- Home
- विदेश
- नई दिल्ली। नेपाल ने भारत की कौवैक्सीन के आपात उपयोग की अनुमति दे दी है। भारत बायोटैक की कोविड वैक्सीन को अनुमति देने वाला नेपाल तीसरा देश है। भारत ने जनवरी में इस वैक्सीन के आपात उपयोग की अनुमति दी थी। उसके बाद इस महीने के आरंभ में जिम्बाब्वे ने इस वैक्सीन के आपात उपयोग की मंजूरी दी थी।नेपाल के औषधि प्रशासन विभाग ने कहा कि भारत में बनी इस वैक्सीन को सशर्त अनुमति दी गई है। नेपाल भारत से एस्ट्राजेनिका की 23 लाख वैक्सीन आयात कर चुका है। इसके अलावा 10 लाख खुराक भारत ने नेपाल को उपहार में दी थी। भारत बायोटैक ने कहा है कि 40 देशों ने कोवैक्सीन में रूचि दिखाई है। ब्राजील, फिलीपिन्स और थाईलैण्ड में इसके आपात उपयोग की अनुमति देने की प्रक्रिया जारी है।
- कोलंबो। मध्य श्रीलंका में शनिवार को एक यात्री बस खड्ड में गिर गई जिससे 13 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग जख्मी हो गए। पुलिस ने बताया कि कोलंबो से करीब 240 किलोमीटर पूर्व में पासरा शहर के समीप बस एक खड्ड में गिर गई। ऐसा बताया जा रहा है बस इसी शहर के लिए रवाना हुई थी। पुलिस प्रवक्ता अजित रोहन ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि चालक की लापरवाही से हादसा हुआ। अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि हादसे में चालक बचा या नहीं। स्थानीय मीडिया ने बताया कि बस में 70 से अधिक यात्री सवार थे।
- मक्का। दुनिया में एक से बढ़कर एक विशाल और आलीशान होटल हैं, जिनकी खूबियां लोगों को हैरान कर देती हैं। ऐसा ही एक होटल सऊदी अरब के पवित्र शहर मक्का में बन रहा है, जिसे बनने के बाद दुनिया का सबसे बड़ा होटल कहा जाएगा।आमतौर पर बड़े से बड़े होटलों में मेहमानों के ठहरने के लिए 500 या एक हजार कमरे होते हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इस होटल में कुल 10 हजार कमरे होंगे। 12 टावर्स वाले इस आलीशान होटल में कुल 70 रेस्टोरेंट होंगे, जो रात-दिन खुले रहेंगे, यानी मेहमानों के पास में से अपनी पसंद का रेस्टोरेंट चुनने का मौका होगा।। इतनी संख्या में रेस्टोरेंट आज तक किसी होटल में नहीं खुले हैं।इस होटल का नाम 'अबराज कुदाई' रखा गया है। इस होटल की एक खासियत ये भी है कि इमारतों के ऊपर चार हैलीपैड्स भी बनाए गए हैं, जिससे हेलीकॉप्टर से आने-जाने वालों को कोई दिक्कत न हो। यहां का सबसे ऊंचा टावर 45 मंजिला, जबकि सबसे छोटा टावर 30 मंजिला होगा।इस होटल की सबसे खास बात ये है कि इसके पांच फ्लोर को सिर्फ सऊदी अरब के शाही परिवार के इस्तेमाल के लिए ही बनाया गया है, जहां बिना इजाजत आम लोग नहीं जा सकते हैं। माना जा रहा है कि इस होटल में निर्माण में 233 अरब रुपये खर्च होंगे। इसका डिजाइन डार अल-हंदासाह ग्रुप ने तैयार किया है। यह एक अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट डिजाइन फर्म है। पहले ऐसा कहा जा रहा था कि यह होटल 2017 में ही बनकर तैयार हो जाएगा, लेकिन कुछ आर्थिक परेशानियों की वजह से इसका निर्माण कार्य रोक दिया गया था। फिर बाद में जब फिर से इसका निर्माण कार्य शुरू हुआ तो कहा गया कि यह 2019 या 2020 में तैयार हो जाएगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं और फिर 2020 में तो कोरोना महामारी ने ही दस्तक दे दी, जिसकी वजह से इसका निर्माण का काम रूक गया। फिलहाल इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है कि यह आखिर कब तक बनकर तैयार हो जाएगा।
