- Home
- खेल
- दुबई। कोविड-19 से संक्रमित दीपक चाहर और रुतुराज गायकवाड़ को छोड़कर चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के बाकी खिलाड़ी अब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिये अभ्यास शुरू कर देंगे क्योंकि तीसरे दौर के परीक्षण के बाद उन सभी के परिणाम नेगेटिव आये हैं।इन परिणामों से फ्रेंचाइजी को बड़ी राहत मिली क्योंकि पिछले सप्ताह उसके 13 सदस्य कोविड-19 के लिये पॉजीटिव पाये गये थे। टूर्नामेंट 19 सितंबर से तीन शहरों दुबई, शारजाह और अबुधाबी में खेला जाएगा।सीएसके के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केएस विश्वनाथन ने कहा, अभ्यास आज से शुरू हो जाएगा। उन 13 को छोड़कर बाकी सभी का परीक्षण तीसरी बार भी नेगेटिव आया है। जिनका परीक्षण पॉजीटिव आया था उनका पृथकवास (14 दिन) पूरा करने के बाद ही फिर से परीक्षण किया जाएगा। दीपक और रुतुराज के अलावा चेन्नई टीम स्टाफ के 11 सदस्यों का अगले सप्ताह 14 दिन का पृथकवास पूरा होने के बाद दो बार परीक्षण किया जाएगा। अभ्यास शुरू करने से पहले उनके दो परीक्षण नेगेटिव आने जरूरी हैं।इस बीच अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह के टीम से जुडऩे में देरी को लेकर इस खिलाड़ी और सीएसके की तरफ से कोई पुष्टि नहीं हो पायी। कयास लगाये जा रहे हैं कि वह निजी कारणों से टूर्नामेंट से हट सकते हैं। विश्वनाथन ने इस पर टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया। सीएसके पास हरभजन के अलवा तीन अन्य प्रमुख स्पिनर हैं। इनमें लेग स्पिनर इमरान ताहिर, बायें हाथ के स्पिनर मिशेल सैंटनर और लेग स्पिनर पीयूष चावला शामिल हैं।---
- साउथम्पटन। अॅास्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से हटना मुश्किल था , लेकिन निश्चित तौर पर यह सही फैसला है क्योंकि कोविड-19 महामारी के कारण यात्रा प्रतिबंधों को देखते हुए वह अपने पहले बच्चे के जन्म के समय अपनी पत्नी से दूर नहीं रह सकते।इस 29 वर्षीय गेंदबाज को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने पिछले साल दिसंबर में हुई नीलामी में चार करोड़ रुपये में खरीदा था। उन्होंने अपने पहले बच्चे के जन्म के समय पत्नी के साथ रहने को प्राथमिकता दी और आईपीएल से हट गये। आरसीबी ने 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने वाले आईपीएल के लिए उनके स्थान पर आस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जंपा को अपनी टीम में रखा है।रिचर्डसन ने कहा, आईपीएल जैसी प्रतियोगिता से हटना बेहद मुश्किल होता है। यह विश्व में सर्वश्रेष्ठ घरेलू प्रतियोगिता है इसलिए यह आसान फैसला नहीं था लेकिन जब मैंने इस पर गहन विचार विमर्श किया तो मुझे यह वास्तव में सही निर्णय लगा। उन्होंने कहा, दुनिया अभी जिस दौर से गुजर रही है वैसे में सही समय पर घर पहुंचने की गारंटी नहीं दी जा सकती है। ऐसे में मैं अपने बच्चे के जन्म के समय बाहर नहीं रहना चाहता हूं।रिचर्डसन अभी सीमित ओवरों की शृंखला के लिये इंग्लैंड में हैं। वह दौरा समाप्त होने पर दो सप्ताह पृथकवास पर रहने के बाद एडिलेड में अपने परिवार से जुड़ेंगे। उन्होंने कहा आईपीएल में नहीं खेल पाना निराशाजनक है लेकिन उम्मीद है कि इसके लिये आगे भी मौके मिलेंगे।---
- एजल। स्विट्जरलैंड के एजल-मार्टिग्नी ने इस महीने होने वाली रोड साइक्लिंग विश्व चैम्पियनशिप की मेजबानी से इनकार कर दिया जिससे अब इसे इटली के इमोला में कराने का फैसला किया गया। स्विस सरकार ने कोरोना वायरस के कारण लोगों के एकत्रित होने को सीमित कर दिया है जिससे उसने मेजबानी से हटने का फैसला किया।संशोधित कार्यक्रम के अनुसार 24 से 27 सितंबर तक होने वाली चैम्पियनशिप में अब केवल एलीट पुरूष और महिला वर्ग की स्पर्धाएं ही आयोजित होंगी और जूनियर व अंडर-23 रेस का आयोजन नहीं किया जायेगा। अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग संघ ने एक बयान में यह जानकारी दी।
-
