- Home
- देश
-
सुलतानपुर1 जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के घासीपुर गांव के पास बाइक सवार बदमाशों द्वारा मंगलवार को की गयी गोलीबारी में 20 वर्षीय एक युवक की मौत हो गयी जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, घायल युवक को लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। उन्होंने बताया कि घटना मंगलवार दोपहर को हुई जब मोटरसाइकिल पर जा रहे आशुतोष सिंह (28) और गौरव सिंह (20) पर बाइक सवार बदमाशों ने गोलियां चलाईं और मौके से फरार हो गए। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि गौरव के सिर में गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि आशुतोष को पैर में चोटें आईं हैं। उसे पहले जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे ट्रॉमा सेंटर, लखनऊ रेफर कर दिया गया। श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गयी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
-
नयी दिल्ली. भारत सरकार द्वारा भूकंप प्रभावित तुर्किये की मदद करने के फैसले के तहत तुर्किये के लोगों को चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के लिए भारतीय सेना ने मंगलवार को चिकित्सकों की टीम भेजी। अधिकारियों ने कहा कि आगरा-स्थित आर्मी फील्ड हॉस्पिटल ने 89 सदस्यीय मेडिकल टीम को भेजा गया है।
मेडिकल टीम में अन्य के अलावा गहन चिकित्सा देखभाल विशेषज्ञ भी हैं। इस टुकड़ी में ऑर्थोपेडिक (हड्डी रोग) सर्जरी टीम, सामान्य सर्जरी की विशेष टीम और मेडिकल विशेषज्ञ टीमें शामिल हैं। यह टीम एक्स-रे मशीन, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट, हृदय गति मापने के लिए कार्डियक मॉनिटर और संबंधित उपकरणों से लैस है, जो 30 बेड वाले मेडिकल अस्पताल में उपयोगी वस्तुओं के बराबर हैं। तुर्किये की हर संभव मदद की पेशकश को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश के बाद भारत ने सोमवार को तत्काल राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की खोज एवं बचाव टीम, मेडिकल टीम एवं राहत बचाव टीम को देश भेजने का फैसला किया। राहत सामग्री के साथ पहला विमान सोमवार रात को भेजा गया।
तुर्किये एवं पड़ोसी सीरिया में सोमवार को आए भूकंप में 4,000 से अधिक लोग मारे गए हैं। भूकंप का केंद्र दक्षिण पूर्वी प्रांत कहरामनमारस में था और यह काहिरा तक महसूस किया गया था। -
नयी दिल्ली. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के दो दल भीषण भूकंप से प्रभावित तुर्किये की राहत एवं बचाव कार्यों में मदद करने के लिए मंगलवार को रवाना हुए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। तुर्किये में आए 7.8 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप से सैकड़ों लोगों की मौत हुई है।
अधिकारियों ने बताया कि संघीय आपदा बल के साथ दो खोजी श्वान, चार पहिया वाहन, हथौड़े, कटाई करने वाले औजार, प्राथमिक चिकित्सा से संबंधित दवाएं और संचार प्रणाली भी भेजी गई है। एनडीआरएफ के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के पास स्थित गाजियाबाद और कोलकाता स्थित दलों के कुल 101 कर्मियों को उपकरणों के साथ हिंडन एयरबेस से भारतीय वायु सेना के जी-17 विमान के जरिये तुर्किये के लिए रवाना किया गया। तुर्किये जाने वाले समूह में पांच महिला बचावकर्मी, एक चिकित्सक और पैरा मेडिकल कर्मी शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ के दल दक्षिण तुर्किये के अदन हवाई अड्डे पर उतरेंगे, जहां वे प्रभावित क्षेत्रों में आगे की तैनाती के लिए भारतीय दूतावास और तुर्किये सरकार के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। अधिकारी ने कहा, ‘‘यह भूकंप प्रभावित तुर्किये और पड़ोसी क्षेत्रों के लिए सोमवार को भारत सरकार द्वारा घोषित मानवीय सहायता एवं आपदा राहत (एचएडीआर) प्रयासों का हिस्सा है।'' उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ के दल मलबे में फंसे लोगों को बचाने में मदद करेंगे और स्थानीय अधिकारियों को हरसंभव सहायता मुहैया कराएंगे। एनडीआरएफ के दल इससे पहले 2011 में जापान तिहरी आपदा (भूकंप, सूनामी और परमाणु हादसे) और 2015 में नेपाल भूकंप के बाद भी इसी तरह की मदद मुहैया करा चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भूकंप-प्रभावित देश की हरसंभव मदद करने संबंधी निर्देश के बाद सरकार ने राहत सामग्री के साथ राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और चिकित्सा दलों को तुर्किये भेजना का फैसला किया। तुर्किये और सीरिया में आए 7.8 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप से अब तक पांच हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है। -
