- Home
- देश
-
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने आज इलाहाबाद उच्च न्यायालय के उत्तर प्रदेश सरकार को अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण के बिना शहरी स्थानीय निकाय चुनाव कराने का निर्देश देने वाले आदेश पर रोक लगा दी।
योगी आदित्यनाथ सरकार ने पिछले सप्ताह उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देते हुए सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी। उच्च न्यायालय ने राज्य में अन्य पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षण के बिना शहरी स्थानीय निकाय चुनाव करवाने के लिए कहा गया था।इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ ने कहा था कि जब तक राज्य सरकार, सर्वोच्च न्यायालय की अनिवार्य तीन शर्तों को सभी तरह से पूरा नहीं कर लेती तब तक शहरी स्थानीय निकाय चुनाव में पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षण नहीं दिया जाएगा।चूंकि इस प्रक्रिया में समय लग सकता है, इसलिए उच्च न्यायालय ने निकाय चुनाव तुरंत कराने का निर्देश दिया था।उत्तर प्रदेश सरकार ने उच्च न्यायालय के आदेश के एक दिन बाद तीन शर्तों के आधार पर अन्य पिछड़ा वर्ग आरक्षण के लिए सर्वेक्षण करने के वास्ते पांच सदस्यीय आयोग का गठन किया था।ट्रिपल टेस्ट या तीन शर्तें उच्चतम न्यायालय ने निर्धारित की हैं। इसके अंतर्गत राज्य सरकार को प्रदेश में स्थानीय निकायों में पिछड़ेपन की प्रकृति और प्रभावों की जांच के लिए एक पैनल बनाने की आवश्यकता है। आयोग की सिफारिशों के अनुसार प्रत्येक स्थानीय निकाय के लिए आवश्यक आरक्षण अनुपात तय किया जाए जिससे आरक्षण सीमा का उल्लंघन न हो। इसके अलावा यह आरक्षण अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित कुल सीटों के 50 प्रतिशत से अधिक नहीं होना चाहिए। - नयी दिल्ली। सरकार ने बुधवार को 19,744 करोड़ रुपये के व्यय के साथ राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन को मंजूरी दे दी। इस पहल का मकसद देश को ऊर्जा के स्वच्छ स्रोत के उत्पादन का वैश्विक केंद्र बनाना है। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन को मंजूरी दे दी है।’’मिशन के लिये शुरुआती खर्च 19,744 करोड़ रुपये है। इसमें हरित हाइड्रोजन की तरफ बदलाव को रणनीतिक हस्तक्षेप (साइट) कार्यक्रम के लिये 17,490 करोड़ रुपये, पायलट परियोजनाओं के लिये 1,466 करोड़ रुपये, अनुसंधान एवं विकास के लिये 400 करोड़ रुपये तथा मिशन से जुड़े अन्य कार्यों के लिये 388 करोड़ रुपये निर्धारित किये गये हैं।नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय योजना के क्रियान्वयन को लेकर दिशानिर्देश तैयार करेगा।मिशन के तहत 2030 तक देश में लगभग 1,25,000 मेगावॉट की संबद्ध नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता वृद्धि के साथ प्रतिवर्ष कम-से-कम 50 लाख टन हरित हाइड्रोजन उत्पादन क्षमता सृजित करने का लक्ष्य रखा गया है।इसमें आठ लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश और 2030 तक छह लाख से अधिक नौकरियों के सृजन की उम्मीद है।साथ ही इससे जीवाश्म ईंधन (कच्चा तेल, कोयला आदि) के आयात में एक लाख करोड़ रुपये तक की कमी आने का अनुमान है। इसके अलावा ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में पांच करोड़ टन की कमी आएगी।आधिकारिक बयान के अनुसार, मिशन से कई लाभ होंगे। इसमें हरित हाइड्रोजन और इससे संबद्ध उत्पादों के लिये निर्यात अवसरों का सृजन, उद्योगों, परिवहन और ऊर्जा क्षेत्रों में कार्बन उत्सर्जन में कमी, आयातित जीवाश्म ईंधन में कमी, देश में विनिर्माण क्षमता का विकास, रोजगार के अवसर सृजित होना और अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी का विकास शामिल है।मिशन हरित हाइड्रोजन की मांग तैयार करने के साथ उत्पादन, उपयोग और निर्यात की सुविधा प्रदान करेगा। हरित हाइड्रोजन की तरफ बदलाव कार्यक्रम के लिए रणनीतिक हस्तक्षेप के तहत इलेक्ट्रोलाइजर का घरेलू स्तर पर विनिर्माण और हरित हाइड्रोजन उत्पादन के लिये दो अलग-अलग वित्तीय प्रोत्साहन उपाय किये गये हैं। इलेक्ट्रालाइजर का उपयोग हरित हाइड्रोजन के उत्पादन में किया जाता है।
-
नई दिल्ली। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण- यूआईडीएआई ने परिवार के मुखिया की सहमति से लोगों को आधार में अपना पता ऑनलाइन अद्यतन करने में मदद करने के लिए निवासी अनुकूल सुविधा दी है। आधार में परिवार का मुखिया आधारित ऑनलाइन पता अद्यतन उन निवासियों के रिश्तेदारों के लिए बहुत सहायक होगा जिनके पास आधार में अपना पता अपडेट करने के लिए उनके नाम का सहायक दस्तावेज नहीं है।
