- Home
- देश
- भुवनेश्वर/कोलकाता। । भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले तीन दिन अर्थात 14 सितम्बर तक ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भारी बारिश की संभावना जताई है। इसने अगले 36 घंटों में पश्चिम बंगाल-ओडिशा के तटों व अन्य स्थानों पर 45 किमी प्रति घंटे से अधिक की गति से हवा चलने के कारण मौसम खराब होने की भविष्यवाणी की है। आईएमडी ने मछुआरों को सोमवार तक गहरे समुद्र में न जाने की सलाह दी है। आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा, ‘‘ओडिशा में रविवार को भारी बारिश होगी। कुछ जगहों पर 20 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश हो सकती है। इस बीच विक्षोभ ओडिशा-आंध्र की सीमा को पार करेगा।'' आईएमडी ने मंगलवार तक और उप-हिमालयी बंगाल में बुधवार तक गंगीय पश्चिम बंगाल में अलग-अलग भारी बारिश और गरज के साथ व्यापक वर्षा का अनुमान लगाया है। मौसम विज्ञानी ने कहा कि कोलकाता और दक्षिण बंगाल के अन्य पड़ोसी जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। दक्षिण बंगाल के जिलों में अधिकांश स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कलिम्पोंग, अलीपुरद्वार, कूचबिहार, उत्तर दिनाजपुर और दक्षिण दिनाजपुर और मालदा जिलों में 14 सितंबर तक हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है।*मौसम कार्यालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में पूरे दक्षिण बंगाल में औसत बारिश 5.3 मिमी दर्ज की गई, जबकि उत्तर बंगाल का आंकड़ा तत्काल ज्ञात नहीं हुआ है। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि राज्य के लगभग सभी स्थानों पर शनिवार को सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे के बीच बारिश हुई। सबसे अधिक 44 मिमी बारिश ढेंकनाल में दर्ज की गई है, इसके बाद जाजपुर में 28 मिमी, कटक में 25.4 मिमी, बारीपदा में 25 मिमी और परलाखेमुंडी और भद्रक में 22 मिमी बारिश दर्ज की गई है। कोरापुट और गजपति जिलों से प्राप्त रिपोर्टों में कहा गया है कि भारी बारिश ने सामान्य जनजीवन को प्रभावित किया है और कुछ सड़कों पर पानी भर गया है। आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में कहा कि रविवार को ओडिशा के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। भुवनेश्वर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, मल्कानगिरी, कोरापुट, नबरंगपुर, रायगडा, कालाहांडी, कंधमाल, गजपति, गंजम, खुर्दा, नयागढ़ और कटक जिलों में कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम कार्यालय ने गंजम, गजपति, कंधमाल, कालाहांडी, नबरंगपुर, रायगडा, बोलांगीर, कोरापुट, बौध और नयागढ़ जैसे 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट (20 सेमी तक बारिश) जारी किया है। मौसम कार्यालय ने कहा कि 20 अन्य जिलों में भारी बारिश को लेकर ‘येलो' चेतावनी जारी की गई है।ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त ने सभी जिला कलेक्टर को तैयार रहने और आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार उपाय करने के लिए एक पत्र जारी किया है। FILE PHOT0
- जींद (हरियाणा)। हरियाणा के जींद में जामनी गांव के निकट शनिवार शाम को 152 डी राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो गाडिय़ों के बीच भिडंत हो जाने से एक महिला चिकित्सक सहित तीन लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पिल्लूखेड़ा के थाना प्रभारी हरिओम ने बताया कि जामनी गांव के निकट 152डी राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोल प्लाजा के समीप दो गाडिय़ों के बीच जबरदस्त आमने-सामने की भिडंत हो गई। उनके अनुसार एक गाड़ी में सवार गुरूग्राम सेक्टर 10 की निवासी डा. शिवानी गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनका बेटा अमित जिंदल गंभीर रूप से घायल हो गया। हरिओम के अनुसार दूसरी गाड़ी में सवार राजस्थान के झुंझनू विजय और हरियाणा के अंबाला के उसके दोस्त (शिनाख्त नहीं हुई) भी गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके अनुसार टोल प्लाजा पर तैनात एंबुलेंस ने तीनों घायलों को असंध के सामान्य अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने विजय एवं उसके दोस्त को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार अपने बेटे अमित जिंदल के साथ डॉ. शिवानी गुप्ता ससुर के शोक में शोक में शामिल होने जा रही थीं । उनके ससुर की पटियाला में मौत हो गई थी। उनके चिकित्सक पति डा. अरविंद जिंदल पहले ही पटियाला पहुंच चुके थे। जिस समय हादसा हुआ उसी दौरान पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल की गाड़ी भी इसी नेशनल हाइवे से गुजरी तो उन्होंने भी रूक कर घटना का जायजा लिया और सूचना पुलिस अधिकारियों को दी। हरिओम ने बताया कि हाइवे को वन-वे किया गया था, जिसके चलते दोनों गाडिय़ों की भिडंत हो गई।
