- Home
- देश
- जम्मू। जम्मू जिले में एक नाबालिग लड़की समेत पांच लापता लोग अपने परिवारों के साथ फिर से मिले। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। नाबालिग लड़की के पिता आफताब लोन ने गुरुवार को जम्मू पुलिस को बताया था कि उनकी बेटी गुरुवार शाम को पीरमिथा इलाके से लापता हो गई थी। पुलिस ने विशेष दलों का गठन किया और सीसीटीवी फुटेज देखीं तथा शुक्रवार को एक बस अड्डे के पास लड़की का पता लगा लिया। लड़की को बाल कल्याण समिति के समक्ष ले जाया गया और उसकी चिकित्सकीय जांच की गई। इसके बाद उसे उसके परिवार को सौंप दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि इसके अलावा दो अन्य महिलाओं एवं दो पुरुषों के भी लापता होने की जानकारी मिली थी। महिलाएं अरनिया इलाके से लापता हुई थीं। इसके अलावा दीपक कुमार राजपुरा मंगोट्रियन और सुराम चंदन नयी बस्ती इलाकों से लापता थे। अधिकारियों ने बताया कि उनका पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज देखी गई और अन्य जांच की गईं। उन्होंने कहा कि सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद वे अपने परिवार से फिर से मिले।
- जयपुर। भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम), उदयपुर में वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन बैच में एक वर्षीय पूर्णकालिक एमबीए पाठ्यक्रम के शत प्रतिशत छात्रों को प्लेसमेंट मिला है। संस्थान के आधिकारिक बयान के अनुसार उसने इस पाठ्यक्रम के लिए लगातार नौवें वर्ष सौ प्रतिशत प्लेसमेंट रिकॉर्ड के साथ कैंपस भर्ती कार्यक्रम 2021-2022 पूरा किया है। इसके अनुसार, पाठ्यक्रम के छात्रों को कुल 150 भूमिकाओं की पेशकश की गई और 56 कंपनियों ने प्लेसमेंट सत्र में भाग लिया। संस्थान के बैच में 3-5 साल के कार्य अनुभव वाले 28 छात्र और पांच वर्ष से अधिक कार्य अनुभव वाले नौ छात्र शामिल थे। आईआईएम उदयपुर के निदेशक प्रो. जनत शाह ने कहा, ‘‘पाठ्यक्रम समाप्त होने से बहुत पहले ही शत प्रतिशत छात्रों का प्लेसमेंट होना संस्थान के पाठ्यक्रम को लेकर कंपनियों का निरंतर विश्वास और समर्थन दिखाता है।'
- नागपुर। केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने शनिवार को कहा कि प्रस्तावित मुंबई-नागपुर हाई स्पीड रेल कॉरिडोर, जिसे आमतौर पर बुलेट ट्रेन परियोजना कहा जाता है, उसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) इस महीने के अंत तक या मार्च के पहले सप्ताह तक तैयार हो जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र ने किसानों और कृषि क्षेत्र की मदद के लिए 1,900 किसान रेल सेवाएं चलाई हैं, जिसमें 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है। इस संबंध में 90 करोड़ रुपये की राशि पहले ही आवंटित की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि सात कॉरिडोर के लिए बुलेट ट्रेन की डीपीआर का काम चल रहा है।
- बुलंदशहर (उप्र)। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक रंगाई कारखाने में शनिवार को बॉयलर फटने से दो श्रमिकों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी । पुलिस ने बताया कि यह घटना सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र के जय बाबा इंडस्ट्रीज में हुई।सिकंदराबाद के अनुमंडलीय दंडाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि विस्फोट के कारण कारखाने का एक हिस्सा ढह गया और दो मजदूर मलबे में दब गये जिससे उनकी मौत हो गयी । उन्होंने बताया कि कारखाने में जींस के कपड़े रंगने का काम किया जा रहा था । कुमार ने कहा कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