राशन कार्ड, मार्कशीट, विवाह प्रमाण पत्र, उम्मीदवार और परिवार के मुखिया दोनों के संबंधों और उनके नाम दर्शाने वाले पासपोर्ट जैसे रिश्तों के दस्तावेज का प्रमाण सुपुर्द करके आधार अद्यतन किया जा सकता है। रिश्तेदारी के दस्तावेज नहीं होने की स्थिति में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण एक लिखित फार्मेट में निवासी को परिवार के मुखिया द्वारा स्वघोषणा देने की सुविधा देता है।भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा लिखित पता प्रमाण का कोई वैध दस्तावेज का प्रयोग करके वर्तमान पता अद्यतन सुविधा के साथ यह विकल्प अतिरिक्त सुविधा होगी। 18 वर्ष से अधिक की उम्र का कोई भी निवासी इस मामले में परिवार का मुखिया हो सकता है और अपना पता इस प्रक्रिया के माध्यम से अपने रिश्तेदारों के साथ साझा कर सकता है। -
नयी दिल्ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को जयपुर में डिजिटल तरीके से 1,000 मेगावॉट क्षमता की बीकानेर सौर बिजली परियोजना की आधारशिला रखी। यह परियोजना सार्वजनिक क्षेत्र की एसजेवीएन लगाएगी। राष्ट्रपति दो दिन के दौरे पर राजस्थान गयी हुई हैं।
बिजली कंपनी एसजेवीएन ने बयान में कहा कि इस मौके पर राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मौजूद थे। बयान के अनुसार, परियोजना का क्रियान्वयन कंपनी की पूर्ण अनुषंगी एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी लि. (एसजीईएल) करेगी। एसजेवीएन के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा ने कहा, ‘‘परियोजना पर 5,492 करोड़ रुपये का खर्च आएगा और इरेडा (भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी) परियोजना को व्यावहारिक बनाने के लिये 44.72 लाख रुपये प्रति मेगावॉट का समर्थन देगी। यह परियोजना 5,000 एकड़ क्षेत्र में लगेगी।'' उन्होंने कहा कि परियोजना का क्रियान्वयन मार्च, 2024 तक होगा। इस परियोजना से पहले साल 245.45 करोड़ यूनिट बिजली पैदा होगी और पूरी परियोजना अवधि यानी 25 साल में एकीकृत रूप से 5,683.8 करोड़ यूनिट बिजली का उत्पादन होगा। इससे कार्बन उत्सर्जन में 27,85,077 टन की कमी आएगी। साथ ही इससे प्रत्यक्ष रूप से 200 और परोक्ष रूप से 1,000 लोगों को रोजगार मिलेगा।
शर्मा के अनुसार, परियोजना से उत्पादित बिजली के लिये दर 2.57 रुपये प्रति यूनिट तय की गयी है। इससे ग्राहकों को सस्ती बिजली मिल पाएगी। बयान के अनुसार, एसजेवीएन ने केंद्रीय लोक उपक्रम योजना चरण दो, किस्त तीन के तहत प्रतिस्पर्धी बोली के जरिये 1,000 मेगावॉट क्षमता की बीकानेर सौर बिजली परियोजना हासिल की है। -
कोलकाता. रविंद्र संगीत की प्रख्यात गायिका सुमित्रा सेन का मंगलवार को सुबह शहर में स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। वह 89 वर्ष की थीं। सुमित्रा सेन ब्रोंको-निमोनिया से पीड़ित थीं और उन्हें 21 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि तीन दिन बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी थी। उनकी दोनों बेटियां उन्हें दक्षिण कोलकाता में स्थित उनके घर ले आयी थीं। उनकी बेटी श्रावणी सेन ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, मां आज सुबह हमें छोड़कर चली गयीं।''
सुमित्रा सेन की दोनों बेटियां श्रावणी और इंद्राणी भी रविंद्र संगीत की प्रसिद्ध गायिका हैं। उनके परिवार ने कहा कि सुमित्रा सेन को दिसंबर के मध्य में ठंड लग गयी थी और उम्र के कारण उनकी स्थिति गंभीर हो गयी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सुमित्रा सेन के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं सुमित्रा सेन के आकस्मिक निधन से बहुत दुखी हूं जिन्होंने दशकों तक दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। मेरे उनके साथ करीबी संबंध थे। पश्चिम बंगाल सरकार ने 2012 में उन्हें ‘संगीत महासम्मान' से सम्मानित किया था।'' बनर्जी ने कहा, ‘‘उनके निधन से संगीत जगत को अपूरणीय क्षति हुई है। सुमित्रा दी की बेटियों इंद्राणी और श्रावणी तथा उनके प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।'' उनके द्वारा गाये ‘मेघ बोलेछे जाबो जाबो', ‘तोमारी झारनतालार निर्जन', ‘सखी भबोना कहारे बोले', ‘अच्छे दुखो अच्छे मृत्यु' उन सैकड़ों गीतों में से एक हैं जिन्होंने चार दशक से अधिक समय तक रविंद्र संगीत के प्रेमियों का मनोरंजन किया। -
