- Home
- मनोरंजन
- मुंबई। मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने अभिनेत्री कंगना रनौत को 14 दिनों के गृह पृथक-वास के नियम से छूट प्रदान की है। राज्य से बाहर से आने वाले लोगों को नियमानुसार गृह पृथक-वास में रहना होता है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।कंगना वर्तमान में अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं। वे बुधवार को हिमाचल से मुंबई पहुंची। बीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि रनौत ने गृह पृथक-वास के नियम से छूट की मांग करते हुए एक ऑनलाइन आवेदन दिया था क्योंकि वह यहां संक्षिप्त यात्रा पर आई हैं। अधिकारी ने वह यहां एक सप्ताह से भी कम समय रहने वाली हैं इसलिए उन्हें अल्पकालिक आगंतुक श्रेणी के तहत छूट दी गई है। बीएमसी अधिकारियों के मुताबिक, कंगना की 14 सितंबर को मुंबई से वापसी होगी।
- मुंबई। फिल्म जगत के प्रतिभाशाली कलाकार अक्षय कुमार आज अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं। वे बॉलीवुड के सफल कलाकारों में हैं और काफी सक्रिय हैं। उन्होंने राजेश खन्ना और डिंपल कपाडिय़ा की बेटी अभिनेत्री ट्ंिवकल खन्ना से विवाह किया है।अपने कॅरिअर में अक्षय कुमार खिलाड़ी कुमार के नाम से अधिक जाने - जाते हैं। अब वे सामाजिक सरोकारों वाली फिल्में करने पर जोर देते हैं। फिल्म जगत में वे अपने कड़े अनुशासन के कारण ज्यादा लोकप्रिय हैं और वे अपनी फिल्में समय से पहले ही पूरी करने पर विश्वास करते हैं।अक्षय कुमार आज ट्ंिवकल के साथ खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं, लेकिन शादी के पहले उनका कई अभिनेत्रियों के साथ नाम जुड़ा।- अक्षय कुमार और आयशा जुल्का अपनी हिट फिल्म खिलाड़ी की रिलीज के साथ रातोंरात स्टार बन गए थे। जल्द ही उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री भी ऑफ-स्क्रीन दिखाई देने लगी और इस नई जोड़ी ने दर्शकों को हैरान कर दिया था। लेकिन कुछ समय बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया।- फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले भी अक्षय और पूजा बत्रा एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। पूजा अपने बॉलीवुड के दिनों में उस समय की मशहूर मॉडल और जानी-मानी अभिनेत्री थीं। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपना पैर जमाने में अक्षय की मदद की।-शादी के कुछ सालों बाद अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा की खबरें उस समय सुर्खियों में रही थीं, क्योंकि उन्होंने एक साथ चार फिल्में की थीं। उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ऑफ-स्क्रीन भी दिखाई देने लगी थी। हालांकि, दोनों ने साथ में फिल्में करना बंद कर दिया। खबर आई कि अक्षय को ट्विंकल की इच्छा के अनुसार प्रियंका चोपड़ा के साथ काम करने की अनुमति नहीं थी।- 90 के दशक में अक्षय कुमार और रवीना टंडन सबसे पसंदीदा जोडिय़ों में से एक थे। सबसे पहले दोनों स्टार्स 1994 में मोहरा की शूटिंग के दौरान दोस्त बने और 1995 में डेटिंग शुरू की। लगभग 3 साल तक एक साथ रहने के बाद हर कोई उनकी शादी की घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रहा था, लेकिन बाद में यह रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाया।अक्षय और शिल्पा मीडिया से अपने रिश्ते को छुपाते रहे और लगभग एक साल तक साथ रहने के बाद एक्ट्रेस ने अक्षय को छोड़ दिया क्योंकि कहा जाता है कि अक्षय उस वक्त शिल्पा और ट्विंकल खन्ना को एक ही समय में डेट कर रहे थे।अक्षय कुमार ने जब टिंवकल से शादी करने का फैसला लिया , तो उन्हें राजेश खन्ना और डिंपल को मनाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। एक फोटो शूट में उन्होंने पहली बार ट्ंिवकल के साथ काम किया और पहली ही नजर में अक्षय को ट्ंिवकल से प्यार हो गया। जब अक्षय कुमार ने ट्विंकल खन्ना को अपने दिल की बात बताई तो उन्होंने हां नहीं कहा था। ट्विंकल खन्ना शादी नहीं करना चाहती थीं, लेकिन अक्षय कुमार के कहने पर ट्विंकल खन्ना ने उनको 15 दिन के लिए अपना बॉयफ्रेंड बना लिया था।एक इंटरव्यू में ट्विंकल खन्ना ने इस बात का खुलासा किया था कि वह अक्षय कुमार को लेकर जरा भी गंभीर नहीं थीं। कुछ समय पहले ही ट्विंकल खन्ना का अजय देवगन के साथ ब्रेकअप हुआ था जिसके बाद उन्होंने अक्षय कुमार को डेट करना शुरु कर दिया था। फिल्म इंटरनेशनल खिलाड़ी की शूटिंग के दौरान दोनों की नजदीकियां काफी बढ़ गई थीं। शादी से पहले अक्षय कुमार ने ट्विंकल खन्ना से वादा किया था कि वह अपने दिल की हर बात अपनी पत्नी के साथ शेयर करेंगे और लड़ाई होने पर बातचीत करके समस्या का हल निकालेंगे।शादी से पहले डिंपल कपाडिय़ा, अक्षय कुमार को जरा भी पसंद नहीं करती थीं। डिंपल कपाडिय़ा को लगता था कि अक्षय कुमार गे हैं। यही वजह है कि अपनी सासू मां को मनाने के लिए अक्षय कुमार ने बहुत पापड़ बेले हैं। शादी से पहले अक्षय कुमार को डिंपल कपाडिय़ा ने एक साल तक लिव इन में रहने की सलाह दी थी। डिंपल कपाडिय़ा चाहती थीं कि शादी से पहले दोनों एक दूसरे को अच्छे से समझ लें। शादी से पहले अक्षय कुमार ने ट्विंकल खन्ना के साथ 2 बार सगाई की थी। शादी के इतने साल बीत जाने के बाद भी अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के रिश्ते में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं आया है। अक्षय कुमार आज भी ट्विंकल खन्ना पर अपनी जान छिड़कते हैं।----
