- Home
- देश
-
भोपाल. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कहा कि प्रदेश के स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए शासकीय शालाओं के साथ शासकीय मान्यता प्राप्त सभी अशासकीय और अनुदान प्राप्त शालाओं में 5वीं और 8वीं की परीक्षाएँ बोर्ड पैटर्न पर आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि साथ ही इन शालाओं में आंतरिक मूल्यांकन भी नियमित रूप से सुनिश्चित कराया जाएगा।
चौहान ने बीएचईएल दशहरा मैदान में स्कूल शिक्षा और जनजातीय कार्य विभाग द्वारा 15,000 नवनियुक्त शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही। हालांकि, उन्होंने इन परीक्षाओं के पैटर्न के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी।
चौहान ने कहा, ‘‘बच्चों का भविष्य गढ़ने का दायित्व शिक्षकों पर है। शिक्षक बच्चों को जैसा गढ़ेगें, देश और प्रदेश का निर्माण वैसा ही होगा। भारत के भाग्यविधाता विद्यार्थी हैं और विद्यार्थियों के निर्माता शिक्षक हैं। शिक्षकों के सम्मान और उन्हें प्रणाम करने के उद्देश्य से ही आज का यह कार्यक्रम किया गया है।'' उन्होंने कहा कि राज्य शासन शिक्षकों का मान-सम्मान बनाए रखने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘विद्यार्थियों की प्रतिभा के सम्पूर्ण प्रकटीकरण का दायित्व शिक्षकों पर है। शिक्षक नौकर नहीं, बच्चों का भविष्य गढ़ने वाले गुरू हैं। उनके मार्गदर्शन और उनके द्वारा दी गई शिक्षा का ही परिणाम होता है कि व्यक्ति, समाज के पथ प्रदर्शन में सक्षम हो पाता है।'' चौहान ने कहा कि ज्ञान, कौशल और नागरिकता के संस्कार देना शिक्षा के मुख्य उद्देश्य हैं और विद्यार्थियों को नागरिकता के संस्कार देना सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि शिक्षक यह प्रण लें कि उनके विद्यार्थी, देश भक्त, चरित्रवान, ईमानदार, कर्त्तव्य परायण, दूसरों की चिंता करने वाले, बालिकाओं और महिलाओं के प्रति सम्मान रखने वाले, माता-पिता का आदर करने वाले और असहाय की सहायता करने वाले बनेंगे। चौहान ने कहा, ‘‘विद्यार्थियों को उनकी भाषा में शिक्षा देना आवश्यक है। इससे उनकी स्वाभाविक प्रतिभा प्रकट होती है। अपनी भाषा के गौरव को स्थापित करना आवश्यक है। हमें बच्चों को अंग्रेजी के भय से मुक्त करने की दिशा में भी कार्य करना है। -
नयी दिल्ली. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने कहा है कि आयोग शिक्षक दिवस के अवसर पर एकल बालिका संतान और सेवानिवृत्त शिक्षकों समेत विभिन्न लोगों के लिए पांच फेलोशिप एवं शोध अनुदान की शुरुआत करेगा। सोमवार को जो पांच योजनाएं शुरू की जाएंगी, वे हैं- एकल बालिका संतान के लिए ‘सावित्री ज्योतिराव फुले फेलोशिप‘, ‘डॉ. राधाकृष्णन यूजीसी पोस्ट-डॉक्टरल फेलोशिप', ‘सेवानिवृत्त शिक्षक फेलोशिप', ‘सेवारत शिक्षक अनुसंधान अनुदान' तथा भर्ती किये गये नये शिक्षकों के लिए ‘डॉक्टर डी एस कोठारी अनुसंधान' अनुदान हैं। कुमार ने कहा, ‘‘शिक्षक दिवस पर यूजीसी कई शोध योजनाओं की घोषणाएं कर रहा है, जिससे देशभर में उच्च शिक्षण संस्थान लाभान्वित होंगे।'' ‘सेवानिवृत शिक्षक फेलोशिप' सेवानिवृत्त हो चुके शिक्षकों को शोध के अवसर प्रदान करने के लिए शुरू किया जा रहा है। इसके तहत 100 स्थान हैं और फेलोशिप के तहत चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 50000 रुपये तथा सालाना 50000 रुपये आकस्मिक निधि के रूप में दिये जाएंगे। ‘सेवारत शिक्षक अनुसंधान अनुदान' में नियमित नियुक्त शिक्षकों को शोध के मौके दिये जाएंगे। इसमें 200 चयनित उम्मीदवारों को दो साल के लिए 10-10 लाख रुपये दिये जाएंगे। नवनियुक्त शिक्षकों से जुड़े ‘डॉ. डी एस कोठारी शोध अनुदान' नियमित रूप से नियुक्त शिक्षकों के लिए है। इसके तहत 132 चयनित उम्मीदवारों को दो साल के लिए 10-10 लाख रुपये का सहयोग प्रदान किया जाएगा। ‘डॉ. राधाकृष्णन यूजीसी पोस्ट डॉक्टरल फेलोशिप' के तहत भारतीय विश्वविद्यालयों एवं संस्थानों में भाषाओं समेत विज्ञान, अभियांत्रिकी, प्रौद्योगिकी, मानविकी और समाज विज्ञान में उच्च अध्ययन एवं शोधन के लिए एक मौका प्रदान किया जाएगा। इसमें 900 सीट हैं, जिनमें से 30 फीसद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। चयनित उम्मीदवारों को 50,000 रुपये प्रतिमाह फेलोशिप तथा 50000 रुपये सलाना आकस्मिक राशि दी जाएगी।
