- Home
- छत्तीसगढ़
- कोरबा। जिले में सडक़ हादसे में आज तीन दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई है। यह घटना जटगा चौकी के खोडरी के पास की है। सभी मृतक जटगा चौकी अंतर्गत ग्राम बरबसपुर स्कूल बस्ती के रहने वाले थे। वे बरबसपुर से खोडरी गांव की ओर जा रहे थे, तभी कार के साथ उनकी टक्कर हो गई।हादसे के बाद घटना स्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मरने वालों में आदित्य धोबी, सूरज कंवर और अखिलेश्वर धोबी शामिल हैं। कोरबा पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है।
-
-थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार
- GOOD WAY TEAM नामक संस्था के माध्यम से बेरोजगार युवाओं से कंपनी प्रबंधन द्वारा किया गया ठगी-रजिस्ट्रेशन फीस, आईडी, इंश्योरेंस के नाम पर कंपनी द्वारा प्रति व्यक्ति ₹31,000 लिया गया- कंपनी का प्रोडक्ट बेचने एवं कंपनी में और लोगों को जोड़ने पर ही, पैसा मिलने की बातें सामने आने पर युवाओं को ठगी होने के संबंध में पता चलाबलौदाबाजार । प्रार्थिया पूर्णिमा साहू निवासी ग्राम बोरतरा थाना लोरमी जिला मुंगेली द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि उसे उसकी सहेली के माध्यम से भाटापारा में GOOD WAY TEAM नाम से संस्था चलाने के बारे में पता चला जहां पर नौकरी में लोगों को ले रहे हैं। तब प्रार्थिया द्वारा उक्त संस्था में संपर्क किया गया, जिसमें संस्था के मैनेजर राहुल नवरंग द्वारा रजिस्ट्रेशन एवं ट्रेनिंग फीस के नाम पर ₹3000 लिया गया।। इस दौरान कंपनी द्वारा किसी से भी बातचीत करने के लिए मना कर दिया गया। ट्रेनिंग खत्म होने के बाद मैनेजर राहुल नवरंग द्वारा प्रार्थिया एवं अन्य लोगों का इंटरव्यू लिया गया, जिसमें उसके द्वारा सिलेक्शन हो जाना बताया गया।तत्पश्चात मैनेजर द्वारा कंपनी में काम करने के लिए ड्रेस, आईडी एवं इंश्योरेंस के लिए 01 घंटे के भीतर ₹28,000 जमा करने के लिए कहा गया। तब प्रार्थिया एवं उसके साथ अन्य लोगों द्वारा द्वारा उक्त रकम कंपनी में जमा किया गया। इसके बाद वह कंपनी में काम करने लगी और एक सप्ताह काम करने के बाद कंपनी द्वारा प्रार्थिया एव अन्य लोगों को बताया गया कि अब तुम लोगों को कपड़ा और कॉस्मेटिक सामान बेचना है और अन्य लोगों को कंपनी में जोड़ने के लिए बोलना है, तभी आप लोगों को पेमेंट मिलेगा, ऐसा कंपनी के लोगों द्वारा बोला गया। इसके बाद प्रार्थिया एवं उसके साथ जुड़े अन्य लोगों को GOOD WAY TEAM कंपनी खोलकर ब्रांच मैनेजर राहुल नवरंग एवं अन्य द्वारा कंपनी में नौकरी लगाने के नाम पर पैसा लेकर धोखाधड़ी किया जाना पता चला।GOOD WAY TEAM कंपनी भाटापारा के ब्रांच मैनेजर राहुल नवरंग एवं उसमें काम करने वाले अन्य लोगों द्वारा प्रार्थिया, उसकी सहेली एवं अन्य लोगों से कंपनी में नौकरी लगाने के नाम पर झांसा देकर कुल ₹31,000-31,000 लेकर धोखाधड़ी किया गया है। कि रिपोर्ट पर थाना भाटापारा शहर में अपराध क्र. 139/2025 धारा 318(4),3(5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मैनेजर राहुल नवरंग, सहित चार आरोपियों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा नौकरी लगाने के नाम पर युवाओं से ठगी करते हुए रजिस्ट्रेशन फीस, आईडी, इंश्योरेंस आदि के नाम पर रुपए वसूलना स्वीकार किया गया। कि प्रकरण में सभी चारों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।संस्था द्वारा ठगी करने का तरीका- संस्था का 04 स्कीम था जिसके तहत सभी अभ्यर्थियों से ₹30,000 एवं ₹31,000 की राशि प्राप्त की गई थी, स्कीम के तहत ₹5100 लगाने पर 14% कमीशन, ₹9000 लगाने पर 19% कमीशन, ₹28000 लगाने पर 24% कमीशन एवं ₹46,000 लगाने पर 29% कमीशन मिलता था। पैसा लगाने पर कमीशन मिलने की बात पहले जुडे हुए लोगों को नहीं बताया जाता था। लोगों से पैसा लेने के बाद उन्हें बोला जाता है, कि आप अपने अंदर दो अन्य लोगों को और जोड़ो, फिर उनके द्वारा डाले गए पैसे का कमीशन प्रतिशत के रूप में आप लोगों को मिलेगा। इस प्रकार संस्था से अब तक लगभग 80 लोग जुड़े हुए थे।आरोपियों के नाम1. राहुल नवरंग उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम पथेरी थाना पथरिया जिला मुंगेली2. सुभाष चौधरी उम्र 28 वर्ष निवासी बाबूबवनी थाना गमदिया जिला मधेपुरा बिहार3. प्रभात राय दास उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम भरीडीह थाना मरवाही जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही4. कुलेश्वरी साहू उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम अमलडीह थाना लोरमी जिला मुंगेली -
ब्रेवरेज कारपोरेशन के पूर्व अध्यक्ष श्री सच्चीदानंद उपासने, पार्षदगण, वार्डवासी आमजन, सबको ग़ुलाल लगाकर दी होली की शुभकामनायें, नगाड़ा बजाने, फाग गीतों की मधुर प्रस्तुति ने मन्त्रमुग्ध कर दिया0
रायपुर - नगर पालिक निगम रायपुर के नवनिर्वाचित सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़ ने रंगों के पर्व होली पर होली मिलन कार्यक्रम रखा. संक्षिप्त आयोजन में पहुंचकर रायपुर दक्षिण विधायक श्री सुनील सोनी, रायपुर उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा, रायपुर ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू, छत्तीसगढ़ राज्य ब्रेवरेज कारपोरेशन के पूर्व अध्यक्ष श्री सच्चीदानंद उपासने, वार्ड पार्षदगण वार्डवासी आमजनों, विभिन्न समाज संगठनों के पदाधिकारीगणों सामाजिक कार्यकर्त्ताओं, गणमान्य जनों, महिलाओं, नवयुवकों, अधिकारियों, कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में होली मिलन आयोजन में सम्मिलित हुए. नगर निगम सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़ ने सबको ग़ुलाल लगाकर होली पर्व की हार्दिक शुभकामनायें दीं.आयोजन में होली पर नगाड़े बजाने और फाग गीतों की मधुर प्रस्तुति का दौर चलता रहा, जिसने बड़ी संख्या में नागरिकों को मन्त्रमुग्ध कर दिया. -
प्रदेशवासियों को दी होली की शुभकामनाएँ*
