- Home
- छत्तीसगढ़
-
*- 11 प्रतिष्ठानों के जब्तशुदा 3277 बोरी उर्वरकों को राजसात कर किसानों को विक्रय करने के निर्देश*
दुर्ग/ कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह के मार्गदर्शन में खरीफ 2025 में जिले के कृषकों के मांग अनुरूप पर्याप्त मात्रा में उच्च गुणवत्तायुक्त आदान सामग्री यथा उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिये कृषि विभाग द्वारा सघन अभियान चलाते हुये जिले के निजी एवं सहकारी प्रतिष्ठानों का निरंतर सतत् निरीक्षण किया जा रहा है। इसी अनुक्रम में पीओएस स्कंध एवं भौतिक स्कंध में अंतर, बगैर स्त्रोत प्रमाण पत्र के उर्वरक भण्डारण/विक्रय, प्रतिष्ठान में मूल्य सूची प्रदर्शित न होना, केश मेमो जारी नहीं करना, बिल बुक निर्धारित प्रारूप में न होना, स्कन्द पंजी सधारण अधुरा होने इत्यादि कारणों से 11 उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठानों में अनियमितता पाये जाने पर स्थानीय उर्वरक निरीक्षकों द्वारा कुल 3277 बोरी (145.85 मि.टन) उर्वरकों को जब्त कर संबंधित विक्रेताओं से कारण बताओ सूचना जारी कर जवाब मांगा गया था। संबंधित उर्वरक विक्रेताओं का जवाब समाधानकारक न होने के कारण कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह द्वारा आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 की धारा 3 का उल्लंघन पाये जाने पर धारा 7 के तहत जब्तशुदा उर्वरकों को राजसात करने हेतु आदेशित किया गया है। राजसात किये गये उर्वरकों को स्थानीय किसानों को सूचित करते हुए निर्धारित दर पर विक्रय पश्चात् राशि शासन के खजाने में जमा करने हेतु कृषि विभाग को निर्देशित किया गया है।उप संचालक कृषि से मिली जानकारी अनुसार जिले के उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठान देवांगन कृषि केन्द्र रानीतराई, वि.ख-पाटन का यूरिया 13.27 मि.टन, टी. एस.पी.-13.80 मि.टन और 28:28:0-0.40 मि.टन, कृषि सेवा केन्द्र पाटन, वि.ख. पाटन का डी.ए.पी.-4.40 मि.टन एवं यूरिया-28.35 मि.टन, ओम कृषि केन्द्र, अंजोरा ख. वि.ख दुर्ग का 20:20:0:13-2.65 टन, 24:24:0-1.20 टन, आमोनियम सल्फेट-0.55 टन. टी.एस.पी.-2.05 टन, पोटाश-1.95 टन, एस.एस.पी.-2.50 टन, यूरिया 1.44 कुल 12.34 टन, सिन्हा ट्रेडर्स, अंजोरा ख. वि.ख. दुर्ग का यूरिया 28.53 मि.टन, पोटाश-0.65 मि.टन, एसएसपी-1.25 मि.टन कुल मात्रा 30.43 मि.टन, बुरहानी एग्रो इण्डस्ट्रीज खपरी, वि.ख-धमधा का एन.पी.के. 6:12:36 कुल मात्रा 4 कि.ग्रा.. देवांगन कृषि केन्द्र ननकट्ठी, वि.ख. दुर्ग का टी.एस.पी.-14.80 मि.टन, चन्द्राकर ट्रेडर्स मचान्दुर, वि.ख. दुर्ग का जिंकेटेड सिंगल सुपर फॉस्फेट 0.50 मि.टन, नम्रता कृषि केन्द्र कोनका, वि.ख. धमधा का यूरिया 24.30 मि.टन, साहू कृषि केन्द्र मलपुरीकला, वि. ख. धमधा का यूरिया 6.12 मि.टन, प्रयाग कृषि केन्द्र कोडिया, वि.ख. धमधा का यूरिया 10.44 मि.टन, महाफीड स्पेशलिटि फर्टि. (इंडिया) प्रा.लिमि. NPK 21-11-21 1.00 मि.टन एवं NPK 00-09-46 0.50 मि.टन, कुल 3277 बोरी (145. 85 मि.टन) उर्वरकों को राजसात किया गया है। कृषि विभाग के कर्मचारी अपनी उपस्थिति में नियमानुसार उर्वरकों को निर्धारित दर यूरिया-266.50 रू., डी.ए.पी.-1350 रू., पोटाश 1535 रु., 20:20:0:13-1300 रू. एस.एस.पी. पाउडर-469 रू. एस.एस.पी. दानेदार-510 रू. एवं अन्य उर्वरकों को बोरे में अंकित अधिकतम खुदरा मूल्य के आधार पर विक्रय कर प्राप्त राशि शासन के कोष में जमा करेंगे।किसान भाईयों से अपील की गईं है कि जिन किसानों को उपरोक्त उर्वरकों की आवश्यकता है वे अपने आधार नम्बर एवं ऋण पुस्तिका की प्रति के साथ निकटतम प्रतिष्ठान में पहुंच कर धारित कृषि रकबे के अधीन आवश्यकता अनुसार उर्वरक क्रय कर सकते है। उर्वरक की कालाबाजारी, मुनाफाखोरी, अधिक दर पर विक्रय, अन्य प्रयोजन में उपयोग इत्यादि की शिकायत हेतु कृषि विभाग के स्थानीय अधिकारी अथवा जिला नियंत्रण कक्ष के मोबाईल नंबर-9907109662 पर शिकायत दर्ज कर सकते है। कृषकों को गुणवत्तायुक्त एवं उचित मूल्य पर उर्वरक उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने हेतु कृषि विभाग द्वारा कृषि आदान विक्रय प्रतिष्ठानों का लगातार निरीक्षण की कार्यवाही की जा रही है। -
*स्टार्टअप्स को उत्कृष्ट तकनीकी सहयोग और मार्गदर्शन के लिए मिलेगा पुरस्कार*
*मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने एनआईटी रायपुर एफआईई को दी शुभकामनाएँ**एनआईटी-एफआईई ने छत्तीसगढ़ में अब तक 35 स्टार्टअप्स को दिया बढ़ावा*रायपुर/ एनआईटी रायपुर फाउंडेशन फॉर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप (एफआईई) को चौथे भारत उद्यमिता शिखर सम्मेलन में राष्ट्रीय इन्क्यूबेटर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। यह आयोजन 13 सितंबर को नई दिल्ली के संसद मार्ग स्थित एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में होगा। भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम में एनआईटी रायपुर-एफआईई के उत्कृष्ट योगदान के लिए यह सम्मान दिया जा रहा है। संस्था को यह सम्मान राज्य में 35 से आधिक नये स्आर्टअप्स को मार्गदर्शन और उन्हें उत्कृष्ट तकनीकी सहयोग के लिए मिलेगा। भारत उद्यमिता शिखर सम्मेलन का आयोजन भारतीय उद्यमी संघ (ईएआई) और एंटरप्राइजिंग जोन-ईजेड द्वारा किया जा रहा है, जो भारत सरकार द्वारा वित्तपोषित और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त इन्क्यूबेशन केंद्र है।मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने इस उपलब्धि पर संस्थान को बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में लगातार स्टार्टअप्स को बढ़ावा मिल रहा है। यह पुरस्कार छत्तीसगढ़ में तेजी से बदल रहे औद्योगिक वातावरण को प्रोत्साहित करेगा। एनआईटी रायपुर फाउंडेशन फॉर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप को प्रतिष्ठित राष्ट्रीय इन्क्यूबेटर पुरस्कार मिलना छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात है। स्टार्टअप्स के पोषण और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए एनआईटी रायपुर-एफआईई की टेक्नोलॉजी आधारित गतिविधियां हमारे राज्य के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगी, और छत्तीसगढ़ को नवाचार के केंद्र के रूप में स्थापित करेंगी। मुख्यमंत्री ने पूरी टीम को बधाई देते देते हुए उम्मीद जताई कि यह संस्था युवाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने और तकनीकी प्रगति को आगे बढ़ाने में निरंतर सफलता हासिल करेगी।एनआईटी रायपुर के निदेशक डॉ. एन. वी. रमना राव ने कहा कि राष्ट्रीय इन्क्यूबेटर पुरस्कार नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने में संस्था की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। उन्होंने बताया कि एफआईई लगातार एक मजबूत इकोसिस्टम बनाने में जुटा है, जो तकनीकी स्टार्टअप्स को सहयोग देकर उन्हें सफल उद्यमों में बदलता है। यह उपलब्धि उन्हें नई पीढ़ी के उद्यमियों को और मजबूती देने की प्रेरणा देती है।गौरतलब है कि एनआईटी रायपुर-एफआईई एक गैर-लाभकारी संस्था के रूप में मार्च 2021 में स्थापित हुआ। जो एनआईटी रायपुर का प्रौद्योगिकी व्यापार इन्क्यूबेटर है और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) की राष्ट्रीय नवाचार विकास और दोहन पहल (निधि) योजना के तहत कार्य करता है। संस्था ने अब तक छत्तीसगढ़ में 35 से अधिक स्टार्टअप्स को बढ़ावा दिया है। इनमें से कुछ स्टार्टअप्स गवर्नेंस और मेडिकल उपकरण निर्माण के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। जबकि कुछ एनालिटिक्स, डीप-टेक, क्लीन टेक और सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) समेत अलग-अलग क्षेत्र से जुड़े हैं।एनआईटी रायपुर एफआईई का संचालन निदेशक डॉ. एन. वी. रमना राव और कैरियर डेवलपमेंट सेंटर प्रमुख डॉ. समीर बाजपेयी के नेतृत्व में हो रहा है। परिचालन टीम में डॉ. अनुज कुमार शुक्ला (फैकल्टी प्रभारी), श्री पवन कटारिया (अधिकारी प्रभारी) और सीईओ श्रीमती मेधा सिंह जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। एफआईई ने तकनीकी स्टार्टअप्स को व्यापक सहयोग देकर खुद को देश के स्टार्टअप इकोसिस्टम में एक मजबूत स्तंभ के रूप में स्थापित किया है। जिनमें स्टार्टअप शुरू करना, कंपनी बनाना, तकनीकी मार्गदर्शन समेत स्टार्टअप्स से जुड़े सभी तरह के समर्थन शामिल हैं। छत्तीसगढ़ का कोई भी युवा यदि अपना स्टार्टअप शुरू करना चाहता है तो वह इसके लिए एनआईटी रायपुर एफआईई से संपर्क कर सकता है। -
*शिक्षा के बिना जीवन अधूरा: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय*
