- Home
- मनोरंजन
- मुंबई . दक्षिण भारतीय स्टार अभिनेता किच्छा सुदीप की आने वाली 3डी एक्शन फिल्म “विक्रांत रोणा” देशभर के सिनेमाघरों में 28 जुलाई को रिलीज होगी। अभिनेता ने शनिवार को ट्विटर के जरिये इसकी घोषणा की। उन्होंने ट्वीट किया, “लंबी और सुंदर यात्रा के बाद… यह बताते हुए खुशी हो रही है कि विक्रांत रोणा थ्रीडी में 28 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।” इस फिल्म का निर्देशन अनूप भंडारी ने किया है और यह कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम, हिंदी तथा अंग्रेजी में रिलीज होगी। सोशल मीडिया पर फिल्म के टीजर का अनावरण, हिंदी में सलमान खान, तेलुगु में चिरंजीवी, मलयालम में मोहनलाल और तमिल में सिम्बू ने किया। इसके अलावा अंग्रेजी में फिल्म के टीजर का अनावरण पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी वीरेंद्र सिंह सहवाग ने किया।
- मुंबई. फिल्मकार एस एस राजामौली की पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म 'आरआरआर' ने दुनिया भर में अब तक कुल 611 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म के निर्माताओं ने बुधवार को यह जानकारी दी। प्रोडक्शन कंपनी डी वी वी इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी 'आरआरआर' 25 मार्च को दुनियाभर में तेलुगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज हुई थी। फिल्म के निर्माताओं के अनुसार 'आरआरआर' ने भारत में अब तक कुल 474 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म के हिंदी डब संस्करण ने ही अकेले 107 करोड़ रुपये कमाए हैं। बड़े बजट की यह फिल्म देश की आजादी से पूर्व एक काल्पनिक कहानी पर आधारित है। फिल्म में अभिनेता राम चरण और एन टी रामा राव जूनियर ने 1920 के भारतीय क्रांतिकारी अल्लूरी सीतारामा राजू और कुमारम भीम की भूमिका निभाई है। फिल्म में बॉलीवुड कलाकार अजय देवगन और आलिया भट्ट ने भी अहम भूमिका निभाई है। फिल्म पिछले हफ्ते आईमैक्स, आईमैक्स 3डी, 3डी और डॉल्बी साउंड में दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
- इस बात को लेकर हमेशा से बहस होती रही है कि बॉलीवुड के हीरो को हीरोइनों से ज्यादा फीस दी जाती है। हालांकि ये मुद्दा अभी भी कायम है लेकिन अब धीरे-धीरे चीजें बदल रही हैं और बॉलीवुड अदाकाराओं को भी फिल्में करने के लिए मोटी सैलरी दी जा रही रही है। ऐसे में आज हम अपनी रिपोर्ट के माध्यम से आपको बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक फिल्म करने के लिए सबसे ज्यादा सैलरी लेने वाली अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं। आइये इस लिस्ट पर डालें एक नजर...आलिया भट्ट -अभिनेत्री आलिया भट्ट बॉलीवुड इंडस्ट्री की बेहतरीन अदाकाराओं में से एक हैं। कथित तौर पर एक्ट्रेस प्रति फिल्म 23 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं। 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की सफलता ने उनके स्टारडम को एक पायदान ऊपर ले लिया है।अनुष्का शर्मा -अभिनेत्री अनुष्का शर्मा काफी लंबे समय से एक्टिंग कि दुनिया से दूर हैं। फैंस भी उनके कमबैक का इंतजार कर रहे हैं। एक्ट्रेस एक फिल्म के लिए 7 से 10 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं।दीपिका पादुकोणरिपोट्र्स की मानें तो बॉलीवुड की बोल्ड और स्टाइलिश अदाकाराओं में से एक दीपिका पादुकोण कथित तौर पर प्रति फिल्म 15 से 30 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं।कंगना रानौतकंगना रनौत एक सफल अदाकाराओं में से एक हैं जो हमेशा बॉलीवुड में फिल्म करने के लिए मोटी सैलरी की डिमांड करती हैं। अपनी हिट फिल्म 'थलाइवी' के लिए एक्ट्रेस ने कथित तौर पर 27 करोड़ रुपये चार्ज किए।करीना कपूर खानकरीना कपूर भी इंडस्ट्री की लोकप्रिय एक्ट्रेस हैं। मेकर्स उन्हें अपनी फिल्म में लेने के लिए मुंहमांगी रकम देने के लिए तैयार रहते हैं। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस ने फिल्म 'सीता' के लिए 12 करोड़ सैलरी कि मांग की थी।कटरीना कैफरिपोट्र्स के अनुसार कटरीना कैफ एक फिल्म करने के लिए 15 से 25 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं। एक्ट्रेस जल्द ही सलमान खान के साथ 'टाइगर 3' फिल्म में दिखाई देंगी।प्रियंका चोपड़ाग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा भी इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं। बताया जाता है कि प्रियंका एक फिल्म करने के लिए 15 से 25 करोड़ रुपये लेती हैं।----
- मुंबई। बीते कई दिनों से खबरें आ रही थीं कि परिणीति चोपड़ा ने साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर संदीप रेड्डी वंगा की अपकमिंग फिल्म 'एनिमल' से अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं। परिणीति चोपड़ा के फिल्म के बाहर होने के बाद से ही मेकर्स को एक नई हीरोइन की तलाश थी और अब लगता है उनकी ये तलाश रश्मिका मंदाना पर जाकर खत्म होती नजर आ रही है। इस फिल्म के लिए मेकर्स ने रश्मिका मंदाना को लीड रोल में लेने का मन बनाया है।