- Home
- देश
-
नयी दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर अपने जापानी समकक्षों के साथ '2+2' वार्ता के अगले संस्करण के लिए अप्रैल के मध्य में टोक्यो की यात्रा करने वाले हैं। इस वार्ता में यूक्रेन संकट के हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए संभावित प्रभावों सहित कई प्रमुख मुद्दे शामिल होंगे। यह बात इस बारे में जानकारी रखने वाले लोगों ने सोमवार को कही। जयशंकर और सिंह अमेरिका की यात्रा समाप्त करने के बाद तक्यो की यात्रा करेंगे।
संबंधित व्यक्तियों ने कहा कि दोनों मंत्री 11 अप्रैल को वाशिंगटन में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन के साथ '2+2' विदेश और रक्षा मंत्री स्तरीय वार्ता करने के लिए अमेरिका जा रहे हैं। जापान और अमेरिका दोनों ही क्वाड में भारत के भागीदार हैं और उम्मीद है कि वाशिंगटन तथा तोक्यो दोनों जगह होने वाली वार्ता में यूक्रेन संकट के हिंद-प्रशांत क्षेत्र पर पड़ने वाले प्रभाव का मुद्दा उठ सकता है। संबंधित लोगों ने बताया कि सिंह के 10-13 अप्रैल तक अमेरिका में रहने की संभावना है।
सिंह और जयशंकर की तोक्यो की यह यात्रा जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के वार्षिक भारत-जापान शिखर सम्मेलन के लिए करीब एक महीने पहले भारत यात्रा पर आने के बाद हो रही है। नयी दिल्ली में शिखर सम्मेलन में, किशिदा ने अगले पांच वर्षों में भारत में पांच ट्रिलियन येन (3,20,000 करोड़ रुपये) के निवेश लक्ष्य की घोषणा की थी। उपरोक्त उल्लेखित व्यक्तियों ने बताया कि 2+2 वार्ता में, दोनों पक्षों द्वारा हिंद-प्रशांत में घटनाक्रमों का जायजा लेने के अलावा रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को और बढ़ाने के तरीकों पर विचार-विमर्श किए जाने की उम्मीद है। जापानी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्री योशिमासा हयाशी और रक्षा मंत्री नोबुओ किशी करेंगे। -
जम्मू,। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने के अंत में जम्मू कश्मीर का दौरा करेंगे जो कि अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने के बाद केंद्रशासित प्रदेश की उनकी पहली यात्रा होगी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। भाजपा की जम्मू कश्मीर इकाई के महासचिव (संगठन) अशोक कौल ने यहां कश्मीरी पंडितों के एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर सांबा में स्थानीय निकाय के प्रतिनिधियों के एक सम्मेलन को संबोधित करेंगे। कौल ने कहा कि प्रधानमंत्री और कश्मीरी पंडित समुदाय के प्रतिनिधियों के बीच बैठक के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि वे अपनी चिंताओं को उनके समक्ष उठा सकें। अगस्त 2019 में केंद्र ने संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जे को निरस्त करते हुए इसे दो केंद्रशासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया था। -
आगरा (उप्र)। आगरा में सोमवार को उप्र बोर्ड के परीक्षा केंद्र पर फर्जी अधिकारी बनकर पहुंचे चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक, मजिस्ट्रेट लिखे वाहन से चार लोग परीक्षा केंद्र पहुंचे और उन्होंने व्यवस्थापक से 'स्ट्रांग रूम' खुलवाने को कहा। केंद्र व्यवस्थापक ने चारों से आई कार्ड और स्ट्रांग रूम चेक करने के आदेश दिखाने को कहा, जो ये लोग दिखा नहीं सके। शक होने पर केंद्र व्यवस्थापक ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने आकर चारों को हिरासत में ले लिया। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक, नगर विकास कुमार ने बताया कि हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा थी, इससे पहले कुर्राचित्तर पुर स्थित मां वैष्णो देवी इंटर कॉलेज में सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर बिना नंबर लिखी बोलेरो से चार लोग पहुंचे। बोलेरो पर मजिस्ट्रेट लिखा था। कुमार ने बताया कि चारों लोगों ने खुद को सचल दल का सदस्य बताते हुए कहा कि केंद्र की टीम ने भेजा है और स्ट्रांग रूम चेक कराएं। उन्होंने बताया कि केंद्र व्यवस्थापक के पहचान पत्र दिखाने की मांग के बाद चारों के फर्जी अधिकारी होने का पता चला। अधिकारी ने बताया कि हिरासत में लिए गए आरोपियों ने अपनी पहचान शमसाबाद के ठेरई निवासी रघुवीर सिंह तोमर, सैंया के कुकावर निवासी अशोक कुमार, खेरागढ़ के छाहरी निवासी मुकेश, ताजगंज के बसई खुर्द निवासी देवेंद्र कुमार के रूप में की है। उन्होंने बताया कि चारों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, जिसके बाद ही कारण पता चल सकेगा कि ये किस उद्देश्य से परीक्षा केंद्र पर पहुंचे थे।
