- Home
- मनोरंजन
- मुंबई । अभिनेता रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर दर्शकों के बीच में जबरदस्त उत्साह है। डायरेक्टर अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म है, जिसमें रणबीर कपूर के साथ आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जन, शाहरुख खान और मौनी रॉय जैसे कलाकार नजर आएंगे। कुछ दिनों पहले मेकर्स ने फिल्म का पहला टीजर रिलीज किया था, जिसमें रणबीर कपूर खून से लथपथ नजर आए थे और उनके हाथ में एक त्रिशूल था। फिल्म का फस्र्ट टीजर इतना शानदार था कि दर्शकों ने कहना शुरू कर दिया किय ब्रह्मास्त्र सिनेमाघरों में सारे रिकॉर्ड तोड़ डालेंगी। इस तरह की मेगा बजट फिल्म बॉलीवुड ने पहले कभी नहीं बनाई है, जिस कारण दर्शक इसका इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं।फिल्म ब्रह्मास्त्र की कहानी को लेकर दर्शक लगातार अंदाजा लगा रहे हैं लेकिन किसी को समझ नहीं आ रहा है कि अयान की आने वाली फिल्म किस बारे में है? फिल्म के कलाकार नागार्जुन ने िब्रह्मास्त्र का मेन प्लॉट रिवील कर दिया है। नागार्जुन ने कहा है, 'फिल्म को बहुत बड़े स्तर पर बनाया गया है। इसकी स्क्रिप्ट में आज के वक्त और वैदिक पीरियड को खूबसूरती से मिक्स किया गया गया है। मैं ब्रह्मास्त्र के बारे में ज्यादा तो नहीं बता सकता हूं लेकिन इतना जरूर कह सकता हूं कि यह 5000 साल पुराने एक अस्त्र के बारे में है।नागार्जन की बात से साफ है कि इसी अस्त्र के ऊपर फिल्म का नाम ब्रह्मास्त्र रखा गया है। 5000 साल पुराने इसी अस्त्र का उपयोग करके रणबीर कपूर दुनिया की रक्षा करेंगे। फिल्म ब्रह्मास्त्र को करण जौहर के बैनर तले बनाया गया है। खबरें हैं कि इस फिल्म को तीन अलग-अलग पाट्र्स में रिलीज किया जाएगा, जिस पर लगभग 500 करोड़ का खर्चा आएगा। फिल्म ब्रह्मास्त्र को मेकर्स पैन इंडिया स्तर पर रिलीज करेंगे। साउथ में इसे डायरेक्टर राजामौली प्रेजेंट कर रहे हैं, जिन्होंने बाहुबली सीरीज बनाई थी।
- मुंबई। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सितारे एक-एक करके कोरोना वायरस महामारी की चपेट में आ रहे हैं। ताजा मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कलाकार ऋतिक रोशन को कोरोना वायरस महामारी ने अपनी चपेट में ले लिया है। इन दिनों ऋतिक रोशन घर पर ही अपना इलाज करा रहे हैं। ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान को भी कोरोना अपना शिकार बना चुका है। जिस वक्त सुजैन खान को कोरोना हुआ था, उसी तारीख के आस-पास ऋतिक रोशन को कोरोना वायरस महामारी ने अपना शिकार बनाया था। इन दिनों ऋतिक रोशन मुंबई के वर्सोवा लिंक रोड स्थित अपने फ्लैट में क्वारंटीन हैं।कलाकार ऋतिक रोशन कुछ दिनों पहले सुजैन खान के पिता संजय खान की बर्थडे पार्टी में शरीक होने के लिए गए थे। ऋतिक और संजय खान की तस्वीरें इंटरनेट पर जमकर वायरल भी हुई थीं। इन तस्वीरों में दोनों काफी खुश नजर आ रहे थे। इसी पार्टी के बाद से ऋतिक रोशन क्वारंटीन में हैं। माना जा रहा है कि इसी पार्टी के दौरान वो किसी ऐसे व्यक्ति के सम्पर्क में आए, जिसे कोरोना महामारी ने पहले अपना शिकार बना रखा था।ऋतिक रोशन जल्द ही फिल्म विक्रम वेधा में दिखाई देंगे। ऋतिक रोशन ने कुछ दिनों पहले ही फिल्म से अपना फस्र्ट लुक शेयर किया था, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया है। फैंस का कहना है कि ऋतिक रोशन विक्रम वेधा में धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। फिल्म विक्रम वेधा में ऋतिक रोशन के साथ-साथ सैफ अली खान भी दिखाई देंगे।
- मुम्बई। महान गायिका लता मंगेशकर की तबीयत तेजी से सुधर रही है और वह यहां एक अस्पताल में आईसीयू में अभी हैं। उनके परिवार ने यह जानकारी दी। उन्हें हल्के लक्षणों के साथ कोरोना वायरस से संक्रमित हो जाने के बाद शनिवार को दक्षिण मुम्बई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के सघन चिकित्सा कक्ष में भर्ती कराया गया था। उनकी भतीजी रचना शाह ने गुरुवार को कहा, ‘‘वह ठीक हैं और हम इस बात से खुश हैं। सभी की प्रार्थना रंग लायी है। कृपया, हमारी निजता का ख्याल रखें।’’