- Home
- छत्तीसगढ़
- -डोंगरगांव से लगे ग्राम आसरा की घटनाराजनांदगांव । डोंगरगांव ब्लाक के ग्राम आसरा के आंगनबाड़ी केंद्र-चार के बाहर खुले सेप्टिक टैंक में गिरने से ढाई वर्षीय भरत पिता सतीश कंवर की मौत हो गई। घटना दोपहर एक से दो बजे की बताई गई है। जब भरत बच्चों के साथ खेलते-खेलते आंगनबाड़ी के बाहर बने सेप्टिक टैंक के पास पहुंचा था। तभी भरत खुले टैंक में गिर गया। भरत को टैंक के नीचे गिरता देख उसके साथ खेल रहे एक बच्चों ने रोना शुरू कर दिया, जिसे देख गांव की महिला वहां पहुंची और आंगनबाड़ी सहायिका को जानकारी दी। सहायिका ने बच्चें की पहचान कर उसके दादा को खबर दी। भरत के दादा के पहुंचने के बाद ही उसे टैंक से बाहर निकाला गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की एंबुलेंस से भरत को डोंगरगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। भरत की मौत की खबर सूनकर परिवार में मातम छा गया। स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।बताया गया कि आंगनबाड़ी केंद्र के बाहर बनें सेप्टिक टैंक शुरुआत से ही खुला हुआ है। जिसे बंद ही नहीं किया गया। पंचायत में शिकायत के बाद भी अनदेखी की गई, जिसका खामियाजा सतीश कंवर के घर का चिराग बुझाकर भुगतना पड़ रहा है। अांगनबाड़ी में ढाई से तीन साल तक के बच्चें आते हैं। उनकी सुरक्षा को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका ने अस्थाई व्यवस्था बनाकर पत्थर से टैंक को ढका था, लेकिन कुछ दिन बाद ही पत्थर को अज्ञात लोगों ने हटाकर गायब कर दिया। तब से टैंक खुला हुआ है। पंचायत प्रतिनिधियों से कई बार इसके लिए मांग की गई, लेकिन पंचायत द्वारा बाद में ढकवाने की बात कहकर टाल मटोल कर दिया। इसके कारण ग्रामीणों में पंचायत प्रतिनिधियों के खिलाफ रोष बढ़ गया है।
- राजनांदगांव । समर्थन मूल्य में खरीदे जा रहे धान के परिवहन को लेकर बरती जा रही सुस्ती से व्यवस्था बिगड़ने लगी है। स्थिति का जायजा लेने कलेक्टर डोमन सिंह के साथ अधिकारियों की टीम खरीदी केंद्रों में पहुंची। सहकारी बैंक व खाद्य विभाग के साथ मार्कफेड के अधिकारियों को तलब कर परिवहन की गति तेज करने की समझाइश दी गई। बुधवार की स्थिति में अविभाजित राजनांदगांव जिले में 15.65 लाख क्विंटल धान खरीदा जा चुका है। इसमें से मात्र 1.11 लाख क्विंटल का ही परिवहन किया जा सका है। यानी 14.54 लाख क्विंटल धान उपार्जन केंद्रों में ही रखा है।धान खरीदी शुरू हुए तीन सप्ताह से भी अधिक हो गया है। हर दिन धान बेचने वाले किसानों की संख्या बढ़ती जा रही है। धान की मात्रा इस बार प्रति एकड़ 20 क्विंटल है। इस कारण उपार्जन केंद्रों में धान की छल्लियां अधिक जगह ले रहीं हैं, लेकिन परिवहन की गति अपेक्षित नहीं होने के कारण अब समस्या खड़ी होती दिख रही है।कलेक्टर ने लिया संज्ञानकलेक्टर डोमन सिंह ने स्वय संज्ञान लिया। उन्होंने अर्जुनी व कुमरदा केंद्र पहुंचकर खरीदी की व्यवस्था व वहां किसानों के लिए सुविधा का निरीक्षण किया। किसानों के अलावा समिति वालों से भी बात की। परिवहन की समस्या सामने आने पर उन्होंने संबंधितों को निर्देशित किया।बेच चुके 343 करोड़ रुपये का धानखरीदी की शुरुआत भले ही धीमी रही, लेकिन दीपावली के बाद इसमें तेजी आ गई है। तीनों जिलों को मिलाकर अब तक 35 हजार 852 किसान धान बेच चुके हैं। उनसे 343 करोड़ रुपये का धान खरीदा गया है। अविभाजित जिले में दो लाख से अधिक किसानों ने पंजीयन कराया है। कई क्षेत्रों में अभी भी धान कटाई जारी है। ऐसे में दिसंबर में खरीदी की गति और तेज होने की संभावना जताई जा रही है। इसके पहले परिवहन भी बढ़ाना होगा। file photo
-
मनेंद्रगढ़/महासमुंद. दो जिलों में हुई तीन सड़क दुर्घटनाओं में दो महिलाओं समेत सात लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि दो घटनाएं मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (एमसीबी) जिले में नागपुर पुलिस चौकी के अंतर्गत हुईं, वहीं एक अन्य घटना महासमुंद जिले में हुई है। उन्होंने बताया कि बुधवार को नागपुर चौकी के अंतर्गत बरबसपुर गांव के करीब एक कार ने विपरीत दिशा से आ रही दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी। इस घटना में एक मोटरसाइकिल पर सवार भाई-बहन समेत तीन लोगों की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान सूरजपुर जिले के निवासी बिलाल और उसकी बहन सायराबानो तथा सेमरा गांव (एमसीबी) निवासी शंकर राय के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि घटना में घायल तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है तथा कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि नागपुर पुलिस चौकी के अंतर्गत एक अन्य सड़क दुर्घटना में दल सिंह और राहुल सिंह नामक दो लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि दोनों मंगलवार रात एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे और उसी दौरान सड़क किनारे खड़े ट्रक से उनकी मोटरसाइकिल टकरा गई थी। इधर महासमुंद जिले में हुई सड़क दुर्घटना में पति—पत्नी की मौत हो गई है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आज दोपहर में महासमुंद शहर के नेहरू चौक पर कोयले से भरे ट्रक ने स्कूटर सवार दंपती को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में महिला उमा राव की मौके पर ही मौत हो गई तथा उनके पति हरिशंकर कृष्ण राव ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