- मुंबई। टीवी कलाकार पार्थ समथान भी फिल्मी दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। खबरों के मुताबिक पार्थ समथान जल्द ही संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में नजर आएंगे। आलिया भट्ट इसमें लीड रोल निभा रही हैं।पार्थ समथान को फिल्म में एक अहम रोल निभाने का मौका मिलने वाला है। सूत्र के मुताबिक, पार्थ ने आलिया भट्ट के अपोजिट अपना पहला बॉलीवुड प्रोजेक्ट साइन किया है। पार्थ इतने बड़े बैनर के साथ अपना फिल्मी कॅरिअर शुरू करन को लेकर काफी उत्साहित हैं।पार्थ इस समय सीरियल कसौटी जिदंगी 2 में लीड रोल निभा रहे हैं। काफी दिनों से उनके शो छोडऩे की खबर आ रही थी और इस बीच शो के निर्माता ने ही सीरियल को बंद करने का फैसला लिया है। खबर हंै कि आगामी 3 अक्टूबर को एकता कपूर के सीरियल कसौटी जिंदगी के 2 के आखिरी एपिसोड की शूटिंग होगी।
- मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच की उठापटक के बीच आरोपी रिया चक्रवर्ती को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी)ने आज गिरफ्तार किया है। कल 9 सितंबर को उनकी कोर्ट में पेशी होगी। हालांकि, रिया की गिरफ्तारी ड्रग्स मामले में हुई है, न कि सुशांत की मौत के मामले में। एनसीबी सुशांत केस से जुड़े ड्रग ऐंगल की जांच कर रही है।खबर है कि एनसीबी ने रिया को उनके कबूलनामे के बाद गिरफ्तार किया है जिसमें रिया ने माना कि उन्होंने ड्रग्स मुहैया करवाने में मदद की। यही नहीं, रिया ने यह भी कबूला कि वह ड्रग पेडलर्स के साथ लगातार संपर्क में थीं। इस कबूलनामे के बाद रिया को 67, एनडीपीएस ऐक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।------
- नई दिल्ली। केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को वाई-प्लस श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराई है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद फिल्म उद्योग के एक धड़े में नशीली दवाओं के उपयोग के बारे में बोलने के बाद रनौत को नये सिरे से मिल रही धमकी के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्रालय ने अद्र्धसैनिक बल के माध्यम से रनौत को वाई-प्लस श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराने का निर्णय किया है। अधिकारी ने बताया कि वाई-प्लस श्रेणी की सुरक्षा के तहत करीब 10 सशस्त्र कमांडों की तैनाती की जाती है।केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद कंगना ने ट्वीट कर गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद दिया है। उन्होंने ट्वीट किया-केंद्र सरकार द्वारा मुझे वाई - प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गयी है.. इसके लिए में माननीय गृहमंत्री अमित शाह जी का धन्यवाद करती हूं.....-
- मुंबई। अभिनेता शाहिद कपूर ने हाल ही में वर्ली में एक नया अपार्टमेंट लिया है, लेकिन अभी तक वो वहां पर शिफ्ट नहीं हुए है। शाहिद कपूर और मीरा राजपूत अभी भी अपने जुहू वाले अपार्टमेंट में रहते हैं। इस अपार्टमेंट का हर कोना इतना खूबसूरत है कि आप उनसे अपनी निगाहें भी नहीं हटा पाएंगे।शाहिद कपूर और मीरा राजपूत का अपार्टमेंट मुंबई के जुहू इलाके में है। शाहिद कपूर ने इस अपार्टमेंट को 30 करोड़ रुपए में खरीदा है। घर को सजाने के लिए मीरा राजपूत की जितनी तारीफ की जाए कम ही है। शाहिद कपूर के घर के इस कोने में बैठकर कोई भी अपनी दिन भर की टेंशन को भूल सकता है।शाहिद और मीरा दोनों को ही गार्डिनिंग का शौक है और इसी वजह के चलते उनके घर के आसपास काफी हरियाली देखने को मिलती है। शाहिद कपूर ने इस अपार्टमेंट को काफी सोच-समझ कर खरीदा है। इस अपार्टमेंट की बालकनी काफी बड़ी है और अक्सर वो बच्चों संग यहीं पर खेलते हुए नजर आ जाते हैं। मीरा और शाहिद की बेटी मीशा को घर का ओपन स्पेस काफी पसंद है। मीरा राजपूत फिटनेस फ्रिक फ्रिक हैं और अक्सर बालकनी में उन्हें योगा करते हुए देखा जाता है। समुंदर किनारे बसे इस अपार्टमेंट में काफी ओपन स्पेस है। शाहिद कपूर परिवार के साथ इस ओपन स्पेस का भरपूर मजा लेते हैं। मीरा ने तो यहां पर अपने कई फोटो शूट भी करवाएं हैं। शाहिद इस अपार्टमेंट को छोड़कर वर्ली शिफ्ट होने वाले हैं, लेकिन इसके पहले वे अपने नए अपार्टमेंट को अच्छी तरह से संवारना चाहते हैं।---
-