*मुख्यमंत्री ने भगवान राधा-कृष्ण की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की*रायपुर,/ होली के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय अपनी धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय के साथ जशपुर जिले के कांसाबेल विकासखंड स्थित ग्राम टाटीडांड पहुँचे, जहाँ उन्होंने सनातन समाज के दुर्गा देवी संत समाज द्वारा आयोजित वार्षिक अनुष्ठान में भाग लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने भगवान राधा-कृष्ण की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।कार्यक्रम में गुरु महाराज स्व. श्री धनपति पंडा के पुत्र श्री सहदेव पंडा की विशेष उपस्थिति रही। यह अनुष्ठान हर वर्ष फाल्गुन माह में होली के पावन पर्व पर आयोजित किया जाता है, जिसमें मुख्यमंत्री श्री साय अनेक वर्षों से शामिल होते रहे हैं।*होली भाईचारे और खुशियों का पर्व – मुख्यमंत्री*मुख्यमंत्री श्री साय ने सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि होली केवल रंगों का नहीं, बल्कि प्रेम, सौहार्द्र और भाईचारे का पर्व है। उन्होंने कहा कि टाटीडांड में सनातन समाज द्वारा आयोजित यह अनुष्ठान परंपराओं और सांस्कृतिक मूल्यों को संजोए रखने का माध्यम है, जिससे समाज में समरसता बनी रहती है।*शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रदेश में विकास की नई रफ्तार*मुख्यमंत्री श्री साय ने इस अवसर? पर राज्य सरकार की प्रमुख जनकल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाख परिवारों को आवास उपलब्ध कराए जा रहे हैं। किसानों से देश में सर्वाधिक मूल्य पर धान खरीदी की जा रही है, जिससे कृषि समृद्ध हो रही है। महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख महिलाओं को हर माह ₹1000 की सहायता राशि दी जा रही है, जिससे महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा मिल रहा है।*महाशिवपुराण कथा के लिए आमंत्रण*मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि 21 मार्च से 27 मार्च तक कुनकुरी विकासखंड में देश के सबसे बड़े प्राकृतिक शिवलिंग स्थल मधेश्वर पहाड़ के समीप महाशिवपुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित श्री प्रदीप मिश्रा जी कथा का वाचन करेंगे। मुख्यमंत्री श्री साय ने प्रदेशवासियों से इस दिव्य आयोजन में भाग लेने का आग्रह किया।मुख्यमंत्री श्री साय की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय ने भी होली की शुभकामनाएं देते हुए अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन सामाजिक एकता को मजबूत करते हैं और लोगों में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार करते हैं।इस अवसर पर सनातन समाज के श्रद्धालु और स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे। - -छठवीं एशियन महिला कबड्डी प्रतियोगिता में देश को दिलाया स्वर्ण पदक-बिलासपुर पहुंचने पर संजू देवी का भव्य स्वागत-प्रशासनिक अधिकारियों, खेल संघों और जनप्रतिनिधियों ने दी शुभकामनाएंबिलासपुर /मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के सुशासन में खेल प्रतिभाओं को उचित अवसर और सुविधाएं मिल रही हैं। इसी क्रम में बिलासपुर के बहतराई खेल स्टेडियम में प्रशिक्षण प्राप्त कर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व कर कबड्डी खिलाड़ी संजू देवी ने अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई और देश को स्वर्ण पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाई। संजू का बिलासपुर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। प्रशानिक अधिकारियों, खेल संघों और जनप्रतिनिधियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी। खिलाड़ी ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा खेल और खिलाड़ियों को दिए जा रहे प्रोत्साहन के लिए आभार जताया।संजू ने छठवीं एशियन महिला कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेकर बेहतर खेल का प्रदर्शन किया,जिसकी बदौलत टीम इंडिया को स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ। कोरबा जिले के छोटे से गांव से निकलकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने वाली कबड्डी खिलाड़ी संजू देवी ने बताया कि पहले वह गांव के छोटे छोटे आयोजनों में भाग लेती थी, जहां से उन्हें सीनियर खिलाड़ी ने जिले के कबड्डी प्रशिक्षक श्री अनुज प्रताप सिंह से मिलवाया,अनुज ने उनकी प्रतिभा को पहचानते हुए प्रशिक्षित किया और बहतराई खेल स्टेडियम में चयन के लिए तैयारी कराई। यहां चयनित होने के बाद खेल प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में उनकी खेल प्रतिभा में निखार आया और उन्हें ये अवसर मिल पाया कि उन्होंने अंतराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व किया।संजू ने बताया कि 8 घंटे की यात्रा के बाद वे ईरान पहुंची जहां कड़ाके की ठंड थी, प्रतिकूल मौसम से सामंजस्य बिठाते हुए भारतीय टीम द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए मलेशिया, नेपाल पर जीत हासिल की गई। फाइनल मैच मेजबान ईरान के साथ हुआ, जहां उन्होंने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज कर भारत का परचम लहराया। संजू ने बताया कि ईरान के नियमों के अनुरूप सभी खिलाड़ियों को रहना होता था, मेजबान देश के सभी नियमों का पालन करते हुए खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, और भारत को जीत दिलाई। संजू ने जिला कार्यालय में एडीएम शिव कुमार बनर्जी से मुलाकात की। इस अवसर पर तीरंदाजी में राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त करने वाली खिलाड़ी भी मौजूद थी। एडीएम ने इस शानदार उपलब्धि पर खिलाड़ियों को शुभकामनाएं और बधाई दी। संजू ने इस सफलता की यात्रा में सहभागी बने जिला खेल अधिकारी श्री एक्का सहित अपने सभी खेल प्रशिक्षकों और बहतराई स्टेडियम के सभी स्टॉफ का आभार जताया।
