- Home
- छत्तीसगढ़
- भिलाईनगर । नगर निगम भिलाई द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी (एएचपी) किफायती आवास मोर मकान-मोर आस एवं मोर मकान-मोर चिन्हारी घटक अंतर्गत हितग्राहियो को लाॅटरी पद्वति से निगम के मुख्य कार्यालय में 8 एवं 14 दिसम्बर को आवास आबंटन किया जाना था, जिसे अपरिहार कारणो से स्थगित किया जाता है। आगामी दिनो में लाॅटरी पद्वति से किये जाने वाले आबंटन प्रक्रिया की सूचना हितग्राहियो को पृथक से भेजी जायेगी।
- बालोद ।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा ने बालोद जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 सफलतापूर्वक संपन्न होने पर जिले के सभी नागरिकों, राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों, मीडिया प्रतिनिधियों, सुरक्षा बलों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए उनका आभार व्यक्त किया है। कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि सभी के सहयोग से विधानसभा निर्वाचन 2023 निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। सभी ने टीम भावना से जवाबदारीपूर्वक निर्वाचन कार्य में भागीदारी दी। उन्होंने कहा कि जिले के मतदाताओं ने मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और शांतिपूर्ण मतदान कराने में भी सहयोग दिया। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों का निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में पूर्ण सहयोग मिला। मीडिया प्रतिनिधियों ने निर्वाचन में महत्वपूर्ण सहभागिता निभाई। कलेक्टर ने शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा बलों के जवानों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में लगे जिले के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों ने पूरी निष्ठा और लगन के साथ निर्वाचन कार्य पूरा किया।
- बालोद। बालोद जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के अंतर्गत धान खरीदी का कार्य निरंतर जारी है। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 01 लाख 49 हजार 200 किसानों ने धान विक्रय हेतु पंजीयन कराया है। जिसमें से अब तक 43 हजार 544 किसानों द्वारा कुल 01 लाख 59 हजार 907 मेट्रिक टन धान विक्रय किया गया है। जिसकी कुल राशि 351 करोड़ 01 लाख रूपए है। उन्होंने बताया कि अब तक 01 लाख 26 हजार 407 मेट्रिक टन धान हेतु डीओ जारी किया गया है, जिसमें से 56 हजार 421 मेट्रिक टन का धान उठाव कर लिया गया है। उपार्जन केन्द्रों में 01 लाख 03 हजार 485 मेट्रिक टन धान शेष है। उन्होंने बताया कि आगामी खरीदी दिवस हेतु 3008 किसानों के लिए टोकन जारी किया गया है, जिसमें कुल 12 हजार 182 मेट्रिक टन धान की खरीदी की जाएगी। file photo
- -कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कमेटी गठितबालोद। ई-श्रम पोर्टल में पंजीकृत ऐसे श्रमिक, जिनकी मृत्यु दिनांक 31 मार्च, 2022 को अथवा पूर्व हुई है, उन्हंे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ एक्सग्रेशिया के रूप में दिया जाएगा। जिला श्रम पदाधिकारी बालोद ने बताया कि इसके सफल क्रियान्वयन हेतु बालोद जिले में कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति गठित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस अधीक्षक, सिविल सर्जन/मुख्य चिकित्सा अधिकारी, श्रम निरीक्षक को समिति का सदस्य बनाया गया है। इसके लिए श्रम पदाधिकारी कार्यालय बालोद हेल्प डेस्क भी गठित कर दी गई है। कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार इस संबंध में विस्तृत जानकारी श्रम पदाधिकारी कार्यालय बालोद में उपस्थित होकर प्राप्त की जा सकती है।
- -आज जिले के 06 हितग्राहियों को घरेलू कनेक्शन प्रदान किया गयाबालोद। कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार बालोद जिले में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का सफल क्रियान्वयन प्रारंभ हो गया है। जिला खाद्य अधिकारी श्री तुलसी ठाकुर ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत आज 05 दिसम्बर को जिले के अलग-अलग विकासखण्डों के कुल 06 हितग्राहियों को घरेलू कनेक्शन प्रदान किया गया है। इसके अंतर्गत जिले के डौण्डी विकासखण्ड के श्रीमती पूर्णिमा बाई, पति श्री तिहारू राम वार्ड नं 04 एवं श्रीमती शांति निषाद, पति श्री डोमेन्द्र निषाद वार्ड नं 24, दल्लीराजहरा को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अंतर्गत घरेलू कनेक्शन प्रदाय किया गया। इसी तरह जिला मुख्यालय बालोद के वार्ड नंबर 09 निवासी श्रीमती उज्ज्वला योगी एवं श्रीमती अन्नपूर्णा योगी तथा गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम बघेली निवासी फमेश बाई पति शत्रुघन लाल एवं डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम कोबा निवासी श्रीमती नंदिनी बाई को आज घरेलू सिलेण्डर प्रदान किया गया।