- Home
- विदेश
- मेंडॉन (न्यूयॉर्क) । अमेरिका में पश्चिमी न्यूयॉर्क में बुधवार को नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से ‘नेशनल गार्ड' के तीन जवानों की मौत हो गयी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। ‘न्यूयॉर्क स्टेट डिविजन ऑफ मिलिट्री एंड नवल अफेयर्स' के लोक कार्य मामलों के निदेशक एरिक डर ने बताया कि यूएच-60 हेलीकॉप्टर न्यूयॉर्क के मेंडॉन में शाम करीब साढ़े छह बजे दुर्घटनाग्रस्त हुआ। यह चिकित्सा संबंधी बचाव कार्यों में इस्तेमाल किया जाने वाला हेलीकॉप्टर था। उन्होंने बताया कि इसने रोचेस्टर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे में सैन्य विमानन सहयोग प्रतिष्ठान से उड़ान भरी थी। मामले की जांच की जा रही है।
- मैड्रिड। स्पेन की राजधानी मैड्रिड के मध्य क्षेत्र में बुधवार को एक रिहायशी इमारत में गैस रिसाव के कारण विस्फोट में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गयी। मैड्रिड आपातकालीन सेवा ने एक ट्वीट में कहा कि विस्फोट में कम से कम आठ लोग घायल हो गए, जिनमें से एक गंभीर रूप से घायल है।सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में मैड्रिड के मध्यवर्ती क्षेत्र तोलेदो स्ट्रीट में छह मंजिला इमारत से धुंआ उठते हुए दिखा और आसपास मलबा बिखरा हुआ था। आपात सेवा ने कहा है कि बचाव टीम, दमकलकर्मी और पुलिसकर्मी राहत और बचाव अभियान में जुटे हुए हैं। मेयर जोस लुइस मार्तिनेज अलमेदा ने बताया कि विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई। शुरुआती जानकारी के मुताबिक गैस रिसाव के कारण यह विस्फोट हुआ। चर्च से जुड़ा एक व्यक्ति भी लापता है।
- बीजिंग। चीन के दिग्गज ई-कॉमर्स कारोबारी जैक मा ने बुधवार को अपने एक ऑनलाइन वीडियो के जरिए करीब ढाई महीने से चल रही अपनी चुप्पी तोड़ी।गौरतलब है कि मा पिछले ढाई महीने से सार्वजनिक रूप से दिखाई नहीं दिए थे, जिसके चलते उनकी स्थिति और उनके व्यापारिक साम्राज्य के भविष्य को लेकर अटकलें तेज हो गईं थीं। मा ने 50 सेंकेड के वीडियो में अपनी परोपकार संस्था द्वारा समर्थित शिक्षकों को बधाई दी और सार्वजनिक जीवन से अपनी अनुपस्थिति तथा नियामकों द्वारा अलीबाबा समूह या आंट ग्रुप की जांच का कोई जिक्र नहीं किया। इस वीडियो को चीन के कारोबारी समाचार चैनलों और अन्य वेबसाइट पर प्रसारित किया गया। आमतौर पर मिलनसार और मीडिया के बीच रहने वाले मा को आखिरी बार 25 अक्टूबर को शंघाई सम्मेलन सार्वजनिक रूप से देखा गया था। इस दौरान मा ने चीन के वित्तीय नियामकों की आलोचना की थी। इसके बाद चीन के नियामकों ने अलीबाबा ग्रुप के खिलाफ एकाधिकार-रोधी जांच शुरू की। नियामकों ने अलीबाबा से जुड़े ऑनलाइन वित्तीय प्लेटफार्म के शेयर बाजार में प्रवेश को भी स्थगित कर दिया।
- बैंकॉक। थाईलैंड की अदालत ने एक पूर्व नौकरशाह को यहां की राजशाही का अपमान करने या मानहानि के खिलाफ बने सख्त कानून का उल्लंघन करने का दोषी ठहराते हुए मंगलवार को रिकॉर्ड 43 साल कैद की सजा सुनाई है।मानवाधिकार पर थाई वकीलों के समूह ने बताया कि बैंकॉक की फौजदारी अदालत ने महिला को फेसबुक और यूट्यूब पर राजशाही की आलोचना करने वाली टिप्पणी के साथ् ऑडियो क्लिप पोस्ट कर देश के महामहिम सम्मान कानून की 29 धाराओं का उल्लंघन करने का दोषी करार दिया। अदालत की यह सजा ऐसे समय आई है जब प्रदर्शन चल रहे हैं और राजशाही की अभूतपूर्व तरीके से सार्वजनिक स्तर पर आलोचना हो रही है। इस फैसले का अधिकार समूहों ने निंदा की है।ह्यूमन राइट्स वॉच में वरिष्ठ शोधकर्ता सुनई फासुक ने कहा, '' अदालत का आज का फैसला स्तब्ध करने वाला है और यह बहुत ही घातक संकेत है कि राजशाही की आलोचना बर्दाश्त ही नहीं की जाएगी बल्कि सख्त सजा भी दी जाएगी।''उल्लेखनीय है कि थाईलैंड में राजशाही का अपमान करने के खिलाफ कानून है जिसे आमतौर पर धारा-112 कहा जाता है और इसमें प्रत्येक अपराध पर तीन से 15 साल कैद का प्रावधान है। यह विवादित कानून है क्योंकि इसका इस्तेमाल न केवल फेसबुक पोस्ट आदि के लिए किया जाता है बल्कि इसमें कोई भी शिकायत कर दूसरे को वर्षों तक कानूनी कार्यवाही में फंसा सकता है। वकीलों ने सजायाफ्ता महिला की पहचान केवल नाम के पहले हिस्से अनचान के तौर पर जाहिर की है। उन्होंने बताया कि अपने जीवन के छठे दशक के मध्य में खड़ी महिला को अदालत ने शुरू में 87 साल कैद की सजा सुनाई, लेकिन अपराध के लिए माफी मांगने पर सजा की अवधि घटाकर आधी यानी 43 साल कर दी गई।
