- Home
- देश
- नयी दिल्ली। सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि 12-14 साल के बच्चों को कोविड-19 रोधी टीके लगाने के संबंध में फैसला वैज्ञानिक प्रमाणों के आधार पर किया जाएगा और इस संबंध में विचार-विमर्श जारी है। नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वी. के. पॉल ने साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अगर कोई कोरोना वायरस से संक्रमित हैं तो वे तीन महीने के बाद दूसरी या एहतियाती खुराक ले सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर टीकाकरण शुरू किया गया है और यह सबसे संवेदनशील लोगों की रक्षा करने की धारणा पर आधारित है। इसलिए जैसे-जैसे वैज्ञानिक साक्ष्य मिलेंगे, हम राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण कार्यक्रम के दायरे का विस्तार करेंगे। उन्होंने कहा, "हमारा मकसद 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों का टीकाकरण है और यह फैसला वैज्ञानिक जानकारी पूर्ण होने और टीकाकरण कार्यक्रम के समग्र दृष्टिकोण के जरिए किया जाएगा। इस मामले में विचार-विमर्श चल रहा है।" यह पूछे जाने पर कि कोविड-19 से पीडित व्यक्ति कब एहतियाती खुराक ले सकता है, पॉल ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति इस वायरस से संक्रमित है तो वह तीन महीने के बाद दूसरी या एहतियाती खुराक ले सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रीय टीकाकरण तकनीकी परामर्श समूह (एनटीएजीआई) इस पर लगातार नजर रख रहा है और अगर कुछ भी बदलाव होता है तो फैसला किया जाएगा।
- नयी दिल्ली। एजीएमयूटी कैडर के आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख में अब से पदस्थापन को ‘‘कठिन क्षेत्र'' में पदस्थापन के तौर पर माना जाएगा। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, केंद्र सरकार ने इस बारे में निर्णय किया है और अरूणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम केंद्र शासित प्रदेश (एजीएमयूटी) कैडर- 2016 के आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के पदस्थापन एवं स्थानांतरण के बारे में संशोधन किया गया है। पूर्ववर्ती राज्य जम्मू-कश्मीर को पांच अगस्त 2019 को दो केंद्र शासित प्रदेशों -- जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख में बांटे जाने के बाद जम्मू-कश्मीर कैडर का जनवरी 2021 में एजीएमयूटी कैडर में विलय कर दिया गया था। गृह मंत्रालय की विज्ञप्ति में बताया गया, ‘‘जम्मू-कश्मीर कैडर का एजीएमयूटी में विलय करने के बाद मामले पर गौर किया गया और सक्षम प्राधिकार की मंजूरी से निर्णय किया गया कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को एजीएमयूटी कैडर में बी श्रेणी (कठिन क्षेत्र) माना जाएगा।'' इसी मुताबिक, एजीएमयूटी कैडर-2016 के आईएएस, आईपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं पदस्थापन में आंशिक परिवर्तन किया गया है। दिल्ली, चंडीगढ़, गोवा, पुडुचेरी, दादर नागर हवेली और दमन तथा दीव में पदस्थापन को ‘‘नियमित क्षेत्र'' या ए श्रेणी का माना जाएगा, जबकि अरूणाचल प्रदेश, मिजोरम, अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह, लक्षद्वीप, जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख में पदस्थापन को ‘‘कठिन क्षेत्र'' या बी श्रेणी का माना जाएगा।
- नयी दिल्ली। कोविड-19 की तीसरी लहर में दूसरी लहर की तुलना में काफी कम मौतें हुई हैं और टीकाकारण की उच्च दर के बाद मामलों में वर्तमान वृद्धि गंभीर बीमारी या मौत का कारण नहीं बन रही है। सरकार ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने भारत में दूसरी और तीसरी लहर के दौरान प्रमुख आंकड़ों की तुलना पेश करते हुए कहा कि 30 अप्रैल, 2021 को 3,86,452 नए मामले, 3,059 मौतें और 31,70,228 उपचाराधीन मरीज थे और उस समय पूर्ण टीकाकरण वाले लोगों का अनुपात दो प्रतिशत था। उन्होंने कहा कि 20 जनवरी, 2022 को 3,17,532 नए मामले, मृतकों की संख्या 380 और 19,24,051 उपचाराधीन मरीज हैं और पूरी तरह से टीकाकरण वाले लोगों का अनुपात 72 प्रतिशत है। उन्होंने कहा, ‘‘यह दर्शाता है कि उपचाराधीन मरीजों की तुलना में मौत के मामले कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर में काफी कम रहे है, जबकि टीकाकरण करा चुके लोगों की संख्या दूसरी से तीसरी लहर में काफी बढ़ गई है।'' भूषण ने कहा, ‘‘इसके द्वारा हम आपको बताना चाहते हैं कि टीकाकरण प्रभावी है। पूर्ण टीकाकरण वाले व्यक्तियों में यह बीमारी हल्की और मध्यम स्तर पर रहती है।'' उन्होंने उन लोगों से टीका लगवाने का आग्रह किया जिन्होंने अभी तक अपनी पहली खुराक नहीं ली है। उन्होंने लोगों से पूर्ण टीकाकरण कराने की भी अपील की। उन्होंने कहा, ‘‘हम बच्चों के आंकड़ों को भी ध्यान में रखते हैं, 2020 में कोविड के कुल मामलों में 0-19 आयु वर्ग के लोगों का 10 प्रतिशत और कुल मौतों में 0.96 प्रतिशत का योगदान था। वर्ष 2021 में कोविड के कुल मामलों में 0-19 आयु वर्ग के लोगों का 11 प्रतिशत और कुल मौतों में 0.70 प्रतिशत का योगदान था।'' भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक डॉ बलराम भार्गव ने कहा, ‘‘भारत में मामलों में मौजूदा वृद्धि होने के बावजूद उच्च टीकाकरण दर के कारण गंभीर बीमारी, मौत होने के मामलों में वृद्धि देखने को नहीं मिल रही है। हालांकि, हमें एक बात याद रखना होगी कि गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए।'' उन्होंने कहा कि टीकाकरण से मौत का कम खतरा होता है इसलिए टीकाकरण जरूरी है।नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वी. के. पॉल ने इस तथ्य की ओर ध्यान आकर्षित किया कि अभी भी लगभग एक करोड़ लोग (60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में) हैं, जिन्होंने अभी तक अपनी पहली खुराक नहीं ली है और 25 प्रतिशत को दूसरी खुराक मिलना बाकी है। उन्होंने कहा कि 15-17 वर्ष आयु वर्ग में 52 प्रतिशत ने अपनी कोविड टीके की पहली खुराक प्राप्त कर ली है। भूषण ने कहा कि भारत के 94 प्रतिशत वयस्कों को कोविड टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है, जबकि 72 प्रतिशत लोगों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। उन्होंने कहा कि देशभर में 15-18 वर्ष आयु वर्ग के 52 प्रतिशत किशोरों ने कोविड टीके की अपनी पहली खुराक प्राप्त की है, जिसमें आंध्र प्रदेश 91 प्रतिशत के साथ शीर्ष पर है, इसके बाद हिमाचल प्रदेश 83 प्रतिशत और मध्य प्रदेश 71 प्रतिशत है। उन्होंने कहा, ‘‘15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के युवाओं ने टीकाकरण अभियान में सक्रिय रूप से भाग लिया है।'' साथ ही, स्वास्थ्य कर्मियों, अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों और 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों को 61.75 लाख एहतियाती खुराक दी गई हैं। महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में बढ़ते साप्ताहिक मामले और संक्रमण दर चिंता का कारण रही है। देश के 11 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड के 50,000 से अधिक उपचाराधीन मरीज हैं और 515 जिलों में साप्ताहिक संक्रमण दर पांच प्रतिशत से अधिक दर्ज की गई। चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश सहित बारह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की पात्र वयस्क आबादी के 100 प्रतिशत को कोविड टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है।
- नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को कहा कि एजेंसी ने चीन से संबंध रखने वाले एक भारतीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिस पर फर्जी मोबाइल ऐप के जरिये निवेशकों से 84 करोड़ रुपये की ठगी करने का आरोप है।ईडी ने कहा कि कुछ समय पहले चेन्नई पुलिस की अपराध शाखा सीआईडी द्वारा गिरफ्तार किये जाने के बाद आरोपी अनस अहमद को चेन्नई स्थित पुझल केंद्रीय कारागार में न्यायिक हिरासत में रखा गया था। एजेंसी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि बेंगलुरु की विशेष 'धन शोधन निवारण अधिनियम' (पीएमएलए) अदालत ने गुरुवार को आरोपी अहमद को ईडी की छह दिन की हिरासत में भेज दिया था। बयान में कहा गया कि आरोपी ने फर्जी मोबाइल ऐप के जरिये लोगों को निवेश करने को कहा और उन्हें दैनिक या साप्ताहिक आधार पर ब्याज देने का आश्वासन दिया। ईडी ने कहा, "आरोपी ने लोगों से ढेर सारा पैसा लेने के बाद व्यवसाय बंद कर दिया और संपर्क खत्म कर दिया।" इसके बाद आरोपी ने न तो ब्याज चुकाया और न ही निवेश किया हुआ मूल धन वापस किया। बयान के अनुसार, आरोपी अनस अहमद, 'एच एंड एस वेंचर्स इंक' तथा 'क्लिफर्ड वेंचर्स' जैसी दो आरोपी फर्म में साझेदार हैं। एजेंसी ने कहा कि इन दोनों फर्म के जरिये जनता से लगभग 84 करोड़ रुपये की ठगी की गई। ईडी ने कहा कि आरोपी अहमद के चीन में संपर्क हैं और माना जा रहा है कि वह पूरे गिरोह का मुख्य षड्यंत्रकर्ता है।
-
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा है कि महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में,कोविड संक्रमण में वृद्धि के लिए चिंता बनी हुई हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र इन राज्यों के लगातार संपर्क में है और स्थिति की समीक्षा कर रहा है। श्री भूषण ने कहा कि इन राज्यों में केंद्रीय दल भेजकर आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया गया है। श्री भूषण ने कहा कि भारत में इस समय लगभग 19 लाख कोविड रोगियों का उपचार चल रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले एक सप्ताह में औसतन दो लाख 71 हजार दैनिक रोगी सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि 11 राज्यों में 50 हजार से अधिक, 13 राज्यों में दस से 50 हजार और 12 राज्यों में दस हजार से कम उपचाराधीन रोगी हैं। स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि लगभग 99 प्रतिशत कोविड रोगियों में बुखार, खांसी और गले में जलन के सामान्य लक्षण होते हैं और यह आमतौर पर पांचवें दिन के बाद ठीक हो जाते है। श्री भूषण ने कहा कि पिछले चार दिनों में प्रतिदिन किए जा रहे परीक्षणों की संख्या में लगातार वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में देश में करीब 19 लाख नमूनों की जांच की गई है।स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि पिछले साल 30 अप्रैल को कोविड के तीन लाख 86 हजार रोगी सामने आए और करीब तीन हजार मौतें हुईं थी। उन्होंने कहा कि आज तीन लाख 17 हजार नए रोगी सामने आए हैं और 380 लोगों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि देश में अब तक 94 प्रतिशत पात्र लोगों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है जबकि 72 प्रतिशत लोगों को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि 16 से 18 वर्ष के 52 प्रतिशत लोगों को पहली खुराक दी जा चुकी है।भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिसर के महानिदेशक डॉक्टर बलराम भार्गव ने कहा कि भारत में कोविड टीके फायदेमंद रहे हैं। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के कारण कोविड संक्रमण से हुईमौतों में काफी कमी आई है। -
