- Home
- देश
-
शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोलन जिले में शिमला-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग के एक हिस्से के ढहने की जांच के आदेश दिए हैं। मौजा शामलेच में गुरुवार शाम हुई तेज बारिश के कारण सड़क का एक बड़ा हिस्सा ढह गया था। इस घटना में दो वाहनों को नुकसान पहुंचा था। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा कि हालांकि सड़क राज्य सरकार के अधिकार क्षेत्र में नहीं आती है फिर भी उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) से जांच कर एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया है। अधिकारियों ने बताया कि शामलेच गांव में गुरुवार शाम करीब 50 मीटर तक का हिस्सा ढह गया।
सोलन की ओर से एक फ्लाईओवर के लिए बना संपर्क मार्ग टूट गया है और यातायात को दूसरी तरफ परिवर्तित किया गया है। उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ से आने वाले वाहनों के लिए बरोग जरिये निकाला जा रहा है, जबकि शिमला से आने वाले वाहनों को फ्लाईओवर के नीचे वाले राजमार्ग पर परिवर्तित किया गया है। जिस स्थान पर राजमार्ग ढहा है वह कुछ दिन पहले दबने लगा था जसके चलते रविवार को यातायात को बंद कर दिया गया था और मरम्मत के बाद इसे सोमवार को फिर चालू किया गया। उन्होंने कहा कि अब सड़क को पूर्ण मरम्मत के लिए अगले 25 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है और यातायात को परिवर्तित किया गया है। -
नोएडा (उप्र)। नोएडा के बीटा-2 क्षेत्र के चाई-4 सेक्टर में नाले की सफाई के दौरान लेंटर गिरने से दो मजदूरों की मौत के मामले में नाले का निर्माण करने वाली कंपनी के खिलाफ बीटा-2 थाने में मामला दर्ज किया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) विशाल पांडे ने बताया कि गुरुवार को ग्रेटर नोएडा के चाई-4 सेक्टर में बारिश के मौसम के मद्देनजर एक सूखे नाले की सफाई का काम हो रहा था। पांडे ने बताया कि सेक्टर चाई-4 स्थित पेरीफेरल रोड के किनारे बने नाले की सफाई के दौरान नाले का लेंटर और दीवार भरभरा कर गिर गई और इसके मलबे में दबकर रेहान और दिलशान नामक दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि साहिल गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने बताया कि इस मामले में शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्किल-4 के प्रबंधक सुरेंद्र कुमार ने बीटा-2 थाना में मामला दर्ज कराया है। उनका आरोप है कि नाले का निर्माण करने वाली साईं कंस्ट्रक्शन कंपनी ने घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग किया, जिसके चलते नाले की छत का लेंटर टूट कर गिर गया और दो मजदूरों की मौत हो गई। कंपनी की तरफ से आरोप पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। -
होशियारपुर (पंजाब)। पंजाब के होशियारपुर जिले में एक कार और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दुर्घटना यहां से करीब 36 किलोमीटर दूर सतनौर गांव के पास शुक्रवार शाम को हुई। परिवार हरियाणा के पंचकुला जिले के पिंजौर का रहने वाला था और कार से होशियारपुर की ओर जा रहा था। -
नयी दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस से पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रोफाइल तस्वीर में पारंपरिक भगवा ध्वज को बदलकर राष्ट्रीय ध्वज लगा दिया। गौरतलब है कि देश की आजादी के 75वें सालगिरह के तहत ‘आजादी का अमृत महोत्सव' मनाया जा रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो से 15 अगस्त के बीच लोगों से सोशल मीडिया पर प्रोफाइल तस्वीर में ‘तिरंगा' लगाने की अपील की है। आरएसएस, सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का वैचारिक संगठन है। आरएसएस के राष्ट्रीय ध्वज पर रुख की कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों ने आलोचना की थी। आरएसएस का संदर्भ देते हुए कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि जिस संगठन ने नागपुर स्थित अपने मुख्यालय में 52 साल तक तिरंगा नहीं फहराया, क्या वह प्रधानमंत्री के सोशल मीडिया पर प्रोफाइल तस्वीर में राष्ट्रीय ध्वज लगाने के संदेश का अनुपालन करेगा। उल्लेखनीय है कि आरएसएस के प्रचार विभाग के सह प्रभारी नरेंद्र ठाकुर ने शुक्रवार को कहा था कि संघ अपने सभी कार्यालयों पर तिरंगा फहरा कर स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। उन्होंने कहा कि आएसएस कार्यकर्ता ‘हर घर तिरंगा' अभियान में सक्रिय रूप से हिस्सा ले रहे हैं। केंद्र सरकार ने लोगों से 13 से 15 अगस्त के बीच अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराने की अपील की है। इससे पहले आरएसएस के प्रचार विभाग के प्रमुख सुनील अंबेकर ने कहा था कि ऐसी चीजों का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए।
