- Home
- देश
- बारीपदा। ओडिशा के मयूरभंज जिले के बारीपदा कस्बे में मंगलवार दोपहर तेज रफ्तार कार द्वारा कुचले जाने से 32 वर्षीय एक सहायक प्रोफेसर की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस निरीक्षक बीरेंद्र सेनापति ने कहा कि बारीपदा के तकतपुर में हुई इस घटना के दौरान महाराजा पूर्ण चंद्र (स्वायत्त) कॉलेज के वाणिज्य विभाग में पढ़ाने वाली प्रोफेसर मनीषा शर्मा अपने दोपहिया वाहन से घर लौट रही थीं। हालांकि, पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है लेकिन चालक मौके से फरार है। एक अधिकारी ने बताया कि प्रोफेसर की मौके पर ही मौत हो गई।
- श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अमरनाथ तीर्थयात्रियों से 5 अगस्त से पहले पवित्र गुफा में दर्शन करने की मंगलवार को अपील की क्योंकि उसके बाद मौसम खराब होने एवं बारिश होने का पूर्वानुमान जताया गया है। वार्षिक अमरनाथ यात्रा आधिकारिक रूप से 11 अगस्त को समाप्त होगी।सिन्हा ने कहा, ‘‘देशभर से तीन लाख से अधिक भक्तों ने बाबा के दर्शन कर लिये हैं। बढ़ते तापमान के कारण, बाबा का वह रूप नहीं है और प्रकृति भी साथ नहीं दे रही है। कई इलाकों में भारी बारिश हुई है। मैं देशभर के उन भक्तों से अनुरोध करना चाहता हूं, जिनके दर्शन अभी बाकी हैं कि वे 5 अगस्त से पहले आएं क्योंकि उसके बाद और बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है।'' उपराज्यपाल नाग पंचमी के अवसर पर अखाड़ा भवन में छड़ी मुबारक की पूजा करने के बाद यहां संवाददाताओं से बात कर रहे थे। गत 8 जुलाई को दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित गुफा मंदिर के पास भारी वर्षा के कारण अचानक आयी बाढ़ में 15 तीर्थयात्रियों की जान चली गई थी और 55 अन्य घायल हो गए थे। लगभग तीन साल के अंतराल के बाद इस साल हो रही वार्षिक अमरनाथ यात्रा गत 30 जून को शुरू हुई थी।
- बस्ती (उप्र) । बस्ती जिले के मुंडेरवा थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम को दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। मुंडेरवा के थाना प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम राय ने बताया कि थाना क्षेत्र में ओडवारा के पास मक़बूलगंज राजमार्ग पर दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर हो जाने से दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान मुंडेरवा के बढ़ौनी निवासी विजय कुमार (31) तथा लखनऊ के प्रीतनगर निवासी विश्वनाथ (42) के रूप में हुई है। इस हादसे में प्रेमचंद और गोली नाम के दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये । घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
-
वाराणसी। वाराणसी के फूलपुर क्षेत्र के बरही नेवादा बाजार में बुधवार को भाई के साथ दवा लेने गई बीकॉम की छात्रा को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में छात्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद ट्रक लेकर भाग रहे चालक को डायल-112 के पुलिस रिस्पांस व्हीकल यानी पीआरवी ने पीछा कर जौनपुर जिले की नोनारी मंडी के पास रोक लिया। फूलपुर पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर ट्रक को कब्जे में ले लिया है।
फूलुपर थाना के धौरा गांव के रहने वाले संजय सिंह की 20 साल की बेटी रितिका सिंह ग्रेजएुशन सेकंड ईयर की छात्रा थी। वह अपने भाई विशाल सिंह के साथ दवा लेने के लिए स्कूटी से बरही नेवादा बाजार गई थी। बरही नेवादा की सड़कें खराब होने के कारण विशाल सिंह अपनी स्कूटी खड़ी कर दी।
इसके बाद भाई-बहन पैदल ही सड़क की बायीं तरफ चलते हुए दवा लेने के लिए आगे बढ़ गए। उसी दौरान बाबतपुर से जमालपुर की तरफ तेज रफ्तार में जा रहे खाली ट्रक ने पीछे से आकर रितिका को कुचल दिया। स्थानीय लोगों ने हादसे के बाद ट्रक लेकर आरोपी चालक को भागते हुए देखकर डायल-112 पर सूचना दी। पुलिस ने पीछा कर आरोपी चालक को गिरफ्तार किया।