-
ललितपुर (उत्तर प्रदेश). जिले के नाराहट थाना क्षेत्र के पारोली गांव स्थित प्राचीन जैन मंदिर से 16 मूर्तियां और मूर्तियों के चार छत्र चोरी होने के संबंध में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। ललितपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) निखिल पाठक ने रविवार को बताया कि नाराहट थाना क्षेत्र में पारोली गांव में स्थित प्राचीन जैन मंदिर से शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने 16 मूर्तियां और मूर्तियों के चार छत्र चोरी कर ली। इस घटना के संदर्भ में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है। एसपी ने बताया कि नाराहट थाना पुलिस के अलावा एसओजी और सर्विलांस टीम भी मामले की जांच कर रही है। जब एसपी से पूछा गया कि चोरी गई मूर्तियों की कीमत क्या होगी तो उन्होंने इस संबंध में टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। -
चंडीगढ़. शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने रविवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से उन धान उत्पादकों के लिए 20,000 रुपये प्रति एकड़ मुआवजे की मांग की, जिनकी फसल बौने रोग से प्रभावित हुई है। एक बयान में पूर्व मंत्री और अकाली नेता दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि पंजाब के कई जिलों में बौना रोग 20 से 25 प्रतिशत खेतों में फैल गया है। उन्होंने बताया कि इससे धान की पैदावार में कम से कम 10 क्विंटल प्रति एकड़ की गिरावट आने की संभावना है। उन्होंने कहा, “सरकार को इस बारे में विचार करना चाहिए और किसानों को नुकसान की भरपाई करनी चाहिए।”
चीमा ने कहा, “धान की फसल को ‘बौने' वायरस से कितना नुकसान हुआ है, इसका पता लगाने के लिए राज्यव्यापी सर्वेक्षण भी किया जाना चाहिए।” उन्होंने यह भी बताया कि पटियाला, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, मोहाली, होशियारपुर, पठानकोट और गुरदासपुर जिले बौने रोग से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (पीएयू) के एक हालिया सर्वेक्षण में विशेष रूप से राज्य में धान के खेतों में बौना रोग के कारण कम लंबाई वाले पौधे पाए गए थे। पीएयू ने राज्य के कई हिस्सों में धान के पौधों के बौनेपन के पीछे “सदर्न राइस ब्लैक-स्ट्रीक्ड ड्वार्फ वायरस” (एसआरबीएसडीवी) नामक विषाणु जनित रोग को कारण बताया है। चीमा ने कहा, “बौना रोग के कारण होने वाला भारी नुकसान उन किसानों के लिए एक तबाही के समान होगा जो इस साल मार्च में तापमान बढ़ने के कारण गेहूं की पैदावार के नुकसान के अलावा 'मूंग' की फसल की बुवाई में होने वाले नुकसान को झेल रहे थे, जिसकी खरीद मुख्यमंत्री द्वारा किए गए वादों के बावजूद नहीं की गई।” चीमा ने मुख्यमंत्री से तुरंत हस्तक्षेप करने और प्रभावित किसानों के लिए मुआवजे के पैकेज की घोषणा करने को कहा है। -
जयपुर. जयपुर के सेज थाना क्षेत्र में शनिवार शाम नेवटा बांध में नाव पलटने से पानी में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। थाना प्रभारी सतपाल सिंह ने रविवार को बताया कि शनिवार शाम नेवटा बांध में नाव के पलटने से नाव चालक और सुरेश गुर्जर, सक्षम तांबी, गौरव सहित चार लोग पानी में डूब गये। नाव चालक और गौरव तैर कर बाहर आ गये जबकि सुरेश गुर्जर और सक्षम तांबी की पानी में डूबने से मौत हो गईं। उन्होंने बताया कि पानी के बीच में सेल्फी लेने के चक्कर में नाव पलट गई, जिससे यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि सुरेश गुर्जर (25) का शव रविवार को बांध से निकाल लिया गया, जबकि सक्षम तांबी के शव की तलाश रविवार को भी जारी है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। -
नयी दिल्ली. देश में 2021 के दौरान आत्महत्या के कारण 1.64 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई और औसतन लगभग 450 लोगों की मौत प्रतिदिन या 18 लोगों की मौत हर घंटे हुई। आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। किसी भी कैलेंडर वर्ष के लिए यह अब तक का सबसे उच्चतम आंकड़ा है।