कुड्डालोर . तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में वेप्पुर के पास चेन्नई-त्रिची राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसे में दो बच्चों सहित एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कार सवार लोग चेन्नई जा रहे थे। अय्यनार्पालयम में एक फ्लाईओवर के निर्माण का काम चल रहा था जिससे यातायात बाधित हो गया। जाम के कारण कार वेप्पुर के पास रुकी थी तभी तेज रफ्तार से आ रही एक लॉरी ने पीछे से उसे टक्कर मार दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ टक्कर इतनी भीषण थी कि कार आगे खड़ी एक अन्य कार से जा टकराई और उसके तथा टक्कर मारने वाली लॉरी के बीच बुरी तरह दब गई। हादसे में सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।'' उन्होंने बताया कि कार चला रहे व्यक्ति की पहचान चेन्नई के नांगनल्लूर निवासी विजयराघवन के तौर पर हुई है। हादसे में उनकी मां, पत्नी और दो बच्चों की भी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी सरकारी अस्पताल भेज दिया है। उन्होंने बताया कि लॉरी चालक हादसे के बाद फरार हो गया था, जिसे बाद में पुलिस ने पकड़ कर हिरासत में ले लिया।
-
धुबरी . असम सरकार ने सोमवार को धुबरी जिले में गौरीपुर शाही परिवार के ऐतिहासिक मटियाबाग हवा महल को विरासत स्थल के रूप में संरक्षित करने के लिए परिवार के सदस्यों को 15.20 करोड़ रुपये का भुगतान किया। गोलपरिया लोक गायिका प्रतिमा पांडे बरुआ की स्मृति में एक संग्रहालय के रूप में इसकी बहाली और संरक्षण के लिए शाही संपत्ति को राज्य के सांस्कृतिक मामलों के विभाग को सौंप दिया गया। मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने हवा महल के पुनरुद्धार के लिए ‘भूमिपूजन' किया, जो एक जनवरी, 2024 तक पूरा होना है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हवा महल को एक विरासत स्मारक और एक संग्रहालय में परिवर्तित करना कला और संगीत के क्षेत्र में ‘‘गोलपरिया लोक संगीत की साम्राज्ञी'' के असाधारण योगदान के लिए उन्हें एक उचित श्रद्धांजलि होगी।
-
चंडीगढ़. हरियाणा के सिरसा जिले में सोमवार को एक कार के पेड़ से टकराने की वजह से उसमें सवार एक नवजात सहित पांच लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना सिरसा-रानिया मार्ग पर हुई। पुलिस अधिकारी ने बताया, सात लोग कार में सवार होकर जा रहे थे, तभी उनकी कार सिरसा जिले के मेहनाखेड़ा गांव के नजदीक पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में दो महीने के नवजात सहित पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं, दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
-
नयी दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपनी पार्टी के ‘‘लोकसभा प्रवास'' कार्यक्रम के तहत इस महीने 11 राज्यों की यात्रा करेंगे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य 2024 के आम चुनाव से पहले लक्षित संसदीय क्षेत्रों में पार्टी की जीत की संभावनाओं को मजबूती देना है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि शाह पांच जनवरी को त्रिपुरा और छह जनवरी को मणिपुर और नगालैंड में होंगे। वह सात जनवरी को छत्तीसगढ़ और झारखंड तथा आठ जनवरी को आंध्र प्रदेश जाएंगे। वह 16 जनवरी को उत्तर प्रदेश, 17 जनवरी को पश्चिम बंगाल और 28 जनवरी को कर्नाटक के हुबली का दौरा करेंगे। पार्टी सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्री 29 जनवरी को उत्तरी राज्यों हरियाणा और पंजाब की यात्रा पर रहेंगे। सत्तारूढ़ भाजपा के प्रमुख चुनावी रणनीतिकार के रूप में उभरे शाह 2014 से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा के विस्तार के केंद्र में रहे हैं। पार्टी ने पहले 160 सीट की पहचान की थी, जिनमें से अधिकांश 2019 के चुनाव में वह हार गई थीं। पार्टी का मानना है कि वह अपने संगठन और सामाजिक आधार को मजबूत करके इन सीट पर जीत हासिल कर सकती है।
-
अहमदाबाद. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को कहा कि अहमदाबाद से दिल्ली के बीच चलने वाली संपर्क क्रांति का नाम बीएपीएस स्वामिनारायण संस्था के आध्यात्मिक गुरु प्रमुख स्वामी महाराज को श्रद्धांजलि के तौर पर बदलकर अक्षरधाम एक्सप्रेस किया जाएगा। उन्होंने यह घोषणा बीएपीएस स्वामिनारायण संप्रदाय के प्रमुख स्वामी के एक महीने तक चलने वाली शताब्दी समारोह के तहत की, जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीएपीएस के मौजूदा प्रमुख महंत स्वामी महाराज ने 14 दिसंबर को की थी। अहमदाबाद शहर के बाहरी हिस्से में 600 एकड़ में स्थापित प्रमुख स्वामी महाराज नगर में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए वैष्णव ने कहा, प्रमुख स्वामी महाराज को श्रद्धांजलि स्वरूप दिल्ली से अहमदाबाद को जोड़ने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का नाम जल्द अक्षरधाम एक्सप्रेस किया जाएगा।'' वैष्णव ने बीएपीएस के मौजूदा महंत स्वामी महाराज का आशीर्वाद लिया और संप्रदाय के मानवीय कार्यों की प्रशंसा की। गौरतलब है कि प्रमुख स्वामी महाराज का जन्म सात दिसंबर 1921 में हुआ था और वर्ष 1950 में वह बीएपीएस स्वामिनारायण संप्रदाय के प्रमुख बने। उनका निधन 13 अगस्त 2016 को हो गया था।
