन टन तक) की श्रेणी में गारे पेलमा सेक्टर तीन कोयला खदान को विगत चार वर्षों से प्रथम पुरस्कार प्राप्त हो रहा है, जो कि सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है।जनरेशन कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री एस. के. कटियार, कार्यपालक निदेशक श्री एम. आर. बागड़े द्वारा ये पुरस्कार पॉवर कंपनीज के अध्यक्ष श्री सुबोध कुमार सिंह को सौंपे गये। इस अवसर पर अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि यह उपलब्धि छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी परिवार के लिए गौरव का विषय है। हमारी टीम की मेहनत, प्रतिबद्धता और सुरक्षा के प्रति जागरूकता ने हमें इस सम्मान तक पहुंचाया है। सुरक्षा हमारे संचालन की प्राथमिकता है और हम हमेशा अपने खनिकों के सुरक्षित कार्य वातावरण को सुनिश्चित करने के लिये प्रयासरत रहेंगे। श्री सिंह ने पूरी टीम को इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिये बधाई दी और भविष्य में इसी समर्पण के साथ आगे बढ़ने की आशा व्यक्त की है। वहीं श्री कटियार ने कहा है कि सुरक्षा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता उच्च कोटि की है। इसे बनाये रखने के लिए उत्पादन कंपनी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के समर्पित प्रयास जारी रहेंगे।
-
फसलों की बिक्री हेतु मार्केटिंग व्यवस्था एवं किसानों को उनके उत्पाद का वाजिब दाम दिलाने के उपायों के संबंध में की गई विस्तृत चर्चा
बालोद/ कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने ग्रीष्म कालीन धान के बदले अन्य फसलों को प्रोत्साहित करने एवं फसलों की बिक्री हेतु मार्केटिंग व्यवस्था तथा किसानों को उनके उत्पाद के वाजिब दाम दिलाने के उपायों के संबंध में आज संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने बैठक में उपस्थित कृषि विभाग के अधिकारियों एवं कृषि उत्पाद समूह के प्रतिनिधियों के साथ ग्रीष्म कालीन धान के बदले अन्य फसलों की बिक्री हेतु मार्केटिंग व्यवस्था एवं किसानों को उनके उत्पादों के वाजिब दाम दिलाने के उपायों के संबंध में विस्तृत चर्चा की। बैठक में श्री चन्द्रवाल ने ग्रीष्म कालीन धान के बदले अन्य फसलों की आसानी से बिक्री सुनिश्चित कराने अधिकारियों को इसके लिए मार्केटिंग प्लान बनाने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने फसलों की सुरक्षित रखरखाव हेतु कोल्ड स्टोरेज बनाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने अधिकारियों को इस कार्य को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु किसानों को वित्तीय सहायता एवं उन्हें तकनीकी रूप से प्रशिक्षित कर हर तरह से प्रशासनिक सहयोग प्रदान करने हेतु जरूरी उपाय सुनिश्चित करने को कहा।
बैठक में श्री चन्द्रवाल ने विकासखण्डवार किसानों को धान के बदले अन्य फसलों के उत्पादन हेतु अपने-अपने विकासखण्डों में आयोजित किए गए कृषक जन चैपाल के आयोजन के संबंध में भी जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने प्रत्येक विकासखण्डों में ग्रीष्कालीन धान के बदले अन्य फसल लेने हेतु इच्छुक किसानों की कुल संख्या, कुल बोनी रकबा आदि के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी ली। इस दौरान कृषि विभाग के अधिकारियों के द्वारा विकासखण्डवार ग्रीष्कालीन धान के बदले अन्य फसल लेेने हेतु इच्छुक किसानों की कुल संख्या एवं धान और अन्य फसलों की कुल बोनी रकबा के संबंध में जानकारी दी गई। बैठक में अधिकारियों ने रबी सीजन के अंतर्गत लगाए गए फसलों की