*राजभवन में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित*रायपुर /राज्यपाल श्री रमेन डेका और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज शिक्षक दिवस के अवसर पर राजभवन के छत्तीसगढ़ मण्डपम् में आयोजित गरिमामय समारोह में वर्ष 2024 के उत्कृष्ट शिक्षकों को राज्य स्तरीय सम्मान प्रदान किया।समारोह में राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने वर्ष 2024 के लिए सभी सम्मानित शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएं दी। प्रदेश के 64 शिक्षकों को राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्कूल शिक्षा मंत्री श्री गजेन्द्र यादव ने राज्य शिक्षक सम्मान वर्ष 2025 के लिए चयनित 64 शिक्षकों के नामों की भी घोषणा की।राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि राज्यपाल श्री रमेन डेका ने सर्वप्रथम भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति, महान दार्शानिक और प्रख्यात शिक्षाविद् डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को उनकी जयंती पर नमन किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि शिक्षा मानव के सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम है। एक शिक्षक अपने विद्यार्थियों के लिए रोल मॉडल होता है। बेहतर शिक्षक एक जिम्मेदार नागरिक तैयार करने में महती भूमिका निभाते हैं।उन्होंने कहा कि शिक्षक विद्यार्थियों के जीवन के प्रेरणास्रोत होते है। उनके विकास में शिक्षकों की बहुत बड़ी भूमिका है। आज का जीवन सरल नहीं है। गिरकर खड़े होना और जीवन की चुनौतियों का सामना कैसे किया जाए यह विद्यार्थियों को सीखाना चाहिए।श्री डेका ने कहा कि शिक्षक ऐसा पढ़ाएं जिससे बच्चे स्कूलों की ओर आकर्षित हो। स्कूल भवन नहीं बल्कि उसके अंदर क्या पढ़ा रहे है ये महत्वपूर्ण है। उन्होंने प्राचीन भारत की गुरूकुल परंपरा को श्रेष्ठ बताया।उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एक गेम चेन्जर है। इस नीति के अनुरूप बच्चों को शिक्षा मिले यह शिक्षकों की जिम्मेदारी है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की गई है, जिसका मूल उद्देश्य यही है कि शिक्षा अधिक व्यवहारिक, कौशल आधारित और सर्वांगीण बनाया जाए। इस नीति में विशेष बल मातृभाषा में शिक्षा पर दिया गया है। बालक को उसकी मातृभाषा में शिक्षा देने से वह अधिक रूचि तथा सहजता के साथ शिक्षा ग्रहण करता है।श्री डेका ने कहा कि नवाचारी शिक्षा अपने आप में एक मिसाल है। यह गौरव का विषय है कि हमारे शिक्षक साथी अध्यापन के लिए नए-नए उपयोगी शिक्षण सहायक सामग्री का उपयोग कर रहें हैं, जिससे बच्चों को सिखाना, रुचिकर एवं सहज हो गया है। बदलते परिवेश के अनुसार बच्चों को शिक्षा दिया जाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। इस हेतु सार्थक पहल एवं प्रयास की आवश्यकता है। पाठ्यक्रमों में भी उचित पाठों का समावेश किया जाना समय की मांग है।समारोह की अध्यक्षता कर रहे मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा कि शिक्षक ही सच्चे राष्ट्र निर्माता होते हैं। वे देश को ऐसे राष्ट्रभक्त नागरिक देते हैं, जो आगे चलकर समाज और राष्ट्र की उन्नति में योगदान देते हैं। जिस प्रकार दीपक स्वयं जलकर दूसरों को प्रकाश देता है, उसी प्रकार शिक्षक भी अनेक कठिनाइयों के बावजूद ज्ञान का उजाला फैलाते हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे कर रहा है और इस रजत जयंती वर्ष में प्रदेश ने हर क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। शिक्षा विकास का मूलमंत्र है और इसके बिना जीवन अधूरा है। पिछले वर्षों में शिक्षा के क्षेत्र में भी व्यापक विस्तार हुआ है। आज प्रदेश में 20 से अधिक विश्वविद्यालय, 15 से ज्यादा मेडिकल कॉलेज और राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संस्थान जैसे आईआईटी, आईआईएम, एम्स तथा लॉ विश्वविद्यालय स्थापित हैं।श्री साय ने कहा कि सरकार का संकल्प है कि हर बच्चे को आसानी से शिक्षा उपलब्ध हो। इसी दृष्टि से प्रत्येक 1 किलोमीटर पर प्राथमिक विद्यालय, 3 से 4 किलोमीटर पर माध्यमिक विद्यालय, 6 से 7 किलोमीटर पर हाई स्कूल, 8 से 10 किलोमीटर पर हायर सेकेंडरी विद्यालय और प्रत्येक विकासखंड में महाविद्यालय खोले जा रहे हैं। उन्होंने शिक्षा विभाग के नवाचारी पहल पर भी अपने विचार साझा किए।समारोह में उपस्थित विशिष्ट अतिथि स्कूल शिक्षा मंत्री श्री गजेन्द्र यादव ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू होेने से प्रदेश में शिक्षा का स्तर आने वाले समय में और बेहतर होगा। उन्होंने आगामी वर्ष के लिए राज्य शिक्षक सम्मान के लिए चयनित शिक्षकों के नामों की घोषणा की।राज्यस्तरीय समारोह में चार उत्कृष्ट शिक्षकों सूरजपुर जिले के श्री अजय कुमार चतुर्वेदी को डॉ. पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी स्मृति पुरस्कार, कबीरधाम जिले के श्री रमेश कुमार चंद्रवंशी को श्री गजानन माधव मुक्तिबोध स्मृति पुरस्कार, सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले की श्रीमती सुनीता यादव को डॉ. मुकुटधर पाण्डेय स्मृति पुरूस्कार और रायगढ़ जिले के श्री भोजराम पटेल को डॉ. बलदेव प्रसाद मिश्र स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसी तरह प्रधान पाठक, व्याख्याता, व्याख्याता एल.बी., शिक्षक एल.बी., सहायक शिक्षक, सहायक शिक्षक एल.बी वर्ग के 64 उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर स्कूल शिक्षा सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने स्वागत उद्बोधन दिया। आभार प्रदर्शन संचालक लोक शिक्षण श्री ऋतुराज रघुवंशी ने किया।समारोह में राज्य की प्रथम महिला श्रीमती रानी डेका काकोटी, विधायक श्री पुरन्दर मिश्रा, राज्यपाल के सचिव डॉ. सी.आर. प्रसन्ना, समग्र शिक्षा के प्रबंध संचालक श्री संजीव झा सहित स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी, शिक्षक उपस्थित थे। -
*0आयुक्त ने गणेश विसर्जन स्थल की सम्पूर्ण व्यवस्था के लिए समिति गठित की0*
*0आयुक्त ने गणेश विसर्जन स्थल व्यवस्था हेतु अधिकारियों की 6 सितम्बर को सुबह 6 बजे से 12 सितम्बर को सुबह 6 बजे तक ड्यूटी लगाई0**0माननीय नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल के निर्देशानुसार नदी में मूर्तियो का विसर्जन किसी परिस्थिति में न किया जाये तथा नदी के जल को दूषित होने से बचाया जाये0*रायपुर - नगर निगम रायपुर के आयुक्त श्री विश्वदीप ने आदेश जारी कर बताया कि गणेश चतुर्थी दिनांक 27 अगस्त 2025 को थी इसके 11वें दिन शनिवार अर्थात 6 सितम्बर 2025 अनंत चतुर्दशी को गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी खारून नदी के किनारे महादेवघाट में निर्मित विसर्जन कुंड में श्री गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन करने का निर्णय लिया गया है। झांकी का प्रारंभ शारदा चौक से होगा जहां उन्हें नंबर दिया जायेगा। शारदा चौक से जयस्तंभ, कोतवाली, सदर बाजार, सत्ती बाजार, कंकाली तालाब, पुरानी बस्ती थाना चौक, लीली चौक, लाखे नगर चौक, सुन्दरनगर, महादेव घाट रिंगरोड चौक होते हुए रायपुरा महादेव घाट के पास निर्मित विसर्जन कुंड स्थल पर जाकर विसर्जित होगी। लाखे नगर चौक से महादेवघाट रिंगरोड तक वन वे ट्रैफिक रहेगा। श्री गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन की प्रशासनिक व्यवस्था हेतु दिनांक 6 सितम्बर को प्रातः 6 बजे से दिनांक 12 सितम्बर 2025 को प्रातः 6 बजे तक के लिए चकानुसार जोनवार प्रशासनिक व्यवस्था के लिए सभी जोन कमिश्नरों, जोन कार्यपालन अभियंताओं, सहायक अभियंताओं, उपअभियंताओं, समयपालों, मजदूरों की ड्यूटी लगाई है।आयुक्त ने गणेश उत्सव एवं गणेश विसर्जन के अवसर पर माननीय नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल एवं शासन द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करने के लिए कहा। खारून नदी के किनारे निर्मित विसर्जन कुंड में गणेश विसर्जन के पूर्व पूजन सामग्रियों को अलग कराकर उपयुक्त स्थल पर रखा जाये। माननीय नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल के निर्देशानुसार मूर्तियो का विसर्जन नदी में किसी भी परिस्थिति में न किया जाये तथा नदी के जल को दूषित होने से बचाया जाये। साथ ही माननीय नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल के निर्देशानुसार ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण रखने हेतु जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को सूचित कर समन्वय स्थापित कर कार्यवाही करें। सडक पर यातायात अवरूद्ध करने वाले गणेश पंडालों के विरूद्ध जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को सूचित कर समन्वय से नियमानुसार कार्यवाही करें।आयुक्त ने नगर निगम रायपुर की ओर से श्री गणेश विसर्जन स्थल महादेव घाट खारून नदी के तट पर सम्पूर्ण प्रशासनिक व्यवस्था करने निगम अधिकारियों की एक समिति गठित कर दी है। इस समिति के नोडल अधिकारी अपर आयुक्त श्री विनोद पाण्डेय मो. नं. 9424264100 को बनाया गया है। समिति में प्रभारी अधीक्षण अभियंता श्री राजेश राठौर मो.नं. 9425502640, प्रभारी अधीक्षण अभियंता श्री श्री राजेश नायडू मो. नं. 9644000770, प्रभारी नगर निवेशक श्री आभास मिश्रा मो. नं. 9907992294, जोन 8 कमिश्नर श्रीमती राजेश्वरी पटेल मो.नं. 9238343470, जोन 6 कमिश्नर हितेन्द्र यादव मो.नं. 8253087778, उपायुक्त स्वास्थ्य श्रीमती प्रीति सिंह मो. नं. 