-
मुंबई। महाराष्ट्र के सरकारी कॉलेजों के सात हज़ार से ज्यादा रेजिडेंट डॉक्टर अपनी मांगों को लेकर सोमवार को हड़ताल पर चले गए। उनकी मांगों में छात्रावासों की गुणवत्ता में सुधार करना और सहायक तथा एसोसिएट प्रोफेसर के रिक्त पदों को भरना शामिल है।
पत्रकारों से बात करते हुए, राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री गिरीश महाजन ने कहा कि उन्होंने रेज़िडेंट डॉक्टरों से वार्ता करने को कहा है और उनसे मामले को नहीं खींचने का आग्रह किया है। महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ रेज़िडेंट डॉक्टर्स (एमएआरडी) ने हड़ताल का आह्वान किया है। उसका दावा है कि सरकारी कॉलेजों के विद्यार्थी छात्रावासों की खराब गुणवत्ता के कारण परेशानी का सामना कर रहे हैं।
रेज़िडेंट डॉक्टरों ने 1,432 वरिष्ठ रेजिडेंट डॉक्टरों की भर्ती और एसोसिएट और सहायक प्रोफेसर के खाली पदों को भरने की मांग की है। मंत्री ने कहा कि हड़ताली डॉक्टरों की आधी मांगों को तुरंत मंजूर किया जा रहा है और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) को मरम्मत कार्यों के लिए 12 करोड़ रुपये दिए गए हैं।
महाजन ने कहा, “ हम हर चीज को लेकर सकारात्मक हैं। उन्हें (डॉक्टरों को) हड़ताल पर जाने से पहले हमसे बात करनी चाहिए थी।” एमएआरडी के अध्यक्ष अविनाश दहिफले ने एक न्यूज़ एजेंसी से कहा कि एसोसिएशन को बातचीत के लिए राज्य सरकार से कोई प्रस्ताव नहीं मिला है। सरकारी और नगर निकाय के अस्पतालों में रेज़िडेंट डॉक्टरों की अहम भूमिका रहती है। -
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी का विद्युत उत्पादन चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-दिसंबर के दौरान 11.6 प्रतिशत बढ़कर 295.4 अरब यूनिट रहा। वहीं इस अवधि में एनटीपीसी का एकल आधार पर उत्पादन 16.1 प्रतिशत बढ़कर 254.6 अरब यूनिट पर पहुंच गया।
एनटीपीसी ने सोमवार को बयान में कहा, ''चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-दिसंबर के दौरान सालाना आधार पर बिजली उत्पादन 11.6 प्रतिशत बढ़कर 295.4 अरब यूनिट रहा।'' एनटीपीसी के कोयला आधारित बिजली संयंत्रों का ‘लोड फैक्टर' यानी क्षमता उपयोग वित्त वर्ष 2022-23 के नौ महीने की अवधि के दौरान 73.7 प्रतिशत रहा।
यह बीते वित्त वर्ष 2021-22 की इसी अवधि में 68.5 प्रतिशत था।'' कंपनी ने उत्पादन में बेहतर प्रदर्शन कर श्रेय अपने कर्मचारियों और बिजली घरों के परिचालन तथा रखरखाव गतिविधियों को दिया है। इसके अतिरिक्त, आलोच्य अवधि में एनटीपीसी के निजी उपयोग वाले खानों से कोयला उत्पादन सालाना आधार पर 51 प्रतिशत बढ़कर 1.46 करोड़ टन हो गया। वर्तमान में एनटीपीसी समूह की कुल क्षमता 70,824 मेगावॉट है। हाल ही में, कंपनी की नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता 3,000 मेगावॉट को पार कर गयी है। -
जयपुर। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में सोमवार को सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए। पुलिस के अनुसार यह हादसा घने कोहरे के कारण हुआ। उसके मुताबिक हनुमानगढ़ और रावतसर के बीच नौरंगदेसर के पास एक ट्रक ने एक ऐसे बाइक को टक्कर मार दी जिसे बदल कर छोटी ट्राली का रूप दिया गया था।
उनके अनुसार इस बाइक-ट्रॉली से सात लोग खेत्रपाल बाबा के दर्शन कर पंजाब के फिरोजपुर लौट रहे थे। पुलिस उपाधीक्षक डीएसपी रमेश माचरा ने कहा, "हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए। सभी पंजाब के फिरोजपुर के रहने वाले हैं। वे खेत्रपाल बाबा के यहां मत्था टेकने आए थे।" पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान गुरचरण सिंह (22), गुरविंदर सिंह (23) और बिंदर सिंह (24) के रूप में हुई है। -
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में 17 वर्षीय एक लड़की ने अपने दोस्त के साथ मिलकर कथित तौर पर अपनी मां पर चाकुओं से वार किया और उसके बाद गला दबाकर उनकी हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक अमित सांगी ने बताया कि घटना की जानकारी रविवार को मिली जिसके बाद लड़की को हिरासत में ले लिया गया और उसके 25 वर्षीय मित्र को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि युवक को दो माह पहले भी गिरफ्तार किया गया था,जब लड़की उसके साथ घर से फरार हो गई थी। बाद में युवक को जमानत मिल गई थी। महिला (38) भिंड जिले की रहने वाली थी और हजीरा पुलिस थाना क्षेत्र के तहत गदियापुर इलाके में अपनी बेटी के साथ रह रही थी।
पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि रविवार को पुलिस को जानकारी मिली कि महिला के घर का दरवाजा नहीं खुल रहा है,जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और वहां उसे महिला का रक्त रंजित शव मिला। उन्होंने बताया कि लड़की घर पर नहीं थी। इसके बाद पुलिस ने लड़की की तलाश की और रविवार शाम को वह अपने मित्र के साथ मिली। सांघी के अनुसार दोनों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने सब्जी काटने वाले चाकू से महिला पर वार किया और फिर गला दबा कर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों की फरार होने की योजना थी। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि महिला दोनों के संबंधों के खिलाफ थी और इसलिए उन्होंने उसे रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या कर दी। हजीरा पुलिस थाने के निरीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि दोनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के विभिन्न प्रावधानों के तहत हत्या तथा अन्य अपराधों को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है। -
अहमदाबाद। अहमदाबाद में एक डुप्लेक्स मकान के शयनकक्ष में सोमवार को सुबह आग लगने से दंपति और उनके आठ साल के बेटे की मौत हो गई। एक दमकल अधिकारी ने यह जानकारी दी। संभागीय दमकल अधिकारी ओम जडेजा ने बताया कि सुबह करीब पांच बजे जब आग लगी तो पीड़ित घर की पहली मंजिल पर स्थित शयनकक्ष में थे।
उन्होंने कहा, “आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है और एक फोरेंसिक टीम इसका पता लगाने में जुटी है। हम आत्महत्या की आशंका से इनकार नहीं कर सकते। यह भी संभव है कि परिवार कमरे को गर्म रखने के लिए आग का इस्तेमाल कर रहा था और जब आग भड़की तो वह फंस गया।” अधिकारी ने कहा, “सूचना मिलने के बाद जब दमकल की पहली गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची, तो कुछ लोग मदद के लिए चिल्ला रहे थे।
जब बचाव दल ने इमारत में प्रवेश किया, तो उन्हें पहली मंजिल पर शयनकक्ष के दरवाजे के पास तीन शव पड़े मिले।” जडेजा ने कहा कि पीड़ितों की मौत संभवत: धुआं सांस के साथ अंदर लेने तथा दम घुटने से हुई। शरीर के कुछ हिस्से भी जले हुए पाए गए। उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान जयेश वाघेला (40), उनकी पत्नी हंसाबेन (35) और बेटे रोहन के रूप में हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है। अधिकारी ने बताया कि इससे पहले कि आग घर के अन्य हिस्सों में फैलती, अग्निशमन दल ने उस पर काबू पा लिया। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। - नोएडा । यूपी के नोएडा में नए साल पर जमकर जाम छलके । आलम यह हुआ कि शराब बिक्री का रिकॉर्ड टूट गया । बीते साल के मुकाले इस साल आबकारी विभाग के राजस्व में बढ़ोतरी हुई है । 31 दिसंबर, 2022 को सिर्फ शहरवासी 9 करोड़ की शराब गटक गए, जिसमें कंट्री लिकर, फॉरेन लिकर और बीयर शामिल है । दिसंबर, 2022 की बात करें तो करीब 139.6 करोड़ की शराब पी गए हैं। रिकॉर्ड तोड़ शराब बिक्री से राजस्व में बढ़ोतरी हुई है । इसके पीछे का कारण पिछले 2 सालों से कोरोना की पाबंदियां के बाद मिली छूट का भी असर माना जा रहा है ।गौतमबुद्ध नगर के सहायक आबकारी आयुक्त आर.बी सिंह ने बताया कि शहर में 98 बार लाइसेंस, 82 के करीब ओकेशनल लाइसेंस, 140 फॉरेन लिकर, 138 बीयर शॉप, 25 मॉडल शॉप, 231 देशी शॉप और 15 प्रीमियम रिटेल वेंडर की शॉप्स हैं । उन्होंने बताया कि दिसंबर, 2022 में कुल 139.6 करोड़ रुपए की बिक्री हुई है । पिछले साल के मुकाबले 23 फीसद लिकर की बिक्री ज्यादा हुई है । बिक्री से आबकारी विभाग की बल्ले बल्ले हो गई है। गौतमबुद्ध नगर में शराब की तकरीबन 550 दुकाने हैं.।गौतमबुद्ध नगर शहरवासी 31 दिसंबर यानी नए साल पर 2,30,000 बल्क लीटर शराब गटक गए। आबकारी विभाग के मुताबिक 31 दिसंबर को 9 करोड रुपए से ज्यादा की शराब शहरवासी पी गए, जिससे राजस्व में बढ़ोतरी हुई है। कार्रवाई की बात करें तो आबकारी विभाग ने अवैध शराब बिक्री पर भी नकेल कसी है, जिसमें 82 कार्रवाई दिसंबर महीने में की गई है और 2512 लीटर शराब जब्त की गई है। न्यू ईयर के लिए 82 अन्य जगहों पर भी 1 दिन से 3 दिन तक ऑकेशनल लाइसेंस लेकर जमकर पार्टी की गई है। आबकारी विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक, 82 लोगों ने 1 दिन से 3 दिन तक के ऑकेशनल लाइसेंस के लिए आबकारी विभाग में अप्लाई किया था. सारे मानकों को देखते हुए 1 दिन की 11 हजार की फीस लेकर आबकारी विभाग ने राजस्व वसूला है और 10 लाख रुपए से ज्यादा का राजस्व ऑकेशनल लाइसेंस लेने से आबकारी विभाग को प्राप्त हुआ है.