नयी दिल्ली. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) से विचार विमर्श कर नीट-सुपर स्पेश्यिलिटी पाठ्यक्रमों के लिए पात्रता मानदंड 50 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत करने का फैसला किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा (नीट)-सुपर स्पेश्यिलिटी (एसएस) में 20 प्रतिशत या उससे अधिक अंक हासिल करने वाले प्रतिभागी ‘‘विशेष मॉप-अप चरण'' में भाग ले सकेंगे। चिकित्सा परामर्श समिति ने राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (एनबीई) को भेजे एक पत्र में कहा, ‘‘स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सक्षम प्राधिकारियों ने एनएमसी से विचार-विमर्श कर अतिरिक्त मॉप-अप चरण कराने का फैसला किया है। नीट-एसएस 2022-23 काउंसिलिंग के दो चरण पूरे होने के बाद बाकी की सीटों के लिए यह किया जा सकता है।'' इसमें कहा गया है कि अतिरिक्त चरण के लिए वे उम्मीदवार योग्य होंगे जो एनबीई द्वारा करायी नीट-एसएस 2022 परीक्षा में सभी विषयों में 20 प्रतिशत या उससे अधिक अंक हासिल करेंगे।
-
बेंगलुरु। केंद्र सरकार ने के. सत्यनारायण राजू को तत्काल प्रभाव से सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक का प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है। वह एल वी प्रभाकर का स्थान लेंगे। प्रभाकर का कार्यकाल 31 दिसंबर, 2022 को पूरा हो गया था।
इससे पहले राजू 10 मार्च, 2021 से केनरा बैंक में कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्यरत थे। बैंक ने बयान में कहा कि राजू के पास बैंकिंग क्षेत्र के सभी खंडों का व्यापक अनुभव है। -
सुरेंद्रनगर। गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में मंगलवार को सुबह एक मिनी वैन राजमार्ग के किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई, जिससे चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। सायला पुलिस थाने के एक अधिकारी के मुताबिक, हादसा सुबह करीब छह बजे हुआ। वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई तथा बचाव दल को शवों को वाहन से बाहर निकालने में काफी समय लगा।
अधिकारी ने बताया, "वैन राष्ट्रीय राजमार्ग पर मोडासा से राजकोट की ओर जा रही थी, तभी वह 'आया गांव' के पास खड़े एक ट्रक से, पीछे से जा टकराई। वैन में सवार सभी चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल, मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।" गौरतलब है कि सोमवार को गुजरात के आणंद शहर के पास भी वडोदरा-अहमदाबाद एक्सप्रेस-वे पर खड़े एक ट्रक से वैन की टक्कर होने के बाद तीन लोगों की मौत हो गई थी। -
नोएडा(उप्र)। गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा सेक्टर-126 थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर-132 की एक सोसाइटी में रहने वाले इंजीनियर से कथित तौर पर शादी के लिए लड़की दिखाने के नाम पर करीब 1.24 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है।
पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। नोएडा सेक्टर-126 थाना के प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार ने बताया कि सेक्टर-132 स्थित एटीएस सोसाइटी में रहने वाले व पेशे से इंजीनियर दिग्विजय सिंह ने शिकायत दर्ज कराई है कि उन्होंने शादी के लिए एक वेबसाइट पर अपना बायोडाटा अपलोड किया था।
