- Home
- छत्तीसगढ़
-
-अभियान चलाकर पात्र लोगों के जाति प्रमाण पत्र बनाए जाएं
-मुख्यमंत्री ने अधिकारियों की बैठक लेकर की योजनाओं की क्रियान्वयन की समीक्षा
रायपुर| मुख्यमंत्री श्री बघेल ने भेंट-मुलाकात अभियान के दौरान आज सवेरे जशपुर जिले के कुनकुरी विश्राम गृह में जिला अधिकारियों की बैठक में कहा कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखने के निर्देश दिए कि लोगों को शासकीय कार्याें को लेकर अनावश्यक परेशानी ना हो। उन्होंने अभियान चलाकर जिले में पात्र लोगों का जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए कहा, मात्रात्मक त्रुटि के दृष्टिगत जिन जातियों को अधिसूचित किया गया है, उसकी जांच कराकर समस्या का त्वरित निराकरण किया जाए। मुख्यमंत्री ने बैठक में शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की मैदानी स्थिति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। बैठक में विधायक द्वय श्री रामपुकार सिंह और श्री यू.डी. मिंज, मुख्यमंत्री के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी भी उपस्थित थे।मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि शासन की योजनाओं के माध्यम से लोगों की आय बढ़ाने के लिए अधिकारी व्यक्तिगत रुचि लेकर कार्य करें। उन्होंने राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषक मजदूर न्याय योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के निर्देश दिए। श्री बघेल ने कहा कि जिले में बागवानी फसलों की अपार संभावनाएं हैं, इस दिशा में कार्ययोजना के साथ आगे और कार्य करें। औषधि महत्व के पौधों एवं वनोपज का संग्रहण, वैल्यू एडीशन कर पैकेजिंग, मार्केटिंग एवं व्यापक स्तर पर व्यवसायीकरण करने तथा अधिक से अधिक महिला समूह को गौठान में विभिन्न गतिविधियों से जोड़कर रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कुपोषण स्तर में कमी लाने एनिमिक महिलाओं, गर्भवती महिलाओं, शिशुवती माताओ, छोटे बच्चों को गर्म भोजन, रेडी टू ईट जैसे कार्यक्रमों का क्रियान्वयन गंभीरता से करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने मानव हाथी द्वंद को रोकने के लिए विशेष कार्य योजना बनाने के दिए निर्देश। उन्होंने कहा कि जल स्तर में वृद्धि के लिए नरवा कार्यक्रम का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए। शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी विशेष ध्यान दिया जाए। मुख्यमंत्री ने राजस्व प्रकरणों की समीक्षा करते हुए लंबित प्रकरणों को समय सीमा में निराकृत करने के निर्देश दिए।
- -बच्चों को 'विफ्स' भी प्रदान कियारायपुर |लोगों से भेंट-मुलाकात के लिए जशपुर जिले के बगीचा पहुंचे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज एनीमिया मोबाइल टेस्टिंग यूनिट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह मोबाइल टेस्टिंग यूनिट लोगों के बीच जाकर एनीमिया की जांच करेगी और खून की कमी वाले व्यक्तियों को दवाई देगी। मोबाइल यूनिट के माध्यम से लोगों को एनीमिया के प्रति जागरूक कर इसके दुष्प्रभावों और इससे बचने के उपायों के बारे में भी बताया जाएगा।मुख्यमंत्री श्री बघेल ने एनीमिया मोबाइल टेस्टिंग यूनिट को हरी झंडी दिखाने के बाद स्कूली बच्चों और गर्भवती महिला को एनीमिया से बचाव के लिए थेरेपेटिक डोज का वितरण किया। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूली बच्चों को थेरेपेटिक डोज (WIFAS - Weekly Iron Folic Acid Suppliment) दिया जाता है। प्राथमिक शाला के बच्चों को दो माह का और पूर्व माध्यमिक शाला के बच्चों को तीन माह की खुराक दी जाती है। गर्भवती और शिशुवती महिलाओं को भी इसकी छह महीने की खुराक दी जाती है।
- *पहाड़ी कोरवा युवती द्वारा नौकरी दिलाने की मांग पर मुख्यमंत्री ने की घोषणा**मुख्यमंत्री ने बगीचा में आयोजित भेंट-मुलाकात में जानी सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत**बगीचा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का 100 बिस्तर अस्पताल में होगा उन्नयन**मटोल और साहीडांढ में विद्युत उपकेन्द्र की होगी स्थापना**बगीचा में पालीटेक्निक कालेज, गौरवपथ निर्माण, बैडमिंटन कोर्ट की घोषणा**कैलाशगुफा, खुड़िया रानी का किया जाएगा पर्यटन केंद्र के रूप में विकास**बगीचा में दी जायेगी एम्बुलेंस की सुविधा*रायपुर |मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के विशेष पिछड़ी जनजातियों के शिक्षित 09 हजार 623 पात्र युवाओं को योग्यतानुसार तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के पदों पर सरकारी नौकरी देने की बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने आज जशपुर विधानसभा के बगीचा में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में यह घोषणा करते हुए कहा कि 27 अगस्त 2019 को आयोजित छत्तीसगढ़ जनजाति सलाहकार परिषद की बैठक में विशेष पिछड़ी जनजातियों पहाड़ी कोरवा, बिरहोर, कमार, भुंजिया, अबूझमाड़िया, बैगा और पण्डो जनजाति के शिक्षित युवाओं को पात्रतानुसार तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के पदों पर नौकरी देने का निर्णय लिया गया था। आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विभाग द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों में सर्वे कराकर विशेष पिछड़ी जनजातियों के पात्र युवाओं की सूची तैयार की गई है। इन युवाओं को नौकरी देने में 346 करोड़ 42 लाख 80 हजार रूपए का व्यय अनुमानित है।बगीचा के आज हाई स्कूल मैदान में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान पहाड़ी कोरवा जनजाति की एक शिक्षित युवती संजू पहाड़िया ने मुख्यमंत्री से उन्हें नियमित शासकीय नौकरी दिलाने की मांग की थी, जिस पर मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की। इस युवती ने जुलॉजी में एमएससी तथा पीजीडीसीए किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें भी नौकरी मिलेगी।