-
नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में रविवार को एक चौंकाने वाली घटना में 20 वर्षीय महिला की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी और उसको करीब चार किलोमीटर तक घसीटते ले गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना के सिलसिले में मारुति बलेनो में यात्रा कर रहे पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इसे एक दुर्घटना बताया। दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने भी मामले में पुलिस को नोटिस जारी किया है।
पुलिस के अनुसार कंझावला थाने (रोहिणी जिला) में रविवार तड़के तीन बजकर 24 मिनट पर सूचना मिली कि कुतुबगढ़ इलाके की ओर जा रही एक कार से एक शव बंधा हुआ है। उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मंगोलपुरी के संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस उपायुक्त (बाहरी) हरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि पीडि़ता का पैर कार के एक पहिये में फंस गया और उसे करीब चार किलोमीटर तक घसीटा गया। मामले में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 279 (तेजी से गाड़ी चलाना) और 304-ए (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस संबंध में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
सूत्रों ने बताया कि आरोपियों को नहीं पता था कि युवती का शव उनकी कार के साथ खिंचा चला जा रहा है। उन्होंने बताया, बाद में जब उन्हें इसका पता चला तो वे डर गए और शव को कार से हटाने के बाद फरार हो गए। पुलिस ने कहा कि कार चालक शराब के नशे में था या नहीं, इसकी जांच के लिए उसके खून के नमूने को संरक्षित कर लिया गया है।
सूत्रों ने बताया कि पीडि़ता विवाह एवं अन्य कार्यों में पार्ट टाइम काम करती थी। उन्होंने बताया कि जब यह घटना हुई, तब वह ऐसे ही एक समारोह से घर लौट रही थी। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि उन्होंने घटना के संबंध में दिल्ली पुलिस को समन जारी किया है। मालीवाल ने ट्वीट किया, दिल्ली की सड़कों पर एक लड़की को नशे में धुत लड़कों ने अपनी गाड़ी से कई किलोमीटर तक घसीटा। उसका शव निर्वस्त्र अवस्था में सड़क पर मिला। ये बेहद भयानक मामला है। दिल्ली पुलिस को हाजऱिी समन जारी कर रहे हैं। उन्होंने कटाक्ष किया, क्या सुरक्षा व्यवस्था थी न्यू ईयर के मौक़े पे? -
जैसलमेर (राजस्थान). केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने नये साल के पहले दिन प्रसार भारती के जैसलमेर स्टेशन का निरीक्षण किया और स्वच्छता के कई उपाय करने के निर्देश दिए। ठाकुर स्वच्छ भारत अभियान के तहत सूचना और प्रसारण मंत्रालय के विभिन्न कार्यालयों में साफ-सफाई और कबाड़ के निस्तारण का नेतृत्व कर रहे हैं। नये साल के पहले दिन ठाकुर ने राजस्थान के जैसलमेर स्थित आकाशवाणी केंद्र का दौरा किया और वहां की साफ-सफाई और कबाड़ के निस्तारण के लिए कई सुझाव दिए। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि केंद्र सरकार ने गरीबों, किसानों और जवानों के हित में काम किया है। उन्होंने पूर्व सैनिकों के लिए ‘वन रैंक वन पेंशन' योजना में हाल के बदलावों का उल्लेख किया और किसान सम्मान निधि और मुफ्त अनाज वितरण जैसी विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभों पर प्रकाश डाला।
-
बेंगलुरू. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में रविवार को एक व्यक्ति कार में मृत पाया गया। उसके शरीर पर गोलियों के निशान थे। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसका शव नेतिगेरे गांव में एक कार में मिला था।
पुलिस को शक है कि प्रदीप (47) ने खुद को गोली मारी है। हालांकि, इस घटना की जांच चल रही है और मौत के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए एक फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने कहा कि घटनास्थल से एक कथित सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें एक राजनेता और पांच अन्य के नाम तथा फोन नंबर हैं -
नयी दिल्ली. एयर मार्शल पंकज मोहन सिन्हा ने संवेदनशील लद्दाख सेक्टर सहित उत्तर भारत के कुछ क्षेत्रों की वायु सुरक्षा की जिम्मेदारी वहन करने वाले भारतीय वायुसेना के पश्चिमी कमान के कमांडर-इन-चीफ का पदभार रविवार को संभाल लिया। उन्होंने एयर मार्शल प्रभाकरण की जगह ली है, जो 39 साल से अधिक सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त हुए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में स्थित पश्चिमी कमान के मुख्यालय में पदभार संभालने के कुछ ही घंटों बाद एयर मार्शल सिन्हा ने सामरिक/रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण लद्दाख क्षेत्र में स्थित थोईस और लेह एयरबेस का निरीक्षण किया और भारतीय वायुसेना की तैयारियों की समीक्षा की। गौरतलब है कि पूर्वी लद्दाख में भारतीय और चीन सेनाओं के बीच 30 महीने से भी ज्यादा वक्त से गतिरोध जारी है। एयर मार्शल सिन्हा ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, पुणे से पढ़ाई की है और जून 1985 में वह वायुसेना में पायलट के रूप में कमीशन किए गए थे। वह वेलिंगटन स्थित प्रतिष्ठित ‘रक्षा सर्विसेज स्टाफ कॉलेज' के अलम्नाइ (पूर्व छात्र) हैं। अनुभवी लड़ाकू विमान पायलट और श्रेणी ‘ए' के उड़ान प्रशिक्षक एयर मार्शल सिन्हा ने 4,500 घंटों से ज्यादा उड़ान भरी है। उन्होंने 37 साल से ज्यादा लंबे अपने करियर में कई महत्वपूर्ण पदों का कार्यभार संभाला है।
