- Home
- देश
- नयी दिल्ली. अक्टूबर 2019 से सितंबर 2021 तक आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों में 46.7 प्रतिशत महिलाएं हैं। एक नये अध्ययन में यह जानकारी सामने आयी है। अध्ययन के मुताबिक, मणिपुर, नगालैंड, मिजोरम, बिहार, छत्तीसगढ़, गोवा, पुडुचेरी, लक्षद्वीप, केरल और मेघालय में आयुष्मान कार्डधारक महिलाओं की संख्या पुरुष कार्डधारकों से अधिक है। इसके मुताबिक, नेटवर्क को विस्तार देते हुए उपचार के लिए करीब 27,300 निजी एवं सरकारी अस्पतालों के साथ ही योजना ने लिंग प्रतिमान के बदलाव में भी अहम योगदान दिया है क्योंकि इस योजना के तहत उपचार कराने वाले लाभार्थियों में 42 प्रतिशत से अधिक संख्या महिलाओं की रही है। अध्ययन में पाया गया कि अक्टूबर 2019 से सितंबर 2021 तक आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना के लाभार्थियों में 46.7 प्रतिशत संख्या महिलाओं की रही। इसमें पाया गया कि इसी अवधि में कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम, मेघालय और सिक्किम जैसे राज्यों में पुरुष लाभार्थियों के मुकाबले महिला लाभार्थियों की संख्या अधिक दर्ज की गई। अध्ययन को जारी करने के बाद राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ आर एस शर्मा ने कहा, ''आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना लिंग समानता और सभी के लिए समान स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच को बढ़ावा देने में एक मिसाल पेश कर रही है।
- नयी दिल्ली. इंदिरा गांधी सेंटर फॉर एटोमिक रिसर्च (आईजीसीएआर) के निदेशक बी. वेंकटरमण ने कहा है कि तमिलनाडु के कलपक्कम स्थित भारत के ‘फास्ट ब्रीडर टेस्ट रिएक्टर' (एफबीटीआर) ने 40 मेगावाट विद्युत उत्पादन के प्रारूप स्तर के अनुरूप सोमवार शाम अपनी क्षमता हासिल की। एफबीटीआर को 10.5 मेगावाट क्षमता के साथ 1985 में सेवा में शामिल किया गया था। वेंकटरमण ने कहा कि रिएक्टर की क्षमता क्रमिक रूप से बढ़ाई गई। एफबीटीआर की क्षमता बढ़ाने के लिए रिएक्टर में कोर को एक नये 40 मेगावाट स्तर के लिए परिवर्तित किया गया और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी मापदंड मापे गये। वेंकटरमण ने कहा कि रिएक्टर को नयी कोर के साथ फिर से चालू किया गया और विद्युत उत्पादन को बढ़ा कर 40 मेगावाट किया गया।
-
आरबीआई गवर्नर दास ने 40 करोड़ फीचर फोन उपयोगकर्ताओं के लिए यूपीआई सेवा शुरू की
मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मंगलवार को एक नई सेवा शुरू की, जिसके जरिए 40 करोड़ से अधिक फीचर फोन या सामान्य मोबाइल फोन उपयोगकर्ता सुरक्षित तरीके से डिजिटल भुगतान कर सकेंगे। जिन लोगों के पास इंटरनेट कनेक्शन नहीं है, वे यूपीआई ‘123पे' नाम से शुरू की गई इस सेवा के जरिए डिजिटल भुगतान कर सकते हैं और यह सेवा साधारण फोन पर काम करेगी। दास ने कहा कि अब तक यूपीआई की सेवाएं मुख्य रूप से स्मार्टफोन पर ही उपलब्ध हैं, जिसके चलते समाज के निचले तबके के लोग इनका इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। उन्होंने कहा कि खासतौर से ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसा है। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 में अब तक यूपीआई लेनदेन 76 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह आंकड़ा 41 लाख करोड़ रुपये था। उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं है, जब कुल लेनदेन का आंकड़ा 100 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा। एक अनुमान के मुताबिक देश में 40 करोड़ मोबाइल फोन उपयोगकर्ताओं के पास सामान्य फीचर फोन हैं।
