- Home
- देश
- मुंबई। ऑलकार्गो समूह की फर्म गति लिमिटेड अगले तीन वर्षों में 3,000 करोड़ रुपये की कंपनी बनने की योजना बना रही है। गति लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी पिरोजशा सरकारी ने कहा कि कंपनी को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) और खुदरा व्यापार-से-व्यापार (बी2बी) क्षेत्रों से मिलने वाले समर्थन के दम पर आगे बढ़ने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि कंपनी ने कारोबार बढ़ाने के लिए तीन क्षेत्रों की पहचान की है। इसमें प्रतिभा अधिग्रहण और बुनियादी ढांचे का निर्माण शामिल है। उन्होंने स्वीकार किया कि ऑलकार्गो समूह के अधीन आने से पहले गति लिमिटेड ने पिछले पांच-सात वर्षों में एक्सप्रेस लॉजिस्टिक कारोबार पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय अन्य व्यवसायों में हाथ आजमाया जिससे कंपनी 'रास्ता भटक गई' थी। उन्होंने कहा कि कंपनी की भले ही अतीत में सेवा बाधित हो गई हो लेकिन एक विशाल नेटवर्क उसकी ताकत बना रहा।
- ठाणे (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में शनिवार देर रात को एक टैंकर की चपेट में आने से एक पुरुष और एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दुर्घटना देर रात करीब एक बजे मुंबई-नासिक राजमार्ग पर साहापुर तालुका के चेरपोली गांव के पास हुई। साहापुर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों सड़क पर पैदल ही जा रहे थे तभी विपरीत दिशा से आ रहा टैंकर सड़क के डिवाइडर से जा टकराया और उछल कर विपरीत लेन पर चला गया जिससे दोनों टैंकर की चपेट में आ गए। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि टैंकर में क्या था। दोनों को गंभीर चोटें आईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि उनकी पहचान विक्रांत वारे (26) और पूजा हिरवे (29) के रूप में हुई है, दोनों इलाके के एक आवासीय परिसर के निवासी हैं। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए साहापुर के एक सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने बाद में टैंकर के चालक और क्लीनर को गिरफ्तार कर लिया, अधिकारी ने बताया कि उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता और मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।
- नयी दिल्ली। दिल्ली की तिहाड़ जेल में एक कैदी पर दो अन्य कैदियों ने अपने वार्ड में बाल कटवाते समय कथित तौर पर कैंची से हमला किया। जेल अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। जेल के अधिकारियों के अनुसार, घटना 10 दिसंबर को तिहाड़ के केंद्रीय कारागार संख्या आठ के भीतर हुई, जब दो कैदियों ने अपने वार्ड में बाल कटवाने के दौरान अचानक कैंची से दूसरे कैदी पर हमला कर दिया। जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘खींचतान के दौरान पीड़ित और एक हमलावर घायल हो गए और जेल कर्मचारियों ने उन्हें तुरंत अलग कर दिया। दोनों कैदियों की चोट गंभीर नहीं थी।'' अधिकारी ने कहा कि घायल कैदियों को इलाज के लिए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल भेजा गया, जहां से उन्हें उसी दिन छुट्टी दे दी गई और वे वापस जेल लाए गए।
- नयी दिल्ली। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), गुवाहाटी ने पूर्वोत्तर में अपनी तरह के पहले नैनो प्रौद्योगिकी केंद्र में उन्नत सूक्ष्म इलेक्ट्रॉनिक्स और नैनो ऊर्जा सुविधाएं स्थापित की है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भविष्य की चुनौतियों का सामना करने और नैनो प्रौद्योगिकी में उद्योग के साथ अकादमिक साझेदारी बढ़ाने के उद्देश्य से केंद्र, स्वास्थ्य देखभाल, नैनो जैव सामग्री, सूक्ष्म और नैनो इलेक्ट्रॉनिक्स, नैनो-ऊर्जा उपकरणों और सेंसर के क्षेत्र में बहुआयामी अनुसंधान करेगा। अधिकारियों के अनुसार, संस्थान 2000 की शुरुआत से नैनो प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में काम कर रहा है और नैनो विज्ञान और नैनो प्रौद्योगिकी के कई क्षेत्रों में इसका प्रमाणित रिकॉर्ड है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पिछले महीने नए भवन का उद्घाटन किया था, जिसका निर्माण संस्थान में नैनो प्रौद्योगिकी पर मौजूदा काम से होने वाली आय से वित्त पोषित किया गया था। आईआईटी गुवाहाटी के निदेशक टी.जी. सीताराम ने कहा, ‘‘इस केंद्र के शिक्षकों और विद्वानों ने अनुसंधान क्षमता का प्रदर्शन किया है, जिसके परिणामस्वरूप कई प्रौद्योगिकी हस्तांतरण हुए हैं और उत्कृष्टता के लिए कुछ केंद्र भी स्थापित किए गए हैं।