- वाशिंगटन। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन और नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के शपथ ग्रहण से जुड़े ऑनलाइन समारोह की शुरुआत में परंपरागत भारतीय रंगोली भी उकेरी जाएगी।रंगोली को तमिलनाडु में कोलम के नाम से जाना जाता है। घर के द्वार पर इसे बनाना शुभ माना जाता है। हैरिस की मां मूल रूप से तमिलनाडु की रहने वाली थीं। बाइडन और हैरिस के स्वागत के लिए और अमेरिका की बहुसांस्कृतिक विरासत को दर्शाने के लिए एक वीडियो में शनिवार को कोलम की हजारों तस्वीरों को गूंथा गया। रंगोली के हजारों डिजाइन बनाने के लिए अमेरिका और भारत के 1,800 से अधिक लोगों ने इस ऑनलाइन पहल में हिस्सा लिया।इस पहल में भाग लेने वाली मल्टीमीडिया कलाकार शांति चंद्रशेखर ने कहा, कई लोगों का मानना है कि कोलम सकारात्मक ऊर्जा और नई शुरुआत का प्रतीक है। विभिन्न समुदायों के सभी आयुवर्ग के लोगों ने पर्यावरण के अनुकूल सामग्री से बनी रंगोलियां बनाने की इस पहल में अपने-अपने घर से भाग लिया। स्थानीय स्तर पर शुरू की गई यह पहल हमारी उम्मीदों से अधिक बड़ी बन गई। शुरुआत में इसे व्हाइट हाउस के बाहर बनाया जाना था। बाद में इसे कैपिटल हिल के बाहर बनाने की अनुमति दे दी गई थी, लेकिन वाशिंगटन डीसी में सुरक्षा के अभूतपूर्व प्रबंधों के कारण यह अनुमति रद्द कर दी गई। इनॉगरेशन कोलम 2021 आयोजन दल की सदस्य सौम्या सोमनाथ ने कहा कि स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों की मंजूरी के बाद इसे प्रदर्शित किये जाने की तारीख तय की जाएगी।वाशिंगटन डीसी पब्लिक स्कूल की कला निदेशक मैरी लांबर्ट और विजुअल आर्ट मैनेजर लिंडसे वांसे ने चंद्रशेखर के साथ मिलकर योगदान दिया और कुछ ही दिन बाद पद्भार संभालने आने वाले बाइडन का स्वागत करने के लिए हजारों कोलम रचनाओं से मिलाकर वीडियो बनाया।
- इस्तांबुल। तुर्की में काला सागर में रविवार को एक मालवाहक जहाज डूब गया जिससे कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।परिवहन मंत्रालय ने कहा कि पलाऊ के पोत का नाम आर्विन है जो खराब मौसम के कारण उत्तर तुर्की के बार्तिन बंदरगाह की तरफ जा रहा था। पोत दो हिस्सों में टूटकर डूब गया। मंत्रालय की समुद्री शाखा ने ट्विटर पर कहा कि आपातकालीन बचावकर्मियों ने क्रू के कम से कम छह सदस्यों को बचा लिया। बार्तिन प्रांत के गवर्नर सिनान गुनेर ने कहा कि तीसरे व्यक्ति की भी मौत हो गई है। उन्होंने सरकारी अनादोलु संवाद समिति को यह जानकारी दी। अनादोलु के मुताबिक, तुर्की के तटरक्षक बल ने बचाव कार्य में सहयोग के लिए एक पोत भेजा है। परिवहन मंत्रालय ने कहा कि जहाज पर क्रू के 12 सदस्य थे जिसमें दो रूस के नागरिक और दस यूक्रेन के नागरिक हैं। मालवाहक पोत बुल्गारिया से जॉर्जिया की ओर जा रहा था।--
- वाशिंगटन। प्रथम महिला, प्रथम अश्वेत और दक्षिण एशियाई मूल की प्रथम उप राष्ट्रपति के तौर पर बुधवार को शपथ ग्रहण करने के साथ कमला हैरिस इतिहास रचने जा रही हैं। उन्हें न्यायमूर्ति सोनिया सोटोमायोर 20 जनवरी को अमेरिका के उप राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाएंगी। सोटोमायोर पहली लातिन अमेरिकी न्यायमूर्ति हैं।नवनिर्वाचित उप राष्ट्रपति कमला (58) सोटोमायोर की पृष्ठभूमि को प्रेरक मानती हैं। सोटोमायोर का चयन हैरिस ने किया है। दोनों ही अभियोजक रह चुकी हैं। हैरिस कैलिफोर्निया में ,जबकि सोटोमायारो न्यूयार्क में अभियोजक रही हैं। शपथ ग्रहण के लिए हैरिस दो बाइबल का उपयोग करेंगी, जिनमें से एक रेगीना शेल्टन की होगी। हैरिस और उनकी बहन माया उन्हें मां के समान मानती हैं। सीएनएन की खबर के मुताबिक हैरिस ने कैलिफोर्निया के अटार्नी जनरल पद की शपथ के लिए शेल्टन की बाइबल का उपयोग किया था। दूसरी बाइबल थरगुड मार्शल की होगी, जो सुप्रीम कोर्ट में प्रथम अफ्रीकी-अमेरिकी न्यायाधीश रहे हैं। हैरिस, सोटोमायोर और मार्शल दोनों की प्रशंसक रही हैं। हैरिस ने ट्विटर पर पोस्ट एक वीडियो में कहा था कि ''उनके वकील बनने की इच्छा के पीछे एक प्रमुख वजह मार्शल हैं।'' सोटोमायोर ने इससे पहले 2013 में जो बाइडन को उप राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई थी।
-
लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने लड़कियों की शिक्षा के लिए नई विशेष दूत की नियुक्ति की शनिवार को घोषणा की और कहा कि शिक्षा के माध्यम से लड़कियों और महिलाओं को सशक्त बनाना जी 7 समूह की इस वर्ष अध्यक्षता में तहत ब्रिटेन का मुख्य लक्ष्य है। जी 7अथवा ग्रुप ऑफ सेवेन कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, ब्रिटेन और अमेरिका जैसे लोकतंत्रों का एक अंतर सरकारी समूह है। इस समूह का अगला शिखर सम्मेलन ब्रिटेन में जून माह में होना है। प्रधानमंत्री जॉनसन ने कहा, मेरा दृढ़ता से यह मानना है कि लड़कियों की शिक्षा देना समुदायों को गरीबी से बाहर निकालने, लैंगिक हिंसा को समाप्त करने और महामारी से उबरने के बाद वापस आगे बढऩे का सबसे आसान और सबसे परिवर्तनकारी रास्ता है। इससे न सिर्फ किसी एक महिला या लड़की का नसीब बदलेगा बल्कि समुदाओं और देशों का नसीब बदलेगा। उन्होंने कहा, इसलिए मुझे लड़कियों की शिक्षा को लेकर आज हेलेन ग्रांट को विशेष दूत नियुक्त करते हुए खुशी हो रही है।'' इससे पहले जॉनसन ने शिखर सम्मेलन में शिरकत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आमंत्रित किया था। इस कार्यक्रम में तीन अतिथि देशों में भारत के साथ दक्षिण कोरिया और ऑस्ट्रेलिया शामिल थे। इस नयी भूमिका पर हेलेन ग्रांट ने कहा, सभी लड़कियों को 12 वर्ष तक गुणवत्ता परक शिक्षा मिले यह सरकार की प्राथमिकता है। गुणवत्ता परक शिक्षा महिलाओं को सशक्त बनाती है, गरीबी को कम करती है और आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देती है।
- सान रेमन। इंटरनेट व प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल ने फिटनेस उपकरण बनाने वाली कंपनी फिटबिट का 2.1 अरब डॉलर का अधिग्रहण पूरा कर लिया। गूगल ने 14 महीने पहले इस सौदे की घोषणा की थी।गूगल को इस सौदे से और मजबूत होने में मदद मिलेगी। हालांकि यह सौदा ऐसे समय पूरा हुआ है जब अमेरिका के प्रतिस्पर्धारोधी नियामक गूगल के पर कतरने के उपायों पर काम कर रहे हैं।गूगल अधिकांश आय विज्ञापनों के जरिये कमाती है। कंपनी अपने अरबों उपयोक्ताओं (यूजरों) की दिलचस्पी व उनकी स्थिति आदि जैसी जानकारियों का इस्तेमाल कर विज्ञापन बेचती है। निजता व गोपनीयता का संरक्षण करने वाले नियामकों को भय है कि गूगल लोगों के जीवन में और गहरे तक घुसपैठ करने के लिये फिटबिट का इस्तेमाल कर सकती है।हालांकि गूगल ने दावा किया है कि वह फिटबिट के 2.9 करोड़ उपयोक्ताओं के फिटनेस संबंधी डेटा का इस्तेमाल विज्ञापन बेचने में नहीं करेगी। गूगल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (उपकरण एवं सेवाएं) रिक ओस्टरलो ने बृहस्पतिवार को एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, यह सौदा डेटा के लिये नहीं बल्कि डिवाइस के लिये है। हम इस बात पर शुरुआत से ही स्पष्ट रहे हैं कि हम फिटबिट के यूजरों की निजता का बचाव करेंगे।
- वाशिंगटन। अमरीकी विदेशमंत्री माइक पोम्पियो ने एक वक्तव्य में बताया उनका देश चीन की सरकारी कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों तथा चीनी कम्युनिस्ट पार्टी और नौसेना के कई अधिकारियों पर वीजा प्रतिबंध लगा रहा है।अमरीका ने चीन के अधिकारियों और सरकारी तेल कंपनी सी-नॉक पर नए प्रतिंबध लगाए हैं। इस कंपनी को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है। दक्षिण चीन सागर में चीन की बढ़ती दखलंदाजी के कारण यह प्रतिबंध लगाए गए हैं। अमरीकी विदेशमंत्री माइक पोम्पियो ने एक वक्तव्य में बताया उनका देश चीन की सरकारी कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों तथा चीनी कम्युनिस्ट पार्टी और नौसेना के कई अधिकारियों पर वीजा प्रतिबंध लगा रहा है। प्रतिबंधों की घोषणा करते हुए श्री पोम्पियो ने बताया कि अमरीका दक्षिण पूर्वी एशिया के उन देशों के समर्थन में खड़ा है जो अपने सार्वभौम अधिकारों और हितों की रक्षा का संघर्ष कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि जब तक चीन, दक्षिण चीन सागर में अपने आक्रामक रवैए को नहीं बदलता, अमरीका अपनी कार्रवाई जारी रखेगा। श्री पोम्पियो ने कहा कि चीन की सरकारी तेल कंपनी सी-नॉक को भी उन कंपनियों की सूची में शामिल किया गया है जिनके साथ अमरीकी नागरिक कोई कारोबार नहीं कर सकते। अमरीकी प्रशासन ने चीन की विमानन कंपनी स्काइरिजॉन और नौ अन्य कंपनियों को भी ब्लैक लिस्ट कर दिया है।अमरीका का यह फैसला ऐसे समय में आया है जब कुछ दिन बाद 20 जनवरी को निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन पदभार ग्रहण करेंगे।
