- Home
- देश
-
भोपाल .प्रदेश के विदिशा, सतना और गुना जिले में आकाशीय बिजली गिरने से पिछले 24 घंटों में नौ लोगों की मौत हो गई और दो अन्य झुलस गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। गंजबासौदा पुलिस थाने के उपनिरीक्षक कुंवर सिंह मुकाती ने बताया कि विदिशा जिला मुख्यालय से लगभग 45 किलोमीटर दूर गंजबासौदा तहसील के आगासौद गांव में शनिवार शाम आकाशीय बिजली गिरने से इमली के पेड़ के नीचे खड़े चार लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान गालू मालवीय, रामू, गुड्डा और प्रभु लाल के रूप में हुई है। सभी मृतकों की उम्र 30 से 40 वर्ष के बीच थी। मुकाती के मुताबिक, तेज बारिश के कारण चारों पेड़ के नीचे खड़े हो गए थे, तभी तेज चमक के साथ पेड़ पर आकाशीय बिजली गिर गई, जिसकी चपेट में आने उनकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम के बाद चारों शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, एक अन्य घटना में सतना जिले के नागौद थाना क्षेत्र के पोड़ी-पतौरा गांव में शनिवार दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से एक खेत में काम कर रहे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो बच्चे बुरी तरह से झुलस गए। उन्हें इलाज के लिए पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में अंजना (34), राजकुमार (65) और रामकुमार यादव (43) शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार, इसी तरह सतना जिले के जतवाड़ा इलाके में आकाशीय बिजली गिरने से 65 वर्षीय एक महिला चंद्रा की मौत हो गई। वहीं, गुना से मिली रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को गुना जिले के भोरा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 45 वर्षीय महिला मनु अहिरवार की जान चली गई।
- - बरेली (उत्तर प्रदेश)। बरेली जिले के बिहारीपुर में ख्वाजा कुतुब निवासी भाजपा नेता जितेंद्र रस्तोगी को एक महिला से मारपीट के आरोप में रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया।अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) रवीन्द्र कुमार ने बताया कि 31 जुलाई को बिहारीपुर ख्वाजा कुतुब की रहने वाली अनुराधा रस्तोगी ने जितेंद्र रस्तोगी सहित छह लोगों के खिलाफ जान से मारने की नीयत से हमला करने और मारपीट के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। रस्तोगी को आज गिरफ्तार कर लिया गया।रस्तोगी द्वारा महिला से कथित तौर पर मारपीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ। भाजपा के महानगर अध्यक्ष के एम अरोड़ा ने बताया कि रस्तोगी भाजपा कार्यकर्ता हैं, लेकिन उसके पास पार्टी का कोई पद नहीं है। रस्तोगी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल का प्रदेश मंत्री था, लेकिन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने शनिवार को उसे पद से हटा दिया। बहरहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
-
गोरखपुर . उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के शोहरतगढ़ इलाके में प्रेमी से मिलने पर ससुराल पक्ष और अन्य लोगों द्वारा एक विवाहित महिला को बांधकर पीटे जाने का एक वीडियो यहां सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। मामला संज्ञान में आने पर पुलिस ने जांच के लिए एक टीम का गठन किया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, सिद्धार्थनगर के माधवपुर गांव की एक महिला का उसी गांव के एक व्यक्ति के साथ कथित तौर पर प्रेम प्रसंग चल रहा था और 30 जुलाई को वह रात में उससे मिलने गया था, और दोनों जब एक कमरे में थे, तो परिवार के सदस्यों ने उन्हें पकड़ लिया । उन्होंने बताया कि उसके बाद परिवार के सदस्यों ने अन्य ग्रामीणों के साथ उसे गेट से बांध दिया और उसके साथ मारपीट की, किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। उन्होंने बताया कि महिला और पुरुष दोनों शादीशुदा हैं, महिला तीन बच्चों की मां है जबकि पुरुष एक बच्चे का पिता है। महिला का पति दिल्ली में काम करता है और घटना की बात सुनकर वह लौट आया लेकिन महिला अपने एक बच्चे को लेकर घर से भाग गई। सिद्धार्थनगर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित कुमार आनंद ने कहा कि पुलिस के संज्ञान में एक वीडियो क्लिप आया है जिसमें एक महिला को बांधकर पीटा जा रहा है और इस मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया है। एसपी ने कहा कि वीडियो क्लिप 6-7 दिन पुरानी है। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। -