- -लगभग 500 अधिकारी-कर्मचारी करेंगे मतगणनाबिलासपुर /विधानसभा चुनाव के लिए 3 दिसम्बर को आयोजित मतगणना कार्य में ड्यूटी के लिए रैण्डमाईजेशन के जरिए अधिकारी-कर्मचारियों का चयन किया गया। एनआईसी कार्यालय में कलेक्टर श्री अवनीश शरण एवं रिटर्निंग अफसरों की मौजूदगी में प्रथम रैण्डमाईजेशन के तहत यह कार्य पूर्ण किया गया। रिजर्व टीम मिलाकर 143 मतगणना दलों के लिए लगभग 500 कर्मचारी मतगणना कार्य को अंजाम देंगे। प्रथम रैण्डमाईजेशन के अंतर्गत मतगणना करने वाले कर्मचारियों के नाम का केवल चयन हुआ है। उन्हें किन विधानसभा क्षेत्रों मंे और किस टेबल में ड्यूटी निभानी है, इसकी जानकारी अभी किसी को नहीं है। मतगणना तिथि के एक दिन पूर्व उन्हें विधानसभा क्षेत्र और मतगणना के दिन 3 दिसम्बर को ही सवेरे टेबल की जानकारी दी जायेगी। ये दोनो प्रक्रियाएं ऑबजर्वर की मौजूदगी में रेण्डमाईजेशन के जरिए आवंटित किया जायेगा। प्रत्येक विधानसभा के इव्हीएम मतों की गणना के लिए कक्ष में 14-14 टेबल लगाए जा रहे हैं। पोस्टल बैलेट्स एवं इटीपीबी मतों की गणना अलग टेबलों में की जायेगी। मतगणना ड्यूटी में लगे कर्मियों की 25 नवम्बर को मल्टीपर्पज स्कूल में सवेरे 11 बजे से प्रशिक्षण आयोजित की गई है। एनआईसी के उप निदेशक श्री मनोज कुमार सिंह ने चुनाव आयोग के साफ्टवेयर में रैण्डमाईजेशन की प्रक्रिया पूर्ण की। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ श्री अजय अग्रवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवकुमार बनर्जी सहित सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निग अफसर उपस्थित थे।
- बिलासपुर, /विधानसभा निर्वाचन के तहत 3 दिसंबर को मतगणना कोनी स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में सवेरे 8 बजे से शुरू होगी। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा मतगणना की तैयारी जोरो-शोरो से चल रही है। इसी कड़ी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण ने आज मतगणना स्थल का बारीकी से तकरीबन एक घंटे तक निरीक्षण किया और मतगणना टेबल व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, मीडिया सेंटर, बैठक व्यवस्था के साथ मतगणना स्थल की संपूर्ण व्यवस्थाओं के बारे में अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। कलेक्टर ने पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ मतगणना सुनिश्चित कराने कहा।कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा में मतगणना के लिए 14 टेबल की व्यवस्था की जाएगी। डाकमतपत्र एवं ईटीपीबीएस की गणना भी इसी स्थल पर सवेरे 8 बजे के पहले की जाएगी। उन्होंने मतगणना के लिए निर्वाचन आयोग के पुख्ता और व्यवस्थित इंतजाम करने के निर्देश दिए। इस मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों से उन्होंने मतगणना लिए सुरक्षा इंतजामों की जानकारी ली। पुलिस अधिकारियों ने कलेक्टर को त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की पूरी जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने मतगणना के दिन सुरक्षा के कड़े इंतजामों से कलेक्टर को अवगत कराया।कलेक्टर ने मतगणना स्थल पर बैरीकेडस, सेक्शंस, राजनीतिक व गैर राजनीतिक व्यक्तियों की एंट्री, मीडिया प्रतिनिधियों, रिजर्व कर्मचारियों, सीसीटीवी निगरानी व्यवस्था के संबंध में भी अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने इस बार सुरक्षा के मद्देनजर प्रत्याशियों व अधिकारियों के परिचय पत्र में कलर कोडिंग कराने कहा ताकि प्रत्याशियों, अभिकर्ताओं, और शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों की स्पष्ट पहचान सुनिश्चित हो सके। कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों एवं अभिकर्ताओं को भी तैयारियों के विषय में जानकारी देतेे हुए उनका पक्ष जाना। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ अजय अग्रवाल व उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवकुमार बनर्जी और सभी रिटर्निंग अफसर मौजूद थे।कलेक्टर ने राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों एवं अभिकर्ताओं को स्ट्रांग रूम के नजदीक ठहराने के लिए समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीसीटीवी निगरानी दल से भी चर्चा की।
- -मतगणना स्थल में सभी जरूरी इंतजाम करने के दिये निर्देशबिलासपुर /कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक में 3 दिसम्बर को होने वाले मतगणना के संबंध में अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि 3 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से कोनी स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में मतगणना का कार्य किया जाएगा उन्होंने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को अच्छी तरह प्रशिक्षण लेने और नियम कायदों से अवगत होने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि अधिकारियों, निर्वाचन अभिकर्ता सहित मतगणना दल का प्रशिक्षण सुचारू रूप से होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि डाकमत पत्रों एवं ईटीपीबीएस की गणना भी उसी दिन सवेरे की जानी है। इसके लिए भी समुचित तैयारी की जा रही है। मतगणना स्थल में पेयजल, भोजन, साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्था करने कहा। कलेक्टर ने मतगणना के कार्य को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के अनुरूप करने कहा। मतगणना के लिए राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों एवं अभ्यर्थियों के अभिकर्ताओं के लिए परिचय पत्र जारी करने को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री कुणाल दुदावत, सीईओ जिला पंचायत श्री अजय अग्रवाल सहित सभी रिटर्निंग ऑफिसर मौजूद थे।कलेक्टर ने कहा कि विधानसभा चुनाव के तहत मतदान में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बेहतर तरीके से काम किया है इसके लिए उन्होंने सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि 3 दिसम्बर को मतो की गणना में भी अधिकारियों-कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। कलेक्टर ने कहा कि विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अधिकारी अपने विभागीय दायित्वों का निर्वहन करते हुए योजनाओं में प्रगति लाएं। लंबित राजस्व प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में प्रमुखता से करें। समय सीमा के लंबित प्रकरणों का निपटारा भी जल्द करने के निर्देश दिये।