फसलवार क्षेत्राच्छादन एवं कुल रकबे आदि की भी जानकारी दी। बैठक में अधिकारियों ने पावर पाइंट प्र्रेजेंटेशन के माध्यम से अपने-अपने विकासखण्डों में पानी की बचत के उपाय सुनिश्चित करने हेतु किसानों द्वारा अपने-अपने गांवों में ग्रीष्कालीन धान के बदले अन्य फसल लेने के अलावा अन्य उपायों के संबंध में भी जानकारी दी। कलेक्टर ने बैठक में उपस्थित कृषि उत्पाद समूह के सदस्यों से भी किसानों की उत्पादों की समुचित बिक्री एवं उनका उचित दाम दिलाने के उपायों के संबंध में चर्चा की। बैठक में कृषि विभाग के सहायक संचालक श्री एसएन ताम्रकार एवं अन्य अधिकारियों के अलावा निजी क्षेत्रों के विषय विशेषज्ञगण उपस्थित थे। -
02 एकड़ भूमि में मक्का उत्पादन कर अर्जित की, 88 हजार रुपये से अधिक की शुद्ध आमदनी
भूजल के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु जिला प्रशासन के प्रयासों की भूरी-भूरी सराहना की
बालोद/ कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के निर्देशानुसार जिले में पानी की बचत एवं भूजल के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु बालोद जिला प्रशासन द्वारा कृषि एवं अन्य संबद्ध विभागों तथा आम जनता के सहयोग से चलाई जा रही पानी बचाओ अभियान किसानों एवं जिले वासियों के लिए हर दृष्टि से अत्यंत उपयोगी साबित हो रहा है। जिला प्रशासन के पानी बचाओ अभियान के अंतर्गत किसानों को ग्रीष्मकालीन धान के बदले अन्य फसल उत्पादन के लिए प्रेरित करने का यह महत्वपूर्ण कार्य जिले में पानी के संरक्षण एवं संवर्धन के अलावा भूजल स्तर में वृद्धि के साथ-साथ किसानों के आमदनी का भी बेहतर स्त्रोत बन गया है। जिला प्रशासन के इस सराहनीय पहल के फलस्वरूप अपने खेतों में ग्रीष्मकालीन धान के बदले मक्के का फसल का उत्पादन करना जिले के आदिवासी बाहुल्य डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम छिंदगांव के आदिवासी कृषक श्री श्रवण कुमार के लिए अत्यंत लाभकारी कदम सिद्ध हुआ है। आज से कुछ साल पहले तक गर्मी के सीजन में धान का उत्पादन करने वाले किसान श्रवण कुमार के लिए गर्मी के सीजन में अपने लगभग 02 एकड़ जमीन में मक्के के पैदावार से धान की तुलना में उसे दुगुनी आय प्राप्त हुई है। जिला प्रशासन के इस अभिनव प्रयासों के फलस्वरूप किसान श्रवण कुमार ने लगभग 02 एकड़ कृषि भूमि में मक्का फसल का उत्पादन कर 88 हजार रुपये से अधिक की शुद्ध आमदनी प्राप्त की। उन्होेंने बताया कि 02 एकड़ भूमि में मक्का के उत्पादन करने में खाद, बीज एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए लगभग 11 हजार 800 रुपये का कुल खर्च आया।
बालोद जिला प्रशासन की इस बेहतरीन पहल की सराहना करते हुए किसान श्रवण कुमार ने बताया कि मेरे द्वारा ग्राम छिंदगांव के अपने पैतृक भूमि में लगातार ग्रीष्मकालीन धान का उत्पादन किया जा रहा है। एक दिन कृषि विभाग के अधिकारियों के द्वारा हम किसानों को धान के बदले अन्य फसल पैदावार के लिए प्रेरित करने हेतु आयोजित किए गए किसान चैपाल से प्रेरित होकर मैंने ग्रीष्मकालीन धान के बदले अन्य फसल लगाने का निर्णय लिया। इसके पश्चात् मैंने रबी सीजन 2024 में अपने लगभग 02 एकड़ कृषि भूमि में मक्के का फसल लगाया। इस फसल के उत्पादन में खाद, बीज के लिए बहुत ही कम राशि लगने के अलावा पानी की खपत भी न के बराबर हुई। इस तरह से मात्र 11 हजार 800 रुपये की राशि के कुल खर्चें में उसे मक्के की बिक्री 01 लाख रुपये की राशि प्राप्त हुई। इस तरह से उन्होंने 02 एकड़ में मक्के की खेती कर 88 हजार 200 रुपये की शुद्ध आमदनी प्राप्त की। किसान