-
खंडवा। खंडवा से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक रोड एक्सीडेंट में 3 साल के बच्चे ने अपनी आंखों के सामने पिता और 5 महीने के भाई को खो दिया, जबकि उसकी मां घायल है। हादसे में बच्चे को भी चोट आई और वो सड़क पर बैठकर रो रहा था। हादसा उस वक्त हुआ जब पति, पत्नी को एग्जाम दिलाकर दोनों बच्चों के साथ बाइक से गांव लौट रहा था। इसी दौरान कोई अज्ञात वाहन उनकी बाइक को टक्कर मारकर भाग गया।
यह घटना शनिवार देर रात थाना पिपलोद क्षेत्र में खंडवा-बुरहानपुर सीमा के गांव सेंधमाल के पास हुई। फिलहाल बच्चे और उसकी मां को शहर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।
हादसे में मारे गए सेंधवाल निवासी गजानन पंवार (34) गांव के ही एक निजी स्कूल में हेड मास्टर थे। वे पत्नी ज्योति पंवार (25) को बीए फाइनल का पेपर दिलाने खंडवा आए थे। उनके साथ उनके दोनों बच्चे भी थे। बड़े बेटे की उम्र 3 साल है, वहीं छोटा बेटा 5 माह का ही था।
हादसा बोरखेड़ा और शेखपुरा के बीच तेलियाबाबा के पास हुआ। किसी अज्ञात वाहन ने इस परिवार की बाइक को टक्कर मारी थी। बाइक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त है। इससे अंदेशा है कि आगे से टक्कर मारी गई। हादसा इतना भयावह था कि पति-पत्नी और बच्चे दूर-दूर जाकर गिर पड़े। गजानन पंवार (34) और 5 माह के छोटे बेटे हिमांशु की मौत हो गई। पत्नी ज्योति पंवार (25) गंभीर घायल है। बड़े बेटे दिव्याम (3) को पैर में चोट आई है।
थाना पिपलोद टीआई टीसी शिंदे के अनुसार, हादसा शनिवार देर रात को हुआ है। पिकअप वाहन से बाइक की भिड़ंत होना बताया जा रहा है। हादसे में घायल महिला के बयान के बाद ही पता चल पाएगा कि कौन सा वाहन था। सीसीटीवी कैमरे सिर्फ टोल नाकों पर हैं। जांच कर उचित कार्रवाई करेंगे। - भोपाल। भारत में विदेश से लाकर चीतों को फिर से बसाने की अटकलों के बीच एक अधिकारी ने शनिवार को कहा कि केन्द्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत अगस्त में चीतों को भारत लाए जाने की संभावना क्षीण है, क्योंकि दक्षिण अफ्रीका के साथ सहमति पत्र (एमओयू) पर अभी तक हस्ताक्षर नहीं हुए हैं। चीता 70 साल पहले भारत में विलुप्त हो गया था और इन चीतों को अब मध्य प्रदेश के श्योपुर जिला स्थित कुनो-पालपुर राष्ट्रीय उद्यान में बसाया जाएगा। इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि चीते 15 अगस्त तक राज्य में पहुंच जाएंगे और उन्हें शुरू में रखने के लिए कुनो-पालपुर राष्ट्रीय उद्यान में पांच वर्ग किलोमीटर के दायरे में ‘सॉफ्ट रिलीज बाड़ा' भी बनाया गया है। चीतों को दक्षिण अफ्रीका एवं नामीबिया से भारत लाया जाना है।इस योजना से जुड़े एक अधिकारी ने शनिवार को बताया, ‘‘हालांकि, केन्द्र सरकार ने कुनो-पालपुर राष्ट्रीय उद्यान में चीतों को बसाने की अपनी इस योजना के तहत नामीबिया सरकार के साथ चीतों की खरीद के लिए पिछले महीने सहमति पत्र पर हस्ताक्षर कर चुका है। लेकिन, इन चीतों ने नामीबिया में पृथक-वास में रहने की जरूरी अवधि अभी पूरी नहीं की है। इसलिए वहां से भी अगस्त तक चीतों को भारत नहीं लाया जा सकता।'' उन्होंने कहा, ‘‘दक्षिण अफ्रीका के साथ चीतों को भारत लाये जाने वाले प्रस्तावित समझौते पर अभी तक हस्ताक्षर नहीं किए गए हैं। यह एमओयू दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति के पास एक सप्ताह से अधिक समय से स्वीकृति के लिए लंबित है।'' यह पूछे जाने पर कि क्या दक्षिण अफ्रीका सरकार को एमओयू पर हस्ताक्षर करने में कुछ समस्याएं आ रही हैं, तो इस पर उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में समय लगता है। अधिकारी ने कहा, ‘‘दक्षिण अफ्रीका से लाये जाने वाले चीतों ने एक महीने की अपनी पृथक-वास में रहने की अवधि पूरी कर ली है। लेकिन नामीबिया से लाये जाने वाले चीतों ने पृथक-वास की अवधि पूरी नहीं की है।'' उन्होंने बताया, ‘‘नामीबिया से लाये जाने वाले चीतों की पृथक-वास की अवधि अगस्त के अंत या सितंबर की शुरुआत में पूरी होगी।'' अधिकारी ने कहा