- Home
- देश
-
नई दिल्ली। रक्तदान अमृत महोत्सव के तहत एक लाख सात हजार से अधिक लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72वें जन्मदिन के अवसर पर कल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने पंद्रह दिवसीय देशव्यापी स्वैच्छिक रक्तदान अभियान की शुरुआत की थी। ई-रक्त कोष पोर्टल पर पंजीकृत दो लाख चौदह हजार से अधिक रक्तदाताओं के साथ इस अभियान के लिए अब तक छह हजार से अधिक शिविरों का पंजीकरण किया जा चुका है। श्री मांडविया ने कहा कि 87 हजार 137 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर पहले ही दिन नया विश्व रिकॉर्ड बनाया। -
नई दिल्ली। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अंडमान निकोबार द्वीप समूह को भारत का पहला स्वच्छ सुजल प्रदेश घोषित किया है। पोर्ट ब्लेयर के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे श्री शेखावत ने कल एक समारोह में उपराज्यपाल एडमिरल डी. के. जोशी को इसका प्रमाण पत्र सौंपा।
अब अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के सभी गांवों को हर घर जल सुविधा और खुले में शौच से मुक्त घोषित किया गया है। जल शक्ति मंत्री ने अपने संबोधन में इस प्रमुख उपलब्धि के लिए सभी द्वीपवासियों को बधाई देते हुए उनके योगदान का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि देश के मुख्य भू-भाग से दूर स्थित होने पर भी इस द्वीप की उपलब्धि बाकी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए प्रेरणास्रोत होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर ये उनके लिए सबसे अच्छा उपहार है। उन्होंने कहा कि अब देश संपूर्ण स्वच्छता के लक्ष्य को पूरा करने की ओर बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्र सरकार पिछले कुछ वर्षों में व्यापक रूप से स्वच्छता और स्वच्छ तथा सुरक्षित पेयजल की उपलब्धता पर ध्यान केंद्रित कर रही है। इन प्रयासों से देश में स्वच्छता का स्तर बढ़ा है और सतत विकास लक्ष्यों के तहत खुले में शौच से मुक्त बनाने का निर्धारित लक्ष्य समय से पहले ही पूरा किया गया है जो उल्लेखनीय है। श्री शेखावत ने कहा कि एक लाख 10 हजार से अधिक गांवों के खुले में शौच से मुक्त होने के बाद अब पेयजल, स्वच्छता और शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं पर ध्यान दिया गया है। -
मजदूर की हत्या में शामिल तीन आतंकवादी गिरफ्तार
श्रीनगर | जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में पिछले महीने एक गैर स्थानीय मजदूर की हत्या में शामिल रहे तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। उत्तर कश्मीर के सदुनारा इलाके में 11 और 12 अगस्त की दरम्यानी रात को बिहार के एक मजदूर मोहम्मद अमरेज की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बांदीपोरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहम्मद जाहिद ने कहा कि घटना के तत्काल बाद पुलिस के एक विशेष जांच दल का गठन किया गया था। एसएसपी ने कहा, “हमने एक महीने में ही मामले को सुलझा लिया। पुलिस, सेना और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक संयुक्त दल ने तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। अपराध में प्रयुक्त हुआ हथियार भी बरामद किया गया है।” उन्होंने कहा कि सभी आरोपी सदुनारा के हैं और उनकी पहचान वसीम, यावर और मुजम्मिल के रूप में की गई है। - चेन्नई। दुबई से यहां पहुंचे एक विमान के शौचालय से सीमा शुल्क अधिकारियों ने 1.64 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की लगभग तीन किलोग्राम सोने की छड़ें बरामद कीं। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। सीमा शुल्क के प्रधान आयुक्त एम. मैथ्यू जॉली की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि शुक्रवार को एक निजी कंपनी का विमान दुबई से यहां हवाई अड्डे पर पहुंचा। विज्ञप्ति में कहा गया कि सीमा शुल्क विभाग की विमानतल इकाई ने विमान की तलाशी के दौरान उसके शौचालय में छिपाकर रखी गई सोने की 32 छड़ें बरामद कीं। विभाग ने कहा, “सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के तहत 1.64 करोड़ रुपये मूल्य की 3.73 किलोग्राम छड़ें जब्त की गई और इस संबंध में जांच जारी है।” (प्रतीकात्मक फोटो)
