- Home
- देश
-
बदायूं (उप्र) .बदायूं जिले के उझानी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कथित तौर पर मुकदमे से बचने के लिए एक युवक द्वारा तीन वर्षीय बच्ची की हत्या कर उसका शव बोरवेल में फेंकने का मामला सामने आया है। पुलिस एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मामला करीब छह महीने पुराना है और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ओ.पी. सिंह ने शनिवार को बताया कि पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि आखिरकार उसने मासूम की हत्या क्यों की। उन्होंने बताया है कि अभी तक आरोपी ने यह कबूला है कि उसकी बाइक से बच्ची टकरा गई थी और मुकदमे से बचने के लिए उसने बच्ची की हत्या कर शव बोरवेल में फेंक दिया। पुलिस के अनुसार जिले के उझानी थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव से छह महीने पहले लापता हुई एक मासूम बच्ची का कंकाल पुलिस ने बरामद कर लिया है। बच्ची का कंकालनुमा शव एक 50 फीट गहरे बोरवेल में मिला। पुलिस ने बताया कि गांव के ही युवक ने मासूम की हत्या कर शव बोरवेल में फेंक दिया था। पुलिस ने वारदात में शामिल आरोपी युवक समेत उसके सहयोगी को हिरासत में ले लिया और बोरवेल से मिले शव के अवशेषों को पोस्टमार्टम व डीएनए जांच के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि तीन मई को हरिहरपुर गांव के एक व्यक्ति की तीन वर्षीय बेटी घर से खेलते समय लापता हो गयी थी और काफी तलाश के बाद जब बच्ची नहीं मिली तो परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी जिसके आधार पर गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि इसके बाद परिजनों को कुछ लोगों से पता लगा कि गांव के ही दो आरोपियों ने बच्ची को अगवा किया है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने प्राथमिकी में अपहरण की धारा जोड़ दी और कई बार थाने बुलाकर पूछताछ के बाद भी आरोपियों ने गुनाह नहीं कबूला। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार रात पुलिस ने एक बार फिर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह टूट गया। उसने बच्ची की हत्या के बाद शव बोरवेल में फेंकने की बात कबूली। उन्होंने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर गांव के ही सरकारी बोरवेल से बच्ची का कंकाल बरामद किया गया।
- - नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को गुजरात और मध्य प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर रवाना होंगे। इस दौरान वह गुजरात में 14,500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। वहीं, मध्य प्रदेश में वह ‘महाकाल लोक' का उद्घाटन करेंगे, जो महाकालेश्वर मंदिर जाने वाले तीर्थयात्रियों को आधुनिक सुविधाएं प्रदान करेगा। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, “नौ से 11 अक्टूबर के बीच मोदी अपने गृह राज्य में होंगे, जहां इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। वहीं, 11 अक्टूबर को वह मध्य प्रदेश के उज्जैन जाएंगे।”बयान के अनुसार, मोदी रविवार को मेहसाणा के मोढेरा में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के साथ ही दो मंदिरों में पूजा-अर्चना करेंगे। इसमें कहा गया है, “सोमवार को वह भरूच के अमोद, अहमदाबाद और जामनगर में विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। अहमदाबाद में कुछ अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद मोदी 11 अक्टूबर को उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर की यात्रा करेंगे।” बयान के मुताबिक, “मोदी मोढेरा को 24x7 सौर ऊर्जा से चलने वाला भारत का पहला गांव घोषित करेंगे। अपनी तरह की यह पहली परियोजना मोढेरा शहर के सौरकरण के मोदी के दृष्टिकोण को साकार करती है, जहां सूर्य मंदिर स्थित है।” इस परियोजना के तहत जमीन पर एक सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया गया है और आवासीय व सरकारी इमारतों की छतों पर 1,300 से अधिक सौर पैनल लगाए गए हैं, जो एक बैटरी ऊर्जा संरक्षण प्रणाली (बीईएसएस) के जरिये आपस में जुड़े हुए हैं। बयान में कहा गया है कि यह परियोजना दर्शाएगी कि कैसे भारत की अक्षय ऊर्जा क्षमता जमीनी स्तर पर लोगों को सशक्त बना सकती है। बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री अपने गुजरात और मध्य प्रदेश दौरे के दौरान साबरमती-जगुदान रेल खंड की गेज परिवर्तन परियोजना, ओएनजीसी की नंदसन भूवैज्ञानिक तेल उत्पादन परियोजना और मोढेरा में सूर्य मंदिर की मानचित्रण परियोजना सहित कई अन्य परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। वह भरूच के जंबूसर में बल्क ड्रग पार्क की आधारशिला रखेंगे। बयान में वित्त वर्ष 2021-22 में कुल दवा आयात में बल्क ड्रग (स्वास्थ्य लाभ के लिए दवाओं में मिलाए जाने वाले यौगिक) की हिस्सेदारी 60 फीसदी से अधिक होने का जिक्र करते हुए कहा गया है कि यह परियोजना आयात में कमी लाने और दवा उत्पादन क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। बयान के अनुसार, “मोदी कई औद्योगिक पार्कों की आधारशिला भी रखेंगे। वह अहमदाबाद में जरूरतमंद छात्रों के लिए शैक्षिक परिसर ‘मोदी शैक्षिक संकुल' के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। यह परियोजना छात्रों को समग्र विकास के लिए विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराएगी।”इसमें बताया गया है, “प्रधानमंत्री 11 अक्टूबर को सिविल अस्पताल असरवा, अहमदाबाद में 1,300 करोड़ रुपये की विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। जामनगर में वह सिंचाई, बिजली, जलापूर्ति और शहरी बुनियादी ढांचे से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं की नींव रखेंगे।” बयान में ‘महाकाल लोक' का जिक्र करते हुए कहा गया है कि परियोजना का पहला चरण दर्शन के लिए महाकालेश्वर मंदिर आने वाले तीर्थयात्रियों को विश्व स्तरीय आधुनिक सुविधाएं प्रदान करके उनके अनुभव को समृद्ध बनाने में मदद करेगा। बयान के मुताबिक, ‘महाकाल लोक' परियोजना का मकसद पूरे क्षेत्र में भीड़भाड़ कम करना और विरासत संरचनाओं के संरक्षण व रखरखाव पर विशेष जोर देना है। इस परियोजना के तहत मंदिर परिसर का करीब सात गुना विस्तार किया जाएगा। बयान में बताया गया है कि पूरी परियोजना पर लगभग 850 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसमें कहा गया है कि परियोजना के साकार होने पर महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या मौजूदा डेढ़ करोड़ सालाना से बढ़कर दोगुना होने का अनुमान है।
