- Home
- छत्तीसगढ़
- -14 से 17 वर्ष आयु वर्ग के कबड्डी खिलाड़ियों को दिया जाएगा प्रशिक्षणदुर्ग 1 / कबड्डी खेल हेतु जिला कबड्डी प्रशिक्षण केन्द्र पाटन में खेल एवं युवा कल्याण के नाम से खेलो इंडिया प्रारंभ किया जाना है। इसके तहत् पाटन में कबड्डी खिलाड़ियों के ट्रेनिंग हेतु प्रशिक्षक की आवश्यकता है। इच्छुक उम्मीदवार की योग्यता एन.आई.एस., भुतपूर्व राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी, कार्यालय सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण इत्यादि निर्धारित की गई है। रविशंकर स्टेडियम दुर्ग में दिनांक 23 जनवरी को शाम 5ः00 बजे तक अपने बायोडाटा के साथ इच्छुक उम्मीदवार उपस्थित हों।इसी प्रकार कबड्डी प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए इच्छुक खिलाड़ियों की आयु 14 से 17 वर्ष निर्धारित है। जिसके ट्रायल के लिए खिलाड़ी 25 जनवरी को प्रातः 9ः00 बजे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मर्रा (पाटन), श्री संतोष यादव व्यायाम शिक्षक के पास ट्रायल हेतु उपस्थित हों।
- -महापौर श्री धीरज बाकलीवाल एवं कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने निर्माणाधीन ठगड़ा बांध का किया निरीक्षण, लैंडस्केपिंग के संबंध में दिये निर्देशदुर्ग /शाम गुजारने के लिए दुर्ग शहर में ठगड़ा बांध से सुंदर जगह भविष्य में शायद ही कोई होगी। ठगड़ा बांध की जिस तरह की लैंडस्केपिंग की जा रही है उसमें बांध की सारी रैलिंग को खूबसूरत लतादार प्लांट्स अर्थात क्रीपर्स प्लांट से सजाया जाएगा। यह प्लांट्स फूलों वाले होंगे। अलग-अलग तरह की खुशबू वाले इन प्लांट्स की वजह से पूरा नजारा न केवल सुंदर दिखेगा अपितु खुशबू से महकता भी रहेगा। आज महापौर श्री धीरज बाकलीवाल एवं कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने ठगड़ा बांध का निरीक्षण किया और इसके लैंडस्केप के संबंध में निर्देश अधिकारियों को दिये। कलेक्टर ने कहा कि ठगड़ा बांध का लैंडस्केप बहुत खूबसूरत होना चाहिए ताकि लोग यहां सुकून से वक्त गुजार सकें। महापौर ने कहा कि ठगड़ा बांध जितना खूबसूरत बनेगा, लोगों का आकर्षण उतना ही अधिक होगा। इसके लिए लैंडस्केपिंग, लाइटिंग, मनोरंजन गतिविधियां आदि सभी पर बढ़िया काम हो। इस दौरान निगम आयुक्त श्री लोकेश चंद्राकर सहित निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।मधुकामिनी और तगर पौधों से बनेगी हेज- हेजिंग तीन लेयर में होगी। इसमें मधुकामिनी और तगर जैसे पौधे होंगे। इसके साथ ही अलग-अलग तरह की हेजिंग होगी ताकि विविधता बनी रहे। कलेक्टर श्री मीणा ने कहा कि किसी खूबसूरत लैंडस्केप को बनाने में हेजिंग की बड़ी भूमिका होती है। इसमें विविधता होने से जगह और भी सुंदर हो जाती है। साथ ही कलेक्टर ने फ्लावर बेड के संबंध में विशेष रूप से निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इसमें दो तरह के फ्लावर्स होंगे। एक तो ऐसे फूल के पौधे जिसमें साल भर फूल लगते हैं और दूसरे सीजनल।सिमेट्रिकल होगा पाथवे, कैनोपी जैसे पौधे लगेंगे- कलेक्टर ने पाथवे के संबंध में विशेष रूप से निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि लैंडस्केपिंग के लिए सिमेट्री बहुत महत्वपूर्ण होती है। पाथवे में इसका पूरा ध्यान रखे। कुछ दूरी के अंतराल में कैनोपी वाले पौधे लगाएं ताकि छोटे पौधों को भी पर्याप्त रूप से बढ़त मिलती रहे। रैलिंग की ओर से ठगड़ा बांध का व्यू बहुत खूबसूरत होगा। पूरी रैलिंग क्रीपर्स प्लांट से सजी होगी। इनमें साल भर लगने वाले फूल लगे होंगे। यह फूल खुशबूदार होंगे और रातरानी के फूलों की तरह ही पूरी शाम इनकी खुशबू और सुंदरता से भरी होगी। चूंकि रैलिंग डाइगोनल शेप में है अतएव सीटिंग भी डाइगोनल होगी। कलेक्टर श्री मीणा ने इस संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि रैलिंग के लिए अलग-अलग तरह की लताओं का चुनाव करें ताकि लैंडस्केप में विविधता नजर आये।आईलैंड में भी दिये निर्देश- अधिकारियों ने आईलैंड का निरीक्षण भी किया और यहां अधोसंरचना को लेकर हो रही प्रगति का निरीक्षण भी किया। उन्होंने यहां बनाई जा रही अधोसंरचना भी देखी। अधिकारियों ने उन्हें पूरे स्ट्रक्चर का थ्रीडी व्यू मोबाइल में दिखाया जिसकी कलेक्टर ने सराहना की।
- –धान खरीदी केंद्र लिटिया का भी किया अवलोकन, लगभग 30% किसानो द्वारा ऑनलाइन टोकन का लिया गया लाभदुर्ग /आयुक्त दुर्ग संभाग श्री महादेव कावरे द्वारा आज दुर्ग जिले के धमधा विकासखंड अंतर्गत आदर्श गौठान लिटिया के गोबर पेंट निर्माण प्रसंस्करण का निरीक्षण किया गया एवं धान खरीदी केंद्र लिटिया का निरीक्षण किया गया, सर्वप्रथम गोठान में गोबर निर्माण प्रसंस्करण के निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त श्री कावरे ने पेंट निर्माण के प्रक्रिया की जानकारी ली जिस पर उपस्थित तकनीकी सहायक जयंत कंवर द्वारा पेंट निर्माण के प्रक्रिया को विस्तार से समझाया गया, उन्होंने बताया कि जय मां गायत्री महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों द्वारा 700 लीटर गोबर पेंट का निर्माण किया गया, जिसमे विभिन्न कलर के भी पेंट का निर्माण किया गया है, जिससे 230रुपए प्रति लीटर की दर से 600 लीटर का विक्रय किया गया, पेंट का क्रय शासकीय विभागों द्वारा किया गया। भविष्य में 15 दिवस के भीतर 10000 लीटर पेंट बनाए जाने की योजना है। आदर्श गौठान ग्राम पंचायत लिटिया में मुर्गीपालन, वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन, मछली पालन, अगरबत्ती निर्माण जैसी गतिविधियां भी संचालित होना बताया गया। श्री कावरे ने स्व सहायता समूह के महिलाओं से उन्हें गौठान से होने वाले लाभ के संबंध में चर्चा की जिस पर बताया गया कि शिवम एवं जय मां गायत्री स्व सहायता समूह द्वारा कुल 866 क्विंटल वर्मी उत्पादन किया गया जिससे समूह को 3 लाख 57 हजार रूपए की आय हुई। इसी प्रकार जय मां संतोषी स्व सहायता समूह द्वारा मछली पालन में 25000 रूपये की आमदनी होना बताया गया। संभागायुक्त ने स्व सहायता समूह के महिला सदस्यों को सक्रिय किए जाने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी श्री क्षत्रिय को दिए।शेष धान खरीदी की कार्यवाही जल्द करे पूर्ण, किसानो को 48 घंटे के भीतर हो राशि का भुगतान - श्री कावरे -समिति प्रबंधक श्री चंद्राकर ने बताया कि 25772 क्विंटल धान खरीदी की गई है, जिसमे से 9682 क्विं धान उठाव किया जाना शेष है। केंद्र में रखे हुए धान को कैप कवर के माध्यम से ढक कर ही रखने के निर्देश दिए गए। ऑनलाइन टोकन के संबंध में चर्चा पर समिति प्रबंधक ने बताया कि किसानों को ऑनलाइन टोकन का सुविधा काफी लाभ मिला है इससे उनके समय की बचत भी हो रही हैं। शाखा प्रभारी एवं किसानों द्वारा बताया गया कि वर्तमान में लगभग 30% किसान ऑनलाइन टोकन सुविधा के तहत लाभ ले चुके है एवं किसानो को विक्रय के 48 घंटे के भीतर भुगतान किया जा रहा है, जिस पर संभागायुक्त ने प्रसन्नता व्यक्त की। संभागायुक्त ने अनुविभागीय अधिकारी श्री क्षत्रिय को सभी धान खरीदी केंद्रों में कैप कवर से ही धान कवर किए जाने के निर्देश दिए साथ ही संबंधित किसानो को 48 घंटे के भीतर भुगतान किए जाने के निर्देश भी दिए गए ।