- -सिम्स के लिए 9.82 करोड़ रूपए बजट का अनुमोदन-संभागायुक्त महादेव कावरे की अध्यक्षता में हुई बैठकबिलासपुर /संभागायुक्त महादेव कावरे की अध्यक्षता में सिम्स बिलासपुर, मेडिकल कॉलेज कोरबा और रायगढ़ की स्वशासी प्रबंधकारणी समिति की बैठक आज यहां सिम्स सभागार में आयोजित की गई। रायगढ़ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल, डीन एवं कोरबा मेडिकल कॉलेज के डीन बैठक में वीसी के जरिए शामिल हुए। बैठक में मेडिकल छात्रों और मरीजों की सुविधाओं के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये।बैठक में संस्थान की शैक्षणिक एवं चिकित्सकीय व्यवस्था और मुद्दों पर चर्चा कर सुविधाएं विकसित करने अनेक प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। स्वशासी समिति सिम्स के लिए 2025-26 का वार्षिक बजट अनुमोदित किया गया। 2025-26 के लिए 9 करोड़ 82 लाख रूपए का वार्षिक बजट तैयार किया गया है। अस्थि रोग विभाग में मरीजों के फिजियोथैरिपी हेतु चिकित्सकीय उपकरणों के लिए 2 लाख 85 हजार रूपए की स्वीकृति दी गई। सिम्स परिसर में स्थित सभी हॉस्टलों में आवश्यक मरम्मत के कार्य कराए जाएंगे। अतिथि गृह में अतिथियों को कक्ष आबंटन हेतु निर्धारित नियमावली व निर्धारित शुल्क पर भी चर्चा की गई। एमबीबीएस पाठ्क्रम के विद्यार्थियों के लिए ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन अप्रैल माह में किया जाएगा जिसमें 4 लाख 92 हजार रूपए का खर्च संभावित है। संभागायुक्त को पिछली बैठक के पालन प्रतिवेदन से भी अवगत कराया गया। इसी प्रकार स्व. बिसाहू दास महंत स्मृति कोरबा मेडिकल कॉलेज एवं रायगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए भी बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। बैठक में एडीएम श्री ए.आर. कुरूवंशी, अधिष्ठाता सिम्स डॉ. रमणेश मूर्ति, अधीक्षक डॉ. लखन सिंह, उपायुक्त डॉ. स्मृति तिवारी सहित सिम्स के अन्य प्रशासकीय अधिकारी मौजूद थे।
- - उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा रहे साक्षीदुर्ग, / जिले के नगर पंचायत पाटन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदगणों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आज संपन्न हुआ। पाटन के नया बस स्टैंड के पास आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा और कार्यक्रम के अध्यक्ष सांसद श्री विजय बघेल के मौजूदगी में एसडीएम श्री लवकेश ध्रुव ने अध्यक्ष श्री योगेश निक्की भाले को पद और निष्ठा की शपथ दिलाई। तत्पश्चात पन्द्रह पार्षदों ने पांच-पांच के समूह में शपथ ग्रहण किये। विधायक श्री ललित चन्द्राकर विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद अमलेश्वर के अध्यक्ष श्री दयाशंकर सोनकर, जिला पंचायत दुर्ग की अध्यक्ष सुश्री सरस्वती बंजारे तथा श्री सुरेंद्र कौशिक, श्री राजेन्द्र पाध्ये सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि व एसपी श्री जितेन्द्र शुक्ला, एडीएम श्री अरविन्द एक्का, एसडीएम श्री लवकेश ध्रुव, तहसीलदार श्रीमती मीना साहू सहित ज़िला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी और बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।
- भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र के सभी जोन अंतर्गत वाटर एटीएम लगाया गया है। जो वाटर एटीएम चल रहे है, उसे और व्यवस्थित किया जायेगा। कुछ वाटर एटीएम में संधारण की आवश्यकता है, उसे एजेंसी के माध्यम से संधारित करवाया जा रहा है। गर्मी को देखते हुए निगम का यह प्रयास होगा कि सभी को पीने के लिए साफ पानी मिले।आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय स्वयं जाकर नगर निगम भिलाई क्षेत्र में संचालित हो रहे वाटर एटीएम का निरीक्षण करने गये। जोन क्रं. 5 में कुल 26 वाटर एटीएम संचालित है, जिसमें से 19 में पानी का सप्लाई चालू है और 7 वाटर एटीएम खराब है। आयुक्त स्वयं पानी पीकर सेक्टर 4 पोस्ट आफिस के पास वाटर एटीएम के पानी की शुद्वता की जांच किए। बीएसएनएल से रिटायर्ड रमेश सोनी ने बताया कि इस वाटर एटीएम का पानी बहुत मीठा है। इसलिए मैं यहीं से पानी ले जाता हूॅ। निगम भिलाई का यह बहुत अच्छा प्रयास है, कि सबको पीने का शुद्व मिनरल वाटर 5 रूपये में 20 लीटर मिल रहा है।वाटर एटीएम संधारणकर्ता एजेंसी जे कल्याण ने बताया कि कई बार लोग पानी नहीं रहने पर वाटर एटीएम चालू कर देते है। इससे एयर ले लेता है, एयर निकालने में 2 से 3 घंटा लग जाता है। कभी-कभी मोटर भी जल जाता है, इसी के कारण बहुत सारे वाटर एटीएम में पानी नहीं आ रहा है। कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पानी का नल, पैनल एवं अन्य सामग्री भी चोरी कर लिया गया है। इसके कारण पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है। नगर निगम भिलाई द्वारा सभी वाटर एटीएम का एजेंसी के माध्यम से सर्वे कराया जा रहा है। जिस एटीएम में कम खराबी है, उसे पहले चालू कर दिया जायेगा। जिसमें ज्यादा समस्या है उसको भी संधारित कर चालू कर किया जायेगा।
- रायपुर । अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के अध्यक्ष डॉ. दिनेश मिश्र ने बताया कि अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति द्वारा प्रदेश में प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी विभिन्न अन्धविश्वासों, भूत प्रेत, टोनही प्रताडऩा, झाड़ फूँक, बलि प्रथा, नरबलि, जादू टोना,डायन प्रताडऩा, छुआछूत, दहेज प्रथा, सती प्रथा, मद्यपान, सामाजिक बहिष्कार आदि कुरीतियो के प्रतीकात्मक दहन होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया । , अंध विश्वास एवं सामाजिक कुरीतियों का प्रतीकात्मक दहन दिनांक 13 मार्च संध्या 6 बजे महाकोशल कला वीथिका परिसर नगर घड़ी चौक रायपुर में आयोजित किया गया जिसमें डॉ दिनेश मिश्र , डॉ प्रवीण शर्मा,डॉ शैलेश जाधव, ,उमेश मिश्र,ज्ञानचंद विश्वकर्मा, गोपाल उरकुरकर,कमलेश गोगिया नरेश दिक्सित,सुनील तिवारी राजीव पांडे,,सिद्धांत , शिखर शर्मा, सामवेद शर्मा, प्रमोद शर्मा,डॉ प्रांजल मिश्र, कुंजकिहारी शर्मा,अजय मिश्र , घनश्याम शर्मा, मलकीत सिंह सहित अनेक नागरिक उपस्थित रहे।डॉ. दिनेश मिश्रनेत्र विशेषज्ञअध्यक्ष, अंधश्रद्धा निर्मूलन समितिनयापारा, फूल चौक, रायपुर (छत्तीसगढ़)फोन : ०७७१-४०२६१०१ मो. 98274-00859
- -भाजपा प्रदेश अध्यक्ष देव ने दी प्रदेशवासियों को होली की बधाईरायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने होली पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए उनके स्वस्थ जीवन की मंगलकामना की है। श्री देव ने कहा कि छत्तीसगढ़ की होली अपने आप में विशिष्ट पहचान रखती है। होली का पावन पर्व हम सभी को भेदभाव भुलाकर आपसी सौहार्द्र एवं सद्भाव के वातावरण को बनाए रखने का संदेश देता है। उमंग और उल्लास का यह पर्व हमारी सांस्कृतिक विविधता में निहित राष्ट्रीय चेतना को और शक्ति प्रदान करे। श्री देव ने कहा कि होली भारत की सनातन परंपरा का प्रमुख पर्व है। सामाजिक समता, सौहार्द्र व उल्लास का प्रतीक यह पर्व पूरे समाज व प्रदेशवासियों के लिए मंगलमय हो। सनातन परंपरा में पर्व व त्योहार हर्षोल्लास और राष्ट्रीयता को दृढ़ता प्रदान करने का प्रेरणास्पद क्षण भी है। श्री देव ने कहा कि होली का पर्व हमें अधर्म, असत्य व अन्याय जैसी नकारात्मक प्रवृत्तियों से लड़ने की प्रेरणा देता है। इस पावन पर्व पर प्रदेशवासियों के लिए खुशियों के नए द्वार खुलें।