- -कलेक्टर ने ली मतगणना के तैयारियों के परिपेक्ष्य में बैठकरायपुर /कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे ने आज मतगणना की तैयारियों के परिपेक्ष्य में कलेक्टर सभाकक्ष में बैठक ली। उन्होंने कहा कि 03 दिसंबर को सेजबहार इंजीनियरिंग कॉलेज में मतगणना होनी है। इस दिन सुबह सात बजे आब्जर्वर, रिटर्निंग ऑफिसर और अभ्यर्थी या राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्ट्रॉग रूम खोले जायेंगे। इसकी सूचना राजनैतिक दलों को पूर्व में अनिवार्य रूप से दे दी जाए। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करायी जायेगी। स्ट्रांग रूम से ही ईव्हीएम मशीनों की कंट्रोल यूनिट मतगणना कक्ष तक पहुंचेंगी और आठ बजे से मतों की गणना शुरू होगी। मतगणना स्थल में मोबाईल ले जाना पूर्णतः वर्जित है।उन्होंने कहा कि नाम निर्देशन के समय अभ्यर्थियों को जारी किये गये पहचान पत्र और प्रारूप 8 में निर्वाचन अभिकर्ता को जारी पहचान पत्र मतगणना कक्ष में उनके प्रवेश के लिए मान्य होंगे। बिना पहचान पत्र के प्रवेश नही मिलेगा। अभ्यर्थी और निर्वाचन अभिकर्ता के अलावा मतगणना एजेंटों को टेबलवार अलग से मतगणना कक्ष में प्रवेश के लिए निर्वाचन कार्यालय द्वारा पृथक पास जारी किये गये हैं। मतगणना एजेंट इन पासों से ही मतगणना कक्ष में प्रवेश पा सकेंगे।बैठक में बताया गया कि डाकमत पत्रों की गणना पहले प्रारंभ होगी। लगभग आधे घंटे पश्चात रिटर्निंग अधिकारी की घोषणा उपरांत ईवीएम के वोटो की गिनती प्रारंभ होगी जबकि डाक मतपत्रों की गणना जारी रहेगी। मतगणना में प्रत्येक विधानसभा में 14 टेबल ईवीएम के लिए और 2 टेबल पोस्टल बैलेट के लिए लगाएं जाएंगे। प्रत्येक टेबल में एक सुपर वाईजर जो राजपत्रित अधिकारी रैंक का होगा साथ ही गणना सहायक भी होंगे। मतगणना दल की नियुक्ति तीन बार रैण्डमाईजेशन के बाद किया जाएगा। पहली रैण्डमाईजेशन जिला निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति में तथा दूसरा व तीसरा रेंडमाईजेशन ऑब्जर्वर की मौजूदगी में किया जाएगा। इस बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी, जिला पंचायक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अबिनाश मिश्रा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गजेन्द्र ठाकुर तथा रिटर्निंग ऑफिसर, अधिकारीगण उपस्थित थे।
-
मोर मितान मोर संगवारी सम्मेलन के माध्यम से जिले मे होगा पुरूष नसबंदी पखवाड़ा जागरूकता अभियान
बेमेतरा । छोटा परिवार खुशहाल परिवार के संदेश को जिला बेमेतरा के लोग साकार कर रहे है। एक निश्चित पैमाने पर जनसंख्या समाज की उपलब्धि है। इसी क्रम मे कलेक्टर पी. एस. एल्मा के मार्गदर्शन में जिले मे पुरूष नसबंदी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 21 नवंबर से 04 दिसम्बर 2023 तक पुरूष नसबंदी पखवाड़ा आयोजित किया गया है। यह पखवाड़ 02 चरणों में आयोजित किया जाएगा, पहला चरण मोबलाईजेशन एवं द्वितीय चरण सेवा वितरण चरण के रूप में मनाया जाएगा। गांव-गांव में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा ‘‘मोर मितान मोर संगवारी’’ सम्मेलन के माध्यम से पुरूष नसबंदी पखवाड़ा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस बार पुरूष नसबंदी पखवाड़े को ‘‘स्वस्थ मां, स्वस्थ बच्चा, जब पति का हो परिवार नियोजन में योगदान अच्छा’’ की थीम पर मनाया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गणेशलाल टंडन के द्वारा जागरूकता हेतु सारथी रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। डॉ. टंडन ने बताया कि पुरुष नसबंदी में मात्र 10 मिनट का समय लगता है एवं नसबंदी के तुरंत बाद घर जा सकते है। पुरूष नसबंदी के पश्चात् सामान्य कार्य प्रारंभ कर सकते है।
जिला बेमेतरा में पखवाड़े के दौरान जिला चिकित्सालय बेमेतरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरला एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खंडसरा में पुरूष नसबंदी ऑपरेशन की सुविधा प्रदान की जाएगी जिसके लिए जिले के बाहर से सर्जन उपलब्ध रहेंगे। पखवाड़े के दौरान अधिक से अधिक संख्या में हितग्राही को लेकर आने एवं जागरूकता के उद्देश्य से मोर मितान मोर संगवारी चौपाल के माध्यम से स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ द्वारा लक्ष्य दंपत्ति की ग्रामवार सूची तैयार कर आयोजन किया जा रहा है। जिला सलाहकार परिवार कल्याण शोभिका गजपाल ने बताया कि पुरुष नसबंदी के पश्चात् हितग्राही के खाते में प्रोत्साहन राशि के रूप में 3000 रू. दिये जाते है एवं प्रेरक को 300 रू. दिये जाते है। पुरुष नसबंदी सरल, सुरक्षित और आसान विधि है, इसलिए योग्य और इच्छुक लाभार्थी आगे आकर इस विधि का चुनाव करें और लाभ उठायें। -
मनेंद्रगढ़। मनेंद्रगढ़-चिरमिरी भरतपुर जिले के ग्राम बरबसपुर में बुधवार सुबह हुए सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। कार और 2 बाइक के बीच हुई जबरदस्त भिड़ंत में दोनों बाइक पर सवार 2 युवकों और एक युवती की जान चली गई है। हादसा नागपुर चौकी क्षेत्र के नेशनल हाईवे- 43 पर हुआ है। लोगों की सूचना पर पुलिस पर मौके पर पहुंची।
-
धमधा। ऐतिहासिक नगर धमधा में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग चौक स्थित प्राचीन दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में दीपदान उत्सव तथा दिव्य गंगा आरती का आयोजन 26 नवंबर रविवार को किया गया है। इसमें पांच हजार दियों के साथ तालाब को सजाया जाएगा एवं नौ यजमानों व्दारा हनुमान बावली में दिव्य गंगा आरती की जाएगी।
हनुमान भक्त मंडली के संयोजक श्री घनश्याम शर्मा एवं गिरधर पटेल तथा पुजारी अजय शर्मा ने बताया कि हर साल हनुमान मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा पर दीपदान का कार्यक्रम किया जाता है। इस वर्ष इसे और भव्य करने के लिए एक बैठक का आयोजन हनुमान मंदिर में किया गया। इसमें निर्णय लिया गया कि 26 नवंबर को शाम 4 बजे से 9 बजे तक दीपदान उत्सव व दिव्य गंगा आरती होगी। इसमें शाम 4 से 6 बजे तक सुंदरकांडपाठ किया जाएगा। 