- Home
- छत्तीसगढ़
-
जगदलपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल गिरोला में बुधवार 25 जनवरी को सिरहा, गुनिया, गायता, पुजारी, मांझी, बाजा-मोहरिया, आठ पहरिया, राजीव युवा मितान क्लब, गोठान समिति और पंचायती राज प्रतिनिधि सम्मान समारोह में शामिल होने के पश्चात् इनके बीच बैठकर भोजन किया। राजीव भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत सिरहा, गुनिया, गायता, पुजारी, मांझी, बाजा-मोहरिया, आठ पहरियाओं को प्रतिवर्ष सात हजार रुपए प्रदान करने तथा प्रदेश में सांस्कृतिक एवं पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के साथ ही शासन की योजनाओं को आमजनों तक पहुंचाने के लिए राजीव युवा मितान क्लबों के गठन के लिए आज मुख्यमंत्री का सम्मान किया गया। गिरोला में सम्मान समारोह के पश्चात् मुख्यमंत्री को भोजन के लिए आमंत्रित किया गया। यहां उन्हें दोना-पत्तल में पारंपरिक रुप से बनाई गई चरोटा भाजी व कुलथी, घोड़ा भाजी, बथवा भाजी, मुनगा भाजी, चना भाजी, गोभी भाजी, गोभी भाजी, मेथी भाजी, लाल भाजी, सुखा केला, लौकी, पपीता, मुनगा आमट, चापड़ा आमट, सेमी आलू, जिरा भाजी, सरसों भाजी आदि की सब्जी, केउ चटनी, टमाटर चटनी, भेंडा चटनी, भेजरी चटनी, चापड़ा चटनी, इमली चटनी, छोटी टमाटर की चटनी, बांगा चटनी, उसका कांदा, कोचई एवं तरकारिया कांदा, बादशाह भोग चावल, कोदो चावल, चिकमा चावल, राहरदाल, मुंग दाल, चना दाल, उड़द दाल, कुल्थी दाल, झुड़ंगा दाल, मसुर दाल, लाखड़ी दाल, मंडिया पेज, मुकरी पेज आदि परोसी गई। प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा, सांसद श्री दीपक बैज, चित्रकोट विधायक श्री राजमन बेंजाम सहित जनप्रतिनिधियों ने भी इस अवसर पर सिरहा, गुनिया, गायता, पुजारी, मांझी, बाजा-मोहरिया, आठ पहरिया, राजीव युवा मितान क्लब, गोठान समिति और पंचायती राज प्रतिनिधियों के साथ बैठकर भोजन किया।
-
-मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना: हितग्राही को प्रति वर्ष प्रति एकड़
-योजना के कुशल क्रियान्वयन के लिए ली गई बैठकरायपुर। वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के निर्देशानुसार ‘मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना’ के कुशल क्रियान्वयन के संबंध में विगत दिवस वनमंडलाधिकारी श्री कुमार निशांत की अध्यक्ष्ता में वनमंडल बिलासपुर तथा अनुसंधान एवं विस्तार बिलासपुर के संयुक्त तत्वाधान में कार्यशाला का आयोजन हुआ। गौरतलब है कि कृषकों की आय में वृद्धि के उद्देश्य से हाल ही में राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना को वित्तीय वर्ष 2023-24 से लागू करने की स्वीकृति प्रदान की गई है।‘मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना‘ में भाग लेने हेतु इच्छुक कृषक अथवा संस्था अपने क्षेत्र के वन परिक्षेत्र अधिकारी कार्यालय में सम्पर्क कर आगामी वर्ष में रोपण हेतु आवश्यक पौधों की जानकारी सहमति पत्र के साथ दे सकते हैं। इस योजना में कृषकों के निजी भूमि में प्रतिवर्ष 36 हजार एकड़ के मान से पांच वर्षों में एक लाख 80 हजार एकड़ वाणिज्यिक वृक्ष प्रजातियों (क्लोनल नीलगिरी, टिशू कल्चर बांस, टिशू कल्चर सागौन, मिलिया डूबिया एवं अन्य आर्थिक लाभकारी प्रजाति) का रोपण किया जाएगा। समस्त वर्ग के सभी इच्छुक भूमि स्वामी, शासकीय, अर्ध-शासकीय एवं शासन के स्वायत्त संस्थाएं, निजी शिक्षण संस्थाएं, निजी ट्रस्ट, गैर शासकीय संस्थाएं, पंचायते तथा भूमि अनुबंध धारक जो अपने भूमि में रोपण करना चाहते है, इस योजना के हितग्राही होंगे। -
सूरजपुर/ जिले में संचालित स्वामी आत्मानन्द शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के रिक्त पदों पर प्रतिनियुक्ति, संविदा भर्ती हेतु वॉक-इन-इन्टरव्यू 27 जनवरी 2023 एवं 28 जनवरी 2023 को नियत था जिसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित की जाती है। संबंधित वॉक-इन-इन्टरव्यू संशोधित तिथि 06 फरवरी 2023 को गणित, जीव विज्ञान, अंग्रेजी, विज्ञान, प्रयोगशाला सहायक एवं 06 फरवरी 2023 को संस्कृत, वाणिज्य, हिन्दी, सामाजिक विज्ञान के लिए प्रातः 09.00 बजे से आयोजित होगी। शेष विवरण, आवश्यक निर्देश, नियम-शर्ते एवं स्थान यथावत रहेगा। अभ्यर्थी जिले की वेबसाईट
https://surajpur.nic.in/ पर विस्तृत जानकारी का अवलोकन कर सकते है। -
रायपुर । मुख्यमंत्री ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। मुख्यमंत्री के साथ उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, लोकसभा सांसद श्री दीपक बैज, राज्यसभा सांसद श्रीमती फूलोदेवी नेताम, बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री लखेश्वर बघेल , विधायक श्री अनूप नाग भी उपस्थित हैं।
मुख्यमंत्री ने मंदिर प्रांगण में बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास विकास प्राधिकरण मद से निर्मित कराई गई 9 गुमटियों की चाबी हितग्राहियों को सौंपी। प्राधिकरण द्वारा 1-1 लाख रुपए की राशि स्वरोजगार हेतु प्रत्येक हितग्राहियों को स्वीकृत की गई है। इसमें से 90 हजार रुपए की राशि से गुमटी बनाई गई है। पूजन सामग्री दुकान के संचालन के लिए 10 हजार रुपए की राशि हितग्राहियों को प्रदान की गई है।
योजना की हितग्राही मीरा और तिलकबति ने बताया कि पहले ठेला में पूजन सामग्री बेचते थे। अब गुमटी मिलने से उन्हें काफी सुविधा होगी। स्थाई ठिकाना मिल गया है। -
