- Home
- मनोरंजन
- हैदराबाद । मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने मंगलवार को यहां रामोजी फिल्म सिटी में एक पौधा लगाकर ‘ग्रीन इंडिया चैलेंज' में हिस्सा लिया। एक विज्ञप्ति के अनुसार बच्चन ने हरियाली को बढ़ावा देने के लिए ‘ग्रीन इंडिया चैलेंज' शुरू करने को लेकर टीआरएस के राज्यसभा सदस्य जे संतोष कुमार की कोशिशों की प्रशंसा की और कहा कि इस अभियान से निश्चित ही भावी पीढ़ियों को फायदा मिलेगा। संतोष कुमार ने ट्वीट किया , ‘‘ टीम ग्रीनइंडियाचैलेंज अपने साथ सुपर स्टार अमिताभ बच्चन जी, आपको जोड़कर प्रसन्न है। यह हम सभी के लिए गर्व की बात है। इस नेक कार्य में हिस्सा लेने के लिए अपने प्रशंसकों एवं अन्य के लिए आपके द्वारा कहे गये प्रोत्साहनकारी शब्द का हमारे लिए बड़ा मतलब है, श्रीमान्।'
- मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेता शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'पठान' की शूटिंग में व्यास चल रहे हैं। आदित्य चोपड़ा के बैनर तले बन रही ये शाहरुख खान की सबसे महंगी एक्टिंग फिल्मों में से एक होगी। इस फिल्म के अलावा शाहरुख खान लगातार इंडस्ट्री के कई बड़े-बड़े डायरेक्टर्स के बात बातचीत कर रहे हैं। इन डायरेक्टर्स में से एक राजकुमार हिरानी भी हैं, जिनकी फिल्म में शाहरुख खान लीड रोल में दिखाई देंगे।इस फिल्म में शाहरुख खान एक पंजाबी मुंडे का किरदार निभाते दिखाई देंगे। अगली फिल्म इमिग्रेशन और दो देशों पंजाब और कनाडा में एक आदमी और उसके परिवार की जर्नी के बारे में सोशल कॉमेडी है। फिल्म की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ बॉलीवुड की तीन एक्ट्रेसं काजोल , तापसी पन्नू और विद्या बालन लीड रोल में दिखाई देंगी।बताया जा रहा है इस फिल्म में शाहरुख खान की पत्नी का किरदार काजोल निभाती दिखाई देंगी। वहीं दूसरी ओर तापसी पन्नू को एक रिपोर्टर की भूमिका निभाने के लिए संपर्क किया गया है, जो उनकी कहानी को सीमाओं के पार कवर करती नजर आएंगी। फिल्म में तीसरी महिला के किरदार के लिए विद्या बालन से बातचीत जारी है। फिल्म में विद्या बालन अभिनेता की जर्नी में मदद करती दिखाई देंगी।दिलचस्प बात यह भी है कि विद्या बालन को इससे पहले शाहरुख खान की फिल्म के लिए कभी संपर्क नहीं किया गया है। 'शेरनी' फिल्म में विद्या की परफॉर्मेंस से प्रभावित होने के बाद राजकुमार हिरानी को लगता है कि विद्या इस किरदार के लिए एकदम परफेक्ट हैं। फिल्म अगले साल अप्रैल में शुरू होने की पूरी उम्मीद है। मेकर्स शाहरुख खान और काजोल को एक साथ बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित हैं। दोनों ने आखिरी बार रोहित शेट्टी की 'दिलवाले' में काम किया था।---
- मुंबई। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता आदित्य विक्रम सेनगुप्ता की तीसरी बंगाली फीचर फिल्म 'वंस अपॉन ए टाइम इन कलकत्ता' को 78वें वेनिस अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के ओरिजोंटी (होराइजंस) खंड में चुना गया है। एक से 11 सितंबर तक आयोजित होने वाले प्रतिष्ठित फिल्म समारोह में जाने वाली यह भारत की एकमात्र फिल्म है। इस वर्ष महोत्सव की फिल्म सूची का अनावरण कलात्मक निर्देशक अल्बर्टो बारबेरा और ला बिएननेल डि वेनेज़िया के अध्यक्ष रॉबर्टो सिकुटो ने सोमवार को किया। सेनगुप्ता की पहली फिल्म "लेबर ऑफ लव" ने 2014 में इस फिल्म महोत्सव के वेनिस डेज खंड में सर्वश्रेष्ठ डेब्यू के लिए फेडोरा पुरस्कार जीता था, जबकि उनकी दूसरी फिल्म, "जोनकी" का प्रीमियर अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव रॉटरडैम 2018 में हुआ था। "लेबर ऑफ लव" ने एक निर्देशक की सर्वश्रेष्ठ पहली फिल्म के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीता था। यह फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। सेनगुप्ता ने एक बयान में कहा, "वेनिस किसी भी फिल्म निर्माता के लिए एक सपना होता है और हम एक बंगाली फिल्म के साथ वापस आने पर बेहद आभारी और उत्साहित हैं, खासकर सत्यजीत रे की 100वीं जयंती पर।" उन्होंने इस फिल्म को कोलकाता शहर और इसके लोगों के लिए व्यक्तिगत अनुभूतियों और भावनाओं की परिणति बताया है, खासकर जब यह तेजी से बदलती दुनिया को पकड़ने की कोशिश करती है।
- मुंबई। पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने अपनी पहली फीचर फिल्म फ्रेंडशिप की शूटिंग पूरी कर ली है और वह जल्द ही इसकी डबिंग पर काम शुरू करेंगे।इस फिल्म का निर्देशन जॉन पॉल राज और एस सूर्या ने किया है। इसमें दक्षिण भारतीय स्टार अर्जुन और लोसलिया भी हैं। निर्माता किरण रेड्डी मंदादी ने कहा कि टीम फिल्म की शूटिंग पूरा करके काफी उत्साहित महसूस कर रही है।निर्माता ने रविवार को एक बयान में बताया, आनंदित रहने वाले और ऊर्जा से भरपूर हरभजन के साथ काम करने का अनुभव काफी अच्छा रहा। वह जल्द ही फिल्म की डबिंग शुरू करेंगे क्योंकि यह फिल्म कई भाषाओं जैसे हिंदी, तमिल, पंजाबी और तेलुगु में रिलीज होगी। मंदादी ने बताया कि टीम इस महीने के अंत तक फिल्म का ट्रेलर रिलीज करने पर काम कर रही है। इस फिल्म में सिंह, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र का किरदार अदा कर रहे हैं।