कुमार ने शिकायत के हवाले से बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने सिंह से संपर्क किया तथा उसने पांच लड़कियों की तस्वीर भेजी। उन्होंने बताया कि आरोप है कि अज्ञात व्यक्ति ने लड़कियों से मुलाकात कराने की बात कही और लड़कियों के लिए परिजनों सहित रुकने की व्यवस्था करने हेतु पीड़ित से रुपये मांगे।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पीड़ित का कहना है कि उसने उक्त व्यक्ति के खाते में 1,24,200 रुपये हस्तांतरित किए जिसके बाद उसे धोखाधड़ी का अहसास हुआ। उन्होंने बताया कि घटना की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। -
औरंगाबाद। महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर में 22 वर्षीय महिला ने कथित तौर पर अपने दो नाबालिग बच्चों की गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि घटना सोमवार तड़के सादात नगर इलाके में हुई। महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके ऐसा करने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
पुलिस निरीक्षक प्रशांत पोतदार ने कहा कि महिला ने अपनी छह साल की बेटी और चार साल के बेटे की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि बच्चे सोमवार सुबह अपने कमरे से बाहर नहीं आए, जिसके बाद महिला ने खुद कुछ रिश्तेदारों को फोन किया, जो बेसुध बच्चों को अस्पताल ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पोतदार ने कहा कि पोस्टमार्टम की प्राथमिक रिपोर्ट के अनुसार बच्चों की मौत गला घोंटने से हुई है।
उन्होंने बताया कि महिला के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा-302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है। -
बागपत। जिले के बिलोचपुरा गांव में एक युवक ने कथित रुप से शराब के नशे में अपने सगे बड़े भाई की हथौड़े से सिर पर वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। घटना की सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आरोपी युवक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथौड़ा भी बरामद करा लिया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी डी.के.शर्मा ने बताया कि मृतक की पहचान बिलोचपुरा गांव निवासी यासीन के पुत्र नहीम (26) के तौर पर हुई है, जबकि आरोपी का नाम कासिफ (20) है। दोंनो भाई मजदूरी करते थे।
सोमवार की देर रात दोनों भाइयों में पैसे के लेन-देन को लेकर कहासुनी हो गई, जिसमें आरोपी कासिफ ने शराब के नशे में हथौड़े से सिर पर वार करके बड़े भाई नहीम की हत्या कर दी। अधिकारी के अनुसार आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। -
गाजीपुर (उप्र)। जिले के रामपुर माझा थाना अंतर्गत बासूचक गांव के पूर्व प्रधान की संदिग्ध परिस्थितियों में सीने में गोली लगने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, सोमवार रात पूर्व ग्राम प्रधान मनोज सिंह (43) अपने साथियों के साथ कार से एक तिलक समारोह में जा रहे थे। रास्ते में उन्होंने गाजीपुर नगर के बंसीबाजार स्थित एक पेट्रोल पंप से कार में पेट्रोल भरवाया।
सिंह वहां से थोड़ी दूर आगे ही पहुंचे थे कि संदिग्ध स्थिति में चली गोली उनके सीने में जा लगी। उनके साथी उन्हें खिदराबाद स्थित नर्सिंग होम ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद कार में सिंह के साथ जा रहे लोग उन्हें छोड़कर कार सहित भाग गए।
मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक गोपीनाथ सोनी ने कहा कि मृतक के पुत्र की शिकायत पर छानबीन की जा रही है। जांच के अनुसार उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कार सहित फरार सिंह के साथियों की तलाश की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। -
नयी दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को उद्योग जगत का स्टार्टअप कंपनियों के साथ साझेदारी कर उत्पादों के विकास में उनके प्रौद्योगिकी समाधानों का इस्तेमाल करने का आह्वान किया। सीतारमण ने यहां उद्योग मंडल सीआईआई की तरफ से आयोजित एक परिचर्चा के दौरान कहा कि भारतीय उद्योग जगत के दिग्गजों से निवेश आकर्षित करने के जरूरी कदमों के बारे में लीक से हटकर राय देने को भी कहा।
