- Home
- देश
-
शाहजहांपुर. उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक युवक ने अपने पिता का समझकर अज्ञात शव का अंतिम संस्कार कर दिया और तेरहवीं की तैयारियों के दौरान पता चला कि उसके पिता तो राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने बुधवार को बताया कि 22 अगस्त को 60 वर्षीय व्यक्ति का अज्ञात शव कोतवाली अंतर्गत अजीजगंज क्षेत्र में मिला था। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और शाम को ही खीरी जनपद के पसगवां क्षेत्र के रहने वाले इंद्र कुमार ने अज्ञात शव की शिनाख्त अपने पिता रनालाल के रूप में की। कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम होने के बाद वह औपचारिकताएं पूर्ण करके शव अपने घर ले गए तथा अंतिम संस्कार कर दिया। उन्होंने बताया कि इंद्र कुमार के चचेरे भाई के पास मंगलवार शाम को अस्पताल के ही एक मरीज का फोन आया और उसने बताया कि रनालाल यहां अस्पताल में भर्ती हैं और उनका पैर टूटा हुआ है। कुमार ने बताया कि आज इंद्र कुमार ने थाना कोतवाली पहुंचकर पुलिस को लिखित में बताया कि उनके पिता एक माह से लापता थे और जो शव मिला था, उसकी दाढ़ी बढ़ी हुई थी तथा चेहरा भी साफ नहीं था इसलिए पहचानने में गलती हो गई उनके पिता जीवित हैं। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। -
चंडीगढ़. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को आम आदमी पार्टी (आप) के 14 नेताओं को विभिन्न बोर्ड और निगमों का प्रमुख नियुक्त किया। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर इन नेताओं के नामों की घोषणा की।
रमन बहल को पंजाब स्वास्थ्य प्रणाली निगम का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वह 2022 का राज्य विधानसभा चुनाव गुरदासपुर सीट से लड़े थे किंतु हार गये थे। विभूति शर्मा को पंजाब पर्यटन विकास निगम का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वह विधानसभा चुनाव में पठानकोट सीट पर पराजित हो गये थे। आप प्रवक्ता सुनील अहलूवालिया को पंजाब जलापूर्ति और सीवेज बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जबकि पार्टी के नेता इंद्रजीत मान को पंजाब खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड का प्रभार दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘पंजाब को समृद्ध बनाने के लिए हमारी टीम का विस्तार किया जा रहा है...। ''
नरिंदर शेरगिल को मिल्कफेड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, रंजीत चीमा को पंजाब जल संसाधन प्रबंधन निगम का प्रभार दिया गया है। अशोक कुमार सिंगला को पंजाब गौ सेवा समिति आयोग का, जबकि अनिल ठाकुर को पंजाब ट्रेडर्स बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। गुरुदेव सिंह लक्कना को पंजाब स्टेट वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन, मोहिंदर सिंद्धू को पंजाब स्टेट सीड्स कॉरपोरेशन, सुरेश गोयल को पंजाब राज्य सहकारिता विकास बैंक और नवदीप जीडा को शुगरफेड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वहीं, बलबीर सिंह पुनसुप के अध्यक्ष बनाये गये हैं जबकि राकेश पुरी को राज्य वन विकास निगम का प्रभार दिया गया है। -
नयी दिल्ली. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बुधवार को पीएम-किसान समेत कई योजनाओं के लिए पात्र किसानों की जल्द पहचान के लिए बनाए जा रहे डेटाबेस की प्रगति की समीक्षा की। तोमर ने राज्यों के कृषि मंत्रियों के साथ बैठक में डाटा शुद्धिकरण का कार्य शीघ्र पूरा करने के लिए कहा, ताकि कोई भी पात्र किसान योजनाओं के लाभ से वंचित न रह जाए। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के तहत पात्र किसानों के बैंक खातों में 2,000 रुपये की तीन समान किस्तों में प्रति वर्ष 6,000 रुपये डाले जाते हैं। इस संबंध में जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, ‘‘पीएम-किसान व अन्य योजनाओं एवं भविष्य में शुरू की जाने वाली किसान कल्याण योजनाओं के लिए पात्र किसानों की त्वरित पहचान को लेकर डाटाबेस बनाया जा रहा है।'' उल्लेखनीय है कि फरवरी, 2019 में पीएम-किसान की शुरूआत से 11 किस्तें दी जा चुकी हैं। इनके जरिये लगभग 11.37 करोड़ पात्र किसानों को दो लाख करोड़ रुपये से अधिक राशि अंतरित की गई हैं। - लखीमपुर खीरी (उप्र)। दुधवा राष्ट्रीय उद्यान में बुधवार को एक हथिनी की मौत हो गई। दुधवा के क्षेत्रीय निदेशक संजय कुमार पाठक ने बताया कि मृत हथिनी की उम्र करीब आठ वर्ष थी। पाठक ने कहा कि हथिनी पिछले तीन महीने से लीवर की समस्या से जूझ रही थी। उन्होंने कहा, ‘‘नियमित उपचार के बावजूद हथिनी में जिगर की जटिलताओं में सुधार नहीं हुआ, जिससे बुधवार को उसकी मौत हो गई।'' पाठक ने कहा कि हथिनी के शव का पोस्टमार्टम तीन पशु चिकित्सकों के एक पैनल द्वारा किया गया और इसकी कैमरे से रिकार्डिंग भी कराई गयी। उन्होंने बताया विसरा को संरक्षित कर लिया गया और उसे विश्लेषण के लिए भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई), बरेली भेजा गया है।