- गुरुग्राम। ठगों ने एक ऑटो मोबाइल कंपनी के वाइस चेयरमैन के नाम से उसके मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) को व्हाट्सऐप पर संदेश भेजकर कथित रूप से एक करोड़ रुपये से अधिक ठग लिए हैं। पुलिस ने शनिवार को बताया कि इन साइबर ठगों ने व्हाट्सऐप संदेश भेजकर सीएफओ से अलग-अलग खातों में पैसे अंतरित कराए। उन्होंने बताया कि साइबर अपराध थाने में इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है।जेबीएम समूह के सीएफओ विवेक गुप्ता द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार, शुक्रवार को उन्हें व्हाट्सऐप पर संदेश आया कि उसमें दिए गए बैंक खातों में बतायी गयी राशि का अंतरण कर दें। शिकायत के अनुसार, ‘‘ठग ने दावा किया कि वह जेबीएम समूह का वाइस चेयरमैन निशांत आर्य है। उसके व्हाट्सऐप की डीपी (डिस्प्ले पिक्चर) में आर्य की तस्वीर थी। ट्रूकॉलर पर नंबर की पुष्टि करने पर भी सामने आया कि नंबर आर्य का है। चूंकि संदेश भेजने वाले ने कहा कि वह किसी बैठक में है, मैं पुष्टि करने के लिए सीधे कॉल नहीं कर पाया।'' गुप्ता ने शिकायत में कहा है, ‘‘मैंने संदेश भेजने वाले को निशांत आर्य समझकर सभी पैसे की लेन-देन पूरी कर ली। सारा पैसा जेबीएम समूह की दो कंपनियों जेबीएम इंडस्ट्रीज और जेबीएम ऑटो के खातों से भेजा गया है।'' शिकायत के अनुसार, अलग-अलग खातों में कुल 1,11,71,696 रुपये भेजे गए हैं।पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।(प्रतीकात्मक फोटो)
- नयी दिल्ली। सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) 2030 से पांच साल पहले टीबी को खत्म करने के उद्देश्य से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा नौ सितंबर को शुरू ‘प्रधानमंत्री-टीबी मुक्त भारत अभियान' के तहत 9.5 लाख से अधिक तपेदिक रोगियों को देखभाल के लिए अपनाया गया है। इस कार्यक्रम के तहत तपेदिक रोगियों की विशेष व्यक्ति, निर्वाचित प्रतिनिधियों या संस्थानों के संरक्षण में देखभाल की जाएगी। एक अधिकारी ने कहा कि नि-क्षय पोर्टल 2.0 पर ‘नि-क्षय मित्र' (टीबी रोगी की देखभाल करने वाले) के तहत 15,415 पंजीकरण कराए गए हैं, जिसमें व्यक्ति, संगठन, उद्योग और निर्वाचित प्रतिनिधि शामिल हैं।सरकारी आंकड़ों के अनुसार, देश में वर्तमान में इलाज के लिए बहु-दवा प्रतिरोधी सहित कुल 13,53,443 टीबी रोगियों में से 9.57 लाख रोगियों ने देखभाल के लिए अपनाए जाने को लेकर अपनी सहमति दी है और उनमें से लगभग सभी (9,56,352) को शनिवार तक देखभाल के लिए अपनाया जा चुका है। सरकार का लक्ष्य 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन तक सभी सहमति वाले टीबी रोगियों का संरक्षण सुनिश्चित करना है। टीबी के मरीजों की देखभाल के लिए आगे आने वाले लोगों और संस्थाओं को ‘‘नि-क्षय मित्र'' कहा जाएगा। लोग प्रखंड, जिलों को अपना सकते हैं या किसी मरीज को देखभाल के लिए अपना सकते हैं और उन्हें ठीक होने में मदद करने के लिए पोषण तथा उपचार सहायता प्रदान कर सकते हैं। चार-आयामी समर्थन में पोषण, अतिरिक्त निदान, अतिरिक्त पोषक तत्वों की खुराक और व्यावसायिक सहायता शामिल है। मरीजों की देखभाल करने वाले दानकर्ताओं में हितधारक, निर्वाचित प्रतिनिधि, राजनीतिक दलों से लेकर कॉरपोरेट, गैर सरकारी संगठन, संस्थान शामिल हो सकते हैं। कार्यक्रम के तहत, प्रत्येक तपेदिक रोगी के लिए तीन किलोग्राम चावल, 1.5 किलोग्राम दाल, 250 ग्राम वनस्पति तेल और एक किलोग्राम दूध पाउडर या छह लीटर दूध अथवा एक किलोग्राम मूंगफली युक्त मासिक भोजन की सिफारिश की गई है। एक आधिकारिक सूत्र के अनुसार, इसमें तीस अंडे भी जोड़े जा सकते हैं। अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में 65 से 70 प्रतिशत टीबी के मरीज 15 से 45 वर्ष के आयु वर्ग के हैं। एक टीबी के मरीज को अतिरिक्त सहायता प्रदान करने की प्रतिबद्धता की न्यूनतम अवधि एक वर्ष होगी। हालांकि, इसे दो या तीन साल तक बढ़ाया जा सकता है। अधिकारी ने कहा कि यह एक स्वैच्छिक पहल है।
-
नयी दिल्ली। उत्तर-पश्चिमी दिल्ली की आजादपुर मंडी में फलों और सब्जियों के ट्रकों से माल उतारने के काम को लेकर हुए विवाद के चलते 31 वर्षीय मजदूर की उसके साथी ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस को शुक्रवार रात करीब आठ बजकर 20 मिनट पर आजादपुर मंडी में गोलीबारी की सूचना मिली थी। पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पश्चिम) उषा रंगनानी ने बताया कि घटना में एक व्यक्ति को सीने में गोली लगी थी और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी राजू के रूप में हुई है। उपायुक्त ने बताया कि महेंद्र पार्क थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि मामले में गांव सराय पीपल थला निवासी शांतू (28) को गिरफ्तार किया गया है।
-file photo
-
