- Home
- छत्तीसगढ़
-
बहतराई इंडोर स्टेडियम में हुआ योगाभ्यास प्रदर्शन
योग फॉर हयूमिनिटी की थीम पर हुआ आयोजन
बिलासपुर/ आठवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले के बहतराई इंडोर स्टेडियम में आज सुबह 7 बजे से 8 बजे तक जिला स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि आशीष सिंह के मुख्य आतिथ्य में हुआ। श्रीमती सिंह ने कहा कि योग से जीवन में सकारात्मकता आती है। योग शक्ति है आत्मविश्वास जागृत करने की। योगाभ्यास से व्यक्ति में प्रत्येक प्राणी के प्रति मानवता का भाव उत्पन्न होता है, इसलिए इस साल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ‘मानवता के लिए योग‘ पर केन्द्रित किया गया है। योगाभ्यास समारोह में बेलतरा विधायक श्री रजनीश सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरूण सिंह चौहान, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री प्रमोद नायक, बिलासपुर आई जी श्री रतन लाल डांगी, कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर भी शामिल हुए। इस अवसर पर सात से अधिक योग प्रशिक्षकों तथा योगाचार्यों के मार्गदर्शन में 1300 से अधिक प्रतिभागियों द्वारा योगाभ्यास, प्राणायाम, जैसे अनुलोम-विलोम, कपाल भांति, भुजंग आसन जैसे आसनों और ध्यान का प्रदर्शन किया गया।
स्व. बी.आर स्मृति राज्य प्रशिक्षण खेल परिसर इंडोर स्टेडियम बहतराई में आयोजित योगाभ्यास समारोह में वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांगजन, जनप्रतिनिधियों के साथ ही बड़ी संख्या में विद्यार्थी और गणमान्य नागरिक सम्मिलित हुए। इस अवसर पर संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि सिंह ने कहा कि योग को हमें अनिवार्य रूप से अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। समाज के लिए कुछ कर पाने में ही मनुष्य जीवन की सार्थकता है। योग से न केवल शरीर अपितु मन भी स्वस्थ रहता है। कार्यक्रम को विधायक श्री रजनीश सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरूण सिंह चौहान और आईजी श्री रतन लाल डांगी ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीस एस, एडीएम श्रीमती जयश्री जैन, नगर निगम कमिश्नर श्री अजय त्रिपाठी, एसडीएम श्री तुलाराम भारद्वाज, जिला शिक्षाअधिकारी, समाज कल्याण विभाग के अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी, स्कूली बच्चे, विभिन्न योग संस्थाओं के प्रतिनिधि और अन्य गणमान्य नगरिक मौजूद थे। -
-मानवता के लिए योग’ से सम्पूर्ण समाज का कल्याण होगाः नवीन जिन्दल
-जेएसपी द्वारा योग दिवस 2022 पर प्राणायाम अभ्यास
-जेएसपी के रायपुर स्थित मशीनरी डिवीजन में कोविड एहतियात का ध्यान रखते हुए ऑनलाइन मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022
रायपुर। जिन्दल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपी) के चेयरमैन और कुरुक्षेत्र के पूर्व सांसद श्री नवीन जिन्दल ने देशवासियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देते हुए अपने संदेश में कहा है कि योग तन और मन को मिलाता है। इससे अधिकधिक शारीरिक व मानसिक लाभ मिलता है।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर प्रातः योगाभ्यास के बाद दिये अपने ट्वीटर संदेश में श्री जिन्दल ने कहा है कि “योग मेरे जीवन का अभिन्न अंग रहा है तथा इससे मुझे अपने खेल और दैनिक जीवन में अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने में मदद की है। मै, सभी से स्वस्थ जीवन को जीने के लिए ‘योग’ को अपनाने का आग्रह करता हूं।“
इस अवसर पर जेएसपीएल के रायपुर स्थित मशीनरी डिवीजन में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। कोविड संबंधी एहतियात का ध्यान रखते हुए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने ऑनलाइन प्रातः 7.30 बजे से 8.15 बजे तक योगाभ्यास कर सभी को योग के माध्यम से स्वस्थ रहने का संदेश दिया। इस कार्यक्रम में अधिकतर कर्मियों ने भाग लिया। योगाभ्यास में मुख्य रूप से भाग लेने वालों में प्रेसिडेंट प्लांट हेड श्री नीलेश शाह, कार्मिक विभाग से श्री प्रकाश पटेल, श्री कमल शर्मा, श्री व्ही पी पाण्डेय पण्डित जी के साथ प्लान्ट कर्मी प्रमुखता से उपस्थित रहे। -
रायपुर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) के अध्यक्ष श्री विवेक ढांड सहित सायकस योग समूह के सदस्यों ने रायपुर में योग के विभिन्न मुद्राओं का अभ्यास किया। श्री ढांड ने आमजनों को योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए प्रतिदिन योग करने तथा योग को अपने जीवन में अपनाने का आग्रह किया। श्री ढांड ने कहा कि यह आध्यात्मिक क्रिया है, जिसमंे शरीर, आत्मा, मन का जुड़ाव होता है। यह अन्य व्यायाम से भिन्न है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में प्राणायाम से जुड़े व्यायाम या योगाभ्यास करते थे, उन्हें कोई समस्या नही हुई। योग से हमारे फेफड़े मजबूत होते हैं और रोग प्रतिरोध क्षमता बढ़ती है। पूरा विश्व 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है। इस वर्ष की थीम ’मानवता के लिए योग’ रखी गई है। योग से मन और चित्त शंात होता है। मन में दूसरे के प्रति कल्याण की भावना जागृत होती है। यह ऐसा व्यायाम है, जिसमें कोई खर्च नही होता है। इसे घर या किसी भी स्थान में किया जा सकता है। आज पूरा समाज विशेषकर युवा योग क्रिया में भागीदारी कर रहे हैं। इस अवसर पर सायकस जिम में बड़ी संख्या में महिलाओं और युवाओं ने योग किया।