- नयी दिल्ली। महिला पत्रकार को वार्षिक तौर पर दिये जाने वाले चमेली देवी जैन अवार्ड 2021 के लिए नामांकन आमंत्रित किए गये हैं। इसके लिए आवेदन 28 फरवरी तक भेजे गये हैं। द मीडिया फाउंडेशन की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी। इसमें कहा गया कि चमेली देवी जैन अवार्ड भारत में किसी महिला मीडियाकर्मी को दिया जाने वाला एक प्रमुख पुरस्कार है। विज्ञप्ति के अनुसार प्रविष्ट के आवेदन के लिए 1 जनवरी, 2021 से 31 दिसंबर 2021 तक की अवधि के दौरान किए गए कार्यों के नमूने शामिल करने होंगे। आवेदन को चमेलीदेवीजैनअवार्ड @ जीमेल डॉट काम पर भेजा जा सकता है।
- नयी दिल्ली। द एनर्जी एंड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट (टेरी) के वार्षिक कार्यक्रम, ‘‘21वां विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन (डब्ल्यूएसडीएस), 2022'' का आयोजन 16 से 18 फरवरी तक डिजिटल माध्यम से होगा। टेरी की महानिदेशक डॉ. विभा धवन ने कहा, "विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन किसी विकासशील देश द्वारा आयोजित अपनी तरह का इकलौता आयोजन है। इसमें दुनिया भर से राजनीतिज्ञों, विज्ञान विशेषज्ञों, शोधकर्ताओं और शिक्षाविदों को आमंत्रित किया जाता है।'' टेरी की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक 20 से अधिक वर्षों से आयोजित होता आ रहा यह कार्यक्रम विचार-विमर्श के जरिए सतत विकास और जलवायु कार्रवाई पर विभिन्न विचारों को सफलतापूर्वक सामने लाता रहा है ताकि राजनीतिक प्रतिष्ठानों और नागरिक समाज को कार्रवाई के लिए संवेदनशील बनाया जा सके। डॉ. धवन ने कहा इस आयोजन का उद्देश्य धरती को लचीला बनाना और स्थायी तथा न्यायसंगत भविष्य सुनिश्चित करना है। शिखर सम्मेलन में ‘ऐक्टफॉरअर्थ घोषणा-पत्र' और ‘ऐक्टफॉरअर्थ रणनीति-पत्र' भी जारी किया जाएगा। विज्ञप्ति के अनुसार इस सम्मेलन में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र के अध्यक्ष एवं मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद, अमेरिकी राष्ट्रपति के जलवायु के लिए विशेष दूत जॉन फोर्ब्स केरी और सीओपी26 के अध्यक्ष एवं ब्रिटेन सरकार में मंत्री आलोक शर्मा समेत कई देशों एवं संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।
- गांधीनगर। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार विशेषज्ञों से सिफारिश मिलने पर जल्द से जल्द पांच से 15 वर्ष तक की आयु के बच्चों के लिए कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान शुरू करेगी। मांडविया ने यहां पत्रकारों से यह बात तब कही जब उनसे पूछा गया कि पांच से 15 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए टीकाकरण पर सरकार का क्या रुख है। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों के समूह ने अभी तक इस आयु वर्ग के टीकाकरण पर कोई सिफारिश नहीं दी है। केंद्रीय मंत्री एक फरवरी को पेश किए गए केंद्रीय बजट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने यहां आए थे। उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘कब और किस आयु वर्ग को टीके की खुराक देनी है, इसका फैसला वैज्ञानिकों के समूह की सिफारिश के आधार पर लिया जाता है। हमने एक सप्ताह के भीतर एहतियाती समूह के लिए उसकी सिफारिश को लागू किया था। हम पांच से 15 वर्ष आयु वर्ग के लिए भी उसकी सिफारिश मिलने पर उसे निश्चित रूप से लागू करेंगे।'' देश में 15-18 वर्ष आयु वर्ग के लिए कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान पिछले महीने शुरू हुआ था।