- मुंबई। कोरोना काल में कई टीवी सितारों को उनका लाइफ पार्टनर मिल चुका है। बीते कुछ समय में कई टीवी सितारे शादी के बंधन में बंध चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ कई टीवी सितारों के रिश्ते में दरार आ चुकी है। कुछ समय पहले ही करण मेहरा और निशा रावल के झगड़े ने जमकर सुर्खियां बटोरी थीं। इसी बीच खबर आ रही है कि टीवी अदाकारा बरखा सेनगुप्ता और उनके पति इंद्रनील सेनगुप्ता के रिश्ते में भी खटास आ चुकी है। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि बरखा सेनगुप्ता और उनके पति इंद्रनील सेनगुप्ता काफी समय से अलग रह रहे हैं।खबर है कि बीते 5 महीने से बरखा सेनगुप्ता और उनके पति इंद्रनील सेनगुप्ता के बीच अनबन चल रही है। इंद्रनील सेनगुप्ता ने तो अपना घर भी छोड़ दिया है। दोनों सितारे एक दूसरे से अलग रह रहे हैं। इतना ही नहीं दावा तो ये भी किया जा रहा है कि इंद्रनील सेनगुप्ता का बंगाली टीवी अदाकारा इशा शाहा के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर भी है।इस अफेयर की वजह से ही इंद्रनील सेनगुप्ता और बरखा के रिश्ते में खटास आई है। वैसे ये पहली बार नहीं है जब इंद्रनील सेनगुप्ता और बरखा सेनगुप्ता की लड़ाई की खबर मीडिया में आई थी। एक महीने पहले भी दावा किया गया था कि इंद्रनील सेनगुप्ता और बरखा सेनगुप्ता का झगड़ा चल रहा है। उस समय बरखा सेनगुप्ता ने इस खबरों को गलत बता दिया था। बरखा सेनगुप्ता ने दावा किया था कि उनके और इंद्रनील सेनगुप्ता के बीत सब ठीक है। ये खबर एक अफवाह के अलावा और कुछ भी नहीं है। वहीं इंद्रनील सेनगुप्ता ने भी इस खबरों को झूठ बता दिया था। गौरतलब है कि इंद्रनील सेनगुप्ता और बरखा सेनगुप्ता ने 13 साल पहले शादी की थी।इंद्रनील सेनगुप्ता और बरखा सेनगुप्ता 9 साल की बेटी के माता पिता हैं। इंद्रनील सेनगुप्ता और बरखा सेनगुप्ता को टीवी के सबसे चहेते कपल्स में से एक माना जाता है।
- मुंबई। अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने पुलिस से कहा है कि उन्हें 'हॉट शॉट्स' ऐप की सामग्री के बारे में कोई जानकारी नहीं थी, जिसके जरिए उनके पति राज कुंद्रा ने कथित तौर पर अश्लील फिल्में वितरित की थी।मुंबई के कारोबारी कुंद्रा को शहर की पुलिस ने कथित तौर पर अश्लील फिल्में बनाने और ऐप के जरिए उन्हें वितरित करने को लेकर 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शिल्पा ने शुक्रवार को पुलिस को दिये अपने बयान में कहा कि वह ऐप में मौजूद सामग्री के बारे में कुछ नहीं जानती थी और ना ही उन्होंने अपने पति के कारोबार में दखल दी थी। सूत्रों के मुताबिक शिल्पा ने बताया कि वह ऐप कारोबार से कहीं से भी जुड़ी हुई नहीं थीं। उन्होंने पुलिस को यह भी बताया कि उन्होंने कुंद्रा की कंपनी वियान इंडस्ट्रीज के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया था।
- मुंबई। मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने प्रभास और दीपिका पादुकोण की मुख्य भूमिका वाली साइंस फिक्शन आधारित फिल्म की शूटिंग शनिवार को हैदराबाद में शुरू की। फिल्मनिर्माता नाग अश्विन इस फिल्म निर्देशन कर रहे हैं और इसे अभी अस्थायी तौर पर ‘प्रोजेक्ट के' कहा जा रहा है। अश्विन, राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाली 2018 की फिल्म ‘मोहंती' के लिए जाने जाते हैं। निर्माताओं के अनुसार रामोजी फिल्म सिटी में अश्विन 78 वर्षीय अभिनेता के साथ फिल्म के अहम दृश्यों की शूटिंग करेंगे। प्रभास ने फिल्म की शूटिंग से संबंधित बोर्ड की तस्वीर साझा करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, गुरु पूर्णिमा के मौके पर भारतीय सिनेमा के गुरु के लिए ताली बजाना मेरे लिए सम्मान की बात है। ‘प्रोजेक्ट के' की शूटिंग शुरू।'' वहीं बच्चन ने यही तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर करते हुए लिखा कि यह उनके लिए सम्मान की बात है कि प्रभास ने उनके पहले शॉट पर तलाई बजाई।
- मुंबई।. 80 का दशक बॉलीवुड इंडस्ट्री के हमेशा से एक टर्निंग पॉइंट रहा है। इस दशक में एक से बढ़कर एक स्टार्स को अपनी एक्टिंग का टैलेंट दिखाने का मौका मिला। ऐसे में 80 के दशक में कई लोकप्रिय अभिनेत्रियां हुईं, जिन्होंने ना केवल अपनी एक्टिंग से दर्शकों को दीवाना बनाया बल्कि हर कोई उन्हें 'हुस्न की मलिका' कहकर पुकारने लगा था। 80 के दशक में लाखों-करोड़ों फैंस के दिलों पर राज करने वालीं ये अदाकराएं आज कुछ इस हाल में नजर आती हैं।पद्मिनी कोल्हापुरेपद्मिनी कोल्हापुरे ने अपने करियर की शुरुआत एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी। इसके बाद एक्ट्रेस ने धीरे-धीरे अपने बलबूते पर 80 के दशक में दर्शकों के बीच अलग पहचना बनाई। पद्मिनी कोल्हापुरे आखिरी बार अर्जुन कपूर और संजय दत्त की फिल्म 'पानीपत' में गोपिका बाई के किरदार में नजर आईं थीं।पूनम ढिल्लोपूनम ढिल्लो ने अपने अब तक करियर में लगभग 90 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। पूनम ढिल्लो अक्सर लंबे-लंबे ब्रेक लेने के बाद एक्टिंग की दुनिया में वापसी करती रहती हैं। आखिरी बार पूनम ढिल्लो को फिल्म 'जय मम्मी दी' में देखा गया था।अनीता राजअनीता राज इन दिनों टीवी इंडस्ट्री के लोकप्रिय सीरियल 'छोटी सरदारिनी' में नजर आ रही हैं। अनीता राज ने 80 के दशक में धर्मेन्द्र से लेकर राजेश खन्ना समेत कई बड़े एक्टर्स और डायरेक्टर्स के साथ काम किया। धीरे-धीरे अनीता राज भी उन अदाकाराओं की लिस्ट में शामिल होती चली गई, जो आज बॉलीवुड को अलविदा कह चुकी हैं।मंदाकिनी'राम तेरी गंगा मैली' फिल्म से दर्शकों के बीच फेमस हुईं मंदाकिनी अपने जमाने की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में एक थीं। एक्ट्रेस का नाम अंडरवल्र्ड डॉन दाउद इब्राहीम के साथ जुड़ा था। बॉलीवुड में मंदाकिनी का सफर ज्यादा लंबा नहीं रहा लेकिन एक्ट्रेस को दर्शक आज भी उनकी खूबसूरती के लिए याद करते हैं। मंदाकिनी ने 1995 में एक बुद्धिस्ट संत काग्यूर रिनपोचे के साथ शादी रचाने के बाद बौद्ध धर्म अपना लिया था।अमृता सिंहअमृता सिंह का नाम 80 के दशक की लिस्ट में सबसे ऊपर आता है। एक्ट्रेस अपने जमाने की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अदाकाराओं में से एक थीं। अमृता सिंह को आज भी बॉलीवुड की फिल्मों में छोटे-मोटे रोल्स मिलते रहते हैं। इस समय अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान बॉलीवुड की दुनिया में कदम रख चुकी हैं।किमी काटकर'जुम्मा चुम्मा' गर्ल नाम से मशहूर किमी काटकर ने अपने जमाने में कई हिट फिल्मों में दी हैं। एक्ट्रेस की अदाओं का हरकोई दीवाना था। ऐसा कहा जाता है कि किमी बॉलीवुड इंडस्ट्री के काम करने के तरीके से खुश नहीं थीं। यही वजह थी कि वो जल्द ही एक्टिंग की दुनिया से दूर हो गई। किमी आज फिल्मी दुनिया से दूर अपने पति और फिल्म निर्माता शांतनु शोरे के साथ फैमिली लाइफ जी रही हैं।मीनाक्षी शेषाद्रि'हीरो', 'दामिनी', 'घायल' और 'शहंशाह' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम चुकीं मीनाक्षी शेषाद्रि को भला कोई कैसे भूल सकता है। हरीश म्य्सोरे से न्यूयॉर्क में शादी करने के बाद एक्ट्रेस ने फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया था। मीनाक्षी तो अब पहचान में ही नहीं आती हैं।फराह नाजबॉलीवुड की लोकप्रिय एक्ट्रेस तब्बू की बड़ी बहन फराह नाज भी 80 के दशक में खूब नाम कमा चुकी हैं। फराह नाज ने अपने करियर में अब तक कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया है। फराह ने काफी सालों पहले बॉलीवुड की दुनिया से ब्रेक ले लिया था।
