- Home
- देश
- शिमला। शिमला जिले में शुक्रवार शाम एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक दंपति समेत चार लोगों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग ने यह जानकारी दी।विभाग के अनुसार चौपाल अनुमंडल के नेरवा थाना अंतर्गत दिया में शाम करीब छह बजे एक बोलेरो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मृतकों की पहचान पदम सिंह (55), उनकी पत्नी सीमा देवी (42), पन्ना देवी (54) और सुनीता (50) के रूप में हुई है। अधिकारियों ने बताया कि पन्ना देवी के पति रूप सिंह (57) गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें नेरवा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
-
नई दिल्ली। कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंधन संस्थान के स्नातकों से कहा है कि वे किसानों के जीवन में बदलाव लाने के लिए काम करें। शुक्रवार को हैदराबाद के राजेन्द्र नगर में राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंधन संस्थान- मेनेज के छठे दीक्षांत समारोह को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार कृषि क्षेत्र को शीर्ष प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने कहा कि इसके परिणामस्वरूप कोविड महामारी के दौरान भी कृषि ने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत किया। कृषि चाणक्य भवन का उल्लेख करते हुए श्री तोमर ने कहा कि इस प्रकार की सुविधाओं से कृषि स्टार्टअप को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। श्री तोमर ने इससे पहले इस भवन का उद्घाटन किया था।
इस अवसर पर संस्थान में, प्रबंधन में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा के प्रधान संयोजक आनंद रेड्डी ने कहा कि संस्थान के शत-प्रतिशत विद्यार्थियों को नौकरियां मिल रही है और उन्हें औसतन ग्यारह लाख रुपए से अधिक वार्षिक पैकेज दिया जा रहा है। इससे पहले संस्थान के महानिदेशक पी० चन्द्रशेखर ने कहा कि सर्वश्रेष्ठ स्टार्टअप स्थापित करने वाले संस्थान के पूर्व विद्यार्थी को पुरस्कार दिया जाएगा। इस अवसर पर कृषि सचिव मनोज आहुजा भी उपस्थित थे।कृषिमंत्री ने कृषि व्यवसाय प्रबंधन में डिप्लोमा कोर्स पूरा करने वाले दो सौ से अधिक विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। आज के दीक्षांत समारोह में तीन बैच के विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नौ विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। तीन असाधारण पूर्व विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया है। - हिसार (हरियाणा)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता सोनाली फोगाट का शुक्रवार को यहां अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे। फोगाट की गोवा में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी। पुलिस ने इस संबंध में हत्या का मामला भी दर्ज किया है।फोगाट की बेटी यशोधरा और परिवार के अन्य सदस्यों ने ऋषि नगर के श्मशान घाट में उन्हें अश्रुपूर्ण विदाई दी। यशोधरा ने ही उनकी चिता को मुखाग्नि दी। उनका पार्थिव शरीर गुरुवार को गोवा से उनके हिसार स्थित फार्महाउस लाया गया था। हरियाणा के मंत्री एवं हिसार से भाजपा के विधायक कमल गुप्ता और पार्टी के नेता कुलदीप बिश्नोई भी फोगाट को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।फोगाट को कथित तौर पर तबियत खराब होने के बाद 23 अगस्त को उत्तरी गोवा जिले के अंजुना स्थित सेंट एंथनी अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। कुछ वर्ष पहले उनके पति का भी रहस्यमय परिस्थितियों में निधन हो गया था।शुरुआत में दिल का दौरा पड़ने के कारण फोगाट की मौत होने की आशंका जताई गई थी। हालांकि, शव का पोस्टमार्टम किए जाने के बाद अंजुना पुलिस ने ‘‘अप्राकृतिक मौत’’ के मामले में हत्या का आरोप जोड़ा और बताया कि रिपोर्ट में उनके शरीर पर ‘‘गहरी चोट के कई निशान’’ होने की बात कही गई है।