मांडविया ने कहा, ‘‘आज टीकाकरण कोई मुद्दा नहीं है। हमारे पास पर्याप्त टीके हैं, खुराकों की कोई कमी नहीं है। हम वैज्ञानिक समुदाय की सिफारिश को निश्चित रूप से लागू करेंगे।'' उन्होंने कहा कि सरकार को अभी तक ऐसी कोई सिफारिश नहीं मिली है और इस संबंध में फैसला आने वाले दिनों में लिया जाएगा तथा यह कोई राजनीतिक फैसला नहीं है। मांडविया ने कहा कि पिछले साल जुलाई-अगस्त में सीरो सर्वेक्षण से पता चला कि 67 प्रतिशत बच्चों में भी एंटीबॉडीज बनीं और बच्चों में बीमारी के लक्षण दिखाई नहीं दिए। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘‘आखिरकार ये जैविक चीजें हैं, इसलिए सिफारिश करने से पहले वैज्ञानिक अध्ययन करते हैं। पहले हम टीकाकरण के संबंध में सिफारिशों के लिए दुनिया का अनुसरण करते थे। आज हमारे वैज्ञानिक अपना विश्लेषण करते हैं, उनका अपना अध्ययन है और इस आधार पर राय बनाते हैं।'' उन्होंने यह भी कहा कि भारत ने तीसरी लहर के दौरान महामारी से लड़ने के लिए टीकाकरण का बहुत प्रभावी तरीके से इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि बड़े स्तर पर टीकाकरण से भारत को तीसरी लहर से निपटने में मदद मिली। मांडविया ने कहा कि 15-18 वर्ष आयु वर्ग के 75 फीसदी बच्चों ने कोविड-19 रोधी टीके की खुराक ले ली है और 96 फीसदी वयस्कों को पहली खुराक तथा 77 फीसदी को दोनों खुराक मिल चुकी हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अध्ययनों से पता चला है कि कोविड-19 रोधी टीकाकरण ने ज्यादातर लोगों की मदद की है और इसके परिणामस्वरूप देश संक्रमण के मामलों में कमी लाने की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘इन सभी के आधार पर मैं निश्चित तौर पर कह सकता हूं कि भारत कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए बहुत प्रभावी तरीके से टीकाकरण का इस्तेमाल करने में सफल रहा है।'' केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 2020 में लॉकडाउन के दौरान टीकाकरण पर सरकार के जोर देने के कारण भारत को अपनी वृद्धि बनाए रखने और ज्यादा महंगाई की चपेट में न आने तथा नकारात्मक वृद्धि से बचने में मदद मिली, जैसा कि अमेरिका और यूरोप में देखा गया। मांडविया ने कहा कि टीकाकरण पर अनुसंधान प्राथमिकता के आधार पर किया गया है और सरकार ने इसके लिए वित्त पोषण की पेशकश की तथा पिछले साल 16 जनवरी तक भारत ने स्वदेश निर्मित टीके का विकास किया। उन्होंने कहा, ‘‘भारत ने दुनियाभर में टीकाकरण की पेशकश की और तेज गति से इसका उत्पादन शुरू किया। परिणाम यह रहा है कि तीसरी लहर के आने तक हम टीकाकरण के मामले में दुनिया से आगे निकल गए। हम तीसरी लहर में बच गए क्योंकि भारत ने 96 प्रतिशत आबादी को पहली खुराक दे दी थी।'' केंद्रीय बजट पर मांडविया ने कहा कि इससे भारत के लिए स्वर्ण युग की शुरुआत होगी। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यकीन है कि इसके क्रियान्वयन से व्यापक और समयबद्ध विकास की गति सही दिशा में बढ़ेगी।''
- इरोड। तमिलनाडु के इरोड में स्थित परियूर मंदिर में दो व्यक्तियों ने चोरी का असफल प्रयास किया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने अनुसार, मंदिर के रसोईघर में कर्मचारियों ने मंदिर का अलार्म सुना और घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन तब तक चोरी करने के उद्देश्य से आए व्यक्ति भाग चुके थे। उन्होंने बताया कि घटना कल देर रात दो बजे हुई। मंदिर अधिकारियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया। सीसीटीवी में, दो व्यक्तियों को रसोईघर में प्रवेश करते और मंदिर के विवाह हॉल में जाते देखा गया जहां गर्भगृह की चाबियां रखी थीं। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
