- Home
- देश
- बेंगलुरु ।भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने सोमवार को कहा कि उसने देश में पहली बार 300 मीटर की दूरी तक ‘फ्री स्पेस क्वांटम कम्यूनिकेशन' प्रौद्योगिकी का सफल परीक्षण किया है। इसने कहा कि प्रदर्शन में ‘क्वांटम-की कूट संकेतों' का इस्तेमाल कर सीधे वीडियो कॉन्फ्रेंस को शामिल किया गया। इस परीक्षण के बाद कहा जा सकता है कि इसरो ने एक तरह से प्रकाश कणों के जरिए संदेशों को बेहद सुरक्षित ढंग से एक स्थान से अन्यत्र भेजने में विशेषज्ञता प्राप्त कर ली है। इसरो ने एक बयान में कहा कि यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।क्वांटम तकनीक की विशेषता यह है कि इसके जरिए भेजे गए संदेशों को कोई हैक नहीं कर सकता जिसे ‘क्वांटम की डिस्ट्रीब्यूशन' प्रौद्योगिकी भी कहा जाता है। इस बेहद महत्वपूर्ण तकनीक का प्रदर्शन अहमदाबाद स्थित स्पेस एप्लीकेशंस सेंटर में किया गया।परीक्षण रात में किया गया जिससे कि सूर्य का प्रकाश सीधे इसे प्रभावित न कर सके।इस प्रौद्योगिकी को ‘क्वांटम क्रिप्टोग्राफी' भी कहा जाता है जिसमें संदेशों को प्रकाश कणों में तब्दील कर इस तरह सुरक्षित तरीके से भेजा जाता है कि इन्हें कोई हैक नहीं कर सकता।
- पुरी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने तीन दिवसीय ओडिशा दौरे के अंतिम दिन सोमवार को यहां अपनी पत्नी के साथ भगवान जगन्नाथ मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की। इसके बाद राष्ट्रपति पुरी जिले के कोणार्क में सूर्य मंदिर गये।राष्ट्रपति अपनी पत्नी सविता कोविंद तथा राज्य के राज्यपाल गणेशी लाल और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ यहां सुबह नौ बजकर 10 मिनट पर पहुंचे। वह भगवान विष्णु के 12वीं शताब्दी में बने इस मंदिर में करीब 40 मिनट तक रहे। राष्ट्रपति मंदिर के गर्भ गृह में गये और उन्होंने भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा के दर्शन किए। पुरी के गजपति महाराज दिव्यसिंह देव और मंदिर के मुख्य प्रशासक कृष्ण कुमार ने राष्ट्रपति का मंदिर के सिंह द्वार पर स्वागत किया। उन्होंने मंदिर परिसर में स्थित मां विमला और महालक्ष्मी की भी पूजा की।राष्ट्रपति के स्वागत में मंदिर को फूलों से विशेष तौर पर सजाया गया था और यहां की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी थी। श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि कोविंद ने मंदिर के विकास के लिए एक लाख रूपये का दान दिया। इससे पहले वह 2018 में इस मंदिर में आए थे। राष्ट्रपति की यात्रा के लिए मंदिर को फूलों से सजाया गया था और कस्बे में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।राष्ट्रपति के आने से आधे घंटे पहले से आम लोगों के मंदिर प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गयी थी तथा ग्रैंड रोड के दोनों तरफ सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान और दुकानें सुरक्षा कारणों से बंद कर दी गयी थीं। इसके बाद राष्ट्रपति अपने परिवार के सदस्यों और ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल के साथ कोणार्क में 13वीं शताब्दी के सूर्य मंदिर गये। राष्ट्रपति ने रविवार को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), राउरकेला के 18वें दीक्षांत समारोह को संबोधित किया था। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राष्ट्रपति को विदाई दी।
- जम्मू । जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में बिजली के शार्ट सर्किट के कारण लकड़ी के बने एक अस्थायी ढांचे में आग लग गई जिससे उसमें रहने वाले 12 वर्षीय एक लड़के की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि चक मंगा गुजरा गांव में रविवार को “कुल्ला” (लकड़ी का बना अस्थायी ढांचा) में आग लग गई जिससे उसके भीतर खालिद नामक बच्चा फंस गया। स्थानीय लोगों ने उसे निकालने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो सके। अधिकारियों ने बताया कि बच्चा ढांचे के भीतर अकेला था जब आग लगी। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी।