- दुनिया में बहुत सारे बांध बनाए गए हैं, जिनमें से कुछ बहुत बड़े तो कुछ बहुत ही लंबे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे बड़ा बांध कौन सा है? दरअसल, दुनिया का सबसे बड़ा बांध चीन में है, जिसका नाम 'थ्री गोर्जेस डैम' है। इंटरनेशनल वाटर पावर एंड डैम कंस्ट्रक्शन पत्रिका के मुताबिक, 2.3 किलोमीटर लंबा, 115 मीटर चौड़ा और 185 मीटर ऊंचा यह बांध दुनिया का सबसे बड़ा पनबिजली बांध है। यह बांध चीन के हुबेई प्रांत में यांग्जी नदी पर बना हुआ है, जिसे दुनिया की तीसरी सबसे लंबी नदी माना जाता है और जिसकी लंबाई छह हजार किलोमीटर से भी अधिक है।कहा जाता है कि इस विशालकाय बांध को बनाने में ढाई लाख करोड़ रुपये से भी अधिक की लागत आई है। इसे बनाने में कुल 18 साल का लंबा समय लगा है। इसके निर्माण का काम साल 1994 में शुरू हुआ था और 2012 में यह बनकर तैयार हो गया था।कहते हैं कि 'थ्री गोर्जेस डैम' बनाने में चार लाख 63 हजार टन स्टील का इस्तेमाल हुआ है। इतने स्टील में तो कई एफिल टॉवर खड़े किए जा सकते हैं। चीन का यह डैम अमेरिका के महान हूवर डैम से 11 गुना अधिक बिजली पैदा कर सकता है। एक अनुमान के मुताबिक, इसमें 22,400 मेगावाट ऊर्जा उत्पन्न करने की क्षमता है, यानी बिजली के उत्पादन में इसका कोई जवाब नहीं है।
- नाकुरू (केन्या)। तंजानिया के राष्ट्रपति जॉन मगुफुली का निधन हो गया है। वे 61 वर्ष के थे।उपराष्ट्रपति सामिया सुलुहू ने बुधवार को बताया कि मगुफुली का हृदय गति रुकने के कारण निधन हो गया। राष्ट्रपति को फरवरी के अंत से सार्वजनिक रूप से नहीं देखा गया था। सोशल मीडिया पर ऐसी अटकलें थीं कि वह बीमार चल रहे हैं लेकिन शीर्ष सरकारी अधिकारियों ने इन बातों का खंडन किया था। मगुफुली अफ्रीका के उन प्रमुख नेताओं में से एक थे जिन्होंने कोविड-19 वैश्विक महामारी को खारिज कर दिया था। उन्होंने पिछले साल कहा था कि तंजानिया ने तीन दिन की राष्ट्रीय प्रार्थना के जरिए इस संक्रामक बीमारी का खात्मा कर दिया।
- नियामे । नाइजर में एक बाजार से लौट रहे लोगों पर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए बंदूकधारियों ने हमला कर दिया, जिससे कम से कम 58 लोगों की मौत हो गई। नाइजर सरकार ने यह जानकारी दी। सोमवार को हुए इस हमले की अभी किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है । माली और नाइजर की सीमा के निकट के बानीबांगोउ में मवेशियों के एक बड़े बाजार से जब लोग लौट रहे थे, तभी संदिग्धों ने उन पर हमला कर दिया और पास में स्थित खाद्य भंडारों में आग लगा दी। इस संबंध में सरकार के प्रवक्ता अब्दौरहमाने जकारिया ने मंगलवार को नाइजर के सरकारी टीवी चैनल पर जानकारी दी और हमले में मारे गए लोगों के लिए तीन दिन का राष्ट्रीय शोक मनाने की घोषणा की। इससे पहले जनवरी में तिल्लाबेरी इलाके के दो गांवों में हुए हमले में 100 लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले की जिम्मेदारी भी किसी आतंकवादी संगठन ने नहीं ली थी।
- बोलिविया। बोलिविया की पूर्व राष्ट्रपति जिनी एनेज को मंगलवार को चार महीने के लिए जेल भेज दिया गया। 2019 में तत्कालीन सरकार के तख्तापलट में मदद देने के आरोपों के सिलसिले में जांच एजेंसियों ने उनसे पूछताछ कर रही है।तख्तापलट के लिए मानवाधिकार संगठनों और अमरीकी देशों के संगठन ने जिनी एनेज की कड़ी आलोचना की। तख्तापलट के दौरान भड़की हिंसा में कम से कम 33 लोग मारे गए थे।
- बीजिंग. सालभर से कोरोना वायरस की वजह से आफत झेल रहे चीन को सोमवार को एक नए तरह के हमले का सामना करना पड़ा। चीन की राजधानी बीजिंग में सुबह-सबह ही पूरा आसमान पीला पड़ गया। जिधर भी लोगों की नजरें जा रही थीं, सबकुछ पीला ही नजर आ रहा था। दरअसल, बीजिंग में सोमवार सुबह रेतीले तूफान ने दस्तक दी थी, जिसकी वजह से हर जगह धूल भरी आंधी ही नजर आ रही थी। इसके अलावा, चीन के पड़ोसी देश मंगोलिया में भी रेतीला तूफान आया था। इसकी चपेट में आने की वजह से छह लोगों की मौत हो गई और 80 लोग लापता हो गए।