- वाशिंगटन। अमरीका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक खरब 90 अरब डॉलर के कोरोना वायरस आपात राहत पैकेज की घोषणा की है। श्री बाइडेन के इस प्रोत्साहन पैकेज का उद्देश्य बिगड़ती अर्थव्यवस्था में सुधार लाना और महामारी से हुए नुकसान की भरपाई करना है।पैकेज को कोविड के बढ़ते मामलों से संघर्ष करने वाले परिवारों, व्यापारियों और स्थानीय सरकारों के लिए संघीय सहायता में अधिक राशि देने के लिए तैयार किया गया है। बाइडेन की इस योजना में अमरीकी परिवारों को प्रत्यक्ष भुगतान की नई राशि, स्कूलों को सुरक्षित खोलने के लिए धनराशि देना और राष्ट्रीय वैक्सीन कार्यक्रम में तेजी लाना शामिल है। श्री बाइडेन ने 20 जनवरी को कार्यभार ग्रहण करने के बाद पहले 100 दिनों में 10 करोड़ वैक्सीन दिये जाने का लक्ष्य तय किया है। अमरीका सरकार ने आपात उपयोग के लिए दो अलग-अलग वैक्सीन की मंजूरी दी है। दोनों वैक्सीन अलग-अलग दी जाएंगी। अब तक एक करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है।
-
दुबई। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में दो प्रवासी भारतीयों ने दुबई शॉपिंग फेस्टिवल में 250 ग्राम सोना जीता है। गल्फ न्यूज ने मंगलवार को खबर दी कि भारतीय विजेताओं की पहचान क्रिस्टीना ए एस और इरफान खान के रूप में हुई है। इस अखबार से क्रिस्टीना ने कहा, अप्रत्याशित साल के आखिर में यह आश्चर्यजनक पुरस्कार जीतना बहुत बड़ी राहत है। मैं अपने परिवार के साथ इस ड्रॉ में उतरी थी और मैं इतना खुश हूं कि मैं जीतने वालों में एक हूं। खान ने कहा, मेरी जिंदगी में यह पहली बार है कि मैंने कुछ जीता है। दुबई बहुत उदार शहर है, जो हमेशा लॉटरियां और प्रतियोगिताएं आयोजित करता रहा है और यहां तीन साल रहने के बाद तब मैं चकित हो गया, जब मैं जीत गया। मैं अभिभूत हूं। दुबई शॉपिंग फेस्टिवल में हर रोज चार लकी विजेताओं को 250 ग्राम सोने के पुरस्कार के लिए चुना जाता है। इसके लिए व्यक्ति को 180 दुबई गोल्ड एंड ज्वेलरी ग्रुप की दुकानों में किसी से गहने खरीदने होते हैं।
-
इंसानियत को शर्मशार करने वाला अपराध की दोषी
वॉशिंगटन। अमेरिका में इंसानियत को शर्मसार करने वाला अपराध की दोषी महिला कैदी को मौत की सजा देने की तैयारी पूरी हो गई है। अमेरिका के इतिहास में 67 साल बाद यह पहला मौका होगा जब किसी महिला कैदी को मौत की सजा दी जाएगी। इस महिला को जो बाइडन के राष्ट्रपति बनने के आठ दिन पहले ही मृत्युदंड दिया जाएगा।
कोर्ट ने सुनाई थी मौत की सजा
अमेरिकी राज्य कैंसास की रहने वाली लीजा मोंटगोमेरी महिला ने एक गर्भवती महिला की हत्या कर उसके गर्भ से बच्ची को निकालकर फरार हो गई थी। पकड़े जाने के बाद लंबी चली सुनवाई के बाद कोर्ट ने उसे दोषी करार दिया था। कोर्ट ने महिला के अपराध को जघन्य बताते हुए मौत की सजा सुनाई थी। मोंटगोमेरी को इंडियाना के तेर्रे हाउते में एक केन्द्रीय कारागार में मृत्युदंड दिया जाना है।
यह था पूरा मामला
यह मामला 16 साल पुराना है। 16 दिसंबर 2004 को मोंटगोमेरी एक कुत्ते को गोद लेने के लिये कैनसास के मेलवर्न में स्थित अपने घर से लगभग 170 किलोमीटर दूर उत्तर-पश्चिमी मिसूर कस्बे के स्किडमोर में 23 वर्षीय कुत्ता विक्रेता बॉबी जो स्टिनेट के घर गई। जहां उसने रस्सी से गला दबाकर कुत्ता विक्रेता जो स्टिनेट की हत्या कर दी। इस महिला के अंदर हैवानियत का इतना भूत सवार था कि इसने मर चुकी स्टिनेट का पेट चीरकर उससे बच्ची को निकाला और वहां फरार हो गई। पुलिस ने अगले दिन उसे गिरफ्तार कर नवजात बच्ची को छुड़ा लिया गया। उस बच्ची का नाम विक्टोरिया जो है, जो अब 16 साल की हो चुकी है। - जकार्ता। इंडोनेशिया के अधिकारियों ने दुर्घटनाग्रस्त विमान बोइंग 737-500 के मलबे एवं ब्लैक बॉक्स का रविवार को पता लगा लिया। शनिवार को दुर्घटनाग्रस्त हुए श्रीविजय एयरलाइंस के इस विमान में 62 यात्री सवार थे।इंडोनेशिया के राष्ट्रीय तलाशी एवं बचाव एजेंसी के प्रमुख बगस पुरोहितो ने बताया कि अधिकारियों का मानना है कि उन्होंने उस स्थान का पता लगा लिया है जहां पर विमान का ब्लैक बॉक्स (कॉकपिट का डाटा एवं ध्वनि रिकॉर्डर) गिरा है क्योंकि उससे निकलने वाले आपात संकेत की पहचान नौसेना पोत की सोनार प्रणाली ने की है। सैन्य प्रमुख हादी त्जाहजांतो ने कहा, ''हमने उपकरण से आए दो संकेतों की मदद से ब्लैक बॉक्स का पता लगा लिया है।'' उन्होंने कहा, ''उम्मीद है हम हादसे की वजह जानने में सहायक ब्लैक बॉक्स को जल्द ही बाहर निकाल लेंगे।'' इससे पहले रविवार को तलाशी एवं बचाव अभियान के तहत गोताखोरों को जावा सागर में 23 मीटर की गहराई में विमान के हिस्से मिले थे जिसके बाद और गहनता से खोज अभियान शुरू किया गया।