-
नोएडा (उप्र)। जनपद गौतमबुद्ध नगर में नोएडा के सेक्टर-36 स्थित साइबर अपराध थाना पुलिस ने 'केवाईसी अपडेट' कराने के नाम पर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के हजारों लोगों से ठगी करने वाले जामताड़ा गिरोह के दो सदस्यों को सोमवार को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने मोबाइल फोन कंपनी तथा बैंक के कर्मचारी बनकर कई लोगों को अपने जाल में फंसाया और उनके खाते से पैसे निकाल लिये। साइबर अपराध, लखनऊ के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर त्रिवेणी सिंह ने बताया कि साइबर अपराध थाना सेक्टर-36 की प्रभारी निरीक्षक रीता यादव तथा उनकी टीम ने एक सूचना के आधार पर सोमवार को आरोपी प्रदीप मंडल निवासी जामताड़ा, झारखंड और आरोपी मोनू बंसल निवासी दिल्ली को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों के पास से पुलिस ने मोबाइल फोन व महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किये हैं। सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि ये लोग मोबाइल फोन कंपनी तथा विभिन्न बैंकों के कर्मचारी बनकर लोगों को केवाईसी अपडेट कराने के लिए मैसेज करते थे। उन्होंने बताया कि इस मैसेज में ये लोग अपना एक फोन नंबर देते हैं, व्यक्ति इन्हें बैंक या टेलीफोन कंपनी का कर्मचारी समझ कर फोन करता है। अधिकारी ने बताया कि इसके बाद ये लोग व्यक्ति को बातों में फंसाकर उससे ऐप डाउनलोड करवाते हैं और जैसे ही व्यक्ति ऐप अपलोड करता है, आरोपी उसके खाते को हैककर पूरी राशि अपने खाते मे ट्रांसफर कर लेते हैं। सिंह ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि इनके गिरोह का सरगना आरोपी प्रमोद मंडल पूर्व में लखनऊ पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने हजारों लोगों के साथ ठगी करने की बात स्वीकार की है। -
चंद्रपुर (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले की सिंदेवाही तहसील में पिछले दो दिनों में धातु की पांच वस्तुएं मिली हैं, जो एक उपग्रह प्रक्षेपण यान (एसएलवी) के मलबे का हिस्सा हैं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सिंदेवाही तहसील के विभिन्न गांवों में रविवार से एक धातु की 'रिंग' और सिलेंडर के आकार जैसी चार वस्तुएं मिली हैं। स्थानीय तहसीलदार गणेश जगदाले ने बताया कि इन वस्तुओं को सिंदेवाही पुलिस थाने में जमा किया गया। शनिवार की शाम आसमान से अज्ञात जलती वस्तुओं को गिरते देख लोगों में दहशत फैल गई थी। स्थानीय राजस्व विभाग के अधिकारी, पुलिसकर्मी और निवासी उस स्थान पर पहुंचे थे जहां ये वस्तुएं गिरी थी। अधिकारियों ने बताया कि सिंदेवाही तहसील के लाडबोरी गांव में धातु की 'रिंग', जिसका वजन 50 किलोग्राम से 60 किलोग्राम और व्यास 10 गुणा 10 फुट था, मिली थी। उन्होंने बताया कि रविवार को पवनपार और मारेगांव गांवों में सिलेंडर के आकार जैसी दो वस्तुएं मिलीं, जबकि सिंदेवाही के कुंजावाही और असोलमेंडा तलाव क्षेत्रों में सोमवार को इतनी ही वस्तुएं मिली थी। चंद्रपुर के एक वैमानिकी इंजीनियर ने कहा कि ये वस्तुएं एक एसएलवी के अवशेष थीं और रॉकेट के तीसरे चरण के प्रक्षेपण के बाद गिर गईं।
-
नयी दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जेल में कैद ‘ठग' सुकेश चंद्रशेखर को वर्ष 2017 में निर्वाचन आयोग रिश्वत कांड से जुड़े एक अन्य धनशोधन के मामले में गिरफ्तार किया है। इस मामले में कथित तौर पर अन्नाद्रमुक के पूर्व नेता टीटीवी दिनाकरन और अन्य भी शामिल हैं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी 32 वर्षीय चंद्रशेखर पहले ही जेल में है और केंद्रीय जांच एजेंसी ने पिछले साल फोर्टिस हेल्थेयर के प्रवर्तक शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह सहित कुछ लोगों से धोखाधड़ी करने और वसूली करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। वर्ष 2021 में आरोपी चंद्रशेखर से कथित संबंध होने की वजह से ईडी ने बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों और मॉडल से पूछताछ की थी। अधिकारियों ने बताया