- रायपुर,। महिला एवं बाल विकास विभाग की सहयोगी संस्था एडुवीव फाउंडेशन द्वारा चलाई जा रही गढ़बो बचपन प्रोजेक्ट के अंतर्गत 12 मार्च 2025 को रायपुर जिले में तीसरा ECCE दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया जिसमें 24 हजार पालकों ने भाग लिया । मार्च माह का थीम 'रचनात्मक विकास' था, जिसके अंतर्गत आंगनवाड़ी सुविधादाता द्वारा बच्चों एवं पालकों को रचनात्मकता के महत्व और इसकी आवश्यकता के बारे में उन्मुखीकरण किया गया।कार्यक्रम की मुख्य गतिविधि 'सामग्री चुनें और बनाएं' रही, जिसमें बच्चों और पालकों ने मिलकर मिट्टी के खिलौने बनाए। इस गतिविधि के माध्यम से बच्चों को अपनी सृजनात्मक क्षमता को व्यक्त करने और कल्पनाशीलता को विकसित करने का अवसर मिला। इसके बाद, सभी प्रतिभागियों ने होली के पारंपरिक गीत गाए और पालकों एवं बच्चों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर हर्षोल्लास के साथ फागुन उत्सव का आनंद लिया और एक- दूसरे के साथ खुशियाँ बाँटी।कार्यक्रम के समापन पर सभी बच्चों और अभिभावकों को होली की शुभकामनाएँ दी गईं तथा उन्हें आगामी अप्रैल माह में आयोजित होने वाले चौथे ECCE दिवस में सक्रिय सहभागिता के लिए प्रेरित किया गया। यह आयोजन जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री शैल ठाकुर के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ, जिसमें जिले के परियोजना अधिकारीगण, पर्यवेक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं गढ़बो बचपन टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
- बीजापुर। बीजापुर जिले में 17 नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण किया है। पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले 17 नक्सलियों में नौ पर कुल 24 लाख रुपये का इनाम था।उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में डिविजनल कमेटी सदस्य दिनेश मोडियम ऊर्फ बदरू मोड़ियम (36) पर आठ लाख रुपये, उसकी पत्नी एरिया कमेटी सदस्य ज्योति ताती ऊर्फ कला मोड़ियम (32) और एरिया कमेटी सदस्य दुला कारम (32) पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था। अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में भीमा कारम (28), शंकर लेकाम (34), सोमा कारम (41), मंगू कड़ती (35), मोती कारम (30) और अरविंद हेमला (22) पर एक-एक लाख रुपये का इनाम था। उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में एक डिविजनल कमेटी सदस्य, दो एरिया कमेटी सदस्य, दो मिलिशिया प्लाटून कमांडर, जनताना सरकार का एक अध्यक्ष, दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संगठन का एक सदस्य, पार्टी का एक सदस्य, क्रांतिकारी आदिवासी महिला संगठन (केएएमएस) का अध्यक्ष, जनताना सरकार के दो उपाध्यक्ष, एक प्लाटून डिप्टी कमांडर, जनताना सरकार के चार सदस्य और एक जीपीसी सदस्य शामिल हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के अंदरूनी क्षेत्रों में नवीन सुरक्षा कैम्प की स्थापना के साथ शासन की विकासोन्मुखी कार्य, सड़कों का विस्तार, परिवहन की सुविधा, पानी, बिजली और शासन की अन्य कल्याणकारी योजना ग्रामीणों तक पहुंचने लगी है। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों का ग्रामीणों के साथ हो रहे सकारात्मक संवाद, सामुदायिक पुलिसिंग के तहत दी जा रही कल्याकारी योजनाओं की जानकारी और छत्तीसगढ़ शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के व्यापक प्रचार-प्रसार से नक्सलियों का माओवादी संगठन से मोहभंग हो रहा है। अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने संगठन के भीतर बढ़ते आंतरिक मतभेद से तंग आकर तथा समाज की मुख्यधारा से जुड़कर सुरक्षित पारिवारिक जीवन जीनेके लिए आत्मसमर्पण किया है। उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने पर नक्सलियों को उत्साहवर्धन के लिए शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत 25-25 हजार रुपये नकद प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। अधिकारियों ने बताया कि जिले में 2025 में अब तक 65 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया तथा 137 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में हुई मुठभेड़ों में 56 नक्सली मारे गए हैं। file photo
- रायपुर, / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों को रंगों और उल्लास के महापर्व होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने इस पावन अवसर पर सभी नागरिकों के जीवन में सुख, समृद्धि, आनंद और परस्पर प्रेम की कामना की है।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि होली केवल रंगों का उत्सव नहीं, बल्कि यह हमारे जीवन में नई ऊर्जा और सकारात्मकता का संचार करने वाला पर्व है। यह त्यौहार हमें सिखाता है कि जीवन में प्रेम, सौहार्द और भाईचारे के रंग सबसे अनमोल हैं।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि होली का त्यौहार सदियों से भारतीय संस्कृति का एक अभिन्न अंग रहा है, जहां भेदभाव मिट जाते हैं, और लोग आपसी स्नेह, उल्लास और उमंग के रंगों में घुल-मिल जाते हैं। यह पर्व हमें बुराई पर अच्छाई की विजय, प्रेम की जीत और समाज में सौहार्द्र को और मजबूत करने का संदेश देता है।मुख्यमंत्री श्री साय ने सभी प्रदेशवासियों से आग्रह किया कि हम सभी होली के पावन पर्व को प्रेम, सौहार्द और आनंद के साथ मनाएं, एक-दूसरे के जीवन में खुशियों के रंग भरें और छत्तीसगढ़ की समरसता और एकता को और अधिक सशक्त बनाएं।
-
प्रांतीय अखंड ब्राह्मण समाज दुर्ग ने उत्कृष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित
दुर्ग। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर प्रांतीय अखंड ब्राह्मण समाज दुर्ग द्वारा शिक्षा,साहित्य, स्वास्थ्य, कृषि, खेल इत्यादि विभिन्न क्षेत्रों की 12 उत्कृष्ट प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार श्रीमती दीक्षा चौबे का भी सम्मान किया गया। सम्मान मिलने पर श्रीमती दीक्षा चौबे ने कहा कि मुझे खुशी है कि इनमें मैं भी चयनित हुई। मुझे सम्मानित कर प्रोत्साहित करने के लिए प्रांतीय ब्राह्मण समाज नारी प्रकोष्ठ दुर्ग की अध्यक्ष भारती किरण शर्मा, प्रीति तिवारी, आशा शुक्ला, सचिव संजय शुक्ला, अनुरमा शुक्ला का हार्दिक आभार व्यक्त करती हूं। सर्वाधिक खुशी होती है जब आपके घर परिवार के लोग भी आपकी कद्र करते हैं। घर की मुर्गी दाल बराबर कहावत अब पुरानी हो गई क्योंकि एक स्त्री की प्रतिभा को अब उसके अपने पहचानने लगे हैं। अपने घर की प्रत्येक महिला को उनके विशिष्ट योगदान के लिए शुक्रिया अवश्य कहिए।
- गुरूर विकासखण्ड के ग्राम डांडेसरा से आज किया गयाजल जतन पखवाड़ा का शुभारंभजिले में 12 से 21 मार्च तक चलाए जा रहे पखवाड़ा के दौरान विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से आम जनता को दी जाएगी पानी के संरक्षण एवं सवंर्धन के उपायों की जानकारीबालोद/ कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने कहा कि पानी मनुष्य सहित संपूर्ण जीव जगत के जीवन की रक्षा हेतु अत्यंत आवश्यक एवं अनमोल है। उन्होंने आम जनता से वर्तमान समय मंे जीवन की रक्षा तथा आने वाले पीढ़ी के बेहतर भविष्य के लिए पानी का संरक्षण एवं संवर्धन करने की अपील भी की। कलेक्टर श्री चन्द्रवाल जिला प्रशासन द्वारा बालोद जिले में आज 12 मार्च से 21 मार्च तक चलाए जा रहे जल जतन अभियान के अंतर्गत गुरूर विकासखण्ड के ग्राम डांडेसरा में आयोजित जल जतन पखवाड़ा के शुभारंभ अवसर पर संबोधित कर रहे थे। श्री चन्द्रवाल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे ने किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद पंचायत गुरूर के अध्यक्ष श्रीमती सुनीता संजय साहू, जनपद उपाध्यक्ष श्री दुर्गानंद साहू एवं जनपद सदस्य डाॅ. हरिकृष्ण गंजीर, श्रीमती संध्या अजेन्द्र, पंचायत विभाग के उप संचालक श्री आकाश सोनी, ग्राम पंचायत के सरपंच श्री तोमन लाल साहू सहित अन्य अतिथिगण उपस्थित थे। इस दौरान कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने अधिकारियों के साथ ग्रामीणों के घरों में पहुँचकर एवं गली मोहल्ले में चलकर ग्राम डांडेसरा में पानी के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु किए जा रहे उपायों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने ग्राम डांडेसरा में जल जतन अभियान के अंतर्गत बनाए गए सोख्ता गड्ढा, मैजिक पीट आदि का अवलोकन किया। श्री चन्द्रवाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभान्वित हितग्राहियों के घरों में पहुँचकर हर घर नल अभियान के अंतर्गत पानी की समुचित आपूर्ति की भी जानकारी ली। उन्होंने हितग्राहियों को अपने आवश्यकतानुसार पानी का उपयोग करने के पश्चात् नल को बंद करने की समझाईश भी दी। उल्लेखनीय है कि जिले के गुरूर विकासखण्ड में भूजल स्तर काफी नीचे चले जाने के कारण पूरे राज्य में भूजल की उपलब्धता की दृष्टि से गुरूर विकासखण्ड को क्रिटिकल जोन में रखा गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा गुरूर विकासखण्ड एवं जिले के भूजल स्तर में वृद्धि करने की दृष्टि से आज 12 मार्च से 21 मार्च तक जल जतन पखवाड़ा चलाया जा रहा है। इस दौरान जन सहयोग एवं विभिन्न विभागों के सामूहिक भागीदारी से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर ग्रामीणों को पानी के संरक्षण एवं संवर्धन के उपायों की जानकारी दी जा रही है।इस अवसर पर श्री चन्द्रवाल ने पिछले वर्ष गुरूर विकासखण्ड के लोगों के द्वारा जल संरक्षण के उपाय सुनिश्चित करने हेतु किए गए बेहतरीन कार्य की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के जल जतन अभियान में अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करते हुए गुरूर विकासखण्ड के लोगों ने बहुतायत में ग्रीष्मकालीन धान के बदले अन्य फसलों का उत्पादन किया है, जो कि बहुत ही सराहनीय है। इस अवसर पर उन्होंने दलहन एवं तिलहन फसलों के लिए मार्केटिंग की भी व्यवस्था करने की बात कही। श्री चन्द्रवाल ने ग्रामीणों को पानी की महत्व की जानकारी देते हुए प्रत्येक घरों में सोख्ता गड्ढा का अनिवार्य रूप से निर्माण करने तथा पानी का उपयोग बहुत ही सोंच समझकर करने को कहा। इस अवसर पर श्री चन्द्रवाल ने गुरूर विकासखण्ड के सभी गांवों में जल वाहिनी समिति का गठन होने पर प्रसन्न्ता भी व्यक्त की। उन्होंने ग्रामीणों को पानी का बचत कर तथा इसका सदुपयोग कर अपने आने वाली पीढ़ी के बेहतर भविष्य के निर्माण के पूनीत कार्य में अपनी अमूल्य सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की। इस अवसर पर श्री चन्द्रवाल ने उपस्थित लोगों को जल जतन अभियान तथा पानी के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चत करने हेतु शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने ग्राम पंचायत डांडेसरा एवं जनपद पंचायत गुरूर के सभी नवनिर्वाचित सदस्यों की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे ने कहा कि पानी के बिना हम मनुष्यों के अलावा सभी जीव-जंतुओं की जीवन की परिकल्पना करना सर्वथा असंभव है। इसलिए हमारे जीवन को सुरक्षित रखने तथा आने वाले बेहतर भविष्य के लिए पानी का संरक्षण एवं संवर्धन करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने गुरूर ब्लाॅक के सभी नागरिकों को जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे जल जतन पखवाड़ा में अपनी अमूल्य सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील भी की। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुनीता संजय साहू ने जीवन में पानी के महत्व के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए सभी को पानी के बचाव के कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने को कहा। कार्यक्रम को जनपद उपाध्यक्ष श्री दुर्गानंद साहू एवं अन्य अतिथियों ने भी संबोधित करते हुए ग्रामीणों को पानी के संरक्षण एवं संवर्धन में अपना योगदान देने तथा जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे जल जतन पखवाड़ा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की अपील की। कार्यक्रम का स्वागत भाषण जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकार श्री उमेश रात्रे एवं आभार प्रदर्शन सरपंच श्री तोमन लाल साहू ने किया। इस अवसर पर कृषि विभाग के द्वारा फसल चक्र परिवर्तन के कार्य में उल्लेखनीय कार्य करने वाले कृषकों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम मंे स्कूली बच्चों तथा ग्रामीण महिलाओं द्वारा जल संरक्षण के संबंध में नुक्कड़ नाटक एवं गीत-संगीत की प्रस्तुति भी दी गई।
