- Home
- छत्तीसगढ़
-
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अम्बिकापुर से आ रही बस के बिलासपुर के समीप दुर्घटनाग्रस्त होने से 2 लोगों की मृत्यु पर गहरा दुःख प्रकट किया है। उन्होंने मृतकों के परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा है कि हम सब दुःख की इस घड़ी में इन परिवारों के साथ खड़े हैं। मुख्यमंत्री ने मृतकों की आत्मा की शांति और उनके परिवारजनों को संबल प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। उन्होंने दुर्घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा की है। श्री बघेल ने इस दुर्घटना में घायल लोगों के समुचित इलाज के निर्देश प्रशासन के अधिकारियों को दिए हैं।
-
महासमुंद। महासमुंद जिले में चालू मानसून के दौरान 01 जून 2023 से अब तक 250.0 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार जिले में सर्वाधिक वर्षा महासमुंद विकासखंड में 394.5 मिलीमीटर, पिथौरा में 244.1 मिलीमीटर, सरायपाली में 236.6 मिलीमीटर, बागबाहरा विकासखंड में 218.8 मिलीमीटर और सबसे कम वर्षा 156.3 मिलीमीटर बसना ब्लॉक में दर्ज की गई। आज 7 जुलाई को 7.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। जिले के तहसीलवार वर्षा में आज पिथौरा तहसील में 12.3 मिलीमीटर, महासमुंद तहसील में 12.0 मिलीमीटर, बसना तहसील में 5.5 मिलीमीटर , सरायपाली में 3.8 मिलीमीटर एवं बागबाहरा तहसील में 2.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
-
महासमुंद कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला महासमुंद द्वारा 15वे वित्त आयोग एवं हेल्थ एंड वेलफेयर सेंटर अंतर्गत 6 प्रकार के 18 संविदा पदों पर 27 जून 2022 तक आवेदन प्राप्त किया गया था। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी. कुदेशिया ने बताया कि दावा-आपत्ति के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र, स्व-प्रमाणित दस्तावेजों के साथ 18 जुलाई 2023 शाम 5ः00 बजे तक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला चिकित्सालय परिसर खरोरा, महासमुंद के पते पर रजिस्टर्ड डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से तथा कार्यालयीन समय में स्वयं उपस्थित होकर जमा कर सकते हैं। दावा-आपत्ति के संबंध में आवेदन का प्रारूप, विस्तृत विवरण जिले के वेबसाइट
https://mahasamund.gov.in/
एवं कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के सूचना पटल पर देखी जा सकती है। -
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि यह हमारे लिए बहुत खुशी की बात है कि हमारे प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ के दौरे में आये हैं। प्रभु श्रीराम के ननिहाल और माता कौशल्या की भूमि में मैं उनका स्वागत करता हूँ। प्रधानमंत्री जी से हम अनेक मंचों में मिलते हैं और नीति आयोग आदि की बैठकों में मिलते हैं। हम मांगे भी करते हैं लेकिन उन्हें और दोहराना नहीं चाहता। मैं गडकरी जी के साथ भी बैठता हूँ जितना मांगते हैं उससे ज्यादा ही देते हैं। हम तो मांगते ही रहेंगे लेकिन और ज्यादा नहीं कहना चाहता हूँ, फिर भी इतना कहना चाहता हूँ कि हमारा राज्य नवोदित राज्य है इसलिए ज्यादा से ज्यादा मदद हमको मिलती रहे।
- भिलाई नगर/ नगर निगम आयुक्त रोहित व्यास ने दो अभियंताओं को पदोन्नति देने का आदेश जारी कर दिया है। कार्यपालन अभियंता संजय बागड़े को अधीक्षण अभियंता पद पर पदोन्नति मिली है साथ ही सहायक अभियंता संजय अग्रवाल को कार्यपालन अभियंता पद पर पदोन्नत किया गया है। आदेश जारी होने के 15 दिन के अंदर पदोन्नत पद पर इन्हें कार्यभार ग्रहण करना होगा अन्यथा पदोन्नत आदेश स्वयं निरस्त माना जाएगा। आयुक्त ने कुछ कर्मचारियों को अतिरिक्त दायित्व भी सौंपा है इसके तहत स्वास्थ्य विभाग में कार्यालय कार्यों के सुचारू रूप से संचालन के लिए संजय कुमार शर्मा अधीक्षण अभियंता एवं आर एस राजपूत कार्यपालन अभियंता को उनके वर्तमान कार्यों के साथ-साथ जन स्वास्थ्य विभाग का दायित्व सौंपा गया है। दुर्ग जिला अर्बन पब्लिक सर्विस सोसायटी, सिटी बस योजना, मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना, धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना, लोक सेवा गारंटी, निदान 1100, ई गवर्नेंस, पीएम गति शक्ति योजना के लिए डीके वर्मा अधीक्षण अभियंता को नोडल अधिकारी एवं अजय सिंह गौर सहायक अभियंता को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। कंप्यूटर शाखा के कार्यालयीन कार्यों को सुचारू रूप से संचालन के लिए दीपक कुमार जोशी अधीक्षण अभियंता एवं वेशराम सिन्हा कार्यपालन अभियंता को उनके वर्तमान कार्यों के साथ-साथ कंप्यूटर शाखा का समस्त दायित्व सौंपा गया है। विधानसभा से संबंधित शासन को जानकारी भेजने के लिए प्रकाश मिश्रा सहायक अभियंता को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इन सभी का आदेश निगम आयुक्त रोहित व्यास ने जारी कर दिया है।जनसंपर्क अधिकारी
-
बालोद.मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप बालोद जिला प्रशासन द्वारा बेरोजगारी भत्ता योजना अंतर्गत पात्र जिले के शिक्षित बेरोजगारों को स्वरोजगार प्रदान करने हेतु जिले के विकासखण्ड मुख्यालय डौण्डी में ‘गढ़बो भविष्य‘ प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया। इस प्लेसमेंट कैंप में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव ने विशेष रूप से उपस्थित रहकर जिले के शिक्षित बेरोजगारों का मार्गदर्शन एवं उत्साहवर्धन किया।