-
रायगढ़ । मानवता के लिए योग’ थीम के साथ रायगढ़ स्टेडियम में उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल के मुख्य आतिथ्य में आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर विधायक रायगढ़ श्री प्रकाश नायक, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल, कलेक्टर श्री भीम सिंह सहित गणमान्य नागरिकों और अधिकारी-कर्मचारियों ने कार्यक्रम में शामिल होकर योगाभ्यास किया।
-
जशपुर । जशपुर के रणजीता स्टेडियम में छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉक्टर किरणमयी नायक ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का शुभारंभ किया ।
-
बालोद। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया की उपस्थिति में बालोद जिले के गंगा मैया मंदिर प्रांगण में जिला स्तरीय योग कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर संजारी बालोद विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा, कलेक्टर श्री जन्मेजेय महोबे, पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र कुमार यादव, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. रेणुका श्रीवास्तव सहित अधिकारीगण, गणमान्य नागरिक और स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
-
रायपुर। राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2022 से अब तक राज्य में 73.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 21 जून तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिलें में सर्वाधिक 163.5 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 27.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर में 41.5 मिमी, बलरामपुर में 30.9 मिमी, जशपुर में 33.6 मिमी, कोरिया में 53.6 मिमी, रायपुर में 50.3 मिमी, बलौदाबाजार में 92.6 मिमी, गरियाबंद में 79.7 मिमी, महासमुंद में 63.0 मिमी, धमतरी में 61.0 मिमी, बिलासपुर में 92.3 मिमी, मुंगेली में 129.8 मिमी, रायगढ़ में 70.2 मिमी, जांजगीर-चांपा में 138.4 मिमी, कोरबा में 86.1 मिमी, दुर्ग में 67.6 मिमी, कबीरधाम में 85.0 मिमी, राजनांदगांव में 81.3 मिमी, बालोद में 132.9 मिमी, बेमेतरा में 81.7 मिमी, बस्तर में 48.1 मिमी, कोण्डागांव में 42.7 मिमी, कांकेर में 53.8 मिमी, नारायणपुर में 41.9 मिमी, दंतेवाड़ा में 75.8 मिमी, सुकमा में 67.8 मिमी और बीजापुर में 75.7 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई। - -मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ सदन में योगाभ्यासरायपुर । मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ सदन में प्रातः योग की विभिन्न मुद्राओं का अभ्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों को योग दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए लोगों से योग को अपने दिनचर्या में अनिवार्य रूप से शामिल करने की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि नियमित योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है और मन की एकाग्रता बढ़ती है।मुख्यमंत्री श्री बघेल ने अपने संदेश में कहा है कि जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है स्वस्थ रहना। योग मनुष्य की शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक ऊर्जा को बढ़ाता है। हम भी अपने जीवन में योग को जोड़े और रोग दूर भगाएं। योग सिर्फ कसरत नहीं है, बल्कि ये एक ऊर्जा के रूप में काम करता है। आप योग को अपनाकर पूरी उम्र सेहतमंद और बीमारियों से बचे रह सकते हैं।कोरोना काल में यह स्पष्ट हो गया है कि केवल धन-संपदा ही महत्वपूर्ण नही है, बल्कि स्वस्थ तन और स्वस्थ मन दोनों की आवश्यकता होती है। इसलिए तंदुरूस्त रहने के लिए नियमित योग बहुत जरूरी है। योग हमारी प्राचीन परंपरा है। यदि हम सब नियमित रूप से योग करें तो तन भी स्वस्थ रहेगा और मन भी स्वस्थ रहेगा। जीवन में सकारात्मकता आएगी। इसलिए योग नियमित करें, इसका लाभ उठाएं। श्री बघेल ने कहा कि तन और मन दोनों स्वस्थ रहेंगे तो हम किसी भी विपरीत परिस्थिति का सामना कर सकेंगे।मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान समय में हमने सिर्फ भौतिक साधनों को ही सफलता का पैमाना मान लिया है, जबकि स्वस्थ तन और स्वस्थ मन के बिना हर सफलता अधूरी है। कोरोना-संकट के दौर में योग की प्रासंगिकता और भी बढ़ गई है। तन-मन से चुस्त-दुरुस्त रहकर ही हम गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के सपने को तेजी से साकार कर सकते हैं।