इससे पहले शाह ने कहा था कि मंगेशकर (92) को आईसीयू में भर्ती कराया गया है क्योंकि उनकी उम्र में उन्हें ‘निरंतर देखभाल’’ की जरूरत है। न्होंने कहा था, ‘‘ वह हल्की कोविड पेाजिटिव हैं। उनकी उम्र पर विचार करते हुए डॉक्टरों ने हमें सलाह दी कि उन्हें आईसीयू में होना चाहिए क्योंकि उन्हें निरंतर देखभाल की जरूरत है। हम कोई जोखिम नहीं ले सकते। बतौर परिवार हम उनके लिए अच्छा से अच्छा चाहते हैं और सुनिश्चित करना चाहते हैं कि उन्हें 24 घंटे देखभाल मिले। ’’सात दशक के अपने करियर में लता मंगेशकर ने ‘अजीब दास्तां है ये’’, ‘‘प्यार किया तो डरना क्या’’, ‘‘ नीला आसमां सो गया’’ और ‘‘तेरे लिये’’ जैसे कई मधुर गाने गाये हैं। उन्हें पद्म भूषण, पद्म विभूषण, दादा साहब फाल्के पुरस्कार एवं कई राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिल चुके हैं।
- मुंबई। अभिनेता अजय देवगन ने बुधवार को केरल के सबरीमाला मंदिर में भगवान अयप्पा के दर्शन किए। खबरों के अनुसार 41 दिनों की कठिन साधना व व्रत के बाद अजय देवगन सिर पर इरुमूड़ी लेकर सन्निधानम सबरीमाला पहुंचे। बताया जा रहा है कि अजय देवगन ने भगवान अय्यपा के दर्शन के लिए कठिन नियमों का पालन किया। जैसे 41 दिन तक व्रत, काले कपड़े पहनना, ब्रह्मचर्य जीवन का पालन, नंगे पांव रहना, जमीन पर सोना, रोज शाम को पूजा और हमेशा गले में तुलसी की माला पहने रखना आदि। इन नियमों का पालन करने के बाद अजय देवगन ने सबरीमाला मंदिर में भगवान के दर्शन किए। इसके बाद पुजारियों ने अजय को प्रसाद दिया।बुधवार को अजय देवगन भगवान के दर्शन कर वापस काम पर लौट आए। उन्होंने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें वह काले कपड़े और बिना जूते चप्पल पहने नजर आ रहे थे। कल तक माना जा रहा था कि ऐक्टर का ये किसी आने वाली फिल्म का लुक हो सकता है।दरअसल हर साल सबरीमाला मंदिर श्रद्धालुओं के लिए नवंबर से जनवरी के बीच खोला जाता है। इसके लिए भक्तों को 41 दिनों तक व्रत, साधना, संन्यासी जीवन के साथ साथ कई कठिन नियम का पालन करना होता है। सबरीमाला मंदिर में श्रद्धालु सिर पर पोटली लेकर जाते हैं जिसे इरुमूड़ी कहते हैं। इस पोटली में भगवान को अर्पित की जाने वाली चीजे होती हैं जिन्हें मंदिर में पुजारी को सौंप देते हैं।
- मुंबई। फिल्म और टीवी इंडस्ट्री पर तो कोरोना बम ही फूट पड़ा है। इस तीसरी लहर में ऐक्ट्रेस रुबीना दिलैक भी कोरोना की चपेट में आ गईं। रुबीना को बीते साल मई में भी कोविड संक्रमण हो गया था और उस दौरान उनकी हालत खराब हो गई थी। इसका जिक्र कर तब रुबीना रो भी पड़ी थीं। अब 8 महीनों के अंदर ही रुबीना दोबारा कोरोना की चपेट में आ गईं।रुबीना दिलैक ने हाल ही इसका खुलासा किया और बताया कि अब उनकी रिपोर्ट नेगेटिव है और वह बिल्कुल ठीक हैं। रुबीना दिलैक ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ स्टनिंग तस्वीरें शेयर कीं और साथ में बताया कि वह कोरोना की चपेट में आ गई थीं। तस्वीरों के साथ कैप्शन में रुबीना दिलैक ने लिखा है, 'तीसरी लहर ने भले ही मेरी सेहत को दोबारा तोड़ दिया हो, लेकिन मेरी वापसी के जोश को नहीं तोड़ पाई। इसलिए मैं हमेशा अपनी छोटी-छोटी जीत भी सेलिब्रेट करती हूं। इसी से तो जिंदगी खूबसूरत बनती है। मैं अब पूरी तरह से ठीक हो चुकी हूं।' कुछ हफ्ते पहले ही रुबीना, पति अभिनव शुक्ला के साथ मालदीव वेकेशन पर गई थीं। रुबीना दिलैक जल्द ही बॉलिवुड में कदम रखने जा रही हैं। वह फिल्म 'अर्ध' से डेब्यू करेंगी, जिसमें राजपाल यादव और हितेन तेजवानी भी हैं। फिल्म अभी शूटिंग स्टेज में है। इसके अलावा रुबीना दिलैक बीते साल कुछ म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आईं।
- मुंबई। स्वर कोकिला लता मंगेशकर कोरोना वायरस की चपेट में आ गई हैं। उन्हें संक्रमण के हल्के लक्षण हैं, लेकिन फिर भी एहतियात के तौर पर उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया है। गुरुवार को उनका हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जिसमें डॉ. प्रतीत समदानी ने बताया है कि लता फिलहाल आईसीयू में ही हैं। हालांकि उनकी सेहत में थोड़ा सुधार जरूर हुआ है।डॉक्टरों के मुताबिक, लता मंगेशकर को कोरोना और निमोनिया दोनों हुआ है। उनकी उम्र को ध्यान में रखते हुए, चिकित्सकों ने सलाह दी है कि उन्हें देखभाल की जरूरत है और इसलिए उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है। डॉक्टर्स का कहना है कि उन्हें 7 से 8 दिन तक ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा। डॉक्टरों के मुताबिक, वह ठीक हो जाएंगी, लेकिन उनकी उम्र के कारण कुछ समय लग सकता है।