तूफान के चलते 400 फ्लाइट्स कैंसिलचीन की राजधानी बीजिंग में आए तूफान का सीधा असर फ्लाइट्स पर पड़ा। रेतीले तूफान की वजह से 400 फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया गया। यह इस दशक का सबसे भयंकर तूफान बताया जा रहा है। राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि रेत और धूल के कारण उत्तर-पश्चिम में शिनजियांग से लेकर उत्तर-पूर्व में हेइलोंगजियांग और तियानजिन के पूर्वी तटीय बंदरगाह शहर तक 12 प्रांत और क्षेत्र प्रभावित होंगे। केंद्र ने अपनी वेबसाइट पर एक पोस्ट में कहा, "यह सबसे गहन रेतीला तूफान है, जिसे हमारे देश ने 10 वर्षों में पहली बार देखा है, साथ ही साथ यह व्यापक क्षेत्र को कवर करता है।"500 पर पहुंच गया बीजिंग का एयर क्वालिटी इंडक्सबीजिंग का अधिकारिक एयर क्वालिटी इंडक्स रेतीले तूफान की वजह से 500 के स्तर पर पहुंच गया। कुछ जिलों में पीएम10 के रूप में पहचाने जाने वाले पार्टिकल्स 2,000 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर तक पहुंच गए। हालांकि, चीन के मौसम विभाग ने इस बात की जानकारी दी थी। मौसम विभाग प्रशासन ने सोमवार सुबह एक पीले अलर्ट की घोषणा करते हुए कहा कि यह सैंडस्टॉर्म इनर मंगोलिया से गांसु, शांक्सी और हेबै के प्रांतों में फैल जाएंगेमंगोलिया में भी डस्ट स्टोर्म ने मचाया आंतकचीन के पड़ोसी देश मंगोलिया में भी डस्ट स्टोर्म ने खूब आतंक मचाया। इसकी वजह से एक बच्चे समेत छह लोगों की मौत हो गई। देश के इमरजेंसी मैनेजमेंट डिपार्टमेंट ने एक बयान में बताया कि विभाग को 548 लोगों के नौ प्रांत से लापता होने की जानकारी मिली। ये सभी लोग शनिवार रात से लेकर सोमवार सुबह तक के बीच में गायब हुए थे। हालांकि, इनमें से कई लोगों को बचा भी लिया गया, लेकिन कई अभी भी गायब हैं और उन्हें ढूंढने का अभियान चल रहा है। स्थानीय मीडिया ने बताया है कि इस डस्ट स्टोर्म की वजह से बड़े स्तर पर बिजली गुल होने की भी घटनाएं सामने आई हैं।
- मॉस्को. रूस के वैज्ञानिकों ने पहली बार पानी के अंदर ऐसा टेलिस्कोप लगाया है, तो जो इनर स्पेस यानी धरती के अंदर और आउटर स्पेस यानी अंतरिक्ष दोनों पर नजर रखेगा। ये उन कणों की खोज करेगा जिनकी वजह से धरती का निर्माण हुआ था। यानी दुनिया के सबसे छोटे कण न्यूट्रीनोस। अगर इन कणों की गतिविधि बढ़ जाए, तो काफी नुकसान हो सकता है। इसलिए इनकी निगरानी जरूरी है।रूस के वैज्ञानिकों ने हाल ही में बैकल झील के अंदर एक बड़ा स्पेस टेलिस्कोप लगाया है। इस टेलिस्कोप को साल 2015 से बनाया जा रहा था। इसका काम है न्यूट्रीनोस का पता लगाना। न्यूट्रीनोस दुनिया के सबसे छोटे कण होते हैं। इनकी निगरानी करना या इनकी मात्रा जानना बेहद कठिन है। इसलिए यह टेलिस्कोप लगाया जा रहा है।2500 से 4300 फीट नीचे पानी में तैनात किया गयावैज्ञानिकों ने इस टेलिस्कोप को बैकल-जीवीडी नाम दिया है। इसे बैकल झील में 750 से 1350 मीटर यानी 2500 से 4300 फीट नीचे पानी में तैनात किया गया है। यह झील के किनारे से 4 किलोमीटर दूर है। न्यूट्रीनोस का पता लगाना अत्यधिक कठिन कार्य है, लेकिन पानी एक ऐसा माध्यम है जिससे इनकी जांच करना आसान हो जाता है। इसलिए टेलिस्कोप पानी के अंदर तैनात किया गया है।इस तरह से काम करेगा बैकल-जीवीडी टेलिस्कोपबैकल-जीवीडी एक स्टील और कांच से बना गोलाकार गोता लगाने वाला टेलिस्कोप है, जिसमें कई सारे तार लगे हैं। बैकल-जीवीडी को बर्फ से जमी झील बैकल की गहराइयों में बेहद सतर्कता के साथ डुबाया गया। इसके लिए झील की बर्फ को काटकर चौकोर छेद बनाया गया। इसके बाद बैकल-जीवीडी को धीरे-धीरे झील के हाड़ कंपा देने वाले ठंडे पानी में उतारा गया।रूस के ज्वाइंट इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर रिसर्च के साइंटिस्ट डिमित्री नाउमोव ने कहा कि ये टेलिस्कोप धरती पर बनते-बिगड़ते न्यूट्रीनोस की खोज में साइंटिस्ट्स की मदद करेगा। इससे पूरी दुनिया को पता चलेगा कि न्यूट्रीनोस की मात्रा कम है या ज्यादा। संतुलित है या अंसतुलित। कुछ सालों में ऐसे और टेलिस्कोप बनाकर हम एक घन किलोमीटर तक के क्षेत्रफल में तैनात करेंगे।