लॉस एंजिलिस। ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित चेक फिल्म निर्देशक जिरी मेंजल का लंबी बीमारी के बाद 82 साल की उम्र में निधन हो गया। मेंजल की पत्नी ओल्गा ने रविवार देर रात फेसबुक पर उनके निधन की खबर पोस्ट की। ओल्गा ने लिखा, हमारा प्यारे जिरी, बहादुरों में बहादुर। कल रात आपका शरीर इस सांसरिक दुनिया को छोड़कर चला गया। उनकी पत्नी ने आगे लिखा कि निर्देशक के साथ बीता हर दिन अद्भुत था और वह पिछले तीन साल के लिए आभारी हैं, भले ही वो कितना ही कठिन समय क्यों न रहा। मेंजल का जन्म 23 फरवरी, 1938 में हुआ था। उन्होंने प्राग से फिल्म निर्देशन की पढ़ाई की और वह मिलोस फोर्मन के साथ चेकोस्लोवाकिया के नए युग के सिनेमा के प्रमुख चेहरे थे। 1967 में उनकी फिल्म 'क्लोज्ली वाच्ड ट्रेन्स' को सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म का अवॉर्ड मिला था। उन्होंने इस फिल्म का निर्देशन किया था। यह फिल्म नाजी नरसंहार को लेकर था। वहीं 'लार्क्स ऑन द स्ट्रिंग' फिल्म में चेकोस्लोवाकिया में वामपंथी शासन में हाशिए पर पड़े हुए लोगों को दिखाया गया था। - मुंबई। जाने-माने संगीतकार एस मोहिंदर का रविवार को निधन हो गया। उन्होंने मुंबई के ओशिवारा में अपने घर पर 95 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। एस मोहिंदर को साल 1956 में आई फिल्म शीरीं फरहाद के लोकप्रिय गाने गुजरा हुआ जमाना आता नहीं दोबारा.... के लिए जाना जाता है।उनके निधन पर स्वर कोकिरा लता मंगेशकर ने दुख जताया है। लता मगेंशकर ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, आज बहुत अच्छे संगीतकार एस मोहिंदर जी का स्वर्गवास हुआ ये सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ। वो बहुत शरीफ और नेक इंसान थे। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।एस मोहिंदर ने साल 1948 में आई फिल्म सेहरा से अपने कॅरिअर की शुरुआत की थी। उनकी बतौर म्यूजिक डायरेक्टर आखिरी फिल्म 1981 में आई फिल्म दहेज थी। 1969 में उन्हें फिल्म नानक नाम जहाज है में म्यूजिक डायरेक्शन के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी मिला था।एस मोहिंदर का पूरा नाम मोहिंदर सिंह सरना था। उनका जन्म आजादी से पहले वाले भारत में हुआ था। वे पंजाब के मोंटगोमरी जिले के सिल्लियांवाला गांव में 8 सितम्बर 1925 को एक सिख परिवार में पैदा हुए थे। उनका जन्म मोंटोगोमेरी जिले (अब साहिवाल, पाकिस्तान) में हुआ। विभाजन के दंगों से किसी तरह जान बचाकर वे मुंबई आ गए । वे दादर के एक गुरुद्वारे में रहे और उन्होंने बाद में एक गुरुद्वारे में रागी के रूप में भी काम किया। उन्हें प्रति सप्ताह 10 रुपये का भुगतान किया जाता था। लाहौर रेडियो स्टेशन में काम करने के दौरान एस. मोहिंदर की मुलाकात सुरैया से हुई थी। सुरैया ने ही उन्हें मुंबई बुलाया था।
- मुंबई। अभिनेता अर्जुन कपूर के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद अब अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। मलाइका ने की बहन अमृता अरोड़ा ने इस खबर की पुष्टि की है।मलाइका अरोड़ा इन दिनों डांस रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर की शूटिंग कर रही थीं। इस शो में मलाइका के साथ गीता कपूर और टेरेंस लुइस बतौर जज काम कर रहे थे। हाल ही में खबरें आई थीं, इंडियाज बेस्ट डांसर के भी 8 मेंबर्स कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। बताया जा रहा है कि क्रू मेंबर्स के साथ साथ कुछ कोरियोग्रॉफर्स भी कोरोना की चपेट में आए हैं। फिलहाल ज्यादा जानकारी साझा नहीं की गई है।इससे पहले मलाइका ने एक वीडियो पोस्ट किया था। उन्होंने घर से लेकर इंडियाज बेस्ट डांसर के सेट तक पहुंचने का सफर इस वीडियो में दिखाया थाथ एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, लगभग 4 महीनों के बाद काम फिर से शुरू करने के लिए घर से बाहर जाना... भावनाओं का मिश्रण ... उत्साह, घबराहट, खुशी, भय. चीजें निश्चित रूप से समान नहीं हैं लेकिन इस शो को चलना चाहिए!!!
- मुंबई। बॉलीवुड स्टार अर्जुन कपूर ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है कि वो कोरोना वायरस के शिकार हो गए हैं। एक्टर ने लंबी पोस्ट के जरिए बताया है कि उनका कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है औऱ वो इसके बाद उन्होंने डॉक्टरी सलाह पर खुद को घर में क्वारंटीन कर लिया है।अर्जुन कपूर ने अपनी पोस्ट के जरिए बताया है, ये मेरा कर्तव्य है कि मैं आप सभी को जानकारी दूं कि मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया हूं। मैं ठीक महसूस कर रहा हूं और मुझे कोई लक्षण महसूस नहीं हो रहे हैं। मैंने डॉक्टरी और प्राधिकरण की सलाह पर खुद को अपने घर पर क्वारंटीन कर लिया है। मैं आप सभी को पहले से ही आपके सपोर्ट के लिए धन्यवाद देता हूं और मैं आप सभी को अपनी सेहत के बारे में जानकारी मुहैया करता रहूंगा। ये बेहद मुश्किल घड़ी है और मुझे पूरा विश्वास है कि मानवीय समाज इस संकट की घड़ी से जरुर उबर जाएगा।अर्जुन कपूर के पिता बोनी कपूर और जाह्नवी कपूर के घऱ पर भी उनके स्टाफ के दो सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे।