- -समय-सीमा में कार्य के सम्पादन हेतु लगातार शिविर आयोजित कर रहे हैं राजस्व एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी, कर्मचारीबालोद । राज्य शासन के निर्देशानुसार स्कूली विद्यार्थियों को उनके अध्ययन काल में ही जाति प्रमाण पत्र बनाकर उन्हें प्रदान करने का कार्य बालोद जिला प्रशासन द्वारा पूरी मुस्तैदी के साथ किया जा रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार जिले में कक्षा पहली से पाॅचवीं तक के स्कूली बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बनाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। कलेक्टर श्री शर्मा के निर्देशानुसार इस कार्य को समय-सीमा में पूरा करने हेतु जिले के सभी राजस्व अनुविभागों में एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों के द्वारा निर्धारित स्थानों में शिविर लगाकर बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बनाया जा रहा है। कलेक्टर श्री शर्मा प्रत्येक साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में इसकी निरंतर समीक्षा कर रहे हैं। कलेक्टर के निर्देशानुसार जिला प्रशासन के आला अधिकारी एवं सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारी इस कार्य की सतत् माॅनीटरिंग भी कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि प्राथमिक शालाओं में आयोजित की जाने वाली इन शिविरों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों का जाति प्रमाण पत्र बनाया जा रहा है।इसके अंतर्गत बालोद तहसील में कलस्टर बनाकर 12 जनवरी से संकूलवार रोस्टर बनाकर चयनित शालाओं में लगातार शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। तहसीलदार श्री परमेश्वर मंडावी ने बताया कि बालोद जिले में अब तक कुल 08 शिविर आयोजित किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि अब तक शासकीय प्राथमिक शाला पाररास, नेवारीकला, सांकरा ज., डेंगरापार, सुंदरा, जमरूवा, जगतरा एवं पाकुरभाट में शिविर आयोजित कर जाति प्रमाण पत्र बनाने हेतु शिविर आयोजित किया गया। उन्होनंे बताया कि बालोद तहसील में पहले चरण में कुल 1001 बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसी तरह गुरूर तहसील में 14 जनवरी से कक्षा पहली से पाॅचवी तक के बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बनाने हेतु लगातार शिविर आयोजित किया जा रहा है। तहसीलदार गुरूर ने बताया कि गुरूर तहसील में पहले चरण में कुल 24 प्राथमिक शालाओं में शिविर आयोजित किया जाएगा। जिले में अब तक कुल 13 स्कूलों में शिविर आयोजित किया जा चुका है। इसी तरह जिले के अन्य तहसीलों में भी रोस्टर निर्धारित कर कक्षा पहली से पाॅचवी तक के बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बनाने हेतु स्कूलों में लगातार शिविर लगाए जा रहे हैं। इन शिविरों में पटवारी, शिक्षक के अलावा राजस्व व शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहकर कार्य का सफलतापूर्वक संपादन कर रहे हैं।
- बालोद। राजपत्रित अधिकारियों की समस्याओं के निराकरण हेतु छत्तीसगढ़ राजपत्रित संघ बालोद के अधिकारियों ने कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा को संयुक्त जिला कार्यालय बालोद के सभाकक्ष में ज्ञापन सौंपा गया। छत्तीसगढ़ राजपत्रित संघ के जिला अध्यक्ष श्री अनुराग त्रिवेदी एवं जिला महासचिव श्री वी के गौतम एवं अन्य अधिकारियों ने कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा को मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन रायपुर को एवं मुख्य सचिव को छत्तीसगढ़ में राजपत्रित अधिकारियों की समस्याओं के निराकरण का राज्य स्तरीय पत्र सांैपा।
- -माध्यमिक शिक्षा मण्डल के विषय विशेषज्ञों ने दी विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण टीप्सबालोद । कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार बालोद जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग द्वारा जिले के विद्यार्थियों के कक्षा 10वीं एवं 12वीं के बोर्ड परीक्षाओं के बेहतर परीक्षा परिणाम हेतु जिले में शुरू की गई मेधावी विद्यार्थियों के लिए विशेष आवासीय कोचिंग निरंतर जारी है। आज पाकुरभाट स्थित लाईवलीहुड काॅलेज में आयोजित विशेष आवासीय कोचिंग में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल के विषय विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को परीक्षा के तैयारियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियाॅ दी। इस दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों के अलावा, विषय विशेषज्ञ एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे।
- -कई प्रमुख स्थानों पर लगे ठेले, गुमटिया होंगी व्यवस्थित, वेंडिंग जोन भी होगा तैयार, कलेक्टर के निर्देश पर भिलाई निगम ने नेहरू नगर चौक में बनाया पहला वेंडिंग जोनभिलाई नगर/ नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत मार्केट क्षेत्रों को एक आदर्श मार्केट के रूप में विकसित करने का कार्य प्रारंभ होगा। इसके लिए आकाशगंगा व्यवसायिक परिसर से शुरुआत की जाएगी। कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा एवं निगम आयुक्त रोहित व्यास ने आज विभिन्न मार्केट क्षेत्रों का निरीक्षण कर जायजा लिया। नेहरू नगर चौक में चौपाटी के रूप में विकसित करते हुए वेंडिंग जोन तैयार किया जाएगा। भिलाई निगम ने कलेक्टर के निर्देश पर नेहरू नगर चौक से केपीएस जाने वाले रोड पर पहला वेंडिंग जोन तैयार किया है। अब नेहरू नगर चौक के समीप अमन ढाबा से लगे हुए स्थान पर चौपाटी के रूप में विकसित करते हुए वेंडिंग जोन तैयार किया जाएगा, कलेक्टर ने इसकी कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए है। इसके लिए अधिकारी सर्वे कर शीघ्र ही इस पर कार्य आरंभ करेंगे। कलेक्टर एवं आयुक्त ने नेहरू नगर बुनियाद कांप्लेक्स से लेकर नेहरू नगर व्यवसायिक परिसर का भी निरीक्षण किया। इस दौरान चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी भी मौजूद थे। निगम और चेंबर ऑफ कॉमर्स मार्केट क्षेत्र को आदर्श मार्केट बनाने के लिए अभियान चलाएंगे। शीघ्र ही आकाश गंगा से इसकी शुरुआत हो जाएगी। आदर्श मार्केट बनाने के लिए पार्किंग स्थल का चयन, स्ट्रीट लाइट का संधारण एवं लाइट लगाने का कार्य, शौचालय मरम्मत एवं संधारण का कार्य, आवारा पशुओं को पकड़ने का अभियान, दुकानों में डस्टबिन तथा गमले रखने का अभियान, स्वच्छता के लिए विशेष अभियान, अतिक्रमण हटाने का अभियान आदि शामिल है। कलेक्टर के निरीक्षण के बाद शीघ्र ही यह अभियान भिलाई में प्रारंभ हो जाएगा। मार्केट क्षेत्रों को बेहतर बनाने के लिए कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने नवाचार अपनाते हुए इसकी कार्य योजना तैयार कर इस पर अमल करने अधिकारियों को निर्देश दिए थे। इसी तारतम्य में व्यापारी संघ तथा निगम मिलकर मार्केट क्षेत्रों को आदर्श मार्केट के रूप में विकसित करने जमीनी स्तर पर काम करेंगे। प्रारंभिक तौर पर अभी एक मार्केट का चयन किया गया है इसी तरह आगे भी मार्केट क्षेत्रों का चयन कर इस पर कार्य किया जाएगा। आज निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, जोन आयुक्त राजेंद्र नायक, कार्यपालन अभियंता संजय शर्मा, सहायक अभियंता आलोक पसीने, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा, चेंबर ऑफ कॉमर्स के महामंत्री अजय भसीन एवं व्यापारी संघ के पदाधिकारी व अन्य मौके पर मौजूद रहे।
-
-निगम आयुक्त रोहित व्यास ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