गोवा पुलिस ने इस संबंध में फोगाट के दो सहयोगियों सुधीर सागवान और सुखविंदर वासी को हिरासत में लिया है।फोगाट के भाई रिंकू ढाका ने अंजुना थाने में इन दोनों के खिलाफ बुधवार को शिकायत दर्ज कराई थी।हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने गुरुवार को कहा था कि अगर फोगाट का परिवार उनकी मौत की केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराना चाहता है, तो इस पर विचार किया जाएगा। कुलदीप बिश्नोई ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री से बात की है और उनसे सीबीआई जांच कराने का आग्रह किया है।
- चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को एक बड़ी प्रशासनिक कवायद के तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 54 अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया।जिन आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है उनमें कई वरिष्ठ नौकरशाह और उपायुक्त भी शामिल हैं।सरकारी आदेश के मुताबिक हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक एवं बिजली विभाग के सचिव टी एल सत्यप्रकाश को टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग में महानिदेशक के पद पर तैनात किया गया है।टी एल सत्यप्रकाश ने मारकंड पांडुरंग की जगह ली है।हरियाणा विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के प्रबंधक निदेशक और आपूर्ति एवं निपटान विभाग के महानिदेशक मोहम्मद शायिन को ऊर्जा विभाग में सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है।फरीदाबाद और गुरुग्राम संभाग के आयुक्त संजय जून को धीरेंद्र खडगाटा के स्थान पर विकास और पंचायत विभाग का महानिदेशक नियुक्त किया गया है।दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंधक निदेशक पी सी मीणा को मोनिका मलिक के स्थान पर पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग का महानिदेशक नियुक्त किया गया है।इसके अलावा आबकारी एवं कराधान आयुक्त शेखर विद्यार्थी को उद्योग एवं वाणिज्य विभाग का महानिदेशक नियुक्त किया गया है।हरियाणा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के मुख्य कार्यकारी जगदीप सिंह रोहतक संभाग के नए आयुक्त होंगे।कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के महानिदेशक रमेश चंद्र बिधान गुरुग्राम संभाग के नए आयुक्त होंगे।कार्मिक, प्रशिक्षण, सतर्कता एवं संसदीय कार्य विभाग के सचिव अशोक कुमार मीणा को आबकारी एवं कराधान आयुक्त नियुक्त किया गया है।चरखी दादरी के उपायुक्त श्याम लाल पूनिया पानीपत के नए जिला नगर आयुक्त होंगे। हिसार की उपायुक्त प्रियंका सोनी को अंबाला स्थानांतरित किया गया है। विक्रम को फरीदाबाद का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है।यमुनानगर के उपायुक्त पार्थ गुप्ता को सिरसा का नयी जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है।
-
नई दिल्ली। विश्वविद्यालय अनुदान-यूजीसी ने 21 विश्वविद्यालयों को फर्जी घोषित किया है। एक पत्र में यूजीसी ने कहा है कि 21 संस्थान बगैर उसकी मान्यता के मनमाने ढंग से चलाए जा रहे हैं। यूजीसी ने यह सलाह भी दी है कि छात्रों को सचेत रहना चाहिए क्योंकि इन संस्थानों को डिग्री देने का कोई अधिकार नही है। यूजीसी ने कहा है कि इन फर्जी विश्वविद्यालयों में से सर्वाधिक आठ दिल्ली में जबकि तीन उत्तर प्रदेश में चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि शेष दस फर्जी विश्वविद्यालय कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, पुदुचेरी और आंध्र प्रदेश में सक्रिय है।