रिपोर्ट के मुताबिक निर्माताओं ने फिल्म 'एनिमल' के लिए रश्मिका मंदाना को कास्ट करने की प्लानिंग की है और मंदाना ने फिल्म साइन कर ली है। पोर्टल से जुड़ी रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि फिल्म निर्माता भूषण कुमार और डायरेक्टर संदीप रेड्डी वंगा को लगता है कि रश्मिका फिल्म के लिए एकदम सही हैं। मेकर्स इस फिल्म के लिए एक फ्रेश कास्टिंग करना चाहते थे। भूषण और संदीप को लगता है कि रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री 'एनिमल' में दर्शकों को खूब पसंद आएगी।'एनिमल' की शूटिंग जल्द ही शुरू कर दी जाएगी। रणबीर कपूर जैसे ही लव रंजन के निर्देशन में बनी रही फिल्म को खत्म करेंगे, तो तुरंत 'एनिमल' पर काम शुरू कर दिया जाएगा। इस फिल्म में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना के अलावा अनिल कपूर और बॉबी देओल भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। इस समय रश्मिका मंदाना अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर भी चर्चा में हैं। एक्ट्रेस जल्द ही सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'मिशन मजनू' में दिखाई देंगी। वहीं रणबीर कपूर ने भी 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग पूरी कर ली है। इस फिल्म में पहली बार रणबीर और आलिया की जोड़ी नजर आएगी।
- मुंबई। अभिनेत्री कीर्ति गायकवाड़ और शरद केलकर टीवी इंडस्ट्री के क्यूट और चहिते कपल्स में से एक हैं। दोनों स्टार्स को टीवी इंडस्ट्री के लोकप्रिय सीरियल 'सात फेरे...सलोनी का सफर' में चांदिनी और नाहर सिंह की भूमिका निभाते हुए देखा गया था। इस सीरियल में साथ काम करने के बाद दोनों अब एक फिर लगभग 13 साल के बाद स्क्रीन स्पेस शेयर करते दिखाई देंगे। रिपोट्र्स में बताया गया है कि कीर्ति और शरद जल्द ही आने वाली फिल्म में दंपति का किरदार निभाते नजर आएंगे।13 साल के बाद पत्नी कीर्ति गायकवाड़ के साथ काम करने पर शरद केलकर ने बताया, 'कीर्ति के साथ फिर से काम करना अमेजिंग होगा। उनके साथ शूटिंग करते हुए मैंने बहुत कुछ सीखा है। सामने-सामने प्रैक्टिकल एग्जामिनेशन हो जाता है। वो मेरी सबसे बड़ी क्रिटिक है, जब भी उन्हें लगता है कि मैं ढीला पड़ रहा हूं, तो मुझे हमेशा करेक्ट करती है। हम दोनों रियल-लाइफ में एक दूसरे को काफी अच्छी तरह से समझते हैं और यही केमिस्ट्री हमारी ऑनस्क्रीन भी दिखाई देगी।'कीर्ति ने कहा, 'हम दोनों का कम्फर्ट लेवल ही हमें अपना बेस्ट देने में मदद करता है। मैं समझती हूं जब भी आप 'एक्शन' वाली आवाज सुनते हैं, तो आपको एहसास होता है कि आप एक किरदार में हैं।' दोनों अपने रियल-लाइफ को सेट से दूर रखते हैं। इस बारे में बात करते हुए शरद ने कहा, 'हम एक-दूसरे का सम्मान करते हैं और शूटिंग सेट पर हम प्रोफेशनल की तरह बर्ताव करते हैं। एक्टर्स होने के नाते हम अपनी रियल-लाइफ को कभी भी अपने काम के बीच नहीं आने देते हैं।'शरद केलकर के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता को आखिरी बार अजय देवगन की फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में देखा गया था। इस फिल्म में उनकी दमदार एक्टिंग ने दर्शकों को काफी प्रभावित किया था। फिल्म में संजय दत्त और सोनाक्षी सिन्हा भी अहम भूमिकाओं में थे।----
-
मुंबई. मशहूर फिल्म निर्माता करण जौहर ने शनिवार को कहा कि हिंदी सिनेमा कभी-कभी झुंड में चलने की मानसिकता का शिकार हो जाता है, जहां फिल्म निर्माता कुछ नया करने के बजाय लोकप्रिय चलन वाली चीजों के पीछे भागने लगते हैं। जौहर एबीपी नेटवर्क के ‘भारत के विचार' सम्मेलन में बोल रहे थे, जहां उन्होंने दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग के उदय और बॉलीवुड के लिए सीख पर चर्चा की। जौहर (49) ने फिल्म आलोचक मयंक शेखर से बातचीत में कहा, ‘‘मैं अपने आप को भी उसी श्रेणी में रख रहा हूं जब मैं कहता हूं कि हिंदी सिनेमा, मुझे लगता है कि कई बार हम झुंड में चलने की मानसिकता का शिकार हो जाते हैं।'' उन्होंने उदाहरण दिए कि कैसे ऐसी कहानियों की बाढ़ आ गयी है जो या तो बायोपिक हैं या छोटे शहरों की कहानियां हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने भी ऐसा ही किया है। मैंने कई रास्ते नहीं बनाए। मैंने चलन का पीछा ही किया है। हिंदी सिनेमा में यही होता है। हम कई बार अपने विश्वास पर अड़े रहने का साहस खो देते हैं।'' जौहर ने कहा कि दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग पिछले कुछ वर्षों से फिल्में बनाने के अलग रास्ते पर चल रहा है। वह देशभर में रिलीज हुई एसएस राजमौली की फिल्म ‘‘आरआरआर'' की बॉक्स ऑफिस की कमायी से खासे प्रभावित नजर आए। उन्होंने राजमौली को ‘‘सबसे बड़ा भारतीय फिल्म निर्माता'' बताया। अल्लू अर्जुन अभिनीत फिल्म ‘पुष्पा' के पीछे की दीवानगी और हिंदी भाषी पट्टी में इसकी भारी सफलता पर जौहर ने कहा कि लोग आज फिल्म के तेलुगु गीतों को सुन रहे हैं और उस पर नाच रहे हैं। उनका मानना है कि दक्षिण फिल्मों के लिए उत्साह के पीछे की मुख्य वजह डिजीटल विस्फोट है। उन्होंने कहा, ‘‘हिंदी फिल्म उद्योग दक्षिण के फिल्म उद्योग से प्रेरित हो रहा है, हॉलीवुड में जो हो रहा है और डिजीटल रूप से जो हो रहा है, उससे प्रेरित हो रहा है।'' फिल्म निर्देशक ने कहा कि दक्षिण फिल्म उद्योग ने अपनी सामग्री और फिल्मों को दिखाने के अपने तरीके के कारण अपना करिश्मा कायम किया है। स्टार बनने और सुपरस्टार के बारे में जौहर का मानना है कि खासतौर से हिंदी सिनेमा में ‘‘यह कलाकार का एक दौर है और अब हम सुपरस्टार के दौर में नहीं जी रहे हैं।'' इस बीच, यह पूछने पर कि वह सोशल मीडिया पर बॉलीवुड से नफरत करो, बॉलीवुड पर प्रतिबंध लगाओ और उन्हें इंगित करते हुए कुछ हैशटैग्स के साथ बॉलीवुड की आलोचना को कैसे देखते हैं, तो इस पर जौहर ने कहा कि वह शुरुआत में इससे प्रभावित हुए लेकिन बाद में लोगों के एक बड़े वर्ग से मिले प्यार और समर्थन पर ध्यान दिया। उन्होंने कहा, ‘‘भावनात्मक रूप से दो साल पहले यह मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत कठिन समय था।
