ब्रेकिंग न्यूज़

धरती आबा जनभागीदारी अभियान के अंतर्गत लाभ संतृप्ति शिविरों का आयोजन निरंतर जारी

-डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम कोटागांव एवं बालोद विकासखण्ड के दरबारी नवागांव में आयोजित शिविरों में जनजातीय परिवार के लोगों को  मिली विभिन्न सौगात
-शासकीय योजनाओं का लाभ लेने बड़ी संख्या में शिविर में उपस्थित हो रहे है जनजातीय हितग्राही, प्रचार रथ के माध्यम से योजनाओं की दी जा रही जानकारी
बालोद,।  धरती आबा जनभागीदारी अभियान के अंतर्गत बालोद जिले के सभी विकासखण्डों के अलग-अलग स्थानों में लाभ संतृप्ति शिविरों के आयोजन का क्रम निरंतर जारी है। इसके अंतर्गत बुधवार को जिले के डौंडी विकासखण्ड के ग्राम कोटागांव एवं बालोद विकासखण्ड के दरबारी नवागांव में लाभ संतृप्ति शिविर का आयोजन किया गया। आज जिले के दोनों ग्राम पंचायत मुख्यालयों में आयोजित लाभ संतृप्ति शिविरों में जनजातीय परिवार के हितग्राहियों को शासन के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करते हुए उन्हें विभिन्न सेवाओं का लाभ भी प्रदान किया गया। आज जिले के बालोद विकासखण्ड के ग्राम दरबारी नवागांव के शिविर में 07 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड एवं 14 हितग्राहियों को नया राशन कार्ड प्रदान किया गया। इसी तरह 01 हितग्राही को वृद्धावस्था पेंशन की स्वीकृति प्रदान की गई। इसी तरह शिविर में 15 हितग्राहियों को पशु पालन विभाग के विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया। शिविर में उपस्थित जनजातीय समाज के लोगों के द्वारा शासन के विभिन्न योजनाओं से लाभ लेने हेतु कुल 72 आवेदन प्रस्तुत किए गए थे। संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा प्राप्त आवेदन पत्रों के परीक्षण के उपरांत सभी आवेदनों का निराकरण सुनिश्चित किया गया है। ग्राम दरबारी नवागांव मंे आयोजित लाभ संतृप्ति शिविर में उपस्थित चिकित्सकों के द्वारा कुल 34 ग्रामीणों का सिकलसेल एवं एनीमिया जाँच भी किया गया। उल्लेखनीय है कि दरबारी नवागांव में आयोजित शिविर में दरबारी नवागांव सहित ग्राम परसदा एवं ग्राम धौराभांठा के ग्रामीण शामिल हुए। जिले दोनों ग्रामों में आयोजित शिविर में प्रचार रथ के माध्यम से जनजातीय समाज के लोगों को उनके लिए संचालित शासन के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के साथ ही उन्हें जनकल्याणकारी योजनाओं की लाभ लेने की अपील भी की गई।
इसी तरह आज जिले के डौण्डी विकासखण्ड के सुदूर वनांचल के ग्राम कोटागांव में आयोजित लाभ संतृप्ति शिविर में आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत 38 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड, 02 हितग्राहियों का आधार कार्ड, 01 हितग्राही किसान क्रेडिट कार्ड बनाया गया। इसी तरह प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से 01, प्रधानमंत्री जनधन योजना से 03, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना से 02, पीएम विश्वकर्मा योजना से 01 हितग्राही को लाभान्वित किया गया। इसी तरह शिविर में 01-01 व्यक्तियों का जाति एवं निवास प्रमाण पत्र बनाने के साथ ही 05 हितग्राहियों का मनरेगा जाॅब कार्ड भी बनाया गया। इसी तरह 02 हितग्राहियों को वन धन योजना तथा 07 हितग्राहियों को सामाजिक पेंशन से लाभान्वित किया गया। उल्लेखनीय है कि कोटागांव मंे आयोजित लाभ संतृप्ति शिविर में कोटागांव सहित आड़ेझर, नलकसा, कोपेडेरा, कुमुकड़कट्टा, कामता, सरईटोला, बोरगांव, नर्राटोला, चिखली एवं साल्हे के बड़ी संख्या के जनजातीय समाज के लोगों के अलावा ग्रामीण जन शामिल हुए। जिले के दोनों स्थानों पर आयोजित लाभ संतुष्टि शिविर के माध्यम से जनजातीय समाज के लोगों के विभिन्न मांगों एवं समस्याओं के निराकरण होने पर उनके चेहरे पर संतुष्टि का भाव साफ नजर आ रहा था। शिविर में उपस्थित जनजातीय समाज के लोगों के द्वारा उन्हें शासन के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु आयोजित की गई इस लाभ संतृप्ति शिविर की भूरी-भूरी सराहना की। ग्राम कोटागांव में आज आयोजित लाभ संतृप्ति शिविर में जनपद सदस्य श्री शिवगिरी चुरेन्द्र, श्री कुलदीप साहू, ग्राम पंचायत कोटागांव की सरपंच श्रीमती अर्चना मरकाम सहित वंदना ठाकुर, माधुरी ठाकुर एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा बड़ी संख्या में जनजातीय समाज के लोग एवं ग्रामीण जन शामिल हुए।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english