- Home
- मनोरंजन
- मुंबई। साल 2023 में कई फिल्में सिल्वर स्क्रीन का रुख करने वाली है। इस लिस्ट में हम उन सितारों की बात कर रहे हैं जो इस साल पहली बार साथ ऑन स्क्रीन दिखेंगे। ये सितारे अपनी फ्रेश जोड़ी के साथ दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए कमर कस चुके हैं। इस लिस्ट में सुपरस्टार प्रभास और कृति सेनॉन समेत रश्मिका मंदाना और रणबीर कपूर का भी नाम शामिल है।प्रभास और कृति सेनॉनसुपरस्टार प्रभास और कृति सेनॉन जल्दी ही फिल्म आदिपुुरुष को लेकर थियेटर पहुंचने वाले हैं। इस फिल्म में दोनों सितारे पहली दफा काम कर रहे हैं। दोनों के लिंकअप रयूमर्स ने भी इन सितारों की ऑन स्क्रीन जोड़ी देखने के लिए लोग बेताब हैं।प्रभास और श्रुति हासनकृति सेनॉन के बाद सुपरस्टार प्रभास अपनी अगली फिल्म सालार में भी एक नई अदाकारा के साथ काम कर रहे हैं। इस फिल्म में अदाकारा श्रुति हासन लीड रोल में नजर आएंगी। पहली बार ये दोनों सितारे साथ काम कर रहे हैं।रश्मिका मंदाना और रणबीर कपूरनेशनल क्रश का टैग हासिल कर चुकी साउथ फिल्म एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना पहली बार अभिनेता रणबीर कपूर के साथ निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल में दिखेंगी। ये एकदम फ्रेश जोड़ी है जिसका फैंस को भी बेसब्री से इंतजार है।श्रद्धा कपूर और रणबीर कपूरमैं झूठी तू मक्कार... निर्देशक लव रंजन की ये मचअवेटेड फिल्म भी साल 2023 की सबसे चर्चित फिल्म है। जिसमें पहली दफा रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर साथ काम कर रहे हैं।सामंथा रुथ प्रभु और विजय देवरकोंडासाउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु और विजय देवरकोंडा की फिल्म खुशी भी साल 2023 की मचअवेटेड फिल्म है। इस फिल्म में ये दोनों सितारे पहली बार ऑन स्क्रीन नजर आएंगे।दिशा पाटनी और सूर्यातमिल फिल्म स्टार सूर्या और दिशा पाटनी भी पहली दफा ऑन स्क्रीन फिल्म सूर्या 42 में नजर आएंगे। ये फिल्म साल 2023 की मचअवेटेड फिल्म है। जो पैन इंडिया स्तर पर रिलीज होगी।दिशा पाटनी और सिद्धार्थ मल्होत्राअदाकारा दिशा पाटनी और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म योद्धा में भी पहली दफा ये दोनों सितारे साथ काम करते दिखेंगे। इस फिल्म से भी दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं।सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूरआशिकी 2 स्टार आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान भी पहली दफा ही साथ काम कर रहे हैं। दोनों सितारे एक साथ फिल्म मेट्रो इन दिनों में साथ दिखेंगे।सारा अली खान और विक्रांत मैसीक्रिमिनल जस्टिस फेम एक्टर विक्रांत मैसी इस साल गैसलाइट लेकर दर्शकों के बीच पहुंचेगे। इस फिल्म में एक्टर की जोड़ी सारा अली खान के साथ बनी है। दोनों पहली बार साथ ऑन स्क्रीन नजर आएंगे।सिद्धांत चतुर्वेदी और मालविका मोहननअदाकारा मालविका मोहनन और सिद्धांत चतुर्वेदी भी एक साथ फिल्म युद्रा में दिखने वाले हैं। ये फिल्म साल 2023 की अगली फ्रेश पेयर वाली फिल्म होगी।रकुल प्रीत सिंह और अर्जुन कपूरअदाकारा रकुल प्रीत सिंह और अर्जुन कपूर भी फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी के साथ दर्शकों के बीच पहुंचेगे। इस फिल्म में भी दोनों पहली दफा साथ काम कर रहे हैं।
- नई दिल्ली: डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के फैन्स को नए साल का तोहफा दे दिया है. 1 फरवरी को मार्वल स्टूडियोज की 'ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग होगी. फिल्म अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में स्ट्रीम होगी. 'ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर' को रयान कूगलर ने डायरेक्ट किया है जबकि केविन फीज और नैट मूर इसके निर्माता हैं. 'ब्लैक पैंथर' 2018 की ब्लॉकबस्टर फिल्म का सीक्वल है. फिल्म के लेटेस्ट पार्ट में वकांडा के राजा टी चाला के निधन के बाद की कहानी को दिखाया गया है. कहानी में यह बदलाव फिल्म के लीड एक्टर चैडविक बोसमैन के अगस्त 2020 में कैंसर की वजह से निधन के बाद किया गया था.'ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर' में लुपिता न्योंग ओ ने नाकिया, एंजेला बसेट ने रानी रमोंडा, लेटिटिया राइट ने शूरी, डनाई गुरीरा ने डोरा मिलाजे के जनरल ओकोये, फ्लोरेंस कसुंबा ने अयो, विंस्टन ड्यूक ने म्बाकू और मार्टिन फ्रीमैन ने एवेरेट के रॉस के रोल निभाए हैं. इस तरह फैन्स के लिए उनकी फेवरिट फिल्म को घर पर आराम से बैठकर देखने का मौका आ रहा है.
- मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान को लेकर इन दिनों एक दिलचस्प जानकारी सामने आई है। मीडिया रिपोट्र्स की मानें तो सुहाना खान इन दिनों इंडस्ट्री के एक हैंडसम स्टारकिड को डेट कर रही हैं। यही नहीं, ये दोनों सितारे साथ ही एक साथ बॉलीवुड फिल्म द आर्चीज के साथ अपना डेब्यू करने वाले हैं। खबरों की मानें तो शाहरुख खान और गौरी खान की लाडली सुहाना खान श्वेता बच्चन नंदा के बेटे अगस्तय नंदा को डेट कर रही हैं। जी हां, इतना ही नहीं, सुनने में आया है कि दोनों करीब 1 साल से रिश्ते में हैं। रिपोट्र्स की मानें तो फिल्म स्टार सुहाना खान और अगस्त्य नंदा फिल्म द आर्चीज के सेट पर ही क्लोज आए हैं।एक रिपोर्ट के मुताबिक अगस्तय नंदा ने बीते साल ही क्रिसमस पार्टी के दौरान अपने परिवार वालों से सुहाना खान को उनकी लाइफ पार्टनर के तौर पर मुलाकात करवा दी थी। ये पार्टी कपूर परिवार की ओर से दी गई थी। जहां अगस्तय नंदा ने सुहाना खान से अपने परिजनों को मिलवाया। यही नहीं, श्वेता बच्चन नंदा ने अपने बेटे अगस्तय नंदा की पसंद को ग्रीन सिग्नल भी दे दिया। अदाकारा सुहाना खान को वो काफी पसंद करती हैं। ऐसे में इन दोनों के रिश्ते को परिवार वालों से हरी झंडी मिल चुकी है।दिलचस्प बात ये है कि सूत्र ने जानकारी दी कि ये दोनों फिलहाल अपने रिश्ते के शुरुआती दौर में हैं। बावजूद इसके न तो दोनों अपने रिश्ते को मीडिया से छुपा रहे हैं और न ही दोनों अपने रिश्ते को फिलहाल कंफर्म करने के मूड में हैं। ये दोनों फिलहाल अपने काम पर भी ध्यान दे रहे हैं। फिल्म स्टार सुहाना खान और अगस्त्य नंदा एक साथ निर्देशक जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज से डेब्यू कर रहे हैं। इस फिल्म से श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर भी फिल्मी दुनिया में कदम रखेगी।
- मुंबई ।अभिनेता ऋतिक रोशन ने खुलासा किया है कि 2019 की एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘वॉर' के लिए अपने शरीर पर कड़ी मेहनत करने के बाद वह ‘अवसाद' में चले जाने के कगार पर पहुंच गए थे। अपनी फिटनेस के लिए मशहूर 48 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि सिद्धार्थ आनंद निर्देशित फिल्म के निर्माण के दौरान उन्हें लगा कि वह ‘‘तनाव के कारण अवसाद'' में चले गए हैं। अभिनेता ने कहा कि जब वह ‘वॉर' कर रहे थे तो उन्हें ऐसा लग रहा था मानो वह मर रहे हों। उन्होंने कहा, ‘‘मैं फिल्म के लिए तैयार नहीं था और मैं वास्तव में एक बड़ी चुनौती के लिए तैयार हो रहा था।'' रोशन ने फिटनेस ट्रेनर क्रिस गेथिन के साथ एक पॉडकास्ट साक्षात्कार में कहा, ‘‘मैं पूर्णता हासिल करने की कोशिश कर रहा था, जिसके लिए मैं तैयार नहीं था। फिल्म के बाद, मैं एड्रेनालाईन थकान (तनाव के कारण होने वाला अवसाद) में चला गया था।'' अभिनेता ने यह भी साझा किया कि फिल्म पूरी करने के बाद वह तीन-चार महीने तक फिटनेस ट्रेनिंग नहीं ले सके। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे अच्छा नहीं लग रहा था। मैं लगभग अवसाद के कगार पर था। इसलिए मैं पूरी तरह से खो गया था और तभी मुझे पता चला कि मुझे अपने जीवन में बदलाव लाने की जरूरत है।'' बातचीत के दौरान गेथिन ने 2013 में ऋतिक को दिए गए प्रशिक्षण को याद किया और कहा कि अभिनेता ने ‘‘सात महीने में एक दिन भी छुट्टी नहीं ली''। ‘वॉर', जिसमें टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर ने भी अभिनय किया है, अक्टूबर 2019 में रिलीज हुई।
- मुंबर्ई। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण आज अपना 37वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। इस मौके पर एक्ट्रेस कई बॉलीवुड स्टार्स बर्थडे विश कर रहे हैं। इसी खास मौके पर शाहरुख खान ने एक पोस्ट शेयर की हैं। जानकारी के लिए बता दें कि दीपिका पादुकोण शाहरुख खान के साथ फिल्म पठान में नजर आने वाली है। शाहरुख खान का नया पोस्ट फिल्म पठान और दीपिका पादुकोण दोनों से जुड़ा हुआ है। शाहरुख खान का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।दीपिका पादुकोण के फैंस को एक्ट्रेस के जन्मदिन के मौके पर 'पठान' के मेकर्स ने खास तोहफा दिया है। शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' से दीपिका पादुकोण का नया लुक सामने आ गया है। इस लुक को बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। शाहरुख खान ने इस तस्वीर के साथ-साथ एक्ट्रेस को बर्थडे विश भी किया है। दीपिका पादुकोण नए लुक में एकदम अलग ही नजर आ रही हैं। दीपिका पादुकोण फिल्म के इस पोस्टर में अपने हाथ में एक गन लिए हुए दिखाई दे रही हैं।शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान 25 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान के साथ-साथ जॉन अब्राहम भी लीड रोल में नजर आने वाले है।
-
मुंबई. शाहरुख खान भले ही भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सितारों में से एक हों, लेकिन उनका कहना है कि वह आम लोगों से प्रेरणा लेते हैं क्योंकि ‘साधारण होना खास' होता है। हिंदी सिनेमा के 57 वर्षीय सुपरस्टार अपनी बहुप्रतीक्षित जासूसी एक्शन फिल्म ‘पठान' के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। वह ट्विटर पर 2023 के अपने पहले ‘हैशटैग आस्क एसआरके सेशन' में अपने प्रशंसकों के साथ बातचीत कर रहे थे, जिसे वह ‘‘मजेदार'' बनाना चाहते थे। शाहरुख ने अपनी प्रेरणा के बारे में एक प्रशंसक के सवाल के जवाब में लिखा, ‘‘इससे पहले मैं यह कह चुका हूं कि मैं सामान्य लोगों से प्रेरित होता हूं, कुछ हासिल करने वालों से नहीं। साधारण होना खास है।'' सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित ‘पठान' 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसमें दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी हैं। शाहरुख के अच्छे दोस्त अभिनेता सलमान खान की फिल्म में अतिथि भूमिका है। जब शाहरुख के एक फॉलोअर ने उनसे इस बारे में पूछा तो अभिनेता ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, ‘‘टिकट पर क्यूआर कोड का उपयोग करें और वह फिल्म में आएंगे।