6 से 8 बजे तक भजन संध्या का कार्यक्रम होगा। इसमें विभिन्न बाल कलाकारों व्दारा भजन गायन एवं हनुमान चालीसा पाठ, हनुमान अष्टक एवं श्रीराम स्तुति की प्रस्तुति दी जाएगी। रात 8 से 9 बजे तक हनुमान जी की मंगल आरती एवं हनुमान बावली में दिव्य गंगा आरती होगी। इसमें नौ यजमान आरती करेंगे। इसमें नगर पंचायत धमधा सहित श्री त्रिमूर्ति महामाया सेवा समिति, श्री शीतला मंदिर समिति, धर्मधाम गौरवगाथा समिति, हिन्द एथलेटिक्स क्लब, बजरंग चौक नवयुवक दुर्गोत्सव समिति, एवं ढीमरपारा दुर्गोत्सव समिति का सहयोग करेंगे। इसमें नगरवासी दिया, तेल और बाती के लिए अपना योगदान दे सकते हैं। बैठक में श्री कल्याण सिंह चौहान, श्री डीपी शर्मा ,श्री गोविंद पटेल, श्री वीरेन्द्र देवांगन, श्री गिरधर पटेल, श्री सुजीत ताम्रकार, श्री ईश्वरी निर्मलकर, अंकित शर्मा पुजारी सहित भक्तजन उपस्थिति थे। बैठक में आयोजन हेतु तैयारी पर चिंतन किया गया एवं रूपरेखा तय की गई। साथ ही हनुमान बावली का निरीक्षण किया गया तथा नगर पंचायत सफाई कर्मचारियों एवम् कार्यकर्ताओं के सहयोग से आयोजन के पूर्व इसकी सफाई किए जाने की योजना बनाई गई। - भिलाई नगर । कुम्हारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुरमुंडा नारधा मार्ग पर कल रात मोटरसाइकिल चालक द्वारा पैदल जा रहे खुटेल दंपत्ति को ठोकर मार दी गई । जिसके कारण शिवकुमार खुटेल की मौत हो गई सूचना पर से कुम्हारी पुलिस के द्वारा आरोपी मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है ।कुम्हारी पुलिस ने बताया कि 20 नवंबर को शिवकुमार खुटेल एवं उनकी पत्नी कस्तूरी खुटेल दोनों ही पैदल मुरमुंदा से अपने घर नारधा जा रहे थे। ग्राम चेटुवा एल्युमिनियम कंपनी के पास नारधा रोड में मोटर सायकल चालक द्वारा तेजी एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर एक्सीडेंट कर दिया है। खेमराज धीवर से सूचना मिलने पर उनके पुत्र प्रेमलाल खुटेल घटनास्थल पहुंचे देखा कि पिताजी की मृत्यु हो गयी थी। पुलिस के साथ सुपेला मरचुरी में शव को सुरक्षार्थ रखवाया। प्रेमलाल ने देर रात 10:45 बजे थाना कुम्हारी आकर इसकी रिपोर्ट की । रिपोर्ट पर कुम्हारी पुलिस के द्वारा मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ धारा 304 के तहत अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया।
- -निष्पक्ष एवं पारदर्शिता पूर्ण मतगणना करने कलेक्टर के निर्देशबिलासपुर /विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न होने के बाद 3 दिसम्बर को आयोजित मतगणना की तैयारियां जिला प्रशासन द्वारा जोर-शोर से की जा रही है। मतगणना कार्य के लिए रिटर्निंग अफसरों और उनकी सहयोगी टीम को सिंचाई विभाग की प्राथना सभाकक्ष में आज चुनाव आयोग के मास्टर ट्रेनर्स द्वारा सघन रूप से प्रशिक्षण दिया गया। उन्हें सैद्धांतिक नियम-कायदों के अलावा मतगणना कक्ष का मॉडल बनाकर व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। राज्य में निर्वाचन आयोग के राष्ट्रीय स्तर के मास्टर ट्रेनर श्री श्रीकांत वर्मा, श्री उज्ज्वल पोरवाल एवं श्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा मतगणना कार्य की संपूर्ण पहलुओं की विस्तार से जानकारी दी गई।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण ने भी प्रशिक्षण सत्र को सम्बोधित किया। उन्हांेने भी निष्पक्ष एवं पारदर्शिता पूर्ण मतगणना के लिए उपयोगी टिप्स दिए। बिलासपुर सहित मुंगेली एवं जीपीएम जिले की 9 विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अफसर एवं उनके सहयोगी अधिकारी कर्मचारी इस अवसर पर उपस्थित थे। राज्य निर्वाचन कार्यालय से पहुंचे मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतगणना के पूर्व की तैयारी, मानव संसाधन एवं अन्य जरूरी संसाधनों की व्यवस्था, डाक मतपत्र की गणना, इव्हीएम से मतगणना की व्यवस्था, मतगणना साफ्टवेयर, इण्डेक्स कार्ड भरने की व्यवस्था सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गई। मतगणना दिवस के दिन स्ट्रांग रूम और मतगणना कक्ष में अपेक्षित नियमों के पालन के बारे में बताया गया। डाक मतपत्र एवं कण्ट्रोल यूनिट के मतों की गणना की संपूर्ण प्रक्रिया को सरलता से समझाया गया। रिटर्निंग अफसरों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया। नगर निगम आयुक्त श्री कुणाल दुदावत, जिला पंचायत सीईओ श्री अजय अग्रवाल, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवकुमार बनजी, राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री एमटी आलम सहित बिलासपुर, मुंगेली एवं जीपीएम जिले के रिटर्निंग अफसर, सहायक रिटर्निंग अफसर एवं सहयोगी अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।पटेल/88/1364
-
बिलासपुर /माननीय उच्चतम न्यायालय के द्वारा रिट पीटिशन (क्रिमीनल) क्रंमांक 04/2021 एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) नई दिल्ली के द्वारा दिये गये निर्देश के परिपालन में छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष माननीय श्री न्यायमूर्ति गौतम भादुड़ी के मार्गदर्शन एवं सतत् निगरानी में तथा उनके द्वारा दिये गये निर्देश के पालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों में गठित अण्डर ट्रायल रिव्यू कमेटी के द्वारा निरन्तर बैठक लिया जाकर स्पेशल ड्राईव अभियान के तहत छत्तीसगढ़ की विभिन्न जेलों में निरूद्ध पात्र अभिरक्षाधीन बंदियों को जमानत का लाभ प्रदान करते हुए उन्हें रिहा किये जाने हेतु कार्यवाही की गई है।
गौरतलब है कि माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर नालसा द्वारा जेलों में बंदियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए दिनांक 18 सितम्बर से 20 नवम्बर 2023 तक एक विशेष अभियान चलाया जाकर अण्डर ट्रायल रिव्यू कमेटी की सतत बैठक करते हुए बंदियों को रिहा किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त कमेटी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के जिला न्यायाधीश अध्यक्ष एवं संबंधित जिले के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, जेलर और सचिव सदस्य है, जिनके द्वारा बैठक की जाकर बंदियों को जमानत पर रिहा किये जाने की अनुशंसा की जाती है। उपरोक्त दो माह की अवधि में समस्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा कुल 114 बैठकें आयोजित की गई और पात्र अभिरक्षाधीन बंदियों को जमानत पर रिहा किये जाने हेतु अनुशंसित किया गया है, जिसमें उक्त कमेटी के द्वारा कुुल 1389 बंदियों को चिन्हांकित कर 1222 बंदियों को जमानत का लाभ हेतु अनुशंसा किया गया, जिस पर संबंधित न्यायालय के द्वारा 1086 बंदियों को जमानत का लाभ प्रदान करते हुए उन्हें रिहा किया गया है।