उल्लेखनीय है कि इस योजना के तहत परिवार के महिला मुखिया जिनके पास पूर्व से घरेलू कनेक्शन नहीं है उनके नाम पर गैस कनेक्शन के तहत् 01 नग भरा सिलेन्डर, डबल बर्नर स्टील चूल्हा, 01 नग रेगुलेटर एवं पाईप प्रदान किया जा रहा है। जिला खाद्य अधिकारी श्री तुलसी ठाकुर ने बताया कि पेट्रोलियम एवं एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत वर्ष 2016-17 से 2018-19 तक जिले के 76,806 गरीब वर्ग के परिवारों को मात्र 200 रूपये पंजीयन शुल्क पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजनातर्गत घरेलू सिलेन्डर प्रदाय किया गया है।जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि इस योजना के तहत गरीबी रेखा के बीपीएल सूची में सम्मिलित 07 अपवंचन सूचकांको में सम्मिलित परिवार, अन्त्योदय अन्न योजना के तहत् राशनकार्डधारी परिवार, अनुसूचित जाति एवं जनजाति तथा अन्य पिछडा वर्ग के प्राथमिकता राशनकार्डधारी परिवार, प्रधानमंत्री आवास योजनातर्गत पात्र हितग्राही परिवार, वन अधिकार पट्टा प्राप्त परिवारों को लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस श्रेणी के हितग्राहियों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ लेने हेतु निर्धारित प्रारूप में आवेदन, परिवार के 18 या 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी सदस्यों का आधार कार्ड की छायाप्रति, महिला मुखिया जिसके नाम पर आवेदन किया जा रहा है उसका बैंक खाता की छायाप्रति, राशनकार्ड की छायाप्रति के साथ आवेदन किया जाना है।
- -शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं का निर्धारित समयावधि में क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने के दिए निर्देशबालोद। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा ने विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए बालोद जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से निर्वाचन कार्य को संपन्न कराने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। कलेक्टर ने कहा कि जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारियों के बेहतरीन कार्यों के फलस्वरूप बालोद जिले में निर्वाचन कार्य सफलतापूर्वक एवं निर्विघ्न रूप से संपन्न हो सका है। इसके लिए निर्वाचन कार्य में लगे जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारी बधाई एवं शुभकामना के पात्र है। श्री शर्मा ने कहा कि निर्वाचन कार्य के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंद्रकांत कौशिक सहित जिले के सभी रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के अलावा सभी नोडल एवं प्रभारी अधिकारियोें ने पूरी जिम्मेदारी के साथ निर्धारित समयावधि में अपने कार्यों का संपादन किया है, जो कि वास्तव में काबिले-तारीफ है। बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों ने इसका करतल ध्वनि के साथ स्वागत किया। बैठक में कलेक्टर श्री शर्मा ने जिले में शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारी-कर्मचारियों को निर्धारित समयावधि में इसका समुचित क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिससे कि आम नागरिकों एवं सभी जरूरतमंद लोगों को इसका लाभ मिल सके। बैठक में वनमण्डलाधिकारी श्री आयुष जैन, अपर कलेक्टर श्री शशांक पाण्डेय सहित राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों के अलावा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।बैठक में श्री शर्मा ने जिले में राजस्व प्रकरणों के निराकरण के स्थिति के अलावा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जल-जीवन मिशन, लोक सेवा गारण्टी अधिनियम आदि विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों को हितग्राहीमूलक योजनाओं का निर्धारित समयावधि में निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। श्री शर्मा ने तहसीलवार राजस्व प्रकरणों के निराकरण की। इसके अंतर्गत उन्होंने नामांतरण, खाता विभाजन आदि के कार्यों की समीक्षा करते हुए समय-सीमा में इनका निराकरण सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को सभी हल्का पटवारियों का अनिवार्य रूप से फील्ड विजिट भी सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। जिले में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा करते हुए जिला खाद्य अधिकारी से इस योजना के अंतर्गत लाभान्वित हितग्राहियों को रसोई गैस प्रदान करने हेतु लिए जा रहे आवेदन पत्रों के संबंध में जानकारी ली। श्री शर्मा ने इस कार्य को विशेष प्राथमिकता के साथ पूरा करते हुए जिले के सभी हितग्राहियों को इस योजना का लाभ सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। इसके लिए उन्होंने तत्काल जिला स्तरीय उज्ज्वला समिति गठित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को इस योजना की सतत् माॅनिटरिंग कर इनका समुचित क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। श्री शर्मा ने श्रम पदाधिकारी से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत ई-श्रम कार्डधारियों की दुर्घटना होने पर एक्स ग्रेसिया राशि के भुगतान की कार्यवाही के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने श्रम पदाधिकारी को इस योजना के अंतर्गत जिले को प्राप्त पंजीयन के कुल लक्ष्य के संबंध मंे भी जानकारी ली। श्री शर्मा ने इस योजना के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।