- नयी दिल्ली। पश्चिमी अफ्रीकी देश गांबिया में हुई बच्चों की मौत को एक भारतीय दवा कंपनी द्वारा निर्मित कफ सीरप से जोड़ने संबंधी विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की हालिया चेतावनी ‘‘चिंताजनक'' है और कुछ ऐसी कड़ियां हैं जिनकी ‘‘जांच'' करने की जरूरत है। यह बात एक विशेषज्ञ ने शनिवार को कही। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने बुधवार को चेतावनी दी कि हरियाणा के सोनीपत स्थित ‘मेडेन फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड' द्वारा कथित तौर पर उत्पादित ‘दूषित' और ‘कम गुणवत्ता' वाले चार कफ सीरप पश्चिमी अफ्रीकी देश गांबिया में हुई बच्चों की मौत का कारण हो सकते हैं। चार उत्पाद प्रोमेथाज़िन ओरल सॉल्यूशन, कोफेक्समालिन बेबी कफ सीरप, मकॉफ़ बेबी कफ सीरप और मैग्रीप एन कोल्ड सीरप हैं। सीनियर फार्माकोलॉजिस्ट और स्टैंडिंग नेशनल कमेटी ऑन मेडिसिन्स (एसएनसीएम) के उपाध्यक्ष प्रोफेसर वाई के गुप्ता ने कहा, ‘‘डब्ल्यूएचओ से यह सूचना चिंताजनक है कि एक भारतीय फार्मा कंपनी द्वारा निर्मित कफ सीरप में एथिलीन ग्लाइकॉल की मौजूदगी के कारण 66 बच्चों की मौत हो गई।'' उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, इसमें कुछ ऐसी कड़ियां हैं जिनका सावधानीपूर्वक पता लगाने और जांच करने की आवश्यकता है।'' डॉ. गुप्ता ने कहा कि पहली मौत जुलाई में सामने आयी थी जिसके इसी कारण से होने का संदेह है।भारत के औषधि महानियंत्रक डीसीजीआई को 29 सितंबर को डब्ल्यूएचओ से एक पत्र मिला था और भारत सरकार और औषधि महानियंत्रक ने फौरन कदम उठाये थे। डॉ गुप्ता ने कहा कि पत्र मिलने के तुरंत बाद पूरा विवरण मांगते हुए एक जवाबी पत्र लिखा गया था। एक अक्टूबर को रविवार और दो अक्टूबर को राष्ट्रीय अवकाश होने के बावजूद, जांच शुरू की गई। उन्होंने कहा, ‘‘यहां यह समझना महत्वपूर्ण है कि डीसीजीआई द्वारा केवल नयी दवा की मंजूरी दी जाती है जबकि निर्माण और बिक्री का लाइसेंस राज्य औषधि नियंत्रक द्वारा दिया जाता है। उन्होंने कहा, ‘‘इस मामले में, राज्य औषधि नियंत्रक द्वारा निर्माण और बिक्री का लाइसेंस दिया गया था। कंपनी को केवल एक देश में निर्यात करने के लिए लाइसेंस दिया गया था, न कि किसी अन्य देश में या भारतीय घरेलू बाजार में।'' डा. गुप्ता ने कहा कि मामले में से संबंधित एक कड़ी यह है कि डब्ल्यूएचओ द्वारा परीक्षण किए गए 23 नमूनों में से, एथिलीन ग्लाइकॉल केवल चार नमूनों में पाया गया। डॉ गुप्ता ने कहा, ‘‘यह हैरान करने वाला है और इसके स्पष्टीकरण की आवश्यकता है।'' उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा, आयात करने वाला देश परिभाषित मानकों के अनुसार इसका परीक्षण करवाता है। ऐसा लगता है कि यह किसी तरह से चूक गया।'' उन्होंने कहा कि भारतीय नियामक बहुत कड़े हैं और ऐसे मामलों में बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करने की नीति है, इसलिए किसी को नियामकों की सतर्कता पर सवाल नहीं उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारतीय फार्मा क्षेत्र ऐसी दवाओं और टीकों का उत्पादन कर रहा है जिनका उपयोग दुनिया भर में किया जाता है और वे गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं और लोग उन पर भरोसा करते हैं। डॉ गुप्ता ने कहा कि इस तरह की कुछ घटनाओं की पूरी तरह से जांच की जानी चाहिए और कार्रवाई की जानी चाहिए।
- मुंबई। महाराष्ट्र के नासिक शहर में शनिवार सुबह एक ट्रेलर ट्रक से भीषण टक्कर के बाद एक निजी बस में आग लग गयी। इस हादसे में दो वर्ष के एक बच्चे सहित 12 लोगों की मौत हो गयी और 43 अन्य घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस अधिकारियों ने दी। अधिकारियों ने बताया कि हादसा सुबह लगभग सवा पांच बजे नासिक-औरंगाबाद राजमार्ग पर नांदुर नाके पर उस समय हुआ, जब पूर्वी महाराष्ट्र के यवतमाल से मुंबई जा रही ‘स्लीपर' कोच वाली निजी बस एक ट्रेलर ट्रक से टकरा गई।राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे में जनहानि पर दुख जताया। प्रधानमंत्री ने कहा कि मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि तथा घायलों में से प्रत्येक को 50,000 रुपये की दिये जाएंगे। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रत्येक मृतक के परिजन को पांच-पांच लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की और कहा कि घायलों के इलाज का खर्च राज्य सरकार उठाएगी। शिंदे ने दुर्घटनास्थल और जिला सिविल अस्पताल का दौरा किया, जहां ज्यादातर मरीज भर्ती हैं। उन्होंने कहा कि हादसे की विस्तृत जांच करायी जाएगी। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘यवतमाल से मुंबई जा रही एक लग्जरी बस नासिक-औरंगाबाद राजमार्ग पर मिर्ची होटल के समीप एक चौराहे पर पुणे जा रहे एक ट्रेलर ट्रक से टकरा गई। ट्रक से टक्कर होने के तुरंत बाद बस में आग लग गयी, जिससे 12 यात्रियों की मौत हो गयी और 43 अन्य घायल हो गए।'' उन्होंने कहा कि मृतकों में दो साल का एक बच्चा भी शामिल है। उन्होंने कहा कि घटना में बस पूरी तरह से नष्ट हो गई। नासिक के पुलिस आयुक्त जयंत नाइकनवारे ने कहा बताया कि घायलों को नासिक में जिला सिविल अस्पताल तथा कुछ अन्य निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि बस में आग लगने से पहले इसने एक मिनी मालवाहक वैन को भी टक्कर मारी, जिसके कारण वह पलट गयी। उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस, दमकल और अन्य एजेंसियां घटनास्थल पर पहुंचीं और बचाव अभियान शुरू किया गया तथा आग बुझायी गयी। उन्होंने बताया कि हालांकि हादसे में बस पूरी तरह जलकर खाक हो गयी। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि वे कुछ वक्त तक यात्रियों को बचाने के लिए कुछ नहीं कर पाए और बेबस खड़े देखते रहे। राष्ट्रपति मुर्मू ने ट्वीट किया, ‘‘नासिक में बस में आग लगने से कई लोगों की मृत्यु होने से अत्यंत दुखी हूं। इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मैं गहन शोक-संवेदना व्यक्त करती हूं। मैं घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।'' प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘नासिक में बस हादसे से दुखी हूं। इस हादसे में अपने प्रियजनों को गंवाने वाले लोगों के प्रति संवेदना जताता हूं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की हरंसभव मदद कर रहा है।'' उन्होंने कहा, ‘‘नासिक में बस हादसे में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये की अनु्ग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को पचास-पचास हजार रुपये दिए जाएंगे।'' अपराह्न करीब एक बजे घटनास्थल का दौरा करने के दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा, ‘‘दुर्घटना की विस्तृत जांच की जाएगी और उसकी रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।''
-
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश की एक-एक विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। पार्टी ने अपने नेता कुलदीप बिश्नोई के पुत्र भव्य बिश्नोई को हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। अमन गिरी उत्तर प्रदेश की गोला गोकरणनाथ विधानसभा सीट से प्रत्याशी होंगे जबकि कांग्रेस के पूर्व विधायक के.राजगोपाल रेड्डी तेलंगाना की मुनुगोड सीट से अपना राजनीतिक भाग्य आजमाएंगे।इन तीनों सीटों के लिए मतदान तीन नवंबर को होगा। मतगणना छह नवंबर को की जाएगी।
- जोधपुर (राजस्थान)। जोधपुर शहर में गैस रिफिलिंग के दौरान एक सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। हादसे में तीन बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई। 16 गंभीर रूप से घायल हैं। धमाके की आवाज सुनकर आसपास की कॉलोनियों में भी लोग दहल गए। कलेक्टर हिमांशु गुप्ता के अनुसार मामला करीब तीन बजे का है। इसके बाद कीर्ति नगर इलाके में गैस का रिसाव हुआ। कुछ ही देर में विस्फोट हो गया। आसपास कॉलोनी में खड़ी गाडिय़ां भी आग की चपेट में आ गई।हादसे में मरने वालों में निकू (12), विक्की (15), कोमल (13) और सुरेश (45) शामिल है। वहीं 16 लोग घायल हुए हैं। आठ लोग करीब 80 प्रतिशत तक झुलसे हैं। मिली जानकारी के अनुसार जिस घर में रिफिलिंग हो रही थी, वह कोजाराम लोहार का है। कोजाराम का बेटा गैस रिफिलिंग का काम करता है। अंदेशा है कि रिफिलिंग के दौरान ही ब्लास्ट हुआ है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने लिखा कि स्थानीय प्रशासन से घटना की जानकारी ली गई है। घायलों के इलाज के दिशा-निर्देश जारी किए हैं।जांच में मकान से करीब चार दर्जन घरेलू व कमर्शियल सिलेंडर भी पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि यह मकान लोगों के घर सिलेंडर ले जाने वाले हॉकर का है। इस हादसे में मकान का एक हिस्सा भी ढह गया। घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर और एसपी भी मौके पर पहुंचे। विधायक मनीषा पवार ने कहा कि इस घटना को लेकर सीएमओ दफ्तर से मॉनीटरिंग की जा रही है। शहर में अवैध गैस रिफिलिंग का काम चल रहा है। इसकी जांच की जाएगी।
-
नासिक. महाराष्ट्र के नासिक में शुक्रवार को 5.08 लाख रुपये मूल्य के नकली नोट बरामद किए गए और इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी के मुताबिक आरोपी के कमरे की तलाशी के दौरान 500 रुपये के 40 नकली नोट जबकि 2,000 रुपये के 244 जाली नोट बरामद किए गए। मुंबई नाका पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा, "आरोपी तमिलनाडु का रहने वाला इडली विक्रेता है। बरामद किए गए नकली भारतीय मुद्रा के नोटों को कहां बनाया गया और उन्हें बाजार में फैलाने के तौर-तरीकों की जांच चल रही है।
-
अयोध्या . टाटा समूह के अध्यक्ष नटराजन चंद्रशेखरन ने शुक्रवार को अपनी पत्नी के साथ अयोध्या में राम जन्मभूमि और हनुमान गढ़ी मंदिरों में दर्शन और पूजा-अर्चना की। टाटा समूह के अध्यक्ष ने हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन पूजन के बाद रामलला की मूर्ति के सामने विशेष पूजा अर्चना की और उन्हें राम मंदिर का प्रसाद और अंग वस्त्र भेंट किया गया। चंद्रशेखरन ने राम मंदिर निर्माण कार्यों को करीब से देखा और टाटा समूह के अभियंताओं के साथ बैठक की और अपने अनुभव साझा किये। चंद्रशेखरन ने कहा, ‘‘अयोध्या भगवान श्री राम की जन्मभूमि है, मैं इस भूमि को नमन करता हूं, इस भूमि पर श्री राम का मंदिर बन रहा है, यह न केवल भारत के लिए बल्कि पूरे विश्व के लिए गर्व की बात है। मैं इस मंदिर के निर्माण के ऐतिहासिक कार्य को देखकर बहुत उत्साहित, अभिभूत हूं।'' उन्होंने कहा, ‘‘इस भव्य मंदिर के निर्माण के लिए टाटा समूह की कंपनी टाटा कंसल्टिंग इंजीनियर्स को परियोजना प्रबंधन सलाहकार का काम सौंपा गया है, यह हमारे लिए सौभाग्य और गौरव की बात है।'' चंद्रशेखरन ने कहा, ‘‘जिस उत्साह के साथ हमने मंदिर का निर्माण शुरू किया था, उसी उत्साह के साथ हम इस काम को समय पर पूरा कर लेंगे।'' उन्होंने कहा कि ईश्वर से एक ही कामना है कि भगवान श्री राम की कृपा हम पर बनी रहे। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से अयोध्या के मंडलायुक्त नवदीप रिनवा ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया।
-