- -चन्दखुरी में माता कौशिल्या मंदिर प्रांगण में हुआ योगाभ्यास प्रदर्शन-योग आयोग के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा के मुख्य आतिथ्य में हुआ कार्यक्रम-मानवता के लिए योग’ की थीम पर हुआ आयोजनरायपुर । आठवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर के चन्दखुरी स्थित माता कौशल्या के धाम से आज लोगों ने योग और संयम का पाठ सीखा। कौशल्या मंदिर प्रांगण में 21 जून को सुबह 7 बजे योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन छत्तीसगढ़ राज्य योग आयोग के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा के मुख्य आतिथ्य में किया गया. योगाभ्यास समारोह में रायपुर के महापौर श्री ऐजाज ढेबर भी सम्मिलित हुए. इस अवसर पर सात से अधिक योग प्रशिक्षकों तथा योगाचार्यों के मार्गदर्शन में 1200 से अधिक प्रतिभागियों द्वारा योगाभ्यास, प्राणायाम, ध्यान का प्रदर्शन किया गया।कौशल्या माता प्रांगण में आयोजित योगाभ्यास समारोह में 1200 से अधिक वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांगजन, जनप्रतिनिधियों के साथ ही बड़ी संख्या में विद्यार्थी और गणमान्य नागरिक सम्मिलित हुए। समारोह में योगाभ्यास माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में योगाभ्यास का व्यापक प्रचार-प्रसार तथा योग के प्रति सकारात्मक वातावरण निर्माण करने का प्रयास भी किया गया।उल्लेखनीय है कि 11 दिसम्बर, 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने प्रत्येक वर्ष 21 जून को ’अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस’ के रूप में मनाने का संकल्प लिया था। संकल्प में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने स्वीकार किया है कि योग स्वास्थ्य एवं कल्याण के लिए पूर्णतावादी दृष्टिकोण प्रदान करता है। योगाभ्यास से व्यक्ति में प्रत्येक प्राणी के प्रति मानवता का भाव उत्पन्न होता है, इसलिए इस साल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ‘मानवता के लिए योग‘ पर केन्द्रित किया गया है।
-
योग शारीरिक शक्ति के साथ आंतरिक और भावनात्मक मजबूती के लिए जरूरी: भूपेश बघेल
रायपुर/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। योग दिवस की पूर्व संध्या पर आज यहां जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा है कि योग स्वस्थ, तनावमुक्त और अनुशासित जीवन जीने की एक शैली है। इसकी साधना मूल रूप से शरीर, मन और आत्मा को शुद्ध करने की एक प्रक्रिया है। इससे शारीरिक शक्ति के साथ हमें आंतरिक और भावनात्मक मजबूती भी मिलती है।
श्री बघेल ने कहा है कि योग भारत की प्राचीन परंपरा है। हमारे ऋषि-मुनियों ने इसके महत्व को बहुत पहले से ही जान लिया था। आज पूरा विश्व योग का महत्व समझ रहा है। संयुक्त राष्ट्र संघ के आव्हान पर अब हर साल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर योग दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष की थीम ’मानवता के लिए योग‘ (योग फॉर ह्यूमनिटी) रखी गयी है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में योग की प्रासंगिकता को बडे़ पैमाने पर लोगों ने पहचाना। शारीरिक ऊर्जा, प्रतिरोधक क्षमता के विकास और सामान्य स्वास्थ्य पर योग का काफी सकारात्मक प्रभाव देखने को मिला। सभी नागरिकों से योग को अपनाने का आह्वान करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इसे नियमित रूप से अपनी दिनचर्या में शामिल करें। इससे आपके जीवन में सकारात्मकता आएगी। तन और मन दोनो स्वस्थ्य रहेंगे तो किसी भी विपरीत परिस्थिति का सामना कर सकेंगे। तन-मन से चुस्त-दुरुस्त रहकर ही हम गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के सपने को तेजी से साकार कर सकते हैं। स्वस्थ्य रहें और लोगों को स्वस्थ जीवन शैली के लिए प्रेरित करें। -
वनांचल के 1962 छोटे-बड़े नालों में 8 लाख हेक्टेयर से अधिक भूमि होगी उपचारित: वन मंत्री श्री अकबर
रायपुर/ राज्य सरकार द्वारा संचालित सुराजी गांव योजना के तहत नरवा विकास कार्यक्रम अंतर्गत कैम्पा की वार्षिक कार्ययोजना 2021-22 में 392 करोड़ रूपए से अधिक की राशि स्वीकृत की गई है। इसमें 01 हजार 962 नालों के 8.17 लाख हेक्टेयर जल ग्रहण क्षेत्र में लगभग 38 लाख भू-जल संरक्षण संबंधी संरचनाओं का निर्माण प्रगति पर है।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की विशेष पहल और वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन में राज्य के वन क्षेत्रों में भू-जल संरक्षण तथा संवर्धन के लिए बड़े तादाद में जल स्रोतों, नदी-नालों और तालाबों को पुनर्जीवित करने का कार्य लिया गया है। कैम्पा की वार्षिक कार्ययोजना 2021-22 के तहत प्रदेश के दो राष्ट्रीय उद्यान, दो टाईगर रिजर्व, 01 सामाजिक वानिकी तथा 01 एलीफेंट रिजर्व सहित 30 वन मंडलों के नालों में भू-जल संवर्धन संबंधी संरचनाएं निर्मित की जा रही है। छत्तीसगढ़ राज्य प्रतिकरात्मक वनरोपण, निधि प्रबंधन एवं योजना प्राधिकरण (कैम्पा) मद से बनने वाली इन जल संग्रहण संरचनाओं से वनांचल में रहने वाले लोगों और वन्य प्राणियों के लिए पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। साथ ही नाले में पानी का भराव रहने से आस-पास की भूमि में नमी बनी रहेगी। इससे खेती-किसानी में सुविधा के साथ-साथ आय के स्रोत और हरियाली में भी वृद्धि होगी।
इस संबंध में प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख श्री राकेश चतुर्वेदी ने बताया कि नरवा विकास योजना के तहत कैम्पा की वार्षिक कार्ययोजना 2021-22 के अंतर्गत गुरू घासीदास राष्ट्रीय उद्यान सरगुजा के 50 नालों में 96 हजार 850 तथा कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान जगदलपुर के 7 नालों में 13 हजार 559 संरचनाओं का निर्माण किया किया जा रहा है। इसी तरह इन्द्रावती टायगर रिजर्व बीजापुर के 93 नालों में एक लाख 80 हजार 847 तथा अचानक मार्ग टायगर रिजर्व लोरमी के 52 नालों में एक लाख से अधिक संरचनाओं का निर्माण हो रहा है। इसके अलावा एलीफेंट रिजर्व सरगुजा के 64 नालों में एक लाख 23 हजार 580 तथा अनुसंधान एवं विस्तार जगदलपुर के अंतर्गत 33 नालों में 63 हजार से अधिक संरचनाओं का निर्माण किया जा रहा है। इसी तरह वन मंडलवार बिलासपुर के 50 नालों में 96 हजार 850, मरवाही के 128 नालों में 2 लाख 48 हजार 516, कोरबा के 83 नालों में एक लाख 59 हजार 802 तथा कटघोरा के 50 नालों में 96 हजार 850 संरचनाओं का निर्माण किया जा रहा है। रायगढ़ के 19 नालों में 36 हजार 415, धरमजयगढ़ के 86 नालों में एक लाख 65 हजार 613, जांजगीर-चांपा के 5 नालों में 9 हजार 685 तथा मुंगेली के 35 नालों में 68 हजार 614 संरचनाओं का निर्माण किया जा रहा है।