नई दिल्ली। अमरीका में मोबाइल फोन की 5-जी प्रणाली शुरू करने से अमरीका के हवाई अड्डों के आसपास विमान सेवाओं का संचालन बाधित होने की आशंका के बाद दुनिया भर की विमानन कंपनियां अमरीका जाने वाली अपनी उड़ानों के समय में फेरबदल कर रही है। एयर इंडिया लिमिटेड ने भी कल अमरीका जाने वाली उडानों की संख्या सीमित करने और इनके संचालन समय में बदलाव करने के लिए सचेत किया। दुबई की एमीरेट्स एयरलाइन ने कहा है कि वह अमरीका के शिकागो, नेवार्क और सेन फ्रांसिस्को सहित कई शहरों के लिए उडानें स्थगित रखेगी। जापान एयर लाइंस कंपनी और ए एन ए होल्डिंग इन विमानन कंपनी ने कहा है कि वे अमरीका जाने वाले कुछ हवाई मार्गों पर 777 जेट विमानों की उडान स्थगित कर देंगे। कोरिया की बोइंग एयर लाइंस कंपनी ने भी कहा है कि उसकी 777 जेट विमानों और 747, 748 विमान की उडानें 5 जी सेवाओं के कारण बाधित हुई है और इसके मद्देनजर वह अपने बेडे के संचालन कार्यक्रम में बदलाव कर रही है।
- नयी दिल्ली,। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आगामी गोवा विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को 34 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को सैंकलिम से उम्मीदवार बनाया गया है जबकि पार्टी ने छह विधायकों के टिकट काटे हैं।महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और गोवा के लिए भाजपा के चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने पार्टी महासचिव अरुण सिंह के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्यों ने इन नामों पर मुहर लगाई है।सिंह ने कहा कि पार्टी ने जिन 34 उम्मीदवारों के नाम तय किए हैं उनमें नौ ईसाई समुदाय के हैं जबकि तीन सामान्य सीटों पर अनुसूचित जनजाति के नेताओं को उम्मीदवार बनाया गया है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने नौ सामान्य जाति के नेताओं को अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि एक पत्रकार को भी टिकट दिया गया है। सिंह के अनुसार राज्य में छह सीटें ऐसी हैं जहां से पार्टी ने नये उम्मीदवार उतारे हैं।गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के पुत्र उत्पल पर्रिकर को पणजी सीट से टिकट नहीं दिया गया है और पार्टी ने अपने वर्तमान विधायक अतनासियो मोंटेसेरेट पर भरोसा जताया है।मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद इस सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस के अतनासियो मोंटेसेरेट ने जीत दर्ज की थी। बाद में वह भाजपा में शामिल हो गए थे। उत्पल इसी सीट से टिकट की मांग कर रहे थे।इस बारे में पूछे जाने पर फडणवीस ने कहा कि पणजी से वर्तमान विधायक को टिकट दिया गया है।उन्होंने कहा, ‘‘मनोहर पर्रिकर जी का परिवार हमारा परिवार है। उत्पल पर्रिकर से चर्चा हुई है। हमने उन्हें दो विकल्प दिए हैं। उन्होंने पहले विकल्प को खारिज कर दिया। दूसरे विकल्प पर उनसे चर्चा हो रही है। हम समझते हैं कि वह मान जाएंगे।’’फडणवीस ने दावा किया कि भाजपा की सरकार ने गोवा को राजनीतिक स्थिरता दी है और इस तटीय राज्य के विकास के लिए दिवंगत मनोहर पर्रिकर ने जो सपना देखा था, उसे पूरा कर रही है।केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा कि जिस गोवा को कभी खराब कानून-व्यवस्था की स्थिति के लिए जाना जाता था, वहां आज शांति है और कानून का राज है। इस अवसर पर उन्होंने विरोधी दलों पर भी निशाना साधा और कहा कि भाजपा जहां गोवा के विकास के लिए संघर्ष कर रही है, वहीं बाकी राजनीतिक दल भाजपा से संघर्ष कर रहे हैं।गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है।आम आदमी पार्टी (आप) ने गोवा में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए वकालत से राजनीति में आए अमित पालेकर को बुधवार को पार्टी का मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया। गोवा में दो बड़े चुनाव-पूर्व गठबंधन बने हैं। कांग्रेस ने जीएफपी के साथ गठबंधन किया है। जीएफपी एक क्षेत्रीय संगठन है, जो 2017 में मनोहर पर्रिकर सरकार का हिस्सा था, जबकि तृणमूल कांग्रेस को एमजीपी के रूप में एक क्षेत्रीय भागीदार मिला है, जिसने शिवसेना के साथ गठबंधन में 2017 का चुनाव लड़ा था, लेकिन बाद में पर्रिकर के नेतृत्व वाली सरकार में शामिल हो गया था।
-
नयी दिल्ली। उत्तरी अमेरिका में 5जी इंटरनेट सेवा शुरू किये जाने के कारण एयर इंडिया ने बुधवार से भारत-अमेरिका मार्गों पर 14 उड़ानें रद्द कर दीं। नई 5जी सेवा से विमानों की नौवहन प्रणाली प्रभावित हो सकती हैं। इस बीच, नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) प्रमुख अरुण कुमार ने बताया, 'भारतीय विमानन नियामक अमेरिका में 5जी इंटरनेट सेवा के कारण पैदा हुई स्थिति से उबरने के लिए हमारी विमानन कंपनियों के साथ निकट समन्वय में काम कर रहा है।''
अमेरिकी विमानन संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) ने 14 जनवरी को कहा था कि ''विमान के रेडियो एल्टिमीटर पर 5जी के प्रभाव से इंजन और ब्रेकिंग प्रणाली रुक सकती है जिससे विमान को रनवे पर रोकने में दिक्कत आ सकती है।'' कुल तीन विमान सेवाएं - अमेरिकन एयरलाइंस, डेल्टा एयरलाइंस और एयर इंडिया वर्तमान में भारत और अमेरिका के बीच सीधी उड़ानें संचालित करते हैं। अमेरिकन एयरलाइंस और डेल्टा एयरलाइंस ने इस मामले में कोई जवाब नहीं दिया।
एयर इंडिया ने ट्वीट कर कहा, ''वह अमेरिका में 5जी संचार सेवा शुरू होने के कारण" भारत-अमेरिका के बीच 14 उड़ानें संचालित नहीं करेगी।'' एयर इंडिया की इन आठ उड़ानों में दिल्ली-न्यूयॉर्क, न्यूयॉर्क-दिल्ली, दिल्ली-शिकॉगो, शिकॉगो-दिल्ली, दिल्ली-सैन फ्रांसिस्को, सैन फ्रांसिस्को-दिल्ली, दिल्ली-नेवार्क और नेवार्क-दिल्ली शामिल हैं। -