मुख्यमंत्री ने भेंट-मुलाकात के दौरान आम जनता से राज्य शासन की योजनाओं पर फीड बैक लिया और ग्रामीणों की मांग पर क्षेत्र के विकास के लिए अनेक घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि मैं हर विधानसभा क्षेत्र में जाकर आम जनता से सीधे शासकीय योजनाओं की क्रियान्वयन की जानकारी ले रहा हूं। मुख्यमंत्री ने बगीचा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का 100 बिस्तर अस्पताल में उन्नयन, बगीचा में पालीटेक्निक कालेज खोलने, मटोल और साहीडांढ में विद्युत उपकेन्द्र की स्थापना, बगीचा में बैडमिंटन कोर्ट के निर्माण, बगीचा में एम्बुलेंस की सुविधा, बगीचा में हाई स्कूल चौक से तहसील चौक तक ढाई किलोमीटर लम्बा गौरवपथ निर्माण, कैलाशगुफा, खुड़िया रानी, पंडरापाट सहित अन्य पर्यटन स्थलों को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने, खुडिया रानी से कैलाश गुफा के बीच पक्की सड़क के निर्माण, बगीचा के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट स्कूल के उन्नयन, तथा बगीचा विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों में देवगुड़ी के उन्नयन के लिए 5-5 लाख स्वीकृति की घोषणा की।मुख्यमंत्री ने भेंट-मुलाकात के दौरान ग्रामीणों से कर्जमाफी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राशन कार्ड, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना सहित अनेक योजनाओं से मिल रहे लाभ के बारे में जानकारी ली। सरधापाट के अर्जुन यादव ने कहा कि सहकारी बैंक से 30 हजार का लोन माफ हुआ है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किश्तें मिल गयी हैं। दुर्गापारा के किसान अभिषेक गुप्ता ने कहा मेरा 80 हजार का कर्जा माफ हुआ है। समर्थन मूल्य पर 104 क्विंटल धान बेचा था, जिसका पैसे भी मिल गया है। भेंट-मुलाकात के दौरान कवई गांव के किसान ने राशन कम मिलने की शिकायत की। मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को फूड इंस्पेक्टर और एस डी एम के माध्यम से इस शिकायत की जांच कराने के निर्देश दिए।राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के बारे में ग्राम पंचायत भादू के जय प्रकाश ने बताया कि तीन किश्तों की राशि मिल चुकी है। मुख्यमंत्री द्वारा हाट बाजार क्लीनिक योजना के बारे में जब ग्रामीणों से जानकारी ली गई, तो कवई गांव के ठउर राम ने बताया कि शनिवार को बाजार लगता है। जिसमें डॉक्टर आते हैं और इलाज करते हैं। इलाज का कोई पैसा नहीं लेते। दवाईयां भी ग्रामीणों को मिलती है। इस अवसर पर जशपुर विधायक श्री विनय कुमार भगत, पत्थलगांव विधायक श्री रामपुकार सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के बाद ग्रामीणों के बीच में जाकर उनसे आवेदन लिए इस दौरान बच्चों, युवाओं और ग्रामीणों में उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ लग गई।
-
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात के लिए जशपुर जिले के बगीचा पहुंचे। यहां हेलीपैड से श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा मंदिर पहुंचकर मुख्यमंत्री ने मां काली की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की तरक्की और प्रदेशवासियों की खुशहाली की प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में स्थित बाबा अवधूत भगवान राम के प्रथम शिष्य तपसी राम के समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की। जशपुर विधायक श्री विनय कुमार भगत भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
- -राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता शुरू-बेहतर स्वास्थ्य और आत्मरक्षा के लिए सीखें करातेधमतरी। स्व. राजेश गंजीर की स्मृति में चौथी राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता 26 जून को इंडोर स्टेडियम आमातालाब रोड में शुरू हुई। सीको काई कराते इंटरनेशनल छत्तीसगढ़ एवं धमतरी जिला कराते संघ द्वारा आयोजित इस स्पर्धा में दुर्ग, बिलासपुर भिलाई बेमेतरा रायपुर राजनांदगांव से कराते के खिलाड़ी पहुंचे। कराते के इस आयोजन में सात से नौ साल तक के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।प्रथम उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि महापौर विजय देवांगन ने कहा कि आज के बदलते हुए समय में सभी छात्र-छात्राओं को कराते, जूडो, कुश्ती जैसे खेलों को सीखना चाहिए। इनसे न केवल हमारा शरीर स्वस्थ रहता है, बल्कि आत्मविश्वास में भी वृद्धि होती है। सीको काई कराते इंटरनेशनल छत्तीसगढ़ एवं धमतरी जिला कराते संघ द्वारा आयोजित इस स्पर्धा में शामिल सभी बच्चे उत्साह के साथ अपना प्रदर्शन करें और अपना सर्वश्रेष्ठ दें। विशेष कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद लोहाना ने कहा कि खेलकूद से जुड़े होने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है। नियमित रूप से खेलकूद को अपने जीवन में शामिल करें।कार्यक्रम में सिको काई कराते शिहान विजय तिवारी, ब्रह्माइया नायडू, कमल पूजन, पोस्ट आफिस वार्ड पार्षद राजेश ठाकुर, धमतरी कराते-डू एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सिन्हा, उपाध्यक्ष सोहन चक्रधारी, कोषाध्यक्ष बिकास दत्ता, सचिव गोविंद सार्वा, सह सचिव हेमंत चक्रधारी, घनश्याम ध्रुव, अंजली फुटान, रिया फुटान, उन्नति सिंह सहित अन्य मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन अशोक सिन्हा ने किया।
-
कुनकुरी। कुनकुरी स्वामी आत्मानन्द स्कूल में बिटिया रोशनी और रिया मुख्यमंत्री के स्वागत में छिंद पत्ते की माला और पारंपरिक टोपी लेकर खड़ी थीं। मुख्यमंत्री ने बेटियों की कला की तारीफ की और उनके द्वारा गुंथी सुंदर माला और टोपी पहले आत्मीयता से उन्हें ही पहना दी। फिर रिया और रोशनी बिटिया के आग्रह पर स्वयं माला और टोपी पहन पारम्परिक जशपुरिया रंग को अंगीकार किया -
रायपुर । मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल कुनकुरी के स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल पहुंचे। वहां बच्चों ने मुख्यमंत्री का स्वागत जशपुरिया धुन में लयबद्ध सादरी बोली के सुंदर गीत से किया। जिसे सुनकर मुख्यमंत्री सहित वहां उपस्थित सभी लोग मन्त्रमुग्ध हो गए। बच्चों ने शासन की योजनाओं नरवा गरुवा घुरूवा बाड़ी, गोधन योजना, किसान न्याय योजना का लाभ उठाने सभी को प्रेरित करते हुए गीत के बोल-'भूमि न्याय योजना बड़ा है निराला, गोधन है योजना लोक लुभावना, लाभ उठावा भैया, लाभ उठावा बहिन' गाए। जिसे सुनकर मुख्यमंत्री बहुत प्रसन्न हुए। बच्चों ने 'हमर मझे आई गैलें हमर अगुवा, डगर देखइया' जैसे शब्दों से स्थानीय सादरी बोली में मुख्यमंत्री का स्वागत करके समां बांध दिया। तबला, ढोलक, मांदर, हारमोनियम, सहित अन्य अन्य कर्णप्रिय वाद्यों पर बच्चों की प्रस्तुति की मुख्यमंत्री सहित वहां उपस्थित जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों, पालकगण ने ताली बजा कर सराहना की। गीत के धुन और बोल स्कूल के संगीत शिक्षक श्री संजय समीर मिंज ने तैयार किये थे। मुख्यमंत्री ने गीत की समाप्ति पर प्रसन्न होकर बच्चों से बड़ी ही आत्मीयता से कहा इसकी रिकॉर्डिंग मुझे भेजना!