--
-
मत्स्य कृषकों के समान उद्यानिकी कृषकों को भी अनुदान पर मोटर सायकिल प्रदाय करने की योजना को विस्तारित किए जाने का आग्रह
छत्तीसगढ़ शाकंभरी बोर्ड की बैठक सम्पन्न
रायपुर/ छत्तीसगढ़ राज्य शाकंभरी बोर्ड अध्यक्ष श्री राम कुमार पटेल की अध्यक्षता में आज 20 जून को रायपुर स्थित बोर्ड कार्यालय में सदस्य पवन पटेल, दुखवा पटेल, अनुराग पटेल, हरि पटेल एवं अधिकारियों कर्मचारियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में उद्यानिकी कृषकों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित किए जाने के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई।
अध्यक्ष श्री रामकुमार पटेल ने कहा कि कृषि एवं उद्यानिकी विभाग की योजनाओं और कार्यक्रमों से किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाने और उनकी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने का प्रयास किए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा राज्य में उद्यानिकी फसलों को प्रोत्साहन देने के लिए राजीव गाधंी किसान न्याय योजना में इसे शामिल किया गया है। उन्होंने योजना के तहत उद्यानिकी फसलों की खेती करने वाले किसानों को इसका लाभ दिलाए जाने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि शासकीय काम-काज और दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए।
बैठक में शाकंभरी बोर्ड के सदस्यों ने राष्ट्रीय बागवानी मिशन को राज्य के शेष 8 जिलों में लागू करने तथा मछली पालन विभाग में मछुआरों को मोटर साइकिल प्रदाय करने के लिए संचालित योजना को उद्यानिकी विभाग में भी विस्तारित करने का सुझाव दिया। उन्होंने उद्यानिकी कृषकों को भी अनुदान सहायता पर मोटर सायकिल प्रदान करने तथा राष्ट्रीय बागवानी मिशन को राज्य के शेष 8 जिलों में लागू करने का प्रस्ताव बोर्ड के माध्यम से शासन को भिजवाए जाने का आग्रह किया। राजधानी रायपुर में उद्यानिकी कृषकों के प्रशिक्षण हेतु 2 एकड़ में शाकंभरी भवन का भी निर्णय लिया गया, ताकि उद्यानिकी कृषकों को उन्नत तकनीक का प्रशिक्षण दिया जा सके।
रायपुर के छह नालों में 12 हजार, बलौदाबाजार के 97 नालों में एक लाख 87 हजार 970, धमतरी के 10 नालों में 19 हजार 757, सुकमा के 65 नालों में एक लाख 24 हजार 936, बीजापुर के 28 नालों में 53 हजार 752 तथा दंतेवाड़ा के 5 नालों में 10 हजार 575 संरचनाओं का निर्माण हो रहा है। जशपुर के 50 नालों में 96 हजार 850, सरगुजा के 49 नालों में 94 हजार 913, सूरजपुर के 35 नालों में 68 हजार 279, बलरामपुर के 136 नालों में 2 लाख 64 हजार 987 संरचनाओं का निर्माण किया जा रहा है। कोरिया के 123 नालों में 2 लाख 37 हजार 669, मनेन्द्रगढ़ के 85 नालों में एक लाख 63 हजार 676, कांकेर के 74 नालों में एक लाख 43 हजार 904 तथा पूर्व भानुप्रतापपुर के 25 नालों में 48 हजार 426 संरचनाओं का निर्माण हो रहा है। वन मंडलवार केशकाल के 33 नालों में 64 हजार 260, पश्चिम भानुप्रतापपुर के 43 नालों में 82 हजार 710, दक्षिण कोण्डागांव के 75 नालों में एक लाख 44 हजार 451 तथा नारायणपुर के 60 नालों में एक लाख 16 हजार 220 संरचनाओं का निर्माण किया जा रहा है।
-- -
धान और साग-सब्जी की हो चुकी 26 हजार 190 हेक्टेयर में बुआई
रायपुर/राज्य में मानसून के आते ही खरीफ फसलों की बुआई शुरू हो गई है। कृषि विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार किसान बोता धान के अलावा दलहन-तिलहन और साग-सब्जी की बुआई करने लगे हैं। अब तक 26 हजार 190 हेक्टेयर में खरीफ फसलों की बुआई हो चुकी है, जिसमें धान 23,450 हेक्टेयर के अलावा अरहर, मूंगफली तथा साग-सब्जी एवं अन्य अनाज की फसलों की बुआई शामिल है।
राज्य में खरीफ सीजन 2022 में 48 लाख 20 हजार हेक्टेयर रकबे में खरीफ फसलों की बुआई का लक्ष्य है, जिसमें 36 लाख 60 हजार 500 हेक्टेयर में धान, 3 लाख 14 हजार हेक्टेयर में मक्का, एक लाख 6 हजार हेक्टेयर में कोटो-कुटकी, 40 हजार हेक्टेयर में रागी की बुआई का लक्ष्य है। इसी तरह दलहन फसलों के अंतर्गत अरहर की एक लाख 70 हजार, मूंग की 33 हजार, उड़द की 2 लाख 10 हजार तथा कुल्थी की 35 हजार हेक्टेयर में बुआई का लक्ष्य रखा गया है। तिलहन फसलों के अंतर्गत मूंगफली, तिल, सोयाबिन, रामतिल, सूरजमुखी अरण्डी की बुआई 2 लाख 67 हजार 700 हेक्टेयर में किए जाने का लक्ष्य साग-सब्जी और अन्य फसलों की बुआई 2 लाख 83 हजार हेक्टेयर में किए जाने के लक्ष्य के विरूद्ध अब तक 2700 हेक्टेयर में बोनी पूरी कर ली गई है।