- ऊना (हिमाचल प्रदेश) । ऊना जिले में शनिवार देर रात हुए एक दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, जिला मुख्यालय ऊना के पास कुठार कलां में यह हादसा हुआ है। मृतकों में दो सलोह हरोली, एक झलेड़ा ऊना, एक हाज़ीपुर नंगल पंजाब और एक सनोली मजारा का रहने वाले हंै।जानकारी के अनुसार शनिवार रात को एक बेकाबू कार कुठार कलां में खम्भे से टकरा कर खेतों में जा गिरी है। घटना का पता लगते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और सभी युवकों को गाड़ी से बाहर निकाला। हादसे में राजन जसवाल व अमल निवासी सलोह हरोली जिला ऊना की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि हादसे में कार चालक विशाल चौधरी निवासी मजारा, सिमरन जीत सिंह निवासी हाजीपुर तहसील नंगल व अनूप सिंह निवासी झलेड़ा को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें उपचार के दौरान मृत घोषित कर दिया है।मृतकों की पहचान राजन जसवाल पुत्र कुलदीप जसवाल और अमल पुत्र नंद लाल निवासी सलोह, विशाल चौधरी उर्फ अमनदीप पुत्र बलदेव सिंह निवासी मजारा, सिमरन जीत सिंह पुत्र दर्शन सिंह निवासी हाजीपुर तहसील नंगल जिला रुपनगर पंजाब व अनूप सिंह पुत्र जनक राज निवासी झलेड़ा के रूप में हुई है। डीएसपी मुख्यालय अंकित शर्मा ने बताया कि हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
- नई दिल्ली । पांच से 18 साल तक के बच्चों के लिए भी जल्द नाक से दी जाने वाली कोरोना वैक्सीन उपलब्ध होगी। भारत बायोटक ने तीसरे चरण के अध्ययन के लिए ड्रग कंट्रोलर से अनुमति मांगी है। गौरतलब है कि छह सितंबर को, भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए इंट्रानैसल कोविड वैक्सीन iNCOVACC को मंजूरी दी थी।आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, भारत बायोटेक ने अब पांच से 18 साल तक की आयु वर्ग के लिए iNCOVACC की सुरक्षा, प्रतिक्रियात्मकता और इम्युनोजेनेसिटी का मूल्यांकन करने के लिए तीसरे चरण की अनुमति के लिए आवेदन दिया है।भारत बायोटेक द्वारा साझा की गई जानकारियों के मुताबिक यह नेजल वैक्सीन, अब तक प्रयोग में लाई जा रही अन्य वैक्सीन्स से काफी अलग और प्रभावी है। कुछ बातें इसे बेहद खास बनाती हैं।-यह वैक्सीन चूंकि नाक के माध्यम से दी जाती है जो नाक के भीतर प्रतिरक्षा प्रणाली तैयार करके वायरस के प्रवेश करते ही उसे निष्क्रिय कर देगी।-अब तक दी जा रही वैक्सीन्स से अलग, इसके लिए निडिल की आवश्यकता नहीं होगी।-इसे उपयोग में लाना भी आसान है घर पर भी इसको प्रयोग किया जा सकेगा। इसके लिए प्रशिक्षित स्वास्थ्य देखभाल कर्मचारियों की आवश्यकता भी नहीं है।-सुई से संबिधित जोखिमों जैसे संक्रमण, या वैक्सीनेशन के बाद होने वाले दर्द से मुक्ति मिलेगी।-बच्चों और वयस्कों के लिए आदर्श रूप से उपयुक्त है।-सबसे खास बात यह वायरस को शरीर में प्रवेश करने से पहले ही मारने की क्षमता वाली है, ऐसे में इससे शरीर के अंगों को होने वाली समस्याओं का जोखिम नहीं होगा।
- दुमका। झारखंड के दुमका जिले में शनिवार शाम को रानीश्वर थाना क्षेत्र के शादीपुर गाँव में वज्रपात होने से 13 वर्षीया एक बालिका की मौत हो गयी। दुमका के अनुमंडल अधिकारी महेश्वर महतो ने बताया कि संचिता बागति नामक यह बालिका गाँव के पोखर के पास गयी थी कि तभी तेज बारिश शुरू हो गयी और जब तक वह वापस घर पहुंचती वहां वज्रपात हो गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। उनके अनुसार वह कक्षा सातवीं की छात्रा थी। महतो ने कहा कि रविवार को शव का पोस्टमार्टम होगा। उनके मुताबिक मृत बालिका के परिजन को सरकारी प्रावधान के तहत चार लाख रुपये का मुआवजा दिया जायेगा।
-
चंडीगढ़ | हरियाणा पुलिस ने शनिवार को बताया कि उसने हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में एटीएम धोखाधड़ी के मामलों में कथित रूप से शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि हरियाणा के रोहतक निवासी आरोपी रोहित उर्फ अमित फर्जी तरीके से अज्ञात लोगों से एटीएम कार्ड हासिल कर उनका 'क्लोन' यानी दूसरा कार्ड बना लेता था। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी कार्डधारकों की मदद करने के बहाने उनके पासवर्ड और पैसे हथिया लेता था। प्रवक्ता ने बताया कि भिवानी से पुलिस के एक दल ने उसे हांसी से गिरफ्तार किया और 70 हजार रुपये नकद और एक कार बरामद की है। -