गौरतलब है कि माननीय उच्चतम न्यायालय के द्वारा भी जेलों में बढ़ती भीड़ पर गंभीर चिन्ता व्यक्त करते हुए बंदियों को जमानत का लाभ एवं ऐसे बंदियों जिनकी जमानत हो गई है, उन्हें रिहा किये जाने हेतु निर्देश जारी किये गये है। नालसा के द्वारा कमेटी को अधिक से अधिक पात्र बंदियों को जमानत के लाभ देने की अनुशंसा करते हुए उन्हें रिहा किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
ज्ञात हो कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष माननीय श्री न्यायमूर्ति गौतम भादुड़ी के निर्देशानुसार दिनांक 05-11-2023 को छत्तीसगढ़ की समस्त जेलों में तृतीय ‘‘राज्य स्तरीय वृहद जेल लोक अदालत’’ का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्रत्येक जिले के 2-2 न्यायिक मजिस्ट्रेटों की स्पेशल सिटिंग भी की गई थी तथा पात्र बंदियों का तत्काल जेल में ही उनके प्रकरण का निराकरण कर रिहा किये जाने की कार्यवाही की गई। उक्त जेल लोक अदालत में पात्र अभिरक्षाधीन बंदियों के कुल 369 प्रकरणों का निराकरण किया गया। जेल लोक अदालत में न्यायालय एवं कार्यपालक दण्डाधिकारी के न्यायालय में लंबित प्रकरणों का निराकरण किया गया। file photo - -58 वर्षीय रोगी को एंडोस्कोपिक ट्यूब की मदद से रेडिएशन दिया गयारायपुर ।अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में रायपुर निवासी 58 वर्षीय कैंसर रोगी को इंट्रा ल्यूमिनल ब्रेकीथैरेपी की मदद से राहत प्रदान की है। इस नई सुविधा के बाद अब कैंसर के गंभीर रोगियों को रेडिएशन के दुष्प्रभावों से बचाते हुए उन्हें त्वरित राहत प्रदान की जा सकेगी।रायपुर निवासी 58 वर्षीय कैंसर के गंभीर रोगी को आहारनाल का कैंसर है। यह आहारनाल के बीच में स्थित है जो हृदय और फेफड़ों के पास है। प्रथम चरण में रोगी को बाह्य रेडिएशन थैरेपी दी गई जिससे आहारनाल का कैंसर ट्यूमर का आकार कम हुआ मगर अंदरूनी हिस्से में स्थित कैंसर का इलाज भी जरूरी था। रोगी फेफड़े की गंभीर बीमारी सीओपीडी से भी ग्रसित था जिससे सर्जरी संभव नहीं हो पा रही थी।इसे देखते हुए विभागाध्यक्ष प्रो. सिद्धार्थ नंदा के निर्देशन में रेडिएशन ऑन्कोलॉजी की टीम में शामिल डॉ. शिव शंकर मिश्रा, एसआर और डॉ. स्वरूपा, जेआर एवं मेडिकल फिजिस्ट अंकित ने इंट्रा ल्युमिनल बेक्रीथैरेपी करने का निर्णय लिया।इसमें गले से आहारनाल में कैंसर के स्थान तक एक एंडोस्कोपिक ट्यूब डाली गई जिसकी मदद से कैंसर ट्यूमर को सटीकता के साथ विकिरण चिकित्सा प्रदान की गई। इसके बाद रोगी की हालत में काफी सुधार है और एक हफ्ते बाद पुनः यह प्रक्रिया अपनाई जाएगी।इस प्रक्रिया में सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. देबज्योति मोहंती और डॉ. चेतन आनंद ने भी भाग लिया। डॉ. नंदा के अनुसार यह एम्स में प्रथम बार है जब कैंसर रोगी को इस प्रकार इंट्रा ल्यूमिनल ब्रेकीथैरेपी प्रदान की गई है। इसकी मदद से अधिक सटीकता और कम से कम साइड इफेक्ट्स के साथ विकिरण चिकित्सा सुनिश्चित की जाती है। निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने चिकित्सकों की टीम को इस संयुक्त प्रयास के लिए बधाई दी है।
- बालोद। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर निर्देशानुसार इस वर्ष का अंतिम नेशनल लोक अदालत का आयोजन दिनांक 16 दिसंबर 2023 को आयोजित किया जाएगा। इसी अनुक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोद के अध्यक्ष डॉ. प्रज्ञा पचैरी के मार्गदर्शन में जिला एवं सत्र न्यायालय बालोद एवं जिले के तहसीलों में स्थित व्यवहार न्यायालय डौण्डीलोहारा, गुण्डरदेही एवं दल्लीराजहरा में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों का निराकरण वर्चुवल एवं फिजिकल मोड के माध्यम से किया जाएगा। इस नेशनल लोक अदालत में जिला न्यायालय एवं तालुका न्यायालय (व्यवहार न्यायालय) में लंबित शमनीय अपराध के प्रकरण मोटर दुर्घटना दावा से संबंधित प्रकरण, धारा 138 एनआई एक्ट के अंतर्गत चेक बाउंस प्रकरण, धारा 125 दंड प्रक्रिया संहिता तथा मेट्रोमोनियल डिस्प्युट के अलावा जलकर, संपत्तिकर, सिविल प्रकरण, ट्रैफिक चालान, भाडा नियंत्रण, आबकारी से संबंधित प्रकरण एवं दूरसंचार विभाग, नगर पालिका में वसूली संबंधी प्रकरण, बैंक रिकवरी प्रकरण, विद्युत सबंधी प्री-लिटिगेशन प्रकरण एवं राजस्व न्यायालय खंडपीठों में खातेदारों के मध्य आपसी बंटवारे, वारिसों के मध्य बटवारें, कब्जे के आधार पर बटवारा, दंड प्रकिया संहिता 145 के कार्यवाही के मामलें, रेन्ट कंट्रोल एक्ट, सूखाधिकार से संबंधित मामलों के साथ-साथ विक्रय पत्र, दानपत्र और वसीयतनामा के आधार पर नामांतरण के मामले तथा अन्य प्रकृति के सभी मामले सम्मिलित और चिन्हांकित कर आपसी राजीनामा के आधार पर नेशनल लोक अदालत के माध्यम से निराकृत किया जाएगा।
- - प्रशिक्षण में दुर्ग, बेमेतरा एवं बालोद के अधिकारी हुए सम्मिलित- मतगणना स्थल पर मोबाईल प्रतिबंधितदुर्ग / विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत मतगणना कार्य 03 दिसम्बर 2023 को किया जाएगा। दुर्ग, बेमेतरा एवं बालोद जिले के लिए नियुक्त अधिकारियों को आज बीआईटी सभागार दुर्ग में प्रशिक्षण दिया गया। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विहित नियमों का पालन करते हुए मतगणना कार्य संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक बिन्दुओं की विस्तार से जानकारी दी गई।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशानुसार उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बजरंग दुबे की मौजूदगी में राज्य निर्वाचन कार्यालय से आए निर्वाचन प्रशिक्षक श्री पुल्लक भट्टाचार्य, श्रीमती गीता देवांगन ने मतगणना के दौरान किए जाने वाले दायित्वों की विस्तार से जानकारी देते हुए प्रशिक्षण दिया। मतगणना के संबंध में प्रमुख वैधानिक प्रावधानों, नियमों तथा मतगणना के दौरान कौन-कौन सी जरूरी सावधानी बरती जानी है एवं इस दौरान कौन-सी प्रारूप में आवश्यक प्रतिपूर्ति की जानी, इसकी जानकारी से अधिकारियों को अवगत कराया गया।