श्रवण कुमार ने बताया कि ग्रीष्मकालीन धान के बदले मक्के के फसल का उत्पादन करना उनके लिए हर दृष्टि से लाभप्रद एवं अत्यंत कारगर सिद्ध हुआ। उन्होंने बताया कि मक्के के अवशेष को आगामी खरीफ वर्ष में अपने खेतों में सड़ाया जिससे उनके खेतों के संरचना में सुधार हुई। जिसके फलस्वरूप इस वर्ष खरीफ सीजन में उनका धान का उत्पादन प्रति एकड़ 03 से 04 क्विंटल बढ़ गया। जिससे मैं प्रभावित एवं प्रेरित होकर मैंने मौजूदा रबी सीजन में भी मक्के का फसल उत्पादन करने हेतु कृषि विभाग डौण्डी से मक्का बीज लेकर अपने खेतों में फिर से मक्के का फसल लगाया हूँ, फसल बहुत ही अच्छी है। उन्होंने कहा कि इस तरह से जिला प्रशासन की प्रेरणा से ग्रीष्मकालीन धान के बदले अन्य फसल का उत्पादन करना हम किसानों के लिए हर दृष्टि से अत्यंत किफायती एवं लाभप्रद है। इसके अलावा ग्रीष्मकाल मेें धान के बदले अन्य फसल का उत्पादन करना पानी के संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण कदम है। - -गारे पेलमा के पांच इनाम श्रेष्ठ कार्यों के प्रतीक - सुबोध सिंहरायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड को गारे पेलमा खदान के संचालन में सुरक्षा संबंधी मापदण्डों के पालन हेतु वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा में केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अधीनस्थ महानिदेशालय खान सुरक्षा द्वारा पांच महत्वपूर्ण पुरस्कारों से नवाजा गया है। इस उपलब्धि के लिए छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर कंपनीज के अध्यक्ष श्री सुबोध कुमार सिंह ने उत्पादन कंपनी के अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा है कि यह हमारी टीम की प्रतिबद्धता और सुरक्षा के प्रति जागरूकता का प्रतीक है।केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अधीनस्थ महानिदेशालय खान सुरक्षा द्वारा वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर खदानों के रखरखाव और कार्य-निष्पादन का आकलन किया जाता है।वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा 2024 के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन विश्रामपुर में किया गया, जिसमें विभिन्न श्रेणियों में गारे पेलमा सेक्टर तीन, कोयला खदान को विविध पुरस्कार प्राप्त हुए। ओवरऑल ग्रुप ई (उत्पादन क्षमता 3 मिलियन टन से 5 मिलियन टन तक) में प्रथम, इंजीनियरिंग एक्सेवेशन में प्रथम, सेफ्टी मैनेजमेंट प्लान में प्रथम, डस्ट सप्रेशन में द्वितीय, इल्यूमिनेशन (मांइस में लाइट की व्यवस्था) में द्वितीय, एक्सप्लोसिव (विस्फोटक) में द्वितीय, गारे पेलमा सेक्टर तीन कोयला खदान द्वारा प्रदर्शित एक्सीबिशन एवं स्टॉल हेतु द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। ओवरऑल ग्रुप ई (उत्पादन क्षमता 3 मिलियन टन से 5 मिलियन टन तक) की श्रेणी में गारे पेलमा सेक्टर तीन कोयला खदान को विगत चार वर्षों से प्रथम पुरस्कार प्राप्त हो रहा है, जो कि सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है।