डिप्टी गवर्नर टी रविशंकर ने कहा कि इस समय यूपीआई सेवाएं यूएसएसडी-आधारित सेवाओं के जरिए ऐसे उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध हैं, लेकिन यह काफी बोझिल है और सभी मोबाइल परिचालक ऐसी सेवाओं की अनुमति नहीं देते हैं। आरबीआई ने कहा कि फीचर फोन उपयोगकर्ता अब चार तकनीकी विकल्पों के आधार पर कई तरह के लेनदेन कर सकते हैं। इनमें 1) आईवीआर (इंटरैक्टिव वॉयस रिस्पॉन्स) नंबर पर कॉल करना, 2) फीचर फोन में ऐप की कार्यक्षमता, 3) मिस्ड कॉल आधारित विधि और 4) सामिप्य ध्वनि आधारित भुगतान शामिल हैं। इस सेवा के जरिए उपयोगकर्ता दोस्तों और परिवार को धन भेज सकते हैं, विभिन्न उपयोगिता बिलों का भुगतान कर सकते हैं और वाहनों के फास्ट टैग को रिचार्ज करने तथा मोबाइल बिलों का भुगतान करने की सुविधा भी इसमें मिलेगी। दास ने मंगलवार को डिजिटल भुगतान के लिए एक हेल्पलाइन भी शुरू की गई, जिसे भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने तैयार किया है। ‘डिजीसाथी' नाम की इस हेल्पलाइन की मदद वेबसाइट - ‘डिजीसाथी डॉट कॉम' और फोन नंबर - ‘14431' और ‘1800 891 3333' के जरिए ली जा सकती है। - बांदा (उप्र). उत्तर प्रदेश में बांदा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते वक्त गिरने से एक व्यक्ति और उसकी बहन की मौत हो गयी। बांदा राजकीय रेलवे पुलिस थाना की प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अंजना सिंह ने मंगलवार को बताया कि सोमवार देर शाम बांदा रेलवे स्टेशन की प्लेटफॉर्म संख्या-दो पर आम्बेडकर नगर एक्सप्रेस में चढ़ने की कोशिश कर रहे शिवराम मालवीय (55) और उसकी बहन उमा देवी (40) की ट्रेन से गिरने से मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि शिवराम की मौत मौके पर ही हो गयी, जबकि उसकी बहन ने कानपुर ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। सिंह ने बताया कि शिवराम मध्य प्रदेश के भोपाल शहर का निवासी था। उमा का विवाह बांदा जिले के अतर्रा कस्बे में हुआ था। दोनों भाई-बहन भोपाल जा रहे थे। उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी गयी है और उनके आने के बाद शवों का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।
- टीकमगढ़ . मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में एक ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। बम्होरी कला थाना प्रभारी रश्मि जैन ने बताया कि यह हादसा जिला मुख्यालय से लगभग 55 किलोमीटर दूर जतारा-नौगांव रोड पर वराना गांव के पास सोमवार रात करीब आठ बजे हुआ। उन्होंने बताया कि कल्लन अहिरवार (30) और रवि अहिरवार (28) जतारा की ओर जा रहे थे, तभी संगमरमर से लदे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर घटनास्थल से फरार हो गया।
- औरंगाबाद . महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले का बाकापुर भले ही लगभग 2,000 लोगों की आबादी वाला एक छोटा सा गांव है, लेकिन लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए यहां एक सराहनीय कदम उठाया गया है। इस गांव में हर घर की नाम की तख्ती पर महिला का नाम ही नजर आता है। यह 2008 में ग्राम पंचायत द्वारा किए गए एक विशेष प्रावधान के माध्यम से संभव हो पाया है।मंगलवार को ‘महिला दिवस' के मौके पर औरंगाबाद से लगभग 20 किलोमीटर दूर स्थित बाकापुर में हर घर के नाम की तख्ती वहां के निवासियों को गौरवान्वित महसूस कराती हैं, क्योंकि इस पर महिला के नाम को घर के मालिक या सह-मालिक के रूप में लिखा जाता है। गांव में ऐसा एक भी मकान नहीं है, जिसके बाहर पुरुष के नाम की तख्ती लगी हो। बाकापुर की सरपंच (ग्राम प्रधान) कविता साल्वे ने कहा, ‘‘ इस फैसले से मेरे गांव की महिलाओं को घरेलू मामलों में अपनी बात रखने का मौका मिला है।'' यह फैसला 2008 में लिया गया था, तब सुदामराव पलस्कर गांव के सरपंच थे।पलस्कर ने कहा, ‘‘ पहले कुछ अनुभवों के आधार पर, फैसला किया गया कि हर परिवार की महिला को उसके घर का मालिक बनाया जाए। तब ग्राम पंचायत में सात सदस्य थे। इस प्रस्ताव के खिलाफ एक भी व्यक्ति ने वोट नहीं दिया। इस फैसले से गांव के हर घर में सुरक्षा की भावना आई है, बच्चों के भविष्य के लिए भी यह अच्छा है।'' कविता साल्वे ने गर्व से कहा, ‘‘ बाकापुर में हर घर की नाम की तख्ती पर महिला का नाम होता है। यह अब एक नियम सा बन गया है।'' साल्वे पिछले 21 साल से बाकापुर में रहती हैं। उन्होंने कहा कि पहले डर होता था कि पुरुष घर की महिला की सहमति के बिना ही, घर बेच देंगे। उन्होंने कहा, ‘‘ इससे परिवारों को आर्थिक नुकसान होता था, लेकिन महिला को घर का मालिक बनाने से यहां की महिलाओं में अधिकार और सुरक्षा की भावना उत्पन्न हुई है। अब वह घर के आर्थिक मुद्दों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।'' उप सरपंच अजीज शाह ने कहा कि इससे पहले कई तरह के नशे में पड़े कुछ लोगों ने अपने घर बेचने की कोशिश की थी। उन्होंने कहा, ‘‘ परिवार की एक महिला को घर का मालिकाना हक देने के फैसले से घर सुचारू रूप से चल रहे हैं। यदि कोई व्यक्ति बाकापुर में घर खरीदना चाहता है तो उसे अपने परिवार की किसी महिला के साथ संयुक्त रूप से घर खरीदना पड़ता है।