बैठक में श्री शर्मा ने जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, आयुष्मान भारत योजना आदि की क्रियान्वयन के संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने सभी हितग्राहियों को इन योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु निर्धारित समयावधि में इनका क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने को कहा। बैठक में कलेक्टर ने लोक सेवा गारण्टी योजना के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि इसके अंतर्गत समय-सीमा के बाहर कोई भी प्रकरण लंबित नही होना चाहिए। इस दौरान उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने कार्यापालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्धारित समयावधि में इस योजना के कार्य को पूरा कराने के निर्देश भी दिए। बैठक में श्री शर्मा ने धान खरीदी के कार्य की भी समीक्षा की। उन्होंने वर्तमान में बारिश की संभावना को देखते हुए सभी धान खरीदी केंद्रों में धान की सुरक्षित रख-रखाव हेतु समुचित उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
- रायपुर /जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी विभिन्न संविदा पदों के लिए कौशल परीक्षा/साक्षात्कार दिनांक 09 दिसम्बर दिन शनिवार को आयोजित की जायेगी। पात्र अभ्यर्थी कौशल परीक्षा/साक्षात्कार का स्थान, समय एवं प्रवेश पत्र से संबंधित जानकारी प्राप्त करने हेतु जिला एवं सत्र न्यायालय, रायपुर की वेबसाईट का सतत् अवलोकन कर सकते है।सभी संविदा पदों के पात्र एवं अपात्र आवेदकों की सूची जिला एवं सत्र न्यायालय, रायपुर की वेबसाईट में अपलोड कर दिया गया है। इसके लिए दावा आपत्ति 10 नवम्बर तक मंगाई गई थी। दावा आपत्ति का भर्ती विज्ञापन में निहित शर्तों के अनुसार निराकरण कर एक अनुपात तीस के प्रावीण्यता अंक के आधार पर सूची तैयार की गई है। अभ्यर्थियों की कौशल परीक्षा/साक्षात्कार हेतु सूची तैयार कर जिला एवं सत्र न्यायालय, रायपुर के वेबसाईट में अपलोड कर दी गई है।गौरतलब है कि कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायपुर द्वारा 06 अक्टूबर को संविदा-कार्यालय सहायक/क्लर्क, रिसेप्शनिस्ट-सह-डाटा एण्ट्री ऑपरेटर (टायपिस्ट), कार्यालय भृत्य (मुंशी/अटेन्डेंट) के रिक्त 1-1 पद की पूर्ति हेतु अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे।
- भिलाईनगर । भिलाई निगम क्षेत्र में नवीन आधार कार्ड बनाने, अपग्रेड एवं सुधार हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 6 दिसंबर से लेकर 19 जनवरी तक चलने वाले शिविर भिलाई निगम के सभी 5 जोन में एक साथ लगाया जाएगा। आम नागरिकों को उनके वार्ड अथवा मोहल्ले में ही आधार कार्ड बनाने एवं सुधार की सुविधा मिल सके इस उद्देश्य को लेकर निगम आयुक्त रोहित व्यास ने आदेश जारी किये है।इन स्थानों पर लगेगा आधार शिविरवार्ड 01 जुनवानी में 6 एवं 7 दिसम्बर को जुनवानी चौक दुर्गा मंच व बाजार चौक सामुदायिक भवन, वार्ड 14 शांति नगर में दशहरा मैदान गणेश मंच पार्षद कार्यालय के पास, वार्ड 30 प्रगति नगर में स्वास्थ्य कार्यालय पानी टंकी व प्रगति नगर केम्प 01, वार्ड 38 सोनिया गांधी नगर में शिवालय के पीछे सामुदायिक भवन, वार्ड 57 सेक्टर 4 पूर्व में पार्षद निवास कार्यालय सेक्टर 04, वार्ड 02 स्मृति नगर में 8 एवं 11 दिसम्बर को राधाकृष्णा मंदिर त्रिवेणी नगर, वार्ड 15 अम्बेडकर नगर में अम्बेडकर नगर पार्षद कार्यालय व शांति नगर सियान सदन, वार्ड 31 मदर टेरेसा नगर में कर्मा भवन पार्षद कार्यालय के समीप व मयूर गार्डन, वार्ड 39 चन्द्रशेखर आजाद नगर मे खेल मैदान सामुदायिक भवन के पीछे, वार्ड 58 सेक्टर 4 पश्चिम में सड़क 27-28 मंच के पास व सड़क 29-30 पोस्ट आफिस के पास, वार्ड 03 माॅडल टाउन में 12 एवं 13 दिसम्बर को मंचमुखी गार्डन सांस्कृतिक गार्डन, वार्ड 16 सुपेला बाजार में सामुदायिक भवन शंकर पारा सुपेला व सामुदायिक भवन दुबे पशु आहार, वार्ड 32 बैकुण्ठधाम सुन्दर नगर में युगनिर्माण स्कूल के पास पार्षद कार्यालय, वार्ड 40 शहीद चुम्मन यादव छावनी में मंगल बाजार के पास व राधाकृष्णा मंदिर के पास, वार्ड 59 सेक्टर 05 पूर्व में डोम शेड सड़क 12-13, वार्ड 04 नेहरू नगर में 14 एवं 15 दिसम्बर को नेहरू नगर सियान सदन, वार्ड 19 राजीव नगर में राम जानकी मंदिर व हनुमान मंदिर शकुन्तला विद्यालय रामनगर, वार्ड 33 संतोषी पारा केम्प 02 में गौरव पथ नाले के पास व काली मंदिर विवेकानंद के पास, वार्ड 41 औद्योगिक क्षेत्र छावनी में राजीव नगर सामुदायिक भवन व क्रांति चौक के पास आंगनबाड़ी, वार्ड 60 सेक्टर 05 पश्चिम में डोम शेड संत विजय आडिटोरियम, वार्ड 05 कोसानगर में 19 एवं 20 दिसम्बर को राधाकृष्णा मंदिर व सामुदायिक भवन उपस्वास्थ्य केन्द्र के पास, वार्ड 20 वैशाली नगर में वैशाली नगर पार्षद कार्यालय, वार्ड 34 वीर शिवाजी वार्ड में पार्षद कार्यालय मिलन चौक, वार्ड 42 गौतम नगर में गली नं. 