- मुंबई।अभिनेता विद्युत जामवाल ने 2020 में आई एक्शन फिल्म ‘खुदा हाफिज' के सीक्वल की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म का नाम ‘खुदा हाफिज चैप्टर-2 अग्नि परीक्षा' होगा और इसका निर्देशन फारुक कबीर करेंगे। इसका निर्माण ‘पैनोरमा स्टूडियो' के बैनर तले किया जाएगा। फिल्म की शूटिंग पहले मुंबई और फिर लखनऊ में की जाएगी। फिल्म ‘खुदा हाफिज' पिछले साल ‘डिज़्नी+ हॉटस्टार' पर रिलीज हुई थी। फिल्म में विद्युत की पत्नी की भूमिका शिवलीका ओबेरॉय ने निभाई थी। फिल्म में विद्युत की पत्नी का अपहरण हो जाता है और वह अपनी पत्नी को बचाने के लिए किन मुश्किलों का सामना करते हैं, यही फिल्म की कहानी है। विद्युत ने एक बयान में कहा, ‘‘ सीक्वल खास है क्योंकि यह हमारे पूर्व में किए काम की सफलता का प्रमाण है...‘खुदा हाफिज चैप्टर-2 अग्नि परीक्षा' एक ऐसे दम्पत्ति की कहानी है, जिसे सामाजिक दबाव के कारण कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।
- मुंबई। कुछ दिनों पहले बॉलिवुड में 'बेटा हो तो ऐसा', 'नदिया के पार' और 'निशांत' जैसी बहुत सी मशहूर फिल्मों में काम कर चुकीं ऐक्ट्रेस सविता बजाज ने बताया था कि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। सविता ने बताया था कि उन्होंने अपने इलाज में पूरी जमापूंजी खर्च कर दी है और अब खुद का ख्याल रखने के लिए बिल्कुल पैसे नहीं हैं। ऐसे में सविता के साथ फिल्म 'नदिया के पार' में काम कर चुके ऐक्टर सचिन पिलगांवकर की पत्नी सुप्रिया पिलगांवकर मदद के लिए आगे आई हैं।सविता बजाज के बारे में सुनने के बाद सीनियर ऐक्ट्रेस सुप्रिया पिलगांवकर मदद के लिए आगे आई हैं। सुप्रिया के साथ कुछ और लोग आगे आए हैं ताकि हम सविता के हॉस्पिटल के बिल दे सकें।' सविता को आईसीयू में शिफ्ट किया गया है जहां वह ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं।सविता बजाज ने बताया था कि - 'मेरी सारी जमापूंजी खर्च हो गई है। मैंने अपने इलाज पर सब खर्च कर दिया। मुझे बहुत सीरियस सांस की तकलीफ है और मुझे नहीं पता कि आगे कैसे सब मैनेज कर पाऊंगी।' सविता ने आगे कहा था कि उनके जैसे ऐक्टर्स के लिए ओल्ड ऐज होम बनाया जाना चाहिए क्योंकि इतने साल काम करने के बाद भी उनके पास अपना घर नहीं है। वह अभी भी मलाड के एक वन रूम किचन सेट में 7 हजार रुपये किराया देकर रहती हैं।---
- मुंबई। सुपरस्टार शाहरुख खान जल्द ही फिल्म 'पठान' में नजर आएंगे। इस ऐक्शन फिल्म में उनके ऑपोजिट दीपिका पादुकोण दिखेंगी। वहीं शाहरुख की अगली फिल्म में साउथ एक्ट्रेस नयनतारा लीड रोल में नजर आने वाली हैं।दरअसल, लंबे वक्त से ऐसी चर्चा है कि शाहरुख खान साउथ के डायरेक्टर ऐटली की फिल्म का हिस्सा होंगे। अब लेटेस्ट रिपोट्र्स के मुताबिक, फिल्म में किंग खान के ऑपोजिट ऐक्ट्रेस नयनतारा को फाइनल किया गया है और उन्होंने फिल्म साइन कर ली है। अगर ऐसा होता है तो यह पहला मौका होगा जब दोनों किसी फिल्म में साथ दिखेंगे।बताया जा रहा है कि शाहरुख के साथ रोमांस करने से पहले नयनतारा अपने किरदार को लेकर काफी मेहनत कर रही हैं। फिल्म में शाहरुख का डबल रोल हो सकता है। हालांकि, अभी इसे लेकर कोई ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है।फिलहाल, शाहरुख 'पठान' की शूटिंग में बिजी हैं। डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की इस फिल्म में जॉन अब्राहम भी अहम भूमिका में दिखेंगे। इसके अलावा किंग खान अब राजकुमार हिरानी की फिल्म का भी हिस्सा हो सकते हैं।
- मुंबई। सोमवार देर रात एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अरेस्ट कर लिया। राज पर देश में पोर्नोग्राफी रैकेट चलाने का आरोप है। पुलिस ने उन्हें पोर्नोग्राफी रैकेट का मुख्य साजिशकर्ता पाया है। उन पर आरोप है कि उनकी कंपनी पोर्न वीडियो बनवाकर उन्हें विदेश के एप्लिकेशंस पर अपलोड करवाने का काम करती है।दरअसल इसी साल फरवरी के महीने में मुंबई पुलिस ने पोर्न फिल्में बनाने और उन्हें अलग-अलग एप्स पर रिलीज करने का केस दर्ज किया था। पुलिस को शिकायत मिली कि कुछ लोग मुंबई में करियर बनाने के लिए आने वाले युवाओं से जबरदस्ती पोर्न फिल्में बनवा रहे हैं। इसके बाद से ही पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही थी। इस मामले में पुलिस ने एक के बाद एक कई केस दर्ज किए और गंभीरता से मामले की जांच की। इसी जांच के दौरान पुलिस के हाथ कुछ ऐसे पुख्ता सबूत लगे जिनसे पुलिस दावा कर रही है कि राज कुंद्रा इस पोर्नोग्राफी मॉड्यूल के सबसे बड़े खिलाड़ी हैं। इस मामले में पुलिस ने 9 और लोगों को अरेस्ट किया है।एक खबर के मुताबिक, फरवरी के महीने में जब पुलिस ने इस मामले में पहली दफा केस दर्ज किया था तो इस मामले में पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया था। इनमें रोवा खान उर्फ यास्मीन थी जो खुद को निर्माता-निर्देशक बताती थी। इसके अलावा पुलिस ने फोटोग्राफर मोनू शर्मा, क्रिएटिव डायरेक्टर प्रतिभा नलवाडे, एक्टर अरिश शेख, गहना वशिष्ठ और भानु ठाकुर को भी गिरफ्तार किया था। गहना की गिरफ्तारी के दौरान जांच में लाखों रुपये के डिवाइस भी सीज किए गए थे। इन्हीं से बंगले पर पोर्न फिल्मों की शूटिंग की जाती थी। इन उपकरणों में मोबाइल फोन से लेकर हाई डेफिनेशन कैमरे थे। गहना भी इस रैकेट का अहम नाम हैं और उनसे पूछताछ के दौरान गहना ने उमेश कामत नाम के एक शख्स का नाम लिया।