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर शनिवार को 15 दिवसीय रक्तदान अभियान शुरू हुआ और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने यहां सफदरजंग अस्पताल में बने एक शिविर में रक्तदान किया। केंद्रीय मंत्री ने लोगों से ‘रक्तदान अमृत महोत्सव' के तौर पर रक्तदान करने के लिए आरोग्य सेतु ऐप या ई-रक्तकोष पोर्टल पर पंजीकरण कराने का अनुरोध किया। यह महोत्सव एक अक्टूबर-राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस तक मनाया जाएगा।
इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक देशभर में 5,857 शिविरों की अनुमति दी गयी है और 5,58,959 लोगों ने पंजीकरण कराया है। उन्होंने कहा कि अभी तक 4,000 लोगों ने रक्तदान किया है। मांडविया ने कहा, ‘‘रक्तदान एक महान काम है और हमारी समृद्ध संस्कृति तथा सेवा और सहयोग की परंपरा को देखते हुए मैं, सभी नागरिकों से आगे आने तथा देशभर में विशाल स्वैच्छिक रक्तदान अभियान - रक्तदान अमृत महोत्सव के तौर पर रक्त दान करने की अपील करता हूं। रक्तदान से न केवल राष्ट्रीय आवश्यकता पूरी होती है बल्कि यह समाज एवं मानवता के प्रति एक बड़ी सेवा भी है।'' उन्होंने स्वैच्छिक रक्तदान के महत्व पर जोर देते हुए कहा, ‘‘रक्तदान अमृत महोसत्व, आजादी का अमृत महोत्सव के जश्न समारोहों का हिस्सा है।'' मांडविया ने कहा कि भारत में 2021 के आंकड़ों के मुताबिक सालाना करीब 1.5 करोड़ यूनिट रक्त की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि हर दो सेकंड में भारत में एक मरीज को रक्त की आवश्यकता होती है और प्रत्येक तीन में से एक व्यक्ति को अपने जीवन में कभी न कभी रक्त की आवश्यकता पड़ती है। उन्होंने कहा, ‘‘प्रौद्योगिकी तरक्की के बावजूद रक्त का कोई विकल्प नहीं है और एक यूनिट रक्त तीन जिंदगियां बचा सकता है।'' उन्होंने शिविर में दानदाताओं से मुलाकात की और उनके प्रयासों की सराहना की। रक्तदान को लेकर भ्रांति दूर करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘एक व्यक्ति के शरीर में पांच से छह लीटर खून होता है और वह हर 90 दिन में रक्तदान कर सकता है।'' एक आधिकारिक सूत्र के अनुसार, इस अभियान का मकसद एक दिन में एक लाख यूनिट रक्त एकत्रित करना है। इसके अलावा लोगों को नियमित रक्तदान करने के प्रति जागरूक किया जाएगा। रक्त की एक यूनिट का मतलब 350 मिलीलीटर रक्त होता है।
केंद्र, राज्य तथा केंद्रशासित प्रदेशों के सभी मंत्रालय और विभाग, गैर-सरकारी तथा सामुदायिक संगठन और अन्य पक्षकार इस अभियान में हिस्सा लेंगे। मांडविया ने इस मौके पर स्वास्थ्य देखभाल की ओर सफदरजंग अस्पताल के योगदान का उल्लेख करने वाली किताब ‘फुटप्रिंट्स ऑफ द सैंड्स ऑफ टाइम' का भी विमोचन किया।
- -
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर शनिवार को यहां जलसंरक्षण के महत्व को प्रदर्शित करने वाले एक संग्रहालय का उद्घाटन किया गया। सुलभ इंटरनेशनल के परिसर में स्थित इस संग्रहालय का लक्ष्य जल संबंधी शिक्षण एवं अनुसंधान के विभिन्न पहलुओं को प्रमुखता से सामने रखना एवं लोगों के बीच जल संरक्षण के प्रति जागरूकता पैदा करना है। सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद ने वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में इस संग्रहालय का उद्घाटन किया। एक बयान के अनुसार, इस संग्रहालय का मकसद आंगुतकों को जल संसाधनों के महत्व के बारे में बताना तथा संभावित हल, पारंपरिक एवं आधुनिक जल प्रबंधन पद्धतियों के बारे में सिखाना भी है। सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक ने कहा, ‘‘ जल संबंधी शिक्षण एवं संसाधन क्षेत्र के विशेषज्ञों से इस परियोजना पर संपर्क किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘ हम सूचनाएं, तस्वीरें एवं आंकड़ा जुटाने के लिए दुनियाभर के विभिन्न जल संसाधन संगठनों से संपर्क करेंगे।
-
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में शनिवार को एक स्कूल की इमारत की छत पर उस समय एक देसी बम विस्फोट हुआ, जब कक्षाएं चल रही थीं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है क्योंकि छात्र और शिक्षक तीन मंजिला इमारत की पहली दो मंजिलों पर स्थित कमरों में थे। जिले के औद्योगिक क्षेत्र में टीटागढ़ स्थित राज्य सहायता प्राप्त संस्थान की प्रबंध समिति के सदस्य के अनुसार विस्फोट की आवाज सुनकर छात्र घबरा गए और परिसर से बाहर निकल गए। बैरकपुर पुलिस आयुक्तालय के एक शीर्ष अधिकारी ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि एक देसी बम से विस्फोट किया गया। उन्होंने कहा कि इस बात की जांच की जाएगी कि बम पास की किसी इमारत से फेंका गया था या उसे वहां रखा गया था और उसमें अचानक विस्फोट हो गया। बैरकपुर से सांसद अर्जुन सिंह ने मौके पर संवाददाताओं से कहा कि विस्फोट के लिए जो भी जिम्मेदार होगा, उसे गिरफ्तार कर दंडित किया जाना चाहिए। हुगली से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद लॉकेट चटर्जी ने इस घटना की जांच केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग की। -