दुमका . झारखंड के दुमका में शादी का प्रस्ताव ठुकराए जाने से गुस्साए एक व्यक्ति द्वारा जिंदा जलाई गई महिला की शुक्रवार को रांची के अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। महिला की मौत पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुख जताया है और पीड़ित के परिजनों को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दुमका जिले में जरमुंडी के भालकी गांव की रहने वाली मारुति कुमारी को उसके परिजन स्थानीय अस्पताल लेकर गए थे। उसे बाद में राज्य की राजधानी में स्थित राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में भर्ती किया गया। महिला की मृत्यु की पुष्टि करते हुए दुमका के पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने कहा कि मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में डॉक्टरों की टीम पीड़ित का अंत्य परीक्षण करेगी। लकड़ा ने कहा, ‘‘महिला की मौत से पहले उसका बयान मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज किया गया था जो उसकी मृत्यु पूर्व गवाही होगी। अलग से एक प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी।'' जरमुंडी के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) शिवेंद्र ठाकुर ने बताया कि आरोपी पहले से विवाहित है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘एक स्थानीय व्यक्ति जो पीड़ित से विवाह करना चाहता था, वह शुक्रवार सुबह पीड़ित के घर में घुसा और उस पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी।'' ठाकुर ने कहा, ‘‘पीड़ित को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया और डॉक्टरों ने उसे रिम्स रेफर कर दिया।'' एसडीपीओ ने कहा कि महिला और उसका परिवार इस शादी के लिए राजी नहीं था। पीड़ित और आरोपी एक दूसरे को 2019 से जानते थे। महिला के बयान के अनुसार, आरोपी ने उसे अंकिता कुमारी की तरह ही जान से मारने की धमकी दी थी। दुमका में 12वीं की छात्रा अंकिता कुमारी को इस साल अगस्त में जलाकर मार दिया गया था। मुख्यमंत्री सोरेन ने ट्वीट किया, ‘‘दुमका के जरमुंडी की मारुति बिटिया के निधन की दुःखद खबर से मर्माहत हूं। आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है। परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवार को दुःख की विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे। दिवंगत बिटिया के परिजन को 10 लाख रुपये की सहायता राशि देने का निर्देश दिया है।'' भालकी गांव में डेरा डाले हुए राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा, ‘‘यह एक चौंकाने वाली घटना है... हमने अपनी बेटी को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन उसे बचा नहीं पाए। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि अपराधी को जघन्य कृत्य के अपराध के लिए कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। हम मामले की तेजी से जांच सुनिश्चित करेंगे।'' पीड़िता के नाना 65 वर्षीय किशन राउत ने कहा कि आरोपी ने रात करीब एक बजे दरवाजा खटखटाया और गेट खोलते ही महिला पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। एक अन्य रिश्तेदार काजल देवी ने कहा कि आग लगने के बाद पीड़िता अपने नाना की ओर दौड़ी और उन्हें भी चोटें आईं और उनका इलाज हो रहा है। राज्य में मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘अगर अपराधियों में कानून का डर नहीं है तो ऐसी घटनाएं फिर से होंगी। हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार में अपराधियों का साहस बढ़ा है... अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें वरना इस तरह की घटनाएं बढ़ेंगी।'' झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘दुमका की अंकिता की तरह, जरमुंडी की पीड़ित मारुति कुमारी भी जीवन की लड़ाई हार गई है। न जाने कितनी बेटियां इस राज्य में कानून-व्यवस्था ढहने की कीमत अपनी जान गंवा कर चुकाएंगी।'' 23 अगस्त को दुमका में अंकिता कुमारी को एक व्यक्ति ने कथित तौर पर उसका प्रेम प्रस्ताव ठुकराए जाने के कारण आग लगा दी थी। कुछ दिन बाद अंकिता की मौत हो गई थी। कक्षा 12 की छात्रा अंकिता जब अपने कमरे में सो रही थी तभी आरोपी ने कथित तौर पर पर उसके कमरे की खिड़की के बाहर से उस वक्त पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। पिछले महीने, दुमका में 14 वर्षीय आदिवासी लड़की को एक पेड़ से लटका पाया गया था। उसकी मां ने दावा किया था कि उसका बलात्कार किया गया और फिर उसे मार दिया गया। दुमका में पिछली दो घटनाओं की वर्तमान में विभिन्न संस्थाएं जांच कर रही हैं, जिसमें राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) और राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) शामिल हैं।
-
नयी दिल्ली. आयुष मंत्रालय के तहत आने वाले अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए) ने राष्ट्रीय उन्नत औद्योगिक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (एआईएसटी), जापान के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इस एमओयू का उद्देश्य दोनों देशों को अनुसंधान सहयोग को बढ़ावा देने और भारतीय आयुर्वेद प्रणाली के क्षेत्र में क्षमता निर्माण में सक्षम बनाना है। एआईएसटी जापान में एक प्रतिष्ठित और सबसे बड़े सार्वजनिक अनुसंधान संगठनों में से एक है, जो प्रौद्योगिकियों पर ध्यान केंद्रित करता है और नवीन प्रौद्योगिकी और व्यावसायीकरण के बीच की खाई को "पाटता" है। आयुष मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी एक बयान के अनुसार, समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर प्रोफेसर तनुजा नेसारी, निदेशक, एआईआईए और डॉ तमुरा तोमोहिरो, महानिदेशक, जीवन विज्ञान एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग, एआईएसटी ने हस्ताक्षर किए। डॉ. तोमोहिरो डिजिटल तरीके से जुड़े थे। एमओयू पर हस्ताक्षर के साथ, एआईआईए का लक्ष्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी शोध गतिविधियों को बढ़ावा देना है।
- चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को कहा कि लगभग 9,000 संविदा शिक्षकों की सेवाओं को नियमित करने के संबंध में एक अधिसूचना जारी कर दी गई है। मान ने 8,736 शिक्षकों का प्रतिनिधित्व करने वाले एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की, जिनकी सेवाएं अब नियमित की जाएंगी। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने सेवाओं को नियमित करने की उनकी लंबे समय से लंबित मांग को स्वीकार करने के लिए मान को धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री मान ने शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल को सेवाएं नियमित करने की अधिसूचना सौंपी।मान ने कहा कि ये शिक्षक लंबे समय से केवल संविदा पदों पर काम कर रहे हैं, इनमें से कुछ शिक्षक पिछले 14 वर्षों से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं। मान ने कहा कि छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए शिक्षकों की आजीविका सुनिश्चित होनी चाहिए। मान ने कहा कि इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए उनकी सरकार ने इन शिक्षकों की सेवाओं को नियमित करने का फैसला किया है। पंजाब मंत्रिमंडल ने पिछले महीने 10 साल की सेवा पूरी कर चुके संविदा, तदर्थ, दैनिक वेतन भोगी और अस्थायी शिक्षकों की सेवाओं को नियमित करने के लिए बनाई गई नीति को मंजूरी दी थी। मंत्रिमंडल ने लगभग 9,000 शिक्षकों को एक विशेष संवर्ग में रखकर उनकी सेवाओं को नियमित करने का निर्णय लिया। नीति के अनुसार लाभार्थी कर्मचारी 58 वर्ष की आयु तक सेवा में बने रहेंगे। इस बीच, शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) ने सरकार बनने के छह महीने के भीतर संविदा कर्मचारियों की नौकरियों को नियमित करने का वादा किया था, लेकिन मान सरकार ने साढ़े पांच महीने में ही अपना वादा पूरा कर दिया। उन्होंने कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग में तदर्थ, संविदा, अस्थायी शिक्षकों (राष्ट्र निर्माता) और अन्य कर्मचारियों के कल्याण के लिए एक नीति अधिसूचित की गई है।
-
नई दिल्ली। महिला और बाल विकास मंत्रालय ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कारों के आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर शाम 5 बजे तक बढ़ा दी है। पहले यह तिथि 30 सितंबर थी। मंत्रालय ने कहा कि आवेदक राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल-डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट अवार्ड्स डॉट जीओवी डॉट आइ.एन. www.awards.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। पुराने पोर्टल पर आवेदन कर चुके लोग भी इसमें आवेदन कर सकते हैं।
-
नई दिल्ली। केद्रीय अन्वेषण ब्यूरो-सीबीआई ने रोजगार के लिए भूमि घोटाला मामले में राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद, राबड़ी देवी और 14 अन्य लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है। यह मामला उस समय का है जब लालू प्रसाद रेलवे मंत्री थे। सीबीआई ने अदालत में दाखिल अपने आरोप पत्र में लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती, मध्य रेलवे के पूर्व महाप्रबंधक सौम्य राघवन, रेलवे के पूर्व सीपीओ कमलदीप मेनराई, वैकल्पिक श्रमिक के रूप में नियुक्त किए गए सात उम्मीदवारों और चार अन्य व्यक्तियों को नामित किया है। सीबीआई ने जांच के दौरान यह पाया कि अभियुक्तों ने मध्य रेलवे के तत्कालीन महाप्रबंधक और सीपीओ के साथ मिलकर भूमि के बदले वैकल्पिक भर्ती के नाम पर घोटाला किया। अभियुक्तों के स्वयं के अथवा उनके निकट संबंधियों के नाम भूमि सर्कल रेट और बाजार से कम दरों पर खरीदी गई। इसमें यह आरोप भी है कि उम्मीदवारों ने रेलवे मंत्रालय में फर्जी दस्तावेज भी जमा कराएं।
-
नई दिल्ली। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत-चीन गतिरोध के बारे में कहा कि स्थिति अभी पूरी तरह सामान्य नहीं है। उन्होंने कहा कि कुछ सकारात्मक कदम उठाए गए हैं लेकिन अभी और करने की भी जरूरत है।
भारत ने अमरीका में कैलिफोर्निया में भारतीय मूल के एक परिवार के सदस्यों के अपहरण और हत्या की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए दुख व्यक्त किया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने आज नई दिल्ली में संवाददाताओं को जानकारी देते हुए कहा कि भारत का महावाणिज्य दूतावास परिवार के संबंधियों के संपर्क में है और सभी सहायता प्रदान कर रहा है।पाकिस्तान की हिरासत में भारतीय कैदियों की मौत पर श्री अरिंदम बागची ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि कैदियों की मौत की बढ़ती संख्या हमारे लिए चिंताजनक है और यह ये स्थिति पाकिस्तान की जेलों में सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगाती है।भारत ने पाकिस्तान में अमरीका के राजदूत डोनाल्ड ब्लोम के पाक अधिकृत कश्मीर के दौरे पर आपत्ति व्यक्त की है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारत ने अमरीकी राजदूत के पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में यात्रा और बैठकों पर अपनी कड़ी आपत्ति से अमरीकी पक्ष को अवगत करा दिया है।श्री बागची ने भारतीय नागरिकों को एक बार फिर सलाह देते हुए कहा कि वे लाओस, कम्बोडिया और म्यांमा से नौकरी के फर्जी प्रस्तावों में फंसने से बचें। उन्होंने कहा कि म्यांमार से अब तक लगभग 50 लोगों को बचा लिया गया है और सरकार अन्य को भी वापस लाने के प्रयास कर रही है। -
पालक्काड, केरल के पालक्काड जिले के वडक्कांचेरि में एक निजी पर्यटक बस और केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) की बस के बीच टक्कर होने से पांच छात्रों समेत नौ लोगों की मौत हो गई। केरल के सड़क परिवहन मंत्री एंटनी राजू ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। मंत्री ने बताया कि हादसा बुधवार रात करीब साढ़े 11 बजे हुआ, जब एक तेज रफ्तार निजी बस एक गाड़ी को ‘ओवरटेक' करने के प्रयास में केएसआरटीसी की बस से टकरा गई। उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘हादसे में पांच छात्रों और एक शिक्षक समेत नौ लोगों की मौत हो गई। ''
मंत्री ने बताया कि प्राथमिक जांच में संकेत मिले हैं कि हादसा चालक के बस को तेज गति से चलाने और उसकी लापरवाही के कारण हुआ। उन्होंने बताया कि केएसआरटीसी की बस केरल के कोट्टारक्करा से तमिलनाडु के कोयंबटूर जा रही थी और उसमें 81 यात्री सवार थे, जिनमें से तीन की हादसे में मौत हो गई। वहीं, निजी बस में एर्नाकुलम के ‘बेसिलियोस विद्या निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल' के 42 छात्र और पांच शिक्षक सवार थे। राज्य के स्थानीय स्वशासन मंत्री एम बी राजेश पालक्काड के एक अस्पताल में भर्ती घायलों से मिलने पहुंचे। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि घायलों में से चार की हालत गंभीर है, जबकि अन्य लोगों की स्थिति स्थिर है। इस बीच, राज्य के राजस्व मंत्री के राजन ने पत्रकारों से कहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पर्याप्त कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को मुआवजा देने पर विचार करने के लिए कैबिनेट की एक बैठक की जाएगी। निजी बस में सवार छात्रों में से एक ने टीवी चैनल को बताया कि निजी बस बेहद तेज रफ्तार से चल रही थी और वह केएसआरटीसी की बस से जा टकराई। पुलिस ने बताया कि हादसे में करीब 40 लोग घायल भी हुए हैं। -