लंदन। इंग्लैंड और बारबेरियन्स के बीच अगले महीने होने वाले रग्बी मैच के लिए स्टेडियम में 20 हजार तक दर्शकों को आने की स्वीकृति होगी। रग्बी फुटबॉल यूनियन (आरएफयू) ने बुधवार को यह जानकारी दी। इस मैच का आयोजन 25 अक्टूबर को किया जाना है। इससे एक हफ्ते पहले इंग्लैंड की टीम रोम में इटली के खिलाफ छह देशों के टूर्नामेंट का फाइनल खेलेगी जिसे कोरोना वायरस महामारी के कारण स्थगित किया गया था। आरएफयू ने कहा कि बारबेरियन्स के खिलाफ इंग्लैंड के मुकाबले से पहले एक परीक्षण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। बारबेरियन्स एक आमंत्रण टीम है जिसमें विभिन्न क्लबों और देशों के खिलाड़ियों को शामिल किया जाता है। यह मुकाबले अगले महीने ट्विकेनहैम में खेला जाएगा जहां स्टेडियम की क्षमता 80 हजार दर्शकों की है।
-
नयी दिल्ली। एशियाई खेलों के स्वर्ण पदकधारी दत्तू बबन भोकानल और स्वर्ण सिंह को बुधवार को 10 अन्य नौका चालकों के साथ चार महीने तक चलने वाले पुरूष टीम के शिविर के लिये चुना गया जो पुणे में एक अक्टूबर से शुरू होगा। शिविर के दौरान जरूरी कोविड-19 दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन किया जायेगा। भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने बयान में कहा, शिविर शुरू करने का फैसला यह सुनिश्चित करने के लिये किया गया है कि जो खिलाड़ी अब भी ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर सकते हैं, वे ट्रेनिंग शुरू कर दें।
बयान के मुताबिक पुणे में शिविर से जुड़ने वाले एथलीट, कोच और सहयोगी स्टाफ का पहुंचने पर साइ का अनिवार्य कोविड-19 परीक्षण किया जायेगा और वे 14 दिन के पृथकवास के बाद ट्रेनिंग बहाल करेंगे। भारत सरकार, राज्य सरकार और साइ मानक परिचालन प्रक्रिया का कड़ाई से पालन किया जायेगा। साइ ने शिविर के लिये स्वर्ण सिंह, सुखमीत सिंह, बिट्टू सिंह, जे सिंह, रूपेंद्र सिंह, परमिंदर सिंह और दत्तू बबन भोकानल सात एकल स्कल नौका चालकों का चयन किया है। पांच लाइटवेट पुरूष युगल स्कल चालकों को चुना है। - नई दिल्ली। भारत की शीर्ष महिला पहलवान विनेश फोगाट कोरोना वायरस संक्रमण से उबर गई हैं और दो बार उनका परीक्षण नेगेटिव आया है। यह स्टार महिला पहलवान हालांकि एहतियात के तौर पर पृथकवास में ही रहेगी।चौबीस साल की विनेश इस बार खेल रत्न पुरस्कार नहीं ले पाई थी, क्योंकि 29 अगस्त को होने वाले ऑनलाइन राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समारोह से पहले वह पॉजिटिव पाई गई थी।विनेश ने ट्वीट किया, मेरा कल (मंगलवार को) दूसरा कोविड-19 परीक्षण हुआ और मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरा नतीजा नेगेटिव आया है। तोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली एकमात्र भारतीय महिला पहलवान विनेश ने कहा कि वह कुछ और समय के लिए पृथकवास में रहने को प्राथमिकता देंगी। उन्होंने कहा, यह शानदार खबर है लेकिन एहतियाती तौर पर मैं पृथकवास में रहूंगी। प्रार्थनाओं के लिए सभी को धन्यवाद।
- नई दिल्ली। भारत के सुमित नागल यू एस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं। उन्होंने कल रात अमरीका के ब्रैडली क्लाहन को पहले दौर में 6-1, 6-3, 3-6, 6-1 से हराया। दुनिया के 122वें नम्बर के खिलाड़ी सुमित नागल पिछले सात वर्षों में ग्रैड स्लैम के सिंगल्स मुकाबले के मुख्य ड्रॉ में मैच जीतने वाले पहले भारतीय हैं। इससे पहले 2013 में सोमदेव देवबर्मन ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रैंच ओपन और यूएस ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे थे। दूसरे दौर में सुमित नागल का मुकाबला ऑस्ट्रिया के डॉमिनिक थिएम से होगा।-----
- शारजाह। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र के आयोजन स्थलों में शामिल शारजाह क्रिकेट स्टेडियम इस लुभावने टी20 टूर्नामेंट की सफल मेजबानी के लिए काफी तैयारी कर रहा है।जारी मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार स्टैंड के ऊपर नई कृत्रिम छत बनाई गई है और रॉयल सूइट और वीआईपी हॉस्पिटैलिटी बॉक्स को अपग्रेड किया गया है। विज्ञप्ति के अनुसार कमेंटेटर बॉक्स में जैविक रूप से सुरक्षित माहौल के कड़े नियमों का पालन किया जाएगा और कोविड-19 से जुड़े नियमों के तहत खिलाडिय़ों के पैवेलियन और अभ्यास सुविधाओं को कीटाणुमुक्त रखने के लिए विशेष सावधानी बरती जाएगी। मौजूदा नवीनीकरण पर शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में उपाध्यक्ष वलीद बुखातिर ने कहा, खिलाडिय़ों से लेकर सहयोगी स्टाफ और फ्रेंचाइजी मालिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हम प्रत्येक संभव एहतियात बरत रहे हैं और हमारा मुख्य लक्ष्य यह है कि पूरे टूर्नामेंट के दौरान जैविक रूप से सुरक्षित माहौल बना रहे। बयान के अनुसार स्टेडियम में क्रिकेट संग्रहालय बनाने की योजना पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। इस साल आईपीएल 19 सितंबर से शुरू होगा और इसका आयोजन शारजाह के अलावा दुबई और अबु धाबी में किया जाएगा।