5 शिव मंदिर व बड़ा मंचशील स्कूल, वार्ड 61 सेक्टर 6 पूर्व में नगर निगम जोन कार्यालय जोन 5, वार्ड 06 प्रियदर्शिनी परिसर में 21 एवं 22 दिसम्बर को शीतला मंदिर संजय नगर व बलीराम किराना स्टोर्स व्यकेटेश्वर टाकिज के पास सामुदायिक भवन, वार्ड 21 कैलाश नगर में कैलाश नगर सियान सदन, वार्ड 35 शारदा पारा में पार्षद कार्यालय जनता स्कूल के पास, वार्ड 43 बापू नगर में राजीव नगर दुर्गा पंडाल व राजीव नगर शिव मंदिर, वार्ड 62 सेक्टर 6 मध्य में कालीबाड़ी सेक्टर 6, वार्ड 07 राधिका नगर में 26 एवं 27 दिसम्बर को सियान सदन राधिका नगर, वार्ड 22 कुरूद में बाजार चौक सामुदायिक भवन, वार्ड 36 श्याम नगर में सूर्या नगर सतनाम भवन व अहमद नगर आंगनबाड़ी केन्द्र, वार्ड 44 लक्ष्मी नारायण नगर में गणेश मंच उड़िया बस्ती व जलाराम मंदिर लक्ष्मी नारायण नगर, वार्ड 63 सेक्टर 6 में सड़क 70 पार्षद निवास के पास, वार्ड 08 कृष्णा नगर में 28 एवं 29 दिसम्बर को राधाकृष्ण मंदिर व बजरंग चैंक वार्ड कार्यालय, वार्ड 23 घाॅसीदास नगर में दुर्गा मंच, वार्ड 37 संत रविदास नगर में पार्षद कार्यालय, वार्ड 45 बालाजी नगर में सामुदायिक भवन सांई मंदिर परिसर, वार्ड 64 सिविक सेंटर सेक्टर 10 में सड़क 12 व 13, वार्ड 09 राजीव नगर सुपेला में 2 एवं 3 जनवरी को राजीव नगर सांस्कृतिक मंच पारस नाथ कापरेटिव के पास, वार्ड 24 हाउसिंग बोर्ड में सियान सदन के सामने, वार्ड 52 सेक्टर 03 में दुर्गा पूजा मंच व अखाड़ा मैदान, वार्ड 46 दुर्गा मंदिर में सामुदायिक भवन, वार्ड 65 सेक्टर 10 में पार्षद निवास कार्यालय सेक्टर 10 में शिविर लगाये जायेगे।
- -गीत, नृत्य, नाटक, पेंटिंग आदि विविध सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी-विभिन्न कृषि महाविद्यालयों के एक हजार से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगेरायपुर । इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में दिनांक 06 से 09 दिसम्बर 2023 तक 29वें अंतर महाविद्यालयीन युवा महोत्सव ‘‘मड़ई-2023’’ का आयोजन किया जा रहा है। इस चार दिवसीय युवा महोत्सव में विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित शासकीय एवं निजी महाविद्यालयों के एक हजार से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे। अंतर महाविद्यालयीन युवा महोत्सव का शुभारंभ कल 06 दिसम्बर 2023 को दोपहर 03 बजे सांस्कृतिक शोभायात्रा से किया जाएगा। शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सच्चिदानंद शुक्ला उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल करेंगे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में कृषि महाविद्यालय रायपुर के अधिष्ठाता डॉ. जी.के. दास उपस्थित रहेंगे।इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. संजय शर्मा ने बताया कि 06 से 09 दिसम्बर तक चलने वाले इस चार दिवसीय अंतर महाविद्यालयीन युवा महोत्सव ‘‘मड़ई-2023’’ में विभिन्न विधाओं की 25 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा जिसके तहत 07 दिसम्बर को प्रातः 09 बजे से 1ः30 बजे तक एकल अभिनय, तात्कालिक भाषण, ऑन दी स्पॉट पेंटिंग, एकांकी, समूह गायन, कोलाज मेकिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। दोपहर 03 बजे से मिमिक्री, भाषण, कार्टूनिंग, एकांकी, समूह गायन (भारतीय), लोक एवं आदिवासी नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। 08 दिसम्बर को प्रातः 09 बजे से मूक अभिनय, भाषण, लघु नाटिका, वाद-विवाद, रंगोली, पोस्टर मेकिंग, क्ले मॉडलिंग, डिजिटल फोटोग्राफी, एकांकी, देश भक्ति गीत गायन, पश्चिमी एकल गीत गायन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। दोपहर 03 बजे से लघु नाटिका, वाद-विवाद, मेहंदी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। 09 दिसम्बर को प्रातः 09 बजे से लघु नाटिका, तात्कालिक भाषण, लोक एवं आदिवासी नृत्य तथा पाश्चात्य समूह गीत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। 09 दिसम्बर को अपरान्ह 04 बजे अंतर महाविद्यालयीन युवा महोत्सव ‘‘मड़ई-2023’’ का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा।
-