- टी सहदेवभिलाई नगर। आंध्र साहित्य समिति के चुनाव का बिगुल फूंक दिया गया है। चुनाव अधिकारी एमडी रेड्डी तथा सहायक चुनाव अधिकारी बी सुधाकर द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार मतदान 23 मार्च को होगा। चुनाव की सुगबुगाहट के बीच प्रत्याशियों ने मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए जनसंपर्क अभियान भी तेज कर दिया है। यह समिति मंदिर के प्रशासनिक कार्य के अलावा धार्मिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन का दायित्व भी संभालती है। इस लिहाज से यह चुनाव आंध्रवासियों के लिए काफी अहम माना जा रहा है। इसी दिन मतगणना होगी और उसके बाद चुनाव परिणामों की घोषणा भी कर दी जाएगी।यह चुनाव एक अध्यक्ष, दो उपाध्यक्षों, एक सचिव, दो संयुक्त सचिवों, एक कोषाध्यक्ष, एक सहायक कोषाध्यक्ष तथा सात कार्यसमिति सदस्यों के लिए हो रहा है। मतदान के दिन ही सुबह अध्यक्ष पीवी राव के नेतृत्व में वार्षिक आमसभा भी होगी, जिसमें सचिव पीएस राव समिति के 2023-24 के कार्यों का लेखाजोखा पेश करेंगे, वहीं कोषाध्यक्ष टीवीएन शंकर आय-व्यय का ब्यौरा देंगे। कोरम के अभाव में सभा आधे घंटे के लिए स्थगित हो सकती है। आय-व्यय के ब्यौरे की कॉपी 18 मार्च की शाम को उपलब्ध होगी। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार नामांकन पत्रों की जांच 15 मार्च को होगी और इसके अगले दिन नामांकन पत्रों की वापसी होगी। जबकि अंतिम सूची का प्रकाशन 17 मार्च को किया जाएगा।मालूम रहे कि समिति का कार्यकाल तीन वर्षों का होता है। मताधिकार सिर्फ उन्हीं आजीवन सदस्यों को होगा, जो किसी संगठित क्षेत्र में कार्यरत हों या फिर सेवानिवृत्त हों। पिछली बार के चुनाव में अध्यक्ष पीवी राव के नेतृत्व वाली टीम ने सभी शीर्ष पदों पर इकतरफा जीत दर्ज की थी। जिसमें पीएस राव सचिव, बी अकमु नायडु एवं एनएस राव ने संयुक्त सचिव के रूप में जीत का परचम लहराया था। जबकि के सुब्बाराव उपाध्यक्ष एवं टीवीएन शंकर कोषाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए थे। इसके अलावा कार्यकारिणी के 18 में से 16 स्थानों पर भी पीवी राव की टीम का ही दबदबा था।
- दुर्ग/ होली त्योहार के अवसर पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री अरिवन्द कुमार एक्का द्वारा अधिकारियों की कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है। प्राप्त जानकारी अनुसार श्री हरवंश सिंह मिरी अनुविभागीय दण्डाधिकारी दुर्ग (ग्रामीण) को अनुभाग दुर्ग ग्रामीण/शहर अंतर्गत समस्त थाना क्षेत्र, श्री प्रफुल्ल कुमार गुप्ता तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट दुर्ग को अनुविभागीय दण्डाधिकारी दुर्ग निर्देशानुसार कार्य सम्पादित करेंगे। श्रीमती क्षमा यदु अतिरिक्त तहसीलदार एवं कार्य मजिस्ट्रेट दुर्ग को अनुविभागीय दण्डाधिकारी दुर्ग (ग्रामीण) के निर्देशानुसार कार्य सम्पादित करेंगे। श्री वसुमित्र दीवान अतिरिक्त तहसीलदार एवं कार्य. मजि. दुर्ग को अनुविभागीय दण्डाधिकारी दुर्ग (ग्रामीण) के निर्देशानुसार कार्य सम्पादित करेंगे। श्री ज्योत्सना कलिहारी नायब तहसीलदार एवं कार्य, मजि दुर्ग को अनुविभागीय दण्डाधिकारी दुर्ग (ग्रामीण) के निर्देशानुसार कार्य सम्पादित करेंगे। श्री हितेश पिस्दा अनुविभागीय दण्डाधिकारी छावनी/भिलाई नगर को अनुविभाग छावनी/भिलाई नगर के अन्तर्गत समस्त थाना क्षेत्र, श्री पंचराम सलामे अतिरिक्त तहसीलदार एवं कार्य.मजि. भिलाई नगर को अनुविभागीय दण्डाधिकारी छावनी/भिलाई नगर के निर्देशानुसार कार्य सम्पादित करेंगे। श्री हुलेश्वर नाथ खुटे अतिरिक्त तहसीलदार एवं कार्य, मजि. दुर्ग को अनुविभागीय दण्डाधिकारी छावनी/भिलाई नगर के निर्देशानुसार कार्य सम्पादित करेंगे। श्री ढाल सिंह बिसेन नायब तहसीलदार एवं कार्य. मजि. दुर्ग को अनुविभागीय दण्डाधिकारी छावनी/भिलाई नगर के निर्देशानुसार कार्य सम्पादित करेंगे।इसी प्रकार श्री लवकेश ध्रुव अनुविभागीय दण्डाधिकारी पाटन को अनुविभाग पाटन अन्तर्गत समस्त क्षेत्र, श्रीमती मीना साहू तहसीलदार एवं कार्य मजि. पाटन को अनुविभागीय दण्डाधिकारी पाटन के निर्देशानुसार कार्य सम्पादित करेंगे। सुश्री ममता टावरी अतिरिक्त तहसीलदार एवं कार्य, मजि. पाटन को अनुविभागीय दण्डाधिकारी पाटन के निर्देशानुसार कार्य सम्पादित करेंगे। श्री भूपेन्द्र सिंह नायब तहसीलदार एवं कार्य. मजि. पाटन को अनुविभागीय दण्डाधिकारी पाटन के निर्देशानुसार कार्य सम्पादित करेंगे। श्री मनोज कुमार रस्तोगी नायब तहसीलदार एवं कार्य मजि. पाटन को अनुविभागीय दण्डाधिकारी पाटन के निर्देशानुसार कार्य सम्पादित करेंगे। श्री रमाकांत पटेल नायब तहसीलदार एवं कार्य.मजि. पाटन के निर्देशानुसार कार्य सम्पादित करेंगे। श्री सोनाल डेविड अनुविभागीय दण्डाधिकारी धमधा को अनुविभाग धमधा अंर्तगत समस्त क्षेत्र, श्री तार सिंह खरे तहसीलदार एवं कार्य. मजि. धमधा को अनुविभागीय दण्डाधिकारी धमधा के निर्देशानुसार कार्य सम्पादित करेंगे। श्री रवि विश्वकर्मा नायब तहसीलदार एवं कार्य. मजि. बोरी को अनुविभागीय दण्डाधिकारी धमधा के निर्देशानुसार कार्य सम्पादित करेंगे। श्री धर्मेश श्रीवास्तव नायब तहसीलदार एवं कार्य.मजि. बोरी को अनुविभागीय दण्डाधिकारी धमधा के निर्देशानुसार कार्य सम्पादित करेंगे। श्री योगेश सिंह राजपूत नायब तहसीलदार एवं कार्य.मजि. धमधा को अनुविभागीय दण्डाधिकारी धमधा के निर्देशानुसार कार्य सम्पादित करेंगे। श्रीमती कविता पटेल नायब तहसीलदार एवं कार्य.मजि. धमधा को अनुविभागीय दण्डाधिकारी धमधा के निर्देशानुसार कार्य सम्पादित करेंगे। श्री महेश राजपूत अनुविभागीय दण्डाधिकारी भिलाई-3 को अनुविभाग भिलाई-3 अन्तर्गत समस्त क्षेत्र, श्री पवन कुमार तहसीलदार एवं कार्य मजि. भिलाई-3 को अनुविभागीय दण्डाधिकारी भिलाई-3 के निर्देशानुसार कार्य सम्पादित करेंगे। श्री राधेश्याम वर्मा तहसीलदार एवं कार्य.मजि. अहिवारा को अनुविभागीय दण्डाधिकारी भिलाई-3 के निर्देशानुसार कार्य सम्पादित करेंगे। श्री कुंदन शर्मा नायब तहसीलदार एवं कार्य.मजि. अहिवारा को अनुविभागीय दण्डाधिकारी भिलाई-3 के निर्देशानुसार कार्य सम्पादित करेंगे। श्री चन्द्रशेखर कंवर नायब तहसीलदार एवं कार्य.मजि. भ्लिाई-3 को अनुविभागीय दण्डाधिकारी भिलाई-3 के निर्देशानुसार कार्य सम्पादित करेंगे। एडीएम के आदेशानुसार कार्यपालिक दंडाधिकारी अपने अपने प्रभार क्षेत्र के प्रभारी रहेंगे तथा अपने कर्तव्य क्षेत्र में उपस्थित रह कर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये समुचित कार्यवाही करेंगे।