- हैदराबाद | तेलंगाना के पेद्दापल्ली में सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड की खदान में हुए हादसे के बाद जारी बचाव कार्य के दौरान मंगलवार को एक और व्यक्ति को बचाया गया। कंपनी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि बचाव अभियान के दूसरे दिन मंगलवार को कर्मचारी को बचा लिया गया, लेकिन उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि तलाश एवं बचाव अभियान जारी है और अब भी तीन लोग खदान में फंसे हुए हैं। खदान में यह हादसा सोमवार को तब हुआ जब कार्य के दौरान छत/दीवार का एक हिस्सा ढह गया था। पुलिस ने बताया कि मलबे में सात लोग दब गए थे जिनमें से तीन लोगों को निकाल लिया गया है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
- नयी दिल्ली. शिक्षा मंत्रालय ने सोमवार को स्पष्ट किया कि कुछ फर्जी वेबसाइटों द्वारा विभाग की योजनाओं को लेकर रोजगार के अवसरों के नाम पर सीधे-सादे आवेदकों को ठगने की खबरें आई और ऐसे में लोगों को गुमराह नहीं होना चाहिए। शिक्षा मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि मंत्रालय की जानकारी में आया है कि सीधे-सादे आवेदकों को ठगने के लिए इस विभाग की योजनाओं के नाम जैसी कई वेबसाइट बनाई गई हैं। इसमें कहा गया है कि ये वेबसाइट इच्छुक आवेदकों को रोजगार के अवसरों की पेशकश कर रही हैं और असली वेबसाइट की तरह वेबसाइट के प्रारूप, सामग्री और प्रस्तुतीकरण के माध्यम से नौकरी के इच्छुक लोगों को गुमराह कर रही हैं। मंत्रालय ने कहा कि ऐसे कुछ वेबसाइट आवेदन के लिए प्रतिक्रिया देने वालों से पैसे की मांग कर रही हैं। शिक्षा मंत्रालय ने कहा है कि स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के संज्ञान में इन वेबसाइटों के नाम आए हैं, साथ ही ऐसी कई अन्य वेबसाइट/ सोशल मीडिया खाते हो सकते हैं जो नौकरी का विश्वास दिला रहे हैं और नियुक्ति प्रक्रिया के लिए पैसे की मांग कर रही हैं। मंत्रालय ने कहा, ‘‘ इस संबंध में आम जनता को ऐसी वेबसाइटों पर रोजगार के अवसरों के लिए आवेदन से बचने और यह सलाह दी जाती है कि वे यह सुनिश्चित करें कि ये वेबसाइट अधिकृत हैं या नहीं।'' शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि यह सलाह दी जाती है कि संबंधित विभाग की वेबसाइट पर जाकर/व्यक्तिगत पूछताछ/ टेलीफोन कॉल/ ई-मेल के माध्यम से अपने हितों की रक्षा करनी चाहिए। उसने कहा कि अगर कोई व्यक्ति इन वेबसाइटों पर जाकर आवेदन करता है तो वह ऐसा अपने जोखिम और कीमत पर करेगा।
- मुंबई. पुरुषों की तुलना में कर्ज चुकाने की बेहतर दर के बावजूद महिलाओं की ऋण तक पहुंच बालिग आबादी का मात्र 12 प्रतिशत है। । अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से पहले प्रकाशित ट्रांसयूनियन सिबिल की रिपोर्ट में कहा गया है कि महिलाओं का कुल आबादी में लगभग आधा हिस्सा है। इसके बावजूद महिलाओं का 2021 के अंत तक कुल बकाया ऋण में एक-चौथाई से भी कम हिस्सा है। रिपोर्ट में कहा गया कि 2021 तक ऋण लेने वाली महिलाओं का हिस्सा 12 प्रतिशत है। यह हालांकि पांच साल पहले के छह प्रतिशत के स्तर से दोगुना हो गया है लेकिन कर्ज चुकाने की बेहतर दरों के बावजूद कम है। रिपोर्ट के अनुसार, सभी खुदरा ऋणों में महिलाओं द्वारा लिए गए ऋण नहीं चुका पाने की दर 5.2 प्रतिशत है, जबकि पुरुषों के लिए यह दर 6.9 प्रतिशत है। इसके अलावा रिपोर्ट में पाया गया कि 53 प्रतिशत महिलाएं ‘प्राइम क्रेडिट स्कोर' के दायरे में आती हैं, जबकि 47 फीसदी पुरुष इस श्रेणी में आते हैं। प्राइम क्रेडिट श्रेणी में आने वाले उपभोक्ताओं को सबसे कम ब्याज दरों और सर्वोत्तम शर्तों के साथ ऋण की पेशकश की जाती है।