पहले भी कई विवादों में रह चुके हैं राज कुंद्राराज कुंद्रा के विवादों में ये सबसे बड़ा विवाद है। राज आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स की टीम के को-ऑनर थे। वे लंबे वक्त से सट्टेबाजी औ फिक्सिंग के लिए एजेंसियों के शक के घेरे में थे। इस मामले वे दोषी पाए गए और उन पर क्रिकेट से जुड़ी गतिविधियों में शामिल होने पर रोक लगा दी गई। इतना ही नहीं, उनके चक्कर में टीम राजस्थान को भी दो साल का बैन झेलना पड़ा।-इससे पहले एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे ने भी राज कुंद्रा और उनके साथियों के खिलाफ एक केस दर्ज कराया था। पूनम पांडे का आरोप था कि राज कुंद्रा और उनके साथी एक्ट्रेस के कंटेंट का गैरकानूनी रूप से उपयोग करते हैं जबकि दोनों के बीच हुआ कानूनी करार खत्म हो गया है।-साल 2018 में राज कुंद्रा पर बिटकॉइन स्कैम करने के आरोप लगे। पुणे पुलिस की क्राइम ब्रांच और ईडी की जांच में बात सामने आई कि राज कुंद्रा समेत कई बॉलीवुड स्टार्स इस तरह की स्कीम को प्रमोट कर रहे हैं। सबने अमित नाम के एक मास्टरमाइंड के साथ मिलकर लोगों को करोड़ों का चूना लगाया है। रिपोर्ट के मुताबिक इस स्कैम की रकम करीब 200 करोड़ रुपये आंकी गई।-साल 2017 में मुंबई पुलिस ने राज कुंद्रा को 24 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में हिरासत में लिया था। राज ही नहीं पुलिस ने शिल्पा शेट्टी और तीन अन्य लोगों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। ये मामला एक ऑनलाइन शॉपिंग चैनल से संबंधित था।-राज ने अपनी एक्स वाइफ कविता को तलाक देकर शिल्पा शेट्टी से शादी की। राज ने आरोप लगाया कि कविता का उनके जीजा (बहन के पति वंश) के साथ अफेयर था और कई बार राज की मां ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ा था। राज कुंद्रा एक सफल बिजनेसमैन हैं लेकिन उनकी पहचान आज भी शिल्पा शेट्टी के पति के तौर पर है।
- मुंबई। अभिनेता-निर्माता अरबाज खान का कहना है कि वह इस बात से रोमांचित हैं कि उनके पिता सलीम खान और जावेद अख्तर की पटकथा लेखकों की बेमिसाल जोड़ी पर एक वृत्तचित्र (डॉक्यूमेंट्री) बनाया जा रहा है, जिसकी एक समय उन्होंने परिवार के लिए निजी दस्तावेज-नाटक के रूप में कल्पना की थी। ''एंग्री यंग मैन'' नामक इस वृत्तचित्र का निर्माण दोनों लेखकों के बच्चे करेंगे। जिनमें सलीम के बेटे सुपरस्टार सलमान खान, जावेद के बेटे व अभिनेता-निर्माता फरहान अख्तर और बेटी व फिल्म निर्माता जोया अख्तर शामिल हैं। वृत्तचित्र का निर्देशन नम्रता राव करेंगी। अरबाज ने बताया, ''पहले कभी, मैंने अपने पिता और परिवार के लिए निजी तौर पर इसे बनाने के बारे में सोचा था। मैंने इस तरह इसे बनाने के बारे में कभी नहीं सोचा था। मैं इसे अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए बनाना चाहता था ताकि उन्हें पता चले कि उनके दादा क्या थे। मैं उन पर एक निजी डॉक्यू-ड्रामा(दस्तावेज-नाटक) शूट करना चाहता था।'' अभिनेता ने कहा कि सलीम-जावेद के नाम से जानी जाने वाली जोड़ी पर वृत्तचित्र बनाने के विचार को तब बल मिला जब फरहान, जोया और सलमान ने इस पर चर्चा शुरू की। सलीम-जावेद की जोड़ी ने 1970 में ''ज़ंजीर'', ''शोले'' और ''दीवार'' जैसी फिल्मों में साथ काम किया था। ये फिल्में बहुत पसंद की गई थीं।
- मुंबई।अभिनेत्री नेहा धूपिया और अभिनेता अंगद बेदी ने सोमवार को घोषणा की कि उनके घर जल्द दूसरा बच्चा आ रहा है। इस दंपति के घर 2018 में एक बेटी का जन्म हुआ था। दोनों ने इस खबर को अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया। दोनों ने अपनी बेटी मेहर के साथ एक पारिवारिक तस्वीर पोस्ट की। धूपिया (40) ने लिखा, "हमें एक कैप्शन के साथ आने में दो दिन लगे। हम जो सबसे अच्छा सोच सकते थे, वह है... शुक्रिया, भगवान।" उसी तस्वीर को साझा करते हुए बेदी ने लिखा, "नया होम प्रोडक्शन जल्द आ रहा है... वाहेगुरु मेहर करे।" इस दंपति ने मई 2018 में एक निजी समारोह में शादी की थी। बेदी (38) को आखिरी बार 2020 में आई फिल्म "गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल" में देखा गया था, जबकि धूपिया 2018 में काजोल की मुख्य भूमिका वाली "हेलीकॉप्टर ईला" में नजर आई थीं।
- मुंबई। अभिनेता अमिताभ बच्चन अपनी आगामी रहस्य-रोमांच से भरपूर थ्रिलर फिल्म चेहर के लिए कविता पाठ करने वाले हैं।अमिताभ अगले सोमवार को इस विशेष वीडियो की शूटिंग करेंगे। इस कविता को 'चेहरेÓ के निर्देशक रूमी जाफरी ने लिखा है। इस साल अप्रैल में संगीतकार विशाल शेखर ने प्राग में 107 कलाकारों के साथ फिल्म के शीर्षक गीत को रिकॉर्ड किया था। चेहर फिल्म के निर्माता आनंद पंडित ने कहा कि बच्चन अब इस कविता को अपनी आवाज देंगे। उन्होंने कहा, वह किसी भी काम को पूरी शिद्दत से करते हैं चाहे वह कैमरे के सामने कोई छोटा काम हो या कोई एक्शन दृश्य या फिर क्लोजअप या किसी गीत को गुनगुनाना हो अथवा खामोश रहना हो। वह हर पल को अपना बेहतरीन देने की कोशिश करते हैं।बच्चन इससे पहले साहिर लुधियानवी और जावेद अख्तर की कविताओं का अपनी फिल्मों क्रमश: कभी कभी (1976) और सिलसिला (1981) में कविता पाठ कर चुके हैं। चेहर फिल्म में इमरान हाशमी, अन्नू कपूर, क्रिस्टल डिसूजा, धृतिमान चटर्जी, रघुबीर यादव, सिद्धार्थ कपूर और रिया चक्रवर्ती भी हैं।