कि भारतीय वन्यजीव नियमों के अनुसार चीतों को भारत ले जाने से पहले एक महीने के पृथक-वास की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इन चीतों को भारत में भी एक महीने के लिए फिर से पृथक-वास में रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर चीतों ने नामीबिया में अपनी पृथक-वास अवधि पूरी कर ली होती तो हम उन्हें एयरलिफ्ट कर भारत लाने के बारे में सोच सकते थे। अधिकारी ने कहा, ‘‘हमारी योजना दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया से चीतों को एक साथ उठा कर भारत लाने की है। यह किफायती होगा।'' इन चीतों के आने के बाद करीब 70 साल बाद देश में बिलुप्त हुए चीते की दहाड़ फिर से सुनाई देगी। देश में इस प्रजाति का अंतिम चीता 1947 में अविभाजित मध्य प्रदेश के कोरिया इलाके में देखा गया था, जो अब छत्तीसगढ़ में आता है। बाद में 1952 में इस जानवर को देश में विलुप्त घोषित कर दिया गया। इस प्रजाति के चीते की रफ्तार 80 से 130 किलोमीटर प्रति घंटा तक होती है।
- जबलपुर (मप्र)। मध्य प्रदेश के जबलपुर में साइकिल चोरी के आरोप में नौ साल के एक बालक की कथित रूप से पिटाई करने को लेकर विशेष सशस्त्र बल (एसएएफ) के एक कांस्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सोशल मीडिया में इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद कांस्टेबल के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी है। जबलपुर जिले के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि यह घटना रांझी पुलिस थाना क्षेत्र में शुक्रवार को हुई और एसएएफ की छठी बटालियन के कांस्टेबल की पहचान अशोक थापा के रूप में की गई है। उन्होंने कहा कि कांस्टेबल ने साइकिल चोरी के आरोप में मस्ताना चौराहे के पास बालक को पकड़ लिया और उसे पीटा। अधिकारी ने बताया कि रांझी पुलिस थाने में कांस्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
-
नई दिल्ली। भारत ने आजादी के 75 वर्ष पर रामसर साइट्स की सूची में 11 और आर्द्र भूमि क्षेत्रों को जोडा है। इससे इन स्थानों की संख्या 75 हो गई है। ये क्षेत्र देश के 13 लाख 26 हजार 677 हैक्टेयर भूमि में फैले हैं।
पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने कहा है कि जोडे गये 11 नये स्थलों में चार तमिलनाडु, तीन ओडिशा, दो जम्मू और कश्मीर में और एक-एक महाराष्ट्र तथा मध्यप्रदेश में हैं। इन स्थलों को रामसर साइट्स में शामिल करने से इनका रख-रखाव करने में मदद मिलेगी और यहां स्थित संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल हो सकेगा।ईरान के रामसर में 1971 में हुए सम्मेलन में रामसर कन्वेंशन पर हस्ताक्षर करने वाले देशों में भारत एक था। भारत ने इस पर एक फरवरी 1982 को हस्ताक्षर किये थे। 1982 से 2013 तक रामसर साइट्स में 26 आर्द्र भूमि को शामिल किया गया था। 2014 से 2022 के बीच देश में 49 नये स्थलों को जोडा गया है।तमिलनाडु में सबसे अधिक 14 रामसर स्थल हैं। इसके बाद उत्तरप्रदेश है, जहां 10 रामसर स्थल हैं। -
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में, रियासी जिले के कौरी इलाके में चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेल पुल ने कल उस समय एक और उपलब्धि प्राप्त की, जब उसके ऊपरी डेक का निर्माण कार्य गोल्डन जॉइंट के साथ पूरा किया गया। गोल्डन ज्वाइंट अब इंजीनियरों के लिए पुल पर ट्रैक बिछाने का मार्ग प्रशस्त करेगा। इस पर रेलवे लाइन बिछने के साथ ही आजादी के बाद पहली बार कश्मीर शेष भारत के साथ रेल नेटवर्क से जुड़ जाएगा। यू.एस.बी.आर.एल. कोंकण रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सुरेंद्र माही ने बताया कि इंजीनियरों को अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन आखिरकार उन्होंने भारत के लोगों के समक्ष इंजीनियरी का चमत्कार कर दिखाया। यह दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च है। उन्होंने कहा कि यह पुल एफिल टावर से 35 मीटर ऊंचा है।
-
नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 76वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आज राष्ट्र को संबोधित करेंगी। राष्ट्रपति का यह सम्बोधन शाम 7 बजे से आकाशवाणी के समूचे राष्ट्रीय नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। दूरदर्शन के सभी चैनलों पर भी हिंदी और अंग्रेजी में इसे प्रसारित किया जाएगा। सम्बोधन को दूरदर्शन के सभी क्षेत्रीय चैनल, क्षेत्रीय भाषाओं में प्रसारित करेंगे। आकाशवाणी भी रात साढ़े नौ बजे से अपने क्षेत्रीय नेटवर्क पर क्षेत्रीय भाषाओं में राष्ट्रपति के सम्बोधन का प्रसारण करेगा।