रांची। झारखंड के हजारीबाग जिले में शनिवार को करीब 50 यात्रियों को लेकर जा रही एक बस के पुल से नीचे गिर जाने से कम से कम छह यात्रियों की मौत हो गयी, जबकि कई अन्य घायल हो गये। पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने बताया कि गिरिडीह से रांची जा रही यह बस टाटीझरिया थानाक्षेत्र में पुल का रेलिंग तोड़ते हुए शिवानी नदी में गिर गयी। उन्होंने कहा, दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि चार अन्य को हजारीबाग के सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है, क्योंकि कुछ यात्री गंभीर रूप से घायल हैं। अधिकारी ने कहा कि यदि बस नदी के मध्य पानी में गिरती, तो नुकसान अधिक हो सकता था। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस घटना पर दुख प्रकट किया है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, टाटीझरिया में पुल से बस के गिरने से यात्रियों के हताहत होने से मन व्यथित है। परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारों को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।
- नयी दिल्ली। मूर्तिकार अरुण योगीराज द्वारा बनाई गई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमूर्ति और राष्ट्रमंडल खेलों के विजेताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट किए गए उपहारों सहित तकरीबन 1,200 से ज्यादा उपहारों की नीलामी शनिवार को आरंभ हो गयी। यह नीलामी प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर शनिवार सुबह शुरू हुई।केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने ट्वीट किया, ‘‘वक्त आ गया है। सुबह के 10 बज गए हैं और प्रधानमंत्री के उपहारों की नीलामी अब शुरू हो गयी है और लाइव चल रही है। वेबसाइट पीएममोमेंटोज डॉट गॉव पर पंजीकरण करा नीलामी में शामिल हों , जिस पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को मिले खास तोहफे (नीलामी के लिए) रखे गए हैं।'' रेड्डी ने यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में शुक्रवार को कहा था कि भगवान गणेश की प्रतिमा, अयोध्या में बन रहे राम मंदिर और वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर की प्रतिकृतियां भी प्रधानमंत्री को भेट किए गए उपहारों में शामिल हैं, जिनकी ई-नीलामी की जाएगी। ई-नीलामी से प्राप्त हुई धनराशि ‘नमामि गंगे' मिशन को दान की जाएगी। उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में जगद्गुरु शंकराचार्य के समाधि स्थल पर स्थापित उनकी भव्य प्रतिमा का निर्माण करने वाले मूर्तिकार अरुण योगीराज ने इसी साल अप्रैल में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी और उन्हें अखंड पत्थर से बनी नेताजी की दो फुट ऊंची प्रतिमा का मॉडल भेंट किया था। रेड्डी ने कहा कि खिलाड़ियों द्वारा विभिन्न अवसरों पर प्रधानमंत्री को सौंपे गए उपहार भी इस नीलामी का हिस्सा होंगे। एक अधिकारी ने बताया कि ऐसे 24 उपहारों की नीलामी की जाएगी। नीलामी दो अक्टूबर को समाप्त होगी। कुछ उपहारों को राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय में प्रदर्शनी के लिए लगाया गया है।
-
नई दिल्ली।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि राष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स नीति भारत में आवागमन व्यवस्था की दक्षता बढ़ाने के लिए व्यापक प्रयास है। प्रधानमंत्री ने आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स नीति का शुभारंभ किया। श्री मोदी ने कहा कि इस नीति के शुभारंभ और चीतों की पुनर्स्थापना के बीच एक संबंध है। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि देश की लॉजिस्टिक्स व्यवस्था चीते की गति के समान चले। श्री मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स नीति पिछले आठ वर्षों के विचारों, परिकल्पना और रणनीतिक योजना का सामूहिक प्रयास है। उन्होंने कहा कि देश के निर्यात में सुधार के लिए 40 एयर कार्गो टर्मिनल बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि भारत की मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर की परिकल्पना दुनिया भर में गूंज रही है। उन्होंने यह भी कहा कि देश में 35 मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स केन्द्र स्थापित किए जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने सेवा वितरण के साथ अपनी विकास क्षमता में समय पर सुधार किया है। उन्होंने कहा कि भारत आज दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। राष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स नीति देश में आवागमन की लागत को कम करेगी। इससे वस्तुओं की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित होगी। - नोएडा (उप्र), 17 सितंबर(भाषा) गौतमबुद्ध नगर जिले में नोएडा सेक्टर-58 थाना क्षेत्र की नोएडा सेक्टर 57 पुलिस चौकी में तैनात पुलिस कर्मी द्वारा कथित तौर पर एक व्यक्ति से 20 हजार रुपये के रिश्चत लेने के मामले में एक कांस्टेबल को गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस मामले में चौकी प्रभारी सहित चार पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने यह कार्रवाई शुक्रवार को पुलिसकर्मी द्वारा कथित तौर पर रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद की। आरोप है कि पुलिसकर्मी ने गांजा तस्करी के आरोप में एक युवक को हिरासत में लिया था और रिश्वत लेने के बाद उसे छोड़ दिया था। अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर रिश्वत लेते हुए वीडियो में कैद हुए कांस्टेबल आरोपी सोनू कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि चौकी प्रभारी आरोपी लोकेश शर्मा, एक हेड कांस्टेबल सहित चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। गौरतलब है कि शुक्रवार की शाम एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक युवक और पुलिसकर्मी सहित तीन लोग नजर आ रहे हैं। वीडियो में एक युवक पुलिसकर्मी को 20 हजार रुपये देता हुआ नजर आ रहा है। मामले पर संज्ञान लेते हुए पुलिस आयुक्त कार्यालय ने जांच के निर्देश दिए थे। जांच के दौरान सामने आया कि संबंधित वीडियो नोएडा सेक्टर-58 थाना क्षेत्र की सेक्टर-57 चौकी का है। जांच में खुलासा हुआ कि पुलिस ने बिशनपुरा से नवरंग नाम के युवक को गांजा तस्करी के आरोप में 14 सितंबर को हिरासत में लिया था। नवरंग का आरोप है कि चौकी के एक पुलिसकर्मी ने देर शाम को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेने के बाद उसे छोड़ दिया। इस दौरान पीड़ित के एक साथी ने वीडियो बना लिया।
-
नई दिल्ली। वाराणसी को वर्ष 2022-2023 के लिए शंघाई सहयोग संगठन -एससीओ की पहली पर्यटन और सांस्कृतिक राजधानी नामित किया गया है। यह निर्णय कल समरकंद में शंघाई सहयोग संगठन के राष्ट्राध्यक्षों की 22वीं बैठक में लिया गया। विदेश मंत्रालय ने बताया है कि इससे भारत और एससीओ सदस्य देशों के बीच पर्यटन, सांस्कृतिक और मानवीय आदान-प्रदान को बढ़ावा मिलेगा। यह निर्णय एससीओ के सदस्य देशों, विशेष रूप से मध्य एशियाई गणराज्यों के साथ भारत के प्राचीन संबंधों को भी दर्शाता है।
इस प्रमुख सांस्कृतिक आउटरीच कार्यक्रम के अंतर्गत 2022-23 के दौरान वाराणसी में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और इसमें एससीओ सदस्य देशों के मेहमानों को आमंत्रित किया जाएगा। इन आयोजनों में विद्वान, लेखक, संगीतकार और कलाकार, फोटो पत्रकार, यात्रा ब्लॉगर और अन्य अतिथि आमंत्रित होंगे। - हैदराबाद । गृहमंत्री अमित शाह ने आज हैदराबाद के परेड ग्राउंड में हैदराबाद मुक्ति दिवस के वर्ष भर चलने वाले समारोह का उद्घाटन किया। उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। अर्द्ध सैनिक बलों ने उन्हें गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया। समारोह में केन्द्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और कर्नाटक के परिवहन मंत्री श्री रामुलु शामिल थे। इस अवसर पर महाराष्ट्र, कर्नाटक और तेलंगाना के सैनिकों के सांस्कृतिक दल ने परेड में हिस्सा लिया।इससे पहले, केन्द्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि हैदराबाद को स्वतंत्रता दिलवाने के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले स्वतंत्रता सैनानियों को आज हैदराबाद में पहली बार आधिकारिक उत्सव के बाद सच्ची श्रद्धांजलि दी गई है।
-
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मध्यप्रदेश में श्योपुर जिले के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में आठ चीतों को प्राकृतिक वास में छोडा। इसके साथ ही उन्होंने विश्व की पहली चीता पुनर्वास परियोजना की शुरूआत की। ये चीते नामीबिया से लाये गए हैं। नामीबिया से इन चीतों को विशेष विमान से ग्वालियर लाया गया और बाद में इन्हें हेलिकॉप्टर से कूनो राष्ट्रीय उद्यान में पहुंचाया गया।