- शिकागो (अमेरिका) । शिकागो के साउथ साइड में रविवार की सुबह एक पार्टी के दौरान हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य घायल हो गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस प्रवकता जोस जारा ने एक बयान में कहा, ‘‘यह घटना सुबह करीब चार बज कर 40 मिनट पर हुई। जिन लोगों को गोली लगी, उनकी उम्र 20 से 44 वर्ष के बीच है।'' जारा ने घटना का और विवरण नहीं दिया है। उन्होंने यह भी नहीं बताया कि क्या हमलावर एक ही व्यक्ति था, या गोलीबारी की वजह क्या थी ? दमकल विभाग के प्रवक्ता लैरी मेरिट ने शिकागो सन-टाइम्स से कहा कि गंभीर से लेकर नाजुक हालत वाले सात घायलों को अस्पताल ले जाया गया।
- डेनवर । अमेरिका के कोलोराडो राज्य की राजधानी डेनवर में भीषण बर्फीले तूफान के कारण दो हजार से अधिक उड़ानों को रद्द किया गया है। राष्ट्रीय मौसम सेवा ने शीत तूफान की चेतावनी जारी की और कहा कि शनिवार दोपहर से शनिवार रात तक डेनवर में 18 से 24 इंच बर्फबारी होने और शिलाखंड गिरने की आशंका है। इसके अलावा ‘फ्रंट रेंज' तलहटी के कुछ इलाकों में 30 इंच तक बर्फबारी होने की आशंका है। कोलोराडो परिवहन विभाग ने भी सड़कों के बंद होने की आशंका जताते हुए लोगों से बहुत जरूरी होने पर ही यात्रा करने को कहा है। डेनवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रवक्ता एमिली विलियम्स ने बताया कि शनिवार सुबह हवाई अड्डे पर भीड़-भाड़ रही, लेकिन दिन में करीब 750 उड़ानें रद्द की गईं और रविवार के लिए भी करीब 1,300 उड़ानें रद्द की गई हैं।
-
मास्को। कजाकिस्तान की सेना का एक विमान शनिवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में विमान में सवार चालक दल के चार सदस्यों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए।
अधिकारियों ने यह जानकारी दी। कजाकिस्तान के आपातकालीन मंत्रालय ने कहा कि विमान दुर्घटना के दौरान चालक दल के दो सदस्य बच गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंत्रालय ने कहा कि देश के सबसे बड़े शहर अलमाटी स्थित हवाईअड्डे पर उतरने के दौरान विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान कजाकिस्तान की राजधानी नूर सुल्तान से अलमाटी के हवाईअड्डे पर पहुंचा था और इसमें चालक दल के छह सदस्यों के अलावा कोई यात्री सवार नहीं था। दुर्घटना के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है। - सल्त (जॉर्डन)। जॉर्डन के स्वास्थ्य मंत्री ने राजधानी अम्मान के निकट एक अस्पताल में ऑक्सीजन आपूर्ति की कमी के चलते कम से कम छह लोगों की मौत होने के बाद शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। जॉर्डन की सरकारी मीडिया ने यह खबर दी है। स्थानीय मीडिया में आईं खबरों के अनुसार जॉर्डन के प्रधानमंत्री बशर-उल-खसावना ने अम्मान से 20 किलोमीटर दूर सल्त कस्बे के एक सरकारी अस्पताल में हुई घटना की जांच का आदेश देते हुए स्वास्थ्य मंत्री नादिर उबेजात से इस्तीफा देने के लिये कहा था। सरकार के मुखपत्र 'अल-राई' ने उबेजात के इस्तीफे देने की खबर की पुष्टि की है।
- वाशिंगटन। एक विशालकाय एस्टेरॉयड 21 मार्च को पृथ्वी के बेहद करीब से गुजरने वाला है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के अनुसार एस्टेरॉयड 2001 एफओ32 का व्यास 915 मीटर (तीन हजार फुट) है। इसकी खोज बीस साल पहले हुई थी। यह पृथ्वी से 20 लाख किमी दूर से गुजरेगा। ऐसे में पृथ्वी पर इससे ज्यादा असर नहीं होगा।नासा के अनुसार यह एस्टेरॉयड सुबह करीब चार बजे पृथ्वी के करीब से गुजरेगा। इसके बाद वर्ष 2052 तक ये पृथ्वी के करीब नहीं आएगा। इसकी रफ्तार 1 लाख 24 हजार किलोमीटर प्रति घंटे होगी जो पृथ्वी के करीब से गुजरने वाले दूसरे एस्टेरॉयड की तुलना में बहुत अधिक है। नासा के जेट प्रोपल्शन लैबोरेटरी (जेपीएल) के प्रमुख वैज्ञानिक प्रो. लांस बेनर ने बताया कि इस एस्टेरॉयड के बारे में फिलहाल बहुत कम जानकारी है। इसके करीब आने के दौरान अनुसंधान से अंतरिक्ष के कई अनसुलझे रहस्यों को सुलझाने में सफलता मिल सकती है।