- मुंबई। अभिनेता शाहरुख खान और उनका परिवार पिछले 6 महीनों से लगातार खबरों में बना हुआ है। शाहरुख खान की फिल्में हों या फिर उनके बच्चों की पर्सनल लाइफ; फैंस हर चीज के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं। यही कारण है कि सुहाना खान इस वक्त इंटरनेट पर चर्चा में हैं। अभिनेता शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान कुछ देर पहले ही एक मिस्ट्री बॉय के साथ अपने घर के बाहर स्पॉट हुईं, जो तस्वीरें इस वक्त आग की तरह फैल रही हैं। फैंस पूछ रहे हैं कि सुहाना खान के साथ कार में बैठा लड़का कौन है?सुहाना की वायरल होती तस्वीरों पर फैंस लगातार गजब-गजब के कमेंट कर रहे हैं। एक फैन ने कमेंट में लिखा है, 'ये सुहाना खान अपना चेहरा क्यों छुपा रही है? इसे किस बात का डर है?Ó तो वहीं दूसरे फैन ने लिखा है, 'क्या सुहाना खान इस लड़के को डेट कर रही है? सुहाना खान की कार में बैठा मिस्ट्री बॉय कौन है, यह सवाल फैंस के बीच लगातार बड़ा बनता जा रहा है क्योंकि हर कोई जानना चाहता है कि किंग खान की बेटी की जिंदगी में किसकी एंट्री हो गई है?शाहरुख खान ने कुछ वक्त पहले यह बताया था कि वो अपनी बेटी को एक्ट्रेस बनाना चाहते हैं। शाहरुख खान के अनुसार, उनकी बेटी सुहाना फिल्मों में काम करना चाहती है। शाहरुख ने कहा था कि वो अपनी बेटी का सपना पूरा करने की कोशिश करेंगे और उसे हर कदम पर सपोर्ट करेंगे। बीते दिनों ऐसी खबरें आई हैं कि सुहाना खान डायरेक्टर जोया अख्तर के बैनर से एक्टिंग की दुनिया में कदम रख सकती हैं। हालांकि इन खबरों पर शाहरुख खान या जोया अख्तर की तरफ से आधिकारिक मुहर नहीं लगाई गई है।
- नयी दिल्ली. अभिनेता मनोज बाजपेयी का कहना है कि दर्शकों की तरह 'द फैमिली मैन' की टीम भी अमेजन प्राइम वीडियो की ओर से वेब सीरीज़ के बहुप्रतीक्षित तीसरे सीजन के प्रीमियर की तारीख की घोषणा का इंतजार कर रही है। लोकप्रिय वेब सीरीज में अहम किरदार निभाने वाले राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता ने कहा, ''अमेजन की ओर से 'द फैमिली मैन' के तीसरे सीजन को लेकर संशय की स्थिति के कारण वेब सीरीज की टीम का मनोबल टूट रहा है क्योंकि फिलहाल हमारे पास इसका कोई जवाब नहीं है।'' 'द फैमिली मैन' के दूसरे सीजन का प्रीमियर पिछले साल जून में हुआ था, जिसे लोगों ने बेहद पसंद किया था। वर्ष 2019 में रिलीज हुए पहले सीजन को भी दर्शकों ने खूब सराहा था। मनोज बाजपेयी इस समय बेहद व्यस्त हैं और वह कई फिल्मों में काम कर रहे हैं। मनोज की आगामी फिल्मों में ‘गुलमोहर', कानू बहल की ‘डिस्पैच' के अलावा देवाशीष मखीजा की ‘जोरम' और ‘पहाड़ों में' जैसी फिल्में शामिल हैं। इसके अलावा वह ‘सूप' नामक नेटफ्लिक्स की एक सीरीज में भी नजर आएंगे। ‘सूप' का निर्देशन अभिषेक चौबे करेंगे। मनोज ‘रे' और ‘सोनचिड़िया' जैसी फिल्मों के बाद अभिषेक चौबे के साथ तीसरी बार काम कर रहे हैं। मनोज (52) ने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि अगला साल बहुत अधिक व्यस्त होने वाला है। लोगों का या तो मनोरंजन होगा या वे लगातार मेरी फिल्में देखकर थक जाएंगे।''
- दुबई.फिल्मकार शेखर कपूर का कहना है कि अगर उनके पास 1987 की हिट फिल्म 'मिस्टर इंडिया' के अधिकार होते तो वह अब तक इसका सीक्वल बना चुके होते, जो मूल फिल्म से ही संबंधित होती, भले ही उसकी कहानी अलग होती। अनिल कपूर, श्रीदेवी और अमरीश पुरी अभिनीत, "मिस्टर इंडिया" विज्ञान से संबंधित एक काल्पनिक एक्शन फिल्म थी। इसका निर्माण बोनी कपूर और सुरिंदर कपूर ने किया था, जबकि इसके निर्देशक शेखर कपूर थे। दरअसल, 2011 में फिल्म के सीक्वल "मिस्टर इंडिया 2" के निर्माण की घोषणा की गयी थी। लेकिन, उसके बाद सब कुछ ठंडे बस्ते में चला गया। प्रोडक्शन हाउस ज़ी स्टूडियोज ने 2020 में घोषणा की थी कि अली अब्बास ज़फर के निर्देशन में "मिस्टर इंडिया" श्रृंखला की तीन फिल्मों का निर्माण किया जाएगा। यह परियोजना भी संभवत: ठंडे बस्ते में चली गयी है। शेखर कपूर ने कहा कि वह अपनी "एलिजाबेथ" श्रृंखला की फिल्मों के अलावा जानबूझकर आईपी (बौद्धिक संपदा) संचालित सामग्री (कहानी) पर मंथन करने से दूर नहीं रहे हैं, बल्कि वह किसी फिल्म का रीमेक नहीं बनाना चाहते हैं। शेखर कपूर ने दुबई एक्सपो 2020 के दौरान इंडिया पवेलियन में मीडिया और मनोरंजन पखवाड़े से इतर एक न्यूज़ एजेंसी को दिए विशेष साक्षात्कार में कहा, "मेरे साथ समस्या यह है कि मैं हमेशा रोमांचक विषयों की तलाश में रहता हूं। जिस कहानी पर फिल्म बना ली है उस पर दोबारा फिल्म क्यों बनाएं?' मुझे हमेशा से ही अज्ञात रोमांचक विषय आकर्षित करते हैं और जब आप इनके बारे में सोचते हैं तो आपको इसकी एक तरह से लत लग जाती है और आप उन्हीं विषयों पर फिल्म बनाना चाहते हैं।" शेखर (76) ने कहा, "मैं ऐसे ही विषयों पर फिल्म बनाता हूं, जिनके प्रति मेरा लगाव और आकर्षण होता है। मैं यों ही किसी विषय पर फिल्म नहीं बना सकता। अगर मेरे पास 'मिस्टर इंडिया' के अधिकार होते तो मैं अब तक इसका सीक्वल बना चुका होता। लेकिन, मेरे पास इसके अधिकार नहीं हैं।" दिग्गज निर्देशक अब लेखक अमीश त्रिपाठी की भगवान शिव से संबंधित चर्चित पुस्तकों पर एक वेब सीरिज़ का निर्देशन करेंगे। इसके अलावा शेखर कपूर "वॉट इज़ लव गोटा डू विद इट?" जैसी अंतरराष्ट्रीय फिल्म का भी निर्देशन कर रहे हैं। इस फिल्म में लिली जेम्स, एम्मा थॉम्पसन, सजल अली, शाज़ाद लतीफ़, रॉब ब्रायडन, शबाना आज़मी और असीम चौधरी जैसे कलाकार नजर आएंगे। यह फिल्म 2022 के मध्य में रिलीज होगी।