- मुंबई। अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह अभिनीत ‘छतरीवाली' 20 जनवरी को ‘जी5' पर रिलीज होगी। 'स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म' ने बुधवार को यह घोषणा की। इस फिल्म का निर्देशन तेजस प्रभा विजय देओस्कर द्वारा किया गया है, इसके निर्माता रॉनी स्क्रूवाला हैं। ‘जी5' ने ट्वीट कर कहा, “उपस्थित महोदया! ‘छतरीवाली' की कक्षा में भाग लेने के लिए अपनी समय सारिणी बना लीजिए, 20 जनवरी से केवल जी5 पर ” हरियाणा की पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म में रकुल के साथ अभिनेता सुमीत व्यास भी हैं।
- मुंबई। अभिनेता प्रतीक गांधी का कहना है कि वह अलग-अलग प्रोजेक्ट में महात्मा गांधी और ज्योतिराव फुले की भूमिका निभाने को लेकर बेहद उत्सुक हैं और उनका मानना है कि ये महत्वपूर्ण ऐतिहासिक शख्सियतें उन्हें “बदलाव के मुश्किल दौर” से गुजरने का अवसर देंगी। अनंत महादेवन के निर्देशन में बनने वाली फिल्म 'फुले' में प्रतीक गांधी सामाजिक कार्यकर्ता एवं सुधारक महात्मा फुले की भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म में अभिनेत्री पत्रलेखा शिक्षाविद् सावित्रीबाई फुले का किरदार निभाएंगी। फिल्म की शूटिंग अप्रैल में शुरू होगी। 'फुले' की शूटिंग पूरी करने के बाद प्रतीक गांधी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन पर आधारित एक सीरीज में नजर आएंगे। इस सीरीज का निर्देशन हंसल मेहता करेंगे। प्रतीक गांधी ने कहा, ‘‘ कल्पना कीजिए कि कोई कितना भाग्यशाली हो सकता है! इन अवसरों को पाने के विचार ने ही मुझे इतना आनंदित कर दिया है। कलाकार होने के कारण हम धन्य हैं क्योंकि अपने इस एक जीवन में हम कई जीवन जी सकते हैं। यह सब मुझे बहुत खुशी देता है कि एक अभिनेता के रूप में मुझे इसे जीने का मौका मिलता है। '' फुले को 'मुश्किल किरदार' बताते हुए अभिनेता ने कहा कि आगामी फिल्म उनके लिए एक नयी चुनौती है।प्रतीक गांधी ने कहा, ‘‘ फिल्म की भाषा अलग है, सेट अलग है और यह एक पीरियड-ड्रामा फिल्म है। इसलिए, जिन भावनाओं को हम अभी महसूस करते हैं, जैसे कि शताब्दियों के दौरान कुछ स्थितियां बदलती हैं, वे बहुत अलग हैं। एक सही संदर्भ सेट करना बेहद मुश्किल काम है। एक अभिनेता के रूप में प्रमुख रूप से मेरा ध्यान इस दुनिया और इन पात्रों को वास्तविक और जीवंत बनाना है। '' प्रतीक (42) इन दोनों परियोजनाओं के लिए अलग-अलग किरदार निभाने को लेकर बेहद उत्साहित हैं।प्रतीक ने हंसल मेहता की सीरीज में राष्ट्रपिता का किरदार निभाने को लेकर कहा, ‘‘ यह युवा मोहनदास गांधी के बारे में है। मुझे ज्योतिराव फुले की भूमिका निभाने के लिए मांसपेशियां बनानी होंगी और थोड़ा वजन बढ़ाना होगा और फिर गांधीजी के रूप में अपनी भूमिका के लिए मुझे अपना वजन कम करना होगा। तो, यह एक कठिन परिवर्तन का दौर है।
- लास एंजिलिस । हॉलीवुड अभिनेता जेरेमी रेनर ने सप्ताहांत में बर्फ हटाने के दौरान हुए हादसे के बाद अपने पहले सोशल मीडिया पोस्ट में प्यार और समर्थन के लिए अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया है। जेरेमी (51) ने मंगलवार शाम को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर साझा की है। उन्होंने यह तस्वीर अस्पताल से ही साझा की। इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अभिनेता ने सर्जरी के बाद अपनी हालत के बारे में प्रशंसकों को जानकारी दी। इस तस्वीर में जेरेमी रेनर अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं। उनके चेहरे पर चोट के निशान भी दिखाई दे रहे हैं। हॉलीवुड अभिनेता ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘‘ प्यार भरे शब्दों के लिए आप सभी लोगों का धन्यवाद। मैं टाइप करने में अब बहुत गड़बड़ कर रहा हूं, लेकिन मैं आप सभी के लिए अपना प्यार भेज रहा हूं। '' जेरेमी रेनर एक स्थानीय अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती हैं।ऑस्कर पुरस्कार के लिए दो बार नामांकित अभिनेता को अपने निजी वाहन के चारों ओर बर्फ हटाने की कोशिश करते हुए ‘गंभीर चोटें' लगी थीं। यह घटना रविवार रात की है, जब जेरेमी अमेरिका के नेवादा प्रांत के रेनो इलाके में बर्फ हटा रहे थे और इसी दौरान यह हादसा हुआ। नए साल की शाम में उस इलाके में भारी बर्फबारी हुई थी। हादसे का शिकार होने के बाद जेरेमी को इलाज के लिए विमान के जरिए अस्पताल ले जाया गया था।
-
मुंबई. अभिनेता अजय देवगन ने सोमवार को कहा कि वह रोहित शेट्टी के साथ आगामी फिल्म ‘सिंघम अगेन' में फिर से काम करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं जिनके साथ वह लगातार काम करते रहे हैं। ‘सिंघम अगेन' देवगन अभिनीत ‘सिंघम' कड़ी की तीसरी और शेट्टी की पुलिसिया दुनिया की अगली फिल्म है जिस पर वह रणवीर सिंह के साथ ‘सिंबा' और अक्षय कुमार के साथ ‘सूर्यवंशी' भी बना चुके हैं।