नासा के खगोलविदों का कहना है कि एस्टेरॉयड के आकार व उसकी संरचना के बारे में विस्तृत जानकारी उसकी सतह पर पडऩे वाली रोशनी से होगी। सूरज की किरणें जब इसकी सतह पर पड़ेगी तो चट्टान चमक उठेंगे। इसी की मदद से खगोलविद खनिजों के 'केमिकल फिंगर प्रिंटÓ तैयार कर विस्तृत जानकारी जुटाएंगे।एस्टेरॉयड की दुनिया को करीब से समझने वाले खगोलविद दुनिया के अन्य हिस्सों से भी इसपर पर नजर रखेंगे। नासा ने कहा है कि पृथ्वी के करीब से गुजरने 95 फीसदी एस्टेरॉयड '2001 एफओ32Ó से बड़े ही रहे हैं, लेकिन इनसे अगली सदी तक पृथ्वी पर किसी तरह का कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा। नासा पृथ्वी के करीब से गुजरने वाले हर एस्टेरॉयड पर नजर रखता है। 2029 में भी अपोपहिस नाम के एस्टेरॉयड के गुजरने का इंतजार है।सेंटर फॉर नियर अर्थ ऑब्जेक्ट स्टडीज के निदेशक प्रो. पॉल कोडस चोडस का कहना है कि यह आकाशीय पिंड जब आसमान के दक्षिणी भाग से गुजरेगा तब उसमें बहुत अधिक चमक होगी। इसे देखने केलिए आधुनिक टेलीस्कोप का प्रयोग होगा जिसमें आठ इंच का अपर्चर होगा। इससे एस्टेरॉयड की हर गतिविधि को करीब से देखा जा सकेगा, हालांकि इसके लिए संभवत: उन्हें तारे के पूरे मानचित्र को भी अपने पास रखना होगा जिससे वे इसे पकड़ सकें।----
- मेक्सिको सिटी । उत्तरी मेक्सिको के नुएवो लियोन राज्य में बृहस्पतिवार तड़के डीजल लेकर जा रहे टैंकर और बस के बीच हुई टक्कर में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई। नुएवो लियोन की सिविल डिफेंस एजेंसी ने एक बयान में कहा कि यह दुर्घटना सलिनास विटोरिया में हुई। हादसे में घायल सात अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एजेंसी द्वारा साझा की गई तस्वीरों में क्षतिग्रस्त वाहनों को दिखाया गया है।
- आपने एक से बढ़कर एक आलीशान और महंगे होटलों के बारे में सुना होगा और शायद देखा भी हो या आप वहां रहे भी होंगे, लेकिन क्या आपने दुनिया का सबसे छोटा होटल देखा है? इसे 'मिनी होटल' भी कह सकते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया का यह सबसे छोटा होटल किसी इमारत में नहीं, बल्कि एक कार में है। यह होटल दक्षिण पश्चिम एशिया में अकाबा खाड़ी के दक्षिण में स्थित अरब देश जॉर्डन में है। इस होटल के मालिक का नाम मोहम्मद अल-मालाहिम है, जो जॉर्डन के ही रहनेवाले हैं। उनका दावा है कि उनका विंटेज वॉक्सवैगन बीटल होटल दुनिया में सबसे छोटा और अनोखा है।इस छोटे से होटल की शुरुआत साल 2011 में हुई थी। इसके मालिक मोहम्मद अल-मालाहिम कहते हैं कि उनका यह होटल बड़े-बड़े पत्थरों के बीच खड़ा है। यही वजह है कि यहां आने वाले लोगों को अद्भुत नजारे देखने को मिल जाते हैं।हालांकि इस होटल की सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि यहां एक वक्त में सिर्फ दो ही लोग रूक सकते हैं। यह कपल के लिए अच्छा हो सकता है। बिजनेस इनसाइडर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यहां ठहरने वाले मेहमानों को एक दिन के लगभग 56 डॉलर यानी करीब चार हजार रुपये देने पड़ते हैं।हालांकि ऐसा नहीं है कि आप जब चाहें तब इस 'मिनी होटल' में रूक सकते हैं, बल्कि यहां रुकने के लिए लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ता है। यहां ठहरने के लिए पहले से ही बुकिंग करवानी पड़ती है। इस विंटेज वॉक्सवैगन बीटल होटल को हैंडमेड एम्ब्राइडरी शीट और तकियों से सजाया गया है। इस होटल में ठहरने वाले लोगों को पास की ही एक गुफा में अल-मालाहिम स्थानीय पेय और नाश्ता भी परोसते हैं।इस 'मिनी होटल' के मालिक मोहम्मद अल-मालाहिम अब पूरे जॉर्डन में काफी मशहूर हो चुके हैं। उन्होंने एक साक्षात्कार के दौरान बताया था कि वह हमेशा से एक ऐसे टूरिज्म प्रोजेक्ट पर काम करना चाहते थे, जिसमें कम से कम जगह का इस्तेमाल हो और साथ ही वह प्रोजेक्ट पर्यटन के क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ जाए।