सड़क खराब न होती तो जान न जाती
मौके पर ही रितिका की मौत के बाद भाई विशाल बदहवास हो गया। उसको समझ ही नहीं रहा था कि वह क्या करे। स्थानीय लोगों ने उसे ढांढस बंधाते हुए परिजनों को सूचना दी। स्थानीय लोगों का कहना था कि खराब सड़क के कारण छात्रा की जान चली गई।
सड़क के गड्ढों से बचने के लिए चालक ट्रक लेकर किनारे से निकला और उसकी चपेट में आने से छात्रा की जान चली गई। सड़क की हालत ठीक होती तो यह नौबत नहीं आती। -
कासगंज। उत्तरप्रदेश में कासगंज के कोतवाली सिकंदरपुर वैश्य थाने के इंस्पेक्टर की पत्नी ने थाने के सरकारी आवास में कथित तौर पर खुद को गोली मार ली। सूचना मिलने के बाद अलीगढ़ रेंज के डीआईजी दीपक कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण किया। इस घटना के बाद इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है।
डीआईजी दीपक कुमार ने बताया कि इंस्पेक्टर विवेक गुप्ता की पत्नी आरती ने थाने के सरकारी आवास में बीती रात अवैध तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। आरती इटावा जिले के भरसना की रहने वाली थी। आरती की शादी इंस्पेक्टर विवेक गुप्ता से सात साल पहले हुई थी। मिली जानकारी में पता चला है कि विवेक गुप्ता की पत्नी आरती हाल ही में पति के साथ रहने के लिए आई थी। -
बाराबंकी। उत्तरप्रदेश के बाराबंकी जिले के रामनगर क्षेत्र में एक 8 साल बच्चे की खेलते समय नदी में डूब गया। घर के पास नदी होने के चलते घर के लोग ध्यान नहीं दे पाए। जिससे बच्चा खेलते समय नदी में जा गिरा। घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। गोताखोरों की मदद से शव को खोजने का प्रयास किया जा रहा है। अभी तक बच्चा लापता है।
सरयू (घाघरा) नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। जलस्तर बढऩे से नदी किनारे बसे गांवों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। हालांकि प्रशासन लगातार इस पर नजर बनाए हुए हैं। नदी का जलस्तर बढऩे से हादसे भी हो रहे हैं। जिसकी चिंता लोगों को सता रही है।
पुलिस का कहना है कि बाढ़ के चलते नदी घर के पास तक पहुंच गई है। जिससे बच्चा खेलते खेलते नदी में जा गिरा। इस प्रकार का हादसा न हो इसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही उन्हें सतर्क रहने के लिए कहा जा रहा है। फिलहाल बच्चे की खोजबीन जारी है। -
सीवान। सीवान में देर रात गैस सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के कुल 7 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। इसमें दो छोटे-छोटे मासूम बच्चे भी शामिल हैं। हादसे में 2 लोगों की स्थिति नाजुक बनी हुई है। मामला गुठनी थाना क्षेत्र के बलहु गांव का है। पुलिस ने बताया कि सभी पीडि़तों को सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि किचन में पहले से गैस सिलेंडर से गैस का रिसाव हो रहा था। किसी को जानकारी नहीं थी। अचानक तेज धमाके के साथ पूरे घर में आग फैल गई। घटना तब हुई जब परिवार के सभी लोग खाना खाकर सो गए थे।
- एजल। मिजोरम से 6.6 करोड़ रुपये कीमत के मेथामेफ्टामाइन टैबलेट जब्त कर पुलिस ने मंगलवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मिजोरम पुलिस की सीआईडी (विशेष शाखा) और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की संयुक्त टीम ने एजल के पास साइरंग गांव में छापा मार कर मादक पदार्थ के 30,000 टैबलेट जब्त किए। उन्होंने बताया कि एजल के हुंथार इलाके से 55 वर्षीय व्यक्ति को इस सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। बयान के अनुसार, जब्त मादक पदार्थ और गिरफ्तार आरोपी, दोनों को आगे की कार्रवाई के लिए विशेष नारकोटिक्स पुलिस थाने को सौंप दिया गया है। (प्रतीकात्मक फोटो)