-
दुबई। दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर फाफ डुप्लेसिस, लुंगी एनगिडी और कैगिसो रबाडा 19 सितंबर से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिये मंगलवार को तड़के संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंचे। कोविड-19 महामारी के कारण 13वां आईपीएल दुबई, अबुधाबी और शारजाह में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान डुप्लेसिस और तेज गेंदबाज एनगिडी चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम में हैं जबकि रबाडा दिल्ली कैपिटल्स की टीम से जुड़े। इन दोनों फ्रेंचाइजी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर तीनों खिलाड़ियों की तस्वीरें साझा की हैं। तीनों खिलाड़ियों को छह दिन तक पृथकवास पर रहना होगा। उनके पहले, तीसरे और छठे दिन परीक्षण किये जाएंगे और इन तीनों में नेगेटिव आने पर वे अभ्यास शुरू कर सकते हैं। भारत के सभी खिलाड़ी पहले ही यूएई पहुंच चुके थे और उन्होंने छह दिन के पृथकवास की अवधि भी पूरी कर ली है जो बीसीसीआई की मानक संचालन प्रक्रिया का हिस्सा है। चेन्नई की टीम को छोड़कर बाकी टीमों ने अभ्यास भी शुरू कर दिया है। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम के 13 सदस्य कोविड-19 से संक्रमित पाये गये हैं। इनमें दो खिलाड़ी भी शामिल हैं। -
वाशिंगटन। कोविड-19 महामारी के कारण जापान में होने वाली पीजीए टूर जोजो गोल्फ चैंपियनशिप का आयोजन इस बार कैलिफोर्निया में किया जाएगा। यह 80 लाख डॉलर इनामी टूर्नामेंट 22 से 25 अक्टूबर के बीच कैलिफोर्निया के शेरवुड कंट्री क्लब में खेला जाएगा। टाइगर वुड्स इसके मौजूदा चैंपियन हैं अब उन्हें उस कोर्स यह टूर्नामेंट खेलना है जहां उन्होंने पांच बार खिताब जीता है। पीजीए टूर और आयोजन समिति ने यह फैसला किया। इसे जोजो चैंपियनशिप के नाम से ही जाना जाएगा। जापान में पिछले साल जोजो चैंपियनशिप के रूप में पहली बार पीजीए टूर का आयोजन किया गया था। तब वुड्स ने हिदेकी मात्सुयामा को तीन शॉट से हराकर अपने करियर का 82वां पीजीए टूर खिताब जीता था। -
तोक्यो । ओलंपिक मशाल को एक महीने पहले तोक्यो के नेशनल स्टेडियम में प्रज्ज्वलित किया जाना था लेकिन अब उसे इससे कुछ कदम दूरी पर स्थित एक संग्रहालय में प्रदर्शित किया जाएगा। ओलंपिक मशाल मार्च में यूनान से जापान पहुंची थी लेकिन इसे आम लोगों के लिये प्रदर्शित नहीं किया गया था क्योंकि कोविड-19 महामारी के कारण ओलंपिक को अगले साल तक स्थगित कर दिया गया था। तोक्यो ओलंपिक आयोजन समिति के अध्यक्ष योशिरो मोरी और जापान ओलंपिक समिति के अध्यक्ष यासुहिरो यामाशिता ने सोमवार को एक समारोह में इस मशाल का अनावरण किया। मशाल अब मंगलवार से कम से कम अगले दो महीनों तक जापान ओलंपिक संग्रहालय में प्रदर्शित की जाएगी। दर्शक कुछ नियमों का पालन करके ही इस संग्रहालय में जा सकते हैं जो नये स्टेडियम के पास में स्थित है। -
पोर्ट ऑफ स्पेन। निकोलस पूरण ने अपने टी20 करियर का पहला शतक जमाया जिससे गयाना अमेजॉन वारियर्स ने खराब शुरुआत से उबरकर कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) क्रिकेट टूर्नामेंट में सेंट कीट्स एंड नेविस पैट्रियट को 21 गेंद शेष रहते हुए तीन विकेट से हराया। वारियर्स ने 151 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन विकेट 25 रन पर गंवा दिए थे। इसके बाद पूरण ने 45 गेंदों पर चार चौकों और दस छक्कों की मदद से नाबाद 100 रन बनाये। उन्होंने रोस टेलर (27 गेंदों पर नाबाद 25) के साथ चौथे विकेट के लिये 11.5 ओवर में 128 रन की अटूट साझेदारी की जिससे वारियर्स 17.3 ओवर में तीन विकेट पर 153 रन बनाने में सफल रहा। इससे पहले पैट्रियट्स से पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर जोशुआ डासिल्वा के 59 रन और दिनेश रामदीन के नाबाद 37 रन की मदद से पांच विकेट पर 150 रन बनाये थे। वारियर्स की सात मैचों में यह तीसरी जीत है जबकि पैट्रियट को छठी हार का सामना करना पड़ा।