नयी दिल्ली। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग-यूजीसी से पिछले वर्ष अक्टूबर में मान्यता मिलने के बाद बैचलर ऑफ सोवारिग्पा मेडिसिन एंड सर्जरी-बीएसआरएमएस के लिए पहली बार प्रवेश परीक्षा, राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा पद्धति आयोग- राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा- एनसीआईएसएम-एनईईटी के माध्यम से फरवरी में आयोजित की जाएगी।
राष्ट्रीय सोवारिग्पा अनुसंधान संस्थान के सहायक प्रोफेसर डॉ. रिग्जेन स्मानला ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण शुरू हो चुका है। यह प्रक्रिया इस महीने की 24 तारीख तक जारी रहेगी। परीक्षा 6 फरवरी को लेह में सीआईबीएस और एनआरआईएसआर सहित देश भर के छह चुनिंदा केंद्रों पर ऑफ़लाइन आयोजित की जाएगी।
अधिक जानकारी और नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवार वेबसाइट www.cihts.ac.in या https://sowarigpa.cihts.ac.in देख सकते हैं। -
बालासोर। भारत ने गुरुवार को यहां ओडिशा के तट से सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ‘ब्रह्मोस’ का सफल परीक्षण किया। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के एक सूत्र ने बताया कि बेहतर नियंत्रण प्रणाली सहित अन्य नई तकनीकों से लैस इस मिसाइल को गुरुवार सुबह लगभग 10.45 बजे चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज के लॉन्च पैड-3 से प्रक्षेपित किया गया।
- -
नयी दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 3,17,532 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,82,18,773 हो गई। 249 दिन में सामने आए ये सर्वाधिक दैनिक मामले हैं। देश में पिछले साल 15 मई को 3,11,170 दैनिक मामले सामने आए थे।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण के कुल मामलों में कोरोना वायरस के ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप के 9,287 मामले भी शामिल हैं। देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 19,24,051 हो गई है, जो कुल मामलों का 5.03 प्रतिशत है। देश में 234 दिन में उपचाराधीन मरीजों की यह संख्या सर्वाधिक है।
आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 93,051 की वृद्धि दर्ज की गयी। वहीं, 491 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,87,693 हो गई। देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर घटकर 93.09 प्रतिशत हो गई है।
मंत्रालय ने बताया कि देश में बुधवार से ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप के मामलों में 3.63 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।
विशेषज्ञों के अनुसार, हरेक संक्रमित के नमूनों का जीनोम अनुक्रमण मुमकिन नहीं है, लेकिन इस मौजूदा लहर में अधिकतर मामले ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप के ही हैं।
अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 16.41 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 16.06 प्रतिशत दर्ज की गई। देश में अभी तक कुल 3,58,07,029 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.28 प्रतिशत है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 159.67 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।
देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर 2020 को 90 लाख के पार चले गए थे।
देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी।
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत के 491 मामले सामने आए। इनमें से केरल में 134 और महाराष्ट्र में 49 मामले सामने आए।
आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से अभी तक कुल 4,87,693 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,41,934, केरल के 51,160, कर्नाटक के 38,486, तमिलनाडु के 37,073, दिल्ली के 25,460, उत्तर प्रदेश के 22,990 और पश्चिम बंगाल के 20,193 लोग थे।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।
-- -
श्रीनगर। कश्मीर के ज्यादातर हिस्सों में न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, पर्यटन स्थल गुलमर्ग और पहलगाम में बर्फबारी हुई है। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 2.2 डिग्री सेल्सियस नीचे रिकॉर्ड किया गया जो पिछली रात की तुलना में आधा डिग्री कम है। उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से पांच डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। वहीं, दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 0.6 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया।
अधिकारियों ने कहा कि काजीगुंड में न्यूनतम तापमान 0.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि दक्षिण कश्मीर के कोकरनाग में न्यूनतम तापमान शून्य से 0.1 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में न्यूनतम तापमान 1.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने कहा है कि जम्मू कश्मीर में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और 22-23 जनवरी के दौरान हल्की बारिश या बर्फबारी की संभावना है। विभाग ने कहा कि इसके बाद महीने के अंत तक मौसम के मुख्य रूप से शुष्क रहने की संभावना है और जनवरी के आखिर तक ज्यादा बारिश या बर्फबारी का कोई पूर्वानुमान नहीं है।
कश्मीर में फिलहाल 40 दिन का ‘चिल्लई-कलां’ चल रहा है जो पिछले महीने 21 दिसंबर को शुरू हुआ था। ‘चिल्लई-कलां’ के दौरान क्षेत्र में अत्याधिक ठंड पड़ती है और पारा काफी लुढ़कता है तथा डल झील समेत कई जलाशय जम जाते हैं। घाटी के विभिन्न इलाकों में पानी की पाइपलाइन में भी पानी जम जाता है।