- नयी दिल्ली। सरकार किसी भी प्राकृतिक आपदा या सुरक्षा से जुड़ी घटनाओं के बारे में लोगों को सचेत करने के वास्ते टेलीविजन, रेडियो और रेलवे स्टेशनों की मदद लेने के लिए अपनी आपदा चेतावनी प्रणाली ‘सीएपी' का विस्तार करने की योजना बना रही है। यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को दी। सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमेटिक्स (सी-डॉट) के कार्यकारी निदेशक राज कुमार उपाध्याय ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के लिए सी-डॉट द्वारा विकसित कॉमन अलर्ट प्रोटोकॉल (सीएपी) का जिला स्तर पर आग, भूस्खलन जैसे सुरक्षा मुद्दों के बारे में अलर्ट भेजने के लिए दूसरे चरण में विस्तार किया जाएगा। वह सीएपी आधारित एकीकृत अलर्ट प्रणाली पर एक कार्यशाला के इतर बोल रहे थे।उपाध्याय ने कहा कि सी-डॉट ने सीएपी का पहला चरण पूरा कर लिया है जिसमें सभी राज्य एकसाथ आ गए हैं और अलर्ट जारी करने वाली सभी राष्ट्रीय एजेंसियां - भारत मौसम विज्ञान विभाग, केंद्रीय जल आयोग, भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केन्द्र, रक्षा भू-सूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान (डीजीआरई) और भारतीय वन सर्वेक्षण - इस प्रणाली से जुड़ गयी हैं। उपाध्याय ने कहा, ‘‘हमने अलर्ट भेजने के लिए एक रेडियो स्टेशन, डीटीएच प्लेयर और रेलवे स्टेशन को अपने साथ जोड़ा है। दूसरे चरण में हम चेतावनी अलर्ट भेजने के लिए सभी रेडियो, टीवी, रेलवे स्टेशनों आदि को शामिल करने के लिए इसका विस्तार करेंगे। यह जिला स्तर पर भी क्रियाशील होगा।''
- कोट्टयम (केरल) । प्रख्यात शिक्षाविद तथा सामाजिक कार्यकर्ता मैरी रॉय का गुरुवार को निधन हो गया। वह 89 वर्ष की थीं। उनके पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। रॉय की कानूनी लड़ाई ने सीरियाई ईसाई महिलाओं को पैतृक संपत्ति में बराबरी का अधिकार दिलाया था। लेखिका और मैन बुकर पुरस्कार विजेता अरुंधति रॉय की मां मैरी रॉय कोट्टयम के समीप मशहूर पल्लीकूदम स्कूल की संस्थापक भी हैं।
- नयी दिल्ली। मध्य दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में बुधवार तड़के पुलिस की वर्दी पहने एक शख्स समेत चार लोगों ने दो व्यक्तियों की आंखों में मिर्ची पाउडर डाल कर करीब दो करोड़ रुपये के गहने कथित रूप से लूट लिये। पुलिस ने बताया कि कूरियर सेवा का मालिक तड़के अपने एक साथी के साथ पहाडगंज में खड़ी अपनी गाड़ी के पास जा रहा था तभी यह वारदात हुई। पुलिस के अनुसार पहाड़गंज थाने को सुबह चार बजकर करीब 49 मिनट पर घटना की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि आभूषणों को पहुंचाने की कूरियर सेवा चलाने वाले इस शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि पहाड़गंज में चार लोगों ने उसके साथ लूटपाट की। पुलिस के मुताबिक, एक आरोपी पुलिस की वर्दी पहना हुआ था। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि चार व्यक्तियों ने यह कहते हुए उससे और उसके साथी से रुकने को कहा कि वे यह जांच करना चाहते थे कि दोनों क्या ले जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके बाद आरोपियों ने उनकी आंखों में मिर्ची पाउडर झोंक दिया और वे उनके दो बैग लेकर चंपत हो गए जिनमें ज़ेवरात थे और इन बैगों को चंडीगढ़ और लुधियाना ले जाना था। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लूटे गए आभूषणों की कीमत करीब दो करोड़ रुपये आंकी गई है और सटीक मूल्य का पता लगाया जा रहा है। उनके अनुसार इस तरह के खेप मुंबई, अहमदाबाद, सूरत आदि जैसे अलग-अलग स्थानों से आते हैं। मध्य दिल्ली की पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) श्वेता चौहान ने कहा, “भारतीय दंड संहिता की धाराओं 392 (लूट), 34 (साझा इरादा) और 506 (धमकी देना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। हमें अहम सुराग मिले हैं और जांच जारी है।” पुलिस ने कहा कि मौका-ए-वारदात के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।
- पुणे। पश्चिमी महाराष्ट्र में सतारा-पुणे राजमार्ग पर बुधवार को एक निजी अस्पताल में यकृत प्रत्यारोपण के लिए जिगर ले जा रही एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में चिकित्सकों सहित पांच लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि राजमार्ग पर किकवी गांव के पास पूर्वाह्न 11 बजकर करीब 45 मिनट पर एंबुलेंस डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। राजगढ़ थाने के निरीक्षक सचिन पाटिल के मुताबिक, ''कोल्हापुर से आ रही एंबुलेंस यकृत को प्रत्यारोपण प्रक्रिया के लिए पुणे के रूबी हॉल क्लिनिक ले जा रही थी।'' उन्होंने बताया, ''दुर्घटना में चिकित्सकों और चालक सहित पांच लोग मामूली रूप से घायल हो गए।''पाटिल ने बताया कि किकवी पुलिस चौकी पर किसी भी स्वास्थ्य आपात स्थिति से निपटने के लिए तैनात एक एंबुलेंस की सहायता से तुरंत यकृत को अस्पताल पहुंचाया गया।