- नयी दिल्ली। निर्वाचन कानून में संशोधन करके लोगों को मतदाता के रूप में नामांकित करने के लिए हर साल चार ‘कट-ऑफ' तारीखें रखने की योजना है। इस कदम से लोकसभा, विधानसभा और स्थानीय निकाय चुनावों के लिए एक आम मतदाता सूची बनाने में मदद मिलेगी और यह भी सुनिश्चित हो सकेगा कि अधिक पात्र युवा मतदाता बनें। भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) अधिक पात्र लोगों को मतदाता के रूप में पंजीकरण करने की अनुमति देने के लिए कई ‘कट-ऑफ' तारीखों पर जोर दे रहा है। अब तक, किसी विशेष वर्ष में होने वाले चुनाव के लिए, केवल वही व्यक्ति मतदाता सूची में नामांकित होने के लिए पात्र है, जो उस वर्ष की एक जनवरी या उससे पहले की स्थिति में 18 वर्ष की आयु का हो चुका है। ईसीआई ने सरकार को बताया था कि इस उद्देश्य के लिए निर्धारित एक जनवरी की ‘कट-ऑफ' तारीख कई युवाओं को एक विशेष वर्ष में होने वाले चुनाव में भाग लेने से वंचित करती है। केवल पात्रता या ‘कट-ऑफ' तिथि के कारण, दो जनवरी को 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने वाले व्यक्ति को पंजीकृत नहीं किया जा सकता है। इसलिए जो व्यक्ति एक जनवरी के बाद 18 साल का हो जाता है, उसे पंजीकरण के लिए अगले साल का इंतजार करना पड़ता है। कानून मंत्रालय ने एक संसदीय समिति को बताया है कि ‘‘लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 14 (बी) में संशोधन करने का प्रस्ताव है, जिसमें हर साल चार तिथियां (या कट-ऑफ तिथियां) एक जनवरी, एक अप्रैल, एक जुलाई और एक अक्टूबर शामिल हैं। मंत्रालय ने कहा कि एक व्यापक मसौदा कैबिनेट नोट ‘‘इस प्रस्ताव (चार तिथियों के संबंध में) के साथ-साथ निर्वाचन आयोग द्वारा उठाए गए कुछ अन्य महत्वपूर्ण चुनावी सुधार प्रस्तावों को तैयार किया जा रहा है।'' कानून और कार्मिक संबंधी संसदीय स्थायी समिति ने शुक्रवार को लोकसभा में ‘कानून और न्याय मंत्रालय से संबंधित अनुदान मांगों (2021-22) पर समिति की 107वीं रिपोर्ट पर की गई कार्यवाही'' पर अपनी 109वीं रिपोर्ट पेश की। समिति ने अपने पहले के अवलोकन का उल्लेख किया जहां उसने देश में एक आम मतदाता सूची के कार्यान्वयन के लिए अपनी सिफारिश दोहराई थी और इच्छा व्यक्त की थी कि इस संबंध में ‘सभी प्रयास' किए जाने चाहिए। मंत्रालय ने कहा, ‘इसलिए, अब तक लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनावों दोनों के लिए एक समान मतदाता सूची है।
- पुणे। महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में करवीर तहसील में एक गौर के हमले में 21 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। गौर को भारतीय भैंसा भी कहा जाता है, जो मुख्यत: दक्षिण और दक्षिण पूर्व एशिया में पाया जाता है। वन विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भुईवाडी इलाके में शनिवार शाम करीब सात बजे यह घटना हुई। मृतक की पहचान सौरभ खोट के रूप में हुई है। उन्होंने बताया, भुईवाडी गांव में यह जानवर घूम रहा था और इसे परेशान न करने की घोषणाओं के बाद भी कुछ लोग घबरा गए और उसे खदेड़ने के लिए कुछ उसका पीछा करने लगे। इसके बाद इस जानवर ने लोगों पर हमला कर दिया और खोट की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि गौर को जंगल में छोड़ने के प्रयास जारी हैं।