कि ईडी ने वर्ष 2017 में भी आरोपी चंद्रशेखर को गिरफ्तार किया था और कुछ दिन पहले वापस जेल भेजा था और बाद स्थानीय अदालत ने उसे एजेंसी की हिरासत में भेजा दिया। उन्होंने बताया कि जांच टीम कथित निर्वाचन आयोग रिश्वत कांड में धनशोधन निषेध अधिनियम (पीएमएलए) के तहत आरोपी चंद्रशेखर का बयान दर्ज करेगी। नवीनतम गिरफ्तारी वर्ष 2017 में दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा द्वारा दर्ज प्राथमिकी को संज्ञान में लेकर ईडी द्वारा दर्ज आपराधिक मामले में हुई है। गौरतलब है कि आरोपी चंद्रशेखर को अप्रैल 2017 में दिल्ली के पांच सितारा होटल से कथित तौर पर चुनाव आयोग के अधिकारियों को रिश्वत देने के लिए दिनाकरन से रुपये लेते हुए गिरफ्तार किया गया था। यह राशि कथित तौर पर अन्नाद्रमुक के चुनाव चिह्न ‘दो पत्ते' को तमिलनाडु के आर नगर विधानसभा सीट पर होने वाले चुनाव में वीके शशिकला गुट को आवंटित करने के एवज में बतौर रिश्वत दी जानी थी। इस सीट पर तमिलनाडु की तत्कालीन मुख्यमंत्री जे जयललिता के निधन की वजह से उपचुनाव कराया जा रहा था।
-
नयी दिल्ली। सरकार ने रबी विपणन सत्र में अबतक न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर 70.36 करोड़ रुपये में 34,917 टन गेहूं की खरीद की है। एक आधिकारिक बयान में सोमवार को यह जानकारी दी गई। देश में रबी विपणन सत्र अप्रैल से मार्च तक चलता है। अप्रैल से जून के बीच गेहूं की थोक खरीद की जाती है। बयान में कहा गया, ‘‘मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश राज्यों में रबी विपणन सत्र 2022-23 की गेहूं खरीद हाल ही में शुरू हुई है।'' बयान के अनुसार, तीन अप्रैल तक 34,917 टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है, जिससे 3,510 किसानों को 70.36 करोड़ रुपये के एमएसपी मूल्य का लाभ हुआ है। -
चाईबासा (झारखंड)। झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में निर्माणाधीन भरनिया पुलिस शिविर पर नक्सलियों द्वारा की गई गोलीबारी के बाद सोमवार को सुरक्षाकर्मियों द्वारा चलाये गए तलाशी अभियान के दौरान तीरों से लैस पांच आईईडी जब्त किए गए। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 157वीं बटालियन की ‘बी' कंपनी ने रविवार रात पैरा बम फेंककर जवाबी कार्रवाई की और इस गोलीबारी में उसका कोई भी कर्मी हताहत नहीं हुआ। पुलिस ने कहा कि जिला सशस्त्र पुलिस, सीआरपीएफ और झारखंड जगुआर के बम निरोधक दस्ते के सुरक्षाकर्मियों ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया और मौके से कुछ खाली कारतूस के अलावा तीन तीर बम और दो इस्तेमाल किए गए तीर बम बरामद किए। पुलिस ने बताया कि बम निरोधक दस्ते ने तीनों विस्फोटकों को निष्क्रिय कर दिया। -
मुंबई। भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने कई तरह के गैर-अनुपालन के लिए तीन सहकारी बैंकों पर कुल पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। रिजर्व बैंक ने सोमवार को एक बयान में कहा कि फलटन स्थित यशवंत कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड पर आय, संपत्ति वर्गीकरण, प्रावधान और अन्य संबंधित मुद्दों पर उसके निर्देशों का अनुपालन नहीं करने के लिए दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। एक अन्य बयान में केंद्रीय बैंक ने इसी तरह के मामले में मुंबई के कोकन मर्केंटाइल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड पर दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। आरबीआई ने एक अन्य नियामकीय सूचना में कहा कि उसने कोलकाता स्थित समता कोऑपरेटिव डेवेलपमेंट बैंक लिमिटेड पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
-
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में ऑनलाइन कैब सेवा देने वाला एक ऐसा ऐप सोमवार को पेश किया गया जिस पर यात्री एवं ड्राइवर किसी भी यात्रा के पहले किराये को लेकर आपस में मोलभाव कर सकते हैं। इनड्राइवर नाम के इस कैब सवारी मंच ने कोलकाता शहर में 4,000 से अधिक चालकों के साथ अपनी कैब सेवाएं शुरू करने की घोषणा की। देश के महानगरों में पहली बार कोलकाता में ही इनड्राइवर की सेवा शुरू हुई है। कैलिफोर्निया स्थित इस कंपनी की दक्षिण एशिया जनसंपर्क अधिकारी पावित नंदा ने कहा कि आने वाले कुछ महीनों में अन्य महानगरों में भी इसकी सेवाएं शुरू की जाएंगी। उन्होंने कहा कि ऐप-आधारित इस कैब मंच पर भीड़भाड़ वाले समय में दरें नहीं बढ़ेंगी और ड्राइवरों से लिया जाने वाला सेवा शुल्क भी बहुत कम रखा गया है। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता के आधार पर कारोबारी मॉडल तैयार करने की कोशिश की गई है। इस कैब सेवा की एक खास बात यह है कि सवारी किराये को लेकर कई ड्राइवरों से मांगी गई अलग-अलग दरों को लेकर मोलभाव कर मनचाहा किराया तय कर सकते हैं। नंदा ने कहा, ‘‘यह इकलौता ऐप है जो सवारी को यात्रा की बुकिंग करने के पहले ही कैब के किराये को लेकर मोलभाव करने की इजाजत देता है। तीन महीने बाद हमारा कमीशन पांच से दस फीसदी के बीच होगा।'' ऐप-आधारित कैब सेवाओं से जुड़े ड्राइवरों के मुताबिक, उबर और ओला जैसी एग्रीगेटर ड्राइवरों से करीब तीस फीसदी तक का कमीशन लेती हैं। इसे कम कर 15-20 फीसदी के दायरे में लाने की मांग कैब ड्राइवर संघ लंबे समय से करता रहा है।
-
नयी दिल्ली | देश में सोमवार तक कोविड-19 रोधी टीके की 184.85 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि शाम सात बजे तक टीकों की 14 लाख(14,22,036) से अधिक खुराकें दी गयीं। मंत्रालय के मुताबिक अब तक 12-14 वर्ष के आयु वर्ग में टीके की 1,91,47,026 खुराकें दी जा चुकी हैं। देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 1,84,85,35,207 खुराकें दी जा चुकी हैं। इसके अलावा स्वास्थ्यकर्मियों, अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मचारियों और 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कुल मिलाकर 2.36 करोड़ (2,36,08,147) बूस्टर खुराक दी जा चुकी है
-
भोपाल.भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में सोमवार को लू की स्थिति बनी रही, जबकि प्रदेश के सात स्थानों पर अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आईएमडी भोपाल कार्यालय के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी पी के साहा ने बताया कि छिंदवाड़ा, रीवा, सीधी, गुना, राजगढ़, दमोह, खजुराहो, सागर, सतना, रतलाम, जबलपुर एवं ग्वालियर जिलों के साथ-साथ छतरपुर जिले के नौगांव में सोमवार को लू की स्थिति बनी रही और अगले चार दिनों में भी कुछ इलाकों में इसके जारी रहने की संभावना है। उन्होंने कहा कि खजुराहो, नौगांव, नर्मदापुरम, राजगढ़, दमोह, खंडवा एवं खरगोन में सोमवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार को अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से चार डिग्री अधिक) दर्ज किया गया, जबकि इंदौर में 39.5 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से दो डिग्री अधिक), जबलपुर में 41 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से पांच डिग्री अधिक) और ग्वालियर 41 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से 5 डिग्री अधिक) रहा।
-
रीवा . मध्यप्रदेश के रीवा जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर लालगांव-कलवारी मार्ग पर तेज रफ्तार कार की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल पर सवार एक महिला और उसके दो बच्चों की मौत हो गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा ने बताया कि यह घटना रविवार को हुई और महिला एवं उसके दो बच्चों की यहां संजय गांधी अस्पताल में उपचार के दौरान सोमवार को मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतकों में शिवकली साकेत (48), उसका बेटा गेंदलाल साकेत (21) एवं बेटी तारा साकेत (20) शामिल हैं। -
नयी दिल्ली . सरकार रूस-यूक्रेन संघर्ष, चीन की तरफ से भारी खरीद और अन्य वैश्विक कारकों से अंतरराष्ट्रीय उर्वरक कीमतों में वृद्धि होने के बावजूद किसानों को सस्ती कीमतों पर उर्वरकों की आपूर्ति करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके कारण चालू वित्त वर्ष में वार्षिक उर्वरक सब्सिडी बढ़कर दो लाख करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है। कुछ हलकों में जताई जा रही चिंताओं और संसद में विपक्षी दलों द्वारा उठाए जा रहे सवालों के बीच सरकार के एक शीर्ष सूत्र ने सोमवार को कहा कि मोदी सरकार के लिए किसानों के हित सर्वोपरि हैं और यह पहले से ही विभिन्न फसल पोषक तत्वों (उर्वरकों) पर दी जा रही भारी सब्सिडी से स्पष्ट है और अगर सब्सिडी बढ़ती भी है तो सरकार इसे देने से नहीं हिचकिचायेगी। सूत्रों ने कहा, ‘‘मई से शुरू होने