गौरतलब है कि नवंबर 2019 के बाद से लता घर मंगेशकर से बाहर नहीं निकलीं हैं, लेकिन उनके घर के एक नौकर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो उसके बाद लता मंगेशकर का भी टेस्ट कराया गया और उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गई। इससे पहले दिग्गज गायिका को नवंबर 2019 में सांस लेने में तकलीफ होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
- मुंबई। जानेमाने अभिनेता मनोज बाजपेयी की जीवनी इसी माह बाजार में आने वाली है। इसके लेखक टेलीविजन पत्रकार पीयूष पांडेय हैं। पुस्तक का नाम ‘‘मनोज बाजपेयी-कुछ पाने की जिद'' है। पांडेय ने मंगलवार को ट्विटर पर इस किताब का कवर साझा किया। उन्होंने लिखा,‘‘ कुछ कहानियां उत्कृष्ठ होती हैं। मनोज बाजपेयी की कहानी इसी तरह की है। सच कहूं तो कहानी पूरी ‘फिल्मी' है। यह कहानी अब जीवनी के रूप में सामने आयी है। पेंगुइंन इंडिया ने इसका प्रकाशन किया है और आपके अपने ने इसे लिखा है। उम्मीद है कि आपको यह पसंद आएगी।'' पांडेय के पोस्ट पर जबाव देते हुए बाजपेयी ने कहा कि सिनेमा की यात्रा और जीवन पर पुस्तक से वह आश्चर्यचकित हैं। अभिनेता ने लिखा,‘‘ मुझे यह भी नहीं पता कि आपने इसे कब लिखा। मेरी शुभकामनाएं। ये मुझे आपके नजरिए से अपनी जिंदगी को पढ़ने और समझने का मौका देगी।'' बिहार में जन्मे बाजपेयी ने 1994 में गोविंद निहलानी की फिल्म ‘द्रोहकाल'' से बॉलीवुड में कदम रखा था। बाद अपने बेहतरीन अभिनय के दम पर उन्होंने बॉलीवुड में एक अलग मुकाम हासिल किया और राष्ट्रीय पुरस्कार सहित अनेक पुरस्कार जीते। बाजपेयी को पद्मश्री से भी सम्मानित किया जा चुका है।
- मुंबई। मशहूर गायिका स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर भी कोरोना संक्रमित हो गई हैं। कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है। उन्हें कोरोना के हल्के लक्षण हैं।मिली जानकारी के अनुसार मुंबई के कैंडी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टर्स ने बताया कि लता मंगेशकर को उम्र संबंधी भी समस्याएं हैं जिसका इलाज किया जा रहा है। उनकी भतीजी रचना ने कहा कि हमारी निजता का सम्मान करिए और उनके लिए प्रार्थना कीजिए। परिवार का कहना है कि उनकी तबीयत ठीक है, लेकिन उम्र के लिहाज से ऐहतियातन उन्हें आईसीयू में रखा गया है। उनका इलाज चल रहा है।92 वर्षीय लता मंगेशकर के लिए सोशल मीडिया में दुआओं और प्रार्थनाओं का सिलसिला जारी है। लता मंगेशकर ने पिछले साल सितंबर में अपना 92वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था। उनकी लंबी उम्र और स्वस्थ जीवन के लिए हर तरफ से शुभकामनाएं आई थीं। लता जी सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं, जहां वो अक्सर अपने फैंस के लिए पुरानी तस्वीरें और दिलचस्प किस्से शेयर करती नजऱ आती हैं। अपने ट्वीटर अकाउंट पर उन्होंने पिछली बार 4 जनवरी को एक पोस्ट की थीं। भारत रत्न लता मंगेशकर पद्म भूषण, पद्म विभूषण, दादा साहब फाल्के अवॉर्ड और नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीत चुकी हैं।
- मुंबई। श्रीदेवी और बोनी कपूर की छोटी बहन खुशी कपूर कोरोना की चपेट में आ गई हैं। हाल ही में परिवार के तीन और सदस्य अर्जुन कपूर, अंशुला और रिया कपूर भी कोरोना की चपेट में आए थे जो अब ठीक हो चुके हैं।जान्हवी कपूर के लेटेस्ट पोस्ट ने पहले से ही फैन्स को डरा रखा था क्योंकि थर्मामीटर के साथ उनकी तस्वीर देख लोग उनसे ऐसा ही सवाल पूछ रहे थे कि कहीं उन्हें कोरोना तो नहीं हो गया। पहली ही तस्वीर में जान्हवी के मुंह में थर्मामीटर नजर आ रहा है। लोगों को लगा कि कहीं जान्हवी भी कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं हो गई हैं। हाल के दिनों में बहुत सारे बॉलिवुड सिलेब्रिटीज कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें जान्हवी के भाई अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर भी शामिल हैं। उनके अलावा रिया कपूर और करण बूलानी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि अनिल कपूर और बोनी कपूर का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है।खुशी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जान्हवी और बोनी कपूर भी होम क्वॉरंटीन में चले गए हैं।