8319517473 को सम्मिलित किया गया है। यह प्रशासनिक समिति श्री गणेश विसर्जन हेतु केन, शामियाना, लाईट, माईक, गोताखोर, चिकित्सा सुविधा आदि की व्यवस्था करेगी। इस समिति को आवश्यक सहयोग देने जोन 8 कमिश्नर श्रीमती राजेश्वरी पटेल मो.नं. 9238343470 को निर्देशित किया गया है।आयुक्त ने श्री गणेश विसर्जन कुण्ड स्थल पर केन, मंच की व्यवस्था, कंट्रोल रूम, टार्च, मोटर बोट, गोताखोर, मजबूत एवं अच्छे किस्म का रस्सा, लांग बूट, रेन कोट, बड़े साइज के छाते की व्यवस्था जोन 8 कमिश्नर श्रीमती राजेश्वरी पटेल मो.नं. 9238343470 द्वारा की जायेगी एवं होमगार्ड कार्यालय से समन्वय कर अग्निशमन वाहनों की व्यवस्था करने हेतु कमाण्डेंट होमगार्ड को पत्र भेजेंगे। लाखे नगर चौक में सर्च लाईट, पंडाल, मंच, माईक, कंट्रोल रूम की व्यवस्था जोन 5 जोन कमिश्नर श्री खीरसागर नायक मो. नं. 9406050199 द्वारा की जायेगी। लाखे नगर चौक पर प्राथमिक उपचार व्यवस्था, एम्बुलेंस, स्टाफ के साथ चिकित्सा शिविर, मेडिकल कैम्प, श्री गणेश विसर्जन स्थल पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के दल सहित एम्बुलेंस चिकित्सक टीम, आवश्यक दवाईयों के साथ उपलब्ध करवाने इसके लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सूचित करने हेतु उपायुक्त स्वास्थ्य श्रीमती प्रीति सिंह मो. नं. 8319517473 समन्वय कर आवश्यक कार्यवाही करेंगी। सभी जोन कमिश्नरों को निर्देशित किया गया है कि वे 6 सितम्बर श्री अनंत चतुर्दशी पर्व से ट्रेक्टर ट्रालियां एवं 709 वाहन सहायक अभियंता नगर निवेश श्री नितीश झा मो. नं. 9827974578 को उपलब्ध करायें। सहायक अभियंता नगर निवेश इन वाहनों को तेलीबांधा तालाब, बूढ़ातालाब एवं लाखे नगर चौक में विसर्जन कार्य हेतु रखवायेंगे। वाहन चालक एवं ईंधन की व्यवस्था पूर्व से ही कर ली जाये। आयुक्त ने तेलीबांधा तालाब, बूढ़ातालाब एवं नगर के अन्य तालाबों में प्रतिमाओं का विसर्जन न हो, यह व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा है। आयुक्त ने निर्देश दिये है कि नगर के तालाबो के किनारे छोटी मूर्तियो के विसर्जन हेतु अस्थायी विसर्जन कुंड की व्यवस्था की जाये।आयुक्त ने श्री गणेश विसर्जन रूट से महादेव घाट विसर्जन कुंड स्थल तक तथा रिंगरोड में प्रकाश की व्यवस्था प्रभारी कार्यपालन अभियंता विद्युत श्री आशीष शुक्ला मो. नं. 9301953265, सहायक अभियंता विद्युत श्री संदीप शर्मा मो. नं. 9301953235 द्वारा की जायेगी। विसर्जन कुंड स्थल पर विद्युत अवरोध से बचने जनरेटर की व्यवस्था करवाने के साथ छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मण्डल के संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों से सम्पर्क कर निरंतर विद्युत प्रवाह बनाये रखना पूर्व निश्चित करने के निर्देश दिये है। आयुक्त ने जोन 8 कमिश्नर श्रीमती राजेश्वरी पटेल मो.नं. 9238343470 को संस्कृत कालेज के प्राचार्य से सम्पर्क कर श्री गणेश विसर्जन स्थल महादेव घाट में श्रद्धालु नागरिकों की सुविधा के लिए श्री गणेश की प्रतिमाओं के ससम्मान पूजन हेतु प्रशासनिक व्यवस्था देने संस्कृत कालेज से 10 पंडितों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है।आयुक्त ने श्री गणेश विसर्जन के सम्पूर्ण रूट पर स्थित समस्त जर्जर भवनों का सर्वे करने तथा मकान मालिक को नोटिस देने हेतु प्रभारी नगर निवेशक श्री आभास मिश्रा मो. नं. 9907992294 को निर्देशित किया गया है। वे रूट के समस्त जर्जर भवनों को तत्काल सूचीबद्ध करते हुए संबंधित मकान मालिकों को भवन दुरूस्त करने हेतु नोटिस देंगे। गणेश विसर्जन के सम्पूर्ण रूट में समस्त मार्गों व लिंक मार्गो की मरम्मत, पेचवर्क, गड्ढों, निर्माण सामग्रियों को हटाने का कार्य एवं पूर्व रूप से साफ सफाई सुनिश्चित करवाने संबंधित जोन के जोन कमिश्नर एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारी को दिये गये है।आयुक्त ने कार्यपालन अभियंता जल श्री नरसिंग फरेन्द्र मो. नं. 7587067839 को श्री गणेश विसर्जन रूट एवं विसर्जन कुंड स्थल पर पीने के पानी के टैंकरों की व्यवस्था करने के निर्देश दिये है। उन्होने उपायुक्त स्वास्थ्य, समस्त जोन कमिश्नर, समस्त जोन स्वास्थ्य अधिकारी सम्पूर्ण शहर में आवारा मवेशियों को पकडकर कांजी हाउस में बंद करवाने के निर्देश दिये है, ताकि यातायात बाधित न हो। संबंधित जोन कमिश्नर विजर्सन कुंड स्थल पर अपने-अपने पाली में, नगर निगम के स्टॉफ के लिये आवश्यक व्यवस्था करने निर्देशित किया है। -
-मुख्यमंत्री ने गोंडी अनुवादक ऐप ‘आदि वाणी’ परियोजना की सफलता पर दी बधाई*
रायपुर/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से यहाँ उनके निवास कार्यालय में ट्रिपल आई टी नया रायपुर के निदेशक प्रोफेसर ओमप्रकाश व्यास ने सौजन्य मुलाकात की।मुख्यमंत्री श्री साय ने ‘आदि वाणी’ परियोजना के अंतर्गत गोंडी भाषा अनुवादक मोबाइल ऐप के सफल लॉन्च पर प्रोफेसर व्यास एवं उनकी टीम को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे देश के लिए गौरव का विषय है।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि इस ऐप के माध्यम से गोंडी बोलने वाले जनजातीय भाई-बहनों की आवाज़ राष्ट्रीय ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुँचेगी। यह तकनीक उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने, शिक्षा तथा शासन-प्रशासन में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने का सशक्त माध्यम बनेगी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि ट्रिपल आई टी नया रायपुर भविष्य में भी इसी प्रकार के नवाचार और समाजोन्मुखी अनुसंधान से प्रदेश एवं देश का गौरव बढ़ाएगा।प्रोफेसर व्यास ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस परियोजना में गोंडी भाषा के लिए टेक्स्ट-टू-स्पीच एवं अनुवाद प्रणाली विकसित की गई है। इसके माध्यम से गोंडी से हिंदी और अंग्रेज़ी तथा इसके विपरीत अनुवाद संभव होगा। यह सुविधा अब मोबाइल ऐप के रूप में भी उपलब्ध है, जिससे आम नागरिक इसे आसानी से उपयोग कर सकेंगे।उन्होंने अवगत कराया कि इस परियोजना में ट्रिपल आई टी नया रायपुर के साथ-साथ आईआईटी दिल्ली, आईआईटी हैदराबाद और बिट्स पिलानी जैसे देश के प्रतिष्ठित संस्थान भी सहभागी हैं। ‘आदि वाणी’ परियोजना को भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा प्रायोजित किया गया है।प्रोफेसर व्यास ने बताया कि इस उपलब्धि से ट्रिपल आई टी नया रायपुर ने राष्ट्रीय पटल पर अपनी सार्थक उपस्थिति दर्ज कराई है। विशेष रूप से बस्तर अंचल के 30 लाख से अधिक गोंडी भाषी समुदाय को इस तकनीक से अपनी भाषा और संस्कृति की पहचान सुरक्षित करने और डिजिटल युग में अपनी आवाज़ को बुलंद करने का अवसर मिलेगा। -
*0महापौर मीनल चौबे के निर्देश पर होटलों में मांस - मटन विक्रय करने पर जप्ती की कार्यवाही कर सम्बंधित व्यक्ति के विरुद्ध यथोचित कार्यवाही भी की जाएगी0*
रायपुर -रायपुर नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे के निर्देश पर नगर पालिक निगम रायपुर के सम्पूर्ण परिक्षेत्र में अनंत चतुर्दशी दिनांक 6 सितम्बर 2025 को मांस - मटन का विक्रय पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।इस सम्बन्ध में छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आदेश के परिपालन में रायपुर नगर पालिक निगम के स्वास्थ्य विभाग की ओर से उपायुक्त स्वास्थ्य श्री प्रीति सिंह ने अनंत चतुर्दशी दिनांक 6 सितम्बर 2025 को रायपुर नगर पालिक निगम के सम्पूर्ण परिक्षेत्र में स्थित पशुवध गृह एवं समस्त मांस - मटन विक्रय की दुकानों को बंद रखे जाने का आदेश जारी किया है।अनंत चतुर्दशी दिनांक 6 सितम्बर 2025 को नगर पालिक निगम रायपुर के जोन स्वास्थ्य अधिकारीगण, जोन स्वच्छता निरीक्षकगण मांस- मटन के विक्रय पर प्रतिबन्ध के आदेश का व्यवहारिक पालन सुनिश्चित करवाएंगे और इस हेतु अपने - अपने सम्बंधित जोन क्षेत्रों में मांस - मटन की दुकानों का सतत निरन्तर पर्यवेक्षण करेंगे.रायपुर नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे के निर्देश पर प्रतिबंध आदेश का व्यवहारिक पालन करवाने होटलों में उक्त पावन पर्व दिवस पर मांस- मटन विक्रय करने पर जप्ती की कार्यवाही कर सम्बंधित व्यक्ति के विरूद्ध यथोचित कार्यवाही भी की जाएगी। -
रायपुर - रायपुर नगर पालिक निगम के शिक्षा, खेलकूद और युवा कल्याण विभाग द्वारा शिक्षक दिवस दिनांक 5 सितम्बर 2025 शुक्रवार को संध्या 4 बजे रायपुर नगर पालिक निगम मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन के चतुर्थ तल निगम सामान्य सभा सभागार में नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे, सभापति श्री सूर्यकांत राठौड़, शिक्षा, खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग के अध्यक्ष श्री नंदकिशोर साहू, आयुक्त श्री विश्वदीप, नगर निगम स्कूल शिक्षक संघ अध्यक्ष श्री मृत्युंजय शुक्ला, सभी एमआईसी सदस्यों, समस्त जोन अध्यक्षगणों, वार्ड पार्षदगणों की गरिमामयी उपस्थिति में रायपुर नगर निगम स्कूलों के शिक्षकों का सम्मान कार्यक्रम 5 सितम्बर 2025 शुक्रवार को संध्या 4 बजे आयोजित किया गया है.