डौण्डी में आयोजित ‘गढ़बो भविष्य‘ प्लेसमेंट कैंप में बेरोजगारी भत्ता योजना अंतर्गत पात्र डौण्डी विकासखण्ड के लगभग 643 शिक्षित युवा शामिल हुए। जिसमें कुल 237 शिक्षित युवाओं ने प्रशिक्षण एवं जाॅब हेतु पंजीयन किया गया। इस दौरान कौशल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती यामिनी ठाकुर ने बताया कि आयोजित ‘गढ़बो भविष्य‘ प्लेसमेंट कैम्प में युवाओं को प्रशिक्षण एवं जाॅब हेतु विभिन्न प्रकार के ट्रेड की जानकारी दी गई, जिसमें आटोमोटिव, ब्यूटी पार्लर, ड्रायवाॅल, इलेक्ट्रिकल, हेल्थ केयर, हास्पीटेलिटी, प्लबिंग, टेक्सटाईल तथा वेल्डिंग के ट्रेड शामिल हैं। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डौण्डी श्री मनोज मरकाम सहित बड़ी संख्या में बेरोजगारी भत्ता हेतु पात्र हितग्राही उपस्थित थे। - बिलासपुर. वर्ष 2023-24 में शासकीय नवीन पिछड़ा वर्ग बालक क्रीड़ा परिसर बिलासपुर में प्रवेश हेतु 25 छात्रों का चयन कर उन्हें एथलेटिक्स, हॉकी, कबड्डी एवं स्वीमिंग विधाओं में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए प्रदेश के किसी भी विद्यालय में अध्ययनरत पिछड़ा वर्ग के ऐसे छात्र जिनकी आयु दिनांक 31.12.2023 को 14 वर्ष से कम हो सब जूनियर वर्ग में एवं ऐसे छात्र जिनकी आयु 31.12.2023 को 18 वर्ष के कम हो वे क्रीड़ा परिसर की चयन परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।पिछड़ा वर्ग के बालक खिलाडियों का अंतिम चयन 50 मी. दौड़, उछाल परीक्षण, शटल रेस (4 गुना 10 मी0), स्टैण्डिंग ब्राड जम्प, गतिशील स्फूर्ति परीक्षण, अपर बॉडी बेंडिंग, पुश-अप, लेग रेसिंग, सिट-अप एवं 400 मीटर दौड़ इत्यादि टेस्ट के आधार पर मूल्यांकन द्वारा किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा 12 जुलाई को स्व. बीआर यादव, राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र बहतराई में प्रातः 10 बजे से आयोजित की जाएगी। 13 जुलाई 2023 को चयन सूची जारी कर चयनित छात्रों का चिकित्सकीय परीक्षण कराया जाएगा। तत्पश्चात् क्रीड़ा परिसर में प्रवेश की कार्यवाही की जावेगी। इनके आवास की व्यवस्था सीपत रोड में स्थित साइंस कॉलेज के सामने नवीन पिछड़ा वर्ग बालक क्रीड़ा परिसर छात्रावास बिलासपुर में की जाएगी। अभ्यास हेतु स्व बीआर यादव राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र बहतराई के मैदान, चिंगराजपारा कबड्डी मैदान एवं जिला खेल परिसर स्थित स्वीमिंग पुल का उपयोग किया जाएगा। छात्रों को अध्ययन हेतु हाईस्कूल चिंगराजपारा, चॉटीडीह एवं उच्चतर माध्यमिक शाला बालक सरकण्डा बिलासपुर में प्रवेशित कराया जाएगा। खिलाड़ियों को ठहरने के लिए आवासीय व्यवस्था उपलब्ध कराने के साथ खेल किट एवं शालेय गणवेश प्रति वर्ष शासन द्वारा प्रदान किया जाएगा। निःशुल्क भोजन एवं पौष्टिक आहार की व्यवस्था क्रीड़ा परिसर में की जाएगी।
- -परिवार को 4 लाख रूपए की सहायता-करेन्ट से प्रभावित दो छात्राओं को 50-50 हजार रूपए की मददरायपुर /मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर के ग्राम कोटी में विद्युत करेन्ट से एक छात्रा की मृत्यु तथा दो छात्राओं के घायल होने पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने मृतक छात्रा के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए 4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है, वहीं इस घटना में घायल दोनों छात्राओं के उपचार का बेहतर प्रबंध करने के साथ ही 50-50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।गौरतलब है कि बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखण्ड के प्राथमिक शाला कोटी में दोपहर दीर्घ अवकाश के समय खेलते हुए स्कूल की तीन छात्राएं समीप पी. डी. एस. भवन के पास पहुंच गई। भवन के चैनल गेट में विद्युत करेन्ट प्रवाहित था, जिसकी चपेट में यह तीनों छात्राएं आ गई। इस घटना में कुमारी वर्षा पिता विनोद कक्षा पहली की मृत्यु हो गई तथा कुमारी काजल पिता महेन्द्र तिवारी कक्षा पहली एवं कुमारी आरती पिता लालसाय कक्षा दूसरी घायल हो गई। दोनों बच्चियों का इलाज सिविल अस्पताल वाड्रफनगर में जारी है और वे खतरे से बाहर हैं।
- -एम्स में बनेगा क्रिटिकल केयर ब्लॉक, एक ही स्थान पर गंभीर रोगियों को मिलेंगी सभी सुविधाएंरायपुर। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने गुरुवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल ब्लॉक की आधारशिला रखी। लगभग 100 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 150 बैड के इस ब्लॉक में अति गंभीर रोगियों को एक ही स्थान पर सभी चिकित्सा सुविधाएं प्राप्त होंगी। इस अवसर पर डॉ. मांडविया ने भारतीय चिकित्सा प्रणाली को दुनिया की श्रेष्ठ चिकित्सा प्रणाली बताते हुए कहा कि अब चिकित्सकों को डेटा कंपाइलेएशन और मेटा डेटा के ऊपर शोध कर स्वयं में आत्मविश्वास का एक नया स्तर प्राप्त करना होगा।एम्स के गेट नंबर एक के पास स्थित आयुष बिल्डिंग के सामने सीसीएचबी की आधारशिला रखते हुए डॉ. मांडविया ने बताया कि इसकी मदद से प्रदेश के रोगियों को वृहद स्तर पर चिकित्सा सेवाएं प्राप्त होंगी। उन्होंने पोस्ट कोविड वातावरण में सरकार द्वारा चिकित्सा सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि अब जिला और ब्लॉक स्तर पर सभी चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने की कोशिश की जा रही है।एम्स के चिकित्सा शिक्षकों के साथ संवाद में उन्होंने कहा कि मंत्रालय प्रयास कर रहा है कि स्थापित एम्स के वरिष्ठ चिकित्सक अन्य एम्स में कुछ माह के लिए शिक्षण कार्य के लिए जाएं।उन्होंने कहा कि भारत में चिकित्सा एक पेशा नहीं बल्कि सेवा का माध्यम माना जाता है। कोविड काल में चिकित्सकों और पैरा मेडिकल स्टॉफ ने भारत के इस सेवा मॉडल को दुनिया के सामने प्रस्तुत कर एक नया गौरव हासिल किया है। उन्होंने कहा कि एम्स ने चिकित्सा सेवाओं के नए प्रतिमान स्थापित किए हैं जिसे आगे ले जाने की आवश्यकता है। डॉ. मांडविया ने चिकित्सा शिक्षकों का आह्वान किया कि वे शोध और नवोन्मेष की ओर ध्यान केंद्रित करें। भारतीय चिकित्सक दुनिया में सर्वश्रेष्ठ हैं, इस आत्मविश्वास के साथ वे दुनिया को एक नई दिशा प्रदान कर सकते हैं।छात्रों के साथ एक अन्य संवाद कार्यक्रम में उन्होंने नीट और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर पनप रही आशंकाओं का जवाब देते हुए कहा कि मंत्रालय का प्रयास है कि छात्रों को प्रतिस्पर्द्धी माहौल प्रदान किया जा सके जिससे वे देश के साथ विदेश में भी अपने सेवाएं प्रदान कर सकें। उन्होंने कहा कि आठ साल में मंत्रालय ने चिकित्सा शिक्षा की सीट्स दो गुना कर दी हैं। अगले तीन वर्ष में स्नातक के अनुरूप परा-स्नातक की सीट्स कर दी जाएंगी। 