धमतरी। राष्ट्रीय निगम की अनुसूचित जनजाति वर्ग की संचालित योजना में ऋण प्रदाय करने के लिए जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति द्वारा आवेदन मंगाए गए थे। निगम मुख्यालय रायपुर से मिले लक्ष्य अनुसार हितग्राहियों के चयन हेतु चयन समिति की बैठक आगामी 30 जनवरी को आहूत की गई है। यह बैठक दोपहर 12 बजे से कलेक्टोरेट के कक्ष क्रमांक 48 में आयोजित की जाएगी।
-
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस्तरवासियों को लगभग 133 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी ।
-
मुख्यमंत्री श्री बघेल एवं गृहमंत्री श्री साहू ने सम्मानित होने वाले पुलिस अधिकारियों एवं जवानों को दी बधाई
गृह मंत्रालय ने जारी की पुलिस मेडल्स से सम्मानित होने वाले अधिकारियों व जवानों की सूची
रायपुर। भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस मेडल्स से सम्मानित होने वाले अधिकारियों एवं जवानों की सूची जारी कर दी है। गृह मंत्रालय से जारी मेडल लिस्ट में पुलिस मेडल फॉर गैलंट्री अवॉर्ड के लिए के लिए 7, प्रेसिडेंट पुलिस मेडल के लिए एक और पुलिस मेडल फॉर मेरीटोरियस सर्विस के लिए 10 पुलिस अधिकारियों एवं जवानों का चयन किया गया है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने पुलिस मेडल्स से सम्मानित होने वाले सभी पुलिस अधिकारियों एवं जवानों को बधाई दी है।
जारी सूची में पुलिस मेडल फॉर गैलंट्री अवॉर्ड के लिए आईपीएस श्री अभिषेक पल्लव, आरआई श्री वैभव मिश्रा, एसआई श्री अश्विनी सिन्हा, एसआई श्री यशवंत श्याम, एसआई श्री उत्तम कुमार, हेड कांस्टेबल श्री उशरू राम कोर्राम तथा एपीसी स्व. श्री कृशपाल सिंह कुशवाह का चयन किया गया है।
गृह मंत्रालय की तरफ से जारी सूची में प्रेसिडेंट पुलिस मेडल के लिए एडीजी श्री विवेकानंद सिन्हा का चयन किया गया है।
इसके अलावा मेरीटोरियस सर्विस ऑफ पुलिस मेडल के लिए रायपुर आईजी श्री अजय कुमार यादव, बिलासपुर आईजी श्री बद्रीनारायण मीणा, आईपीएस श्री झाडूराम ठाकुर, ईओडब्ल्यू एसपी श्री पंकज चंद्रा, एडिशनल एसपी श्री अनंत कुमार साहू, इंस्पेक्टर श्री कमलेश्वर सिंह, कंपनी कमांडर श्री अर्जुन सिंह ठाकुर, प्लाटून कमांडर श्री संजय कुमार दुबे, प्लाटून कमांडर श्री हरिहर प्रसाद तथा हेड कांस्टेबल श्री बलवीर सिंह का चयन किया गया है। - दुर्ग । महिलाओं हेतु विशेष प्लेसमेंट (वूमन स्पेसिफिक जॉब फेयर) कैंप का आयोजन दिनांक 30 जनवरी को स्थान जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग में समय - प्रातः 11 बजे से किया जाएगा, जिसमें विनायक जॉब कन्सल्टेंट, रायपुर एवं फाइंड दक्ष, भिलाई के द्वारा कुल 146 रिक्त पदो के लिए नियुक्तिः की जायेगी। जिसमें कम्प्यूटर ऑपरेटर (10), बैंक ऑफिस एक्जीक्यूटिव (05), फ्रंट ऑफिस एडमिन (01), सेल्स एक्जीक्यूटिव (12), ऑपरेशन एक्जीक्यूटिव (02), एच. आर. एक्जीक्यूटिव (02), काउंटर सेल्स (11), स्टॉफ नर्स (05), एकाउंटेंट (02) के पद रिक्त है। इसी प्रकार फिल्ड एक्जीक्यूटिव (10), सर्विस इंजिनियर (02), सेल्स मैनेजर (02), सेल्स कोआर्डिनेटर (08), मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव (10), एसोसिएशन कोआर्डिनेटर (01), ऑफिस एडमिनिस्ट्रेशन (05) के पद रिक्त है। डाटा एंट्री ऑपरेटर (05), टेलिकॉलर (01), एच. आर. ऑफिसर (01), पर्सनल असिस्टेंट (01), आई.टी. एक्जीक्यूटिव (02), टेली ऑपरेटर (01), एस.ए.पी. कन्सल्टेंट (01), एकाउंट असिस्टेंट (03) के पद रिक्त है। इसी प्रकार एकाउंट मैनेजर (01), सिक्योरिटी गार्ड (02), टेलिकॉलर एक्जीक्यूटिव (04), बैक ऑफिस असिस्टेंट (05), फ्रंट ऑफिस एक्जीक्यूटिव (06), लेरेवल डेवलपर (10), एच. आर. एक्जीक्यूटिव (02), टेलिकॉलर (13) के पद रिक्त है।अतः इच्छुक अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड समस्त दस्तावेजों की स्वप्रमाणित छायाप्रति एवं 2 नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में उपस्थित हो सकते हैं। रिक्तियों से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिये जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, दुर्ग के सूचना पटल अथवा मॉडल कैरियर सेंटर, दुर्ग के फेसबुक पेज पर देखा जा सकता है।
- निर्वाचन कार्यों में उत्कृष्ट कार्यों पर राज्य स्तरीय कार्यक्रमआज राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर होने वाले कार्यक्रम में किया जायेगा पुरस्कृतरायपुर। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट निर्वाचन कार्य को संपन्न कराने के लिए इस वर्ष कांकेर जिले को राज्य स्तरीय सर्वश्रेष्ठ जिला का पुरस्कार दिया जाएगा। इंदिरा गांधी कृषि महाविद्यालय में 25 जनवरी को आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में कांकेर जिले को पुरस्कृत किया जाएगा।मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में आज कांकेर कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला उक्त पुरस्कार ग्रहण करेंगी।उल्लेखनीय है कांकेर जिले में निर्वाचन संबंधी कार्यों को बहुत ही उत्कृष्ट तरीके से किया गया। भानुप्रतापपुर उपचुनाव में बहुत कम समय में निर्वाचन शांति एवं सफलतापूर्व संपन्न कराया गया।जिले की ये रहीं उपलब्धियां- भानुप्रतापपुर उप चुनाव में ईवीएम मैनेजमेंट, निर्वाचन में संलग्न कर्मचारियों का प्रशिक्षण, मतदान केंद्र, स्ट्रांग रूम, मतगणना केंद्र की तैयारियां, मतदान केंद्रों का सतत निरीक्षण, संवेदनशील मतदान केंद्रों की सुरक्षा-व्यवस्था, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम-जिसके अंतर्गत रंगोली, क्विज, निबंध आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