भिलाई नगर/ नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत निर्माणाधीन बिल्डिंग एवं कंस्ट्रक्शन की जांच की जाएगी तथा भवन अनुज्ञा लिया गया है या नहीं लिया गया है अगर लिया गया है तो अनुज्ञा के अनुरूप निर्माण हो रहा है कि नहीं इसकी भी अधिकारी फील्ड में निरीक्षण कर जांच करेंगे। आयुक्त रोहित व्यास ने अधिकारियों को समीक्षा बैठक में इसके लिए निर्देश दिए हैं। मलबा बिखेरकर रखने वाले लोगों पर भी नजर रखा जाएगा तथा विध्वंस के बाद मलबे को इधर-उधर फेंकने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। कचरा फैलाने वालों पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। आयुक्त ने गोधन न्याय योजना की समीक्षा की और गौठान में बटेर पालन को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए। गौठान में मिलेट्स को बढ़ावा देते हुए इससे फूड प्रोडक्ट तैयार करने प्लानिंग की जाएगी। मोबाइल मेडिकल यूनिट के तहत लग रहे स्वास्थ्य शिविर से अधिक से अधिक लोगों को लाभ दिलाने उन्होंने अधिकारियों को कहा, जोन आयुक्त इसकी नियमित मॉनिटरिंग भी करेंगे। भिलाई के मार्केट क्षेत्र को आदर्श मार्केट के रूप में विकसित करने उन्होंने अलग-अलग मार्केट क्षेत्रों का चयन करने जोन आयुक्त को कहा है। मार्केट की सूची अनुरूप इस पर उन्होंने सर्वे करने के भी निर्देश दिए है। आयुक्त ने सांसद निधि, विधायक निधि, महापौर निधि एवं अन्य मदो के तहत प्राप्त राशि के कार्यों की समीक्षा की तथा अप्रारंभ कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करने, प्रगतिरत कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने स्लो प्रोग्रेस पर नाराजगी भी जाहिर की तथा अति शीघ्र कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण, अवैध निर्माण तथा अवैध प्लाटिंग जैसे कार्यों पर निरंतर कार्यवाही हो। बैठक में अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, अधीक्षण अभियंता बीके देवांगन, उपायुक्त रमाकांत साहू एवं नरेंद्र बंजारे, जोन आयुक्त राजेंद्र नायक, खिरोद्र भोई एवं येशा लहरें, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा, लेखा अधिकारी जितेंद्र ठाकुर व भवन अनुज्ञा अधिकारी हिमांशु देशमुख आदि मौजूद रहे - रायपुर / नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया आज यहां रायपुर जिले के आरंग क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। डॉ. डहरिया ने ग्राम जरौद (उमरिया) में लगभग 1 करोड़ 33 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी। डॉ. डहरिया ग्राम जरौद में आयोजित मड़ई मेला में ग्रामीण जनों के साथ भ्रमण किया। इस मौके पर ग्रामीणजनों में बेेहद ख़ुशी देखी गई।नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. डहरिया ने जरौद उमरिया में जल जीवन मिशन के तहत एक करोड़ 14 लाख 81 हजार रूपए की लागत से निर्मित की जाने वाली पानी टंकी और पाइप लाइन का भूमिपूजन और गांव की महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओं के लिए तीन लाख रुपए की लागत से बने सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में मंत्री डॉ. डहरिया ने गांव में दो सीसी सड़क बनाने 10 लाख रुपए और रंगमंच के कार्यों के लिए पांच लाख रुपए प्रदान करने की घोषणा भी की।मंत्री डॉ. डहरिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आरंग क्षेत्र के सभी गांवों में ग्रामीणजनों की सुविधा के लिए स्कूल, सामुदायिक भवन, आंगनबाड़ी, स्वास्थ केंद्र, सड़क सहित अन्य सभी जरूरी कार्य कराये गये हैं। उन्होंने कहा कि आगे आने वाले समय में भी ग्रामीणजनों की सुविधा के और सभी जरूरी कार्य कराये जायेंगे। कार्यक्रम के दौरान जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष श्री खिलेश देवांगन, सरपंच श्रीमती रमनीत सालीक डहरिया, सर्व श्री कोमल साहू, ओमप्रकाश यादव, माखन कुर्रे सहित पंचायत प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
- -प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने दी बधाईरायपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल बढ़ाये जाने का स्वागत करते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद अरुण साव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने श्री नड्डा को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए विश्वास व्यक्त किया है कि उनके संगठन नेतृत्व में भाजपा सभी चुनाव जीतेगी।प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद अरुण साव ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल को नड्डा जी ने अब तक जिस क्षमता के साथ और अधिक मजबूती दी है, उसे देखते हुए उनका कार्यकाल का बढ़ना यह सुनिश्चित कर रहा है कि आने वाले समय में भाजपा सभी चुनाव में विजय पताका फहराएगी। भाजपा ने उनके संगठन नेतृत्व में लगातार चुनावी सफलता प्राप्त की है। उन्होंने अद्भुत संगठन क्षमता का परिचय दिया है।राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की संगठन क्षमता का उल्लेख करते हुए कहा कि वे कुशल संगठक हैं। वे छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा के प्रभारी रह चुके हैं और उनके मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ भाजपा संगठन ने सफलता प्राप्त की है। श्री नड्डा संगठन और सत्ता में समन्वय स्थापित रखने में पारंगत हैं। छत्तीसगढ़ में उनके प्रभार के दौरान वे समूचे प्रदेश के कार्यकर्ताओं से सीधे तौर पर जुड़े रहे हैं। छत्तीसगढ़ के प्रति श्री नड्डा को विशेष आत्मीयता है। उनका कार्यकाल बढ़ने पर छत्तीसगढ़ भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता उत्साहित है।नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने श्री नड्डा को बधाई देते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ भाजपा में हर्ष है कि हम सभी राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा जी के सशक्त मार्गदर्शन में यहां विधानसभा और लोकसभा चुनाव लड़ेंगे और ऐतिहासिक जीत हासिल करेंगे। उन्होंने कहा कि नड्डा जी का कार्यकाल बढ़ने से भाजपा के मैदानी कार्यकर्ताओं में नवीन ऊर्जा का संचार हुआ है। आने वाले चुनाव में छत्तीसगढ़ भाजपा अपने राष्ट्रीय नेतृत्व को जीत का उपहार देने संकल्पित है।
- -पॉवर कंपनी में खेल सप्ताह का शुभारंभ, 25 जनवरी को होगा समापनरायपुर । छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी में गणतंत्र दिवस खेल सप्ताह का शुभारंभ आज मुख्य अतिथि एवं पॉवर जनरेशन कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री एस के कटियार ने किया। कंपनी मुख्यालय परिसर स्थित खेल मैदान में आयोजित शुभारंभ कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि खेल से टीम भावना का विकास होता है। खेल मैदान से लेकर कार्यस्थल तक टीम भावना का होना आवश्यक है। उन्होंने 18 से 25 जनवरी तक खेल सप्ताह के आयोजन पर खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि खेल जीवन का हिस्सा बना रहे ये हमारी कोशिश हो। खेल व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है और खेल हमें टीम भावना से आगे बढ़ना सिखाता है। क्रिकेट मैच का उद्घाटन श्री कटियार ने बल्लेबाजी के साथ किया। मुख्य अभियंता श्रीमती ज्योति नंनोरे ने गेंदबाजी की। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय भी प्राप्त किया और उनका उत्साहवर्धन किया। केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के महासचिव श्री एमएस चौहान ने बताया कि आगामी एक सप्ताह में समूह एवं वैयक्तिक आधार पर आठ अलग- अलग स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी। पुरुष एवं महिला वर्ग में व्हालीबाल, टेबल टेनिस , ब्रिज, क्रिकेट , कैरम, टेनिस बाल थ्रो बैडमिंटन और शतरंज स्पर्धाओं में खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक सर्व श्री सीएल नेताम, संदीप मोदी, मुख्य अभियंता एके वर्मा, वाईबी जैन, हेमन्त सचेदवा, मनोज वर्मा, आरके बंछोर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक(जनसंपर्क) गोविन्द पटेल ने किया।उद्घाटन अवसर पर आयोजित महिला क्रिकेट मैच में जनरेशन कंपनी की टीम ने ट्रांसमिशन कंपनी को हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की। वहीं एक अन्य मैच में रायपुर सिटी सर्किल ने रायपुर क्षेत्रीय कार्यालय की टीम को पराजित कर अपना खाता खोला।