- नई दिल्ली। दिल्ली में मद्यपान की उम्र 25 साल से घटाकर 21 साल करना और शराब की दुकानें चलाने से सरकार का अपना कदम पीछे हटाना आदि सोमवार को आप सरकार द्वारा मंजूर की गयी आबकारी नीति की मुख्य बातें हैं । उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि इन कदमों से वार्षिक राजस्व में 20 फीसद की वृद्धि होने की उम्मीद है। सरकार ने दिल्ली में अपनी सभी दुकानें बंद करने का फैसला किया है क्योंकि उनसे शराब की निजी दुकानों की तुलना में कम कमाई हो रही थी। फिलहाल राष्ट्रीय राजधानी में करीब 850 प्रतिष्ठानों में 40 फीसद निजी हाथों में हैं।सरकार के अनुसार सरकारी दुकानें ''ब्रांड पर जोर देने'' में लगी हैं और राजस्व लीकेज के भी मामले सामने आये हैं। सिसोदिया ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जिन निजी दुकानों को अनुमति दी जाएगी, उनके पास कम से कम 500 वर्ग फुट क्षेत्रफल होना चाहिए।सरकार ने घोषणा की कि दिल्ली में शराब की कोई नयी दुकानें नहीं खोली जाएंगी और वर्तमान खुदरा शराब कारोबार में सरकारी दुकानों के 60 फीसद हिस्सेदारी की जगह निजी प्रतिष्ठान लेंगे। सिसोदिया ने कहा कि शराब बेचना सरकार का काम नहीं है और आशा है कि नयी नीति के लागू होने से आबकारी राजस्व 1500-2000 करोड़ सलाना दर से बढ़ेगी। मद्यपान की उम्र घटाने से सरकार को युवाओं को नोएडा एवं पड़ोस के शहरों में जाने से हतोत्साहित करने में मदद मिलेगी। इस कदम से आबकारी राजस्व भी बढ़ेगा क्योंकि दिल्ली में प्रतिष्ठानों को इस उम्र वर्ग के लोगों को शराब परोसने के लए भारी जुर्माना का सामना नहीं करना पड़ेगा। वहींसरकार ने कहा कि उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, असम, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और तमिलनाडु जैसे राज्यों में मद्यपान की उम्र 21 साल है जबकि गोवा एवं आंध्रप्रदेश में यह 18 साल है।नेशनल रेस्तरां एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) ने इस फैसला का स्वागत किया और कहा कि इसे धंधे और खजाने दोनों को फायदा होगा।मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को ट्वीट किया, ''आज घोषित आबकारी सुधार दिल्ली में शराब माफिया के लिए झटका का काम करेगा। माफिया इन सुधारों की राह में बाधा खड़ी करने का हर प्रयास करेंगे। आप सरकार ने शिक्षा, पानी, स्वास्थ्य आदि के क्षेत्रों में माफिया राज खत्म किया। हम इस क्षेत्र में सुधार के लिए कटिबद्ध हैं। (फाइल फोटो)
- नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश सरकार ने 24 से 31 मार्च तक राज्य में कक्षा एक से लेकर आठवीं तक के सभी स्कूल बंद करने का निर्णय लिया है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों के साथ कोविड स्थिति की समीक्षा की। राज्य में कोविड के नये रोगी आने से सरकार संक्रमण की रोकथाम के एहतियाती उपाय कर रही है।
- अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश)।दिल्ली पुलिस में तैनात एक हवलदार की अलीगढ़ स्थित उसके पुश्तैनी गांव में हमलावरों ने कथित रूप से जायदाद के झगड़े को लेकर लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। अपर पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि दिल्ली पुलिस में तैनात हवलदार अमरपाल (50) छुट्टी पर पिसावा थाना क्षेत्र स्थित अपने गांव दाता खुर्द आया था। रविवार शाम वह अपने गांव से दिल्ली जाने के लिए जैसे ही निकला तभी मोटरसाइकिल सवार कुछ बदमाशों ने उस पर लाठियों से हमला कर दिया और उसे बुरी तरह पीटा। उन्होंने बताया कि उसकी चीख-पुकार सुनकर उसके परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस जब पहुंची तब अमरपाल के शरीर से काफी खून बह रहा था। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान थोड़ी ही देर बाद उसकी मौत हो गई। पटेल ने बताया कि हमलावरों का पता लगाने के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं।
- नयी दिल्ली । दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कोरोना वायरस के मामले फिर से बढ़ने के मद्देनजर सोमवार को सावधानी की जरूरत पर बल दिया और लोगों से होली के दौरान एहतियात बरतने की अपील की। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में सरकारी अस्पताल कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर ओपीडी मरीजों के लिए अलग अलग पालियों पर विचार कर रहे हैं। जैन ने संवाददताओं से कहा, ‘‘ सावधान रहने और हर समय मास्क लगाए रखने की जरूरत है। जिन्हें बिना मास्क के पाया जा रहा है और जो एक दूसरे के बीच दूरी के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है।'' उन्होंने लोगों से होली के दौरान कोविड-19 उपयुक्त आचरण करने की भी अपील की।मंत्री ने रविवार को कहा था कि दिल्ली सरकार आक्रामक तरीके से जांच कर रही है और संक्रमितों के संपर्क में आये व्यक्तियों की पहचान कर रही है तथा हाल में हुई कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि पर शीघ्र ही काबू पा लिया जाएगा। दिल्ली में रविवार को लगातार दूसरे दिन संक्रमण के 800 से अधिक मामले सामने आये।स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार शहर में 3,618 उपचाराधीन मरीज हैं और संक्रमण दर लगातार दूसरे दिन एक फीसद से अधिक रही। कोविड-19 के 823 नये मरीज सामने आने से शहर में इस महामारी के मामले बढ़कर 6,47,984 हो गये जिनमें से 6.32 लाख मरीज संक्रमणुक्त हो चुके हैं। शनिवार को इस संक्रमण के 813 नये मरीजों का पता चला था।