- नयी दिल्ली। फ्रांसीसी फिल्म निर्देशक जूलिया डुकोरनू को उनकी फिल्म ‘टाइटन' के लिए कान फिल्म महोत्सव में ‘पाम डी'ओर' पुरस्कार से सम्मानित किया गया और इसी के साथ वह पिछले 28 साल में यह पुरस्कार जीतने वाली पहली महिला निर्देशक बन गई हैं। इस फिल्मोत्सव में पुरस्कारों के लिए चयन स्पाइक ली की अध्यक्षता वाली जूरी ने किया। ये पुरस्कार शनिवार को ग्रैंड थियेटर लुमियरे में 74वें कान फिल्म महोत्सव के समापन समारोह में दिए गए। इस फिल्म महोत्सव के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि मुख्य अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा जूरी में महिलाओं की संख्या पुरुषों की संख्या से ज्यादा रही। डुकोरनू पाम डी‘ओर पुरस्कार जीतने वाली अब तक की दूसरी महिला निर्देशक हैं। इससे पहले न्यूजीलैंड की जेन केम्पियन को ‘द पियानो' के लिए 1993 में ‘पाम डी'ऑर' पुरस्कार से नवाजा गया था। वहीं महोत्सव में दूसरे स्थान का पुरस्कार माने जाने वाले ‘ग्रैंड प्रिक्स' के लिए दो फ़िल्मों को चुना गया। इसे ईरान के फिल्म निर्देशक असगर फरहादी की 'ए हीरो' और फिनलैंड के जूहो कुओसामेन के ‘कंपार्टमेंट नंबर 6' को दिया गया। वहीं लियोस कराक्स को ‘एनेट' के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार दिया गया। सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार कालेब लैंड्री को ‘निट्रम' के लिए दिया गया, जबकि सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार रिनेट रीन्सवे के नाम रहा।
- राजेश खन्ना- पुण्यतिथि पर विशेषभारतीय सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की आज पुण्यतिथि है। राजेश खन्ना ने अपने बॉलीवुड करिअर में 180 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था। उनके बारे में कई किस्से मशहूर रहे हैं। उन्होंने लगातार 15 सुुपर-डुपर फिल्में देकर पहले सुपर स्टार होने का खिताब हासिल किया। किशोर कुमार को लोकप्रियता में सबसे बड़ा हाथ राजेश खन्ना की फिल्मों का ही रहा है। राजेश खन्ना के लिए मुकेश, मन्ना डे और रफी ने भी अपनी आवाज दी, लेकिन सबसे ज्यादा किशोर कुमार की आवाज उन पर फिट बैठी।राजेश खन्ना ने रोमांटिक हीरो की ऐसी इमेज बनाई कि लोग उनके दीवाने हो गए। लड़कियां उन्हें अपने खून से भरे खत लिखने लगीं। उनकी लोकप्रियता से प्रभावित होकर ही कमसिन डिंपल ने राजेश खन्ना के साथ शादी का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया, जबकि दोनों की उम्र में बहुत अधिक अंतर था। राजेश खन्ना रोमांटिक भूमिकाओं में जितने पसंद किए गए, उससे कहीं अधिक संजीदा रोल उन पर फिट बैठे। फिल्म आनंद, सफर, अमर प्रेम, बावर्ची ऐसी ही कुछ फिल्मेंं हैं। फिल्मी परदे पर उनकी जोड़ी शर्मिला टैगोर, हेमामालिनी, मुमताज के साथ बहुत पसंद की गई। मुमताज ने जब शादी का फैसला लेकर फिल्म इंडस्ट्री छोडऩे का ऐलान किया , तो सबसे ज्यादा दुख राजेश खन्ना को ही हुआ था।60 के दशक में राजेश खन्ना ने अपना कॅरिअर शुरू किया और लगातार सफलता की सीढिय़ां चढ़ते गए। सत्तर के दशक में राजेश खन्ना पर यह आरोप लगने लगे कि वह केवल रूमानी भूमिका ही निभा सकते है। राजेश खन्ना को इस छवि से बाहर निकालने में निर्माता -निर्देशक ऋषिकेश मुखर्जी ने मदद की और उन्हें लेकर 1972 में फिल्म बावर्ची जैसी हास्य से भरपूर फिल्म का निर्माण कर सबको आश्चर्यचकित कर दिया। 1972 में ही प्रदर्शित फिल्म आनंद में राजेश खन्ना के अभिनय का नया रंग देखने को मिला। ऋषिकेश मुखर्जी निदेर्शित इस फिल्म में राजेश खन्ना बिल्कुल नये अंदाज में देखे गये । फिल्म के एक दृश्य में राजेश खन्ना का बोला गया यह संवाद बाबू मोशाय ..हम सब रंगमंच की कठपुतलियां है जिसकी डोर ऊपर वाले की उंगलियों से बंधी हुई है कौन कब किसकी डोर खींच जाये ये कोई नहीं बता सकता ..उन दिनों सिने दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ था और आज भी सिने दर्शक उसे नहीं भूल पाये।इसी दौरान दुबले पतले लंबे अमिताभ बच्चन ने बड़ी संजीदगी से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। समय के पाबंद अमिताभ ने निर्माता-निर्देशकों के बीच ऐसी छाप छोड़ी की राजेश खन्ना की लोकप्रियता का ग्राफ नीचे उतरता गया और उनकी फिल्में भी फ्लॉप होती गईं। अमिताभ ने फिल्म इंडस्ट्री में एंग्री यंग मैन का नया ट्रेंड चलाया कि राजेश खन्ना गुम से हो गए।खैर आज राजेश खन्ना की पुण्यतिथि पर हम उनकी फिल्मों के कुछ लोकप्रिय संवाद का जिक्र कर रहे हैं, जो आज भी लोगों को जुबानी याद हैं।- बाबू मोशाय जिंदगी बड़ी होनी चाहिए लंबी नहीं- फिल्म- आनंद-ऐ, बाबू मोशाय, जिंदगी और मौत ऊपर वाले के हाथ है। उसे न आप बदल सकते हैं और न मैं- आनंद- मैंने तुमसे कितनी बार कहा पुष्पा मुझे ये आंसू नहीं देखे जाते। आई हेट टियर्स- फिल्म - अमर प्रेम- किसी बड़ी खुशी के इंतजार में हम ये छोटी-छोटी खुशियों के मौके खो देते हैं- फिल्म- बावर्ची- जिसमें इंसान की भलाई हो, वो काम कभी बुरा नहीं होता- बावर्ची- मैंने तेरा नमक खाया है इसलिए तेरी नजरों में नमक हराम जरूर हूं- फिल्म नमक हराम-ये तो मैं ही जानता हूं कि जिदंगी के आखिरी मोड़ पर कितना अंधेरा है- फिल्म सफर- मैं मरने से पहले मरना नहीं चाहता- फिल्म सफर-एक छोटा सा जख्म बहुत गहरा दाग बन सकता है और एक छोटी सी मुलाकात जीवनभर का साथ बन सकती है- फिल्म आराधना- इंसान को दिल दे, दिमाग दे, जिस्म दे पर कमबख्त ये पेट न दे फिल्म रोटी- सेठ जिसे तुम खरीदने चले हो उसके चेहरे पर लिखा है नॉट फॉर सेल- फिल्म अवतार-प्यार तो न बिकने की चीज है, न खरीदने की चीज है... बस करने की चीज है फिल्म अमरदीप।-इस दुनिया में दो टांग वाला जानवर सबसे ज्यादा खतरनाक जानवर है- फिल्म हाथी मेरे साथी(छत्तीसगढ़आजडॉटकॉम- विशेष)