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की ‘एक्सीडेंटल डेथ्स एंड सुसाइड्स इन इंडिया - 2021' रिपोर्ट के आंकड़े के अनुसार आत्महत्या करने वाले लोगों में लगभग 1.19 लाख पुरुष, 45,026 महिलाएं और 28 ट्रांसजेंडर शामिल थे। आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 महामारी से पहले के वर्षों की तुलना में 2020 और 2021 में आत्महत्या के मामलों में तेजी से वृद्धि देखी गई है। गृह मंत्रालय के तहत काम करने वाले एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक, 2020 में देशभर में 1.53 लाख लोगों ने आत्महत्या की। रिपोर्ट से पता चला है कि 2019 में आत्महत्या करने वालों की संख्या 1.39 लाख थी, 2018 में यह 1.34 लाख, 2017 में 1.29 लाख जबकि 2020 और 2021 में यह संख्या 1.50 लाख से अधिक थी। एनसीआरबी के अनुसार, वह 1967 से आत्महत्या के मामलों के आंकड़ों का संकलन कर रहा है । उस कैलेंडर वर्ष में इस तरह की मौत के 38,829 मामले दर्ज किये गये थे। इसी समयावधि के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 1984 में देश में आत्महत्या के मामलों की संख्या पहली बार 50,000 के आंकड़े को पार कर गई थी और 1991 में यह 75,000 से ज्यादा हो गई थी। आंकड़ों के अनुसार 1998 में आत्महत्या के मामलों की संख्या एक लाख के आंकड़े को पार कर गई थी।
- -
फतेहपुर (उत्तर प्रदेश) .जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के चौफेरवा गांव में एक व्यक्ति ने शनिवार की रात कुल्हाड़ी से काट कर कथित रूप से अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। नगर क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) वीर सिंह ने रविवार को बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के चौफेरवा गांव के रहने वाले आरोपी रामविशाल (52) ने घर के बाहर चारपाई पर सो रही अपनी पत्नी जमुना देवी (50) के सिर पर कुल्हाड़ी से कई वार किया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। उन्होंने बताया कि आरोपी पति को गिरफ्तार कर अपराध में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद कर ली गई है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिएभेज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
- -
जैसलमेर (राजस्थान). जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार को एक ट्रक और बाइक की टक्कर में दुपहिया सवार सैनिक की मौत हो गई। पुलिस के जांच अधिकारी उमंग सिंह ने बताया कि जैसलमेर-जोधपुर राजमार्ग पर होटल ट्यूलिप के सामने तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में बाइक सवार सेना के नायब सूबेदार सुशील दत्त (42) की मौत हो गई, एक अन्य नायब सूबेदार एम साहू घायल हो गये। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस संबंध में ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर फरार चालक की तलाश की जा रही है। ट्रक को जब्त कर लिया गया है। -
नयी दिल्ली. आयकर विभाग ने रविवार को कहा कि दो सितंबर तक 1.55 लाख से अधिक अद्यतन आयकर रिटर्न (आईटीआर-यू) फॉर्म जमा किए गए हैं। अद्यतन आयकर रिर्टन भरने के लिए इस साल मई में यह फॉर्म अधिसूचित किया था। आईटीआर-यू जमा करने के दौरान करदाता को देय कर के साथ अतिरिक्त शुल्क का भुगतान भी करना होगा। आयकर विभाग ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘दो सितंबर 2022 तक 1.55 लाख से अधिक अद्यतन आयकर रिटर्न जमा हुए हैं।'' इस ट्वीट में कहा गया कि 20,000 से अधिक करदाताओं ने आकलन वर्ष 2020-21 और 2021-22 (वित्त वर्ष 2019-20 और 2020-21) के लिए आईटीआर-यू दाखिल किए हैं। - अहमदाबाद। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि केंद्र सरकार अगले छह माह में ब्रिटिश कालीन कानून में संशोधन कर आदर्श जेल अधिनियम लाएगी जिसके लिए राज्य सरकारों के साथ विस्तृत चर्चा चल रही है। उन्होंने सभी राज्य सरकारों से 2016 में केंद्र द्वारा लाई गई आदर्श जेल नियमावली को तत्काल अपनाने की अपील की और कहा कि ‘‘जेलों के संबंध में हमारे विचारों के पुनर्मूल्यांकन एवं जेल सुधारों को आगे ले जाने की जरूरत है।’’ उन्होंने यहां छठी अखिल भारतीय जेल ड्यूटी बैठक का उद्घाटन करने के बाद कहा कि केवल 11 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों ने यह नियमावली अपनाई है।शाह ने कहा, ‘‘इस जेल नियमावली के बाद हम अब आदर्श जेल अधिनियम लाने जा रहे हैं जो ब्रिटिश काल से चल रहे कानून में जरूरी बदलाव करेगा। फिलहाल हम राज्यों के साथ चर्चा कर रहे हैं और मुझे यकीन है कि छह महीने में यह आ जाएगा।’’