वाले खरीफ बुआई सत्र के लिए सरकार ने 30 लाख टन डीएपी (डाय-अमोनियम फॉस्फेट) और 70 लाख टन यूरिया सहित उर्वरक की पहले से ही पर्याप्त अग्रिम व्यवस्था कर ली है। हम खरीफ सत्र की जरुरतों के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और जरुरत के अनुसार आगे और खरीद करेंगे।'' सरकारी अधिकारियों ने बताया कि घरेलू बाजार में यूरिया की कीमत आज 266 रुपये प्रति 50 किलो बोरी बनी हुई है, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत बढ़कर 4,000 रुपये प्रति बोरी हो गई है। इस तरह हरेक बोरी पर सरकार को करीब 3,700 रुपये की सब्सिडी देनी पड़ रही है। वहीं घरेलू बाजार में डीएपी की कीमत 1,350 रुपये प्रति बोरी है, जबकि इसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत बढ़कर 4,200 रुपये प्रति बोरी हो गई है। हालांकि एनपीके (जटिल उर्वरक) की कीमत लगभग एक साल से 1,470 रुपये प्रति बोरी पर ही बनी हुई है। अधिकारियों के मुताबिक, एनपीके की कीमत तब से नहीं बदली है जब एक साल पहले इसकी कीमत लगभग 1,300 रुपये से बढ़ाकर 1,470 रुपये प्रति बोरी कर दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि भारत में उर्वरक कीमतें पाकिस्तान और चीन जैसे पड़ोसी देशों की तुलना में बहुत कम हैं। अमेरिका, इंडोनेशिया और ब्राजील जैसे देशों की तुलना में भी कीमतें कम हैं। एक सूत्र ने कहा, ‘‘उर्वरक की कीमतों में किसी भी तरह की बढ़ोतरी को लेकर जो चिंता जताई जा रही है, वह बेवजह है।'' सूत्रों ने कहा, ‘‘हमने रूस-यूक्रेन युद्ध और ईरान पर प्रतिबंधों जैसे वैश्विक कारकों के साथ प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े घटनाक्रमों के कारण अंतरराष्ट्रीय कीमतों में वृद्धि के बावजूद उर्वरक की कीमतों में वृद्धि नहीं की है। हम अपने किसानों के हित में घरेलू कीमतों को अपरिवर्तित रखने की कोशिश कर रहे हैं।'' सूत्रों ने कहा कि इसके अलावा, चीन अपनी घरेलू क्षमता बढ़ाने के लिए बड़े पैमाने पर खरीद कर रहा है, हालांकि वह पहले निर्यात करता था। आम तौर पर उर्वरक सब्सिडी एक वर्ष में लगभग 80,000-85,000 करोड़ रुपये रहती है, लेकिन हाल के दिनों में यह काफी अधिक अधिक बढ़ गई है। रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा था कि यूरिया की कीमत पिछले सात वर्षों में नहीं बढ़ाई गई है ताकि किसानों को कोई कठिनाई न हो।
-
नई दिल्ली। लोकसभा में दण्ड प्रक्रिया पहचान विधेयक 2022 पारित हो गया है। इस विधेयक में अपराधियों की पहचान और आपराधिक मामलों की छानबीन तथा अपराध से जुडे मामलों के रिकार्ड रखने की व्यवस्था है। इसमें उन व्यक्तियों की पहचान से जुड़े उपयुक्त उपायों को कानूनी स्वीकृति देने की व्यवस्था है, जिनमें अंगुलियों के निशान, हाथ की छाप और पंजों के निशान, फोटो, आंख की पुतली और रेटीना का रिकार्ड और शारीरिक जैविक नमूने तथा उनके विश्लेषण आदि शामिल हैं। इससे अपराधों की छानबीन अधिक कुशलता से और जल्दी की जा सकेगी।
इस विधेयक में राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो को यह रिकॉर्ड एकत्र करने, इन्हें सुरक्षित रखने और इन्हें साझा करने या नष्ट करने का अधिकार दिया गया है।गृह मंत्री अमित शाह ने विधेयक पेश करते हुए कहा कि यह विधेयक 1920 के कैदी पहचान अधिनियम की जगह लेगा।इसके साथ-साथ हमने सारे ई-प्रयासों को एक-दूसरे के साथ जोड़ने के लिए स्कीम इंटर ऑपरेटेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम बिल लाए हैं और उसके माध्यम से सारे इनिसिएटिव को एक साथ जोड़ दिया जाएगा और आईसीजीएस में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, ब्लॉक चेन, एनालिटिकल टूल, फिंगर प्रिंट्स सिस्टम और पुलिस स्टेशन तक ये सारे सिस्टम का उपयोग होकर एनालिसिस होकर हर थाने में कौन-सा अपराध ज्यादा है। हर थाने के अफसर की किस अपराध की नाबूती में दक्षता होनी चाहिए। इसकी ट्रेनिंग किस प्रकार की होनी चाहिए। हर जिले में किस प्रकार के अपराधों को रोकने की व्यवस्था करने की जरूरत है। ये सारा यहां से राज्यों को माननीय अध्यक्ष जी जाने वाला है। - बरेली (उप्र)। बरेली में सोमवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल की परीक्षा में परीक्षार्थियों की जगह प्रश्नपत्र हल कर रहे एक आरोपी युवक (सॉल्वर) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि दो फरार हो गये। पुलिस ने तीनों आरोपी 'सॉल्वर' और दो परीक्षार्थियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है।जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ मुकेश कुमार ने बताया कि जिले के भुता थानाक्षेत्र स्थित खजुरिया संपत स्थित राम बक्स इंटर कॉलेज में सोमवार को हाईस्कूल के विज्ञान विषय की परीक्षा थी। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा केंद्र पर बरेली कॉलेज से एलएलबी का आरोपी छात्र बाबर हाईस्कूल के छात्र नदीम खान की जगह पर परीक्षा दे रहा था जबकि दो अन्य आरोपी सॉल्वर कमरुल और ताहिर अन्य छात्रों के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे। कुमार के मुताबिक, जैसे ही सचल दस्ते ने राम बक्स इंटर कॉलेज के केंद्र पर छापा मारा, तभी संदेह होने पर तीनों आरोपी सॉल्वर को पकड़ लिया गया। इनमें से आरोपी बाबर को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दो अन्य आरोपी चकमा देकर फरार हो गए। आरोपियों के खिलाफ केंद्र व्यवस्थापक की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है। file photo
- आइजोल. मिजोरम के सेरछिप जिले में एक कार के खाई में गिरने से उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। सेरछिप के पुलिस अधीक्षक स्टीफन लालरिनावमा ने कहा कि यह दुर्घटना शनिवार तड़के छिंगछिप गांव के पास हुई जब चार लोग ख्वाजावल जिले के लुंगटन गांव से राजधानी आइजोल की ओर जा रहे थे। उन्होंने कहा कि कार में सवार चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और स्थानीय स्वयंसेवकों की मदद से उनके शव सड़क से लगभग 180 मीटर नीचे बरामद किए गए। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक मृतकों की पहचान लुंगटन ग्राम परिषद के उपाध्यक्ष आर लालडिंगलियाना (33), तलंगसियामा (42) जबकि रिपब्लिक वेन्थालंग के लालसांगलियाना (47) और पी सी लालरेमरुता (47) के रूप में हुई है। पुलिस दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच कर रही है।
- नयी दिल्ली. भारत में 715 दिनों में पहली बार कोविड-19 के 1,000 से भी कम नये मामले दर्ज किए गए, जिससे संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,30,29,044 हो गयी जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 13,000 से भी नीचे पहुंच गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 714 दिनों में सबसे कम है। वहीं, 13 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 5,21,358 पर पहुंच गयी है। आंकड़ों के मुताबिक उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.76 फीसदी है। भारत में 18 अप्रैल 2020 के बाद से पहली बार कोविड-19 के मामले 1,000 से कम दर्ज किए गए हैं। इससे पहले 18 अप्रैल 2020 को 991 मामले सामने आए थे। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस का उपचार करा रहे मरीजों की संख्या में 416 मामलों की कमी दर्ज की गयी है। मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण की दैनिक दर 0.29 प्रतिशत दर्ज की गयी है और साप्ताहिक संक्रमण दर 0.22 प्रतिशत दर्ज की गयी। अभी तक कोविड-19 का पता लगाने के लिए कुल 79.10 करोड़ नमूनों की जांच की गयी है जिनमें से 3,14,823 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में की गयी है। देश में जिन 13 और लोगों ने इस महामारी से जान गंवाई है, उनमें से आठ लोगों की मौत केरल में हुई। अभी तक देश में कोरोना वायरस से कुल 5,21,358 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से महाराष्ट्र में 1,47,789, केरल में 68,074, कर्नाटक में 40,054, तमिलनाडु में 38,025, दिल्ली में 26,153, उत्तर प्रदेश में 23,496 और पश्चिम बंगाल में 21,199 लोगों की मौत हुई है। मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि देश में 19 दिसंबर 2020 को कोविड-19 के मामले एक करोड़ के पार हो गए थे। पिछले वर्ष चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी।\