बाराबंकी . उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के असंद्रा क्षेत्र में दुर्गा पूजा पंडाल में लोहे के खंभों में करंट आने की वजह से दो लोगों की मृत्यु हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार दोपहर बाद असंद्रा थाना क्षेत्र के बसैगापुर गांव में दुर्गा पूजा के लिए लगे पंडाल में भंडारे के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्र थे। उन्होंने बताया कि तभी पंडाल में लगे लोहे के एक खंभे को छूने पर सोमनाथ (35) और रोहित (17) करंट की चपेट में आ गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार इस दौरान कई लोगों को करंट के झटके लगे जिससे पंडाल में अफरा-तफरी मच गई। बारिश होने के कारण पंडाल गीला हो गया था। उन्होंने बताया कि आनन-फानन में बिजली का तार काटा गया। सूचना पाने के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। खाद रसद एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सतीश शर्मा भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। ग्रामीण राम कैलाश ने बताया कि पंडाल में बिजली के लिए जो तार लगाया गया था, वह कहीं से कटा था। इससे करंट लोहे के खंभों में उतर आया। उप जिलाधकारी राम आसरे वर्मा ने बताया कि पंडाल में लगे खंभे में करंट आ जाने से मौतें हुई हैं। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को प्रशासन द्वारा निर्धारित राहत राशि प्रदान की जायेगी।
- -
श्रावस्ती (उप्र). श्रावस्ती जिले में भिन्गा तहसील के अशरफ नगर गांव में बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री बांट रही नाव के बृहस्पतिवार को पलट जाने से पांच लोग डूब गये। उनमें चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है जबकि एक व्यक्ति अभी लापता है। प्रशासन ने यह जानकारी दी। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने बृहस्पतिवार शाम बताया कि अशरफनगर इलाके में हरिहरपुर रानी ब्लाक के लेखपाल चंद्र भूषण तिवारी तथा एक रोजगार सेवक सहित पांच लोग नाव पर सवार होकर बाढ़ प्रभावितों के बीच राहत सामग्री बांट रहे थे। प्रकाश के अनुसार इस दौरान पानी के बहाव से उनकी नाव पलट गयी और पांचों सवार डूबने लगे। उनके मुताबिक चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है किन्तु लेखपाल चंद्र भूषण तिवारी लापता बताए जा रहे हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि लेखपाल की तलाश में बचाव अभियान चलाया जा रहा है।
गौरतलब है कि दो दिन से लगातार हो रही बारिश एवं पहाड़ों से आए पानी के चलते राप्ती नदी का जलस्तर बढ़ गया है और जिले के कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात हैं। -
‘विकसित भारत' के लक्ष्य में प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं युवा आईएएस अधिकारी: प्रधानमंत्री
नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के युवा अधिकारियों से कहा कि उन्हें ‘‘अमृत काल'' में देश की सेवा करने का मौका मिला है और वे 2047 तक ‘‘विकसित भारत'' के लक्ष्य को हासिल करने में प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक यहां स्थित सुषमा स्वराज भवन में 2020 बैच के आईएएस अधिकारियों के लिए आयोजित ‘‘असिसटेंट सेक्रेटरी प्रोग्राम'' के समापन सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि युवा अधिकारी ‘‘अमृत काल'' में ‘‘पंच प्राण'' के संकल्प को पूरा करने में भी मदद कर सकते हैं। ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस बार 76वें स्वाधीनता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को संबोधित करते हुए अगले 25 साल की यात्रा को ‘‘अत्यंत महत्वपूर्ण'' करार दिया था और इस ‘‘अमृत काल'' में विकसित भारत, गुलामी की हर सोच से मुक्ति, विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता व नागरिकों द्वारा अपने कर्तव्य पालन के ‘‘पंच प्राण'' का आह्वान किया। पीएमओ के मुताबिक मोदी ने अधिकारियों से कहा, ‘‘आप लोगों को अमृत काल में देश सेवा और पंच प्राण के संकल्पों को हकीकत में बदलने में मदद करने का मौका मिल है। अमृत काल में विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करना सुनिश्चित करने में अधिकारियों की प्रमुख भूमिका है।'' प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर लीक से हटकर सोचने और उनके प्रयासों में समग्र दृष्टिकोण अपनाने के महत्व पर प्रकाश डाला ओर इस कड़ी में प्रधानमंत्री गतिशक्ति योजना का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि यह योजना समग्र दृष्टिकोण के महत्व को दर्शाता है। अधिकारियों को संबोधित करते हुए मोदी ने नवोन्मेष के महत्व पर चर्चा की और बताया कि कैसे यह देश के सामूहिक प्रयास और कार्य करने की संस्कृति का हिस्सा बना है। उन्होंने स्टार्ट-अप इंडिया योजना का भी उल्लेख किया और बताया कि कैसे पिछले कुछ सालों में इनकी संख्या में महत्वपूर्ण वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि यह कई मंत्रालयों के एक साथ आने और 'संपूर्ण सरकार' दृष्टिकोण के माध्यम से एक टीम के रूप में काम करने के कारण संभव हुआ है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने युवा अधिकारियों को यह भी बताया कि कैसे उनके कार्यकाल में शासन की सोच का दायरा देश के हर क्षेत्र में बढ़ा है जबकि पहले यह दिल्ली केंद्रित हुआ करती थी। उन्होंने उदाहरण दिया कि अब महत्वपूर्ण योजनाओं की शुरुआत दिल्ली से बाहर की जाती है। उन्होंने अधिाकारियों को सलाह दी कि वे जिन क्षेत्रों में काम करते हैं वहां की स्थानीय संस्कृति को समझें और जमीनी स्तर पर स्थानीय लोगों से संपर्क को मजबूत करें। उन्होंने अधिकारियों से ‘‘एक जिला, एक उत्पाद'' की संकल्पना पर जोर देने और अपने जिलों में उत्पादों के निर्यात के अवसरों को तलाशने पर ध्यान केंद्रित करने को कहा। उन्होंने आकांक्षी जिला कार्यक्रम के लिए अधिकारियों से एक कार्य योजना बनाने को भी कहा।