खरीफ सीजन 2022 के लिए खाद एवं बीज की किसानों को आपूर्ति की व्यवस्था सहकारी समितियों के माध्यम से की गई है। खरीफ की विभिन्न फसलों के बीज की कुल मांग 10.05 लाख क्विंटल के विरूद्ध अब तक 5.68 लाख क्विंटल बीज का भण्डारण तथा 2.62 लाख क्विंटल बीज का उठाव किसानों द्वारा कर लिया गया है, जो भण्डारण का 46 प्रतिशत है। खरीफ में 13 लाख 70 हजार मेट्रिक टन रासायनिक उर्वरक के वितरण के लक्ष्य के विरूद्ध अब तक 9.13 लाख मेट्रिक टन खाद का भण्डारण सहकारी तथा निजी क्षेत्रों में करने के साथ ही 4.98 लाख मेट्रिक टन खाद का वितरण किया जा चुका है।
-
-
अब तक 3.21 लाख किसानों ने दी अन्य फसल लेने की सहमति
रायपुर /खरीफ 2022 में धान के बदले अन्य फसलों के क्षेत्राच्छान को बढ़ावा देने के लिए किसानों को प्रेरित किया जा रहा है। इस साल 5 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में धान की प्रचलित किस्मों के स्थान पर धान की विशेष किस्मों यथा सुगंधित धान, जिंक धान एवं जैविक धान तथा अन्य फसलों जैसे-मक्का, कोटो-कुटकी, रागी, अरहर, उड़द, मूंग, तिल, रामतिल, सोयाबिन एवं गन्ना को बढ़ावा देने के लिए विशेष कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस विशेष कार्यक्रम के तहत अब तक राज्य के 3 लाख 21 हजार किसानों द्वारा एक लाख 70 हजार हेक्टेयर रकबे में धान के बदले अन्य फसल लेने की सहमति दी गई है। सहमत किसानों में से 10,847 किसानों द्वारा लगभग 8,762 हेक्टेयर में क्षेत्र में गन्ना एवं अन्य उद्यानिकी फसलों की बोनी की गई है। - दुर्ग। नगर निगम दुर्ग के वार्ड क्रमांक 58 और 59 के रहवासी आज कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां जनदर्शन में उन्होंने कलेक्टर डा. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे से आधार कार्ड निर्माण व संशोधन के लिए विशेष शिविर लगाने माँग रखी। वार्ड के नागरिकों ने कहा कि इन वार्ड में आईएचएसडीपी कालोनी और अटल-बाम्बे आवास में लगभग 5000 से अधिक लोग निवास करते हैं। देखने में यह आया है कि यहां के बहुत से रहवासियों के आधार कार्ड में काफी त्रुटि है जिसकी वजह से उनके बच्चों का एडमिशन नहीं हो पा रहा। बच्चों के आधार कार्ड नहीं है। यदि शिविर लग जाता तो लोगों को काफी मदद होती। जनदर्शन में ग्राम कुटेलाभाठा के राशनकार्ड धारी भी पहुंचे। उन्होंने बताया कि गरीबी रेखा राशनकार्ड धारियों को पांच किलोग्राम अतिरिक्त राशन प्रदान किया जाता है जो उन्हें नहीं मिल रहा। ग्राम पंचायत खोपली के काशीडीह पारा के निवासियों ने भी जनदर्शन में अपना आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि ग्राम खोपली के मुख्य गांव और आश्रित पारा कुल्हरडीह में अमृत मिशन की टंकी बन चुकी है और घर-घर पानी दिया जा रहा है लेकिन पारा काशीडीह में जहां 300 लोगों की आबादी है अब तक अमृत मिशन की पानी टंकी नहीं लगी है। बटंग से एक आवेदक ने वृद्धावस्था पेंशन के संबंध में अपना आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि गरीबी रेखा के नीचे आते हैं। ग्राम पंचायत उमरकोटी की महिला ने बताया कि उनके पति की मृत्यु करेंट लगने से हुई। इसके लिए आरबीसी छह-चार के अंतर्गत उन्होंने अपना आवेदन भरा है। अब तक इसकी राशि नहीं मिल पाई है। कलेक्टर ने सभी मामलों में नियमानुसार शीघ्र कार्रवाई कर प्रार्थियों को शीघ्र राहत दिलाने के निर्देश दिये। जनदर्शन में आज समाजसेवियों ने धमधा रोड में जिला आयुर्वेदिक कालेज परिसर के पास पशु औषधालय खोलने की माँग रखी। इनका कहना था कि आसपास कोई पशु औषधालय नहीं होने की वजह से मवेशियों को दूर तक इलाज के लिए ले जाना पड़ता है। जनदर्शन में आज कुछ आवेदन राजस्व संबंधी प्रकरणों के आये। कलेक्टर ने इन प्रकरणों में उचित कार्रवाई के निर्देश अधिकारियों को दिये। कलेक्टर को जिला शतरंज संघ के पदाधिकारियों ने भी अपना ज्ञापन दिया। इन पदाधिकारियों ने बताया कि आल इंडिया चेस फेडरेशन द्वारा पूरे देश में चेस इन स्कूल्स प्रोजेक्ट के तहत एक वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम चलाया जा रहा है। जिले के स्कूलों को भी इससे जोड़ा जाए तो शतरंज के प्रति यहां के बच्चों का रूझान बढ़ेगा।
- - नागरिकों के बैठने के लिए वेटिन एरियारायपुर। महापौर एजाज ढेबर और निगमायुक्त मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर रायपुर नगर निगम मुख्यालय भवन स्थित आधार केंद्र को नागरिकों के लिए सर्व सुविधायुक्त बना दिया गया है। महापौर श्री ढेबर ने आज इसका औपचारिक निरीक्षण कर यहां की सुविधाओं को परखा। नया आधार कार्ड बनवाने या आधार कार्ड में त्रुटि सुधरवाने जैसे कार्यों के लिए नागरिकों की यहां भीड़ लगी रहती थी। इस वजह से कई बार व्यवस्था बिगड़ जाती थी। जिसे दूर करते हुए यहां टोकन सिस्टम कर दिया गया है। साथ ही डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हेतु अलग काउंटर भी बना दिया गया हैटोकन पाकर इंतजार कर रहे नागरिकों के लिए वेटिंग एरिया बनाकर कुर्सियां आदि की उचित व्यवस्था भी की गई है।