भारतीय वन्यजीव संस्थान ने चीता पुनर्वास की संभावनाओं का पता लगाने के लिए देश के दस स्थानों के सर्वेक्षण के बाद मध्यप्रदेश में कूनो राष्ट्रीय उद्यान को उपयुक्त स्थान पाया। साढे सात सौ वर्ग किलोमीटर से अधिक क्षेत्र में फैला यह राष्ट्रीय उद्यान करीब दो दर्जन से अधिक चीतों के प्राकृतिक वास में रहने का उपयुक्त स्थान है। इसके अलावा श्योपुर और शिवपुरी जिलों में लगभग तीन हजार वर्ग किलोमीटर जंगल का इलाका है, जिसमें चीते खुले में घूम फिर सकेंगे। मध्यप्रदेश के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और कई केन्द्रीय मंत्री भी इस अवसर पर मौजूद थे। -
नई दिल्ली। केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने आज कहा कि भारत ओजोन क्षयकारी पदार्थों के उत्पादन और खपत को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करने में सक्रिय भूमिका निभा रहा है। विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर .शुक्रवार को मुम्बई में आयोजित कार्यक्रम में श्री यादव ने कहा कि ऊर्जा के अनावश्यक उपयोग के कारण जलवायु संकट बढ़ गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वैश्विक पहल लाइफ - पर्यावरण के लिए जीवनशैली का जिक्र करते हुए पर्यावरण मंत्री ने कहा कि लोगों को संसाधनों का उपयोग विवेकपूर्ण तरीके से करना चाहिए। उन्होंने कहा कि विभिन्न सतत विकास उपायों से भारत 2070 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य प्राप्त कर लेगा। श्री भूपेंद्र यादव ने बताया कि उनका मंत्रालय जल्द ही आठ भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों के साथ मिलकर कम ग्लोबल वार्मिंग क्षमता वाले रसायनों के अनुसंधान और विकास को बढ़ावा देगा। इन रसायनों को मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल के अंतर्गत नियंत्रित पदार्थों के विकल्प के रूप में प्रयोग में लाया जा सकता है। जून 1992 से मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल के अनुसार भारत ओजोन क्षयकारी पदार्थों को सफलतापूर्वक समाप्त कर रहा है।
कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने नागरिकों से संसाधनों के सही उपयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि रेफ्रिजरेटर और ए. सी. के कम इस्तेमाल तथा सार्वजनिक परिवहन का अधिक उपयोग करने से पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी। श्री शिंदे ने कहा कि ऊर्जा के नवीकरणीय स्रोतों का उपयोग बढ़ाने से जलवायु परिवर्तन की समस्या से निपटने में सहायता मिलेगी। -
नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विश्वास व्यक्त किया है कि भारत 2025 तक एक लाख 75 हजार करोड़ रुपये के रक्षा उत्पादन के लक्ष्य को पूरा करके रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल कर लेगा। इस लक्ष्य में 35 हजार करोड़ रुपये का निर्यात शामिल है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आत्मनिर्भरता का मतलब अलग-थलग रहने से नहीं है, बल्कि भारत का संकल्प विश्व को आशा और राहत प्रदान करने से है। नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में शुक्रवार को श्री सिंह ने कहा कि देश का रक्षा निर्यात पूर्व के एक हजार नौ सौ करोड़ रुपये की तुलना में 13 हजार करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आत्मनिर्भर भारत का दृष्टिकोण भारत को विश्व में सबसे मजबूत और सबसे सम्मानित देशों में से एक बना रहा है। श्री सिंह ने कहा कि सरकार आत्मनिर्भर नये भारत की जरूरतों विशेष रूप से सुरक्षा से संबंधित आवश्यकताओं को पूरा करने के सपनों को साकार करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री के फैसलों की भी प्रशंसा की। इन फैसलों से भारत के रक्षा क्षेत्र में एक दावेदार और प्रदाता के मूक पर्यवेक्षक से विश्व में इसकी छवि को बदलने में मदद मिली है। श्री सिंह ने घरेलू उद्योग में विश्वास जताया। उन्होंने कहा कि भारत में नवीनतम रक्षा मंच का विनिर्माण करने की क्षमता और योग्यता है। सरकार इसे हासिल करने में सुविधा प्रदान कर रही है।
-
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल नई दिल्ली में राष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स नीति जारी करेंगे।