उन्होंने कहा कि देश में जेलों को अत्याधुनिक बनाने के लिए आदर्श जेल कानून लाया जाएगा।शाह ने जेलों में भीड़ के मुद्दे के समाधान की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि इन मुद्दों का समाधान किए बिना जेल प्रशासन में सुधार नहीं किया जा सकता।गृह मंत्री ने राज्यों से हर जिला जेल में अदालतों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस की सुविधा प्रदान करने का भी अनुरोध किया। उन्होंने ‘‘कट्टरपंथ एवं मादक पदार्थ के धंधे को बढ़ावा देने वाले कैदियों को अलग से रखने’’ का प्रबंध करने की जरूरत पर बल दिया और कहा कि नयी जेल नियमावली जेलों में गिरोहों को नियंत्रित करने संबंधी मुद्दे से भी निपटती है।उन्होंने कहा, ‘‘मेरा विश्वास है कि जेल प्रशासन आंतरिक सुरक्षा की एक अहम शाखा है। हम जेल प्रशासन की उपेक्षा नहीं कर सकते। जेलों के बारे में समाज की धारणा बदलने की जरूरत है। जेल में बंद सारे कैदी स्वभाव से अपराधी नहीं होते हैं।’’ शाह ने कहा कि दंड की प्रक्रिया बहुत महत्वपूर्ण है लेकिन समाज में कैदियों के पुनर्वास के तौर-तरीके ढूंढ़ना भी जेल प्रशासन की जिम्मेदारी है।
- पालघर। महाराष्ट्र में पालघर जिले के तारापुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक रसायन संयंत्र में रविवार सुबह जहरीली गैस का रिसाव होने से एक मजदूर की मौत हो गई और चार अन्य को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया कि हादसा सुबह करीब सात बजे दवा उत्पादन करने वाली कंपनी के संयंत्र में हुआ। उन्होंने बताया कि गैस रिसाव के बाद संयंत्र में मौजूद कर्मचारियों ने चक्कर आने और अन्य परेशानियों की शिकायत की।अधिकारी ने बताया कि एक मजदूर की मौत हो गई जिसकी पहचान 22 वर्षीय भगवत चौपाल के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि चार अन्य को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। कदम ने बताया कि घटना के बाद मामले की जांच करने के लिए औद्योगिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य निदेशालय के अधिकारी, कारखाना निरीक्षक के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
- नयी दिल्ली। कांग्रेस की महंगाई के खिलाफ रैली में पहुंचे हजारों कार्यकर्ताओं ने रविवार को ‘राहुल गांधी जिंदाबाद’ के नारे लगाए तथा कई कार्यकर्ताओं ने बैनर एवं पोस्टरों के जरिये यह मांग भी की कि राहुल को एक बार फिर से पार्टी की कमान संभालनी चाहिए।कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैनर उठा रखे थे जिन पर राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने की मांग के नारे लिखे थे।पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से सोनिया गांधी पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी संभाल रही हैं। कांग्रेस की ओर से घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, 22 सितंबर को पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव की अधिसूचना जारी होगी। इसके बाद 24 सितंबर से नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं और यदि एक से अधिक उम्मीदवार हुए तो 17 अक्टूबर को मतदान होगा।
- नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2022 के विजेताओं से मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी।पीएमओ के बयान के मुताबिक, शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान करने का उद्देश्य देश के उन बेहतरीन शिक्षकों के अद्वितीय योगदान का उत्सव मनाना और उनका सम्मान करना है, जिन्होंने अपनी प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत से न केवल स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार किया है, बल्कि अपने छात्रों के जीवन को भी समृद्ध किया है।प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा, "शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2022 के विजेताओं के साथ पांच सितंबर, 2022 को शाम साढ़े चार बजे नयी दिल्ली में सात लोक कल्याण मार्ग पर स्थित अपने सरकारी आवास पर मुलाकात करेंगे।"राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत उत्कृष्ट शिक्षकों को प्रदान किए जाते हैं। इस वर्ष इन पुरस्कारों के लिए देश भर से 45 शिक्षकों का चयन तीन चरणों की एक कठोर एवं पारदर्शी ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से किया गया है।