- मुंबई। शादी और बच्चों के बाद ज्यादातर फिल्मी अभिनेत्रियां अपने कॅरिअर को छोड़ परिवार के साथ बिजी हो जाती हैं। इसके बाद फिल्मी दुनिया में दोबारा वापसी काफी मुश्किल होती है। एक बार बच्चे बड़े हो जाएं तो ये हसीनाएं सिल्वर स्क्रीन पर वापसी के लिए सोच भी सकती हैं। बशर्ते वो कितनी फिट और फैब हैं। लेकिन कई हसीनाएं ऐसी हैं जो सिर्फ अपनी खूबसूरती ही नहीं, बल्कि एक्टिंग के दम पर भी बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस को पीछे छोड़ देती हैं।रवीना टंडनमस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन यश स्टारर फिल्म केजीएफ 2 के जरिए सिल्वर स्क्रीन पर एक बार फिर अपना जलवा दिखाने वाली हैं। वो इस फिल्म में पॉलिटिशयन का किरदार निभाएंगी।लारा दत्ताएक्ट्रेस लारा दत्ता बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार और वाणी कपूर स्टारर फिल्म बैल बॉटम में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है।माधुरी दीक्षितअदाकारा माधुरी दीक्षित एक बार फिर बड़े पर्दे पर छाने की तैयारी में है। अदाकारा अपनी अगली फिल्म में एक्टर अनिल कपूर के साथ नजर आएंगी। इसका इशारा अनिल कपूर ने डांस दीवाने 3 के सेट पर ही दिया था।ऐश्वर्या राय बच्चनबॉलीवुड फिल्म स्टार ऐश्वर्या राय भी साल 2018 के बाद से सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं। उनकी पिछली फ्लॉप फिल्मों की वजह से एक्ट्रेस ने नई फिल्में साइन नहीं की है। ऐश्वर्या राय बच्चन जल्दी ही साउथ फिल्म पोन्नियन सेल्वम में नजर आएंगी।भाग्यश्रीसाउथ सुपरस्टार प्रभास की अपकमिंग फिल्म राधे श्याम के साथ बॉलीवुड फिल्म स्टार भाग्यश्री जबरदस्त कमबैक की तैयारी में है। फिल्म अदाकारा भाग्यश्री इस फिल्म में सुपरस्टार प्रभास की मॉर्डन मां के रोल में दिखने वाली है। इस फिल्म की शूटिंग ज्यादातर यूरोप की खूबसूरत वादियों में हुई है। फिल्म में प्रभास एक्ट्रेस पूजा हेगड़े के साथ रोमांटिक रोल में दिखने वाले हैं।शिल्पा शेट्टीएक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'हंगामा 2' में परेश रावल की पत्नी की भूमिका निभाने जा रही हैं। यह फिल्म 23 जुलाई को रिलीज हो रही है। फिल्म को प्रियदर्शन ने डायरेक्ट किया है।
- मुंबई। शुक्रवार का दिन फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बुरी खबर लेकर आया। शुक्रवार को बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी का निधन हो गया है। वे 75 साल की थीं और सुबह 8.30 बजे सुरेखा ने आखिरी सांस ली। उनके निधन का कारण कार्डिएक फेलियर बना। शुक्रवार सुबह उन्हें दिल का दौरा पड़ा और वे स्वर्ग सिधार गईं। उनके निधन की खबर ने हर किसी को सन्न कर दिया है। बीते 10 दिन में फिल्म इंडस्ट्री को लगा ये दूसरा बड़ा झटका है।सुरेखा सीकरी के परिवार मीडिया को एक्ट्रेस के निधन की जानकारी दी है। पिछले साल सुरेखा को दूसरी बार ब्रेन स्ट्रोक पड़ा था और उसके बाद से ही वे बीमार चल रही थीं। शुक्रवार को दिल का दौरा पडऩे से वे हमेशा के लिए दूसरी दुनिया में चली गईं। सुरेखा सीकरी ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एक्टिंग की बारीकियां सीखीं। उन्हें तीन बार नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया। सुरेखा को फिल्म 'तमस', 'मम्मो' और 'बधाई हो' के लिए 3 बार नेशनल अवॉर्ड मिला था। उन्होंने कई सारी फिल्में और टीवी सीरियल्स किए लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पहचान टीवी सीरियल 'बालिका वधू' में उनके किरदार दादी सा ने दिलाई।सुरेखा ने ना केवल नेशनल अवॉर्ड बल्कि संगीत के क्षेत्र में भी नामी अवॉर्ड जीता है। साल 1989 में सुरेखा को संगीत नाटक एकेडमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। उत्तर प्रदेश की रहने वालीं सुरेखा के पिता एयरफोर्स में और माता एक शिक्षिका थीं।हालांकि, सुरेखा ने कभी फिल्मों में टीवी इंडस्ट्री में जाने का सपना नहीं देखा था। सुरेखा सीकरी का जन्म 19 अप्रैल 1945 को नई दिल्ली में हुआ था और वह शुरू से ही पत्रकार या लेखिका बनना चाहती थीं। लेकिन किस्मत ने उनके लिए कुछ और ही तय कर रखा था। वह पढ़ाई में भी काफी अच्छी थीं। सुरेखा उन दिनों अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी में पढ़ती थीं। उनके कॉलेज में एक बार छियेटर की नामी हस्ती अब्राहम अलकाजी साहब पहुंचे और एक नाटक प्रस्तुत किया जिसका नाम 'द किंग लियर था'। कहते हैं इस नाटक ने सुरेखा की बहन को खूब इम्प्रेस किया और उन्होंने अपने लिए नैशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में दाखिला लेने का मन बना लिया। फिर एनएसडी का फॉर्म भी आ गया, लेकिन यह कई दिनों तक पड़ा रहा। इसके बाद सुरेखा की मां ने उनसे कहा कि इस फॉर्म को वही क्यों नहीं भर लेतीं।सुरेखा ने मां की बात मान ली, फॉर्म भरा और उनका सिलेक्शन भी हो गया। इसके सुरेखा ने काफी समय तक थियेटर किया। फिर फिल्में और फिर टीवी की दुनिया में उन्होंने काफी नाम , सम्मान कमाया।
- मुंबई । बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने कहा है कि वह जल्द ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक सीरीज के जरिए पदार्पण करेंगी, जिसे लेकर वह बेहद उत्साहित हैं और यह जानने की इच्छुक हैं कि दर्शक उन्हें ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कितना पसंद करेंगे। अभिनेत्री ने कहा कि सीरीज को लेकर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, हालांकि वह 2022 में इसकी शूटिंग शुरू करना चाहती हैं। शिल्पा ने कहा, " मैंने किसी परियोजना को लेकर अपनी स्वीकृति दी है, जिसकी शूटिंग अगले वर्ष शुरू होगी। इसके लिए बहुत तैयारियां की जाने की जरुरत है, जिसके बारे में जल्द ही जानकारी दी जाएगी। ओटीटी प्लेटफॉर्म ने कई कलाकारों के लिए अवसर के बहुत सारे दरवाजे खोल दिए हैं, जिसमें मैं भी शामिल हूं।" अभिनेत्री ने कहा, "इसके लिए बहुत समय की आवश्यकता होती है, इसलिए आपको पूरा समय और मेहनत के साथ इसके साथ न्याय करना होता है। मेरे पास एक सीरीज में काम करने का अवसर आया, जिसे लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं।" इन दिनों 90 के दशक के कई दिग्गज कलाकार डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपना डेब्यू कर रहे हैं। दिग्गज अभिनेत्री माधुरी दीक्षित और रवीना टंडन नेटफ्लिक्स पर "फाइनडिंग अनामिका" और "आरण्यक" नामक अपनी-अपनी सीरीज के साथ डेब्यू करने को लेकर पूरी तरह से तैयार हैं। सुष्मिता सेन 2020 में अपने शो "आर्या" के जरिए पहले ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपना डेब्यू कर चुकी हैं, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। 46 वर्षीय शिल्पा ने कहा कि इसके अलावा उन्होंने एक नयी फिल्म भी साइन की है, जोकि इस वर्ष के अंत में आएगी। शिल्पा की आगामी फिल्म "हंगामा 2" 23 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है। "हंगामा 2" में परेश रावल भी अहम भूमिका में हैं और इसका निर्देशन प्रियदर्शन ने किया है। "लाइफ इन ए मेट्रो" और "धड़कन" जैसी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के बीच लोकप्रिय हुईं शिल्पा ने कहा कि वह 14 साल बाद किसी कॉमेडी फिल्म में अभिनय कर रही हैं। शिल्पा ने कहा, " हंगामा 2 पहले रिलीज हो रही है। मैं 70 एमएम के पर्दे पर वापसी करने को लेकर बेहद खुश और उत्साहित हूं, लेकिन हम कलाकारों के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म भी बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि महामारी के इस दौर में लोग अपने घर पर बैठकर ही फिल्म देखना पसंद कर रहे हैं।