- जकार्ता । इंडोनेशिया के जावा द्वीप में पर्यटकों की एक बस के खाई में गिर जाने से उसमें सवार कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई और 39 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस और बचावकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। स्थानीय पुलिस प्रमुख एको प्रासेत्यो रोब्बियांतो ने बताया कि यह बस पश्चिमी जावा के सुबांग शहर से इस्लामी माध्यमिक स्कूल के छात्रों और उनके अभिभावकों के समूह को बुधवार को प्रांत के तासिकामलय जिले में एक तीर्थस्थल पर लेकर जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि सुमेदांग जिले में ढलान वाले इस इलाके में चालक बस को नियंत्रित नहीं कर पाया और बस 20 मीटर गहरी खाई में गिर गई। रोब्बियांतो ने बताया कि पुलिस हादसे के कारण का पता लगाने की कोशिश कर रही है, लेकिन इस दुर्घटना में जीवित बचे लोगों का कहना है कि वाहन के ब्रेक खराब हो गए थे। बांदुंग तलाश एवं बचाव एजेंसी प्रमुख देदेन रिदवांसाह ने बताया कि 27 मृतकों के शवों और 39 घायलों को एक अस्पताल और एक निकटवर्ती स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बस में फंसे एक व्यक्ति को बृहस्पतिवार सुबह मलबे से बाहर निकाला गया। रिदवांसाह ने बताया कि 13 घायलों की हालत गंभीर है और मृतकों में बस चालक भी शामिल है।
- न्यूयॉर्क। 'अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस' के मौके पर अपने-अपने क्षेत्र में योगदान के लिए सात भारतीय महिलाओं को सम्मानित किया गया। न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूत रणधीर जायसवाल ने इस मौके पर कहा कि महिला सशक्तिकरण दुनिया में सामाजिक-आर्थिक विकास का एक प्रमुख घटक है।एफआईए ने एक बयान में बताया कि न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी और कनेक्टिकट (एफआईए) के 'फेडरेशन ऑफ इंडिया' ने 'ब्रुकलिन बरो प्रेसिडेंट' के कार्यालय और न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास के साथ मिलकर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर ब्रुकलिन बरो हॉल में एक समारोह का आयोजन किया था। बयान के अनुसार, वड़ोदरा की 'नवरचना एजुकेशन सोसायटी' की अध्यक्ष तेजल अमीन, हार्टफोर्ड हेल्थकेयर में चिकित्सक डॉ. उमा रानी मधुसूदन, दंत चिकित्सक डॉ. आभा जायसवाल, नर्स रश्मी अग्रवाल, नि:शुल्क सेवाएं देने वाल सामुदायिक वकील सबीना ढिल्लों और निर्माता, अभिनेत्री राशना शाह को सम्मानित किया गया। इनके अलावा 'मास्क स्क्वाड' को भी सम्मानित किया गया, यह समान विचारधारा वाली महिलाओं का एक समूह है, जिसने वैश्विक महामारी के दौरान जरूरतमंद लोगों को मास्क सिलकर पहुंचाए।
- मिलान । रूस ने इटली में स्पुतनिक वी कोरोना वायरस टीका तैयार करने के लिए करार किया है। यह यूरोपीय संघ में इस तरह का पहला करार है। इटैलियन रशियन चैंबर ऑफ कॉमर्स ने मंगलवार को यह घोषणा की। इस करार पर स्विट्जरलैंड की फार्मा कंपनी की इटली की अनुषंगी एडियन एसआरएल तथा रूस के प्रत्यक्ष निवेश कोष के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) किरिल दिमित्रिव ने हस्ताक्षर किए। करार के तहत इस साल एक करोड़ टीकों का उत्पादन किया जाएगा जिसकी शुरुआत जुलाई से होगी। चैंबर ने कहा कि नवोन्मेषी उत्पादन प्रक्रिया से रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और इटली पूरे उत्पादन को नियंत्रित कर सकेगा। सौदे के वित्तीय ब्योरे का खुलासा नहीं किया गया है।(File Photo)