- बागपत (उप्र)। बागपत जिले के चांदीनगर में खेकड़ा कोतवाली के अंतर्गत विनयपुर गांव में अज्ञात हमलावरों द्वारा फरसे से हमला कर 60 वर्षीय एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल करने का मामला सामने आया है, जिसकी बाद में उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक के भतीजे ने अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध तहरीर दी है।खेकड़ा पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए शनिवार को बताया कि शुक्रवार रात करीब 11 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि विनयपुर निवासी लगभग 60 वर्षीय दाऊद अली पुत्र हाकम अली पर कुछ लोंग धारदार हथियार से हमला कर फरार हो गए हैं। उन्होंने बताया कि सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर गंभीर रूप से घायल दाऊद अली को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां शनिवार सुबह उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। कुमार के अनुसार मृतक के भतीजे नदीम ने अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है और पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है। उधर गांव में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना उस समय हुई जब शुक्रवार की रात दाऊद अली अपने भतीजे नईम व एक अन्य अकरम के साथ मकान के बाहर दरवाजे पर बैठे थे। प्रत्यदर्शियों के अनुसार हमलावर छह से ज्यादा बाइक पर आये थे।
- ग्रेटर नोएडा (उप्र)। ग्रेटर नोएडा के निवासियों को करीब दो महीने बाद गंगाजल मिलना शुरू हो जाएगा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। गंगाजल परियोजना के लिए शुक्रवार का दिन काफी अहम रहा क्योंकि इस दिन ग्रेटर नोएडा के जैतपुर गांव में स्थित मास्टर रिजर्व वायर तक गंगाजल बिना किसी लीकेज के पहुंचा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार, दो महीने तक गंगाजल के पाइप लाइनों में पानी छोड़कर परीक्षण किया जाएगा और फिर आपूर्ति शुरू की जाएगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक कपिल सिंह ने बताया कि शुक्रवार को गंगाजल ग्रेटर नोएडा के जैतपुर स्थित मास्टर रिजर्व वायर तक पहुंच गया। इससे पहले अधिकारियों ने पल्ला-बोड़ाकी के पास रेलवे लाइन के किनारे से गुजर रही पाइप लाइन का निरीक्षण किया। मास्टर रिजर्व वायर पर परीक्षण का काम शुरू हो गया है। अब आपूर्ति को लेकर काम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दो महीने बाद जलापूर्ति शुरू कर दी जाएगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि 85 क्यूसेक गंगाजल परियोजना ग्रेटर नोएडा के निवासियों के लिए महत्वपूर्ण है। जल्द ही घरों में मिश्रित गंगाजल की आपूर्ति होगी और भूजल पर निर्भरता कम होगी जिससे भूजल स्तर में सुधार होगा। प्राधिकरण ग्रेटर नोएडा के निवासियों के घरों तक गंगाजल पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रहा है। हापुड़ के ऊपरी गंगा नहर से 85 क्यूसेक गंगाजल लाने का प्रस्ताव 2005 में दिया गया था। वर्ष 2012 से 2014 के बीच ग्रेटर नोएडा में जलापूर्ति व्यवस्था तैयार कर ली गई थी। वर्ष 2017 के बाद देहरा से जैतपुर तक 23 किलोमीटर की पाइपलाइन, जल शोधन संयंत्र और देहरा में इनटेक (प्रारंभिरक शोधन संयंत्र) के निर्माण का कार्य शुरू हुआ। file photo
- नयी दिल्ली । राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने ठोस और तरल अपशिष्ट के उत्पादन और निस्तारण में भारी अंतर को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार पर 3,500 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। एनजीटी ने कहा कि बंगाल सरकार सीवेज और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन सुविधाओं की स्थापना को प्राथमिकता देती नजर नहीं आ रही है, जबकि वित्त वर्ष 2022-23 के लिए राज्य के बजट में शहरी विकास और नगरपालिका से जुड़े मामलों पर 12,818.99 करोड़ रुपये के खर्च का प्रावधान किया गया है। नजीटी अध्यक्ष न्यायमूर्ति ए के गोयल की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों को लंबे समय के लिए टाला नहीं जा सकता। साथ ही उसने स्पष्ट किया कि प्रदूषण मुक्त वातावरण प्रदान करना राज्य और स्थानीय