- सुल्तानपुर. उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के सूरापुर पुलिस चौकी अंतर्गत बाइक सवार बदमाशों ने एक सर्राफा व्यापारी की कनपटी पर तमंचा सटाकर लगभग पांच लाख रुपये के जेवरात लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि सूरापुर पुलिस चौकी अंतर्गत भवानीपुर निवासी रामसुख बरनवाल की विजेथुआ महाबीरन मार्ग पर स्थित सर्राफा की दुकान है। वह अपने घर से रविवार को दुकान जा रहे थे, कि घर से लगभग दो सौ मीटर दूर चमुखेश्वेर महादेव मंदिर के निकट पहुंचे थे। तभी बाइक पर सवार तीन युवकों में से एक युवक ने उनके बाइक के सामने आकर उन्हें रोककर गिरा दिया और उनकी कनपटी पर तमंचा लगाकर जेवरात से भरे बैग को छीनकर फरार हो गए। सर्राफा व्यापारी रामसुख के अनुसार बैग में ढाई किलो चांदी व 35 ग्राम सोने के जेवरात थे, जिसकी कीमत लगभग सवा पांच लाख रुपये है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने लुटेरों का पीछा किया लेकिन वे हाथ न लगे। पुलिस चौकी प्रभारी गौरव अवस्थी ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है, जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
- बिजनौर . उत्तर प्रदेश के बिजनौर में सड़क दुर्घटना में दो भाइयों सहित तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि एक महिला घायल हो गयी। पुलिस कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह लगभग सात बजे थाना नजीबाबाद के गांव बाजोपुर में एक स्कार्पियो आगे जा रही ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गयी । दुर्घटना में स्कार्पियो सवार शिवांकर पाल(24) की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि उसके भाई राहुल पाल(32) और कार चालक मौहम्मद अबू बेदा(45) की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि शिवांकर और राहुल की मां कुसुम पाल दुर्घटना में घायल हो गयीं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि यह परिवार जिला बलरामपुर में तुलसीपुर के पुराना बाजार से हरिद्वार जा रहा था, घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया है।
- नयी दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा को बताया कि 31 दिसंबर 2021 तक 1,319 छात्रों ने यूक्रेन में अध्ययन के लिये शिक्षा ऋण प्राप्त किया था और उनके संबंध में 121.61 करोड़ रूपये बकाया हैं। लोकसभा में विजय वसंत एवं रवनीत सिंह के प्रश्न के लिखित उत्तर में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह जानकारी दी। सीतारमण ने कहा कि वर्तमान में वहां (यूक्रेन में) स्थिति अस्थिर है और सरकार इस पर नजर रखे हुए है तथा स्थिति के स्थिर होने पर ही सुधारात्मक कदमों पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बीच सरकार ने भारतीय बैंक संघ को वापस आने वाले छात्रों के बकाया शिक्षा ऋण के संबंध में संघर्ष के कारण पड़ने वाले प्रभाव का आकलन करने और विभिन्न पक्षकारों के साथ इस बारे में विचार-विमर्श शुरू करने के लिये कहा है। सीतारमण ने बताया कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और भारतीय बैंक संघ से जुड़े निजी क्षेत्र के 21 बैंकों से प्राप्त सूचना के अनुसार, 31 दिसंबर 2021 तक 1,319 छात्रों ने यूक्रेन में अध्ययन के लिये शिक्षा ऋण प्राप्त किया था, उनके संबंध में 121.61 करोड़ रूपये बकाया हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि विदेश मंत्रालय के अनुसार, एक फरवरी 2022 से अब तक छात्रों सहित लगभग 22,500 भारतीय नागरिक यूक्रेन से सुरक्षित रूप से भारत लौट आए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने यूक्रेन से उसके पश्चिमी पड़ोसी देशों को आने वाले भारतीयों को आश्रय, भोजन और चिकित्सा सहायता के रूप में हर संभव मदद प्रदान की और ‘ऑपरेशन गंगा' के तहत उड़ानों के माध्यम से उन्हें देश लाया गया।
- अमरावती (आंध्र प्रदेश) .आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए राज्य के 13 नए जिलों का औपचारिक उद्घाटन किया जिसके बाद प्रदेश में जिलों की कुल संख्या 26 हो गई है। रेड्डी ने नए जिलों के गठन के लिए लोगों, अधिकारियों और कर्मचारियों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी और अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि सरकार द्वारा घोषित योजनाओं का लोगों को लाभ मिले। उन्होंने कहा कि लोगों ने सरकार के विकेंद्रीकृत प्रशासन के तरीके को स्वीकार किया है और उसकी सराहना की है क्योंकि योजनाएं सीधे उनके दरवाजे तक पहुंचाई जाती हैं और अब इसे जिलों में भी लागू किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा, “हमने ग्राम और वार्ड सचिवालयों के रूप में विकेंद्रीकृत प्रशासन के माध्यम से विकास देखा है। अब हम जिला स्तर पर भी विकेंद्रीकरण कर रहे हैं। अब से, आंध्र प्रदेश 26 जिलों वाला राज्य है। हमारे पास प्रति जिले में कम से कम एक संसदीय क्षेत्र है।” उन्होंने दोहराया कि विकेंद्रीकरण और प्रशासन में आसानी के लिए नए जिले बनाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आंध्र प्रदेश के लिए जिलों के गठन की बहुत जरूरत है, क्योंकि राज्य की आबादी करीब पांच करोड़ है। एक आदिवासी जिले को छोड़कर अब प्रत्येक जिले में छह से आठ विधानसभा क्षेत्र होंगे।