रायपुर। छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद एवं इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में एकदिवसीय कार्यशाला कृषि छात्रों में उद्यमिता विकास पर आयोजित किया गया। इसके मुख्य अतिथि श्री एस. एस. बजाज महानिदेशक सी कास्ट एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. गिरीश चंदेल कुलपति इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय की गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। कार्यशाला का प्रारंभ दीप प्रज्जवलन कर अतिथियों का स्वागत डॉ. विजय कुमार चौधरी विभागाध्यक्ष, कृषि अर्थशास्त्र के द्वारा किया गया। श्री बजाज ने अपने अध्यक्ष उद्बोधन में छात्रों को उद्यमिता विकास के बहुमूल्य कड़ी कहा एवं कृषि के क्षेत्र में उद्यमिता विकास के अपार संभावना हेतु विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के विभिन्न कार्यक्रम द्वारा समन्वित विकास व बाजार आधारित नवोन्मेंशी तकनीक पर कार्य करने की प्रेरणा दी । डॉ चंदेल ने छात्रों को कृषि के व्यवसायीकरण एवं बाजार आधारित नवोन्मेषी उत्पादों के प्रबंधन एवं ग्रामीण प्रबंधन के द्वारा राज्य के विकास में सहभागिता बनने हेतु आहवन किया। कार्यशाला के स्वागत उद्बोधन डॉ संजय कुमार जोशी के द्वारा कृषि में उद्यमिता विकास पर प्रकाश डाला एवं इस कार्यशाला का छात्रों पर महत्वपूर्ण प्रभाव एवं विशेषताओं के बारे में बताया ।कार्यशाला के समन्वयक श्री अखिलेश त्रिपाठी वैज्ञानिक डी ने विश्वविद्यालय के साथ-समनवय स्थापित की एवं डॉ प्रवीण कुमार वर्मा के द्वारा समस्त प्रतिभागियों, मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, निर्देशक एवं अधिष्ठाताओं की सहभागिता हेतु धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।
- भिलाई नगर । सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र की क्वालिटी सर्कल टीमों ने अपनी सृजनशीलता को ऊंची उड़ान देने में कामयाबी हासिल की है। चीन के बीजिंग में 30 अक्टूबर से 02 नवम्बर के मध्य आयोजित क्वालिटी कंट्रोल सर्कल के इंटरनेशनल कन्वेंशन में बीएसपी की बीआरएम विभाग की क्वालिटी सर्कल टीम ‘सारथी’ ने गोल्ड अवार्ड जीतने में कामयाबी हासिल की है। आज भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता को, सभी कार्यपालक निदेशकगणों की उपस्थिति में इस गोल्ड अवार्ड को सुपुर्द किया।निदेशक प्रभारी सभागार में एक संक्षिप्त समारोह में विजेता टीम के सदस्यों ने संयंत्र के निदेशक प्रभारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुतिकरण दिया। यह प्रस्तुतिकरण बीजिंग में भी आयोजित क्वालिटी सर्कल सम्मेलन में प्रस्तुत किया गया था और इसे ही स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ था।इस अवसर पर संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं), एस मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा), डाॅ ए के पंडा, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) ए के चक्रवर्ती, कार्यपालक निदेशक (रावघाट) समीर स्वरूप, कार्यपालक निदेशक (माइंस) बी के गिरी, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) पवन कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (बीआरएम) एम के गुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक (एचआरडी एवं बीई) श्रीमती निशा सोनी और महाप्रबंधक (बीई) एम के दुबे उपस्थित थे।व्यावसायिक उत्कृष्टता विभाग के मार्गदर्शन में बीई विभाग के विभागाध्यक्ष व महाप्रबंधक मनोज दुबे के नेतृत्व में बार राॅड मिल की टीम ‘सारथी’ जिसमें दीपेश कुमार चुघ, धनराज साहू, शूभम शिंदे, कुंते लाल व यशवंत कुमार शामिल है, ने क्वालिटी कंसेप्ट्स के इंटरनेशनल कन्वेंशन में गोल्ड अवार्ड जीतकर भिलाई का नाम रौशन किया है।इस प्रतियोगिता में बीएसपी की टीम ने अपने विभाग में किए गए सृजनशील कार्यों पर केस स्टडी प्रस्तुत किया। बार राॅड मिल की टीम ‘सारथी’ ने 16 एमएम सेक्शन को रोल करने के लिए स्टैंड-18 में प्रयुक्त होने वाले रोल में नंबर आॅफ ग्रूव्स की संख्या को बढ़ाकर स्टैंड चेंज में समय की बचत, को अपने प्रोजेक्ट के रूप में लिया था। इस प्रतियोगिता में चीन, भारत, मलेशिया, इंडोनेशिया, कोरिया, थाइलैंड, मॉरिशस सहित विभिन्न देशों की टीमों ने भाग लिया था।
- भिलाई नगर । भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन के तत्वाधान में 09 दिसम्बर को भिलाई क्लब के क्रिस्टल गार्डन में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत “पद्मश्री अनूप जलोटा नाईट” कार्यक्रम का आयोजन संध्या 7.30 बजे से किया जा रहा है। क्रीड़ा सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ विभाग के माध्यम से आयोजित इस विशेष संगीत संध्या में अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पद्मश्री अनूप जलोटा द्वारा भजन व गीत-गजल के विविध बानगी पेश की जायेगी।इस आयोजन में संगतकार के रूप में मुंबई से अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वादक कलाकार निर्णायक की भूमिका अदा करेंगे। आयोजन में अनूप जलोटा अपने बेहद चर्चित गीतों के विशेष प्रस्तुतिओं को सुरमई अंदाज में प्रस्तुत करेंगे। गत वर्षों से सुर सम्राट अनूप जलोटा के अविस्मरणीय गायकी के प्रति रुझान को दृष्टिगत करते हुए संयंत्र प्रबंधन द्वारा यह आयोजन भिलाई के संगीत प्रेमियों को समर्पित किया जा रहा है। भिलाई के संगीत सुधिजनों के लिये प्रवेश पूर्णतया निःशुल्क है।