विधानसभावार 14 टेबल में मतांे की गणना की जाएगी। प्रत्येक टेबल में एक सुपरवाईजर जो राजपत्रिक अधिकारी रेंक का होगा तथा एक गणना सहायक होंगे। प्रत्येक टेबल में माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किए जाएंगे। मतगणना अभिकर्ता की नियुक्ति तीन बार रेण्डोमाईजेशन कर किया जाएगा। पहली रेण्डोमाईजेशन जिला निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति में तथा दूसरा व तीसरा रेण्डोमाईजेशन आब्जर्वर की मौजूदगी में किया जाएगा। मतगणना स्थल पर प्रवेश हेतु निर्धारित लोगांे को प्रवेश पास जारी किया जाएगा। मतगणना स्थल मंे मोबाईल लेकर प्रवेश वर्जित रहेगा। प्रशिक्षण में दुर्ग अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का, श्री गोकुल रावटे, नगर निगम आयुक्त व अपर कलेक्टर श्री रोहित व्यास, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बजरंग दुबे सहित तीनों जिले के आर.ओ. और ए.आर.ओ. उपस्थित थे।प्रशिक्षण में बताया गया कि मतगणना स्थल पर मोबाईल ले जाना पूर्णतः वर्जित रहेगा। मतगणना स्थल पर रिटर्निंग आफिसर एवं सहायक रिटर्निंग आफिसरों को भी मोबाईल रखने की अनुमति नहीं होगी। इस दौरान केवल प्रेक्षक ही मोबाईल रख सकेंगे। मीडियाकर्मियों को मतगणना स्थल में बनाए गए मीडिया सेंटर तक ही मोबाईल ले जाने की अनुमति दी जाएगी। वीडियोग्राफी रेण्डमाईजेशन प्रक्रिया, स्ट्रांग रूम के खोले जाने, स्ट्रांग रूम से मतगणना स्थल तक ई.व्ही.एम. का परिवहन, मतगणना हॉल की व्यवस्थाओं, मतगणना प्रक्रिया, प्रेक्षकों द्वारा 02 ई.व्ही.एम. में गणना की, सुरक्षा व्यवस्थाओं की, अभ्यर्थी या अभ्यर्थी के अभिकर्ताओं की उपस्थिति की, परिणाम घोषणा प्रक्रिया की जाएगी। समस्त प्रक्रियाओं की वीडियोग्राफी की सी.डी. बनाकर रखना होगा। प्रशिक्षण में आज मतगणना कार्य को सफलतापूर्वक संपादित करने हेतु अधिकारियों को अनुशासन व शिष्टाचार के साथ मतगणना की बारीकियों के संबंध में गहन प्रशिक्षण दिया गया।इस दौरान मतगणना के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की जानकारी देते हुए उनका शत्-प्रतिशत् पालन सुनिश्चित करने को कहा गया। प्रशिक्षकों के द्वारा ई.व्ही.एम. की सील तोड़ने की विधि के अलावा संपूर्ण मतगणना प्रक्रिया की जानकारी दी गई। इसके साथ ही आवश्यकता पड़ने पर पुर्नगणना, लाट आदि की प्रक्रियाओं एवं निर्देशों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में बताया कि दो उम्मीदवारों को बराबर मत प्राप्त होने की स्थिति में लाट निकाला जाएगा। लाट निकालने से पहले निर्वाचन आयोग से अनुमति लेना आवश्यक है। प्रशिक्षण में मतगणना स्थल पर प्रवेश हेतु मतगणना कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा उम्मीदवारों एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं तथा मीडियाकर्मियों को पहचान पत्र जारी किए जाने के संबंध में प्राप्त दिशा-निर्देशों की भी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में मतगणना के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किए गए प्रेेक्षकों की भूमिका के संबंध में भी जानकारी दी गई।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने मतगणना कार्य को प्रारंभ करने के पूर्व मौके पर उपस्थित उम्मीदवारों एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं को निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा-निर्देशों की जानकारी अनिवार्य रूप से देने को कहा। प्रशिक्षण के दौरान मतगणना केन्द्रों पर आधारभूत संरचना, मतगणना केन्द्रों में सुरक्षा व्यवस्था, मीडिया सेंटर में आवश्यक सुविधाएं, सुरक्षा व्यवस्था, गणना हेतु मतगणना सामग्री, डाक मतपत्रों की गणना, ई.व्ही.एम. में दर्ज मतों की गणना, वीवीपीएटी स्लीप गणना, मतगणना की समाप्ति के पश्चात ईवीएम तथा निर्वाचन सामग्रियों को मुहरबंद करने और परिणाम की घोषणा के संबंध में भी विस्तारपूर्वक जानकारियां दी गई।
- भिलाईनगर । निगम द्वारा सरकारी भवन, बिजली खम्बो, पुल एवं पुलिया में लगाये गये बेनर पोस्टर, झण्डे की जप्ती तथा रोका छेका के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु नये सिरे से टीम का गठन किया गया है।विधानसभा निर्वाचन के प्रभावशील आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने तथा धूमन्तू पशुओं पर लगाम लगाने आयुक्त रोहित व्यास ने नये सिरे से टीम गठन किया है, ताकि संपत्ति विरूपण एवं रोका छेका संकल्प अभियान पर प्रभावी ढंग से कार्यवाही किया जा सके। आगामी 15 दिवस के लिए गठित टीम के नोडल अधिकारी अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, सहायक नोडल अधिकारी रमाकांत साहू उपायुक्त होगें। टीम में अनिल सिंह, धीरज साहू, जगदीश तिवारी, अनिल मेश्राम, बालकृष्ण नायडू, मलखान सिंह सोरी, हरिओम गुप्ता, व्ही के सैम्युएल, अमन पटले, अंकित सक्सेना, अनिल मिश्रा, आर के तिवारी, सुदामा परगनिहा, यशवंत मसकरे, कमलेश द्विवेदी, हेमंत मांझी, अंजनी सिंह, योगेश ठाकुर, विश्वकांत सम्मिलित रहेगें, जो सम्पूर्ण निगम क्षेत्र में घुम कर निर्धारित तिथि अनुसार सभी जोन में सड़क पर घूमने वाले पशुओं की घड़पकड़ तथा शासकीय भवन, पुल पुलिया, बिजली खम्बो एवं पेड़ पौधो में लगाये गये राजनैतिक पार्टी के बेनर, पोस्टर व झण्डे को उतार कर जप्ती की कार्यवाही करेगे। पशुओ को गौठान में रखा जायेगा, जहां उनके लिए छांव तथा हरे चारे एवं पानी की व्यवस्था किया गया है। टीम प्रतिदिन किये जाने वाले कार्यवाही का प्रतिवेदन नोडल अधिकारी को प्रस्तुत करेगे।
-
रायपुर | नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 9 की टीम ने जोन के तहत आने वाले मोवा क्षेत्र के मार्ग में मलमा सड़क पर गिराते हुए जा रही ट्रेक्टर ट्राली के सम्बंधित मालिक को भविष्य के लिये कड़ी कार्यवाही की चेतावनी देते हुए सम्बंधित जोन 9 के जोन कमिश्नर संतोष पाण्डेय के निर्देश पर तत्काल 5000 रूपये का जुर्माना करने की कार्यवाही प्राप्त जनशिकायत की वस्तुस्थिति की जानकारी लेने किये गये मोवा मुख्य मार्ग के निरीक्षण के दौरान जनशिकायत स्थल पर सही मिलने पर की एवं जोन के स्तर पर प्राप्त जनशिकायत का त्वरित निदान किया.