- पणजी। गोवा के एक भाजपा विधायक ने रविवार को राज्य की अपनी ही पार्टी की सरकार के मंत्री पर प्रति उम्मीदवार 25 से 30 लाख रुपये की दर से रिश्वत लेकर राज्य के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) में अभियंता के पदों को भरने का आरोप लगाया। आरोप लगाने वाले विधायक ए. मॉन्सरेट ने शनिवार शाम को एंटोनियो फर्नांडिज के साथ मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से मुलाकात की थी। उन्होंने कहा कि पीडब्लयूडी इंजीनियर पद के लिए अधिसूचित नामों को तत्काल वापस लिया जाना चाहिए और नए सिरे से परीक्षा कराई जानी चाहिए। उल्लेखनीय है कि पीडब्ल्यूडी विभाग में कनिष्ठ अभियंताओं के 150 पदों पर भर्ती के लिए पिछले महीने परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसके नतीजे शनिवार को घोषित किए गए। मॉन्सरेट ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने मुख्यमंत्री को सूचित किया कि राज्य के पीडब्ल्यूडी मंत्री दीपक पुष्कर ने इन पदों के लिए 25 से 30 लाख रुपये प्रति उम्मीदवार रिश्वत ली है। मैंने मुख्यमंत्री से इस पूरी सूची को वापस लेने और नए सिरे से परीक्षा कराने को कहा है।'' उन्होंने कहा कि वह उन उम्मीदवारों को ला सकते हैं, जिनसे रिश्वत की मांग की गई।भ्रष्टाचार के आरोपों को खारिज करते हुए पुष्कर ने कहा, ‘‘परीक्षा पणजी स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज के विशेषज्ञों द्वारा कराई गई। इसमें हमारी कोई भूमिका नहीं है।'' इससे पहले आम आदमी पार्टी नेता अमित पालेकर ने दावा किया था , ‘‘राज्य स्वास्थ्य विभाग के लिए चुने गए 95 प्रतिशत उम्मीदवार सत्तारी तालुका और सनखालिम विधानसभा क्षेत्र के हैं।'' सत्तारी का प्रतिनिधित्व राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे करते हैं, जबकि सनखालिम मुख्यमंत्री की सीट है।
- वाराणसी (उत्तर प्रदेश)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी के मध्य में स्थित महत्वाकांक्षी काशी विश्वनाथ गलियारे को सोमवार को लोगों को समर्पित करेंगे। इस विशाल परियोजना से वाराणसी में पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। प्रतिष्ठित दशाश्वमेध घाट के पास ऐतिहासिक काशी विश्वनाथ मंदिर के आसपास के अत्याधुनिक ढांचे का उद्घाटन अगले साल की शुरुआत में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों से पहले 13 दिसंबर को होने वाला है।पत्थरों और अन्य सामग्री के साथ पारंपरिक शिल्प कौशल का उपयोग कर प्रवेश द्वार और अन्य संरचनाएं बनाई गई हैं। इस कार्यक्रम के मद्देनजर यहां के अधिकांश निवासियों और घरेलू पर्यटकों में उत्साह है, जिसे देखते हुए वाराणसी में पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक प्रतिष्ठित मंदिर के पास सड़कों पर नक्काशीदार लैम्पपोस्ट पर पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें ''इस परियोजना के दृष्टिकोण को साकार करने'' के लिए मोदी की प्रशंसा की गई है।काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट की वेबसाइट के अनुसार प्रसिद्ध धार्मिक स्थल को 'स्वर्ण मंदिर' के नाम से भी जाना जाता है। कई पुराने नक्शों में इस नाम का उल्लेख देखा जा सकता है। पुलिसकर्मियों की एक टुकड़ी अतिरिक्त बलों की सहायता से मंदिर परिसर, सार्वजनिक चौराहों पर तैनात है और सब कुछ सुचारू रूप से हो, यह सुनिश्चित करने के लिए सड़कों पर गश्त कर रही है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ''कार्यक्रम के महत्व को देखते हुए शहरभर में विशेष रूप से मंदिर और गलियारे के आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विशिष्ट मेहमानों और लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।''इस बीच, प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में कहा कि मोदी अपराह्न लगभग एक बजे मंदिर जाएंगे और लगभग 339 करोड़ रुपये की लागत से बने श्री काशी विश्वनाथ धाम के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। बयान में कहा गया है कि भगवान शिव के तीर्थयात्रियों और भक्तों की सुविधा के लिए लंबे समय से मोदी का एक दृष्टिकोण था। इसमें कहा गया है, ''इस दृष्टिकोण को साकार करने के लिए, श्री काशी विश्वनाथ धाम को गंगा नदी के किनारे श्री काशी विश्वनाथ मंदिर को जोडऩे के लिए आसानी से सुलभ मार्ग बनाने के वास्ते एक परियोजना के रूप में अवधारणा की गई थी।'' इसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने परियोजना के सभी चरणों में गहरी और सक्रिय रुचि ली। बयान में कहा गया है कि उनके द्वारा नियमित ब्रीफिंग, समीक्षा और निगरानी की जाती थी क्योंकि उन्होंने परियोजना को बेहतर बनाने और दिव्यांगों सहित तीर्थयात्रियों के लिए इसे और अधिक सुलभ बनाने के लिए लगातार सुझाव और विचार दिये थे।