- मुंबई। स्वतंत्रता सेनानी व हिंदुत्व विचारक वी. डी. सावरकर के जीवन पर बनने वाली एक फिल्म में अभिनेता रणदीप हुड्डा उनका किरदार निभाएंगे। ‘स्वतंत्र वीर सावरकर' शीर्षक वाली फिल्म का निर्देशन महेश वी मांजरेकर करेंगे और निर्माता आनंद पंडित एवं संदीप सिंह हैं। निर्माताओं ने बुधवार को एक बयान में कहा कि ‘स्वतंत्र वीर सावरकर' भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन पर अलग तरह से प्रकाश डालेगी। फिल्म की शूटिंग जून 2022 में शुरू होने की उम्मीद है और लंदन, महाराष्ट्र और अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह समेत विभिन्न जगहों पर इसकी शूटिंग की जाएगी। हुड्डा इससे पहले 2016 में आई सिंह की फिल्म ‘सरबजीत' में काम कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि उनके लिये एक अभिनेता के तौर पर यह “एक और चुनौतीपूर्ण भूमिका” होगी। उन्होंने कहा, “ऐसे कई नायक हैं जिन्होंने हमें हमारी स्वतंत्रता दिलाने में अपनी भूमिका निभाई है। हालांकि, सभी को उनका हक नहीं मिला है। विनायक दामोदर सावरकर इन गुमनाम नायकों में सबसे गलत समझे गए। वह चर्चित और प्रभावशाली रहे हैं तथा उनकी कहानी बताई जानी चाहिए। मुझे 'सरबजीत' के बाद 'स्वतंत्र वीर सावरकर' के लिए संदीप के साथ काम करने की खुशी है।” मांजरेकर ने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि अतीत में जिन कहानियों की अनदेखी की गई, उन्हें बयां किया जाए। फिल्म निर्माता ने कहा, “‘स्वतंत्र वीर सावरकर' एक सिनेमाई कथा होगी जो हमें अपने इतिहास पर फिर से विचार करने के लिए मजबूर करेगी। मैं संदीप सिंह के साथ सहयोग करना चाहता हूं, और मुझे खुशी है कि हम इस फिल्म को एक साथ कर रहे हैं।
-
मुंबई। अभिनेता रणवीर सिंह, सिद्धांत चतुर्वेदी और फिल्मकार जोया अख्तर ने मंगलवार को एमसी तोड़ फोड़ के नाम से मशहूर रैपर धर्मेश परमार के निधन पर शोक जताया। धर्मेश परमार का 20 मार्च को निधन हो गया था। दादर के रहने वाले धर्मेश परमार केवल 24 साल के थे। मुंबई के हिप-हॉप समूह स्वदेशी ने धर्मेश के निधन की पुष्टि की है। धर्मेश भी इसी समूह से जुड़े हुए थे। उनके निधन के कारण अब तक पता नहीं चल सका है। धर्मेश परमार को उनके हिंदी और गुजराती रैप गानों के लिए जाना जाता था। वह 2019 में आई जोया अख्तर की फिल्म ‘गली बॉय' का हिस्सा थे। रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम पर रैपर के साथ एक तस्वीर साझा कर उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। जोया अख्तर ने इंस्टाग्राम पर रैपर की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘आप हमें छोड़कर बहुत जल्दी चले गए। आपकी आत्मा को शांति मिले।'' चतुर्वेदी ने भी फिल्म ‘गली बॉय' में काम किया था। उन्होंने इंस्टाग्राम पर परमार के साथ चैट का एक स्क्रीनशॉट साझा किया। इस चैट में उन्होंने ‘गली बॉय' के गीत ‘इंडिया 91' के लिये उन्हें बधाई दी थी। चतुर्वेदी ने लिखा, ‘‘भाई आपकी आत्मा को शांति मिले। - मुंबई. पिछले दो सप्ताह के दौरान हिंदी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ चकित करने वाले घटनाक्रम हुए हैं। ट्रेड पंडितों के अनुसार, बिना किसी शोर शराबे के रिलीज हुई हुई “द कश्मीर फाइल्स” ने इतिहास रच दिया है जबकि सुपरस्टार अक्षय कुमार की एक्शन ड्रामा फिल्म “बच्चन पांडे” का प्रदर्शन उम्मीद से कम रहा। विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित “द कश्मीर फाइल्स” 11 मार्च को रिलीज हुई थी और अब तक इसने लगभग 179 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। यह फिल्म 1990 के दशक में घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन के मुद्दे पर आधारित है। ट्रेड विशेषज्ञ हिमेश मांकड़ के अनुसार, पहले दिन यह फिल्म 600 स्क्रीन पर प्रदर्शित की गई थी और पहले सप्ताहांत तक इसे 1,400 और स्क्रीन मिल चुके थे। उन्होंने कहा कि सोमवार तक यह फिल्म देश में चार हजार स्क्रीन पर हाउसफुल चल रही थी। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की अपार सफलता ने 18 मार्च को रिलीज हुई, अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित “बच्चन पांडे” की चमक भी फीकी कर दी। ‘‘बच्चन पांडे'' ने पहले सप्ताह में लगभग 37 करोड़ रुपये की कमाई की जो कि फिल्म विशेषज्ञों के अनुमान से कम से कम 15 करोड़ रुपये कम है। ट्रेड विश्लेषक विषेक चौहान ने कहा कि “द कश्मीर फाइल्स” ने “बच्चन पांडे” के कारोबार को पूरी तरह से पटरी से उतार दिया है। चौहान ने एक न्यूज़ एजेंसी से कहा, “बच्चन पांडे के साथ जो कुछ भी हुआ वह अप्रत्याशित है। आप इस तरह की चीजों की कल्पना नहीं कर सकते। फिल्म को लोगों के दिमाग पर हावी होना पड़ता है, लोगों को थिएटर तक लाने के लिए पर्याप्त शोर और संवाद करना पड़ता है। ‘कश्मीर फाइल्स' ने जिस तरह की चर्चा और कौतुहल को जन्म दिया , वह ‘बच्चन पांडे' नहीं कर पाई। अगर आपकी फिल्म के बारे में कोई बात नहीं कर रहा, तो लोग उसे देखने क्यों आएंगे?” उन्होंने कहा, “समाचार चैनलों पर, सोशल मीडिया से लेकर अखबार तक, हर जगह कश्मीर फाइल्स की चर्चा है। इससे बच्चन पांडे के कारोबार पर बुरा असर पड़ा।” चौहान बिहार में एक सिनेमाघर भी चलाते हैं। उन्होंने कहा कि उनके सिनेमाघर में शुरुआत में “द कश्मीर फाइल्स” का केवल एक शो चल रहा था और बहुत जल्दी तीन शो दिखाने पड़े क्योंकि इस फिल्म की मांग बेतहाशा बढ़ गई। ऑनलाइन टिकट बुकिंग मंच ‘बुक माई शो' पर “द कश्मीर फाइल्स” के 50 लाख से ज्यादा टिकटों की बुकिंग हो चुकी है। बुक माई शो, सिनेमाज के सीओओ आशीष सक्सेना ने फिल्म को इस सीजन की सबसे बड़ी फिल्म करार दिया है जिसकी इतनी सफलता की उम्मीद नहीं थी। चौहान ने कहा कि “द कश्मीर फाइल्स” ऐसी फिल्म है जिसमें न तो कोई स्टार अभिनेता है और न ही फिल्मों को हिट कराने वाले गाने, फिर भी यह इतनी कमाई करने में इसलिए सफल हुई क्योंकि इसकी विषयवस्तु भावनात्मक है और सरकार ने इसे प्रोत्साहित करने में भूमिका निभाई है।
- मुंबई। अभिनेत्री सोनम कपूर मां बनने जा रही हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए ये खबर अपने प्रशंसकों को ये खुशखबरी दी है। सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लोगों से गुड न्यूज शेयर की है। अब इस मामले पर एक्ट्रेस के पिता अनिल कपूर ने अपना रिएक्शन दिया है।सोशल मीडिया पर सोनम कपूर ने जैसे ही बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए पति के संग फोटो शेयर की वैसे ही सोशल मीडिया पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक उन्हें बधाइयां देने लगे। उसके बाद सोनम कपूर के पिता और बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने पति के संग फोटो शेयर करते हुए खास नोट लिखा है। साथ ही नाना बनने की खुशी को लोगों से जाहिर किया है। सोशल मीडिया पर सोनम कपूर और आनंद आहूजा की तस्वीरें शेयर करते हुए अनिल कपूर ने लिखा- अब मैं सबसे एक्साइटिंग किरदार को निभाने की तैयारियां कर रहा हूं- ग्रैंडफादर।अनिल कपूर ने कहा कि पहले जैसी अब हमारी लाइफ कभी भी नहीं होगी और इससे ज्यादा मैं खुशकिस्मत नहीं हो सकता हूं। सोनम कपूर और आनंद आहूजा तुमने इस खबर से हमें अनंत खुशियां दीं हैं। अनिल कपूर का ये रिएक्शन तेजी से वायरल होता हुआ नजर आ रहा है। वहीं एक्टर ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिस पर लोग मिली जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं।--
- मुम्बई. बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर आहूजा ने सोमवार को बताया कि वह मां बनने वाली हैं। सोनम ने कारोबारी आनंद आहूजा से विवाह किया है।‘नीरजा', ‘‘रांझना'' और ‘‘दिल्ली 6'' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से चर्चा में आयीं सोनम (36) ने इंस्टाग्राम पर अपने पति आनंद के साथ कई तस्वीरें भी साझा कीं। समझा जाता है कि सोनम इस साल के आखिर में अपनी संतान को जन्म देंगी। सोनम ने लिखा, ‘‘चार हाथ, तुम्हारे पालन-पोषण के लिए हम यथासंभव बेहतर प्रयास कर सकते हैं। दो दिल, जो हर कदम पर तुम्हारे साथ मिलकर धड़केंगे। कौन तुम्हें प्यार एवं सहयोग करेगा। हम तुम्हारा स्वागत करने के लिए और अधिक इंतजार नहीं कर सकते।'' सोनम और आनंद ने 2018 में शादी की थी। वह 2019 में आखिरी बार हास्य फिल्म ‘‘द जोया फैक्टर'' में नजर आयी थीं। अब वह अपनी अगली फिल्म ‘‘ब्लाइंड'' में नजर आयेंगी।
- मुंबई. ऋषि कपूर के साथ 1990 के दशक में कई फिल्मों में काम कर चुकीं अदाकारा जूही चावला का कहना है कि अभिनेता अन्य कलाकारों की तरह खुद को लेकर चिंतित नहीं रहते थे और बेहद सहजता से बेहतरीन अभिनय कर जाते थे। ‘बोल राधा बोल', ‘ईना मीना डीका', ‘दरार' और जोया अख्तर की 2009 में आई फिल्म ‘लक बाइ चांस' जैसी फिल्मों में ऋषि कपूर के साथ काम कर चुकीं जूही चावला अभिनेता की आखिरी फिल्म ‘शर्माजी नमकीन' में भी उनके साथ नजर आएंगी। कैंसर की बीमारी से लंबे समय तक जूझने के बाद ऋषि कपूर का 67 वर्ष की उम्र में अप्रैल 2020 में निधन हो गया था। ऋषि कपूर के निधन के बाद फिल्म की बाकी शूटिंग उनकी जगह अभिनेता परेश रावल ने पूरी की है। यह पहला मौका है, जब एक फिल्म में एक ही किरदार को दो अभिनेता निभाते नजर आएंगे। जूही चावला ने कहा कि एक बार फिर ऋषि कपूर के साथ काम करने का अनुभव काफी कुछ सीखने वाला रहा। उन्होंने कहा, ‘‘ जब हमने शूटिंग शुरू की, मुझे एहसास हुआ कि वह मुझसे काफी बेहतर हैं...मैं बस उन्हें देखती रहती थी। मैं देखती थी कि वह कैसे अपनी शूटिंग कर रहे हैं क्योंकि वह बेहद सहजता से बेहतरीन अभिनय कर जाते थे।'' उन्होंने कहा, ‘‘ मेरी तरह नहीं, मैं हमेशा ‘मॉनिटर' पर देखती रहती थी कि मेरे अभिनय में कुछ कमी तो नहीं रह गई, मैं खुद को बार-बार आईने में देखती थी कि मैं सही तो लग रही हूं। वह अन्य कलाकारों की तरह खुद को लेकर चिंतित नहीं रहते थे। वह हमेशा शांत रहते थे।'' फिल्म ‘शर्माजी नमकीन' का निर्माण फरहान अख्तर तथा रितेश सिधवानी की निर्माण कम्पनी ‘एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट' ने फिल्म निर्माता हनी त्रेहन तथा अभिषेक चौबे की कम्पनी ‘मैकगफिन पिक्चर्स' के साथ मिलकर किया है। फिल्म में सुहैल नय्यर, तारक रैना, सतीश कौशिक, शीबा चड्ढा और ईशा तलवार जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। फिल्म ‘ओवर द टॉप' (ओटीटी) मंच ‘अमेजन प्राइम वीडियो' पर 31 मार्च से प्रसारित की जाएगी।