जनरेशन कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री एस. के. कटियार, कार्यपालक निदेशक श्री एम. आर. बागड़े द्वारा ये पुरस्कार पॉवर कंपनीज के अध्यक्ष श्री सुबोध कुमार सिंह को सौंपे गये। इस अवसर पर अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि यह उपलब्धि छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी परिवार के लिए गौरव का विषय है। हमारी टीम की मेहनत, प्रतिबद्धता और सुरक्षा के प्रति जागरूकता ने हमें इस सम्मान तक पहुंचाया है। सुरक्षा हमारे संचालन की प्राथमिकता है और हम हमेशा अपने खनिकों के सुरक्षित कार्य वातावरण को सुनिश्चित करने के लिये प्रयासरत रहेंगे। श्री सिंह ने पूरी टीम को इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिये बधाई दी और भविष्य में इसी समर्पण के साथ आगे बढ़ने की आशा व्यक्त की है। वहीं श्री कटियार ने कहा है कि सुरक्षा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता उच्च कोटि की है। इसे बनाये रखने के लिए उत्पादन कंपनी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के समर्पित प्रयास जारी रहेंगे।
- दुर्ग, / त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन वर्ष 2024-25 में जिला दुर्ग अतर्गत जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच एवं पंच पद के लिए नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा पश्चात् कुल 12 जिला पंचायत सदस्यों के लिए 50 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र स्वीकृत किये गये थे। जिसमें से आज 05 फरवरी 2025 को जिला पंचायत सदस्य हेतु जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र कमांक 5 से एक अभ्यर्थी श्री संत कुमार चौहान के द्वारा अभ्यर्थिता वापस लिया गया है।
- दुर्ग, / नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत आज कार्यालय कलेक्टर सभा कक्ष में नगर निगम दुर्ग/रिसाली/भिलाई/भिलाई चरौदा/नगर पालिका परिषद कुम्हारी/अहिवारा/अम्लेश्वर तथा नगर पंचायत धमधा/पाटन/उतई के लिए निकायवार ई.व्ही.एम. रेण्डमाईजेशन किया गया। इस दौरान निर्वाचन सामान्य प्रेक्षक श्रीमती रोक्त्तिमा यादव, जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, रिटर्निंग अधिकारी एडीएम श्री अरविन्द एक्का, सभी आरओ, एआरओ सहित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि एवं वार्ड प्रत्याशी उपस्थित थे। दुर्ग के 60 वार्ड/भिलाई 01 वार्ड/रिसाली 01 वार्ड तथा भिलाई चरौदा 01 वार्ड, नगर पालिका परिषद - कुम्हारी 24 वार्ड/अहिवारा 15 वार्ड/अम्लेश्वर 18 वार्ड, नगर पंचायत - धमधा 15 वार्ड/पाटन 15 वार्ड/उतई 15 वार्ड की ईव्हीएम रेंडमाइजेशन व सभी नगरीय निकायों की रिजर्व ई.व्ही.एम. का भी रेण्डमाईजेशन किया गया।
- रायपुर / स्थानीय निकाय निर्वाचन 2025 के परिपेक्ष्य में आज रेडक्रास भवन के सभागृह में सेक्टर अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। इसमें रायपुर नगर निगग के चुनाव ड्यूटी लगे अधिकारी कर्मचारी शामिल थे। मास्टर टेनर ने बताया कि सेक्टर अधिकारी मतदान दल और रिटर्निग अधिकारी के बीच की कड़ी होती है। इनकी भूमिका को विस्तार से समझाया। आचार संहिता लागू होने से खत्म होने तक उनके दायित्व के जानकारी दी। उन्होने कहा कि सेक्टर अधिकारी मतदान केन्द्र के पहुंच की जानकारी हो उन्हे ईव्हीएम के संचालन की जानकारी हो ताकि वे इस प्रक्रिया को अच्छे से समझ सके। मास्टर टेनर श्री अजीत हुडेंट ने बैलेट युनिट, कंट्रोल यूनिट की जानकारी देते हुए कमीशनिंग की जानकारी दी। रिटर्निंग अधिकारी श्री कीर्तिमान सिंह राठौर ने कहा सभी सेक्टर अधिकारी अपने मतदान केन्द्र का दौरा कर यह सुनिश्चित कर लें कि मतदान केन्द्र तक पहुंचने पर कोई बाधा न हो। साथ मतदान केन्द्र में यह देखे कि वहां आवश्यक मूलभूत सुविधा पेयजल, प्रकाश शौचालय एवं रैम्प की व्यवस्था हो। इस बैठक में एआरओ सहित सभी सेक्टर अधिकारी उपस्थ्ति थे।