- दुर्ग/ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र मालवीय नगर चौक दुर्ग में 12 मार्च 2025 को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया था। इस प्लेसमेंट कैम्प में दो नियोजक टेक्नोटास्क बिजनेस सॉल्युशन प्रा.लि. एवं जुबिलेंट फूड वर्क्स (डॉमिनोज पिज्जा) दुर्ग कुल 170 रिक्तयों के साथ उपस्थित हुए। कुल 170 रिक्त पदों हेतु जिले के 47 आवेदक साक्षात्कार हेतु प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित हुए। जिनमें उपस्थित नियोजकों द्वारा कुल 25 आवेदकों का प्रारंभिक चयन किया गया है।जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग मालवीय नगर चौक दुर्ग में 12 मार्च 2025 मार्च को इंटर्नशिप योजना हेतु निःशुल्क पंजीयन शिविर का आयोजन भी किया गया। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र के उपसंचालक श्री आर.के. कुर्रे द्वारा उपस्थित लगभग 60 आवेदकों को प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी/मार्गदर्शन प्रदान कर प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना में पंजीयन हेतु प्रोत्साहित किया गया। इसी कार्यक्रम में समग्र परिवार विकास केन्द्र से डॉ. आभा शशि कुमार (मनोविशेषज्ञ) भी उपस्थित रही। डॉ. आभा शशि कुमार (मनोविशेषज्ञ) के द्वारा शिविर में उपस्थित आवेदकों का काउंसलिंग किया गया एवं एनसीएस पोर्टल तथा अन्य विषय के बारे में आवश्यक जानकारी प्रदान किया गया।
- प्रांतीय अखंड ब्राह्मण समाज दुर्ग ने उत्कृष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानितदुर्ग। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर प्रांतीय अखंड ब्राह्मण समाज दुर्ग द्वारा शिक्षा,साहित्य, स्वास्थ्य, कृषि, खेल इत्यादि विभिन्न क्षेत्रों की 12 उत्कृष्ट प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार श्रीमती दीक्षा चौबे का भी सम्मान किया गया। सम्मान मिलने पर श्रीमती दीक्षा चौबे ने कहा कि मुझे खुशी है कि इनमें मैं भी चयनित हुई। मुझे सम्मानित कर प्रोत्साहित करने के लिए प्रांतीय ब्राह्मण समाज नारी प्रकोष्ठ दुर्ग की अध्यक्ष भारती किरण शर्मा, प्रीति तिवारी, आशा शुक्ला, सचिव संजय शुक्ला, अनुरमा शुक्ला का हार्दिक आभार व्यक्त करती हूं। सर्वाधिक खुशी होती है जब आपके घर परिवार के लोग भी आपकी कद्र करते हैं। घर की मुर्गी दाल बराबर कहावत अब पुरानी हो गई क्योंकि एक स्त्री की प्रतिभा को अब उसके अपने पहचानने लगे हैं। अपने घर की प्रत्येक महिला को उनके विशिष्ट योगदान के लिए शुक्रिया अवश्य कहिए।
-
रायपुर/ नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही के नेतृत्व में जोन 3 जोन कमिश्नर श्री विवेकानंद दुबे के निर्देश पर छत्तीसगढ़ राज्य पर्यावरण संरक्षण मण्डल क्षेत्रीय कार्यालय के वैज्ञानिक श्री मानिक चंदेल, उप अभियंता श्री एस. के. चौधरी, निगम जोन 3 के जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री पूरन ताण्डी सहित जोन के अन्य सम्बंधित अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति में पुलिस प्रशासन बल के सहयोग से राजधानी शहर रायपुर के पंडरी बाजार क्षेत्र में समाज हित में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से दुकानों में प्रतिबंधित पॉलीथिन की आकस्मिक जाँच और स्थल निरीक्षण किया. आकस्मिक निरीक्षण के दौरान पंडरी बाजार क्षेत्र में वनश्री इंटरप्राइजेस दुकान से लगभग 200 किलोग्राम ( लगभग एक टाटा 407 वाहन को भरकर ) प्रतिबंधित पॉलीथिन को जप्त कर नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देश पर जोन 3 के जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री पूरन ताण्डी ने सम्बंधित दुकान संचालक को भविष्य के लिए कड़ी चेतावनी दी है. अभियान आगे भी सतत जारी रहेगा.
- रायपुर / लगातार दूसरे दिन नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देशानुसार रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र में नगर निगम मुख्यालय स्वास्थ्य विभाग, स्वच्छ भारत मिशन शाखा, सभी 10 जोनों के स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा नगर निगम स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों के मार्गनिर्देशन में प्रतिदिन तेजी से तैयारियां निरंतर प्रगति पर हैँ. नागरिकों के मध्य लगातार सफाई को लेकर जनजागरण किया जा रहा है. वहीं गन्दगी और कचरा फैलाने वालों पर और दुकानों में डस्टबिन नहीं रखे जाने पर सम्बंधित लोगों पर चेतावनी देकर जुर्माना लगातार किया जा रहा है. इसके तहत नगर निगम मुख्यालय स्वास्थ्य विभाग और जोनों के स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान के अंतर्गत सफाई को लेकर जनजागरण करते हुए विगत दिवस नगर निगम के सभी 10 जोनों के बाजार क्षेत्रों में गन्दगी फैलाने पर विभिन्न 149 स्थानों पर सम्बंधित लोगों से कुल 76120 रूपये का जुर्माना उन्हें भविष्य के लिए कड़ी चेतावनी देते हुए किया है, वहीं 29 दुकानों में निरीक्षण के दौरान डस्टबिन नहीं मिलने पर सम्बंधित 38 दुकान संचालकों से कुल 5600 रूपये का जुर्माना उन्हें भविष्य के लिए कड़ी चेतावनी देकर वसूला गया है. इस प्रकार आज गन्दगी फैलाने और डस्टबिन नहीं रखने पर सम्बंधित कुल 197 स्थानों पर नगर निगम स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा कुल 81720 रूपये का जुर्माना किया गया है.