- नयी दिल्ली। एयर इंडिया ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से कर्मचारियों के वेतन में जो कटौती की जा रही थी वह अब एक सितंबर से बंद कर दी जाएगी। इससे एयरलाइन के कर्मचारियों को महामारी से पहले तक जो वेतन मिलता था अब वही वेतन उन्हें एक सितंबर से मिलने लगेगा।टाटा समूह ने इस वर्ष जनवरी में एयर इंडिया का अधिग्रहण किया। एयरलाइन ने एक सितंबर से क्रू सदस्यों के भत्तों और भोजन व्यवस्था में संशोधन करने का भी निर्णय किया है।एयर इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक कैम्पबेल विल्सन ने कर्मचारियों को भेजे संदेश में कहा कि एयरलाइन सभी कर्मचारियों के वेतन में की जा रही कटौती एक सितंबर 2022 से बंद कर देगी। उन्होंने कहा कि लाभप्रदता के लिए एयरलाइन को अभी बहुत कुछ करना होगा।कोविड-19 से बुरी तरह प्रभावित एयरलाइन उद्योग को लागत कम करने के लिए वेतन कटौती समेत कई कदम उठाने पड़े थे।
- नयी दिल्ली । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने संगठनात्मक चुनाव से पूर्व शुक्रवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता समेत सभी पदों से इस्तीफा दे दिया तथा नेतृत्व पर आंतरिक चुनाव के नाम पर पार्टी के साथ बड़े पैमाने पर ‘धोखा’ करने का आरोप लगाया ।आजाद के इस्तीफे को, पहले से ही समस्याओं का सामना कर रही कांग्रेस पार्टी पर एक और आघात माना जा रहा है । पूर्व में कई बड़े नेता पार्टी छोड़ चुके हैं जिसमें कपिल सिब्बल, अश्विनी कुमार आदि शामिल हैं ।गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजे पांच पृष्ठ के त्यागपत्र में अपनी शिकायतों का सिलसिलेवार उल्लेख किया । आजाद ने कहा कि वह ‘भारी मन’ से यह कदम उठा रहे हैं।उन्होंने पार्टी को ‘‘पूरी तरह से बर्बाद हो गयी’’ बताया और कहा कि कांग्रेस ने राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिये और प्रदेश स्तर पर क्षेत्रीय दलों के लिये स्थान खाली कर दिया ।आजाद ने आरोप लगाया, ‘‘ यह सब इसलिये हुआ क्योंकि बीते आठ वर्षो में नेतृत्व ने एक ऐसे व्यक्ति को पार्टी पर थोपने का प्रयास किया जो गंभीर नहीं था।’’उन्होंने आरोप लगाया कि दरबारियों के संरक्षण में कांग्रेस को चलाया जा रहा है तथा पार्टी देश के वास्ते सही चीजों के लिये संघर्ष करने की अपनी इच्छाशक्ति और क्षमता खो चुकी है।पार्टी में बदलाव की मांग करने वाले जी23 समूह का हिस्सा रहे आजाद ने कहा, ‘‘ इसलिये खेदपूर्वक और बेहद भारी मन से मैंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के साथ अपने करीब 50 वर्षो के संबंध को समाप्त करने का फैसला किया है । मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता सहित सभी पदों से त्यागपत्र देता हूं । ’’उन्होंने पार्टी में संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया को ‘धोखा’ करार देते हुए कहा कि देश में कहीं भी, पार्टी में किसी भी स्तर पर चुनाव संपन्न नहीं हुए।आजाद ने सोनिया को लिखे पत्र में कहा कि 24 अकबर रोड में बैठे एआईसीसी के चुने हुए पदाधिकारियों को एआईसीसी का संचालन करने वाले छोटे समूह द्वारा तैयार की गई सूचियों पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया गया।उन्होंने कहा कि बूथ, ब्लाक, जिला और राज्य स्तर पर कहीं भी मतदाता सूची प्रकाशित नहीं की गई । उन्होंने कहा कि पार्टी के साथ बड़े पैमाने पर धोखे के लिए नेतृत्व पूरी तरह से जिम्मेदार है।आजाद ने कहा कि क्या भारत की आजादी के 75वें वर्ष में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लिये यह उपयुक्त है, यह सवाल एआईसीसी नेतृत्व को खुद से पूछना चाहिए ।उन्होंने कहा कि पार्टी को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से पहले ‘कांग्रेस जोड़ो यात्रा’ निकालनी चाहिए थी।आजाद ने कहा कि दुर्भाग्य से कांग्रेस में स्थिति इस स्तर पर पहुंच गई है कि वापसी का रास्ता नहीं दिख रहा ।उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी की कमजोरियों पर ध्यान दिलाने के लिए पत्र लिखने वाले 23 नेताओं को अपशब्द कहे गए, उन्हें अपमानित किया गया, नीचा दिखाया गया।आजाद पार्टी के ‘जी23’ समूह के प्रमुख सदस्य रहे हैं। हाल ही में उन्होंने जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की चुनाव अभियान समिति के प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया था।