- -अच्छी मोबाइल नेटवर्किंग की सुविधा देने के दिए निर्देशरायपुर/ 12 फरवरी से शुरू हो रहे राजिम कुंभ (कल्प) मेला 2025 की तैयारियों की समीक्षा के लिए आज संभागायुक्त श्री महादेव कावरे ने बैठक ली। इसमें मोबाइल नेटवर्किंग सुविधाओं की उपलब्धता और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की प्रगति पर चर्चा हुई। श्री कावरे ने मेला स्थल, कंट्रोल रूम नवापार, और लोमस ऋषि आश्रम क्षेत्र में भी नेटवर्किंग की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने कहा।उल्लेखनीय है कि राजिम कुंभ मेले का आयोजन 12 फरवरी 2025 (माघ पूर्णिमा) से 26 फरवरी 2025 (महाशिवरात्रि) तक किया जाएगा। श्री कावरे द्वारा ली गई बैठक में अधिकारियों ने बताया कि मेला स्थल पर मोबाइल नेटवर्किंग से संबंधित तैयारियां 20 दिन पहले ही पूरी कर ली जाएंगी। साथ ही आवश्यकता पड़ने पर कंट्रोल रूम में एयर फाइबर की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी और मेला स्थल पर 24 घंटे तकनीशियन और मैकेनिक की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी।बैठक में लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, और नगरपालिका गोबरा-नवापारा द्वारा किए जा रहे कार्यों की धीमी गति पर भी चर्चा हुई। इस पर अपर जिला दंडाधिकारी, रायपुर को निर्देशित किया गया कि कार्यों में तेजी लाकर तय समय-सीमा के भीतर गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए। बैठक में अपर कलेक्टर एवं दंडाधिकारी श्री देवेंद्र पटेल, बीएसएनएल रायपुर के एजीएम श्री एस.के. झा, रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड रायपुर के मैनेजर मोहम्मद अली चिश्ती, एयरटेल रायपुर के महाप्रबंधक श्री देवेंद्र त्रिपाठी और श्री महेन्द्र राजपूत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
- -मुख्य सचिव, डीजीपी से की मुलाकात-नवा रायपुर आईआईएम, सिरपुर का किया भ्रमण-महिला स्व-सहायता समूह से मुलाकात कर ली कार्यों की जानकारीरायपुर / राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय, रक्षा मंत्रालय नई दिल्ली की टीम 16 सदस्यों का प्रतिनिधि मंडल 6 दिवसीय छत्तीसगढ़ भ्रमण पर हैं। इस टीम के नोडल अधिकारी संभागायुक्त श्री महादेव कावरे हैं। श्री कावरे के नेतृत्व में इस प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन से मुलाकात की। श्री जैन से प्रतिनिधिमंडल की छत्तीसगढ़ राज्य की कल्याणकारी योजना पर चर्चा हुई। साथ ही प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात डीजीपी से भी हुई और उनसे राज्य की कानून व्यवस्था, नक्सल उन्मूलन के लिए उठाए गए कदम, योजना तथा जुड़े विषयों पर चर्चा हुई।इस प्रतिनिधि मंडल में अबू धाबी, मोरक्को आदि जैसे अन्य देशो के सशस्त्र बल अधिकारी भी शामिल है। इनके नाम सर्वश्री ब्रिगेडियर अमितोज सिंह, श्री संदीप कुमार मिश्रा, कमोडोर कार्तिक मूर्ति, कमोडोर पैनागोडेज चंदिमा मार्लिना एंटोन श्रीलंका, ब्रिगेडियर अनिरुद्ध सिंह कंवर, ग्रुप कैप्टन सुमित विश्वनाथ मेनन, ब्रिगेडियर कमलेश एम शेंडे, कर्नल मुस्तफा हमादौ मोरक्को, सुश्री मिनी श्री बिष्ट-टूर समन्वयक, कर्नल अब्दुल्लाही कोलो अली नाइजीरिया, एयर कमोडोर शेखर यादव, सुश्री ममता वर्मा, कर्नल बिजित राज रेग्मी नेपाल, ब्रिगेडियर गुरप्रीत सिंह मान, कर्नल स्टाफ हसन मोहम्मद हसन अल धुहुरी यूएई, ब्रिगेडियर रजनीश मोहन उपस्थित थे।इस प्रतिनिधि मंडल ने राजधानी केें आईआईएम एवं नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण के आईसीसीसी का भ्रमण किया गया। भारतीय प्रबंधन संस्थान रायपुर में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कर्नल (डॉ) हरीन्द्र त्रिपाठी द्वारा प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया गया। इस अवसर पर कार्यवाहक निदेशक प्रो. सरोज पाणी ने भा.