- लॉस एंजिलिस. फिल्म ''कोडा'' ने शनिवार रात आयोजित प्रॉड्यूसर्स गिल्ड अवॉर्ड (पीजीए) में शीर्ष पुरस्कार पर कब्जा जमाया। इसके साथ ही इस लघु फिल्म ने अगले सप्ताह होने वाले ऑस्कर पुरस्कार के लिए निर्माताओं की उम्मीदें बढ़ा दी हैं। इस फिल्म की कहानी में चार सदस्यों वाले एक परिवार के तीन लोग बधिर हैं। चौथा किरदार गायिकी के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहता है और वह कई बड़े आयोजनों में हिस्सा लेता है। ''कोडा'' के सह-निर्माता फिलिप रॉसेलेट और पेट्रिक डब्ल्यू ने 33वें पीजीए पुरस्कार के दौरान कहा कि यह फिल्म एक रोमांचक यात्रा पर ले जाती है और इसे बनाने का अनुभव बेहद खास रहा। उन्होंने कहा कि इस फिल्म को बेहद प्यार और लगाव के साथ बनाया गया। पुरस्कार समारोह के दौरान एक अमेरिकी सांकेतिक भाषा अनुवादक भी मंच पर उपस्थित रहा, जिसने सामने बैठे फिल्म के उन तीन कलाकारों के लिए अनुवादक का काम किया, जो बधिर हैं। ''कोडा'', ''बधिर वयस्कों के बच्चों'' के लिए एक संक्षिप्त शब्द है। यह फिल्म 27 मार्च को आयोजित होने वाले ऑस्कर पुरस्कार में भी तीन श्रेणियों के लिए नामांकित है।
- कोलकाता. जॉय फिल्मफेयर अवॉर्ड्स बांग्ला 2021' में बांग्ला फिल्मों ‘बोरुनबाबुर बंधु' और ‘टॉनिक' को ‘सर्वश्रेष्ठ फिल्म चुना गया। आयोजकों ने एक बयान में यह जानकारी दी। निर्देशक अनिक दत्ता को शुक्रवार रात एक भव्य समारोह में सौमित्र चटर्जी अभिनीत फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक चुना गया। फिल्म निर्माता अतनु घोष की ‘बिनीसुतोय' को सर्वश्रेष्ठ फिल्म (आलोचक) के पुरस्कार के लिए चुना गया, जबकि दिग्गज अभिनेता परन बंद्योपाध्याय को ‘टॉनिक' में उनकी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला। ‘बिनीसुतोय' के लिए अहसान को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया। अर्पिता चटर्जी को ‘अब्यक्तो' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (आलोचक) चुना गया, जबकि सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (आलोचक) अर्जुन चक्रवर्ती को ‘अविजातिक' के लिए और अनिर्बान भट्टाचार्य को ‘द्वितियो पुरुष' के लिए चुना गया। फिल्म ‘प्रेम तामे' के लिए सर्वश्रेष्ठ संगीत एल्बम का ताज शांतनु मोइत्रा, अनुपम रॉय, प्रसनजीत मुखर्जी और शिबब्रत बिस्वास के नाम रहा। ‘गोलपो होलेओ सोट्टी' में ‘मायर कंगल' गीत के लिए ईशान मित्रा को सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायक, जबकि लगनजीता चक्रवर्ती को फिल्म ‘एकन्नोबोर्ति' में उनके गाने ‘बेहया' के लिए सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका के पुरस्कार के लिए चुना गया। युवा निर्देशक अर्जुन दत्ता को ‘अब्यक्तो' के लिए सर्वश्रेष्ठ मूल कहानी का पुरस्कार मिला। निर्देशक ध्रुबो बनर्जी और श्रीजीत मुखर्जी दोनों को क्रमशः ‘गोलोंदाज' और ‘द्वितियो पुरुष' के लिए सर्वश्रेष्ठ पटकथा लेखक के रूप में सम्मानित किया गया। युवा फिल्म निर्माता अविजीत सेन को ‘टॉनिक' के लिए सर्वश्रेष्ठ नवोदित निर्देशक का पुरस्कार दिया गया, जबकि सुप्रियो सेन को ‘तंगरा ब्लूज' के लिए पुरस्कृत किया गया। वयोवृद्ध अभिनेता रंजीत मलिक को अपने पांच दशक लंबे करियर में 100 से अधिक फिल्मों में अभिनय करने के लिए ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड' दिया गया, जिन्होंने सत्यजीत रे और मृणाल सेन जैसे निर्देशकों के साथ काम किया था।
-
मुंबई। बच्चन पांडे फिल्म को लेकर फैंस के मन में एक अलग ही उत्साह था.। वहीं, फिल्म होली के मौके पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने बड़े पर्दे पर धमाकेदार एंट्री की है। वैसे तो फिल्म मेकर ने फिल्म का ऑक्यूपेंसी रेट 40 फीसदी माना था यानी कि 10 करोड़ की ओपनिंग, लेकिन ये तो उनकी उम्मीदा से ज्यादा आगे निकली है। बता दें कि फिल्म ने 13.25 करोड़ कलेक्शन की है। कलेक्शन को देख फैंस का अक्षय को लेकर क्रेज साफ दिखाई दे रहा है। वहीं अब सभी की निगाहें दूसरे दिन के कलेक्शन पर टिकी हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा कृति सेनन, जेकलिन फर्नाडिस, अरशद वारसी और पंकज त्रिपाठी हैं, जिन्होंने एक्शन और कॉमेडी का जोरदार तड़का लगाया है। - मुंबई। अभिनेत्री करीना कपूर इस समय मालदीव में हैं और अपने छोटे बेटे जेह अली खान के साथ होली मनाई। करीना कपूर ने बेटे के साथ की एक प्यारी तस्वीर शेयर की है।करीना इस समय फुल मस्ती के मूड में हैं और मालदीव में इंजॉय कर रही हैं। उनके साथ इस ट्रिप पर उनके दोनों बच्चे तैमूर और जेह के अलावा उनकी बहन करिश्मा कपूर और उनका बेटा कियान गया हुआ है। करीना कपूर अपनी इस ट्रिप से लगातार तस्वीरें शेयर कर रही हैं। अब उन्होंने एक प्यारी तस्वीर शेयर की है जिसमें अपने छोटे बेटे जेह के साथ नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने होली की शुभकामनाएं दी हैं। बताते चलें कि ये जेह की पहली होली है।