- Home
- मनोरंजन
- मुंबई। अयोध्या में होने वाली रामलीला में बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री सीता का रोल अदा कर रही हैं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर सीता वाले गेटअप में कई तस्वीरें शेयर की हैं। अब भाग्यश्री की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। भाग्यश्री पुण्य सलीला सरयू के तट पर स्थित लक्ष्मण किला परिसर में नवरात्र के मौके पर आयोजित रामलीला का हिस्सा है। इस भव्य समारोह के मंच पर सीता के रोल में भाग्यश्री को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं।सीता के रोल में भाग्यश्री एकदम फिट नजर आ रही हैं। सामने आई तस्वीरों में भाग्यश्री भारी-भरकम ज्वेलरी में नजर आ रही हैं। सीता मां का रोल अदा करके भाग्यश्री की खुशी का ठिकाना नहीं है। सोशल मीडिया पर भाग्यश्री ने अपना अनुभव शेयर करते हुए लिखा है कि वो खुद को सौभाग्यशाली मानती हैं। माता सीता के रोल में भाग्यश्री लाल रंग के लहंगे में बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं। लोग सोशल मीडिया पर उनके सीता वाले गेटअप की खूब तारीफ भी कर रहे हैं। वैसे तो अयोध्या में दर्शक रामलीला का लुत्फ लाइव ही उठाते हैं लेकिन कोविड-19 के चलते इस बार ऑनलाइन स्ट्रीम के जरिए ही लोग इसे देख रहे हैं। रामलीला खत्म होते ही बीती शाम भाग्यश्री भक्ति में लीन नजर आईं। रामलीला में अभिनय करने के अलावा इस समय भाग्यश्री अयोध्या नगरी से भी रूबरू हो रही हैं। भाग्यश्री इस समय 52 साल की हो चुकी हैं और अभी भी काफी खूबसूरत नजर आती हैं।
- तिरुवनंतपुरम। मलयालम फिल्म अभिनेता नेदुमुदी वेणु का सोमवार को यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 73 वर्ष के थे। फिल्म उद्योग से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी। खबरों के मुताबिक वह पेट से संबंधित बीमारियों से पीडि़त थे और आज अपराह्न उनका निधन हो गया।रंगमंच कलाकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने वाले वेणु ने 1978 में जी अरविंदन की फिल्म थंबू से मलयालम फिल्म जगत में अपना सफर शुरू किया था। दिग्गज अभिनेता ने अपने 40 साल लंबे फिल्मी करियर में मलयालम फिल्मों में कई बहुमुखी किरदार निभाए और मनोरंजन की दुनिया में अपनी विशेष पहचान बनाई।
- मुंबई। क्रूज शिप पर ड्रग्स पार्टी करने के आरोप में फंसे आर्यन, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की जमानत याचिका खारिज हो गई। कोर्ट ने कहा है कि इस अदालत के समक्ष आवेदन विचारणीय नहीं है। इसलिए अंतरिम जमानत याचिका खारिज की जा रही है। एनसीबी के वकील के विरोध में आर्यन खान के वकील सतीश मानशिंदे ने काफी दलीलें दीं, लेकिन उनकी एक भी जिरह काम नहीं आई। अब सतीश मानशिदें आर्यन की जमानत के लिए सेशन कोर्ट में अपील करेंगे।आर्यन खान और अन्य आरोपियों को आर्थर जेल में 3-5 दिनों के लिए क्वारंटाइन सेल में रखा जाएगा। हालांकि कोरोना जांच में सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। लेकिन जब भी कोई नया आरोपी इस जेल में आता है तो उसे कुछ दिनों तक इस क्वारंटीन सेल में रखा जाता है। कोर्ट में सुनवाई के दौरान ही मेडिकल जांच के बाद आरोपियों को आर्थर जेल लाया गया। ड्रग्स केस में मुंबई की किला कोर्ट ने आर्यन खान समेत सभी आठ आरोपियों को गुरुवार को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा था। जांच एजेंसी एनसीबी ने कोर्ट से 11 अक्टूबर तक रिमांड बढ़ाने की मांग की थी। लेकिन कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया। आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे ने तुरंत ही जमानत याचिका दाखिल कर दी लेकिन 7 बजे के बाद कोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया। मामले की सुनवाई शुक्रवार को हुई लेकिन आर्यन को जमानत नहीं मिल सकी।