इस अवधि के दौरान बर्फबारी की संभावना सबसे अधिक रहती है और अधिकतर क्षेत्रों में, खासकर ऊंचाई वाले इलाकों में, भारी से बहुत भारी बर्फबारी होती है। ‘चिल्लई-कलां’ 31 जनवरी को खत्म होगा जिसके बाद कश्मीर में 20 दिन का ‘चिल्लई-खुर्द’ शुरू होगा। इस दौरान ठंड थोड़ी कम होती है और फिर 10 दिन का ‘चिल्लई-बच्चा’ चलेगा तब सर्दी की तीव्रता और कम हो जाती है। -
नयी दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी, अपना दल - सोनेलाल और निषाद पार्टी सभी सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ेंगी। नई दिल्ली में अपना दल की अध्यक्ष और केन्?द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद और भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने संवाददाता सम्मेलन में संयुक्त रूप से इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार के तहत उत्तर प्रदेश निवेश के लिए आकर्षण का केन्द्र बन गया है। श्री नड्डा ने कहा कि राज्य सामाजिक संकेतकों की दृष्टि से अच्छा काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में अब कानून का शासन है।
इस अवसर पर अनुप्रिया पटेल ने समाज के पिछड़े और उपेक्षित वर्गों के कल्याण के लिए केन्द्र सरकार द्वारा किए जा उपायों की सराहना की। संजय निषाद ने भी मछुआरों के कल्याण के लिए विभिन्न कार्यक्रम लागू किए जाने के लिए प्रधानमंत्री को बधाई दी। -
लखनऊ। कांग्रेस के लड़की हूं, लड़ सकती हूं अभियान की पोस्टर गर्ल प्रियंका मौर्य ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली है। टिकट न मिलने से कांग्रेस से उनकी नाराजगी पहले ही सामने आ गई थी। जिसके बाद इस बात के कयास भी लगाए जाने लगे थे कि वह भाजपा में शामिल हो सकती हैं। आखिरकार प्रियंका मौर्य ने भाजपा की सदस्यता ले ली है।
गौरतलब है कि कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट भी आज जारी कर दी है। इस लिस्ट में कांग्रेस ने कुल 41 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। इसमें 16 महिलाएं भी शामिल हैं। आपको बता दें कि इससे पहले जारी की गई लिस्ट में 125 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान हुआ था। जिसमें 50 महिलाओं को टिकट दिया गया था। - नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि देश और देशवासियों के सपने एक ही हैं और राष्ट्र के विकास में ही हमारी प्रगति निहित है। उन्होंने कहा कि यही भावना और समझ नए भारत के लोगों की सबसे बड़ी ताकत बनती जा रही है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही। प्रधानमंत्री ने ब्रह्मकुमारी संस्था द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के प्रति समर्पित साल भर चलने वाले कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। इनमें विभिन्न विषयों पर 30 से अधिक अभियान और 15 हजार से अधिक कार्यक्रम शामिल हैं।कार्यक्रम के दौरान ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिक्की केज़ द्वारा गाया और आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित गीत भी जारी किया गया।श्री मोदी ने बह्मकुमारी संस्था के सात कार्यक्रमों का भी उद्घाटन किया। इनमें माई इंडिया, हेल्थ इंडिया, आत्मनिर्भर भारत : आत्मनिर्भर किसान, महिलाएं:भारत की ध्वजवाहक, शांति बस अभियान की शक्ति, अनदेखा भारत साइकिल रैली, संयुक्त भारत मोटरबाइक अभियान और स्वच्छ भारत अभियान के तहत हरित उपाय शामिल हैं।प्रधानमंत्री ने कहा कि देश को सबके सहयोग की अपेक्षा है। उन्होंने एक ऐसी प्रणाली विकसित करने की आवश्यकता पर जोर दिया जो भेदभाव रहित हो और समानता तथा सामाजिक न्याय की नींव पर खड़ी हो। उन्होंने कहा कि देशवासियों को एक नया भारत नजर आ रहा है जहां नए निर्णय लिए जा रहे हैं और प्रगति के पथ पर आगे बढ रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में विपरीत परिस्थितियों में भी अपने मूलस्वरूप को बरकरार रखा है और यही देश की ताकत है।नारी शक्ति और महिला स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए, श्री मोदी ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर देश उनके बलिदान को याद कर रहा है। रानी लक्ष्मीबाई, कित्तूर चेन्नम्मा, अहिल्याबाई होल्कर, सावित्रीबाई फुले ने भारत की पहचान बनाए रखी। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ रही है। बेटी बचाओ बेटी पढाओ की सफलता का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस योजना से लिंगानुपात में सुधार हुआ है और यह नए भारत का स्पष्ट संकेत देता है।श्री मोदी ने देश की संस्कृति, सभ्यता, मूल्यों, आध्यात्मिकता और विविधता को बनाये रखने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी, शिक्षा और स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को बराबर आधुनिक बनाने की जरूरत है। अमृत काल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह सोते हुए सपने देखने का समय नहीं है, बल्कि संकल्पों को पूरा करने का समय है। उन्होंने कहा कि आने वाले 25 साल कड़ी मेहनत, त्याग और तपस्या के होंगे। देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है तो यह हमारी जिम्मेदारी है कि दुनिया भारत को ठीक से जानें।राष्ट्र निर्माण में कर्तव्यों के महत्व का जि़क्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि लोगों ने केवल अधिकारों के बारे में बात की और पिछले 75 वर्षों में अपने अधिकारों के लिए संघर्ष किया। उन्होंने कहा कि अपने कर्तव्यों की अनदेखी ने देश को कमजोर करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई। प्रधानमंत्री ने कहा कि लोग देश को कर्तव्य के पथ पर आगे ले जाएंगे तो देश अवश्य ही नई ऊंचाईयों को छुएगा और समाज में व्याप्त बुराइयों का अंत होगा।