- Home
- देश
-
बेरहामपुर (ओडिशा). राम मंदिर में पूजा करने के लिए ओडिशा के दो युवक पैदल ही उत्तर प्रदेश के अयोध्या की यात्रा पर निकल पड़े हैं। अयोध्या में 22 जनवरी को निर्माणाधीन राम मंदिर में भगवान राम के बाल स्वरूप के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा होगी। ओडिशा से पैदल निकले दोनों युवकों के 22 जनवरी तक अयोध्या पहुंचने की संभावना कम हैं, क्योंकि राज्य के गंजाम जिले के ब्रह्मपुर शहर से 1,400 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करने में उन्हें 40 दिन से अधिक लग सकते हैं। अपनी यात्रा शुरू करने से पहले रविवार को 22 वर्षीय दोनों दोस्त चंदपुर इलाके के निवासी कुरेश बेहेरा और कनिशी के निवासी सोनू बिसोई ने ब्रह्मपुर शहर के पास राम मंदिर में पूजा की। पीठ पर बैग और हाथों में झंडे लिए जब दोनों यात्रा के लिए रवाना हो रहे थे तब मंदिर में एकत्र हुए स्थानीय लोगों ने ‘जय श्री राम' के नारे लगाये और उनका उत्साहवर्धन किया। अगले 10-15 किलोमीटर तक कुछ लोग भी उनके साथ रहे। बेहेरा ने कहा कि इस दौरान उन्हें एकजुटता के सुखद क्षण का अहसास हुआ। महिलाओं सहित कई लोगों ने उनकी यात्रा के पहले दिन ‘जय श्री राम' के नारे के साथ उनका स्वागत किया। बेहरा ने कहा, ‘‘अगले 40 दिनों में अयोध्या पहुंचने के लिए हमने हर दिन 30-35 किमी पैदल चलने का लक्ष्य रखा है। हम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होंगे लेकिन हम बाद में वहां पहुंच कर प्रार्थना और पूजा करेंगे।'' बिसोई ने कहा, ‘‘हम अयोध्या में मंदिर में विराजमान राम लला के दर्शन करना चाहते हैं। हमने अपनी यात्रा पर निकलने से पहले अपने गांव में भगवान राम का आशीर्वाद लिया है।'' बेहेरा और बिसोई दोनों निजी कंपनियों में काम करते हैं। उन्होंने रात में सड़क किनारे मंदिरों में रुकने और आध्यात्मिक मार्ग अपनाने की आवश्यकता पर लोगों को जागरुक करने की योजना बनाई है।
-
सबरीमाला (केरल) .दो दिन पहले मकरविलक्कू उत्सव के लिए खोले गये सबरीमला स्थित भगवान अयप्पा मंदिर में नव वर्ष के दिन भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। मंदिर सुबह तीन बजे खोला गया। इसके बाद निर्मल्यम् और अभिषेकम् अनुष्ठानों के बाद भगवान अयप्पा की मूर्ति का घी से भरे 18,018 नारियल से अभिषेक किया गया। मंदिर के मुख्य पुजारी पी.एन. महेश नंबूदरी और तंत्री (प्रधान पुजारी) कंडारारू महेश मोहनारारू की उपस्थिति में घी से अभिषेक (नेय्याभिषेकम्) किया गया। बेंगलुरु के चार श्रद्धालुओं- विष्णुसरन भट्ट, उन्नीकृष्णन पोट्टी, रमेश राव और दोराई, के योगदान से प्राप्त घी से अभिषेक किया गया। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, पंबा गणपति मंदिर में घी से भरे 20,000 नारियल नेय्याभिषेकम् के लिए तैयार किए गए और एक ट्रैक्टर से इन्हें मंदिर ले जाया गया। एक जनवरी 2021 को भी इसी तरह घी से भरे 18,018 नारियल के साथ अनुष्ठान किया गया था। श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए उप पुलिस महानिरीक्षक (डीआइजी) थॉमसन जोस और सन्निधानम पुलिस के विशेष अधिकारी आर आनंद के नेतृत्व में मंदिर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे। भगवान अयप्पा मंदिर को मकरविलक्कू तीर्थयात्रा के लिए शनिवार शाम को खोला गया था। मंदिर का प्रबंधन करने वाली शीर्ष संस्था त्रावणकोर देवस्वओम बोर्ड (टीडीबी) ने कहा कि 15 जनवरी को मकरविलक्कु उत्सव से पहले 13 ‘प्रसाद शुद्ध क्रिया' और 14 जनवरी को ‘बिंबा शुद्ध क्रिया' समेत विभिन्न अनुष्ठान आयोजित किए जाएंगे। मकरविलक्कू के दिन श्रद्धालुओं को सन्निधानम (मंदिर परिसर) में ‘तिरूवाभरणम' (पवित्र आभूषण) का स्वागत और भगवान अयप्पा की मूर्ति को सजाते हुए ‘दीपआराधना' देखने का मौका मिलता है। मकरविलक्कू के बाद मंदिर 20 जनवरी तक श्रद्धालुओं के लिए खुला रहता है।
-
अयोध्या, अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से एक हफ्ता पहले ही आयोजकों ने एक जनवरी से पूजित ‘अक्षत' (चावल, हल्दी और घी का मिश्रण) का वितरण शुरू कर दिया जो 15 जनवरी तक जारी रहेगा। मंदिर न्यास के महासचिव चंपत राय ने कहा कि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर की जाएगी। उन्होंने देशभर के लोगों से इस अवसर को उत्सव के रूप में मानने का अनुरोध किया। अक्षत युक्त कागज की पुड़िया, राम मंदिर का चित्र और मंदिर के ढांचे का ब्योरा देने वाले पर्चे लोगों में बांटे गये। मंदिर न्यास के शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को कहा इसके माध्यम से लगभग पांच लाख मंदिरों के करीब रहने वाले समुदायों को राम मंदिर की तस्वीरें और अन्य विवरण मिलेंगे। उन्होंने कहा कि जब पूरा अनुमान सामने आएगा, तो हम देश के लगभग पांच करोड़ लोगों तक पहुंच चुके होंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कुछ दिन पहले लोगों से अपील की थी कि वे 22 जनवरी को राम मंदिर में ‘प्राण प्रतिष्ठा' समारोह के दिन को ‘दीपावली' के रूप में मनाने के लिए अपने घरों में विशेष दीये जलाएं। राय ने कहा कि अक्षत देते समय लोगों से अनुरोध किया जाएगा कि वे अपने पड़ोस के मंदिरों में एकत्र होकर इसे एक उत्सव की तरह मनाएं जैसा कि अयोध्या में हो रहा है। अक्षत वितरण समारोह विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े लोगों और उनके सहयोगियों द्वारा किया जाएगा। सूत्रों ने कहा कि न्यास की भूमिका अनिवार्य रूप से मंदिर का निर्माण करना और एक मार्गदर्शक शक्ति के रूप में काम करना है। राय ने यहां एक प्राचीन मंदिर में ‘सिया राम' ‘जय श्रीराम' के नारे के बीच शुरू हुए समारोह के दौरान संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह 15 जनवरी तक जारी रहेगा जब मकर संक्रांति मनाई जाएगी। कार्यकर्ता गांवों और कस्बों के घरों में जाकर ‘अक्षत' बांट रहे हैं।'' अयोध्या में अक्षत वितरण की शुरुआत वाल्मीकि कॉलोनी से हुई। आरएसएस के एक पदाधिकारी ने कहा, अब इसे मंदिर शहर के विभिन्न इलाकों में ले जाया जाएगा। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए एक लाख से अधिक भक्तों के अयोध्या आने की उम्मीद है, जिसमें भारत और विदेश से 7,000 से अधिक मेहमानों के शामिल होने की संभावना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस समारोह में शामिल होंगे। दोपहर 12:20 बजे प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इस समारोह के बाद लोगों को पड़ोस की कॉलोनियों में ‘आरती' करनी चाहिए और प्रसाद वितरित करना चाहिए। राय ने कहा लोगों को पर्दा लगाना चाहिए ताकि वे समूहों में एकत्र हो सकें और टीवी पर प्रसारित होने वाले समारोह को देख सकें। उन्होंने कहा, ‘‘सूर्यास्त के बाद लोगों को अपने घरों में ‘दीया' जलाना चाहिए, जिसका आह्वान प्रधानमंत्री ने भी किया है।'' राय ने इसके पहले कहा था कि परंपरागत नागर शैली में बने राम मंदिर परिसर की लंबाई (पूर्व से पश्चिम) 380 फुट होगी और इसकी चौड़ाई 250 फुट और इसकी ऊंचाई 161 फुट होगी। मंदिर का हर मंजिल 20 फुट ऊंचा होगा और इसमें कुल 392 खंभे और 44 फाटक होंगे।
-
नयी दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने 2023 में पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा पर 107 ड्रोन मार गिराये या बरामद किए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। बीएसएफ भारत के पश्चिमी क्षेत्र में जम्मू, पंजाब, राजस्थान और गुजरात से लगती 2,289 किलोमीटर से अधिक लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा की रक्षा करती है। पंजाब क्षेत्र की पाकिस्तान के साथ 553 किलोमीटर की सीमा लगती है।
आधिकारिक आंकड़ों के हवाले से वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि खुफिया सूचनाओं के आधार पर बरामद किए गए लगभग सभी ड्रोन चीन में निर्मित थे और ज्यादातर ड्रोन सीमा पर स्थित खेतों से बरामद किए गए।उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान करीब 10 ड्रोन या मानवरहित हवाई यान (यूएवी) राजस्थान सीमा से बरामद किए गए।उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल ने 2023 में कुल 442.39 किलोग्राम हेरोइन भी बरामद की जिन्हें मुख्यत: इन ड्रोन से गिराया गया था।अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ जवानों ने तीन पाकिस्तानी घुसपैठिए मार गिराए जबकि दो तस्करों समेत 23 पाकिस्तानी नागरिक पकड़े। बांग्लादेश के 14 नागरिकों और 95 भारतीय संदिग्धों को भी पकड़ा गया जिनमें 35 तस्कर भी शामिल थे।उन्होंने बताया कि अनजाने में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने वाले पाकिस्तान के करीब 12 नागरिकों को भी उनके देश भेजा गया।बीएसएफ ने एक बयान में कहा, ‘‘बीएसएफ सभी पक्षकारों के साथ सक्रिय संचार और समन्वय के जरिए पाकिस्तान के साथ सीमा की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।’’ -
मुंबई. मुंबई पुलिस ने हत्या के मामले में वांछित 62 वर्षीय आरोपी को 31 साल बाद पालघर जिले के नालासोपारा इलाके से गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। आरोपी की पहचान दीपक भिसे के तौर पर की गई है जिसपर 1989 में राजू चिकना नाम के व्यक्ति की हत्या और धर्मेंद्र सरोज की हत्या का प्रयास करने का आरोप है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि आरोपी भिसे को 1992 में जमानत मिल गई थी लेकिन उसके बाद वह कभी भी अदालत में पेश नहीं हुआ, इसपर अदालत ने 2003 में उसे फरार घोषित कर दिया था। अधिकारी ने कहा, ‘‘ पुलिस जब भी कांदिवली के तुलस्करवाड़ी में आरोपी भिसे के आवासीय पते पर जाती थी तो स्थानीय लोग उसे कहते थे कि शायद आरोपी भिसे की मौत हो गई है। हम फिर भी उसकी तलाश करते रहे।'' उन्होंने बताया कि पुलिस को किसी तरह आरोपी भिसे की पत्नी के मोबाइल फोन का नंबर मिल गया और इसके बाद नालासोपारा में आरोपी भिसे का पता लगा लिया गया और उसे शुक्रवार रात पकड़ लिया गया। अधिकारी ने बताया कि आरोपी भिसे अपने परिवार के साथ इस इलाके में बस गया था और जीवनयापन के लिए पेड़ काटने के ठेके लेता था। कांदिवली थाने के उप-निरीक्षक नितिन साटम ने कहा, ‘‘आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी उम्र अब 62 साल है। मामले में जांच जारी है।
-
जयपुर. राजस्थान के नागौर जिले के पादूकलां थाना क्षेत्र में शनिवार रात घर में सो रहे दंपति और उनकी बेटी की कथित तौर पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। हत्या के आरोप में दंपति के बेटे को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। थानाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने रविवार को बताया कि पादूकलां कस्बा निवासी दिलीप सिंह (45), उनकी पत्नी राजेश कंवर (40) और बेटी प्रियंका (15) की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि पारिवारिक कलह की वजह से तीनों की हत्या का संदेह दंपति के आरोपी बेटे पर जताया गया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल के मुर्दाघर में रखा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
-
मुंबई. महाराष्ट्र के मुंबई में राजस्व आसूचना निदेशालाय (डीआरआई) ने हवाई मार्ग से लाए गए सामान की आड़ में 2.4 करोड़ रुपये की तस्करी कर लाई गई सिगरेट की एक खेप जब्त की है। मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। सिगरेट की संदिग्ध तस्करी की खुफिया जानकारी के आधार पर दुबई से आई एक खेप को शुक्रवार को रोक लिया गया। अधिकारी के अनुसार, इस माल को लेकर बताया गया था कि इसमें चादरें और कपड़ा है। इसकी जांच में सिगरेट की डिब्बियां मिलीं जिन्हें कपड़े के नीचे छुपाया गया था। अधिकारी ने बताया कि इस खेप में कुछ मशहूर ब्रांड की 15,86,960 सिगरेट शामिल थीं, जिनकी कीमत लगभग 2.4 करोड़ रुपये है। उन्होंने बताया कि सिगरेट की तस्करी में शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले में आगे की जांच जारी है।
- नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर को लेकर देश भर में उत्साह का जिक्र करते हुए रविवार को लोगों से आग्रह किया कि वे इससे संबंधित भजन जैसी अपनी रचनाओं को सोशल मीडिया पर हैशटैग ‘श्री राम भजन' के साथ साझा करें। आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात' की ताजा कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी बताया कि कई अनुभवी कलाकारों और उभरते युवा कलाकारों ने दिल को छू लेने वाले भजनों की रचना की है। उन्होंने कहा, ‘‘अयोध्या में राम मंदिर को लेकर पूरे देश में उत्साह और उमंग है। लोग अपनी भावनाओं को कई तरीकों से व्यक्त कर रहे हैं। आपने गौर किया होगा कि पिछले कुछ दिनों के दौरान श्रीराम और अयोध्या पर कई नए गीत और नए भजन रचे गए हैं।'' उन्होंने कहा कि कई लोग नई कविताएं भी लिख रहे हैं।उन्होंने कहा, ‘‘इसमें कई अनुभवी कलाकार हैं। नए उभरते युवा कलाकारों ने भी दिल को छू लेने वाले भजनों की रचना की है। मैंने अपने सोशल मीडिया पर कुछ गाने और भजन भी साझा किए हैं।'' प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसा लगता है कि कला जगत अपने अनूठे अंदाज में इस ऐतिहासिक क्षण का भागीदार बन रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘एक बात मेरे दिमाग में आती है। क्या हम सभी ऐसी सभी रचनाओं को एक सामान्य हैशटैग के साथ साझा कर सकते हैं? मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप अपनी रचनाओं को सोशल मीडिया पर हैशटैग ‘श्री राम भजन' के साथ साझा करें।'' उन्होंने कहा, ‘‘यह संकलन भावनाओं और भक्ति के प्रवाह में बदल जाएगा, जिसमें हर कोई राम के लोकाचार से ओत-प्रोत होगा।'' प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को अयोध्या का दौरा किया था और इस दौरान उन्होंने वहां पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन और एक नवनिर्मित हवाई अड्डे का उद्घाटन किया। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में कई अन्य परियोजनाओं की आधारशिला रखी। मोदी ने शनिवार को अयोध्या में एक जनसभा में कहा था कि पूरी दुनिया 22 जनवरी को ऐतिहासिक राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का इंतजार कर रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे राम मंदिर की ‘प्राण प्रतिष्ठा' के दिन को ‘दीपावली' के रूप में मनाने के लिए अपने घरों में दीपक जलाएं।
-
आगरा (उप्र). आगरा के जिलाधिकारी ने शीतलहर के कारण जनपद के सभी स्कूलों में एक जनवरी और दो जनवरी का अवकाश घोषित किया है। जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी के निर्देश पर शीतलहर के कारण जनपद आगरा के राजकीय, परिषदीय, शासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक एवं बेसिक विद्यालय तथा समस्त बोर्ड से मान्यता प्राप्त माध्यमिक एवं परिषदीय विद्यालयों में एक जनवरी, 2024 व दो जनवरी का अवकाश घोषित किया गया है। आगरा में इस समय भीषण सर्दी पड़ रही है। इससे पहले जिलाधिकारी ने 31 दिसंबर तक स्कूलों में छुट्टी के आदेश जारी किए थे, लेकिन आज शाम को जिलाधिकारी के निर्देश पर डीआईओएस ने नये आदेश जारी करते हुए स्कूलों में दो जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है।
-
पटना. बिहार सरकार की वेबसाइट पर अपलोड किए गए संपत्ति के ताजा विवरण के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 1.64 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति के मालिक हैं। बिहार सरकार की वेबसाइट पर 31 दिसंबर को अपलोड किए गए मुख्यमंत्री और उनके कैबिनेट सहयोगियों की संपत्ति के विवरण के अनुसार, नीतीश के पास 22,552 रुपये नकद हैं और विभिन्न बैंकों में लगभग 49,202 रुपये जमा हैं। नीतीश कुमार सरकार द्वारा सभी कैबिनेट मंत्रियों के लिए प्रत्येक कैलेंडर वर्ष के आखिरी दिन अपनी संपत्ति और देनदारियों का खुलासा करना अनिवार्य कर दिया गया है। ताजा खुलासे के मुताबिक कई मंत्री मुख्यमंत्री से भी ज्यादा अमीर हैं। कैबिनेट सचिवालय विभाग की वेबसाइट पर मुख्यमंत्री द्वारा किए गए खुलासे के अनुसार, नीतीश के पास 16.84 लाख रुपये की चल संपत्ति है जबकि उनके पास 1.48 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। मुख्यमंत्री के पास नई दिल्ली के द्वारका में एक सहकारी आवास सोसायटी में केवल एक आवासीय फ्लैट है।
खुलासे के मुताबिक बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के पास 50,000 रुपये नकद हैं, जबकि उनकी पत्नी राजश्री के पास एक लाख रुपये नकद हैं। उपमुख्यमंत्री के बड़े भाई तेजप्रताप यादव के पास 98,562 रुपये नकद हैं। तेजप्रताप के पास करीब 3.58 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति भी है। इसके अलावा जिन अन्य मंत्रियों ने अपनी संपत्ति की घोषणा की है, उनमें सुमित कुमार सिंह (विज्ञान, प्रौद्योगिकी और तकनीकी शिक्षा विभाग), सुनील कुमार (मद्य निषेध, उत्पाद शुल्क और पंजीकरण विभाग), अनीता देवी (पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग), जितेन्द्र कुमार राय (कला, संस्कृति एवं युवा विभाग), रत्नेश सादा (एससी/एसटी कल्याण विभाग), जयंत राज (लघु जल संसाधन विभाग), जमा खान (अल्पसंख्यक कल्याण विभाग), मुरारी प्रसाद गौतम (पंचायती राज), शमीम अहमद (विधि विभाग), शाहनवाज (आपदा प्रबंधन), संजय कुमार झा (जल संसाधन विभाग), शीला कुमारी (परिवहन विभाग), कुमार सर्वजीत (कृषि), मदन सहनी (समाज कल्याण) आदि शामिल हैं। -
बोटाड. गुजरात के बोटाड जिले में एक व्यक्ति, उसकी दो बेटियों और एक बेटे ने रविवार को कथित तौर पर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। रेलवे सुरक्षा बल के उपनिरीक्षक वी.एस. गोले ने बताया कि यह घटना शाम साढ़े छह बजे निंगाला और आलमपुर रेलवे स्टेशनों के बीच हुई। उन्होंने कहा, "चारों ने भावनगर से गांधीधाम जाते समय एक यात्री ट्रेन के सामने छलांग लगा दी। उस व्यक्ति, उसकी दो बेटियों और एक बेटे के शव पटरियों के किनारे पाए गए।" पुलिस के अनुसार व्यक्ति की पहचान मंगाभाई विजुडा (42) के रूप में हुई है, जो एक रिश्तेदार के साथ झगड़े के बाद हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार होने के बाद जमानत पर बाहर था। विजुड़ा की बेटियों की पहचान सोनम (17) और रेखा (21) तथा बेटे की जिग्नेश (19) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि वे जिले के गढ़डा तालुका के नाना सखपर गांव के रहने वाले थे। अधिकारी ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और इस बात की जांच की जा रही है कि आखिरकार उन्होंने यह चरम कदम क्यों उठाया।