वह ‘विशिष्ट सेवा पदक' और ‘अतिविशिष्ट सेवा पदक' से सम्मानित हैं। -
हाथरस (उप्र). हाथरस जिले के मुरसान में रविवार शाम को एक ट्रैक्टर-ट्रॉली और बोलेरो की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। मुरसान (हाथरस) के थाना प्रभारी योगेश कुमार ने बताया कि मथुरा की ओर से (मथुरा-हाथरस रोड पर) आ रहे बोलेरो और मथुरा जा रहे ट्रैक्टर-ट्राली की रविवार शाम यहां टक्कर हो गयी। उन्होंने बताया कि बोलेरो का चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने कहा कि दो घायलों को अलीगढ़ भेजा गया और एक को आगरा भेजा गया। मृतकों की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। मुख्यमंत्री कार्यालय के एक ट्वीट के अनुसार राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसे पर गहरा दुःख प्रकट किया है और अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार का निर्देश दिया है। -
सीकर . राजस्थान के सीकर जिले में एक एसयूवी ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारने के बाद एक ट्रक को टक्कर मार दी, जिससे 10 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि घटना पलसाना-खंडेला मार्ग पर माजी साहब की ढाणी के पास उस वक्त हुई, जब एसयूवी के चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और दोपहिया वाहन पर सवार बीरबल (50) और उनकी पत्नी जानकी देवी (45) को बुरी तरह से कुचल दिया। पुलिस ने कहा कि एसयूवी इसके बाद ड्रिलिंग रिग मशीन ले जा रहे एक ट्रक से टकरा गया, जिससे एसयूवी में सवार आठ लोगों की मौत हो गई। ये सभी खंडेला में गणेश धाम जा रहे थे। घटना में मारे गए सभी लोग चोमू कस्बे के सामोद के रहने वाले थे। हादसे के कारण सड़क पर भारी जाम लग गया, जिसे बाद में पुलिस ने हटा दिया। खंडेला के थाना प्रभारी (एसएचओ) सोहन लाल ने कहा, ‘‘एसयूवी और ट्रक के बीच हुए हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। एसयूवी ने एक बाइक को भी टक्कर मारी थी।'' उन्होंने बताया कि मारे गए आठ एसयूवी सवारों की पहचान विजय (27), पूनम (26) और उनकी डेढ़ वर्षीय बेटी निक्कू, अनुराधा (25), अरविंद (23), रेखा (23), अजय (20), गोलू (ढाई) के रूप में हुई है। एसएचओ ने कहा कि शवों को पलसाना और खंडेला के शवगृह में रखा गया है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए सीकर रेफर कर दिया गया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घटना पर शोक व्यक्त किया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने कहा कि घटना में लोगों की जान जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। गहलोत ने एक बयान में कहा, ‘‘इस कठिन घड़ी में मेरी गहरी संवेदनाएं मृतकों के शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवार के सदस्यों को इस क्षति को सहने की शक्ति दें। साथ ही, सड़क पर घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
- ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में 17 साल की एक लड़की ने कथित रूप से अपने दोस्त के साथ मिलकर अपनी मां पर चाकुओं से वार किया और उसके बाद गला दबाकर उनकी हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी रविवार को मिली जिसके बाद आरोपी लड़की को हिरासत में ले लिया गया और उसके आरोपी 25 वर्षीय प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी युवक को दो महीने पहले भी गिरफ्तार किया गया था, जब आरोपी लड़की उसके साथ घर से फरार हो गई थी। बाद में आरोपी युवक को जमानत मिल गई थी।मृतक महिला (38 वर्षीय) भिंड जिले की रहने वाली थी और हजीरा पुलिस थाना क्षेत्र के तहत गदियापुर इलाके में अपनी बेटी के साथ रह रही थी। पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि रविवार को पुलिस को जानकारी मिली कि महिला के घर का दरवाजा नहीं खुल रहा है, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और वहां उसे महिला का लहूलुहान शव मिला। उस समय उसकी बेटी घर पर नहीं थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी लड़की की तलाश की और रविवार शाम को वह अपने मित्र के साथ मिली।सांघी के अनुसार दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने सब्जी काटने वाले चाकू से महिला पर वार किया और फिर गला दबा कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों की फरार होने की योजना थी। शुरुआती जांच से पता चला है कि महिला दोनों के संबंधों के खिलाफ थी और इसलिए आरोपियों ने उसे रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या कर दी। हजीरा पुलिस थाने के निरीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि दोनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के विभिन्न प्रावधानों के तहत हत्या तथा अन्य अपराधों को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है।