- -जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा छत्तीसगढ़ के पहाड़ी कोरबा जनजाति के दो सदस्य अतिथि के रूप में आमंत्रित-देश की राजधानी के भ्रमण के साथ ही राजघाट में आयोजित समारोह में होंगे शामिलरायपुर। नई दिल्ली के राजपथ में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह 2023 में छत्तीसगढ़ के पहाड़ी कोरबा जनजाति के दो सदस्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। बलरामपुर जिले के पहाड़ी कोरबा जनजाति के श्री फोदा कोरबा एवं श्रीमती सुरीत कोरबा को भारत सरकार जनजातीय मंत्रालय द्वारा अतिथि नामांकित किया गया है। ये अतिथि 1 फरवरी तक विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे यहां देश की राजधानी के भ्रमण के साथ ही राजघाट में आयोजित समारोह में भी शामिल होंगे। यात्रा का मुख्य उद्देश्य जनजातीय अतिथियों को देश की राजधानी में रहकर गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर देश की समृद्धशाली सांस्कृतिक विविधता से रूबरू कराना है। आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा सहायक जनसम्पर्क अधिकारी श्री गुरमीत सिंह मुख्यालय नवा रायपुर को लॉयजन ऑफिसर नियुक्त किया गया है।उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मिलित होने के लिए आदिम जाति विभाग द्वारा आदिवासी समुदाय के दो अतिथियों को नामांकित किया जाता है। पूर्व के वर्षों में बैगा, बिरहोर, कमार, अबूझमाड़िया, पण्डो एवं भुंजिया जनजाति से नामांकित कर कार्यक्रम के लिए भेजा गया है। इसी कड़ी में इस वर्ष पहाड़ी कोरबा जनजाति के सदस्यों को अतिथियों के रूप में भेजा जा रहा है। आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग मंत्री डॉ. श्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, सचिव श्री डी.डी.सिंह एवं आयुक्त श्रीमती शम्मी आबिदी ने आदिवासी अतिथियों को सफल यात्रा हेतु शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं।
- रायपुर। चिरमिरी नगर के समीप स्थित भुकभुकी जलाशय क्षेत्र में एडवेंचर पार्क का निर्माण कराए जाने की पहल जिला प्रशासन द्वारा शुरू की जा रही है। कलेक्टर श्री पी.एस. ध्रुव ने इस एडवेंचर पार्क के लिए प्रस्तावित स्थल का मौका मुआयना किया और अधिकारियों को प्रोजेक्ट तैयार करने के निर्देश दिए। यहां यह उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा भुकभुकी जलाशय क्षेत्र में एडवेंचर पार्क विकसित किए जाने की घोषणा की गई थी। जिला प्रशासन द्वारा सर्वेक्षण, प्रोजेक्ट तैयार एवं अन्य गतिविधियों के विकास के लिए डीएमएफ मद से 60 लाख रूपए की मंजूरी दी गई है। एडवेंचर पार्क के निर्माण के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित वन एवं तकनीकी विभाग की अधिकारियों की एक उच्चस्तरीय कमेटी भी गठित की गई है।भुकभुकी जलाशय 40 हेक्टेयर में निर्मित है। यह जलाशय पहाड़ियों से घिरा हुआ है। यहां का प्राकृतिक दृश्य बहुत ही मनोरम और एडवेंचर पार्क के अनुरूप है। भुकभुकी जलाशय से वर्तमान में तीन गांव के किसानों को एक हजार एकड़ में सिंचाई सुविधा मिलेगी। इस जलाशय से सिंचाई के लिए नहर का निर्माण कराया जा रहा है। फिलहाल इस जलाशय को स्थानीय मछुआ समिति को मछली पालन के लिए पट्टे में दिया गया है। भुकभुकी जलाशय के क्षेत्र में निर्मित होने वाले एडवेंचर पार्क के लिए समीपस्थ दोनों पहाड़ियों पर रिसॉर्ट का निर्माण कराया जाएगा। यहां बेस जम्पिंग, जिप लाईनिंग, उबड़-खाबड़ एवं ऊंची-नीचीे पहाड़ियों के बीच मोटर साईकिल रेसिंग, ट्रैकिंग, रॉक क्लाईंम्बिंग, मॉउंटेन बाईकिंग सहित पैराशूटिंग एवं अन्य एडवेंचर की सुविधाएं विकसित की जाएंगी।कलेक्टर श्री ध्रुव ने एडवेंचर पार्क के लिए प्रस्तावित स्थल का मौका मुआयना करने के बाद समीपस्थ गांव के ग्रामीणों से मुलाकात कर शासन की योजनाओं एवं कार्यक्रमों विशेषकर मनरेगा, पीडीएस चावल वितरण, स्वास्थ्य सुविधा, वनाधिकार पट्टा वितरण, मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना आदि के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर ने इस मौके पर ग्रामीणों द्वारा बाड़ी में की जा रही सब्जी की खेती का भी मुआयना किया। उन्होंने ग्रामीणों को सब्जी की खेती को और बेहतर तरीके से करने के साथ-साथ ढलान वाली जमीनों में कोदो, कुटकी, राई की फसल लेने की समझाईश दी। ग्रामीणों ने बताया कि भुकभुकी जलाशय के सिंचाई के लिए पानी मिलने से उन्हें कृषि कार्य में सुविधा होने लगी है।
- रायपुर।आजादी के 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इस अमृतकाल को कार्यक्रमों की श्रृंखला के रूप में मनाया जाना प्रस्तावित है। इसी क्रम में एक विशेष पहल के अंतर्गत केन्द्र सरकार द्वारा कैदियों की कुछ श्रेणियों को विशेष माफी देने और 26 जनवरी 2023 को उन्हें रिहा करना प्रस्तावित किया गया है। राज्यपाल अनुसुईया उइके ने आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर शासन के इस निर्णय के फलस्वरूप प्रदेश के 24 सजायाफ्ता कैदियों को 26 जनवरी 2023 गणतंत्र दिवस के मौके पर रिहा करने के प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है। उल्लेखनीय है कि राज्यपाल के समक्ष 37 सजायाफ्ता कैदियों की सजा माफी की अनुशसा की गई थी।उल्लेखनीय है कि भारत का संविधान के अनुच्छेद 161 के अनुसार किसी विधि के विरूद्ध, किसी अपराध के लिए सिद्धदोष ठहराये गये, किसी व्यक्ति के दंड को क्षमा, उसका प्रविलम्बन, विराम या परिहार करने की अथवा दंडादेश के निलम्बन, परिहार या लघुकरण की शक्ति राज्यपाल में निहित होती है।आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर कुछ विशेष कैदियों को रिहा करने का उद्देश्य जेल में अनुशासन और सदाचरण सुनिश्चित करना तथा प्रोत्साहन के रूप में जेल से जल्दी रिहाई की संभावनाओं का अवसर प्रदान करना है। निश्चित ही इससे अपराधी जीवन का त्याग और देश के जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए भी प्रोत्साहन मिलेगा।