-
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि खेलों में भारत न केवल ऐतिहासिक रूप से उल्लेखनीय प्रदर्शन कर रहा है, बल्कि उन क्षेत्रों में भी शानदार प्रदर्शन कर रहा है जिनमें पहले उसकी कोई पहचान नहीं थी। हाल में बर्मिंघम में आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेने वाले भारतीय दल को अपने आधिकारिक आवास पर संबोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि भारतीय नागरिक पूरी रात जागकर अपने खिलाडियों की जीत के लिए अपना समर्थन व्यक्त करते रहे और प्रार्थना करते रहे । उन्होंने कहा कि खेलों में इस बढ़ती रूचि का श्रेय खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन को दिया जा सकता है। श्री मोदी ने कहा कि उन्हें हमेशा राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेने वाले खिलाडियों की क्षमता पर पूरा भरोसा था और देश आज उनकी सफलता का जश्न मना रहा हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज युवाओं में खेल के सभी क्षेत्रों में रुचि बढ़ रही है। राष्ट्रमंडल खेलों में पहली बार भाग लेने वालों 31 खिलाडियों ने पदक जीते। उन्होंने कहा कि खिलाडियों में नये भारत की भावना दिखाई दे रही है। श्री मोदी ने कहा कि इस बार भारत ने चार नए खेलों में जीत हासिल की है। उन्होंने कहा कि खिलाडियों ने लॉन बाउल से लेकर एथलेटिक्स में अभूतपूर्व प्रदर्शन किया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की बेटियों ने देश को गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि महिला खिलाडियों के पदक जीतने से महिलाओं को मुख्यधारा के खेलों में शामिल होने के लिए प्रेरणा मिलेगी। श्री मोदी ने कहा कि पदक केवल जश्न मनाने के लिए नहीं हैं, बल्कि ये एक भारत श्रेष्ठ भारत का प्रतीक हैं, जिसमें स्वतंत्रता सेनानियों की तरह ही समूचे भारत से खिलाडी शामिल हैं और सबकी एक ही परिकल्पना है- भारत को विजेता बनाना। प्रधानमंत्री ने कहा कि मुक्केबाजी हो, जूडो हो या कुश्ती हो, देश की बेटियों ने जिस तरह से खेलों में दबदबा बनाया है, वह किसी आश्चर्य से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि तिरंगा सभी खिलाडियों के लिए शक्ति और प्रेरणा का स्रोत है। तिरंगे को ऊंचा रखने के उनके दृढ़ संकल्प ने राष्ट्रमंडल खेलों में टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन का नेतृत्व किया है। प्रधानमंत्री ने सभी एथलीटों से आग्रह किया कि वे खेलो इंडिया की मीट द चैंपियंस पहल के तहत युवाओं से मिलें ताकि उन्हें प्रेरित और प्रोत्साहित किया जा सके। उन्होंने कहा कि नई प्रतिभाओं को खोजने और उन्हें मंच पर ले जाने के लिए तेजी से प्रयास करने होंगे। श्री मोदी ने कहा कि एक ऐसा खेल पारिस्थितिकी तंत्र बनाना होगा जो समावेशी, विविध और गतिशील हो। उन्होंने कहा कि कोई भी एथलीट पीछे नहीं रहना चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह हमारी युवा शक्ति की शुरुआत है और भारतीय खेलों का स्वर्ण युग अभी शुरू हुआ है। उन्होंने कहा कि पिछले एक महीने में भारत ने न सिर्फ राष्ट्रमंडल खेलों में खिताब जीते है, बल्कि शतरंज ओलंपियाड में भी ऐतिहासिक जीत हासिल की है।
- नयी दिल्ली । दिल्ली में मंकीपॉक्स का पांचवां मामला आया है, जिसमें 22 वर्षीय अफ्रीकी महिला संक्रमित पाई गई है। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।महिला ने पिछले महीने नाइजीरिया की यात्रा की थी। उसे दो दिन पहले लोकनायक जयप्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल में भर्ती कराया गया और शुक्रवार रात आयी उसकी रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई।राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण से पीड़ित वह दूसरी महिला है। राष्ट्रीय राजधानी में मंकीपॉक्स से संक्रमित दो महिलाओं समेत चार लोग एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि एक मरीज को छुट्टी मिल चुकी है।