- मुंबई। 8 अक्टूबर को किंग खान शाहरुख खान की पत्नी और जानी मानी इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान अपना 51वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर उन्हें फैंस, चाहनेवाले, परिवार वाले और भी कई लोग बधाई दे रहे हैं। हालांकि इस बार गौरी खान के जन्मदिन में वो बात नजर नहीं आ रही क्योंकि उनके लाडले आर्यन खान ड्रग मामले में एनसीबी की गिरफ्त में हैं। इसी बीच उनकी बेटी सुहाना खान ने अपनी मां को बहुत ही प्यारे अंदाज में बर्थडे किया है।सुहाना ने अपनी मां गौरी की एक पुरानी फोटो शेयर की है जिसमें गौरी खान शाहरुख के साथ नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए सुहाना खान ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे मां।' साथ में एक दिल वाला इमोजी भी बनाई है। ये फोटो खासी वायरल हो रही है और कमेंट में लोग गौरी को बर्थडे विश कर रहे हैं। सुहाना का ये पोस्ट इसलिए भी काफी वायरल हो रहा है क्योंकि उनके भाई आर्यन की गिरफ्तारी के बाद ये उनका पहला पोस्ट है।7 अक्टूबर को आर्यन खान समेत बाकी आरोपियों की बेल पर सुनवाई हुई और इसमें कोर्ट ने बेल याचिका को खारिज करते हुए सभी को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अब सभी लोग न्यायिक हिरासत में रहेंगे। गौरी खान के जन्मदिन पर भी आर्यन अपने घर पर नहीं हैं और इस बात ने शाहरुख खान एंड फैमिली को खासा परेशान किया हुआ है।
- फिल्मों में सुंदर दिखना बेहद जरूरी होता है। आखिर सुंदरता ही तो वो पहला पैमाना होती है जिससे फिल्म स्टार्स दर्शकों के दिलों तक जगह बनाने में कामयाब होते हैं। यही वजह है कि कई फिल्म अदाकाराएं तरह-तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट्स करवाती हैं। इस लिस्ट में हम उन हसीनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं कि जिन्होंने गोरा रंगरूप पाने के लिए कथित तौर पर स्किन व्हाइटनिंग ट्रीटमेंट का सहारा लिया है। यहां देखें लिस्ट।दीपिका पादुकोणएक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की भी पुरानी तस्वीरें देखकर आप हैरान हो जाने वाले हैं। इन फोटोज में अदाकारा का रंग काफी अलग था। खबरों के अनुसार एक्ट्रेस ने अपने रंग-रूप को निखारने के लिए काफी पैसे खर्च किए हैं।प्रियंका चोपड़ाअदाकारा प्रियंका चोपड़ा भी शुरुआती दौर में काफी अलग दिखती थी। कहा जाता है कि उन्होंने भी कथित तौर पर स्किन व्हाइटनिंग ट्रीटमेंट का सहारा लिया है। यहां तक उन्होंने नाक की प्लास्टिक सर्जरी भी करवाई है।बिपाशा बसुबिपाशा बसु का रंग भी शुरुआत में काफी दबा हुआ था। उन्हें एक दफा कथित तौर पर करीना कपूर खान ने फिल्म के सेट पर 'काली बिल्लीÓ तक कहकर पुकारा था। कहा जाता है कि बाद में अदाकारा ने कथित तौर पर अपने कलर को निखारने के लिए खूब पैसे खर्च किए।शिल्पा शेट्टीअदाकारा शिल्पा शेट्टी की पुरानी फोटोज को देखकर तो आप हैरान हो जाएंगे। वो शुरुआत में आज से काफी अलग दिखती थी। बाद में अदाकारा ने खुद को सुंदर बनाने के लिए कई तरह के मेडिकल ट्रीटमेंट का सहारा लिया था। फिल्म बाजीगर में शाहरुख की नायिका का रोल निभाने वाली शिल्पा को इस फिल्म में काफी सांवली सलोनी नजर आई थीं। .काजोलकाजोल की पुरानी फिल्म बाजीगर में उनका रंग काफी अलग था। जबकि अब अदाकारा का रंग रूप काफी निखर चुका है। रिपोट्र्स की मानें तो एक्ट्रेस ने खूब पैसा खर्च अपने रंग में बदलाव किया है।श्रीदेवीदिग्गज फिल्म अभिनेत्री श्रीदेवी का रंग भी शुरूआत में कुछ दबा हुआ था। बाद में एक्ट्रेस का रंग-रूप निखरता चला गया। खबरों की माने तो उन्होंने कई बार सर्जरी का भी सहारा लिया था।रेखासदाबहार अभिनेत्री रेखा की खूबसूरती की चर्चा तो आज भी होती है। वो अपने लुक्स और फैशन स्टेटमेंट से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लेती है। मगर शुरुआत में अदाकारा का रंग-रूप ऐसा बिल्कुल नहीं था। रेखा के रंग-रूप में वक्त के साथ बहुत बदलाव आया है।
- मुंबई । अभिनेत्री और फिल्मनिर्माता रेवती की आगामी फिल्म ‘द लास्ट हुर्रे' में अभिनेत्री काजोल नजर आएंगी। एक सच्ची कहानी से प्रेरित ‘द लास्ट हुर्रे' में ‘‘एक अनुकरणीय मां सुजाता की कहानी है जो सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थिति का सामना मुस्कान के साथ करती है।'' इस फिल्म का निर्माण ब्लाइव प्रोडक्शन्स और टेक 23 स्टूडियोज प्रोडक्शन के बैनर तले हो रहा है। रेवती राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाली फिल्म ‘मित्र, माय फ्रेंड' और 2004 की फिल्म ‘फिर मिलेंगे' के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने कहा कि सुजाता के किरदार को अदा करने के लिए काजोल सबसे सही पसंद हैं। वहीं अभिनेत्री काजोल ने कहा कि ‘द लास्ट हुर्रे' की कहानी सुनते ही वह इस किरदार से जुड़ गईं।