-
रायपुर/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस हमें प्रजातांत्रिक मूल्यों और परम्पराओं को मजबूत बनाने के लिए जागरूक करता है। यह दिन लोकतांत्रिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अधिकारों और कर्तव्यों का बोध कराता है।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि भारत अपनी लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए दुनिया भर में जाना जाता है। हम सबकी प्राथमिक जिम्मेदारी है कि हम अपने लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी भागीदारी निभाएं। सभी नागरिकों को अपने बहुमूल्य मताधिकार का प्रयोग पूरी जिम्मेदारी और निर्भीकता से करना चाहिए। मुख्यमंत्री ने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी युवाओं से मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने और और मतदान प्रक्रिया में शामिल होकर गौरवशाली परंपरा का हिस्सा बनने का आव्हान किया है। -
रायपुर/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 25 जनवरी को राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने अपने बधाई संदेश में कहा है कि पर्यटन का देश-प्रदेश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। इससे न सिर्फ लोगों को स्थानीय सांस्कृतिक, भौगोलिक, प्राकृतिक, ऐतिहासिक स्थलों को जानने का मौका मिलता है, बल्कि यह हजारों परिवारों के जीवनयापन के लिए आजीविका के नए रास्ते भी खोलता है। इसे देखते हुए राज्य सरकार अपने प्राचीन धरोहरों को विकसित कर प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने की कार्ययोजना पर काम कर रही है।
श्री बघेल ने कहा कि पुरातात्विक धरोहरों और प्राकृतिक विविधताओं से परिपूर्ण छत्तीसगढ़ का पर्यटन देश में अपनी पहचान स्थापित करता जा रहा हैं। यहां प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण अनेक रमणीय स्थलों के साथ-साथ गौरवशाली अतीत और समृद्ध विरासत को संजोए अनेक पुरातात्विक और ऐतिहासिक महत्व के स्थल हैं। सिरपुर में शैव, वैष्णव, बौद्ध और जैन मतों के सहअस्तित्व के पुरातात्विक प्रमाण है। सरगुजा के रामगढ़ में सीताबेंगरा गुफा, प्राचीनतम नाटयशाला, बस्तर में चित्रकोट, तीरथगढ़ के जलप्रपात, कुटुमसर की गुफाएं तक पूरे छत्तीसगढ़ में अनेक स्थल पर्यटन की दृष्टि से विशेष महत्व के हैं। महाप्रभु वल्लभाचार्य जी की जन्मस्थली के रूप में चम्पारण का विशेष धार्मिक महत्व है। प्राकृतिक स्थलों को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के साथ ही वहां मनोरंजन, ठहरने, भोजन आदि की व्यवस्था कर रिसोर्ट के रूप में विकसित किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ की पवित्र भूमि में जहां-जहां भगवान श्रीराम वनवास काल में गए उन्हें राम वन गमन पथ के रूप में विकसित किया जा रहा है। -
अवैध पशु परिवहन को रोकने कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश
जिला पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक सम्पन्न
रायपुर / छत्तीसगढ़ जीव जन्तु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री विद्याभूषण शुक्ला ने जिला पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने सर्वप्रथम पशुओं में होने वाली क्रूरता एवं रोकथाम के उपाय के संबंध में जानकारी ली। बैठक में बताया गया कि डेयरी फार्म के पर्ची के आधार पर अवैध पशु परिवहन हो रहे है। जिसे तत्काल प्रभाव में रोका जाना चाहिए। इस संबंध में अध्यक्ष ने पशु चिकित्सा विभाग को निर्देशित किया गया कि समस्त डेयरी फार्म को पशु क्रय-विक्रय की जानकारी के संबंध में पत्राचार किया जाए। इसी तरह पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया कि समस्त थानों को निर्देशित करें कि अवैध पशु परिवहन को रोकने कड़ी कार्यवाही की जाए। पशु को परिवहन करने वाले वाहन को राजसात किया जाए। पशुओं के प्रति बच्चों एवं अन्य को जागरूक करने विभिन्न आयोजन एवं पाठ्यक्रम में पंचतंत्र को शामिल करने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये गये। पशुओं के अवैध परिवहन को रोकने एवं अधिनियम का कड़ाई से पालन संबंधी निर्देश दिये गये। अवैध रूप से पशु पक्षी के क्रय विक्रय पर रोक लगाने तत्काल कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये गये। पशुओं में होने वाली क्रूरता को रोकने के लिए लोगों को करें जागरूक करने के दिए निर्देश। प्रतिबंधित दवाईयों के उपयोग को तत्काल बंद किये जाने पर बल दिया गया। इसके साथ ही प्रतिबंधित दवाईयों के विक्रय पर रोक लगाने संबंधि कार्यवाही किये जाने की बात कही गई। जनसख्या नियंत्रण कार्यक्रम के तहत नगर निगम में संलग्न विभागीय पशु चिकित्सको के कार्य की प्रशंसा की गई एवं निर्देशित किया गया कि अन्य जिलों में भी इस प्रकार के कार्यक्रम चलाया जाए। पशु चिकित्सको ने बताया कि तीन वर्षाे से लगभग 20 हजार लावारिस श्वान का बधियाकरण किया गया है।