- भिलाई नगर/ नगर पालिक निगम भिलाई अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग गुरु योग के लिए प्रशिक्षण देंगे और योगाभ्यास के माध्यम से शरीर एवं मन को स्वस्थ और तंदुरुस्त रखने के लिए टिप्स भी देंगे। सेक्टर 5 के सत् विजय ऑडिटोरियम में निगम प्रशासन के द्वारा मुख्य रूप से कार्यक्रम योग दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि रूप में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव एवं अध्यक्षता महापौर नीरज पाल करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सभापति गिरवर बंटी साहू एवं मुकेश चंद्राकर एवं महापौर परिषद के सदस्य तथा निगम के पार्षद गण मौजूद रहेंगे। इसके अलावा निगम के अधिकारी/कर्मचारी भी योग शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। प्रशिक्षण के लिए योग गुरु की टीम प्रातः 7:00 पहुंच कर सभी को योगा के लिए प्रशिक्षण देगी। निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे ने अधिकारी/कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि योग प्रशिक्षण शिविर में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर योग प्रशिक्षण प्राप्त करें। इसके अलावा भिलाई में अन्य स्थानों पर भी योग शिविर आयोजित होगा। (प्रतीकात्मक फोटो)
- बिलासपुर । जिले के मस्तूरी विकासखंड के गतौरा और धनिया में नई शासकीय उचित मूल्य की दुकान खुलेगी। नई दुकान के आबंटन के लिए कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व मस्तूरी द्वारा 4 जुलाई 2022 शाम पांच बजे तक आवेदन मंगाए गए है।जारी निर्देश के अनुसार संबंधित संस्था या समिति का कार्यक्षेत्र वही क्षेत्र होना चाहिए जहां के उचित मूल्य दुकान उसे आबंटित की जानी है। राजस्व अधिकारी ने बताया कि दुकान संचालन के लिए आदिम जाति बहुद्देशीय सहकारी समिति, प्राथमिक कृषि साख समिति, वन सुरक्षा समिति आदि संस्थाओं से आवेदन आमंत्रित किया गया है।उचित मूल्य दुकान का आबंटन ऐसे सहकारी समितियों एवं महिला स्वसहायता समूह को किया जाएगा, जो आवेदन पत्र प्राप्त होने की तारीख के कम से कम तीन माह पूर्व पंजीकृत एवं कार्यरत् हो तथा जिसे सामाजिक आर्थिक क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव हो। आवेदन करने के लिए इच्छुक संस्थाओं को समिति या संस्था के पंजीयन की सत्यापित छायाप्रति, बैंक पासबुक की छायाप्रति तथा तीन माह का बैंक स्टेटमेंट आदि प्रस्तुत करना होगा। दुकान आबंटन के संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व मस्तूरी में सम्पर्क किया जा सकता है।
- - वित्त आयोग को स्थानीय निकाय से मिले सुझाव, अध्यक्ष ने कहा, अच्छे फीडबैक मिले, शासन को कराएंगे अवगतदुर्ग । वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री सरजियस मिंज एवं अधिकारीगण आज जिला पंचायत सभा कक्ष में दुर्ग संभाग के स्थानीय प्रतिनिधियों से मिले तथा उनसे पंचायती राज संस्थाओं की कार्यप्रणाली को और बेहतर बनाने को लेकर सुझाव भी लिये। श्री मिंज ने सबसे पहले पंचायत प्रतिनिधियों से सुझाव लिये और इसके बाद जनपद पंचायत और जिला पंचायत के प्रतिनिधियों से सुझाव लिये। स्थानीय निकाय के प्रतिनिधियों ने कहा कि पंचायतों की आय मजबूत करने से इनमें और भी प्रभावी तरीके से काम हो पाएगा लेकिन ग्राम पंचायत स्तर पर करारोपण और इसकी वसूली प्रभावी रूप से नहीं हो पा रही। सरपंचों को इस संबंध में अधिक अधिकार मिले तो इसकी वसूली प्रभावी रूप से हो पाएगी। गांव में सरपंच-सचिव के पास काफी काम होते हैं यदि करारोपण और वसूली के लिए पृथक से अमला हो तो यह कार्य प्रभावी रूप से हो सकेगा। इसके लिए जिला पंचायत तक करारोपण के कैडर को मजबूत करना होगा। इसके साथ ही पंचायत अपने यहां कार्यों के लिए विभिन्न विभागों को अनापत्ति प्रमाणपत्र देते हैं। बहुत से काम ऐसे होते हैं जिसमें विभागों को आय अर्जित होती है। इस एनओसी के लिए कुछ राशि पंचायत द्वारा ली जाए और इसका उपयोग गांव में उपयोगी संसाधनों के निर्माण के लिए किया जाए। इसके साथ ही ऐसे क्षेत्रों का भी चुनाव करना चाहिए जहां पर शुल्क लगाकर गांव के लिए उपयोगी कार्य किये जा सकते हैं। मसलन बोर खनन का विषय है। किसी ने बोर खनन कराया तो इसके बदले कुछ शुल्क दें ताकि उस पर पौधरोपण, सोख्ता गड्ढा जैसे कार्य कराए जा सकें ताकि बोर खनन के माध्यम से होने वाली पानी की क्षति को संतुलित किया जा सके। इससे गांव में वाटर हारवेस्टिंग भी कराई जा सकती है। बैठक के पश्चात आयोग के अध्यक्ष श्री मिंज ने प्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि वित्त आयोग जमीनी परिस्थितियों पर लगातार नजर रख रहा है और जनप्रतिनिधियों से लगातार चर्चा कर रहा है। बातचीत से उपयोगी फीडबैक मिलते हैं जिन्हें शासन की ओर प्रेषित किया जाएगा। इस दौरान संभागायुक्त श्री महादेव कांवरे ने भी अपना संदेश दिया। श्री कांवरे ने कहा कि स्थानीय निकायों के प्रतिनिधियों से हुई बातचीत में बहुत सी उपयोगी बातें सामने आई हैं। इन उपयोगी सुझावों के क्रियान्वयन से पंचायती राज संस्थाओं के बेहतर संचालन में और मदद मिल पाएगी। इस दौरान आयोग के सचिव श्री सतीश पांडे, संयुक्त सचिव श्री जेएस विरदी भी मौजूद थे। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री अश्विनी देवांगन सहित संभाग के अन्य जिलों के सीईओ भी मौजूद रहे।वित्तीय अधिकार बढ़ें तो जनाकांक्षाओं को और बेहतर तरीके से कर सकते हैं पूरा- बैठक में स्थानीय निकाय के प्रतिनिधियों ने कहा कि जनता से होने वाले लगातार संवाद के दौरान जनता की माँगें सामने आती हैं। इन्हें पूरा करने के लिए स्थानीय निकायों के प्रतिनिधियों के वित्तीय अधिकार का दायरा और बढ़ाने की जरूरत है। अपने क्षेत्र के विकास के लिए एक निश्चित राशि भी स्थानीय निकायों के प्रतिनिधियों को दी जानी चाहिए। पंद्रहवें वित्त की राशि का उपयोग पेयजल के इतर कामों के लिए भी होना चाहिए क्योंकि जलजीवन मिशन के आने के बाद इस क्षेत्र में दिक्कत दूर हुई है। जनपद पंचायत और जिला पंचायत को व्यावसायिक गतिविधि के माध्यम से आय बढ़ाने के लिए कार्य करना चाहिए। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शालिनी रिवेंद्र यादव ने विस्तार से पंचायतों के आय के विस्तार के लिए सुझाव दिये और पंचायती राज को अधिक मजबूत बनाने सुझावों पर चर्चा भी की।