- नयी दिल्ली । ईएसआईसी द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा योजना से जून, 2022 में लगभग 15.47 लाख नये अंशधारक शामिल हुए। आधिकारिक आंकड़ों में गुरुवार को यह जानकारी दी गई। ताजा आंकड़े एक रिपोर्ट का हिस्सा है, जिसका शीर्षक ‘भारत में रोजगार के परिप्रेक्ष्य से पेरोल आंकड़े-जून-2022' है। इसे राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा जारी किया गया। रिपोर्ट के मुताबिक, कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के साथ कुल नये नामांकन 2021-22 में बढ़कर 1.49 करोड़ हो गए। यह आंकड़ा 2020-21 में 1.15 करोड़, 2019-20 में 1.51 करोड़ और 2018-19 में 1.49 करोड़ था। ईएसआईसी की योजनाओं में सितंबर, 2017 से मार्च, 2018 तक लगभग 83.35 लाख नये अंशधारक शामिल हुए थे।रिपोर्ट में कहा गया कि सितंबर, 2017 से जून, 2022 तक ईएसआईसी के साथ कुल नये नामांकन 6.92 करोड़ थे।एनएसओ की रिपोर्ट ईएसआईसी, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) और पेंशन कोष नियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) द्वारा संचालित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में शामिल होने वाले नये सदस्यों से आंकड़ों पर आधारित हैं। रिपोर्ट के अनुसार, जून, 2022 में ईपीएफओ के साथ शुद्ध नये नामांकन 18.36 लाख थे। इसके मुताबिक, सितंबर, 2017 से जून, 2022 तक लगभग 5.59 करोड़ (सकल) नये लोग कर्मचारी भविष्य निधि योजना में शामिल हुए। रिपोर्ट में कहा गया है कि चूंकि अंशधारकों की संख्या विभिन्न स्रोतों से है, इसलिए इनमें दोहराव संभव है।
- नयी दिल्ली। प्रतिष्ठित वैज्ञानिक समीर वी. कामत को गुरुवार को रक्षा अनुसंधान और विकास विभाग का सचिव तथा रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी एक आदेश में यह जानकारी दी गई। कामत, वर्तमान में डीआरडीओ के ‘नेवल सिस्टम्स एंड मैटेरियल्स' प्रभाग के महानिदेशक हैं और वह जी. सतीश रेड्डी का स्थान लेंगे, जिन्हें रक्षा मंत्री का वैज्ञानिक सलाहकार नियुक्त किया गया है। कामत 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने या अगले आदेश तक पद पर रहेंगे।
- मुंबई। भारतीय नौकरी बाजार पर मुद्रास्फीति का कोई असर नहीं पड़ा है और चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में नियुक्ति गतिविधियों में 29 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वैश्विक नौकरी ऑनलाइन मंच ‘इनडीड' की तिमाही रिपोर्ट के अनुसार, मुद्रास्फीति की आशंका के बावजूद ज्यादातर नौकरी चाहने वालों की आजीविका खर्चों पर महंगाई का अधिक प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ा है। रिपोर्ट के मुताबिक, 10 में से छह नौकरी चाहने वालों का कहना है कि वे मंहगाई से ज्यादा प्रभावित नहीं हैं। रिपोर्ट में कहा गया कि साक्षात्कार में 89 प्रतिशत नियोक्ताओं ने कहा कि मुद्रास्फीति का प्रभाव कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को काम पर रखने और भुगतान करने के तरीके को नहीं बदलेगा। इनडीड का पहली तिमाही के लिए नियुक्ति सूचकांक अप्रैल-जून, 2022 के दौरान 1,229 नियोक्ताओं और 1,508 कर्मचारियों के सर्वेक्षण के आधारित है। अप्रैल-जून में नियोक्ताओं की नियुक्ति गतिविधियों में 29 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इससे पिछली तिमाही में नियुक्ति गतिविधियां 20 प्रतिशत बढ़ी थीं। file photo
-
नई दिल्ली। देश में इस वर्ष अक्तूबर तक फाइव-जी सेवाएं शुरु करने की तैयारी पूरी है। संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कल शाम नई दिल्ली में भारतीय टेलीग्राफ अधिकार नियम, 2016 में संशोधन जारी करते हुए कहा कि इसका उद्देश्य तेजी से फाइव-जी लागू करने के लिए दूर संचार संबंधी बुनियादी ढांचा तैयार करना है।