- मुंबई । दक्षिण भारतीय फिल्म अभिनेता प्रभास संदीप रेड्डी वंगा के साथ अगली फिल्म “स्पिरिट” करेंगे। निर्माताओं ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। यह फिल्म भूषण कुमार के टी सीरीज और भद्रकाली पिक्चर्स के बैनर तले निर्मित होगी। वंगा को “कबीर सिंह” के निर्देशक के तौर पर भी जाना जाता है। निर्माताओं के अनुसार, “स्पिरिट” विश्वभर में हिंदी, तेलुगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़, जापानी, मंदारिन और कोरियाई भाषा में रिलीज होगी। प्रभास ने कहा कि “स्पिरिट” उनकी 25वीं फिल्म होगी और उनके प्रशंसकों के लिए एक विशेष फिल्म होगी।
- मुंबई। निर्देशक सब्बीर खान की पारलौकिक पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म “अद्भुत” का निर्माण शुरू हो गया है जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी, डायना पेंटी , श्रेया धन्वंतरि और रोहन महरा नजर आयेंगे। “अद्भुत” का निर्माण सोनी पिक्चर्स इंडिया के बैनर तले हो रहा है और इसकी शूटिंग यहां एक स्टूडियो में हो रही है। निर्माताओं ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। सिद्दीकी ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का टीजर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, “‘अद्भुत' का सफर शुरू हुआ। यह एक थ्रिलर होगी जिसका निर्देशन सब्बीर खान करेंगे। फिल्म 2022 में प्रदर्शित की जाएगी।
- मुंबई। दूरदर्शन पर प्रसारित हुए रामानंद सागर के बेहद लोकप्रिय पौराणिक धारावाहिक 'रामायण' में रावण का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरविंद त्रिवेदी का मंगलवार की रात को मुंबई के कान्दिवली स्थित उनके स्थान में निधन हो गया। वे 83 साल के थे और लंबे समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे।अरविंद त्रिवेदी के भतीजे कौस्तुभ त्रिवेदी ने उनके निधन के खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि ' 5 अक्तूबर) रात करीब 10 बजे उनका निधन हो गया है। उन्होंने बताया कि 'चाचाजी पिछले कुछ सालों से लगातार बीमार चल रहे थे। उन्हें दो-तीन बार अस्पताल में भी दाखिल कराना पड़ा था। एक महीने पहले ही वो अस्पताल से एक बार फिर घर लौटे थे। मंगलवार की रात उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनका निधन हो गया।अरविंद त्रिवेदी ने रामानंद सागर द्वारा बनाई गई रामायण में रावण का दमदार रोल निभाया था। उन्होंने इस तरह से रोल प्ले किया था कि आज तक लोगों की आंखों के सामने उनकी वही छवि बनी हुई है।अरविंद त्रिवेदी का जन्म आठ नवंबर 1938 में मध्यप्रदेश के उज्जैन में हुआ था। उनका शुरुआती करियर गुजराती रंगमंच से शुरू हुआ। उनके भाई उपेंद्र त्रिवेदी गुजराती सिनेमा के चर्चित नाम रहे हैं और गुजराती फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। हिंदी के पॉपुलर शो रामायण से घर-घर पहचान बनाने वाले लंकेश यानी अरविंद त्रिवेदी ने लगभग 300 हिंदी और गुजराती फिल्मों में अभिनय किया था।गुजराती भाषा की धार्मिक और सामाजिक फिल्मों से उन्हें गुजराती दर्शकों में पहचान मिली थी जहां उन्होंने 40 वर्षों तक योगदान दिया। त्रिवेदी ने गुजरात सरकार द्वारा प्रदान की गई गुजराती फिल्मों में सर्वश्रेष्ठ अभिनय के लिए सात पुरस्कार जीते थे। 2002 में उन्हें केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया था। अरविंद त्रिवेदी ने 20 जुलाई 2002 से 16 अक्टूबर 2003 तक केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) प्रमुख के रूप में काम किया था। अभिनय के अलावा अरविंद साल 1991 से लेकर 1996 तक सांसद रहे। 1991 में, अरविंद त्रिवेदी भारतीय जनता पार्टी के सदस्य के रूप में साबरकान्ठा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद चुने गए और 1996 तक इस पद पर रहे।----
- मुंबई ।जाने-माने टीवी अभिनेता करण कुंद्रा ने कहा कि वह ‘बिग बॉस' में दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला की यात्रा से प्रेरित हैं। कुंद्रा सलमान खान की मेज़बानी वाले रियलिटी कार्यक्रम के 15वें संस्करण में शामिल होनी वाली नई हस्ती हैं। शुक्ला का 40 साल की उम्र में पिछले महीने अचानक से निधन हो गया था। उन्होंने ‘बिग बॉस' का 13वां संस्करण जीता था। कुंद्रा ने कहा, “मैंने सोशल मीडिया पर जो देखा है, उसमें सिद्धार्थ की यात्रा सबसे प्रेरणादायक रही है, वह निडर थे, वह मजबूत थे और उन्होंने इसे बहुत अच्छी तरह से खेला। कुछ भी हो, हम सभी को उनकी याद आएगी और सिर्फ मुझे ही नहीं बल्कि हर प्रतिभागी को आएगी।” कुंद्रा ने कहा, “मैं बस ढेर सारे प्यार की उम्मीद कर रहा हूं और आशा है कि मैं अपने तरीके से लड़ूंगा और इसे अच्छा और वास्तविक बनाए रखूंगा और खेल जीतूंगा।” अभिनेता ने पिछले शनिवार को ‘बिग बॉस' के घर में प्रवेश करने से पहले कहा, “लोग