प्रधानमंत्री ने इस दौरान महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून के और प्रभावी क्रियान्वयन पर बल दिया। उन्होंने जनभागीदारी की भावना को रेखांकित करते हुए कहा कि यह रूख कुपोषण के समाधान में प्रमुख भूमिका निभा सकता है। प्रधानमंत्री ने जन धन योजना की सफलता की चर्चा करते हुए डिटिटल अर्थव्यवस्था के महत्व पर प्रकाश डाला और अधिकारियों से कहा कि वह अपने जिलों में लोगों को डिजिटल अर्थव्यवस्था से जोड़ें। अधिकारियों को देश सेवा के महत्व समझाते हुए प्रधानमंत्री ने उन्हें उनके कर्तव्यों की याद दिलाई और कहा कि ‘‘राजपथ'' की मानसिकता अब ‘‘कर्तव्य पथ'' की भावना में परिवर्तित हो गई है। ज्ञात हो कि पिछले दिनों ऐतिहासिक राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ कर दिया गया था।पीएमओ ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान सहायक सचिवों की ओर से विभिन्न विषयों में प्रधानमंत्री के समक्ष आठ प्रस्तुतियां भी दी गईं। इस साल 2020 बैच के 175 अधिकारियों को 63 मंत्रालयों और विभागों में सहायक सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है। -
वज्रपात की चपेट में आने से तीन किसानों की मौत
मेदिनीनगर. पलामू जिले के हुसैनाबाद प्रखंड में लोटनिया गांव के समीप बृहस्पतिवार को तेज बारिश के बीच वज्रपात होने से तीन किसानों की मौत हो गई। वज्रपात की इस घटना में उनकी एक भैंस भी मर गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पलामू के हुसैनाबाद में इस वज्रपात में जान गंवाने वालों की पहचान रघुनंदन यादव(55) , सुरेंद्र यादव (50) और प्रमोद यादव (35) के रूप में की गयी है। सूत्रों के अनुसार वज्रपात में मारे गये सभी किसान अपने-अपने मवेशी को चरा कर घर लौट रहे थे, इस दौरान मूसलाधार बारिश होने लगी। उनके अनुसार इसी बीच वज्रपात हुआ जिसकी चपेट में आने तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार इसकी सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने तीनों को अनुमंडलीय अस्पताल पहुचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। -
हवाई अड्डे से 100 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की हेरोइन बरामद
मुंबई. राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने मुंबई हवाई अड्डे से 100 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 16 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है और इस संबंध में एक यात्री तथा घाना की एक महिला को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मामले में डीआरआई की कार्रवाई के तहत घाना की महिला को दिल्ली में एक होटल से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि डीआरआई की मुंबई इकाई ने मंगलवार को छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर जाल बिछाया था। उन्हें यह गुप्त सूचना मिली थी कि एक अफ्रीकी देश मालावी से कतर होते हुए मुंबई आ रहा एक यात्री देश में मादक पदार्थ की तस्करी की कोशिश कर रहा है। उन्होंने बताया, ‘‘इसके तहत डीआरआई के अधिकारियों की निगरानी और संदिग्ध की पल-पल की गतिविधि पर नजर रखने वाली टीम को हवाई अड्डा पर तैनात किया गया और संदिग्ध यात्री को रोक कर पूछताछ की गई।'' अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध के सामान की तलाशी के दौरान डीआरआई अधिकारियों ने 16 किलोग्राम हेरोइन बरामद की, जिसे ट्रॉली बैगों में खंडों में छिपा कर रखा गया था। उन्होंने बताया कि जब्त हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 100 करोड़ रुपये से अधिक है। उन्होंने बताया कि यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया और स्थानीय अदालत ने उसे डीआरई अधिकारियों को रिमांड पर देने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया, ‘‘इसके बाद की गई कार्रवाई में डीआरआई अधिकारियों ने घाना की एक महिला को गिरफ्तार किया, जो तस्करी की गई इस प्रतिबंधित सामग्री को दिल्ली में लेने वाली थी।'' अधिकारी ने कहा, ‘‘घाना की यह महिला नागरिक जब मादक पदार्थ की आपूर्ति को लेने के लिए आई तो उसे दिल्ली में एक होटल से पकड़ लिया गया।'' उन्होंने बताया कि महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे दिल्ली में अदालत से ट्रांजिट रिमांड मिलने पर मुंबई लाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मामले में जांच जारी है। -
किशोरी ने पिता की बंदूक निकाली और खुद को मार ली गोली !...मौत
शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक नाबालिग किशोरी ने गुरुवार को अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक से कथित रूप से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। आर सी मिशन थाना के प्रभारी महेंद्र सिंह यादव ने बताया कि रोसर कोठी में अंशिका (16) ने अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक से दोपहर बाद गोली मार ली जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। यादव के अनुसार तब घर में अंशिका को छोड़कर कोई और नहीं था। थाना प्रभारी ने बताया कि अंशिका के पिता बिजेंद्र सक्सेना जब घर पहुंचे तब उन्हें इस घटना की जानकारी हुई और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। उन्होंने बताया कि पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी है और वह मामले की जांच कर रही है। उनके अनुसार आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नही चल सका है। - रांची। झारखंड के दुमका में फिर एक लड़की को पेट्रोल डालकर जलाने की खबर आई है। मिली जानकारी के अनुसार एक शादीशुदा युवक उससे जबर्दस्ती दूसरी शादी करना चाहता था, परिजनों के इनकार के बाद आरोपी युवक ने युवती की हत्या का प्रयास किया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।