- मुंबई। अभिनेत्री और भरतनाट्यम नृत्यांगना शोभना का कहना है कि वह कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमीक्रोन से संक्रमित हो गयी हैं और ''जोड़ों में दर्द और ठंड'' महसूस कर रही हैं। मलयालम, तेलुगु और तमिल फिल्मों में अपने अभिनय के लिए मशहूर 51 वर्षीय अभिनेत्री ने रविवार शाम इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोअर्स को अपने स्वास्थ्य के बारे में अपडेट किया। शोभना ने कहा कि सावधानीपूर्वक रहने और टीके की दोनों खुराक लेन के बावजूद उन्हें कोरोना का संक्रमण हो गया है। उन्होंने कहा, ‘‘सावधानी बरतने के बावजूद मैं ओमीक्रोन से संक्रमित हूं। मेरे जोड़ों में दर्द था, ठंड लगने और गले में खराश की शिकायत थी। गले में दर्द भी था।'' चेन्नई की अभिनेत्री ने एक सेल्फी के साथ लिखा, ‘‘यह (लक्षण) केवल पहले दिन था! और हर दिन मेरे लक्षण बहुत कम होते गए।'' उन्होंने आगे कहा कि वह "खुश" हैं कि उन्होंने टीके की दोनों खुराक लीं। उन्होंने कहा कि जो लोग टीके की दोनों खुराक नहीं ले पाए हैं उनसे आग्रह है कि टीके ले लें। ‘मणिचित्राथाज़ु' की अभिनेत्री ने कहा, "मैं आशा करता हूं और प्रार्थना करता हूं कि यह स्वरूप (ओमीक्रोन) महामारी के अंत का प्रतीक होगा।" केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में 1,79,723 की वृद्धि देखी गई, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 3,57,07,727 हो गई, जिनमें 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ओमीक्रॉन स्वरूप से संक्रमण के 4,033 मामले शामिल हैं।
- मुंबई।अभिनेता ऋतिक रोशन की आगामी फिल्म ‘विक्रम वेधा' 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म निर्माताओं ने ऋतिक के जन्मदिन पर सोमवार को इस संबंध में घोषणा की। फिल्म निर्माताओं ने ऋतिक के 48वें जन्मदिन पर फिल्म में अभिनेता का पहला लुक भी जारी किया। इस फिल्म में ऋतिक गैंगस्टर वेधा का किरदार निभाएंगे। फिल्म निर्माता कंपनी ‘टी-सीरीज' ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘ऋतिक रोशन को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। हमें विक्रम वेधा में वेधा का पहला लुक जारी करते हुए खुशी हो रही है। फिल्म दुनिया भर के सिनेमाघरों में 30 सितंबर, 2022 को जारी होगी।'' भारतीय लोककथा विक्रम और बेताल पर आधारित यह फिल्म एक सख्त पुलिस अधिकारी विक्रम की कहानी बयां करती है, जो एक ताकतवर गैंगस्टर वेधा को पकड़कर उसके मार गिराता है। फिल्म में विक्रम का किरदार सैफ अली खान निभा रहे हैं। इस फिल्म में राधिका आप्टे भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। ‘विक्रम वेधा' तमिल में इसी नाम से बनी ब्लॉकबस्टर फिल्म का रीमेक है। तमिल फिल्म में आर माधवन और विजय सेतुपति ने अहम भूमिका निभाई थी। तमिल फिल्म का निर्देशन करने वाले पुष्कर और गायत्री इसके हिंदी रीमेक के भी निर्देशक हैं। एस शशिकांत और भूषण कुमार इसके निर्माता हैं।
- मुंबई।अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी अब फिल्म निर्माण में भी हाथ आजमाने जा रही हैं और वह अपने प्रोडक्शन हाउस किंतसुकुरोई फिल्म्स के बैनर तले डार्क कॉमेडी फिल्म ‘नायिका'' से इसकी शुरुआत करेंगी। ‘फॉर मोर शोट्स प्लीज!' की स्टार ने कहा कि एक प्रोडक्शन हाउस शुरू करना ‘‘लोगों और दुनिया से बातचीत करने'' का नतीजा है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों में ‘मिशन मंगल'', ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक'' और मशहूर सीरीज ‘‘क्रिमिनल जस्टिस : बिहाइंड क्लोज्ड डोर्स'' ने उन्हें एक अभिनेत्री के तौर पर काफी परिपक्व किया है। उन्होंने कहा, ‘मैं अब एक कदम आगे बढ़ना चाहती हूं क्योंकि मुझे लगता है कि अच्छी चीजें वापस आनी चाहिए और दुनिया को ऐसी कहानियां बतानी चाहिए जो अलग और दिल को छूने वाली हों।'' कुल्हारी ने बताया कि प्रोडक्शन हाउस का नाम एक जापानी शब्द से लिया है, जिसका मतलब ‘‘टूटे हुए मिट्टी के बर्तनों को सोने से ठीक करने की कला''। उनकी अगली फिल्म ‘नायिका'' संघर्ष कर रही अभिनेत्री की कहानी है जो गलती से अपराध के चंगुल में फंस जाती है। इस फिल्म का लेखन और निर्देशन अजयकिरण नायर ने किया है।