- नयी दिल्ली। भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) की अधिकारी श्वेता सिंह को मंगलवार को प्रधानमंत्री कार्यालय में निदेशक पद पर नियुक्ति दी गई है। कार्मिक मंत्रालय ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। सिंह 2008 बैच की आईएफएस अधिकारी हैं। आदेश के अनुसार, कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने कार्यभार संभालने की तिथि से तीन साल के लिए सिंह की नियुक्ति को मंजूरी दी है। कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने 2009 बैच के आईएफएस अधिकारी अनिकेत गोविंद मनदावगने की प्रधानमंत्री कार्यालय में बतौर उपसचिव नियुक्ति रद्द कर दी है। उन्हें 8 जुलाई को उपसचिव नियुक्त किया गया था। file photo
-
नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा है कि मालदीव, हिंद महासागर क्षेत्र में भारत का एक प्रमुख साझीदार और घनिष्ठ मित्र है और दोनों ही देशों के बीच सदियों से मजबूत सांस्कृतिक, आर्थिक और व्यापारिक संबंध रहे हैं। मंगलवार शाम राष्ट्रपति भवन में मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह का स्वागत करते हुए, श्रीमती मुर्मू ने कहा कि भारत की 'पड़ोस प्रथम नीति' में मालदीव का एक विशेष स्थान है। उन्हें यह जानकर प्रसन्नता हुई कि भारत की वित्तीय और विकास सहायता मालदीव सरकार की विकास प्राथमिकताओं को पूरा करने मे सहायक है।राष्ट्रपति ने कहा कि भारत-मालदीव विकास सहयोग का तेजी से विस्तार, रक्षा और सुरक्षा पहल, आर्थिक संबंध और लोगों के बीच संपर्क दोनों ही देशों के हित में हैं। उन्होंने कोविड प्रकोप के दौरान मालदीव की सरकार और नागरिकों के साहस और दृढ़ता की सराहना की।
महामारी के दौरान मजबूत भारत-मालदीव सहयोग की पूरे क्षेत्र में एक मॉडल के रूप में सराहना पर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की। राष्ट्रपति ने कहा कि भारत-मालदीव साझेदारी में क्षमता निर्माण एक प्रमुख घटक के रूप में उभरा है। उन्होंने विश्वास जताया कि इस यात्रा के दौरान हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन मालदीव में क्षमता निर्माण की पहल को और मजबूत करेगा। राष्ट्रपति ने कहा कि वह भारत के एक करीबी मित्र और ऐसे प्रतिष्ठित नेता की मेजबानी का अवसर मिलने से प्रसन्न हैं, जिनके नेतृत्व में मालदीव एक स्थिर और समृद्ध राष्ट्र के रूप में उभरा है। -
लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने लखनऊ और कानपुर के पुलिस आयुक्तों समेत भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के सात अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। सरकार द्वारा जारी सूची के मुताबिक लखनऊ के पुलिस आयुक्त डी के ठाकुर को पुलिस महानिदेशक मुख्यालय भेजा गया है। उनके स्थान पर अपर पुलिस महानिदेशक (अभिसूचना) एस बी शिरोडकर को लखनऊ का नया पुलिस आयुक्त बनाया गया है। इसके अलावा कानपुर के पुलिस आयुक्त विजय कुमार मीना को भी पुलिस महानिदेशक मुख्यालय भेजा गया है। उनके स्थान पर बी पी जोगदण्ड को कानपुर का पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है। पुलिस महानिदेशक (होमगार्ड्स) विजय कुमार को पुलिस महानिदेशक (सीबीसीआईडी) के पद पर नयी तैनाती दी गयी है। वह गोपाल लाल मीना का स्थान लेंगे जिन्हें पुलिस महानिदेशक (सहकारिता प्रकोष्ठ) के पद पर भेजा गया है। पुलिस महानिदेशक (लॉजिस्टिक्स) विजय कुमार मौर्य को पुलिस महानिदेशक (होमगार्ड्स) का भी पदभार दिया गया है।
-