संचार मंत्री ने कहा कि सुचारू फाइव-जी सेवाओं के लिए चार बुनियादी घटक हैं- स्पेक्ट्रम आवंटन, अधिकार नियम अनुमति में सुधार, सहकारी संघवाद और सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करना। उन्होंने कहा कि स्पेक्ट्रम आवंटन और तालमेल का काम सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। संचार मंत्री ने कहा कि एकीकृत तरीके से बुनियादी ढांचा विकास की प्रधानमंत्री की दूरदृष्टि के अनुरूप गतिशक्ति संचार पोर्टल इस वर्ष मई में शुरू किया गया था। श्री वैष्णव ने बताया कि सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की सूचना प्रौद्योगिकी प्रणाली तथा रेलवे और राजमार्ग जैसे प्रमुख केन्द्रीय मंत्रालयों को इस पोर्टल से जोड़ा गया है, जिससे फाइव-जी सेवाएं लागू करने की पूरी तैयारी हो सके। -
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने झारखंड लोक सेवा आयोग की छठी राज्य सिविल सेवा परीक्षा में चुने गए 326 उम्मीदवारों की नियुक्ति के मामले में गुरुवार को झारखंड उच्च न्यायालय के आदेश को खारिज कर दिया। उच्चतम न्यायालय ने 326 उम्मीदवारों को नौकरी देने के पक्ष में अपना फैसला सुनाया। इससे पहले झारखंड उच्च न्यायालय ने छठी सिविल सेवा परीक्षा के लिए आय़ोग की वरीयता सूची और सिफारिशों को रद्द कर दिया था। उच्च न्यायालय के फैसले के विरोध में चयनित उम्मीदवारों ने उच्चतम न्यायालय में याचिता दायर की थी। सुनवाई के दौरान उच्चतम न्यायालय ने राज्य सरकार से भी अपना पक्ष रखने को कहा था।
- श्योपुर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में पदस्थ राजस्व अधिकारी का शव श्योपुर जिले में पार्वती नदी में मिला है। पुलिस ने बताया कि एक सप्ताह पहले 15 अगस्त को एक पार्टी से वापस आते समय सीहोर जिले में उफनती सीवान नदी में तहसीलदार नरेंद्र सिंह ठाकुर (45) और पटवारी महेंद्र सिंह रजक बह गए थे। बड़ौदा पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक राजेश शर्मा ने गुरुवार को कहा कि ठाकुर का शव 21 अगस्त को करीब 350 किलोमीटर दूर श्योपुर जिले में बड़ौदा थाना क्षेत्र की पार्वती नदी में मिला है। जबकि रजक का शव उसी दिन नदी से कुछ दूरी पर मिला था लेकिन ठाकुर का तब से कुछ पता नहीं चल पाया था। उन्होंने कहा कि घटना के नौ दिन बाद बुधवार को परिवार के सदस्यों ने शव की पहचान की है।पुलिस ने नायब तहसीलदार भरत नायक की मौजूदगी में ठाकुर के शव को निर्धारित स्थान पर दफना दिया था और विभिन्न माध्यमों पर इसकी सूचना दर्ज करा दी गई थी। सूचना मिलने के बाद ठाकुर के परिजन श्योपुर पहुंचे और जिला पुलिस से संपर्क किया। अधिकारी ने बताया कि बुधवार को शव को निकाला गया। ठाकुर के पुत्र और पुत्री ने मृतक की पहचान अपने पिता के रूप में की। इसके बाद जरूरी औपचारिकताओं के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए ठाकुर के परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया। अधिकारी ने कहा कि श्योपुर पुलिस ने केस डायरी को आगे की जांच के लिए सीहोर के मंडी पुलिस थाने को भेजेगी क्योंकि वहां गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी।
-
शिलांग. मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने पिछले 30 साल से निर्माणाधीन क्रोबोरो होटल को सात सितंबर को मेहमानों के लिए खोलने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि शिलांग में स्थित इस होटल का संचालन टाटा समूह समर्थित इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (आईएचसीएल) द्वारा विवांता ब्रांड के तहत किया जाएगा। संगमा ने बुधवार को कहा कि पर्यटन परियोजना, जो पिछले 30 सालों से बहुत सारी समस्याओं का सामना कर रही थी, आखिरकार चालू हो रही है। शहर के मध्य में स्थित इस होटल में 100 कमरे हैं। संगमा ने कहा कि मैरियट ग्रुप ने भी राज्य में निवेश किया है और जल्द ही वह होटल खोलेगा।