करीना कपूर ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की हैं। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि करीना कपूर ब्लैक मोनोकिनी पहनकर अपने बेटे जेह के साथ बीच पर रेत का महल बना रही हैं। उन्होंने इसके साथ कैप्शन लिखा है, 'होली पर हम रेत का महल बना रहे हैं। हैपी होली।' करीना कपूर की इस तस्वीर को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं और कमेंट सेक्शन में होली की बधाई दे रहे हैं। वहीं, आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ, मनीष मल्होत्रा सहित तमाम सिलेब्स ने रिएक्शन दिया है।गौरतलब है कि एक दिन पहले नताशा पूनावाला ने मालदीव ट्रिप की झलक दिखाई थी। इसमें करीना कपूर, करिश्मा कपूर और नताशा पूनावाला समंदर में बिकिनी पहनकर पोज देते हुए नजर आईं। करीना कपूर की दोस्त नताशा पूनावाला भी इस ट्रिप पर उनके साथ गई हुई हैं।करीना कपूर ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी से एक तस्वीर शेयर की है। वह अपनी बहन करिश्मा कपूर और दोस्त नताशा पूनावाला के साथ समंदर में बिकिनी पहनकर पोज देते हुए दिखाई दे रही हैं। करीना कपूर ने इससे पहले भी अपनी मालदीव वेकेशन के फोटोज शेयर किए हैं।
- मुंबई। फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है। विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित इस फिल्म को देख कर तो लोग अपनी आंखों से आंसू ही नहीं रोक पा रहे हैं। ऐसे में जो लोग इस फिल्म को देख कर सिनेमाघरों से बाहर जा रहे हैं, खूब तारीफ कर रहे हैं। इसके चलते ऑडियंस 'द कश्मीर फाइल्स की तरफ खिंची चली आ रही है। इसी के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म धमाकेदार कमाई कर रही है। फिल्म द कश्मीर फाइल्स अब तक 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है।विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने आठवें दिन 19 करोड़ 15 लाख कलेक्शन की है। अब तक 'बाहुबली 2Ó फिल्म ऐसी रही है जिसकी एक दिन की कलेक्शन सबसे ज्यादा रही है। आमिर खान की दंगल को बाहुबली के बाद ये स्थान मिला था, लेकिन अब द कश्मीर फाइल्स फिल्म बन चुकी है। फिल्म ने टोटल 116 करोड़ 45 लाख रुपए कलेक्शन की है।
-
मुंबई। बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनस के साथ विदेश में जमकर होली खेली। प्रियंका चोपड़ा ने होली सेलीब्रेशन की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं। प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर होली सेलीब्रेशन की तस्वीरें और वीडियोज साझा की हैं। इन तस्वीरों में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस एक-दूसरे को जमकर रंग लगाते नजर आ रहे हैं। प्रियंका चोपड़ा ने विदेश में रहने के बावजूद भी होली का जमकर लुत्फ उठाया है। देसी गर्ल की फोटोज से साफ-साफ लग रहा है कि जोनस परिवार ने उन्हें भारत से दूर होने का अहसास नहीं होने दिया है। होली के मौके पर प्रियंका और निक का रोमांटिक अवतार भी देखने को मिला है।देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने अपने पति निक जोनस के साथ होली का लुत्फ उठाया है। प्रियंका ने इस बात की जानकारी अपनी लेटेस्ट फोटोज के जरिए दी है।प्रियंका की तस्वीरों में निक जोनस रंग में रंगे दिखे रहे हैं। उनकी हालत देखकर साफ है कि उन्होंने जमकर होली खेली है।होली के मौके पर प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस रोमांटिक होते दिखे। दोनों का किसिंग वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है।अदाकारा प्रियंका चोपड़ा ने होली के मौके पर जमकर गुलाल उड़ाया है। देसी गर्ल की ये खूबसूरत तस्वीर इस बात की गवाही दे रही है।अदाकारा प्रियंका चोपड़ा होली खेलने के बाद थककर चूर हो गईं, जिसके बाद वो पूल किनारे लेटकर आराम करने लगीं। प्रियंका चोपड़ा ने केवल निक जोनस को ही नहीं बल्कि पूरे जोनस परिवार को होली के रंग में रंग दिया। जोनस परिवार को भारतीय त्योहार मनाना काफी पसंद हैं।
- मुंबई। अभिनेता राहुल बोस ‘नेटफ्लिक्स' की एक सीरीज ‘इटरनली कन्फ्यूज्ड एंड इगर फॉर लव' में एक युवक के पिता की भूमिका में नजर आएंगे, जो अपनी भावनाओं को समझने को लेकर काफी जद्दोजहद कर रहा है। बोस ने युवावस्था में बिताए दिनों को याद करते हुए कहा कि वह तब भी इस बात को लेकर काफी स्पष्ट थे कि उन्हें एक ‘‘खूबसूरत रिश्ता'' चाहिए, लेकिन उसे कभी शादी में नहीं बदलना चाहेंगे। अपनी निजी जिंदगी के बारे में बेहद कम जानकारी साझा करने वाले बोस से जब पूछा गया कि वह उम्र के किस पड़ाव में प्यार के बारे में सबसे अधिक सोचते थे। इस पर बोस ने कहा, ‘‘ मैं आपको क्या बताऊं, मैं किस हद तक प्यार चाहता था...लेकिन 18 साल की उम्र में ही, मैंने कभी शादी ना करने का फैसला कर लिया था। तब मेरी मां ने कहा था कि ‘‘आने वाले पांच या 10 साल में देखेंगे''। अगर वह जिंदा होती, तो उन्हें एहसास होता कि मैं सही था।'' मुंबई में जन्मे अभिनेता ने कहा, ‘‘ प्यार, एकता, साथ रहना? जी हां। सच्चाई और खुशी से भरा लंबा और खूबसूरत रिश्ता? जी हां, लेकिन शादी मेरे लिए नहीं है।'' सीरीज ‘इटरनली कन्फ्यूज्ड एंड इगर फॉर लव' 18 मार्च से ‘नेटफ्लिक्स' पर प्रसारित की जाएगी।