यह विमान राजधानी जकार्ता से इंडोनेशिया के बोर्नियो द्वीप स्थित वेस्ट कलीमंतान प्रांत की राजधानी पोंटियांक जा रहा था। अभी तक विमान हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है और न ही उसमें सवार किसी के जिंदा होने के संकेत मिले हैं। राष्ट्रपति जोको विडोडो ने कहा, ''मैं सरकार और सभी इंडोनेशिया वासियों की ओर से इस हादसे पर दुख व्यक्त करता हूं।'' परिवहन मंत्री बी के सुमादी ने संवादाताओं से कहा कि दुर्घटनास्थल का अनुमान लगने के बाद अधिकारियों ने बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया है। राष्ट्रीय खोज एवं बचाव एजेंसी ने बयान जारी करके कहा कि खोज एवं बचाव दल ने लांकांग और लाकी द्वीपों के बीच ये वस्तुएं बरामद की हैं।
- जकार्ता। इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता से उड़ान भरने के तुरंत बाद आज एक यात्री विमान जकार्ता के समुद्री क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें पचास से अधिक लोग सवार थे।श्रीविजय एयर कम्पनी द्वारा जारी बयान में कहा गया है बोइंग 737-500 जकार्ता से इंडोनेशिया के बोर्नियो द्वीप के पश्चिमी कालिमंतान प्रांत की राजधानी पॉन्टिआनाक जा रहा था। त्रिशूला तटरक्षक जहाज के कमांडर कैप्टन इको सूर्य हादी ने बताया है कि दुर्घटनाग्रस्त विमान के यात्रियों के शव और जहाज का मलवा मिल गया है। इंडोनेशिया की राष्ट्रीय तलाशी और बचाव कार्यालय के प्रवक्ता युसूफ लतीफ ने बताया है कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही बचाव दलों को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया।यह विमान 737-मैक्स श्रेणी का विमान नहीं है। हाल के कुछ वर्षों में बोइंग मॉडल के इन विमानों की दो बड़ी दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।
- वाशिंगटन। अमरीका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारतीय मूल के दो अमरीकियों को व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में नियुक्त किया है। श्री बाइडेन ने भारतीय अमरीकी सुश्री सुमोना गुहा को दक्षिण एशिया के लिए और तरुण छाबड़ा को प्रौद्योगिकी और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए वरिष्ठ निदेशक नियुक्त किया है।सुश्री सुमोना गुहा वर्तमान में अलब्राइट स्ट्रोनब्रिज ग्रुप में वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में काम कर रही हैं। उन्होंने बाइडेन-हैरिस के राष्ट्रपति पद के चुनाव अभियान के दौरान दक्षिण एशिया विदेश नीति कार्यकारी समूह की अध्यक्षता की थी। ओबामा-बाइडेन प्रशासन के दौरान सुश्री गुहा ने उपराष्ट्रपति बाइडेन की राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों की विशेष सलाहकार के रूप में सेवाएं दी थी। उन्होंने जॉन हॉप्किन्स और जॉर्ज डाउन विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री ली है।
- वाशिंगटन। फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने एक असाधारण कदम की घोषणा करते हुए कहा है कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन के शपथ ग्रहण करने तक देश के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फेसबुक और इंस्टाग्राम इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। यह शपथ ग्रहण समारोह 20 जनवरी को आयोजित होने वाला है।जुकरबर्ग ने एक पोस्ट के जरिए कहा, '' हमारा मानना है कि राष्ट्रपति को इस समय इस मंच का इस्तेमाल करते रहने की अनुमति देने का जोखिम बहुत बड़ा है। इसलिए, हमने उनके फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट को ब्लॉक किए जाने की अवधि बढ़ाकर अनिश्चितकाल कर दी है। उनका अकाउंट सत्ता का शांतिपूर्ण हस्तांतरण होने तक कम से कम आगामी दो सप्ताह तक बंद रहेगा।'' ऐसा संभवत: पहली बार है, जब किसी राष्ट्र प्रमुख का फेसबुक अकाउंट ब्लॉक किया गया है।अमेरिका में लोकतंत्र पर एक अभूतपूर्व हमले के तहत निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हजारों समर्थकों ने बुधवार को यहां स्थित कैपिटल भवन (अमेरिकी संसद भवन) पर हमला किया और वे पुलिस से भिड़ गए। इस घटना में चार लोग मारे गए और राष्ट्रपति तथा उपराष्ट्रपति के पदों के लिए में क्रमश: जो बाइडन एवं कमला हैरिस के निर्वाचन को सत्यापित करने की प्रक्रिया बाधित हुई। इस घटनाक्रम के बाद जुकरबर्ग ने इस असाधारण कदम की घोषणा की। इससे पहले फेसबुक ने बुधवार को दो नीतिगत उल्लंघनों के कारण ट्रंप का अकाउंट 24 घंटे के लिए ब्लॉक किया था। ट्विटर ने भी बुधवार को ट्रंप का अकाउंट 12 घंटे के लिए ब्लॉक कर दिया था और एक वीडियो समेत उनके तीन ट्वीट हटा दिए थे।