- मुंबई। अभिनेत्री करीना कपूर के दूसरे बेटे की जेह तस्वीर की तस्वीर इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि ये तस्वीर करीना कपूर की किताब 'प्रेग्नेंसी बाइबल' से लीक हुई है।करीना कपूर और सैफ अली खान ने इस साल फरवरी में अपने दूसरे बेटे जेह का स्वागत किया है। जेह की पहली तस्वीर इस समय इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है। ये तस्वीर करीना कपूर के इंस्टाग्राम फैन पेज पर शेयर की गई है। बताया जा रहा है कि ऐक्ट्रेस ने इस तस्वीर का इस्तेमाल अपनी हालिया रिलीज किताब 'प्रेग्नेंसी बाइबल' में किया था और ये वहीं से सामने आई है।करीना कपूर ने अपने दूसरे बेटे जेह अली खान की तस्वीर को अभी पब्लिक नहीं किया है। वहीं, फैंस बच्चे की एक झलक देखने के लिए बेकरार हैं। इसी बीच ऐक्ट्रेस के फैन पेज पर एक तस्वीर शेयर की गई है और बताया गया है कि इसमें नजर आने वाला बच्चा जेह है।बताते चलें कि करीना कपूर की किताब 'प्रेग्नेंसी बाइबल' के टाइटल पर एक क्रिश्चियन ग्रुप ने आपत्ति जताते हुए उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी। ग्रुप ने बुधवार को करीना कपूर और दो अन्य लोगों के खिलाफ महाराष्ट्र के बीड शहर में शिकायत करते हुए उन पर समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया।बता दें कि करीना कपूर ने 9 जुलाई को अपनी बुक लॉन्च की थी और इसे अपना तीसरा बच्चा बताया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर बुक को प्रमोट करने के लिए कई पोस्ट्स शेयर किए थे। करीना कपूर के मुताबिक, किताब में उनकी पर्सनल लाइफ का जिक्र है कि कैसे दोनों बार प्रेग्नेंसी के दौरान उन्होंने फिजिकली और इमोशनली चीजों को एक्सपीरियंस किया।
- मुंबई। फिल्म उद्योग में 30 साल पूरे करने पर मशहूर अदाकारा तब्बू ने कहा है कि यह उनके लिए गौरव और आभार जताने का क्षण है। तबस्सुम फातिमा हाशमी को पर्दे पर तब्बू के नाम से जाना जाता है और उन्होंने 1985 में आई फिल्म “हम नौजवान” से अभिनय की शुरुआत की थी जिसमें उन्होंने बाल कलाकार के रूप में देव आनंद की बेटी का किरदार निभाया था। वयस्क के रूप में उनकी पहली फिल्म तेलुगु भाषा में बनी “कुली नंबर 1” थी जिसमें उनके साथ वेंकटेश दग्गुबाती ने अभिनय किया था। यह फिल्म तीस साल पहले 12 जुलाई को रिलीज हुई थी। सोमवार रात इंस्टाग्राम पर लिखी एक पोस्ट में 49 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि उनके लिए यह “थोड़ा अविश्वसनीय” है कि उन्होंने फिल्म उद्योग में इतने लंबे समय तक काम किया। फिल्म की वीडियो क्लिप के साथ तब्बू ने लिखा, “मेरी पहली फिल्म 30 साल पहले रिलीज हुई थी और यह थोड़ी अविश्वसनीय तथा पूरी तरह से भावुक होने वाली बात है। यह गौरवान्वित करने वाला और आभार जताने वाला पल है।” तब्बू ने तीन साल बाद अपनी पहली हिंदी फिल्म “विजयपथ” में अभिनय किया था जिसमें उनके साथ अभिनेता अजय देवगन थे। अपने करियर में उन्होंने “माचिस”, “साजन चले ससुराल”, “हम साथ-साथ हैं”, “हेराफेरी”, “विरासत”, “मकबूल”, “हैदर”, “दृश्यम” और हाल में आई “अंधाधुन'” जैसी फिल्मों के जरिए मुख्यधारा और लीक से हट कर बनने वाली फिल्मों में संतुलन कायम रखने में सफलता पाई। तब्बू का जन्म हैदराबाद में हुआ था और उन्होंने तेलुगु के अलावा तमिल तथा मलयाली फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने कहा कि वह “कुली नंबर 1” के निर्माताओं और उनके साथ फिल्म में काम करने वालों के प्रति आभार जताती हैं। पद्मश्री से सम्मानित तब्बू ने अंग्रेजी भाषा की “द नेमसेक” और “लाइफ ऑफ पाई” में भी अभिनय किया है। वह मीरा नायर की श्रृंखला “ए सूटेबल बॉय” में दिखी थीं और अब अनीस बामजई की फिल्म “भूल भुलैया 2” में नजर आएंगी।
- मुंबई। अभिनेत्री दीया मिर्जा मां बन गई हैं। उन्होंने बेटे को जन्म दिया है। दीया मिर्जा ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट लिखकर बेटे के जन्म की खुशखबरी दी है। इसके साथ ही उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट भी लिखा है। दीया ने बताया है कि उनके बेटे का जन्म 14 मई को ही हुआ था। वह प्रीमैच्योर पैदा हुआ और दो महीने से आईसीयू में भर्ती है। दीया मिर्जा ने इसी साल फरवरी महीने में वैभव रेखी से शादी की थी, जिसके बाद अप्रैल महीने में ऐक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। दीया और वैभव ने बेटे का नाम अव्यान आज़ाद रेखी रखा है।बुधवार, 14 जुलाई को बेटे के जन्म के दो महीने बाद दीया ने इंस्टाग्राम पर यह खुशखबरी शेयर की है। हालांकि उनकी बातों में अपने नवजात बच्चे की चिंता भी साफ झलक रही है। दीया ने जो फोटो शेयर की है, उसमें नन्हे अव्यान का हाथ नजर आ रहा है। दीया अपने पोस्ट की शुरुआत एलिजाबेथ स्टोन की लिखी पंक्तियों से करती हैं। वह लिखती हैं, 'एक बच्चा पैदा करना, हमेशा के लिए यह तय करना है कि आपका दिल अब आपके शरीर के बाहर घूम रहा है। एलिजाबेथ स्टोन के लिखे ये शब्द इस समय वैभव और मेरी भावनाओं का पूरी तरह से बयान करते हैं। हमारे दिल की धड़कन, हमारे बेटे अव्यान आज़ाद रेखी का जन्म 14 मई को हुआ था। वह जल्दी आ गया, इसके बाद से हमारा नन्हा चमत्कार नवजात बच्चों के आईसीयू में नर्सों और डॉक्टरों की देखभाल में है।'