- नयी दिल्ली। केंद्र ने सोमवार को कोविशील्ड टीके की दूसरी खुराक लेने के समय अंतराल को संशोधित किया और सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को इसे 4-6 सप्ताह के बीच देने के बजाय 4-8 सप्ताह के बीच देने के लिए कहा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा, ‘‘उभरते वैज्ञानिक साक्ष्यों के मद्देनजर विशिष्ट कोविड-19 टीका यानी कोविशील्ड की दो खुराक के बीच के समय अंतराल को टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) और उसके बाद एनईजीवीएसी द्वारा उसकी 20वीं बैठक में पुनरीक्षित किया गया है जिसके तहत पहली खुराक के बाद कोविशील्ड की दूसरी खुराक 4-6 सप्ताह के अंतराल की बजाय 4-8 सप्ताह के अंतराल पर देने की सिफारिश की गई है।'' केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सोमवार को राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को लिखे पत्र में कहा कि मंत्रालय ने एनटीएजीआई और एनईजीवीएसी की सिफारिशों को स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा, ‘‘... और इसके बाद राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सलाह दी है कि पहली खुराक के 4-8 सप्ताह के समय अंतराल के भीतर लाभार्थियों को कोविशील्ड की दूसरी खुराक देना सुनिश्चित किया जाए।'' मंत्रालय ने कहा कि दो खुराक के बीच संशोधित समय अंतराल का यह फैसला केवल कोविशिल्ड टीके पर लागू है और कोवैक्सीन टीके पर नहीं। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से आग्रह किया है कि वे संबंधित अधिकारियों को तदनुसार आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दें।-File photo
- नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को विश्व जल दिवस पर ‘‘जल शक्ति अभियान : कैच द रेन'' की शुरुआत की और कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून (मनरेगा) का एक-एक पैसा बारिश आने तक वर्षा का जल संचयन करने के काम में लगाया जाए। देश में वर्षा का अधिकतर जल बर्बाद होने पर अपनी चिंता जताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि बारिश का पानी जितना बचाया जाएगा, भूजल पर निर्भरता उतनी ही कम होगी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत की आत्म-निर्भरता जल संसाधनों तथा जल संपर्क पर निर्भर है और जल के प्रभावी संरक्षण के बिना भारत का तीव्र गति से विकास संभव नहीं है। ‘‘कैच द रेन'' अभियान के शुभारम्भ के अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में जल संरक्षण को लेकर जागरूकता अभियान चलाए जाने और ऐसे प्रयासों में आम जन की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पूर्वज हमारे लिये जल छोड़कर गए। हमारी जिम्मेदारी है कि हम भविष्य की पीढ़ियों के लिये इसका संरक्षण करें। चिंता की बात है कि भारत में अधिकतर वर्षा जल बर्बाद हो जाता है। बारिश का पानी हम जितना बचाएंगे, भूजल पर निर्भरता उतनी ही कम हो जाएगी। इसलिए कैच द रेन अभियान का सफल होना बहुत जरूरी है।'' उन्होंने प्रत्येक गांव में आगामी सौ दिन वर्षा जल संरक्षण की तैयारियों को समर्पित किये जाने का आह्वान किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बार जल शक्ति अभियान में विशेष रूप से शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों को शामिल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मानसून आने में अभी कुछ हफ्तों का समय है इसलिए इसके लिए अभी से पानी को बचाने की तैयारी जोरों पर करनी है। उन्होंने कहा, ‘‘मानसून के आने से पहले ही टैंकों, तालाबों, कुओं की सफाई कर पानी संग्रह की उनकी क्षमता को बढ़ाना है। इसमें कोई बहुत बड़े इंजीनियरिंग की जरूरत नहीं है। गांव के लोगों को ये चीजें मालूम हैं। वो बड़ी आसानी से कर लेंगे।'' उन्होंने कहा, ‘‘मैं तो चाहूंगा अब मनरेगा का एक-एक पैसा, एक-एक पाई बारिश आने तक सिर्फ-सिर्फ इसी काम के लिए लगे। मनरेगा का पैसा अब कहीं और नहीं जाना चाहिए और मैं चाहूंगा इस अभियान को सफल बनाने में सभी देशवासियों का सहयोग आवश्यक है।'' प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद पहली बार सरकार जल परीक्षण पर गंभीरता से काम कर रही है। उन्होंने बताया कि कोविड महामारी के दौरान 4.5 लाख महिलाओं को जल के परीक्षण के लिये प्रशिक्षित किया गया। उन्होंने कहा, ‘‘आजादी के बाद पहली बार पानी की जांच को लेकर किसी सरकार द्वारा इतनी गंभीरता से काम किया जा रहा है। मुझे इस बात की भी खुशी है कि पानी के परीक्षण के इस अभियान में हमारे गांव में रहने वाली बहनों-बेटियों को जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि सिर्फ डेढ़ साल पहले देश में 19 करोड़ ग्रामीण परिवारों में से सिर्फ 3.5 करोड़ परिवारों के घर नल से जल आता था। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि जल जीवन मिशन शुरू होने के बाद इतने कम समय में ही लगभग 4 करोड़ नए परिवारों को नल का कनेक्शन मिल चुका है।'' प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्षा जल से संरक्षण के साथ ही देश में नदी जल के प्रबंधन पर भी दशकों से चर्चा होती रही है लेकिन अब देश को पानी के संकट से बचाने के लिए इस दिशा में तेजी से कार्य करना आवश्यक है। उन्होंने केन-बेतवा संपर्क परियोजना को इसी दूर-दृष्टि का हिस्सा बताया।
- श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने देर रात जिले के मनिहाल इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने के बाद वहां मुठभेड़ शुरू हो गई। बल ने भी इसका मुहंतोड़ जवाब दिया। अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने को भी कहा था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए।--file phtp
- इंदौर (मध्यप्रदेश) ।राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने यहां तस्करी के जरिये लाया गया 3.18 करोड़ रुपये मूल्य का सोना पकड़ा है और इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। डीआरआई की सोमवार को जारी विज्ञप्ति के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर धार-इंदौर रोड पर 20 मार्च (शनिवार) को एक कार को रोककर तलाशी ली गई, तो इसमें सोने के 100-100 ग्राम के कुल 69 बिस्किट मिले। विज्ञप्ति के मुताबिक सोने की इस अवैध खेप को कार की सीट के नीचे खास जगह बना कर छिपाया गया था।विज्ञप्ति में बताया गया कि इस मामले में तीन लोगों को सीमा शुल्क (कस्टम) अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है। इनमें तस्करी के सोने की अवैध खरीद-फरोख्त करने वाले दो लोग शामिल हैं। मामले में डीआरआई की विस्तृत जांच जारी है। सोने की तस्करी में इस्तेमाल कार को जब्त कर लिया गया है
- भिवानी (हरियाणा)। चरखी दादरी जिले के पैंतावास कलां गांव में सोमवार दोपहर खेत में पेड़ के नीचे खाना खा रहे प्रवासी श्रमिकों पर बिजली गिरने से एक की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। घायलों को दादरी के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने बताया कि पैंतावास कलां गांव निवासी आजाद सिंह की खेत में चार प्रवासी श्रमिक मशीन से सरसों की कटाई कर रहे थे। सोमवार दोपहर करीब 12 बजे श्रमिक खाना खाने के लिए पेड़ के नीचे बैठे थे तभी उनपर बिजली गिरी। उन्होंने बताया कि आजाद सिंह ने चारों को तुरंत दादरी के सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने बिहार के दरभंगा जिला निवासी उदगार सदा (45) को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि घटना में बिहार के दरभंगा जिला निवासी लक्ष्मण सदा (16), अरुण सदा (24) और विमलेश सदा (26) घायल हो गए। तीनों का सरकारी अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
- गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) । गाजीपुर जिले के दुल्लहपुर इलाके में एक जेसीबी (भार वाहन) की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि धर्मागतपुर के पापेराह गांव के निवासी प्रदीप चौहान (17), प्रभु चौहान (16) तथा दिलीप चौहान एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर रविवार को खरीदारी करने दुल्लहपुर बाजार जा रहे थे। वह बिथरिया मोड़ से जैसे ही आगे निकले, वहां से गुजर रही जेसीबी की चपेट में आ गये। उन्होंने बताया कि इस हादसे में प्रदीप और प्रमोद की मौत हो गयी। घायल दिलीप का इलाज चल रहा है। पुलिस उपाधीक्षक महमूद अली ने बताया कि जेसीबी चालक को गिरफ्तार कर वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है।
- नयी दिल्ली ।मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली में गरज के साथ बहुत ही मामूली बारिश होने का अनुमान जताया है। सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है। मौसम विभाग के अधिकारियों ने अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है।उन्होंने कहा कि सुबह साढ़े आठ बजे हवा में नमी का स्तर 61 प्रतिशत दर्ज किया गया। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली की वायु गुणवत्ता ''मध्यम'' श्रेणी में दर्ज की गई है। 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 199 रहा है। उल्लेखनीय है कि शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बेहद खराब' और 401 और 500 'गंभीर' माना जाता है