- हापुड़ (उप्र) . यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों के अपने घर सकुशल लौटने पर छात्रों का लोगों ने स्वागत किया और प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया। वहीं छात्रों ने पीएम मोदी को चाचा की उपाधि भी दे दी।पिलखवा के निवासी छात्र निशांत वर्मा व गांव फगौता निवासी शिवम शर्मा के सकुशल घर वापस आने पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा, क्षेत्रीय संयोजक विनोद गुप्ता, जिला संयोजक अशोक बबली, जिला महामंत्री मोहन सिंह, हापुड़ उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की युवा इकाई के अध्यक्ष दीपांशु गर्ग ने स्वागत किया और बधाई दी। वहीं यूक्रेन से सकुशल घर लौटे विकल्प भारद्वाज का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया है। विद्यार्थी परिषद के जिला संगठन मंत्री दुष्यंत शर्मा के नेतृत्व में एबीवीपी कार्यकर्ता विकल्प भारद्वाज के घर पहुंचे और विकल्प को पटका पहनाकर उनका स्वागत किया। वहीं विकल्प ने भी भारत सरकार का आभार व्यक्त किया।
-
मुंबई। मुंबई पुलिस की महिला कर्मियों को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मंगलवार से आठ घंटे की पाली मिलेगी। पुलिस आयुक्त संजय पांडे ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि महिला कर्मियों को घर और काम के बीच बेहतर संतुलन बनाए रखने में मदद करने के उद्देश्य से जारी निर्देश मुंबई में अगले आदेश तक लागू रहेगा। पांडे ने ही राज्य के कार्यवाहक डीजीपी के रूप में इस साल जनवरी में आठ घंटे की ड्यूटी पहल की शुरुआत की थी। एक अधिकारी ने बताया, ‘‘सीपी के आदेश के अनुसार, महिला कर्मियों के लिए दो विकल्प हैं। पहले विकल्प में उन्हें तीन शिफ्ट में काम करना होगा, जो सुबह आठ से दिन में तीन बजे, दिन में तीन बजे से रात 10 बजे और रात 10 से सुबह आठ बजे तक है। दूसरे विकल्प में शिफ्ट का समय सुबह सात बजे से दिन में तीन बजे तक, दिन में तीन से रात 11 बजे तक और रात के 11 बजे से सुबह सात बजे तक है।'' आदेश में कहा गया है कि वरिष्ठ पुलिस निरीक्षकों को ड्यूटी के समय को लेकर महिला कर्मियों के साथ चर्चा करनी चाहिए और दोनों विकल्पों के अनुसार उन्हें ड्यूटी सौंपनी चाहिए। आदेश में कहा गया है कि पहल के कार्यान्वयन को लेकर कोई मुद्दा उठने पर पुलिस अधिकारी डीसीपी (संचालन) से संपर्क कर सकते हैं।
- पुणे (महाराष्ट्र). भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (आईआईएसईआर), पुणे के भौतिक विज्ञानी और अवकाश प्राप्त संकाय प्रोफेसर दीपक धर को 2022 के लिए प्रतिष्ठित बोल्ट्जमैन पदक के लिए चुना गया है। प्रमुख संस्थान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि धर पुरस्कार के लिए चुने गए दो भौतिकविदों में से एक हैं, दूसरे पुरस्कार विजेता प्रिंस्टन विश्वविद्यालय से प्रोफेसर जॉन हॉपफील्ड हैं। इंटरनेशनल यूनियन ऑफ प्योर एंड एप्लाइड फिजिक्स (आईयूपीएपी) के सांख्यिकीय भौतिकी पर सी3 आयोग द्वारा स्थापित बोल्ट्जमैन पदक सांख्यिकीय भौतिकी में उत्कृष्ट उपलब्धियों को सम्मानित करने के लिए तीन साल में एक बार दिया जाता है। यह पुरस्कार अगले साल अगस्त में जापान के तोक्यो में आयोजित होने वाले स्टैटफिस 28 सम्मेलन के दौरान प्रदान किया जाएगा। धर को सांख्यिकीय भौतिकी के कई क्षेत्रों में उनके मौलिक योगदान के लिए उन्हें पुरस्कार दिया जाने वाला है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर के पूर्व छात्र धर ने सांख्यिकीय भौतिकी और स्टोकेस्टिक प्रक्रियाओं में अनुसंधान में एक लंबा सफर तय किया है, जिसकी शुरुआत 1978 में कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में पीएचडी के साथ हुई थी। आईआईएसईआर, पुणे के बयान में कहा गया, ‘‘चार दशकों में मुंबई में टाटा इंस्टीट्यूट फॉर फंडामेंटल रिसर्च में प्रोफेसर धर ने स्व-संगठित महत्वपूर्ण प्रणालियों के व्यवहार को समझने, फेस इंटरफेस पर गतिशीलता की व्याख्या करने सहित सांख्यिकीय भौतिकी के कई विषयों पर अनुसंधान किया।