- नयी दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमित हो गई हैं।पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने शनिवार को ट्वीट करके यह जानकारी दी और कहा कि 75 वर्षीय सोनिया गांधी ने कोविड संबंधी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए खुद को पृथकवास में कर लिया है।उन्होंने कहा, ‘‘आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। वह सरकार द्वारा जारी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पृथकवास में रहेंगी।’’कुछ दिनों पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा भी कोविड से संक्रमित हो गई थीं। सोनिया गांधी इससे पहले जून महीने में कोविड से संक्रमित हुई थीं। कोरोना वायरस संक्रमण के बाद की स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के चलते वह कई दिनों तक सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती रही थीं। file photo
- गोपेश्वर। उत्तराखंड में चमोली जिले के पोखरी क्षेत्र में शुक्रवार को मशीन से छाछ बनाते समय करंट लगने से एक महिला और उसकी एक वर्षीय बच्ची की मौत हो गई।यह घटना सुबह गोदी गिंवाला गांव में उस समय हुई, जब 24 वर्षीय विद्या देवी मशीन से छाछ बना रही थी और अचानक उसमें करंट आ गया। विद्या देवी उसकी चपेट में आ गई और उसके साथ ही उसकी एक साल की बेटी भी करंट से झुलस गई।गांव की प्रधान पूनम देवी ने पत्रकारों को बताया कि हादसे में मां और बेटी दोनों की मौत हो गई। मृतका के मायके वालों को हादसे की सूचना दी गई है। हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई। हादसे के दौरान मृतका के सास- ससुर घर पर नहीं थे और उसका पति भी नौकरी के लिए बाहर गया हुआ था। इस कारण बचाव कार्य समय पर नहीं हो सका।(प्रतीकात्मक फोटो)
-
नई दिल्ली। गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा है कि सरकार देश में सभी प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों-पीएसीएस के संचालन के लिए आदर्श नियम बनाएगी। उन्होंने कहा कि रूग्ण और निष्क्रिय पीएसीएस को फिर से सक्रिय किया जाना चाहिए अथवा उनका समापन किया जाना चाहिए।
श्री शाह ने कल नई दिल्ली में ग्रामीण सहकारी बैंकों के एक दिन के राष्ट्रीय सम्मेलन में कहा कि प्रत्येक पंचायत में प्राथमिक कृषि ऋण सोसायटी - पी.ए.सी.एस. के लिए पांच वर्ष की कार्यनीति बनाने की आवश्यकता है।गृहमंत्री ने कहा कि सरकार ने इन संस्थाओं के कामकाज की दक्षता बढ़ाने, पारदर्शिता और जवाबदेही लाने के लिए पी.ए.सी.एस. के कंम्यूटीरीकरण को स्वीकृति दी है।गृह मंत्री ने देशभर में दो लाख से अधिक नई पीएसीएस स्थापित करने के आवश्यकता पर बल दिया ताकि सहकारी समितियों के माध्यम से दस लाख करोड रुपये का कृषि ऋण उपलब्ध कराने का लक्ष्य हासिल किया जा सके। गृह मंत्री ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था के साथ ग्रामीण भारत को जोड़ने में ग्रामीण सहकारी बैंकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कार्यकाल सहकारी क्षेत्र के लिए सुनहरा अवसर है। -
नई दिल्ली। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉक्टर वीरेंद्र कुमार ने आज नई दिल्ली में 'स्माईल : आजीविका और उद्यम के लिए वंचित व्यक्तियों के लिए सहायता' पहल का शुभारंभ किया। इसका उद्देश्य शहरों, कस्बों और नगरपालिका क्षेत्रों को भिक्षावृत्ति से मुक्त बनाना है। इसके अलावा विभिन्न हितधारकों की समन्वित कार्रवाई के माध्यम से भिखारियों के व्यापक पुनर्वास की रणनीति बनाना भी है। मंत्रालय ने वर्ष 2025-26 तक परियोजना के लिए कुल सौ करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है। परियोजना के माध्यम से मंत्रालय, भिखारियों के समग्र पुनर्वास के लिए एक व्यवस्था विकसित करेगा। मंत्रालय की एक ऐसे भारत का निर्माण करने की कल्पना है जहां कोई भी व्यक्ति जीवित रहने और बुनियादी जरूरतों के लिए भीख न मांगे। मंत्रालय ने कहा कि पचहत्तर नगर निगम भिखारियों के लिए कई व्यापक कल्याणकारी उपाय करेंगे। नगर निगम पुनर्वास, चिकित्सा सुविधाओं, परामर्श, जागरूकता, शिक्षा, कौशल विकास और अन्य सरकारी कल्याण कार्यक्रमों के साथ व्यापक रूप से ध्यान केंद्रित करेंगे।
- फरीदाबाद (हरियाणा)। फरीदाबाद में शौच के लिए बाहर गई 12 वर्षीय बच्ची के साथ कथित रूप से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई। नाबालिग का शव रेलवे ट्रैक के पास मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी।राजकीय रेलवे पुलिस (फरीदाबाद) के पुलिस उपाधीक्षक सुधीर तनेजा ने कहा कि मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिवार को सौंप दिया गया है और विसरा रिपोर्ट जांच के लिए पीजीआई रोहतक भेज दी गई है ।उन्होंने कहा, "आरोपी की तलाश जारी है और जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।’’पुलिस के मुताबिक, लड़की अपने दो अन्य भाई-बहनों के साथ अपनी मौसी के घर रह रही थी। पुलिस के अनुसार वह शौच के लिए निकली थी तथा जब वह एक घंटे के बाद भी नहीं लौटी, तो उसके परिवार ने उसकी तलाश शुरू कर दी। उन्होंने कहा, ‘‘लड़की ट्रैक के पास मृत पाई गई।’’ file photo
