रीजीजू ने ‘चीयर अप’ अभियान शुरू किया
नई दिल्ली। खेल मंत्री किरेन रीजीजू ने ओलंपिक जाने वाले भारतीय खिलाडिय़ों के लिये शनिवार को चीयर अप अभियान की घोषणा की और लोगों से इन खिलाडिय़ों का समर्थन करने की अपील की जो 23 जुलाई से शुरू हो रहे तोक्यो खेलों में शिरकत करेंगे।
भारत के अब 100 से ज्यादा खिलाडिय़ों ने ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया है और रीजीजू ने कहा कि लोग अपना समर्थन दिखा सकें, इसके लिये देश में 6000 से ज्यादा सेल्फी प्वाइंट बनाये जाएंगे। रीजीजू ने सीआईआई-स्पोर्टसकॉम इंडस्ट्री कंफेडरेशन द्वारा आयोजित वर्चुअल बातचीत में कहा, मैंने रेल मंत्री पीयूष गोयल से बात की है और उन्होंने तुरंत ही ओलंपिक सेल्फी प्वाइंट के लिये देश भर में 6000 रेलवे स्टेशनों पर जगह दे दी।
उन्होंने कहा, हरियाणा के मुख्यमंत्री ने भी चीयर अप चिन्ह के साथ सेल्फी फोटो ली ताकि अन्य भी इस अभियान से जुड़े और तोक्यो जाने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन हो। उन्होंने विज्ञप्ति में कहा, मैं ओलंपिक आंदोलन चाहता था और ओलंपिक की अहमियत सभी को समझ आनी चाहिए। खेल किसी देश की सबसे बड़ी सॉफ्ट पॉवर है। बैडमिंटन के मुख्य राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद ने कहा कि तोक्यो जाने वाले भारतीय खिलाड़ी पिछले दलों की तुलना में काफी आत्मविश्वाव से भरे हैं। उन्होंने कहा, आज मैं पूरे विश्वास से कह सकता हूं कि टीम का प्रत्येक सदस्य अपनी सर्वश्रेष्ठ फार्म के लिये ट्रेनिंग कर रहा है और संभवत: पदक जीतेगा और अगर वे पदक नहीं जीत पाते या फिर अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो वे काफी निराश होंगे। पूर्व हॉकी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एमएम सौमाया ने कहा, इन दिनों हॉकी में हमारे पास दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ कोच जुड़े हुए है और हमारे पुरूष और महिला खिलाड़ी सही हाथों में हैं। इस सत्र में लंदन ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता गगन नारंग, भारतीय पैरालंपिक समिति की अध्यक्ष और रियो 2016 की रजत पदक विजेता दीपा मलिक और स्पोट्र्सकॉम इंडस्ट्री कंफेडेरेशन के अध्यक्ष जलज दानी मौजूद थे।
Leave A Comment