157 नए नर्सिंग कॉलेज खोलने की अनुमति प्रदान की गई है। इसके साथ ही नर्सिंग छात्रों के पाठ्यक्रम में विदेशी भाषाएं भी सम्मिलित करने की योजना है। उन्होंने कोविड काल में किए गए प्रयासों को भारत की समर्थ गाथा बताया और कहा कि यह सभी के सम्मिलित परिश्रम की पराकाष्ठा थी। शीघ्र ही उनकी एक किताब इस विषय पर आ रही है।इस अवसर पर सांसद (रायपुर) सुनील सोनी और सांसद (राज्यसभा) सरोज पांडेय भी उपस्थित थी। निदेशक प्रो. (डॉ.) नितिन एम. नागरकर ने बताया कि नए ब्लॉक में 150 बैड्स, आईसीयू, एचडीयू, जांच सुविधाएं और सीटी स्कैन जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसे कोविड जैसी महामारी के साथ पृथक रूप से भी प्रयोग किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि नए ब्लॉक से प्रदेश के रोगियों को काफी लाभ मिलेगा।
- दुर्ग / कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने प्रशासनिक दृष्टिकोण से श्री रोहित व्यास (भा.प्र.से.) आयुक्त नगर पालिक निगम भिलाई को अपने कार्यों के साथ-साथ अपर कलेक्टर के रूप में नोडल अधिकारी के दायित्वों के निर्वहन हेतु अरिक्त प्रभार सौंपा है। आदेशानुसार श्री व्यास को सौंपे गए कार्याें में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग दुर्ग, कोविड-19 के संक्रमण एवं रोकथाम एवं संपूर्ण प्रबंधन, सुपोषण अभियान, महिला एवं बाल विकास विभाग दुर्ग, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र दुर्ग, जिला दुर्ग के अंतर्गत सड़क निर्माण एवं मरम्मत कार्यों का पर्यवेक्षण शामिल है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।
-
दुर्ग /कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा प्रश्नों की जानकारी समय पर तैयार करने एवं भेजने हेतु श्री दीपक कुमार निकुंज संयुक्त कलेक्टर जिला कार्यालय दुर्ग को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। श्री दीपक कुमार निकुंज संयुक्त कलेक्टर जिला कार्यालय दुर्ग का मोबाईल नंबर 7646910755 एवं दूरभाष क्रं. 0788-2320118 है।
- - कलेक्टर ने बीएलओ, सुपरवाईजर और आरइओ को वीसी के माध्यम से दिए निर्देशदुर्ग / कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने आज विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बीएलओ, सुपरवाईजर और आरइओ द्वारा संपादित किए जा रहे निर्वाचन कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता का होता है, कार्य को गंभीरता से ले अधिकारी। बीएलओ, सुपरवाईजर स्तर के सभी कार्य मोबाईल एप से पूर्ण करना है घर-घर मतदाता सर्वे का कार्य 30 जुलाई तक पूर्ण किया जाना है। 2 अगस्त तक मतदाता सूची का प्रकाशन होना है। मतदाता सूची से नाम हटाने का कार्य अति सावधानी पूर्वक किया जाए वीआईपी श्रेणी के वोटरों का शत-प्रतिशत मार्किंग कर लिया जाए। वरिष्ठ नागरिक, ट्रांसजेंडर और दिव्यांगजनों का मतदाता सूची में नाम जोड़ने विशेष पहल किया जाए।विडियो काफ्रेंस के माध्यम से निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी अथवा सहायक निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी द्वारा घर-घर सर्वे कार्य हेतु बीएलओं का प्रशिक्षण/बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए गए। 02 अगस्त 2023 को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन होगा एवं 02 अगस्त 2023 व 04 अक्टूबर 2023 को प्रत्येक मतदान केन्द्र में, विशेष ग्राम सभा का आयोजन कर मतदाता सूची का वाचन किया जाएगा। इस दौरान ईआरओ कार्यालय तथा जिला स्तर पर स्वीप कार्ययोजना के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम आयोजित कर मतदाता सूची वाचन होगा। यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी भी स्थिति में मतदान योग्य किसी भी मतदाता का नाम न छूटे। 10 जुलाई 2023 तक दैनिक रूप से ऐरोनेट के लंबित आवेदनों का निराकरण अनिवार्यतः किया जाएगा। नाम विलोपन की कार्यवाही फार्म 7 द्वारा की जाएगी। मृत्यु को छोड़कर अन्य कारणों से विलोपन पर नियमानुसार नोटिस जारी होगी एवं मृत्यु की स्थिति में मृत्यु प्रमाण पत्र अथवा निकट संबंधी साक्ष्य लिया जाएगा। बीएलओ व बीएलओ सुपरवाईजर के पद रिक्त होने की स्थिति में 15 दिवस के भीतर नियुक्ति की जाएगी। दावा आपत्ति के दौरान प्रत्येक सप्ताह 9, 10, 11, 11ए, व 11बी सूची ईआरओ ऑफिस में चस्पा किया जाएगा। एवं विशेष शिविर दिवसों (12, 13, 19 व 20 अगस्त) का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.के. दुबे, संयुक्त कलेक्टर श्री गोकुल रावटे एवं सभी एसडीएम भी मौजूद थे।
- - त्वरित निराकरण के लिए अधिकारी ने आयोग को दिया धन्यवाददुर्ग / छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग मुख्यालय रायपुर में विचाराधीन जनशिकायतों का सुनवाई 04 जुलाई एवं 05 जुलाई 2023 को किया गया। दो दिनों में कुल 14 पिछड़ा वर्ग के लोगों द्वारा प्रस्तुत किए गए शिकायतों का सुनवाई किया गया एवं अधिकांश शिकायतों एवं विवादों का निराकरण पक्षकारों को समझा बुझाकर समझौता कराकर किया गया। एक प्रकरण डॉक्टर लोकेश कुमार वर्मा पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ कार्यालय पशु चिकित्सा कसडोल के द्वारा डॉक्टर एस पी सिंह उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं बलौदाबाजार के विरुद्ध मांसिक व आर्थिक रूप से प्रताड़ित किए जाने के संबंध में था एवम् आवेदक को माह सितंबर 2022 से अप्रैल 2023 तक वेतन भुगतान अनावेदक द्वारा नहीं किए जाने के संबंध में था दोनों अधिकारियों को उनके पदीय कर्तयो का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने का हिदायत दिया गया तदनुसार आवेदक का आठ माह का बकाया वेतन भुगतान करने का आदेश अनावेदक द्वारा आयोग के समक्ष दिया गया। आवेदक एवं अनावेदक दोनो के उनके विवाद का त्वरित निराकरण होने पर आयोग में उपस्थित होकर धन्यवाद ज्ञापित किए। एक अन्य प्रकरण