- वॉशिंगटन। अमरीका में वॉशिंगटन डी सी पुलिस ने कहा है कि कल रात डॉनल्ड ट्रम्प के समर्थकों द्वारा कैपिटल बिल्डिंग पर धावा बोले जाने के दौरान चार लोगों की मौत हो गई। इसमें पुलिस विभाग के कम से कम 14 लोग घायल हुए हैं।इस मामले में अब तक 52 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कैपिटल बिल्डिंग के आसपास के इलाकों में पुलिस अधिकारी तैनात हैं। पुलिस ने दो पाइप बम बरामद किए हैं, इनमें से एक डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी के कार्यालय और दूसरा इसके निकट रिपब्लिकन नेशनल कमेटी मुख्यालय से मिला है।ट्रम्प समर्थकों ने कैपिटल बिल्डिंग पर उस समय धावा बोल दिया, जब संसद में नव-निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन को चुनाव में विजेता प्रमाणित करने पर बहस हो रही थी। इसी दौरान प्रदर्शनकारियों ने कैपिटल बिल्डिंग में घुसने की कोशिश की, हालांकि राष्ट्रपति ट्रम्प ने अपने समर्थकों से हिंसा छोड़ कर वापस जाने का आग्रह किया, लेकिन वे राष्ट्रपति चुनाव में धांधली की बात दोहराते रहे। इसके बाद वाशिंगटन डीसी में कफ्र्यू लगा दिया गया। इससे पहले, डेमोक्रेट ने जॉर्जिया में सीनेट की दोनों सीटें जीत लीं जिसके बाद सीनेट में उनका बहुमत हो गया। डेमोक्रेट राफेल वार्नाॅक और जॉन ओसॉफ ने रिपब्लिकन को हराकर सीनेट की ये सीटें जीतीं।
- वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 200 से अधिक चीनी सॉफ्टवेयर एप पर प्रतिबंध लगाने के भारत के फैसले का हवाला देते हुए अलीपे और वीचैट पे सहित आठ चीनी ऐप के साथ लेनदेन पर प्रतिबंध लगा दिया।ट्रंप ने अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए इस आशय के एक कार्यकारी आदेश पर दस्तखत किए। ट्रंप ने अपने आदेश में कहा कि चीन में बनाए और नियंत्रित किए गए एप्स की व्यापक पहुंच के कारण राष्ट्रीय आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए इस कार्रवाई की जरूरत है। जिन आठ चीनी एप पर प्रतिबंध लगाया गया है, उनमें - अलीपे, कैमस्कैनर, क्यूक्यू, वीमेट, वीचैट पे और डब्ल्यूपीएस ऑफिस शामिल हैं। ये प्रतिबंध मंगलवार से 45 दिन में लागू हो जाएंगे। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में पहुंच की गति और व्यापकता के लिहाज से चीन द्वारा विकसित या नियंत्रित कुछ मोबाइल और डेस्कटॉप एप्लिकेशन और अन्य सॉफ्टवेयर राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश नीति और अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए जोखिमपूर्ण हैं। राष्ट्रपति ने अपने कार्यकारी आदेश में कहा कि इस समय इन चीनी सॉफ्टवेयर एप द्वारा पैदा हुए खतरों को दूर करने के लिए कार्रवाई की जरूरत है। ट्रंप ने इससे पहले अगस्त में चीन के दो एप टिकटॉक और मुख्य वीचैट पर प्रतिबंध लगा दिया था। ट्रंप ने कहा कि भारत ने 200 से अधिक चीनी सॉफ्टवेयर ऐप के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है। अमेरिका का आकलन है कि चीन से जुड़े कई सॉफ्टवेयर एप स्वचालित रूप से अमेरिका के लाखों उपयोगकर्ताओं से संवेदनशील जानकारी हासिल कर सकते हैं, और इस डेटा तक चीन की सेना और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की पहुंच होती है।