-
अयोध्या. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को विभिन्न तीर्थ यात्राओं का जिक्र करते हुए कहा कि हमारे देश में प्राचीन काल से ही तीर्थयात्रा का अपना महत्व और गौरवशाली इतिहास रहा है। शनिवार को पुनर्विकसित अयोध्या स्टेशन का उद्घाटन और एक अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करने तथा 15 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद यहां एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि अयोध्या में चल रहे निर्माण कार्यों से यहां आने वाले हर राम भक्त के लिए अयोध्या धाम की यात्रा और भगवान का दर्शन आसान हो जाएगा। विभिन्न 'यात्राओं' का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा, ''साथियों, हमारे देश में प्राचीन काल से ही तीर्थ यात्राओं का अपना महत्व रहा है, अपना गौरवशाली इतिहास रहा है। बद्री विशाल से सेतुबंध रामेश्वरम तक 'यात्रा', गंगोत्री से गंगासागर तक 'यात्रा' , द्वारकाधीश से जगन्नाथपुरी तक 'यात्रा', 12 ज्योतिर्लिंगों की 'यात्रा', चार धाम की 'यात्रा', कैलाश मानसरोवर 'यात्रा', कांवड़ 'यात्रा', शक्तिपीठों की 'यात्रा', पंढरपुर 'यात्रा', आज भी भारत के कोने-कोने में कोई ना कोई यात्रा निकलती रहती है, लोग आस्था के साथ उनसे जुड़ते रहते हैं।" प्रधानमंत्री ने कहा, ''तमिलनाडु में भी कई यात्राएं प्रसिद्ध हैं। शिव स्थल पाद यात्तिरै, मुरुगनुक्कु कावडी यात्तिरै, वैष्णव तिरुप-पदि यात्तिरै, अम्मन तिरुत्तल यात्तिरै, केरल में सबरीमला यात्रा हो, आंध्र-तेलंगाना में मेदाराम में सम्मक्का और सरक्का की यात्रा हो, नागोबा यात्रा, इनमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु जुटते हैं।'' मोदी ने कहा, ‘‘यहां बहुत कम लोगों को पता होगा कि केरल में भगवान राम और उनके भाइयों भरत, लक्ष्मण और शत्रुघ्न के धाम की भी यात्रा होती है। ये यात्रा नालंबलम यात्रा के नाम से जानी जाती है।'' उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा देश में कितनी ही परिक्रमाएं भी होती रहती हैं। गोवर्धन परिक्रमा, पंचकोसी परिक्रमा, चौरासी कोसी परिक्रमा, ऐसी यात्राओं और परिक्रमाओं से हर भक्त का ईश्वर के प्रति जुड़ाव और मजबूत होता है।
प्रधानमंत्री ने कहा, बौद्ध धर्म में भगवान बुद्ध से जुड़े स्थलों गया, लुंबिनी, कपिलवस्तु, सारनाथ, कुशीनगर की यात्राएं होती हैं। राजगीर बिहार में बौद्ध अनुयायियों की परिक्रमा होती है।'' उन्होंने कहा कि ''जैन धर्म में पावागढ़, सम्मेद शिखरजी, पालीताना, कैलाश की यात्रा हो, सिखों के लिए पंच तख्त यात्रा और गुरु धाम यात्रा हो, पूर्वोत्तर में परशुराम कुंड की विशाल यात्रा हो, इनमें शामिल होने के लिए श्रद्धालु पूरी आस्था से जुटते हैं।'' मोदी ने कहा कि ''देश भर सदियों से हो रही इन यात्राओं के लिए वैसे ही समुचित इंतजाम भी किए जाते हैं। अब अयोध्या में हो रहे ये निर्माण कार्य, यहां आने वाले हर रामभक्त के लिए अयोध्या धाम की यात्रा को, भगवान के दर्शन को और आसान बनाएंगे।'' इसके पहले उन्होंने यह भी कहा कि ''विकास और विरासत को जोड़ने में वंदे भारत एक्सप्रेस बहुत बड़ी भूमिका निभा रही है। देश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, काशी के लिए चली थी। आज देश के 34 मार्गों पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं।
मोदी ने कहा कि ''काशी, वैष्णो देवी के लिए कटरा, उज्जैन, पुष्कर, तिरुपति, शिरडी, अमृतसर, मदुरै, आस्था के ऐसे हर बड़े केंद्रों को वंदे भारत जोड़ रही है। इसी कड़ी में आज अयोध्या को भी वंदे भारत ट्रेन का उपहार मिला है। प्रधानमंत्री ने कहा कि ''आज अयोध्या धाम जंक्शन - आनंद विहार वंदे भारत शुरू की गई है। इसके अलावा आज कटरा से दिल्ली, अमृतसर से दिल्ली, कोयंबटूर-बेंगलुरु, मैंगलुरु - मडगांव, जालना- मुंबई इन शहरों के बीच भी वंदे भारत की नई सेवाएं शुरू हुई हैं।'' उन्होंने कहा कि ''वंदे भारत में गति भी है, वंदे भारत में आधुनिकता भी है और वंदे भारत में आत्मनिर्भर भारत का गर्व भी है। बहुत ही कम समय में वंदे भारत से डेढ़ करोड़ से अधिक यात्री सफर कर चुके हैं। विशेष तौर पर युवा पीढ़ी को ये ट्रेन बहुत पसंद आ रही है।
-
भोपाल. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को मंत्रियों को विभागों का वितरण कर दिया तथा गृह विभाग अपने पास रखा, जबकि उपमुख्यमंत्री एम जगदीश देवड़ा को वित्त तथा दूसरे उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल को लोक स्वास्थ्य विभाग सौंपा। मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों की कुल संख्या 31 है। मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल में अधिकतम 35 मंत्री हो सकते हैं। सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) ने गजट अधिूचना में कहा कि यादव ने जीएडी, जनसंपर्क, जेल, खनन, विमानन, औद्योगिक नीतियां और निवेश संवर्धन के अलावा वे सभी विभाग अपने पास रखे हैं, जो विशेष रूप से किसी मंत्री को नहीं सौंपे गए हैं। पिछले महीने हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मिली जीत के बाद यादव को राज्य का मुख्यमंत्री बनाया गया। उन्होंने शिवराज सिंह चौहान का स्थान लिया है। उपमुख्यमंत्री देवड़ा को वित्त के अलावा वाणिज्यिक कर विभाग भी दिया गया है। देवड़ा पिछली चौहान सरकार में भी वित्त मंत्री थे। दूसरे उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल को लोक स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग आवंटित किया गया है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग दिया गया है, जबकि वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय को शहरी विकास एवं आवास तथा संसदीय कार्य विभाग दिया गया है। विजय शाह जनजातीय कार्य और भोपाल गैस त्रासदी विभाग संभालेंगे। जबलपुर के पूर्व सांसद राकेश सिंह लोक निर्माण विभाग संभालेंगे, जबकि एक अन्य पूर्व सांसद राव उदय प्रताप सिंह को परिवहन और स्कूल शिक्षा विभाग सौंपा गया है। संपतिया उइके