- जयपुर. राजस्थान के अजमेर जिले के ब्यावर कस्बे में रविवार को 55 वर्षीय सब्जी विक्रेता की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जबकि दो अन्य व्यक्तियों से पूछताछ जारी है। अजमेर पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि ब्यावर में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। उन्होंने बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और दो अन्य से पूछताछ जारी है। उल्लेखनीय है कि ब्यावार कस्बे के स्थानीय बाजार में रविवार को सब्जी विक्रेता मोहम्मद सलीम की एक अन्य विक्रेता से मोटरसाइकिल पार्किंग को लेकर बहस हो गई थी। बाद में विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और सलीम तथा उसके बेटे को लकड़ियों से पीटा गया। पुलिस ने बताया कि घटना में सलीम की मौत हो गई जबकि उसके दो बेटों को मामूली चोटें आई हैं। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गये थे।
- नयी दिल्ली . संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को कहा कि 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी तय कार्यक्रम के अनुसार निर्धारित समयसीमा के भीतर होगी। वैष्णव ने यह बात ऐसे समय कही है, जब दूरसंचार नियामक ट्राई की स्पेक्ट्रम कीमत और अन्य पहलुओं पर 5जी की सिफारिशें कुछ दिनों के लिये टल गयी हैं। सिफारिशों के मार्च के अंत में आने की उम्मीद थी लेकिन अब यह कुछ दिन आगे खिसक गयी है और इसके इस महीने में आने की संभावना है। यह पूछे जाने पर कि क्या 5जी की नीलामी तय कार्यक्रम के अनुसार होगी, उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित रूप से।'' उन्होंने साइबर अपराध जांच और डिजिटल फॉरेंसिक पर दूसरे राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करने के बाद संवाददाताओं से अलग से बातचीत में यह बात कही। दूरसंचार कंपनियों द्वारा वित्त वर्ष 2022-23 में 5जी मोबाइल सेवाएं शुरू करने के लिये स्पेक्ट्रम नीलामी 2022 में होनी है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के 5जी नीलामी और संबंधित पहलुओं पर विचार महत्वपूर्ण हैं। इससे एक ठोस खाका बनेगा और नीलामी की गति तेज होगी। ट्राई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने 29 मार्च को एक न्यूज़ एजेंसी से कहा था कि 5जी स्पेक्ट्रम की कीमतों और अन्य तौर-तरीकों पर सिफारिशें अगले सात से 10 दिन में आएंगी।
- नर्मदापुरम . मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के सतपुड़ा बाघ अभयारण्य में पिछले दो दिन में दो बाघों की मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि इलाके को लेकर हुई आपसी लड़ाई में इनकी मौत हुई है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश में विभिन्न घटनाओं में पिछले छह दिन में बाघों की मौत की संख्या बढ़कर चार हो गई है। सतपुड़ा बाघ अभयारण्य के क्षेत्र संचालक एल. कृष्णमूर्ति ने सोमवार को बताया कि वन विभाग के गश्ती दल को पचमढ़ी परिक्षेत्र के मोगरा बीट में रविवार को एक बाघ गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला, जिसकी उपचार के लिए भेजते समय पिंजरे में मौत हो गई। इस बाघ की उम्र करीब आठ वर्ष थी। उन्होंने कहा कि इससे एक दिन पहले शनिवार को एक मादा शावक (उम्र करीब 5-6 माह) मृत मिली थी। कृष्णमूर्ति ने बताया कि ये दोनों बाघ लगभग 500 मीटर की दूरी पर मिले हैं और प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि इनकी मौत आपसी लड़ाई में हुई है। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में 29 मार्च की रात को राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन की चपेट में आने से एक बाघ की मौत हो गई थी। वहीं, बालाघाट जिले के लालबर्रा क्षेत्र में चिखलाबड्डी गांव के जंगल में तीन अप्रैल को एक बाघ मृत मिला था।



























.jpg)