देवगन ने इंस्टाग्राम पर शेट्टी के साथ एक तस्वीर पोस्ट किया और खुलासा किया कि उन्होंने इस फिल्म के तीसरे भाग की पटकथा सुनी है। 53 वर्षीय अभिनेता ने तस्वीर के साथ एक कैप्शन भी लिखा, ‘‘नए साल पर ‘सिंघम अगेन' की पटकथा सुनकर नए साल की अच्छी शुरुआत की। जो पटकथा मैंने सुनी है वो शानदार है। अगर भगवान ने चाहा तो यह हमारी 11वीं ब्लॉकबस्टर फिल्म होगी।'' दिसंबर 2022 में शेट्टी ने खुलासा किया था कि ‘सिंघम अगेन' में अजय देवगन के साथ अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी होंगी। उन्होंने कहा, ‘‘हर कोई मुझसे पूछता था कि मैं ‘लेडी सिंघम' को कब पेश करूंगा। तो यहां है वह। दीपिका पादुकोण ‘सिंघम अगेन' में मेरी ‘लेडी सिंघम' होंगी। पुलिस की दुनिया में वह मेरी लेडी सिंघम होंगी और हमने इस पर काम करना शुरू कर दिया है।
-
हैदराबाद। शकुंतला और राजा दुष्यंत की प्रेम कहानी पर आधारित और समांथा रुथ प्रभु अभिनीत फिल्म ‘शाकुंतलम' दुनिया भर में 17 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह तेलुगु फिल्म पहले चार नवंबर, 2022 को पर्दे पर आने वाली थी, लेकिन इस प्रेम कहानी का अनुभव दर्शक 3डी प्रारूप में कर सकें इसलिए इसकी रिलीज में देरी हुई।
समांथा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर सोमवार को फिल्म ‘शाकुंतलम' के रिलीज होने की नई तारीख की घोषणा की। उन्होंने ट्वीट में लिखा, “देखिए! शकुंतला और राजा दुष्यंत की ऐतिहासिक प्रेम कहानी ‘शाकुंतलम' 17 फरवरी, 2023 से दुनिया भर के सिनेमाघरों में। 3डी में भी।” कालिदास के प्रशंसित संस्कृत नाटक ‘अभिज्ञान शाकुंतलम' पर आधारित, यह फिल्म पुरस्कार विजेता निर्देशक गुणशेखर (रुद्रमादेवी) द्वारा लिखित और निर्देशित है। -
हैदराबाद। ‘आरआरआर' की सफलता के बाद जूनियर एनटीआर अपनी 30वीं फिल्म की शूटिंग अगले महीने शुरू करेंगे। तेलुगू भाषा में बनने वाली फिल्म में वह निर्देशक कोरतल्ला शिवा के साथ फिर से काम करेंगे, जिनके साथ 2016 में उनकी फिल्म ‘जनता गैराज' आई थी। जूनियर एनटीआर की नयी फिल्म पांच अप्रैल 2024 को दुनियाभर में रिलीज़ की जा सकती है।
इस फिल्म के निर्माण से जुड़े ‘एनटीआर आर्ट्स' ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर इस बाबत जानकारी साझा की। ट्वीट में कहा गया है कि फिल्म की शूटिंग अगले महीने शुरू होगी। सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं।
इस फिल्म का फिलहाल नामकरण नहीं हुआ है। इसके निर्माता ‘एनटीआर आर्ट्स' के हरि कृष्ण और ‘युवासुधा आर्ट्स' के सुधाकर मिक्किलिनेनी हैं। -
मुंबई। बॉलीवुड फिल्म ‘एनिमल' में अभिनेता रणबीर कपूर के पहले ‘लुक' को जारी कर दिया गया है। संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित फिल्म का काफी वक्त से इंतजार किया जा रहा है। वांगा को 2019 में आई फिल्म ‘कबीर सिंह' से जाना जाता है। यह उनकी 2017 में आई ‘अर्जुन रेड्डी' की रीमेक थी। ‘एनिमल' फिल्म के निर्माता भूषण कुमार और कृष्ण कुमार की टी-सीरीज़, मुराद खेतानी की ‘सिने 1 स्टूडियोज़' और प्रणय रेड्डी वांगा की ‘भद्रकली पिक्चर्स ' हैं। निर्माआतों ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर मध्यरात्रि में फिल्म में कपूर के पहले ‘लुक' को जारी किया। पोस्टर में अभिनेता कुल्हाड़ी थामे हुए और सिगरेट जला रहे हैं।
निर्माताओं ने संयुक्त बयान में कहा कि उन्हें फिल्म की पहली झलक दर्शकों के लिए जारी करते हुए खुशी हो रही है। उनके मुताबिक, “पोस्टर में रणबीर का लुक फिल्म के सार को बताता है और हमें विश्वास है कि दर्शक ऐसी फिल्म देखेंगे जिसके वे हकदार हैं।” "एनिमल" में अनिल कपूर, रश्मिका मंदाणा, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
यह फिल्म देश भर में पांच भाषाओं - हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज की जाएगी। - मुंबई। जाने माने अभिनेता असरानी आज 82 साल के हो गए हैं। उनके प्रशंसक उन्हें बधाई देने के साथ ही उनकी लंबी उम्र की दुआ कर रहे हैं।असरानी बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में शुमार हैं। इन्होंने फिल्मों में अधिकांश कॉमेडी रोल और सपोर्टिव रोल ही किए हैं। मगर, अपने अभिनय कौशल से उन सभी किरदारों में जान फूंक दी। असरानी के अभिनय कौशल से तो फैंस वाकिफ हैं, मगर इनके अंदर सिंगिंग का भी हुनर है यह बात शायद कम लोग जानते हैं। जी हां, असरानी ने कई फिल्मों में अपनी आवाज का जादू बिखेरा है।असरानी का जन्म 1 जनवरी 1941 को जयपुर में एक सिंधी परिवार में हुआ। इनका पूरा नाम गोवर्धन असरानी है, लेकिन इन्हें असरानी नाम से ही जाना जाता है। असरानी के पिता की कारपेट की दुकान थी। मगर, परिवार के बिजनेस में असरानी की बिल्कुल दिलचस्पी न थी। ऊपर से गणित की पढ़ाई में भी वे कमजोर थे। राजस्थान कॉलेज से स्नातक करने के बाद इन्होंने ऑल इंडिया रेडियो, जयपुर में वॉइस आर्टिस्ट के रूप में काम करना शुरु किया। 1964 में उन्होंने पुणे के फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया में दाखिला लिया और वहीं से अभिनय सीखा।फिल्मी करियर की बात करें तो असरानी ने करीब पांच दशक तक काम किया है। यह अपने करियर में 350 से भी ज्यादा फिल्में कर चुके हैं। हालांकि शुरुआत में असरानी को ज्यादा रोल नहीं मिले इसलिए वो एफटीआईआई में ही शिक्षक बन गए थे। असरानी ने दर्शकों को सिर्फ हंसाया ही नहीं, बल्कि मधुर संगीत भी सुनाया है। 1977 में आई फिल्म 'आलाप' में असरानी ने दो गाने गाए, जो उन्हीं पर फिल्माए भी गए। इसके अलावा 'फूल खिले हैं गुलशन गुलशन' में मशहूर गायक किशोर कुमार के साथ भी एक गाना गाया था।