उडुपी (कर्नाटक) . लोकप्रिय कन्नड़ दैनिक ‘उदयवाणी' के संस्थापक टी. मोहनदास एम. पाई का लंबी बीमारी के बाद यहां के एक अस्पताल में निधन हो गया। अस्पताल के सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि पाई का रविवार को निधन हो गया। वह मणिपाल समूह के संस्थानों के संस्थापक डॉ. टी. एम. ए. पाई के सबसे बड़े पुत्र थे। वह ‘डॉ. टी. एम. ए. पाई फाउंडेशन' और ‘उदयवाणी' चलाने वाले मणिपाल मीडिया नेटवर्क के अध्यक्ष भी थे। मोहनदास एम. पाई एक विधि स्नातक थे और उन्हें आधुनिक मणिपाल का वास्तुकार माना जाता है। उन्होंने आईसीडीएस लिमिटेड की भी अध्यक्षता की। कला और संस्कृति के प्रेमी, पाई ने राष्ट्रकवि गोविंदपाई अनुसंधान केंद्र, लोक प्रदर्शन कला के लिए क्षेत्रीय संसाधन केंद्र और एमजीएम यक्षगान केंद्र की स्थापना की। उनके परिवार में चार भाई-बहन हैं। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने पाई के निधन पर ट्विटर के जरिए दुख व्यक्त किया और उन्हें ‘‘मार्गदर्शक'' बताया। राज्य सरकार के कई कैबिनेट मंत्रियों और पूर्व मुख्यमंत्रियों सिद्धरमैया और एच. डी. कुमारस्वामी ने भी पाई के निधन पर शोक व्यक्त किया। -
कोच्चि (केरल) .वडावुकोड प्रखंड पंचायत ने वन विभाग की ‘वृक्षसमृद्धि' सामाजिक वानिकी योजना के तहत हरित क्षेत्र को बढ़ाने के उद्देश्य से 6,000 से अधिक पौधे लगाए हैं। प्रखंड पंचायत ने बताया कि इस साल फरवरी से अभी तक उन्होंने छह ग्राम पंचायत में 6,353 पौधे लगाए गए हैं। राज्य सरकार की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, प्रखंड पंचायत ने छह ग्राम पंचायतों में 1.39 हेक्टेयर भूमि में बीज बोए और पौधे लगाए हैं। अधिकारियों का लक्ष्य जिले में 2,88,600 पौधे लगाने का है। इस योजना का लक्ष्य कार्बन उत्सर्जन को 50 प्रतिशत तक कम करना है। इस योजना की शुरूआत वन विभाग ने स्थानीय स्वशासन विभाग और महत्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के साथ समन्वय के माध्यम से की है। -
कोलकाता. पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में जलपाईगुड़ी जा रहे यात्रियों को ले जा रही एक पिकअप वैन में बिजली का करंट प्रवाहित होने से 10 लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना रविवार देर रात हुई, जब लगभग 37 यात्रियों के साथ वाहन जलपाईगुड़ी जिले के मयनागुड़ी इलाके की ओर जा रहा था। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘भारी बारिश के कारण संभवत: जेनरेटर के तारों के पानी के संपर्क में आने की वजह से पिकअप वैन में करंट प्रवाहित हो गया।'' उन्होंने कहा कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ज्यादातर यात्री कूचबिहार जिले के सीतलकुची इलाके के थे। -
भुवनेश्वर. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आठ अगस्त को ओडिशा का दौरा करेंगे और प्रख्यात स्वतंत्रता संग्रामी एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरेकृष्ण महताब द्वारा स्थापित ओड़िया समाचार पत्र ‘प्रजातंत्र' के 75 साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, ‘‘प्रजातंत्र की 75वीं वर्षगांठ उसी साल हो रही है, जब देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इसी साल ओडिशा की बेटी देश की राष्ट्रपति बनी। ऐसे समय में शाह का ओडिशा दौरा महत्व रखता है।'' प्रधान ने रविवार को कटक में एक बैठक की अध्यक्षता की, जो शाह के दौरे से पहले की जा रही तैयारियों की समीक्षा के लिए आयोजित की गई। उन्होंने इनडोर स्टेडियम का भी दौरा किया, जहां कार्यक्रम का आयोजन होना है। बीजू जनता दल (बीजद) नेतृत्व के साथ मतभेदों के कारण पार्टी द्वारा अलग-थलग किए गए लोकसभा सदस्य भर्तृहरि महताब समाचार पत्र के मौजूदा संपादक हैं। राज्य के दो दिवसीय दौरे पर आए प्रधान ने महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस को कटक में उनके जन्मस्थल जानकीनाथ भवन में श्रद्धांजलि दी। प्रधान ने कहा, ‘‘नेता जी के जन्मस्थल जानकीनाथ भवन, जिसे अब संग्रहालय में बदल दिया गया है, वह किसी तीर्थस्थल से कम नहीं है। यह मेरा सौभाग्य है कि मैं भारत के महान सपूत, राष्ट्र के नायक और साहस एवं बलिदान के प्रतीक को श्रद्धांजलि देने के लिए आज फिर इस पवित्र स्थल पर गया।' -