-
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कुनकुरी विधानसभा में 82 करोड़ 09 लाख 63 हजार रुपए के कुल 78 कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। जिसके अंतर्गत 51 करोड़ 09 लाख 65 हजार रूपए के 36 कार्यों का लोकार्पण एवं 30 करोड़ 99 लाख 98 हजार रूपए के 42 कार्यों का भूमिपूजन किया। -
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कुनकुरी हनुमान टेकरी स्थित भगवान हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली की प्रार्थना की एवं मंदिर परिसर में पीपल का पौधा भी लगाया। कुनकुरी में इस हनुमान मंदिर की स्थापना 2006 में स्थापना की गई थी। मुख्यमंत्री यहां मंदिर ट्रस्ट के लोगों से भी मिले।
कुनकुरी में हनुमान टेकरी मंदिर पत्थलगांव सड़क मार्ग पर लगभग 200 मीटर ऊंचे पहाड़ पर स्थित है, मंदिर के व्यवस्थापक रमेश बजाज ने बताया, हनुमान जी का शिला रूप में स्वयंभू मूर्ति है। मंदिर के गर्भगृह में पहुंचकर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों की खुशहाली, अमन चैन के लिए वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा एवं प्रार्थना की। इस अवसर पर स्थानीय विधायक श्री यू.डी. मिंज और पत्थलगांव विधायक श्री रामपुकार सिंह भी मुख्यमंत्री के साथ थे। - *जिले में अब तक 169 लोगों को घर बैठे ही मिला प्रमाण-पत्र*बिलासपुर |मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा शुरू की गई ‘‘मुख्यमंत्री मितान योजना’’ का लाभ प्रदेश समेत बिलासपुर वासियों को मिल रहा है। घर बैठे ही मितान योजना से मिल रही सुविधाओं से लोगों को बड़ी राहत मिली है। मितान योजना में 180 लोगों ने इस सेवा का लाभ उठाया है, जिनमें से 169 आवेदकों के घरों तक मितान द्वारा प्रमाण-पत्र पहुंचा दिया गया है। इस योजना को लोगों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है।मुख्यमंत्री मितान योजना के संचालन से समय और पैसे दोनों की बचत हो रही है तथा प्रणाली में भी पारदर्शिता आई है। यह योजना प्रदेश के नागरिकों के जीवन स्तर को सुधारने में भी कारगर साबित हो रही है। मुख्यमंत्री मितान योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के नागरिकों के घर तक सरकारी सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करना है। अब प्रदेश के नागरिकों को सरकारी सेवाएं प्राप्त करने के लिए किसी भी सरकारी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ रही है, क्योंकि अब सरकार द्वारा सभी सरकारी सेवाएं नागरिकों के घर पर प्रदान की जा रही है।*169 लोगों को घर बैठें मिला है प्रमाण पत्र -*बिलासपुर नगर निगम सीमा क्षेत्र में 2 मई से अब तक 180 लोगों ने मुख्यमंत्री मितान योजना के टोल फ्री नंबर 14545 में कॉल करके अपना अपॉइंटमेंट बुक कराया है। जिसमें से 169 आवेदनों का समय-सीमा के भीतर निराकरण कर प्रमाण-पत्र घर पहुंचा दिया गया है। 11 आवेदनों का परीक्षण जारी है, जिनका जल्द ही निराकरण कर दिया जाएगा।*अधिकतम दो दिन का समय, बहुतों को कुछ ही घंटों में मिला है प्रमाण-पत्र -*मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत कितनी तेजी से काम किया जा रहा है और लोगों को कितना लाभ मिल रहा है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की निराकृत 169 आवेदनों में से अधिकतर आवेदकों को उसी दिन उनका प्रमाण-पत्र घर पहुंचा दिया गया है जिस दिन आवेदक द्वारा प्रमाण पत्र के लिए कॉल किया गया था। निवास और जाति जैसे प्रमाण-पत्र तो मितान के द्वारा आवेदक के घर पहुंचकर आवश्यक दस्तावेज एकत्र करने के 6 से 7 घंटे के भीतर ही तैयार करके पहुंचा दिया जाता है। अगर दस्तावेज सही और पूर्ण है तो मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत आवश्यक सेवाओं के प्रमाण पत्र अधिकतम दो दिन के भीतर आवेदक को घर बैठें प्राप्त हो रहा है।*13 तरह के प्रमाण-पत्र मिलेंगे -*मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत 13 तरह के प्रमाण-पत्र के लिए टोलफ्री नंबर 14545 पर काल किया जा सकता है। काल मिलने पर आवेदक की सहायता के लिए मितान घर पहुंचते हैं और जरूरी दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड करने के बाद तैयार प्रमाण-पत्र को आवेदक को घर पहुंचाकर देते हैं। लोगों को मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाण पत्र, दस्तावेज़ के नकल के लिए अनुरोध, गैर-डिजिटाइज्ड (भूमि रिकॉर्ड आदि की प्रति), जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह पंजीकरण और प्रमाणपत्र, दुकान पंजीकरण, भूमि की जानकारी, जन्म प्रमाणपत्र सुधार, मृत्यु प्रमाणपत्र सुधार, विवाह प्रमाणपत्र सुधार जैसी सर्विस घर बैठे दी जा रही है। इसके लिए आवेदन करने के लिए टोल फ़्री नम्बर-14545 पर कॉल किया जा सकता है।
-
कबीरधाम। कवर्धा (कबीरधाम) में शनिवार देर शाम प्रयागराज से आ रही यात्री बस पलट गई। हादसे में दो बच्चियों की दबने से मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। अंदर फंसे यात्री किसी तरह खुद ही बाहर निकले। नेटवर्क की समस्या के चलते हादसे की सूचना पुलिस को करीब एक घंटे बाद मिल सकी। इसके बाद पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे में मृत दोनों बच्चियों के शव नीचे ही दबे रहे। उन्हें 4 घंटे बाद निकाला जा सका। हादसा कुकदूर क्षेत्र में हुआ है।
पुलिस के मुताबिक, प्रयागराज से बस शनिवार शाम बिलासपुर आ रही थी। बस में करीब 60 यात्री सवार थे। बस शाम करीब 5.30 बजे आगरपानी मोड़ पर पहुंची तो बेकाबू होकर खाई में गिर गई। हादसे के बाद यात्रियों की चीख- पुकार मच गई, पर कहीं से मदद नहीं मिली। इस पर अंदर बैठे यात्री खुद ही किसी तरह बाहर निकले और अंदर फंसे लोगों को भी बाहर निकाला। इस दौरान बस के नीचे दबने से दो बच्चियों की मौत हो गई।
आगरपानी मोड़ पर जहां हादसा हुआ, वह कुकदुर से महज 10 किलोमीटर दूर है। मौसम खराब होने के कारण मोबाइल नेटवर्क की दिक्कत थी। इस कारण पुलिस को देर से सूचना मिली। घायलों को एंबुलेंस की मदद से कुकदुर और पंडरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। वहीं बच्चियों के शव को निकालने के लिए क्रेन बुलाई गई। रात करीब 9.30 बजे तक बच्चियों के शवों को बाहर निकाला जा सका। बस में सवार ज्यादातर लोग बिलासपुर, जांजगीर, मुंगेली जिले के रहने वाले हैं। -
रायपुर। रायपुर और हैदराबाद के कुछ शातिरों ने किसी इंसान को नहीं बल्कि पूरे के पूरे बैंक को ठग लिया। एक सरकारी एजेंसी का फर्जी चेक बनाकर इन शातिरों ने बैंक से 16 करोड़ 40 लाख 12 हजार 655 रुपए निकाल लिए। एक्सिस बैंक में हुए इस कांड का पता भी तब चला जब बैंक वालों ने इतनी बड़ी रकम ठगों को सौंप दी। हालांकि शिकायत मिलने के 24 घंटे के भीतर ही इस पूरे कांड से जुड़े 7 शातिर आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं।