- मुंबई/पुणे। महाराष्ट्र में बुधवार से पूरे हर्षोल्लास और उत्साह के साथ दस दिवसीय गणेश चतुर्थी पर्व की शुरुआत हुई। श्रद्धालुओं ने अपने घरों और पूजा पंडालों में भगवान विनायक की मूर्ति स्थापित कर उत्साह के साथ उनका स्वागत किया। पिछले दो साल के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के कारण यह त्योहार कई तरह की पाबंदियों के साए में मनाया गया था। राज्य के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में ‘‘गणपति बप्पा मोरया'' के आह्वान के साथ लोगों ने उत्साह के साथ इस पर्व की शुरुआत की। आम लोगों के अलावा बॉलीवुड कलाकारों सहित प्रसिद्ध हस्तियों ने भगवान गणेश का स्वागत किया और 'प्रसाद' के रूप में महाराष्ट्र के पारंपरिक 'मोदक' का वितरण किया। ‘विघ्नहर्ता' के रूप में पूजे जाने वाले भगवान गणेश की मूर्तियां राज्यभर में लोगों ने अपने घरों में स्थापित कीं। महामारी का असर कम होने के बाद इस साल सार्वजनिक स्तर पर भव्य पंडालों में गणेश प्रतिमाएं स्थापित की गयीं। दक्षिण-मध्य मुंबई में लालबागचा राजा जैसे प्रमुख गणेश पंडालों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी, जो कई घंटों तक कतार में खड़े रहे। अभिनेता कार्तिक आर्यन उत्सव के पहले दिन लालबागचा राजा के दर्शन करने के लिए पंडाल में पहुंचे।त्योहार शुरू होने से काफी पहले कई बड़े गणपति मंडल मूर्तियों को ले आए थे। कई पंडालों ने सामाजिक संदेश के साथ अलग-अलग विषयों पर सजावट की। मध्य मुंबई के प्रभादेवी में प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर में भी भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।महाराष्ट्र की सांस्कृतिक राजधानी कहे जाने वाले पुणे शहर में बुधवार को गणेश चतुर्थी उत्सव की पूरे धूमधाम से शुरुआत हुई। प्रमुख गणेश मंडलों एवं समूहों ने भगवान गणपति के स्वागत के लिए विशाल शोभायात्रा निकालीं। शहर के विभिन्न हिस्सों में सुबह करीब 10 बजे शुरू हुईं शोभा यात्राओं में पारंपरिक ढोल-ताशा (ड्रम) बजाने वाली मंडली भी शामिल हुईं। भव्य शोभा यात्रा के बाद पंच केदार मंदिर की प्रतिकृति के रूप में बनाए गए एक पंडाल में श्रीमंत दगड़ूसेठ हलवाई गणपति की ‘प्राणप्रतिष्ठा' की गई। कस्बा, ताम्बड़ी जोगेश्वरी, गुरुजी तालीम, तुलसीबाग और केसरीवाड़ा में बनाए गए पंडालों में भी भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित की गयीं और बड़ी धूमधाम से शोभा यात्रा निकाली गयीं। तटीय कोंकण क्षेत्र में भी भगवान गणेश का बहुत उत्साह और उल्लास के साथ स्वागत किया गया। कोंकण के रहने वाले हजारों मुंबईवासी हर साल इस त्योहार के लिए अपने गांवों में पहुंचते हैं।गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी के कारण बीते दो वर्षों के दौरान शोभा यात्राओं पर प्रतिबंध के कारण गणेश उत्सव सादे तरीके से ही मनाया जा रहा था। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार सुबह दक्षिण मुंबई में अपने आधिकारिक आवास ‘वर्षा' में भगवान गणेश का स्वागत किया। शिंदे ने अपनी पत्नी, बेटे एवं लोकसभा सदस्य श्रीकांत शिंदे और अपने पोते के साथ गणेश प्रतिमा की पूजा की। बाद में शिंदे परिवार ने ठाणे में अपने निजी आवास पर भी गणेश जी का स्वागत किया।मुख्यमंत्री सचिवालय ने एक बयान में कहा कि शिंदे ने राज्य के लोगों की खुशहाली और सुख शांति के लिए भगवान गणेश का आशीर्वाद मांगा। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई में अपने आधिकारिक आवास 'सागर' में भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित की और उनकी पूजा की। पत्रकारों से बात करते हुए, फडणवीस ने कहा कि वह खुश हैं कि इस साल गणेशोत्सव मुंबई समेत पूरे राज्य में उसी हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा था, जैसा कोरोना वायरस महामारी से पहले मनाया जाता था। विधानसभा में विपक्ष के नेता अजित पवार ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर लोगों को बधाई दी।महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने मध्य मुंबई के दादर में अपने नये आवास 'शिवतीर्थ' में प्रतिमा स्थापित की। ठाकरे को अपने बेटे अमित, बहू और पोते की भगवान से प्रार्थना करते हुए एक फोटो अपने मोबाइल फोन पर खींचते देखा गया। कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने अपने आवास पर भगवान की पूजा अर्चना की। बॉलीवुड कलाकारों और टीवी हस्तियों ने भी गणेश चतुर्थी को बहुत उत्साह के साथ मनाया। कुछ कलाकारों ने भगवान गणेश की मूर्ति अपने घरों में स्थापित की जबकि अन्य कलाकारों ने गणपति पंडालों में जाकर भगवान विनायक के दर्शन किए। बॉलीवुड अदाकारा शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा ने हर साल की तरह जुहू स्थित अपने आवास पर भगवान गणेश का स्वागत बड़े उत्साह के साथ किया। शिल्पा ने इस अवसर पर एक वीडियो भी साझा किया। सुपरस्टार सलमान खान की बहन अर्पिता शर्मा ने भी उपनगरीय बांद्रा स्थित अपने घर पर भगवान गणेश की पूजा की। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान ने भी अपने घर पर भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित की।शाहरुख ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘मैंने और मेरे छोटे बेटे ने गणपति जी का हमारे घर में स्वागत किया। मोदक बेहद स्वादिष्ट थे। सीख यह है कि कड़ी मेहनत, दृढ़ता और भगवान में विश्वास के माध्यम से आप अपने सपनों को जी सकते हैं। सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।'' गणेश उत्सव के सुचारू रूप से संचालित होने के लिए बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने शहर भर के 24 वार्डों में 188 नियंत्रण कक्ष स्थापित किए हैं। अधिकारियों समेत बीएमसी के कम से कम 10 हजार कर्मचारियों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।
- अहमदाबाद। पाकिस्तान की जेल में जासूसी के आरोप में 28 वर्ष से अधिक समय गुजारने के बाद गुजरात का एक व्यक्ति अपने वतन लौट आया है। लौटने के बाद उक्त व्यक्ति ने भारत सरकार से पड़ोसी देश की जेलों में बंद अन्य हमवतन लोगों को वापस लाने में मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा, ''25 अगस्त को पाकिस्तान से भारत लौटे कुलदीप यादव (59) ने अहमदाबाद में अपनी बहन और तीन भाइयों से मिलने के बाद सरकार से उनके पुनर्वास में मदद करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि उनके पास कुछ भी नहीं है और वह हमेशा के लिए अपने भाई-बहनों पर निर्भर नहीं रह सकते।'' उन्होंने कहा, ''मैंने अभी जो कमीज़ पहनी है वह भी पाकिस्तान की है। मेरे पास अपने कपड़े भी नहीं हैं।''यादव को पाकिस्तानी अधिकारियों ने मार्च 1994 में जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया था। इस साल 22 अगस्त को उन्हें जेल से रिहा किया गया था। उन्होंने पंजाब में वाघा-अटारी सीमा के रास्ते भारत में प्रवेश किया। उन्होंने पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग से पड़ोसी देश की जेलों में बंद भारतीयों की दुर्दशा को समझते हुए उन्हें घर वापस लाने में मदद की अपील की। यादव ने कहा कि पाकिस्तानी जेल में बंद कईं भारतीयों ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के अधिकारियों द्वारा उन्हें दी गई प्रताड़ना के कारण वे अपना नाम तक भूल गए हैं और वे लोग सजा पूरी होने के बाद भी जेल में हैं। शहर के चांदखेड़ा इलाके में अपनी बहन के आवास पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, ''जब भी हम पाकिस्तान सरकार और जेल अधिकारियों से हमें रिहा करने का अनुरोध करते थे, तो वह केवल यही कहते थे कि 'भारत सरकार हमें स्वीकार नहीं कर रही।' जब भारत सरकार हमें स्वीकार नहीं करेगी तो रिहाई मुश्किल होगी ही।'' उन्होंने कहा, ''भारत सरकार को उनकी रिहाई की मांग करनी चाहिए, क्योंकि वे देश के काम के लिए वहां गए थे।'' उन्होंने कहा, ''भारत सरकार को यहां की जेल में बंद पाकिस्तानी कैदियों को पाकिस्तान में बंद भारतीयों के बदले रिहा करना चाहिए।'' यादव ने कहा कि उन्होंने अपना पूरा जीवन देश के लिए लगा दिया, लेकिन बदले में उन्हें कुछ नहीं मिला। यादव ने 1989 में यह कहते हुए घर छोड़ दिया था कि वह नई दिल्ली में नौकरी करने जा रहे हैं, लेकिन उन्होंने काम के बारे में जानकारी नहीं दी थी। बाद में परिवार का यादव से संपर्क टूट गया।
-
नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने आम आदमी पार्टी के नेताओं पर अपने खिलाफ निराधार आरोप लगाने के लिए मानहानि का मुकदमा दायर करने का फैसला किया है। आम आदमी पार्टी के इन नेताओं में आतिशी, सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक और जैस्मिन शाह शामिल हैं। इन नेताओं ने उपराज्यपाल के खिलाफ खादी और ग्रामोद्योग आयोग से संबंधित 2016 के एक मामले में उपराज्यपाल का नाम जोड़ने और उनके खिलाफ झूठे, मनगढ़ंत और बदनाम करने वाले आरोप लागाए। दिल्ली के उपराज्यपाल ने लोगों का ध्यान भटकाने वाले इन आरोपों को गंभीरता से लेते हुए आम आदमी पार्टी नेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का फैसला किया है।
-
आगरा. आगरा के पिनाहट थानांतर्गत आने वाले मौहल्ला पूरनपुरा में बुधवार को अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर 58 वर्षीय महिला की हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक, बदमाश मंगलवार-बुधवार मध्यरात्रि में महिला के घर में घुस गये और उन्होंने लूटपाट की घटना को अंजाम देते हुए उनकी की हत्या कर दी। इस संबंध में थाना पिनाहट के निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि रात्रि में बदमाशों ने रामकली (58) के घर में घुसकर उनकी हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाये हैं और घटना के बारे में आसपास के लोगों से भी जानकारी ली है। सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मृतका के पति सियाराम की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।