उन्होंने कहा कि राज्य में पीएमईजी (प्रधानमंत्री रोजगार सृजन) कार्यक्रम के तहत कुल 1,500-2,000 कमरे वाले होटल तैयार किए जा रहे हैं। -
सिवनी. मध्य प्रदेश के सिवनी में पेंच बाघ अभयारण्य में दो साल बाद एक दुर्लभ काला तेंदुआ (ब्लैक पैंथर) देखा गया है। एक वन अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि दुर्लभ काला-तेंदुआ वन्यजीव प्रेमियों को आकर्षित करता है। यह प्रजाति लेखक रुडयार्ड किपलिंग की कृति 'द जंगल बुक' के माध्यम से प्रसिद्ध हुई। ‘द जंगल बुक' में ‘मोगली' नामक मुख्य किरदार के साथ ‘बघीरा' नामक एक काला तेंदुआ भी था। खवासा वन परिक्षेत्र अधिकारी राहुल उपाध्याय ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि तेलिया जंगल में मादा तेंदुए के साथ नौ माह का शावक बीते कुछ दिनों से पर्यटकों को पेड़, पहाड़ अन्य क्षेत्रों में दिखाई दे रहा है। इससे पहले जुलाई 2020 में एक अन्य काला तेंदुआ दिखाई दिया था। उन्होंने बताया कि अब यह तेंदुआ दो साल से अधिक उम्र का हो चुका है जो मां से अलग होकर खवासा से लगे पेंच महाराष्ट्र क्षेत्र के जंगल में दिखाई दे रहा है। दोनों काले तेंदुए को एक ही मां ने जन्म दिया है। उन्होंने कहा कि मादा तेंदुए ने पहली बार में दो शावकों को जन्म दिया था। इसमें एक सामान्य व दूसरा दुर्लभ काले रंग का है। वहीं दूसरी बार जन्मे तीन शावकों में दो सामान्य व एक दुर्लभ काले रंग का हैं। दूसरी बार में जन्मा काला तेंदुआ खवासा क्षेत्र में नजर आ रहा है, जिसे सैलानी व वन्यजीव प्रेमी बघीरा (काला तेंदुआ) के नाम से पुकार रहे हैं। यह करीब नौ माह का हो चुका है। अधिकारी ने कहा कि पेंच राष्ट्रीय उद्यान के खवासा बफर क्षेत्र में बघीरा (काला तेंदुआ) सैलानियों को लुभा रहा है। इस काले तेंदुए को देखने बंगाल, नासिक, मुंबई व महाराष्ट्र के कई शहरों के अलावा अन्य महानगरों से बड़ी संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं। इस दुर्लभ काले तेंदुए के फोटो और वीडियो पेंच के फोटोग्राफर ने अपने कैमरे में कैद किए जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहे हैं। पेंच पार्क प्रबंधन ने भी अपने फेसबुक पेज पर भी काले तेंदुए का वीडियो पोस्ट किया है। किताब 'द जंगल बुक' और उस पर बने धारावाहिक के प्रमुख किरदार बालक मोगली की जन्मभूमि पेंच राष्ट्रीय उद्यान को माना जाता हैं। ‘द जंगल बुक' में काले तेंदुए को मोगली का रक्षक दिखाया गया था। विशेषज्ञ बताते हैं कि, काला तेंदुआ भी अन्य तेंदुओं की तरह ही होता है। यह अलग से कोई प्रजाति नहीं है। केवल आनुवंशिक उत्परिवर्तन के कारण इनका रंग काला हो जाता है। इसी कारण ऐसे तेंदुओं की उपलब्धता किसी भी घने और नमी वाले जंगलों में हो सकती है। उपाध्याय ने बताया कि इस काले तेंदुए को देखने दूर-दूर से सैलानी पहुंच रहे है। वर्षा के कारण बफर क्षेत्र में एक-दो वाहन में ही सैलानी सफर का लुत्फ उठाने पहुंच रहे थे, लेकिन अब काला तेंदुआ नजर आने से सैलानियों की संख्या अचानक बढ़ गई है। -
नयी दिल्ली. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा है कि संसद को जनता अपने सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति में परिवर्तन के वाहक के रूप में देखती है, ऐसे में संसद का दायित्व है कि वह जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप कार्य करे। बिरला ने कनाडा के हैलिफैक्स में आयोजित 65वें राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन में " ए पीपल्स पार्लियामेंट : एक्सेसिबिलिटी थ्रू इनोवेशन" विषय पर बुधवार को आयोजित एक कार्यशाला को संबोधित करते हुए यह बात कही । लोकसभा सचिवालय के बयान के अनुसार, बिरला ने कहा कि संसदीय लोकतंत्र में जनता की आशाओं एवं आकांक्षाओं को संसद द्वारा अभिव्यक्त किया जाता है तथा संसद को जनता अपने सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति में परिवर्तन के वाहक के रूप में देखती