रायपुर के एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने यह जानकारी दी। जब एसएसपी मीडिया से बात कर रहे थे उनकी टेबल नोटों के बंडल से भर गई थी। ये सारा का सारा पैसा एक्सिस बैंक से ठगी करने वालों से पुलिस को मिला है। फिलहाल पुलिस को इनके पास से 84 लाख रुपए मिले हैं। इस केस में दर्जन भर और शातिर शामिल हैं जो फरार हैं, पुलिस को उम्मीद है कि उनकी गिरफ्तारी के बाद बाकि के रुपए भी मिलेंगे।
रायपुर के एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि एक्सिस बैंक के बी आनंद ने रायपुर के मुजगहन थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उनके बैंक में छ.ग. राज्य कृषि मण्डी बोर्ड का खाता है। इस खाते से आरोपी सतीश वर्मा और आरोपी चन्द्रभान सिंह ने अपने सहयोगी आरोपियों के साथ मिलकर फर्जी तरीके से चेक बुक जारी की और फर्जी चेक बुक के माध्यम से कुछ रकम निकाली और कुछ अन्य बैंक खातों में ट्रांसफर करवा लिया। रायपुर के एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने इसके बाद खातों की जांच शुरू की। इनपुट मिला कि हैदराबाद के खातों में रकम भेजी गई है, रायपुर की पुलिस हैदराबाद पहुंची। वहां बैंक डीटेल के आधार पर 2 और रायपुर में 5 लोगों को पकड़ा गया। रायपुर के रहने वाले आरोपी सौरभ ने बताया कि उसने अपने परिचित आरोपी आबिद के साथ मिलकर इस कांड को अंजाम दिया।
रायपुर के एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि कोटक महेन्द्रा में काम करने वाले आरोपी गुलाम मुस्तफा ने भी इनका साथ दिया। आरोपी गुलाम की मंडी बोर्ड के अफसरों से पहचान थी। उसे पता था कि मंडी बोर्ड का एक बड़ा ट्रांजेक्शन होने जा रहा है। इसके बाद इसने सभी के साथ मिलकर कुल 60 करोड़ रूपये को निकलवाए और दूसरे खातों में फर्जी चेक के जरिए ट्रांसफर करवा दिए। रायपुर के एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि इस कांड को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी अब भी फरार हैं। रायपुर पुलिस की टीम दिल्ली, मुम्बई, गुजरात, बैंगलोर जैसे शहरों में उनका पता लगा रही है। -
जशपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जशपुर विधानसभा का कार्यक्रम है, हम लगातार जनता से फीडबैक ले रहे हैं। कार्यों का क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर बेहतर ढंग से हो रहा है। प्रशासनिक कसावट आई है। किसानों को योजनाओं का लाभ मिला है। कृषि के प्रति रुझान बढ़ा है। किसानों में संपन्नता आई है, उनका आत्मविश्वास भी बढ़ा है।
शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार काम हो रहा है। शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार के साथ ही जशपुर जिले में पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ ही क्लाइमेट को देखकर फसल उगाने की ट्रेनिंग दी जा सकती है। संस्कृति को बचाने के लिए देवगुडी के संरक्षण और जीर्णोद्धार सभी ब्लॉक में करने की घोषणा की है। हमने वन अधिकार पट्टा दिया है। मिलेट मिशन को बढ़ावा दिया जा रहा है।
लोगों की दिक्कतें दूर करने, बेहतर आवागमन के लिए सड़क निर्माण किया जा रहा है। अग्निवीर देश की सीमाओं की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है।सेना के साथ और नौजवानों के साथ खिलवाड़ है। 6 महीने में मार्च पास्ट बराबर भी सीख नहीं पाएगा। साढ़े तीन साल बाद रिटायर हो जाएगा। चार साल की नौकरी को कोई स्वीकार नहीं कर रहा है।
पहले वन रैंक वन पेंशन कह रहे थे, अब नो रैंक, नो पेंशन की बात हो रही है। जशपुर में यहां के क्लाइमेट के हिसाब से फसल ली जा सकती है। संपन्नता बढ़ेगी। राजस्व विभाग से लगातार शिकायतें मिल रही हैं। दुरुस्त किया जाएगा राजस्व विभाग को। जहां विसंगति है, उसे दूर करेंगे।
जांजगीर- जिले में राहुल के रेस्क्यू ऑपरेशन में सभी का सहयोग रहा। डाक्टरों ने अथक मेहनत की। स्वस्थ होकर राहुल घर लौटे। ऑपरेशन की जितनी प्रशंसा की जाए कम है।
वन विभाग को फलदार पौधे लगाने के निर्देश हैं। पानी की सुविधा हो, वन्य प्राणियों के लिए भी। इस दिशा में नरवा कार्यक्रम से लाभ मिलेगा। रोजगार के क्षेत्र में निरंतर कार्य हो रहा है। बिजली बिल हाफ योजना का लाभ लोगों को मिल रहा है।
उद्योग के लिए स्थानीय जनता को निर्णय लेना होगा। छत्तीसगढ़ को पहले नक्सलगढ़ के नाम से जाना जाता था। हमने इसे परिवर्तित करने की कोशिश की है। अब छत्तीसगढ़ की पहचान बदल रही है। छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक पहचान बनी है। राम वन गमन पर्यटन परिपथ, देवगुड़ी, आदिवासी नृत्य महोत्सव के आयोजन, पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने से एक नई पहचान बनी है। कुनकुरी में पत्रकार भवन के लिए 15 लाख रुपए प्रदान करने की घोषणा। -
बिलासपुर /मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा शुरू की गई ‘मुख्यमंत्री मितान योजना’ का लाभ प्रदेश समेत बिलासपुर वासियों को मिल रहा है। घर बैठे ही मितान योजना से मिल रही सुविधाओं से लोगों को बड़ी राहत मिली है। मितान योजना में 180 लोगों ने इस सेवा का लाभ उठाया है, जिनमें से 169 आवेदकों के घरों तक मितान द्वारा प्रमाण-पत्र पहुंचा दिया गया है। इस योजना को लोगों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है।
मुख्यमंत्री मितान योजना के संचालन से समय और पैसे दोनों की बचत हो रही है तथा प्रणाली में भी पारदर्शिता आई है। यह योजना प्रदेश के नागरिकों के जीवन स्तर को सुधारने में भी कारगर साबित हो रही है। मुख्यमंत्री मितान योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के नागरिकों के घर तक सरकारी सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करना है। अब प्रदेश के नागरिकों को सरकारी सेवाएं प्राप्त करने के लिए किसी भी सरकारी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ रही है, क्योंकि अब सरकार द्वारा सभी सरकारी सेवाएं नागरिकों के घर पर प्रदान की जा रही है।
169 लोगों को घर बैठें मिला है प्रमाण पत्र -
बिलासपुर नगर निगम सीमा क्षेत्र में 2 मई से अब तक 180 लोगों ने मुख्यमंत्री मितान योजना के टोल फ्री नंबर 14545 में कॉल करके अपना अपॉइंटमेंट बुक कराया है। जिसमें से 169 आवेदनों का समय-सीमा के भीतर निराकरण कर प्रमाण-पत्र घर पहुंचा दिया गया है। 11 आवेदनों का परीक्षण जारी है, जिनका जल्द ही निराकरण कर दिया जाएगा।
अधिकतम दो दिन का समय, बहुतों को कुछ ही घंटों में मिला है प्रमाण-पत्र -
मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत कितनी तेजी से काम किया जा रहा है और लोगों को कितना लाभ मिल रहा है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की निराकृत 169 आवेदनों में से अधिकतर आवेदकों को उसी दिन उनका प्रमाण-पत्र घर पहुंचा दिया गया है जिस दिन आवेदक द्वारा प्रमाण पत्र के लिए कॉल किया गया था। निवास और जाति जैसे प्रमाण-पत्र तो मितान के द्वारा आवेदक के घर पहुंचकर आवश्यक दस्तावेज एकत्र करने के 6 से 7 घंटे के भीतर ही तैयार करके पहुंचा दिया जाता है। अगर दस्तावेज सही और पूर्ण है तो मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत आवश्यक सेवाओं के प्रमाण पत्र अधिकतम दो दिन के भीतर आवेदक को घर बैठें प्राप्त हो रहा है।