- नयी दिल्ली। उच्चतम न्यायालय की संविधान पीठ ने केंद्र सरकार के 2016 में 500 और 1000 रुपये की श्रृंखला वाले नोटों को बंद करने के फैसले को सोमवार को 4:1 के बहुमत के साथ सही ठहराया। पीठ ने बहुमत से लिए गए फैसले में कहा कि नोटबंदी की निर्णय प्रक्रिया दोषपूर्ण नहीं थी ।हालांकि न्यायमूर्ति बी. वी. नागरत्ना ने सरकार के फैसले पर कई सवाल उठाए।न्यायमूर्ति एस. ए. नज़ीर की अध्यक्षता वाली पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने कहा कि आर्थिक मामले में संयम बरतने की जरूरत होती है और अदालत सरकार के फैसले की न्यायिक समीक्षा नहीं कर सकती।पीठ में न्यायमूर्ति नज़ीर के अलावा न्यायमूर्ति बी. आर. गवई , न्यायमूर्ति बी. वी. नागरत्ना, न्यायमूर्ति ए. एस. बोपन्ना और न्यायमूर्ति वी. रामासुब्रमण्यन भी शामिल हैं।लेकिन न्यायमूर्ति बी. वी. नागरत्ना ने कहा कि 500 और 1000 रुपये की श्रृंखला के नोट कानून बनाकर ही रद्द किए जा सकते थे, अधिसूचना के जरिए नहीं।न्यायमूर्ति नागरत्ना ने कहा, ‘‘ संसद में नोटबंदी कानून लाने को लेकर चर्चा होनी चाहिए थी। इसे गजट अधिसूचना के जरिए नहीं किया जाना चाहिए था। देश के लिए इतने महत्वपूर्ण मामले में संसद को अलग नहीं रखा जा सकता।’’उन्होंने कहा कि रिज़र्व बैंक ने इस मामले में स्वतंत्र रूप से विचार नहीं किया, उससे सिर्फ राय मांगी गई जिसे केंद्रीय बैंक की सिफारिश नहीं कहा जा सकता।वहीं पीठ ने अन्य सदस्यों की राय है कि नोटबंदी के फैसले को अनुचित नहीं ठहराया जा सकता क्योंकि इस संबंध में फैसला भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) और सरकार के बीच विचार-विमर्श के बाद किया गया।शीर्ष अदालत केंद्र के नोटबंदी के फैसले को चुनौती देने वाली 58 याचिकाओं पर सुनवाई कर रही थी।पीठ ने कहा कि आठ नवंबर 2016 की अधिसूचना को अनुचित नहीं ठहराया जा सकता और फैसला करने की प्रक्रिया के आधार पर इसे रद्द नहीं किया जा सकता। अधिसूचना में 500 और 1000 रुपये की श्रृंखला वाले नोट बंद करने के फैसले की घोषणा की गई थी।न्यायालय ने कहा कि यह नहीं कहा जा सकता कि इसके उद्देश्य हासिल हुए या नहीं।पीठ ने कहा, ‘‘ भारतीय रिज़र्व बैंक और केंद्र ने इस संबंध में छह महीने तक विचार-विमर्श किया। हमारा मानना है कि ऐसा कदम उठाने को लेकर उचित वजह मौजूद थी..’’
- दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि 2025 तक दिल्ली की 80 प्रतिशत बसें बिजली से चलने वाली होंगी और ई-बसें चलाने से राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण कम करने में काफी मदद मिलेगी।बता दें कि केजरीवाल ने इलेक्ट्रिक बसों की खरीद के लिए एक रोडमैप साझा करते कहा कि सरकार 2023 में ऐसी 1,500 बसें खरीदेगी और 2025 तक 6,380 इलेक्ट्रिक बसें खरीदी जाएंगी।उन्होंने 50 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाने के लिए राजघाट डिपो में आयोजित एक समारोह में कहा, “हमारे पास अभी 300 इलेक्ट्रिक बसें हैं। दिल्ली की सड़कों पर फिलहाल 7,379 बसें चल रही हैं, जो पिछले 75 वर्षों में सबसे अधिक संख्या है। कई वर्षों से नयी बसें नहीं खरीदी गईं और इस बारे में हमसे सवाल भी पूछे गए।”उन्होंने कहा कि 7,379 बसों में से 4,000 से अधिक दिल्ली परिवहन निगम द्वारा और 3,000 से अधिक डीआईएमटीएस द्वारा संचालित की जा रही हैं।केजरीवाल ने यह भी बताया कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) द्वारा लगभग 100 इलेक्ट्रिक फीडर बसों का संचालन किया जा रहा है। लेकिन जो बसें वह नहीं चला पा रहा है, उन्हें दिल्ली सरकार ने ले लिया है।उन्होंने कहा, “2025 तक दिल्ली की सड़कों पर 10,000 से ज्यादा बसें होंगी और उनमें से 80 फीसदी बिजली से चलने वाली होंगी। यह प्रदूषण कम करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।”मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि डिपो पर ई-बसों के लिए चार्जिंग पॉइंट स्थापित करने की प्रक्रिया जारी है और तीन डिपो में पहले से ही यह सुविधा उपलब्ध है।केजरीवाल ने कहा, “इस साल जून तक 17 बस डिपो और दिसंबर तक 36 बस डिपो का विद्युतीकरण कर दिया जाएगा।”इलेक्ट्रिक बसों में ‘पैनिक बटन’, जीपीएस और कैमरे लगे होंगे।























.jpg)

.jpg)
.jpeg)