ठाणे. महाराष्ट्र में ठाणे जिले के भिवंडी इलाके में अपने 20 वर्षीय बेटे की पीट-पीट कर हत्या करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी के मुताबिक यह घटना पावरलूम टाउनशिप के भाग्य नगर इलाके में हुई और आरोपी की पहचान विजय चंद्रबली चौधरी (56) के रूप में हुई है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधिकारी ने कहा, "आरोपी विजय को शराब पीने की लत है और उसने चार अगस्त की देर रात अपनी पत्नी के साथ झगड़ा किया था। जब आरोपी विजय ने अपनी पत्नी को पीटना शुरू किया, तो उनके दो बेटों ने हस्तक्षेप किया। आरोपी विजय ने अपने 20 वर्षीय बेटे पर लोहे की छड़ से हमला किया और पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी।" भिवंडी टाउन पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि आरोपी विजय की पत्नी की शिकायत के आधार पर उसे हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। -
नयी दिल्ली. लखनऊ में 1857 के सिपाही विद्रोह के दौरान प्रमुख घटनाओं के स्थान रेजिडेंसी से लेकर पोरबंदर में महात्मा गांधी के जन्मस्थान तक भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) अपने 150 स्मारक स्थलों पर 15 अगस्त को राष्ट्रीय ध्वज फहराने की तैयारी रहा है। अधिकारियों ने शनिवार यह जानकारी दी। इसके साथ ही 150 स्मारकों को तिरंगे की थीम पर जगमग करने का काम भी किया जा रहा है, जिसके कुछ दिनों में शुरू होने की उम्मीद है। इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "भारत की विविधता और ‘आजादी का अमृत महोत्सव' की सच्ची भावना के साथ एएसआई स्थलों पर हमारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। यह हमारे आगरा सर्कल में फतेहपुर सीकरी और आगरा किले में फहराया जाएगा। दिल्ली में, फिरोज शाह कोटला और पुराना किला में तिरंगा फहराया जाएगा। उन्होंने कहा कि यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल सूची में शामिल ताजमहल उन स्मारक स्थलों की सूची में नहीं है जहां 15 अगस्त को राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। मुख्य स्वतंत्रता दिवस समारोह लालकिले में प्रतिवर्ष होता है जहाँ प्रधानमंत्री मुगल-युग के स्मारक की प्राचीर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं। यह दिल्ली में कुतुब मीनार और हुमायूँ के मकबरे के अलावा यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल सूची में शामिल है। एएसआई के अधिकारी ने कहा कि ‘आजादी का अमृत महोत्सव' के उपलक्ष्य में स्वतंत्रता दिवस पर पूरे भारत में 150 धरोहर स्थलों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। केंद्र सरकार ने एक 'हर घर तिरंगा' अभियान शुरू किया है जिसके तहत लोगों को भारत की आजादी के 75 साल होने के उपलक्ष्य में अपने घरों में तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। अधिकारी ने कहा कि जिन अन्य स्थलों पर तिरंगा फहराया जाएगा उनमें लखनऊ में ब्रिटिश काल का रेजिडेंसी, फैजाबाद का गुलाब बारी, फोर्ट वेल्लोर (चेन्नई सर्कल), वारंगल किला (हैदराबाद सर्कल) और किला, चित्रदुर्ग (बैंगलोर सर्कल) शामिल हैं। उन्होंने कहा, "हमारा राष्ट्रीय ध्वज गुजरात के पोरबंदर में गांधी जी के जन्मस्थान, अखनूर किला, रामनगर पैलेस, लेह में प्रतिष्ठित ठिकसे मठ, अजंता एलोरा गुफा स्थल, हड़प्पा-युग के धोलावीरा स्थल और कई अन्य स्मारक स्थलों पर भी फहराया जाएगा।" अधिकारियों ने कहा कि इन 150 स्थलों पर झंडा 15 अगस्त के बाद भी लगा रहेगा। हालांकि यह तत्काल तय नहीं किया गया है कि क्या झंडा स्थायी रूप से बना रहेगा। अन्य स्थलों में दौलताबाद, शेरगढ़, भानगढ़, जैसलमेर किला, दमन किला, दीव किला और पावागढ़ शामिल हैं। इसके अलावा, आजादी का अमृत महोत्सव के तहत केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने पांच से 15 अगस्त तक देश भर में सभी एएसआई-संरक्षित स्मारकों और स्थल परिसरों में घरेलू और विदेशी आगंतुकों के लिए मुफ्त प्रवेश की घोषणा की है। -