कोलकाता| राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी) ने दिवंगत फिल्म निर्देशक सत्यजीत रे को श्रद्धांजलि देते हुए एक पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया है। प्रतियोगिता के लिए आवेदन 23 सितंबर तक स्वीकार किये जाएंगे। एनएफडीसी के प्रबंध निदेशक रविंदर भाकर ने कहा कि प्रतियोगिता का विषय ‘केवल और केवल रे‘ है। भाकर ने कहा, ‘‘वह ना केवल एक महान निर्देशक थे, बल्कि एक प्रतिभाशाली चित्रकार, लेखक और संगीतकार भी थे, वे विविध रचनात्मक प्रतिभा के धनी थे। उनके अधिकांश फिल्म पोस्टर स्वयं रे द्वारा डिजाइन किए गए थे। यह प्रतियोगिता रे की जयंती के 101 साल पूरे होने पर उनकी बहुमुखी क्षमता के प्रति एक श्रद्धांजलि है। उन्होंने कहा कि पहले तीन विजेताओं को पुरस्कार मिलेगा, जबकि 72 अन्य को प्रशंसा पत्र मिलेगा। उनके सभी पोस्टर 53वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में प्रदर्शित किए जाएंगे। ऑनलाइन प्रतियोगिता में 18 वर्ष और इससे अधिक उम्र के भारतीय नागरिक भाग ले सकेंगे। एनएफडीसी के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘कला, दृश्य संचार के साथ-साथ ग्राफिक डिजाइन और चित्रण कौशल वाले रचनात्मक पेशेवर व्यक्ति, जो डिजिटल उपकरणों का उपयोग करने में पारंगत हैं, प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पात्र हैं।'' प्रवक्ता ने कहा कि विजेता डिजाइनर को एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा, जबकि पहले और दूसरे उपविजेता को क्रमशः 75,000 रुपये और 50,000 रुपये मिलेंगे। 53वां आईएफएफआई गोवा में 20 से 28 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। -
सहारनपुर (उप्र) | उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के एक गांव में शनिवार को एक किसान के खेत पर पेड़ काटने आये तीन मजदूरों की हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आकर करंट लगने से मौत हो गई जबकि एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से झुलस गया। घायलों को उपचार के लिए पी जी आई चण्डीगढ भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूरज राय ने बताया कि शनिवार को रामपुर मनिहारान थाने के तहत आने वाले मदनुकी गांव में एक किसान ने अपने खेत में लगे पेड़ों को कटवाने के लिए मजदूर बुलाए थे तथा गंगोह क्षेत्र के फतेहपुर ढोला निवासी सद्दाम (32), नौशाद (30), और अजय अपने साथी मजदूरों के साथ पेड़ काटने आये थे। राय ने बताया कि जब ये तीनों पेड काटने लगे तभी पास से गुजर रही विद्युत लाइन की चपेट में आकर करंट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गयी जबकि इनका एक साथी आरिफ (29) गम्भीर रूप से झुलस गया। हादसे की जानकारी मिलते ही रामपुर मनिहारान थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल मजदूर आरिफ को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे इलाज के लिए पी जी आई चंडीगढ़ में भर्ती कराने के लिए कहा गया है। -
मुंबई। महाराष्ट्र में 10 दिवसीय उत्सव के समापन के बाद शनिवार सुबह तक भगवान गणेश की 38,000 से अधिक मूर्तियों का मुंबई के विभिन्न जल निकायों में विसर्जन किया गया, जबकि शहर में कुछ स्थानों पर विसर्जन शोभायात्रा अभी भी जारी है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। मूर्तियों को दक्षिण मुंबई में गिरगांव चौपाटी (समुद्र तट) में कृत्रिम तालाबों और कुछ अन्य जल निकायों में विसर्जित किया गया। गिरगांव चौपाटी स्थान लालबागचा राजा, गणेश गली और अन्य लोकप्रिय गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए प्रमुख स्थानों में से एक है। शिवाजी पार्क, बांद्रा, जुहू और मलाड सहित शहर भर के अन्य समुद्र तटों पर भी मूर्तियों का विसर्जन किया गया। विसर्जन शोभायात्रा शुक्रवार सुबह से ही निकलना शुरू हो गई थी। महाराष्ट्र समेत देश भर में 10 दिवसीय उत्सव इस वर्ष विशेष उत्साह और धूमधाम से मनाया गया क्योंकि पिछले दो साल कोविड-19 के कारण प्रतिबंध लागू थे। बृह्नमुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार सुबह नौ बजे तक शहर में भगवान गणेश की 38,214 मूर्तियों का विसर्जन किया गया। लालबागचा राजा गणेश प्रतिमा शहर में उत्सव के मुख्य आकर्षण में से एक है, जिसे शुक्रवार को जुलूस शुरू होने के लगभग 22 घंटे बाद सुबह नौ बजकर 15 मिनट पर विसर्जित किया गया। लालबागचा राजा का जुलूस शनिवार तड़के गिरगांव चौपाटी पहुंचा। लालबागचा राजा को विदा करने के लिए विसर्जन स्थल पर भारी भीड़ जमा रही। बीएमसी अधिकारी ने बताया, ‘‘विसर्जन जुलूस के दौरान किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है।''
बीएमसी के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि लालबागचा राजा के बाद गिरगांव चौपाटी में विसर्जन प्रक्रिया लगभग समाप्त हो गई। हालांकि, यह अभी भी पश्चिमी उपनगरों में जारी है और इसमें कुछ और घंटे लगने की संभावना हैं। उन्होंने बताया कि विसर्जन शोभायात्रा के कारण कईं मार्गों पर यातायात की आवाजाही रोक दी गई थी। मुंबई की सड़कों पर निगरानी रखने के लिए 3,200 अधिकारियों सहित 20,000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहे। अधिकारियों ने बताया कि राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) की आठ कंपनियां, त्वरित कार्रवाई बल की एक कंपनी और 750 होमगार्ड भी तैनात किए गए थे। बीएमसी ने 73 प्राकृतिक और 162 कृत्रिम जल निकायों में विसर्जन की सुविधा प्रदान की थी और लगभग 10,000 स्वयं सहायता कर्मियों को तैनात किया गया था। -