को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (पीएचई) विभाग आवंटित किया गया, जबकि करण सिंह वर्मा को राजस्व, तुलसीराम सिलावट को जल संसाधन, ऐदल सिंह कंसाना को किसान कल्याण एवं कृषि विकास और निर्मला भूरिया को महिला एवं बाल विकास विभाग दिया गया है। वहीं, गोविंद को राजपूत खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, विश्वास सारंग को खेल, युवा मामले और सहकारिता, नारायण सिंह कुशवाहा को सामाजिक न्याय, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण, नागर सिंह चौहान को वन, पर्यावरण और अनुसूचित जाति कल्याण, प्रद्युम्न सिंह तोमर को ऊर्जा, राकेश शुक्ला को नवीकरणीय ऊर्जा, चैतन्य कश्यप को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उपक्रम तथा इंदर सिंह परमार को उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा विभाग दिया गया है। स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्रियों में, कृष्णा गौर को ओबीसी और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी को संस्कृति, पर्यटन और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग, दिलीप जयसवाल को कुटीर एवं ग्रामोद्योग, गौतम टेटवाल को कौशल विकास एवं रोजगार, लाखन सिंह पटेल को पशुपालन एवं डेयरी और नारायण सिंह पवार को मछुआ कल्याण एवं मत्स्य पालन विभाग दिया गया है। राज्यों के मंत्रियों में, नरेंद्र शिवाजी पटेल को लोक स्वास्थ्य विभाग, प्रतिमा बागरी को शहरी विकास एवं आवास, दिलीप अहिरवार को वन एवं पर्यावरण तथा राधा सिंह को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग आवंटित किए गए हैं। -
मथुरा (उप्र) .उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को कहा कि उनके राज्य में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) जल्द लागू की जाएगी। धामी ने यहां साध्वी ऋतंभरा के 'संन्यास' के 60 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में वात्सल्य ग्राम, वृन्दावन में आयोजित षष्ठी पूर्ति महोत्सव में कहा कि विधेयक मंजूरी के लिए जल्द ही विधानसभा में पेश किया जाएगा। यूसीसी सभी धर्मों के लोगों के लिए व्यक्तिगत कानूनों की एक आम संहिता है।
धामी ने कहा कि जिन लोगों ने राम भक्तों पर गोलियां चलवाईं, वे न तो राम मंदिर का निर्माण करा सके और न ही अनुच्छेद 370 या रूढ़िवादी ‘तीन तलाक' की प्रथा को खत्म कर सके। धामी ने कहा कि अयोध्या में राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण की प्रतिबद्धता 22 जनवरी को पूरी होगी, जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘प्राण प्रतिष्ठा' समारोह में भाग लेंगे। साध्वी ऋतंभरा को ‘वात्सल्य' (स्नेह) और मातृत्व का प्रतीक बताते हुए, धामी ने उनकी लंबी उम्र की कामना की और कार्यक्रम में उपस्थित संतों का आशीर्वाद मांगा। धामी ने कहा, ''मैं राम जन्मभूमि आंदोलन के दौरान दिए गए उनके व्याख्यानों से प्रेरित हुआ। उन्होंने कहा कि साध्वी ऋतंभरा के स्नेह और आशीर्वाद ने उन्हें और अधिक ताकत के साथ लोगों की सेवा करने के लिए प्रेरित किया। -
अयोध्या. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से मंदिरों के शहर अयोध्या के लिए पहली उड़ान भरते समय इंडिगो विमान के पायलट आशुतोष शेखर ने शनिवार को इसकी सार्वजनिक घोषणा प्रणाली के माध्यम से ‘‘जय श्री राम'' का जयकारा लगाया। यात्रियों को संबोधित करते हुये शेखर (43) ने कहा कि वह खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि उनकी कंपनी ने अयोध्या के लिये पहली उड़ान भरने की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को इससे पहले अयोध्या में हवाई अड्डे का उद्घाटन किया । विमान में सवार यात्रियों के साथ शेखर ने अपने सह-पायलट निखिल बख्शी और केबिन प्रभारी कीर्ति का परिचय करवाया । शेखर जब यात्रियों को संबोधित कर रहे थे उस वक्त उनकी पत्नी श्वेता रंजन ने इस पल को अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया । श्वेता ने कहा, ‘‘यह जीवन भर का अनुभव था।''
उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली से अयोध्या के बीच पूरे एक घंटे की यात्रा के दौरान यात्रियों ने मंत्रोच्चार किया, हनुमान चालीसा का पाठ किया और भजन गाया। केबिन का पूरा वातावरण आध्यात्मिक हो गया था ।'' यात्रियों के बारे में बाचतीत करते हुये श्वेता ने कहा कि वे केसरिया रंग के कपड़े पहने थे और उनमें से कई लोगों ने केसरिया रंग की पगड़ी भी बांधी थी । उन्होंने बताया, ‘‘वे गंगाजल, अगरबत्तियां, फूल और मिठाइयां ले जा रहे थे। उनमें से कुछ ने ‘जय श्री राम', ‘ओम' लिखे या ‘स्वास्तिक' के चित्र वाले भगवा झंडे भी ले रखे थे।'' श्वेता ने बताया कि अयोध्या से वापस लौटते समय भी विमान में इसी तरह का माहौल व्याप्त था । केंद्रीय मंत्री वी के सिंह वापसी के दौरान यात्रा करने वालों में शामिल थे। विमान ने अपराह्न 2:40 बजे दिल्ली से उड़ान भरी और शाम चार बजे अयोध्या में उतरा और वापसी में यह शाम 4:40 बजे रवाना हुआ और शाम 5:55 बजे दिल्ली पहुंचा । इससे एक दिन पहले, शेखर के पिता मुक्तेश्वर सिंह (75) ने कहा था कि यह उनके परिवार के लिए गर्व का क्षण है, क्योंकि हवाई अड्डे का प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन किये जाने के बाद उनका बेटा पहला वाणिज्यिक यात्री विमान लेकर यहां आने वाला है । शेखर की मां मधुरानी सिंह (68) ने कहा, ‘‘भगवान राम हमारे प्रति दयालु रहे हैं।''
उन्होंने कहा, ‘‘जिस दिन से उसने विमानन क्षेत्र में प्रवेश किया, मेरा सपना था कि बेटे को अयोध्या तक विमान उड़ाते हुए देखूं। यह 12 साल बाद सच हुआ है। एक सपने को पूरा होते देखने से ज्यादा खुशी की बात क्या हो सकती है।'' मुक्तेश्वर सिंह ने कहा, यह एक ‘दिव्य क्षण' है।
उन्होंने कहा कि उनके परिवार का अयोध्या से जुड़ाव चार पीढ़ियों से है, जब उनके परदादा श्री राम वल्लभ कुंज जानकी घाट का अनुयायी बनने के लिए शहर आए थे। परिवार के सदस्यों ने बताया कि शेखर यहां के गुरु श्री राम शंकर दास जी वेदांती के शिष्य हैं।