बैठक में संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवायें जिला रायपुर द्वारा पशु क्रूरता अधिनियम एवं जिले में चल रहे कार्यों की जानकारी दी गई। उपाध्यक्ष छ.ग. जीव जन्तु कल्याण बोर्ड ने कहा कि जागरूकता से ही पशुओं में होने वाली क्रूरता को रोका जा सकता है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया गया कि स्कूल में बच्चों को जागरूक किया जायें। बैठक में उपाध्यक्ष श्री आलोक चन्द्राकर एवं सदस्य श्री मदन देवांगन, पुलिस विभाग, नगर निगम, शिक्षा विभाग, वन विभाग के अधिकारियों के साथ पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। -
प्रभारी अधिकारियों और आपरेटर्स के काम की होगी मानिटरिंग, बढ़िया काम करने पर मिलेगा प्रोत्साहन
समयसीमा की बैठक में कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने दिये निर्देश
दुर्ग / जिला अस्पताल एवं अन्य अस्पतालों में जीवनदीप समिति के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने के लक्ष्य को लेकर शतप्रतिशत कार्ड ब्लाक का लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने दिये। कलेक्टर ने कहा कि अभी लक्ष्य के अनुरूप दस प्रतिशत की वृद्धि पिछले कुछ महीनों में दर्ज की गई है लेकिन हमें शतप्रतिशत कार्ड ब्लाक करने की दिशा में काम करना होगा। प्रभारी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि शतप्रतिशत कार्ड ब्लाक हों। अच्छा काम करने वालों को प्रोत्साहित किया जाएगा और लापरवाही करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आज समीक्षा बैठक में अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का, नगर निगम भिलाई आयुक्त श्री रोहित व्यास, जिला पंचायत सीईओ श्री अश्विनी देवांगन, सहायक कलेक्टर श्री लक्ष्मण तिवारी, दुर्ग निगम आयुक्त श्री लोकेश चंद्राकर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
जिस इलाके में अवैध प्लाटिंग की अधिक शिकायत, उसकी पूर्व से इत्तला न करने पर संबंधित पटवारी को दी जाएगी नोटिस- कलेक्टर ने कहा कि अवैध प्लाटिंग के मामलों पर सख्त कार्रवाई हो। इसके लिए प्रोएक्टिव होकर कदम बढ़ाने की जरूरत है। अक्सर शिकायत मिलने पर या सूचना मिलने पर कार्रवाई होती है। संबंधित हल्के के पटवारी निरंतर अवैध प्लाटिंग पर नजर रखें और सूचना मिलते ही राजस्व अधिकारी को अवगत कराएं। इस बात का परीक्षण किया जाएगा कि किन इलाकों में अवैध प्लाटिंग अधिक हो रही है और ऐसे इलाके के पटवारियों को नोटिस दिया जाएगा यदि वे पूर्व में इसकी जानकारी नहीं देते हैं।
अवैध खनन पर भी रखें नजर-
कलेक्टर ने अवैध खनन पर भी नजर रखने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने राजस्व अधिकारी को खनिज विभाग की टीम के साथ संयुक्त मानिटरिंग करने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों का फीडबैक लें और लगातार इस ओर नजर रखे।
शराब दुकानों के आसपास सफाई रखने की जिम्मेदारी प्रबंधन की-
कलेक्टर ने कहा कि शराब दुकानों के आसपास गंदगी की शिकायत मिली है। दुकान के परिसर में सफाई रखने की जिम्मेदारी प्रबंधन की है। यह सुनिश्चित करें। इस पर भी मानिटरिंग टीम नजर रखेगी। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
नर्सरी को किया जाएगा विकसित-
कलेक्टर ने कहा कि हमारे जिले में चार बड़ी नर्सरी हैं और सभी में अच्छी संभावना है। लैंडस्केपिंग के लिए पौधों की सप्लाई यहीं से हो सकती है। इनके लिए माडर्न नर्सरी का प्लान तैयार करें ताकि सभी तरह के जरूरत के पौधों की और आधुनिक लैंडस्केपिंग की जरूरत के मुताबिक पौधे यहां तैयार किये जा सकें।
ग्रामीण सचिवालय की नियमित होती रहे मानिटरिंग-
कलेक्टर ने ग्रामीण सचिवालय के कार्यों की समीक्षा भी की। इसके लिए जिला प्रशासन ने एक रोटेशन तैयार किया है जिसके मुताबिक स्थानीय अमले को इस दौरान पूरी तरह से उपस्थित रहना है और इसकी मानिटरिंग नोडल अधिकारी करेंगे। इस पर हो रहे अमल की जानकारी भी कलेक्टर ने ली। -
दुर्ग/गणतंत्र दिवस की रिहर्सल आज पंडित रविशंकर स्टेडियम में संपन्न हुई। इस अवसर पर आईजी श्री आनंद छाबड़ा, कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा एवं अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का सहित अन्य अधिकारियों ने हिस्सा लिया। हर साल की परंपरा के अनुरूप इस वर्ष भी परेड को सलामी दी गई और रिहर्सल की निर्धारित प्रक्रिया का पालन किया गया।
-
लम्बे अरसे से बंद वाटर एटीएम हुआ चालू
कलेक्टर श्री ध्रुव के निरीक्षण के बाद एसईसीएल प्रबंधन की कवायद
रायपुर/मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भतरपुर कलेक्टर पी. एस. ध्रुव के निरीक्षण एवं कड़े निर्देश के बाद अंतत एसईसीएल प्रबंधन ने चिरमिरी स्थित एनसीपीएच हॉस्पिटल आने-जाने वाली सड़क के डामरीकरण का काम आज आनन-फानन में शुरू कर दिया है। एनसीपीएच हॉस्पिटल एसईसीएल प्रबंधन द्वारा संचालित है। इस हॉस्पिटल के आने-जाने की सड़क के मरम्मत एवं रखरखाव की जिम्मेदारी भी एसईसीएल प्रबंधन के जिम्मे है। लम्बे अरसे से यह सड़क जर्जर हो गई थी। आवागमन में मरीजों एवं परिजनों सहित राहगीरों को तकलीफ होती थी। सड़क में जगह-जगह गड़्ढे हो गए थे और बड़ी-बड़ी गिट्टियां उखड़ आई थी।