13 तरह के प्रमाण-पत्र मिलेंगे -
मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत 13 तरह के प्रमाण-पत्र के लिए टोलफ्री नंबर 14545 पर काल किया जा सकता है। काल मिलने पर आवेदक की सहायता के लिए मितान घर पहुंचते हैं और जरूरी दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड करने के बाद तैयार प्रमाण-पत्र को आवेदक को घर पहुंचाकर देते हैं। लोगों को मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाण पत्र, दस्तावेज़ के नकल के लिए अनुरोध, गैर-डिजिटाइज्ड (भूमि रिकॉर्ड आदि की प्रति), जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह पंजीकरण और प्रमाणपत्र, दुकान पंजीकरण, भूमि की जानकारी, जन्म प्रमाणपत्र सुधार, मृत्यु प्रमाणपत्र सुधार, विवाह प्रमाणपत्र सुधार जैसी सर्विस घर बैठे दी जा रही है। इसके लिए आवेदन करने के लिए टोल फ़्री नम्बर-14545 पर कॉल किया जा सकता है।
~ -
कुनकुरी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कुनकुरी विश्राम गृह में जिला अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने लोगों की आय बढ़ाने के लिए अधिकारियों को व्यक्तिगत रुचि लेकर कार्य करने की कही बात। राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषक मजदूर न्याय योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के निर्देश दिए। जिले में बागवानी फसलों की अपार संभावनाएं , इस दिशा में कार्ययोजना के साथ आगे और कार्य करे।
औषधि महत्व के पौधों एवं वनोपज का संग्रहण कर पैकेजिंग, मार्केटिंग एवं व्यापक स्तर पर व्यवसायीकरण करने के लिए कहा, महिला समूह को गौठान में विभिन्न गतिविधियों से जोड़कर रोजगार उपलब्ध कराने की बात कही। कुपोषण स्तर में कमी लाने एनिमिक महिलाओं, गर्भवती महिलाओं, शिशुवती माताओ, छोटे बच्चों को गर्म भोजन, रेडी टू ईट गंभीरता से प्रदान करने के निर्देश दिए। मानव हाथी द्वंद को रोकने के लिए विशेष कार्य योजना बनाने के दिए निर्देश।
जल स्तर में वृद्धि के लिए नरवा कार्यक्रम का प्रभावी क्रियान्वयन करने की कही बात।शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी विकास करने के लिए कहा।मुख्यमंत्री ने राजस्व प्रकरणों की समीक्षा करते हुए लंबित प्रकरणों को समय सीमा में निराकृत करने के निर्देश दिए।
अभियान चलाकर जिले में पात्र लोगों का जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए कहा, मात्रात्मक त्रुटि के दृष्टिगत जिन जातियों को अधिसूचित किया गया है, उसकी जांच कराकर समस्या का निराकरण करने के निर्देश। लोगों को अनावश्यक परेशानी ना हो, इस बात का सभी अधिकारियों को विशेष ध्यान रखने के दिए निर्देश। -
रायपुर/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कवर्धा से लगभग 70 किलोमीटर दूर पोलमी के पास बस के पलटने की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन को वहां प्रभावितों को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायल व्यक्तियों के त्वरित उपचार के भी निर्देश दिए हैं। यह घटना आज शाम कबीरधाम जिले के पंडरिया विकासखण्ड अंतर्गत पोलमी के पास आगरपानी मोड़ में हुई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह बस उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर से बिलासपुर लौट रही थी। इसमें घायल 15 व्यक्तियों को पास के कुकदूर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा पंडरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। -
शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने किया आमंत्रित
रायपुर/ नगरीय प्रशासन, विकास एवं श्रम मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया से प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने अध्यक्ष श्री आर.पी. भतपहरी के नेतृत्व में रायपुर निवास कार्यालय में सौजन्य मुलाकात की। अध्यक्ष श्री भतपहरी ने सभी पदाधिकारियों का मंत्री डॉ. डहरिया से परिचय करवाया। उन्होंने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि समाज को नई दिशा देने, समाज को मजबूती देने में आप सभी की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। आप सभी सामाजिक जिम्मेदारियों एवं कर्तव्यों का निर्वहन आपसी समन्वय के साथ करें। आप सभी से सतनामी समाज को बड़ी अपेक्षा रहेगी। पदाधिकारियों ने उन्हें आगामी समय में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया, साथ ही अन्य सामाजिक मुद्दों पर चर्चा भी की।
इस अवसर पर सर्व श्री रेशम लाल घृतलहरे, श्री परमेश्वर सांडे, श्रीमती गिरिजा पाटले, एस.आर. बंजारे, श्री श्यामजी टांडे, श्री विजय कुर्रे, श्री लक्ष्मीकांत कोसरिया, श्री रघुनाथ भारद्वाज, श्रीमती नूतन कुर्रे, श्रीमती द्रोपति जोशी, श्रीमती निशा ओगरे, श्री राजमहन्त पी.एल. कोसरिया, श्री भागवत प्रसाद घृतलहरे, श्री अश्वनी कुमार त्रिवेंद्र, श्री नरोत्तम घृतलहरे, श्री बिलोक चंद्र खरे, डॉक्टर दिनेश लाल जांगड़े, श्री शंकर सोनवानी, श्री विनोद भारती, श्री सुंदर जोगी, श्री मनीष रात्रे, श्री विजय डहरिया, श्री सुनील भतपहरी, श्री मृगेंद्र सोनवानी, श्री सुनील बंधे, श्री कृष्णा कोसले, श्री शैलेन्द्र पाटले एवं श्रीमती पुष्पा पाटले सहित अन्य सामाजिक बंधु बड़ी संख्या में मौजूद थे। -
भिलाई नगर/ अतिक्रमण के विरुद्ध भिलाई निगम ने अभियान छेड़ रखा है। शहर से अवैध ठेले एवं कब्जों को हटाया जा रहा है। भिलाई शहर के मुख्य सड़कों के किनारे नाली के उपर हुए अवैध अतिक्रमण को निगम की टीम जे.सी.बी से बेदखली की जारी है।
आयुक्त प्रकाश सर्वे के निर्देश पर छावनी चौक व तिरंगा चौक के पास तोड़फोड़ की कार्यवाही कर अवैध कब्जे हटाएं गये है।
अवैध कब्जाधारियों ने मिल कर सुंदर विहार कॉलोनी में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर लगभग 5 हजार वर्गफीट भूमि पर बाउंड्रीवाल तथा फैंसिंग तार से घेरा कर लिए थे, जिसे निगम की टीम ने तोड़फोड़ करते हुए कालम गड्ढे को पाटकर समतल किया । इसी प्रकार जोन 4 शिवाजी नगर क्षेत्र में वार्ड 41 छावनी तिरंगा चौक के समीप ट्रांसपोर्ट नगर पहुंच मुख्य सड़क के किनारे अवैध रूप से दुकान संचालित होने से वाहनों के आवागमन में हो रही समस्या के शिकायत पर निगम की टीम जेसीबी लेकर पहुंची और अवैध दुकानों के विरुद्ध पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में बेदखली कि कार्यवाही कर यातायात को सुगम बनाया गया।