कौशांबी (उप्र) । उत्तर प्रदेश में कौशाम्बी जिले के कड़ा धाम थाना क्षेत्र स्थित मां शीतला मंदिर में दर्शन करने आए एक श्रद्धालु ने शनिवार को अपनी जीभ काटकर मंदिर की चौखट पर चढ़ा दी। पुलिस ने घायल श्रद्धालु को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। थानाध्यक्ष अभिलाष तिवारी ने बताया कि जिले के पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के पूरब शरीरा गांव निवासी संपत (38) पत्नी बन्नो देवी के साथ शनिवार को मां शीतला के दर्शन करने आया था। गंगा स्नान करने के बाद संपत ने अपनी पत्नी के साथ शीतला मां के दर्शन पूजन किये। तिवारी के अनुसार, दंपती ने मंदिर की परिक्रमा की और लौटते वक्त संपत ने साथ लाये ब्लेड से अपनी जीभ काटकर मंदिर की चौखट पर चढ़ा दी। इस घटना के बाद मंदिर में अन्य श्रद्धालुओं के बीच हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल संपत को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। संपत की पत्नी ने बताया कि शुक्रवार रात उसके पति ने शीतला माता के दर्शन की इच्छा जताई थी। इसी सिलसिले में दोनों ने आज गंगा स्नान के बाद मंदिर में पूजा अर्चना की, लेकिन उसके पति ने अचानक इस घटना को अंजाम दिया।
-
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय-ईडी शनिवार को कोलकाता में मोबाइल गेम एप्लिकेशन संबंधित जांच के सिलसिले में छह परिसरों में तलाशी अभियान चला रहा है। तलाशी के दौरान परिसर से सात करोड़ रुपये से अधिक की बडी रकम बरामद हुई है। आमिर खान नाम के एक व्यक्ति ने जनता को धोखा देने के उद्देश्य से ई-नगेट्स नाम का एक मोबाइल गेमिंग ऐप की शुरूआत की थी। शुरूआत में उपयोगकर्ताओं को कमीशन का लालच दिया गया और शेष राशि को बिना किसी परेशानी के निकालने का विकल्प दिया गया। इससे उपयोगकर्ताओं में विश्वास पैदा हुआ और उन्होंने ज्यादा कमीशन के लालच में बडी राशि निवेश करना शुरू कर दिया और अधिक संख्या में खरीद ऑर्डर देना शुरू कर दिया। जनता से अच्छी खासी रकम वसूलने के बाद अचानक सिस्टम अपग्रेडेशन के बहाने ऐप से निकासी बंद कर दी गई। इसके बाद, प्रोफ़ाइल समेत ऐप सर्वर से सारा डेटा और जानकारी हटा दी गई तब जाकर लोगों को जालसाझी समझ में आई।
फेडरल बैंक के अधिकारियों द्वारा दायर शिकायत के आधार पर ईडी ने आमिर खान और अन्य के खिलाफ कोलकाता के पार्क स्ट्रीट पुलिस स्टेशन में आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी के आधार पर तत्काल मामला दर्ज किया। - नोएडा (उप्र)। नोएडा में सेक्टर-66 स्थित श्रमिक कुंज में रहने वाले एक ऑटो रिक्शा चालक ने शनिवार सुबह कथित तौर पर रोटी बनाने वाले लोहे के तवे से वार करके अपनी पत्नी की हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अब्दुल कादिर ने बताया कि थाना फेस-3 क्षेत्र के सेक्टर-66 में स्थित श्रमिक कुंज में रहने वाले आरोपी अनुज कुमार मंडल ने अपनी पत्नी खुशबू मंडल (32) के सिर पर शनिवार सुबह तवे से हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसीपी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी अनुज कुमार को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी तीन दिन से खाना नहीं बना रही थी तथा घर में झगड़ा कर रही थी। दोनों में सुबह खाना बनाने को लेकर फिर से झगड़ा हुआ। इस दौरान आरोपी अनुज ने तवे से उसके सिर पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई।
- नयी दिल्ली। पुरातत्वविद् एवं पद्म विभूषण से सम्मानित बी बी लाल का शनिवार को 101 वर्ष की आयु में निधन हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्हें एक महान बुद्धिजीवी के रूप में याद किया जाएगा, जिन्होंने ‘‘हमारे समृद्ध अतीत के साथ हमारे संबंध को गहरा किया।'' लाल भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के महानिदेशक रहे थे और उन्हें अयोध्या में उस स्थल पर खुदाई के दौरान मंदिर जैसे स्तंभ मिले थे, जहां अब राममंदिर का निर्माण किया जा रहा है। अधिकारियों ने कहा कि लाल एएसआई के सबसे कम उम्र के महानिदेशकों में से एक थे और वह 1968 से 1972 तक पद पर रहे। मोदी ने कहा, ‘‘श्री बी बी लाल एक महान व्यक्ति थे। संस्कृति और पुरातत्व में उनका योगदान अद्वितीय है। उन्हें एक महान बुद्धिजीवी के रूप में याद किया जाएगा, जिन्होंने हमारे समृद्ध अतीत के साथ हमारे जुड़ाव को और गहरा किया। उनके निधन से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और दोस्तों के साथ हैं। ओम शांति।'' केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि देश ने एक प्रतिभाशाली व्यक्ति को खो दिया है। उन्होंने कहा कि लाल ने चार दशकों से अधिक समय तक भारत के पुरातत्व उत्खनन एवं प्रयासों और पुरातत्वविदों को प्रशिक्षित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘पुरातत्व के क्षेत्र में पद्म विभूषण प्रोफेसर बी बी लाल का उल्लेखनीय योगदान है। वह अपने क्षेत्र के अगुआ थे, उन्होंने अपना जीवन इस विषय के लिए समर्पित किया। उनका काम आने वाली पीढ़ियों को सिखाता और प्रभावित करता रहेगा। महान आत्मा को हमारी श्रद्धांजलि।'' एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘एएसआई में, हम सभी उनके जाने से दुखी हैं। उन्होंने विद्वानों के चार पीढ़ियों से अधिक का मार्गदर्शन किया और इस क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया।' file photo