नरेश कुमार धीवर ग्राम पलारी जिला बलौदाबाजार जो की पेटी कांट्रेक्टर का राकेश मीरी निवासी गुड़ियारी के खिलाफ निष्पादित निर्माण कार्य का भुगतान नहीं किए जाने के संबंध में था दोनो पक्षकारों को समझाकर आवेदक के मांग राशि को कुछ कम कर एवं अनावेदक द्वारा देयराशि को कुछ बड़ाकर मध्यबिंदु अपनाने का सलाह दिया गया जिससे दोनो पक्षकार सहमत हुए एवं प्रकरण का इस प्रकार निराकरण किया गया। एक अन्य प्रकरण अजय यादव, गेंदलाल निषाद, ललित देवांगन, आदित्य यादव जो प्रयास आवासी विद्यालय रायपुर के शिक्षक है जिनके द्वारा शैक्षणिक कार्य की राशि का भुगतान कोचिंग एकेडमी के संचालक द्वारा नहीं किए जाने के संबंध में था जिस पर सहायक संचालक आदिम जाति कल्याण विभाग रायपुर एवं कलेक्टर रायपुर से जानकारी प्राप्त किया गया। बताया गया कि कोचिंग सेंटर को शिक्षकों के वेतन के लिए देयक पास कर दिया गया है जिस पर कोचिंग सेंटर के संचालक द्वारा 12 जुलाई 2023 तक आवेदकों के लंबित वेतन भुगतान का लिखित आश्वासन दिया गया। इसी प्रकार अन्य शिकायतों का त्वरित निराकरण करने के लिए आयोग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। दोनो दिनों की सुनवाई के दौरान आयोग के अध्यक्ष श्री थानेश्वर साहू, उपाध्यक्ष (राज्य मंत्री दर्जा) श्री आर. एन. वर्मा , सदस्य श्री महेश चंद्रवंशी, श्रीमती किरण सिन्हा, आयोग के सचिव श्री बीरू कुमार साहू, अनुसंधान अधिकारी श्रीमती अनिता डेकाटे उपस्थित रहे।
- दुर्ग /कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग मंत्रालय द्वारा जारी दिशानिर्देशों के तहत वज्रपात और आकाशीय बिजली से बचाव एवं राहत व्यवस्था के संबंध में जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) तथा तहसीलदार दुर्ग, धमधा, पाटन, बोरी, अहिवारा एवं भिलाई 03 को परिपत्र जारी किया है। वज्रपात और आकाशीय बिजली से बचाव के लिए जारी परामर्श में कहा गया है कि भारत में बिजली की चमक प्री-मानसून सीजन के दौरान और दक्षिण पश्चिम मानसून के दौरान तीव्र आंधी और बिजली के साथ शुरू होती है। बिजली आमतौर पर दिन के दूसरे पहर के दौरान विशेष रूप से देर दोपहर या शाम को गिरती है। जिसके आवश्यक प्रबंधन के लिए उचित उपाय करने की सलाह दी गई है।वज्रपात और आकाशीय बिजली से बचाव के तहत एक सुनियोजित संचार रणनीति के आधार पर जागरूकता अभियान चलाने तथा जिले और स्थानीय स्तर पर आईईसी गतिविधियों की योजना बनाने कहा गया है। स्थानीय अधिकारी, प्रभावित आबादी से अपनी निकटता के कारण संदेशों के अंतिम छोर तक पहुँच को सुनिश्चित करने के लिए सबसे अच्छी स्थिति में होते हैं। जिसके लिए अधिकारी दामिनी जैसे बिजली की पूर्व चेतावनी मोबाइल ऐप्स को बढ़ावा दें। समाज के कमजोर और संवेदनशील वर्गों कृषि श्रमिकों, महिलाओं, बच्चों, गरीब बुजुर्गों और अलग-अलग दिव्यांगों के लिए सुरक्षा युक्तियों और क्या करें और क्या न करें की विशेष सूची बनाएं। पशु और पशुधन सुरक्षा के लिए क्या करें और क्या न करें की अलग सूची भी बनाएं। क्या करें और क्या न करें का स्थानीय भाषा में प्रचार-प्रसार करें। नियमित पारस्परिक संचार गतिविधियों का संचालन करें, संवेदनशील आबादी को उनकी स्थानीय भाषा में सुरक्षा युक्तियों का प्रदर्शन करें, बड़े पैमाने पर आईईसी उपकरणों और सामग्री फ्लायर्स, कैलेंडर, कॉमिक बुक का उपयोग करें। आरडब्ल्यूए, नगरीय निकायों, पंचायती राज संस्थानों, आंगनबाडिय़ों, स्थानीय समुदायों को मजबूत करें और शामिल करें। बैनर, पोस्टर, होर्डिंग आदि का उपयोग करके घर-घर अभियान चलाएं, दिव्यांगों के लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें, आकाशीय बिजली से पीड़ितों के लिए आवश्यक उपचार सामग्री की व्यवस्था करें और जरूरत पडऩे पर पीड़ितों को अस्पताल भेजने की व्यवस्था करें।वज्रपात और आकाशीय बिजली: क्या करेंबाहर बिजली के संपर्क से बचने के लिए, सुरक्षा के लिए और जोखिम को कम करने कुछ आवश्यक सुझाव दिए गए है। जिसमें घर के बाहर की गतिविधियों में भाग लेने से पहले मौसम के पूर्वानुमान की जांच करें। यदि आप गरज और बिजली देखते हैं, तो 30 मिनट के लिए घर के अंदर रहें। प्रतिकूल मौसम के दौरान विशेष रूप से कृषि क्षेत्र में काम करने, मवेशियों को चराने, मछली पकड़ने और नाव चलाने या सामान्य यात्रा के लिए घर से बाहर न निकलें। गर्जना के समय सुरक्षित आश्रय के अंदर रहें। धातु की चादर के साथ धातु संरचनाएं और निर्माण से बचें। सुरक्षित आश्रयों में घर, कार्यालय, शॉपिंग सेंटर, और बंद खिड़कियों वाले हार्ड-टॉप वाहन शामिल हैं। यदि आप आस-पास कोई सुरक्षित आश्रय नहीं होने के कारण बाहर फंस गए हैं, तो तुरंत पहाडिय़ों, पहाड़ की चोटियों या चोटियों जैसे ऊंचे क्षेत्रों से दूर हो जाएं। यदि आप किसी खुले क्षेत्र में फंस गए हैं, तो अपने आप को खतरे से दूर करने के लिए शीघ्रता से कार्य करें। आदर्श रूप से, निचले इलाके में एक आश्रय खोजें और सुनिश्चित करें कि चुने गए स्थान में बाढ़ आने की संभावना नहीं है। झुनझुनी के साथ आपकी गर्दन के पीछे खड़े बाल संकेत कर सकते हैं कि बिजली आने वाली है। तालाबों, झीलों और अन्य जल निकायों से तुरंत बाहर निकलें और उनसे दूर रहें। पेड़ व पहाड़ी चोटियों एवं बिजली का संचालन करने वाली सभी उपयोगिता लाइनों और वस्तुओं टेलीफोन, बिजली, धातु की बाड़ी, ओवरहेड तार, रेल-सड़क की पटरियां, पवन चक्कियां से दूर रहें। रबर-सोल वाले जूते और कार के टायर बिजली गिरने से सुरक्षा प्रदान नहीं करते हैं। यदि आप तूफान के दौरान एक समूह में हैं, तो जोखिम कम करने के लिए पर्याप्त दूरी बनाए रखें। पेड़ की लकड़ी या किसी अन्य मलबे को हटा दें जो उड़ सकता है और दुर्घटना का कारण बन सकता है।वज्रपात और आकाशीय बिजली: क्या न करेंस्नान न करें बर्तन न धोएं या स्थिर या बहते पानी के साथ कोई अन्य संपर्क न करें। ऐसा इसलिए है क्योंकि बिजली किसी बिल्डिंग की प्लम्बिंग और धातु के पाइपों से गुजर सकती है। कॉडेड फोन व किसी धातु के तार सहित बिजली के उपकरणों का उपयोग न करें। कॉडेंड फोन और अन्य बिजली के उपकरणों का उपयोग करने से बचें, जो बिजली का संचालन कर सकते हैं। हालांकि, तूफान के दौरान ताररहित फोन का उपयोग करना सुरक्षित है। कम्पेटिबल, मोटरसाइकिल और गोल्फ कार्ट जैसे खुले वाहनों से बचें। खुली संरचनाओं व स्थानों जैसे बरामदे, खेल के मैदान, गोल्फ कोर्स, पार्क और खेल के मैदान, तालाब, झील, स्विमिंग पूल और समुद्र तटों से बचें।