भारत में अन्य विकसित अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में लॉजिस्टिक्स लागत अधिक होने के कारण राष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स नीति की आवश्यकता है। घरेलू बाजार और निर्यात दोनों के लिए भारतीय वस्तुओं की प्रतिस्पर्धा में सुधार के लिए भारत में लॉजिस्टिक्स लागत को कम करना आवश्यक है। कम लॉजिस्टिक्स लागत अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों में सुधार को प्रोत्साहित करती है।वर्ष 2014 के बाद सरकार ने व्यापार में सुगमता और जीवन में सुगमता, दोनों को बेहतर बनाने पर काफी बल दिया है। राष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स नीति, संपूर्ण लॉजिस्टिक्स व्यवस्था के विकास के लिए एक व्यापक और बहु-क्षेत्राधिकार ढांचे को निर्धारित करके उच्च लागत और अक्षमता के मुद्दों का समाधान करने की दिशा में एक और कदम है। यह नीति आर्थिक विकास को बढ़ाने और रोजगार के अवसरों को बढ़ाने का एक प्रयास है। समग्र योजना और कार्यान्वयन में सभी हितधारकों के एकीकरण से विश्व स्तरीय आधुनिक बुनियादी ढांचे का विकास करना प्रधानमंत्री की परिकल्पना रही है। पिछले वर्ष प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किया गया बहुआयामी सम्पर्क के लिए पीएम गतिशक्ति - राष्ट्रीय मास्टर प्लान, इस दिशा में एक अग्रणी कदम था। राष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स नीति के शुभारंभ के साथ पीएम गतिशक्ति को और बढ़ावा मिलेगा। -
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उज्बेकिस्तान के समरकंद में शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन के दौरान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक की। दोनों नेताओं ने विभिन्न क्षेत्रों में आपसी सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर विचार विमर्श किया।
बैठक के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी ने खाद्य, ईंधन और उर्वरक संकट के मुद्दों के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि इन चुनौतियों से निपटने के लिए ठोस समाधान खोजने की आवश्यकता है। श्री मोदी ने रूस-यूक्रेन संघर्ष के दौरान भारतीय विद्यार्थियों की सुरक्षित निकासी में सहायता के लिए रूस और यूक्रेन को धन्यवाद दिया। उन्होंने लोकतंत्र, कूटनीति और संवाद के महत्व को रेखांकित किया। भारत-रूस संबंधों के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों देश दशकों पुराने साझेदार हैं। उन्होंने शिखर सम्मेलन के दौरान भारत के बारे में टिप्पणी के लिए रूस के राष्ट्रपति को धन्यवाद दिया।इस अवसर पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन, द्विपक्षीय व्यापार, रूस की उर्वरक आपूर्ति, कृषि सहयोग, तेल, गैस, परमाणु ऊर्जा परियोजनाओं और वीजा मुक्त पर्यटक का मुद्दा उठाया। श्री पुतिन ने कहा कि दोनों देशों के बीच व्यापार में वृद्धि हो रही है। उन्होंने कहा कि रूस की उर्वरक आपूर्ति में आठ गुना वृद्धि भारत के लिए खाद्य सुरक्षा प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण है। श्री पुतिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रूस आने का निमंत्रण भी दिया। -
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मिले उपहारों की नीलामी कल शुरू होगी। यह नीलामी दो अक्तूबर तक चलेगी। इस दौरान एक हजार दो सौ 22 स्मृति चिन्हों की नीलामी होंगी। इसमें गणेश, स्वामी विवेकानंद, राम मंदिर, नेताजी की प्रतिमा, पेटिंग और खेल संबंधी उपकरण सहित प्रधानमंत्री को दिए गए अन्य उपहार हैं।
आज नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि श्री मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं जो नमामि गंगे के माध्यम से गंगा नदी के संरक्षण के शुभ कार्य के लिए सभी उपहारों की नीलामी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उपहारों का मूल्य सौ रूपये से पांच लाख रूपये है। - अलीगढ़ (उप्र)। नगर में एक पिता द्वारा अपनी ही बेटी की कथित रूप से गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। इसका खुलासा खुद पिता ने थाने पहुंचकर किया। थाने में आरोपी पिता ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए कहा कि उसकी बेटी दूसरे समुदाय के युवक से प्रेम विवाह करना चाहती थी। इस वजह से उसने उसकी हत्या कर दी। उसने पुलिस से खुद को गिरफ्तार करने के लिए कहा। पुलिस ने आरोपी के घर पहुंच कर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने तमंचा भी बरामद कर लिया है।