नयी दिल्ली. केंद्र सरकार ने सोमवार को राज्यसभा में बताया कि यमुना नदी पर बांध के अभाव के चलते ताजमहल की नींव की स्थिरता को कोई खतरा नहीं है और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) नियमित रूप से इसकी निगरानी कर रहा है तथा स्मारक अच्छी तरह संरक्षित है। राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में जल शक्ति राज्यमंत्री बिश्वेश्वर टूडू ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा, ‘‘एएसआई द्वारा सूचित किया गया है कि ताजमहल की नींव की स्थिरता को कोई खतरा नहीं है। एएसआई द्वारा यह सूचित किया गया है कि इस संबंध में नियमित रूप से निगरानी की जा रही है और स्मारक अच्छी तरह संरक्षित है।'' केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में यमुना नदी पर आगरा में ताज महल के 1.5 किलोमीटर अनुप्रवाह में एक रबड़ बांध के निर्माण से संबंधित एकमात्र बांध परियोजना है और इसके लिए छह विभागों या मंत्रालयों से अनुमति अपेक्षित है। उन्होंने बताया कि इस परियोजना को भारत के अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण, केंद्रीय जल आयोग, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण और ताज ट्रेपेजियम क्षेत्र प्रदूषण (रोकथाम और नियंत्रण) प्राधिकरण से अनुमति प्राप्त हो गई है। उन्होंने कहा कि हालांकि लखनऊ स्थित राज्य स्तरीय पर्यावरण प्रभाव आकलन प्राधिकरण ने अभी तक अनुमति प्रदान नहीं की है और इस कारण मार्च 2019 में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन से मांगी गई अनुमति भी जारी नहीं की गई है। टूडू ने कहा कि बांधों का निर्माण राज्य सरकारों द्वारा उनकी प्राथमिकताओं और निधि की उपलब्धता के अनुसार योजनाबद्ध, वित्त पोषित एवं कार्यान्वित होता है। उन्होंने कहा कि इसमें भारत सरकार की भूमिका एक प्रेरक होने की है और जल शक्ति मंत्रालय की जारी योजनाओं के तहत चुनिंदा परियोजनाओं को तकनीकी और आंशिक वित्तीय सहायता मुहैया करवाने तक सीमित है। उन्होंने कहा कि फिर भी जल शक्ति मंत्रालय के अंतर्गत केंद्रीय जल आयोग और राज्य सरकार द्वारा अंतर राज्य प्रणालियों पर प्रस्तावित बड़ी और मझौली सिंचाई परियोजनाओं के तकनीकी आर्थिक मूल्यांकन का कार्य करता है। -
नयी दिल्ली. नीति आयोग के अटल इनोवेशन मिशन (एआईएम) ने सोमवार को स्टार्टअप पालना केंद्र स्थापित करने के लिये अपनी पहल के दूसरे चरण की शुरुआत की। इसके तहत देश के उद्यमियों के लिए अटल पालना केंद्र (अटल इनक्यूबेशन सेंटर) और अटल सामुदायिक नवोन्मेष केंद्र (अटल कम्युनिटी इनोवेशन सेंटर) स्थापित करने के लिए आवेदन मांगे गये हैं। आधिकारिक बयान के अनुसार, दोनों कार्यक्रमों का मकसद देश में वैश्विक स्तर के संस्थान स्थापित कर नवोन्मेष के लिये परिवेश बनाना और उसका समर्थन करना है। इससे देश में उभरते उद्यमियों को लाभ होगा। नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) परमेश्वरन अय्यर ने कहा कि भारत में नवोन्मेष सामाजिक उद्यमिता के साथ समावेशी वृद्धि से प्रेरित है। उन्होंने कहा कि एआईसी (अटल इनक्यूबेशन सेंटर) और एसीआईसी (अटल कम्युनिटी इनोवेशन सेंटर) अटल इनोवेशन मिशन की अनूठी पहल हैं जो भारत के बढ़ते स्टार्टअप परिवेश को मजबूत बनाएंगी। बयान के अनुसार, अटल पालना केंद्र का मकसद देश में स्टार्टअप और उद्यमियों के लिए एक