- कोयंबटूर । तिरूपुर जिले में सोमवार तड़के एक मोटरसाइकिल की सड़क किनारे खड़ी लौरी से टक्कर हो गई। इस हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, तड़के करीब साढ़े तीन बजे ये लोग काम से लौट रहे थे और चारों एक ही मोटरसाइकिल पर सवार थे। हादसा एतेविरामपलायम में बायपास पर हुआ। उन्होंने बताया कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य दो ने अवंशी के सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मामले की जांच जारी है।
- फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश)। फिरोजाबाद जिले के नारखी क्षेत्र में बारात के दौरान छज्जा गिरने से एक युवक की मौत हो गई तथा 12 से अधिक घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक (नगर) एमसी मिश्रा ने सोमवार को बताया कि रविवार रात नारखी थाना क्षेत्र के कुतुबपुर में साबिर अली नामक व्यक्ति की बहन की शादी थी। उसकी बारात देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पड़ोस में रहने वाले जाकिर हुसैन के मकान के छज्जे पर चढ़ गए। उन्होंने बताया कि इस दौरान छज्जे पर दबाव ज्यादा पड़ने पर वह ढह गया और उसका मलबा नीचे खड़े 35 वर्षीय युवक बादशाह पर पड़ा। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई तथा 12 से ज्यादा अन्य लोग घायल हुए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
- रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में सोमवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी। इससे कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार सवार महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हुए हैं। हादसा लखनऊ-प्रयागराज नेशनल हाइवे पर हुआ। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कार से निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हादसा जिले के भदोखर थाना क्षेत्र के कुचरिया स्थित एसजेएस स्कूल के पास की है। यहां तेज रफ्तार ट्रक ने प्रयागराज से लखनऊ जा रही कार को टक्कर मार दिया। हादसे में सवार कार सवार 5 लोगों में से 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई, तीन घायलों को जिला अस्पताल इलाज चल रहा है।मृतकों की पहचान प्रयागराज के नैनी थाना क्षेत्र के चाका निवासी निर्मला साहू (46 साल) पत्नी महेंद्र साहू, मध्य प्रदेश के कटनी के सिविल लाइन निवासी अमन जयसवाल (22 साल) पुत्र अनिल जायसवाल के रूप में हुई है। वहीं, घायलों की पहचान चाका गांव निवासी वंश साहू (17 साल) पुत्र शीतला प्रसाद साहू, काजल साहू (21 साल) पति स्व. महेंद्र साहू, कमलेश साहू (36 साल) पुत्र रामनाथ साहू के रुप में हुई है। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मय वाहन मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की विधिक कार्रवाई में जुटी है।
- रामपुर। उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। मामला सिविल लाइन थाना इलाके के पसियापुरा के पास का है। यहां तेज रफ्तार बोलेरो और पिकअप में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। बोलेरो ड्राइवर समेत 10 लोग घायल हुए हैं। मृतकों में 14 माह की बच्ची व दो महिलाएं भी शामिल हैं। हादसे में घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। तीन की हालत नाजुक है, जिन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। पिकअप वाहन गाजियाबाद से शाहजहांपुर जा रहा था।पुलिस के अनुसार पिकअप सवार लोग गाजियाबाद में मजदूरी करते हैं, लेकिन आज सभी होली के पर्व के मद्देनजर घर जा रहे थे। लेकिन एनएच-24 पर सुबह सात बजे के करीब पसियापुर के पास अचानक बरेली की ओर से आ रही बोलेरो ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो सड़क पर पलट गई। पिकअप में 14 लोग सवार थे। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया। कुछ देर में सूचना पाकर पुलिस भी पहुंच गई।पुलिस ने गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाला और उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने शाहजहांपुर के भंडेरी गांव निवासी आशीष (25 साल) पुत्र राजवीर, इसी जिले के जलालाबाद थाना क्षेत्र के गुलेरिया गांव निवासी राहुल (30 साल) पुत्र राम प्रकाश, मुन्नी देवी (40 साल) पत्नी राम प्रकाश, पूनम (30 साल) पत्नी धनपाल को मृत घोषित कर दिया। वहीं हादसे में घायल गुनगुन (14 माह) पुत्र धनपाल की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक राहुल, पूनम व मुन्नी एक परिवार के हैं।