मामला थाना बरला क्षेत्र के एक गांव का है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी की 16 साल की बेटी का पड़ोस के गांव के एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसके चलते डेढ़ माह पहले वह अपने प्रेमी के साथ चली गई थी, लेकिन परिवार के दबाव के चलते वह वापस आ गई। मामला पंचायत तक पहुंचा तो पंचों ने फैसला लिया कि लड़की अपने परिवार और लड़का अपने परिवार के साथ रहेगा। बाद में किशोरी फिर से अपने प्रेमी के साथ विवाह की जिद करने लगी। गुरुवार रात को पिता और पुत्री के बीच इसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद आरोपी पिता ने तमंचे से अपनी बेटी को गोली मार दी। घटना के बाद से परिवार वाले फरार हो गए। एसपी ग्रामीण पलाश बंसल ने बताया कि आरोपी पिता ने थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी और अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसकी बेटी दूसरे समुदाय के युवक प्रेम विवाह से शादी करना चाहती थी। इसकी वजह से उसने उसकी हत्या कर दी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। एफआईआर दर्ज कर ली गई है। (प्रतीकात्मक फोटो)
- उत्तरकाशी। बरसात का मौसम जा रहा है ऐसे में उत्तराखंड के पवित्र धाम गंगोत्री व यमुनोत्री में फिर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आने लगे हैं और अनुमान है कि प्रतिदिन नौ से दस हजार श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं। आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि यात्रा शुरू होने के बाद से दोनों धामों में अबतक कुल 9,48,647 श्रद्धालु आ चुके हैं। तीन मई को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए थे। मई और जून माह में गंगोत्री और यमुनोत्री आने वाले श्रद्धालु की संख्या अच्छी रही। लेकिन जुलाई और अगस्त माह में मानसून की बारिश के कारण भूस्खलन से सड़कें कई बार बंद हुईं जिससे दोनों धामों में सन्नाटा पसर गया । उन्होंने कहा कि इससे यात्रा कारोबार पर भी असर पड़ा, लेकिन अब बारिश का मौसम समाप्त होने की कगार पर है जिसके कारण श्रद्धालुओं ने धामों का रूख करना शुरू कर दिया है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को गंगोत्री में 6652 व यमुनोत्री में 3335 यात्री पहुंचे जबकि पूरे सीजन में गंगोत्री में 5, 31, 720 तथा यमुनोत्री में 4,16,927 तीर्थ यात्री पहुंचे । गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष हरीश सेमवाल ने बताया कि गंगोत्री में अब प्रत्येक दिन पांच हजार से अधिक श्रद्धालु दर्शन को पहुंच रहे हैं।
- नयी दिल्ली। देश में बिजलीघरों में कोयला संकट के कारण त्योहारों के दौरान बिजली संकट पैदा नहीं होगा। इसका कारण यह है कि अबतक दो करोड़ टन कोयला पहले ही आयात किया जा चुका है। बिजली सचिव आलोक कुमार ने यह जानकारी दी। पिछले साल इसी समय तापीय बिजलीघरों में कोयले की कमी के कारण बिजली संकट का सामना करना पड़ा था। इसके बाद केंद्र ने आपूर्ति बढ़ाने और संकट से निपटने को लेकर कई कदम उठाये थे। सम्मेलन ‘इनसाइट 2022' के दौरान अलग से बातचीत में कुमार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कोयले की कमी के कारण इस बार त्योहारों के दौरान बिजली संकट पैदा नहीं होगा। हम चालू वित्त वर्ष में अब तक पहले ही दो करोड़ टन कोयला आयात कर चुके हैं। इसमें से 1.5 करोड़ टन का पहले ही उपयोग किया जा चुका है।'' यह पूछे जाने पर कि क्या और कोयला आयात किया जाएगा, उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर इसका आयात किया जाएगा। सरकार के इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने और चार्जिंग बुनियादी ढांचे के बारे में कुमार ने कहा कि सरकार जल्दी ही इलेक्ट्रिक वाहनों के तेजी से विनिर्माण और उसे अपनाने की योजना (फेम) को नया रूप देगी। इसमें ईवी चार्जिंग बुनियादी ढांचा स्थापित करने वाली कंपनियों को ट्रांसफॉर्मर जैसी बुनियादी सुविधाएं स्थापित करने वालों के लिये भुगतान करने को लेकर सब्सिडी देने का प्रावधान होगा। सचिव ने इस बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि वितरण कंपनियां ईवी (इलेक्ट्रिक वाहन) बुनियादी ढांचा स्थापित करने के लिये ट्रांसफॉर्मर जैसा बुनियादी ढांचा लगाती हैं। इसका उद्देश्य ईवी चार्जिंग स्टेशन को बिजली आपूर्ति करना है जिसकी लागत 5-6 लाख रुपये बैठती है। उन्होंने कहा, ‘‘हम ईवी चार्जिंग बुनियादी ढांचा लगाने वाली कंपनियों को सब्सिडी देंगे ताकि वे ट्रांसफॉर्मर जैसी ढांचागत सुविधाएं लगाने वाली वितरण कंपनियों को भुगतान कर सकें।'' फिलहाल ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाने वाली कंपनियों को ट्रांसफॉर्मर आदि के लिये भुगतान करना पड़ता है।




.jpg)
















.jpg)




.jpg)