कार्यवाही में भवन अनुज्ञा के उप अभियंता सिद्धार्थ साहू, जोन 02 के सहायक राजस्व अधिकारी जगदीश तिवारी, तोड़फोड़ दस्ता के प्रभारी सहायक राजस्व अधिकारी बालकृष्ण नायडू तोड़फोड़ टीम के कर्मचारियों के साथ मौजूद रहे।
बता दे कि लक्ष्मी मार्केट, सुपेला घडी चौक से गदा चौक तक नाली के उपर बने अवैध अतिक्रमण को जे.सी.बी. से ध्वस्त कर नाली को गहराई से साफ करने के निर्देश आयुक्त ने स्वास्थ एवं राजस्व अमले को निर्देश दिए है ताकि बारिश मे शहर मे जल भराव की स्थिति न बने। -
-कलेक्टर ने किया निरीक्षण, एक एकड़ में बनाया जाएगा कृष्ण कुंज
दुर्ग । नगरीय निकायों में राज्य सरकार के एक एकड़ भूमि पर कृष्ण कुंज बनाने के निर्णय पर कार्यान्वयन आरंभ हो गया है। नगरीय निकायों के महत्वपूर्ण स्थलों में कृष्ण कुंज का चिन्हांकन किया गया है। आज कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने चिन्हांकित स्थलों का निरीक्षण किया। उनके साथ डीएफओ श्री शशिकुमार भी थे। कलेक्टर ने शुरूआत पांच बिल्डिंग, दुर्ग में चिन्हांकित भूमि से की। यहां पर आरंभिक कार्य आरंभ कर दिया गया है। इसके बाद उन्होंने सुंदर विहार, भिलाई में चिन्हांकित भूमि देखी। फिर भिलाई चरौदा, कुम्हारी आदि में चिन्हांकित स्थल देखे। कलेक्टर ने कहा कि कृष्ण कुंज को विकसित करने के पीछे शासन की मंशा है कि भारतीय संस्कृति में महत्वपूर्ण माने जाने वाले पौधों की वाटिका तैयार हो सके, इन वृक्षों के तले सुकून का माहौल शहर के लोग बिता सकेंगे और यह बहुत सुंदर शांत जगह होगी, इस तरह से इसे विकसित करें। डीएफओ ने बताया कि एक एकड़ में लगभग 250 पौधों का रोपण होगा। इसमें बरगद, पीपल, नीम और कदंब जैसे पौधों का रोपण होगा। कृष्ण जनमाष्टमी के अवसर पर इनका रोपण आरंभ हो जाएगा। कलेक्टर ने स्थानीय नागरिकों से भी बातचीत की। स्थानीय नागरिकों ने कहा कि शासन की यह बहुत महत्वपूर्ण पहल है और हमें खुशी है कि हमारी कालोनी को इसके लिए चुना गया है। सर्वाेदय विहार के निवासियों ने कहा कि कृष्ण कुंज नाम से ही बहुत आध्यात्मिक और धार्मिक अनुभव हो रहा है। इसके विकास के बाद यह सुंदर जगह बन जाएगी और यहां आकर मन को सुकून का अनुभव भी हो सकेगा। उन्होंने कहा कि यह कृष्ण कुंज इसलिए भी अहम है क्योंकि पहली बार हमारी संस्कृति में चिन्हांकित पौधों को एक साथ रोपण किया जा रहा है। कलेक्टर ने कहा कि बरगद, पीपल जैसे पेड़ आक्सीजन भी बहुत ज्यादा देते हैं और बहुत दीर्घजीवी होते हैं। कृष्ण वाटिका के पौधे जब बड़े हो जाएंगे तो बहुत हरियाली भरा और बेहद सुंदर स्थल बन जाएगा।
सिकोला में हाइटेक नर्सरी तैयार, लोकार्पित करेंगे मुख्यमंत्री- सिकोला में हाइटेक नर्सरी तैयार हो गई है। इसका लोकार्पण मुख्यमंत्री करेंगे। हाइटेक नर्सरी का अवलोकन आज कलेक्टर डॉ. भुरे ने किया। डीएफओ ने बताया कि यहां फलदार पौधे तैयार किये जाएंगे। इसके लिए पाली हाउस बनाया गया है। यह बेहद हाइटेक तकनीक से बनाया गया है।
मातृछाया पथ भी जाएंगे मुख्यमंत्री- मुख्यमंत्री ने सिकोला में मातृछाया पथ में कृष्णकली का पौधा रोपित किया था। अब वो पौधा काफी बड़ा हो गया है। मुख्यमंत्री अपने भ्रमण के दौरान मातृछाया पथ भी देखेंगे। कलेक्टर ने आज मातृछाया पथ में लगाये गये पेड़ों का अवलोकन भी किया।
कुम्हारी में महामाया रोड पर स्थित बांधा में भूमिगत रिचार्ज के लिए ट्रीटमेंट पर काम तेज- मुख्यमंत्री ने अपने कुम्हारी भ्रमण के दौरान उद्यान के पास स्थित बांधा में वाटर रिचार्ज की संभावनाओं पर काम करने के निर्देश दिये थे। मुख्यमंत्री ने कहा था कि इस बांधा में मुरूम भूमि होने के कारण पानी ठहरता नहीं। यदि ट्रीटमेंट किया जाए तो भूमिगत जल का बढ़िया रिचार्ज हो सकता है। मुख्यमंत्री के निर्देश के तुरंत बाद यहां काम आरंभ किया गया और 60 लाख रुपए की लागत से यह कार्य किया जा रहा है।
सीमार्ट का किया अवलोकन- कलेक्टर ने भिलाई में सीमार्ट का अवलोकन भी किया। सीमार्ट का भी लोकार्पण शीघ्र ही किया जाएगा। कलेक्टर ने अगले पंद्रह दिनों में इसका काम पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि एसएचजी द्वारा बहुत अच्छे प्रोडक्ट बनाये जाते हैं। इनके डिस्प्ले को सुंदर तरीके से करें और मार्ट को बढ़िया तरीके से संवारे। - -मुख्यमंत्री ने दुलदुला ब्लॉक के 29 स्थानों पर देवगुड़ियों के जीर्णोद्धार के लिए 76 लाख रूपए की दी स्वीकृति-हाथी प्रभावित क्षेत्र में सोलर हाई मास्क लाईट लगाने की घोषणा की-पतराटोली में उप स्वास्थ्य केन्द्र और ग्राम कइकछार को बिजली सब स्टेशन की मिली सौगात-शैक्षणिक भ्रमण पर जाएंगे आत्मानंद स्कूल के बच्चेरायपुर। मुख्यमंत्री आज अपने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान जशपुर जिले के कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र स्थित दुलदुला विकासखण्ड के पतराटोली में आमजनता के बीच पहुंचे। उन्होंने जोहार कह कर जनसमूह का अभिवादन किया। आमजनता की मांगों को स्वीकार करते हुए उन्होंने कई विकास कार्यों की सौगात क्षेत्र को दी। मुख्यमंत्री ने दुलदुला ब्लॉक के 29 स्थानों पर देवगुड़ियों के जीर्णाेद्वार के लिये 76 लाख रूपये की स्वीकृति दी। इसके साथ ही उन्होंने विकासखण्ड दुलदला के हाथी प्रभावित क्षेत्र में सोलर हाई मास्क लाईट लगाने की घोषणा की।मुख्यमंत्री ने दुलदुला में बस स्टैंड, गर्ल्स और बॉयज हॉस्टल की घोषणा भी की। इसके साथ ही आम जनता की मांग पर कहा कि यहां 11 वी 12वी की हायर सेकंडरी हिंदी मीडियम कक्षाएँ संचालित होगी। उन्होंने वनों में फलदार और छायादार पेड़ों का रोपण करने के निर्देश दिए। केन्डपानी से पतियापाली तक सड़क एवं पुल निर्माण और देवाडोल से शारदा धाम तक सड़क एवं पुलिया बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अंचल में 51 किमी की सड़क 70 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी।श्री बघेल ग्राम पतराटोली में उप स्वास्थ्य केन्द्र, ग्राम कइकछार (चांपाटोली पंचायत) में 33/11 केवी के बिजली सब स्टेशन, दुलदुला एवं करडेगा में विद्युत विभाग के जेई (जूनियर इंजीनियर) कार्यालय की स्थापना करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि ग्राम पतराटोली में गोंडवाना भवन का और दुलदुला में अधिवक्ताओं हेतु बार-रूम का निर्माण किया जायेगा। उन्होंने दुलदुला से सिरींमकेला मार्ग में पुलिया निर्माण और डोभ से डांडपानी पहुँच मार्ग पर बांधनाला में पुलिया का निर्माण और सीमड़ा से बिछीटांगर पहुँच मार्ग में पुलिया निर्माण की भी स्वीकृति दी। मुख्यमंत्री ने आत्मीयता से लोगों से बातचीत शुरू की और बताया कि छतीसगढ़ के अलग-अलग जगह के भोजन का स्वाद ले रहा हूँ। बलरामपुर में पेहटा खाया। यहां युवाओं में मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी लेने की होड़ रही। युवा आगे आकर सेल्फी लेते रहे। उनके उत्साह को देखकर मुख्यमंत्री ने खुद उनसे मोबाइल लेकर सेल्फी ली।