-
बिजली संयंत्रों को कोयले की आपूर्ति जुलाई में 17 प्रतिशत बढ़कर 584.5 लाख टन हुई
नयी दिल्ली. बिजली उत्पादन संयंत्रों को कोयले की आपूर्ति जुलाई में 17.09 प्रतिशत बढ़कर 584.5 लाख टन हो गई। सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। बिजली की मांग बढ़ने से कोयले की आपूर्ति में वृद्धि की गई। सरकार ने बिजली संयंत्रों में कोयले की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए पिछले कुछ महीनों में कई उपाय किए हैं। कोयला मंत्रालय के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, बिजली कंपनियों को जुलाई, 2021 में कुल 499.2 लाख टन कोयला भेजा गया था। देश में कोयले का कुल प्रेषण पिछले वित्त वर्ष के इसी महीने में 624.9 लाख टन था। इसकी तुलना में जुलाई, 2022 में यह आंकड़ा 8.51 प्रतिशत बढ़कर 678.1 लाख टन हो गया। जुलाई में कुल कोयला उत्पादन 11.37 प्रतिशत बढ़कर 604.2 लाख टन हो गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 542.5 लाख टन था। इससे पहले सरकार ने कोल इंडिया (सीआईएल) को बिजली संयंत्रों में ईंधन की कमी से बचने और बफर स्टॉक बनाने के लिए एक आपातकालीन उपाय के रूप में कोयले का आयात करने का निर्देश दिया था। सीआईएल का भारत के कोयला उत्पादन में 80 प्रतिशत से अधिक का योगदान है। - एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने के तीन आरोपी गिरफ्तारनोएडा . एटीएम बूथ से पैसा निकालने गए लोगों की मदद करने के बहाने एटीएम कार्ड बदलकर लाखों की ठगी करने वाले गिरोह के तीन बदमाशों को थाना बादलपुर पुलिस ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से विभिन्न बैंकों के 15 एटीएम, घटना में प्रयुक्त होने वाली सेंट्रो कार तथा 40 हजार रुपए नगद बरामद किया है। इन बदमाशों ने उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हरियाणा सहित कई राज्यों में रहने वाले लोगों से इस तरह की सैकड़ों वारदात करनी स्वीकार की हैं। पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) राजेश एस. ने बताया कि थाना बादलपुर क्षेत्र के अच्छेजा गांव के रहने वाले सुभाष नामक व्यक्ति से कुछ दिन पूर्व अज्ञात बदमाशों ने मदद करने के बहाने उनका एटीएम कार्ड बदल लिया था, तथा उनके खाते से पैसे निकाल लिये थे। उन्होंने बताया कि घटना की जांच कर रही थाना बादलपुर पुलिस ने आज एक सूचना के आधार पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
-
कार और मोटरसाइकिल की टक्कर में दो युवकों की मौत
अमेठी (उत्तर प्रदेश). अमेठी जिले के गौरीगंज इलाके में बृहस्पतिवार को कार की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मृत्यु हो गई। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सोनू (22) और भागीरथी (30) गौरीगंज से जायस की तरफ जा रहे थे। रास्ते में पैंगा मोड़ पर सामने से आ रही एक कार ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने कार को जब्त कर लिया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। -
बारिश ने बरपाया कहर, दो लोगों की मौत, दुकानें और वाहन बहे, सड़कें अवरुद्ध
शिमला. हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बृहस्पतिवार को भारी बारिश ने कहर बरपाया। कुल्लू जिले में भूस्खलन में दो महिलाओं की मलबे में दबकर मौत हो गयी जबकि अन्य स्थानों पर अचानक आयी बाढ़ से कई दुकानें और वाहन बह गए तथा राजमार्ग अवरुद्ध हो गए। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के निदेशक सुदेश मोख्ता ने बताया कि आनी तहसील की शील ग्राम पंचायत के खदेल गांव में सुबह करीब नौ बजे एक मकान भूस्खलन की चपेट में आ गया। इसमें चावेलु देवी (55) और कृतिका (17) की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि जिले में एक अन्य घटना में आनी तहसील की देवती ग्राम पंचायत में सुबह करीब साढ़े सात बजे बादल फटने के बाद हुई भीषण बारिश में 10 दुकानें और तीन वाहन बह गए। उन्होंने बताया कि देवती में एक पुराने बस अड्डे और पंचायत इमारत के बह जाने का खतरा भी बना हुआ है। हालात का जायजा लेने के लिए राजस्व विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। अधिकारी ने बताया कि शिमला जिले में चोपाल तहसील के दियांदली नाले में मूसलाधार बारिश के दौरान तीन छोटी कारें और एक पिकअप वाहन बह गया। उन्होंने बताया कि मंडी जिले में सुबह भूस्खलन के बाद मंडी-कुल्लू राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है। मंडी जिला आपात अभियान केंद्र (डीईओसी) ने कहा कि यह घटना पंडोह के समीप 7 मील में हुई, जिसके कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-21 पूरी तरह अवरुद्ध हो गया। यातायात को कतौला की ओर मोड़ा गया है। मोख्ता ने बताया कि चंबा जिले में भरमौर तहसील के आला नाला के समीप बादल फटने की घटना में कुछ मशीनें और एक निर्माण कंपनी का गोदाम बह गया। उन्होंने बताया कि लाहौल-स्पीति जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-3 अवरुद्ध हो गया है। वहां बाढ़ जैसे हालात हैं और कुठबिहाल के समीप लगातार पत्थर गिर रहे हैं। सड़क को साफ कराने का काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा जिले के उदयपुर उपमंडल में सिंधवाड़ी नाला में अचानक बाढ़ आने से राजमार्ग संख्या 26 अवरुद्ध हो गया है। मोख्ता ने बताया कि लाहौल उपमंडल में लोते और तोजिंग नाले में भी अचानक बाढ़ आ गई है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है। तोजिंग नाले में अचानक बाढ़ आने से एक कार बह गयी। वहां किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गयी है। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक सोलन जिले में बृहस्पतिवार को भारी बारिश के कारण मौजा शामलेचा में सड़क का एक बड़ा हिस्सा टूट जाने से दो कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। इस बीच, स्थानीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि सुंदरनगर में पिछले 24 घंटे में 141.8 मिलीमीटर बारिश हुई। इसके बाद हमीरपुर में 120 मिमी, सरकाघाट में 112.3 मिमी, पांवटा साहिब में 97.6 मिमी, चोपाल में 74 मिमी और मंडी में 69.8 मिमी बारिश हुई। मौसम विभाग ने 14 से 16 अगस्त तक हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की आशंका जताई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक 14 अगस्त के आसपास बारिश में वृद्धि होगी और अगले तीन या चार दिनों तक बारिश संबंधी गतिविधियां फिर से बढ़ेंगी। इसके अलावा 14 से 16 अगस्त के बीच शिमला, मंडी, कुल्लू, कांगड़ा, चंबा, सिरमौर, सोलन, बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना और आसपास के क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। अधिकारियों के अनुसार इस दौरान शिमला, मंडी, कांगड़ा, चंबा, सिरमौर, सोलन, बिलासपुर, ऊना और आसपास के इलाकों में भी एक या दो बार बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। अधिकारियों ने लोगों से अत्यधिक सावधानी बरतने का आग्रह करते हुए कहा कि भारी बारिश के कारण कम दृश्यता, भूस्खलन, अचानक बाढ़, बादल फटने, नदियों में पानी का स्तर बढ़ने, सड़कें अवरुद्ध होने की आशंका है। -
केंद्र को कॉर्बेवैक्स टीके की 10 करोड़ खुराकों की आपूर्ति की : बायोलॉजिकल ई लिमिटेड
हैदराबाद. दवा निर्माता कंपनी बायोलॉजिकल ई लिमिटेड (बीई) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने केंद्र सरकार को अब तक कॉर्बेवैक्स टीके की 10 करोड़ खुराकों की आपूर्ति की है। दवा कंपनी ने एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी। कंपनी ने विज्ञप्ति में कहा, “ बायोलॉजिकल ई लिमिटेड अब तक भारत सरकार को कॉर्बेवैक्स टीके की 10 करोड़ खुराकों की आपूर्ति कर चुकी है।“ भारत के पहले स्वदेशी आरबीडी प्रोटीन सबयूनिट 'कॉर्बेवैक्स' टीके को 16 मार्च 2022 को 12 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए मंजूरी प्रदान की गयी थी। अब तक कॉर्बेवैक्स टीके की करीब सात करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं और 2.9 करोड़ बच्चे टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को 18 साल से अधिक उम्र के उन लोगों को 'कॉर्बेवैक्स' टीके की बूस्टर खुराक देने को मंजूरी दे दी, जो कोविशील्ड या कोवैक्सीन टीके की दो खुराक ले चुके हैं। देश में ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब पहली और दूसरी खुराक के तौर पर दिए गए टीके से अलग किसी टीके को बतौर एहतियाती खुराक लगाने की अनुमति दी गयी। स्वास्थ्य मंत्रालय की टीकाकरण मंजूरी , राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) के कोविड-19 कार्य समूह द्वारा हाल ही में की गई सिफारिशों पर आधारित है। 