देश की छवि खराब करने के लिए चल रहे प्रयासों का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुत कुछ चल रहा है। उन्होंने कहा कि यह राजनीति का समय नहीं है बल्कि देश का सवाल है।केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा कि इस कार्यक्रम से दुनिया को भारत की गौरवशाली संस्कृति और इतिहास की झलक देखने को मिलेगी। उन्होंने कहा कि देश को आत्मनिर्भर बनाने, विरासत को विकसित करने, स्थानीय गायन को बढ़ावा देने, स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम नायकों को याद करने तथा एक भारत और श्रेष्ठ भारत बनाने के लिए पिछले साल से आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। आजादी का अमृत महोत्सव में लाखों लोग भाग ले रहे हैं। आज के इस कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।देश इस साल आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर अमृत महोत्सव मना रहा है। प्रधानमंत्री ने पिछले साल 12 मार्च को गुजरात में अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से आजादी का अमृत महोत्सव का शुभारंभ किया था। आजादी का अमृत महोत्सव 15 अगस्त 2022 से 75 सप्ताह पहले शुरू किया गया था और यह 15 अगस्त, 2023 तक जारी रहेगा।
- नयी दिल्ली। केंद्रीय श्रम मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर के बीच उसने विभिन्न राज्य सरकारों के सहयोग से प्रवासी श्रमिकों की समस्याओं को दूर करने में मदद के लिये देशभर में 21 निगरानी केंद्रों को फिर से चालू किया है। आधिकारिक बयान के अनुसार महामारी की स्थिति में सुधार आने के साथ श्रम मंत्री भूपेन्द्र यादव और श्रम राज्यमंत्री रामेश्वर तेली देशभर में यात्रा कर कामकाजी समूह के साथ-साथ श्रमिक संगठनों के सदस्यों से बातचीत करेंगे और विभिन्न कल्याणकारी तथा सामाजिक सुरक्षा उपायों के क्रियान्वयन पर उनके विचार जानेंगे। यादव ने बुधवार को विभिन्न श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ ‘ऑनलाइन' बैठक की। बैठक में उन्होंने ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण के लिये कामगारों को प्रोत्साहित करने को ट्रेड यूनियन नेताओं का आभार जताया। मंत्री ने कहा कि पोर्टल पूर्ण जन भागीदारी के साथ एक जन आंदोलन बन गया है। दो सौ से दिन से कुछ ही अधिक समय में असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले करीब 23 करोड़ कामगारों ने पोर्टल पर पंजीकरण कराया है। उन्होंने यह भी कहा कि कोविड महामारी के फिर से फैलने और उसकी रोकथाम के लिये लगायी गयी पाबंदियों को देखते हुए मंत्रालय ने विभिन्न राज्य सरकारों के सहयोग से प्रवासी श्रमिकों की समस्याओं को दूर करने मे मदद के लिये देशभर में 21 निगरानी केंद्रों को पांच जनवरी से फिर से ‘सक्रिय' किया है।
- नयी दिल्ली। देश के केंद्रीय औषधि प्राधिकरण की एक विशेषज्ञ समिति ने बुधवार को कोविड रोधी टीकों-कोविशील्ड और कोवैक्सीन को कुछ शर्तों के साथ नियमित विपणन मंजूरी प्रदान करने की अनुशंसा की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। अभी देश में इन टीकों के आपात इस्तेमाल की मंजूरी है। फार्मा कंपनियों-सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) और भारत बायोटेक ने भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) को अपने कोविड रोधी टीकों- क्रमश: कोविशील्ड और कोवैक्सीन के लिए नियमित विपणन मंजूरी की मांग करते हुए आवेदन जमा किए थे। एसआईआई के निदेशक (सरकारी और नियामक मामले) प्रकाश कुमार सिंह ने इस मामले में 25 अक्टूबर को डीसीजीआई को एक आवेदन दिया था। इस पर डीसीजीआई ने पुणे स्थित कंपनी से अधिक डेटा और दस्तावेज मांगे थे, जिसके बाद सिंह ने हाल ही में अधिक डेटा और जानकारी के साथ एक जवाब प्रस्तुत किया था। माना जाता है कि सिंह ने अपने जवाब में कहा कि भारत में चरण 2/3 चिकित्सीय अध्ययन के सफलता से पूरा होने के साथ ही अब तक इस देश और दुनियाभर में लोगों को कोविशील्ड टीके की 100 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। उन्होंने कहा था, "कोविशील्ड के साथ इतने बड़े पैमाने पर टीकाकरण और कोविड-19 की रोकथाम अपने आप में टीके की सुरक्षा और प्रभावशीलता का प्रमाण है।" वहीं, कुछ हफ़्ते पहले डीसीजीआई को भेजे गए एक आवेदन में हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक के पूर्णकालिक निदेशक वी कृष्ण मोहन ने कोवैक्सीन के लिए नियमित विपणन मंजूरी की मांग करते हुए टीके से संबंधित समूची जानकारी उपलब्ध कराई थी। मोहन ने आवेदन में कहा था कि भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड (बीबीआईएल) ने भारत में टीके (कोवैक्सीन) के विकास, उत्पादन और चिकित्सीय मूल्यांकन करने की चुनौती ली। आधिकारिक सूत्र ने कहा, "केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की कोविड-19 संबंधी विषय विशेषज्ञ समिति (एसईसी) ने बुधवार को दूसरी बार एसआईआई और भारत बायोटेक के आवेदनों की समीक्षा की और कुछ शर्तों के साथ कोविशील्ड एवं कोवैक्सीन को नियमित विपणन की मंजूरी देने की सिफारिश की।" अनुशंसा को अंतिम मंजूरी के लिए डीसीजीआई को भेजा जाएगा।
- नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बुधवार को कहा कि घर से काम (वर्क फ्रॉम होम) के दौरान कुछ मामलों में कर्मचारियों की उत्पादकता बढ़ी है। कार्मिक राज्य मंत्री ने कहा कि घर से काम करने के परिणामस्वरूप कर्मचारी अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सप्ताहांत और छुट्टियों पर भी काम कर रहे हैं। सिंह ने कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के घर से काम कर रहे कर्मचारियों और पृथकवास में या कोरोना वायरस से संक्रमित कर्मचारियों से संपर्क किया। कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, उन्होंने उनमें से प्रत्येक की कुशलक्षेम पूछी और उनसे अपने अनुभव और सुझाव साझा करने को भी कहा। सिंह ने यह सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रयासों, समर्पण और प्रतिबद्धता की सराहना की कि कार्यालय में महामारी के दौरान बिना किसी रुकावट के काम चल रहा है। उन्होंने उत्पादकता प्रभावित नहीं होने के लिए कर्मचारियों की सराहना की। बयान में कहा गया है कि मंत्रालय के कई अधिकारियों और कर्मचारियों ने मंत्री के साथ अपने अनुभव ऑनलाइन साझा किए और लक्ष्य-उन्मुख कार्य संस्कृति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। इसमें कहा गया है कि सिंह ने महामारी से प्रभावित लोगों और उनके परिवार के सदस्यों को मंत्रालय से हरसंभव मदद और समर्थन का आश्वासन दिया। इसमें कहा गया है कि सभी कर्मचारियों को घर से काम करने की सुविधा के लिए ‘वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क' (वीपीएन) कनेक्शन प्रदान किया गया है। सिंह ने कहा कि गर्भवती महिलाओं और दिव्यांग कर्मचारियों को कार्यालय में उपस्थित होने से छूट दी गई है और अवर सचिव के स्तर से नीचे के सरकारी कर्मचारियों की भौतिक उपस्थिति वास्तविक क्षमता के 50 प्रतिशत तक सीमित कर दी गई है और शेष 50 प्रतिशत घर से काम कर रहे हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को कोविड-उपयुक्त व्यवहार का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने की सलाह दी, जिसमें बार-बार हाथ धोना, मास्क पहनना और हर समय सामाजिक दूरी का पालन करना शामिल है।
- नयी दिल्ली। दिलीप संघानी को भारतीय किसान उर्वरक सहकारी (इफको) संस्था का चेयरमैन चुना गया है। इफको ने एक बयान में कहा कि चुनाव बुधवार को हुआ था।11 अक्टूबर, 2021 को इफको के चेयरमैन बलविंदर सिंह नकई का निधन हो गया था, जिसकी वजह से ये चुनाव कराने पड़े हैं। इफको के निर्वाचित निदेशक मंडल ने सर्वसम्मति से दिलीप संघानी को सहकारिता का 17वां अध्यक्ष चुना।वह पहले इफको के वाइस-चेयरमैन के रूप में कार्यरत थे। संघानी को वर्ष 2019 में इफको का वाइस-चेयरमैन चुना गया था। निर्वाचित होने के बाद संघानी ने कहा कि इफको किसानों और सहकारिता के लिए प्रतिबद्ध है और हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'सहकार से समृद्धि' के दृष्टिकोण की तर्ज पर किसानों के लिए काम करना जारी रखेंगे। इफको के प्रबंध निदेशक यू एस अवस्थी ने कहा, ‘‘किसानों की आय दोगुनी करने के सपने को पूरा करने के लिए हम प्रधानमंत्री के आत्मानिर्भर कृषि और आत्मानिर्भर भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप प्रदर्शन करना जारी रखे हैं।'' दिलीप भाई संघानी गुजरात राज्य सहकारी विपणन संघ लिमिटेड (गुजकोमासोल) के अध्यक्ष भी हैं। वह इस पद पर 2017 से हैं। वह गुजरात सरकार के मंत्रिमंडल में कृषि, सहकारिता, पशुपालन, मत्स्य पालन, गाय-प्रजनन, जेल, उत्पाद शुल्क कानून और न्याय, विधायी और संसदीय मामलों के पूर्व मंत्री रहे हैं। वर्ष 2021 में, संघानी को भारत में सहकारी समितियों के शीर्ष निकाय, भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ (एनसीयूआई) के अध्यक्ष के पद के लिए चुना गया था। इफको देश की प्रमुख उर्वरक कंपनियों में से एक है। इसने नैनो यूरिया को लिक्विड (तरल) रूप में भी देश में पेश किया है।
- नयी दिल्ली। सरकार ने बुधवार को राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग का कार्यकाल 31 मार्च, 2025 तक बढ़ा दिया। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने संवादददाताओं को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग का गठन 12 अगस्त, 1994 को संसद से पारित अधिनियम के तहत किया गया था।आयोग की वेबसाइट के अनुसार, संसद से संशोधन विधेयकों को पारित करके इस अधिनियम की वैधता को फरवरी, 2004 तक के लिए दो बार बढ़ाया गया। वर्ष 2004 में राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग अधिनियम की अवधि समाप्त होने के बाद से यह आयोग एक गैर सांविधिक संस्था के रूप में काम कर रहा है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के तहत कार्यरत इस आयोग का कार्यकाल समय-समय पर सरकारी संकल्पों के जरिये बढ़ाया जाता है। यह आयोग सफाई कर्मचारियों के लिए सुविधाओं तथा अवसरों में असमानताओं को दूर करने की दिशा में केद्र सरकार को विशिष्ट कार्य योजनाओं की सिफारिश करता है।
- मुंबई। शहर के एक अस्पताल में गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर की हालत स्थिर है। उनकी प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी। लता (92) को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद नौ जनवरी को दक्षिण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनमें संक्रमण के मामूली लक्षण थे। उनकी प्रवक्ता अनुषा श्रीनिवासन अय्यर ने एक बयान में बताया ‘‘लता दी की हालत स्थिर है। डॉक्टरों से अनुमति मिलने के बाद उन्हें घर लाया जाएगा।'' दो दिन पहले कहा जा रहा था कि लता मंगेशकर की हालत ठीक नहीं है। उनकी प्रवक्ता ने इन खबरों को गलत बताया था। अनुषा ने कहा था ‘‘यह देख कर व्यथा होती है कि झूठी खबर फैलाई जा रही है। कृपया ध्यान दें कि लता दीदी की हालत स्थिर है। वह आईसीयू में ही हैं और डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं। कृपया प्रार्थना करें कि वह जल्दी ठीक हो जाएं और घर लौट आएं।'' सुर साम्राज्ञी और भारत की स्वर कोकिला कहलाने वाली लता मंगेशकर ने अपने करियर की शुरुआत 1942 में की थी। तब उनकी उम्र मात्र 13 साल थी। उन्होंने अलग अलग भाषाओं में 30,000 से अधिक गीत गाए हैं।