प्र.सं. की शैक्षणिक गतिविधियों से अवगत कराया गया। प्रमुख रूप से प्रबंधन के एमबीए, ईएमबीए व अन्य व्यावसायिक शिक्षा कार्यक्रमो की विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही प्रबंधन की शिक्षा के इतिहास की भी जानकारी दिया गया। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य नवा रायपुर अटल नगर में चल रहे बुनियादी ढाँचे के विकास को समझना था, जो एक ग्रीन फील्ड स्मार्ट सिटी है। इस दौरे के दौरान सूचना और संचार प्रौद्योगिकी आईसीटी के क्षेत्र में शहर की प्रगति पर भी प्रकाश डाला गया। साथ ही एकीकृत कमाण्ड एवं कंट्रोल सेंटर को शहर के केंद्रीय तंत्रिका तंत्र के रूप में प्रदर्शित कर बताया गया कि इसके माध्यम से शहर के सभी गतिविधियों का संचालन की निगरानी और नियंत्रण केंद्रीकृत तरीके से किया जा रहा है।इस प्रतिनिधि मंडल द्वारा महासमुन्द जिले के सिरपुर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तुमगॉव का भ्रमण किया गया। उन्होंने भारत सरकार नई दिल्ली के अधीन राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय (एनडीसी) के श्रीलंका, मोरेक्को, नाईजेरिया, नेपाल, यूएई सहित देश के सदस्यीय अधिकारियों के दल ने पर्यटन स्थल सिरपुर में लक्ष्मण मंदिर, मूर्ति संग्रहालय, सुरंग टीला, तीवरदेव बौदध विहार, स्वास्तिक विहार का अवलोकन किया और सराहना की । सिरपुर भ्रमण के दौरान कलेक्टर विनय लंगेह, पुलिस अधीक्षक आशुतोष सिंह, अपर कलेक्टर रविराज ठाकुर, आर्कियोलॉजिस्ट श्री प्रभात कुमार सिंह सिरपुर विकास प्राधिकरण के सीईओ राजेन्द्र राव मौजूद थे। सिरपुर भ्रमण पर पहुंचे रक्षा अधिकारी दल ने बिहान के महिला स्व-सहायता समूह से चर्चा की। इस दौरान स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने बताई कि अब महिलाएं समूह से जुड़कर आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सुदृढ़ और आत्मनिर्भर हो चुकी है। वही परिवार के पालन-पोषण में उनकी समान सहभागिता रहती है।
- -69 लाख 53 हजार 994 हितग्राहियों के बैंक खातों में 650.32 करोड़ रुपए की राशि का अंतरणरायपुर /राज्य शासन द्वारा महतारी वंदन योजना की 12वीं किश्त की राशि जारी कर दी गई है, जिसके अंतर्गत 69 लाख 53 हजार 994 महिला हितग्राहियों के बैंक खातों में 650.32 करोड़ रुपए की राशि का अंतरण किया गया है।महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार महतारी वंदना योजना के तहत फरवरी माह में बालोद जिले में 2,50,768 हितग्राहियों को 23.10 करोड़ रुपए, बलौदा बाजार जिले में 3,27,476 हितग्राहियों को 30.97 करोड़ रुपए और बलरामपुर जिले में 2,13,300 हितग्राहियों को 19.79 करोड़ रुपए की राशि प्रदान की गई। इसी प्रकार बस्तर जिले में 1,91,609 हितग्राहियों को 18 करोड़ 87 हजार रुपए, बेमेतरा जिले में 2,52,906 हितग्राहियों को 23.96 करोड़ रुपए और बीजापुर जिले में 38,273 हितग्राहियों को 3.67 करोड़ रुपए की राशि का वितरण किया गया। बिलासपुर जिले में 4,22,741 हितग्राहियों को 39.54 करोड़ रुपए, दंतेवाड़ा जिले में 54,579 हितग्राहियों को 5.16 करोड़ रुपए और धमतरी जिले में 2,34,046 हितग्राहियों को 21.76 करोड़ रुपए की सहायता दी गई। दुर्ग जिले में 4,02,211 हितग्राहियों को 38.33 करोड़ रुपए और गरियाबंद जिले में 1,81,791 हितग्राहियों को 16.75 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में 95,401 हितग्राहियों को 8.72 करोड़ रुपए की सहायता राशि मिली।