असरानी ने अधिकतर फिल्मों में साइड रोल किए हैं, मगर 'चला मुरारी हीरो बनने' और 'सलाम मेमसाहब' जैसी फिल्मों में उन्होंने लीड एक्टर के तौर पर भी काम किया। असरानी ने 1967 में रिलीज हुई फिल्म 'हरे कांच की चूडिय़ां' से फिल्मों में कदम रखा। असरानी ने कई फिल्मों में अपने अभिनय की छाप छोड़ी है, लेकिन 'शोले' में जेलर के किरदार ने इन्हें खूब लोकप्रियता दिलाई। इसके अलावा 'मेरे अपने', 'बावर्ची', 'परिचय', 'अभिमान', 'महबूब, 'बंदिश', 'चुपके-चुपके' जैसी फिल्मों में असरानी ने शानदार अभिनय किया।'हम अंग्रेजों के जमाने के जेलर हैं!' फिल्म 'शोले' का यह डायलॉग आज भी याद किया जाता है। इस डायलॉग को मशहूर बनाने के पीछे असरानी का ही हाथ है। इस फिल्म में उनका शानदार अंदाज सभी ने देखा।परिवारअसरानी के परिवार के बारे में बहुत कम लोगों को पता है। उन्होंने मंजू बंसल से शादी की थी। उनका एक बेटा है नवीन असरानी। मंजू बंसल भी एक अभिनेत्री रही हैं। 70-80 के दशक में उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। फिल्म नमकहराम की शूटिंग के दौरान उनमें इश्क हुआ और फिर दोनों ने शादी कर ली।
-
मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत दो दिन पहले सड़क हादसे में घायल हो गए। इस एक्सीडेंट में ऋषभ पंत बाल-बाल बचे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हादसा तब हुआ जब ऋषभ पंत दिल्ली से अपने घर रुड़की आ रहे थे। इस दौरान गुरुकुल नारसन इलाके में उनकी कार डिवाइडर से जा टकराई, आसपास के लोगों ने क्रिकेटर को गाड़ी से निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। इसी बीच एक्टर अनिल कपूर और अनुपम खेर ऋषभ पंत को देखने के लिए देहरादून के मैक्स अस्पताल में पहुंचे, जहां से उनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में अनुपम खेर कह रहे हैं, "जब हमें पता चला कि ऋषभ पंत अस्पताल में हैं तो मैं और अनिल उनसे मिलने आए। हम उनकी माता जी से भी मिले। वह अब पहले से ठीक हैं। हम जब उनसे मिलने गए तो हमने उन्हें हंसाने की भी कोशिश की थी। पूरे हिंदुस्तान की दुआएं उनके साथ हैं। वह जल्दी ही ठीक हो जाएंगे।"मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋषभ पंत न्यू ईयर पर अपनी मां को सरप्राइज देने के लिए रुड़की जा रहे थे। इस दौरान ऋषभ खुद ही गाड़ी चला रहे थे। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि गाड़ी की स्पीड बेहद ही तेज थी, जिसके कारण उनका एक्सीडेंट हो गया। इस एक्सीडेंट में ऋषभ पंत को गंभीर चोटें आई हैं।बता दें कि इस हादसे में ऋषभ पंत को माथे, पीठ और पैर में चोटें आई हैं हैं। इस बात की जानकारी खुद बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करके दी थी। अनिल कपूर और अनुपम खेर ने भी बताया कि फिलहाल ऋषभ पंत की हालत स्थिर बनी हुई है। - मुंबई । फिल्म 'अवतार द वे ऑफ वाटरÓ ने भारत में पहले हफ्ते में 193.60 करोड़ रुपये की कमाई की थी। काल्पनिक ग्रह पैडोरा की कहानी कहती इस फिल्म में वहां के मूल निवासी नावी और धरती से वहां पहुंचे इंसानों के बीच का संघर्ष दिखाया गया है। भविष्य की कहानी कहती इस फिल्म में दिखाया गया है कि धरती रहने योग्य नहीं बची है और एक नई बस्ती की तलाश को निकले मनुष्यों के दल में कुछ वैज्ञानिक लालची होकर पैंडोरा की प्राकृतिक संपदाएं चुराने लगते हैं। फिल्म के अंग्रेजी संस्करण ने पहले हफ्ते में ही भारत में 101.40 करोड़ रुपये कमा लिए थे। पहले हफ्ते में फिल्म के हिंदी संस्करण की कमाई रही थी 60.80 करोड़ रुपये।दूसरे हफ्ते में भी फिल्म 'अवतार द वे ऑफ वाटर का भारत में कलेक्शन सौ करोड़ रुपये से ऊपर रहा। फिल्म ने इस दौरान अंग्रेजी में 54.25 करोड़ रुपये, हिंदी में 33.35 करोड़ रुपये, तेलुगू में 5.69 करोड़ रुपये और तमिल में 4.81 करोड़ रुपये की कमाई की। दूसरे हफ्ते में कुल 100.50 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म 'अवतार द वे ऑफ वाटरÓ की ये कमाई दूसरे हफ्ते में फिल्म 'एवेंजर्स एंडगेम की कमाई से कहीं ज्यादा है।फिल्म 'एवेंजर्स एंडगेम ने साल 2019 में रिलीज होकर भारत में रिलीज होने वाली हॉलीवुड फिल्मों में सबसे ज्यादा 373.05 करोड़ रुपये कमाने का रिकॉर्ड बनाया था। 'एवेंजर्स एंडगेम की पहले हफ्ते में नेट कमाई 260.40 करोड़ रुपये रही थी लेकिन दूसरे हफ्ते में ये फिल्म सिर्फ 77.95 करोड़ रुपये ही कमा सकी थी। फिल्म 'अवतार द वे ऑफ वाटरÓ ने इस लिहाज से दूसरे हफ्ते में फिल्म 'एवजेंर्स एंडगेम से करीब 29 फीसदी ज्यादा कमाई की है।रिलीज के तीसरे हफ्ते के पहले दिन यानी तीसरे शुक्रवार को फिल्म 'अवतार द वे ऑफ वाटर ने दोपहर बाद तक के आंकड़ों के मुताबिक सिर्फ एडवांस बुकिंग से ही करीब सात करोड़ रुपये कमा लिए थे। इस हिसाब से फिल्म 'अवतार द वे ऑफ वाटर भारत में रिलीज के 15वें दिन 300 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर गई है। फिल्म 'एवेंजर्स एंडगेम भारत में पांच हफ्तों तक सिनेमाघरों में लगी रही थी और अब ऐसा लगने लगा है कि फिल्म 'अवतार द वे ऑफ वाटर अगर इतने ही दिनों तक सिनेमाघरों में मौजूद रही तो ये फिल्म 'एवेंजर्स एंडगेम की कुल नेट कमाई का रिकॉर्ड भी तोड़ देगी।
- मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। हर कोई उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित कर रहा है। बॉलीवुड हस्तियों ने भी हीराबेन के निधन पर शोक व्यक्त किया है।हेमा मालिनीअभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी ट्वीट कर लिखा , 'साल के अंत में एक दुखद नुकसान हुआ है। मोदी जी की प्यारी और बहुत सम्मानित मां हीराबेन जी का निधन हो गया है। राष्ट्र इस अनुकरणीय मां के शोक में उसके बेटे के साथ शामिल है, जिसने एक प्रसिद्ध बेटे होने के बावजूद संयमी जीवन जीने की मिसाल कायम की...।'कंगना रणौतकंगना रनौत ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर सुबह-सुबह पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। इस दौरान कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पीएम मोदी और उनकी मां हीरा बा की तस्वीर लगाई है। तस्वीर साझा करते हुए कंगना ने लिखा कि, 'भगवान इस कठिन समय में प्रधानमंत्री जी को धैर्य और शांति दें, ओम शांति।'अनुपम खेरबॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के स्वर्गवास पर दुख व्यक्त किया है। अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें पीएम मोदी अपनी मां के साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीरों को साझा करते हुए अनुपम खेर ने लिखा, 'आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी! आपकी माताश्री हीराबेन जी के निधन का सुनकर मन दुखी भी हुआ और व्याकुल भी। आपका उनके प्रति प्यार और आदर जगजाहिर है। उनका स्थान आपके जीवन में कोई नहीं भर पाएगा! पर आप भारत माँ के सपूत हो! देश की हर मां का आशीर्वाद आपके ऊपर है। मेरी मां का भी!'सोनू सूदबॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने दुख जताते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'आदरणीय मोदी जी, मां कहीं जाती नहीं है बल्कि कई बार ईश्वर के चरणों में जाकर इसलिए बैठ जाती है कि उनका पुत्र दूसरों के लिए और बेहतर कर सके। माता जी सदैव आपके साथ थी और आपके साथ रहेंगी प्रधानमंत्री जी। ओम शांति।'कपिल शर्माकॉमेडियन कपिल शर्मा ने भी पीएम मोदी की माता जी हीराबेन के दुनिया को अलविदा कहने पर शोक व्यक्त किया है। कपिल ने लिखा, 'आदरणीय नरेंद्र मोदी जी ,मां का दुनिया से चले जाना बहुत ही दुखदायी होता है। उनका आशीर्वाद हमेशा आपके साथ रहेगा। ईश्वर माता जी को अपने श्री चरणों में स्थान दें हम यही प्रार्थना करते हैं। ओम शांति।'निमृत कौरअभिनेत्री निमृत कौर ने ट्वीट कर लिखा, 'माननीय मोदी जी के लिए गहरी, हार्दिक संवेदना। अपनी प्यारी मां के खोने पर, इस गंभीर घड़ी में सर्वशक्तिमान, परिवार को अपना प्रकाश और शक्ति प्रदान करें।'अक्षय कुमारअभिनेता अक्षय कुमार ने पीएम मोदी की मां के निधन पर शोकाकुल हो ट्वीट किया है। अभिनेता ने लिखा, 'मां को खोने से बड़ा दुख कोई नहीं। भगवान आपको इस दुख को सहने की शक्ति दे नरेंद्र मोदी जी। ओम शांति।'
- मुंबई । अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी शीज़ान खान से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की कि महाराष्ट्र के पालघर जिले में धारावाहिक के सेट पर वास्तव में क्या हुआ था, जहां अभिनेत्री ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी।अभिनेत्री तुनिषा शर्मा (21) ने गत शनिवार को टीवी धारावाहिक ‘अली बाबा दास्तान-ए-काबुल’ के सेट पर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। मामले में उनके सह कलाकार शीज़ान खान को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है और वह अभी पुलिस हिरासत में हैं।पालघर के वालिव थाने के एक अधिकारी ने बताया कि खान ने तुनिषा के साथ अपने संबंध खत्म कर लिए थे, लेकिन दोनों के बीच बातचीत होती थी।तुनिषा की मां ने सोमवार को आरोप लगाया था कि शीज़ान खान ने उनकी बेटी को धोखा दिया और तीन से चार महीने तक उसका ‘‘इस्तेमाल’’ किया।अधिकारी ने बताया कि घटना वाले दिन खान और तुनिषा ने शूटिंग के दिन भोजन अवकाश में बात की थी। तुनिषा से बात करने के 15 मिनट बाद खान अपनी शूटिंग करने चले गए थे। इसके कुछ देर बाद तुनिषा शौचालय में मृत मिली थीं।अधिकारी ने कहा, ‘‘ खान से पूछा जा रहा है कि तुनिषा के साथ बातचीत के दौरान वास्तव में क्या हुआ था।’’उन्होंने बताया कि खान ने अभी तक यह नहीं बताया है कि उनके बीच क्या बात हुई।अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने अभी तक तुनिषा की मां, रिश्तेदारों, सेट पर काम करने वाले लोगों और सह-कलाकारों के बयान दर्ज किए हैं।अधिकारी ने बताया कि पुलिस एक अन्य महिला से भी पूछताछ कर रही है, जो खान के संपर्क में थी।उन्होंने बताया कि खान और तुनिषा की व्हाट्सएप चैट को भी खंगाला जा रहा है। तुनिषा ने टीवी धारावाहिक ‘भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप’, ‘फितूर’ और ‘बार बार देखो’ जैसी फिल्म में काम किया है। अपनी मृत्यु के समय तुनिषा धारावाहिक ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ की शूटिंग कर रही थीं।
- मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर निर्माता नितिन मनमोहन का आज निधन हो गया है। पिछले दिनों नितिन मनमोहन को दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी हालत काफी गंभीर थी और उन्हें वेंटिलेटर पर भी रखा गया था। जानकारी के मुताबिक, निर्माता को 3 दिसंबर की शाम को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें तुरंत कोकिला धीरूभाई अंबानी अस्पताल में एडमिट कराया गया था। उनकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही थी, जिसकी वजह से नितिन मनमोहन को वेंटिलेटर पर रखा गया था। दवाइयों का असर होने के बाद भी वह खतरे से बाहर नहीं थे।नितिन मनमोहन ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों का निर्माण किया था। ‘बोल राधा बोल’, ‘लाडला’,'दस' जैसी सुपरहिट फिल्मों के निर्माता मनमोहन ने सलमान खान की फिल्म 'रेडी' का भी निर्माण किया था। गौरतलब है, नितिन बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता मनमोहन के बेटे हैं। मनमोहन को 'ब्रह्मचारी', 'गुमनाम' और 'नया जमाना' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। पिता की तरह नितिन भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए थे।