- दुर्ग । प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन मंगलवार 21 जून को जिला प्रशासन की ओर से किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू होंगे। जिले में वृहद रूप से इसे आयोजित किये जाने हेतु दुर्ग कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे द्वारा योग दिवस कार्यक्रम की तैयारी एवं सम्पन्न कराये जाने हेतु जिला अधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है। कार्यक्रम कलेक्टोरेट परिसर के सामने शताब्दी गार्डन में मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, लोक निर्माण गृह, जेल, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व पर्यटन एवं संस्कृति विभाग, छ.ग. शासन के मुख्य आतिथ्य में जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, अधिकारी एवं कर्मचारियों की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित होगा।बारिश की स्थिति में यह आयोजन खालसा स्कूल में होगा।
- कोरिया । कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पेट्रोल पंप संचालकों के साथ बैठक कर जिले में पेट्रोल-डीजल की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में बैकुंठपुर, मनेंद्रगढ़ और खड़गवां के एसडीएम, खाद्य अधिकारी, खाद्य निरीक्षक, एचपीसीएल और आईओसीएल के अधिकारी एवं समस्त पेट्रोल पंप संचालक उपस्थित थे।बैठक में कलेक्टर ने जिले में वर्षा ऋतु की स्थिति देखते हुए पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देशित किया कि छोटे किसानों एवं दो पहिया वाहन आदि को प्राथमिकता देते हुए आपूर्ति सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि भरतपुर जैसे दूरस्थ क्षेत्रों में निर्बाध आपूर्ति बनी रहे। यदि सप्लाई में स्थानीय स्तर पर किसी तरह की कोई समस्या आती है तो प्रशासन द्वारा हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने संचालकों से कहा कि मांग और आपूर्ति में समन्वय स्थापित करते हुए काम करें जिससे आमजनों को असुविधा न हो। बैठक में पेट्रोल पंप संचालकों ने संबंधित कंपनी से पेट्रोलियम की आपूर्ति की जानकारी कलेक्टर को दी। कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि नियमानुसार पेट्रोल डीजल की आपूर्ति सुनिश्चित करें, ऐसा नहीं होने पर संबंधित पर कार्रवाई भी की जाएगी।
- -कलेक्टर ने योग दिवस की तैयारियों को दिया अंतिम रूपमहासमुंद । आठवाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजन को लेकर कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने आज संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 कल मंगलवार 21 जून को जिले के अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल सिरपुर के सुरंग टीला में आयोजित होगा। कलेक्टर ने अधिकारियों को तय की गई जिम्मेदारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने आमंत्रण पत्र से लेकर आयोजन स्थल और मानसून के मद्देनजर वैकल्पिक व्यवस्था की भी जानकारी ली। उन्होंने विद्यार्थियों के योगाभ्यास की भी जानकारी ली। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम मंत्री डाॅ. शिवकुमार डहरिया होंगे। बैठक में एडीएम डाॅ. नेहा कपूर, एसडीएम श्री भागवत जायसवाल सहित जिला शिक्षा अधिकारी, आयुर्वेद अधिकारी एवं स्कूल के प्राचार्य उपस्थित थे।योग प्राचीन भारतीय परम्परा का अमूल्य उपहार है। योग हमारे दिमाग और आत्मा को शांत रखने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। इसके अलावा हमारे शरीर के इम्यूनिटी प्रक्रिया को सबल प्रदान करता है। योग रोग के रोकथाम के लिए भी जाना जाता है। मालूम हो कि आठवाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 पूरे विश्व में मानवता के लिए योग थीम के साथ मनाया जा रहा है।बता दें कि अब तक अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के थीम 2015 में सद्भाव और शांति के लिए योग, 2016 में युवाओं को कनेक्ट करेंगे, 2017 में स्वास्थ्य के लिए योग, 2018 में शांति के लिए योग थी। इसी प्रकार 2019 में पर्यावरण के लिए योग, 2020 में घर पर योग और परिवार के साथ योग और 2021 में योग फॉर वेलनेस थी। इस वर्ष 2022 की थीम मानवता के लिए योग है। जो दुनिया भर में एकता की भावना को बढ़ावा देगा। file photo
- -मन बहलाने दी पेंटिंग सामग्री एवं कहानियों की किताबें-तेजी से सामान्य हो रहा राहुल का जीवनबिलासपुर । कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर आज अपोलो अस्पताल का दौरा कर राहुल साहू के स्वास्थ्य का जायजा लिया। डॉ मित्तर आज ही अवकाश के बाद बिलासपुर पहुंचे हैं। राहुल साहू को बोरवेल के गड्ढे से रेस्क्यू करने के बाद मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय अपोलो अस्पताल में बेहतर इलाज कराया जा रहा है। उनको अस्पताल में भर्ती हुये पांच दिवस हो चुके हैं। उनकी तबीयत में तेजी से सुधार हो रहा है। स्वास्थ्य के तमाम सूचकांक सामान्य हो रहे हैं। स्वयं होकर अब बिस्तर में बैठ भी जा रहा है। परिजनों एवं आगंतुकों की भावनाओं और इशारों पर मुस्कान भरी प्रतिक्रिया भी