कहते हैं कि लोग 'बिग बॉस' तब करते हैं जब वे अपना करियर फिर से शुरू करना चाहते हैं। तो मैं स्पष्ट रूप से उस स्थिति में नहीं हूं। मेरी स्थिति अनोखी है और मुझे ऐसी अनोखी चीजें करना पसंद है। मैंने कभी भी स्थापित मानदंडों का पालन नहीं किया है और मैंने वही किया है जिससे मुझे खुशी मिलती है।” कुंद्रा (36) ने अपने करियर की शुरुआत धारावाहिक ‘कितनी मोहब्बत है' से की। इसके बाद उन्होंने ‘बेताब दिल की तमन्ना है', ‘ये कहां आ गए हम', ‘ यह रिश्ता क्या कहलाता है' समेत अन्य धारावाहिक किए हैं। उन्होंने विक्रम भट्ट की ‘हॉरर स्टोरी' और ‘1921' समेत अन्य फिल्मों में भी काम किया है।
- मुंबई । डिज्नी इंडिया ने मंगलवार को स्टूडियो की बहु प्रतीक्षित फिल्मों ‘‘डॉक्टर स्ट्रेंज : मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस'', ‘‘थोर : लव एंड थंडर'', ‘‘ब्लैक पैंथर : वाकानाडा फॉरएवर'' और ‘‘अवतार'' के सीक्वल की रिलीज की तारीखों की घोषणा कर दी है। मार्वल स्टूडियोज की ऑस्कर पुरस्कार विजेता कोल झाओ के निर्देशन वाली फिल्म ‘‘एटर्नल्स'' के साथ दिवाली पर फिल्मों की रिलीज शुरू होगी। यह छह भाषाओं अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में पांच नवंबर को रिलीज होगी। मार्वल स्टूडियोज की ‘‘डॉक्टर स्ट्रेंज : मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस'' अगले साल 25 मार्च को रिलीज होगी जबकि ‘‘थोर :लव एंड थंडर'' छह मई को रिलीज होगी। लुपिता न्योंग और लेतिशिया राइट के अभिनय वाली ‘‘ब्लैक पैंथर : वाकानाडा फॉरएवर'' आठ जुलाई को रिलीज होगी। अनुभवी फिल्म निर्माता जेम्स कैमरून की ब्लॉकबास्टर फिल्म ‘‘अवतार'' का महत्वाकांक्षी सीक्वल अगले साल 16 दिसंबर को थिएटर में रिलीज होगा।
- मुंबई। फिल्म निर्माता करण जौहर ने मंगलवार को घोषणा की कि उनकी आने वाली फिल्म ‘मीनाक्षी सुंदरेश्वर' पांच नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिल्म में सान्या मल्होत्रा और अभिमन्यु दासानी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म तमिलनाडु के मदुरई की पृष्ठभूमि में बनी एक रोमांटिक-कॉमेडी है। जौहर ने इंस्टाग्राम पर फिल्म की रिलीज तारीख की घोषणा की।फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए उन्होंने लिखा कि एक अनोखी और प्यारी प्रेम कहानी को देखने के लिए तैयार हो जाएं, ऐसा प्यार जो दूर रहकर भी कायम रहता है। फिल्म ‘मीनाक्षी सुंदरेश्वर' पांच नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन विवेक सोनी कर रहे हैं। बतौर निर्देशक यह उनकी पहली फिल्म है। जौहर के ‘धर्माटिक एंटरटेनमेंट' के बैनर तले इसका निर्माण किया गया है।
- मुंबई। अभिनेता-मॉडल प्रतीक सहजपाल ने कहा कि ‘बिग बॉस ओटीटी' में उनके साथ दोस्ती को लेकर गायिका नेहा भसीन को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है जो गलत है। पिछले महीने समाप्त हुए ‘बिग बॉस ओटीटी' में नजदीकी को लेकर प्रतीक और नेहा भसीन खबरों में रहे। कुछ खबरों में उनके बीच प्रेम प्रसंग चलने की भी बात कही गयी। हालांकि कुछ लोगों ने भसीन के शादीशुदा होने का हवाला देते हुए उन पर निशाना भी साधा।प्रतीक ने कहा कि यह दु:खद है कि गायिका को लेकर अनुचित टीका टिप्पणी की जा रही हैं।उन्होंने कहा, ‘‘नेहा मेरे साथ बिना शर्त खड़ी रहीं और मैं इसकी सराहना करता हूं। बाहर जो कुछ हुआ, मुझे उसके लिए खेद है क्योंकि मैंने ऐसा कभी नहीं सोचा था।'' प्रतीक ने कहा, ‘‘अगर किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो मैं अफसोस जता चुका हूं लेकिन मुझे उनके साथ अपने रिश्ते को लेकर कोई खेद नहीं है क्योंकि यह पवित्र और अच्छी भावनात्मक दोस्ती का रिश्ता है।
- मुंबई। अभिनेता अक्षय कुमार ने सोमवार को कहा कि उनकी आने वाली फिल्म ‘रक्षा बंधन' के लिए उनके जन्मस्थल दिल्ली के चांदनी चौक में शूटिंग करने से उनकी ‘‘कई यादें'' ताजा हो गईं। निर्देशक आनंद एल राय की इस फिल्म के लिए कुमार ने रविवार से दिल्ली में शूटिंग शुरू की। इससे करीब दो महीने पहले मुंबई में फिल्म की शूटिंग पूरी की गई थी। अभिनेता अक्षय कुमार ने ट्वीट किया ‘‘ आज सुबह ‘रक्षा बंधन' के सेट पर पहुंचने पर कई यादें ताजा हो गईं, क्योंकि यह मेरे जन्मस्थल चांदनी चौक में है। आसपास लोगों की बातें सुनना कितना अच्छा लगता है ....'' फिल्म ‘रक्षा बंधन' में अभिनेत्री भूमि पेडनेकर भी नजर आएंगी। फिल्म के 11 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने की संभावना है।
