ब्रेकिंग न्यूज़

 धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान: ग्राम टाटेकसा में आयोजित हुआ शिविर

 - शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए किया गया जागरूक
राजनांदगांव । कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के मार्गदर्शन में जिले में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम टाटेकसा में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अन्तर्गत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास, मछली पालन, पशुधन विकास, विद्युत विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, स्वास्थ्य विभाग एवं खाद्य विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा अपने-अपने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में जल संरक्षण एवं नशा मुक्ति के संबंध में सभी को संकल्प दिलाया गया।  पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री दिनेश गांधी ने बताया कि यह अभियान भारत के आदिवासी समुदाय के समग्र विकास सुनिश्चित करने के लिए 17 संबंधित मंत्रालयों के सम्मिलन के माध्यम से 25 हस्तक्षेपों पर केंद्रित है।
उल्लेखनीय है कि इस अभियान के अन्तर्गत जनजातीय बहुल क्षेत्रों में सबको पक्का घर और शौचालय के साथ स्थानीय स्तर पर पसंदीदा डिजाइन के अनुसार पक्का घर। हर घर नल से स्वच्छ पेयजल और सामुदायिक जल आपूर्ति। 100 या अधिक की आबादी वाले प्रत्येक बसावट के लिए सड़क कनेक्टिविटी के माध्यम से सड़क बुनियादी ढांचे को मजबूत करना। पुननिर्मित वितरण क्षेत्र के तहत हर घर बिजली। नई सौर ऊर्जा योजना के माध्यम से ऑफ -ग्रिड सौर, शिक्षा तक बेहतर पहुॅच - समग्र शिक्षा अभियान (एसएसए) के तहत विद्यालय से जुड़ा छात्रावास, दूर दराज गांव तक मोबाईल मेडिकल यूनिट के तहत बहुउद्देशीय केंद्र और मोबाईल मेडिकल वैन में एएनएम के माध्यम से बेहतर स्वास्थ्य जांच। आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, मुफ्त एलजीपी कनेक्शन, पोषण तक बेहतर पहुॅच - 100 तक की आबादी के लिए आंगनबाडी केंद्र और बहुद्देशीय केंद्र में आंगनबाड़ी सेवाएं। पोषण वाटिका के तहत राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत ईएसआरएस में पोषण वाटिकाओं के माध्यम से पौष्टिक पौधे, पौष्टिक जीवन। दूर दराज गांव तक मोबाईल नेटवर्क, कौशल केंद्रो में व्यवसायिक शिक्षा/कौशल-प्रशिक्षण। डिजिटल पहल के अंतर्गत ऑनलाईन प्रदर्शन डैशबोर्ड जो अद्यतन और वास्तविक समय डेटा और स्थिति प्रदान करता है। एफआरए पट्टा धारकों के लिए टिकाऊ कृषि पद्धतियों का समर्थन करना। पीएम मत्स्य सम्पदा योजना के अंतर्गत मछली सवंर्धित परिस्थिति की तंत्र को बढ़ावा देना। राष्ट्रीय पशुधन मिशन के अंतर्गत किसानों को जोखिमों से बचाना और किसानों के लिए मजबूत भविष्य का निर्माण करना। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत सभी ग्राम सभाओं और संबंधित अधिकारियों के लिए क्षमता निर्माण। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जनजातीय होमस्टे का विकास करना। बहुउद्देशीय विपणन केन्द्र के माध्यम से जलजातीय उत्पादों के लिए बाजार पहुॅच में सुधार। आश्रम विद्यालय, छात्रावास, सरकारी आवासीय विद्यालयों के बुनियादी ढांचे में सुधार। सिकल सेल रोग के लिए दक्षता केंद्र की स्थापना। वन अधिकार अधिनियम 2006 के अंतर्गत वन अधिकारों की मान्यता आदि सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है। इसे शतप्रतिशत हासिल किया जा रहा है।  
इन क्षेत्रों में आधार कार्ड सरकारी योजनाओं तक पहुॅचने के लिए विशिष्ट पहचान। सब्सिडी वाले खाद्यान्न के लिए राशन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड के माध्यम से 100 दिनों के मजदूरी रोजगार की गारंटी। पीएम-किसान पंजीकरण के तहत किसानों के लिए वित्तीय सहायता। पीएम सुरक्षा बीमा योजना के तहत दुर्घटना बीमा। पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत जीवन बीमा कवर। सामाजिक सुरक्षा पेंषन के अंतर्गत बुजुर्गो, विधवाओं और दिव्यांग व्यक्तियों के लिए सहायता। छात्रवृत्ति कार्यक्रम अनुसूचित जनजाति छात्रों के लिए वित्तीय सहायता। स्वास्थ्य कार्ड के माध्यम से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत मुफ्त चिकित्सा सेवाएॅ।  सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बालिका शिक्षा के लिए बचत योजना।  राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) सेवानिवृत्ति बचत। मतदाता पहचान पत्र मतदान के अधिकार का प्रयोग करने के लिए आवश्यक। अटल पेंशन योजना (एपीवाई) के तहत असंगठित श्रमिकों के लिए सेवानिवृत्ति पेंशन।  मृदा स्वास्थ्य कार्ड के अंतर्गत मृदा एर्वरता संबंधी सिफारिशें। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना उद्यमिता के लिए ऋण। ई-श्रम कार्ड के तहत असंगठित श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा। जैसे हितग्राही मूलक कार्य कराये जा रहे है एवं शतप्रतिशत लाभान्वित किये जाने का लक्ष्य  है।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english