-
*0उत्तर विधायक ने विधायक निधि से उत्तर विधानसभा के वार्डो में विकास हेतु 10 10 लाख का स्वेच्छानुदान देने की घोषणा की0*
*0आक्सीजोन गार्डन के खराब उपकरणो को शीघ्र बदलवाने सहित अन्य आवश्यक निर्देश दिये0**0वार्ड पार्षदो की समस्याओ के जनहित में त्वरित निदान हेतु हर संभव प्रयास महापौर मीनल चौबे0**0उत्तर विधायक को उत्तर विधानसभा के वार्डो में विकास हेतु 10-10 लाख देने की घोषणा पर महापौर ने दिया धन्यवाद0**0दीपावली के पूर्व शहर की सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था सुधारने आवश्यक उपाय करें - सभापति सूर्यकांत राठौड0**0पार्षदो ने उत्तर विधायको को समस्याएं बतायी एवं सुझाव दिये0*रायपुर/आज रायपुर उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा नगर निगम रायपुर के मुख्यालय भवन महात्मा गांधी सदन पहुंचे। नगर निगम मुख्यालय पहुंचने पर चतुर्थ तल स्थित निगम सामान्य सभा सभागार में महापौर श्रीमती मीनल चौबे, सभापति श्री सूर्यकांत राठौड, आयुक्त श्री विश्वदीप ने उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा का बुके देकर आत्मीय स्वागत किया। उत्तर विधायक ने नगर निगम जोन 2,3,4 के उत्तर विधानसभा क्षेत्र के वार्डो के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा जोन कमिश्नरो से जानकारी प्राप्त कर की एवं विकास कार्यों को गतिमान करने आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिये।पार्षदो से उत्तर विधायक ने सुझाव लिए एवं वार्डो की मूलभूत समस्याओ की जानकारी प्राप्त की। उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा ने रायपुर उत्तर विधायक निधि मद से रायपुर उत्तर विधानसभा के नगर निगम रायपुर के वार्डो में विकास कार्य करवाने 10-10 लाख रू. का स्वेच्छानुदान देने की मंच से घोषणा की। उत्तर विधायक ने जोन 4 अंतर्गत आक्सीजोन गार्डन में बच्चो एवं नागरिको के लिए मनोरंजन हेतु लगे उपकरणो के खराब होने पर उन्हे शीघ्र बदलवाने की आवश्यक कार्यवाही तत्परता से करने के निर्देश जोन कमिश्नर को दिये। उत्तर विधायक ने सफाई, पेयजल, जलभराव की समस्या की जानकारी ली एवं विधायक निधि, अधोसंरचना मद, शासन निधि, सामान्य निधि के विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी ली एवं सभी विकास कार्यों को जनहित की दृष्टि से समय पर गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिये।महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने कहा कि जब से नगर निगम में वे महापौर बनी है तब से वे उनके पास आने वाले जनप्रतिनिधि वार्ड पार्षदो की समस्याओ को प्राथमिकता से लेकर त्वरित निदान करवाने हर संभव प्रयास कर रही है। महापौर ने विधायक निधि से 10-10 लाख रू. की विकास कार्य हेतु रायपुर उत्तर विधानसभा के वार्डो के लिए घोषणा किये जाने पर नगर निगम रायपुर की ओर से मंच पर रायपुर उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा को हार्दिक धन्यवाद दिया।महापौर ने अधिकारियों को पेयजल समस्या के त्वरित निदान हेतु आवश्यक तकनीकी समाधान करवाने के निर्देश दिये। महापौर ने सफाई व्यवस्था चुस्त दुरूस्त बनाने उपलब्ध संसाधनो एवं सफाई कामगारो से स्वच्छ शहर बनाने निरंतर मॉनिटरिंग कर कार्य किये जाने कहा। महापौर ने पार्षदो की समस्याओ को गंभीरता से सुना एवं आश्वस्त किया कि वे प्राथमिकता से वार्ड पार्षदो की वार्डो में जनसमस्याओं का नगर निगम के माध्यम से त्वरित समाधान करने हर संभव उपाय जनहित में सुनिश्चित करेंगी।सभापति श्री सूर्यकांत राठौड ने दीपावली पर्व के पूर्व शहर की सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था सुधार कर चुस्त दुरूस्त बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होने कहा अधिकारी हर संभव प्रयास कर रहे है कि समस्याओ का समाधान वार्डो में तत्परता से हो। उन्होने कहा कि वार्ड एक्शन प्लान और सिटी डेव्हलपमेंट प्लान शासन को भेजने के बाद शीघ्र ही शासन से स्वीकृति मिलने पर रायपुर शहर का सभी 70 वार्डो में दलगत राजनीति की भावना से ऊपर उठकर समान रूप से शासन की मंशा अनुसार विकास होते दिखेगा।आयुक्त श्री विश्वदीप ने कहा कि वे महापौर के साथ वार्डो का निरीक्षण करने के दौरान उनकी जानकारी में आयी वार्डो की जनसमस्याओ का तात्कालीक समाधान करने आवश्यक कार्यवाही एवं हर संभव उपाय नगर निगम रायपुर के स्तर पर कर रहे है। रायपुर उत्तर विधानसभा के वार्डो में रायपुर उत्तर विधायक के निर्देश पर वार्डो में जनसमस्याओ के हर संभव त्वरित निदान हेतु आवश्यक कार्यवाही नगर निगम द्वारा शीघ्र की जायेगी। पार्षदो की समस्याओ के समाधान हेतु कार्यवाही को प्राथमिकता दी जायेगी।रायपुर उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा द्वारा उत्तर विधानसभा के नगर निगम रायपुर के वाडों के कार्यों एवं समस्याओ की जानकारी लेकर की गई समीक्षा बैठक के दौरान निगम सामान्य सभा सभागार में एमआईसी सदस्य श्रीमती संजना संतोष हियाल, श्री महेन्द्र खोडियार, श्री अवतार भारती बागल, श्री संतोष सीमा साहू जोन 3 अध्यक्ष श्रीमती साधना प्रमोद साहू, पार्षद श्रीमती पुष्पा रोहित साहू, श्रीमती कृतिका जैन, श्री कैलाश बेहरा, श्री आकाश तिवारी, श्री शेख मुशीर, प्रदीप वर्मा जनप्रतिनिधि गण,वार्ड पार्षद प्रतिनिधिगण, अपर आयुक्त सर्वश्री यू.एस. अग्रवाल, विनोद पाण्डेय, श्रीमती कृष्णा खटीक, मुख्य अभियंता श्री यू. के. घलेन्द्र, अधीक्षण अभियंता श्री राजेश राठौर, श्री संजय बागडे, उपायुक्तगण, जोन 2 जोन कमिश्नर डॉ. आर.के. डोंगरे, जोन 3 जोन कमिश्नर श्री रमेश जायसवाल, जोन 4 जोन कमिश्नर श्री अरूण ध्रुव, कार्यपालन अभियंतागण, नगर निवेशक सहित संबंधित नगर निगम अधिकारीगण उपस्थित थे। -
दावा आपत्ति प्राप्त नहीं होने अथवा समाधान कारक नहीं होने की दशा में कुल जमा 3625067 रू की एफडीआर राशि को राजसात करने की कार्यवाही की चेतावनी दी
रायपुर - नगर पालिक निगम रायपुर के जोन 5 जोन कमिश्नर श्री खीरसागर नायक ने जानकारी दी है कि नगर पालिक निगम रायपुर जोन 5 अंतर्गत भवन निर्माण अनुज्ञा प्राप्त करते समय भूमि भवन स्वामियों द्वारा रैन वाटर हार्वेस्टिंग स्थापित किये जाने हेतु निर्धारित सुरक्षा राशि को एफडीआर के रूप में जोन कार्यालय में जमा करवाया गया था किंतु उक्त संबंधित 196 भूमि भवन स्वामियों द्वारा निर्धारित समय समयावधि के उपरांत भी अपनी भूमि भवन पर रैन वाटर सिस्टम स्थापित करके जमा एफडीआर को मुक्त करने हेतु जोन 5 कार्यालय में आवेदन जमा नहीं किया गया है। इससे प्रतीत होता है कि संबंधित भूमि भवन स्वामियो द्वारा अपनी भूमि भवन पर रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित किये जाने में कोई रुचि नहीं ली जा रही है।जोन 5 जोन कमिश्नर जानकारी दी कि जमा एफडीआर की मूल प्रति में संबंधित भूमि भवन स्वामियों द्वारा स्पष्ट रूप से भवन भूमियों का पता नहीं दिया गया है जिससे की पत्राचार किया जा सके। इसलिए नगर निगम जोन 5 द्वारा एक सप्ताह 7 दिन समय सीमा संबंधित 196 भवन भूमि स्वामियो से इस संबंध में दावा आपत्ति मंगवाये जाने निर्धारित किया गया है। निर्धारित समय सीमा के भीतर दावा आपत्ति प्राप्त नहीं होने या प्रस्तुत दावा आपत्ति समाधानकारक नहीं होने की दशा में नगर निगम जोन 5 द्वारा जमा एफडीआर को राजसात करने की कार्यवाही की जायेगी। जोन 5 क्षेत्र अंतर्गत 196 भवन भूमि स्वामियो की अपने भवन भूमि में रैन वाटर स्थापित सिस्टम स्थापित करने भवन निर्माण अनुज्ञा प्राप्त करते समय 36 लाख 25 हजार 67 रू. राशि की एफडीआर जमा करायी गयी है। - बेमेतरा,। बृजेन्द्र कुमार शास्त्री, प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बेमेतरा के अध्यक्षता एवं श्रीमती अनिता कोशिमा रावटे, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बेमेतरा की उपस्थिति में आगामी नेशनल लोक अदालत 13 सितम्बर 2025 के सफल आयोजन हेतु मॉनिटरिंग सेल एवं हिट एण्ड रन मोटर एक्सीडेंट मामलों के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में अध्यक्ष महोदय द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू, एडीएम श्री अनिल बाजपेयी को अधिक से अधिक संख्या में राजस्व प्रकरण के निराकरण के संबंध में पक्षकारो के मध्य प्री-सींटिग करने हेतु निर्देश दिये गयें। प्रधान जिला न्यायाधीश ने पीड़ित पक्ष की ओर से क्लेम कम्पनसेशन में क्षतिपूर्ति हेतु आवेदन पेश करने की प्रक्रिया का पालन सुनिश्चित करने एवं एक्सीडेंट के परिणामस्वरूप हुई मृत्यु अथवा गंभीर चोट के लिए कम्पनसेशन निर्धारित कर समय-सीमा में अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण करने हेतु क्लेम इंक्वायरी ऑफिसर को निर्देश दियें। साथ ही मोटरयान एक्सीडेंट स्कीम 2022 अनुसार क्लेम इंक्वायरी ऑफिसर को संबंधित थाने से फर्स्ट एक्सीडेंट रिपोर्ट (एफ.ए.आर.) एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट तथा दुर्घटना होने की सूचना प्राप्ति के एक माह के भीतर ही संबंधित पुलिस अधिकारी/थाना प्रभारी द्वारा एफ.ए.आर. की प्रति क्लेम इंक्वायरी ऑफिसर को प्रेषित करने और पीड़ित पक्ष को उसके क्षतिपूर्ति, दावा अधिकार के संबंध में समस्त जानकारी उपलब्ध कराने हेतु पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया गया है। अध्यक्ष महोदय द्वारा जनमानस में इस स्कीम का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया जिससे अधिक से अधिक संख्या में पीड़ित पक्ष इसका लाभ ले सकें।