वर्ष 2014 से मोदी के संसदीय क्षेत्र रहे शहर में विशेष रूप से गोदौलिया चौक और उसके आसपास मंदिर की ओर जाने वाली सड़कों को 'दिव्य काशी, भव्य काशी' के नाम से हो रहे विशाल कार्यक्रम से पहले सजाया गया है। यहां के निवासी प्रधानमंत्री के आगमन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
- नयी दिल्ली। कोविड-19 के चलते स्कूल बंद होने से छात्रों की वर्तमान पीढ़ी को आज के हिसाब से 17 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की कमाई का नुकसान होने का खतरा है, जो वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 14 प्रतिशत हिस्सा है। यूनेस्को और यूनिसेफ के सहयोग से विश्व बैंक द्वारा तैयार एक नयी रिपोर्ट में यह बात कही गई है। रिपोर्ट से पता चलता है कि प्रभाव पहले की तुलना में अधिक गंभीर है, और 2020 में जारी 10 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर के अनुमान से कहीं अधिक है। ''स्टेट ऑफ द ग्लोबल एजुकेशन क्राइसिस: ए पाथ टू रिकवरी'' शीर्षक वाली रिपोर्ट से पता चलता है कि निम्न और मध्यम आय वाले देशों में पढ़ाई में कमजोर बच्चों का हिस्सा 53 प्रतिशत था, जो महामारी के कारण लंबे समय तक स्कूल बंद होने के चलते 70 प्रतिशत तक पहुंच सकता है। विश्व बैंक के वैश्विक शिक्षा निदेशक जैम सावेद्रा ने कहा, ''कोविड -19 संकट ने दुनिया भर में शिक्षा प्रणालियों पर विराम लगा दिया। अब 21 महीने बाद भी लाखों बच्चों के लिए स्कूल बंद हैं और अनेक बच्चे ऐसे भी हैं जो अब कभी स्कूल नहीं लौट सकते। बच्चों की पढ़ाई का नुकसान नैतिक रूप से अस्वीकार्य है। पढाई में कमजोर बच्चों की संख्या में संभावित वृद्धि से इस पीढ़ी के बच्चों और युवाओं की भविष्य की उत्पादकता, कमाई और जीवन पर विनाशकारी प्रभाव पड़ सकता है।'' रिपोर्ट के अनुसार अनुमान है कि स्कूल बंद होने से पढ़ाई में महत्वपूर्ण नुकसान हुआ है, अब वास्तविक आंकड़ों द्वारा इसकी पुष्टि की जा रही है।
- मिलान। सिसली में गैस रिसाव के बाद हुए विस्फोट में एक इमारत गिर गई और इसमें कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई। दमकलकर्मी छह लापता लोगों की मलबे में तलाश कर रहे हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दमकलकर्मियों ने बताया कि इस इमारत में एक परिवार के नौ सदस्य रहते थे और दो रिश्तेदार-एक गर्भवती महिला और उसका पति- यहां आए हुए थे। यह घटना शनिवार देर रात रावेनुसा कस्बे में हुई। दो महिलाओं को रात में ही बाहर निकाला गया, जिसमें से एक 80 साल की महिला रोजा कैरमीना है। उन्होंने ‘ला रिपब्लिका' को बताया कि अचानक बिजली चली गई और छत और फर्श ढह गए। इस विस्फोट की वजह से तीन अन्य इमारतें भी गिर गई, लेकिन उसमें कोई रह नहीं रहा था। वहीं, तीन अन्य इमारतों के शीशे टूट गए। सिसली की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने कहा कि यह निश्चित रूप से गैस रिसाव था, जिसने मीथेन का बुलबुला पैदा किया।-file photo