- भोपाल। भोपाल के एक प्रेमी जोड़े ने ट्रेन से कट कर जान दे दी। शव शहर से 40 किलोमीटर दूर भीमबेटका के पास रेलवे ट्रैक पर मिला था। घटना 3 दिन पहले की है। दो थानों की पुलिस 3 दिन से दोनों की तलाश कर रही थी।पुलिस ने बताया कि ट्रेन के ड्राइवर के मुताबिक घटना के समय दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़कर ट्रैक पर खड़े थे। उसने हॉर्न बजाया और चिल्लाकर हटने के लिए कहा। लेकिन दोनों नहीं हटे। पुलिस ने बताया कि लड़की की सगाई कहीं और हो गई थी, जिससे वह नाराज थी। पुलिस को आशंका है कि उसने इसी कारण अपने प्रेमी के साथ यह कदम उठाया। हालांकि दोनों के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।छोला मंदिर पुलिस के अनुसार एक दिन पहले शिव नगर में रहने वाले एक परिवार ने 17 साल की नाबालिग की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। परिजनों ने बताया था कि उनकी बेटी 19 मार्च को घर से बिना बताए कहीं चली गई। उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चला। इससे एक दिन पहले निशातपुरा पुलिस ने 19 साल के असलम की गुमशुदगी दर्ज की थी।इस दौरान भोपाल पुलिस ने जब पड़ताल की तो औबेदुल्लागंज पुलिस ने उनसे इस संबंध में संपर्क किया। उन्होंने बताया कि 19 मार्च को एक लड़का-लड़की ने भीमबेटका के पास रेलवे ट्रैक पर जन शताब्दी ट्रेन के सामने आकर जान दे दी थी। मृतकों के पास शिनाख्ती के नाम पर कुछ नहीं मिला था। इधर, औबेदुल्लागंज पुलिस की सूचना पर छोला मंदिर के साथ ही निशातपुरा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। छोला मंदिर पुलिस के साथ पहुंचे परिजनों ने लड़की और निशातपुरा पुलिस के साथ पहुंचे परिजनों ने लड़के की पहचान 19 साल के असलम के रूप में की।पुलिस ने बताया कि दोनों ने 19 मार्च को ही ट्रेन के सामने आकर जान दे दी थी। जन शताब्दी के ड्राइवर ने पुलिस को घटना की सूचना दी थी। उसने बताया था कि उसने काफी हॉर्न बजाया और दोनों को ट्रैक से हटने के लिए चिल्लाया भी। लेकिन वे एक दूसरे का हाथ पकड़े रहे और ट्रैक से नहीं हटे।पुलिस ने बताया कि नाबालिग लड़की और असलम एक दूसरे को प्यार करते थे। लड़की की सगाई कहीं और पक्की हो गई थी। 19 मार्च की दोनों घर से बिना बताए निकल गए थे। उसके बाद से उनका कुछ पता नहीं था। परिजन उनकी तलाश कर रहे थे। लेकिन उन्हें अहसास भी नहीं था कि दोनों ने खुदकुशी जैसा कदम उठा लिया होगा।पुलिस के अनुसार पड़ताल में पता चला कि दोनों भोपाल से एक टैक्सी लेकर भीमबेटका पहुंचे थे। जिसके लिए दोनों ने 1600 रुपए भी टैक्सी ड्राइवर को दिए थे। पुलिस उसी टैक्सी ड्राइवर की मदद से औबेदुल्लागंज तक पहुंच पाई और उसने ही पुलिस को दोनों को रेलवे ट्रैक के पास छोड़े जाने की जानकारी भी दी थी।
- -खेल-खेल में पांच बच्चे अनाज की टंकी में घुसे, दम घुटने से सभी की मौतबीकानेर। राजस्थान में बिकानेर में रविवार को दम घुटने से पांच बच्चों की जान चली गई। मृतकों में 4 सगे भाई-बहन हैं। सभी की उम्र 8 साल से कम है। हादसा बच्चों के लुका-छिपी खेलने के दौरान हुआ। बच्चे छिपने के लिए घर में रखी अनाज की कोठरी (टंकी) में बंद हो गए। इसके बाद कोठरी का ढक्कन अचानक बंद हो गया। दम घुटने से सभी की मौत हो गई। 4 बच्चों की मां बच्चों को तलाशते हुए कोठरी में पहुंची तो पांच बच्चों की लाश देखकर बेसुध हो गई।पुलिस के अनुसार घटना नापासर के हिम्मतासर गांव की है। यहां किसान भीयाराम का परिवार खेत में गया हुआ था। इसी दौरान पांच बच्चे घर पर थे। इसमें चार भीयाराम के बेटे-बेटियां थे जबकि पड़ोसी की भांजी थी। भीयाराम का बेटा सेवाराम (4 साल) के अलावा तीन बेटियां रविना (7 साल) राधा (5 साल) और टींकू उर्फ पूनम (8 साल) के साथ ही भीयाराम की भांजी माली पुत्री मघाराम घर पर खेल रहे थे।इस दौरान सभी बच्चे लोहे की चादर से बनी अनाज की कोठरी में घुस गए। बच्चों के कोठरी के अंदर घुसने के बाद उसका ढक्कन नीचे आ गया और खुद ही बंद हो गया। टंकी की गहराई 5 फीट और चौड़ाई करीब 3 फीट है। यह इतनी भारी है कि बच्चे चाहकर भी इसे नहीं खोल सकते थे।नापासर पुलिस ने मौके पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया। इस टीम के सदस्यों ने अनाज की कोठरी को देखा। उसको नाप लिया। उसमें बच्चे कैसे गिर सकते हैं, उसे भी देखा। स्थानीय लोगों से भी इस बारे में जानकारी ली। एफएसएल की टीम इस बारे में रिपोर्ट देगी कि घटना के क्या क्या कारण हो सकते हैं।पुलिस ने बताया कि भीयाराम की पत्नी दो बजे बाद खेत से घर लौटी थी। बच्चों को देखा तो वह नजर नहीं आए। थोड़ी देर तो इधर-उधर ढूंढा लेकिन कोई नहीं मिला। बाद में अनाज की कोठरी को देखा। इसमें एक-दो नहीं बल्कि भीयाराम के चार बच्चों सहित पांच बच्चे बेसुध पड़े थे। मां ने चिल्लाकर लोगों को बुलाया। उन्हें बाहर निकाला गया ,लेकिन तब तक पांचों बच्चों की मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। नापासर थाना प्रभारी ने बताया कि बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