अनुकूल परिवेश बनाते हुए नवोन्मेष और उद्यमशीलता की भावना को बढ़ावा देना है। इसमें कहा गया है कि प्रत्येक एआईसी को पांच साल की अवधि में 10 करोड़ रुपये तक का अनुदान दिया जाता है। अटल इनोवेशन मिशन ने 2016 से अबतक 18 राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों 68 अटल पालना केंद्र स्थापित किये हैं। इससे 2,700 स्टार्टअप को सहायता उपलब्ध करायी गयी है। वहीं अटल सामुदायिक नवोन्मेष केंद्र का उद्देश्य देश के उन क्षेत्रों में स्टार्टअप और नवोन्मेष व्यवस्था को बढ़ावा देना है, जो इससे वंचित हैं। -
सुलतानपुर (उत्तर प्रदेश) .सुलतानपुर जिले के बल्दीराय क्षेत्र में सोमवार को एक स्कूल में पढ़ाते समय तबीयत बिगड़ने से एक शिक्षक की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बल्दीराय ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय चकमूसी में सहायक अध्यापक शिवपूजन गुप्ता (32) सोमवार को बच्चों को पढ़ा रहे थे, इसी दौरान उन्हें सीने में अचानक तेज दर्द शुरू हो गया। सूत्रों के मुताबिक तबीयत बिगड़ने पर उनके साथी शिक्षक एवं ग्राम प्रधान मोहम्मद कमाल खान उन्हें स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शिवपूजन गुप्ता की नियुक्ति 2016 में सहायक अध्यापक के पद पर हुई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। -
जयपुर. राजस्थान के श्रीगंगानगर, झुंझूनूं, भीलवाडा और जोधपुर जिलों में रविवार को अलग-अलग हादसों में पानी में डूबने की घटना में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई। इन घटनाओं पर मुख्यमंत्री अशोक गलहोत ने शोक जताया है । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पानी में डूबने वाले मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से शोकाकुल परिवारों को हिम्मत देने की कामना की है। गहलोत ने ट्वीट में कहा ‘‘श्रीगंगानगर में रामसिंहपुर क्षेत्र के उदासर गांव में खेत में पानी की डिग्गी में डूबने से पांच बच्चों की मृत्यु का समाचार बेहद दुखद है। मेरी गहरी संवेदनाएं बच्चों के माता-पिता एवं परिजनों के साथ हैं, ईश्वर उन्हें इस अत्यंत कठिन समय में सम्बल प्रदान करें।'' श्रीगंगानगर जिले के रामसिंहपुर थाना क्षेत्र में रविवार को खेत में बने एक तालाब में नहाते समय डूबने से दो सगे भाई बहन सहित पांच बच्चों की मौत हो गई। थाना प्रभारी डोलाराम विश्नोई ने बताया कि उदासर गांव में खेत में बने एक तालाब में नहाने के दौरान राजेश (10) उसकी बहन भावना (12), अंकित (10), आशू (10), निशा (13) की पानी में डूबने से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पांचों शवों को पोस्टमार्टम के लिये स्थानीय अस्पताल भेजा गया है ।
झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी में कोट बांध में नहाने गये तीन लोगो की पानी के गहराई में जाने से डूबने से मौत हो गई। थानाधिकारी भंवरलाल ने बताया कि घूमने आये 10-11 लोगो में से तीन लोग कोट बांध में नहाने उतरे थे और गहराई में पानी में डूबने से तीनों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान हंसराज (50), सोनीलाल ऊर्फ सोहन लाल (32) और विशाल (25) के रूप में की गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिये स्थानीय अस्पताल भेज दिया गया है । भीलवाड़ा के आसींद थाना क्षेत्र में नदी में नहाने गए दो सगे भाईयों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि दोनों सगे भाई रिहान (11) और जिहान (14) खारी नदी में नहाने गये थे। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये। जोधपुर के फलोदी के बेंदती कला गांव में तालाब में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि रहमतुल्ला और अकरम की बेंदती कला गांव में तालाब के पानी की गहराई में जाने से मौत हो गई। -