- कनेक्टिकट। अमेरिका में एक शख्स की किस्मत एक मामूली कटोरे से चमक गई। इस कटोरे को उसने मात्र 35 डॉलर में एक यार्ड सेल के दौरान खरीदा था, लेकिन कटोरा 15वीं सदी का निकला। उसकी कीमत करीब पांच लाख डॉलर तक हो सकती है।अमेरिका के कनेक्टिकट शहर में एक गैरेज के बाहर लगी सेल से मात्र 35 डॉलर में खरीदे गए छोटे से कटोरे की कीमत करीब पांच लाख डॉलर तक हो सकती है। चौंकिए मत, क्योंकि चीनी मिट्टी से बना यह दुर्लभ कटोरा 15वीं सदी का है। चीनी मिट्टी के इस कटोरे पर नीले रंग के फूल बने हुए हैं। जिस शख्स ने इस कटोरे को खरीदा है उसकी पहचान गोपनीय रखी गई है। इस कटोरे के खरीदार ने मशहूर नीलामी घर सॉदबी के सिरेमिक विशेषज्ञ को इसकी तस्वीरें भेजी, इसके के बाद वह खुद इस कटोरे को लेकर नीलामी घर गया।विशेषज्ञों ने कहा कि यह मिंग राजवंश के तीसरे सम्राट योंगले के दरबार के लिए बनाया गया था, जिसने 1402 से 1424 तक शासन किया था। न्यूयॉर्क में सॉदबी चीनी कलाकृतियों की प्रमुख अंगेला मैक्टीर ने बताया, "इस तरह के छह अन्य कटोरे ही दुनिया में बने हैं। यह एक बहुत ही विशिष्ट समूह के हैं। "चीनी मिट्टी का कटोरा 15वीं सदी का निकलासॉदबी 17 मार्च को नीलामी के लिए नए खोजे गए सातवें कटोरे को पेश करेगा, इस कटोरे को तीन लाख से लेकर पांच लाख डॉलर कीमत मिल सकती है। ऐसे पांच कटोरे संग्रहालयों में हैं: दो ताइवान, दो लंदन और एक तेहरान में. मैक्टीर ने बताया कि छठे कटोरे को आखिरी बार 2007 में बाजार में देखा गया था। उनका कहना है कि इस वजह से खरीदारों में रूचि बढ़ेगी।कई चीनी कलाकृतियां पीढिय़ों के जरिए आगे बढऩे से पहले 19वीं शताब्दी में पश्चिम में जमा हो गई, लेकिन मैक्टीर का कहना है कि विशेषज्ञों को यह जानने में रूचि नहीं है कि यह कटोरा चीन के कबाड़ से बिक्री के लिए यहां तक कैसे पहुंचा।-----
- लंदन। जॉर्जिया में अगले महीने होने वाले प्रतिष्ठित 'यूरोपियन गल्र्स मैथेमैटिकल ओलंपियाड' (ईजीएमओ) के लिए चुनी गई भारतीय मूल की 13 वर्षीय छात्रा ब्रितानी टीम की अब तक की सबसे कम उम्र की सदस्य है।लंदन में डलविच के एलयंस स्कूल की छात्रा आन्या गोयल ने गणित के सवाल सुलझाने के अपने जुनून को पूरा करने के लिए पिछले साल लागू लॉगडाउन का भरपूर इस्तेमाल किया। मैथ ओलंपियाड के विजेता रह चुके अपने पिता अमित गोयल के मार्गदर्शन से उसने ईजीएमओ के लिए चुनी जाने वाली ब्रितानी टीम का हिस्सा बनने के लिए 'यूके मैथेमैटिक्स ट्रस्ट' (यूकेएमटी) द्वारा आयोजित परीक्षाओं पर ध्यान केंद्रित किया। आन्या ने कहा, ''ओलंपियाड के सवाल सुलझाने के लिए रचनात्मक होने और गहराई से सोचने की आवश्यकता होती है। कई बार एक ही सवाल को सुलझाने में कई दिन लग जाते हैं, लेकिन आपको हार नहीं माननी होती और नए विचारों के साथ सवाल सुलझाने होते हैं।'' यूकेएमटी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए हर साल पूरे ब्रिटेन में माध्यमिक विद्यालयों के छह लाख से अधिक छात्र आवेदन करते हैं, जिनमें से हर साल नवंबर में होने वाले 'ब्रिटिश मैथेमैटिकल ओलंपियाड' के लिए शीर्ष 1,000 छात्रों को आमंत्रित किया जाता है। इनमें से 'ब्रिटिश मैथेमैटिकल ओलंपियाड' के दूसरे दौर के लिए शीर्ष 100 छात्र चुने जाते हैं। आन्या ने ईजीएमओ में भाग लेने वाली ब्रितानी टीम में चुनी गई शीर्ष चार लड़कियों में स्थान बनाया और इसी के साथ वह इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सबसे कम उम्र की छात्रा बन गई है। इससे पहले यह रिकॉर्ड 15 वर्षीय एक छात्रा के नाम था। आन्या को उसकी आदर्श एवं दुनिया की सर्वश्रेष्ठ महिला गणितज्ञ मानी जानी वाली युहका माचिनो के साथ टीम में चुना गया है।