उन्होंने कहा, "मैं स्टार्टअप और उनके समाधान को रफ्तार से बढ़ते हुए देखती हूं। असल में यह समाधान आप लोगों के लिए हैं। लेकिन इसके लिए आपको उनके जितना ही तेज होना चाहिए, अन्यथा वे नए उद्योग या कारोबारी गतिविधि तलाश लेंगे।" वित्त मंत्री ने कहा, "ऐसे में उत्पादों के विकास के लिए स्टार्टअप से मिलकर काम करने के बारे में सोचना होगा।
यह वक्त की जरूरत है और आपको वह लाभ लेने के लिए बिना हिचक के साझेदारी करनी होगी।" उन्होंने कहा कि नए उभरते क्षेत्रों के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना एक बढ़िया पहल हो सकती है। उन्होंने कहा, "लेकिन मैं यह भी सोचती हूं कि पीएलआई से इतर कौन सी चीज ऐसी है जो आपको बढ़त दे सकती है।" सीतारमण ने उद्योग जगत से निवेश जुटाने एवं प्रौद्योगिकी लाने के लिए लीक से हटकर सोचने का अनुरोध करते हुए कहा कि स्टार्टअप के साथ मिलकर काम करने से नए अवसरों तक पहुंच बनेगी।
सीमेंट पर जीएसटी की दर को 28 प्रतिशत से घटाकर नीचे लाने की मांग पर वित्त मंत्री ने कहा कि इस पर गौर किया जाएगा और जरूरी होने पर जीएसटी परिषद की दर निर्धारण समिति को विचार के लिए भेजा जाएगा। -
खूंटी। झारखंड की राजधानी रांची से लगभग 40 किलोमीटर दूर खूंटी में मंगलवार तड़के सदर थाना क्षेत्र के अमृतपुर मोहल्ले स्थित एक घर में आग लगने से 75 वर्षीय वृद्धा और उसकी 35 वर्षीय बेटी की जलकर मौत हो गई। मृतकों की पहचान सुसाना कच्छप (75) और बेटी पुष्पा कच्छप (35) के रूप में हुई है। शार्ट सर्किट को आग लगने की वजह माना जा रहा है।
बुजुर्ग और बेटी घर में लगी आग से घिर गए थे। आस पड़ोस के लोगों ने बताया कि वृद्धा की बेटी दिव्यांग थी और बोलने में सक्षम नहीं थी, इसलिए समय रहते वह सहायता के लिए किसी को बुला नहीं पाई। साथ ही लोगों का भी इस ओर ध्यान यह सोचकर नहीं गया कि आग लगने के बाद वह सुरक्षित घर से बाहर निकल गयी होंगी।
दमकल कर्मियों द्वारा आग बुझने के बाद दोनों के शव घर से मिले। खूंटी थाना के प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक पिंटू कुमार ने बताया, “ पुलिस ने अपने स्तर से घटना को लेकर सभी बिदुओं पर छानबीन की है, जिसमें आगजनी को लेकर किसी साजिश की संभावना भी शामिल है, लेकिन जांच के क्रम में और आसपास एवं रिश्तेदारों से बातचीत में किसी भी प्रकार की कोई ऐसी जानकारी नहीं मिली जिससे घटना में किसी साजिश की आशंका की बात सामने आ सके।'' फिलहाल पुलिस इस संबंध में परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर रही है। पुलिस ने बाद में दोनों शवों को पोस्टमार्टम कराकर उन्हें परिजनों को सौंप दिया है।प्रतिकात्मक फोटो
-
औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद जिला के मदनपुर और ढ़िबरा थाना क्षेत्र में करीब 10 एकड़ में अवैध रूप से लगायी गयी अफीम की फसल को पुलिस ने नष्ट कर दिया। पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम ने मंगलवार की शाम आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि मदनपुर थाना अंतर्गत बादम गांव और ढ़िबरा थाना अंतर्गत छुछिया, ढाबी एवं महुआ गांव के जंगली इलाके में अफीम की खेती किये जाने की खुफिया जानकारी मिली थी।
उन्होंने बताया कि इन इलाकों के लोगों की नजर से छिपाने के लिए अफीम की फसल के चारो ओर कुछ दूरी तक वैसी फसलें (मक्का व अरहर) लगाई गई थीं जिनकी ऊंचाई अधिक थी। मेश्राम ने बताया कि मदनपुर थाना क्षेत्र में करीब तीन एकड़ और ढ़िबरा थाना क्षेत्र में करीब सात एकड में लगायी गयी अफीम की उक्त अवैध फसल को नष्ट करने के लिए पुलिस की दो अलग-अलग टीम गठित की गई थी। पुलिस द्वारा नष्ट की गयी अफीम की फसल की कीमत करीब 20 करोड़ रुपये आंकी गयी है।
अफीम की फसल में मोटी-मोटी गांठे उभर आई थी जो शीघ्र ही तैयार होनेवाली थी। इन्ही गांठों में चीरा लगाया गया था ताकि उनसे निकलने वाले चिपचिपे पदार्थ को जमा कर अफीम तैयार किया सके। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में तत्काल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