- मुंबई। फिल्मकार कबीर खान की क्रिकेट ड्रामा ‘83' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। निर्माताओं ने बताया कि अपनी रिलीज़ के 17 दिन बाद, रणबीर सिंह अभिनीत फिल्म ने भारत में 100.56 करोड़ रुपये कमाए हैं। यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में 24 दिसंबर को रिलीज की गई थी। ‘83' के निर्माताओं में शामिल रिलायंस एंटरटेनमेंट ने ट्विटर पर बताया कि फिल्म ने 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है। व्यापार विशेषज्ञों का कहना है कि ‘83' फिल्म ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है। बहु स्टार फिल्म हिंदी बॉक्स ऑफिस की गति बनाए रखने में नाकाम रही है। अक्षय कुमार की दिवाली पर रिलीज़ हुई फिल्म ‘सूर्यवंशी' पिछले साल बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त कामयाब रही थी।
- मुंबई। अल्लू अर्जुन अभिनीत फिल्म ‘पुष्पा: द राइज़' का हिंदी संस्करण 14 जनवरी को प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगा। प्राइम वीडियो ने सोमवार को यह घोषणा ऐसे समय में की है, जब तेलुगु फिल्म का हिंदी संस्करण बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रहा है। गत 17 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ के बाद से फिल्म का हिंदी संस्करण अबतक 80.48 करोड़ रुपये की कमाई कर चुका है। प्राइम वीडियो ने ट्विटर पर कहा कि 14 जनवरी को प्राइम पर ‘पुष्पा' को हिंदी में देखिए। इस फिल्म का तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ संस्करण सात जनवरी से ही प्राइम वीडियो पर प्रसारित हो रहा है। इस फिल्म के लेखक और निर्देशक सुकुमार हैं। इस फिल्म में रश्मिका मंदाना, मलयालम फिल्म के अभिनेता फहद फासिल भी हैं। फिल्म के सीक्वल ‘पुष्पा: द रूल' का निर्माण इस साल शुरू होगा।
- मुंबई।अभिनेत्री ईशा गुप्ता ने रविवार को कहा कि वह कोविड-19 से संक्रमित हो गई हैं और वर्तमान में घर पर पृथकवास में हैं। छत्तीस वर्षीय अभिनेत्री ने इस बारे में जानकारी इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों के साथ साझा की। ईशा ने लिखा, ‘‘अत्यधिक सावधानियों के बावजूद, मैं कोविड-19 से संक्रमित हो गई हूं। मैं प्रोटोकॉल का पालन कर रही हूं और खुद को पृथक कर लिया है और वर्तमान में घर पर पृथकवास में हूं।'' अभिनेत्री ने लिखा, मुझे यकीन है कि मैं इससे और मजबूत होकर वापस आऊंगी। कृपया सुरक्षित रहें और मास्क लगाएं। अपना और दूसरों का ख्याल रखें। सभी को प्यार।'' ईशा गुप्ता आखिरी बार 2021 की वेब सीरीज 'नकाब' में नजर आयी थीं। शनिवार को, मुंबई में कोविड-19 के 20,318 नये मामले सामने आये थे जबकि पांच और मरीजों की मौत हो गई थी। शहर में अब एक लाख से अधिक उपचाराधीन मरीज हैं।
- मुंबई। टीवी अभिनेत्री हिना खान ने कहा है कि उन्हें छोड़कर उनका पूरा परिवार कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया है।34 वर्षीय अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर शनिवार को कहा कि कोविड की चिंता के बीच पूरे परिवार का ध्यान रखना ‘कड़वी सच्चाई’ है।उन्होंने कहा, “जब परिवार में हर कोई कोविड से संक्रमित हो और घर में सिर्फ आप ही ऐसे हो, जो संक्रमित नहीं हो, तो आपको 24 घंटे मास्क लगाना पड़ता है और सेनेटाइज़ करना पड़ता है तथा परिवार का ध्यान रखना होता है। सुरक्षित रहने के लिए 24 घंटे मास्क लगाएं।” खान पिछले साल अप्रैल में कोविड से संक्रमित पाई गई थीं। मुंबई में शनिवार को कोरोना वायरस के 20,318 नए मामले मिले थे और पांच संक्रमितों की मौत हुई थी।