- खुद को पति-पत्नी बताकर बुक कराया था कमरा, रिश्ते में युवक की मौसी है युवतीभरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में रविवार सुबह एक होटल में युवक-युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। वारदात शहर के हीरादास चौराहा स्थित होटल एप्पल की चौथी मंजिल की है। कमरे में दोनों के शव एक ही बिस्तर पर पड़े मिले हैं। हालांकि, दोनों ने आत्महत्या कैसे की यह स्पष्ट नहीं है। जांच में मौके पर किसी तरह के जहरीला पदार्थ खाने के सबूत नहीं मिले हैं। दोनों की मौत की जानकारी रविवार को पता चली। पुलिस ने बताया कि युवती रिश्ते में युवक की मौसी बताई जा रही है।पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच के मुताबिक, मृतक युवती का नाम नेहा (23) पुत्री हाकिम सिंह हैं। वह उत्तरप्रदेश के मथुरा की रहने वाली है। कल यानी शनिवार को सुबह 11:00 बजे अपने घर से दुकान से कुछ सामान लाने की बात कहकर निकली थी। वहीं, मृतक युवक का नाम (21) पुत्र राजवीर है। वह डींग का रहने वाला है। भरतपुर में अपने ताऊ जगपाल सिंह के यहां रहकर बीएड परीक्षा की तैयारी कर रहा था।दोनों ने शनिवार दोपहर 2:30 बजे कमरा बुक किया था। जहां अमित ने अपने आईडी दिखाकर कमरा बुक किया था। लड़की को अपनी पत्नी बताया था। सुबह जब 11 बजे तक दोनों कमरे से बाहर नहीं निकले तो होटल के मैनेजर ने कमरे में जाकर देखा। इसके बाद घटना की जानकारी मिली।आशंका है कि दोनों ने शनिवार-रविवार की दरमियानी रात कमरे में आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंचे मृतका के भाई ने बताया कि मृतक अमित उनका भांजा था। यानी युवती रिश्ते में युवक की मौसी लगती थी। पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचना देकर मौके पर बुलाया है। पुलिस ने जांच के लिए एफएसएल टीम भी मौके पर बुलाई। जहां जरूरी साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने दोनों शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए हैं। युवक ने 1200 रुपए प्रति दिन के हिसाब से कमरा बुक किया था।
- अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद से उड़कर राजस्थान के जैसलमेर आने वाली स्पाइसजेट उड़ान में बैठे यात्रियों की सांसें उस वक्त अटक गईं, जब विमान तकनीकी कारणों से जैसलमेर हवाई अड्डे के रन वे पर लैंडिंग नहीं कर पाया। पायलट के तीन बार कोशिश करने बावजूद लैंडिंग में सफल नहीं रहने और करीब 1 घंटे तक विमान के हवा में रहने से यात्रियों में घबराहट फैल गई। खुद की जान पर खतरा आता देख कुछ ने भगवान को याद किया, तो कुछ ने रोना शुरू कर दिया। हालांकि, बाद में विमान को वापस अहमदाबाद ले जाकर सुरक्षित उतारा गया।जानकारी के मुताबिक, स्पाइसजेट की उड़ान सेवा एसजी 3012 ने अहमदाबाद से जैसलमेर के लिए शनिवार को करीब 12:05 पर उड़ान भरी थी। करीब एक बजे यह विमान जैसलमेर के हवाई अड्डे के निकट पहुंच गया। विमान चालक ने विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराने की कोशिश की, लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाया। इसके बाद विमान को फिर से ऊंचाई पर ले जाया गया और दो अलग-अलग दिशाओं से विमान की लैंडिंग कराने की कोशिश की गई, लेकिन तीन बार में से एक बार लैंडिंग नहीं हो पाई।एक घंटे तक हवा में चक्कर लगाता रहा विमानइस तरह विमान करीब एक घंटे तक आकाश में चक्कर लगाता रहा। उसके बाद करीब दो बजे विमान चालक विमान को वापस अहमदाबाद ले गया। वहां पर 02:40 पर सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। करीब दो घंटे बाद विमान ने दोबारा जैसलमेर के लिए उड़ान भरी तथा वापस जैसलमेर करीब 5:15 पर पहुंचा, जिसके बाद विमान की सुरक्षित लैंडिंग हो सकी।बुरी तरह घबरा गए थे यात्रीविमान में मौजूद यात्री मयंक भाटिया ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अहमदाबाद से स्पाइसजेट की नियमित उड़ान सेवा एसजी 3014 ने नियत समय के लिए जैसलमेर के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन तकनीकी कारणों से जैसलमेर हवाई अड्डे के रनवे पर पायलट लैंडिंग नहीं करवा पाए। हालांकि पायलट ने तीन बार कोशिश की। करीब एक घंटे तक हवा में उड़ते रहे, जिससे कई यात्रियों में घबराहट होने लगी। खासकर महिला यात्रियों का बुरा हाल था। जैसलमेर एयरपोर्ट अथॉरिटी के डायरेक्टर बीएस मीणा ने भी इस घटना की पुष्टि की।(फाइल फोटो)