-
नयी दिल्ली. भारतीय सूचना सेवा की वरिष्ठ अधिकारी वसुधा गुप्ता को बुधवार को आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग की नई महानिदेशक नियुक्त किया गया। इससे पहले गुप्ता, पत्र सूचना कार्यालय की महानिदेशक थीं। उन्होंने तत्काल नये पद का कार्यभार संभाल लिया है। आकाशवाणी के महानिदेशक एन. वेणुधर रेड्डी बुधवार को सेवानिवृत्त हो गए। गुप्ता 1989 बैच की अधिकारी हैं और उन्होंने 32 वर्षों के अपने करियर में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में विभिन्न पदों पर काम किया है।
-
नयी दिल्ली. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की नई रिपोर्ट के अनुसार भारत में 2021 में बलात्कार के कुल 31,677 मामले, यानी रोजाना औसतन 86 ममले दर्ज किए गए। वहीं उस साल महिलाओं के खिलाफ अपराध के करीब 49 मामले प्रति घंटे दर्ज किए गए। गृह मंत्रालय के तहत काम करने वाले एनसीआरबी की ‘क्राइम इन इंडिया 2021' रिपोर्ट के अनुसार, 2020 में बलात्कार के 28,046 मामले, जबकि 2019 में 32,033 मामले दर्ज किए गए थे। 2021 में राजस्थान में दुष्कर्म के सबसे अधिक 6,337 मामले दर्ज किए, जिसके बाद मध्य प्रदेश में 2,947, महाराष्ट्र में 2,496, उत्तर प्रदेश में 2,845, दिल्ली में 1,250 बलात्कार के मामले दर्ज किए गए। रिपोर्ट के अनुसार, 2021 में देश भर में ‘‘महिलाओं के खिलाफ अपराध'' के कुल 4,28,278 मामले दर्ज किए गए, जिनमें अपराध की दर (प्रति एक लाख आबादी पर) 64.5 प्रतिशत थी। ऐसे अपराधों में 77.1 प्रतिशत मामलों में आरोपपत्र दाखिल किए गए। आंकड़ों के अनुसार, देशभर में 2020 में ‘‘महिलाओं के खिलाफ अपराध'' के 3,71,503 मामले और 2019 में 4,05,326 मामले दर्ज किए गए थे। एनसीआरबी के अनुसार, 2021 में ‘‘महिलाओं के खिलाफ अपराध'' के सबसे अधिक 56,083 मामले उत्तर प्रदेश में दर्ज किए गए। इसके बाद, राजस्थान में 40,738, महाराष्ट्र में 39,526, पश्चिम बंगाल में 35,884 और ओडिशा में 31,352 मामले दर्ज किए गए।
-
नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की मां का बीते 27 अगस्त को इटली में निधन हो गया और मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया।पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।रमेश ने कहा, ‘‘सोनिया गांधी जी की मां श्रीमती पाओला मायनो का 27 अगस्त (शनिवार) को इटली में उनके आवास पर निधन हो गया। कल अंतिम संस्कार हुआ।’’उल्लेखनीय है कि सोनिया गांधी चिकित्सा जांच के लिए इस समय विदेश में हैं। उनके साथ उनके पुत्र राहुल गांधी और बेटी प्रियंका गांधी भी गए हैं। file photo
- नयी दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी में शराब की निजी दुकानों की जगह अब दिल्ली सरकार के 300 से अधिक विक्रय केंद्र लेंगे। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि आबकारी नीति 2021-22 की जगह अब पुरानी व्यवस्था बहाल हो रही है और यह बदलाव गुरुवार से प्रभाव में आएगा।दिल्ली में करीब 250 निजी शराब विक्रेताओं के ठेके अभी संचालित हो रहे हैं जिन्हें अब वापस ली जा चुकी आबकारी नीति 2021-22 के तहत लाइसेंस दिए गए थे।आबकारी अधिकारियों ने कहा कि अधिक ठेकों के खुलने से सितंबर के पहले हफ्ते से शराब की आपूर्ति में सुधार आएगा।दिल्ली के एक वरिष्ठ आबकारी अधिकारी ने कहा, ‘‘अभी करीब 250 निजी ठेके हैं जिनका स्थान 300 से अधिक सरकारी विक्रय केंद्र लेंगे। आने वाले दिनों में ठेकों की संख्या बढ़ेगी क्योंकि दिल्ली सरकार की 500 ऐसी दुकान खोलने की योजना है।’’ आबकारी विभाग का एक मोबाइल ऐप भी सितंबर से शुरू हो जाएगा जिसमें उपभोक्ताओं को उनके आसपास ठेकों की जगह और उनके खुलने एवं बंद होने के समय की जानकारी दी जाएगी।’ file photo
-
जम्मू . जम्मू-कश्मीर में बनिहाल-कटरा रेलवे लिंक पर दो स्टेशन को जोड़ने वाले 111 किलोमीटर निर्माणाधीन रेलवे मार्ग में 9.8 किलोमीटर लंबी सुरंग का काम पूरा हो गया है। यह उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लाइन (यूएसबीआरएल) परियोजना का हिस्सा है। इस मार्ग पर 12.6 किलोमीटर लंबी सुरंग टी-49बी के बाद यह तीसरी सुरंग भारतीय रेलवे की सबसे लंबी सुरंग है। यह इस साल जनवरी में बनकर तैयार हो गई थी। इससे पहले 14 अगस्त को रियासी जिले के कौरी क्षेत्र में चिनाब नदी पर रेलवे के दुनिया के सबसे ऊंचे पुल का काम लगभग पूरा हो गया था। अधिकारियों ने बताया कि इसी के साथ ही, एस्केप सुरंग टी-13 पर काम शुरू कर दिया गया।