- मुंबई। अभिनेता संजय दत्त की फिल्म 'मुसाफिर' के 'साकी-साकी' सॉन्ग से दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस कोयना मित्रा ने 7 जनवरी को अपना 38वां जन्मदिन मनाया है। कोयना मित्रा अब फिल्मी परदे से पूरी तरह गायब हैं। माना जाता है कि एक्ट्रेस की एक गलती ने उनके फिल्मी कॅरिअर को पूरी तरह से बर्बाद करके रख दिया।दरअसल कुछ साल पहले कोयना मित्रा ने अपने लुक को और खूबसूरत बनाने के लिए एक स्पेशल सर्जरी करवाई थी, लेकिन इस सर्जरी का एक्ट्रेस के चेहरे पर उल्टा असर पड़ा। जिससे उनका चेहरा खराब हो गया। सर्जरी फेल होने के बाद कोयना मित्रा को अपनी जिंदगी में काफी कुछ झेलना पड़ा। इस सर्जरी का नाम 'राइनोप्लास्टी' है। इस सर्जरी का कोयना मित्रा के चेहरे पर बेहद बुरा असर पड़ा और उनके चेहरे पर साइड इफेक्ट हो गए। अपने एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया था कि हर इंसान का शरीर अलग तरह से रिएक्ट करता है। सर्जरी के बाद मेरे चेहरे पर काफी सूजन आ गई थी। जिस तरह शरीर की हड्डियों को जुडऩे में कई महीने लगते हैं, उसी तरह मेरे चेहरे को सही होने में लगभग 1 साल का समय लग गया। उनकी सर्जरी गलत नहीं थी, लेकिन उसके बाद जो रिएक्शन हुआ वो गलत था। जिससे मेरे चीकबोन्स बहुत खराब हो गए थे। चेहरा पानी से भर गया था। जिसकी वजह से मैं बहुत बदसूरत दिखने लगी थी। इंटरव्यू में बताया कि सर्जरी के बाद उन्हें तीन साल तक टॉर्चर किया गया था। फिल्म सितारों ने उनसे दूरियां बना ली थी। कोएना ने कहा कि जब मैंने इंडस्ट्री में कदम रखा था तो मुझे लोगों के ऐसे क्रूर व्यवहार के बारे में नहीं पता था।कोयना मित्रा स्कूल के दिनों से ही मॉडल बनना चाहती थी। उन्होंने पढ़ाई के साथ ही मॉडलिंग की दुनिया में अपना कदम रखा था। 2002 तक उन्होंने भारत के कई ब्यूटी पेजेंट में भी हिस्सा लिया। मॉडलिंग की दुनिया में अपनी पहचान बनाने के बाद उन्होंने कई म्यूजिक वीडियोज में भी काम किया। कोयना मित्रा को आखिरी बार सलमान खान के रिएलिटी शो 'बिग बॉस' में भी देखा गया था।
- मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया तथा उनके पति अभिनेता अंगद बेदी ने शनिवार को कहा कि उन्होंने अपने नवजात बेटे का नाम गुरिक रखा है। दंपती के परिवार में दो वर्षीय बेटी मेहर भी है। उन्होंने पिछले साल तीन अक्टूबर को दूसरी संतान के जन्म की घोषणा की थी। धूपिया (41) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर नवजात बेटे की तस्वीर साझा की और उसका नाम उजागर किया। अभिनेत्री ने लिखा, ''हमारा बेटा गुरिक।''अंगद (38) ने बेटे के साथ खेलते हुए एक वीडियो साझा किया।भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी के बेटे अंगद ने लिखा, ''गुरिक सिंह!!!!! हमारा शेर। प्यार से आप इसे बेदी साहब बुला सकते हैं।'' नेहा और अंगद ने मई 2018 में शादी की थी।
- मुंबई। वरिष्ठ अभिनेत्री नफीसा अली, पार्श्व गायक अरिजित सिंह और अभिनेत्री मानवी गागरू शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गईं। ''मेजर साब'', ''लाइफ इन अ मेट्रो'', ''यमला पगला दीवाना'' व ''साहेब बीवी और गैंगस्टर 3'' जैसी फिल्मों में अभिनय के लिये जानी जाने वाली अली (64) ने गोवा के एक अस्पताल से अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर डाली। उन्होंने लिखा, ''तेज बुखार और गले में खराश है लेकिन गोवा में मेरी बेहतरीन मेडिकल टीम के सहयोग से तबीयत बेहतर हो रही है। उम्मीद है कि अगले कुछ दिन में गृह पृथकवास में रहने की अनुमति मिल जाएगी। #कोविड पॉजिटिव।'' सिंह (34) ने फेसबुक का रुख करते हुए लिखा कि वह, उनकी पत्नी कोयल रॉय कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने लिखा, ''मैं और मेरी पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। हम पूरी तरह ठीक हैं और हमने स्वयं को पृथक कर लिया है। गागरू (36) ने कोविड-19 के चपेट में आने की जानकारी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिये दी। उन्होंने लिखा, ''मुझे हल्के लक्षण है। बहुत नींद आ रही है। इससे पहले, दिन में फिल्मकार मधुर भंडारकर भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए।
- मुंबई। फिल्मकार मधुर भंडारकर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर शनिवार को एक बयान जारी कर स्वयं इसकी जानकारी दी। निर्देशक ने कहा कि उनमें बीमारी के मामूली लक्षण हैं और उन्होंने खुद को अलग कर लिया है। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक ने लोगों से कोविड-19 संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया है। मधुर भंडारकर (53) ने इंस्टाग्राम पर अपने पोस्ट में लिखा, ‘‘मैं जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया हूं। मैंने कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक ली हुई हैं, लेकिन मुझमें बीमारी के हल्के लक्षण हैं। मैंने खुद को पृथक कर लिया है। जो लोग पिछले दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया अपनी जांच करवाएं। सुरक्षित रहें और कोविड-19 संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
- मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर के गायक अरिजीत सिंह और उनकी पत्नी कॉयल रॉय भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इस बारे में अरिजीत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर जानकारी दी। गायक ने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर बताया कि, "मेरा और मेरी पत्नी का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। हम दोनों बिल्कुल ठीक हैं और होम क्वारैंटाइन में हैं।"
- गुजरे जमाने की मशहूर अभिनेत्री नंदा को लोग भूले नहीं हैं। आज भी फिल्म शोर में उन पर फिल्माया गया गाना एक प्यार का नगमा..बजता है तो लोगों को उनका खूबसूरत चेहरा याद आ जाता है। आज यदि ये अभिनेत्री जीवित होती तो अपना 83 वां जन्मदिन मना रही होतीं। 8 जनवरी 1939 को महाराष्ट्र के कोल्हापुर में जन्मीं अभिनेत्री नंदा ने 60 और 70 के दशक में बहुत सी फिल्मों में काम किया। अशोक कुमार, किशोर कुमार, देवानंद, ,राजेश खन्ना, मनोज कुमार, शशिकपूर जैसे हीरो के साथ उनकी जोड़ी को लोगों ने पसंद किया। शशिकपूर हमेशा कहा करते थे कि नंदा उनकी फेवरेट हिरोइन है।उनका पूरा नाम नंदा कर्नाटकी था। नंदा अपने दौर की बेहद खूबसूरत और बेहतरीन हीरोइन थीं। नंदा कहती थीं मैं बहुत छोटी थी तभी पिता का साया सिर से उठ गया। शादी नहीं हुई इसलिए पति और बच्चों का सुख भी नहीं मिला। लेकिन मेरे भाईयों ने हमेशा मेरा ख्याल रखा। नंदा ने अपना फिल्मी सफर बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट ही शुरू किया था। उनके पिता का नाम था मास्टर दामोदर विनायक कर्नाटकी। वे भी अपने वक्त के मशहूर एक्टर और डायरेक्टर थे। पिता की मौत के बाद नंदा को फिल्मों में काम करना पड़ा। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वे बचपन से आजाद हिंद फौज में जाना चाहती थीं लेकिन, किस्मत ने उन्हें एक्ट्रेस बना दिया। नंदा पूरे लगन के साथ फिल्मों में काम करती रहीं और अपनी जिम्मेदारी निभाती रहीं। हिंदी में नंदा ने बतौर हीरोइन 1957 में अपने चाचा वी शांता राम की फिल्म 'तूफान और दिया' में काम किया था। साल 1972 में आई मनोज कुमार की फिल्म 'शोरÓ बतौर अभिनेत्री नंदा की अंतिम हिट फिल्म साबित हुई। नंदा ने अपने करियर में कुल 70 हिंदी फिल्मों में काम किया। इनमें से ज्यादातर में वे हीरो की बहन के किरदार में ही दिखाई दीं। राजकपूर ने जब उन्हें फिल्म प्रेम रोग में पद्मिनी कोल्हापुरी की मां के रोल का प्रस्ताव दिया तो उन्होंने इंकार नहीं किया। बाद में उन्होंने आहिस्ता-आहिस्ता और मजबूर फिल्मों में भी मां का रोल निभाया।इतनी फिल्मों में काम करने के बाद भी नंदा अपनी जिंदगी से खुश नहीं थीं। परिवार की जिम्मेदारियां उठाने में उन्हें अपने बारे में सोचने का कभी मौका ही नहीं मिला। डायरेक्टर मनमोहन देसाई से वो बेइंतहां मोहब्बत करती थीं। देसाई भी उन्हें चाहते थे। लेकिन बेहद शर्मीली नंदा ने मनमोहन को कभी अपने प्यार का इजहार नहीं किया और देसाई की शादी हो गई। सालों बाद जब देसाई की पत्नी की मौत हो गई तो उन्होंने नंदा से अपने प्यार का इजहार किया। इस वक्त नंदा 52 साल की हो चुकी थीं लेकिन उन्होंने देसाई के प्यार को अपना लिया। 1992 में 53 साल की नंदा ने देसाई से सगाई कर ली। लेकिन किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था। सगाई के दो साल बाद ही मनमोहन देसाई की एक हादसे में मौत हो गई। दोनों कभी एक नहीं हो पाए और नंदा अविवाहित ही रह गईं। 25 मार्च 2014 में वे सुबह उठीं किचन में गईं अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ा और वे गिर पड़ीं। यह दिन उनके जीवन का आखिरी दिन साबित हुआ।उनकी मशहूर फिल्मों में जब जब फूल खिले, गुमनाम, इत्तफाक, शोर जैसी फिल्में शामिल हैं।