निकायों की संवैधानिक जिम्मेदारी है। एनजीटी ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में 2,758 मिलियन लीटर सीवेज प्रतिदिन (एमएलडी) पैदा होता है और 1505.85 एमएलडी (44 एसटीपी (सीवेज शोधन संयंत्र) की स्थापना से) की शोधन क्षमता से महज 1268 एमएलडी सीवेज का शोधन किया जाता है, जिससे 1490 एमएलडी का एक बड़ा अंतर रह जाता है। हरित पैनल ने कहा कि जीवन के अधिकार का हिस्सा होने के नाते, जो एक बुनियादी मानवाधिकार और राज्य का पूर्ण दायित्व भी है, धन की कमी के हवाले से इस तरह के अधिकार से इनकार नहीं किया जा सकता है। उसने कहा कि हालांकि, इस संबंध में केंद्र से धन हासिल करने पर कोई आपत्ति नहीं हो सकती है, लेकिन राज्य अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकती या उस बहाने कर्तव्यों के निर्वहन में देरी नहीं कर सकती। एनजीटी ने कहा, “पर्यावरण को नुकसान को ध्यान में रखते हुए हम मानते हैं कि जल्द से जल्द अनुपालन सुनिश्चित करने के अलावा राज्य द्वारा पिछले उल्लंघनों के लिए मुआवजे का भुगतान किया जाना चाहिए।” उसने कहा, “दो मदों (ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन) के तहत मुआवजे की अंतिम राशि 3,500 करोड़ रुपये आंकी गई है, जिसे पश्चिम बंगाल राज्य द्वारा दो महीने के भीतर अलग खाते में जमा कराया जा सकता है।” एनजीटी ने स्पष्ट किया कि यदि उल्लंघन जारी रहता है तो अतिरिक्त मुआवजा वसूलने पर विचार किया जा सकता है।
- नयी दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने शनिवार को कहा कि भारतीय शिक्षण संस्थानों को केवल परीक्षा लेने, प्रमाणपत्र बांटने तक सीमित नहीं रहना चाहिए तथा उन्हें लोगों के जीवन में मूलभूत बदलाव लाने का वाहक बनना चाहिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली के हीरक जयंती समारोह के कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए प्रधान ने कहा कि आईआईटी केवल एक संस्थान नहीं हैं बल्कि 21वीं सदी का वैश्विक नागरिक बनाने का शीर्ष केंद्र हैं । उन्होंने कहा, ‘‘क्या हम केवल प्रौद्योगिकी विकास से जुड़ी उपलब्धियों को ही विकास कहेंगे अथवा हमारी आईआईटी को दुनिया के 700 करोड़ लोगों के जीवन में मूलभूत बदलाव लाने का वाहक बनना चाहिए ।'' प्रधान ने कहा कि क्या भारतीय शिक्षण संस्थानों को केवल परीक्षा लेने, प्रमाणपत्र बांटने तक सीमित नहीं रहना चाहिए या उन्हें 21वीं सदी में देश और दुनिया की जिम्मेदारी लेने वाले संस्थान के रूप में प्रस्तुत किया जाना चाहिए ? उन्होंने कहा, ‘‘ अगर हमें 21वीं सदी में देश और दुनिया की जिम्मेदारी लेनी है तो व्यक्ति के सम्पूर्ण विकास के लिये रणनीति एवं रूपरेखा तैयार करनी होगी । यह आईआईटी और खासकर आईआईटी, दिल्ली में तैयार हो ।'' शिक्षा मंत्री ने बताया कि आईआईटी, दिल्ली, भारतीय संसद का ज्ञान सहयोगी (नालेज पार्टनर) बनना चाहता है और इस दिशा में लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा गया है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे विश्वविद्यालय, कालेज, संस्थान हमारे ज्ञान सहयोगी हैं । ''उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंच प्रण के संकल्प को भी दोहराया । प्रधान ने वर्ष 2022 तक 5जी प्रौद्योगिकी लागू होने की संभावना का जिक्र करते हुए कह कि इससे शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन आयेंगे ।
- मुंबई। महाराष्ट्र में पिछले छह महीनों में वातानुकूलित (एसी) उपनगरीय ट्रेन में यात्रियों की संख्या सात गुना बढ़ी है। ठाणे, डोंबिवली और कल्याण स्टेशन से सबसे अधिक लोगों ने यात्रा की है। मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। मध्य रेलवे की एक विज्ञप्ति में कहा गया कि सवारियों की संख्या इस साल फरवरी में 5,939 प्रतिदिन से बढ़कर अगस्त में 41,333 प्रतिदिन हो गई है। विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘फरवरी और अगस्त के बीच, ठाणे स्टेशन से एसी लोकल में सबसे अधिक 10,50,511 यात्रियों ने यात्रा की। इसके बाद डोंबिवली से 9,39,431 ने, जबकि कल्याण से 9,01,859 लोगों ने यात्रा की।'' गौरतलब है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने दावा किया था कि यात्रियों के लाभ के लिए एसी ट्रेन को स्थायी रूप से बंद करके इन्हें सामान्य ट्रेन में तब्दील कर दिया जाना चाहिए।