एक अधिकारी ने सोमवार को कहा, ''हम उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) के कटरा-बनिहाल खंड में दुग्गा और सावलकोट स्टेशन के बीच सुरंग पर निर्माण कार्य पूरा करने में सफल रहे हैं।'' अधिकारी ने कहा, ''हमने 9.8 किलोमीटर लंबी सुरंग का काम मंगलवार को पूरा कर लिया है जो दो रेलवे स्टेशन को जोड़ेगी।'' अधिकारियों ने बताया कि जम्मू के छोर पर स्थित दुग्गा रेलवे स्टेशन इस सुरंग के पूरा होने से श्रीनगर छोर की ओर बसिंददार (सावलकोट) रेलवे स्टेशन से जुड़ गया है। उन्होंने बताया, ''इस रेलवे परियोजना के कटरा-बनिहाल खंड में स्थित सात रेलवे स्टेशन में से दो को इस सुरंग के माध्यम से जोड़ा गया है।'' उन्होंने बताया कि सुरंग पर काम 2018 में शुरू किया गया था। -
भदोही. उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के सुरयावा थाना क्षेत्र में फोन पर बात न करने से नाराज एक युवक ने कथित तौर पर अपने पड़ोस में रहने वाली युवती की हत्या की कोशिश की। एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
भदोही के पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि 20 वर्षीय युवती से उसका पड़ोसी आरोपी राज कुमार गौतम (21) फोन पर बात करना चाहता था, लेकिन युवती ने उसका मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया था। कुमार के मुताबिक, नंबर ब्लॉक होने से नाराज आरोपी राज कुमार गौतम ने सोमवार शाम सुरयावा कस्बे में युवती की हत्या की कोशिश की। उन्होंने बताया कि युवती बाजार में सब्जी की एक दुकान से सब्जी खरीद रही थी, तभी अचानक आरोपी गौतम वहां पहुंच गया और जोर से चिल्लाते हुए बोला कि ‘बात क्यों नहीं करती।' कुमार के अनुसार, इसके बाद वह युवती का गला रेतकर मौके से फरार हो गया। खून से लथपथ युवती को पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। उन्होंने बताया कि युवती को देर रात गंभीर हालत में भदोही से वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। एसपी के मुताबिक, इस मामले में युवती के पिता की तहरीर पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा-307 (हत्या के प्रयास) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी गौतम को गिरफ्तार कर लिया गया है। कुमार के अनुसार, वाराणसी के ट्रामा सेंटर में युवती खतरे से बाहर बताई गई है। -
मेरठ. उत्तर प्रदेश में मेरठ जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर हस्तिनापुर में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के प्रबंधक की पत्नी और बेटे की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि बिजनौर के जलीलपुर कस्बे में पीएनबी के प्रबंधक पद पर तैनात संदीप कुमार हस्तिनापुर के रामलीला ग्राउंड स्थित इलाके में पत्नी शिखा (25) और बेटे रुकांश (5) के साथ रहते थे। सजवाण के मुताबिक, सोमवार रात आठ बजे संदीप कुमार ने पुलिस को पत्नी और बेटे की गुमशुदगी के बारे में सूचना देते हुए बताया कि शाम करीब सात बजे जब वह बैंक से घर लौटे तो उन्हें घर के बाहर ताला लगा मिला। इसके बाद पुलिस संदीप कुमार की पत्नी और बेटे की तलाश में जुट गई। सजवाण के अनुसार, करीब दो-तीन घंटे बाद प्रबंधक ने अपने पड़ोसियों की मौजूदगी में घर का ताला तोड़ा तो अंदर एक कमरे के दीवान के अंदर शिखा और दूसरे कमरे के बेड के अंदर रुकांश का शव मिला। एसएसपी ने आशंका जताई है कि मां-बेटे की हत्या संभवतः गला घोंटकर की गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, घर के लोगों ने परिचितों पर हत्या का शक जताया है। सजवाण ने कहा कि बैंक प्रबंधक की शादी को करीब सात साल हुए थे और घटना की सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि शिखा के मायके वालों को भी वारदात की सूचना दे दी गई है। परिजनों के अनुसार, शिखा आठ माह की गर्भवती थी। पुलिस के मुताबिक, हत्यारों ने शिखा और रुकांश के हाथ बांध दिए थे और मुंह में कपड़ा ठूंस रखा था। अनुमान है कि वारदात को दिन में अंजाम दिया गया था। परिजनों का कहना है कि घर से नगदी और जेवर गायब हैं। -
नयी दिल्ली. योजना आयोग के पूर्व सदस्य तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था के विशेषज्ञ अभिजीत सेन का सोमवार रात निधन हो गया। वह 72 वर्ष के थे। सेन के भाई डॉ प्रणव सेन ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘‘अभिजीत सेन को रात करीब 11 बजे दिल का दौरा पड़ा। हम उन्हें अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक उनका निधन हो चुका था।'' चार दशक से अधिक के अपने करियर में अभिजीत सेन ने नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में अर्थशास्त्र पढ़ाया और कईं महत्वपूर्ण सरकारी पदों पर रहे। वह कृषि लागत और मूल्य आयोग के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। सेन 2004 से 2014 तक योजना आयोग के सदस्य थे। उस वक्त मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे। -