- मुंबई। शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म 'चक दे इंडिया' की हॉकी खिलाड़ी प्रीति सभरवाल ने अपनी खूबसूरती से सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा था। ये लड़की थी एक्ट्रेस सागरिका घाटके। आज वे अपना जन्मदिन मना रही हैं।'चक दे इंडिया' सागरिका की पहली फिल्म थी। इस फिल्म के बाद भी सागरिका कई फिल्मों में नजर आईं लेकिन 2017 में भारतीय क्रिकेटर जहीर खान से शादी के बाद उन्होंने इंडस्ट्री से दूर बना ली।फिल्म चक दे इंडिया में तो सागरिका ने हॉकी प्लेयर की किरदार निभाया ही था और दमदार तरीके से अपना रोल प्ले किया था, लेकिन क्या आपको पता है कि असल जिंदगी में भी सागरिका नेशनल लेवल की हॉकी खिलाड़ी रही हैं।सागरिका घाटगे अभिनेता विजयेंद्र घाटगे की बेटी हैं, जो हिंदी फिल्म उद्योग की जानी-मानी हस्ती हैं। विजयेंद्र ने कई फिल्मों में काम किया । सागरिका की दादी सीता राजे घाटगे इंदौर के महाराजा तुकोजीराव होलकर की बेटी थीं। इस तरह से सागरिका घाटगे शाही परिवार से ताल्लुक रखती हैं।जब सागरिका घाटगे कॉलेज में पढ़ रही थी, तभी से उन्हें विज्ञापन में अभिनय करने के लिए कई प्रस्ताव मिलने लगे थे, लेकिन उनके पिता ने पढ़ाई की वजह से काम करने के लिए लिए मना कर दिया। अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी नहीं करने के बाद सागरिका ने अपना करियर शुरू किया।सागरिका ने भारतीय क्रिकेटर जहीर खान के साथ 2017 में शादी की। दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। बाद में वे दोनों युवराज सिंह और हेजल कील के रिसेप्शन पर साथ पहुंचे थे। उसके बाद से ही उनकी शादी की अटकलें लगाई जा रही थीं।
- हैदराबाद। तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू ने गुरुवार को बताया कि वह कोविड-19 की जांच में संक्रमित मिले हैं।अभिनेता ने सोशल मीडिया पर घोषणा की और कहा कि उनमें कोविड-19 के हल्के लक्षण हैं और ‘सभी जरूरी एहतियात बरतने के बावजूद’ वह संक्रमित हो गए। एक पोस्ट में, महेश बाबू ने कहा कि वह घर में पृथक-वास में हैं और उचित चिकित्सा निर्देश का पालन कर रहे हैं।अभिनेता ने अपने पोस्ट में कहा, “मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे अपनी जांच कराएं। मैं उन सभी से शीघ्र टीका लगवाने का आग्रह करता हूं जिन्होंने अपना टीकाकरण नहीं कराया है, क्योंकि यह गंभीर लक्षणों और अस्पताल में भर्ती होने के जोखिम को कम करता है। कृपया कोविड मानदंडों का पालन करें और सुरक्षित रहें। वापस आने का बेसब्री से इंतजार।”
- मुंबई। अभिनेता शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान अपनी फोटोज को लेकर हमेशा खबरों में रहती हैं। उनके प्रशंसक उनकी फिल्मों में एंट्री की बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे हैं। फिलहाल सुहाना ने अपनी कुछ और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। फोटोज में उन्होंने एनीमल प्रिंट गाउन पहनकर गजब ढाया है। उन्होंने इसके साथ कैप्शन भी शानदार दिया है। उनके फोटोज पर उनकी सहेलियों ने प्यार लुटाया है। शनाया कपूर, अनन्या पांडे, सीमा खान और भावना पांडे ने सुहाना की तारीफ की है।सुहाना ने फोटो के साथ लिखा है, रुको तुम्हारे लिए पोज देती हूं। उनके फ्रेंड्स ने तस्वीरों पर हार्ट इमोजी रिऐक्ट किए हैं। दरअसल सुहाना ने अपनी फैंड्स गैंग के लिए ही यह पोज दिए हैं। सुहाना खान, चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे और अभिनेता संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर की बेस्ट फ्रेंड हैं। बचपन से ही तीनों दोस्त हैं। उनकी तस्वीरें अक्सर साथ में दिखाई देती हैं। सुहाना को उनके दोस्त 'सू' कहकर बुलाते हैं। इंस्टाग्राम पर उनकी प्यारभरी नोकझोंक अक्सर लोगों का ध्यान खींचती है। कहा जाता है कि सुहाना, अनन्या और शनाया एक-दूसरे के कपड़े भी उधार मांगकर पहनते हैं। इंस्टाग्राम पर कई बार कपड़ों से जुड़े कॉमेंट्स भी दिखाई दिए हैं।सुहाना ने अभी बॉलीवुड डेब्यू नहीं किया है लेकिन शाहरुख बता चुके हैं कि वह अभिनय जगत में रुचि दिखा रही हैं। बीते कुछ वक्त से चर्चा है कि सुहाना फिल्मकार जोया अख्तर के म्यूजिकल ड्रामा आर्ची से डेब्यू कर रही हैं। रिपोट्र्स हैं कि फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा और बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी भी होंगी।


.jpg)
























.jpg)