18 साल से अधिक उम्र के जिन लोगों को कोवैक्सीन या कोविशील्ड की दूसरी खुराक लिये छह महीने या 26 सप्ताह हो गये हैं, उनके लिए कॉर्बेवैक्स एहतियाती खुराक के तौर पर उपलब्ध होगा। गौरतलब है कि भारत के औषधि महानियंत्रक (जीसीजीआई) ने चार जून को 18 साल या इससे अधिक आयु के लोगों को तीसरी खुराक के तौर पर कॉर्बेवैक्स टीका लगाने की अनुमति दी थी। कोविड-19 के निजी टीकाकरण केंद्रों के लिए कॉर्बेवैक्स टीके की कीमत वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) सहित 250 रुपये होगी । -
धामी ने उत्तराखंड के ‘ब्रांड एम्बेसडर' ऋषभ पंत को सम्मानित किया
देहरादून. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बृहस्पतिवार को राज्य के ‘ब्रांड एम्बेसडर' क्रिकेटर ऋषभ पंत को सम्मानित किया। नयी दिल्ली के उत्तराखंड सदन में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने पंत को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्होंने जिस तरह से बेहद सामान्य परिस्थितियों में अपने संकल्प एवं दृढ़ इच्छा शक्ति से लक्ष्य को पूरा किया है, उससे सभी को प्रेरणा मिलेगी। यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कहा कि पंत ने दुनिया में एक मुकाम बनाया है और देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि क्रिकेटर को उत्तराखंड ब्रांड एम्बेसडर के रूप में सम्मानित करने से राज्य में खेल के क्षेत्र में युवाओं को प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा खेलों के लिए बेहतर माहौल तैयार किया जा रहा है ताकि वे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान बनाएं। इस संबंध में उन्होंने कहा कि पंत जैसे खिलाड़ी से सभी प्रेरित होंगे और प्रदेश में खेलों के प्रति अच्छा माहौल बनेगा। इस मौके पर पंत ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा उन्हें प्रदेश के लिये कुछ करने का मौका दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को बेहतर खेल माहौल प्रदान करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। पंत (24) का जन्म उत्तराखंड के रूड़की में हुआ था। उन्हें राज्य सरकार ने पिछले साल दिसंबर में राज्य का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया था। -
नई दिल्ली। देश में इस वर्ष जुलाई महीने के दौरान कुल कोयला उत्पादन 11.37 प्रतिशत बढ़कर 6 करोड टन हो गया है। जुलाई में शीर्ष 37 कोयला खानों में से 24 खानों का उत्पादन 100 प्रतिशत से अधिक था। कोयला मंत्रालय ने कहा कि अन्य सात खानों का उत्पादन 80 से 100 प्रतिशत के बीच था। कोयले की ढुलाई भी 8. 51 प्रतिशत बढ़कर 67 मिलियन टन हो गयी है। मंत्रालय का कहना है कि इस वर्ष जुलाई में कुल बिजली उत्पादन पिछले वर्ष जुलाई की तुलना में 4.29 प्रतिशत अधिक हुआ है।
- नयी दिल्ली।।गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सहकारिता को देश की प्रत्येक पंचायत तक ले जाने के लिए विभिन्न कार्यनीति अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया है। श्री शाह ने आज नई दिल्ली में ग्रामीण सहकारी बैंकों के एक दिन के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पंचायत में प्राथमिक कृषि ऋण सोसायटी - पी.ए.सी.एस. के लिए पांच वर्ष की कार्यनीति बनाने की आवश्यकता है।गृहमंत्री ने कहा कि सरकार ने इन संस्थाओं के कामकाज की दक्षता बढ़ाने, पारदर्शिता और जवाबदेही लाने के लिए पी.ए.सी.एस. के कम्यूटीरीकरण को स्वीकृति दी है। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था के साथ ग्रामीण भारत को जोड़ने में ग्रामीण सहकारी बैंकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कार्यकाल सहकारी क्षेत्र के लिए सुनहरा अवसर है।इस अवसर पर श्री शाह ने चुनिंदा राज्य सहकारी बैंकों, जिला, केन्द्रीय सहकारी बैंकों, पी.ए.सी. को उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए पुरस्कृत किया। उन्होंने सेवा के सौ वर्ष पूरे करने के लिए कुछ लघु अवधि सहकारी ऋण संस्थानों को भी सम्मानित किया।












.jpg)
.jpg)
.jpg)



.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)



.jpg)