- -कृषि मंत्री श्री चौबे ‘‘खाद्य एवं पोषक सुरक्षा हेतु लघु धान्य फसलें’’ राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ करेंगे- विश्वविद्यालय परिसर में ‘’नव निर्मित मिलेट कैफे’’ का लोकार्पण भी करेंगेरायपुर, । इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर का 37वां स्थापना दिवस 20 जनवरी को मनाया जाएगा। इस दिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। इस अवसर पर ‘‘खाद्य एवं पोषण सुरक्षा हेतु लघु धान्य फसलें’’ विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा जिसके मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग के मंत्री श्री रविन्द्र चौबे होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री प्रदीप शर्मा, मुख्यमंत्री जी के सलाहकार, कृषि, ग्रामीण विकास एवं योजना तथा डाॅ. कमलप्रीत सिंह, सचिव एवं कृषि उत्पादन आयुक्त उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. गिरीश चंदेल करेंगे। इस कार्यशाला में लघु धान्य फसलों पर कार्य करने वाले कृषक, वैज्ञानिक, उद्यमी, प्रसंस्करणकर्ता आदि शामिल होंगे। इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री चौबे इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय परिसर में राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर नवनिर्मित मिलेट कैफे का शुभारंभ भी करेंगे। इस मिलेट कैफे में कोदो, कुटकी, रागी तथा अन्य लघु धान्य फसलों से निर्मित व्यंजन एवं अन्य उत्पाद आम जनता के लिए उपलब्ध रहेंगे।इस अवसर पर छत्तीसगढ़ में लघु धान्य फसलों के उत्पादन को बढ़ावा देने, लोगो में लघु धान्य फसलों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने, लघु धान्य फसलों के पोषक मूल्य तथा औषधीय गुणों पर अनुसंधान, लघु धान्य फसलों के प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन, उत्पाद निर्माण तथा इन फसलों के बीज उत्पादन एवं वितरण हेतु इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर तथा ईक्रिसेट हैदराबाद, भारतीय लघु धान्य फसल अनुसंधान संस्थान, हैदराबाद तथा राष्ट्रीय बीज निगम, हैदराबाद के मध्य तीन समझौते भी निष्पादित किये जाएंगें। कार्यशाला में राष्ट्रीय बीज निगम की अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डाॅ. मनिन्दर कौर, छत्तीसगढ़ लघु वनोपज महासंघ के अतिरिक्त प्रबंध संचालक श्री आनंद बाबू, अन्तर्राष्ट्रीय अर्धशुष्क कटिबंधीय फसल अनुसंधान संस्थान (ईक्रिसेट) के उप महानिदेशक डाॅ. अरविंद कुमार, भारतीय लघु धान्य फसल अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिक डाॅ. हरिप्रसन्न एवं वैंकटेश्वरलू, सिम्बायसिस इंस्टिट्यूट पूणे की प्राध्यापक डाॅ. निशा भारती तथा भारतीय पैकेजिंग संस्थान मुम्बई के प्राध्यापक डाॅ. तनवीर आलम भी शामिल होंगे।उल्लेखनीय है कि लघु धान्य फसलों की उपयोगिता, उपादेयता, पोषकता तथा औषधीय गुणों को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार की पहल पर संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा वर्ष 2023 को अन्तर्राष्ट्रीय लघु धान्य वर्ष घोषित किया गया है। इसी परिपेक्ष में भारत सरकार द्वारा देश में लघु धान्य फसलों को बढ़ावा देने तथा आम जनता में इनके प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए राष्ट्रीय मिलेट मिशन संचालित किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य मिलेट मिशन संचालित किया जा रहा है। इस मिशन के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के 20 जिले शामिल किये गए है जिनमें बस्तर एवं सरगुजा संभाग के जिलों को प्रमुखता के साथ शामिल किया गया है। वर्तमान में छत्तीसगढ़ में 95 हजार हैक्टेयर क्षेत्रफल में कोदो, कुटकी, रागी एवं अन्य लघु धान्य फसलों की खेती की जा रही है जिसे वर्ष 2026-27 तक 1 लाख 90 हजार हैक्टेयर तक विस्तारित करने का लक्ष्य रखा गया है। वर्तमान में छत्तीसगढ़ में लघु धान्य फसलों की उत्पादकता 5.50 क्विंटल प्रति हैक्टेयर है जिसे 2026-27 तक 11 क्विंटल प्रति हैक्टेयर तक लाने का लक्ष्य रखा गया है। भारत सरकार द्वारा लघु धान्य फसलों के अन्तर्गत रागी की खरीदी हेतु समर्थन मूल्य घोषित किया गया है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लघु धान्य फसलों को बढ़ावा देने एवं किसानों को इनकी खेती के लिए प्रेरित करने हेतु कोदो एवं कुटकी फसलों की खरीदी के लिए भी समर्थन मूल्य क्रमशः 3,000 रूपये प्रति क्विंटल तथा 3,100 रूपये प्रति क्विंटल घोषित किया गया है। छत्तीसगढ़ लघु वनोपज संघ द्वारा किसानों से लघु धान्य फसलों की समर्थन मूल्य पर खरीदी की जा रही है।यह भी उल्लेखनीय है कि अधिक पोषक तत्वों तथा औषधीय गुणों वाली लघु धान्य फसलें कम लागत, कम सिंचाई की आवश्यकता, मौसम की प्रतिकूलता एवं विपरीत परिस्थितियों के प्रति सहनशीलता एवं कीटों तथा बीमारियों के प्रति प्रतिरोधकता के कारण आज-कल किसानों के बीच तेजी से लोकप्रिय होती जा रही है। यह फसलें किसी भी प्रकार की मिट्टी में बहुत कम संसाधनों के साथ आसानी से उगाई जा सकती हैं। लो कैलोरी डाईट होने के कारण यह मधुमेह, रक्तचाप एवं हृदय रोगियों के लिए काफी अच्छी मानी जाती है। इनमें कैल्शियम, मैग्नीशीयम, आयरन, फस्फोरस, अन्य खनिज तथा रेशा प्रचुर मात्रा में होने के कारण मानव स्वास्थ्य के लिए काफी लाभप्रद हैं। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा कोदो, कुटकी एवं रागी की तीन-तीन नवीन किस्में विकसित की गई हैं जिनमें - इंदिरा कोदो-1, छत्तीसगढ़ कोदो-2, तथा छत्तीसगढ़ कोदो-3, छत्तीसगढ़ कुटकी-1, छत्तीसगढ़ कुटकी-2 तथा छत्तीसगढ़ सोन कुटकी, इंदिरा रागी-1, छत्तीसगढ़ रागी-2 तथा छत्तीसगढ़ रागी-3 शामिल हैं। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित भिन्न अनुसंधान प्रक्षेत्रों तथा कृषि विज्ञान केन्द्रों के अन्तर्गत वृहद पैमाने पर लघु धान्य फसलों की खेती तथा बीज उत्पादन किया जा रहा है तथा कृषकों को इन फसलों की खेती हेतु मार्गदर्शन एवं प्रेरणा भी दी जा रही है। विभिन्न कृषक उत्पाद समूहों एवं महिला स्व-सहायता समूहों को लघु धान्य फसलों के प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन तथा उत्पाद निर्माण एवं विपण हेतु मार्गदर्शन दिया जा रहा है। कृषि विज्ञान केन्द्र जगदलपुर द्वारा एक मिलेट कैफे संचालित किया जा रहा है जहां कोदो, कुटकी, रागी आदि लघु धान्य फसलों से निर्मित इडली, दोसा, उपमा, माल्ट, कुकीज़ तथा अन्य व्यंजन विक्रय किये जा रहे हैं।
- -चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने करीब 13 करोड़ की लागत से निर्मित नर्सिंग कॉलेज के नए भवन का किया लोकार्पणरायपुर । स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने आज राजनांदगांव के पेंड्री में शासकीय नर्सिंग कॉलेज के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने कॉलेज भवन का मुआयना भी किया। राजनांदगांव में नर्सिंग कॉलेज के नए भवन का निर्माण लगभग 13 करोड़ रूपए की लागत से किया गया है।लोकार्पण कार्यक्रम में प्राध्यापकों और नर्सिंग छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए श्री सिंहदेव ने कहा कि चिकित्सा का क्षेत्र मानवीय संवेदना और सहृदयता के लिए जाना जाता है। इन मूल्यों का ध्यान रखते हुए आप लोगों को अपने पेशे में सेवाएं देनी है। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री दलेश्वर साहू, छत्तीसगढ़ अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष श्री धनेश पाटिला, खुज्जी की विधायक श्रीमती छन्नी साहू, राजनांदगांव की महापौर श्रीमती हेमा देशमुख, राजगामी संपदा न्यास के अध्यक्ष श्री विवेक वासनिक, समाज सेवी श्री पदम कोठारी, कलेक्टर श्री डोमन सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल ठाकुर, चिकित्सा शिक्षा विभाग के संचालक डॉ. विष्णु दत्त, राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. रेणुका गहिने, संयुक्त संचालक श्री जितेन्द्र तिवारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बंसोड़, अधीक्षक डॉ. प्रदीप बेक और नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ. शाइनी सजू सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी तथा तथा नर्सिंग कॉलेज के स्टॉफ व विद्यार्थी मौजूद थे।