- लालपुर, न्यू राजेन्द्र नगर में सड़क बाधा शुल्क, ग्रीन नेट नहीं लगाने पर जुर्माना कियारायपुर/नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर नगर निगम नगर निवेश विभाग द्वारा विभिन्न जोनों के क्षेत्रों में शासकीय सम्पति में सम्पति विरूपण किये जाने पर सम्बंधित 5 सस्थानों पर नोटिस देकर कुल 45 हजार रूपये का जुर्माना किया है. नगर निगम जोन 3 नगर निवेश विभाग द्वारा कचना में अविनाश ग्रुप के चितवन प्रोजेक्ट का प्रचार विज्ञापन किये जाने पर 5 हजार रूपये का जुर्माना सम्बंधित विज्ञापनकर्ता आकाश जैन पर किया है, वहीं जोन 4 नगर निवेश विभाग ने महादेवघाट स्थित कृष्णा साल्वम के संचालक पर जोन 4 के तहत मालवीय रोड, कालीबाड़ी मार्ग में सम्पति का विरुपण करने पर 10 हजार रूपये, मेसर्स साईं कोचिंग ( साईं एग्री क्लासेस ) कालीबाड़ी चौक के पास के संचालक हेमंत सिन्हा पर कालीबाड़ी मार्ग एवं अन्य स्थानों पर शासकीय सम्पति का विरु पण करने पर 10 हजार रूपये, जोन क्रमांक 7 नगर निवेश विभाग द्वारा राजकुमार कॉलेज के सामने भाटिया काम्प्लेक्स में स्थित महर्षि विद्या मन्दिर - 2 के संचालक पर 10 हजार रूपये, प्रभात टाकीज के संचालक पर फिल्म (लॉकडाउन के मजा ) का शासकीय सम्पति का विरुपण कर अवैध प्रचार विज्ञापन किये जाने पर 10 हजार रूपये का जुर्माना नोटिस जारी करते हुए किया है एवं अगले 3 दिन के भीतर जुर्माना अदा नहीं किये जाने पर सम्बंधित पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज करवाने की चेतावनी सम्बंधित संस्थाओं को दी गयी है. नगर निगम जोन 10 नगर निवेश विभाग द्वारा जोन के तहत न्यू राजेन्द्र नगर मार्ग में वी. एस. फैंसी स्टोर, बाबा पिचकारी एंड ग़ुलाल सेंटर,गुरुकृपा फेंसी स्टोर पर 1-1 हजार रूपये का जुर्माना किया गया है. वहीं लालपुर सर्विस रोड में मंशाराम साहू पर सड़क बाधा शुल्क 1000 रूपये और कल्याण सिंह ठाकुर पर सड़क बाधा शुल्क रूपये 1000 का जुर्माना किया गया है. मंशाराम साहू और कल्याण सिंह ठाकुर शीतला तालाब के समीप के निवासी पर 2=2 हजार रूपये का जुर्माना निर्माण कार्य में माननीय एनजीटी के निर्देश पर वायु प्रदूषण पर कारगर नियंत्रण हेतु आवश्यक ग्रीन नेट नहीं लगाए जाने पर 2-2 हजार रूपये का जुर्माना किया गया है.
- रायपुर स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान 2024 के अंतर्गत नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देशानुसार चलाये जा रहे स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत आज नगर पालिक निगम जोन 4 स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही और जोन 4 जोन कमिश्नर श्री अरुण ध्रुव के निर्देश पर जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री वीरेन्द्र देवांगन के नेतृत्व में जोन 4 क्षेत्र में रवि भवन के सामने 14 ठेलों की स्वच्छता का आकस्मिक निरीक्षण रायपुर नगर पालिक निगम को प्राप्त गन्दगी फैलाने सम्बंधित जनशिकायतों की वस्तुस्थिति की जानकारी लेने जोन 4 स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा किया गया. इस दौरान प्राप्त जनशिकायतें सही पायी गयीं और ठेलों में डस्टबिन नहीं रखा जाना और गन्दगी फैलाया जाना स्थल पर पाया गया. इस पर नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देश पर जोन स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा सम्बंधित 14 ठेले वालों को भविष्य के लिये कड़ी चेतावनी देते हुए कुल 6700 रूपये जुर्माना किया गया. स्थल पर प्राप्त जनशिकायतों का त्वरित निदान किया गया.
- रायपुर/सभी रंगों को अपने जीवन में समाहित कर वर्ष में एक बार आने वाले त्योहार होली को धूमधाम से मना संस्कृति का निर्वाह कर हर किसी के जीवन को रंगीला करने की सोच को लेकर विकास महाविद्यालय के छात्र-अध्यापको ने होली मनाई। इस अवसर में महाविद्यालय के संचालक डॉ सुरेश शुक्ला प्राध्यापकगण श्रीमती संगीता दुबे, अनुकृति शुक्ला,डेनिता साहू ,हिमलता साहू, वर्षा अग्रवाल ,डोलेश्वरी होता ,वंदना यदु खुशबू बाला,उमेश साहू ,प्रदीप प्रधान ,बृजेश,तन्मय माधवी,सितेश्वरी,जागृति ,रुपाली,अक्षिता,संदीप,चन्द्रप्रभा सुप्रभा ऋतु ईश्वरी,जितेंद्र धर्मेश धनन्जय लष्मी,नीलेश आदि उपस्थित थे।
-
रायपुर। अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के अध्यक्ष डॉ. दिनेश मिश्र ने बताया कि अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति द्वारा प्रदेश में प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी विभिन्न अन्धविश्वासों, भूत प्रेत, टोनही प्रताडऩा, झाड़ फूँक, बलि प्रथा, नरबलि, जादू टोना,डायन प्रताडऩा, छुआछूत, दहेज प्रथा, सती प्रथा, मद्यपान, सामाजिक बहिष्कार आदि कुरीतियो के प्रतीकात्मक दहन तथा होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसके अंतर्गत रायपुर में अंध विश्वास एवं सामाजिक कुरीतियों का प्रतीकात्मक दहन दिनांक 13 मार्च संध्या 5.30 बजे महाकोशल कला वीथिका परिसर नगर घड़ी चौक रायपुर में आयोजित किया जायेगा।
डॉ. दिनेश मिश्रनेत्र विशेषज्ञअध्यक्ष, अंधश्रद्धा निर्मूलन समितिनयापारा, फूल चौक, रायपुर (छत्तीसगढ़)फोन : ०७७१-४०२६१०१ मो. 98274-00859