मुक्तेश्वर सिंह ने बताया, यह पूरे परिवार के लिए एक बहुत ही भावुक क्षण है। मेरा मानना है कि वह हमारे गुरुओं के आशीर्वाद के कारण विमानन क्षेत्र में आया। आज, प्रधानमंत्री द्वारा हवाई अड्डे का उद्घाटन करने के बाद वह अयोध्या के लिये पहली उड़ान भर रहा है। यह परिवार के लिए बहुत गर्व की बात है।” शेखर की पत्नी श्वेता ने कहा, ‘‘मेरे दोनों बच्चे बहुत खुश हैं। हमारा मानना है कि हमारी खुशी और समृद्धि भगवान राम की जन्मभूमि के साथ हमारे दिव्य जुड़ाव की कृपा से है। -
भुवनेश्वर. ग्रामीण स्तर पर जगन्नाथ संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए, ओडिशा सरकार 17 जनवरी को पुरी में श्री जगन्नाथ हेरिटेज कॉरिडोर परियोजना के उद्घाटन समारोह के लिए राज्यभर के सभी घरों से साबुत सुपारी और एक मुट्ठी चावल इकट्ठा करेगी। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल ने शनिवार को यह निर्णय लिया।
पंचायती राज एवं पेयजल मंत्री प्रदीप कुमार अमात ने बताया कि यह कार्यक्रम पांच जनवरी, 2024 से सभी पंचायतों में चलाया जायेगा। उन्होंने बताया कि यह परियोजना वैश्विक स्तर पर समृद्ध जगन्नाथ संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की एक पहल है। उन्होंने कहा, ‘‘समारोह में भाग लेने के लिए ब्लॉक मुख्यालय से पुरी तक लोगों को एकत्र करने की परिकल्पना की गई है और इस उद्देश्य के लिए 20 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे।'' मुख्य सचिव प्रदीप कुमार जेना ने कहा कि परियोजना के उद्घाटन का सीधा प्रसारण करने के लिए सभी पंचायतों और ब्लॉक में एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी। जेना ने कहा कि सरकार ने पहले 4,000 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी थी, जिसे अब बढ़ाकर 4,214 करोड़ रुपये कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल ने 13 प्रस्तावों को मंजूरी देते हुए एओएनओ योजना के तहत सभी पंचायतों में विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूकता गतिविधियों के लिए 203.82 करोड़ रुपये आवंटित करने का भी निर्णय लिया है। -
नयी दिल्ली. भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने श्रीलंका में भारतीय मूल के तमिलों के 200 वर्ष पूरे होने की स्मृति में शनिवार को यहां एक डाक टिकट जारी किया। पार्टी की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने एक बयान में कहा कि यह डाक टिकट यहां भाजपा मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में श्रीलंका की पूर्वी प्रांत सरकार के गवर्नर सेंथिल थोडमन ने प्राप्त किया। अन्नामलाई ने कहा, "हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने स्वास्थ्य मंत्री के रूप में श्रीलंका में भारतीय मूल के तमिलों के लिए काम करने के अपने अनुभव को साझा किया और अतीत में उनके सामने आने वाली कठिनाइयों को स्वीकार किया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता ने कहा कि इस अवसर नड्डा ने समुदाय की "पीड़ा" को पहचानने की आवश्यकता और श्रीलंका में रहने वाले "भारतीय मूल के तमिल भाई-बहनों" को समर्थन देने की भारत की प्रतिबद्धता के बारे में भी विस्तार से बताया। अन्नामलाई ने कहा कि इस अवसर पर डाक विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।
-
मेहसाणा। जम्मू जाने वाली एक एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की कथित तौर पर झूठी सूचना मिलने के बाद उसे शनिवार को मेहसाणा स्टेशन पर रोक दिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, एक व्यक्ति ने अहमदाबाद में ट्रेन छूट जाने पर यह फर्जी सूचना दी थी।
एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने अहमदाबाद-जम्मू तवी एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की झूठी सूचना देने के आरोप में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया, जो मानसिक रूप से बीमार पाया गया। पश्चिम रेलवे के पुलिस अधीक्षक बलराम मीणा ने बताया कि यात्री अमित सिंह की ट्रेन छूट गई थी, जिसके बाद उसने अहमदाबाद शहर के पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन करके दावा किया कि अहमदाबाद-जम्मू तवी एक्सप्रेस ट्रेन में बम है। उन्होंने बताया कि ट्रेन पूर्वाह्न करीब 11.20 बजे अहमदाबाद स्टेशन से रवाना हुई थी।
अधिकारी ने बताया कि ट्रेन को अपराह्न करीब 12.30 बजे मेहसाणा स्टेशन पर रोका गया और बम निरोधक दस्ते व खोजी कुत्तों की मदद से करीब डेढ़ घंटे तक गहन जांच की गई। उन्होंने बताया कि ट्रेन में एक लावारिस बैग के अलावा कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला, जिसमें आरोपी व्यक्ति का फोन नंबर और पता था। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने बैग को अहमदाबाद में ट्रेन में रखा था, लेकिन समय पर ट्रेन में नहीं चढ़ सका। अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने दूसरी ट्रेन पकड़ ली थी, लेकिन उसे उंझा रेलवे स्टेशन पर हिरासत में ले लिया गया। राजस्थान का रहने वाला सिंह अहमदाबाद में रहता है और बेरोजगार है। अधिकारी ने बताया कि वह पिछले तीन-चार महीने से आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। -
चुराचांदपुर। मणिपुर के मोरेह में शनिवार अपराह्न करीब तीन बजकर 50 मिनट पर अज्ञात बंदूकधारियों और पुलिस कमांडो के बीच भारी गोलीबारी की सूचना प्राप्त हुई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अज्ञात बंदूकधारियों ने पुलिस कमांडो को ले जा रहे वाहनों को उस समय निशाना बनाया, जब वे मोरेह से 'की लोकेशन प्वाइंट' (केएलपी) की ओर बढ़ रहे थे। पुलिस के एक अधिकारी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा, ''इंफाल-मोरेह मार्ग पर एम चाहनौ गांव को पार करते समय हुए हमले में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।'' अधिकारी ने बताया कि घायल पुलिसकर्मी का पांच असम राइफल्स शिविर में इलाज किया जा रहा है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, न्यू मोरेह के प्रवेश द्वार और एम चाहनौ गांव के पास अंधाधुंध गोलीबारी जारी है। सूत्रों ने बताया कि मोरेह में दो घरों में आग भी लगा दी गई।
-