- काहिरा।मिस्र की राजधानी काहिरा से 100 किमी दक्षिण में स्थित अतफिह शहर के पास एक ट्रक के मिनी बस से टकरा जाने के कारण कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना नील नदी के पूर्वी तट पर स्थित एक राजमार्ग के पास शुक्रवार को हुई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ट्रक का टायर फट गया, जिसके चलते वह पलट गया और मिनी बस से जा टकराया। घायलों को पास के अस्पतालों में ले जाया गया। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
- होल्टविले (कैलिफोर्निया)। अमेरिका में एक भीषण सड़क हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई, जिनमें प्रवासी शामिल थे । ये प्रवासी मैक्सिको के साथ सटी सीमा पर लगी बाड़ के एक हिस्से को तस्करों द्वारा काटकर बनाए गए रास्ते से कैलिफोर्निया में घुसे थे । आव्रजन अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। बॉर्डर पेट्रोल के एल सेंट्रो सेक्टर के प्रमुख ग्रेगरी बोविनो ने कहा कि निगरानी के लिए लगाए गए कैमरे से लिए गए वीडियो में मंगलवार तड़के फोर्ड एक्सपीडिशन और शेवरले सबअर्बन कार दिखी हैं। वीडियो को सार्वजनिक नहीं किया गया है क्योंकि यह जांच का हिस्सा है। सबअर्बन कार में 19 लोग सवार थे, जिसमें अमेरिका में प्रवेश करने के बाद अज्ञात कारणों से आग लग गई। सभी लोग उसमें से उतर गए और उन्हें बॉर्डर पेट्रोल एजेंटों ने हिरासत में ले लिया। कुछ ही देर बाद 25 लोगों से भरी एक एक्सपीडिशन कार आती दिखी, जिसे एक ट्रैक्टर-ट्रेलर ने टक्कर मार दी, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना में मारे गए 13 लोगों में से 10 की पहचान मैक्सिकन नागरिकों के रूप में की गई है।
- पाइन ब्लाफ (अमेरिका)। अमेरिका के अरकंसास में एक जूनियर हाई स्कूल में हुई गोलीबारी में घायल 15 वर्षीय लड़के की मौत हो गई। पाइन ब्लाफ पुलिस के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट डेविड डीफूर ने बुधवार रात लड़के की मौत की पुष्टि की।उन्होंने बताया कि लड़के के परिवार और 'वॉटसन चैपल जूनियर हाई स्कूल' ने बच्चे की पहचान डेयलन बर्नेट के तौर पर की है। लिटिल रॉक के 'अरकंसास चिल्ड्रेन हॉस्पिटल' के आईसीयू में दो दिन तक भर्ती रहने के बाद उसकी मौत हो गई। गौरतलब है कि यह घटना 'वॉटसन चैपल जूनियर हाई स्कूल' में सोमवार सुबह करीब दस बजे हुई। आरोपी छात्र घटना को अंजाम देकर वहां से भाग गया था, लेकिन उसे कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया गया। हत्या का मामला अभी तक दर्ज नहीं किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि उनका मानना है कि गोलीबारी उसे निशाना बनाकर ही की गई थी, लेकिन इसके पीछे के मकसद का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
- बीजिंग । चीन की राष्ट्रीय अंतरिक्ष एजेंसी ने मंगल ग्रह के इर्द गिर्द घूम रहे देश के तियानवेन-1 प्रोब यान से ली गयी मंगल की तस्वीरें प्रकाशित की है। चीन के राष्ट्रीय अंतरिक्ष प्रशासन (सीएनएसए) ने कहा है कि 'हाई रिजोल्यूशन' वाली इन तस्वीरों में दो 'पैन्क्रोमैटिक व्यू' वाली और एक रंगीन तस्वीर है।चीन के अंतरिक्ष यान तियानवेन-1 के हाई रिजोल्यूशन कैमरे से मंगल की सतह से करीब 330 से 350 किलोमीटर की दूरी से ये पैन्क्रोमैटिक तस्वीरें ली गयीं हैं। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने सीएनएसए के बयान का हवाला देते हुए कहा है कि इन तस्वीरों में मंगल पर मौजूद छोटे गड्ढे, पहाडिय़ां और टीले स्पष्ट नजर आ रहे हैं। तस्वीर में दिखे सबसे बड़े गड्ढे का व्यास 620 मीटर का होने का अनुमान है।चीन ने 23 जुलाई 2020 को तियानवेन-1 को प्रक्षेपित किया था। इस यान में एक ऑर्बिटर, एक लैंडर और एक रोवर है। सीएनएसए के मुताबिक यह यान 224 दिन और करीब 47.5 करोड़ किलोमीटर का सफर तय कर चुका है। वर्तमान में यह पृथ्वी से करीब 21.2 करोड़ किलोमीटर की दूरी पर है। यह 24 फरवरी को मंगल के ऊपर एक पूर्व निर्धारित कक्षा में प्रवेश कर गया और तीन महीने तक कक्षा की परिक्रमा के बाद अपने लैंडिंग कैप्सूल को छोड़ेगा।