- बिलासपुर /कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण ने जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 सफलतापूर्वक संपन्न होने पर जिले के सभी नागरिकों, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, मीडिया प्रतिनिधियों, सुरक्षा बलों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया है। कलेक्टर श्री शरण ने कहा कि सभी के सहयोग से विधानसभा निर्वाचन निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। सभी ने टीम भावना से जिम्मेदारी पूर्वक निर्वाचन कार्य में भागीदारी निभाई। उन्होंने कहा कि जिले के मतदाताओं ने मतदान में उत्साह से हिस्सा लिया और शांतिपूर्ण मतदान कराने में भी सहयोग दिया। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों का निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में पूर्ण सहयोग मिला। मीडिया प्रतिनिधियों ने निर्वाचन में महत्वपूर्ण सहभागिता निभाई। कलेक्टर ने शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा बलों के जवानों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में लगे जिले के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों ने पूरी निष्ठा और लगन के साथ निर्वाचन कार्य पूरा किया।
- बालोद। , बालोद जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के अंतर्गत धान खरीदी का कार्य निरंतर जारी है। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 01 लाख 49 हजार 199 किसानों ने धान विक्रय हेतु पंजीयन कराया है। जिसमें से अब तक 42 हजार 932 किसानों द्वारा कुल 01 लाख 56 हजार 862 मेट्रिक टन धान विक्रय किया गया है। जिसकी कुल राशि 344 करोड़ 33 लाख रूपए है। उन्होंने बताया कि अब तक 1 लाख 14 हजार 526 मेट्रिक टन धान हेतु डीओ जारी किया गया है, जिसमें से 47 हजार 913 मेट्रिक टन का धान उठाव कर लिया गया है। उपार्जन केन्द्रों में 01 लाख 08 हजार 948 मेट्रिक टन धान शेष है। उन्होंने बताया कि आगामी खरीदी दिवस हेतु 3752 किसानों के लिए टोकन जारी किया गया है, जिसमें कुल 15 हजार 306 मेट्रिक टन धान की खरीदी की जाएगी। file photo
- जांजगीर-चांपा। जिला रोजगार कार्यालय जॉजगीर-चांपा द्वारा युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से 07 दिसम्बर 2023 दिन गुरुवार को जिला रोजगार कार्यालय जॉजगीर में प्रातः 11 बजे से 3 बजे तक एक दिवसीय प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है।जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि प्लेसमेंट कैंप में निजी क्षेत्र के नियोजक केडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड हैदराबाद द्वारा ट्रेनी केन्द्र मैनेजर के 50 पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जावेगी । उक्त पद हेतु निर्धारित शैक्षणिक योग्यता 12वी उत्तीर्ण रखी गई है। कंपनी द्वारा चयनित युवाओं का वेतनमान 12250 रुपये व अन्य भत्ता निर्धारित किया गया है। चयनित उम्मीद्वारों का कार्यक्षेत्र छत्तीसगढ़ के अंतर्गत रहेगा। उक्त प्लेसमेंट कैंप में भाग लेने वाले इच्छुक आवेदक अपने मूल प्रमाण पत्रों के साथ स्वयं उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैंप भाग ले सकते है अधिक जानकारी के जिला रोजगार कार्यालय से संपर्क कर सकते है।
- रायपुर /सशस्त्र सेना झंडा दिवस प्रति वर्ष भारतीय सेना की बहादुरी, त्याग व समर्पण के सम्मान में एवं वीर शहीदों की स्मृति में हमारे देश में 07 दिसम्बर को हर्ष के साथ मनाया जाता हैं। इस परिप्रेक्ष्य में सचिव, राज्य सैनिक बोर्ड एवं संचालक सैनिक कल्याण, ब्रिगेडियर विवेक शर्मा, व्ही. एस. एम (से.नि), द्वारा छत्तीसगढ के सभी नागरिक से अपील की गई है कि शहीद सैनिकों की विधवाओं, भूतपूर्व सैनिकों एवं सेना में सेवारत् सैनिकों और उनके आश्रितों के पुनर्वास तथा कल्याणकारी योजनाओं के लिये अधिक से अधिक दान देकर इस पुनीत कार्य में अपनी सहभागिता प्रदान करें।गौरतलब है कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस समस्त नागरिकों के लिये अपनी सेना में विषम एवं दुर्गम इलाकों में सेवारत् सैनिकों, वीर शहीदों के परिवार व भूतपूर्व सैनिकों के प्रति सम्मान प्रकट करने का उत्तम अवसर है, जिसमें सभी नागरिक दिल खोलकर सशस्त्र सेना झंडा दिवस निधि में बढ़ चढ़कर योगदान दे सकते हैं। झंडा दिवस की यह राशि घायल सैनिकों के पुनर्वास, शहीद सैनिकों के परिवार को आर्थिक सहायता एवं भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों हेतु कल्याणकारी योजनाओं एवं पुनर्वास में उपयोग की जाती है।विदित हो कि दान की गई समस्त राशि, आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80 के अंतर्गत आयकर से मुक्त होगी। उपरोक्त दान राशि, ‘सचिव, छत्तीसगढ़ के पूर्व सैनिकों के पुनर्वास और पुनर्निर्माण के लिए समामेलित विशेष निधि’’ ए/सी नंबर- 20246292607 IFSC Code-IDIB 000R518 के नाम पर भेजी जा सकती है। इसके अलावा समीप के सैनिक कल्याण कार्यालय से सम्पर्क कर चेक/आरटीजीएस/ड्रॉफ्ट के माध्यम या बारकोड के व्दारा दिया जा सकता हैं।
-
रायपुर। विधानसभा चुनाव-2023 में रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल को सबसे अधिक वोट मिला। उन्हें 1,09263 वोट मिला। वे 67719 वोटों से विजयी रहे। वहीं सबसे कम वोट कांकेर के आशाराम नेताम को मिला। भारतीय जनता पार्टी के कांकेर प्रत्याशी आशाराम नेताम को 67980 वोट मिला, वे मात्र 16 वोट से विजयी रहे।