- मुंबई। लोकप्रिय फिल्म निर्माता-निर्देशक जॉनी बख्शी का आज मुंबई के एक अस्पताल में हृदय गति बंद होने से निधन हो गया। वे 82 वर्ष के थे।श्री बख्शी को कल सुबह जुहू के आरोग्य निधि अस्पताल में दाखिल कराया गया था। कोविड-19 के लिए उनकी जांच कराई गई थी, लेकिन वह नेगेटिव पाए गए। मुंबई में आज उनका अंतिम संस्कार किया गया। अपने चार दशक से भी ज्यादा कार्यकाल में बख्शी ने निर्माता के तौर पर ही काम किया। मंजिले और भी हैं, रावण और फिर तेरी कहानी याद आई जैसी फिल्मों का उन्होंने निर्माण किया। डाकू और पुलिस और खुदाई दो फिल्मों का निर्देशन किया था।----
- मुंबई। इंडस्ट्री के चमकते सितारों पर तो हर कोई फिदा होता है, लेकिन क्या आपको पता है आपके पसंदीदा सितारे भी किसी न किसी पर अपनी जान छिड़कते हैं। किसी को हॉलीवुड एक्ट्रेस पर क्रश होता है तो कोई किसी और सितारे को दिलों जान से चाहता है। यहां आपको जानकर हैरानी होगी कि, बहुत से बॉलीवुड सितारे ऐसे हैं जो अपनी स्कूल टीचर को ही अपना दिल दे बैठे थे। टीचर्स डे के खास मौके पर हम इन्हीं सितारों के बारे में बता रहे हैं।-आयुष्मान खुराना को स्कूल में अपनी गणित की टीचर बहुत पसंद थी। अपने क्रश के पास रहने के लिए उन्होंने गणित से भी दोस्ती कर ली थी। वह बात अलग है कि, आगे चल कर उनका दिल किसी और टीचर पर आ गया था।-जॉन अब्राहिम का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है क्योंकि, जॉन भी अपनी टीचर को चोरी छिपे चाहते थे। जॉन को उनकी टीचर बहुत पसंद थीं।--सलमान खान खुद इस बात का खुलासा कर चुके हैं कि, वह अपनी स्कूल टीचर को बहुत पंसद किया करते थे। यही वजह है कि, वह अपनी टीचर के साथ फ्लर्ट करने का मौका हाथ से नहीं जाने देते थे। वह स्कूल टीचर उनका पहला प्यार थीं।रणबीर कपूर - आपको जानकर हैरानी होगी कि, रणबीर कपूर को अपनी सेकेंड स्टैंडर्ड की टीचर से ही प्यार हो गया था। रणबीर उसे अपना पहला प्यार मानते हैं। 2009 में दिए एक इंटरव्यू में रणबीर ने इस बात का भी खुलासा किया था कि, मम्मी नीतू कपूर के बाद वह टीचर रणबीर को बहुत प्यार किया करती थीं।वरूण धवन यूके में जब बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहे थे उस दौरान वह अपनी एक्टिंग टीचर बहुत पसंद थी। उस समय वह केवल 21 साल के थे। वरूण की टीचर उनसे दो साल बड़ी थी। वह बात अलग है कि, वह अपनी टीचर से दिल की बात तो नहीं कर पाए। ेसिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि, मुझे 9 वीं क्लास में अपनी साइंस टीचर पर क्रश था। मुझको उनसे बात करना बहुत पसंद था। वह सबसे बहुत अच्छे से बात करती हैं और मुझको उनकी यही बात बहुत पसंद थी।एक्ट्रेस लीसा हेडेन भी बचपन में अपनी टीचर पर फिदा थीं। लीसा के मुताबिक, वह ऑस्ट्रेलिया में अपने डांस टीचर को बहुत पसंद किया करती थीं। स्कूल और कॉलेज में उनके अलावा उनका कभी भी कोई क्रश नहीं रहा है।----
- मुंबई। श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने फिल्म धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही और दर्शकों ने जाह्नवी कपूर को खुले दिल से स्वीकार कर लिया। इसके बाद जाह्नवी कपूर ने गुंजन सक्सेना- द कारगिल गर्ल और तख्त जैसी फिल्में साइन की, जिनमें से गुंजन सक्सेना कोरोना काल में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफिलिक्स पर रिलीज हुई।जाह्नवी कपूर की अदाकारी का ही जादू है कि उन्हें इन दिनों केवल बॉलीवुड ही नहीं बल्कि साउथ इंडस्ट्री से भी ऑफर आ रहे हैं। अगर ताजा मीडिया रिपोट्र्स की मानें तो जाह्नवी कपूर जल्द ही तेलुगु स्टार जूनियर एनटीआर की अगली फिल्म में दिखाई देंगी। जूनियर एनटीआर जल्द ही डायरेक्टर त्रिविक्रम की फिल्म शुरू करने वाले हैं और इसी में जाह्नवी कपूर लीड किरदार में दिखाई देंगी।रिपोर्ट के अनुसार, त्रिविक्रम और जूनियर एनटीआर दूसरी बार हाथ मिलाने की प्लानिंग कर रहे हैं। इस फिल्म के लिए त्रिविक्रम एक फ्रेश जोड़ी चाहते हैं। जिस कारण उन्होंने जूनियर एनटीआर के साथ जाह्नवी कपूर को साइन करने का प्लान बनाया है। इन दिनों वो फिल्म की कहानी पर काम कर रहे हैं और जल्द ही स्क्रिप्ट पूरी कर लेंगे। इसके बाद वो फिल्म की बाकी चीजों पर ध्यान देना शुरू करेंगे। जाह्नवी कपूर ने जूनियर एनटीआर की इस फिल्म में काम करने की इच्छा जताई है। वो बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ इंडस्ट्री में भी अपने कदम जमाना चाहती हैं। कुछ दिनों पहले उन्हें विजय देवरकोंडा की फाइटर ऑफर हुई थी, जिसे वो कुछ कारणों के चलते साइन नहीं कर पायी थीं। अब वे जूनियर एनटीआर की अपकमिंग फिल्म में वो काम करने के लिए तैयार हैं।