- कोलकाता। यहां करुणामयी इलाके में एक महिला से छेड़खानी के आरोप में एक सहायक उप निरीक्षक और एक नागरिक रक्षा स्वयंसेवी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महिला गुरुवार की मध्यरात्रि को आसनसोल से एक बस में सवार होकर आई थी और उसने आरोपियों से मदद मांगी थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि दोनों ने अपनी मोटरसाइकिल में महिला को लिफ्ट देने की पेशकश की और कथित तौर पर उसके साथ छेड़खानी की। उन्होंने बताया कि दोनों को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की तड़के आरोपियों द्वारा उल्टाडांगा मोड़ पर उतारी गई महिला ने कस्बा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। अधिकारी ने कहा कि अभी जांच जारी है। घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि राज्य में महिलाओं के लिए कोई सुरक्षा नहीं है। मजूमदार ने संवाददाताओं से कहा, यह घटना दर्शाती है कि शहर में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर तृणमूल कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए वादे कितने खोखले हैं।
- तिरुवनंतपुरम। केरल में कोविड-19 के नए स्वरूप ओमीक्रोन के पहले मामले की पुष्टि हुई है। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने रविवार को यह जानकारी दी। मंत्री ने फेसबुक पेज पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा कि मरीज केरल का निवासी है, जो हाल में ब्रिटेन से लौटा है। उन्होंने बताया कि मरीज की हालत स्थिर है और घबराने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि सरकार संक्रमण के नए स्वरूप को फैलने से रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है।
-
नई दिल्ली। अनुसूचित जातियों और जनजातियों पर अत्याचार की स्थिति में सहायता के लिए 13 दिसंबर से एक राष्ट्रीय हेल्पलाइन शुरू की जायेगी। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा शुरू की जाने वाली इस हेल्पलाइन का उददेश्य अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति- अत्याचार रोकथाम अधिनियम का उचित कार्यान्वयन सुनिश्चित करना है। चौबीसों घंटे काम करने वाली इस टोलफ्री हेल्पलाइन का नम्बर है- 1 4 5 6 6.......
यह सेवा हिन्दी, अंग्रेजी और राज्यों तथा केन्द्रशासित प्रदेशों की क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध होगी। - नई दिल्ली। वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. बिस्वजीत बोरकाकोटी के नेतृत्व में भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद-क्षेत्रीय चिकित्सा अनुसंधान केन्द्र डिब्रूगढ़ ने एक ऐसी किट तैयार की है जो दो घंटे के भीतर ही ओमिक्रॉन वैरिएंट का पता लगा लेती है। यह बहुत महत्वपूर्ण उपलब्धि है, क्योंकि वर्तमान में वैरिएंट का पता लगाने में लक्षित सिक्वेंसिंग के लिए न्यूनतम 36 घंटे और सम्पूर्ण जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए चार-पांच दिन लगते है। आंतरिक पुष्टि से पता चला है कि परीक्षण शत-प्रतिशत सटीक हैं।
- नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर हैंडल रविवार को कुछ समय के लिए हैक कर लिया गया और इससे एक ट्वीट किया गया कि भारत ने ‘‘आधिकारिक रूप से बिटकॉइन को कानूनी मान्यता दे दी है।’’ बाद में, प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा कि ट्विटर के समक्ष मामला उठाए जाने के बाद अकाउंट को तुरंत सुरक्षित कर लिया गया।पीएमओ ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर हैंडल कुछ देर के लिए हैक कर लिया गया था। मामले को ट्विटर के समक्ष उठाया गया और अकाउंट को तत्काल सुरक्षित कर लिया गया। अकाउंट के कुछ समय तक हैक रहने के दौरान साझा किए गए किसी भी ट्वीट को नजरअंदाज किया जाए।’’प्रधानमंत्री मोदी के व्यक्तिगत ट्विटर हैंडल को कुछ समय के लिए हैक किए जाने के बाद एक ट्वीट में यह भी दावा किया गया कि भारत ने आधिकारिक तौर पर 500 बीटीसी खरीदें हैं और उन्हें वह अपने नागरिकों के बीच वितरित कर रहा है और इस संबंध में एक लिंक भी साझा किया गया। इसमें कहा गया, भविष्य आज आपके सामने है।कई यूजर ने तत्काल कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि अकाउंट हैक हो गया है। युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी. वी. जैसे कुछ लोगों ने अब हटाए जा चुके ट्वीट का स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, ‘‘सुप्रभात मोदी जी, सब चंगा सी?’’ यह पहली बार नहीं है जब प्रधानमंत्री से जुड़े किसी ट्विटर हैंडल से छेड़छाड़ की गई है। सितंबर 2020 में, उनकी निजी वेबसाइट का हैंडल हैक कर लिया गया था और तब भी एक अकाउंट से बिटकॉइन को बढ़ावा देने वाले ट्वीट पोस्ट किए गए थे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अकाउंट अकेला नहीं है जिसे हैकर ने क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन को बढ़ावा देने के लिए निशाना बनाया है। इससे पहले अमेरिका के पूर्व प्रधानमंत्री बराक ओबामा, बिल गेट्स सहित कई प्रसिद्ध हस्तियों के अलावा मनोरंजन जगत से जुड़े लोगों के ट्विटर हैंडल को निशाना बनाया जा चुका है।गौरतलब है कि क्रिप्टोकरेंसी को लेकर भारत का रुख सख्त है। मोदी क्रिप्टो से जुड़े जोखिमों को उजागर करने में मुखर रहे हैं। हाल में प्रधानमंत्री ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा आयोजित लोकतंत्र शिखर सम्मेलन और सरकारी अधिकारियों के साथ आंतरिक बैठकों में इस मुद्दे पर चर्चा भी की थी। सरकार ने चिंता व्यक्त की है कि क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल निवेशकों को भ्रामक दावों के साथ लुभाने और आतंकी गतिविधियों और धन शोधन के वित्तपोषण के लिए किया जा सकता है। इस मुद्दे से निपटने के लिए कानून लाने की संभावना है। केंद्र सरकार के क्रिप्टोकरेंसी पर एक विधेयक पेश करने की संभावना है और उसने चिंता व्यक्त की है कि उनका इस्तेमाल निवेशकों को भ्रामक दावों के साथ लुभाने और आतंकी गतिविधियों के वित्तपोषण के लिए किया जा सकता है।
- चंडीगढ़। विदेश से अपने रिश्तेदारों से मिलने चंडीगढ़ पहुंचे 20 वर्षीय एक युवक के कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही चंड़ीगढ़ में कोरोना वायरस के इस स्वरूप से किसी व्यक्ति के संक्रमित होने का पहला मामला सामने आया है।स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। चंडीगढ़ के स्वास्थ्य सेवा निदेशक डॉक्टर सुमन सिंह ने बताया, ‘‘ वह इटली में रह रहा था। हाल में वह अपने रिश्तेदारों से मिलने यहां आया था। जीनोम अनुक्रमण की उसकी रिपोर्ट 11 दिसंबर को देर रात मिली और इसमें ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।’’ युवक ने टीके की खुराक ले रखी है और वह फिलहाल सांस्थानिक पृथकवास में है। एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि व्यक्ति 22 नवंबर को भारत आया था। वह चंडीगढ़ में अपने रिश्तेदारों से मिलने आया था और पृथकवास में था तथा एक दिसंबर को दोबारा जांच में संक्रमित पाया गया। बयान में बताया गया कि इसके बाद उसे सांस्थानिक पृथकवास में भेज दिया गया और उसके नमूने को जीनोम अनुक्रमण के लिए नई दिल्ली भेजा गया। उच्च जोखिम का सामना कर रहे उसके परिवार के सात सदस्यों को भी पृथकवास में भेजा गया है। उनमें से किसी में भी संक्रमण की पुष्ट नहीं हुई। ऐसा बताया गया कि व्यक्ति में संक्रमण के लक्षण नहीं थे। बयान में बताया गया कि उसके परिवार के सात सदस्यों की दोबारा रविवार को भी जांच हुई है।
- जमाकर्ताओं को सुरक्षा मिलीनई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बैंक जमा राशि बीमा कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज देश के लिए बैंकिंग सेक्टर के लिए और देश के करोड़ों बैंक अकाउंट होल्डर्स के लिए महत्वपूर्ण दिन है। दशकों से चली आ रही एक बड़ी समस्या का कैसे समाधान निकाला गया है, आज का दिन उसका साक्षी बन रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि अब बैंक डूबने पर 5 लाख रुपए जरूर मिलेगा। इससे जमाकर्ताओं को सुरक्षा मिली है। उन्होंने कहा कि बीते कुछ दिनों में एक लाख से ज्यादा डिपॉजिटर्स को बरसों से फंसा हुआ उनका पैसा वापस मिला है। ये राशि करीब 1300 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है। इसके बाद भी 3 लाख और डिपॉजिटर्स को बैकों में फंसा हुआ उनका पैसा मिलने वाला है।