- सोल। दक्षिण कोरिया ने विश्व की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन बनाने का दावा किया है। इस ट्रेन को दि कोरिया रेलरोड रिसर्च इंस्टीट्यूट ने बनाया है और उसका तकनीकी टेस्ट भी पूरा कर लिया है। दक्षिण कोरिया ने कहा कि यह ट्रेन करीब सुपरसोनिक स्पीड से चलती है और एक घंटे में 1000 किमी दूरी तय करने में सक्षम है। इस तरह से यह ट्रेन यात्री विमानों से भी ज्यादा स्पीड से चलती है।हाइपर ट्यूब ट्रेन दक्षिण कोरिया हाइपर लूप ट्रेन का नया संस्करण है। दावा किया गया है कि दक्षिण कोरिया की सरकार वर्ष 2017 से हाइपर लूप प्रॉजेक्ट पर काम कर रही थी। पहला सफल परीक्षण पिछले साल सितंबर महीने में किया गया था। उस दौरान यह ट्रेन 714 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ी थी। कंपनी ने कहा कि इस टेस्ट में मिली सभी खामियों को दूर करने के बाद यह नया टेस्ट किया गया है।कंपनी ने दावा किया कि यह नई ट्रेन करीब 1000 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ी है। उसने कहा कि लंबी दूरी की यात्रा में यह ट्रेन विमान से भी तेज चल सकती है। कोरियाई कंपनी ने कहा कि वह अपनी तकनीक को और ज्यादा आधुनिक बनाएगी और वर्ष 2022 तक पूरी तरह से सुपरसोनिक स्पीड वाली ट्रेन का निर्माण पूरा कर लेगी। इस ट्रेन के विकास को देखते दक्षिण कोरिया की सरकार इसे वर्ष 2024 तक सेवा में लाने की सोच रही है। दक्षिण कोरिया में यह ट्रेन सेवा शुरू होने के बाद देश के किसी भी कोने से मात्र 30 मिनट में राजधानी सोल पहुंचा जा सकेगा।
- नई दिल्ली। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की इस महीने के अंत में होने वाली भारत यात्रा स्थगित कर दी गई है। श्री जॉनसन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ टेलीफोन पर बातचीत की और ब्रिटेन में महामारी की स्थिति का जिक्र किया। उन्होंने भारत आने में असमर्थता व्यक्त करते हुए खेद प्रकट किया।श्री जॉनसन ने कहा कि ब्रिटेन में राष्ट्रीय लॉकडाउन की स्थिति है और नए प्रकार का कोरोना वायरस जिस गति से फैल रहा है, उसे देखते हुए इस समय उनका अपने देश में ही रहना आवश्यक है, इससे वह देश के भीतर वायरस की स्थिति पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगे। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों के लिए अपनी साझा प्रतिबद्धता तथा भारत-ब्रिटेन के बीच निकट सहयोग जारी रखने पर भी बल दिया।प्रधानमंत्री जॉनसन ने कहा कि वह जी-7 शिखर सम्मेलन से पहले तथा 2021 की पहली छमाही के दौरान भारत की यात्रा करने की आशा करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे।----
- - गरीब इलाकों में पूरे के पूरे नगर लुप्त हो सकते हैंसियोल। 2020 में दक्षिण कोरिया में पहली बार जनसंख्या बढऩे की जगह घट गई। देश में जितने बच्चे पैदा हो रहे हैं उससे ज्यादा लोग मर रहे हैं और सरकार ने चेतावनी दी है कि गरीब इलाकों में पूरे के पूरे नगर लुप्त हो सकते हैं।दक्षिण कोरिया दुनिया की बारहवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होने के साथ साथ सबसे लंबी आयु-संभाविता और सबसे कम जन्म-दर वाले देशों में से है, लेकिन यह मिश्रण देश के लिए एक जनसांख्यिकीय मुसीबत बनने की तरफ आगे बढ़ रहा है। गृह मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 31 दिसंबर, 2020 को देश की आबादी 5 करोड़ 18 लाख 29 हजार 23 थी, जो एक साल पहले के मुकाबले 20 हजार 838 कम थी।पिछले कई सालों से देश में सालाना दर्ज होने वाले जन्म के आंकड़े गिर रहे हैं, लेकिन मंत्रालय ने बताया कि ऐसा पहली बार हुआ है जब जन्म से ज्यादा मृत्यु के आंकड़े दर्ज किए गए हैं। 2 लाख 75हजार 815 बच्चों के जन्म के मुकाबले 3 लाख 7 हजार 764 लोगों की मृत्यु हो गई. मंत्रालय ने कहा, "ऐसे प्रांत जहां पर्याप्त आर्थिक, स्वास्थ-संबंधी और शिक्षा-संबंधी सुविधाएं नहीं हैं, ऐसे नगरों के लुप्त होने का खतरा बढ़ रहा है।"मंत्रालय ने कहा कि सरकार की नीतियों में "मूलभूत बदलाव" की जरूरत है, विशेष रूप से कल्याण और शिक्षा के क्षेत्रों में. विशेषज्ञों के अनुसार दक्षिण कोरिया जिन हालात में पहुंच गया है उसके पीछे कई कारण हो सकते हैं, जैसे बच्चों को पालने का खर्च और मकानों के किराये में बढ़ोतरी। इसके अलावा देश अपने प्रतिस्पर्धा प्रेम के लिए भी बदनाम है जिसकी वजह से अच्छे वेतन वाली नौकरियां मिलनी मुश्किल हो जाती है।कामकाजी महिलाओं के सामने एक और संकट है। उन्हें अपना कॅरिअर संभालने के साथ साथ घर के काम और बच्चों का ख्याल रखने का दोहरा बोझ उठाना पड़ता है। 2006 से अभी तक जन्म दर को ऊपर उठाने के लिए देश ने अब तक 166 अरब डॉलर से भी ज्यादा खर्च कर दिए हैं, लेकिन अभी भी पूर्वानुमान यह है कि 2067 में जनसंख्या गिर कर 3.9 करोड़ हो जाएगी और औसत उम्र 62 हो जाएगी।देश के लोगों के बीच इस घटना को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया देखी गई। एक व्यक्ति ने ट्विटर पर लिखा, "यह स्थिति तब तक ऐसी ही रहेगी जब तक कमाई के दो साधनों वाले सारे परिवार बिना किसी चिंता के अपने बच्चों को पाल ना सकें, " लेकिन एक और व्यक्ति ने लिखा कि गिरती जनसंख्या की वजह से देश अपना कार्बन उत्सर्जन घटा सकता है और लोगों के बीच धन-दौलत के अंतर को भी कम कर सकता है। वैश्विक स्तर पर आबादी के लिहाज से दक्षिण कोरिया 27वें स्थान पर है और उसके पड़ोसी देशों चीन और जापान में भी जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है।---
- लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बॉरिस जॉनसन ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए नया राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है। इसमें लोगों को हिदायत दी गई है कि वे कोरोना वायरस के नए और अधिक संक्रामक रुप से बचने के लिए अपने घरों में ही रहें। इसके चलते देश भर में स्कूल, होटल और गैर जरुरी दुकानें बंद रहेंगी।ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय और एस्ट्राजेनेका द्वारा मिलकर बनाई गई वैक्सीन की शुरुआत करने वाला पहला देश बनने पर सरकार की ओर से ब्रिटेन की सफलता की सराहना होने के बाद कुछ ही घंटों में लॉकडाउन लगाने की घोषणा कर दी गई।
- दुबई। यूएई में एक भारतीय प्रवासी ने उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री तथा दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल-मख्तूम के 15वें ताजपोशी दिवस के मौके पर 8.2 वर्ग मीटर का विशाल शुभकामना पत्र (ग्रीटिंग कार्ड) बनाकर 19वीं बार गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज कराया। शनिवार को मीडिया में आई एक खबर में यह जानकारी दी गई है।'गल्फ न्यूज' की खबर के अनुसार दुबई निवासी रामकुमार सारंगपाणी अब सबसे अधिक विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले यूएई और भारत के पहले व्यक्ति बन गए हैं। समाचार पत्र के अनुसार सारंगपाणी का शुभकामना पत्र आम शुभकामना पत्र से 100 गुणा अधिक बड़ा है। इसके अंदर दुबई स्थित कलाकार अकबर साहेब द्वारा बनाई गईं शेख मोहम्मद की चित्रकारियों का संकलन है। इससे पहले सबसे बड़ा शुभकामना पत्र हांगकांग में बनाया गया था, जिसकी लंबाई 6.729 वर्ग मीटर थी। सारंगपाणी ने 'गल्फ न्यूज' से कहा, ''मैं पिछले छह महीने से इस पर काम कर रहा था और पुराने रिकॉर्ड को तोडऩे के लिये सही मौके की तलाश में था। शेख मोहम्मद के 15वें ताजपोशी दिवस से अच्छा कोई और मौका नहीं हो सकता था। मैंने इसे यूएई के 50 वें स्थापना दिवस को भी समर्पित किया है। '' यूएई के राष्ट्रीय दिवस के जश्न के मौके पर इस पत्र को 4 से 18 जनवरी के बीच यहां दोहा सेंटर में होने वाली प्रदर्शनी में रखा जाएगा।---
- वाशिंगटन (अमेरिका)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 900 अरब डॉलर के कोरोना वायरस राहत पैकेज समेत 23 खरब डॉलर के खर्च संबंधी विधेयक पर हस्ताक्षर करके उसे कानून में बदल दिया। इस राशि का इस्तेमाल कोरोना वायरस महामारी के दौरान बुरी तरह प्रभावित हुए कारोबारियों एवं जरूरतमंद लोगों की मदद करने और टीका मुहैया कराने के अभियान में किया जाएगा।अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस राहत और खर्च पैकेज विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिये हैं । इससे सरकार का काम काज आंशिक रूप से ठप्प होने से बच गया है।राष्ट्रपति ट्रंप ने शुरूआत में यह कहते हुए इस विधेयक पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया था कि वह लोगों को एक बार में ही बड़ा भुगतान करना चाहते हैं। इसमें देरी होने के कारण अमरीका के करोड़ों लोग बेरोजगारी भत्तों से कुछ समय के लिए वंचित हो गये थे। एक बयान में, श्री ट्रंप ने कहा कि वह बेरोजगारी के फायदों की बहाली करने, एयरलाइन में काम करने वाले लोगों को फिर से काम पर भेजने और वैक्सीन के वितरण के लिए काफी अधिक धन राशि देने के लिए इस विधेयक पर हस्क्षातर कर रहे हैं। अगर राष्ट्रपति ट्रंप कल आधी रात तक इस विधेयक पर हस्क्षातर नहीं करते तो विधेयक पारित होने तक आंशिक रूप से सरकार का काम काज ठप्प हो जाता। लगभग एक करोड़ 40 लाख अमरीकी नागरिकों को बेरोजगारी भत्ता और नये राहत चेक मिलने में देरी हुई। अब बेरोजगारी भत्तों को फिर से बहाल कर दिया जायेगा।


.jpg)






.jpg)




.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)


.jpg)