- जयपुर। जयपुर में शुक्रवार रात को रामनगर मेट्रो स्टेशन की रेलिंग से कूदकर 30 साल की युवती ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार मध्य प्रदेश की रहने वाली भारती नामक युवती शुक्रवार की रात मेट्रो स्टेशन की रेलिंग से नीचे कूद गई। उसे गंभीर अवस्था में एसएमएस अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि युवती ने यह कदम क्यों उठाया इसका अभी पता नहीं चला है। युवती के पास से बरामद मोबाइल फोन से परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। सोडाला पुलिस थाने में इस बारे में मामला दर्ज किया गया और आगे की जांच जारी है।
- नयी दिल्ली। दिल्ली के आनंद विहार इलाके में, एक ई-रिक्शा पर बैठी एक महिला से दो व्यक्तियों ने कथित तौर पर बैग छीन लिया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोमवार को हुई इस घटना में, छिनैती का विरोध कर रही ऋतु नामक महिला रिक्शा से गिर पड़ी। पुलिस ने कहा कि घायल महिला को सिर में चोट आई और उसकी हालत नाजुक बताई गई है। पुलिस ने कहा कि दोनों आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि ऋतु अपने एक रिश्तेदार के साथ क्रॉस रिवर मॉल में एक कार्यक्रम में शामिल होने ई रिक्शा में बैठकर जा रही थी। गंतव्य के पास पहुंचने पर मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति आए और महिला का बैग छीनने की कोशिश की। पुलिस के अनुसार, ऋतु ने इसका विरोध किया और वह रिक्शा से गिर गई। इससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि महिला को हेडगेवार अस्पताल में भर्ती किया गया और बाद में पटपड़गंज के मैक्स अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।
-
नई दिल्ली। भारतीय रेल खान-पान और पर्यटन निगम-आईआरसीटीसी ने 14 फरवरी से सभी रेलगाडियों में पके भोजन की सुविधा फिर शुरू करने का फैसला किया है। आईआरसीटीसी ने एक बयान में कहा है कि यात्रियों की जरूरतों और देश में कोविड प्रतिबंधों में ढील को देखते हुए आईआरसीटीसी ने रेलगाडियों में पके भोजन की सुविधा शुरू करने की पूरी तैयारी कर ली है। आईआरसीटीसी ने कहा है कि पके भोजन की बहाली रेलवे बोर्ड से मिले दिशा-निर्देशों के अनुसार की गई है। यह सुविधा कुल रेलगाडियों में से 428 रेलगाडियों में पहले ही बहाल हो चुकी है और इस वर्ष जनवरी तक 80 प्रतिशत रेलगाडियों में यह सुविधा शुरू हो चुकी है। शेष 20 प्रतिशत रेलगाडियों में सोमवार तक यह सुविधा बहाल हो जाएगी। आईआरसीटीसी ने यह भी कहा है कि राजधानी, शताब्दी और दुरंतो जैसी प्रीमियम रेलगाडियों में पके भोजन की सुविधा पिछले वर्ष दिसंबर में ही बहाल हो चुकी है। बयान में कहा गया है कि रेडी टू ईट भोजन सुविधा जारी रहेगी। रेलगाडियों में खान-पान सेवा, कोरोना महामारी के खिलाफ उपायों के रूप में 23 मार्च 2020 से बंद कर दी गई थी और देश में कोविड संक्रमण की दर को देखते हुए रेडी टू ईट भोजन सुविधा पिछले वर्ष अगस्त में शुरू कर दी गई थी।
-
नई दिल्ली। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने कहा है कि सरकार ट्रांसजेंडर समुदाय और भीख मांगने वालों में आत्मविश्वास और सुरक्षा की भावना लाने के लिए प्रतिबद्ध है। नई दिल्ली में हाशिए पर आए लोगों को आजीविका और उद्यम का समर्थन -स्माइल योजना का शुभारंभ करने के बाद उन्होंने कहा कि कौशल प्रशिक्षण और आधुनिक शिक्षा के साथ यह योजना निश्चित रूप से ट्रांसजेंडर समुदाय को मुख्यधारा के साथ आगे बढ़ने में सक्षम बनाएगी और यह सबका साथ- सबका विकास के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना को चरितार्थ करेगी।