- -क्यूआर कोड के माध्यम से ग्रामीण मनरेगा अंतर्गत चल रहे कार्यों की स्थिति एवं प्रगति का कर सकेंगे अवलोकनबालोद, । कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील कुमार चन्द्रवंशी के मार्गदर्शन पर जिले के प्रत्येक पंचायत भवनों पर विशेष क्यूआर कोड चस्पा किए जा रहे हैं। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि जिले के ग्रामीणों को सशक्त बनाने और योजनाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बालोद जिले के सभी ग्राम पंचायतों में अब मनरेगा कार्यो की जानकारी क्यूआर कोड के माध्यम से उपलब्ध होगी। ग्रामीण अपने मोबाईल फोन से इन कोड को स्कैन कर पिछले 03 वर्षों में गांव में मनरेगा के तहत् हुए विकास कार्यो की पूरी जानकारी तत्काल प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि पिछले 03 वर्षों में स्वीकृत व संपन्न कार्यो की सूची, प्रत्येक कार्य की स्वीकृत राशि व वास्तविक खर्च का ब्यौरा, कार्यो की स्थिति, सक्रिय जाॅब कार्डधारियों की संख्या, 100 दिनों का कार्य पूरा करने वाले जाॅब कार्डधारियों की संख्या, पिछले 03 वर्षों में सृजित कुल मानव दिवस इत्यादि का विवरण प्रदर्शित होगा। इससे योजनाओं पर जनता का भरोसा मजबूत होगा। क्यूआर कोड प्रणाली से ग्रामीण योजनाओं की निगरानी करने वाले सक्रिय सहभागी बनेंगे। अपने मोबाईल से जानकारी प्राप्त कर ग्रामीण सीधे पूछ सकेंगे कि विकास कार्यो की प्रगति कैसी है और किसे इसका लाभ मिल रहा है। जिले के सभी 436 ग्राम पंचायतों में नागरिक को मनरेगा कार्यो से जुड़ी जानकारी पाने के लिए कार्यालयों के चक्कर नही लगाने होंगे।
- रायपुर,। छत्तीसगढ़ शासन जल संसाधन विभाग द्वारा रायपुर जिले की दो सिंचाई योजना के कार्यों के लिए 7 करोड़ 58 लाख 64 हजार रुपये स्वीकृत किये गये हैं। स्वीकृत कार्यों में आरंग विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम चकवे के बंजारी नाला में स्टाप डेम निर्माण कार्य हेतु 3 करोड़ 36 लाख 39 हजार रुपये स्वीकृत किये हैं। इसी तरह से विकासखण्ड धरसींवा के अंतर्गत भिम्भौरी जलाशय के नहर लाईनिंग एवं जीर्णोधार कार्य के लिए 4 करोड़ 22 लाख 25 हजार रुपये स्वीकृत किये गये हैं। जल संसाधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन से सिंचाई योजनाओं के कार्यों को पूर्ण कराकर मुख्य अभियंता महानदी गोदावरी कछार जल संसाधन विभाग रायपुर को प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।
- -औचक निरीक्षण में मिली गड़बड़ीरायपुर । रायपुर जिला स्तरीय कीटनाशक निरीक्षकों की टीम द्वारा धरसींवा विकासखण्ड के भाठागांव स्थित मेसर्स वॉयज एग्रो सोल्यूशन प्रा. लिमिटेड एवं मेसर्स हरिका एग्रीटेक के गोदामों का औचक निरीक्षण में अनियमितता का मामला पकड़ में आने में संबंधित प्रतिष्ठानों को उप संचालक कृषि रायपुर द्वारा कारण बाताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है। इस प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के दौरान मूल्य सूची, स्टॉक प्रदर्शन, डिस्प्ले बोर्ड, रिकार्ड संधारण एवं बिलबुक न होने का मामला प्रकाश में आया, जिसके कारण दोनों प्रतिष्ठानों को कीटनाशक अधिनियम 1968 एवं 1971 के अंतर्गत नोटिस जारी किया गया। कृषकों को गुणवत्तायुक्त कीटनाशक औषधि की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु उक्त दोनों प्रतिष्ठानों से कीटनाशक औषधियों के नमूने भी लिए गए।
- रायपुर। भारत सरकार द्वारा तिलहन फसलों के उत्पादन को बढ़ावा देने हेतु नेशनल मिशन ऑन एडीबल ऑयल पाम संचालित किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में किसानों को ऑयल पाम की खेती हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके परिणामस्वरूप जिले के कृषकों में इस नई फसल को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। अब तक विकासखंड सिमगा के ग्राम जरौद में 2 हेक्टेयर एवं भाटापारा के ग्राम बिजराडीह में 6 हेक्टेयर, कुल 8 हेक्टेयर क्षेत्र में ऑयल पाम पौधों का रोपण कार्य पूर्ण किया जा चुका है।योजना के अंतर्गत कृषकों को सुविधाएँयोजना के अंतर्गत कृषकों को प्रति हेक्टेयर 143 ऑयल पाम पौधों पर 29,000 रुपये की अनुदान राशि दिए जाने का प्रावधान है। पौधों के रखरखाव, खाद-उर्वरक, थाला निर्माण आदि हेतु प्रथम वर्ष से चौथे वर्ष तक 5,250 रुपये प्रतिवर्ष प्रति हेक्टेयर सहायता राशि दी जाएगी। इसके अतिरिक्त राज्य शासन द्वारा 2,625 रुपये प्रति हेक्टेयर टॉप-अप सहायता राशि भी प्रदान की जाएगी। अंतरवर्ती फसल हेतु प्रथम से चौथे वर्ष तक अधिकतम 22,375 रुपये प्रति हेक्टेयर अनुदान राज्य शासन द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है।सिंचाई सुविधा हेतु न्यूनतम 2 हेक्टेयर क्षेत्र में ऑयल पाम की खेती करने वाले कृषक को एक बोरवेल हेतु 50,000 रुपये तथा प्रति हेक्टेयर अधिकतम 25,000 रुपये प्रति यूनिट की अनुदान सहायता दी जाएगी। इसी प्रकार पम्पसेट हेतु 27,000 रुपये तथा प्रति हेक्टेयर 16,500 रुपये, फेंसिंग हेतु सीमेंट पोल एवं चौनलिंक पर 1,08,970 रुपये प्रति हेक्टेयर, तथा ड्रिप प्रतिस्थापन हेतु 14,130 रुपये प्रति हेक्टेयर के अतिरिक्त 8,635 रुपये टॉप-अप सहायता राशि प्रदान की जा रही है।ऑयल पाम खेती के फायदेऑयल पाम की खेती से प्रति एकड़ 10 से 12 टन वार्षिक उत्पादन प्राप्त होता है। इस खेती में न्यूनतम श्रम की आवश्यकता होती है तथा पौधों में रोग लगने की संभावना भी कम रहती है। इसके कारण दवाई पर होने वाला व्यय नगण्य रहता है। इस फसल की विशेषता यह भी है कि कृषकों को दलालों से मुक्ति मिलती है क्योंकि उपज का क्रय सीधे अनुबंधित कंपनियों द्वारा किया जाता है।प्रारंभिक 4 वर्षों में प्रति हेक्टेयर लागत लगभग 25,000 से 30,000 रुपये आती है, जिसके अंतर्गत भूमि तैयारी, पौधरोपण, सिंचाई एवं खाद-उर्वरक सम्मिलित हैं। चौथे से छठे वर्ष तक प्रति हेक्टेयर 70,000 रुपये से 2,70,000 रुपये तक की अनुमानित आय प्राप्त होती है। आंधी, तूफान, अतिवृष्टि या असमय वर्षा से इस फसल को नुकसान की संभावना अत्यंत कम रहती है।ऑयल पाम का उपयोग खाद्य तेल उत्पादन के साथ-साथ कॉस्मेटिक्स एवं अन्य औद्योगिक उत्पादों में किया जाता है। साथ ही राज्य शासन द्वारा उपज क्रय हेतु संग्रहण केन्द्र की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। जिले के विभिन्न विकासखण्डों में ऑयल पाम रोपण कार्य प्रगतिरत है। इच्छुक किसान अधिक जानकारी हेतु श्री शेखर जायसवाल, मोबाईल नंबर +91-8103998548 से संपर्क कर सकते हैं।
- -मुख्यमंत्री ने चार उच्च स्तरीय पुलों के निर्माण को दी मंजूरीरायपुर ।जशपुर जिले में आवागमन को सुरक्षित और सुगम बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा लगातार पहल की जा रही है। जिले में सड़क, पुल-पुलियों का निर्माण तेजी से कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री साय ने जिले में चार वृहद पुलों निर्माण के लिए कुल 13 करोड़ 46 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की है।जिले के गुलझरिया-बम्हनी मार्ग पर श्री नदी पर उच्च स्तरीय पुल एवं पहुँच मार्ग के निर्माण की काफी अरसे से मांग की जा रही थी। बरसात के दिनों में ग्रामीणों को नदी पार करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। मुख्यमंत्री श्री साय ने श्रीनदी पर पुल निर्माण के लिए 3 करोड़ 66 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। इस पुल के निर्माण से गुलझरिया और बम्हनी के बीच बसे लगभग दर्जनभर गांवों के निवासियों का विकासखंड मुख्यालय दुलदुला तक पहुँचना सरल हो जाएगा। इससे छत्तीसगढ़ और झारखंड के बीच कनेक्टिविटी हेतु एक वैकल्पिक मार्ग भी उपलब्ध हो सकेगा।इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री श्री साय ने जिले में अन्य तीन पुल निर्माण की भी स्वीकृति दी है। इनमें किलकिला से केराकछार मार्ग पर बेनसारी नाला में पुल निर्माण के लिए 1.71 करोड़ रुपये, कांसाबेल से शब्दमुंडा मार्ग पर मैनी नदी में पुराने जर्जर पुल की जगह नए पुल के निर्माण के लिए 3.49 करोड़ रुपये जिला मुख्यालय जशपुर में बांकी नदी पर जर्जर पुल के स्थान पर उच्च स्तरीय नए पुल के निर्माण 4 करोड़ 60 लाख रुपये की स्वीकृति शामिल है।मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि किसी भी जिले के विकास का आधार बुनियादी ढांचा होता है। जशपुर जिले में पिछले दो वर्षों के दौरान इस दिशा में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं। सड़क और पुल-पुलिया निर्माण के साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य और पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं का तेजी से विस्तार किया गया है।
-
कोसा बीज उत्पादन में हासिल की उपलब्धि, केंद्रीय रेशम बोर्ड से मिला सम्मान
बिलासपुर/जिले के बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रमतला की विजेता रामसनेही उर्फ अन्नू कोरी आज ग्रामीण महिलाओं के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं। साधारण परिवार से आने वाली अन्नु ने मेहनत और लगन से न केवल अपनी आजीविका को सशक्त बनाया बल्कि पूरे क्षेत्र में रेशम उत्पादन के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित किया उन्होंने एक माह में 12 हजार कोसा बीज का उत्पादन किया। केंद्रीय रेशम बोर्ड द्वारा विजेता को उनकी उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया।