अफीम की खेती करनेवालों को चिन्हित किया जा रहा है। इस तरह की खेती करनेवालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि माओवादियों द्वारा अफीम की खेती कराने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। इन इलाकों में पहले भी माओवादियों द्वारा अफीम की खेती कराने के कई मामले प्रकाश में आ चुके हैं।फाइल फोटो
-
जयपुर। राजस्थान के चूरू जिले के भानीपुरा थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक ट्रक और पिकअप की भिड़ंत में दो लोगो की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गये। थानाधिकारी गौरव ने बताया कि बुकनसर फांटा के पास ट्रक और पिकअप की भिडंत में पिकअप चालक विकास कुमार और ट्रक खलासी मनप्रीत सिंह की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि घायल ट्रक चालक हरप्रीत सिंह और पिकअप में सवार प्रेम प्रकाश को उपचार के लिये सरदारशहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां से उन्हें चूरू रेफर कर दिया गया। गौरव ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये। इस संबंध में ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। - नयी दिल्ली ।. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा मंगलवार को घोषित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन के जनवरी संस्करण के नतीजों में 20 प्रतिभागियों ने ‘परफेक्ट 100’ हासिल किए हैं।.इसमें बताया गया कि 100 एनटीए अंक हासिल करने वाले सभी प्रतिभागी पुरुष हैं। इनमें सामान्य वर्ग से 14, अन्य पिछड़ा वर्ग से चार और सामान्य-ईडब्ल्यूएस और अनुसूचित जाति वर्ग से एक-एक प्रतिभागी शामिल हैं।.मोहम्मद साहिल अख्तर जहां 99.9848042 एनटीए स्कोर के साथ पीडब्ल्यूडी श्रेणी में टॉपर हैं, वहीं एससी श्रेणी में देशांक प्रताप सिंह 100 एनटीए स्कोर के साथ शीर्ष पर हैं, जबकि ST कैटेगरी में 99.99041 एनटीए स्कोर के साथ धीरावथ थानुज शीर्ष पर हैं। परीक्षा में 100 एनटीए स्कोर हासिल करने वाले उम्मीदवारों में अभिनीत मजेटी, अमोघ जालान, अपूर्व समोता, आशिक स्टेनी, बिक्किना अभिनव चौधरी, देशांक प्रताप सिंह, ध्रुव संजय जैन, ज्ञानेश हेमेंद्र शिंदे, दुग्गीनेनी वेंकट युगेश, गुलशन कुमार, गुथिकोंडा अभिराम, कौशल विजयवर्गीय, कृष गुप्ता, मयंक सोन, एन के विश्वजीत, निपुन गोयल, ऋषि कालरा, सोहम दास, सुथार हर्षुल संजय भाई और वविलाला चिदविलास रेड्डी शामिल हैं।एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “50 प्रतिभागियों के एनटीए स्कोर को रोक दिया गया है, क्योंकि वे जांच के दायरे में हैं। इन कैंडीडेट्स के मामलों को अलग से एक समिति के समक्ष रखा जा रहा है। समिति द्वारा अपनी रिपोर्ट को अंतिम रूप देने के बाद उनके एनटीए स्कोर घोषित किए जाएंगे।” एनटीए स्कोर प्राप्त अंकों के प्रतिशत के समान नहीं है, बल्कि सामान्यीकृत अंक है।अधिकारी ने बताया, “एनटीए स्कोर बहु-सत्रीय प्रश्नपत्रों में सामान्यीकृत स्कोर हैं और उन सभी के सापेक्ष प्रदर्शन पर आधारित हैं, जो एक सत्र में परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे। प्राप्त अंकों को परीक्षार्थियों के प्रत्येक सत्र के लिए 100 से 0 तक के पैमाने में परिवर्तित किया जाता है।”महत्वपूर्ण परीक्षा के जनवरी संस्करण में रिकॉर्ड 95.80 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई थी, जिसमें 8.23 लाख से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए थे। परीक्षा 13 भाषाओं (असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू) में आयोजित की गई थी।भारत के बाहर 17 शहरों मनामा, दोहा, दुबई, काठमांडू, मस्कट, रियाद, शारजाह, सिंगापुर, कुवैत सिटी, कुआलालंपुर, लागोस और अबुजा, कोलंबो, जकार्ता, मास्को, पोर्ट लुइस, बैंकॉक, वाशिंगटन डीसी में भी परीक्षा आयोजित की गई थी।परीक्षा का दूसरा संस्करण अप्रैल में आयोजित होगा। जेईई (मेन) – 2023 परीक्षा के दोनों सत्रों के बाद, उम्मीदवारों की रैंक पहले से बनी नीति के अनुसार दो एनटीए स्कोर में से सर्वश्रेष्ठ को ध्यान में रखते हुए जारी की जाएगी।
-