कलेक्टर श्री धु्रव ने बीते रविवार को चिरमिरी नगर निगम क्षेत्र में साफ-सफाई का जायजा लेने के दौरान आकस्मिक रूप से एनसीपीएच हॉस्पिटल के मुआयने पर पहुंचे थे। सड़क की जर्जर स्थिति देख कलेक्टर ने गहरी नाराजगी जताई थी और एसईसीएल प्रबंधन को तत्काल इसका डामरीकरण कराए जाने के भी निर्देश दिए थे। एसईसीएल प्रबंधन द्वारा मरीजों एवं उनके परिजनों के पेयजल सुविधा के लिए स्थापित वाटर एटीएम भी महीनों से बंद एवं बेकार पड़ा था। यह वाटर एटीएम अब फिर से चालू हो गया है और लोगों को इससे पेयजल मिलने लगा है।
कलेक्टर ने हॉस्पिटल और उसके परिसर में व्याप्त गंदगी, बंद पड़े वाटर एटीएम, जर्जर सड़क को लेकर एसईसीएल के प्रबंधक को कड़ी फटकार लगाने के साथ ही हॉस्पिटल की व्यवस्था को दुरस्त करने और जर्जर सड़क की मरम्मत कराए जाने के सख्त निर्देश दिए थे। कलेक्टर ने उक्त मामले में एसईसीएल के महाप्रबंधक से भी मोबाइल पर चर्चा कर उन्हें हॉस्पिटल और वहां के व्यवस्था की जानकारी दी थी। कलेक्टर ने एसईसीएल के महाप्रबंधक को जनहित के उक्त कार्यां को तत्काल ठीक कराए जाने के निर्देश दिए थे। हॉस्पिटल के सामने स्थित गार्डन को भी व्यवस्थित कराकर वहां औषधी और छायादार पौधों का रोपण कराए जाने के निर्देश प्रबंधन को दिए गए थे।
कलेक्टर के निर्देश के बाद प्रबंधन ने रोड़ का डामरीकरण कार्य तत्काल शुरू कराए जाने के साथ ही हॉस्पिटल में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं को सुधारने में जुट गया है। गौरतलब है कि सड़क डामरीकरण की निविदा स्वीकृत होने के बावजूद भी एसईसीएल प्रबंधन द्वारा डामरीकरण कार्य में बिना वजह लेट-लतीफी की जा रही थी। कलेक्टर ने एसईसीएल के सिविल इंजीनियर को निरीक्षण के दौरान मौके पर तलब कर डामरीकरण के कार्य को 24 घंटे के भीतर ही शुरू कराने की सख्त हिदायत दी थी। -
रायपुर/ छत्तीसगढ़ राज्य के किसी भी नगरीय और अन्य क्षेत्रों में स्थापित बी.टी.एस./टेलीकाम टावर राज्य के किसी भी एथॉरिटी द्वारा सील नहीं की जा सकेगी और न ही उसकी विद्युत आपूर्ति बाधित की जा सकेगी। इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासन के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा राज्य शासन के समस्त विभागों को पत्र प्रेषित कर भारत सरकार के गाइडलाइन के अनुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देश में यह भी कहा गया है कि राज्य के भीतर स्थापित किए गए बी.टी.एस./टेलीकाम टावर सील किए जाने या विद्युत आपूर्ति बाधित किए जाने से पूर्व डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकाम अथवा लाइसेंस्ड सर्विस एरिया फील्ड यूनिट से सपंर्क कर सहमति लेनी होगी।
-
रायपुर/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से यहां उनके निवास कार्यालय में अध्यक्ष श्री अश्विन गर्ग के नेतृत्व में उरला इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री से एसोसिएशन के सदस्यों ने उरला क्षेत्र में औद्योगिक गतिविधियों के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष श्री अमर परवानी, श्री मनमोहन अग्रवाल सहित उरला इंडस्ट्रीज एसोसिएशन से श्री सुनील जैन, श्री विक्रम जैन, श्री नीरज अग्रवाल व अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।
-
-गृहमंत्री ने किया 57.76 लाख के कार्यों का भूमिपूजन
टी. सहदेवभिलाई नगर। गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने मंगलवार को पंथी चौक से झिरिया तालाब और झिरिया तालाब से एनएसपीसीएल मोड़ तक डामरीकृत मार्ग के नवीनीकरण कार्य का भूमिपूजन किया। इस कार्य में 57.76 लाख की लागत आएगी। तालपुरीवासी और आसपास के क्षेत्रवासी पिछले एक अरसे से इन सड़कों को दुरुस्त करने के लिए लगातार मांग कर रहे थे। लोगों को हो रहीं परेशानियों को देखते हुए शासन ने डामरीकृत मार्ग के नवीनीकरण कार्य के लिए अधोसंरचना मद के अंतर्गत इस राशि को मंजूर किया। दोनों सड़कों का निर्माण कार्य अगले हफ्ते ही शुरू हो जाने की संभावना है।बताते चलें कि पंथी चौक से झिरिया तालाब तक की सड़क के लिए 28.88 लाख और झिरिया तालाब से एनएसपीसीएल मोड़ तक की सड़क के लिए भी उतनी ही राशि स्वीकृत की गई है। इन दोनों सड़कों के बन जाने से लोगों को गड्ढों से मुक्ति मिल जाएगी और वाहनों के आवागमन में सुविधा होगी। इससे पहले भी झिरिया तालाब के सामने की सड़क के क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत हो चुकी है, जिसके लिए बीस लाख रुपए की राशि मंजूर की गई थी। मरम्मत से पहले इस सड़क में इतने गड्ढे थे कि कई बार वावन चालक गिरकर चोटिल हो चुके हैं।इस अवसर पर रुआबांधा बस्ती की जय सतनाम सेवा समिति ने बस्ती में सतनाम भवन के निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने की मांग को लेकर गृहमंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा। जिसके जवाब में गृहमंत्री ने बस्ती के लोगों से कहा कि भवन निर्माण के लिए पांच लाख की राशि मैं स्वीकृत करूंगा और जैत स्तंभ के लिए एक लाख रुपए की व्यवस्था आपको करनी होगी। लोगों से चर्चा करते हुए ताम्रध्वज साहू ने कहा कि नगर निगम के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के विकास की रफ्तार अब बढ़ेगी। भूमिपूजन के दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव जितेंद्र साहू, महापौर शशि सिन्हा, आयुक्त आशीष देवांगन, सभापति केशव बंछोर, वार्ड अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव अमनदीप सोढ़ी, पार्षद सविता ढवस समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। -