जरमुंडी के डीएसपी शिवेंदर ने बताया कि लड़की को गंभीर रूप से झुलसी हालत में इलाज के लिए रांची भेजा गया है। घटना जरमुंडी प्रखंड के भालकी गांव में हुई। आरोपी राजेश राउत ने नानी के साथ सो रही 19 साल की मारुति कुमारी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। युवती 70 फीसदी झुलस गई है।पुलिस के अनुसार गुरुवार रात युवती अपनी नानी के साथ सो रही थी। तभी आरोपी राजेश उनके घर में घुस गया और उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। अचानक हुई इस घटना से घबराए परिजन उसे तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, वहां से उसे रांची भेज दिया गया। युवती ने बयान में कहा है कि आरोपी राजेश राउत ने घर में घुसकर उस पर पेट्रोल डाला और आग लगा दी। वह उससे जबर्दस्ती शादी करना चाहता है। डीएसपी शिवेंदर ने बताया कि आरोपी राजेश राउत पाकुड़ जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ का रहने वाला है। इसी साल आरोपी राजेश राउत की दूसरी लड़की से शादी हुई थी। इसके बाद भी वह घायल युवती पर शादी का दबाव बना रहा था।युवती भालकी गांव में मामा के घर में रहकर स्नातक की तैयारी कर रही थी। 2021 में उसकी मुलाकात आरोपी राजेश से हुई थी। इसके बाद वह उससे दूसरी शादी करना चाहता था। युवती के परिजन इसके लिए तैयार नहीं हुए, इससे खफा होकर आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दे दिया। (प्रतीकात्मक फोटो)
-
आगरा (उप्र),। आगरा के एत्मादपुर में बृहस्पतिवार को कूलर की एक फैक्टरी में आग लग गई और दो घंटे के बाद उसपर काबू पाया जा सका। एत्मादपऱ थाने के निरीक्षक सर्वेश कुमार ने बताया कि प्रात: साढ़े सात बजे आग लगी जिसके बाद दमकल विभाग को सूचना दी गयी। उनके अनुसार दमकल की दो गाडिय़ों ने आग पर काबू पाया। कुमार ने बताया कि आग से कोई जन हानि नहीं हुई है। उनके अनुसार आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। फैक्ट्री संचालक सोनू का कहना है कि आग से करीब 650 कूलर जलकर राख हो गए। उनके अनुसार फैक्ट्री में प्लास्टिक के कूलर थे।
-
पानीपत। हरियाणा में पानीपत जिले के इसराना उपमंडल में नेशनल हाइवे पर बुधवार रात को एक बड़ा हादसा हो गया। जहां तेज रफ्तार कार चालक ने सड़क किनारे खड़े 3 दोस्तों को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही तीनों युवक नीचे गिर गए। हादसा इतना भयंकर था कि, तेज रफ्तार कार तीनों को रौंदते हुए आगे निकल गई और कुछ दूरी पर जाकर रुकी। हादसे के बाद राहगीर मौके पर इकट्ठे हो गए। जिसके बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना डायल 112 पर दी गई। सूचना मिलते ही एंबुलेंस और पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंच कर देखा कि 2 युवकों की मौके पर मौत हो चुकी थी, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल था। जिसे तुरंत खानपुर मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए ले जाया गया। उसकी रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर आरोपी कार चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार दिलखुश ने बताया कि वह गोहाना के गांव दुराना का रहने वाला है। उसका भतीजा मोनू (35) बुधवार को इसराना के गांव कैत गया था। जहां दोस्तों से फोन पर संपर्क होने के बाद देर शाम नेशनल हाइवे पर वह गांव बनवासा निवासी संदीप (35) और गांव पुठर निवासी धर्मबीर (36) से मिलने के लिए खड़ा हो गया। संदीप और धर्मबीर दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर वहां पहुंचे थे। तीनों वहां खड़े हुए कुछ ही देर हुई थी कि इसी दौरान गोहाना की ओर से एक तेज रफ्तार बलेनो कार आई, जिसने तीनों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी कार चालक मौके पर कार छोड़कर फरार हो गया। हादसे में संदीप और धर्मबीर की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि मोनू ने खानपुर मेडिकल कॉलेज पहुंचते ही दम तोड़ दिया था। - नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में विजयाजदशमी पर कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई। दरअसल चीन सागर में नोरु तूफान की वजह से बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र और चक्रवाती हवाएं चल रही हैं, इस कारण नमी मिलने से बारिश हो रही है। यह सिलसिला मध्य अक्तूबर तक जारी रहने का अनुमान है।नोरु तूफान की वजह से ही देश के कुछ राज्यों में मानसून अब भी ठिठका हुआ है और उसकी वापसी में विलंब हो रहा है। स्कायमेट के अनुसार कम दबाव का क्षेत्र व चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र आंध्र प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है। एक ट्रफ रेखा आंध्र प्रदेश के ऊपर कम दबाव के क्षेत्र से जुड़े अन्य चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से पूरे उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश तक फैली हुई है। ताजा बारिश से रबी की जल्दी बोआई करने वाले राज्यों के किसानों को राहत मिलेगी, वहीं, सब्जियों व फूलों की खेती पर इसका विपरीत असर पड़ सकता है।मौसम विभाग के अनुसार यूपी और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक बारिश होगी। विभाग ने यूपी व उत्तराखंड के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 7-8 अक्तूबर को उत्तराखंड के कुमाऊं और गढ़वाल अंचल में अत्यंत भारी बारिश की संभावना जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। इसी तरह यूपी में भी अगले दो तीन दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, आंध्र प्रदेश में भी कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा की संभावना है।20 राज्यों के लिए येलो अलर्टमौसम विभाग ने देश के 20 राज्यों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। यानी यहां गरज चमक व तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। ये राज्य हैं- यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तेलंगाना, पुड्डुचेरी, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, केरल, सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम तथा त्रिपुरा।