-
रायपुर। टिकरापारा थाना क्षेत्र में युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी गई। टिकरापारा थाना पुलिस के अनुसार मठपुरैना क्षेत्र में मृतक दिनेश कुमार उर्फ बब्बा का कथित पुराने बदमाशों के देर रात विवाद हो गया, जिसके बाद आरोपितों ने हाथ-मुक्के से पिटाई कर दी। इससे उसके शरीर में गंभीर चोट आई। वह वहीं बेहोश होकर गिर गया। घटना की सूचना पुलिस को मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायल को अस्पताल भेजा गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार मृतक दिनेश कुमार क्षेत्र के निगरानी बदमाश है। उसके खिलाफ राजधानी के अलग-अलग थानों में सात से ज्यादा मामले दर्ज हैं। वहीं हत्या के आरोपित भी आदतन अपराधी हैं। उसके भी खिलाफ मामले चल रहे हैं।
-
दुर्ग /दुर्ग जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जिनमें से भिलाई नगर निगम क्षेत्र व दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम के अमले द्वारा डेंगू से संबंधित नियंत्रण व रोकथाम का कार्य निरंतर किया जा रहा है। 20 नवंबर 2023 को डेंगू एलिजा पॉजिटिव के 01 नये प्रकरण मिले। वर्तमान में डेंगू एलिजा पॉजिटिव 02 मरीज भर्ती है। जो हाउसिंग बोर्ड कैंप-1 भिलाई का रहवासी है। मरीजों के निवास क्षेत्रों में घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले द्वारा मास्किटो सोर्स रिडक्शन का कार्य दैनिक रूप से किया गया है। नगर निगम भिलाई, चरोदा रिसाली जनस्वास्थ्य विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र एवं नगर निगम दुर्ग की टीम के द्वारा लगातार डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में लार्वा नष्टीकरण के लिए टेमीफॉस एवं एडिस मच्छर को नष्ट करने के लिए मेलाथियॉन से फागिंग का कार्य किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे. पी. मेश्राम के अनुसार डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु दुर्ग, भिलाई, चरोदा, रिसाली नगर निगम जनस्वास्थ्य विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र स्वास्थ्य विभाग ग्रामीण व शहरीय की टीम द्वारा कुल 184095 घरों का सर्वेक्षण किया जा चुका है, जांच किये कुलर पानी टंकी व अन्य कंटेनर की संख्या-209272 जिनमें से 86043 खाली कराये गये। सभी कटेनरों में 119610 स्थानों में टेमीफास डालकर लार्वा का नष्टीकरण किया गया, 180087 पाम्पलेट के माध्यम से डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिए स्वास्थ्य शिक्षा दी गयी। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, सभी नगर निगम एवं मीडिया के द्वारा लगातार लोगों से यह अपील की जा रही है कि सप्ताह में एक दिन शुष्क दिवस के रूप में मनाया जाना डेंगू की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए उचित होगा। उस दिन घर के सारे कन्टेनर जैसे कुलर, पानी टंकी व अन्य जिसमें बारिश का पानी एकत्रित हो उत्तको समतल जगह में उस पानी की निकासी की जाये। सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग डेंगू एवं मलेरिया की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए कारगर होगा। अपील नही मानने पर यदि किसी घर मे पहली बार लार्वा मिलता है तो नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा समझाईश दी जाएगी और दुसरी बार लार्वा मिलने पर 500 रू. से लेकर 5000रू. तक का अर्थदंड वसूला जाएगा जिसकी जवाबदारी स्वयं की होगी। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे. पी. मेश्राम एवं जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सी. बी. एस. बंजारे के द्वारा लोगो से यह अपील की गई है, कि बुखार आने पर मलेरिया एवं डेंगू की जाँच की जाये। डेंगू एवं मलेरिया की जाँच जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पताल, सभी सामु.स्वा. केन्द्र व प्राथ. स्वा.के. शहरी प्राथ. स्वा. केन्द्र, उपस्वास्थ्य केन्द्र, हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में जॉच निःशुल्क किया जा रहा है। जाँच के उपरान्त ही डॉक्टर के परामर्श से दवा लेना उचित होगा। -
दुर्ग/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने विधानसभा निर्वाचन-2023 के अंतर्गत मतदान पश्चात् स्ट्रांग रूम श्री शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज जुनवानी, भिलाई में ईव्हीएम/वीवी पैट मशीनों के सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से उक्त स्थल में सुरक्षा व्यवस्था निगरानी एवं सूचनाओं के आदान-प्रदान हेतु संयुक्त कलेक्टर श्री दीपक निकुंज मो. 7646910755, 8717833848 को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार मतगणना स्थल कंट्रोल रूम में नोडल अधिकारी के सहायक अधिकारी अतिरिक्त तहसीलदार पाटन के श्रीमती रीना साहू मो. 9981283344, नायब तहसील दुर्ग सुश्री ज्योत्सना वर्मा मो. 9644723855 एवं सहायक कार्यपालन अभियंता श्री शशीकांत वर्मा मो. 7746061880 को 20 से 22 नवम्बर तक मतगणना स्थल में सुरक्षा, व्यवस्था, निगरानी एवं सूचनाओं को आदान प्रदान करेंगे। इसी प्रकार सहायक अधिकारी नायब तहसीलदार दुर्ग श्री ढालसिंह बिसेन मो. 9303285570, अधीक्षक, भू-अभिलेख दुर्ग श्री अजीत चौबे, उद्यान विकास अधिकारी श्री मुकेश वासनिक मो. 9926171139 को 23 से 25 नवम्बर 2023 तक तथा सहायक अधिकारी अधीक्षक भू-अभिलेख दुर्ग श्री आदित्य कुंजाम मो. 9981584877, उप अभियंता नगर तथा ग्राम निवेश दुर्ग श्री संदीप पटेल मो. 9907164145 एवं उप अभियंता जल संसाधन विभाग श्री राजेन्द्र कुमार सोनी मो. 9301805200 को 26 से 29 नवम्बर 2023 तक मतगणना स्थल में सुरक्षा, व्यवस्था, निगरानी एवं सूचनाओं को आदान प्रदान करेंगे। इसी तरह नोडल अधिकारी के सहायक अधिकारी नायब तहसीलदार धमधा श्रीमती कविता पटेल मो. 7999587670, सहायक अधीक्षक, भू-अभिलेख दुर्ग श्री आलोक शुक्ला एवं उप अभियंता लोक निर्माण विभाग दुर्ग श्री बालकिशन साहू मो. 9926753510 को 30 नवम्बर से 03 दिसम्बर तक मतगणना स्थल में सुरक्षा, व्यवस्था, निगरानी एवं सूचनाओं को आदान प्रदान करेंगे। कलेक्टर के आदेशानुसार अधिकारीगण अपनी सहायता के लिए ड्यूटी में सहायक के रूप में एक राजस्व निरीक्षक एवं एक पटवारी की ड्यूटी अपने स्तर से लगा सकते हैं।