कोटा. राजस्थान के झालावाड़ जिले में 30 वर्षीय व्यक्ति को उसके ही रिश्तेदारों ने कथित रूप से पीटा। उन्हें शक था कि उसका परिवार की ही एक विधवा से प्रेम प्रसंग है। पुलिस ने रविवार को बताया कि घटना झालावाड़ जिले के डांगीपुरा थाने के कोलुखेड़ी गांव में शनिवार देर रात घटित हुई। पुलिस ने बताया कि उन्होंने छह लोगों को गिरफ्तार किया है और पहले उनके खिलाफ लोक शांति भंग करने के लिए मामला दर्ज किया था, लेकिन बाद में व्यक्ति को पीटने और उसे प्रताड़ित करने के आरोप में भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत धाराएं जोड़ी गईं। थाना प्रभारी गुमान सिंह ने बताया कि पीड़ित गोपाल लोढ़ा और आरोपी एक ही इलाके में रहते हैं।
सिंह ने बताया कि शनिवार को उन्होंने लोढ़ा को फोन कर उसके एक रिश्तेदार के घर पर बुलाया और उसपर हमला किया।सिंह के मुताबिक, उन्होंने परिवार की एक विधवा से उसे कई बार बातचीत करते हुए देखा था और उन्हें शक हुआ कि लोढ़ा का महिला से प्रेम प्रसंग है। सिंह ने बताया, ‘वे उसे सबक सिखाना चाहते थे।”
घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि आरोपियों ने लोढ़ा को मूत्र पीने के लिए मजबूर किया। बहरहाल, पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद इस आरोप का खंडन किया है और कहा है कि उन्होंने उसे पानी पीने के लिए दिया था। -
आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के फतेहाबाद क्षेत्र के अंतर्गत चोरों ने शनिवार की रात कस्बे के अंदर सदर बाजार में एक दुकान की छत काटकर दस लाख के जेवर नगदी चोरी कर लिये। पुलिस ने इसकी जानकारी दी । चोरी की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी।
-
नयी दिल्ली. दिल्ली पुलिस के निवर्तमान आयुक्त राकेश अस्थाना ने रविवार को कहा कि वह सेवानिवृत्त जरूर हो गए हैं, लेकिन पुलिस बल और जनता के लिए काम करने की उनकी इच्छा बरकरार है। अस्थाना ने यह भी कहा कि उन्हें अपनी ड्यूटी करते हुए ‘‘एक मिनट के लिए भी सिरदर्द'' महसूस नहीं हुआ।
उन्होंने अपने विदाई भाषण में कहा, हालांकि, मैं आज सेवानिवृत्त हो गया हूं, लेकिन मेरा अब भी मानना है कि दिल्ली पुलिस, लोगों और देश के लिए और कर सकता हूं... मेरे अंदर अब भी काम करने की इच्छा है। लेकिन, पुलिस बल में शामिल होने वाले किसी भी व्यक्ति को एक दिन तो सेवानिवृत्त होना ही पड़ता है।'' अस्थाना ने काम करने की अपनी इच्छा का श्रेय दिल्ली पुलिस से मिली सकारात्मक ऊर्जा को दिया। उन्होंने कहा कि एक मिनट भी ऐसा नहीं गुजरा, जब उन्हें ‘सिरदर्द' महसूस हुआ और यह लगा हो कि वह पुलिस बल की नौकरी छोड़ दें। 57 वर्षीय संजय अरोड़ा दिल्ली के पुलिस आयुक्त के रूप में अस्थाना की जगह लेंगे। वह तमिलनाडु कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं, जो भारत-तिब्बल सीमा पुलिस (आईटीबीपी) का नेतृत्व कर चुके हैं। -
कोल्लम/तिरुवनंतपुरम. केरल में कोल्लम जिले के कुम्भावरुट्टी जलप्रपात में अचानक आई बाढ़ के तेज बहाव में बह जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। आसपास के वन क्षेत्र में भारी वर्षा के कारण जलप्रपात में अचानक आई बाढ़ में बहने वाले दोनों नागरिक तमिलनाडु के हैं। यह जलप्रपात पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बिंदु है। क्षेत्र के एक वरिष्ठ वन अधिकारी ने कहा कि जैसे ही उन्होंने बारिश और जल स्तर में बदलाव देखा, उन्होंने सभी को जलप्रपात से बाहर निकलने के लिए कहा, लेकिन पांच लोग जल्दी से सुरक्षित स्थान पर नहीं जा सके। अधिकारी ने बताया कि हालांकि, वन अधिकारी उनमें से तीन को बचाने में सफल रहे, जबकि दो तेज बहाव में बह गए। अधिकारी के अनुसार, उनमें से एक का सिर जलप्रपात