मेदिनीनगर. झारखंड के पलामू जिले में एक समुदाय विशेष के सदस्यों ने करीब 50 दलित परिवारों को कथित रूप से उस गांव से बाहर निकाल दिया जहां वे पिछले चार दशक से रह रहे थे। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि इस बारे में सूचना मिलने पर मेदिनीनगर के उप-संभागीय अधिकारी (एसडीओ) राजेश कुमार शाह और बिश्रामपुर के उप-संभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) सुजीत कुमार मरुमातू गांव से एक किलोमीटर दूर टोंगरी पहाड़ी इलाके में पहुंचे और वहां कानून व्यवस्था बनाने के लिए डेरा डाले हुए हैं। पुलिस के अनुसार इस घटना के संबंध में 12 लोगों के खिलाफ नामजद और 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ फौजदारी का मामला दर्ज किया गया है। इस बीच घटना का संज्ञान लेते हुए झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने घटना पर चिंता प्रकट की है।
राज भवन की ओर से जारी बयान के अनुसार राज्यपाल ने पलामू के उपायुक्त ए दोड्डे से दो दिन के अंदर विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है। दोड्डे ने बताया कि पुलिस को तत्काल दोषियों को पकड़ने को कहा गया है। उन्होंने सभी 50 परिवारों का प्राथमिकता के आधार पर इसी गांव में पुनर्वास कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि राहत एजेंसियां इस काम के लिए सक्रिय हो गयी हैं।
‘मुसहर' जाति से ताल्लुक रखने वाले सभी परिवार पिछले चार दशक से इस गांव में रह रहे थे।
पीड़ित जितेंद्र मुसहर ने कहा, ‘‘हम कई सालों से एक साथ गांव में रह रहे हैं, लेकिन अनेक लोगों ने हमें सोमवार को जबरदस्ती गांव से बाहर निकाला। वे सभी मरुमातू गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने हमारे सामान गाड़ियों में लादा और पास के जंगल में हमें छोड़ दिया।'' उन्होंने आरोप लगाया कि उनके साथ मारपीट भी की गयी और इस संबंध में पुलिस के पास जाने से रोका गया।
एसडीपीओ ने कहा कि आरोपियों से उस जमीन के संबंध में कागज दिखाने को कहा गया है जिस पर दलित बसे हुए थे और जिसके बारे में उनका कहना था कि यह एक शिक्षण संस्थान की जमीन है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और उनकी तलाश जारी है।
एसडीओ ने कहा कि पीड़ितों के घरों को तोड़ा गया लेकिन उन्हें पर्याप्त सुरक्षा के साथ उसी स्थान पर बसाया जाएगा। उन्होंने प्रभावित परिवारों को आश्वासन दिया कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और आरोपितों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी -
मेड़ता। राजस्थान में 2 लाख 50 हजार बार जय श्री चारभुजा नाथ... लिखकर भगवान चारभुजानाथ का 7 फीट लंबा टाइपोग्राफिक स्केच बनाकर मेड़ता की बेटी आरती सोनी ने वल्र्ड रिकॉर्ड बना लिया है। आरती के स्केच की बदौलत उनका नाम इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है। गिनीज वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड के लिए भी आरती ने एप्लाई किया हुआ है और कुछ दिन बाद उसका भी रिजल्ट आने की संभावना है।
भगवान चारभुजानाथ के कपड़े पर सबसे बड़ा टाइपोग्राफिक स्केच बनाने की श्रेणी में इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम शुमार कराने वाली आरती ने मीरा महोत्सव के शुभारंभ पर ही भगवान चारभुजानाथ का यह स्केच मीरा महोत्सव समिति, चारभुजानाथ मंदिर ट्रस्ट और उपखंड स्तरीय पर्यटन विकास समिति के सुपुर्द किया था। कपड़े पर 7 फीट के भगवान चारभुजानाथ के टाइपोग्राफिक स्केच को बनाने में आरती को 9 दिन लगे थे। आरती ने बताया कि मैंने इस स्केच के लिए मार्कर्स, चारकोल, पेंसिल सहित अन्य चीजों का इस्तेमाल किया है। मार्कर्स का उपयोग करने का उद्देश्य है कि जो शब्द होंगे वो उभर कर बाहर आएंगे।
कपड़े पर 7 फीट के भगवान चारभुजानाथ के टाइपोग्राफिक स्केच को बनाने में आरती को 8 दिन लगे थे। इस स्केच के लिए मार्कर्स, चारकोल, पेंसिल सहित अन्य चीजों का इस्तेमाल किया है।
कपड़े पर 7 फीट के भगवान चारभुजानाथ के टाइपोग्राफिक स्केच को बनाने में आरती को 8 दिन लगे थे। इस स्केच के लिए मार्कर्स, चारकोल, पेंसिल सहित अन्य चीजों का इस्तेमाल किया है।
आरती ने 5 महीने पहले मीरा बाई का 4 फीट का स्केच बनाया था, जो प्रदेश धरोहर प्राधिकरण प्रौन्नति विभाग को इतना भाया कि उसे मीरा बाई स्मारक में जगह मिल गई। वह स्केच बनाने में आरती को 4 दिन का वक्त लगा था। वैसे नॉर्मल ए-4 साइज का स्केच बनाने में उसे 3 से 4 घंटे का ही वक्त लगता है।
- -
जबलपुर। जबलपुर में एक चायवाले ने कथित तौर पर हिस्ट्रीशीटर की चाकू मारकर हत्या कर दी। हत्या के पीछे जो वजह सामने आई वह चौंकाने वाली है। हिस्ट्रीशीटर रोज फ्री में चाय पीकर जाता था और रुपए मांगने पर धमकाने लगता। मंगलवार रात जब दुकानदार ने उससे रुपए मांगे तो उसने चांटा मार दिया। समझाने आई मां को भी धक्का दे दिया। इससे चायवाले को गुस्सा आ गया और उसने बदमाश की हत्या कर दी।