- भिलाईनगर । विधानसभा निर्वाचन का मतदान संपन्न होने के बाद निगम में जनहित के कार्यो को पटरी पर लाने हेतु आयुक्त के निर्देश पर अपर आयुक्त ने निगम मुख्यालय के सभी विभागों का औचक निरीक्षण कर विभाग प्रमुख एवं कर्मचारियों की उपस्थिति की जाॅच किये तो 150 अधिकारी एवं कर्मचारी अपने विभाग में अनुपस्थित पाये गये।आयुक्त रोहित व्यास ने चुनाव का मतदान संपन्न होने के बाद अधिकारी कर्मचारी अपने कार्य पर मुस्तैद रह कर जनहित के कार्यो को गति प्रदान करे, इस उददेश्य को लेकर अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी को निगम मुख्य कार्यालय सुपेला के सभी विभागों का अवलोकन कर अधिकारी एवं कर्मचारियों की कार्यालयीन समय 10 बजे उपस्थिति की जाॅच किये जाने के निर्देश दिये गये थे, जाॅच में विभाग प्रमुख सहित 150 अधिकारी कर्मचारी अपने विभाग में अनुपस्थित रहे। अपर आयुक्त श्री द्विवेदी ने डाटा सेंटर को सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों का निष्ठा एप्प में जाॅच कर देर से आने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों की सूची तैयार कर आयुक्त के समक्ष प्रस्तुत करने को कहा है, उसी प्रकार स्थापना अधीक्षक को उपस्थिति पंजी की जाॅच कर अनुपस्थित रहने वालो को नोटिस दिये जाने का निर्देश दिये है।
- बालोद. मतगणना कार्य के संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग आॅफिसर, मतगणना सहायक रिटर्निंग आॅफिसर, मास्टर टेªनर्स, टेबुलेशन प्रभारी, पोस्टल बैलेट नोडल अधिकारी ई.व्ही.एम. नोडल अधिकारी सुरक्षा नोडल अधिकारी एवं प्रोगामर का प्रशिक्षण मंगलवार को 21 नवंबर सुबह 10 बजे पीटीआई आॅडीटोरियम दुर्ग में आयोजित की गई है। बैठक में सभी संबंधितों को निर्धारित तिथि एवं स्थान में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।
- भिलाईनगर । नगर निगम भिलाई क्षेत्र में लक्ष्य के आधार पर किये गये वृक्षारोपण की आडिट के लिए आयुक्त ने टीम गठित कर 3 दिवस के भीतर निर्धारित प्रारूप में रिपोर्ट प्रस्तुत करने, बिजली पोल में किये गये नम्बरिंग की पूर्णतः प्रमाण पत्र तथा आनलाईन शिकायतो में दर्ज प्रकरणो की समीक्षा आयुक्त के निर्देश पर अपर आयुक्त ने किया।आयुक्त रोहित व्यास ने भिलाई के सौदर्यीकरण एवं हरियर छत्तीसगढ़ योजना के तहत जी.ई.रोड, उद्यान, शासकीय भूमि, अस्पताल परिसर, गौठान, एस.एल.एम.आर. सेंटर, व्यवसायिक क्षेत्र आदि में वृक्षारोपण के निर्देश वर्षाऋतु के पूर्व दिये थे। जिसके लिए प्रत्येक जोन को वृक्षारोपण करने लक्ष्य निर्धारित किया गया था, वर्तमान में किये गये वृक्षारोपण की वास्तविक स्थिति की जानकारी लेने अभियंताओं की टीम गठित कर 3 दिवस के भीतर निर्धारित प्रारूप में अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के आदेश प्रसारित किये है। टीम के सदस्य वृक्षारोपण स्थल का मौका मुवायना कर सुख गये पेड़, छतिग्रस्त पाईप की जानकारी एकत्र करेगे, ठेका प्राप्त एजेसी को खाद पानी नियमित रूप से प्रदान किये जाने की जानकारी भी प्रारूप में प्रस्तुत करेगें। उक्त जानकारी बैठक में उपस्थित अधिकारियों को प्रदान करते हुए अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी ने आगे कहा की आयुक्त द्वारा भिलाई निगम क्षेत्र के सभी बिजली खम्बो की नंबरिंग के साथ बंद लाईट को बदल कर चालू करने के निर्देश दिये थे इसकी भी जानकारी टीम के सदस्य उपलब्ध करायेगें। इसी प्रकार राज्य सरकार द्वारा जारी आनलाईन शिकायत में दर्ज शिकायत पत्रों के निराकरण की भी उन्होने समीक्षा की। अपर आयुक्त ने सारथी ई-एप्प, जनचैपाल, जनशिकायत में दर्ज शिकायतो का एक सप्ताह के भीतर निराकरण कर शिकायतो को विलोपित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।बैठक में उपायुक्त नरेन्द्र कुमार बंजारे, रमाकांत साहू, सभी जोन के आयुक्त, सहायक अभियंता, उपअभियंता, विभाग प्रमुख सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
- रायपुर , कायस्थ समाज रायपुर द्वारा 19 नवम्बर को होटल प्रकाश पैलेस पचपेड़ी नाका में दीपावली मिलन समारोह दोपहर 2 बजे से अविवाहित युवक युवती परिचय सम्मेलन के साथ प्रारंभ हुआ जिसमें जगदलपुर , दुर्ग , नागपुर , राजनांदगांव , महासमुन्द अम्बिकापुर से समाज के अध्यक्ष / संयोजक सहित 51 परिवार शामिल हुए । शाम 6 बजे से कायस्थ कल्चरल ग्रुप के द्वारा सुगम संगीत प्रस्तुत किया गया इसके उपरांत सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि श्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव डायरेक्टर दूरदर्शन केन्द्र रायपुर , अध्यक्षता श्री संजय श्रीवास्तव पूर्व अध्यक्ष आर.डी. ए. विशिष्ठ अतिथि श्री ए. पी. सिंग श्रीमती अनुराधा खरे , श्री अनिल कुमार व्यास , श्री राम प्रकाश श्रीवास्तव प्रदेश संयोजक कायस्थ समाज छत्तीसगढ़ , डॉ अनिल वर्मा , श्री राजेन्द्र कुमार श्रीवास्तव द्वारा भगवान श्री चित्रगुप्त जी की पूजन आरती के पश्चात लगभग 1300 अविवाहित युवक एवँ युवतियों के बायोडाटा एवं फ़ोटो सहित प्रकाशित पत्रिका तलाश ए हमसफ़र का विमोचन किया गया । इसके साथ ही समाज के कुछ विशिष्ट कार्य मे अग्रणी लोगों का सम्मान भी किया गया इस कड़ी में कु.पद्मा ब्यौहार (कराटे) , श्री यश श्रीवास्तव (बास्केटबॉल) , डॉ पलका श्रीवास्तव , डॉ. रिजु श्रीवास्तव, डॉ सारिका श्रीवास्तव , श्री राजेश खरे , श्री राजेन्द्र कुमार निगम ( सभी समाजसेवा ) , श्रीमती गौरवा वर्मा , श्री बरुण श्रीवास्तव IBC , श्री सतीश चंद्र श्रीवास्तव , नई दुनिया ( सभी उत्कृष्ट कार्य) डॉ शिव शरण श्रीवास्तव , श्री रवि श्रीवास्तव (साहित्य ) ब्रिगेडियर डॉ एच. एस. अग्रवाल ( देश सेवा) का शाल , श्रीफल , अभिनंदन पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । श्री राजेन्द्र कुमार निगम को माना कैम्प स्थित कुलदीप निगम वृद्धाश्रम जिसकी स्थापना 10 सितम्बर 1989 में किया गया था उसके अध्यक्ष के रूप में उनके द्वारा मेडिकल के छात्रों की पढ़ाई एवं अनुसंधान हेतु कुलदीप निगम वृद्धाश्रम में निवासरत वृद्धजनों की मृत्यु उपरांत अब तक अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर में 8 एवं श्री बाला जी मेडिकल कालेज में 1 शव दान , साथ ही राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय वीरता पुरस्कार में साहसी बच्चों की खोज कर पुरस्कार दिलाने में सहयोग , छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद में सचिव , राज्य वीरता पुरस्कार ज्यूरी समिति सदस्य एवं संयुक्त सचिव के रूप में कार्य करते हुए मानसिक दिव्यांग एवं प्रज्ञा मूक बधिर आवासीय विद्यालय के माध्यम से मूक बधिर दिव्यांग बच्चों की सेवा में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।











.jpg)

.jpg)










.jpeg)
.jpg)
.jpeg)