- मुंबई। सुपरस्टार प्रभास और पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म राधे श्याम का क्रेज लगातार ठंडा होता हुआ दिख रहा है। इस बीच खबर है कि फिल्म तय वक्त से पहले ही ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन पर स्ट्रीम होने वाली है। प्रभास और पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म राधे श्याम सिनेमाघरों में 11 मार्च को रिलीज हुई थी। इस फिल्म को शुरुआती स्तर पर दर्शकों ने पसंद किया और फिल्म ने जल्दी-जल्दी 150 करोड़ रुपये की वल्र्डवाइड स्तर पर कमाई कर डाली। हालांकि लगता है कि इसके बाद प्रभास और पूजा हेगड़े की इमोशनल लव स्टोरी लोगों को रास नहीं आई जिसके बाद फिल्म ने सिनेमाघरों पर रेंगना शुरू कर दिया।तेलुगु राज्य में भी ये फिल्म अब काफी धीमी गति से कारोबार कर रही है। प्रभास और पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म ने पहले सोमवार को तेलुगु भाषी राज्यों में सिर्फ 2.11 करोड़ रुपये की कमाई की। जो काफी कम है। आगे आने वाले दिन भी इस फिल्म के लिए काफी क्रूशियल है। फिल्म को हिंदी सिनेमा मार्केट में जहां अनुपम खेर स्टारर फिल्म द कश्मीर फाइल्स से कड़ी चुनौती मिल रही तो 18 मार्च के दिन सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे रिलीज होने वाली है। इसके बाद निर्देशक एसएस राजामौली अपनी फिल्म आरआरआर लेकर सिनेमाघर पहुंच रहे हैं। ऐसे में फिल्म के लिए आने वाले आगे के दिन काफी क्रूशियल है।इस बीच चर्चा है कि ऐसे हालातों को देखते हुए अमेजॉन प्राइम ने इस फिल्म को तय वक्त से पहले ही ओटीटी रिलीज करने का प्रस्ताव मेकर्स को दिया है। पहले इस फिल्म को 11 अप्रैल के दिन ओटीटी स्ट्रीम किया जाने वाला था। फिल्म के ठंडे रिस्पॉन्स को देखते हुए अमेजॉन प्राइम ने मेकर्स को फिल्म उगादी के मौके पर यानी 2 अप्रैल तक स्ट्रीम करने का ऑफर दिया है। अगर मेकर्स ने ये मांग मान ली तो ये फिल्म 2 अप्रैल तक ओटीटी पर रिलीज हो सकती है।
- मुंबई. बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने आगामी तेलुगु एक्शन फिल्म ‘‘गॉडफादर'' के लिए शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म में दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता चिरंजीवी मुख्य किरदार में हैं। यह फिल्म अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन की मलयालम फिल्म ‘‘लुसिफर'' का रीमेक है, जिसमें मोहनलाल ने मुख्य भूमिका निभायी थी। ‘गॉडफादर' में खान के अहम अतिथि भूमिका निभाने की संभावना है। यह फिल्म तेलुगु फिल्म उद्योग में उनकी पहली फिल्म होगी। चिरंजीवी ने ट्विटर पर अभिनेता के साथ फिल्म के सेट की एक तस्वीर साझा की।अभिनेता ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘‘गॉडफादर की शूटिंग में सलमान भाई का स्वागत है। आपके आने से हर कोई ऊर्जा से भर गया है और उत्साह अगले चरण पर पहुंच गया है। आपके साथ स्क्रीन साझा करना बहुत खुशी की बात है। आपकी मौजूदगी से निश्चित रूप से दर्शक रोमांचित होंगे।'' ‘गॉडफादर' में नयनतारा और सत्यदेव कंचरना भी हैं। इस फिल्म का निर्देशन मोहन राजा कर रहे हैं और इसे कोनीडेला प्रोडक्शन कंपनी और सुपर गुड फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। खान आखिरी बार बड़े पर्दे पर ‘‘अंतिम : द फाइनल ट्रुथ'' फिल्म में दिखाई दिए थे।
- मुंबई । अभिनेत्री आलिया भट्ट ने मंगलवार को अपने प्रशंसकों से जन्मदिन के तोहफे के रूप में बहुप्रतीक्षित बड़े बजट की फंतासी रोमांचक फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के अपने किरदार का फस्र्ट लुक साझा किया। 29 साल की हो चुकीं आलिया ने इंस्टाग्राम पर अपने किरदार ईशा का 30 सेकंड का एक वीडियो पोस्ट किया।अयान मुखर्जी लिखित और निर्देशित, फिल्म में रणबीर कपूर को शिव के रूप में दिखाया गया है, जो अलौकिक शक्तियों वाला व्यक्ति है। उन्होंने पोस्ट किया, ''मुझे जन्मदिन मुबारक हो। ईशा से मिलाने के लिए इससे बेहतर दिन और बेहतर तरीका नहीं सोच सकती। अयान माई वंडर बॉय। आई लव यू। शुक्रिया।'' फिल्म पर लंबे समय तक काम चला। यह फिल्म तीन श्रृंखलाओं में आएगी और यह देश में सबसे बड़ी फिल्मों में से एक मानी जा रही है। फिल्म में सहयोग कर रहे निर्माता करण जौहर ने 'ब्रह्मास्त्र' से भट्ट का एक पोस्टर साझा किया। जौहर ने 2012 में अपनी हिट फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से अभिनेत्री आलिया को लॉन्च किया था। उन्होंने कहा, ''मेरी प्यारी आलिया, इतना प्यार है कि मैं इसे लिखते समय आपके लिए महसूस कर सकता हूं, आपके लिए उतना ही सम्मान भी है। आपकी अपार प्रतिभा के लिए सम्मान है। एक कलाकार के रूप में आपका अविश्वसनीय विकास और आपकी क्षमता इतनी वास्तविक है कि वह जीवन के हर क्षेत्र में झलकती है।'' जौहर ने कहा, ''दस साल पहले मुझे नहीं पता था कि मैं आपको गर्व से अपने प्यार और प्रचुर आनंद का शस्त्र 'ब्रह्मास्त्र' कह सकता हूं... आपका भविष्य हमेशा उज्ज्वल रहे।'' फिल्म की घोषणा 2014 में 2016 में रिलीज की तय तारीख के साथ की गई थी, लेकिन इसमें देरी हुई। रिलीज की तारीख में कई बार बदलाव के बाद 'ब्रह्मास्त्र' आखिरकार अब नौ सितंबर, 2022 को रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म में अभिनेता अमिताभ बच्चन और नागार्जुन भी हैं। भट्ट वर्तमान में संजय लीला भंसाली निर्देशित 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में नजर आ रही हैं।