के तल पर चट्टानों से टकराया। उन्होंने कहा कि बह गए दोनों लोग घायल हो गए थे और उन्हें बचा लिया गया था, लेकिन उनमें से एक की बाद में अस्पताल में मौत हो गई। वन अधिकारी ने कहा कि घटना के परिणामस्वरूप जलप्रपात को तब तक के लिए बंद कर दिया गया है, जब तक कि जाल लगाने जैसे कुछ सुरक्षा उपाय नहीं कर लिए जाते हैं। इस जलप्रपात के दीदार के लिए मुख्य रूप से पड़ोसी राज्य तमिलनाडु के लोग आते हैं। इस बीच, कोट्टायम जिले के कुछ हिस्सों में हुई बारिश से कांजीरापल्ली तालुक में आठ घरों में पानी भर गया और मीनाचिल तालुक के मुन्निलव गांव में भी भूस्खलन हुआ। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएडी) की ओर से आने वाले सप्ताह के लिए जारी ‘ऑरेंज अलर्ट' के मद्देनजर मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने रविवार को कहा कि पहाड़ी इलाकों में रहने वालों को सतर्क रहना चाहिए और एहतियात के तौर पर बारिश शुरू होते ही उन्हें राहत शिविरों में भेज दिया जाना चाहिए। राज्य के तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, एर्नाकुलम और इडुक्की जिलों में एक अगस्त के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के हिसाब से दो अगस्त को आठ, तीन अगस्त को 12 और चार अगस्त को 12 जिलों के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया गया है।
-
चंडीगढ़. पंजाब के मलेरकोटला जिले में रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) के एक नगर पार्षद की गोली मारकर हत्या कर दी गई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मोहम्मद अकबर को उस समय करीब से गोली मारी गई, जब वह जिम में थे।
मलेरकोटला की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अवनीत कौर सिद्धू ने कहा, ''एक व्यक्ति जिम में घुसा और उन्हें (अकबर को) गोली मार दी।'' पुलिस ने बताया कि एक गोली अकबर को लगी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
अधिकारियों के मुताबिक, वारदात निजी दुश्मनी का नतीजा लग रही है और जांच जारी है। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गई है। वीडियो में अकबर को जिम के भीतर एक अज्ञात व्यक्ति की ओर बढ़ते हुए देखा गया। जब अकबर करीब आता है तो हमलावर हथियार निकालता है और उन पर गोली चला देता है। पुलिस ने बताया कि हत्या में शामिल दो लोग घटनास्थल से फरार हो गए और उन्हें पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। -
बिजनौर (उप्र) .बिजनौर जिले के मंडावली थाना क्षेत्र में रविवार सुबह बस की टक्कर से कार सवार चार युवकों की मौत हो गई और चार गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर प्रवीन रंजन सिंह ने बताया कि रविवार तड़के चार बजे नजीबाबाद-हरिद्वार मार्ग पर थाना मंडावली के गांव मुस्सेपुर के पास रुहेलखंड डिपो की बस नजीबाबाद से भागूवाला की ओर जा रही थी तभी उसकी भिड़ंत हरिद्वार की ओर से आ रही एक वैन से हो गयी। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में राजेपुर थाना क्षेत्र निवासी अमित (26), अशोक(20),पवन (27), धर्मेन्द्र (25), सुमित(27), मंजीत (21) सच्चिदानंद (20) और रोहित (26) गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्होंने बताया कि घायलों में से चार युवकों धर्मेन्द्र, मंजीत, सच्चिदानंद और अशोक की बाद में मौत हो गयी जबकि शेष को बिजनौर से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। सिंह ने बताया कि रोडवेज बस को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजनौर में हुए सड़क हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर मृतकों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।


.jpg)






.jpg)
















.jpg)