-
चेन्नई। दो बार की इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) चैम्पियन चेन्नईयिन एफसी ने रविवार को 20201-21 सत्र के लिये अनुभवी कसाबा लास्लो को अपना मुख्य कोच नियुक्त करने की घोषणा की। हंगरी के 56 साल के लास्लो के लिये एशिया में यह पहली नियुक्ति होगी। उन्हें क्लब और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोचिंग का दो दशक से ज्यादा समय का अनुभव है। वह आठ देशों में कोचिंग कर चुके हैं जिसमें दो राष्ट्रीय टीम यूगांडा और लिथुआनिया को कोचिंग देना भी शामिल है। वह ओवेन कोएल की जगह लेंगे जो टीम को 2019-20 आईएसएल सत्र के फाइनल में ले गये थे। कोएल हाल में जमशेदपुर एफसी के मुख्य कोच बन गये।
-
पोर्ट ऑफ स्पेन। कीरोन पोलार्ड की 28 गेंद में 72 रन की पारी के दम पर ट्रिनबागो नाइटराइडर्स ने कैरेबियाई प्रीमियर लीग टी20 मुकाबले में शनिवार को बारबडोस ट्राइडेंट्स को रोमाचक मुकाबले में दो विकेट से हरा दिया। एक अन्य मुकाबले में जमैका थालावाज ने सेंट किट्स एवं नेविस पेट्रियट्स को 37 रन से हराया। टूर्नामेंट में लगातार छठी जीत के साथ नाइटराइडर्स की टीम तालिका में शीर्ष पर बनी हुई है। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर ट्राइडेंट्स ने जॉनसन चार्ल्स (47) और काइल मायेर्स (42) के उम्दा पारी के दम पर 20 ओवर में सात विकेट पर 148 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करते समय नाइट राइडर्स की टीम एक समय पांच विकेट पर 62 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी लेकिन पोलार्ड ने 28 गेंद में नौ छक्के की मदद से 72 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। पोलार्ड जब क्रीज पर उतरे तब टीम को 39 गेंद में 87 रन की जरूरत थी। इसके बाद जब लेंडी सिमंस ने उनका साथ छोड़ा तब टीम को आखरी चार ओवर में 66 रन की जरूरत थी। पोलार्ड ने रेमंड रीफर की पारी के 17वें ओवर चार छक्के और दो चौके लगाये। एक अन्य मैच में सलामी बल्लेबाज ग्लेन फिलिप के 61 गेंद में 79 रन की पारी के बूते जमैका थालावाज ने छह विकेट पर 147 रन बनाने के बाद पैट्रियट्स की टीम को 19.4 ओवर में 110 रन पर आउट कर दिया।
- नई दिल्ली। सरकार की अनलॉक-1 की घोषणा के बाद से ही भारतीय खेल प्राधिकरण ने खेल सुविधा केन्द्रों को चरणबद्ध ढंग से खोलना शुरू कर दिया है। पहले चरण में ओलम्पिक और पैरा ओलम्पिक में खेलने वाले खिलाडिय़ों ने अभ्यास शुरू कर दिया।अनलॉक-4 की घोषणा के साथ ही भारतीय खेल प्राधिकरण ने भी अन्य खिलाडिय़ों के लिए भी अपने केन्द्र खोलने का फैसला किया है। साई ने दो सितम्बर से निशानेबाजों को कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में ओलम्पिक में खेलने वाले और नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के खिलाडिय़ों को अनुमति दी है।अभ्यास के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन पूरी तरह से निश्चित किया गया है। सभी खिलाडिय़ों को अभ्यास के लिए अलग-अलग समय सीमा दी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय और साई के मानक संचालन प्रक्रिया के निर्देशों का सख्ती से पालन किया जा रहा है।
-
न्यूयार्क। अमेरिकी ओपन की आदर्श तैयारी करते हुए सर्बियाई खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने शनिवार को वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन फाइनल में मिलोस राओनिच के खिलाफ धीमी शुरूआत के बाद 1-6 6-3 6-4 से जीत के साथ खिताब अपने नाम किया। यह जोकोविच का मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट में 35वां खिताब है जिससे वह राफेल नडाल के रिकार्ड के बराबर पहुंच गये। जोकोविच सोमवार से शुरू होने वाले अमेरिकी ओपन ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में प्रबल दावेदार होंगे और शीर्ष वरीय होंगे। वहीं विक्टोरिया अजारेंका ने 2016 के बाद अपना पहला टूर खिताब अपने नाम किया क्योंकि नाओमी ओसाका को मांसपेशियों में खिंचाव के कारण महिला फाइनल से हटना पड़ा। -