बेंगलुरु। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में नवीकरणीय ऊर्जा, जैव-ईंधन और हाइड्रोजन का इस्तेमाल बढ़ाने पर जोर दिया। प्रधानमंत्री ने यहां तेल एवं गैस क्षेत्र के दिग्गज उद्योगपतियों के साथ एक बैठक में भारत को टिकाऊ आर्थिक वृद्धि की राह पर ले जाने से संबंधित विचारों एवं पहल पर चर्चा की।
इस दौरान प्रधानमंत्री ने शत-प्रतिशत नवीकरणीय ऊर्जा के इस्तेमाल और परंपरागत ईंधनों में एथनॉल एवं बायो-डीजल का मिश्रण बढ़ाने पर बल दिया। सूत्रों के मुताबिक, 'भारत ऊर्जा सप्ताह' का उद्घाटन करने आए प्रधानमंत्री ने ऊर्जा कारोबार से संबंधित उद्योगपतियों के साथ अलग से एक बैठक की।
इसमें अंतरराष्ट्रीय तेल कंपनियों बीपी, एक्सॉनमोबिल और टोटलएनर्जीज के अलावा रॉसनेफ्ट के प्रमुख भी शामिल हुए। इस दौरान प्रधानमंत्री ने भारत को हाइड्रोजन उत्पादन के मामले में दुनिया का अग्रणी देश बनाने पर जोर दिया। हाइड्रोजन सबसे स्वच्छ ईंधन माना जाता है।
सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री के साथ बैठक में तेल कंपनियों की तरफ से तेल एवं गैस क्षेत्र में कर को 70 प्रतिशत से घटाकर 40 प्रतिशत करने की मांग रखी गई। वहीं कुछ उद्योगपतियों ने स्व-प्रमाणन के जरिये कारोबारी सुगमता बढ़ाने पर जोर दिया। -
बेंगलुरु। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को कहा कि दुनिया का तीसरा बड़ा ऊर्जा उपभोक्ता देश भारत को जिस जगह से भी भरोसेमंद एवं वाजिब भाव पर तेल मिल सकता है, वह खरीदेगा। भारत ने पिछले साल पश्चिमी देशों के दबाव को दरकिनार करते हुए रूस से सस्ती कीमत पर तेल खरीदा था।
अब रूस भारत का सबसे बड़ा तेल आपूर्तिकर्ता देश बन चुका है। पुरी ने यहां भारत ऊर्जा सप्ताह सम्मेलन के दौरान कहा कि भारत तेल खरीद के मामले में अपने बड़े बाजार का इस्तेमाल करेगा। उन्होंने कहा, "साफ शब्दों में कहूं तो हम मार्केट कार्ड का इस्तेमाल करेंगे। हमें जहां से भी भरोसेमंद एवं वाजिब भाव पर तेल उपलब्ध है, हम वहीं से आयात करेंगे।"
यूक्रेन पर पिछले साल फरवरी में हमला करने के बाद रूस पर पश्चिमी देशों ने कई तरह के आर्थिक प्रतिबंध लगाए थे। इनमें रूस से पेट्रोलियम उत्पादों की खरीद पर रोक भी शामिल है। इससे रूसी तेल के दाम घट गए। अपनी तेल आपूर्ति के स्रोतों को विविधतापूर्ण बनाने के साथ ही भारत अब वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों पर भी खास जोर दे रहा है।
इसका जिक्र करते हुए पुरी ने कहा, "हम तेजी से अपने ऊर्जा इस्तेमाल में हरित ऊर्जा को तरजीह दे रहे हैं। इसमें जैव-ईंधन, ‘कॉम्प्रेस्ड' बायोगैस और हरित हाइड्रोजन शामिल हैं।" -
नयी दिल्ली। देश भर में केंद्रीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालयों और केंद्रीय उच्च शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों तथा गैर-शिक्षण कर्मियों के 58,000 से ज्यादा पद खाली हैं। सरकार ने यह जानकारी दी। केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों के 12,099 तथा गैर-शिक्षण कर्मियों के 1,312 पद खाली हैं। इसी तरह जवाहर नवोदय विद्यालयों में शिक्षकों के 3,271 तथा गैर-शिक्षण कर्मियों के 1,756 पद खाली हैं।
उच्च शिक्षण संस्थानों में सर्वाधिक खाली पद केंद्रीय विश्वविद्यालयों में हैं जहां शिक्षकों के 6,180 तथा गैर-शिक्षण कर्मियों के 15,798 पद अभी भरे जाने हैं। मंत्री के जवाब के अनुसार भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) में शिक्षकों के 4,425 और गैर-शिक्षण कर्मियों के 5,052 पद, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (एनआईटी) तथा भारतीय आभियांत्रिकी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान में शिक्षकों के 2,089 तथा गैर-शिक्षण कर्मियों के 3,773 पद खाली हैं। -
सिलीगुड़ी। उत्तरी पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी शहर में सोमवार को एक एंबुलेंस और एक ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, हादसा न्यू जलपाईगुड़़ी थाना क्षेत्र के फूलबाड़ी के अमैदिघी में हुई।
पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान बापन घोष, जाटू साहा और प्रशांत राय के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि यह हादसा उस वक्त हुआ, जब परिवार उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल से एक मरीज को लेकर अपने घर मैनागुड़ी लौट रहा था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। -