मुख्यमंत्री से बात करते हुए छात्रा निशा गुप्ता ने नीट परीक्षा की तैयारी कराने तथा 11,12 के बच्चों को निःशुल्क पुस्तक देने की मांग की। वहीं आत्मानंद स्कूल की छात्रा पलक गुप्ता ने रायपुर में आईआईटी जैसी परीक्षाओं की तैयारी को देखने के लिए शैक्षणिक भ्रमण में जाने की इच्छा जताई। इस पर मुख्यमंत्री ने पलक की बात को तुरंत स्वीकार करते हुए अधिकारियों को शैक्षणिक भ्रमण कराने के निर्देश दिए। कैंसर से पीड़ित रमा ताम्रकार ने बताया कि उनका इलाज दिल्ली में चल रहा है। उन्हें इलाज के लिए सहायता चाहिए। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका इलाज मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने इस्टीमेट बनाकर प्रस्तुत करने कहा। इससे 20 लाख रुपये तक इलाज किया जाएगा। इस पर रमा ने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।सूरजमुखी महिला स्वसहायता समूह दुलदुला ने मुख्यमंत्री को काजू की टोकरी भेट की। महिला समूह की प्रमुख झिमनी बाई ने बताया कि उन्होंने काजू प्रसस्करण केंद्र चलाती है इनसे उनके समूह को 60 हजार रुपये प्रति महीना आमदनी हो रही है। समूह मे 10 सदस्य है। वे काजू को सी मार्ट, ट्राइफेड तथा रायपुर के होटल में बेचते है।मुख्यमंत्री ने कहा युवा मितान क्लब के सदस्य लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने में सहयोग करेंराजीव युवा मितान क्लब की सदस्य सुलोचनी चौहान ने बताया कि वे क्लब के साथ जुड़कर सामाजिक,साहित्यिक गतिविधियों में सलंग्न हूं। उन्हें पहली किश्त मिल गयी है। वे खेलकूद के लिए भी प्रोत्साहित करते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि क्लब के सदस्य शासकीय योजनाओ का पात्र लोगों को लाभ दिलवाए और योजनाओ के बारे में लोगो बताएं।मुख्यमंत्री ने लोगों से योजनाओं के लाभ मिलने के बारे में जानकारी ली। राशन कार्ड के बारे में जानकारी लेते हुए पूछा कि सभी लोगों को चावल मिल रहा है या नही। लोगों ने राशन मिलने की बात कहते हुए एक स्वर में हाँ कहा और बताया कि गेंहू, चना भी मिल रहा है। किसान भागवत राम ने बताया कि न्याय योजना से उन्हें 35 हजार मिला है। उनका 40 हजार रूपए कर्ज माफ हुआ है। मुख्यमंत्री ने बताया कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना की दूसरी किश्त 20 अगस्त को मिलेगी। इस वर्ष 2640 रुपये समर्थन मूल्य मिलेगा।गंगा मैय्या महिला स्व-सहायता समूह ने एक साल में एक लाख 40 हजार रूपए कमाएमुख्यमंत्री से गंगा मैय्या महिला स्वसहायता समूह कोरना की सदस्य श्रीमती रीना साय दीवान ने बात करते हुए बताया कि कोरना गौठान में वह वर्मी कम्पोस्ट, मुर्गीपालन बकरी पालन करती है। एक मिनी राइस मिल भी चला रही है। यह कृषि विभाग से मिला है। राइसमिल में वे धान कुटाई आटा पिसाई दलिया आदि का कार्य करती है। उन्होंने बताया कि 41 हजार रूपए कि गोबर खरीदी की और 87 क्विंटल वर्मी खाद बनाया। उन्हें 5 हजार किलो गोबर बेचकर 11 हजार रूपए की आमदनी हुई है। उन्हें एक साल में एक लाख 40 हजार रुपये की आमदनी हुई। उन्होंने इस पैसे से घर का काम किया। मुख्यमंत्री को बहुत-बहुत धन्यवाद देते हुए श्रीमती रीना ने कहा कि आपने बहुत अच्छी योजना बनाई है। अब हमारे गांव में जो उत्पादन हो रहा है, उसका वैल्यू एडिशन करके सी मार्ट में बेचना है।आत्मानंद स्कूल में पढ़ाई से अब रामजी यादव के बच्चों की फीस बचीमुख्यमंत्री ने जनसमूह से पूछा कि किसके बच्चे स्वामी आत्मानन्द स्कूल में पढ़ते है। जवाब में श्री रामजी यादव ने बताया उनके दोनों बच्चे स्वामी आत्मानन्द स्कूल में पढ़ते हैं। पहले निजी स्कूल में 1500 रूपए फीस लगती थी, जो अब बच रही है। उन्होंने कहा कि स्वामी आत्मानन्द स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे बहुत खुश है।हाट बाज़ार योजना से हर हफ्ते लोगों का हो रहा इलाजश्री सोनकर राम ने बताया कि उन्हें वन अधिकार पट्टा मिला है, जिसमें डेढ़ एकड़ में वे खेती करते हैं। इसी तरह लोगों ने हाट बाजार योजना से हर सोमवार को क्लीनिक लगने की बात बताई और कहा कि क्लीनिक में 40-50 लोगों का इलाज होता है।मुख्यमंत्री को स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल की छात्रा ने भेंट किया उनका छायाचित्रमुख्यमंत्री स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल भी पहुंचे। यहां उन्होंने स्कूल का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। स्कूल की कक्षा 7वीं की छात्रा कुमारी अनन्या गुप्ता ने मुख्यमंत्री को उनका छायाचित्र भेंट किया। मुख्यमंत्री ने बच्चों से आत्मीय चर्चा की और उन्हें अच्छे से पढ़ाई करने की सीख दी।
- -मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान से संवर रहा बच्चों का भविष्य-मुख्यमंत्री पहुँचे पतराटोली आंगनबाड़ी के बच्चों के बीच: बच्चों ने कागज के फूल भेंटकर किया आत्मीय स्वागतरायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान जशपुर जिले के दुलदुला विकासखण्ड के ग्राम पतराटोली के आंगनबाड़ी केन्द्र पहुंचे। यहां उनका स्वागत नन्हे बच्चों ने कागज के पुष्प भेंट कर किया। पतराटोली का आंगनबॉडी केंद्र मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र है, जहां 20 बच्चे दर्ज है। खास बात यह है कि यहां एक भी बच्चा कुपोषित नहीं है। इस केन्द्र में सभी बच्चे कुपोषण से मुक्त हो गए हैं। यहां मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान से बच्चों का भविष्य संवर रहा है। योजना के तहत 0 से 6 वर्ष के बच्चों को कुपोषण व एनीमिया से बचाने अतिरिक्त पोषण आहार दिया जा रहा है।मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहां आंगनबाड़ी का निरीक्षण किया। बच्चों से आत्मीयता से बात की और उन्हें चॉकलेट दिया। उनके सुनहरे भविष्य की कामना की। उन्होंने बच्चों से पूछा कि खाने में क्या-क्या मिलता है और इस तरह उनसे बात-बात में जानकारी ले ली। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने महिलाओं को सुपोषण किट भी प्रदान किया।केंद्र की कार्यकर्ता ने बताया कि राज्य सरकार की मुख्यमंत्री सुपोषण योजना के तहत बच्चों को पौष्टिक आहार दिया जाता है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लागातार हेल्थ चेकअप भी किया जाता है। इस आंगनबाड़ी केन्द्र में 20 बच्चे अपना भविष्य संवार रहे हैं।