- मुंबई. यूक्रेन के खिलाफ सैन्य अभियान के बाद रूस पर अमेरिका और यूरोपीय देशों के लगाए गए प्रतिबंध भारत की आयात क्षमता को प्रभावित कर सकते है। एक रिपोर्ट में ऐसी आशंका जताते हुए कहा गया है कि इसका सीधा असर भारतीय कंपनियों पर उत्पादन लागत में दबाव के रूप में भी पड़ सकता है। क्रिसिल ने सोमवार को अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में रूस को भारत से किया जाने वाला निर्यात 2.55 अरब डॉलर पर रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 1.87 अरब डॉलर के निर्यात से 36.1 प्रतिशत अधिक है। इस रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2021-22 के शुरूआती नौ महीनों में भारत से यूक्रेन को 37.2 करोड़ डॉलर (0.2 प्रतिशत) का निर्यात किया गया। हालांकि इसी रिपोर्ट में कहा गया है कि इस्पात और एल्युमीनियम जैसे कुछ क्षेत्रों को बढ़ती कीमतों से फायदा भी हो सकता है।
- जम्मू. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा सोमवार को जम्मू-कश्मीर पहुंचे। अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने और पूर्ववर्ती राज्य के दो केंद्रशासित प्रदेशों में विभाजित होने के बाद क्षेत्र का उनका यह पहला दौरा है। उन्होंने अपने परिवार के साथ रियासी जिले में त्रिकुटा पर्वत पर स्थित माता वैष्णो देवी धाम में पूजा-अर्चना की। नड्डा के साथ केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह थे। भाजपा अध्यक्ष का पार्टी की जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रमुख रविंदर रैना के नेतृत्व में सैकड़ों युवा भाजपा कार्यकर्ताओं और पार्टी नेताओं ने जम्मू हवाई अड्डे पर स्वागत किया। नारेबाजी के बीच नड्डा ने अपना वाहन रोका और उत्साही कार्यकर्ताओं से माला, फूल तथा शॉल प्राप्त की।उन्होंने हालांकि मीडिया से बात नहीं की। नड्डा ने अपने परिवार, जितेंद्र सिंह, रविंदर रैना और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रभारी जम्मू-कश्मीर तरुण चुग के साथ गुफा मंदिर में पूजा-अर्चना की। मंदिर से लौटने के बाद नड्डा ने आगामी चुनावों से पहले केंद्रशासित प्रदेश में पार्टी को और मजबूत करने के लिए विभिन्न संगठनात्मक इकाइयों के पार्टी नेताओं के साथ विचार-मंथन किया। रैना ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का दौरा महत्वपूर्ण है क्योंकि परिसीमन आयोग की रिपोर्ट को अंतिम रूप दिए जाने के बाद इस साल के अंत में जम्मू कश्मीर विधानसभा के चुनाव होने की उम्मीद है।
- जींद . हरियाणा के जींद जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। संबंधित थाना पुलिस ने मृतकों के परिजनों की शिकायतों पर फरार वाहन चालकों के खिलाफ मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अर्बन एस्टेट निवासी नवीन अपने दोस्त सेक्टर छह निवासी कार्तिक के साथ कार में सवार होकर सफीदों से घर वापस लौट रहा था। उसी दौरान गांव मनोहरपुर के निकट उनकी गाड़ी लक्कड़ से भरे ट्रैक्टर ट्राली से जा टकराई। जिसमें नवीन की मौत हो गई, जबकि कार्तिक गंभीर रूप से घायल हो गया। सदर थाना पुलिस ने मृतक नवीन के पिता सतबीर की शिकायत पर फरार ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर, गांव गतौली निवासी सोनू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत दिवस उसकी मां संतोष कार्यवश सेक्टर आठ गई हुई थी। उसी दौरान सतसंग भवन के निकट तेज रफ्तार बाइक ने उसकी मां को टक्कर मार दी। घटना को अंजाम देकर चालक बाइक समेत मौके से फरार हो गया। आसपास के राहगीरों ने उसकी मां को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालात को देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सिविल लाइन थाना पुलिस ने सोनू की शिकायत पर फरार बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- नयी दिल्ली. भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (कैग) गिरीश चंद्र मुर्मू और मालदीव के महालेखा परीक्षक हुसैन नियाजी ने सोमवार को एक बैठक में दोनों संस्थानों के बीच सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए ठोस कदमों पर चर्चा की। दोनों ने समझौता ज्ञापन (एमओयू) के तहत पेशेवर क्षमताओं को मजबूत करने और लेखा परीक्षा पद्धति में सुधार करने के लिए आपसी सहयोग को लेकर भी बातचीत की। मुर्मू ने इस दौरान इस समझौते के तहत मालदीव के साथ शिमला में स्थित राष्ट्रीय लेखा परीक्षा और लेखा अकादमी (एनएएए), नोएडा के इंटरनेशनल सेंटर फॉर इन्फॉर्मेशन सिस्टम्स एंड ऑडिट (आईसीआईएसए) और जयपुर स्थित इंटरनेशनल सेंटर फॉर एनवायरनमेंट ऑडिट एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट (आईसीईडी) के जरिये जानकारी और क्षमता विकास को साझा करने की अपनी प्रतिबद्धता भी दोहराई।