-मांठ में भेंट-मुलाकात के दौरान रामरतन ने लगभग डेढ़ माह से राशि नही मिलने पर की थी शिकायत*
-मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को मौके पर निराकरण के दिए थे निर्देशरायपुर / छत्तीसगढ़ सरकार को यूं ही किसानों की सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को यूं ही किसानों का मुख्यमंत्री नही कहा जाता। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री बघेल की किसानों के प्रति संवेदनशीलता इतनी है कि खेती-किसानी और किसानों के बात आते ही सभी काम एक तरफ हो जाते है। ऐसे ही बानगी भेंट-मुलाकात के एक कार्यक्रम में देखने मिली और मुख्यमंत्री के निर्देश पर एक किसान को डेढ़ माह से लंबित धान की राशि 24 घंटे में ही मिल गई।रायपुर जिले के तिल्दा-नेवरा विकासखंड के मांठ गांव में 22 जनवरी को भेंट-मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री श्री बघेल से नगर गांव के किसान रामरतन ने सोसायटी में धान का लगभग डेढ़ माह से भुगतान लंबित रहने की शिकायत की। मुख्यमंत्री ने धैर्यपूर्वक रामरतन की बात सुनी। किसान रामरतन ने बताया कि सब कुछ तो ठीक है। सरकार की योजनाएं लोंगो को फायदा पहुंचा रही है, परंतु सोसायटी में 30 नवबंर को धान बेचने के बाद भी अभी तक उन्हें पैसा नहीं मिला है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इस पर विस्तार से रामरतन से पूछा। रामरतन ने आगे बताया कि उनकी बेटी कुसुम सगरवंशी ने 30 नवबंर को नगरगांव सोसायटी में धान बेचा था। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री बघेल के पूछने पर आगे बताया कि 38 डिसमिल खेत में इस साल धान लगाया था। कटाई-मिंझाई के बाद नगरगांव सोसायटी में 30 नवबंर को धान बेचा था पर धान का लगभग साढ़े ग्यारह हजार रूपये अभी तक खाते में नही आया है।मुख्यमंत्री ने इसे गंभीरता से लेते हुए पहले तो अधिकारियों पर नाराजगी जताई और तत्काल रामरतन के धान का पैसा उनके बैंक खाते में जमा करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के निर्देश पर कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे ने स्वयं प्रकरण की जानकारी नगरगांव सोसायटी के प्रबंधक और जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक के अधिकारियों से ली। अगले ही दिन 23 जनवरी को रामरतन के बैंक खाते में बेची गई धान की राशि 11 हजार 424 रूपये जमा करा दी गई। अपनी धान का पैसा मिल जाने पर रामरतन ने मुख्यमंत्री श्री बघेल का आभार वयक्त किया और कहा कि भूपेश है तो भरोसा है। -
- महिला क्रिकेट में जनरेशन कंपनी ने मारी बाजी
रायपुर । छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी में गणतंत्र दिवस खेल सप्ताह के अंतर्गत पुरुष क्रिकेट में सिटी सर्कल-वन की टीम विजेता रही। महिला क्रिकेट में जनरेशन कंपनी ने बाजी मारी। इन स्पर्धाओं का पुरस्कार वितरण 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में किया जाएगा। सात दिन से चल रही खेल स्पर्धा का समापन आज डगनिया स्थित खेल मैदान में हुआ।समापन अवसर पर महिला एवं पुरुषों के क्रिकेट का फाइनल मैच हुआ। टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के कार्यपालक निदेशकगण सर्वश्री भीम सिंह, जेएस नेताम, मुख्य अभियंता ज्योति नन्नौरे, अधीक्षण अभियंता मनोज वर्मा, आरके बंछोर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया और फाइनल मैच की शुरूआत गेंदबाजी व बल्लेबाजी के साथ की। महिला टीम का फाइनल मैच जनरेशन कंपनी और ट्रांसमिशन कंपनी के बीच खेला गया। जनरेशन कंपनी की कप्तान श्रीमती स्नेहलता तिवारी ने शानदार कप्तानी करते हुए 24 रनों की पारी खेली और टीम का स्कोर 56 रन तक पहुंचाया। इसके मुकाबले में ट्रांसमिशन कंपनी की टीम ने अच्छी शुरूआत की, लेकिन जनरेशन कंपनी की खिलाड़ी कल्पना घाटे की गेंदबाजी के सामने ट्रांसमिशन कंपनी की टीम धराशायी हो गई। कल्पना घाटे ने तीन विकेट लिये। पुरुषों के मैच में रायपुर सिटी सर्कल वन ने जनरेशन कंपनी को करारी शिकस्त दी। इस खेल सप्ताह में पुरुष एवं महिला वर्ग में व्हालीबाल, टेबल टेनिस, ब्रिज, कैरम, टेनिस बाल थ्रो बैडमिंटन और शतरंज स्पर्धाओं का भी आयोजन किया गया। उन्हें गणतंत्र दिवस समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। - टी .सहदेवभिलाई नगर। तालपुरी बी ब्लॉक के निर्माणाधीन शिव मंदिर में सोमवार को पूजा कार्यक्रम में पहुंचे कांग्रेस प्रदेश महामंत्री जितेंद्र साहू ने घोषणा की कि नए वित्त वर्ष में जब भी पहला फंड जारी होगा, वह शिवमंदिर प्रांगण के सौंदर्यीकरण के नाम होगा। उन्होंने एक सौजन्य भेंट में लोगों को भरोसा दिलाया कि इस राशि से मंदिर प्रांगण में पेवर ब्लॉक लगाया जाएगा। इसके अलावा सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों के लिए शेड और मंच का निर्माण कराया जाएगा। हालांकि इसकी औपचारिक घोषणा गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने पहले ही कर दी थी। फिर भी जितेंद्र सिंह की इस बात से पूर्व में की गई घोषणा के क्रियान्वयन का रास्ता साफ हो गया। इस अवसर पर वार्ड अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव अमनदीप सोढ़ी, एसोसिएशन के अध्यक्ष यमलेश देवांगन, मंदिर समिति के सदस्य आर के दत्ता, डी सी गढ़ेवाल समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।उधर इसी दिन इंजीनियर नीतीश अमन साहू तथा अमनदीप सोढ़ी ने ए ब्लॉक की खस्ताहाल सड़कों का मुआयना किया, जिसमें उन्होंने गेट नंबर दो के प्रवेश मार्ग और उससे जुड़ने वाली सड़कों को बेहद खराब हालत में पाया। सड़कों की जर्जर हालत को देखते हुए वार्ड अध्यक्ष सोढ़ी ने इंजीनियर के सामने इन सड़कों की मरम्मत एक माह के भीतर कराने की मांग रखी, जिस पर अमन साहू का रुख सकारात्मक रहा। मालूम रहे कि इस ब्लॉक की बदहाल सड़कों को दुरुस्त करने की मांग को लेकर लोगों ने कई बार विभिन्न अखबारों के माध्यम से निगम का ध्यान खींचा था, तब कहीं जाकर निगम हरकत में आया।