-
रायपुर। सामान्य प्रशासन विभाग ने प्रदेश के मंत्रियों के निज सचिव और और ओएसडी को उनके मूल विभाग में भेज दिया। जारी आदेश में निज सचिव और ओएसडी को उनके मूल विभाग में पदस्थापना की गई है।
-
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस्तीफे के बाद उनके सचिवालय में अफसरों को मूल विभाग में लौटाने का आदेश जारी किया गया है। आदेश के मुताबिक सामान्य प्रशासन विभाग ने दो निज सचिव और चार ओएसडी को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त कर उनके मूल विभाग में वापस भेज दिया है।
-
रायपुर। सुंदर नगर निवासी श्री बलदाऊ प्रसाद शर्मा पौता वाले का 95 वर्ष की आयु में सोमवार सुबह 11 बजे के करीब निधन हो गया। वे कुछ दिनों से इलाजरत थे। वे अपने पीछे पुत्र सुभाष शर्मा पूर्व पार्षद सुंदर नगर तथा अनिल शर्मा सेवानिवृत्त लेखापाल सीएसइबी रायपुर और दो पुत्रियों को छोड़ देवलोक को प्रस्थान कर गए। उनकी अंतिम यात्रा निवास स्थल से महादेव घाट को मध्यान्ह 4 बजे निकलेगी। उनके निधन पर विप्र समाज के अनिल तिवारी, भूपेंद्र शर्मा, रश्मि शुक्ला, आनंद पांडेय, सत्यम शुक्ला, प्रशांत शर्मा, नीलिमा जोशी, संजय मिश्रा, कैलाश मिश्रा, विनय तिवारी, सुनील दीवान, सरिता शर्मा, प्रीति रंजना तिवारी, अपर्णा, विनीता शुक्ला, शजिन्ता शुक्ला, ब्रजेश शर्मा, सुधांशु दीवान, अवधेश दुबे, सुनील, मुकेश तिवारी समेत सैकड़ों लोगों ने श्रद्धांजलि करते हुए कहा कि ईश्वर इस वज्राघात को परिजनों को सहन करने की शक्ति प्रदान करे। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दे।
- -भाजपा ने 15 और कांग्रेस ने 18 महिलाओं को मैदान में उतारा था-सरगुजा संभाग से चुनी गई सबसे अधिक छह महिला विधायकरायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं। भारतीय जनता पार्टी ने 54 सीटें प्राप्त करके एक बार फिर सत्ता में वापसी की है। वहीं कांग्रेस को 35 सीटों पर संतोष करना पड़ा है।इस चुनाव में महिला उम्मीदवारोंं की बात करें तो 18 महिला नेत्रियां विधायक बनी हैं। जिसमें से भाजपा से आठ और कांग्रेस से 10 महिलाएं शामिल हैं। यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है। इससे पहले छत्तीसगढ़ में इतनी बड़ी संख्या में महिलाएं चुनाव जीतकर नहीं आई थीं। इसमें से 10 महिलाएं पहली बार विधायक बनी हैं।पिछली बार 2028 के चुनाव में 13 महिलाएं विजयी रही थीं। इसके बाद हुए उपचुनाव में 3 महिलाएं ही जीतीं। इस तरह से 16 महिला विधायक विजयी हुई थीं।महिला विधायक: 2023 विधानसभा चुनावभाजपा की आठ महिला विधायकभाजपा की महिला विधायकों में भरतपुर-सोनहट से रेणुका सिंह, भटगांव से लक्ष्मी राजवाड़े, प्रतापपुर शकुंतला सिंह पोर्ते, सामरी से उद्धेश्वरी पैकरा, जशपुर से रायमुनि भगत, पत्थलगांव से गोमती साय, पंडरिया से भावना बोहरा और कोंडागांव से लता उसेंडी विधायक बनी हैं।कांग्रेस की 10 महिला विधायकलैलुंगा विधायक विद्यावती सिदार, सारंगढ़ से उत्तरी जांगड़े, सरायपाली से चातुरीनंद, बिलाईगढ़ से कविता प्राण लहरे, सिहावा से अंबिका मरकाम, संजारी बालोद से संगीता सिन्हा, डौंडी लोहारा से अनिला भेडिय़ा, खैरागढ़ से यशोदा निलंबर वर्मा, डोंगरगढ़ हर्षिता स्वामी बघेल और भानुप्रतापपुर से सावित्री मनोज मंडावी विधायक बनी हैं।छत्तीसगढ़ में पहला विधानसभा का चुनाव 2003 में हुआ था। उस समय चुनाव लडऩे वाली महिलाओं की संख्या 62 थी। 2018 के चुनाव में इनकी संख्या बढक़र 115 हो गई थी । इस बार 2023 के चुनाव में 155 महिलाएं चुनावी मैदान में रहीं।
-
रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले आदिवासी बहुल उत्तर क्षेत्र सरगुजा और दक्षिण क्षेत्र बस्तर ने इस बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का साथ दिया है। 2018 के चुनाव में कांग्रेस ने इस क्षेत्र की 26 में से 25 सीटों पर जीत हासिल की थी।
राज्य के सरगुजा संभाग में 14 सीटें हैं, जिनमें अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए नौ आरक्षित हैं। वहीं बस्तर संभाग में 12 सीटें हैं, जिनमें से 11 सीटें अनुसूचित जनजाति के वर्ग के लिए आरक्षित हैं। राज्य गठन के बाद कांग्रेस ने 2018 के चुनाव में पहली बार सरगुजा क्षेत्र की सभी 14 सीटों पर जीत हासिल की थी। राज्य में तब कांग्रेस ने 68 सीटें जीतकर 15 साल से सत्ता में रहे भाजपा को बाहर कर दिया था। इस बार के चुनाव में भाजपा ने सरगुजा क्षेत्र की सभी सीटें जीत ली हैं।