यह योजना ट्रांसजेंडर समुदाय और भीख मांगने वाले लोगों को कल्याणकारी उपाय प्रदान करने के लिए बनाई गई है। मंत्रालय ने 2021-22 से 2025-26 तक योजना के लिए 365 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। इसमें दो उप-योजनाएं शामिल हैं - 'ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के कल्याण के लिए समग्र पुनर्वास की केंद्रीय योजना' और 'भीख मांगने वालों के समग्र पुनर्वास की केंद्रीय योजना'। इस योजना का उद्देश्य इन समूहों तक उनके अधिकारों को पहुंचाना है जो उन्हें आवश्यक कानूनी सुरक्षा और सुरक्षित जीवन का वादा देते हैं। यह योजनस पहचान, चिकित्सा सेवा, शिक्षा, व्यावसायिक अवसरों और आश्रय के कई आयामों के माध्यम से उनकी सामाजिक सुरक्षा को भी ध्यान में रखती है। - सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक निर्माणाधीन रेल पुल की मिट्टी गिरने से दो रेलवे कर्मचारियों की मौत हो गई और तीन मजदूर घायल हो गए। खुरई के पुलिस अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओपी) सुमित केरकेट्टा ने शनिवार को बताया कि यह दुर्घटना शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे सागर और बीना स्टेशन के बीच सुमरेरी रेलवे स्टेशन के पास हुई है। उन्होंने बताया कि अंडर ब्रिज के निर्माण में इस्तेमाल की जा रही मिट्टी ढ़ह कर गिर गई , जिससे मजदूर और रेलवे कर्मचारी उसके नीचे दब गए। अधिकारी ने कहा कि सूचना मिलने पर पुलिस और रेलवे के बचाव दल मौके पर पहुंचे और मलबे में दबे लोगों को बचाने में जुट गए। खुरई देहात पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र राजावत ने बताया कि इस घटना में स्थाई मार्ग निरीक्षक सुखराम अहिरवार (45), और वरिष्ठ खंड अभियंता रामसहायता मीणा (49) की मौत हो गयी जबकि तीन मजदूर घायल हो गए। अधिकारियों के मुताबिक शनिवार तड़के करीब दो बजे मार्ग पर रेल यातायात बहाल कर दिया गया।
- बेंगलूरु। कर्नाटक सरकार ने प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेजों में अवकाश की अवधि 15 फरवरी तक बढ़ा दी है। कई परिसरों में बढ़ते हिजाब विवाद के बाद राज्य सरकार ने नौ फरवरी से इन कॉलेजों को बंद कर दिया था और उन्हें 14 फरवरी को खोला जाना था।सरकार ने 16 फरवरी तक डिग्री और डिप्लोमा कॉलेजों को भी बंद रखने का आदेश दिया है। सरकार ने अपने परिपत्र में कहा कि राज्य में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के एहतियाती कदम के तौर पर यह फैसला लिया गया है। नौवीं और 10वीं कक्षाएं 14 फरवरी से पहले की तरह शुरू होंगी। राज्य के कुछ हिस्सों में उच्च माध्यमिक स्कूलों तथा कॉलेज परिसरों में हिजाब बनाम भगवा स्कार्फ को लेकर विवाद ने तनाव पैदा कर दिया है। कुछ स्थानों पर अप्रिय घटनाएं और यहां तक कि हिंसक झड़पें भी हुई हैं।
- मंगलुरु। कर्नाटक में हिजाब विवाद के मद्देनजर पुलिस ने दक्षिण कन्नड़ और उडुपी जिलों में एहतियात के तौर पर फ्लैग मार्च किया। पुलिस उपायुक्त हरिराम शंकर ने बताया कि शुक्रवार शाम दक्षिण कन्नड़ जिले के पुत्तुर और सूरतकल में फ्लैग मार्च किया गया। त्वरित कार्य बल (आरएएफ) की 97वीं बटालियन के 130 कर्मियों ने इसमें हिस्सा लिया। शंकर ने कहा कि कानून व्यवस्था बिगड़ने पर यहां पनम्बुर में तैनात आरएएफ के कर्मी जनसुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कार्रवाई करेंगे। हिजाब विवाद के केंद्र उडुपी के कौप, कुंडापुर, करकला, पदुबिदरी, ब्रह्मवर, बैन्दूर और शिरवा में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। उडुपी जिले के पुलिस अधीक्षक एन विष्णुवर्धन ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में लोगों का विश्वास कायम रखने के उद्देश्य से फ्लैग मार्च किया गया।