- जयपुर। राजस्थान की राजधानी के नार्थ जिले में विद्याधर नगर इलाके में रविवार को आरोपी पति ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी पति फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने महज तीन घंटे के भीतर आरोपी हरकेश को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी हरकेश ने पत्नी की हत्या के बाद अपने बेटे को फोन पर कहा, 'तेरी मां का काम तमाम कर दिया है अब मैं घर से जा रहा हूं 'पुलिस के अनुसार मामला डबल स्टोरी पुराना विद्याधर नगर का है। यहां मूल रुप से आगरा का रहने वाला आरोपी हरकेश ठाकरे अपनी पत्नी रेखा ठाकरे (48) व 16 वर्षीय बेटी के साथ किराए का कमरा लेकर रहता है। आरोपी हरकेश दिव्यांग है। वह टैक्सी चलाता है। पुलिस ने बताया कि आरोपी हरकेश अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था। रविवार को आरोपी हरकेश की पत्नी रेखा से कहासुनी हो गई। इससे गुस्साए आरोपी हरकेश ने कपड़े से पत्नी रेखा का गला घोंट दिया। इससे वह निढाल होकर जमीन पर गिर पड़ी। उसके कानों से खून बहने लगा। तब आरोपी हरकेश पत्नी को कमरे में लावारिस हालत में छोड़कर घर से बाहर निकल गया।शाम करीब साढ़े चार बजे 16 वर्षीया बेटी प्रिया घर पहुंची। तब मां घर में अचेत हालत में पड़ी थी। उसके गले में कपड़ा बंधा हुआ था। प्रिया ने अपने शहर में ही रह रहे बड़े भाई को फोन कर सूचना दी। फिर मां को अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने रेखा को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर एडिशनल डीसीपी धर्मेंद्र सागर, एसीपी अतुल साहु और थानाप्रभारी वीरेंद्र कुरील मौके पर पहुंचे।पुलिस के मुताबिक आरोपी हरकेश का बड़ा बेटा उनसे अलग रहता था। छोटा बेटा राहुल भी घर में आपसी कलह की वजह से करीब 20 दिन पहले ही अलग रहने लगा था। इसके बाद घर में आरोपी हरकेश, उसकी पत्नी और बेटी ही रह रहे थे। यह भी सामने आया कि आरोपी हरकेश ने पत्नी की हत्या के बाद उसके बेटे को जानकारी दी थी कि उन्होंने उसकी मां का काम तमाम कर दिया है और वह घर से जा रहा है।
- सिरसा। हरियाणा सिरसा जिले के गांव चकेरियां में बाइक और कार की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। घटना शनिवार देर रात उस वक्त घटी, जब ओढ़ा का एक दंपती बाइक पर पंजाब में अपने एक रिश्तेदार से मिलकर वापस लौट रहा था। रास्ते में कार से टक्कर के बाद दोनों घायल हो गए। गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया तो वहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान ओढां के दर्शन सिंह और उसकी पत्नी के रूप में हुई है। पुलिस को दिए बयान में मृतक दर्शन सिंह के भाई जसपाल सिंह ने बताया कि उसका भाई और भाभी पंजाब में अपने एक रिश्तेदार से मिलने गए थे। वहां से घर वापस लौट रहे थे तो रास्ते में कालांवाली के पास चकेरियां गांव में उनकी बाइक की कार के साथ टक्कर हो गई। हादसे में दोनों को गंभीर चोटें आई। दोनों को ओढां के सरकारी अस्पताल लाया गया।अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर्स ने दर्शन सिंह को मृत घोषित कर दिया, वहीं उसकी पत्नी को सिरसा रेफर कर दिया। इसके बाद जब उसे सिरसा ले जाया जा रहा था तो रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया। सूचना के बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सिरसा के नागरिक अस्पताल भिजवाया। कार के ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
- अयोध्या। उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में आरोपी युवती ने शनिवार रात बकरी बांधने वाली रस्सी से अपने पिता की गला घोंटकर हत्या कर दी। पिता का कसूर सिर्फ इतना था कि वह अपनी आरोपी बेटी के संबंधों का विरोध करता था। सनसनीखेज हत्या की इस वारदात में लड़की का साथ उसके आरोपी प्रेमी ने भी दिया। पुलिस ने आरोपी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ने अपना जुर्म कबूल किया है।सीओ रूदौली धर्मेंद्र यादव ने बताया कि पटरंगा थाना क्षेत्र के मजरा चक के सरैठा गांव निवासी दरबारी लाल की चार बेटियां हैं। जिसमें तीन की शादी हो गई है। जबकि, छोटी लड़की आरोपी रंजू उनके साथ रहती थी। इस बीच, लड़की का संबंध गांव के ही आरोपी रवि नाम के युवक से हो गया। जिसे उसका पिता नापसंद कर उस पर सख्ती बरत रहा था। वह बेटी को उसके प्रेमी से मिलने नहीं देता था। उसके घर के बाहर जाने पर भी पाबंदी लगा रखी थी।इससे नाराज उसकी आरोपी पुत्री ने अपने आरोपी प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई और शनिवार रात उसे अंजाम भी दे दिया। शनिवार रात जब पिता खाना खाने के बाहर घर के बाहर रखे छप्पर में सो गया तो आरोपी रंजू ने अपने प्रेमी आरोपी रवि के साथ मिलकर बकरी बांधने वाली रस्सी से गला घाेंट दिया।सीओ ने बताया कि आरोपी बेटी और उसके आरोपी प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी बेटी ने हत्या का गुनाह स्वीकार कर लिया है। मृतक दरबारी के शव को पीएम के लिए भेजा गया।


























.jpg)
.jpg)