- मुंबई। अभिनेता वरुण धवन ने बुधवार को अपने करीबी एवं चालक मनोज साहू के निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा कि वह चाहते हैं कि लोग उनके ‘‘हंसमुख व्यवहार तथा जुनून'' को हमेशा याद रखें। अभिनेता के करीबी सूत्रों के अनुसार, साहू को मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने के बाद लीलावती अस्पताल ले जाया गया था, जहां उनका निधन हो गया। धवन ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर हांगकांग के मैडम तुसाद संग्रहालय में हुए एक कार्यक्रम का एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह वहां मौजूद दर्शकों को साहू से मिलवा रहे हैं। अभिनेता ने कहा कि वह साहू के निधन से काफी दुखी हैं क्योंकि वह उनकी जिंदगी का एक अहम हिस्सा थे। उन्होंने लिखा, मनोज पिछले 26 वर्ष से मेरी जिंदगी का हिस्सा थे। वह मेरे सबकुछ थे। दुख व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है, लेकिन मैं चाहता हूं कि लोग उन्हें उनके हंसमुख व्यवहार और जिंदगी के लिए उनके जुनून को हमेशा याद करें।'' उन्होंने कहा, ‘‘ मैं हमेशा इस बात का आभारी रहूंगा कि मनोज दादा, आप मेरी जिंदगी का हिस्सा थे।''अर्जुन कपूर, आयुष्मान खुराना, भूमि पेडनेकर, कियारा आडवाणी और कृति सनोन सहित कई कलाकारों ने धवन के प्रति संवेदना व्यक्त की।
- इंदौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार को त्वरित जांच में तीन महिलाओं समेत छह यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें एयर इंडिया की इंदौर-दुबई उड़ान में सवार होने से रोक दिया। स्वास्थ्य विभाग की चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रियंका कौरव ने बताया, "इंदौर-दुबई की साप्ताहिक उड़ान के हर यात्री की स्थानीय हवाई अड्डे पर रैपिड आरटी-पीसीआर जांच की जाती है। इस तय प्रक्रिया के मुताबिक आज (बुधवार को) 67 यात्रियों की जांच की गई। इनमें से तीन महिलाएं और तीन पुरुष कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।" उन्होंने बताया कि संक्रमितों में इंदौर के चार तथा भोपाल के दो यात्री शामिल हैं। कौरव ने बताया, "इनमें से पांच लोगों ने कोविड-19 रोधी टीके की दो-दो खुराक ले रखी हैं,जबकि एक महिला ने महामारी के खिलाफ दो अलग-अलग टीकों की कुल चार खुराक ले रखी हैं।" चिकित्सा अधिकारी ने बताया, "सभी छह संक्रमितों में महामारी के लक्षण नहीं हैं। उन्हें हवाई अड्डे से वापस लौटा दिया गया है और उनके घरों में पृथक-वास में रहने की सलाह दी गई है।
- बागपत (उप्र) ।जिले के दिल्ली-सहारनपुर मार्ग पर मेट्रो अस्पताल के निकट बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर के मकान में घुसकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। बड़ौत पुलिस के अनुसार घटना मंगलवार देर रात की है। पुलिस ने परिवार वालों से मिली जानकारी के आधार पर बताया कि बिजेंद्र (48) बागपत जिला के महावतपुर में बावली गांव के निवासी थे और वह करीब डेढ़ साल से दिल्ली-सहारनपुर राजमार्ग पर मेट्रो अस्पताल के समीप परिवार के साथ रह रहे थे। पुलिस ने बताया कि मंगलवार देर रात बिजेंद्र अपने कमरे में थे तभी परिजनों ने गोली चलने की आवाज सुनी। इसके बाद उन्होंने बिजेंद्र को कमरे में लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़ा देखा। बिजेंद्र के सिर में गोली लगी थी। परिजन बिजेंद्र को लेकर शहर के एक निजी अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बागपत के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नीरज कुमार जादौन ने बताया कि पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों ही पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।
- नयी दिल्ली। विमानन नियामक डीजीसीए ने देश में निर्धारित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर जारी रोक 28 फरवरी तक बढ़ा दी है। कोरोना वायरस महामारी के कारण देश में निर्धारित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें 23 मार्च, 2020 से निलंबित हैं। हालांकि, एयर बबल व्यवस्था के तहत जुलाई 2020 से भारत और लगभग 40 देशों के बीच विशेष यात्री उड़ानों का संचालन हो रहा है। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने बुधवार को एक बयान में कहा, ‘‘प्राधिकरण ने भारत से या भारत के लिए निर्धारित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों के निलंबन को 28 फरवरी, 2022 तक बढ़ाने का निर्णय लिया है।'' नियामक के अनुसार यह प्रतिबंध अंतरराष्ट्रीय माल ढुलाई के संचालन और विशेष रूप से डीजीसीए द्वारा मंजूर की गई उड़ानों पर लागू नहीं होगा। इसके अलावा एयर बबल व्यवस्था के तहत संचालित हो रही उड़ानें भी प्रभावित नहीं होंगी। डीजीसीए ने इससे पहले पिछले वर्ष 26 नवंबर को भारत में 15 दिसंबर, 2021 से निर्धारित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें फिर से शुरू करने की घोषणा की थी। इसके एक ही दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागर विमानन मंत्रालय और डीजीसीए से ओमीक्रोन वायरस के कारण बढ़ती चिंताओं के बीच अपने निर्णय की समीक्षा करने के लिए कहा था। इसके बाद इस निर्णय को वापस ले लिया गया था।






.jpg)











.jpg)







.jpg)
.jpg)