यह जानकारी देते हुए गोहलपुर थाना प्रभारी विजय तिवारी ने बताया कि गाजी नगर में आरोपी मुकद्दर की चाय की दुकान है। रफी उर्फ रसिया उसके यहां रोज चाय पीने आता था और बिना रुपए दिए ही चला जाया करता था। आरोपी मुकद्दर जब भी उससे रुपए मांगता, तो वह धमकाते हुए विवाद करता। बीती रात करीब साढ़े 10 बजे रफी दुकान पर पहुंचा। चाय पीने के बाद वह जाने लगा तो आरोपी मुकद्दर ने कहा- रफी भाई चाय के पैसे दे दो। पहले के भी बहुत बकाया हैं। यह सुनते ही रफी आगबबूला हो गया और आरोपी मुकद्दर को जोर का थप्पड़ जड़ दिया। कहा- रुपए मांगने की हिम्मत कैसे की।
गोहलपुर थाना प्रभारी विजय तिवारी ने बताया कि शोर-शराबा सुन दुकान के पीछे रहने वाली आरोपी मुकद्दर की मां बाहर आ गई। उसने रफी को कहा, विवाद मत करो। इस पर गुस्साए रफी ने महिला को भी धक्का देकर गिरा दिया। मां के साथ हुई हाथापाई को देख आरोपी मुकद्दर भी गुस्सा हो गया और दुकान पर रखा चाकू उठा लिया। उसने चीखते हुए रफी पर एक के बाद एक कई वार किए। चाकू रफी के गले में जा घुसा, जिससे वह मौके पर ही गिर गया। खून से सने रफी को तत्काल निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गोहलपुर थाना प्रभारी विजय तिवारी ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। हत्या के बाद आरोपी अपनी दुकान पर ही चाकू लिए मां के साथ बैठा रहा। उसने कहा- रोज-रोज फ्री में चाय पीकर जाता था। रुपए मांगों को धमकाता था। परेशान हो चुका था, क्या करता। मां के साथ हाथापाई करता देख गुस्सा आ गया और यह सब हो गया।
- -
आरा। भोजपुर में पीरो-बिहियां मुख्य मार्ग पीरो थाना क्षेत्र के पर्वतपुर गांव के समीप मंगलवार की देर शाम बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार दो दोस्तों को रौंद दिया। हादसे में एक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दूसरा दोस्त इलाज के लिए आरा लाने के दौरान रास्ते दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही पीरो थाना पुलिस अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम आरा सदर अस्पताल में करवाया। इसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
पुलिस ने बताया कि मृतक पिरो थाना क्षेत्र के पीरो नगर वार्ड नंबर-16 निवासी निजामुद्दीन खान का 22 वर्षीय पुत्र सद्दाम खान, दूसरा मृतक पिरो थाना क्षेत्र के भागलपुर वार्ड नंबर 5 निवासी अख्तर खान का 22 वर्षीय पुत्र सद्दाम खान है। दोनों सद्दाम आपस में दोस्त थे और साथ में पीरो में काम करते थे ।
पुलिस ने बताया कि मंगलवार की देर शाम जितौरा गांव चाय पीने गए थे। तभी लौटने के दौरान पर्वतपुर गांव के समीप ट्रक ने दोनों को रौंद दिया। घटना सूचना वहां के स्थानीय लोगों ने परिजनों को दी। एक सद्दाम की घटनास्थल पर ही मौत होगी जबकि दूसरा सद्दाम बुरी तरह जख्मी था। सदर अस्पताल आने के दौरान उसकी मौत हो गई।वार्ड 16 निवासी सद्दाम खान अपने दो भाई और पांच बहनों में बड़ा था। जबकि भागलपुर वार्ड नंबर 5 निवासी सद्दाम खान पांच भाई और पांच बहनो में सातवां नंबर पर था। बताया जाता है कि दोनों कई वर्षों से दोस्ती थी। जहां भी जाना होता साथ में ही जाते थे।
- -
नई दिल्ली। गृह मंत्री अमित शाह ने निर्देश दिया है कि छह वर्ष से अधिक सजा के प्रावधान वाले सभी अपराधों में फोरेन्सिक जांच अनिवार्य बनायी जानी चाहिए। इससे अभियोग तय करने की दर बढेगी। श्री शाह ने मंगलवार को दिल्ली पुलिस मुख्यालय का दौरा किया और बैठक में विभिन्न विषयों पर व्यापक विचार विमर्श किया। उन्होंने कहा कि पुलिस को गम्भीर अपराधों में कानूनी पुनरीक्षण के बाद ही आरोप पत्र दायर करना चाहिए।
श्री शाह ने कहा कि अपराधों की जांच और रोकथाम में निगरानी प्रमुख है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रशासन और पुलिस द्वारा लगाए गए कैमरे तथा हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और बाज़ार जैसे सार्वजनिक स्थलों पर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों को नियंत्रण कक्ष से जोड़ा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं, बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा में प्राथमिकता होनी चाहिए।गृहमंत्री ने कहा कि सरकार देश को मादक पदार्थों से मुक्त कराने के लिए प्रतिबद्ध है। दिल्ली में इस समस्या से निपटने के लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार की गई है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र तथा निकट के राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में सक्रिय अपराधी गुटों पर अंकुश के लिए रणनीति बनायी गई है।बैठक में भारत में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन की सुरक्षा तैयारियों पर व्यापक विचार-विमर्श हुआ। श्री शाह ने निर्देश दिया कि सुरक्षा पहलुओं के विस्तार से अध्ययन के लिये गृह मंत्रालय की टीम को उन देशों का दौरा करना चाहिए, जहां जी-20 सम्मेलन सफलतापूर्वक आयोजित हुए हैं। श्री शाह ने पुलिस कर्मियों की फिटनेस और पुलिस थानों के समयबद्ध निरीक्षण पर बल दिया।




.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)





.jpg)
.jpg)









.jpg)