-
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय - ई.डी. ने चीन के अवैध ऋण ऐप के खिलाफ जारी जांच के सिलसिले में पेमेंट गेटवे - पे-टीएम, रेज़र-पे और कैश-फ्री पर छापे मारे हैं। निदेशालय ने कहा है कि बेंगलुरू में इन तीन कंपनियों के परिसरों सहित छह परिसरों की तलाशी ली गई। छापे के दौरान चीन के व्यक्तियों के नियंत्रण वाली कंपनियों की मर्चेंट आई.डी. और बैंक खातों में रखे गए सत्रह करोड़ रुपये जब्त किए गए। प्रवर्तन निदेशालय ने कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि चीन के व्यक्तियों को डमी निदेशक बनाने के लिए भारतीय नागरिकों के जाली दस्तावेज़ों का इस्तेमाल किया गया और अवैध तरीकों से आय के स्रोत बनाये गये। निदेशालय ने चीन के अवैध ऋण ऐप के खिलाफ मनी-लॉन्ड्रिंग की जांच उस समय शुरू की थी जब बेंगलुरू पुलिस की साइबर अपराध शाखा ने चीन के मोबाइल ऐप के माध्यम से कम राशि की ऋण लेने वालों की जबरन वसूली और उत्पीड़न के लिए 18 प्राथमिकी दर्ज की।
- सिंगरौली (मप्र)। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में शनिवार को आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत की मौत हो गई जबकि पांच अन्य झुलस गये। पुलिस ने इसकी जानकारी दी । मौके पर पहुंचे गढ़वा पुलिस थाना प्रभारी अनिल उपाध्याय ने बताया कि यह घटना सिंगरौली जिला मुख्यालय से करीब 100 किलोमीटर दूर चितरंगी थाना क्षेत्र के करहिया जंगल में एक खेत में हुई। उन्होंने कहा कि इस घटना में तीन लोगों की आकाशीय बिजली से मौके पर ही मौत हो गई और दो महिलाओं सहित पांच अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गये, जिन्हें इलाज के लिए चितरंगी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। उपाध्याय ने बताया कि घटना के वक्त ग्राम मिसिरगवां एवं शिवपुरवा के ये लोग खेत में काम कर रहे थे और मवेशियों को चरा रहे थे। उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान श्याम लाल कोल (55), मेरु प्रसाद साकेत (52) एवं लक्ष्मण प्रसाद कोल (40) के रूप में की गई है।(प्रतीकात्मक फोटो)
-
नई दिल्ली। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन - इसरो ने एक ऐसी अनूठी तकनीक विकसित की है, जिसका उपयोग मंगल और शुक्र ग्रह सहित अन्य मिशनों के लिए किया जा सकेगा। इनफ्लैटेबल एरोडायनमिक डिसिलरेटर -आई. ए. डी. नामक यह तकनीक विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केन्द्र में विकसित की गई है। इसरो के अध्यक्ष एस. सोमनाथ ने कहा है कि इस तकनीक के सफल परीक्षण से कम लागत में स्पेंट स्टेज रिकवरी का मार्ग प्रशस्त होगा। परीक्षण के दौरान आई.ए.डी., पेलोड की गति धीरे-धीरे कम करने में सफल रहा और अ इनफ्लैटेबल एरोडायनमिक डिसिलरेटर -आई. ए. डी. नामक यह तकनीक विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केन्द्र में विकसित की गई है।पने निर्धारित मार्ग पर ही बना रहा।
- मुंबई। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने शनिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से यहां उनके आवासों पर मुलाकात की। राज्यपाल के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि डोभाल ने राजभवन में कोश्यारी से मुलाकात की और यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी। उन्होंने शिंदे से मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास 'वर्षा' में मुलाकात की और वहां भगवान गणेश के दर्शन किए। शिंदे के कार्यालय ने एक बयान जारी कर बताया कि डोभाल ने मुख्यमंत्री आवास पर भगवान गणेश की प्रतिमा की पूजा-अर्चना की, जिसके बाद शिंदे ने फूलों का गुलदस्ता और शॉल भेंट कर उनका स्वागत किया। दस दिवसीय गणेशोत्सव के पहले दिन 31 अगस्त को मुख्यमंत्री आवास ‘वर्षा' में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई थी।