- नयी दिल्ली. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर नौ मार्च को राष्ट्रीय राजधानी स्थित आईसीएआर, पूसा परिसर में तीन दिवसीय कृषि विज्ञान मेले का उद्घाटन करेंगे। सोमवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इस मेले का आयोजन भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईसीएआर) द्वारा किया जा रहा है। इस वार्षिक मेले का मुख्य विषय ‘तकनीकी ज्ञान के जरिये आत्मनिर्भर किसान' रखा गया है। इस मौके पर पूसा एग्री कृषि हाट परिसर का भी शुभारंभ किया जाएगा। दो एकड़ क्षेत्र में बने इस हाट में 60 स्टॉल लगाए जाएंगे।
- नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर सोमवार को ‘नारी शक्ति पुरस्कार' से सम्मानित महिलाओं से मुलाकात की। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 29 महिलाओं को महिला सशक्तिकरण विशेषकर कमजोर और हाशिए पर मौजूद महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में उनके योगदान के लिए 28 पुरस्कार प्रदान करेंगे। वर्ष 2020 और 2021 के लिए 14-14 पुरस्कार दिए जा रहे हैं। बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने पुरस्कार विजेताओं की उनके काम के लिए प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि वे समाज के साथ-साथ देश में भी योगदान दे रही हैं। उन्होंने कहा कि जहां उनके काम में सेवा की भावना है, वहीं उनके काम में जो चीज साफ नजर आती है वह है नवोन्मेष। मोदी ने कहा कि अब कोई ऐसा क्षेत्र नहीं है जहां महिलाओं ने अपनी पहचान नहीं बनाई और देश को गौरवान्वित नहीं किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार महिलाओं की क्षमता को पहचान देने की दिशा में काम करने के लिए प्रतिबद्ध है और ऐसी नीतियां बना रही है जिसके माध्यम से ऐसी क्षमता की पहचान की जा सके। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि सभी महिलाएं पारिवारिक स्तर पर निर्णय लेने में भागीदार बनें जो उनके आर्थिक सशक्तिकरण के परिणामस्वरूप होगी। मोदी ने आजादी का अमृत महोत्सव के आयोजन के दौरान ‘सबका प्रयास' पर अपनी सरकार के फोकस के बारे में बात की। उन्होंने यह भी कहा कि ‘लोकल के लिए वोकल' की तरह सरकार के प्रयासों की सफलता महिलाओं के योगदान पर निर्भर है। पुरस्कार विजेताओं ने उन्हें एक ऐसा मंच प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया, जहां उन्हें देश के शीर्ष नेतृत्व द्वारा सुना जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से मिलने और उनके साथ बातचीत करने का अवसर मिलना उनके लिए एक सपने के सच होने जैसा है और उन्होंने सरकार की पहल की भी प्रशंसा की। पुरस्कार प्राप्त करने वाली महिलाओं में मर्चेंट नेवी की कप्तान राधिका मेनन, सामाजिक उद्यमी अनीता गुप्ता, जैविक खेती करने वाली आदिवासी कार्यकर्ता उषाबेन दिनेशभाई वसावा, नवाचार के लिए विख्यात नासिरा अख्तर, इंटेल इंडिया की प्रमुख निवृति राय, ‘डाउन सिंड्रोम' से पीड़ित कथक नृत्यांगना सायली नन्दकिशोर अगवाने, सांपों को बचाने वाली पहली महिला वनिता जगदेव बोराडे और गणितज्ञ नीना गुप्ता शामिल हैं। नारी शक्ति पुरस्कार, महिलाओं के उल्लेखनीय योगदान को मान्यता देने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की उनकी क्षमता का उत्सव मनाने के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से की गई एक पहल है। यह पुरस्कार उद्यमिता, कृषि, नवाचार, सामाजिक कार्य, शिक्षा और साहित्य, भाषा विज्ञान, कला एवं हस्तकला, विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी और अन्य विषयों में काम करने वाली महिलाओं को दिया जाता है।