- मुंबई। टीवी इंडस्ट्री में कई ऐसी चर्चित जोडिय़ां हैं, जो अपनी खूबसूरत लव स्टोरी और केमिस्ट्री के वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। इस लिस्ट में टीवी के एक्टर गुरमीत चौधरी और एक्ट्रेस देबिना बनर्जी का नाम भी शामिल है। दोनों ही एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं, जिसकी झलक गुरमीत और देबिना के सोशल मीडिया पोस्ट पर देखने को मिलती है। गुरमीत और देबिना की शादी को 10 साल से ज्यादा का समय हो चुके हैं। 15 फरवरी 2011 यानी वेलेंटाइन डे पर दोनों शादी के बंधन में बंधे थे। उस वक्त गुरमीत और देबिना ने हिंदू परंपरा के अनुसार शादी रचाई थी। ऐसे में शादी के 10 साल बाद अब गुरमीत और देबिना एक बार फिर शादी के बंधन में बंधे हैं और इस बार दोनों ने बंगाली रीति-रिवाज के अनुसार सात फेरे लिए हैं, जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर दिखाई है।गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बंगाली शादी की एक-एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें दोनों ही दूल्हा-दुल्हन के लिबास में काफी सुंदर लग रहे हैं। गुरमीत के लुक की बात करें तो, वह काफी हैंडसम लग रहे हैं। उन्होंने सफेद कलर की धोती और क्रीम कलर का कुर्ता पहना हुआ है। वहीं, देबिना भी अपने लुक में काफी सुंदर लग रही हैं। देबिना ने लाल कलर की पारंपरिक साड़ी पहनी हुई है। इसके साथ उन्होंने सोने की ज्वैलरी पहनी है। देबिना के लुक की खास बात ये है कि, उन्होंने अपना मेकअप भी बंगाली स्टाइल में किया है, जिसमें वह बेहद ही खूबसूरत बंगाली दुल्हन लग रही हैं। इन तस्वीरों के साथ देबिना और गुरमीत ने कैप्शन में लिखा है, 'आखिरकार।'देबिना अपने पति गुरमीत को प्यार से गुरु कहती हैं और उन्होंने अपने हाथ में अपने पति के नाम का एक टैटू भी बनवा रखा है। उन्होंने अपनी शादी की नौवीं सालगिरह के मौके पर अपने हाथ की कलाई पर अपने पति का उपनाम 'गुरु' लिखवाया था, जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर भी की थी।देबिना और गुरमीत के करियर की बात करें तो, उन्होंने छोटे परदे पर राम और सीता का रोल निभाया था और इसी सीरियल के बाद उन्होंने शादी करने का फैसला लिया था। राम और सीता यानी गुरमीत टीवी के हैंडसम अभिनेताओं की लिस्ट में शामिल हैं। उन्होंने कई हिट सीरियल्स में काम किया है, जिसमें 'गीत- हुई सबसे पराई', 'पुनर्विवाह', 'जिंदगी मिलेगी दोबारा' शामिल हैं। वह टीवी के बाद फिल्मों में भी अपनी किस्मत आजमा चुके हैं। वह आखिरी बार फिल्म 'द वाइफ' में नजर आए थे।वहीं, देबिना भी कई सीरियल्स का हिस्सा रह चुकी हैं, जिसमें 'संतोषी मां', 'विष: एक जहरीली कहानी', 'यम है हम' शामिल हैं। वह आखिरी बार सीरियल 'अलादीन - नाम तो सुना होगा' में नजर आई थीं। इस सीरियल में देबिना ने दमदार निगेटिव किरदार निभाया था, जिसे काफी पसंद किया गया था।
-
मुंबई। ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को राहत नहीं मिली है। मुंबई की कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी। आर्यन समेत दो और लोग सात अक्तूबर तक एनसीबी की हिरासत में ही रहेंगे। एनसीबी ने सभी लोगों के लिए नौ दिन की कस्टडी की मांग की थी। लेकिन कोर्ट ने तीन दिन की हिरासत मंजूर की।
इससे पहले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने लंबी पूछताछ के बाद आर्यन समेत अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमीचा को रविवार शाम गिरफ्तार कर लिया था। रविवार शाम को सात बजे तीनों का मेडिकल टेस्ट किया गया। टेस्ट के बाद सभी को हॉलिडे कोर्ट में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने तीनों को एक दिन की एनसीबी कस्टडी में भेज दिया था।गौरतलब है कि कोर्ट में एनसीबी की तरफ से कहा गया है कि आर्यन के फोन में ड्रग की चौंका देने वाली आपत्तिजनक तस्वीरें पाई गई हैं। आर्यन ड्रग्स के बारे में कोड वर्ड में चैटिंग करते थे। एनसीबी ने अब 11 अक्तूबर तक के लिए हिरासत की मांग की है। एनसीबी ने कहा था, हमें पूछताछ और जांच का दायरा बढ़ाना होगा। इसलिए हमें रिमांड दी जाए, ताकि सभी से अच्छे से पूछताछ हो सके। कोर्ट ने तीन दिन की रिमांड दे दी है। आर्यन खान पर डीपीसी 8 सी, 20 बी, 27 और 35 की धाराएं लगाई गई हैं। इन्हीं के तहत आर्यन की गिरफ्तारी हुई है। - मुंबई। हिंदी फिल्मों के जाने-माने अभिनेता अनुपम खेर ने रविवार को बताया कि वह फिल्मकार सूरज बड़जात्या के निर्देशन के बनने वाली फिल्म ‘ऊंचाई' की शूटिंग जल्द शुरू करेंगे। यह फिल्म चार मित्रों की कहानी पर केंद्रित है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, डैनी डेन्जोंगपा और बोमन ईरानी भी अभिनय करेंगे। खेर ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें वह यहां छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर नजर आ रहे हैं और उनके साथ ईरानी भी हैं। 