सुरेंद्रनगर (गुजरात) . जिले में मामूली विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने अपने पड़ोसी परिवार के तीन सदस्यों की सोमवार को कथित रूप से हत्या कर दी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। सुरेंद्रनगर के पुलिस अधीक्षक हरेश दुधत ने बताया कि घटना दोपहर करीब दो बजे फुलग्राम गांव की है। उन्होंने बताया कि आरोपी ने एक व्यक्ति, उसके बेटे और पुत्रवधू पर तेजधार वाले हथियार से हमला कर दिया। उन्होंने बताया, ‘‘गटर को लेकर आरोपी और पीड़ित परिवार के सदस्यों के बीच दोपहर करीब दो बजे विवाद हुआ। आरोपी ने गुस्से में एक व्यक्ति, उसके बेटे और पुत्रवधू का गला तेज धार वाले हथियार से काट दिया।'' मृतकों की पहचान धर्मेन्द्र मेमाकिया (30), उनकी पत्नी दक्षाबेन (30) और पिता हमीरभाई (75) के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया गया है।
-
नयी दिल्ली। ट्रेन से सफर करने वाले यात्री एक व्हाट्सऐप नंबर के जरिये जल्द ही भोजन का आर्डर कर सकेंगे। साथ ही, कृत्रिम बुद्धिमत्ता से लैस प्रणाली ई-कैटरिंग और खाना बुक करने से जुड़े उनके सवालों के जवाब देगी। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) व्हाट्सऐप नंबर 8750001323 के जरिये कुछ मार्गों पर पहले से भोजन उपलब्ध करा रहा है।
रेलवे ने सोमवार को एक बयान में कहा, ‘‘ई-कैटरिंग सेवाओं के लिए व्हाट्सऐप संवाद चुनिंदा ट्रेनों के लिए होगा। यात्रियों की प्रतिक्रिया और सुझावों के आधार पर कंपनी इसे अन्य ट्रेनों में भी लागू करेगी।'' रेलवे ने कहा कि आईआरसीटीसी ने विशेष रूप से विकसित की गई एक वेबसाइट और अपने ई-कैटरिंग ऐप ‘फूड ऑन ट्रैक' के जरिये ई-कैटरिंग सेवाएं शुरू की है। व्हाट्सऐप के जरिये ई-कैटरिंग सेवाओं को दो चरणों में शुरू किया जा रहा है।
प्रथम चरण को लागू किया जा चुका है। इसके तहत, ई-टिकट बुक कर रहे लोगों को ई-कैटरिंग सेवाओं का विकल्प चुनने के लिए एक व्हाट्सऐप नंबर से संदेश भेजा जा रहा है, जिसमें एक ‘वेब लिंक' उपलब्ध कराया जाता है। इसके बाद वे मार्ग में पड़ने वाले स्टेशनों पर उपलब्ध अपनी पसंद के रेस्तरां से भोजन बुक करते हैं।
इसके लिए उन्हें अपने मोबाइल फोन पर ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ती और वे सीधे आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिये ऐसा कर पाते हैं। अगले चरण में, व्हाट्सऐप पर भोजन के बारे में जानकारी दी जाती है। इसके तहत, व्हाट्सऐप नंबर यात्री को दोतरफा संवाद के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता से लैस एक मंच उपलब्ध कराता है, जहां ई-कैटरिंग सेवाओं से जुड़े सारे सवालों का जवाब दिया जाता है। वर्तमान में, यात्रियों को आईआरसीटीसी की वेबसाइट और ऐप के ई-कैटरिंग सेवाओं के जरिये करीब 50,000 भोजन के पैकेट परोसे जा रहे हैं। -
चंद्रपुर। महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में एक बाघिन की करंट लगने से मौत हो गई। एक वन अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बाघिन का शव जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर पोंभुरना वन सीमा के नंदगांव गांव के एक खेत में मिला। अधिकारी ने कहा कि ऐसी आशंका है कि खेत के आसपास लगे बिजली के तार की चपेट में आकर बाघिन की मौत हुई। उन्होंने कहा कि मामले में आगे की जांच की जा रही है।
-
नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संगीतकार रिकी केज को तीसरी बार ग्रैमी पुरस्कार जीतने पर सोमवार को बधाई दी। मोदी ने ट्वीट किया, एक और सफलता के लिए रिकी केज आपको बधाई। आने वाले दिनों के लिए आपको शुभकानाएं।'' संगीतकार रिकी केज ने एल्बम ‘डिवाइन टाइड्स' के लिए ग्रैमी पुरस्कार जीता है। केज का यह तीसरा ग्रैमी पुरस्कार है। केज ने यह सम्मान भारत को समर्पित किया। अमेरिका में जन्मे संगीतकार ने प्रतिष्ठित ब्रिटिश रॉक बैंड ‘द पुलिस' के ड्रमर स्टीवर्ट कोपलैंड के साथ यह पुरस्कार साझा किया। स्टीवर्ट कोपलैंड ने एल्बम में केज के साथ सहयोग किया था।