- पानीपत। हरियाणा के पानीपत जिले में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, शहर में असंध पुल के ऊपर से गुजर रहे रेलवे ट्रैक को क्रॉस कर युवती ड्यटी पर जा रही थी। उसने कानों में इयरफोन लगाए हुए थे। वह तेज आवाज में गाने सुन रही थी। इसी दौरान जब वह रेलवे ट्रैक पर पहुंची तो गरीबरथ ट्रेन ने उसे टक्कर मार दी।जीआरपी ने बताया कि हादसे में युवती के सिर में चोट लगी। हादसे के कुछ देर बाद तक उसकी सांस चल रही थी। मगर जब तक स्थानीय लोग उसे सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सिविल अस्पताल में युवती का पंचनामा करवा कर शवगृह में शव रखवा दिया गया है। युवती के परिजनों के बयानों के आधार जीआरपी आगामी कार्रवाई में जुट गई है।जीआरपी ने बताया कि वह मूल रुप से एमपी का रहने वाला है। पिछले करीब 25 सालों से वह पानीपत में काबड़ी रोड पर रहता है। वह सब्जी विक्रेता है। चार बच्चों का पिता है। दो बेटियां व दो बेटे हैं। बेटी मोनिका (21) बीकॉम पास थी। वह बिशन स्वरुप कॉलोनी स्थित आधार सेवा केंद्र पर नौकरी करती थी। वह उक्त जगह पर पिछले करीब 5 माह से नौकरी कर रही थी। पिता ने बताया कि मोनिका रोजाना घर से सुबह करीब 9 बजे काम के लिए निकलती थी। वह रोजाना असंध पुल के नीचे से ही गुजरती थी। मगर आज विधाता को कुछ और ही मंजूर था। वह आज असंध के पुल के पास ऊपर से गुजर रही रेलवे लाइन को क्रॉस कर अपने ऑफिस तक जा रही थी, जिस दौरान यह हादसा हो गया। हालांकि उसकी लापरवाही थी, लेकिन जान चली गई।
- नयी दिल्ली। भारत ने कर्नाटक में कुछ शैक्षणिक संस्थानों में वर्दी संबंधी नियमों को लेकर विवाद पर कुछ देशों की आलोचना को शनिवार को खारिज कर दिया और कहा कि देश के आंतरिक मामलों पर ‘‘किसी अन्य मकसद से प्रेरित टिप्पणियां’’ स्वीकार्य नहीं है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि जो लोग भारत को जानते हैं उन्हें वास्तविकताओं की पर्याप्त समझ होगी। उन्होंने कहा, ‘‘कर्नाटक के कुछ शैक्षणिक संस्थानों में वर्दी संबंधी नियमों से जुड़े मामले पर कर्नाटक उच्च न्यायालय विचार कर रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे संवैधानिक ढांचे और तंत्र, लोकतांत्रिक लोकाचार तथा राजतंत्र के संदर्भ में मुद्दों पर विचार किया जाता है, उनका समाधान निकाला जाता है। जो लोग भारत को अच्छी तरह जानते हैं, उन्हें इन वास्तविकताओं की पर्याप्त समझ होगी। हमारे आंतरिक मुद्दों पर किसी अन्य मकसद से प्रेरित टिप्पणियां स्वीकार्य नहीं है।’’बागची ने कर्नाटक में कुछ शैक्षणिक संस्थानों में वर्दी संबंधी नियमों पर कुछ देशों की टिप्पणियों के बारे में मीडिया द्वारा सवाल पूछे जाने पर यह प्रतिक्रिया दी।
-
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कहा कि जन औषधि दवाओं की कीमतें ब्रांडेड दवाओं के बाजार मूल्य से 50 प्रतिशत और कुछ मामलों में 80 से 90 प्रतिशत तक कम हैं। रसायन एवं उर्वरक मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि पिछले माह तक देश के सभी जिलों में लगभग 8 हजार 655 प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना केंद्र खोले गए हैं ताकि गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके।
-
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 फरवरी को सुबह 11 बजे आकाशवाणी पर 'मन की बात' कार्यक्रम में देश-विदेश के लोगों से अपने विचार साझा करेंगे। यह मासिक रेडियो कार्यक्रम की 86वीं कड़ी होगी। प्रधानमंत्री ने मन की बात की आने वाली कड़ी में लोगों को उन विषयों पर अपने विचार साझा करने के लिए आमंत्रित किया है जिन्हें वे अपने संबोधन में शामिल करें। लोग नमो ऐप या MyGov ओपन फोरम में अपने विचार साझा कर सकते हैं। वे टोल-फ्री नंबर 1800-11-7800 पर भी डायल कर हिंदी और अंग्रेजी में प्रधानमंत्री के लिए अपना संदेश रिकॉर्ड कर सकते हैं। ये फोन लाइनें 24 फरवरी तक खुली रहेंगी। लोग 1922 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं और एसएमएस लिंक प्राप्त कर सीधे प्रधानमंत्री को अपने सुझाव दे सकते हैं।
- नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में कोविड संक्रमण में कमी को देखते हुए राज्य सरकार ने सोमवार से सभी स्कूल फिर से खोलने का फैसला किया है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया है कि विस्तृत निर्देशों के साथ इससे संबंधित आदेश शीघ्र ही जारी किए जाएंगे। इससे पहले राज्य सरकार ने नवीं से 12वीं की कक्षाएं और डिग्री कॉलेज ऑफ लाइन कक्षाओं के लिए सात फरवरी से शुरू करने की अनुमति दी थी।(REPRESENTATIONAL IMAGE)
-
नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन को स्वास्थ्य ऐप - आरोग्य सेतु के साथ जोड़ने की घोषणा की है। इसके जरिए 14 अंको वाले विशिष्ट आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता संख्या का लाभ आरोग्य सेतु के उपयोगकर्ताओं को मिल सकेगा।
आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत उपयोगकर्ता अपनी विशिष्ट आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता संख्या प्राप्त कर सकते हैं। वे इस संख्या का उपयोग डॉक्टर के परामर्श, लैब रिपोर्ट और अस्पताल के रिकॉर्ड सहित अपने मौजूदा और नए मेडिकल रिकॉर्ड को जोड़ने के लिए कर सकते हैं। वे इन रिकॉर्ड को पंजीकृत स्वास्थ्य पेशेवर चिकित्सकों और स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के साथ साझा कर सकते हैं और अन्य डिजिटल स्वास्थ्य सेवाएं भी प्राप्त कर सकते हैं।उपयोगकर्ता अपने आधार नंबर और कुछ बुनियादी जनसांख्यिकीय विवरण जैसे नाम, जन्म तिथि, महिला-पुरूष और पते का उपयोग करके अपनी आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता संख्या प्राप्त कर सकते हैं। यदि उपयोगकर्ता अपने आधार का उपयोग नहीं करना चाहते हैं, तो वे अपने ड्राइविंग लाइसेंस या मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं। उपयोगकर्ता अपनी आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता संख्या https://abdm.gov.in/ या आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता संख्या ऐप या आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के साथ एकीकृत अन्य ऐप से पा सकते हैं।राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ आर एस शर्मा ने कहा कि आरोग्य सेतु ने कोविड महामारी के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और इसके परिणामस्वरूप मोबाइल एप्लिकेशन का व्यापक उपयोग हुआ है। उन्होंने कहा कि आरोग्य सेतु को आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के साथ जोडने से आरोग्य सेतु के उपयोगकर्ताओं को आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के लाभ मिल सकेंगे और अपनी सहमति से वे डिजिटल स्वास्थ्य तंत्र में शामिल हो सकेंगे। - जबलपुर (मध्यप्रदेश)। जबलपुर में बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम में कैश जमा करने आई बैंक की टीम के साथ 30 लाख रुपये की लूट हुई है। इस दौरान लुटेरे द्वारा की गई फायरिंग में एक सिक्योरिटी गार्ड की मौत हो गई। वहीं, दो अन्य घायल हैं।मामला बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम का है, जहां शुक्रवार दोपहर को यह वारदात हुई। गौराबाजार थाना क्षेत्र में बिलहरी स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र की शाखा के एटीएम में दोपहर ढाई बजे के करीब कैश जमा करने टीम पहुंची थी। वहां घात लगाकर दो युवक इंतजार कर रहे थे। सीएसपी आलोक शर्मा ने बताया कि जैसे ही कैशियर राज बहादुर सिंह और श्रेयांश ताम्रकार एटीएम में घुसे, वहां पहले से छिपे बैठे नकाबपोश ने फायरिंग शुरू कर दी। टीम के साथ आए सिक्योरिटी गार्ड राज बहादुर पटेल एक्शन लेते, उससे पहले ही मोटर साइकिल के साथ मौजूद युवक ने उसे गोली मार दी। एटीएम से निकले युवक ने भी सिक्योरिटी गार्ड पर फायर किया और दोनों बाइक पर बैठकर फरार हो गए। तीनों बैंक कर्मचारियों को तत्काल अस्पताल भिजवाया गया, जहां डॉक्टरों ने सिक्योरिटी गार्ड को मृत घोषित किया। शेष दोनों प्रभावित खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि बदमाश अपने साथ करीब 30 लाख रुपये लूटकर ले गए हैं।