- मुंबई। साल 2020 की शुरुआत में तान्हाजी- द अनसंग वॉरियर जैसी ब्लॉकबस्टर देने के बाद मशहूर डायरेक्टर ओम राउत अपनी आगामी फिल्म आदिपुरुष के चलते लगातार चर्चा में हैं। बीते दिन निर्माताओं ने घोषणा की है कि फिल्म सैफ अली खान दुनिया के सबसे बुद्धिमान दानव लंकेश का किरदार निभाएंगे। अब खबरें आ रही है कि फिल्म बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे पसंदीदा और प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में से एक कियारा आडवाणी की एंट्री होती नजर आ रही है।कियारा आडवाणी को भूमिका के लिए संपर्क किया गया था। और उम्मीद है कि निर्माता आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा करेंगे। इससे पहले यह अनुमान लगाया गया था कि कीर्ति सुरेश फिल्म में लीड रोल के तौर पर दिखाई देंगी। रिपोट्र्स की मानें तो फिल्म में साउथ सुपरस्टार प्रभास भगवान राम की भूमिका में नजर आएंगे। वहीं सैफ अली खान लंकेश की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म महान भारतीय महाकाव्य रामायण में से एक का एक रूपांतरण है।फिलहाल फिल्म का प्री-प्रोडक्शन कार्य शुरू कर दिया गया है और उम्मीद की जा रही है कि फिल्म 2021 में फ्लोर पर जाएगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रभास और सैफ अली खान की यह फिल्म 2022 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। टी-सीरीज के बैनर तले भूषण कुमार और कृष्ण कुमार द्वारा निर्मित यह फिल्म ओम राउत द्वारा निर्देशित है।
- मुंबई। सैफ अली खान बॉलीवुड के बेहतरीन और टैलेंटेड कलाकारों में से एक हैं। इस बात का अंदाजा आप उनकी इस साल रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म तान्हाजी- द अनसंग वॉरियर और जवानी जानेमन से लगा सकते हैं। फिल्म तान्हाजी में उदयभान राठौड़ का सैफ अली खान ने बड़ी ही शिद्दत के साथ निभाया था और उन्होंने खूब लोकप्रियता हासिल की थी। इस फिल्म की अपार सफलता को देखने हुए ओम राउत ने अपनी आने वाली फिल्म आदिपुरुष के लिए प्रभास को अपोजिट सैफ अली खान को चुना है।प्रभास ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर उनकी आगामी फिल्म आदिपुरुष में अभिनेता की घोषणा की कि उनकी फिल्म में दुनिया के सबसे बुद्धिमान दानव लंकेश का किरदार सैफ अली खान निभाएंगे। निर्माताओं को सैफ अली खान को प्रभास के अपोजिट का फैसल एकदम सही लगा है। एक नए पोस्टर में निर्देशक ओम राउत और उनकी टीम ने खुलासा किया कि सबसे बुद्धिमान दानव सैफ अली खान को लंकेश के रूप में देखा जाएगा। सैफ अली खान और प्रभास जल्द ही एक महाकाव्य नाटक में स्क्रीन स्पेस साझा करेंगे। प्रभास और ओम राउत ने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्टर को साझा किया और लिखा, 7000 साल पहले दुनिया के सबसे बुद्धिमान दानव मौजूद थे!प्रभास और ओम राउत के साथ काम करने के बारे में बात करते हुए, सैफ अली खान ने कहा, मैं फिर से ओमी दादा के साथ काम करने के लिए रोमांचित हूं। उनके पास वास्तव में एक भव्य दृष्टि और तकनीकी ज्ञान है। तन्हाजी की शूटिंग के दौरान उन्होंने सिनेमा को आगे लेना की सोची है। यह एक अभूतपूर्व प्रोजेक्ट है और मैं इसका हिस्सा बनने के लिए रोमांचित हूं। मैं प्रभास के साथ तलवारें भिड़ाने और एक भूमिका निभाने के लिए उत्सुक हूं। सैफ अली खान के हाथ फिल्म आदिपुरुष के अलावा भूत पुलिस में नजर आएंगे। इस फिल्म में सैफ के साथ बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर अहम भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म इस साल के अंत तक फ्लोर पर जाने की उम्मीद है।----
-
मुम्बई। मशहूर सिने अभिनेता दिलीप कुमार के छोटे भाई एहसान खान का निधन हो गया है। वह 90 वर्ष के थे। पिछले महीने ही उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।
अभिनेता के पारिवारिक मित्र फैसल फारूकी ने यह जानकारी दी। दिलीप कुमार के दो भाईयों एहसान खान और असलम खान को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद 15 अगस्त को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां बाद में उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। असलम खान (88) का 21 अगस्त को निधन हो गया था। दोनों भाइयों का इलाज कर रहे डॉ. जलील पारकर ने बताया कि एहसान खान का कोरोना वायरस के कारण बुधवार देर रात निधन हो गया।
फारूकी ने दिलीप कुमार के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इस खबर की पुष्टि की।
उन्होंने ट्वीट किया, दिलीप साहब के छोटे भाई एहसान खान का कुछ घंटे पहले निधन हो गया। इससे पहले असलम का भी निधन हो गया था। हम भगवान के बंदे हैं और लौटकर उन्हीं के पास ही जाते हैं। उनके लिए प्रार्थना करें।
मार्च में दिलीप कुमार (97) ने अपने स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी साझा करते हुए कहा था कि कोरोना वायरस के मद्देनजर वह और उनकी पत्नी सायरा बानो (75) सबसे दूर पृथक रह रहे हैं।