क्षेत्र के छह जिलों की 14 सीटों में से भाजपा ने भरतपुर सोनहत, मनेंद्रगढ़, बैकुंठपुर, प्रेमनगर, भटगांव, प्रतापपुर, रामानुगंज, सामरी, लुंड्रा, अंबिकापुर, सीतापुर, जशपुर, कुनकुरी और पत्थलगांव सीटों पर जीत हासिल की है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य के उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव भाजपा के राजेश अग्रवाल से 94 मतों से पराजित हो गए हैं। वहीं आदिवासी नेता और मंत्री अमरजीत भगत सीतापुर सीट पर भाजपा उम्मीदवार और पूर्व सीआरपीएफ कर्मी राम कुमार टोप्पो से 17,160 के अंतर से हार गए हैं। भाजपा सांसद गोमती साय ने पत्थलगांव सीट पर कांग्रेस के रामपुकार सिंह को 255 वोटों से हरा दिया है। कांग्रेस ने इस बार क्षेत्र की प्रतापपुर, सामरी, रामानुगंज और मनेंद्रगढ़ सीटों से अपने चार मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं दिया था, लेकिन उसने नए चारों उम्मीदवार भी चुनाव हार गए। इसी तरह कांग्रेस ने 2018 में बस्तर संभाग की 12 में से 11 सीटें जीती थी, लेकिन इस बार उसकी सीटें घटकर चार रह गईं, जबकि वह एक सीट पर पीछे चल रही है। इस बार भाजपा ने क्षेत्र में सात सीटों पर जीत हासिल की है और एक सीट पर आगे चल रही है।
2018 में, दंतेवाड़ा एकमात्र सीट थी जो इस क्षेत्र में भाजपा ने जीती हासिल की थी लेकिन उपचुनाव में यह सीट कांग्रेस ने जीत ली थी। यहां तक कि अलग-अलग कारणों से हुए उपचुनाव में कांग्रेस अपनी दो सीटें- चित्रकोट और भानुप्रतापपुर बरकरार रखने में कामयाब रही। चित्रकोट से कांग्रेस विधायक दीपक बैज ने 2019 के संसदीय चुनाव में बस्तर लोकसभा सीट से सांसद चुने जाने के बाद विधायक पद छोड़ दिया था। भानुप्रतापपुर सीट पिछले साल तत्कालीन विधायक और राज्य विधानसभा के उपाध्यक्ष मनोज मंडावी की मृत्यु के बाद खाली हो गई थी। कांग्रेस ने मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी वर्मा को मैदान में उतारा था, जिन्होंने उपचुनाव जीता। इस क्षेत्र में भाजपा ने अब तक जो सीटें जीती हैं उनमें अंतागढ़, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, जगदलपुर, चित्रकोट और दंतेवाड़ा शामिल हैं, जबकि नारायणपुर पर वह भारी अंतर से आगे चल रही है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष और सांसद दीपक बैज चित्रकोट सीट पर भाजपा के विनायक गोयल से 8,370 वोटों के अंतर से हार गए, जबकि कांग्रेस मंत्री मोहन मरकाम को कोंडागांव सीट पर भाजपा की लता उसेंडी से 18,572 वोटों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। इस क्षेत्र से जीतने वाले कांग्रेस के चार उम्मीदवार मंत्री कवासी लखमा (कोंटा) और तीन मौजूदा विधायक - विक्रम मंडावी (बीजापुर), लखेश्वर बघेल (बस्तर) और सावित्री मंडावी (भानुप्रतापपुर) शामिल हैं। कांग्रेस ने क्षेत्र के अंतागढ़, कांकेर, दंतेवाड़ा, चित्रकोट और जगदलपुर से अपने पांच मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं दिया था। लेकिन पार्टी सभी सीटों पर हार गई। 90 सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए दो चरणों में सात और 17 नवंबर को मतदान हुआ था। वोटों की गिनती रविवार को की गई। - रायपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल ने इस विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। उन्होंने रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी महंत रामसुंदर दास को मतों से पराजित किया है। उन्होंने रायपुर दक्षिण विधानसभा से 67,719 मतों से रिकॉर्ड जीत का प्रमाण पत्र रिटर्निंग आफिसर से प्राप्त किया। विधानसभा चुनाव में उनकी यह लगातार आठवीं जीत है। श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा- लगातार 8वीं बार की यह प्रचंड जीत समस्त कार्यकर्ताओं, समर्थकों के अथक परिश्रम का ही सुखद परिणाम है। आप सभी को बधाई...आप सभी का आभार।
-
रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा, "आज चार राज्यों के चुनाव के परिणाम आए हैं, हम जनाधार का सम्मान करते हैं... नतीजें निराशाजनक हैं लेकिन हम हताश नहीं हुए हैं... हार कर फिर खड़े होना बहादूर योद्धा का काम है, हमारे कार्यकर्ता बहादूर योद्धा हैं..."
-
-रिटर्निंग अधिकारी द्वारा जीते अभ्यर्थी राजेश अग्रवाल को सौंपा गया प्रमाण पत्र
अम्बिकापुर । विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-10 अम्बिकापुर के कुल 13 अभ्यर्थी निर्वाचन में शामिल रहे। अम्बिकापुर विधानसभा क्षेत्र के जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) से अभ्यर्थी श्री अब्दुल माजिद को 1193 मत मिले। इंडियन नेशनल कांग्रेस से अभ्यर्थी श्री टीएस सिंहदेव को 90686 , भारतीय जनता पार्टी से श्री राजेश अग्रवाल को 90780 , गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से श्री बालसाय कोर्राम को 6083, हमर राज पार्टी से श्री रामनन्दन पैंकरा को 719, राष्ट्रीय महान गणतंत्र पार्टी के श्री सुजान बिंद को 288, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के श्री संतोष विश्वकर्मा को 251, निर्दलीय अभ्यर्थी श्री अनिल श्रीवास्तव रोटी पार्टी को 311, निर्दलीय अभ्यर्थी श्रीमती एस्तर खलखो को 352, श्री क्रान्तिकुमार को 335, मीरा रवि को 563, श्री मुकेश गोस्वामी को 867 तथा श्री राकेश कुमार साहू को 1318 मत मिले। इस तरह कुल विधिमान्य मत 193746, अस्वीकृत मतों की संख्या 114, नोटा में 2168 मत पड़े। इसमें ईवीएम और डाक मतपत्र दोनों से प्राप्त मत शामिल हैं।