- मुंबई। जाने-माने अभिनेता दिवंगत राजेश खन्ना की आज बर्थ एनिवर्सरी बनाई जा रही है। आज उनके परिवारजनों के साथ ही उनके प्रशंसक उन्हें श्रद्धाजंलि दे रहे हैं। उनकी बेटी और अक्षय कुमार की पत्नी और अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने पिता राजेश खन्ना के जन्मदिन के मौके पर एक पोस्ट साझा की है। इसे उन्होंने यादों के खट्टे-मीठे पल बताया। उन्होंने अपने पिता दिवंगत सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा की है, जिसमें ट्विंकल और उनके पिता मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं।ट्विंकल खन्ना ने इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर साझा करते हुए लिखा है कि एक बिटरस्वीट शेयर जन्मदिन और जीवन भर की यादें। उनके इस पोस्ट के बाद कई बॉलीवुड कलाकारों ने कमेंट्स किए। इनमें मलाइका अरोड़ा ने भी दिल के इमोजी कमेंट किए। वहीं, अभिनेता बॉबी देओल ने भी उनकी इस पोस्ट पर कमेंट किया।ट्वंकल के इस पोस्ट के बाद उनके कई फैंस ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कीं। एक यूजर ने कहा कि मेरे पूरे जीवन के एकमात्र क्रश और दिल की धड़कन को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं। एक अन्य यूजर ने लिखा कि मुझे उम्मीद है आप उनके जीवन के एकमात्र सच्चे प्यार थे। एक और फैन ने कमेंट किया कि आपको जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो, ट्विंकल और उनके लिए स्नेहपूर्ण यादें। कुछ इसी तरह से फैंस उन्हें बधाइयां देते रहे।ट्विंकल खन्ना राजेश खन्ना की पहली संतान हैं। ट्विंकल की छोटी बहन रिंकी खन्ना हैं। ट्विंकल ने काफी वक्त तक बॉलीवुड में काम किया, हालांकि वह अपने पिता और मां डिंपल कपाडिय़ा की तरह सफलता हासिल नहीं कर सकीं। फिलहाल वह लेखिका हैं। ट्विंकल ने अक्षय कुमार से शादी की है। उनके दो बच्चे बेटा आरव और बेटी नितारा हैं।ट्वीक इंडिया प्लेटफॉर्म पर जैकी श्रॉफ के साथ बातचीत करते हुए ट्विंकल ने कुछ बातों का खुलासा किया था, जिसमें उन्होंने बताया कि ज्योतिषी ने पिता राजेश खन्ना को बताया था कि ट्विंकल की शादी अक्षय कुमार नाम के व्यक्ति से किस तरह होगी। इसके बाद राजेश खन्ना ने ट्विंकल को इस बारे में बताया, जिस पर ट्विंकल ने पूछा था कि कौन अक्षय कुमार? राजेश खन्ना ने अक्षय कुमार से शादी की बात दोहराई तो ट्विंकल का जवाब था कि मैं तो उसे जानती भी नहीं हूं।
-
मुंबई. सलमान खान मंगलवार को 57 साल के हो गए। इस मौके पर उन्हें बधाई देने के लिये ब्रांदा स्थित उनके घर के बाहर सैकड़ों लोगों की भीड़ दिन भर इस उम्मीद में जुटी रही कि उनके ‘भाईजान' उनकी बधाई स्वीकार करने बाहर आएंगे। शाम करीब छह बजे सलमान अपने घर की बालकनी में आए और बाहर खड़े लोगों को हाथ जोड़कर नमस्ते किया फिर सलाम। उन्होंने हाथ हिलाकर वहां खड़े अपने प्रशंसकों का अभिवादन स्वीकार किया। वहां खड़े कुछ प्रशंसक सलमान को देख इतने उत्साहित हो गए कि उन्होंने बैरीकेड तोड़ दिया। अभिनेता के प्रशंसक सुबह से ही उनके घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर जुटने लगे थे और शाम होते-होते वहां लोगों का अच्छा खासा हुजूम जुट गया। हल्के नीले रंग की टी-शर्ट और जींस पहने सलमान ने लोगों का अभिवादन किया और उनसे व्यवस्था बनाए रखने का अनुरोध किया। सलमान के साथ उनके पिता सलीम खान भी थे। सलमान ने भीड़ का अभिवादन स्वीकार करते हुए अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, “सभी का शुक्रिया”।
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए इमारत के बाहर पुलिसकर्मी तैनात थे। अभिनेता के जाने के बाद कुछ प्रशंसकों ने बैरिकेड्स तोड़ दिए, जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। सलमान खान ने सोमवार रात अपने करीबी परिजनों और दोस्तों के साथ बहन अर्पिता खान शर्मा और बहनोई आयुष शर्मा द्वारा उनके खार स्थित घर पर आयोजित एक पार्टी में अपना जन्मदिन मनाया। अर्पिता और आयुष ने तीन साल की हुई अपनी बेटी आयत शर्मा और बॉलीवुड अभिनेता के लिए एक संयुक्त जश्न का आयोजन किया था। इस पार्टी में अभिनेता शाहरुख खान, तब्बू, कार्तिक आर्यन, सुनील शेट्टी, पूजा हेगड़े, रितेश देशमुख, जेनेलिया डिसूजा, संगीता बिजलानी, सोनाक्षी सिन्हा, साजिद नाडियाडवाला उनकी पत्नी वर्धा नाडियाडवाला, रमेश तौरानी और लूलिया वंतूर शामिल थे। पार्टी में शामिल शाहरुख ने मंगलवार तड़के पार्टी से निकलते हुए सलमान खान को गले लगाया। अरबाज खान, सोहेल खान, अतुल अग्निहोत्री और अलवीरा खान अग्निहोत्री सहित परिवार के सदस्य मौजूद थे। सलमान ने पार्टी स्थल के बाहर खड़े पैपराजी (फोटोग्राफर) के साथ केक काटकर अपना खास दिन भी मनाया।
-
मुंबई. बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने सोमवार को घोषणा की कि उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित आगामी फीचर फिल्म “चकदा एक्सप्रेस” की शूटिंग पूरी कर ली है। प्रोसित रॉय द्वारा निर्देशित इस फिल्म में विभिन्न बाधाओं को पार करके भारत की तरफ से क्रिकेट खेलने का सपना पूरा करने वाली झूलन गोस्वामी की कहानी बयां की गई है। अनुष्का शर्मा (34) ने ‘इंस्टाग्राम' पर यह खबर और सेट पर ली गईं कई तस्वीरें साझा कीं। अभिनेत्री ने लिखा, “चकदा एक्सप्रेस की शूटिंग पूरी हुई। झूलन गोस्वामी आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