यात्रा पर क्या करें और क्या न करेंबाहरी गतिविधियों से पहले मौसम के पूर्वानुमान की जांच करें। यदि तूफान का पूर्वानुमान या चेतावनी है, तो यात्रा या बाहरी गतिविधियों को स्थगित कर दें। गर्जना के दौरान, खुले वाहनों जैसे कन्वर्टिबल, मोटरसाइकिल और गोल्फ कार्ट से बचें। पोर्च, बेसबॉल डगआउट और स्पोर्ट्स एरेनास जैसी खुली संरचनाओं से बचना सुनिश्चित करें और खुली जगहों जैसे गोल्फ कोर्स, पार्क, खेल के मैदान, तालाब, झील, स्विमिंग पूल और समुद्र तटों से दूर रहें। आकाशीय बिजली को आकर्षित करने वाली साइकिल, मोटरसाइकिल या कृषि वाहनों से दूर रहें। अगर नौका विहार या तैराकी कर रहे हैं तो जितनी जल्दी हो सके जमीन पर उतर जाएं और सुरक्षित स्थान पर शरण लें। तूफान या गर्जना के दौरान, मदद आने तक या तूफान के गुजर जाने तक अपने वाहन में ही रहें। यदि आप धातु को अंदर नहीं छू रहे हैं तो धातु की छत सुरक्षा प्रदान करेगी। खिड़की बंद होनी चाहिए और वाहन को पेड़ों और बिजली की लाइनों से दूर पार्क करना चाहिए। जंगली क्षेत्र विशेष रूप से वन क्षेत्र से निकलकर खुले मैदान की ओर जाएं। बिजली गिरने से जंगल में आग लगने की संभावना होती है।आकाशीय बिजली: प्राथमिक उपचारबिजली गिरने से पीड़ितों को पेशेवर चिकित्सा की प्रतीक्षा करते समय प्राथमिक उपचार देकर उनकी जान बचाई जा सकती है। यह देखने के लिए जांचना आवश्यक है कि क्या पीड़ित सांस ले रहा है और उसके दिल की धड़कन चल रही है। नाड़ी की जांच करने के लिए सबसे अच्छी जगह कैरोटीड धमनी है जो आपकी गर्दन पर सीधे आपके जबड़े के नीचे पाई जाती है। यदि पीड़ित सांस नहीं ले रहा है, तो तुरंत मुंह से मुंह में पुनर्जीवन शुरू करें। यदि पीड़ित की नब्ज नहीं धड़कती है, तो कार्डियक कंप्रेशन (सीपीआर) भी शुरू करें। जांच किया जाए कि क्या बिजली गिरने से बचे व्यक्ति की हड्डियां टूट गई हैं। जिससे पक्षाघात या रक्तस्राव की बड़ी जटिलताएं हो सकती हैं। पीड़ित और बचाने वाले दोनों व्यक्तियों को लगातार हो रहे बिजली के खतरे से अवगत रहना चाहिए। यदि पीड़ित उच्च जोखिम वाले क्षेत्र में स्थित है, तो पीड़ित को तुरंत सुरक्षित स्थान पर ले जाना चाहिए। बिजली की चपेट में आने वाले लोगों को छुने से कोई बिजली का खतरा नहीं होता है और उन्हें सुरक्षित रूप से संभाला जा सकता है। टूटी हुई हड्डियों, सुनने और देखने की हानि की जाँच किया जाना चाहिए। बिजली गिरने के पीड़ित व्यक्ति को जलने, झटके और कभी-कभी कुंद आघात की अलग-अलग डिग्री हो सकती है। चोट की जाँच करें, यदि आवश्यक हो तो व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल ले जाएं। हेल्पलाइन नंबर 1078 पर कॉल करें और सटीक स्थान पर पहुंचने के लिए सही दिशा बताएं एवं पीड़ित की स्थिति के बारे में जानकारी दें। यदि संभव हो तो बिजली से पीड़ित व्यक्ति को अस्पताल ले जाएं।क्या न करेंप्रतिकूल मौसम के दौरान विशेष रूप से कृषि क्षेत्र में काम करने, मवेशी चराने, मछली पकडऩे और नाव चलाने के लिए बाहर न जाएं। यदि आप वन क्षेत्र में हैं, तो छोटे पेड़ों के नीचे शरण लें। बिजली या टेलीफोन के खंभों या पेड़ों के नीचे शरण न लें। ये बिजली को आकर्षित करते हैं। धातु की वस्तुओं का उपयोग न करें और बाइक, बिजली या टेलीफोन के खंभे, तार की बाड़, मशीन आदि से दूर रहें। यदि आप एक खुले मैदान या आउटडोर में काम कर रहे हैं और आपके पास सुरक्षित स्थान पर आश्रय लेने के लिए पर्याप्त समय नहीं है, अपने सिर को टक करके गेंद जैसी स्थिति में झुके और जमीन से कम से कम संपर्क के साथ अपने कानों पर हाथ रखें और अपने आप को एक छोटा लक्ष्य बनाएं। बिजली चमकने के दौरान कभी भी मोबाईल फोन का इस्तेमाल न करें। लोहे की छड़ वाले छाते का प्रयोग न करें।घर पर या इनडोर हेतु भले ही बिजली के तूफान के दौरान आपके घरों, कार्यालयों, शॉपिंग सेंटर जैसे आश्रयों को सुरक्षित माना जाता है, फिर भी एक व्यक्ति जोखिम में हो सकता है। खुद को सुरक्षित रखने के लिए यहां कुछ टिप्स दिए गए हैं। संचार के विभिन्न माध्यमों द्वारा अपडेट और चेतावनी निर्देशों हेतु स्थानीय मीडिया की निगरानी करते रहें। घर के अंदर रहें और यदि संभव हो तो यात्रा से बचें। गरजना के दौरान दरवाजे, खिड़कियां, बरामदे और कंक्रीट के फर्श, फायरप्लेस, चूल्हा चिमनी, बाथटब या किसी भी अन्य बिजली के कंडक्टर से दूर रहें। कम्प्यूटर, लैपटॉप, गेम सिस्टम, वॉशर, ड्रायर, स्टोव, या बिजली के आउटलेट से जुड़ी किसी भी चीज जैसे इलेक्ट्रिकल उपकरणों को अनप्लग करें, क्योंकि मुख्य विद्युत आपूर्ति आकाशीय बिजली के तूफान के दौरान विद्युत लहर का संचालन कर सकती है। खिड़कियां और दरवाजे बंद करें और अपने घर के बाहर वस्तुओं को सुरक्षित करें। सुनिश्चित करें कि बच्चे और पालतू जानवर अंदर रहें।
-
-सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना छत्तीसगढ़ राजपत्र में प्रकाशित
रायपुर। राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा श्री त्रिभुवनेश्वर शरण सिंहदेव को छत्तीसगढ़ राज्य का उप मुख्यमंत्री नियुक्त करने के संबंध में जारी अधिसूचना आज छत्तीसगढ़ राजपत्र में प्रकाशित कर दी गई है।अधिसूचना के अनुसार छत्तीसगढ़ के राज्यपाल द्वारा मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की सलाह पर श्री त्रिभुवनेश्वर शरण सिंहदेव को छत्तीसगढ़ राज्य का उप मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया है। - रायपुर । खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा रायपुर जिले में संचालित गैर आवासीय हॉकी, तीरंदाजी, फुटबॉल (बालिका) एवं एथलेटिक्स अकादमी हेतु खिलाड़ियों का चयन ट्रायल का आयोजन किया जा रहा है जिसमे फुटबॉल (बालिका) एवं तीरंदाजी खेल का दिनांक 11 जुलाई 2023 तथा हॉकी एवं एथलेटिक्स खेल का 12 जुलाई 2023 को स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कोटा रायपुर एवं सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हॉकी मैदान रायपुर में किया जावेगा। चयन ट्रायल में सम्मिलित होने हेतु स्थानीय खिलाड़ी ऑनलाइन पंजीयन से कर सकते हैं।
