डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे की बढ़त के साथ 75.55 प्रति डॉलर पर
मुंबई.घरेलू शेयर बाजारों में मजबूती के रुख के बीच नये वित्त वर्ष में रुपये की मजबूत शुरुआत हुई। विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे की तेजी के साथ 75.55 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 75.77 प्रति डॉलर पर खुला। कारोबार के दौरान रुपये ने 75.42 रुपये के उच्चतम स्तर और 75.79 रुपये के निचले स्तर को छुआ। कारोबार के अंत में रुपया अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 19 पैसे की तेजी के साथ 75.55 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। वित्त वर्ष 2021-22 के आखिरी कारोबारी सत्र में बृहस्पतिवार को रुपया 16 पैसे का लाभ दर्शाता 75.74 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और डॉलर के मजबूत रहने के कारण बीते वित्त वर्ष में रुपये में 3.61 प्रतिशत या 264 पैसे की गिरावट दर्ज हुई थी। बैंकों की वार्षिक लेखाबंदी के कारण शुक्रवार को विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार बंद था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर की स्थिति दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 98.75 हो गया। वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 1.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 103.27 डॉलर प्रति बैरल रह गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,335.05 अंक की तेजी के साथ 60,611.74 अंक पर बंद हुआ।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे और उन्होंने शुक्रवार को 1,909.78 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीद की। भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार, वृहद आर्थिक मोर्चे पर दिसंबर को समाप्त तिमाही में भारत का चालू खाते का घाटा (कैड) बढ़कर 23 अरब डॉलर या जीडीपी का 2.7 प्रतिशत हो गया।
Leave A Comment