बरेली (उप्र)। बरेली जिले की फरीदपुर तहसील में कार्यरत एक महिला कर्मचारी ने कथित तौर पर पारिवारिक कलह के चलते जहर खाकर आत्महत्या कर ली। यह जानकारी पुलिस ने शनिवार को दी। बरेली के पुलिस अधीक्षक (देहात) मुकेश चन्द्र मिश्रा ने बताया कि फर्रखपुर निवासी कृति अग्निहोत्री (28) ने प्रथम दृष्टया पारिवारिक क्लेश के चलते शुक्रवार रात जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि कृति अग्निहोत्री फरीदपुर तहसील में लिपिक के पद पर कार्यरत थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शनिवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस महिला कर्मी की मौत के कारण की पुलिस जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि कृति अग्निहोत्री का विवाह तीन साल पहले हुआ था और उसका दो वर्ष का एक बेटा है। कृति अग्निहोत्री के भाई ने बताया की जहर खाने का कारण परिवार में किसी को पता नहीं है। कृति अग्निहोत्री फरीदपुर में अपने मायके में ही रहती थी।
-
मोतिहारी (बिहार) । कबाड़ घोषित विमान को लखनऊ से असम ले जा रहा ट्रक बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में एक पुल के नीचे फंस गया, जिसकी वजह से सड़क पर भारी जाम लग गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक घटना शुक्रवार को पूर्वाह्न करीब 11 बजे मोतिहारी के पिपरा कोठी के समीप हुई।
मोतिहारी (सदर) के सहायक पुलिस अधीक्षक राज ने बताया, ‘‘ एक ट्रक पर लखनऊ से असम ले जाया जा रहा कबाड़ घोषित विमान मोतिहारी में पिपरा कोठी पुल के नीचे फंस गया, जिसकी वजह से सड़क पर भारी जाम लग गया। विमान का अगला हिस्सा पुल के नीचे से गुजर गया था, लेकिन इसका पिछला हिस्सा फंस गया। पिपराकोठी पुलिस, अन्य ट्रक चालकों और स्थानीय लोगों की सहायता से हम कुछ घंटों के बाद विमान को पुल के नीचे से निकालने में सफल रहे, जिसके बाद मार्ग पर यातायात बहाल हो गया।'' अधिकारी ने बताया, ‘‘ ट्रक चालक पुल की ऊंचाई का अंदाजा लगाने में विफल रहा, जिसकी वजह से ट्रक फंस गया।'' घटना का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें पैदल चलने वाले और बाइक सवार लोग पुल के नीचे फंसे ट्रक की वजह से सड़क बंद होने पर वैकल्पिक मार्ग तलाशने का प्रयास करते दिखाई दिए। नवंबर 2022 में भी इसी तरह की एक घटना सामने आई थी, जिसमें एक विमान को ले जा रहा ट्रक आंध्र प्रदेश के बापटला जिले में एक पुल के नीचे फंस गया था। विमान को कोच्चि से हैदराबाद ले जा रहा ट्रक पुल के नीचे फंस गया, जिसकी वजह से कुछ घंटों तक यातायात बाधित रहा। - अयोध्या (उप्र),। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को अपने अयोध्या दौरे में लता मंगेशकर चौक के करीब स्थित एक मोहल्ले में उज्ज्वला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी मीरा से उनके घर मुलाकात की और चाय पी। प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या में रैली को संबोधित करते हुए स्वयं इस बात का उल्लेख किया। उन्होंने कहा, ''आज मुझे उज्ज्वला गैस कनेक्शन की 10 करोड़वीं लाभार्थी के घर जाकर चाय पीने का अवसर मिला।'' उन्होंने एक मई 2016 को बलिया से उज्ज्वला योजना शुरुआत करने की याद दिलाते हुए कहा कि तब (विपक्ष द्वारा) इसका उपहास उड़ाया जाता था लेकिन उज्ज्वला योजना ने करोड़ों माताओं, बहनों का जीवन बदल दिया है। बाद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोशल मीडिया मंच पर अपने संदेश में कहा कि "भगवान श्री राम की नगरी में बहन मीरा मांझी के घर जाने का अनुभव अविस्मरणीय बन गया है!" शनिवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री ने उज्ज्वला योजना की लाभार्थी के आवास पर चाय पी और उनसे संक्षिप्त बातचीत की। मोदी का यह कार्यक्रम पहले से निर्धारित नहीं था। ऐसे में प्रधानमंत्री के मीरा के घर अचानक पहुंचने पर पूरी बस्ती के लोग हैरान रह गए। उनके पहुंचने पर पूरा क्षेत्र मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा। इस दौरान मोदी ने मीरा के हाथों की बनी चाय पी और कहा कि ''चाय अच्छी है, मगर थोड़ी मीठी हो गयी है।'' बयान में कहा गया कि इसके साथ ही मोदी ने परिवार व पूरी बस्ती का हाल-चाल जाना। मोदी लाभार्थी मीरा के परिवार वालों से भी मिले। इस दौरान मोदी ने योजना के लाभ के बारे में जानकारी ली। इस पर मीरा ने मोदी से कहा कि ‘‘मुझे नि:शुल्क गैस और आवास मिल गया है। वह बोलीं, ''पहले मेरा कच्चा घर था पर अब पक्का हो चुका है। आपके घर आने से बहुत खुशी हुई है। इस मौके पर मोदी ने एक बच्चे को ऑटोग्राफ भी दिया। इसमें उन्होंने वंदे मातरम लिखा और स्थानीय बच्चों संग तस्वीर भी खिंचवाई। मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अयोध्या में उज्ज्वला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी बहन मीरा जी के घर पर उनके परिवार वालों से ‘चाय पे चर्चा' हुई। इस दौरान यह जानकर मन को बहुत संतोष हुआ कि कैसे सरकारी योजनाओं से पूरे परिवार का जीवन आसान हुआ है।'' इस बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने मीरा को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत लाभ मुहैया कराने का निर्णय लिया है। इस संबंध में मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव को मीरा को यथाशीघ्र आयुष्मान कार्ड जारी करना सुनिश्चित करने को कहा है।