- प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में वर्ष 2025 में होने वाले विश्व के सबसे बड़े धार्मिक समागम महाकुम्भ मेले से पहले प्रयागराज हवाईअड्डे को अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा बनाने की तैयारी की जा रही है। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इसकी जानकारी दी । विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक के बाद मौर्य ने कहा, ‘‘हाल ही में एक सर्वेक्षण में प्रयागराज हवाईअड्डे को ढांचागत सुविधाओं के मामले में देश में 13 वां स्थान मिला है। यहां यात्रियों की भी बड़े पैमाने पर उपलब्धता है।'' उन्होंने कहा, “प्रयागराज में 2025 के महाकुम्भ को देखते हुए यहां के हवाईअड्डे का विस्तार करने के साथ ही इसे अंतरराष्ट्रीय बनाने का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया गया है।” मौर्य ने बताया कि शंकरगढ़ में एक तेल रिफाइनरी के लिए 2000 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया गया था और रिफाइनरी के संबंध में एक प्रस्ताव पेट्रोलियम मंत्रालय के भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि पर्यटन के लिहाज से प्रयागराज में विकास की अपार संभावना है। काशी, विंध्याचल, अयोध्या, चित्रकूट की तरह प्रयागराज में धार्मिक पर्यटन की संभावनाओं को देखते हुए 2025 के महाकुम्भ से पहले विकास परियोजनाओं को लेकर आगामी 11 सितंबर को अलग से एक बैठक की जाएगी। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सावन में कांवड़ यात्रा के दौरान प्रयागराज से काशी जाने वाले लोगों के लिए हंडिया तक का मार्ग एकल कर दिया जाता है, लेकिन इससे कांवड़ ले जाने वाले लोगों के दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना बनी रहती है। इसलिए प्रयागराज से हंडिया तक कांवड़ पथ बनाने की संभावना तलाशने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस बार प्रदेश में कम वर्षा हुई है और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से आच्छादित किसानों की फसल यदि कम वर्षा से खराब हुई है तो उन्हें मुआवजा देने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया है।
-
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉक्टर मनसुख मांडविया ने लोगों को अंगदान के लिए प्रोत्साहित करने के लिए जनभागीदारी पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि केवल सरकार या गैर सरकारी संगठन, लोगों को अंगदान के लिए तैयार नहीं कर सकते। डॉक्टर मांडविया ने शनिवार को नई दिल्ली में सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद की उपस्थिति में 'स्वस्थ सबल भारत' संगोष्ठी का वर्चुअल माध्यम से उद्धाटन करते हुए यह बात कही। इस संगोष्ठी का उद्देश्य भारत में अंग और नेत्र दान की वर्तमान स्थिति पर चर्चा करना और चुनौतियों का समाधान खोजना था। उन्होंने कहा कि अंगदान का मुद्दा देश की साझी समृद्धि की परंपरा से जुड़ा हुआ है। file photo
-
नई दिल्ली। केंद्र सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग लद्दाख में रात्रि अभयाकाश की एक नई योजना शुरू करने जा रहा है। यह परियोजना अगले तीन महीने में पूरी हो जाएगी। प्रस्तावित अभयाकाश लद्दाख के हानले में बनाया जाएगा और यह चुंगथांग अभयारण का हिस्सा होगा। इससे भारत में खगोलीय पर्यटन में वृद्धि होगी। यह क्षेत्र विश्व के सर्वाधिक ऊंचाई वाले स्थानों में से है। इन इलाकों में प्रकाशीय, इन्फ्रारेड और गामा दूरबीन से नक्षत्रों को देखने में रोमांच का अनुभव होगा।
विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉक्टर जितेन्द्र सिंह ने शनिवार को कहा कि रात्रि अभयाकाश के लिए लद्दाख प्रशासन, लद्दाख स्वायत्तशासी पर्वतीय परिषद और भारतीय खगोल भौतिकी संस्थान के साथ त्रिपक्षीय समझौता हुआ है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों से स्थानीय पर्यटन और विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अध्ययन से अर्थव्यवस्था को लाभ होगा। डॉक्टर सिंह ने कहा कि चेन्नई के केंद्रीय चर्म अनुसंधान संस्थान शीघ्र ही लद्दाख में अपना क्षेत्रीय कार्यालय खोलने की संभावनाओं का पता लगाएगा। लद्दाख में अनेक जीव जंतुओं की प्रजातियां हैं जिनसे उनके चमडे के अनुसंधान और संबद्ध उद्योग के प्रोत्साहन में मदद मिलेगी। वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद ने लेह और करगिल में पशमीना भेडों की बीमारियों के उपचार के लिए चार कार्यशालाएं आयोजित कीं। लद्दाख प्रशासन ने लेह में बेरी के पौधों के वाणिज्यिक उत्पादन का भी फैसला किया है। इससे ठंडी जलवायु में लेह में पैदा होने वाली बेरी के कारोबार को बढावा मिलेगा।














.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)








.jpg)