- -पंचायत संचालनालय ने कलेक्टरों को जारी किया परिपत्र-ग्रामसभा की गतिविधियों को वाइब्रेंट ग्रामसभा पोर्टल और जीपीडीपी पोर्टल में अपलोड करने के निर्देशरायपुर । राज्य शासन के पंचायत संचालनालय ने आगामी 23 जनवरी को सभी ग्राम पंचायतों में ग्रामसभा के आयोजन के लिए कलेक्टरों को परिपत्र जारी किया है। संचालक, पंचायत श्री कार्तिकेय गोयल ने सभी जिलों के कलेक्टर को लिखे पत्र में उल्लेख किया है कि छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम, 1993 के तहत हर तीन महीने में ग्रामसभा का कम से कम एक सम्मिलन आयोजित करने का प्रावधान है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा पूर्व में जारी निर्देशानुसार निर्धारित तिथियों 23 जनवरी, 14 अप्रैल, 20 अगस्त एवं 2 अक्टूबर के साथ ही प्रति वर्ष जून एवं नवम्बर महीने में सुविधाजनक तिथियों में हर गांव में ग्रामसभा का आयोजन अनिवार्य रूप से किया जाना है। पंचायत संचालनालय ने प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय एवं उनके आश्रित गांवों में ग्रामसभा के आयोजन के लिए समय सारिणी तैयार करने और स्थानीय जरूरत के अनुसार अधिकारियों-कर्मचारियों को विशेष जिम्मेदारी देने के भी निर्देश दिए हैं।पंचायत संचालनालय ने 23 जनवरी से आयोजित ग्रामसभा में ग्रामसभा की पिछली बैठक में पारित संकल्पों के क्रियान्वयन संबंधी पालन प्रतिवेदन, विगत तिमाही में पंचायतों के आय-व्यय की समीक्षा एवं अनुमोदन तथा पिछली छमाही में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत स्वीकृत कार्यों के नाम, प्राप्त राशि, स्वीकृत राशि, व्यय राशि एवं कार्य की अद्यतन स्थिति का वाचन करने कहा है। ग्रामसभा में मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) के तहत ग्राम पंचायत में ग्रामीण परिवारों द्वारा रोजगार की मांग तथा उपलब्ध कराए गए रोजगार की स्थिति की समीक्षा करने, गौठानों के प्रबंधन एवं संचालन, सुराजी ग्राम योजना के अंतर्गत नरवा, गरवा, घुरवा, बारी से संबंधित कार्यों की प्रगति के संबंध में चर्चा, सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत संचालित पेंशन योजनाओं के सामाजिक अंकेक्षण एवं हितग्राहियों के सत्यापन के संबंध में कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए गए हैं।पंचायत संचालनालय ने कलेक्टरों को निर्देशित किया है कि ग्रामसभा में जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए पंचायत द्वारा वितरित खाद्यान्न एवं उसके लाभान्वितों के नामों का वाचन तथा जन्म, मृत्यु एवं विवाह पंजीयन से संबंधित प्रकरणों के लंबित, निराकृत एवं वितरित प्रमाण पत्रों की जानकारी दी जाए। ग्रामसभा में मौसमी बीमारियों के निदान एवं निवारण पर चर्चा करने एवं उससे निपटने चिकित्सकीय सुविधाओं के अवलोकन के साथ ही इस संबंध में जागरूकता फैलाने भी कहा गया है। वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए ग्राम पंचायत विकास योजना (GPDP) के निर्माण के लिए पिछले वर्ष की जीपीडीपी में लिए गए कार्यो का आंकलन कर 29 विषयों से संबंधित गतिविधियों को ग्राम पंचायत की आवश्यकता के अनुसार प्राथमिकता तय करते हुए कार्ययोजना की रूपरेखा तैयार करने तथा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के क्रियान्वयन के संबंध में भी ग्रामसभा में कार्यवाही की जाएगी।पंचायत संचालनालय ने अनुसूचित क्षेत्र (संविधान की पाँचवीं अनुसूची के अंतर्गत शामिल अनुसूचित क्षेत्र) की ग्रामसभाओं में कुछ विषयों पर विशेष रूप से चर्चा करने के निर्देश दिए हैं। इनमें छत्तीसगढ़ पंचायत उपबंध (अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार) नियम, 2022 का प्रत्येक ग्रामसभा में वाचन एवं व्यापक प्रचार-प्रसार, प्रत्येक ग्रामसभा में ग्रामसभा के अध्यक्ष का चुनाव एवं ग्रामसभा में पेसा नियम 19 एवं 20 के तहत संसाधन योजना और प्रबंधन (RPMC) तथा शांति एवं न्याय समिति के गठन एवं सदस्यों का चयन शामिल हैं। ग्रामसभा में पेसा नियम के अनुसार प्रस्ताव पास कर सरपंच एवं सचिव के संयुक्त हस्ताक्षर से ग्रामसभा कोष के नाम से कोर बैंकिंग सुविधायुक्त नजदीकी राष्ट्रीयकृत बैंक में खाता खुलवाने, मानव संसाधनों एवं स्थानीय संस्थाओं की समीक्षा तथा लघु जल निकायों के लीज एवं बाजारों की नीलामी पर चर्चा के भी निर्देश दिए गए हैं।कलेक्टर, जिला पंचायत, जनपद पंचायत या ग्राम पंचायत द्वारा स्थानीय आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए अन्य विषयवस्तु को ग्रामसभा के एजेण्डे में शामिल किया जा सकता है। कलेक्टरों को कोविड-19 से बचाव के लिए केन्द्र सरकार, राज्य सरकार एवं स्थानीय स्तर पर जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए ग्रामसभा का आयोजन सुचारू रूप से सम्पन्न कराना सुनिश्चित करने कहा गया है। साथ ही पंचायत संचालनालय ने प्रत्येक गांव में आयोजित ग्रामसभा की गतिविधियों को वाइब्रेंट ग्रामसभा पोर्टल https://meetingonline.gov.in एवं जीपीडीपी पोर्टल में शत-प्रतिशत अपलोड कराना सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं।
-
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा बिलासपुर जिले के तखतपुर विधानसभा के अंतर्गत खैरी ग्राम में आयोजित भेंट-मुलाकात में की गई घोषणाएं :-
1. खैरी गांव में गलियों का कांक्रीटीकरण करवाया जायेगा2. ग्राम पंचायत खैरी में मिनी स्टेडियम का निर्माण कराया जायेगा।3. शासकीय प्राथमिक शाला खैरी में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कराया जायेगा।4. खैरी तालाब का सौंदर्यीकरण कराया जायेगा।5. कन्या हाई स्कूल मोछ का हायर सेकेन्डरी स्कूल में उन्नयन कराया जायेगा ।6. ग्राम चितावर के प्राथमिक शाला का मिडिल स्कूल में उन्नयन किया जायेगा।7. ग्राम सागर के सागर मईया तालाब का सौंदर्यीकरण कराया जायेगा।8. ग्राम जरोंधा में प्राथमिक शाला के लिए एवं ग्राम खपरी में पंचायत के लिये भवन का निर्माण कराया जायेगा।9. गिरधोना में उप स्वास्थ्य केन्द्र के लिये भवन निर्माण कराया जायेगा।10. शासकीय उ.मा. शाला सकरी को स्वामी आत्मानंद स्कूल में उन्नयन किया जायेगा ।11. जुनापारा में सहकारी बैंक की शाखा खोलने की घोषणा।12. लो-वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने ट्रांसफार्मर की लगवाने की घोषणा। - -छात्रावास में कक्षा पहली से पांचवी की 37 बच्चियां है निवासरत-मुख्यमंत्री ने छात्रावास की आवासीय सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजारायपुर/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आश्रम में रहकर पढ़ाई कर रही छोटी-छोटी बच्चियों से बात की। उन्होंने बच्चियों के से पढ़ाई के बारे में पूछा और आश्रम में रहने के लिए सुविधाओं, भोजन, सुरक्षा, खेल-मनोरंजन के इंतज़ामों की जानकारी ली।इस दौरान बच्चियों की हाज़िर जवाबी से मुख्यमंत्री खासे प्रभावित हुए। पहली से पाँचवीं क्लास में पढ़ रही बच्चियों का आत्मविश्वास और पढ़ लिखकर आगे बढ़ने की ललक की मुख्यमंत्री ने सराहना की।मुख्यमंत्री ने कहा कि दूर दराज के इलाक़ों से आकर इस आश्रम में पहली से पाँचवी क्लास में पढ़ने वाली 36 बच्चियाँ अपना घर परिवार - अपने माता पिता को छोड़कर यहाँ रह रही है। पढ़ने के इस जुनून की मुख्यमंत्री ने भी तारीफ़ की और कहा कि अब छतीसगढ़ को देश का सबसे विकसित राज्य बनने से कोई रोक नहीं सकता। बच्चों ने बताया की आश्रम में सब सुविधाएँ है। सोने के लिए बढ़िया बिस्तर पलंग है। पूरे समय पानी आता है। खाना भी अच्छा मिलता है। अंडा भी खाने को दिया जाता है। बालिकाओं ने बताया की अधीक्षिका और सुरक्षा के लिए गार्ड दीदी भी साथ ही रहती है। दीक्षा ने बताया कि कपड़े धोने के लिए आश्रम में वाशिंग मशीन भी है।कक्षा पांचवी की छात्रा सुनिधि ने बताया कि वह खपरी के प्राथमिक शाला में पढ़ाई करती है। स्कूल और आश्रम दोनों में ही बेहतर व्यवस्थाए मिल रही है। सुनिधि ने कहा कि स्कूल के सभी टीचर अच्छे हैं सभी विषयों को अच्छे से समझाते हैं वही आश्रम में भी खाने पीने और रहने की अच्छी सुविधाएं मिल रही है। इसी प्रकार आश्रम में रहने वाली कक्षा चौथी की छात्रा संध्या ने बताया कि हमारे आश्रम में खेलकूद लाइब्रेरी आदि की सुविधाएं भी उपलब्ध है। आश्रम की अधीक्षिका और कर्मचारी भी हमारा बेहतर ख्याल रखते हैं।तखतपुर के शासकीय आदिवासी कन्या आश्रम में मुख्यमंत्री ने छोटी बालिकाओं के साथ केरम, लुडो- साँप सीढ़ी खेल खेले और उन्हें जीत के टिप्स भी दिए।मुख्यमंत्री ने बच्चों की पढ़ाई के लिए सभी सम्भव सहायता और शासकीय योजनाओं के सटीक क्रियान्वयन के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।इस मौके पर मुख्यमंत्री ने आश्रम में उपलब्ध सुविधाओं पर संतुष्टि जताई। उन्होंने बच्चियों को गिफ़्ट भी दिए और खूब मन लगाकर पढ़ने, आगे बढ़ने, छतीसगढ़ और देश का नाम रोशन करने की समझाईश दी। छात्रावास के निरीक्षण में मुख्यमंत्री श्री बघेल के साथ राजस्व मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल संसदीय सचिव व तखतपुर विधायक श्रीमती रश्मि आशीष सिंह भी उपस्थित रहे।