ग्राम रमतला निवासी विजेता कोरी उर्फ अनु पिछले 10 वर्षों से रमतला रेशम अनुसंधान एवं विकास केंद्र से जुड़ी हुई हैं। प्रारंभ में उन्हें इस कार्य की जानकारी नहीं थी, लेकिन केंद्र से मिले प्रशिक्षण और तकनीकी मार्गदर्शन ने उनके भीतर आत्मविश्वास जगाया। उन्होंने धीरे-धीरे रेशम और कोसा बीज उत्पादन की बारीकियां सीखी। विजेता ने बताया कि रेशम उत्पादन की प्रक्रिया बेहद कठिन है, और कड़ा परिश्रम मांगती है, फिर भी मैंने हार नहीं मानी। दिन-रात मेहनत कर उन्होंने कोसा बीज उत्पादन किया और अकेले ही 12000 से अधिक बीज का निर्माण किया।
हाल ही में केंद्रीय रेशम बोर्ड द्वारा कोरबा जिले के पाली विकासखंड के ग्राम डोंगानाला में आयोजित कार्यक्रम मेरा रेशम, मेरा अभिमान में केंद्रीय रेशम बोर्ड द्वारा उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया गया। उन्होंने मात्र एक माह में 12 हजार नग कोसा बीज तैयार कर रिकॉर्ड बनाया। इस कार्य से उन्होंने 40 हजार रुपये की आमदनी अर्जित की,विजेता ने अकेले यह उपलब्धि हासिल की।यह उपलब्धि उनकी मेहनत, कौशल और आत्मविश्वास का परिणाम है। विजेता कोरी को केंद्रीय रेशम बोर्ड रांची के निदेशक डॉ. एन.बी. चौधरी, बिलासपुर के डॉ. नरेंद्र कुमार भाटिया और सीएस लोन्हारे के हाथों सम्मानित किया गया। यह पहला अवसर था जब उन्हें उनके कार्य के लिए ऐसा बड़ा सम्मान मिला, उन्होंने कहा कि यह सम्मान उनके लिए अविस्मरणीय है। उन्होंने बताया कि कोसा और रेशम बीज निर्माण की प्रक्रिया में एक माह का समय लगता है और मौसम के अनुकूल वर्ष भर में तीन से चार बार उत्पादन की प्रक्रिया की जा सकती है।
उन्होंने बताया कि कोसा बीज उत्पादन कार्य के साथ साथ वह केंद्र में समय समय पर दैनिक मजदूरी का काम कर भी आजीविका कमाती हैं। विजेता अपनी मेहनत से मिली आमदनी से अपने परिवार को आर्थिक संबल दिया है। अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा और परवरिश दे रही हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना से पक्का घर मिला। महतारी वंदन योजना से हर माह 1000 रुपए और श्रम विभाग की बीमा योजना सहित कई अन्य योजनाओं, बच्चों को छात्रवृत्ति योजना का भी लाभ मिल रहा है। बिहान के तहत गंगा जमुना स्व-सहायता समूह से जुड़कर उन्होंने मछली पालन का कार्य भी शुरू किया, जिससे उनकी आय के स्रोत बढ़ गए। विजेता कहती हैं - सरकार की मदद से मैंने अपने जीवन को बेहतर बनाया है। आज मैं अपने पैरों पर खड़ी हूँ और अपने परिवार को एक सुरक्षित भविष्य दे पा रही हूँ। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की आभारी हूँ।ष् विजेता ने बताया के केंद्र के वरिष्ठ निरीक्षक और केंद्र प्रभारी श्री बी पी बंजारे और फील्ड मेन श्री नरेंद्र कुमार बरेठ का उन्हें तकनीकी मार्गदर्शन मिलता रहा जिससे वह अपने काम को बेहतर तरीके से कर पाई जिसका बेहतर परिणाम उन्हें मिला। विजेता कोरी ने आज अपने नाम को विजेता बनकर सार्थक बना दिया है और यह सिद्ध कर दिया है कि मेहनत, धैर्य और कौशल से कोई भी सपना पूरा किया जा सकता है। वे अब न केवल अपने परिवार के लिए बल्कि पूरे क्षेत्र की महिलाओं के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं। -
रायपुर/ नगर पालिक निगम रायपुर में प्राप्त जनशिकायत को तत्काल संज्ञान में लेते हुए नगर निगम आयुक्त श्री विश्वदीप द्वारा वस्तुस्थिति की जानकारी लेकर नियमानुसार कार्यवाही करने दिए गए निर्देश पर नगर निगम जोन 9 जोन कमिश्नर श्री संतोष पाण्डेय के नेतृत्व और कार्यपालन अभियंता श्री शरद ध्रुव, सहायक अभियंता श्री सैयद जोहेब, उप अभियंता श्री अतुल बंसल, स्वच्छता निरीक्षक श्री भोला तिवारी की उपस्थिति में नगर निगम जोन 9 अंतर्गत लालबहादुर शास्त्री वार्ड क्रमांक 51 के अंतर्गत साईंनगर जोरा में सड़क पर भवन निर्माण सामग्री रेत को डालकर सड़क अवरुद्ध किये जाने की जनशिकायत पर स्थल निरीक्षण कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली.
स्थल निरीक्षण के दौरान जनशिकायत सही मिली और सड़क पर रेत बड़ी मात्रा में पायी गयी. इस पर जोन 9 जोन कमिश्नर के निर्देश पर जोन 9 नगर निवेश विभाग की टीम ने तत्काल जेसीबी मशीन की सहायता से सड़क पर पड़ी रेत को जप्त कर सम्बंधित निर्माणाधीन भवन स्वामी भारती चंद्राकर पर तत्काल 20 हजार रूपये ई जुर्माना किया और भविष्य के लिए कड़ी कार्यवाही करने की चेतावनी देते हुए प्राप्त जनशिकायत का स्थल पर त्वरित निदान रेत डालकर बाधित किये गए सड़क मार्ग को नागरिकों के आवागमन हेतु खोलकर किया.
-
बिलासपुर/जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा के अंतर्गत जिले में संचालित 13 पीएमश्री विद्यालय में 31 मार्च 2026 तक के लिए अंशकालिक योग/खेल शिक्षक/प्रशिक्षक की सेवायें लिये जाने हेतु विज्ञापन जारी किये गये थे। प्राप्त आवेदन के स्क्रूटनी उपरान्त पात्र व अपात्र आवेदकों की सूची जारी की गई है। जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा जिला पंचायत भवन द्वितीय तल में अवलोकन किया जा सकता है। सूची पर 01 सितंबर से 04 सितंबर तक कार्यालयीन दिवसो में आवेदक लिखित दावा आपत्ति उचित दस्तावेज के साथ जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा (प्रा०) द्वितीय तल जिला पंचायत भवन बिलासपुर में प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित तिथि उपरान्त प्राप्त आवेदन पत्रों पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा। पात्र एवं अपात्र आवेदकों की सूची जिले की आधिकारिक वेबसाइट (https://bilaspur.gov.in) में अवलोकन किया जा सकता है।
-
सीपीआर, प्राथमिक उपचार और यातायात सुरक्षा की दी गई जानकारी
संभागायुक्त ने किया युवोदय कार्यक्रम का शुभारंभ
बिलासपुर/भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा आयोजित प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण एवं आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण का समापन समारोह संभागायुक्त श्री सुनील जैन के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। आईजी श्री संजीव शुक्ला और कलेक्टर एवं भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल भी मौजूद थे। कार्यक्रम के द्वितीय दिवस के प्रथम सत्र में राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री बालमुकुंद दुबे द्वारा प्रशिक्षार्थियों को प्राथमिक चिकित्सा, सांप के काटने से तुरंत बचाव, बैंडेजिंग आदि का प्रशिक्षण दिया गया। सिम्स चिकित्सालय की डॉ. मधुमिता मूर्ति द्वारा सीपीआर का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा ने जिले में नशा मुक्ति के लिए चलाए जा रहे चेतना अभियान के बारे में जानकारी दी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री राम गोपाल करियारे ने यातायात के नियमों सहित यातायात से जुड़ी अन्य जानकारी साझा की।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में संभागायुक्त श्री जैन ने प्राथमिक चिकित्सा एवं आपदा प्रबंधन पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण समाज के लिए एवं हम सबके लिए लाभकारी है । इस प्रशिक्षण को प्राप्त किए हुए प्रशिक्षार्थी आने वाले समय में अधिक से अधिक स्कूल और कॉलेज में प्रशिक्षण देंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आईजी संजीव शुक्ला ने रेडक्रास समिति की तहेदिल से प्रशंसा की और कहा कि ऐसे प्रशिक्षण होते रहने चाहिए। वही आए हुए प्रशिक्षार्थियों से अच्छे प्रशिक्षण की प्राप्त करने के लिए बधाई भी दिया। प्रशिक्षार्थियों में से श्रीमती खुशी लाडिया ने प्रशिक्षण का अनुभव साझा किया। उन्होंने इस प्रशिक्षण को बहुत लाभकारी बताया। प्रशिक्षार्थियों को आए हुए अतिथियों के द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किया गया। रेडक्रास समिति की ओर से आए हुए अतिथियों का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संभागायुक्त श्री सुनील जैन द्वारा रेडक्रॉस द्वारा प्रारंभ नवीन कार्यक्रम युवोदय लॉन्च किया गया । युवोदय कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम में 4 से 5 युवाओं का दल होगा जो की उसे ग्राम की समस्याओं को दूर करने में ग्राम वासियों को सहयोग करेगा इस हेतु दल के सदस्यों को विशेषज्ञ के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में डॉ राजीव अवस्थी सदस्य प्रबंध समिति रेडक्रॉस बिलासपुर के द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री सौरभ सक्सेना, जिला समन्वयक द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में रेडक्रॉस सोसायटी प्रबंध समिति के सदस्य सर्वश्री अमरजीत सिंह डॉ राजीव अवस्थी उपस्थित रहे साथ ही डॉ. एम ए जीवनी नोडल अधिकारी रेडक्रॉस के साथ-साथ श्री संजय मिश्रा, श्री आदित्य पांडे, लक्ष्मी नारायण मिश्रा, सुशील राजपूत, गीतेश्वरी चंद्रा, लेमा देवांगन, अन्नू पटेल, नौरीश जेहरा अली, ममता लहरे, पूजा केवट एवं मुस्कान ठाकुर महाविद्यालय के आचार्य गण आदि उपस्थित रहे। -
रायपुर/नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर नगर निगम रायपुर में प्राप्त गन्दगी सम्बंधित जनशिकायत की वस्तुस्थिति की जानकारी लेने नगर निगम जोन 9 जोन कमिश्नर श्री संतोष पाण्डेय के नेतृत्व और जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री बारोन बंजारे, स्वच्छता निरीक्षक श्री भोला तिवारी की उपस्थिति में जोन 9 क्षेत्र अंतर्गत जोरा क्षेत्र में नीलम बेकरी की स्वच्छता व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कचरा फैलाये जाने से सम्बंधित प्राप्त जनशिकायत सही मिली, इस पर जोन 9 जोन कमिश्नर के निर्देश पर जोन स्वास्थ्य अधिकारी ने तत्काल नीलम बेकरी के सम्बंधित संचालक को भविष्य के लिए कड़ी चेतावनी देते हुए 3000 रूपये का जुर्माना किया और प्राप्त जनशिकायत का स्थल पर पहुंचकर त्वरित निदान किया.