- रायपुर । मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रदेशव्यापी भेंट- मुलाकात कार्यक्रम के तहत आज दुलदुला विकासखंड के ग्राम पतराटोली में लोगों से चर्चा की और उनसे शासकीय योजनाओं के जमीनी क्रियान्वयन पर फीडबैक लिया। इसी बीच भेंट-मुलाकात में गंभीर बीमारी से ग्रसित रमा ताम्रकार ने मुख्यमंत्री श्री बघेल को अपने बीमारी के बारे में बताया और आर्थिक मदद की अपील की। रमा ने बताया कि उसे गम्भीर बीमारी है, बेहतर इलाज के लिए पैसों की आवश्यकता है, आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण वह ठीक तरह से अपना इलाज नहीं करा पा रही है। उसका इलाज दिल्ली में चल रहा है, पैसों की जरूरत है।रमा की समस्या सुनकर मुख्यमंत्री ने संवेदनशीलता दिखाते हुए कहा कि उन्हें चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, उनका इलाज मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ सहायता योजना से किया जाएगा, मुख्यमंत्री ने रमा को इलाज का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि इस योजना के तहत 20 लाख रुपए तक के इलाज की सुविधा है। मुख्यमंत्री के संवेदनशीलता पर रमा ने आभार प्रकट करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।
- -कटहल, कुल्थी दाल,बैंग भाजी अरसा और महुआ गुड़ा का लिया स्वादरायपुर । मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज अपने भेंट मुलाकात के प्रदेशब्यापी कार्यक्रम के दौरान जशपुर जिले के दुलदुला विकाशखण्ड के ग्राम पतराटोली में किसान अर्जुन सिंह दीवान के घर दोपहर का भोजन किया। भोजन में उन्होंने स्थानीय कटहल की सब्जी, आमटी भाजी, बैंग भाजी,कुल्थी की दाल, कोयनार,सुनसुनिया भाजी, महुआ गुड़ा, मुनगा भाजी,साखी कांदा ,अरसा और आलू बड़ी, मडुवा हलुवा और महुवा गुडा का लिया स्वाद लिया। इस अवसर पर कुनकुरी विधायक श्री यू. डी. मिंज भी मुख्यमंत्री के साथ थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि गांव के किसान के घर खाना खाकर जो आनंद की अनुभूति हुई वो किसी रेस्टोरेंट में खाकर भी नही आता। शुद्ध देशी और छतीसगढिया खाना का यह स्वाद हमेशा याद रहेगा। घर आगमन पर घर के सदस्यों ने मुख्यमंत्री का परम्परागत तरीके से आत्मीय स्वागत्व किया।80 वर्षीय किसान अर्जुन सिंह मुख्यमंत्री के साथ भोजन कर बेहद खुश है। उन्होंने कहा कि यह मेरा और परिवार का सौभाग्य है कि मुख्यमंत्री आज मेरे घर भोजन पर आए। भोजन के दौरान विधायक श्री यू डी मिंज भी मौजूद थे। भोजन के पश्चात मुख्यमंत्री ने घर के सदस्यों को उपहार भी भेंट किया।
- फरसाबहार में 67 स्थानों पर देवगुड़ी के लिए दो करोड़ की स्वीकृतिकोल्हेजहारिया में प्री एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रावास और फरसाबहार में प्रारंभ होगी सहकारी बैंक की शाखारायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जशपुर जिले में फरसबहार विकासखण्ड में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरूआत पमशाला में ईब नदी के तट पर स्थित कंवर समाज के मंदिर राधा कृष्ण मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ की। मुख्यमंत्री ने ईब नदी के तट पर आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में ग्राम कोल्हेजहारिया में प्री एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रावास तथा पुलिस चौकी की स्थापना, तपकरा में नायब तहसीलदार कोर्ट की घोषणा की। उन्होंने फरसाबहार के हाथी प्रभावित क्षेत्र में हाई मास्ट लाइट लगाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने तपकरा में स्वामी आत्मानंद स्कूल खोलने, फरसाबहार में सहकारी बैंक प्रारंभ करने, पमशाला के हाई स्कूल को हायर सेकेंडरी में उन्नयन, फरसाबहार में 67 स्थानों पर देवगुड़ी के सौंदर्यीकरण के लिए दो करोड़ की स्वीकृति की घोषणा की। पमशाला पहंुचने पर वहां मुख्यमंत्री का स्वागत पगड़ी और साफा पहनाकर किया गया।मुख्यमंत्री ने पमशाला में छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा-अर्चना कर भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में किसानों और ग्रामीणों से शासकीय योजनाओं की मैदानी स्थिति की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से हाट बाजार क्लिनिक योजना का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लघुवनोपजों की खरीदी और वेल्यू एडिशन को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। इसका लाभ भी वनवासियों को मिल रहा है। सबसे पहले जशपुर से ही महुआ से सेनेटाईजर बनाया गया। कार्यक्रम में सितरेंगा के रजनी कुजूर ने बताया कि उन्होंने राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है। मुख्यमंत्री ने जल्द ही राशनकार्ड बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। साजबहार के दीपक ने वन अधिकार पट्टा की मांग की। मुख्यमंत्री ने इस पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल फरसाबहार के बच्चों को स्कूल आने-जाने के लिए जल्द ही बस की सुविधा मिलेगी। ग्राम पमशाला में मुख्यमंत्री ने इस स्कूल बच्चों से मुलाकात के दौरान बच्चों की सुविधा के लिए कलेक्टर को जल्द ही बस की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने स्वामी आत्मानंद स्कूल के बच्चों से स्कूल की गतिविधियों और पढ़ाई-लिखाई की जानकारी ली। फरसाबहार आत्मानन्द स्कूल के छात्र नूतन कुमार ने बताया कि स्कूल में पढाई अच्छी होती है। स्कूल में लैब और लाइब्रेरी आदि की सभी सुविधाएं हैं। स्कूल में अभी 500 बच्चे पढ़ाई कर रहे हैंस्कूल में लैब और लाइब्रेरी आदि की सभी सुविधाएं हैं। स्कूल में अभी 500 बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। बच्चों ने स्कूल दूर होने के कारण बस सुविधा की मांग की । मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को बस की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
- बलौदाबाजार। जिलें में चल रहे विभिन्न विभागों के भर्तियों प्रक्रिया अंतर्गत आवेदकों से पैसे मांगने संबंधित फर्जी फ़ोन कॉल आने की गंभीर शिकायत आवेदकों द्वारा की गयी है। जिस कलेक्टर डोमन सिंह एवं एसपी दीपक झा ने सभी आवेदकों से फ्रॉड कॉल से बचने कहा है। इसके साथ ही किसी भी प्रकार की आवश्यक जानकारी फोन से साझा नही करने कहा गया है। ऐसे कॉल आते ही आवेदक अनिवार्य रूप से अपने नजदीकी पुलिस थाना में जाकर शिकायत दर्ज कराए एवं संबंधित विभाग को भी अवगत कराएं। भर्ती प्रक्रिया के बारे में अधिकृत जानकारी केवल जिले के वेबसाइट, विभाग की वेबसाइट, विभाग की सूचना पटल एवं जनसम्पर्क विभाग के द्वारा समय समय पर जारी समाचार से ही दी जाती। सभी आवेदक नियमित रूप से जिले की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट बलौदाबाजार डॉट जीओवी डॉट इन का नियमित रूप से अवलोकन करते रहे। भर्ती प्रक्रिया के बारे में किसी भी तरह की अन्य जानकारी प्राप्त करने सीधे संबंधित विभागों के जिला कार्यालय में जाकर प्राप्त कर सकते है। साथ ही विभिन्न विभागों के जिला प्रमुखो ने बताया कि किसी भी कार्यालय से इस तरह की फोन नही किया जाता। गौरतलब है कि जिले में स्वामी आत्मनंद इंग्लिश मीडियम में।शैक्षिक एवं गैर शैक्षिक पदों,आदिवासी विभाग में एकलव्य विद्यालय हेतु शिक्षक एवं अन्य पद, एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्टॉफ नर्स सहित अन्य पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। इनके आवेदकों को ऑफिस के नाम कॉल किया जा रहा है।