- सुल्तानपुर। सुल्तानपुर में लखनऊ-बलिया नेशनल हाईवे पर शनिवार रात करीब 2 बजे बड़ा हादसा हो गया। आजमगढ़ से लखनऊ जा रही जनरथ बस गोसाईगंज थाना क्षेत्र के बांसगांव के पास एक पेड़ से टकरा गई। हादसे में एक यात्री की मौत हो गई है, जबकि 11 यात्री घायल हैं। इनमें 4 की हालत गंभीर है। हादसे के वक्त बस में कुल 32 यात्री सवार थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।एसपी डॉ. विपिन मिश्रा ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है। सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजकर इलाज करवाया जा रहा है। बाकी बचे यात्रियों को अन्य बसों से गंतव्य की ओर रवाना करा दिया गया। बस में कुल 32 यात्री सफर कर रहे थे। दुर्घटना में गाजीपुर के बीरबल कुमार (46) की मौत हो गई। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
- सीतापुर। सीतापुर में शनिवार रात करीब एक बजे तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने तालाब में पलट गई। हादसे में फौजी सहित 3 तीनों लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि तीनों आपस में दोस्त थे, जो देर रात घूमने के लिए थे। ड्राइवर रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के बांसुरा गांव के पास कार से नियंत्रण खो बैठा और कार हादसे का शिकार हो गई। कार सवारों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस की दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने करीब एक घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और क्रेन की मदद से कार को तालाब से बाहर निकाला। पुलिस कार से तीनों दोस्तों को निकालकर अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
- नई दिल्ली। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का पता लगाना अब आसान हो जाएगा। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) डिब्रूगढ़ ने एक टेस्टिंग किट तैयार की है जिससे ओमिक्रॉन का पता सिर्फ दो घंटे में चल जाएगा। अभी इसकी जांच के लिए जीनोम सीक्वेन्सिंग करानी पड़ती है जिसमें तीन से चार दिन का समय लगता है।दुनियाभर में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच इसकी त्वरित जांच को लेकर सभी चिंतित थे लेकिन आईसीएमआर के पूर्वोत्तर में काम कर रहे क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिकों ने इसका तोड़ निकाल लिया है। गौरतलब है कि भारत में ओमिक्रॉन के कुल मरीजों की संख्या 33 हो चुकी है और कई संदिग्ध मरीजों की जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।डॉक्टर बिश्वज्योति बोरकाकोटी के नेतृत्व में आईसीएमआर के वैज्ञानिकों ने इस टेस्ट किट का विकास किया है। इसे ओमिक्रॉन वैरिएंट के विशेष सिंथेटिक जीन फ्रेगमेंट पर आजमाया गया है और इसका नतीजा 100 प्रतिशत सटीक आया है। डॉक्टर बोरकाकोटी ने कहा कि किट का विकास इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि अभी वैरिएंट का पता लगाने के लिए टार्गेटेड सीक्वेंसिंग में 36 घंटे और टोटल जीनोम सीक्वेंसिंग में 4 से 5 दिन लगते हैं। खास बात ये है कि मरीज के सामान्य स्वाब सैंपल से ही तत्काल इसकी पहचान हो जाती है। किट का निर्माण निजी-सरकारी भागीदारी के तहत पूरी तरह भारत में ही किया जाएगा और इसके लिए आईसीएमआर ने कोलकाता की कंपनी जीसीसी बायोटेक को ठेका दिया गया है। इस बीच, महाराष्ट्र के पिंपड़ी-चिंचवाड़ में एक तीन साल का बच्चा भी ओमिक्रॉन की चपेट में आया है। ये उन चार लोगों में शामिल था जिनमें शुक्रवार को नए स्वरूप की पुष्टि हुई।
- मंडला। मध्य प्रदेश के मंडला जिले के एक गांव में एक हिरण का शिकार करने और उसके मांस का सेवन करने के आरोप में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर बहमनी वन क्षेत्र के धनौरा गांव में शुक्रवार की रात को वन विभाग को अवैध शिकार की सूचना मिली थी। मंडला पश्चिम क्षेत्र के वन मंडलाधिकारी कमल अरोड़ा ने बताया कि वन अधिकारियों का एक दल गांव में पहुंचा और आरोपी लखन लाल खेलू, गुड राम और पिल्लू को हिरण का मांस खाते हुए पाया। उन्होंने कहा कि तीनों को पकड़ कर मांस पकाए गए बर्तनों को बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही इनके पास से शिकार करने वाला एक फंदा भी बरामद किया गया। उन्होंने कहा कि आरोपियों को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है और मामले में आगे जांच की जा रही है।
- नागपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शनिवार को महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले से एक राजस्व अधिकारी को एक ईंट निर्माता से खुदाई और मिट्टी ढुलाई के लिए परमिट जारी करने के लिए 25 हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।अधिकारी ने बताया कि एसीबी की नागपुर इकाई ने भद्रावती तहसील कार्यालय में तैनात आरोपी नीलेश निवृत्ती खटके (36) को शिकायतकर्ता से रिश्वत की राशि लेते हुए गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता ने अपनी जमीन से खुदाई के लिए परमिट के वास्ते आवेदन किया था और 10 दिसंबर तक सरकार को रॉयल्टी के रूप में 88 हजार 256 रुपये के चालान का भुगतान किया था। अधिकारी ने कहा कि अधिकारी ने कथित तौर पर परमिट जारी करने के लिए 25 हजार रुपये की मांग की, जिसके बाद एसीबी में शिकायत दर्ज कराई गई। उन्होंने बताया कि भद्रावती थाने में भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है और आरोपी अधिकारी के घर की तलाशी ली जा रही है।
- जम्मू। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में शनिवार को पानी का एक टैंकर सड़क से फिसलकर खाई में गिर गया, जिसके कारण तीन लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक, निर्माणाधीन किरू पनबिजली परियोजना के पास नियंत्रण खो देने के कारण एक निजी टैंकर पथेरनाकी गांव के पास खाई में गिर गया। उन्होंने कहा कि हादसे में टैंकर पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान तारिक हुसैन (30), यासिर मुनीर (18) और अरसलान (18) के रूप में हुई है तथा दुर्घटनास्थल से सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं।
- गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले में 50 वर्षीय एक आदिवासी की किसी अज्ञात व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने बताया कि घटना तारापुर गांव में शुक्रवार देर रात उस समय हुई जब पीड़ित अपनी झोपड़ी से बाहर निकला था। उन्होंने कहा कि पीड़ित सुआ लाल देर रात करीब दो बजे अपनी झोंपड़ी से बाहर निकला था तभी बाइक सवार हमलावर ने उस पर गोली दाग दी और मौके से फरार हो गया। अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच से सामने आया है कि हत्या किसी पुरानी रंजिश का नतीजा हो सकती है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामला दर्ज करके आरोपी का पता लगाने का प्रयास कर रही है। file photo
- रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में पत्थर की खदान में बने पानी के खड्ड में नहाने के दौरान दो लड़कियों सहित तीन बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुविभागीय अधिकारी पी एन गोयल ने बताया कि घटना शुक्रवार शाम को यहां से 110 किलोमीटर दूर सिलवानी रोड पर कुंवरखेड़ी गांव के पास हुई। उन्होंने बताया सड़क के एक ठेकेदार द्वारा खेत के एक हिस्से में पत्थर की खदान खोदी गई थी। उन्होंने बताया कि इन बच्चों में आठ और चार साल की दो लड़कियां और उनका छह साल का भाई शामिल है। उन्होंने बताया कि इन बच्चों के पिता खेत की रखवाली का काम करते हैं। जैथारी चौकी प्रभारी संतोष सिंह दांगी ने बताया कि सिलवानी तहसील के कुअरखेड़ी गांव के रहने वाले राधेश्याम बंशकार देवरी में रघुराज रघुवंशी के खेत की रखवाली करता है। यहां वह टपरी बनाकर रहता है। राधेश्याम सुबह काम करने कुंअरखेड़ी गांव गया था। घर पर उसकी पत्नी मनका बाई थी। दोपहर में वो भी राशन लेने गांव की राशन की दुकान चली गई। इस दौरान घर पर विशाखा (8), जानकी (6) और विवेक (4) अकेले थे। दोपहर एक बजे के आसपास जानकी और विवेक खेत के पास तालाब नुमा गडढ़े में छिपकर नहाने चले गए। जब ये दोनों डूबने लगे तो विशाखा उन्हें बचाने के लिए पानी में कूद गई। इसी दौरान एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में तीनों बच्चे पानी में डूब गए और उनकी मौत हो गई।