-
विशेष स्वास्थ्य शिविर में 71 छात्राओं की जाँच0
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य की लोक स्वास्थ्य हितकारी मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत एमएमयू-2 दाई दीदी क्लीनिक द्वारा शासकीय आदर्श पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति एवं जनजाति कन्या छात्रावास कालीबाड़ी में एक दिवसीय विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में महिला चिकित्सक एवं स्टाफ द्वारा छात्रावास के बच्चों का व्यापक स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, कुल 71 छात्राओं की जाँच की गई।
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व और उप मुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग श्री अरुण साव के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन रायपुर नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर, आयुक्त श्री विश्वदीप, प्रभारी अपर आयुक्त श्रीमती कृष्णा खटिक के निर्देशानुसार एरिया प्रोजेक्ट मैनेजर काजल शर्मा की निगरानी में किया गया। शिविर में मुख्य भूमिका निभाते हुए डॉ. तिलेश्वरी वर्मा ने बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। फार्मासिस्ट नंदिनी साहू, लैब टेक्निशियन प्रियंका यादव, नर्स नेहा निर्मलकर ने सहयोग प्रदान किया। परीक्षण के दौरान छात्राओं को आवश्यकतानुसार औषधि दी गई और संतुलित आहार एवं स्वास्थ्य सुधार से संबंधित विशेष सलाह प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त हॉस्टल में चिकित्सकों ने सभी बच्चों को उचित दवाइयाँ दीं और स्वच्छता एवं व्यक्तिगत साफ-सफाई संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी।
छात्रावास की छात्राएँ अपने घर - परिवार से दूर रहती है ऐसे बच्चों के बीच स्वास्थ्य शिविर का आयोजन न केवल चिकित्सा सुविधा पहुँचाने का प्रयास है, बल्कि यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और संवेदनशीलता का सशक्त उदाहरण भी है। -
रायपुर को राष्ट्रीय स्वच्छ सर्वेक्षण में प्रथम रैंकिंग दिलवाने स्वच्छ शहर बनाने हेतु अधिकाधिक सहभागिता दर्ज करवाने की विनम्र अपील
रायपुर/रायपुर नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे और सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड और संस्कृति विभाग अध्यक्ष श्री अमर गिदवानी ने शिक्षक- शिक्षिकाओं, मुस्लिम धर्मावलंबियों सहित समस्त नगरवासियों को शिक्षक दिवस 5 सितम्बर, ईद मिलादुन्नबी 5 सितम्बर, अनंत चतुर्दशी 6 सितम्बर 2025 के अवसरों पर अग्रिम हार्दिक शुभकामनायें देते हुए समस्त नगरवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि, स्वास्थ्य, शान्ति प्रदान करने हेतु और रायपुर को राष्ट्रीय स्वच्छ सर्वेक्षण में प्रथम रैंकिंग दिलवाने सबकी सहभागिता सुनिश्चित करने सकारात्मक ऊर्जा शक्ति प्रदान करने हेतु सर्वशक्तिमान ईश्वर के दिव्य श्रीचरणों में विनम्र प्रार्थना की है।
शिक्षक दिवस दिनांक 5 सितम्बर को है, शिक्षक दिवस राष्ट्र निर्माता माने जाने वाले सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं के प्रति सम्मान कर कृतज्ञता व्यक्त करने का एक श्रेष्ठ सुअवसर होता है और इस दिवस भारत गणराज्य के द्वितीय राष्ट्रपति महान शिक्षक डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयन्ती रहती है। 5 सितम्बर को ईद मिलादुन्नबी है । यह अवसर सभी मुस्लिम धर्मवलंबी सभी धर्मों के धर्मवलंबियों के साथ आपस में मिल-जुलकर उत्साह और उल्लास के साथ मनाते हैँ. रायपुर शहर में ईद मिलादुन्नबी विगत अनेक वर्षों से निरन्तर साम्प्रदायिक सौहार्द, आपसी भाईचारा, सद्भावना का एक श्रेष्ठ अवसर होता है। श्रीगणेश उत्सव के दस दिवसीय सार्वजनिक पर्व अवसर का अंतिम दिवस अनंत चतुर्दशी पर्व दिनांक 6 सितम्बर को है. इस अवसर पर श्रद्धालुजन श्रीगणेश की मूर्तियों का पूजा -अर्चना, आरती पश्चात भगवान से अगले श्रीगणेश उत्सव में जल्दी आने की विनम्र प्रार्थना करते हुए उन्हें श्रद्धापूर्वक विदाई परम्परागत तरीके से देते हैँ. भगवान श्रीगणेश शुभ और लाभ के प्रतीक देवता माने जाते है एवं कोई भी शुभ कार्य सर्वप्रथम उनकी पूजा के पश्चात प्रारंभ करने का प्राचीन विधान है।
रायपुर नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे और सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़ और संस्कृति विभाग अध्यक्ष श्री अमर गिदवानी ने शिक्षक- शिक्षिकाओं, मुस्लिम धर्मावलंबियों सहित समस्त नगरवासियों से राजधानी शहर रायपुर को राष्ट्रीय स्वच्छ सर्वेक्षण में प्रथम रैंकिंग दिलवाने अपनी अधिकाधिक सक्रिय सहभागिता रायपुर शहर को स्वच्छ बनाने दर्ज करवाने की विनम्र अपील की है. यहां उल्लेखनीय है कि वर्तमान में राष्ट्रीय स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में मेट्रो सिटीज श्रेणी में रायपुर शहर देश में चौथी रैंकिंग और छत्तीसगढ़ राज्य के रायपुर शहर को गार्बेज फ्री सिटी श्रेणी में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रथम 7 स्टार रैंक प्राप्त शहर है। - रायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने ईद मिलादुन्नबी के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों विशेषकर मुस्लिम धर्मावलंबियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दी हैं।
- -जीएसटी के बदलावों से आम आदमी की बचत और देश में खपत दोनों बढ़ेगी :अमित चिमनानी-GST अब गुड एंड सिंपल टैक्स: अमित चिमनानीरायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता,अर्थशास्त्री एवं महालेखाकार के पूर्व सलाहकार एवं सीए अमित चिमनानी ने कहा है कि देश ने कल अब तक के सबसे बड़े कर-सुधारों में से एक जीएसटी में हुए कर-सुधार से आम आदमी के जीवन में अहम और सकारात्मक बदलाव आना तय है। श्री चिमनानी ने कहा कि केन्द्र सरकार के इस ऐतिहासिक निर्णय से आम आदमी की बचत बढ़ेगी और लगभग 6 लाख करोड़ रुपए की खपत बढ़ेगी और आम आदमी के जीवन-स्तर व देश के आर्थिक परिदृश्य में क्रांतिकारी मजबूती आएगी।भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री चिमनानी ने गुरुवार को यहाँ एकात्म परिसर स्थित भाजपा कार्यालय में प्रेस ब्रीफ में पत्रकारों से चर्चा करते हुए नए जीएसटी प्रावधानों से विभिन्न क्षेत्रों में आने वाले सकारात्मक पहलुओं का विश्लेषण करते हुए कहा कि इन प्रावधानों से अब घर बनाना और घर चलाना बेहद सस्ता हो जाएगा। गुड एंड सर्विस टैक्स अब गुड और सिंपल टैक्स के नाम से भी जाना जाएगा।सीमेंट, टीवी,एसी, रेफ्रिजरेटर,सजावट की वस्तुओं में टैक्स कम होने से घर बनाना हुआ सस्ताश्री चिमनानी ने कहा कि सीमेंट, जो घर बनाने की एक बहुत जरूरी वस्तु है, के टैक्स रेट में 10 प्रतिशत की कटौती घर बनाने की लागत को कम करने जा रही है। अक्सर यह माना जाता है कि एक घर में 20 प्रतिशत लागत सीमेंट की ही होती है और अब उसके टैक्स रेट में 10 प्रतिशत की कटौती घर बनाने की लागत में सीधा-सीधा दो प्रतिशत कमी कर देंगे। घर में लगने वाले और उपयोग होने वाले कई सामान, जिनमें टीवी, रेफ्रिजरेटर, डेकोरेशन के सामान, पर भी टैक्स दरों में भारी कटौती से घर बनाने की लागत में महत्वपूर्ण कमी आएगी। यह कमी घर में उपयोग होने वाली वस्तुओं के हिसाब से 5 से 10 प्रतिशत की हो सकती है।घर चलाने के लिए जरूरी हर एक वस्तु पर अब टैक्स की दरों में कमी होने से घर चलाने का बजट भी प्रभावी रूप से कम होगा।केवल दो दरे होने से लिटिगेशन खत्म होगाश्री चिमनानी ने कहा कि चार की जगह जीएसटी टैक्स की दो दरें होने से लिटिगेशन के मामलों में भारी कमी होगी। अक्सर यह देखा जाता था के कई वस्तुओं को लेकर उन पर लगने वाली कर की दर पर विवाद होता था और इसको लेकर कई प्रकार के लिटिगेशन कई स्तरों पर लंबित हैं। इससे व्यापारी वर्ग को भी परेशानी का सामना करना पड़ता था। अब चार की जगह दो कर दरे होने से ऐसे विवादों में भारी कमी आएगी।हर प्रदेश में ट्रिब्यूनल खुलने से विवाद के खर्चों में कमी के साथ समय की होगी बचतश्री चिमनानी ने कहा कि हर प्रदेश में ट्रिब्यूनल खुलने से विवादों पर होने वाले खर्चों में भी भारी कटौती होगी। अन्य प्रदेशों में ट्रिब्यूनल होने से न सिर्फ खर्चा ज्यादा होता था बल्कि समय भी ज्यादा लगता था अब समय और पैसे दोनों की बचत होगी।जीएसटी रजिस्ट्रेशन केवल 3 दिन में मिलने से व्यापार होगा आसानजीएसटी का रजिस्ट्रेशन अब केवल 3 दिन में मिलेगा जो काफी राहतमंद सिद्ध होगा। इससे व्यापार करने में आसानी के साथ अर्जेंट जीएसटी नंबर की आवश्यकता होने पर व्यापार का नुकसान नहीं होगा।