-
नयी दिल्ली/ दिल्ली नगरपालिका सदन में पीठासीन अधिकारी के महापौर, उप महापौर और स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव के लिए मनोनीत सदस्यों को मतदान करने की अनुमति देने पर हुए हंगामे के बाद सोमवार को महापौर का चुनाव किए बिना सदन की कार्यवाही तीसरी बार स्थगित कर दी गई। दिल्ली नगरपालिका सदन में पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने कहा, ‘‘ दिल्ली नगरपालिका के सदन की कार्यवाही अगली तारीख तक स्थगित की जाती है।'' दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) सदन की कार्यवाही सोमवार को आधे घंटे की देरी के बाद पूर्वाह्न करीब साढ़े 11 बजे शुरू हुई। इसके तुरंत बाद ही शर्मा ने घोषणा की कि महापौर, उप महापौर और स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव एक-साथ होंगे। शर्मा ने कहा, ‘‘ महापौर, उप महापौर और स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव में ‘एल्डरमैन' वोट कर सकते हैं।'' इस घोषणा के बाद ‘आप' के पार्षदों ने विरोध करना शुरू कर दिया। पार्टी के नेता मुकेश गोयल ने कहा कि ‘एल्डरमैन' वोट नहीं दे सकते। इस पर शर्मा ने कहा, लोगों ने आपको यहां सेवा करने के लिए भेजा है, चुनाव होने दीजिए।
इससे पहले घोषणा को लेकर हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही थोड़ी देर के लिए स्थगित की गई थी। हालांकि, बाद में पीठासीन अधिकारी ने इसे अगली तारीख तक के लिए स्थगित कर दिया। दिल्ली नगर निगम अधिनियम 1957 के तहत महापौर और उप महापौर का चुनाव नगर निकाय सदन की पहली बैठक में ही हो जाना चाहिए। हालांकि नगर निकाय चुनाव हुए दो महीने का समय बीत चुका है पर अब तक शहर को नया महापौर नहीं मिला है। इससे पहले एमसीडी सदन की बैठक छह जनवरी और 24 जनवरी को दो बार बुलाई गई थी, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदमी पार्टी (आप) के पार्षदों के हंगामे की वजह से पीठासीन अधिकारी ने महापौर का चुनाव कराए बिना कार्यवाही स्थगित कर दी। पिछले साल चार दिसंबर को संपन्न चुनाव के बाद 250 सदस्यीय निकाय के पहले सत्र में कोई कामकाज नहीं हो पाया था । दूसरे सत्र में नामांकित सदस्यों के शपथ लेने के बाद निर्वाचित पार्षदों ने शपथ ली, हालांकि इसके बाद पीठासीन अधिकारी एवं भाजपा पार्षद सत्या शर्मा ने कार्यवाही को अगली तारीख के लिए स्थगित कर दिया। एमसीडी चुनाव में ‘आप' 134 पार्षदों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी, जबकि भाजपा को 104 सीटों पर जीत मिली थी। कांग्रेस ने नौ सीटें जीती थीं। -
नयी दिल्ली। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) ने दिल्ली और नौ अन्य शहरों में 14 फरवरी से 22 वें भारत रंग महोत्सव की शुरुआत किए जाने की घोषणा की है, जिस दौरान 80 से अधिक नाटकों का मंचन किया जाएगा। मशहूर बांग्ला नाटक ‘जगन्नाथ' का मंचन कोलकाता स्थित थिएटर समूह चेतना द्वारा दिल्ली में किए जाने के साथ वार्षिक अंतरराष्ट्रीय रंगमंच महोत्सव की शुरुआत होगी।
इसमें आजादी के ‘अमृत महोत्सव' के तहत कई तरह के नाटकों का मंचन किया जाएगा। एनएसडी निदेशक प्रो. रमेश चंद्र गौड़ ने सोमवार को एक बयान में कहा, ‘‘हमने अंतरराष्ट्रीय प्रविष्टियों सहित 960 प्रविष्टियों में से चयनित कर कुछ बेहतरीन नाटकों की सूची बनाई है। कोविड-19 महामारी फैलने के कारण हमें सुरक्षा कारणों से विदेशी प्रतिभागियों के लिए आमंत्रण प्रक्रिया रोकनी पड़ी थी।''
दिल्ली में करीब 10 पारंपरिक नाटकों का मंचन किया जाएगा और इसके साथ-साथ जयपुर, राजमुंद्री, रांची, गुवाहाटी, जम्मू, श्रीनगर, भोपाल, नासिक तथा केवडिया में भी 13 दिवसीय यह महोत्सव चलेगा। महोत्सव में अंग्रेजी, हिंदी और अन्य भाषाओं के नाटकों का मंचन किया जाएगा।
इसके अलावा, एनएसडी परिसर में नुक्कड़ नाटक, निर्देशकों की बैठक, एनएसडी के पूर्व छात्र एवं दिवंगत अभिनेता इरफान खान पर पुस्तक का विमोचन भी किया जाएगा। महोत्सव का समापन 26 फरवरी को गुजरात के केवडिया में होगा।















.jpg)










.jpeg)