-
नई दिल्ली भारतीय रेलवे नई तेज रफ्तार वंदे भारत रेलगाड़ी शुरू करेगा। इसका नाम वंदे भारत -दो होगा और इसकी अधिकतम गति 180 किलोमीटर प्रति घंटा होगी । यह मात्र 52 सैकेण्ड में सौ किलोमीटर तक की गति हासिल कर लेगी। इस नयी रेलगाड़ी का वजन 430 टन के स्थान पर 392 टन होगा और इसमें मांग पर वाई-फाइ सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। नई वंदे भारत रेलगाड़ी में 32 इंच का एल.सी.डी. टेलीविजन होगा और 15 प्रतिशत अधिक ऊर्जा दक्ष ए.सी. सुविधा होगी। इसमें सभी श्रेणियों के यात्रियों के लिए आरामदायक सीटों की व्यवस्था की गई है। वंदे भारत एक्सप्रेस की इस नई डिजाइन में शुद्ध हवा के लिए भी विशेष प्रणाली काम करेगी।
-
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों से अमृत काल में भारत को विज्ञान और प्रौद्योगिकी का वैश्विक केंद्र बनाने के लिए मिलकर काम करने का आग्रह किया है। वह आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अहमदाबाद की साइंस सिटी में दो दिन के केंद्र-राज्य विज्ञान सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद सभा को संबोधित कर रहे थे।
श्री मोदी ने राज्यों से वैज्ञानिकों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने और विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी संस्थानों के निर्माण पर जोर देने को कहा। उन्होंने कहा कि राज्यों के उच्च शिक्षा संस्थानों में भी इनोवेशन लैब की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार विज्ञान आधारित विकास की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि 2014 से विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में निवेश में काफी वृद्धि हुई है। श्री मोदी ने कहा कि लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी से संबंधित अनुसंधान को स्थानीय स्तर पर ले जाने की आवश्यकता है।उन्होंने कहा कि जब देश अपने वैज्ञानिकों की उपलब्धियों का जश्न मनाता है तो विज्ञान, समाज और संस्कृति का हिस्सा बन जाता है। श्री मोदी ने कहा कि आज का नया भारत जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान और जय अनुसंधान के मंत्र के साथ आगे बढ़ रहा है।केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री, जितेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में, सरकार ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी में निजी क्षेत्र की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए कई पहल की हैं।इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, राज्य के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जीतूभाई वघानी, प्रधान सचिव पंकज कुमार उपस्थित थे। सम्मेलन में राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मंत्री, विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी, उद्योग प्रतिनिधि, गैर सरकारी संगठन, युवा वैज्ञानिक और विद्यार्थी भी शामिल हुए। सम्मेलन का आयोजन नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने में केंद्र राज्य समन्वय और सहयोग तंत्र को मजबूत करने के लिए किया गया है। -
नई दिल्ली।भारत और चीन सोमवार तक लद्दाख के गोगरा-हॉट स्प्रिंग्स क्षेत्र से सेनाएं हटाने की प्रक्रिया पूरी करेंगे। दोनों पक्षों के बीच बातचीत और आगे बढ़ाने, वास्तविक नियंत्रण रेखा के अन्य मुद्दों को हल करने तथा सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और सद्भाव बनाये रखने पर सहमति बनी। चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि इस क्षेत्र से सेना हटाए जाने की शुरुआत एक सकारात्मक कदम है जो सीमा पर शांति स्थापना में सहायक है।