- अयोध्या (उप्र) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से आग्रह किया है कि वे अयोध्या के नवनिर्मित मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन, 22 जनवरी को, देश में दीपावली मनाएं और राम ज्योति प्रज्ज्वलित करें। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर पूरा देश जगमगाना चाहिए।अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन और 15700 करोड़ रुपये की लागत की कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में अयोध्या, उत्तर प्रदेश के समग्र विकास का मार्गदर्शन करेगा। श्री मोदी ने कहा कि हमारी सरकार अयोध्या के विकास पर ध्यान केंद्रित कर रही है क्योंकि आने वाले दिनों में लाखों लोग यहां आयेंगे। धार्मिक स्थलों को विकसित करने के अपनी सरकार के कार्यों का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि विकास और संस्कृति के संगम से 21वीं शताब्दी में देश आगे बढ़ेगा।इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुनर्निर्मित अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया और छह वंदे भारत तथा हाल ही में शुरू की गई दो अमृत भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ियों को रवाना किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि नमो भारत, अमृत भारत और वंदे भारत रेलगाड़ियों की त्रिशक्ति देश में रेलवे के संपूर्ण परिदृश्य को बदल देगी।इससे पहले प्रधानमंत्री ने आज सुबह हवाई अड्डे से अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन तक रोड शो किया। महिलाओं, संतों और बुजुर्गों सहित हजारों लोगों ने उनका स्वागत किया और पूरे रास्ते उन पर फूल बरसाए।अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करने से पहले प्रधानमंत्री अयोध्या शहर में लता मंगेशकर चौक गये। यहां वीणा की एक विशाल प्रतिमा है और राम की पैड़ी के बिल्कुल निकट यह मुख्य चौराहा है।केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
- अयोध्या,। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शनिवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई अयोध्या-दरभंगा अमृत भारत एक्सप्रेस में स्कूली बच्चों और शिक्षकों समेत लगभग 1,200 यात्री सवार थे। इस मौके को यादगार बनाने के लिये उत्तर रेलवे ने इन यात्रियों के लिये निःशुल्क पास जारी किये थे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी । यह ट्रेन उन दो अमृत भारत और छह वंदे भारत ट्रेनों में शामिल है, जिन्हें प्रधानमंत्री ने अपराह्न 12:15 बजे अयोध्या धाम जंक्शन से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया । इनमें से अधिकतर को प्रधानमंत्री ने डिजिटल माध्यम से हरी झंडी दिखायी। इससे पहले दिन में, मोदी ने अयोध्या के पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया था, जिसपर कुल 241 करोड़ रुपये की लागत आई है। अयोध्या-दरभंगा अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सवार अधिकतर छात्रों ने कहा कि वह यहां गोरखपुर से आये हैं, ताकि इस ट्रेन के उद्घाटन का गवाह बन सकें । एक उत्साही छात्र ने कहा, ‘‘हम आज सुबह तीन बजे जग गया, और गोरखपुर से पांच बजे एक ट्रेन में सवार होकर अयोध्या पहुंचा और अब हम सब वापस गोरखपुर की यात्रा कर रहे हैं ।'' एक अन्य छात्र ने कहा, ‘‘यह एक नई ट्रेन है, इसलिए सब कुछ साफ-सुथरा है, और मैंने शौचालय में एक मोबाइल-होल्डर और पैर से संचालित होने वाला पानी का नल देखा।'' छात्र ने कहा कि जिस ट्रेन से वे सुबह अयोध्या आए थे, उसकी तुलना में इसमें झटके कम लगे हैं ।ट्रेन में स्कूली बच्चों के अलावा रेलवे कर्मचारी, पत्रकार और सुरक्षाकर्मी भी सवार थे.दूसरा अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन मालदा शहर और सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनस (बेंगलुरु) के बीच चलेगी । जिन वंदे भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री ने हरी झंडी दिखायी उनमें श्री माता वैष्णो देवी कटरा -नयी दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, अमृतसर- दिल्ली, कोयंबटूर- बेंगलुरु छावनी, जालना-मुंबई, अयोध्या- आनंद विहार तथा मंगलुरु-मडगांव के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शामिल है। इस बीच, मडगांव से प्राप्त खबरों में कहा गया है कि वंदे भारत एक्सप्रेस जब शनिवार को मंगलुरु से मडगांव स्टेशन पहुंची, तो स्थानीय लोगों ने उसका भव्य स्वागत किया । आठ डिब्बों वाली यह ट्रेन साढ़े चार घंटे की यात्रा पूरी कर शाम करीब 4:15 बजे अपने गंतव्य तक पहुंची। रेलवे सूत्रों ने बताया कि यात्रियों के पहले जत्थे में स्कूली बच्चे भी शामिल थे।राज्यसभा सदस्य सदानंद शेट तनावडे ने इस अवसर पर कहा कि मंगलुरु और मडगांव स्टेशनों के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरूआत से कर्नाटक और गोवा के बीच रेल संपर्क के क्षेत्र में एक नये अध्याय की शुरूआत है। इंडियन रेलवे ने कहा है कि अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन 130 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार से चल सकती है । अयोध्या-दरभंगा अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन आधिकारिक रूप से एक जनवरी से सप्ताह में दो बार चलेगी। इस ट्रेन में शयनयान और द्वितीय श्रेणी के कोच हैं। यह ट्रेन सोमवार और बृहस्पतिवार को चलेगी।
- सबरीमला। केरल के सबरीमला में स्थित भगवान अयप्पा मंदिर को मकरविलक्कू तीर्थयात्रा के लिए शनिवार की शाम को खोला गया। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। मंदिर के मुख्य पुजारी पी एन महेश नंबूदरी ने तंत्री (प्रधान पुजारी) कंडारारू महेश मोहनारारू की उपस्थिति में पहाड़ी मंदिर के गर्भगृह को खोला। मंदिर में 41 दिवसीय मंडला पूजा सत्र के बाद 27 दिसंबर की देर रात कपाट बंद कर दिए गए थे।मंदिर का प्रबंधन करने वाली शीर्ष संस्था त्रावणकोर देवस्वओम बोर्ड (टीडीबी) ने कहा कि 15 जनवरी को मकरविलक्कु उत्सव से पहले 13 और 14 जनवरी को क्रमश: ‘प्रसाद शुद्ध क्रिया' और ‘बिंबा शुद्ध क्रिया' समेत विभिन्न अनुष्ठान आयोजित किए जाएंगे। मकरविलक्कू के दिन श्रद्धालु सन्निधानम (मंदिर परिसर) में ‘तिरूवभरणम' (पवित्र आभूषण) का स्वागत और भगवान अयप्पा की मूर्ति को सजाते हुए ‘दीपआराधना' देखने का मौका मिलेगा । मकरविलक्कू दर्शन के बाद, तीर्थयात्रियों के लिए मंदिर 20 जनवरी तक खुला रहेगा।इस बीच, मकरविलक्कू उत्सव के दौरान तीर्थयात्रियों के लिए सुरक्षा और उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिस के पांचवें जत्थे ने सन्निधानम में मोर्चा संभाल लिया है। पुलिसकर्मियों के इस बैच में वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं, जिनमें पलक्कड़ जिला पुलिस अधीक्षक आर आनंद, विशेष अधिकारी के रूप में और पुलिस उपाधीक्षक डीवाईएसपी श्रीकांत सहायक विशेष अधिकारी के रूप में तैनात हैं।




.jpg)



.jpeg)
















.jpg)
.jpg)