-
नई दिल्ली। शिक्षा मंत्रालय ने जनता को आगाह किया है कि नकली वेबसाइट्स के धोखे में ना आएं और नौकरी के लिए आवेदन करते समय संबंधित विभागों की आधिकारिक वेबसाइट्स से ही प्रामाणिक सूचना लें। मंत्रालय ने www.sarvashiksha.online, samagra.shikshaabhiyan.co.in औऱ shikshaabhiyan.org.in को खासतौर पर जाली बताया है। मंत्रालय का कहना है कि सर्व शिक्षा अभियान से मिलते-जुलते नामों से कई ऐसी नकली बेवसाइट सक्रिय हैं, जो नौकरी की तलाश में लगे युवाओं को गुमराह कर रही है। ऐसी वेबसाइट्स से सावधान रहने की सलाह देते हुए मंत्रालय ने ये भी खुलासा किया है कि आवेदकों से पैसा मांगने के अवैध मामले भी देखे गए हैं।
-
नई दिल्ली। भारत ने कहा है कि यूक्रेन में बिगड़ती स्थिति और मानवीय संकट पर तत्काल ध्यान दिए जाने की जरूरत है। यूक्रेन संकट पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में भारत ने कहा कि पिछले 11 दिन के दौरान लगभग 15 लाख शरणार्थियों ने यूक्रेन के पडोसी देशों में शरण ली है। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी.एस. तिरुमूर्ति ने बैठक में कहा कि इस मानवीय संकट के तत्काल समाधान तथा यूक्रेन में फंसे सभी नागरिकों की सुरक्षित और निर्बाध निकासी की जरूरत है।खबरों के अनुसार, सुमी विश्वविद्यालय के मेडिकल छात्र सहित सैकडों भारतीय नागरिक पूर्वी यूक्रेन में फंसे हैं। लगातार गोलाबारी के बीच उन्हें सुरक्षित निकालने के प्रयास सफल नहीं हो पा रहे हैं।
श्री तिरूमूर्ति ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रूसी और यूक्रेन नेतृत्व से फिर बातचीत की है और तत्काल संषर्घ विराम की भारत की अपील दोहराई है। प्रधानमंत्री ने दोनों पक्षों से बातचीत और राजनयिक माध्यम से समस्या का समाधान करने को कहा है।श्री तिरूमूर्ति ने पिछले कुछ दिनों में बीस हजार से अधिक भारतीयों की स्वदेशी वापसी के लिए यूक्रेन और उसके पडोसी देशों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने अन्य देशों के नागरिकों को भी सुरक्षित निकालने की भारत की इच्छा व्यक्त की। श्री तिरूमूर्ति ने कहा कि भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतेरश की यूक्रेन और क्षेत्रीय शरणार्थी सहायता योजना की अपील का स्वागत किया है।श्री तिरूमूर्ति ने बताया कि भारत ने यूक्रेन और पडोसी देशों के लिए मानवीय सहायता की सात खेप भेजी है। और भी सहायता सामग्री भेजे जाने की प्रक्रिया चल रही है। श्री तिरूमूर्ति ने इस बात पर बल दिया कि मानवीय सहायता कार्य हमेशा सहयोग भावना, मानवीयता और निष्पक्षता से निर्देशित होने चाहिए और इनका राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए। - नोएडा . गौतमबुद्ध नगर में सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के सेक्टर 44 स्थित एक सोसाइटी में रहने वाले दिल्ली पुलिस के सिपाही को एक आवारा कुत्ते को पीट-पीटकर मार डालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। एक ही सोसाइटी की रहने वाली शिखा राय नामक युवती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी सोसायटी में रहने वाले दिल्ली एक पुलिस के सिपाही ने सोसाइटी में घूमने वाले एक आवारा कुत्ते को पीट-पीटकर मार डाला तथा उसके शव को ठिकाने लगा दिया। थाना सेक्टर 39 के थानाध्यक्ष राजीव वालिया ने बताया कि पुलिस ने आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया है तथा घटना की जांच की जा रही है।
- नयी दिल्ली. सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) ने महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए अंतराष्ट्रीय महिला दिवस से पहले सोमवार को 'समर्थ' अभियान शुरू किया है। केंद्रीय एमएसएमई मंत्री नारायण राणे ने यहां आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा कि एमएसएमई क्षेत्र महिलाओं के लिए ढेर सारे अवसर प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि एमएसएमई मंत्रालय अपनी योजनाओं और पहल के जरिये महिलाओं को अतिरिक्त लाभ प्रदान करके उद्यमिता संस्कृति विकसित करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। राणे ने कहा कि यह अभियान महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करके उन्हें आत्मनिर्भर और स्वतंत्र बनाने में मदद करेगा। मंत्रालय के अनुसार, समर्थ अभियान के तहत मुफ्त कौशल विकास कार्यक्रमों में 20 प्रतिशत सीटें इच्छुक और मौजूदा महिला उद्यमियों के लिए आवंटित की जाएंगी।