66 वर्षीय खेर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘और अचानक आपको एहसास होता है... यह कुछ नया शुरू करने और नई शुरुआत के जादू पर विश्वास करने का समय है।'' राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म में नीना गुप्ता, सारिका और परिणीति चोपड़ा भी अभिनय कर रही हैं। खेर ने अगस्त में फिल्म निर्देशक अजयन वेणुगोपालन की फिल्म ‘शिव शास्त्री बाल्बोआ' की शूटिंग पूरी की थी, जिसमें जुगल हंसराज और गुप्ता ने उनके साथ काम किया है।
- मुंबई। 13 सालों से लगातार शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दर्शकों का मनोरंजन करने वाले अभिनेता घनश्याम नायक उर्फ नट्टू काका का 77 साल की उम्र में निधन हो गया। नट्टू काका की भूमिका निभाने वाले घनश्याम नायक ने लगातार दर्शकों का मनोरंजन किया। नट्टू काका पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। इस बात की जानकारी खुद तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता असित मोदी ने साझा की थी। उन्होंने बताया कि नट्टू काका एक लम्बे समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। कुछ महीने पहले उनके दो ऑपरेशन्स भी हो चुके थे। उम्र के कारण वह रोजाना शूटिंग पर नहीं जा पाते थे, लेकिन वह शुरुआत से लेकर अभी तक तारक मेहता की टीम का हिस्सा थे।नट्टू काका की भूमिका निभाने वाले घनश्याम नायक ने हमेशा अपनी कॉमेडी और अलग अंदाज से लोगों का खूब मनोरंजन किया। तारक मेहता का उल्टा चश्मा में उन्होंने जेठालाल के असिस्टेंट नट्टू काका की भूमिका निभाई थी। वो उनकी दुकान में काम करते थे और बाघा उनका भांजा था। नट्टू काका के अंग्रेजी बोलने का अंदाज प्रशंसकों को खूब पसंद आता था। वे अपने फनी एक्सप्रेशन्स से सभी को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देते थे।नट्टू काका के निधन की जानकारी तारक मेहता के निर्माता असित मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की। उन्होंने खबर साझा करते हुए लिखा, 'हमारे प्यारे नट्टू काका हमारे साथ नहीं रहे। परम कृपालु परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में जगह दे और परम शांति प्रदान करें। उनके परिवार को ये दु:ख सहने की शक्ति दे। नट्टू काका हम आपको नहीं भूल सकते।जून में एक मीडिया चैनल से खास बातचीत करते हुए घनश्याम नायक के बेटे विकास ने बताया था कि पांच महीने पहले घनश्याम नायक के गले में कुछ स्पॉटस दिखाई दिए थे। इसके बाद उन्होंने आगे का इलाज शुरू कराने का फैसला किया। विकास ने बताया कि अप्रैल महीने में गले की पॉजिट्रॉन एमिशन टोमोग्राफी स्कैनिंग कराई गई थी, जिसके बाद हमें इस बीमारी का पता चला। उन्हें इन स्पॉट्स की वजह से कोई तकलीफ नहीं थी। परिवार ने तुरंत उनके कीमोथेरेपी सेशन्स शुरू किए। इससे पहले भी घनश्याम नायक गले में परेशानी के चलते अपना ऑपरेशन करा चुके हैं। पिछले साल एक्टर के गले का ऑपरेशन हुआ था, जिसमें 8 गांठें निकाली थीं। ऑपरेशन के बाद डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी थी। लेकिन 77 साल की उम्र में नट्टू काका काफी स्ट्रॉग थे। वह मुश्किल दौर में भी गुजरात के दमन में शो की शूटिंग कर रहे थे।घनश्याम नायक सिर्फ टीवी ही नहीं बल्कि फिल्मों में भी अपने अभिनय से सभी को प्रभावित कर चुके हैं। वे साल 1960 में आशोक कुमार की फिल्म मासूम में बाल कलाकार के रूप में नजर आ चुके हैं।----
- मुंबई। स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने यहां एक यात्री क्रूज जहाज पर छापा मारकर वहां नशीले पदार्थों के साथ चल रही पार्टी का भंडाफोड़ किया और इस मामले में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और सात अन्य को हिरासत में ले लिया। एनसीबी के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। एनसीबी के अधिकारी ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों में आर्यन खान के अलावा अन्य की पहचान मुनमुन धमेचा, नुपुर सारिका, इसमीत सिंह, मोहक जसवाल, विक्रांत छोकर, गोमित चोपड़ा और अरबाज मर्चेंट के तौर पर हुई है।