- नयी दिल्ली ।गैर-बासमती चावल के निर्यात पर 20 प्रतिशत सीमा शुल्क लगाने के बाद सरकार ने घरेलू उपलब्धता बढ़ाने के उद्देश्य से टुकड़ा चावल के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है।विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने आठ सितंबर, 2022 को जारी अधिसूचना में कहा, "टुकड़ा चावल के निर्यात की श्रेणी को 'मुक्त' से 'प्रतिबंधित' में संशोधित किया गया है।" यह अधिसूचना नौ सितंबर, 2022 से प्रभावी है।स्थांतरित नीति के संबंध में विदेश व्यापार नीति 2015-2020 के तहत प्रावधान इस अधिसूचना पर लागू नहीं होंगे। साथ ही नौ से 15 सितंबर की अवधि के दौरान टुकड़ा चावल की कुछ खेपों को निर्यात करने की अनुमति दी जाएगी।अधिसूचना के अनुसार, इस अवधि के दौरान निर्यात के लिए केवल उसी खेप को अनुमति दी जाएगी जिसका इस अधिसूचना से पहले जहाजों पर लदान शुरू हो गया है।इससे पहले सरकार ने उसना चावल को छोड़कर गैर-बासमती चावल पर 20 प्रतिशत का निर्यात शुल्क लगा दिया है। चालू खरीफ सत्र में धान फसल का रकबा काफी घट गया है। ऐसे में घरेलू आपूर्ति बढ़ाने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है।राजस्व विभाग की जारी अधिसूचना के अनुसार, धान के रूप में चावल और ब्राउन राइस पर 20 प्रतिशत का निर्यात शुल्क लगाया गया है। यह निर्यात शुल्क नौ सितंबर से लागू होगा।गौरतलब है कि देश के कुछ राज्यों में बारिश कम होने की वजह से धान का बुवाई क्षेत्र घटा है। चीन के बाद भारत चावल का सबसे बड़ा उत्पादक है। चावल के वैश्विक व्यापार में भारत का हिस्सा 40 प्रतिशत है।भारत ने 2021-22 के वित्त वर्ष में 2.12 करोड़ टन चावल का निर्यात किया था। इसमें 39.4 लाख टन बासमती चावल था। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस अवधि में गैर-बासमती चावल का निर्यात 6.11 अरब डॉलर रहा।भारत ने 2021-22 के दौरान विश्व के 150 से अधिक देशों को गैर-बासमती चावल का निर्यात किया।
-
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि यदि आवारा कुत्ते लोगों पर हमला करते हैं तो कुत्तों को खाना-खिलाने वालों को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है। आवारा कुत्तों की समस्या का समाधान ढूंढने की जरूरत पर जोर देते हुए न्यायालय ने कहा कि जो लोग नियमित रूप से आवारा कुत्तों को खाना-खिलाते हैं उनको कुत्तों को टीका लगवाने की जिम्मेदारी भी दी जा सकती हैं। न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और जे.के. महेश्वरी केरल में आवारा कुत्तों के उत्पात से संबंधी याचिकाओं पर सुनवाई कर रहे थे। न्यायालय ने मामले की अगली सुनवाई 28 सितंबर तय की है।
-
नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा है कि जन भागीदारी, देश से टीबी रोग के उन्मूलन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने देश से 2025 तक टीबी उन्मूलन के मिशन पर पुन: बल देने के लिए प्रधानमंत्री टी बी मुक्त भारत अभियान का .शुक्रवार को वर्चुअली शुभारंभ किया। इस अवसर पर राष्ट्रपति मुर्मू ने नि-क्षय 2.0 पहल की भी शुरूआत की। नि-क्षय वेबपोर्टल है जो उपचाराधीन टीबी मरीजों को विभिन्न प्रकार का समर्थन उपलब्ध कराने के इच्छुक दानदाताओं के लिए मंच है।
राष्ट्रपति ने कहा कि विश्व की सबसे बडी आयुष्मान भारत योजना के तहत टी बी के उन्मूलन की दिशा में कार्य करने के लिए आरोग्य केंद्रों को विशेष रूप से तैयार किया गया है। टी बी पर नियंत्रण पाने के लिए नए भारत की प्रतिबद्धता पर बल देते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि कोविड महामारी से निपटने के भारत के प्रयास इस मामले में देश की गंभीरता का प्रमाण है। उन्होंने टी बी के उन्मूलन की सफलता में जनप्रतिनिधियों की भूमिका के महत्व पर बल दिया। सदियों पुरानी कहावत - बचाव ही बेहतर उपचार है, को स्मरण करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि जल्द ही टी बी से बचाव का कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। उन्होंने लोगों से कहा कि बिना संकोच के टी बी का जल्दी पता लगाने और इसका उन्मूलन करने में सहायता के लिए आगे आएं। राष्ट्रपति ने कहा कि लोगों को आसानी से सूचना उपलब्ध कराने के लिए नि-क्षय पोर्टल को उन्नत बनाया गया है।इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ० मनसुख मांडविया ने 2030 के सतत विकास लक्ष्य से पांच वर्ष पहले देश से टीबी समाप्त करने के प्रधानमंत्री के आहवान को दोहराया। उन्होंने कहा कि जनभागीदारी से भारत, टी बी को हराएगा। नि-क्षय मित्र पहल टी बी की बीमारी को समाप्त करने के लिए सामुदायिक समर्थन जुटाने की परिकल्पना पर आधारित है। नि-क्षय मित्र बनने के लिए मार्गदर्शक को www.nikshay.in या www.tbcindia.gov.in. पर पंजीकरण कराना होगा। नि-क्षय मित्र पौष्टिक नैदानिक, व्यवसायिक और अतिरिक्त पोषण, अनुपूरक समर्थन चुन सकते हैं। वे एक वर्ष से तीन वर्ष की अवधि तक समर्थन करने का विकल्प चुन सकते हैं। उन्हें राज्य, जिला, ब्लॉक या स्वास्थ्य केंद्र का भी विकल्प चुनना होगा। जिला टी बी अधिकारी नि-क्षय मित्र बनने की प्रक्रिया सुगम बनाएंगे। -