जांजगीर-चांपा जिले में 2,88,420 हितग्राहियों को 26.91 करोड़ रुपए, जशपुर जिले में 2,30,609 हितग्राहियों को 21.50 करोड़ रुपए और कबीरधाम जिले में 2,53,149 हितग्राहियों को 23.53 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया। कांकेर जिले में 1,83,279 हितग्राहियों को 17.46 करोड़ रुपए, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में 1,16,472 हितग्राहियों को 10.99 करोड़ रुपए, और कोंडागांव जिले में 1,39,784 हितग्राहियों को 13.08 करोड़ रुपए की राशि प्रदान की गई।कोरबा जिले में 2,93,353 हितग्राहियों को 27.34 करोड़ रुपए, कोरिया जिले में 59,625 हितग्राहियों को 5.62 करोड़ रुपए और महासमुंद जिले में 3,22,519 हितग्राहियों को 30.11 करोड़ रुपए की राशि का वितरण हुआ।मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में 1,00,895 हितग्राहियों को 9.70 करोड़ रुपए, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में 81,831 हितग्राहियों को 7.59 करोड़ रुपए और मुंगेली जिले में 2,12,511 हितग्राहियों को 19.44 करोड़ रुपए की राशि अंतरित की गई। नारायणपुर जिले में 27,258 हितग्राहियों को 2.54 करोड़ रुपए, रायगढ़ जिले में 3,03,934 हितग्राहियों को 27.72 करोड़ रुपए और रायपुर जिले में 5,31,558 हितग्राहियों को 51.19 करोड़ रुपए की राशि अंतरित की गई। राजनांदगांव जिले में 2,56,724 हितग्राहियों को 24.22 करोड़ रुपए, सक्ती जिले में 1,98,777 हितग्राहियों को 18.22 करोड़ रुपए और सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में 1,89,156 हितग्राहियों को 16.67 करोड़ रुपए की राशि हस्तांतरित की गई। सुकमा जिले में 52,065 हितग्राहियों को 4.91 करोड़ रुपए, सुरजपुर जिले में 2,15,518 हितग्राहियों को 20.29 करोड़ रुपए और सरगुजा जिले में 2,31,456 हितग्राहियों को 21.38 करोड़ रुपए की राशि का अंतरण किया गया।
-
बेमेतरा। बेमेतरा जिला आबकारी अधिकारी की ओर से चुनाव से पहले बड़ी कार्यवाही की गई । लगभग डेढ़ लाख से अधिक रुपए की अवैध शराब को जप्त किया गया है।
जिला आबकारी अधिकारी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि छत्तीसगढ़ में होने वाले नगरी निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मध्य प्रदेश से अवैध रूप से 24 पेटी अंग्रेजी शराब लाकर रखा गया है इसके बाद आबकारी विभाग की टीम ने सिटी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम करही के रहने वाले सनत खरे के घर में छापा मार कार्रवाई की गई जिस पर आरोपी के निशान देही पर 24 पेटी अंग्रेजी शराब जिसकी कीमत एक लाख 54 हजार रुपए बताई जा रही है, आरोपी के पास से बरामद की गई है और आगे की कार्यवाही की जा रही है, - बैकुण्ठपुर । संचालनालय आयुष रायपुर के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी के मार्गदर्शन में जिला आयुष कार्यालय कोरिया द्वारा आयुष्मान आरोग्य मंदिरों एवं योगा वेलनेस सेंटर में पांच दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर 27 जनवरी से 05 फरवरी 2025 तक दो चरणों में विभिन्न ग्रामों में आयोजित हुआ, जिसमें 408 महिलाएं, 750 पुरुष, 1,831 बालक और 931 बालिकाओं सहित कुल 3,920 लोगों ने भाग लिया। योग शिविर का आयोजन बैकुण्ठपुर, सरभोका, उमझर, मनसुख, कटगोडी, चेर, कुडेली, नगर, खालपारा, नवगई, बरपारा, भैंसवार, मागंवा, बुढार, बांधपारा, दुर्गापुर, देवानीबांध और आनंदपुर सहित विभिन्न ग्रामों में किया गया। साथ ही, जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर में स्थित योगा वेलनेस सेंटर में भी शिविर आयोजित हुआ।