- -बेलपान में क्षेत्रवासियों को कई विकास कार्यों की सौगात-तखतपुर का जल संकट होगा दूर-खुड़िया जलाशय से की जायेगी जल आपूर्ति-बेलपान मंदिर और मेला स्थल का पर्यटन स्थल के रूप में होगा विकास-ग्राम पंचायत गनियारी को मिलेगा नगर पंचायत का दर्जा-ग्राम संकरीभांटा में होगा मिनी स्टेडियम का निर्माण-बेलपान में 50 सीटर प्री-मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास का होगा निर्माण-शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज तखतपुर का नामकरण पूर्व विधायक तखतपुर स्व. ठाकुर बलराम सिंह के नाम पर करने की घोषणा-शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय तखतपुर का नामकरण वीरांगना रानी दुर्गावती के नाम पर करने की घोषणारायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि किसानों और मजदूरों की जेब में पैसा जाए, यही सरकार का उद्देश्य है। पहले किसानो का क़र्ज़ा बढ़ते जा रहा था। लोग किसानी छोड़ रहे थे। इसे देखते हुए हमने सरकार बनते ही दो घंटे में किसानो का क़र्ज़ा माफ़ किया। खेती किसानी को मजबूत बनाने न्याय योजनाओं की शुरूआत की। श्री बघेल आज बिलासपुर जिले के तखतपुर विधानसभा के ग्राम बेलपान में आयोजित भेंट मुलाकात में ग्रामीणों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर गनियारी को नगर पंचायत बनाने, ग्राम संकरीभांटा में मिनी स्टेडियम का निर्माण कराने के साथ बेलपान मंदिर व मेला स्थल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने सहित कई घोषणाएं की।मुख्यमंत्री ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम में आगे कहा कि किसानों की मेहनत और उनके सहयोग से राज्य में समर्थन मूल्य पर की जा रही धान खरीदी में अब तक हमने 100 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी कर ली है। किसानों की संख्या और जमीन का रकबा दोनों में वृृद्धि हुई है। धान का उत्पादन भी बढ़ा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने शुरू की गई योजनाओं और किसान हितैषी फैसलों से किसानों को ताक़त मिल रही है, किसानों की ताक़त बढ़ने से खेती लाभदायक हुई है। छत्तीसगढ़ में हमारे अन्नदाता बहुत प्रसन्न हैं, फसल भी बहुत अच्छी हो रही है। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना से किसानों को सीधा फायदा मिल रहा है। सरकार द्वारा मोटे अनाज को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। कोदो बोने वाले किसानों को भी इनपुट सब्सिडी का लाभ दिया जा रहा है।मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बेलपान के नर्मदा कुंड में पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की। उनके ग्राम बेलपान पहुंचने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने पुष्प गुच्छ, गुलदस्ता और सूत धागा की माला पहनाकर आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर कर ग्रामीणों में भारी उत्साह दिखाई दिया। इस दौरान संसदीय सचिव और तखतपुर विधायक श्रीमती रश्मि आशीष सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।बेलपान में घोषणाएंभेंट मुलाकात में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने क्षेत्रवासियों को कई विकास कार्याें की सौगात दी। उन्होंने ने ग्राम पंचायत गनियारी को नगर पंचायत बनाने, ग्राम संकरीभांटा में मिनी स्टेडियम का निर्माण कराने के साथ बेलपान मंदिर व मेला स्थल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की घोषणा की। उन्होंने शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज तखतपुर का नामकरण पूर्व विधायक तखतपुर स्व. ठाकुर बलराम सिंह के नाम पर और शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय तखतपुर का नामकरण वीरांगना रानी दुर्गावती के नाम पर करने की भी घोषणा की। श्री बघेल ने कहा कि तखतपुर नगर के जल संकट को दूर करने जल आवर्धन योजना में तखतपुर को खुड़िया जलाशय से जल आपूर्ति की जायेगी। बेलपान में 50 सीटर प्री-मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास का निर्माण किया जायेगा। तखतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिये भवन निर्माण कराया जायेगा। इसके साथ उन्होंने बीजापुर में प्राथमिक शाला का माध्यमिक स्कूल में उन्नयन, सेदा माध्यमिक स्कूल के हाई स्कूल में उन्नयन, उस्लापुर फ्लाईओवर से सकरी तक सड़क चौड़ीकरण, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेलपान हेतु एम्बुलेंस प्रदान करने, ग्राम साल्हेकापा में मीडिल स्कूल व ग्राम निगारबंद, बेलसरा तथा पोंगरिहा में प्राथमिक शाला के लिये भवन निर्माण, ग्राम दर्री के स्टेडियम का उन्नयन व बाउंड्रीवाल निर्माण और ग्राम भरनी में गुरू घासीदास जयंती मेला स्थल पर भवन एवं अहाता निर्माण कराने की भी घोषणा की।पटवारी की शिकायत पर कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देशभेंट-मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री श्री बघेल नेे क्षेत्रवासियों से अपने विचार साझा किए और शासकीय योजनाओं के संबंध में फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि सभी के लिए रोजगार की व्यवस्था और आय में बढ़ोतरी की योजनाएं चल रही हैं। किसान, मजदूर, महिला सभी के रोजगार और आय में वृद्धि होनी चाहिए। अब गोबर से प्राकृतिक पेंट बनाने के लिए भी सरकार प्रोत्साहित कर रही है। नौजवानों को रोजगार देने और आय बढ़ाने के लिए सरकार ने रुरल इंडस्ट्रियल पार्क की शुरुआत की है। धार्मिक व सांस्कृतिक क्षेत्र के उन्नयन के लिए सरकार प्रयास कर रही है।किसानों ने मुख्यमंत्री को बताया उनका कर्जा माफ हो गयाकिसान श्री बिसाहू राम कश्यप ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनके उपर 70 हजार रुपए का कर्ज था, अब पूरा कर्ज माफ हो गया है। उन्हें राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत 3 किश्त भी मिल चुकी है। ग्राम बीजा के संतोष कुमार साहू ने बताया कि उनकी 5 एकड़ खेती है और 02 लाख का कर्जा माफ हुआ। इस पैसे से 15 बकरी ली है, अब 40 बकरियां हो गई है। एक बकरी को 5000 रुपये में बेचा। उन्होंने बताया कि वह प्रतिदिन 10 से 15 किलो गोबर भी बेचते हैं। अब किसानी से हुई आय से ट्रैक्टर लेंगे। मुख्यमंत्री से बात करते हुए तखतपुर के घनश्याम ने बताया कि उन्हें विशेष सहायता योजना से 20 लाख रुपए का लाभ वित्तीय वर्ष में प्राप्त हुआ है। उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा- मुझे लंग्स की बीमारी थी और मैं योजना से लाभाविंत होकर आज स्वस्थ हूं।गरीब तबकों के बच्चों को भी मिल रही अंग्रेजी माध्यम में शिक्षामुख्यमंत्री श्री बघेल को तखतपुर स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय की कक्षा 12वीं की छात्रा श्रेया पांडे ने बताया स्वामी आत्मानंद स्कूल में अच्छी पढ़ाई होती है, यहां पर लैब लाइब्रेरी आदि की अच्छी सुविधाएं मिल रही है। सरकार की पहल पर अच्छी गुणवत्ता की निःशुल्क शिक्षा दी जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों और मजदूरों के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम की अच्छी शिक्षा देने के लिए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की व्यवस्था की गई है, जहां पर निःशुल्क अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा दी जाती है। इस दौरान मुख्यमंत्री से पापुलर दास मानिकपुरी ने शिकायत की कि पटवारी पैसा मांगते हैं। इस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल कलेक्टर को जांच के एवं शिकायत सही पाए जाने पर पूर्व एवं वर्तमान के दोनों पटवरियों के खि़लाफ़ कड़ी करवाई करने के निर्देश दिए।