अनुष्का ने इस साल जून में फिल्म की शूटिंग शुरू की थी। फिल्म नेटफ्लिक्स पर प्रदर्शित की जाएगी। इसका निर्माण अनुष्का के भाई कर्णेश शर्मा ने ‘‘क्लीन स्लेट फिल्म्स'' के बैनर तले किया है। आखिरी बार अनुष्का शाहरुख खान अभिनीत फिल्म ‘‘जीरो'' में नजर आई थीं। - मुंबई। काजोल और तनीषा मुखर्जी बॉलीवुड की सबसे प्यारी बहनों में से एक हैं। उनकी जोड़ी सब पसंद करते हैं। दोनों बहनों के आपस की बॉन्डिंग काफी अच्छी है। दोनों बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस तनुजा की बेटियां हैं। तनुजा अपने समय की सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं। तीनों मां-बेटियों की बॉन्डिंग काफी जबरदस्त है। हाल ही में काजोल और तनीषा ने अपनी मां तनुजा को एक बहुत खास गिफ्ट दिया है।काजोल और तनीषा ने लोनावाला में एक नए घर के साथ अपनी मां तनुजा को सरप्राइज दिया। बंगले को बनने में लगभग आठ महीने लग गए। रिबन काटते हुए तीनों का घर में खुशी से एंट्री करने का एक वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। घर में जाते ही उन्होंने सम्मान से फर्श को छुआ।तनीषा मुखर्जी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक प्यार भरा वीडियो डाला और इसे कैप्शन दिया, 'और इसलिए हमने लोनावला में मां को घर दिया और उन्हें दूर रखने के 8 महीने बाद उन्हें दिखाया! वीडियो को परिवार और दोस्तों से प्यार और तारीफें मिलीं। कई यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में हार्ट इमोजी लगाए। एक ने कहा, 'यह घर अद्भुत यादें और बहुत सारी शुभकामनाएं लाता रहे।' कई यूजर्स ने काजोल और तनीषा को डॉटर गोल बताया! एक यूजर ने लिखा, 'एक मां जिसे 2 फरिश्ते मिले हैं, वह इससे ज्यादा अच्छे काजू और तनु के बारे में सोच भी नहीं सकती.. आप दोनों बहुत खुशकिस्मत हैं कि आपको इतनी प्यारी मां मिली है।' उनके फैंस ने भी बधाई दी।काजोल और तनीषा दिग्गज एक्ट्रेस तनुजा और उनके दिवंगत पति शोमू मुखर्जी की बेटियां हैं।
-
मुंबई. ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित पवन कल्याण की आगामी फिल्म ‘हरि हर वीर मल्लु' में अभिनेता बॉबी देओल मुगल बादशाह औरंगजेब की भूमिका निभाएंगे। निर्माताओं ने शनिवार को यह घोषणा की। निर्माता कृष जगरलामुदी द्वारा निर्देशित फिल्म से जुड़ने के बाद देओल ने हैदराबाद में इसकी शूटिंग शुरू की। सोशल मीडिया पर निर्माताओं द्वारा जारी एक विशेष वीडियो में ‘हरि हर वीर मल्लु' की टीम देओल का भव्य स्वागत करती नजर आ रही है। फिल्म के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, ‘‘हम भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े एक्शन सितारों में से एक और एक उत्कृष्ट अभिनेता बॉबी देओल का हमारी ‘हरि हर वीर मल्लु' की दुनिया में स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं। उनकी उपस्थिति एचएचवीएम फिल्म को बहुत खास बनाती है और हम आपको पवन कल्याण के साथ बॉबी देओल के शानदार दृश्यों को दिखाने के लिए इंतजार नहीं कर सकते।'' देओल ने कहा कि वह अखिल भारतीय परियोजना के साथ दक्षिण भारतीय सिनेमा में अपनी शुरुआत करने के लिए उत्साहित हैं। मेगा सूर्या प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही यह फिल्म 2023 में तेलुगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषा में रिलीज होगी।
- मुंबई। भारतीय जनता पार्टी के ओजस्वी नेता और देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के 98वें जन्मदिन पर देश विदेश में उनको खूब याद किया जा रहा है। इसी मौके पर उनकी जीवनी पर बनने जा रही फिल्म 'मैं अटल हूं की पहली झलक जारी कर दी गई है। इस फिल्म में अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभाने का मौका अभिनेता पंकज त्रिपाठी को मिला है और पंकज ने इस पहली झलक में अटल का जो रूप धरा है, उसे देखकर सभी हतप्रभ हैं।फिल्म 'मैं अटल हूं की शूटिंग के दौरान पंकज ने कई घंटे तक मेकअप रूम में बिताए। फिल्म की निर्माता कंपनियों भानुशाली स्टूडियोज और लेजेंड स्टूडियोज ने पंकज की इस खास छवि को रचने के लिए दिग्गज कलाकारों की मदद ली है। मेकअप और प्रोस्थेटिक्स के इन जानकारों ने अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के दिन तक पंकज को इस रूप में लाने के लिए महीनों तक अभ्यास किया है।अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक कही जा रही फिल्म 'मैं अटल हूं , में पूर्व प्रधानमंत्री के राजनीतिक जीवन के अलावा उनके एक प्रतिष्ठित कवि होने, लोकप्रिय जननेता होने और मानवीय गुणों से भरपूर एक उत्कृष्ट प्रशासक होने की छवियां प्रस्तुत की जाएंगी। उत्कर्ष नैथानी लिखित इस फिल्म पर राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता निर्देशक रवि जाधव काम शुरू कर चुके हैं। विनोद भानुशाली, संदीप सिंह, सैम खान और कमलेश भानुशाली की टीम इस फिल्म को मिलकर बना रही है। फिल्म के सह निर्माताओं के रूप में जीशान अहमद और शिव शर्मा भी इससे जुड़े हुए हैं।इस बारे में पंकज कहते हैं, 'अटल जी जैसे मानवीय राजनेता को पर्दे पर चित्रित करना मेरे लिए सम्मान की बात है। वह न केवल एक राजनेता थे, बल्कि उससे कहीं अधिक वह एक उत्कृष्ट लेखक और एक प्रसिद्ध कवि थे। उनके नक्शे कदम चलना मेरे जैसे अभिनेता के लिए किसी सौभाग्य से कम नहीं है। मराठी फिल्मों 'नटरंग और 'बालगंधर्व के लिए चर्चित रहे राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता निर्देशक रवि जाधव इस फिल्म का निर्देशन करेंगे और ये फिल्म अगले साल अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मशती वर्ष का शुभारंभ करेगी।