- रायपुर / राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन से आज राजभवन में छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री त्रिभुवनेश्वर शरण सिंहदेव ने सौजन्य भेंट की और राज्य से जुडे़ विषयों पर चर्चा की।
- -संजय ने बुनकर के काम से मजबूत की अपनी आर्थिक स्थितिरायपुर। छत्तीसगढ़ की ग्रामीण अर्थव्यवस्था में हाथकरघा उद्योग का रोजगार प्रदान करने की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थान है। राज्य में यह उद्योग हाथकरघा बुनाई के परम्परागत धरोहर को अक्षुण्ण बनाये रखने के साथ ही बुनकर समुदाय के सामाजिक, सांस्कृतिक परंपराओं को प्रतिबिंबित करता है। हाथकरघा उद्योग एक मुख्य कुटीर उद्योग के रूप में स्थापित है। हाथकरघा उद्योग में रोजगार की विपुल संभावनाओं और हाथकरघा बुनाई की समृद्ध परम्परा, हाथकरघा बुनकरों और हाथकरघा उद्योग को और अधिक बढ़ावा देने के लिये शासन द्वारा विभिन्न योजनाएं एवं कार्यक्रम संचालित की जा रही है।सार्वजनिक उपक्रमों में लगने वाले वस्त्र एवं रेडिमेड गारमेंट की पूर्ति छत्तीसगढ़ के बुनकरों के द्वारा उत्पादित हाथकरघा, खादी से वस्त्रों का क्रय करने का अनुरोध सभी विभागों से महाप्रबंधक छत्तीसगढ़ राज्य में हाथकरघा विकास एवं विपणन सहकारी संघ मर्यादित ने किया है। विभागों को वस्त्र प्रदाय के लिए छत्तीसगढ़ राज्य हाथकरघा विकास एवं विपणन सहकारी संघ मर्यादित को नोडल एजेंसी अधिकृत किया गया है। छत्तीसगढ़ राज्य हाथकरघा विकास एवं विपणन सहकारी संघ मर्यादित रायपुर से शासकीय वस्त्र क्रय के लिये भण्डार क्रय नियम में आवश्यक प्रावधान किये गये है।पूरे छत्तीसगढ़ के साथ ही महासमुंद ज़िले में सैकड़ों परिवार बुनकर एवं महिलाओं को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से बुनाई एवं सिलाई के माध्यम से रोजगार मिल रहा है। पड़ोसी राज्य ओड़िशा के अलावा महासमुंद जिले के कुछ हिस्सों में भी संबलपुरी साड़ी का उत्पादन किया जाता है। सरायपाली क्षेत्र के ग्राम अमरकोट, कसडोल सहित कई गांवों के बुनकर परिवार मिलकर हाथ से बुनाई कर संबलपुरी साड़ी बनाने का काम करते है।सरायपाली के ग्राम सिंघोड़ा के संजय मेहेर 40 साल से यह परम्परागत व्यवसाय का कार्य कर रहे। उन्होंने पढ़ाई के दौरान 14 वर्ष की उम्र से बुनकर का काम शुरू किया था। आज उन्हें अपने इस काम में महारथ हासिल है। वे अपने इस बुनकर काम को बखूबी कर अपनी आर्थिक स्थिति पहले से बहुत मज़बूत कर ली है। वह कहते है कि अपने बुनकर के हुनर से ज़मीन, मकान बनवा लिया है। उनके दादा और पिताजी भी इसी कार्य से जुड़े थे। तब वह ओड़िया साड़ी दो नग टाई-डाई साड़ी बुनकर घूम-घूम कर शहर, गांव और देहात में बेचा करते थे।अब वह 1000 से 10000 टाई-डाई तक की विभिन्न डिजाइन की हाथ से बुनी संबलपुरी साड़ी बनाने का काम करते है। इस प्रक्रिया से साड़ी बनने तक एक सप्ताह तक का समय लग जाता है। हाथ से बनी संबलपुरी साडिय़ों हजारों रुपए में बाजार में बिकती है। आज पहले के मुक़ाबले साड़ी की क़ीमत अच्छी मिल रही है। आज 2500-3000 तक एक साड़ी पर आसानी से मिल जाते है। अब कही शहर,गांव में बिक्री के लिए नहीं घूमना पड़ता। आसानी से यही से बिक जाती है। अब यह कला न केवल सरायपाली के लोगों के जीविकोपार्जन का साधन है, बल्कि एक पूरे इलाके की अलग पहचान भी बन गया है।
-
बिलासपुर/जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवाओं से मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना अंतर्गत आवेदन आमंत्रित किया गया है। इस योजना के तहत शिक्षित युवक-युवतियों को विनिर्माण उद्यम हेतु रू. 25 लाख, सेवा हेतु रू. 10 लाख एवं व्यवसाय हेतु रू. 2 लाख का ऋण बैंकों के माध्यम से दिया जाएगा। इसके लिए आवेदक को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी तथा न्यूनतम आठवीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। सामान्य वर्ग के पुरूष आवेदक की आयु आवेदन दिनांक को 18 से 35 वर्ष के मध्य तथा शेष वर्ग हेतु अधिकतम आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट दी जाएगी। आवेदक की वार्षिक आय रू. 3 लाख से अधिक नहीं होना चाहिए।
इच्छुक आवेदक निर्धारित आवेदन पत्र निःशुल्क जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, न्यू कंपोजिट बिल्डिंग, प्रथम तल से प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत सामान्य वर्ग को बैंक द्वारा स्वीकृत परियोजना लागत का 10 प्रतिशत अधिकतम 1 लाख रूपए तक, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, महिला, दिव्यांग, भूतपूर्व सैनिक, नक्सल प्रभावित आवेदक को बैंक द्वारा स्वीकृत परियोजना लागत का 15 प्रतिशत अधिकतम 1.50 लाख रूपए तक एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के आवेदकों को 25 प्रतिशत अधिकतम रू. 1.50 लाख तक के मार्जिन मनी अनुदान की पात्रता होगी। इस हेतु आवेदन पत्र 15 जुलाई तक मुख्य महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, न्यू कंपोजिट बिल्डिंग, प्रथम तल में जमा कर सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए प्रबंधक श्री सुनील पाण्डेय मो. नं. 7898609895 एवं श्री नरेंद्र साहू मो. नं. 8319989622 और कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 07752-250082 पर संपर्क कर सकते हैं। -
निगम आयुक्त रोहित व्यास ने बैठक लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश
भिलाई नगर/ नगर निगम आयुक्त रोहित व्यास ने आज अधिकारियों की बैठक लेकर वृक्षारोपण की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। भिलाई शहर में हरियाली लाने के लिए वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा जिसकी शुरुआत 9 जुलाई से होगी, इस दिन अभियान चलाकर पौधे लगाए जाएंगे। वृक्षारोपण के लिए स्थल का चयन करते हुए सभी जोन क्षेत्रों में गड्ढे करना प्रारंभ कर दिया गया है। इस वर्ष 10000 से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। आंगनबाड़ी केंद्रों, अस्पताल परिसर, थाना परिसर, कॉलोनियों में, स्कूल परिसर में, तालाबों में, सड़क किनारे, उद्यानों में एवं रिक्त स्थानों आदि का चयन पौधारोपण के लिए किया गया है। नेशनल हाईवे के किनारे तथा सड़क किनारे एक थीम में प्लांटेशन लगाने की तैयारी की जा रही है। नगर पालिक निगम भिलाई की अपील है कि 9 जुलाई को रिक्त स्थानों पर पौधारोपण कर शहर में हरियाली लाने का प्रयास करें। पौधारोपण के साथ ही इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी एवं संरक्षण की जिम्मेदारी भी आवश्यक है। इसके अलावा बैठक में आयुक्त ने वेंडिंग जोन की प्रगति, स्वच्छ सर्वेक्षण की तैयारियों, सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालय की जानकारी, चौक चौराहों एवं बाजार क्षेत्रों का सौंदर्यीकरण, मुख्यमंत्री मितान योजना, मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना, श्री धनवंत्री मेडिकल योजना, गोधन न्याय योजना, आयुष्मान कार्ड योजना, बेरोजगारी भत्ता, सड़कों के मरम्मत की जानकारी, मुख्यमंत्री घोषणा के कार्यों की जानकारी, अनाधिकृत विकास के नियमितीकरण आदि के संबंध में अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा की। आज की बैठक में जोन आयुक्त राजेंद्र नायक, येशा लहरे, अमिताभ शर्मा, पूजा पिल्ले एवं खिरोद्र भोई, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा, भवन अनुज्ञा अधिकारी हिमांशु देशमुख, नोडल अधिकारी प्रीति सिंह एवं कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता एवं उप अभियंता तथा विभाग प्रमुख आदि मौजूद रहे। -
दीवाली के पहले शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर धमतरी ब्लॉक में मनाई जाएगी पानी की दीवाली
रायपुर / संभाग आयुक्त डॉ. संजय अलंग ने आज लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में डॉ. अलंग ने रायपुर संभाग में जल जीवन मिशन अंतर्गत चल रहे कार्याें और पेय जल व्यवस्था की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने संभाग के जिलों के अधिकारियों से जिले में चल रहे जल जीवन मिशन के कार्यो के संबंध में चर्चा की और योजना के लक्ष्य को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए साथ ही उन्होंने जल जीवन मिशन अंतर्गत हर घर नल कनेक्शन सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया ।
बैठक में संभागायुक्त ने रायपुर संभाग अंतर्गत सभी जिलों के कार्यों की समीक्षा की उन्होंने रायपुर, धमतरी, गरियाबंद और महासमुंद जिले के प्रदर्शन को सहराते हुए अपनी खुशी जाहिर की साथ ही बालौदाबाजार जिले का प्रदर्शन राज्य के औसत प्रदर्शन से कम होने पर नाराज़गी भी व्यक्त की। उन्होंने बैठक में अधिकारियों की सहराना करते हुए कहां यह अच्छी बात है कि सभी जिलों ने टेंडर के कार्य लगभग पूर्ण कर लिए है और इसलिए हम इस बैठक में टेंडर और ठेकेदारों की नहीं बल्की वास्तविक कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने पानी की पाइप लाईन, प्लेटफार्म के निर्माण और कांक्रिट की गुणवक्ता पर विशेष ध्यान देने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। डॉ. अलंग ने बैठक में समीक्षा करते हुए पानी टंकी की निर्माण की गति धीमी होने पर नाराज़गी दिखाई साथ ही धीमे निर्माण के कारणों की समीक्षा कर अधिकारियों को कार्य पूर्ण करने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए।
संभाग आयुक्त डॉ अलंग ने बैठक में अधिकारियों से चर्चा करते हुए यह बताया कि जल जीवन मिशन का उद्देश्य केवल हर घर तक पानी पहुंचना ही नहीं बल्की घरों में जल संग्रहण के आदत को भी खत्म करना है। उन्होंने बैठक में धमतरी ब्लॉक में 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण होने पर खुशी जाहिर कर अधिकारियों के प्रदर्शन को सराहा। साथ ही दीपावली के पूर्व लक्ष्य को शत् प्रतिशत पूरा कर ब्लॉक के हर घर में नल कनेक्शन उपलब्ध कराने की सफलता को "पानी की दीवाली" थीम के साथ उत्सव के रूप में मनाने का सुक्षाव दिया। उन्होंने संभाग के सभी जिलों में हर घर नल कनेक्शन पहुंचाने 80 से 90 प्रतिशत पूर्ण हुए कार्याें को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। -
दुर्ग/समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों की शारीरिक समस्याओं को कम करने एवं उनकी गतिशीलता में वृद्धि करने हेतु दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के प्रावधानों के अनुसार जिले के समस्त विकास खण्डों में शल्य क्रिया एवं कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण वितरण हेतु चिन्हांकन, मूल्यांकन तथा परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में 05 जुलाई 2023 को शासकीय माध्यमिक शाला जेवरा, वि.ख. दुर्ग में चिन्हांकन, मूल्यांकन, परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। उक्त आयोजित शिविर में कुल 103 दिव्यांगजनों का चिन्हांकन, परीक्षण किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग श्रीमती पुष्पा भुनेश्वर यादव, जनपद पंचायत अध्यक्ष दुर्ग श्री देवेन्द्र देशमुख, सरपंच श्री प्रशांत गौतम, सदस्य जनपद पंचायत दुर्ग श्रीमती मनीषा वैष्णव, श्रीमती हीरामणी देशमुख तथा उपसंचालक, समाज कल्याण विभाग दुर्ग श्री कमलेश कुमार पटेल, समाज शिक्षा संगठक श्रीमती अंजलि भगत, तथा नोडल अधिकारी श्री जन्तराम ठाकुर एवं स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. विपिन जैन, डॉ. मरकाम, डॉ. कोसरिया व उनकी टीम के साथ-साथ विभागीय अधिकारी व कर्मचारीगण श्री विनय कुमार तिवारी, श्री अरुण वर्मा, श्री सोहन बंजारे, उपस्थित रहे।
-