-
रायपुर | मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 25 और 26 जनवरी को अपने दो दिवसीय बस्तर प्रवास रहेंगे। जगदलपुर में गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में शामिल होने के लिए बस्तर पहुंच रहे मुख्यमंत्री श्री बघेल अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान 25 जनवरी को गिरोला में आयोजित कार्यक्रम में लगभग 133 करोड रुपए के 98 विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार जगदलपुर के धरमपुरा में आयोजित छात्रावासी विद्यार्थियों के संभागीय सम्मेलन में भी शामिल होंगे। इसके पश्चात् लामनी पार्क में निर्मित पक्षी विहार तथा डोंगाघाट में बायोगैस से संचालित विद्युत निर्माण गृह का शुभारंभ करेंगे।
मुख्यमंत्री 26 जनवरी को लालबाग में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होकर ध्वजारोहण करेंगे तथा सिरहासार चौक स्थित शहीद स्मारक में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके पश्चात् आमागुड़ा चौक में पुलिस स्मारक स्थल तथा चैक के उन्नयन कार्य का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री इस दौरान तुरेनार में ग्रामीण औद्योगिक पार्क का अवलोकन भी करेंगे।मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल अपने दो दिवसीय बस्तर प्रवास के दौरान 25 जनवरी को गिरोला में आयोजित कार्यक्रम में बस्तरवासियों को लगभग 133 करोड़ रुपए की लागत के 98 विकास कार्यों की सौगात देंगे। वे इस कार्यक्रम में 68 करोड़ 42 लाख 80 हजार रुपए के 27 कार्यों का लोकार्पण और 65 करोड़ 18 लाख 40 हजार रुपए के 71 विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे।मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा गिरोला में आयोजित कार्यक्रम में लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित 55 करोड़ 26 लाख 36 हजार रुपए की लागत के 18 विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इनमें लगभग 24 करोड़ रुपए की लागत से बकावंड से कोलावल के बीच लगभग 26 किलोमीटर लंबी सड़क और पुल के चैड़ीकरण का कार्य, 18 करोड़ 17 लाख रुपए की लागत से रायकोट से कुरेंगा के बीच निर्मित 23 किलोमीटर लंबी सड़क, 2 करोड़ 83 लाख रुपए की लागत से मारीगुड़ा से मैलबेड़ा के बीच 6 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण, 2 करोड़ 32 लाख रुपए की लागत से जेल में बैरक निर्माण कार्य, 2 करोड़ 7 लाख रुपए की लागत से दरभा में निर्मित 50 सीटर आईटीआई छात्रावास, 1 करोड़ 44 लाख रुपए की लागत से किलेपाल में निर्मित 50 सीटर आईटीआई छात्रावास, लोक निर्माण विभाग की सेतु निर्माण विभाग द्वारा 4 करोड़ 33 लाख रुपए की लागत से गंजोपारा से गुड़ियापारा के बीच निर्मित सेतु, मछलीपालन विभाग द्वारा 3 करोड़ 41 लाख रुपए की लागत से कोसारटेडा जलाशय में मछलीपालन के लिए केज स्थापना व फ्लोटिंग हाउस एवं गोदाम निर्माण, जगदलपुर नगर निगम द्वारा 1 करोड़ 23 लाख 3 हजार और 2 हजार किलोग्राम क्षमता के कंपोस्ट मशीन, 1 करोड़ 9 लाख रुपए की लागत से सिटी ग्राउण्ड के सामने निर्मित 10 दुकान और 2 हाल व प्रवेश द्वार, 96 लाख रुपए की लागत से आमागुड़ा चैक में निर्मित दुकान, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1 करोड़ 26 लाख रुपए की लागत से निर्मित एफ टाईप क्वार्टर सहित अन्य कार्यों लोकार्पण करेंगे।मुख्यमंत्री द्वारा इसके साथ ही लगभग 2 करोड़ 99 लाख रुपए की लागत से पाराकोट से सोसनपाल के बीच बनने वाली 4 किलोमीटर लंबी सड़क, लगभग 2 करोड़ 67 लाख रुपए की लागत से रानसरगीपाल से पखनारचा के बीच बनने वाली 4 किलोमीटर लंबी सड़क, लगभग सवा करोड़ रुपए की लागत से चित्रकोट मार्ग से गल्र्स पाॅलिटेक्निक काॅलेज के बीच सड़क का नवीनीकरण एवं मजबूतीकरण, लगभग 2 करोड़ 68 लाख रुपए की लागत से तिरथा चैक से सुधापाल तक बनने वाली 4 किलोमीटर लंबी सड़क, लगभग 2 करोड़ 24 लाख रुपए की लागत से बड़ांजी से कुम्हली तक पक्की सड़क का निर्माण, 1 करोड़ 79 लाख रुपए की लागत से पारापुर से मुतनपाल तक सड़क निर्माण, 1 करोड़ 25 लाख रुपए की लागत से बेलर से सिरिसगुड़ा के बीच सड़क निर्माण, 1 करोड़ 2 लाख रुपए की लागत से भैंसगांव से सांवरापाल के बीच सड़क निर्माण, चिंगपाल, गारेंगा, चपका, नलपावंड, छोटे देवड़ा, राजनगर और सोनपुर में 25.56-25.56 लाख रुपए की लागत से 200-200 मैट्रिक टन क्षमता के गोदाम का निर्माण, 17 करोड़ 77 लाख 61 हजार रुपए की लागत से जुनावानी, करमरी, टिकनपाल, बोडरेपाल, पेदावाड़़ा, छिंदवाड़ा, नवागांव, बड़े मोरठपाल, बड़े मारेंगा, एर्राकोट, कलेपाल, सिलकझोड़ी, दाबपाल, सालेपाल और मारीकोड़ेर में जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्य, लगभग 5 करोड़ रुपए की लागत से जगदलपुर नगर निगम में सड़कों का मरम्मत कार्य, 1 करोड़ 6 लाख रुपए की लागत से भानसागर तालाब में पर्यटन व सिंचाई सुविधाओं के विकास सहित अन्य विकास कार्यों की आधारशिला रखेंगे।