- -विभाग का मैदानी अमला गौठानों का करेगा भ्रमण-कृषि उत्पादन आयुक्त ने पशुपालन विभाग ली समीक्षा बैठकरायपुर / छत्तीसगढ़ के गांवों में बनाए गए गौठानों में पशुओं के स्वास्थ्य की देखभाल और टीकाकरण, गौ-मूत्र की खरीदी, और मल्टीयुटीलिटी सेन्टर सहित अनेक सुविधाएं दी जा रही हैं। इन सुविधाओं को और मजबूत बनाने के लिए उद्देश्य से पशुपालन विभाग के मैदानी अमले द्वारा एक फरवरी से विशेष अभियान चलाए जाएगा। अमले द्वारा गौठानों का भ्रमण किया जाएगा और वहां पशुओं और चारा की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। कृषि उत्पादन आयुक्त डाॅ. कमलप्रीत सिंह ने आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित पशुपालन विभाग की समीक्षा बैठक में इस आशय के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए।डाॅ. कमलप्रीत सिंह ने कहा कि सभी गांवों में पशुपालन विभाग के अधिकारी भ्रमण कर गौठानों में पशुओं के लिए डे-केयर की व्यवस्था, पशुओं के लिए चारे का प्रबंध सहित गौठानों के संचालन व्यवस्था का अवलोकन करेंगे। उन्होंने कहा कि मैदानी अमले द्वारा यह देखा जाए कि गौठानों में आने वाले पशुओं के लिए चारा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो। किसानों को पैरादान करने के लिए प्रेरित करे साथ ही दान किये गये पैरा को गौठान प्रबंधन समिति के माध्यम से गौंठानों तक पहुंचाना सुनिश्चित करे।डॉ. कमलप्रीत ने अधिकारियों से कहा कि देशी गायों के नस्ल सुधार से ही पशुओं की उत्पादकता में वृöि सम्भव हैं, अतः पशु नश्ल सुधार कार्य में आशातीत प्रगति लाई जाए। उन्होंने कहा कि राज्य डेयरी उद्यमिता विकास योजना अंतर्गत कलस्टर में मिल्क रूट पर डेयरी इकाईयाॅ स्वीकृत करें। डाॅ. सिंह ने कहा कि पशु चिकित्सक विभाग के अधिकारियों से कहा विभाग के अंतर्गत योजनाओं के भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य फरवरी तक पूर्ण करें। योजनाओं का क्रियान्यवयन कलस्टर बना कर करें एवं भविष्य में तिमाही लक्ष्य तय कर पूर्ण उपलब्धि सुनिश्चित की जावें।बैठक में पशुओं में लम्पी डिसीज के संक्रमण की रोकथाम के लिए विभागीय अमला के कार्यों और गलधोटू, एकटंगिया, खुरा चपका रोकथाम हेतु सम्पादित टीकाकरण कार्य की भी सराहना की गई। इस अवसर पर पशुधन विकास विभाग की संचालक श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी, दुग्ध महासंध की महाप्रबंधक सुश्री तुलिका प्रजापति, सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
- रायपुर / राज्य में सभी शासकीय शालाओं में इस सत्र में शाला प्रबंधन समिति की तृतीय बैठक 20 जनवरी को आयोजित करने के निर्देश प्रबंध संचालक समग्र शिक्षा द्वारा सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान और जिला मिशन समन्वयकों को दिए हैं। समग्र शिक्षा द्वारा बैठक के लिए तय एजेण्डा के अनुसार स्कूलों में आयोजित होने वाली शाला प्रबंधन समिति की बैठक में चर्चा की जाएगी। तय एजेण्डा के अनुसार बैठक में निपुण भारत अभियान से परिचय (सामग्री का अध्ययन) एवं निपुण भारत शपथ दिलवाई जाएगी। स्कूल में बच्चों की मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान के लक्ष्यों की स्थिति एवं उनमें सुधार के लिए आवश्यक उपाय करने कहा है। माताओं के उन्मुखीकरण के माध्यम से बच्चों में सुधार हेतु ‘अंगना म शिक्षा’ कार्यक्रम, शालाओं स्कूलों में गुणवत्ता परक शिक्षा के लिए सोशल आॅडिट का आयोजन किया जाए। अर्धवार्षिक परीक्षा, बेसलाइन के परिणामों पर चर्चा एवं सुधार के लिए रणनीति बनाई जाए। शाला को अब तक प्राप्त विभिन्न अनुदान, इन्टरनेट, प्रिंट-रिच एवं अन्य मदों से प्राप्त बजट और उनके उपयोग की स्थिति की जानकारी तथा उपलब्ध बजट को माह फरवरी तक व्यय करने के लिए प्रस्ताव भेजे।बैठक में इसके अलावा तीन वर्षीय शाला विकास योजना का प्रस्तुतीकरण एवं विभिन्न योजना के अनुसार क्रियान्वयन की स्थिति, बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता में सुधार के लिए ‘सुघ्घर पढ़वईया’ योजना से परिचय एवं शाला के पंजीयन एवं तैयारी की स्थिति की समीक्षा की जाए। कमजोर यह लम्बी अनुउपस्थिति वाले बच्चों का शाला में उपस्थित होने के लिए रणनीति बनाई जाए। उपचारात्मक शिक्षण के अंतर्गत किए जा रहे विभिन्न कार्यों जैसे- विशेष कोचिंग कक्षाओं का आयोजन, आॅनलाइन कक्षाएं, टेली-प्रेक्टीज का उपयोग, अभ्यास पुस्तिकाओं पर कार्य, हस्तलेख सुधारने हेतु उपाय किए जाए। पुस्तकालय का नियमित उपयोग एवं बच्चों के पढ़ने की स्पीड एवं समझ में वृद्धि हेतु उपाय करें। प्रत्येक प्राथमिक शाला में बच्चों की भाषा के उपयोग के लिए डिक्शनरी, वार्तालाप पुस्तिका तैयार की जाए। शाला में उपयोग संसाधन के बेहतर उपयोग हेतु शाला परिसर का भ्रमण कर सुझाव दिए जाए। बच्चों के खेलने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं और बस्ता-विहीन शनिवार के लिए समुदाय का सहयोग लिया जाए। शाला सुरक्षा से संबंधित विभिन्न मुद्दों की जानकारी प्राप्त कर सोशल आॅडिट किया जाए और ग्रीष्मकाल में समर कक्षा के आयोजन के लिए आवश्यक तैयारी की जाए।
- रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 19 जनवरी को प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात अभियान के दौरान बिलासपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र तखतपुर अंतर्गत ग्राम खपरी में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास तथा लोकार्पण करेंगे। वे इससे पहले सवेरे 10 बजे खपरी में अधिकारियों की बैठक लेकर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति के संबंध में समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल इसके पश्चात् पूर्वान्ह 11.40 बजे शासकीय बालक उच्चत्तर माध्यमिक शाला तखतपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12.20 बजे पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर लौट आएंगे।
-
मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर। मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में आखिरकार 38 दिनों के बाद आदमखोर तेंदुए को पकडऩे में सफलता मिली है। तेंदुए के लिए लगाए गए पिंजरे में वो फंस गया है। उसे देखने के लिए मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी हुई है। लोगों ने उसका वीडियो भी बना लिया है।
तेंदुए को पकडऩे के लिए भरतपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम नौडिय़ा में मुर्गा बांधकर पिंजरे के अंदर रखा गया था। मुर्गे के लालच में मंगलवार रात तेंदुआ पिंजरे में घुसा और फंस गया। तेंदुए के पिंजरे में फंसते ही वन विभाग और लोगों ने राहत की सांस ली। बता दें कि ये तेंदुआ अब तक 3 लोगों और कई मवेशियों की जान ले चुका है। फिलहाल उसे कानन पेंडारी बिलासपुर भेजा जा रहा है।
दरअसल मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिला तेंदुए के आतंक से परेशान था। यहां एक महीने में तेंदुए ने चौथी बार किसी शख्स पर हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई थी। वो खेत में काम कर रहा था, उसी दौरान तेंदुए ने उस पर हमला किया और भाग गया। लगातार तेंदुए के हमले के कारण लोग काफी दहशत में थे। मामला जनकपुर क्षेत्र का था। जिले में एक महीने के अंदर तेंदुए के हमले से ये तीसरी मौत थी।
-- -
महासमुंद । 74 वाँ गणतंत्र दिवस महासमुंद जिले में पूरे गरिमामय तरीक़े से मनाया जाएगा। समारोह को लेकर उत्साह में कोई कमी नहीं आएगी।
गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के अवसर पर मिनी स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। राज्य शासन ने गणतंत्र दिवस पर जिला मुख्यालयों में होने वाले समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराने वाले मुख्य अतिथियों की सूची जारी कर दी है।
समारोह में विभिन्न विभागों की झांकी प्रदर्शित की जाएगी।स्कूली बच्चे समारोह का हिस्सा नहीं होंगे और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित नहीं होंगे। इस वर्ष कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए विशेष सावधानी बरततें हुए मनाया जाएगा। जिला मुख्यालय पर आयोजित मुख्य समारोह में भी इस बात का ध्यान रखा जाएगा।
-
सरगुजा में महिला समूह ने मछली पालन कर 10 महीने में ही कमाए 13 लाख रुपए
रायपुर । छत्तीसगढ़ में मछली पालन को खेती का दर्जा मिलने से मछली पालन के लिए सुविधाओं में जहां वृद्धि हुई हैं, वहीं इस व्यवसाय से राज्य में कई महिला स्व-सहायता समूह जुड़ रही हैं। सरगुजा जिले की ऐसी ही एक महिला समूह है जिन्होंने कुंवरपुर डैम में केज कल्चर विधि से मछली पालन कर केवल 10 महीनों में 13 लाख रूपए की आमदनी अर्जित की है।
सरगुजा जिले के ग्राम पंचायत कुंवरपुर में एकता स्व सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती मानकुंवर पैकरा ने बताया कि केज कल्चर विधि से मछली पालन के लिए मत्स्य विभाग से तकनीकी मार्गदर्शन मिला और समूह में तिलापिया और पंगास मछली का पालन शुरू किया। उनके समूह ने लगभग 10 माह पहले मछली पालन करना शुरू किया था। अब तक लगभग 13 लाख रुपये का मछली बेचा है। इसके साथ ही लगभग 4 लाख के मछली बिक्री के लिए तैयार हो गए हैं। मछली पालन से सभी महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है।
श्रीमती पैकरा बताया कि मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत उन्हें 18 लाख का अनुदान दिया गया था। इसके पश्चात उनके सराहनीय कार्य को देखते हुए कलेक्टर श्री कुंदन कुमार ने डीएमएफ से 12 लाख का अनुदान प्रदान किया। समूह के द्वारा प्राप्त अनुदान से कुंवरपुर जलाशय में केज कल्चर मछली पालन का कार्य किया गया। उन्होंने बताया कि मछली पालन के साथ ही समूह की महिलाएं गोठान में विभिन्न प्रकार के रोजगारमूलक कार्य भी करती हैं। श्रीमती मानकुंवर का कहना है कि उन्हें शासन के बिहान योजना के द्वारा रोजगार का जरिया मिल गया। इस सहायता के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ मत्स्य बीज उत्पादन में पॉचवे और मत्स्य उत्पादन में देश के छठवें स्थान पर हैं। प्रदेश में पिछले चार सालों में मत्स्य बीज उत्पादन में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। अब इसका उत्पादन 302 करोड़ स्टेण्डर्ड फ्राई हो गया है। साथ ही मछली पालन करने वाले किसानों को 40 से 60 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जा रही है। राज्य में नील क्रांति और प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के माध्यम से 9 चायनीज हेचरी और 364.92 हेक्टेयर संवर्धन क्षेत्र नया निर्मित हुआ है। इससे राज्य में मत्स्य उत्पादन में 29 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और यह अब बढ़कर 5.91 लाख टन हो गया है।
राज्य में पिछले चार वर्षों में 2400 से ज्यादा तालाब बनाए जा चुके हैं। इसी के साथ जलाशयों और बंद पड़ी खदानों में अतिरिक्त और सघन मछली उत्पादन के लिए 6 बाय 4 बाय 4 मीटर के केज स्थापित करवाए गए है। चार वर्षों में 3637 केज स्थापित हुए है। इस केज से प्रत्येक हितग्राही को 80 हजार से 1.20 लाख रूपए तक आय होती है। प्रदेश में चार सालों में 6 फीड भी निजी क्षेत्रों में स्थापित हो चुके है।
-
रायपुर। रायपुर में सोमवार को हुए 2 युवकों की हत्या के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा इस मामले से जुड़ा एक आरोपी चाकू लगने से घायल है, जिसका अम्बेडकर अस्पताल में इलाज जारी है। एक अन्य आरोपी अब भी फरार है।
सिविल लाइन सीएसपी विरेंद्र चतुर्वेदी ने यह खुलासा करते हुए बताया कि पंडरी थाना क्षेत्र के दलदल सिवनी इलाके में हुए लड़कों के बीच इस खूनी झड़प से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। इस गैंगवार की सूचना मिलते ही पुलिस के उच्च अधिकारियों के कान भी खड़े हो गए। ऊपर से तत्काल जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। वारदात के बाद आरोपियों की तलाश में पुलिस ने कई जगहों पर पूछताछ की। कई जगहों पर रेड मारी और गिरफ्तारी की। अब दोहरे हत्या के मामले में पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सिविल लाइन सीएसपी विरेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपी पंडरी के दलदल सिवनी के ही रहने वाले है। जिनमें आरोपी त्रिशाल दुबे (26) आरोपी दीपक साहू (20) आरोपी धनेंद्र साहू (24) आरोपी पारसमणी साहू(22) आरोपी नागेश उर्फ लक्की गोस्वामी (19) है। इसमें एक अन्य आरोपी गोकुल नंदन साहू (19) का इलाज चल रहा है। उसके बाद उसकी भी गिरफ्तारी होगी।
सिविल लाइन सीएसपी विरेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि सोमवार देर रात 2 गुटों में आपसी मारपीट और चाकू मारकर 2 युवकों की हत्या की वारदात दलदल सिवनी इलाके में हुआ। सतनामी पारा नाम के मोहल्ले में युवकों का दो गुट भिड़ गया। चाकूबाजी और मारपीट के पुराने मामलों में शामिल लड़कों ने एक दूसरे को पीटा और चाकू से वार किए। इस हमले में जितेंद्र डहरिया और गोकुल निषाद नाम के युवक के पेट और सीने में चाकू से कई हमले किए गए। एक की अस्पताल में तो दूसरे की मौके पर ही मौत हो गई। पूरा मोहल्ला आधी रात हुए इस वारदात के बाद सहम गया। मोहल्ले की सड़क पर कई जगह खून बिखरा हुआ था। इस हमले में घायल युवक घर की ओर भागे, अपने परिजनों को चीख-चीखकर बाहर बुलाया कोई चौखट पर ही गिर पड़ा तो कोई सड़क पर पड़ा था। इस झगड़े में दो युवक घायल बताए जा रहे हैं, इनका प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है।
सिविल लाइन सीएसपी विरेंद्र चतुर्वेदी ने बताया है कि सोमवार रात दलदल सिवनी हर्ष टावर के पास तालाब के किनारे गोकुल निषाद (22) और जितेंद्र ध्रुव (21) आरोपी गोकुल नंदन साहू (25) बैठकर शराब पी रहे थे। इस दौरान पुराने झगड़ों को लेकर आरोपी गोकुल नंदन साहू का गोकुल निषाद व जितेंद्र से विवाद हो गया। गुस्से में आकर आरोपी गोकुल नंदन साहू ने अपने पास रखे चाकू से गोकुल निषाद और जितेंद्र ध्रुव पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। इसके बाद इसके अन्य साथियों ने भी वहां पहुंचकर झगड़ा किया। आरोपी गोकुल नंदन साहू इलाके का पुराना चाकूबाज व हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। इस वारदात में मारे गए दोनों युवक मुंगेली जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं और दलदल सिवनी में किराए के मकान में रहकर रोजी मजदूरी का काम करते थे। पहले भी इनका विवाद हो चुका था। बताया जा रहा है उसी का बदला लेने इन पर हमला हुआ। -
कवर्धा। नेशनल हाइवे पर ग्राम इंदौरी के पेट्रोल पंप के पास की है। इसमें दो बाइक की भिड़ंत में 3 युवक घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक घटना सोमवार शाम करीब 7.30 बजे की है। तिल्दा-नेवरा निवासी दारा सिंह पिता रामनारायण सिंह जोगी (34) और परमानंद पिता रेवाराम निर्मलकर (29) भोरमदेव मंदिर से दर्शन कर बाइक से लौट रहे थे। तभी इंदौरी पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रहे ग्राम पनेका निवासी इन्द्रकुमार पिता लूभान साहू (31) से दोनों बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में तीनों घायल हो गए। एंबुलेंस के जरिए तीनों घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। टक्कर में तिल्दा-नेवरा निवासी दारा सिंह गंभीर रूप से घायल है। फिलहाल तीनों अस्पताल में भर्ती हैं।