दुर्ग / जिले में 1 जून से 5 जुलाई तक 154.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। कार्यालय कलेक्टर भू अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से अब तक सार्वाधिक वर्षा 249.6 मिमी पाटन तहसील में तथा न्यूनतम 48.0 मिमी. बोरी तहसील में दर्ज की गई है। इसके अलावा तहसील दुर्ग में 195.6 मिमी, तहसील धमधा में 90.9 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 165.0 मिमी और तहसील अहिवारा में 175.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई। 5 जुलाई को तहसील दुर्ग में 11.8 मिमी, तहसील धमधा में 21.2 मिमी, तहसील पाटन में 15.0 मिमी, तहसील बोरी में 2.0 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 10.0 मिमी और तहसील अहिवारा में 22.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
-
- भेड़सर गौठान के बाड़ी में लगाया जाएगा मक्का
दुर्ग/कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने रूरल इंडस्ट्रियल पार्क का निरीक्षण किया और वहां आजीविका गतिविधियों में संलग्न महिलाओं से बातचीत की। उन्होंने सभी जगहों पर जाकर क्रियान्वयन एवं निर्माणाधीन कार्यो का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने वहां बन रहे ब्रेड की गुणवत्ता का परीक्षण किया। साथ ही साफ सफाई करने के निर्देश दिए।
ढाबा रीपा का निरीक्षण- कलेक्टर ने महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) के तहत ढाबा में संचालित गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां बन रहे टी शर्ट का अवलोकन किया और वहां कार्यरत महिलाओं से बातचीत की। कलेक्टर ने महिलाओं से कार्य में आ रही परेशानियों एवं उनके कार्य के बारे में जानकारी ली। ढाबा में कार्यरत महिलाओं ने बताया कि ढाबा मंे 70 लोगों को रोजगार प्राप्त हो रहा है। टी शर्ट बनाने के लिए उन्हें एक महीने की ट्रेनिंग दी गई है। ढाबा में कपड़े की कटाई के लिए 10 लोग और सिलाई कार्य के लिए 70 लोगों को रखा गया है। ढाबा में गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग के लिए लगे 56 मशीनों का निरीक्षण किया। कार्य की मॉनिटरिंग करने के लिए एक सुपरवाईजर नियुक्त करने को कहा। साथ ही उत्पादित टी शर्ट को अधिक से अधिक विक्रय करने को कहा।
कलेक्टर ने गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग के लिए अधिक से अधिक रॉ मटेरियल उपलब्ध कराने की बात कही। उन्होंने एरिया के हिसाब से 6 बड़े कूलर लगाने, साफ सफाई कराने एवं समय पर वेतन दिए जाने की बात कही। कलेक्टर ने शौचालय निर्माण की धीमी गति पर बिल्डर पर नारजगी जताई और उसे शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने रीपा केन्द्र के रिक्त जगहों पर 200 छोटे एवं बड़े पौधे लगाने को कहा, ताकि रीपा केन्द्र के चारांे तरफ हरियाली हो सके। भविष्य में रीपा केन्द्र में रिव नैक टी शर्ट, पोलो टी शर्ट, स्पोर्ट्स और नॉर्मल बनियान का उत्पादन किया जाएगा।
भेड़सर गौठान का निरीक्षण- कलेक्टर ने भेड़सर गौठान का निरीक्षण किया। वहां उत्पादित होने वाले वर्मी कम्पोस्ट की विस्तार से जानकारी ली। कलेक्टर वहां कार्यरत महिला सदस्यों से चर्चा की । गौठान समिति के सदस्य ने बताया कि गौठान में 20 टंकी है, जिसमें से 80 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट उत्पादित किया जाता है। कलेक्टर ने अधिक से अधिक वर्मी कम्पोस्ट उत्पादित करने के लिए वहां उपस्थित सरपंच को कहा कि कोई भी एक जगह चिन्हित कर ले और सभी 20 वार्ड के लोग उस जगह पर गोबर लाकर डाले, जिससे 15 दिन गोबर बाहर रखने पर उसका मिथेन निकल जाएगा और फिर उसे वर्मी कम्पोस्ट बनाया जा सकता है। कलेक्टर ने भेड़सर गौठान को सुंदर बनाने के लिए वर्मी कम्पोस्ट के साथ-साथ बाड़ी में फसल तैयार करने को कहा। उन्होंने मक्का, दलहन, तिलहन एवं फलदार वृक्ष लगाने की बात कही। कलेक्टर ने मक्का के कार्य को शीघ्र चालू करने के निर्देश दिए। साथ ही कलेक्टर ने गनियारी में बाड़ी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जय गौरी महिला समूह के सदस्यों ने बताया कि 2 एकड़ में नेपियर घास लगाया गया है और 3 एकड़ में हल्दी एवं जिमीकंादा लगाया गया है।
कलेक्टर ने अंजोरा में प्लास्टिक जार की पहली खेप को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना- कलेक्टर ने अंजोरा में निर्मित प्लास्टिक बाटल, प्लास्टिक जार एवं बेकरी का निरीक्षण किया, जिसमें ब्रेड व पाव तैयार किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान प्लास्टिक जार के वाहन को हरी झण्डी दिखाकर भिलाई के लिए रवाना किया। इस उद्योग मेें प्रतिदिन 6 हजार प्लास्टिक जार तैयार किया जाता है। 17 रूपए प्रति नग के हिसाब से बाजार में बेचा जा रहा है। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मच्छरों एवं मक्खियों से बचाने के लिए खिड़कियों में नेट लगाने को कहा। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री अश्वनी देवांगन के साथ रीपा से संबंधित अधिकारी मौजूद थे। -
दुर्ग / ग्राम पंचायत चिखली के शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन ओम साईं बाबा महिला स्व सहायता समूल ग्राम चिखली द्वारा किया जा रहा था। जिसे न्यायालयीन आदेश के तहत् निरस्त कर ग्राम पंचायत चिखली के राशन कार्डधारियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए उक्त दुकान को ग्राम पंचायत सिरसााखुर्द के शासकीय उचित मूल्य दुकान क्रं0 432001021 के संचालनकर्ता संस्था अध्यक्ष आदिशक्ति सह. प्राथमिक उपभोक्ता भण्डार मर्यादित सिरसाखुर्द को आगामी आदेश पर्यन्त तक सिरसाखुर्द के साथ-साथ चिखली के शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालन का दायित्व अस्थाई रूप से सौंपा गया है।
एसडीएम दुर्ग के आदेशानुसार आज राजस्व विभाग एवं खाद्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा उक्त शासकीय उचित मूल्य की दुकान का ताला तोड़कर आदिशक्ति सहकारी प्राथमिक उपभोक्ता भंडार मर्यादित को हस्तांतरित किया गया है। कार्यावाही में नायब तहसीलदार किशोर कुमार वर्मा, सहायक खाद्य अधिकारी श्री सुरेश साहू, खाद्य निरीक्षक श्रीमती दीपा वर्मा, सहायक प्रोगामर श्री संदीप हलधर शामिल थे।