देश में खपत 6 लाख करोड़ तक बढ़ने की संभावनाभारत सरकार द्वारा किए गए इनकम टैक्स एवं जीएसटी के बदलाव के बाद भारत में खपत लगभग 6 लाख करोड रुपए से बढ़ेगी। इससे जीडीपी में बढ़ोतरी के साथ साथ रोजगार और आर्थिक विकास में भी ज्यादा रफ्तार दिखाई देगी।7 दिन में रिफंड से एक्सपोर्ट सेक्टर में आयेगा बूमजीएसटी का रिफंड अब केवल 7 दिनों में होगा जिससे एक्सपोर्ट में भारी उछाल आएगा। इससे स्वास्थ्य शिक्षा और खेती के खर्चों में भी भारी कमी आएगी। श्री चिमनानी ने कहा कि खेती के क्षेत्र में ट्रैक्टर, ट्रैक्टर टायर एवं पार्ट्स, ड्रिप इरिगेशन सिस्टम, एग्रीकल्चर हॉर्टिकल्चर फॉरेस्ट्री मशीन्स पर जीएसटी की दरों में भारी कटौती की गई है। इलेट्रॉनिक सामान 10 प्रतिशत सस्ते हो जाएंगे यानी 50 हजार रुपए मूल्य के सामान पर सीधे-सीधे 5 हजार रुपए की बचत होगी। इसी प्रकार 12 लाख रु. मूल्य की सीएनजी कार पर 1 लाख 20 हजार रुपए की बचत होगी और 20 हजार रुपए के बीमा पर लगभग 4 हजार रुपए की बचत होगी।श्री चिमनानी ने कहा औसतन एक परिवार अगर वर्ष में 3 लाख 50 हजार रु खर्च करता है तो विभिन्न वस्तुओं के उपयोग पर 40 से 45 हजार रु की बचत प्रत्येक परिवार को होगी।प्रेस ब्रीफ के दौरान भाजपा प्रदेश प्रवक्ता उज्ज्वल दीपक भी उपस्थित थे।
- -नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी सुधारों से नागरिकों का जीवन बेहतर और सरल होगा - किरण देवरायपुर। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई ने नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी सुधारों की दिशा में केंन्द्र सरकार द्वारा लिए गए निर्णय को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऐतिहासिक निर्णय बताते हुए प्रधानमंत्री श्री मोदी और केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई दी है। भाजपा पदाधिकारियों ने कहा कि जीएसटी की विभिन्न स्लैब दरों में कटौती करके केन्द्र सरकार ने आम भारतीय जन के जीवनयापन को हर स्तर पर आसान बना दिया है। निश्चित रूप से इस निर्णय से भारत की अर्थ-व्यवस्था में क्रांतिकारी सुधार आएगा।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा कि स्वाधीनता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से जिन व्यापक आर्थिक सुधारों का संकल्प व्यक्त किया था, जीएसटी काउंसिल का ताजा निर्णय उन संकल्पों की पूर्ति कि दिशा में उठाया गया क्रांतिकारी कदम सिद्ध होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को जीएसटी दरों में कटौती और सुधार के प्रस्ताव से आम लोग, किसान, एमएसएमई, मध्यम वर्ग, महिलाएँ और युवा लाभान्वित होंगे। श्री देव ने कहा कि इन सुधारों से नागरिकों का जीवन बेहतर और सरल होगा। केंद्र सरकार द्वारा लिया गया जीएसटी नेक्स्ट जनरेशन से जुड़ा निर्णय स्वर्णिम फैसला है। इस फैसले से समाज के हर वर्ग को सीधा लाभ मिलेगा। अब सिर्फ दो जीएसटी स्लैब होंगे - 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत। इसका अर्थ है कि 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत वाले स्लैब को समाप्त कर दिया गया है और इनमें शामिल अधिकांश वस्तुएँ अब दो स्वीकृत टैक्स स्लैब में समाहित होंगी। वहीं, विलासिता और हानिकारिक वस्तुओं के लिए 40 प्रतिशत का एक अलग स्लैब मंजूर किया गया है। श्री देव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी समाज के समग्र विकास और आर्थिक ढांचे को सुदृढ़ बनाने के लिए लगातार महत्वपूर्ण कदम उठा रहे हैं और यह निर्णय राष्ट्र के विकास की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा।भाजपा प्रदेश महामंत्री यशवंत जैन ने कहा कि यह निर्णय व्यापार-व्यवसाय और जीवनयापन को आसान बनाने की दिशा में प्रधानमंत्री श्री मोदी के महत्वपूर्ण कदम को दर्शाता है, जिससे नागरिकों का जीवन सरल होगा और उद्योग-व्यापार को नई ऊर्जा मिलेगी। यह प्रावधान प्रधानमंत्री जी की आम आदमी के जीवन को आसान बनाने और देश की अर्थव्यवस्था को गति देने की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।भाजपा प्रदेश महामंत्री अखिलेश सोनी ने कहा कि आयकर में 12 लाख तक की छूट के बाद अब जीएसटी में भारी कमी कर दी गई है। इससे रोज़मर्रा की ज़रूरत की वस्तुएं, खेती-किसानी के उपकरण, खाने-पीने की चीज़ें, दवाइयां, शिक्षा सामग्री, मनोरंजन की वस्तुएं, ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक एप्लाइंसेस भी सस्ते हो गए हैं। कई आवश्यक वस्तुओं पर टैक्स दर अब शून्य कर दी गई है।भाजपा प्रदेश महामंत्री डॉ. नवीन मार्कण्डेय ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लिया गया जीएसटी नेक्स्ट जनरेशन से जुड़ा निर्णय स्वर्णिम फैसला है। इस फैसले से समाज के हर वर्ग को सीधा लाभ मिलेगा। समाज के समग्र विकास और आर्थिक ढांचे को सुदृढ़ बनाने के लिए यह महत्वपूर्ण कदम है। इससे समानता और समावेशी विकास को नई मजबूती मिलेगी और मील का पत्थर साबित होगा।भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष विभा अवस्थी ने कहा कि केंद्र सरकार के इस फैसले से कंडेंस्ड मिल्क, बटर, घी, पनीर और चीज पर अब 5 प्रतिशत या कुछ मामलों में कुछ भी टैक्स नहीं लगेगा। बटर, घी, चीज, डेयरी स्प्रेड पर जीएसटी 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी और सभी तरह की रोटियों और पराठे पर टैक्स जीरो कर दिए जाने से अब किसी भी रसोई का चूल्हा बुझा नहीं रहेगा।भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष आलोकसिंह ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार के इस निर्णय से किसानों के बड़ी राहत मिली है। खाद पर टैक्स अब घटकर 5 फीसदी हो जाएगा। कुछ खास खेती में इस्तेमाल होने वाली चीजों, जैसे बीज और फसल के लिए जरूरी पोषक तत्वों पर टैक्स घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है। इससे किसानों की कृषि-लागत में कमी आएगी।भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राहुल टिकरिहा ने कहा कि 350 सीसी क्षमता तक की मोटरसाइकिल पर जीएसटी में कटौती कर 18 फीसदी कर दिया गया है। इससे ऑटो स्टॉक्स में काफी तेजी दिख रही है। जीएसटी काउंसिल ने ऑटो सेक्टर के सभी प्रमुख सेगमेंट्स पर जीएसटी की दर 18 फीसदी कर दी है। हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसीज के प्रीमियम पर जीएसटी हटा दिया गया है।भाजपा अजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सनम जांगड़े ने केन्द्र सरकार के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि यह स्वर्णिम फैसला है। इस फैसले से समाज के हर वर्ग को सीधा लाभ मिलेगा। जीएसटी दरों के विभिन्न स्लैब्स में कटौती करके केन्द्र सरकार ने जनाकांक्षाओं का सम्मान किया है। अब इन स्लैब्स में शामिल अधिकांश वस्तुएँ अब दो स्वीकृत टैक्स स्लैब में समाहित होंगी। इससे कई सामान सस्ते होंगे।भाजपा अजजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समाज के समग्र विकास और आर्थिक ढांचे को सुदृढ़ बनाने के लिए लगातार महत्वपूर्ण कदम उठा रहे हैं। इसी कड़ी में लिया गया यह निर्णय समानता और समावेशी विकास को नई मजबूती प्रदान करेगा। वेजिटेबल ऑयल पैक्ड फूड आदि रोजमर्रा के खान-पान की चीजों के सस्ता होने से सभी वर्गों में हर्ष है।भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक साहू ने कहा कि जीएसटी काउंसिल ने लोगों को दीवाली का उपहार दिया है। रोजमर्रा की चीजों पर जीएसटी में कटौती की गई है। हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम पर जीएसटी पूरी तरह खत्म कर दिया गया है। जीएसटी स्ट्रक्चर में अब केवल दो स्लैब रह गए हैं। इससे दाम घटने से बचत बढ़ेगी। हर तरह की खरीद सस्ती होने से बाजार में खपत भी बढ़ेगी।भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मखमूर इकबाल खान ने कहा कि जीएसटी स्लैब में कटौती से एफएमसीजी, रिटेल और ऑटोमोवाइल सभी सेक्टर में घटे दामों पर उपभोक्ता मांग में बढ़ोतरी होगी। मैन्युफैक्चरिंग से लेकर सर्विस सेक्टर तक बूम करेंगे। जीएसटी की प्रक्रिया को आसान बनाया गया है, जिसकी मांग 8 साल से की जा रही थी। अब कारोबारी ग्राहक और नवाचार पर ज्यादा फोकस करेंगे।




.jpeg)

.jpeg)


.jpeg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)










.jpg)


.jpg)