चेन्नई। विश्व रैपिड चैम्पियन कोनेरू हम्पी ने शनिवार को फिडे ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड के सेमीफाइनल में मोनिका सोक्को को टाई ब्रेक में हराकर भारत को पोलैंड पर जीत दिलाई, जिससे टीम फाइनल में पहुंच गयी। दोनों टीमों ने नियमित खेल में एक एक दौर जीत लिये थे, जिसके बाद हम्पी को आर्मगेडन (टाइ ब्रेक) के लिये सोक्को से भिड़ना था और इस भारतीय ने काले मोहरों से खेलते हुए शानदार जीत दर्ज की और टीम को फाइनल में पहुंचा दिया। भारतीय टीम अब रविवार को होने वाले फाइनल में रूस और अमेरिका के बीच दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से भिड़ेगी। भारतीय टीम के लिये हालांकि यह इतना आसान नहीं रहा क्योंकि वह पहले दौर में 2-4 से हार गयी थी लेकिन दूसरे दौर में वापसी करते हुए 4.5-1.5 से जीत हासिल की। फिर हम्पी ने निर्णायक टाई ब्रेक मुकाबला जीत लिया। -
बेलफ्राइ। भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा दूसरे दौर में छह ओवर 78 का निराशाजनक प्रदर्शन कर आईएसपीएस हांडा यूके चैम्पियनशिप में कट हासिल करने से चूक गये। पिछले पांच टूर्नामेंट में यह चौथी बार है जब शुभंकर कट हासिल करने से चूके। शर्मा ने पहले दौर में पार 72 का स्कोर किया था और दूसरे दौर के बाद उनका स्कोर छह ओवर का रहा जबकि कट में प्रवेश करने के लिए एक ओवर 145 का स्कोर चाहिए था। वह अगले सप्ताह स्पेन में खेलेंगे। जस्टीन वाल्टर्स तालिका में शीर्ष पर है। उन्होंने पहले दिन 64 जबकि दूसरे दिन 71 का स्कोर किया। -
बेरॉन। भारतीय गोल्फर त्वेसा मलिक दो अंडर 70 के कार्ड के साथ टिप्सस्पोर्ट चेक ओपन महिला गोल्फ टूर्नामेंट में पहले दिन के खेल के बाद दो अंडर 70 के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से 24वें स्थान पर है। आकाशीय बिजली के खतरे के कारण पहले दिन का खेल हालांकि पूरा नहीं हो पाया। खेल रोके जाते समय अन्य भारतीय खिलाड़ी दीक्षा डागर का एक होल का खेल बाकी था। वह अभी संयुक्त रूप से 37वें स्थान पर है। उन्नीस साल की त्वेसा पहले आठ होल में चार अंडर के स्कोर के साथ बेहतर स्थिति में थी लेकिन फिर लय बरकरार नहीं रख सकीं। पहले दिन के खेल के बाद एमली क्रिस्टिन पेडरसन नौ अंडर 63 के साथ शीर्ष पर है।
-
चेन्नई। विश्व रैपिड चैम्पियन कोनेरू हम्पी ने शनिवार को फिडे ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड के सेमीफाइनल में मोनिका सोक्को को टाई ब्रेक में हराकर भारत को पोलैंड पर जीत दिलाई, जिससे टीम फाइनल में पहुंच गयी। दोनों टीमों ने नियमित खेल में एक एक दौर जीत लिये थे, जिसके बाद हम्पी को आर्मगेडन (टाइ ब्रेक) के लिये सोक्को से भिड़ना था और इस भारतीय ने काले मोहरों से खेलते हुए शानदार जीत दर्ज की और टीम को फाइनल में पहुंचा दिया। भारतीय टीम अब रविवार को होने वाले फाइनल में रूस और अमेरिका के बीच दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से भिड़ेगी। भारतीय टीम के लिये हालांकि यह इतना आसान नहीं रहा क्योंकि वह पहले दौर में 2-4 से हार गयी थी लेकिन दूसरे दौर में वापसी करते हुए 4.5-1.5 से जीत हासिल की। फिर हम्पी ने निर्णायक टाई ब्रेक मुकाबला जीत लिया। पूर्व विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद ने दूसरे दौर में जान क्रिस्तोफ डुडा को 78 चाल में मात दी, हालांकि वह पहले दौर में उनसे हार गये थे। आनंद के अलावा पहले दौर में कप्तान विदित गुजराती और दिव्या देशमुख को हार मिली थी। हम्पी और डी हरिका ने ड्रा खेला था जबकि निहाल सरीन ने इगोर जानिक को हराकर एकमात्र जीत दर्ज की थी। दूसरे दौर में गुजराती, हम्पी और डी हरिका ने भी जीत हासिल की। लेकिन युवा आर प्रागनानंदा को इगोर जानिक से हार मिली जबकि वंतिका अग्रवाल ने एलिसिया सिलविका से ड्रा खेला। - - खेल मंत्री ने खेल दिवस पर राज्य के खिलाडिय़ों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की बातचीतरायपुर,। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल ने आज खेल दिवस पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के ख्याति प्राप्त खिलाडिय़ों एवं प्रशिक्षकों से बातचीत की। श्री पटेल ने राज्य के सभी खिलाडिय़ों और प्रशिक्षकों को खेल दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी।मंत्री श्री पटेल ने कहा कि 29 अगस्त को हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। वर्तमान में कोरोना संक्रमण से उत्पन्न विषम परिस्थितियों के कारण पूरे देश में खेल गतिविधियों के संचालन में अवरोध उत्पन्न हुआ है। देश के विभिन्न राज्यों में उत्कृष्ट खिलाडिय़ों को दिए जाने वाले पुरस्कारों को भी स्थगित किया गया है। छत्तीसगढ़ में भी कोरोना संक्रमण के कारण सुरक्षा की दृष्टि से खेल दिवस पर आयोजित होने वाले पुरस्कार अलंकरण समारोह को स्थगित रखा गया है।श्री पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने और खिलाडिय़ों की प्रतिभा को निखारने के लिए अनेक कदम उठाएं है। राज्य में खेल प्राधिकरण का गठन भी किया गया है। इसके अलावा वन स्टेट-वन गेम के तहत केन्द्र सरकार द्वारा ऑलंम्पिक-2024 में तीरंदाजी में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रतिभाशाली तीरंदाज खिलाडिय़ों को प्रशिक्षित कर उन्हें तैयार करने की जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ राज्य को सौंपी गई है। इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा नैसर्गिक प्रतिभा वाले युवाओं का चयन कर उन्हें प्रशिक्षण देने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। जशपुर में हॉकी के खेल को बढ़ावा देने के लिए एस्ट्रोटर्फ का काम चालू किया गया है। पाटन-मर्रा में स्टेेडियम का निर्माण किया जा रहा है। दुर्ग में जूडो एकेडमी की स्थापना की गई है। राज्य सरकार नारायणपुर में मलखम्भ को प्रोत्साहित करने के लिए वहां सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए राजीव युवा मितान क्लबों का गठन किया जा रहा है। गतवर्ष युवा महोत्सव के तहत ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को एक नया मंच प्रदान किया गया। प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर सके इस दिशा में विशेष पहल की जा रही है। कोविड-19 के कारण खेल गतिविधियां बंद हो गई है, इन्हें पुन: चालू करने के लिए खेल विभाग द्वारा रोडमेप तैयार कर लिया गया है।श्री पटेल ने कहा कि राज्य के नागरिकों, कोरोना वारियर्स, जनप्रतिनिधियों और शासकीय सेवकों के सामूहिक प्रयासों से कोरोना को हराने में सफलता मिलेगी। सभी के प्रयासों से जल्द ही कोरोना वायरस के प्रभाव से छुटकारा मिलेगा। उन्होंने कहा कि खिलाडिय़ों को जो भी मदद की जरूरत होगी, उसे पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में खेल विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, संचालक श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा सहित अनेक खिलाड़ी शामिल हुए।मंत्री श्री पटेल को दुर्ग जिले की हॉकी खिलाड़ी पद्मश्री सबा अंजुम और राजनांदगांव की रेणुका यादव, रायपुर के बैडमिंटन खिलाड़ी श्री ईशान भटनागर, बिलासपुर के तैराक श्री शिवाक्ष साहू और तीरंदाज श्री ईतवारी राज, बस्तर की श्री नबी और नारायणपुर के मलखंभ खिलाड़ी मनोज ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्तमान में संचालित खेल गतिविधियों, प्रशिक्षण आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मंत्री श्री पटेल ने अन्य खिलाडिय़ों से भी दूरभाष पर चर्चा की। श्री पटेल ने सभी खिलाडिय़ों और बैडमिंटन के स्टेट प्लेयर ईशान भटनागर को नेशनल बैडमिंटन के लिए चयन होने पर बधाई और शुभकामनाएं दी।खेल संचालनालय में खेल दिवस पर मेजर ध्यानचंद के योगदान को किया गया यादखेल दिवस पर आज 29 अगस्त को सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हाकी स्टेडियम रायपुर स्थित खेल संचालनालय में खेल संचालक श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा ने मेजर ध्यानचंद के चित्र पर माल्यार्पण किया। खेल संचालक ने सभी खिलाडिय़ों, विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों खेल दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। भारतीय हॉकी को शिखर पर पहुंचाने वाले मेजर ध्यानचंद के योगदान को याद किया गया। उन्होंने सभी को कोरोना महामारी से सतर्कता बरतने की भी अपील की।