- नयी दिल्ली. कई ‘एग्जिट पोल' में उत्तर प्रदेश में भाजपा और पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) को स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान लगाया है, जबकि उत्तराखंड में मिलीजुली स्थिति बताई जा रही है। सीएनएन न्यूज 18, रिपब्लिक टीवी और न्यूज एक्स चैनलों के एग्जिट पोल के अनुसार उत्तर प्रदेश की 403 सदस्यीय विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को 211-277 सीटें मिलने और समाजवादी पार्टी (सपा) के नेतृत्व वाले गठबंधन को 119 से 160 सीटें मिलने का अनुमान है। इनमें से ज्यादातर ‘एग्जिट पोल' में पंजाब में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आप की जीत का अनुमान लगाया है। इंडिया टुडे के ‘एक्जिट पोल' में 117 सदस्यीय पंजाब विधानसभा में आप को 76-90 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान लगाया गया है। टीवी9 भारतवर्ष-पोलस्ट्रेट के एग्जिट पोल में हालांकि, पंजाब में आप के लिए 56-61 सीटों का अनुमान जताया गया है। अधिकतर एग्जिट पोल में सत्तारूढ़ कांग्रेस को पंजाब में दूसरा स्थान मिलने का अनुमान जताया गया है। उत्तराखंड में कांग्रेस और भाजपा दोनों के लिए अलग-अलग एग्जिट पोल में विधान सभा चुनाव में जीत का अनुमान व्यक्त किया गया है। कुछ एग्जिट पोल में गोवा में त्रिशंकु विधानसभा की संभावना जतायी गई है, जबकि मणिपुर में भाजपा को प्रतिद्वंद्वियों पर बढ़त मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है।-
- शाहजहांपुर (उप्र). उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक युवक द्वारा अपने सगे भाई का ही कथित अपहरण करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर अपहृत बच्चे को बरामद कर लिया है। पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार ने सोमवार को बताया कि निगोही में रहने वाला विनय (उम्र 10 साल) अपने घर से शनिवार को गायब हो गया था, रविवार को अपहृत के पिता के मोबाइल फोन पर 40 लाख रुपये फिरौती की मांग की गई और इसकी जानकारी पुलिस को नहीं देने की ताकीद की गई। उन्होंने बताया कि इसके बाद अपहृत के पिता ने थाना निगोही में बेटे के अपहरण का मामला दर्ज करवा दिया। कुमार ने बताया कि जब पुलिस ने उस मोबाइल नंबर की जांच की जिससे फिरौती की मांग की गई थी, तो पता चला कि वह एक जूस बेचने वाले का नंबर है और आरोपी निखिल मिश्रा ने उससे फोन लेकर मैसेज किया था। कुमार ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसके खर्चे काफी बढ़ गए हैं तथा वह एक नामी बदमाश बनना चाहता था, इसलिए उसने अपने सगे छोटे भाई का अपहरण कर लिया ताकि उस का रूतबा बन जाए। पुलिस ने आरोपी निखिल मिश्रा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
- बुलंदशहर . उत्तर प्रदेश के सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रावास में सोमवार को एक गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से 10 विद्यार्थी जख्मी हो गए। पुलिस ने बताया कि छात्रावास के रसोईघर के अंदर खाना पकाने के दौरान पांच किलोग्राम के छोटे सिलेंडर में विस्फोट हो गया। जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने बताया कि घायलों को अलीगढ़ के सरकारी मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।उन्होंने बताया कि विद्यार्थी खतरे से बाहर हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि अलीगढ़ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ उप जिलाधिकारी अस्पताल में मौजूद हैं। सिंह के मुताबिक, “ डिबाई तहसील के कर्मी मौके पर हैं। चिंता की कोई बात नहीं है।”उन्होंने कहा कि वह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ अलीगढ़ जा रहे हैं जहां विद्यार्थियों से मुलाकात करेंगे।



























.jpg)