बरेली. उत्तर प्रदेश के अमरोहा की सांथलपुर गौशाला में हुयी 61 गायों की मौत की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में पता चला है कि हरे चारे (बाजरा) में नाइट्रेट पाए जाने की वजह से इन गायों की मृत्यु हुई है । भारतीय पशु चिकित्सा एवं अनुसंधान संस्थान (आइवीआरआइ) इज्जतनगर के निदेशक डा त्रिवेणी सिंह ने शनिवार को बताया कि आइवीआरआइ के वैज्ञानिक डाक्टर एजी तैलंग, डाक्टर स्वामीनाथन और डाक्टर आर रघुवरण की टीम ने अमरोहा के गांव साधलपुर स्थित गौशाला का गहन निरीक्षण किया था। उन्होंने बताया कि वैज्ञानिकों ने गायों के दो शवों का पोस्टमार्टम किया। उन्होंने बताया कि गौशाला के गहन निरीक्षण में पता चला कि गायों की नांद में हरा चारा मिला था और जांच में सामने आया है कि गायों ने हरा बाजरा ज्यादा खाया था, जिसमें नाइट्रेट/नाइट्राइट ज्यादा पाई जाती है। उन्होंने बताय कि पेट में अधिक मात्रा में यह पहुंचने के बाद हीमोग्लोबिन में मिलकर नुकसान करता है, इसके बाद हीमोग्लोबिन शरीर के ऊतकों तक आक्सीजन नहीं पहुंचने देता है जिससे वह तड़पने लगती हैं और इससे पशुओं की मौत हो जाती है। वैज्ञानिकों ने बताया कि इन गायों के साथ भी ऐसा ही हुआ था। आइवीआरआइ के प्रधान वैज्ञानिक डा के पी सिंह ने बताया कि गायों की मृत्यु नाइट्रेट/नाइट्राइट की अधिकता वाले चारे को जरूरत से अधिक खाने से हुयी है । उन्होंने बताया कि अब उनके किडनी, यकृत, दिल और फेफड़ों का बिसरा सुरक्षित किया गया है, जिसकी जांच रिपोर्ट आने पर पूरी स्थिति साफ हो जाएगी।
-
पणजी। गोवा के चिकालिम गांव में शनिवार तड़के एक महिला ।8 महीने की बेटी की कथित तौर पर हत्या कर खुदकुशी के लिए नदी में कूद गई। हालांकि महिला को वहां निर्माण कार्य में लगे कुछ मजदूरों ने बचा लिया। पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक 34 वर्षीय आरोपी महिला जर्मनी में कई साल बिताने के बाद पिछले हफ्ते दक्षिण गोवा के चिकालिम में स्थित अपने माता-पिता के घर आई थी। आरोपी महिला का पति जर्मनी में कार्यरत है। पुलिस निरीक्षक कपिल नायक ने संवाददाताओं से कहा, ''आज सुबह करीब पांच बजे आरोपी निमिषा वलसन नामक महिला ने अपनी 18 महीने की बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी। उसके बाद वह अपने पड़ोसियों के पास गई और उनकी कार की चाबी मांगी, जो उन्होंने दे दी।'' पुलिस अधिकारी के मुताबिक इसके बाद आरोपी निमिषा कार को लेकर पांच किलोमीटर दूर आई और एक पुल से उसने जुआदी नदी में छलांग लगा दी। हालांकि, वहां एक निर्माण कार्य में जुटे हुए कुछ मजदूरों ने आरोपी निमिषा को बचा लिया। पुलिस अधिकारी के अनुसार आरोपी महिला को सरकारी गोवा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (जीएमसीएच) बम्बोलिम ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस निरीक्षक कपिल नायक ने कहा, ''आरोपी महिला कई साल जर्मनी में रहने के बाद गोवा लौटी थी। जर्मनी में उसका पति काम करता है।'' पुलिस के मुताबिक आरोपी निमिषा वलसन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।
-
मऊ. उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के सराय लखंसी थाना क्षेत्र के ताजोपुर गांव में एक व्यक्ति ने शनिवार को कथित तौर पर पत्नी की फावड़े से हत्या कर दी और इसके बाद थाने पहुंचकर अपराध स्वीकारते हुए आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पुलिस ने बताया कि आरोपी व्यक्ति ने हत्या में प्रयुक्त फावड़े को भी पुलिस को सुपुर्द कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी पति देवंद्र यादव और पत्नी कृपादेवी (38) के बीच संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। वह पिछले सात साल से अपने पति और दो बच्चों के साथ ताजोपुर गांव स्थित अपने मकान में रहती थी। उन्होंने बताया कि पेशे से किसान आरोपी देवेंद्र की, कृपा दूसरी पत्नी थी। पहली पत्नी की मृत्यु हो चुकी है।
पुलिस ने बताया कि शनिवार सुबह की आरोपी देवेंद्र की किसी बात को लेकर पत्नी से विवाद हो गया और दोनों में मारपीट शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि इस दौरान गुस्से में आरोपी देवेंद्र ने पत्नी कृपादेवी पर फावड़े से हमला कर दिया जिससे मौके पर ही कृपा देवी की मौत हो गई। -
लखनऊ। विकास नगर कुर्सी रोड स्थित एक ढाबा में शनिवार देर शाम गैस रिसाव से आग लग गई। ढाबा में रखे एक के बाद एक चार सिलेंडर के ब्लास्ट से पूरा इलाका गूंज गया। आसपास के लोग घरों से बाहर आ गए। आग से ढाबा के साथ ही पड़ोस में स्थित ढाबा भी जलकर राख हो गया। दमकल की छह गाडिय़ों ने आग पर काबू पाया।
कुर्सी रोड संगम चौराहा स्थित ढाबा में शनिवार देर शाम रसोईया खाना बना रहा था। गैस पाइप में कट लगने से गैस रिसाव शुरू हो गया। रसोईया कुछ समझता उससे पहले गैस ने आग पकड़ ली। आग इतनी तेज फैली कि देखते ही देखते ढ़ाबा के टट्टर और बांस की झोपड़ी धूं-धूं कर चलने लगी। ढाबा में बैठे लोग और कर्मचारी जान बचाकर बाहर भागे। कर्मचारियों ने पानी फेंककर पहले आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे। आग के विकराल रूप लेते हुए पास ही स्थित संगम ढाबा भी चपेट में ले लिया। जिसके बाद आग की तपिश से दो ढाबे में रखे एक के बाद एक चार सिलेंडर ब्लास्ट हो गए। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए।
सीएफओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि दो ढाबों में आग लगने की सूचना पर इंदिरानगर, चौक, हजरतगंज और विभूतिखंड फायर स्टेशनों से छह गाडिय़ों को भेजा गया। करीब एक घंटे में फायर टीम ने आग पर काबू पा लिया गया। आग से दोनों ढाबों रखा फर्नीचर, गद्दे, कपड़े और राशन जल कर राख हो गया।
ढाबा संचालकों ने गैस रिसाव के चलते आग लगने की बात कही है। आग लगने के सही कारणों का पता जांच के बाद ही लग सकेगा। - नयी दिल्ली। इस साल रामलीला को और भव्य बनाने के लिए राम मंदिर की 70 फुट ऊंची प्रतिकृति के साथ तीन मंजिला मंच, हवा में कलाकारों को उठाने के लिए क्रेन का प्रयोग और थ्री-डी प्रभाव का इस्तेमाल होगा। लव कुश रामलीला समिति द्वारा दिल्ली के लाल किला मैदान में 26 सितंबर से छह अक्टूबर तक 10 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। आयोजकों के मुताबिक कोविड-19 के प्रकोप के बाद यह पहली बार होगा, जब रामलीला इतने बड़े पैमाने पर अयोजित होगी। आयोजन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। आयोजकों ने कहा कि मुंबई, कोलकाता, लखनऊ, मथुरा और वृंदावन के कलाकार एक साथ काम कर रहे हैं ताकि दर्शकों को रामायण के एक अभूतपूर्व, ऐतिहासिक पाठ का अनुभव मिल सके। पिछले कुछ वर्षों में, यह आयोजन राष्ट्रीय राजधानी की पहचान बन गया है, जहां दूर-दराज के क्षेत्रों के लोग नवरात्रि के दौरान रामलीला देखने आते हैं। आयोजक 2022 की रामलीला को एक भव्य आयोजन बनाना चाहते हैं क्योंकि देश आजादी के 75 साल और उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का जश्न मना रहा है। इस साल की रामलीला कई स्तरों पर अलग होगी। पहले की तुलना में एक बड़ा और अधिक आकर्षक मंच तैयार किया जाएगा। आयोजन के दौरान 40,000 लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था होगी यानी सामान्य से 15,000 अधिक लोग इस बार रामलीला देख सकेंगे। लव कुश रामलीला समिति के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने कहा, ‘‘समिति लाल किले के मैदान में 180 गुणा 60 फुट का तीन मंजिला मंच बनाएगी। मंच के ऊपर एक बड़ा राम मंदिर बनाया जाएगा। यह रामलीला के लिए अब तक का सबसे बड़ा मंच होगा। अब तक यह 120 गुणा 48 फुट का हुआ करता था।''उन्होंने कहा, ‘‘एक तरफ 30 फुट में कैलाश पर्वत के नजारे होंगे तो दूसरी तरफ जंगल के दृश्य होंगे। मंदिर की प्रतिकृति की ऊंचाई 70 फुट होगी।'' मंच को एलईडी लाइट से सजाया जाएगा और इसमें कलाकारों के प्रवेश और निकास के लिए पांच दरवाजे होंगे। मंच के हिस्से अलग-अलग राज्यों में तैयार किए जा रहे हैं और उन्हें यहां जोड़ दिए जाएंगे। कुमार ने कहा, ‘‘बेहतर अनुभव देने के लिए थ्री-डी इफेक्ट का उपयोग किया जाएगा। जैसे जंगल का कोई दृश्य है, तो आप पक्षियों को चहचहाते हुए सुन पाएंगे और ऐसा महसूस करेंगे जैसे आप जंगल में हैं।'' उन्होंने कहा कि मंचन के दौरान कलाकारों को हवा में उठाने के लिए दो बड़ी क्रेन का इस्तेमाल किया जाएगा और विशेषज्ञ, कलाकारों को स्टंट में महारत हासिल करने का प्रशिक्षण दे रहे हैं। मंच के कुछ हिस्सों को कोलकाता में तैयार किया जा रहा है, प्रदर्शन करने वाले कलाकार, स्टंट मैन और मेकअप कलाकार मुंबई से हैं और मंच के चित्रकार वृंदावन और मथुरा से हैं। कलाकारों के चयन की प्रक्रिया जारी है और कई पात्रों को अंतिम रूप दिया गया है। अभिनेता सोनू डागर राम की भूमिका निभाएंगे, शिवानी राघव सीता की भूमिका निभाएंगी और अभिनेता गोवर्धन असरानी नारद की भूमिका निभाएंगे। कुमार ने कहा, ‘‘कुल मिलाकर 250 स्थानीय कलाकार प्रदर्शन करेंगे और 30 कलाकार मुंबई से आ रहे हैं। बॉलीवुड स्टंट मैन उन्हें प्रशिक्षित करेंगे। लगभग 200 लोगों को मंच और मंदिर की तैयारी में लगाया जा रहा है। हम 40,000 लोगों के बैठने की व्यवस्था भी करेंगे। कोविड से पहले जितने लोग बैठते थे, उससे 15,000 अधिक सीट की व्यवस्था होगी।'' दशहरे के दिन रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के बड़े-बड़े पुतले जलाए जाएंगे। ये पुतले क्रमश: 100 फुट, 90 फुट और 80 फुट के होंगे। कुमार ने कहा, ‘‘उन्हें उत्तर प्रदेश के मुस्लिम कलाकारों द्वारा तैयार किया जाएगा। इस साल पुतले आकार में बड़े होंगे।'' उन्होंने कहा, ‘‘इस बार यह आयोजन भव्य होगा क्योंकि भारत आजादी के 75 वर्ष पूरे होने का उत्सव मना रहा है और राम मंदिर बन रहा है।'' कुमार ने कहा कि रामलीला से पहले स्वास्थ्य शिविर समेत कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