- मुंबई। कोरोना वायरस महामारी के कारण देश और दुनिया का हर इंसान डरा हुआ है। आम लोगों से लेकर खास तक सभी को इस वायरस का डर सता रहा है, जिस कारण कोई भी अपने घर से बाहर नहीं निकल रहा है। अगर बात बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन की करें तो वो भी कोरोना वायरस महामारी के कारण घर पर ही रहना सही समझ रहे हैं। इन दिनों वो अपने बच्चों के साथ वक्त बिता रहे हैं और काजोल इन सभी का ध्यान रख रही हैं।अजय देवगन और काजोल अलग-अलग देशों में रहने की योजना बना रहे हैं इसकी वजह उनकी बेटी न्यासा की पढ़ाई है। अगर मीडिया रिपोट्र्स की मानें तो काजोल बहुत ही जल्द अपनी बेटी न्यासा के साथ सिंगापुर निकल जाएंगी। न्यासा वहां पर पढ़ाई करती हैं और उनका कॉलेज दोबारा शुरू होने वाला है। काजोल वहां रहकर अपनी बेटी का ख्याल रखेंगी। खबरों की माने तो अजय देवगन को भी यह फैसला सही लग रहा है, जिस कारण उन्होंने काजोल को न्यासा के साथ जाने की इजाजत दे दी है। न्यासा सिंगापुर के युनाइटेड वल्र्ड कॉलेज ऑफ साउथ ईस्ट एशिया की स्टूडेंट हैं। न्यासा जब यहां पढऩे के लिए गई थीं , तब अजय देवगन ने वहां बेटी के लिए एक फ्लैट भी खरीदा था। सूत्रों ने बताया है कि काजोल और न्यासा इसी फ्लैट में एक साथ रहेंगी।अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा अपने फैशन सेंस के लिए काफी मशहूर हैं। काजोल जब भी न्यासा की कोई तस्वीर इंटरनेट पर पोस्ट करती हैं, वो तुरंत वायरल हो जाती है। लोगों को न्यासा का स्टाइलिश अंदाज काफी पसंद आता है। न्यासा एक्टिंग में कॅरिअर बनाना चाहती हैं या नहीं, यह अभी तक साफ नहीं है लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग अभी से शानदार है। फिलहाल न्यासा अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहती हैं।---
- मुंबई। अभिनेता सैफ अली खान और अर्जुन कपूर एक साथ फिल्मी परदे पर नजर आने वाले हैं। वे एक हॉरर कॉमेडी फिल्म करने जा रहे हैं। ये दोनों कलाकार बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर पवन कृपलानी की फिल्म भूत पुलिस में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।रिपोर्ट के अनुसार, अर्जुन कपूर और सैफ अली खान इस हॉरर कॉमेडी में भूत-प्रेत की भूमिका निभाएंगे, जिसे भूत पुलिस नाम दिया गया है। दोनों स्टार्स की इस फिल्म का निर्देशन पवन कृपलानी करेंगे। इससे पहले पवन ने रागिनी एमएमएस जैसी फिल्मों में काम किया है। रमेश तूरानी और अक्षय पुरी द्वारा निर्मित फिल्म इस साल के अंत तक फ्लोर पर जाएगी। फिल्म निर्देशक पवन कृपलानी ने कहा कि दोनों एक अलग अवतार में नजर आएंगे। हम इस डरावना साहसिक-कॉमेडी को लाने के लिए उत्साहित हैं और सैफ और अर्जुन के टीम में शामिल होने से वास्तव में खुश हैं क्योंकि वे इस मनोरंजन के लिए एकदम फिट हैं। दोनों ही बहुत अलग अवतार में दिखाई देंगे और अपने ट्रेडमार्क ह्यूमर को लाएंगे।सैफ अली खान ने इस साल की शुरुआत सुपरहिट फिल्म तन्हाजी- द अनसंग वारियर से की थी। इस फिल्म में सैफ अली खान के साथ अजय देवगन, काजोल और शरद केलकर जैसे कई कलाकार मुख्य भूमिका में मौजूद थे। इसके बाद सैफ जवानी जानेमन में एक मिड ऐज प्ले बॉय के किरदार में नजर आये थे। इन दोनों फिल्मों के अलावा सैफ को आखिरी बार दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा में कैमियो करते देखा गया था।----
- मुंबई। टीवी सीरियल स्टार सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर इन दिनों एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोट्र्स की मानें तो बिग बॉस 13 फेम के विनर सिद्धार्थ शुक्ला को साथ निभाना साथिया 2 के लिए अप्रोच किया गया है। खास बात ये है कि मेकर्स चाहते हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला इस टीवी सीरियल में लीड स्टार बने। इस बारे में सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक टीवी सीरियल की निर्माता रश्मि शर्मा, सिद्धार्थ शुक्ला को अपने इस टीवी सीरियल में लेने के लिए खासा उत्साहित है। इससे पहले इस टीवी शो में गोपी बहू उर्फ देवोलीना भट्टाचार्जी और कोकिलाबेन यानी कि रुपल पटेल को शो में ले लिया गया है।बीते दिनों ही देवोलीना भट्टाचार्जी इस टीवी शो के एक टीजर की शूटिंग करती दिखी थी। अब सामने आ रही रिपोर्ट की मानें तो इस टीवी सीरियल के इंतजार में बैठे फैंस का एक्साइटमेंट लेवल डबल होने वाला है। रिपोर्ट के मुताबिक साथ निभाना साथिया 2 में सिद्धार्थ शुक्ला लीड रोल के लिए पहली पसंद हैं। टीवी शो के मेकर्स इस वक्त उनसे बातचीत कर रहे हैं। हालांकि अभी ये बातचीत काफी शुरुआती स्तर पर है।देवोलीना भट्टाचार्जी और सिद्धार्थ शुक्ला ने बिग बॉस 13 में भी खूब धमाल मचाया था। इस दौरान सिद्धार्थ शुक्ला और देवोलीना भट्टाचार्जी की खट्टी-मीठी नोंक-झोंक ने दर्शकों को खूब लुभाया था। ऐसे में सिद्धार्थ शुक्ला और देवोलीना भट्टाचार्जी की जोड़ी को ऑन स्क्रीन देखना सीरियल की लोकप्रियता बढ़ा सकता है।सामने आ रही जानकारी के मुताबिक इस टीवी सीरियल को निर्माता पहले से भी ज्यादा बड़े स्तर पर बनाने की तैयारी में है। हालांकि इस बार कहानी में नएपन के साथ-साथ इसे मॉर्डन अंदाज के साथ पेश किया जाने वाला है। खबर है कि दीपावली से पहले इस शो का प्रसारण शुरू हो जाएगा।-----