दीया आगे लिखती हैं, 'मेरी प्रेग्नेंसी के दौरान अचानक एपेंडेक्टोमी हुई और बाद में बहुत गंभीर बैक्टेरियल इंफेक्शन हुआ। इससे सेप्सिस हो सकता है और यह जीवन के लिए खतरा साबित हो सकता है। शुक्र है, हमारे डॉक्टर ने समय पर देखभाल की और इमरजेंसी सी-सेक्शन के जरिए हमारे बच्चे का सुरक्षित जन्म हुआ। जब हम इस नन्हे बेटे को, इस ज़ेन गुरु को आश्चर्य में देखते हैं, तो हम उससे, यूनिवर्स और पैरेंटहुड पर भरोसा करने और नहीं डरने का सही अर्थ सीखते हैं।'दीया उम्मीद से भरी हुई हैं। वह लिखती हैं 'हमारे पास उन सभी को धन्यवाद देने के लिए शब्द नहीं हैं, जो आशा और विश्वास की इस कहानी को जीने में हमारी मदद कर रहे हैं। वो जो अव्यान और मेरे लिए एक सुरक्षित, स्वास्थ्य और पोषण को सुनिश्चित कर रहे हैं। वह जल्द ही घर आएगा। उसकी बड़ी बहन समायरा और दादा-दादी उसे अपनी बाहों में भरने के लिए इंतजार कर रहे हैं।'दीया ने अपने पोस्ट के आखिर में फैन्स और शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा किया है। वह लिखती हैं, 'अपने शुभचिंतकों और फैन्स से मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि आपकी चिंता हमेशा मेरे लिए बहुत मायने रखती है। यदि यह खबर पहले शेयर करना संभव होता, तो हम जरूर करते। आप सभी के प्यार, विश्वास और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद। हम उन सभी का आभार जताते हैं, जो इस वक्त आशा की डोर को थामे हुए हैं और किसी न किसी प्रियजन के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। हम आपको देखते हैं, हम आपको सुन सकते हैं और साथ हैं, हम जल्द वक्त को भी पीछे छोड़ देंगे।'
- धर्मशाला । लापता सूफी सिंगर मनमीत सिंह की लाश बरामद हुई है। वह 'सैन ब्रदर्स' का हिस्सा थे। मनमीत धर्मशाला में बादल फटने की घटना के बाद से लापता थे। मंगलवार देर शाम उनकी लाश कांगड़ा के करेरी लेक के निकट एक खड्डे से बरामद हुई है।मनमीत सिंह की मौत की खबर से जहां उन्हें परिजन और फैन्स सदमे में हैं, वहीं संगीत की दुनिया में 'सैन ब्रदर्स' की जोड़ी भी टूट गई है। मनमीत पंजाब के अमृसर के रहने वाले हैं। 'दुनियादारी' गाने से उन्होंने खूब लोकप्रियता बटोरी थी। मनमीत का शव मंगलवार देर शाम कांगड़ा के करेरी लेक के निकट एक खड्डे से बरामद हुई है।बताया जाता है कि मनमीत सिंह अपने भाई कर्णपाल और कुछ दोस्तों के साथ शनिवार को धर्मशाला पहुंचे थे। रविवार के दिन सभी धर्मशाला से करेरी लेक घूमने गए थे। जब रात में बारिश शुरू हुई तो सभी वहीं रुक गए। ऐसे में सोमवार सुबह जब वह वापस लौटने लगे तो एक गड्ढे को पार करते समय मनमीत सिंह पानी में बह गए। तत्काल उन्हें ढूंढऩे की कोशिशें शुरू हो गई थीं।करेरी गांव में मोबाइल सिग्नल नहीं होने के कारण ग्रामीणों की सहायता से मनमीत सिंह को ढूंढने का प्रयास किया गया। वहां स्थानीय प्रशासन से भी संपर्क किया गया। एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने बताया कि मनमीत सिंह के करेरी लेक के निकट लापता होने की सूचना मिली थी। इसके बाद रेस्क्यू टीम का गठन किया गया और मनमीत सिंह को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा था। मंगलवार देर शाम रेस्क्यू टीम को मनमीत सिंह का शव एक खड्डे से मिला। शव को रेस्क्यू टीम धर्मशाला लाई है।
-
मुंबई। बॉलीवुड फिल्म स्टार बॉबी देओल का बेटा आर्यमन देओल पूरे 20 साल का हो चुका है। इस बात की जानकारी बॉबी ने सोशल मीडिया पर दी है और उसकी तस्वीरें भी शेयर की हैं। बॉबी देओल ने ये तस्वीरें शेयर कर फैंस को अपने बेटे की झलक दिखाई है। जो यकीनन उनकी तरह ही बेहद हैंडसम हैं। बेटे के 20 साल के होने पर लगता है बॉबी देओल काफी इमोशनल हो गए और उनके परिवार ये खूबसूरत पल कैमरे में कैद कर लिया।
इन तस्वीरों से पता लगता है कि आर्यमन बिल्कुल अपने पापा आर्यमन की तरह गुड लुक्स के मालिक हैं। आर्यमन अपने दादा अभिनेता धर्मेंद्र और ताऊ सनी देओल के बेहद करीब हैं।फिल्म रेस 3 के समय बॉबी देओल आईफा में गए थे, जहां आर्यमान उनके साथ नजर आए थे। बॉबी और आर्यमान की इस तस्वीर के बाद ये बातें शुरू हो गई थीं कि आर्यमान बॉलीवुड में एंट्री कर सकते हैं।आर्यमान, सैफ अली खान के बेटे और सोहेल खान के बेटे के मित्र हैं। आर्यमान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। बॉबी देओल अक्सर बेटे आर्यमन के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। आर्यमन देओल के बारे में कम ही लोग जानते हैं। लाइमलाइट से दूर रहने वाले आर्यमन बेहद हैंडसम दिखते हैं। उनका लुक किसी हीरो से कम नहीं है। धर्मेंद्र के साथ की कुछ तस्वीरों को देख तो ऐसा लगता है उन्हें लुक्स अपने दादा से जेनिटिक मिले हैं।बॉबी देओल जब बेटे के साथ तस्वीर शेयर करते हैं तो यूजर्स अक्सर उनसे सवाल पूछते हैं कि उनका बेटा फिल्मों में कब डेब्यू करने वाला है? मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, आर्यमन को फिल्मों का ऑफर मिल चुका है लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया। बॉबी को लगता है कि आर्यमन की उम्र अभी पढ़ाई करने की है। पढ़ाई खत्म करने के बाद ही वो फिल्मों की ओर रुख कर सकते हैं।एक इंटरव्यू में बॉबी देओल ने आर्यमन की बॉलीवुड में एंट्री को लेकर कहा था, 'वो अभी सिर्फ 20 साल का है। मैं नहीं चाहता कि वो समय से पहले बड़ा हो जाए। मैं चाहता हूं कि वो लाइम लाइट से दूर रहे। इसके बाद वो जो चाहता है वो करे। आर्यमन को पढ़ाई करना और क्रिकेट खेलना बहुत पसंद है।'आर्यमन उस समय चर्चा में आए जब आईफा अवॉर्ड 2018 में उनकी तस्वीर सामने आई। अवॉर्ड शो में आर्यमन अपने पिता के साथ नजर आए थे। ये आर्यमन का पहला मीडिया अपीयरेंस था। आर्यमन को कई बार एयरपोर्ट पर स्पॉट किया जाता रहा है। जहां उनका गुड लुक्स चर्चा बटोरने में कामयाब रहता है। 52 साल के हो चुके बॉबी के दो बेटे हैं आर्यमन और धरम देओल।