उन्होंने बताया कि शनिवार शाम हुई छापेमारी के दौरान एमडीएमए, एक्स्टेसी, कोकीन, एमडी (मेफेड्रोन) और चरस जैसे मादक पदार्थ बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि मादक पदार्थ रोधी एजेंसी ने इस जश्न पार्टी के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की है।अधिकारी ने बताया गुप्त सूचना के आधार पर एनसीबी की एक टीम ने अपने क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े के नेतृत्व में शनिवार शाम को गोवा जाने वाले कॉर्डेलिया क्रूज जहाज पर छापा मारा और पार्टी कर रहे कुछ यात्रियों के पास से नशीला पदार्थ बरामद किया। उन्होंने बताया, ‘‘अभियान के दौरान संदिग्धों की तलाशी ली गई और उनके पास से अलग-अलग मादक पदार्थ बरामद हुए जिसे उन्होंने अपने कपड़ों, अंत:वस्त्रों और (महिलाओं ने) पर्स में छिपा रखा था।’’ एनसीबी के अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद आर्यन, मुनमुन व अरबाज मर्चेंट को कोर्ट में पेश किया। यहां कोर्ट ने तीनों को एक दिन की रिमांड पर भेज दिया।
- मुंबई। बॉलीवुड स्टार कपल नेहा धूपिया और अंगद बेदी के घर फिर किलकारियां गूंजी हैं। फिल्म स्टार अंगद बेदी ने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है। अंगद बेदी ने बताया है कि उनकी पत्नी नेहा धूपिया ने बेटे को जन्म दिया है। अंगद बेदी ने नेहा धूपिया संग अपनी एक रोमांटिक फोटो शेयर कर ये खुशखबरी सुनाई है। साथ ही अंगद बेदी ने बताया कि उनकी बेटी मेहर अब बड़ी बहन बन चुकी है। अंगद बेदी ने लिखा है, 'भगवान ने आज हमें पुत्र धन से नवाजा है। दोनों नेहा और बेटा सुरक्षित हैं। मेहर अपना बेबी टाइटल छोटे भाई को देने के लिए तैयार हो चुकी है। बेदी का बेटा आ चुका है। वाहेगुरू मेहर करे। शुक्रिया नेहा धूपिया, इस दौरान एक जांबाज की तरह बने रहने के लिए। आइए इसे हम चारों के लिए यादगार बनाएं।'अंगद बेदी की इस पोस्ट पर फिल्मी सितारे भी जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। अंगद बेदी की इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए कॉमेडी स्टार सुनील ग्रोवर ने लिखा, 'बधाइयां' जबकि अदाकारा हिना खान ने लिखा, 'दोनों को बहुत-बहुत बधाइयां'। इसके अलावा सागरिका घाटगे, ताहिरा कश्यप, प्रज्ञा कपूर, सोफी चौधरी और शशांक खेतान समेत कई सितारों ने दोनों को शुभकामनाएं दी हैं।नेहा धूपिया और अंगद बेदी ने साल 2018 में बेहद जल्दबाजी में शादी रचाई थी। शादी के चंद महीनों बाद ही अदाकारा ने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर लोगों को हैरान कर दिया था। साल 2019 में नेहा नेे पहले बच्चे मेहर को जन्म दिया था। जिसकी शक्ल एक्टर-एक्ट्रेस ने लंबे वक्त तक लोगों से छुपाई थी। अब ये कपल दूसरे बच्चे के माता-पति बन चुके हैं।----
- मुंबई। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने निर्माता वाशु भगनानी के बेटे जैकी भगनानी इन दिनों फिल्म निर्माण में हाथ आजमा रहे हैं। पूजा एंटरटेनमेंट के अंतर्गत उन्होंने 'कुली नं 1' और 'बेल बॉटम' जैसी सफल फिल्मों का निर्माण किया है। इनके बाद वो 'सूर्यपुत्र महावीर कर्ण' जैसी मेगा बजट फिल्म के लिए कमर कस रहे हैं। इस फिल्म में पहले साउथ सुपरस्टार विक्रम नजर आने वाले थे लेकिन उन्होंने कुछ कारणों के चलते इससे अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं। विक्रम द्वारा फिल्म छोड़े जाने के बाद से ही जैकी भगनानी एक बड़े अभिनेता की तलाश में थे, जो सूर्यपुत्र महावीर कर्ण में कर्ण का किरदार निभा सके।खबर है कि इस फिल्म में रणबीर कपूर मुख्य किरदार निभाते दिख सकते हैं। फिल्म के निर्माता लगातार रणबीर कपूर के साथ इस मेगा बजट फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। बीती रात रणबीर कपूर निर्माता जैकी भगनानी के घर भी दिखे, जिसके बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि सूर्यपुत्र महावीर कर्ण का ऐलान बहुत ही जल्द हो सकता है।अगर रणबीर कपूर की बात करें तो वो जल्द ही 'शमशेरा', 'ब्रह्मास्त्र', लव रंजन की अपकमिंग कॉमेडी फिल्म और 'एनिमल' में नजर आएंगे। जहां 'शमशेरा' और 'ब्रह्मास्त्र' पूरी हो चुकी हैं, तो वहीं बाकी दोनों फिल्मों की शूटिंग बाकी है। इन फिल्मों के खत्म होते ही रणबीर कपूर 'सूर्यपुत्र महावीर कर्ण' को शुरू कर सकते हैं। रणबीर कपूर पिछले 2 साल से कोई फिल्म लेकर सिनेमाघरों में नहीं आए हैं। उनकी 'संजू' ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले थे, जिसके बाद से ही दर्शक लगातार उनकी फिल्मों का इंतजार कर रहे हैं। करण जौहर के बैनर में बनी 'ब्रह्मास्त्र' कोरोना की वजह से अब तक अटकी पड़ी है, इसमें आलिया भट्ट और आमताभ बच्चन भी नजर आएंगे।