- मुंबई। टीवी अभिनेत्री निया शर्मा ने रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी मेड इन इंडिया का खिताब अपने नाम कर लिया है। रोहित शेट्टी के इस शो में जैस्मिन भसीन और करण वाही फाइनलिस्ट के तौर पर नजर आए थे।खतरों के खिलाड़ी 10 खत्म होते ही रोहित शेट्टी ने इस शो से जुड़े सभी धुरंधरों को लेकर एक स्पेशल एडीशन बनाया और सभी खिलाडिय़ों को एक से बढ़कर एक खतरों से सामना भी करवाया था। आखिरकार जमाई राजा सीरियल फेम निया शर्मा इस स्पेशल एडीशन का खिताब अपने नाम कर चुकी है और सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ हैै।खतरों के खिलाड़ी मेड इन इंडिया में रित्विक धनजानी, हर्ष लिम्बाचिया, भारती सिंह, जय भानुशाली, करण पटेल और अली गोनी भी नजर आए थे। वहीं पिछले कुछ कमिटमेंट्स के चलते रित्विक धनजानी को इस शो को बीच में ही छोड़कर जाना पड़ा है। खतरों के खिलाड़ी मेड इन इंडिया का खिताब अपने नाम करने के बाद निया शर्मा खुशी से फूले नहीं समा रही है। निया शर्मा ने ट्रॉफी की तस्वीेरें शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर सभी का शुक्रिया अदा किया है। निया शर्मा ने लिखा है कि, खतरों के खिलाड़ी मेड इन इंडिया जीत गई...इस खूबसूरत सफर के लिए कलर्स टीवी का शुक्रिया...रोहित शेट्टी आप बेस्ट है। इससे पहले निया शर्मा ने रोहित शेट्टी के इस शो के आठवें सीजन में हिस्सा लिया था। इस दौरान निया शर्मा ने अपनी परफॉर्मेंस से हर किसी को चौंका दिया था। खतरों के खिलाड़ी मेड इन इंडिया के दौरान भी निया शर्मा ने खुद के डर से सामना करते हुए जीत हासिल की है, जोकि काबिलेतारीफ है।
- मुंबई। कोरोना वायरस बॉलीवुड सितारों के घरों में भी अपने पैर पसारने लगा है। बॉलीवुड के सई सितारों के घर कोरोना वायरस के केस मिल चुके हैं तो वहीं कुछ सेलेब्स तो इस खतरनाक बिमारी का शिकार भी हो चुके हैं। कोरोना वायरस से लडऩे वाले सितारों की लिस्ट में अब अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा का नाम भी शामिल हो गया है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके जेनेलिया डिसूजा ने इस बात का खुलासा किया है कि तीन हफ्ते पहले उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इतना ही नहीं तीन हफ्तों का इलाज करवा कर जेनेलिया डिसूजा अब पूरी तरह से स्वस्थ भी हो चुकी हैं।जेनेलिया डिसूजाने अपनी इस पोस्ट में लिखा कि, मुझे तीन हफ्ते पहले पता चला कि मैं कोरोना पॉजिटिव हूं। बीते 21 दिनों से मैं लगातार आइसोलेशन में रह रही थी। मुझमे कोरोना वायरस का कोई लक्षण नहीं नजर आ रहा था। भगवान की दुआ से आज मेरा कोरोना टेस्ट निगेटिव आ गया है। बड़ों के आशीर्वाद की वजह से मुझे कोरोना वायरस से कोई परेशानी नहीं हुई है लेकिन आइसोलेशन में 21 दिन बिताना मेरे लिए सबसे मुश्किल काम था।आगे जेनेलिया डिसूजा ने लिखा कि, आप फोन के जरिए किसी से कितनी भी बात कर लें , लेकिन अकेलापन आपका समय बीतने नहीं देता है। मुझे खुशी है कि ये समय बिताकर अब मैं अपने पति बच्चों और परिवार के पास वापस लौट चुकी हूं। अब मेरे चारों तरफ केवल प्यार की प्यार है। ये लोग मुझे किसी भी मुश्किल का सामना करने की हिम्मत देते हैं।अपने फैंस को सलाह देते हुए जेनेलिया डिसूजा ने लिखा कि, टेस्ट करवाना न भूलें.. अच्छा पौष्टिक खाना खाएं... और फिट रहें। तभी हम सब मिलकर इस राक्षस को हरा पाएंगे।गौरतलब है कि जेनेलिया डिसूजा ने अभिनेता रितेश देशमुख से शादी की है और उनके 2 बच्चे भी हैं। वैसे जेनेलिया डिसूजा के अलावा अमिताभ बच्च, अभिषेक बच्चन, जोया मोरानी और पार्थ समथान जैसे सितारे भी कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं।-----
- मुंबई। साउथ सुपरस्टार अक्किनेनी नागार्जुन आज अपना 61वां बर्थडे मना रहे हैं। साउथ स्टार नागार्जुन अपनी दमदार एक्टिंग और धांसू स्टाइल से करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करते हैं। हालांकि अक्किनेनी नागार्जुन की निजी जिंदगी जरुर विवादों में घिरती दिखी है। अक्किनेनी नागार्जुन ने दरअसल, दो बार शादी की है। उनकी पहली पत्नी लक्ष्मी दग्गुबाती थी जिसके साथ उनका बेटा नागा चैतन्य है। नागार्जुन और लक्ष्मी दग्गुबाती ने शादी के महज 6 साल बाद ही तलाक ले लिया था। इसकी वजह उनकी दूसरी पत्नी आमला को बताया जाता है।दरअसल, आमला साउथ स्टार थी और दोनों के बीच फिल्मों की शूटिंग के दौरान प्यार परवान चढ़ा था। कहा जाता है कि इनके अफेयर की भनक लगते ही नागार्जुन और लक्ष्मी के बीच तनाव बढऩे लगा और दोनों एक दूसरे से अलग हो गए थे। साल 1992 में नागार्जुन और आमला ने एक दूसरे से शादी कर ली थी। दोनों एक बेटे और तेलुगु स्टार अखिल अक्किनेनी के माता-पिता हंै।हालांकि दूसरी शादी के बाद नागार्जुन का नाम एक और हसीना से जुड़ा था। कहा जाता है नागार्जुन और फिल्म स्टार तबू के बीच अफेयर रहा था। यही नहीं, इनके अफेयर की खबरों ने उस दौर में खूब सुर्खियां बटोरी थी। मीडिया रिपोट्र्स की मानें तो दोनों के बीच करीब 15 साल तक प्यार भरा रिश्ता रहा था। हालांकि बाद में तब्बू ने नागार्जुन के साथ अपने रिश्ते को खत्म कर दिया। इसकी वजह बताया जाता है कि नागार्जुन अपनी पत्नी आमला को छोडऩे के लिए तैयार नहीं थे।