दे रहा है। डॉक्टरों ने उम्मीद जतायी कि एक सप्ताह में राहुल पूरी तरह स्वस्थ हो जायेगा। कलेक्टर डॉ मित्तर ने राहुल के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की। उन्होंने राहुल का मन बहलाने के लिए के लिए पेण्टिंग सामग्री एवं बच्चों की कहानियों से संबंधित पुस्तकों के सेट भी भेंट किये। उन्होंने राहुल की माता और परिजनों से भी मुलाकात कर अस्पताल में मिल रही स्वास्थ्य एवं अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने उनसे घटना की विस्तृत वृत्तांत भी सुनी। इस अवसर पर अपोलो अस्पताल के प्रमुख डॉ. मनोज नागपाल, इलाज कर रहे प्रमुख डॉक्टर डॉ. सुशील कुमार एवं डॉ. इंदिरा मिश्रा, पीआरओ देवेश गोपाल सहित जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रमोद महाजन और सहायक संचालक शिक्षा श्री संदीप चोपड़े उपस्थित थे।
- -साढ़े तीन वर्षों में छत्तीसगढ़ में तैयार किए गए 1517 करोड़ रूपए की लागत से 172 पुलः श्री साहूरायपुर। छत्तीसगढ़ के लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने कहा है कि रायपुर के लोगों को बहुत जल्द एक्सप्रेस वे की सौगात मिल जाएगी। श्री साहू ने कहा है कि एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है और जल्द ही इसे जनता के नाम लोकार्पित कर दिया जाएगा। लोक निर्माण मंत्री श्री साहू ने बताया है कि छत्तीसगढ़ में पिछले साढ़े तीन वर्षों में 1517 करोड़ रूपए की लागत से कुल 172 पुलों का निर्माण कराया गया है। इनमें लगभग 548 करोड़ रूपए के 17 नग आर.ओ.बी.,आर.यू.बी और फ्लाई ओवर शामिल हैं।श्री साहू ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना संकट के बाद भी निर्माण कार्य प्रभावित नहीं हुए और राज्य की जनता के आवागमन के सहूलियत के लिए लोक निर्माण विभाग लगातार काम कर रहा है। आम लोगों को परेशानी ना हो इसलिए अब खराब सड़कों के पैच रिपेयर कराने की बजाए पूरी सड़क पर नया डामरीकरण कराया जा रहा है ताकि सड़कों की गुणवत्ता बनी रहे। श्री साहू ने कहा है कि प्रदेश में पहले सिंगल लेन की सड़कों की संख्या ज्यादा थी, लेकिन मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देशों के बाद अब ज्यादातर सिंगल लेन सड़कों को डबल लेन में बदल दिया गया है ताकि आवागमन में कहीं कोई समस्या ना रहे और नागरिकों को इससे लाभ मिले।
- -विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत कोरबा और समाज कल्याण मंत्री बालोद में होंगी मुख्य अतिथि-योग आयोग के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा के मुख्य आतिथ्य में राजधानी में होगा राज्य स्तरीय समारोहरायपुर । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को जिला स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने मंत्रीगणों, विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संसदीय सचिवों, विधायकों, आयोग- प्राधिकरणों के अध्यक्ष और सदस्यों को मुख्य अतिथि नामांकित किया गया है। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत कोरबा जिले और समाज कल्याण मंत्री महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया बालोद में मुख्य अतिथि होंगी। योग आयोग के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा रायपुर जिले में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों के लिए कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे बेमेतरा जिला, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम सूरजपुर, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया महासमुंद, खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत गरियाबंद, गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू दुर्ग, वन एवं परिवहन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर कबीरधाम, उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल रायगढ़, ग्रामोद्योग मंत्री श्री गुरु रूद्रकुमार मुंगेली, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री टी.एस. सिंह देव सरगुजा और राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल कोरिया जिले के मुख्य अतिथि रहेंगे।इसी प्रकार छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष श्री मनोज मंडावी कांकेर जिला, संसदीय सचिव डॉ. रश्मि आशीष सिंह बिलासपुर, संसदीय सचिव श्री चन्द्रदेव राय जांजगीर-चांपा, संसदीय सचिव श्री चिन्तामणी महाराज बलरामपुर, संसदीय सचिव श्री शिशुपाल सोरी सुकमा, मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष डॉ. लक्ष्मी धु्रव धमतरी, छत्तीसगढ़ योग आयोग के सदस्य श्री गणेश योगी बलौदाबाजार-भाटापारा, मध्य क्षेत्र आदिवासी प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री लालजीत सिंह राठिया जशपुर, छत्तीसगढ़ योग आयोग के सदस्य श्री राजेश नारा बस्तर, बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री संतराम नेताम कोण्डागांव, छत्तीसगढ़ योग आयोग के सदस्य श्री रविन्द्र सिंह राजनांदगांव, विधायक श्री चंदन कश्यप नारायणपुर, बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम मंडावी बीजापुर, बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री लखेश्वर बघेल दंतेवाड़ा और विधायक डॉ. के.के. धु्रव को गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के लिए मुख्य अतिथि नामांकित किया गया है।