- तापी (गुजरात)। गुजरात के तापी जिले के कुछ जनजातीय गांवों से महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के सदस्यों को केंद्र सरकार के 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत कुल साढ़े पांच लाख बांस की छड़ी तैयार करने के कार्य में शामिल किया गया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। तापी जिला विकास अधिकारी (डीडीओ) दिनेश कपाड़िया ने बताया कि इन एसएचजी को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के तहत यह कार्य दिया गया है और बांस की छड़ी की आपूर्ति लगभग नौ जिलों को की जाएगी, जिन्होंने इसकी मांग की है। उन्होंने बताया, ''तापी के व्यारा तालुका के लगभग आठ जनजातीय गांवों की महिला एसएचजीएस को अभियान में योगदान देने का यह अवसर दिया गया है।'' कपाड़िया ने कहा, ''सखी मंडली (एसएचजी) की महिला सदस्यों द्वारा तिरंगे के लिए बड़ी संख्या में छड़ी बनाई जा रही है। जब मैं पहली बार इन महिलाओं से मिला और अपना विचार साझा किया, तो उन्होंने लगभग साढ़े पांच लाख बांस की छड़ी बनाने का कार्य बड़े गर्व और उत्साह के साथ स्वीकार किया।'' उन्होंने बताया कि राज्य के आठ से नौ जिलों से 'हर घर तिरंगा' अभियान के लिए छड़ी की मांग की गई है।कपाड़िया ने बताया, ''अगले दो दिनों के भीतर इन छड़ी की आपूर्ति उन जिलों में की जाएगी जहां से यह मांग आई है। प्रत्येक छड़ी की कीमत चार से पांच रुपये तय की गयी है, इससे महिलाओं को आजीविका कमाने में मदद मिलेगी। इससे भी अधिक, यह एक ऐसा काम है जिसे सदस्यों ने बड़े गर्व के साथ किया है।'' उन्होंने कहा कि एनआरएलएम के लिए राज्य सरकार की कार्यान्वयन एजेंसी, गुजरात 'लाइवलीहुड प्रमोशन' कंपनी (मिशन मंगलम) के माध्यम से कच्चे माल के लिए आठ लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई थी। डीडीओ ने बताया कि जिला प्राधिकरण ने अभियान के लिए तालुका के गांवों में तिरंगों का वितरण करने के लिए दस अलग-अलग एसएचजी के सदस्यों को शामिल किया है।
- जयपुर। राजस्थान के करौली जिले में शनिवार को एक कुंड में नहाने के दौरान तीन लड़कियों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। तहसीलदार महेन्द्र कुमार ने बताया कि घटना मुरिला गांव में शनिवार को उस समय घटित हुई जब तीनों लडकियां कुंड में नहाने के लिए उतरी और गहराई में जाने पर डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृत लड़कियों की पहचान राजकुमारी (11), सनाई (12) और गौरी (12) के रूप में की गई है। कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये। (प्रतीकात्मक फोटो)
-
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि आजादी के अमृत महोत्सव की सफलता का श्रेय देश के प्रत्येक नागरिक को है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय, राज्य और जिला स्तर पर समितियों ने दिन-रात काम करके आजादी के अमृत महोत्सव को जन-जन तक पहुंचाया है। नई दिल्ली में इस कार्यक्रम से संबंधित राष्ट्रीय समिति की तीसरी बैठक को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में निहित भावना इस अभियान का मूल मंत्र है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान अभूतपूर्व राष्ट्रीय भावना प्रदर्शित की गई थी और वर्तमान पीढ़ी में हमें वही भाव भरने और उन्हें राष्ट्र निर्माण की दिशा में मोड़ने की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्तमान पीढ़ी में जिम्मेदारी और कर्तव्य भावना पैदा करने की आवश्यकता है ताकि वे भारत की आजादी के सौ वर्ष का सपना साकार कर सकें। श्री मोदी ने कहा कि तकनीकि क्रांति ने परिवर्तन की गति को तेज किया है। उन्होंने कहा कि युवाओं में क्षमता पैदा करना और उन्हें आवश्यक कौशल प्रदान करना महत्वपूर्ण है ताकि वे आने वाले समय की प्रौद्योगिकी संबंधी जरूरतें पूरी कर सकें।
जनजातीय स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान पर प्रकाश डालते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें स्थानीय जनजातीय संग्रहालय बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करनी चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि सीमावर्ती गांव कार्यक्रम में युवाओं को शामिल किया जाना चाहिए और उन्हें देश की सीमाओं पर रहने वाले लोगों के जीवन से परिचित कराया जाना चाहिए।प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें राष्ट्रीय एकता के महत्व को समझते हुए एक भारत श्रेष्ठ भारत को बढ़ावा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि एकजुट राष्ट्र ही प्रगतिशील हो सकता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि तिरंगा हमारी राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि हम संकल्प और सिद्धि की भावना के साथ अमृत काल से गुजर रहे हैं, जो भारत को अगले 25 वर्षों में सफलता के शिखर पर ले जाएगा।