- मुंबई। बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेय के पिता राधाकांत बाजपेयी ने 85 साल की उम्र में अपनी अंतिम सांस ली। राधाकांत बाजपेयी काफी दिनों से बीमार चल रहे थे और दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती थे। मनोज बाजपेयी के करीबी मित्र शैलेंद्र प्रताप सिंह ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया है कि बाजपेयी परिवार इस क्षति से काफी दुखी है। मनोज बाजपेयी के पिता की मृत्यु की खबर से उनके पैतृक गांव में मातम छा गया है। मनोज के पिता अपने गांव के लोगों की काफी मदद करते थे, जिस कारण पूरा गांव गमगीन है।मनोज बाजपेयी अपने पिता के काफी करीब थे। वो काम से वक्त निकालकर हमेशा अपने पिता के साथ यादगार पल बिताते थे। मनोज बाजपेयी अपने इंटरव्यू में हमेशा अपने माता-पिता की बात करते थे। मनोज बाजपेयी के अनुसार उनकी सादगी की वजह उनकी परवरिश है, जो उन्हें उनके माता-पिता से मिली है। कुछ दिनों पहले जब उनके पिता की तबीयत खराब हो गई थी, तो वो शूटिंग छोड़कर दिल्ली पहुंचे थे। उन्होंने अपने पिता को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद दोबारा काम शुरू किया था। मनोज बाजपेयी के पिता काफी दिनों से बीमार चल रहे थे ।
- मुंबई। अभिनेता ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर ने शनिवार को अपनी एक्शन फिल्म “वार” की दूसरी सालगिरह मनाई। सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित और यशराज फिल्म्स के बैनर तले निर्मित फिल्म “वार” में खालिद (श्रॉफ) नामक एक भारतीय सैनिक की कहानी दिखाई गई थी जिसे नियंत्रण से बाहर हो चुके एक वरिष्ठ एजेंट कबीर (रोशन) को खत्म करने की जिम्मेदारी सौंपी जाती है। यह फिल्म 2019 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से थी जिसने विश्वभर में 475 करोड़ रुपये का व्यापार किया था। फिल्म के मुख्य अदाकारों रोशन, श्रॉफ और कपूर ने शूटिंग के दिनों को याद किया। रोशन ने ट्वीट किया, “सेट की हर चीज की याद आ रही है- साथ में काम करना, सहयोग करना। वार के दो साल।” श्रॉफ ने कहा कि वार में काम करना बेहतरीन अनुभव था क्योंकि उन्हें रोशन के साथ काम करने का मौका मिला। कपूर ने ट्वीट किया, “दो साल, दो टीमें। एक अविश्वसनीय वार फिल्म।”
- मुंबई । निर्देशक एस एस राजामौली की बहुप्रतीक्षित एक्शन फिल्म ‘ राइज रोर रिवोल्ट' (आरआरआर) अगले साल सात जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म निर्माताओं ने शनिवार को यह घोषणा की। दक्षिण के स्टार राम चरण एवं एन टी रामाराव जूनियर ने इस फिल्म का शीर्षक दिया है जो 20वीं सदी के प्रारंभ के दो स्वतंत्रता सेनानियों -- अल्लूरी सीताराम राजू और कुमारम भीम के जीवन पर आधारित काल्पनिक कहानी है। ‘ आरआरआर ' फिल्म के आधिकारिक ट्विटर पर रिलीज की नयी तारीख की घोषणा की गयी। साथ ही इस फिल्म का नवीनतम पोस्टर भी लगाया गया है जिसमें एनटीआर जूनियर , बॉलीवुड स्टार अजय देवगन एवं आलिया भट्ट नजर आ रहे हैं। ट्वीट में लिखा गया, ‘‘भारत के सबसे बड़े एक्शन ड्रामा आरआरआर फिल्म का सात जनवरी, 2022 से आनंद लीजिए।
- मुंबई। कौन बनेगा करोड़पति 1& में शानदार शुक्रवार में एक्टर पंकज त्रिपाठी और प्रतीक गांधी हॉट सीट पर नजर आए।दोनों एक्टरों ने सारी बाधाओं को पार करते हुए 12 लाख 50 हजार की धनराशि अपने नाम कर ली, लेकिन 1&वें सवाल पर दोनों अटक गए और शो को छोड़ दिया। 1&वां सवाल 25 लाख रुपये के लिए था। शो में पंकज त्रिपाठी और प्रतीक गांधी ने कई अनसुने किस्सों को साझा किया।शो के दौरान अमिताभ ब'चन ने पंकज त्रिपाठी से पूछा कि क्या आप घर पर खाना बनाते हैं। इसका जवाब देते हुए पंकज त्रिपाठी ने खुलासा किया कि वे पहले प्रोफेशनल कुक रह चुके हैं। ये सुनकर अमिताभ ब'चन भी चौंक जाते हैं। पंकज त्रिपाठी ने बताया कि- मैंने फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से कुक की ट्रेनिंग ली है। यह 2 वर्षों का कोर्स होता है। जहां आप फूड हाइजीन और अन्य चीजें सीखते हैं। मैंने पटना के एक होटल में कुक का काम किया है। वे होटल में नाइट ड्यूटी करते थे। ताकि दिन में थिएटर की रिहर्सल कर सकें।अमिताभ ब'चन ने पंकज त्रिपाठी की पत्नी मृदुला से पूछा कि पंकज खाना बना लेते हैं या नहीं। इस पर उनकी पत्नी ने बताया कि मुझे खाना बनाना इन्होंने ही सिखाया है।