नयी दिल्ली. दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के बदरपुर इलाके में एक युवा महिला कथित रूप से उसका मोबाइल फोन छीनने की कोशिश कर रहे एक व्यक्ति से भिड़ गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संबंधित घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद झपटमारी के प्रयास का यह मामला सामने आया। वीडियो में, महिला मोबाइल फोन छीनने की कोशिश कर रहे व्यक्ति से भिड़ती हुई दिखाई दे रही है। उसने उस व्यक्ति की टी-शर्ट पकड़ रखी है और फोन जमीन पर पड़ा हुआ है। इसके बाद बदमाश वहां से भाग जाता है। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पश्चिम) ईशा पांडे ने कहा कि चार सितंबर को रात करीब 11 बजे घटना के बारे में सूचना मिली थी। पांडे ने कहा कि टीकरी की रहने वाली महिला ताजपुर पहाड़ी में मित्र से मिलने जा रही थी। उसने बहादुरी दिखाई और अपना मोबाइल फोन छीनने वाले से भिड़ गई। पुलिस ने कहा कि बदरपुर थाने में धारा 379, 356 और 511 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है।
-
वर्ष 2022 में सबसे अधिक भारतीयों को छात्र वीजा जारी किए : अमेरिकी दूतावास
नयी दिल्ली. भारत में अमेरिकी दूतावास ने कहा है कि अमेरिका ने वर्ष 2022 में रिकार्ड 82,000 भारतीयों को छात्र वीजा जारी किया है जो किसी भी देश की तुलना में सर्वाधिक है। भारत में अमेरिकी दूतावास में प्रभारी अधिकारी (चार्ज द अफेयर्स) पैट्रिसिया लेसिना ने कहा, ‘‘ हमें यह देखकर काफी खुशी है कि इतनी अधिक संख्या में छात्र वीजा प्राप्त करने और अपने विश्वविद्यालय पहुंचने में सफल रहे जिसमें कोविड-19 महामारी के कारण पिछले वर्षो में देरी हुई ।'' उन्होंने कहा, ‘‘ हमने इस गर्मी में ही 82,000 भारतीयों को छात्र वीजा जारी किया जो पिछले किसी वर्ष की अपेक्षा अधिक है।'' लेसिना ने कहा कि यह हमारे दोनों देशों में भारतीय छात्रों के योगदान को रेखांकित करता है।गौरतलब है कि एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में पढ़ने वाले कुल अंतरराष्ट्रीय छात्रों में भारतीय छात्र करीब 20 प्रतिशत हैं । दूतावास के बयान के अनुसार, नयी दिल्ली में भारतीय दूतावास और चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता एवं मुम्बई स्थित महावाणिज्य दूतावास ने मई से अगस्त के बीच प्राथमिकता के आधार पर वीजा आवेदनों की जांच की ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अधिक से अधिक पात्र छात्र समय पर अपने पाठ्यक्रम में शामिल होने जा सकें । -
तेलंगाना की खदान से ग्रेनाइट के विशाल पत्थर को लाने के लिए सड़क बनाई गई
नयी दिल्ली. इंडिया गेट के पास लगाई गयी स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भव्य प्रतिमा को तेलंगाना की एक खदान से निकाले गए 280 मीट्रिक टन वजन के ग्रेनाइट के एक विशाल पत्थर से तैयार किया गया है। इस विशाल पत्थर को दिल्ली भेजने के लिए खदान से राष्ट्रीय राजमार्ग तक एक ''कामचलाऊ सड़क'' का निर्माण किया गया था। इस विशाल पत्थर पर ही नेताजी की भव्य प्रतिमा को उकेरा गया है। इस विशाल पत्थर को तेलंगाना के खम्मम से नयी दिल्ली में राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय (एनजीएमए) तक ले जाने के लिए 140 पहियों वाला 100 फुट लंबा एक ट्रक विशेष रूप से डिजाइन किया गया था। इस ट्रक ने 1,665 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद आखिरकार इस विशाल पत्थर को दिल्ली पहुंचाया। ग्रेनाइट स्टूडियो इंडिया के निदेशक रजत मेहता ने कहा, ''नेताजी की प्रतिमा को एक अखंड विशाल पत्थर से बनाया गया है, जो एक बड़े नेता के रूप में उनके कद के अनुरूप है। हमें गर्व है कि हमने सरकार की इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए इस पत्थर की आपूर्ति की है।'' मूर्तिकारों की एक टीम ने बोस की भव्य प्रतिमा को तराशने के लिए ''गहन कलात्मक प्रयास'' के तहत कुल 26 हजार घंटे कड़ी मेहनत की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को यहां इंडिया गेट के पास स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया। काले रंग के ग्रेनाइट पत्थर से निर्मित 28 फुट ऊंची यह प्रतिमा इंडिया गेट के समीप एक छतरी के नीचे स्थापित की गई है। बोस की प्रतिमा उसी स्थान पर स्थापित की गई है, जहां इस साल की शुरुआत में पराक्रम दिवस (23 जनवरी) के अवसर पर नेताजी की होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण किया गया था। इस होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण नेताजी की 125वीं जयंती के अवसर पर किया गया था। यह पहली परियोजना है, जो मोदी सरकार की 13,450 करोड़ रुपये की महत्वाकांक्षी सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास योजना के तहत पूरी हुई है। संस्कृति मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक एनजीएमए में ही इस प्रतिमा को पूरी तरह से तैयार किया गया। इस विशाल पत्थर को तेलंगाना के खम्मम से यहां लाया गया था। नेताजी की इस प्रतिमा को पारंपरिक तकनीकों और आधुनिक औजारों का उपयोग कर पूरी तरह हाथों से बनाया गया है। अरुण योगीराज के नेतृत्व में मूर्तिकारों के एक दल ने यह प्रतिमा तैयार की है। रजत मेहता ने कहा कि नेताजी की प्रतिमा बनाने के लिए यह पत्थर खम्मम की एक खदान से 'रिकॉर्ड समय' में प्राप्त किया गया था, लेकिन इसे दिल्ली भेजने में 'कई चुनौतियां' थीं। नेताजी की प्रतिमा का अनावरण आजाद हिंद फौज के पारंपरिक गीत ‘‘कदम, कदम बढ़ाए जा'' की धुन के साथ किया गया। एक भारत-श्रेष्ठ भारत और अनेकता में एकता की भावना को प्रदर्शित करने के लिए देश के कोने-कोने से आए 500 नर्तकों द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। -