घटना के बाद पुलिस ने पूरे शहर की नाकाबंदी कर लुटेरों की तलाश तेज कर दी है। पुलिस बैंक और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिग जांच रही है। सीसीटीवी कैमरे में घटना रिकॉर्ड हुई है, पर लुटेरों का चेहरा ढंका होने की वजह से उनकी पहचान नहीं हो पा रही है।
-
नयी दिल्ली। सरकार ने शुक्रवार को संसद में बताया कि चालू वित्त वर्ष 2021-22 में छह फरवरी तक के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार 6754 करोड़ डिजिटल लेनदेन हुए जबकि उसके पिछले वर्ष में यह संख्या 5554 करोड़ था। सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा को एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 में 5554 करोड़ और 2019-20 में 4572 करोड़ डिजिटल लेनदेन हुए। उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल के दौरान भारत में डिजिटल भुगतान लेनदेन में भारी वृद्धि दर्ज की गई है। भारत इंटरफेस फॉर मनी- यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (भीम-यूपीआई) जैसे विभिन्न सुविधाजनक डिजिटल भुगतान मोड ने व्यक्ति से व्यक्ति (पी2पी) के साथ साथ व्यक्ति से व्यापारी (पी2एम) भुगतानों में वृद्धि करके डिजिटल भुगतान पारिस्थितिकी तंत्र को परिवर्तित कर दिया है। मंत्री ने कहा कि भीम यूपीआई नागरिकों के पसंदीदा भुगतान मोड के रूप में उभरकर सामने आया है और जनवरी 2022 में 8.31 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 461.71 करोड़ डिजिटल भुगतान लेनदेन का रिकॉर्ड हासिल किया है।
- जबलपुर (मप्र)। लोकायुक्त पुलिस ने मध्यप्रदेश के जबलपुर में गुरुवार को एक पुलिस उपनिरीक्षक को एक महिला से कथित रूप से उसे धोखाधड़ी के मामले में आरोपी न बनाये जाने के एवज में 25 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। लोकायुक्त उप पुलिस अधीक्षक जे पी वर्मा ने बताया कि ग्वारीघाट क्षेत्र की दुर्गा चौधरी को धोखाधड़ी के एक मामले में आरोपी न बनाए जाने के लिए बेलबाग पुलिस थाने के उपनिरीक्षक आरोपी रामसुहावन अनुरागी ने 25 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। उन्होंने कहा कि चौधरी ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस से की। इसके बाद गुरुवार को चौधरी ने रुपए देने के लिए आरोपी अनुरागी से मोबाइल फोन पर बात की तो उन्होंने उसे डुमना नेचर पार्क के पास बुलाया। वर्मा ने बताया कि चौधरी वहां पहुंची,इसके बाद आरोपी अनुरागी को लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।
- भुवनेश्वर ।ओडिशा विधानसभा की पूर्व सदस्य रोशनी सिंह देव का शुक्रवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। उनके परिवार के सूत्रों ने यह जानकारी दी।वह 82 साल की थीं।रोशनी सिंह देव ने अपने बेटे पुष्पेंद्र सिंह देव के निवास पर अंतिम सांस लीं। पुष्पेंद्र बीजू जनता दल के नेता और पूर्व मंत्री हैं।रोशनी सिंह देव कालाहांडी जिले की कोकसारा विधानसभा सीट से वर्ष 1995 और 2000 में दो बार विधायक चुनी गई थीं।उनके बेटे पुष्पेंद्र ने बताया कि रोशनी सिंह देव के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए कालाहांडी जिले के जयपटना स्थित उनके आवास पर ले जाया जाएगा। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने रोशनी सिंह देव के निधन पर शोक व्यक्त किया है।














.jpg)







.jpg)




.jpg)