- दुबई। चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के हरफनमौला सुरेश रैना व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी चरण से हट गये।रैना के आईपीएल से हटने के बारे में फ्रेंचाइजी ने शनिवार को जानकारी दी। सीएके ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी काशी विश्वनाथन ने बयान ट्वीट कर बताया, सुरेश रैना निजी कारणों से भारत लौट आए हैं और आईपीएल के शेष सत्र के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। चेन्नई सुपरकिंग्स इस दौरान सुरेश और उनके परिवार को पूरा समर्थन देगा।रैना ने इस महीने 15 तारीख को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था।--
- नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय खेल और साहसिक कार्य पुरस्कार-2020 वर्चुअली प्रदान किए। उन्होंने राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार, अर्जुन पुरस्कार, द्रोणाचार्य पुरस्कार, ध्यानचंद पुरस्कार, तेनजिंग नोरगे राष्ट्रीय साहसिक कार्य पुरस्कार और राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किये।श्री कोविंद ने इस अवसर पर कहा कि खेलों में उत्कृष्टता और उपलब्धियां हासिल करना केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं है। प्रत्येक वर्ग और क्षेत्र के लोगों की भागीदारी से खेल संस्कृति को बढ़ावा दिया जा सकता है। राष्ट्रपति ने इस बात पर खुशी जाहिर की कि अब खेल और फिटनेस युवाओं की सोच और दिनचर्या का हिस्सा बन गये हैं। उन्होंने कहा कि खेलों के प्रति माता-पिता, अभिभावकों और शिक्षकों का रवैया भी बदल रहा है। श्री कोविंद ने विश्वास व्यक्त किया कि सबके सामूहिक प्रयासों से भारत, खेलों के क्षेत्र में महाशक्ति के रूप में उभरेगा। उन्होंने कहा कि भारत का लक्ष्य - 2028 के ओलंपिक खेलों में शीर्ष 10 देशों में शामिल होना है। राष्ट्रपति ने कहा कि भारत निश्चित रूप से इस लक्ष्य को हासिल कर लेगा।राष्ट्रपति ने कहा कि कोविड-19 के कारण खेल जगत पर विपरीत असर पड़ा है। भारत में भी इससे खेल की सभी गतिविधियां प्रभावित हुई हैं। श्री कोविंद ने इस बात पर भी खुशी व्यक्त की कि खिलाड़ी और कोच, ऑनलाइन कोचिंग तथा वेबिनार के जरिये संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि खेल मंत्रालय और अन्य संस्थानों ने भी कोच और खिलाडिय़ों से संपर्क बनाये रखा है। राष्ट्रपति ने आशा व्यक्त की कि खेलों की दुनिया से जुड़े लोग अधिक मानसिक शक्ति के साथ उपलब्धियों का नया इतिहास रचेंगे। उन्होंने कहा कि खेल और खिलाड़ी देशवासियों के बीच एकजुटता की भावना मजबूत करते हैं।श्री कोविंद ने कहा कि यह उल्लेखनीय है कि खेल रत्न पुरस्कार पाने वाले पांच खिलाडिय़ों में से तीन बेटियां-मनिका बत्रा, विनेश तथा रानी और एक पैरा एथलीट है।राष्ट्रपति ने मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वे खिलाडिय़ों और सभी देशवासियों के लिए एक आदर्श हैं। उन्होंने कहा कि मेजर ध्यानचंद ने साधारण परिवेश और सुविधाओं के बीच अपने पूर्ण समर्पण और कौशल से हॉकी की दुनिया में असाधारण उपलब्धियां हासिल कीं।पुरस्कार पाने वाले खिलाड़ी बेंगलुरू, पुणे, सोनीपत, चंडीगढ़, कोलकाता, लखनऊ, दिल्ली, मुंबई, भोपाल, हैदराबाद और ईटानगर से समारोह में शामिल हुए।
- नई दिल्ली। राष्ट्रीय खेल और साहसिक कार्य पुरस्कार की 7 में से 4 श्रेणियों में पुरस्कार की राशि बढ़ा दी गई है।खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने आज राष्ट्रीय खेल दिवस पर घोषणा की कि राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार की राशि साढ़े सात लाख रूपये से बढ़ाकर 25 लाख रूपये कर दी गई है। अर्जुन पुरस्कार और द्रोणाचार्य आजीवन पुरस्कार की राशि 5-5 लाख रूपये से बढ़ाकर 15-15 लाख रूपये कर दी गई है। द्रोणाचार्य नियमित और ध्यानचंद पुरस्कार की राशि भी पांच-पांच लाख रूपये से बढ़ाकर दस-दस लाख रूपये कर दी गई है।श्री रिजिजू ने पुरस्कार विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को सम्मानित और पुरस्कृत किए जाने के उद्देश्य से इस वर्ष राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों की संख्या बढ़ा दी गई है।-----