समिति के सदस्यों ने आजादी का अमृत महोत्सव के आयोजन के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। गृहमंत्री अमित शाह ने आजादी का अमृत महोत्सव की राष्ट्रीय समिति की तीसरी बैठक में सदस्यों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि इस महोत्सव के अंतर्गत देश भर में 60 हजार से अधिक कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किए गए हैं। अपने समापन भाषण में उन्होंने महत्वपूर्ण सुझाव देने के लिए प्रधानमंत्री और समिति के सदस्यों का आभार व्यक्त किया।समिति के सचिव गोविंद मोहन ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के अंगर्तग जन भागीदारी महत्वपूर्ण रही है और समग्र सामाजिक दृष्टिकोण की बदौलत यह कार्यक्रम देश के कोने-कोने तक पहुंचा है।राष्ट्रीय समिति के विभिन्न सदस्यों ने बैठक में भाग लिया, जिसमें लोकसभा अध्यक्ष, राज्यों के राज्यपाल, केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री, राजनीतिक नेता, अधिकारी, मीडियाकर्मी, धर्म गुरु, कलाकार, फिल्मी हस्तियां और जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़़े व्यक्ति शामिल थे। - कोलकाता। भारतीय प्राणि सर्वेक्षण ने देश में पायी जाने वाली पक्षियों की 1,331 प्रजातियों के संबंध में फील्ड गाइड प्रकाशित की है। जेडीएसआई की निदेशक धृति बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि इस पुस्तक में पक्षियों की अच्छी तस्वीरें प्रकाशित की गई हैं, जबकि सामान्य रूप से किताबों में स्केच होता है। उन्होंने कहा कि यूरोपीय देशों के मुकाबले भले ही भारत में बड़ी संख्या में पक्षियों की प्रजाति पायी जाती है, लेकिन उन देशों के मुकाबले हमारे यहां चिड़ियों में दिलचस्पी रखने वालों की संख्या बेहद कम है। बनर्जी ने कहा कि हालांकि भविष्य में पक्षियों में दिलचस्पी रखने वालों की संख्या बढ़ेगी क्योंकि युवा पीढ़ी पक्षियों के बारे में जानने, उन्हें देखने और उन्हें तस्वीरें लेने में दिलचस्पी ले रही है। बनर्जी ने कहा, ‘‘संरक्षण से पहले देश में मौजूद प्रजातियों की जानकारी एकत्र करना ज्यादा जरूरी है क्योंकि यह भविष्य में संरक्षण के लिए रास्ता तैयार करती है।'' ‘फील्ड गाइड, बर्डस ऑफ इंडिया' शीर्ष वाली इस पुस्तक का प्रोमोशन करने के लिए जेडएसआई ने दो कार्यक्रमों का आयोजन किया, उनमें से एक का आयोजन चार अगस्त, 2022 को कोलकाता में किया गया। दूसरा आयोजन मुंबई में 13 अगस्त, 2022 को होना है।
- आगरा। भारत गौरव ट्रेन पर आधारित रामायण सर्किट रेल यात्रा के सफल संचालन के उपरांत एक बार फिर पर्यटकों की मांग के मद्देनजर आगामी 24 अगस्त से दूसरी रामायण सर्किट रेल यात्रा की शुरूआत होगी । आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने शनिवार को यह जानकारी दी । सिन्हा ने बताया कि रामायण सर्किट रेलयात्रा दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होकर यह यात्रा 19 रात्रि और 20 दिन में संपूर्ण होगी। उन्होंने बताया कि पहले की भांति ट्रेन भगवान राम से जुड़े स्थलों जैसे अयोध्या, सीतामढ़ी, जनकपुर, बक्सर, काशी, प्रयागराज, चित्रकूट, नासिक, हंपी, रामेश्वरम, कांचीपुरम एवं भद्राचलम का दर्शन कराएगी। अधिकारी ने बताया कि इस ट्रेन में थर्ड एसी श्रेणी के कोच होंगे, जिसमें कुल 600 यात्रियों के लिए शुद्ध शाकाहारी भोजन के साथ सफर का आनंद लेने की सुविधा होगी। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य रुपये 84 हजार, दो/तीन लोगों के साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 73,500 रुपये प्रति व्यक्ति है। सिन्हा ने बताया कि एक बच्चे के लिए पैकेज का मूल्य रुपये 67,200 रुपये होगा । उन्होंने बताया कि इस यात्रा में आईआरसीटीसी द्वारा पहले 100 यात्रियों की बुकिंग पर दस प्रतिशत का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ईएमआई पर भी पैकेज बुक किया जा सकता है । उन्होंने कहा कि इस यात्रा पर पात्रता के अनुसार सरकारी कर्मचारियों को एलटीसी का लाभ लेने की सुविधा होगी। सिन्हा ने बताया कि इस पैकेज में यात्रा के दौरान नाश्ता, दोपहर एवं रात्रि का शाकाहारी भोजन, बसों द्वारा स्थानीय यात्रा तथा रात्रि विश्राम के दौरान होटलों में ठहरने की कमफर्ट क्लास एवं सुपिरियर क्लास के कमरों की भी सुविधा रहेगी।
- लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर से करीब आठ किलोमीटर दूर खीरी-धौरहरा राज्य राजमार्ग पर रवाही पुल पर शनिवार को जा रही तेज रफ्तार बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे पति और पत्नी की मौत हो गई जबकि उनके दो बेटे गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार जिला मुख्यालय के लिए बाइक से जा रहे शहर कोतवाली क्षेत्र के सिरकिरहा गांव निवासी अनूप कुमार शुक्ला (40) और उनकी पत्नी वंदना शुक्ला (38) की तेज रफ्तार बस की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके दो बेटे- प्रांजल (10) और दिव्यांश (8) गंभीर रूप से घायल हो गए। कोतवाली पुलिस ने कहा कि दुखद दुर्घटना के बाद गलती करने वाला बस चालक मौके से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
-
नई दिल्ली। केरल सरकार ने कोविड मामलों में वृद्धि के बाद सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना और अगले छह महीने के लिए सैनिटाइज़र का उपयोग अनिवार्य कर दिया है।राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक अधिसूचना में कहा कि सार्वजनिक स्थानों, सभाओं, कार्य स्थलों और परिवहन के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य है। संस्थानों, दुकानों, थिएटरों और सार्वजनिक समारोहों के आयोजकों से कहा गया है कि वह सैनिटाइजर आसानी से इस्तेमाल के लिए उपलब्ध कराएं।
-
नई दिल्ली। देशभर के डाकघर स्वतंत्रता दिवस से पहले सभी अवकाश दिनों में खुले रहेंगे। ये डाकघर हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय ध्वज का वितरण और बिक्री करेंगे। संचार मंत्रालय की विज्ञप्ति में कहा गया कि सात, नौ और 14 अगस्त को सभी डाकघरों में राष्ट्र ध्वज की बिक्री के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं।
- नई दिल्ली। वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने कल बेंगलुरु में तीन स्वदेशी विमान उड़ाए। स्वदेशी एयरक्राफ्ट लाइट कॉम्बेट एयरक्राफ्ट तेजस, लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर और हिन्दुस्तान टर्बो ट्रेनर-40 विमानों को आत्मनिर्भर भारत की दिशा में आईएएफ में शामिल किया जा रहा है। उन्होंने वर्तमान स्थिति और भविष्य की योजनाओं को समझने के लिए डिजाइनरों और परीक्षण दल के साथ भी वार्तालाप किया। वायु सेना प्रमुख ने भविष्य के लिए एक त्वरित लड़ाकू बल बनाने की दिशा में भारतीय वायुसेना की क्षमता और बल विकास योजनाओं पर भी चर्चा की।
-
नई दिल्ली। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन-इसरो ने आज अपने सबसे छोटे प्रक्षेपण यान एसएसएसएलवी-डी-1 का प्रक्षेपण किया। इसे सवेरे नौ बजकर 18 मिनट पर आंध्र प्रदेश में श्रीहरीकोटा स्थित सतीश धनव अंतरिक्ष केंद्र से छोड़ा गया। एसएसएसएलवी-डी-1 रॉकेट ने पृथ्वी पर्यवेक्षण उपग्रह-ई.ओ.एस.-02 और एक अन्य लघु उपग्रह आजादी सैट पृथ्वी की कक्षा में भेजे।
आजादी सैट को स्पेस किड्ज इंडिया की छात्राओं ने तैयार किया है। देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के सिलसिले में देशभर के सरकारी स्कूलों की छात्राओँ ने इस उपग्रह को बनाने में भागीदारी की। आजादी सैट में 75 पे-लोड लगे हैं। एसएसएलवी को इसरो ने विकसित किया है। - नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ देश के नए उपराष्ट्रपति होंगे। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी और विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को हराया। धनखड़ को 528 वोट मिले। इसमें से 15 वोट अमान्य रहे। वहीं मार्गरेट अल्वा को कुल 182 वोट मिले। इस तरह धनखड़ ने विपक्ष के उम्मीदवार को 346 मतों के अंतर से हराया। लोकसभा के महासचिव उत्पल कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर उनकी जीत का औपचारिक ऐलान किया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत करीब 93 प्रतिशत सांसदों ने मतदान किया, जबकि 50 से अधिक सांसदों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल नहीं किया। अधिकारियों ने बताया कि शाम पांच बजे जब मतदान संपन्न हुआ, तब तक कुल 780 सांसदों में से 725 ने मतदान किया था। मतदान संपन्न होने के बाद मतगणना आरंभ हो गई। मतदान सुबह 10 बजे शुरू हुआ था। संसद के दोनों सदनों को मिलाकर कुल सदस्यों की संख्या 788 होती है, जिनमें से उच्च सदन की आठ सीट फिलहाल रिक्त है। ऐसे में उपराष्ट्रपति चुनाव में 780 सांसद वोट डालने के लिए पात्र थे। तृणमूल कांग्रेस ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वह मतदान से दूर रहेगी। उसके दोनों सदनों को मिलाकर कुल 39 सांसद हैं।
- फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद में एक पेट्रोल पंप पर शुक्रवार रात पेट्रोल भरवाने आए युवकों ने पैसा मांगने पर पेट्रोल पंप कर्मचारी को कथित तौर पर कार से कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अखिलेश नारायण ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के एटा चौराहे पर समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता सुरेश यादव का एस एन फिलिंग स्टेशन नाम का पेट्रोल पंप है। शुक्रवार रात करीब 10.30 बजे चार युवक एक वैगन आर कार में सवार होकर पेट्रोल पंप पर आए और कर्मचारी शेर सिंह (50 वर्ष) से 1,020 रुपये का पेट्रोल भरवाया। नारायण के मुताबिक, कर्मचारी द्वारा पैसा मांगने पर युवक गाली-गलौज करते हुए कार लेकर भागने लगे। उन्होंने बताया कि युवकों ने कार के पीछे भागे कर्मचारी शेर सिंह को कथित तौर पर लेकर कुचल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे शिकोहाबाद के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नारायण के अनुसार, पुलिस ने शनिवार तड़के फरार युवकों को कार सहित हिरासत में ले लिया और घटना के संबंध में उनसे पूछताछ कर रही है। उन्होंने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
-
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर मनसुख मांडविया ने कहा है कि एक लाख पचास हजार आयुष्मान भारत- स्वास्थ्य और आरोग्य केंद्र संचालित करने का लक्ष्य इस साल दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। राज्यसभा में स्वास्थ्य का अधिकार विधेयक 2021 पर चर्चा का जवाब देते हुए डॉक्टर मांडविया ने कहा कि देश में अब तक एक लाख 22 हजार स्वास्थ्य कल्याण केन्द्रों ने काम करना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि इन स्वास्थ्य और आरोग्य केंद्रों में स्तन और मुंह के कैंसर सहित तीन प्रकार के कैंसर तथा 13 गैर-संचारी रोगों की जांच की जाएगी। डॉक्टर मांडविया ने स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और स्वास्थ्य सेवा को सस्ता तथा सुलभ बनाने के लिए किए गए विभिन्न उपायों पर भी प्रकाश डाला।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार ने देश के स्वास्थ्य बजट को सकल घरेलू उत्पाद के 2.5 पांच प्रतिशत तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा है। वर्तमान में स्वास्थ्य बजट एक दशमलव नौ प्रतिशत है। स्वास्थ्य बजट में किए गए आवंटन का विवरण देते हुए डॉक्टर मांडविया ने कहा कि वर्ष 2014 के दौरान कुल स्वास्थ्य बजट 33 हजार करोड़ रुपये था, जो अब 2022-23 में बढकर 83 हजार करोड़ रुपये हो गया है। -
नई दिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने सूचित किया है कि स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिये आज होने वाली साझा विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा- सीयूईटी-यूजी प्रशासनिक और तकनीकी कारणों से 13 राज्यों के 53 केन्द्रों पर स्थगित कर दी गई है। एनटीए ने एक बयान में कहा कि स्थगित परीक्षा अब 12 से 14 अगस्त के बीच होगी। इसके लिए समान प्रवेश पत्र मान्य रहेगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा स्थगित होने के बारे में एसएमएस और ई-मेल से सूचित कर दिया गया है। एनटीए ने कहा कि नयी तिथि उपयुक्त नहीं होने की स्थिति में उम्मीदवार अपना रोल नम्बर और वांछित तिथि का उल्लेख करते हुए डेट चेंज@एनटीए डॉट एसी डॉट आईएन पर ई-मेल भेज सकते हैं।
उम्मीदवारों को परीक्षा से संबंधित अद्यतन जानकारी के लिए एनटीए की वेबसाइट देखते रहने को कहा गया है।जिन केन्द्रों पर परीक्षा स्थगित की गई है उनमें नई दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश में गोंडा, नोएडा और वाराणसी, हरियाणा में अंबाला और गुरूग्राम, अरूणाचल प्रदेश में पासी घाट, असम में नलबाड़ी, छत्तीसगढ़ में बिलासपुर, झारखंड में बोकारो, जमशेदपुर और रामगढ़, लद्दाख में लेह, महराष्ट्र में औरंगाबाद, मिजोरम में आईजॉल, तमिलनाडु में डिंडिगुल, पश्चिम बंगाल में हुगली, और ओडि़सा में भुवनेश्वर शामिल हैं।राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी 15 जुलाई से 20 अगस्त तक देश के लगभग 259 शहरों और विदेश के नौ शहरों में चार सौ नवासी परीक्षा केन्द्रों पर सीयूईटी-यूजी का संचालन कर रहा है। -
पटना। पटना के मनेर के रामपुर घाट पर सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। इसमें 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि नाव पर खाना बनाया जा रहा था। इसी दौरान सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।












.jpg)













.jpg)