102 वर्षीय व्यक्ति ने खुद को जिंदा साबित करने के लिए निकाली अपनी बारात
चंडीगढ़. हरियाणा के रोहतक जिले में प्रदेश सरकार द्वारा मृत घोषित किए जाने के बाद 102 वर्षीय एक बुजुर्ग व्यक्ति ने खुद को जिंदा साबित करने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाते हुए अपनी बारात निकाली। बुजुर्ग व्यक्ति दुली चंद बाकायदा रथ में सवार हुए और बैंड बाजे के साथ सरकारी अधिकारियों के समक्ष पहुंचे। रोहतक जिले के गांधरा गांव निवासी दुली चंद को कागजों में मृत घोषित करके उनकी पेंशन इस साल मार्च में बंद कर दी गई थी। इसके बाद बुजुर्ग व्यक्ति ने खुद को जिंदा साबित करने के लिए एक विचित्र तरीका अपनाया। उन्होंने एक दूल्हे की तरह नोटों की माला पहनी और रोहतक शहर में मानसरोवर पार्क से नहर विश्राम गृह तक अपनी बारात निकाली और राज्य सरकार से उनकी पेंशन फिर से शुरू किये जाने की मांग की। आम आदमी पार्टी (आप) की हरियाणा इकाई के पूर्व प्रमुख नवीन जयहिंद ने कहा कि सरकारी रिकॉर्ड में दुली चंद को ‘‘मृत'' दिखाया गया था और उनकी वृद्धावस्था पेंशन रोक दी गई थी। दुली चंद के साथ आए जयहिंद ने कहा कि 102 वर्षीय व्यक्ति जीवित हैं और इसे साबित करने के लिए उनके पास आधार कार्ड, पारिवारिक आईडी और बैंक स्टेटमेंट हैं। दुली चंद और उनके समर्थकों ने सरकारी कार्यालय के रास्ते में तख्तियां भी ले रखी थीं, उनमें से एक में लिखा था ‘थारा फूफा अभी जिंदा है'(102 साल)। अपनी इस शानदार यात्रा के अंत में, दुली चंद और जयहिंद, पूर्व मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता मनीष ग्रोवर से मिले और उन्हें अपने कागजात दिखाते हुए उनकी पेंशन की बहाली की मांग की। -
दिवाली पर 58 प्रतिशत शहरी भारतीय खरीदारी के लिए तैयार, 39 फीसदी को ऑनलाइन ‘सेल' का इंतजार : सर्वे
मुंबई. त्योहारी मौसम शुरू होने के साथ ही 58 प्रतिशत शहरी लोग दिवाली पर खरीदारी की योजना बना रहे हैं जबकि 39 प्रतिशत लोग ऑनलाइन खरीदारी करने की सोच रहे हैं। वैश्विक शोध एवं विश्लेषण समूह यूगॉव की तरफ से किए गए एक सर्वेक्षण में यह संभावना जताई गई है। इस सर्वेक्षण में शामिल प्रत्येक 10 में से छह लोग दिवाली के मौके पर किसी-न-किसी तरह की खरीदारी की योजना बना रहे हैं। इसके अलावा सर्वेक्षण से यह भी पता चलता है कि त्योहारों के मौसम में खरीदारी की तैयारी महिलाओं की तुलना में पुरुषों में कहीं अधिक है। सर्वेक्षण में शामिल 62 प्रतिशत पुरुष प्रतिभागियों ने दिवाली पर खरीदारी करने की संभावना जताई है जबकि महिलाओं के मामले में यह अनुपात 55 प्रतिशत है। हालांकि, ऑनलाइन खरीदारी के बढ़ते चलन का असर इस सर्वेक्षण में भी देखने को मिला है। इसके मुताबिक, प्रत्येक पांच में से दो व्यक्ति त्योहारी मौसम में ई-कॉमर्स कंपनियों की तरफ से लाई जाने वाली बड़ी त्योहारी पेशकश पर खरीदारी करने का मन बना रहे हैं। सर्वेक्षण के मुताबिक, त्योहारी मौसम के फौरन बाद शादियों का मौसम शुरू हो जाएगा जिसमें लगभग प्रत्येक तीसरा व्यक्ति खरीदारी करने की सोच रहा है। -
लोगों के स्वास्थ्य की देखभाल में अहम भूमिका निभाते हैं फिजियोथेरेपिस्ट: प्रधानमंत्री
नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को विश्व भौतिक चिकित्सा दिवस (वर्ल्ड फिजिकल थेरेपी डे) के अवसर पर लोगों के स्वास्थ्य की देखभाल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सभी फिजियोथेरेपिस्टों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘आज विश्व पीटी दिवस पर मैं उन सभी फिजियोथेरेपिस्ट के प्रयासों की सराहना करता हूं जो लोगों के स्वास्थ्य की देखभाल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। हम फिजियोथेरेपी को लोकप्रिय बनाने एवं इसे और भी आधुनिक बनाने के लिए निरंतर प्रयास करते रहेंगे।'' हर साल 8 सितंबर का दिन विश्व भौतिक चिकित्सा दिवस के रूप में दुनियाभर में मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य दुनियाभर में फिजियोथेरेपी को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाना है। विश्व भौतिक चिकित्सा परिसंघ द्वारा 'विश्व भौतिक चिकित्सा दिवस मनाने की घोषणा 8 सितंबर 1996 को की गई थी। मोदी ने इस अवसर पर अपने पोर्टल पर एक लेख भी साझा किया जिसमें गुजरात के मुख्यमंत्री और फिर प्रधानमंत्री के रूप में फिजियोथेरेपी को लोकप्रिय बनाने के लिए उठाए गए कदमों को रेखांकित किया।




















.jpeg)


.jpeg)



.jpg)