- नई दिल्ली। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद 29 अगस्त, 2020 को वर्चुअल माध्यम से राष्ट्रीय खेल एवं साहसिक पुरस्कार, 2020 प्रदान करेंगे। विज्ञान भवन, नई दिल्ली में होने वाले इस समारोह में केन्द्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री किरेन रिजीजू, इंडियिन ओलम्पिक एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र ध्रुव बत्रा और कई अन्य गणमान्य नागरिक भाग लेंगे। समारोह में 65 पुरस्कार विजेताओं के भाग लेने का अनुमान है।समारोह में देश के विभिन्न स्थानों- बंगलुरू, पुणे, सोनीपत, चंडीगढ़, कोलकाता, लखनऊ, दिल्ली, मुंबई, भोपाल, हैदराबाद और इटानगर से पुरस्कार विजेता भाग लेंगे। समारोह का शुभारम्भ 29 अगस्त, 2020 को पूर्वाह्न 11 बजे होगा।खेलों में उत्कृष्टता को मान्यता और पुरस्कार देने के लिए हर साल खेल पुरस्कार दिए जाते हैं। पिछले चार साल में खेलों के क्षेत्र में शानदार और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार दिया जाता है; चार साल लगातार उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए अर्जुन पुरस्कार दिया जाता है; प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय खेल स्पर्धाओं में पदक विजेताओं को तैयार करने के लिए कोचों को द्रोणाचार्य पुरस्कार दिया जाता है; खेलों के विकास में जीवन भर योगदान के लिए ध्यान चंद पुरस्कार और खेल के प्रोत्साहन एवं विकास के क्षेत्र में प्रत्यक्ष भूमिका निभाने वाले लोगों तथा कॉरपोरेट इकाइयों (निजी एवं सरकारी दोनों) को राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जाता है। अंतर- विश्वविद्यालयी प्रतिस्पर्धाओं में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले विश्वविद्यालय को मौलाना अबुल कलाम आजाद ट्रॉफी (एमएकेए) दी जाती है। इस खेल पुरस्कारों के अलावा देश के साहस की भावना रखने वाले लोगों को तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाता है। अपनी तरह के पहले प्रयास के क्रम में, राष्ट्रीय खेल एवं साहसिक पुरस्कार, 2020 को पहली बार 29 अगस्त को वर्चुअल रूप में आयोजित किया जा रहा है।खेल जगत से जुड़ी शख्सियतें इस बात से खुश हैं कि महामारी के बीच पुरस्कार समारोह को इस वर्चुअल माध्यम से आयोजित किया जा रहा है। अर्जुन पुरस्कार विजेताओं में से एक पैरा एथलीट संदीप चौधरी ने कहा, मैं बहुत खुश हूं कि कोविड के बावजूद राष्ट्रीय खेल दिवस के दौरान पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जा रहा है। भारतीय खेल प्राधिकरण ने तमाम मुश्किलों के बावजूद वर्चुअल रूप में समारोह कराने का एक सकारात्मक फैसला लिया है।अर्जुन पुरस्कार हासिल करने के दो साल बाद टेबिल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा राष्ट्रपति से प्रतिष्ठित खेल रत्न पुरस्कार ग्रहण करेंगी। उन्होंने कहा, हमें इस तथ्य को स्वीकार करना है कि महामारी ने हमारे जीवन में एक ठहराव ला दिया है, लेकिन इस समारोह के लिए बिल्कुल भी कम उत्साहित नहीं हूं।राष्ट्रीय वुशु टीम के कोच और द्रोणाचार्य पुरस्कार के विजेता कुलदीप हांडू ने इतनी समझदारी से समारोह कराने के लिए आयोजकों की प्रशंसा की। जेएंडके के कोच ने कहा, मैं किरेन रिजीजू सर को सलाम करता हूं कि इस वक्त में भी व्यवस्थित तरीके से समारोह आयोजित किया जा रहा है। जब मैं ड्रेस रिहर्सल में था तो यह काफी आसान लग रहा था, लेकिन निश्चित रूप से इस तकनीक सूक्ष्मता के साथ कोई आयोजन करना आसान नहीं होता है। देश के विभिन्न राज्यों से पुरस्कार विजेताओं को राष्ट्रपति से ऑनलाइन जोडऩा निश्चित रूप से एक मुश्किल कार्य थ। इसके पीछे काम करने वाले दल को मेरा सलाम है!असम की महिला मुक्केबाज और भारतीय मुक्केबाजी की भावी सुपरस्टार लवलीना बोरगोहेन हालात सामान्य होने के बाद राष्ट्रपति के साथ एक फोटो खिंचाने के लिए खासी उत्साहित नजर आ रही हैं। लवलीना ने कहा, मैं ओलम्पिक में पदक जीतने की तैयारी कर रही हूं और इससे निश्चित रूप से राष्ट्रपति के साथ फोटो खिंचाने का मेरा लक्ष्य पूरा हो जाएगा।हर साल 29 अगस्त को भारत राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन करता है। महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यान चंद के सम्मान में इस दिन का आयोजन किया जाता है। वाईएएस मंत्री किरेन रिजीजू पुरस्कार समारोह से पहले कल सुबह नई दिल्ली में ध्यान चंद स्टेडियम में मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।