- मुंबई। मुंबई में बढ़ रहे कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच बॉलीवुड सितारे अपने काम पर जुट गए हैं। कुछ समय पहले ही खबर आई थी कि बॉलीवुड स्टार जॉन अब्राहिम और अदिति राव हैदरी, अर्जुन कपूर की आगामी फिल्म में एक अहम किरदार निभाते नजर आने वाले हैं। फिल्म में जॉन अब्राहिम और अदिति राव हैदरी, अर्जुन कपूर के दादा दादी का रोल निभा रहे हैं। इसी बीच फिल्म के मेकर्स ने जॉन अब्राहिम और अदिति राव हैदरी के लुक से पर्दा हटा दिया है। फिल्म के नाम की अभी घोषणा नहीं की गई है।कुछ समय पहले ही फिल्म के मेकर्स ने जॉन अब्राहिम और अदिति राव हैदरी का फस्र्ट लुक फैंस के साथ साझा कर दिया है। इस पोस्ट में जॉन अब्राहिम और अदिति राव हैदरी एकदम देसी अंदाज में नजर आ रहे हैं।गौरतलब है कि अर्जुन कपूर की अगली फिल्म एक क्रॉस बार्डर लव स्टोरी है जो कि दर्शकों को साल 1947 से लेकर 2020 तक के सफर को दिखाएगी। खबर है कि अर्जुन कपूर की इस फिल्म की शूटिंग शुरू की जा चुकी है। इस फिल्म को काश्वी नायर डायरेक्ट कर रहे हैं। जॉन अब्राहिम, अदिति राव हैदरी और अर्जुन कपूर के अलावा इस फिल्म में रकुल प्रीत सिंह, नीना गुप्ता और कनवालजीत सिंह जैसे सितारे भी नजर आने वाले हैं।फिल्म में रकुल प्रीत सिंह जहां अर्जुन कपूर के साथ रोमांस करती करने जा रही हैं। वहीं अदिति राव हैदरी, नीना गुप्ता का यंग किरदार निभाती नजर आएंगी। अर्जुन कपूर की इस फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार हैं। जॉन अब्राहिम ने फिल्म की शूटिंग शुरु कर दी है। इस फिल्म में काम करके जॉन अब्राहिम काफी खुश हैं। इस बात का खुलासा कुछ समय पहले ही खुद जॉन अब्राहिम ने ही किया था। एक इंटरव्यू में अपनी फिल्म के बारे में बात करते हुए जॉन अब्राहिम ने कहा था कि, मैंने स्क्रिप्ट सुनी थी। काश्वी नायर ने मुझे कहा कि मैं इस किरदार के लिए परफेक्ट हूं। जिसके बाद मैं इस फिल्म में काम करने से इनकार नहीं कर पाया।
- मुंबई। अभिनेता शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर और चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म खाली पीली के चलते लगातार चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में फिल्म का टीजर निर्माताओं ने रिलीज किया है। फिल्म के टीजर को कई लोगों ने पसंद किया। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।रिपोर्ट के मुताबिक, निर्माताओं ने इसके डिजिटल रिलीज के लिए तारीख भी तय की है। यह फिल्म 2 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। जी स्टूडियोज इसे केवल अपने होम प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम करेगा। इस फिल्म में ईशान खट्टर और अनन्या पांडे की फ्रेश जोड़ी पहली बार ऑनस्क्रीन रोमांस करती दिखाई देगी। फिल्म में दोनों स्टार्स के जबरदस्त एक्शन सीन्स देखने को मिलंगेे।ईशान खट्टर और अनन्या पांडे की फिल्म खाली पीली की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। फिल्म का पैचवर्क जारी है और पूरी टीम ने इसे खत्म करने के लिए एक योजना बनाई है। उन्हें इसे पूरी करने के लिए अधिकतम एक या दो दिन शूट करने की जरूरत है। अनन्या और ईशान उन सीन्स को आने वाले कुछ दिनों में एक नियंत्रित सेट में फिल्माएंगे और उम्मीद है कि ये सीन सितंबर के पहले सप्ताह में सभी सुरक्षा दिशानिर्देशों के बीच मुंबई में फिल्माए जाएंगे।-----
- मुंबई। अभिनेता-फिल्म निर्माता सैफ अली खान अपनी आत्मकथा लिख रहे हैं और उनकी यह किताब अक्टूबर, 2021 में प्रकाशित होगी। प्रकाशन समूह हार्पर कॉलिंस इंडिया ने मंगलवार को इसकी घोषणा की है।एक बयान में अभिनेता ने कहा कि जीवन में पीछे मुड़कर देखना, याद करना और समय के साथ खो जाने वाली इन बातों को दर्ज करना अच्छा होता है। प्रकाशक ने बताया कि आत्मकथा अभिनेता के अपने चुलबुले, मजाकिया और बुद्धिमता वाले अंदाज में होगी और इसमें वे अपने परिवार, घर, सफलता, विफलता, प्रेरणा और सिनेमा के बारे में बात कर रहे हैं।सैफ ने एक बयान में कहा, बहुत सारी चीजें बदल गई हैं और अगर हम उन्हें दर्ज नहीं करते हैं तो वह समय के साथ खो जाएंगी। पीछे मुड़कर देखना, याद करना और उन यादों को दर्ज करना अच्छा होता है। यह काफी रोचक रहा है और मैं यह जरूर कहूंगा कि एक तरह से यह स्वार्थी प्रयास है। मुझे उम्मीद है कि पाठक इस किताब का आनंद उठाएंगे।हार्पर कॉलिन्स इंडिया की कमिशनिंग एडिटर बुशरा अहमद ने कहा कि इस आत्मकथा को पढऩा आनंद देने वाला अनुभव होगा।---