- रायपुर /सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा नवा रायपुर अटल नगर एवं रायपुर शहर में स्थित समस्त सरकारी कार्यालयों और संस्थाओं हेतु कैलेंडर वर्ष 2025 के लिए तीन स्थानीय अवकाश घोषित किये गए है। यह तीन स्थानीय अवकाश 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी, 30 सितंबर को महाअष्टमी एवं 21 अक्टूबर दीपावली का दूसरा दिन (गोवर्धन पूजा) के लिए घोषित किया गया है। यह स्थानीय अवकाश बैंक, कोषालय और उप कोषालय के लिए लागू नहीं होगा।
- -मतदान केन्द्रों में पेयजल, छांव, लाईट, फर्नीचर सहित अन्य बुनियादी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश-सभी सेक्टर अधिकारी रूटचार्ट के अनुसार मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का ले जायजादुर्ग, /कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के कार्य को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तथा निर्विध्न रूप से संपन्न कराने हेतु सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए है। कलेक्टर सुश्री चौधरी ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सहायक रिटर्निंग अधिकारी, सेक्टर अधिकारी से मतदान केन्द्रों मंे मूलभूत सुविधाओं एवं उचित प्रबंधन के संबंध में समीक्षा की। सभी सेक्टर अधिकारियों को उन्हें आबंटित रूटचार्ट और मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेने के निर्देश दिए।कलेक्टर सुश्री चौधरी ने सेक्टर अधिकारियों को मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाओं के साथ ही परिसर में मतदाताओं हेतु मतदान केन्द्रों में रैम्प निर्माण, छाया की व्यवस्था, कुर्सी-टेबल, शौचालय, लाईट, पंखे एवं मतदान केन्द्रों का विजिट, मतदान केन्द्रों में मतदान दलों के ठहरने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा। उन्होंने कहा कि यदि सुविधाओं में कोई कमी हो तो उसे समय पूर्व दुरूस्त करा लें। मतदान केन्द्रों में दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं के लिए व्हील चेयर, वालिंटियर्स की व्यवस्था रखी जाए। मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की जानकारी हेतु दीवार लेखन एवं साईन बोर्ड लगाया जाना सुनिश्चित करें। नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के तहत जिले में 11 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए बीएलओ द्वारा मतदाताओं को मतदाता पर्ची का वितरण शीघ्र किया जाए। राजनैतिक दलों एवं प्रत्याशियों के कार्यालय मतदान केन्द्र से 200 मीटर की दूरी होना चाहिए। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि किसी भी मतदान केन्द्र में ईव्हीएम संबंधित खराबी की शिकायत प्राप्त होने पर संबधित सेक्टर अधिकारी तत्काल ईव्हीएम को बदले। हर वार्ड के लिए एक मशीन रिजर्व रहेगी। रिजर्व एक वार्ड की मशीन दूसरे वार्ड में उपयोग नही किया जाएगा। जिन मतदान केन्द्रों में अधिक मतदाता हैं, वहां समय पर मतदान कराने समुचित व्यवस्था करने कहा है।सभी मतदान केन्द्रों में होगी व्हील चेयर की व्यवस्था-कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक पहुंचाने के लिए सभी मतदान केन्द्रों में व्हील चेयर रखने के निर्देश दिए। साथ ही मतदान केन्द्रों में दिव्यांग एवं बुजुर्गों की सहायता के लिए वालिंटियर्स की उपस्थिति सुनिश्चित करने की बात कही। इस अवसर पर एडीएम श्री अरविंद एक्का, संयुक्त कलेक्टर श्री हरवंश सिंह मिरी, जिले के समस्त रिटर्निंग/सहायक रिटर्निंग अधिकारी उपस्थित थे।