है I उन्होंने कहा कि इसलिए सर्वोच्च प्रतिनिधि संस्था के रूप में संसद का दायित्व है कि वह जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप कार्य करे। बिरला ने सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों से कहा कि वे एक समृद्ध, समावेशी और जागरुक समाज के निर्माण हेतु कार्य करें, ताकि विकास का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच पाए। भारत में गणतांत्रिक व्यवस्था की सफलता का जिक्र करते हुए बिरला ने कहा की स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद 75 वर्षों में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों के माध्यम से हमारे देश की जनता ने लोकतांत्रिक संस्थाओं में बार-बार अपना विश्वास व्यक्त किया है। संसदीय कार्यप्रणाली में प्रौद्योगिकी की भूमिका को रेखांकित करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि तकनीक ने लोकतांत्रिक संस्थाओं एवं नागरिकों के बीच की दूरी को समाप्त कर दिया है तथा भारत जैसे विशाल देश में संचार क्रांति ने लोकतंत्र को सशक्त बनाने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई है। उन्होंने सुझाव दिया कि राष्ट्रमंडल देशों की संसदों को नियमित रूप से आपस में बातचीत करनी चाहिए, और सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करना चाहिए। बयान के अनुसार, लोकसभा अध्यक्ष ने कनाडा की सीनेट के अध्यक्ष जॉर्ज जे फ्यूरी तथा हाउस ऑफ कॉमन्स के स्पीकर एंथनी रोटा से मुलाकात की । -
वडोदरा . गुजरात के वडोदरा में रेलवे की नौकरी पाने के लिए एक अभ्यर्थी ने अपने अंगूठे की खाल को गर्म तवे पर रखकर हटाया और इसे (खाल को) अपने दोस्त के अगूंठे पर चिपका दिया ताकि वह बायोमेट्रिक सत्यापन की प्रक्रिया से गुजर जाए और उसकी जगह भर्ती परीक्षा में बैठ पाने में सफल हो सके। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि इस फर्जी अभ्यर्थी के अंगूठे पर चिपकाई गई खाल तब निकल गई जब 22 अगस्त को गुजरात के वडोदरा में आयोजित रेलवे भर्ती परीक्षा से पहले बायोमेट्रिक सत्यापन के दौरान परीक्षा पर्यवेक्षक ने उसके हाथ पर सैनेटाइज़र छिड़का। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त एस. एम. वरोतारिया ने बताया कि वडोदरा पुलिस ने असल और छद्म दोनों अभ्यर्थी को धोखाधड़ी और जालसाज़ी के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। दोनों बिहार के मुंगेर जिले के रहने वाले हैं। एक वरिष्ठ चिकित्सक ने कहा कि यदि त्वचा चिपक भी जाती, तो भी वे जालसाजी नहीं कर पाते।
उन्होंने बताया कि दोनों की उम्र 25 वर्ष के आसपास है और उन्होंने पहले 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की थी।
वडोदरा के लक्ष्मीपुरा थाने में दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक, रेलवे ने ‘डी' समूह की रिक्तियों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित कराने के वास्ते एक निजी कंपनी को जिम्मेदारी दी थी और यह परीक्षा लक्ष्मीपुरा इलाके की एक इमारत में 22 अगस्त को आयोजित हुई थी जिसमें 600 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। वतोरिया ने बताया कि नकल को रोकने के लिए सभी अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक सत्यापान किया गया था जिसके तहत एक उपकरण के जरिए उनके अंगूठे के निशान को आधार डेटा से मिलाया गया था। उन्होंने बताया कि एक अभ्यर्थी का सत्यापन बार-बार की कोशिश के बाद भी नहीं हुआ तो पर्यवेक्षक को शक हुआ और उन्होंने उसके हाथ पर सैनेटाइज़र छिड़का जिससे अंगूठे पर लगाई गई खाल निकल गई। अहमदाबाद सिविल अस्पताल में अतिरिक्त अधीक्षक डॉ. रजनीश पटेल ने कहा कि त्वचा को इस तरह चिपकाकर गड़बड़ नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा, ''त्वचा पर फिंगरप्रिंट और लकीरें प्रोटीन से बनी होती हैं। जब अत्यधिक जलन के कारण छाला बन जाता है, तो ये लकीरें खराब हो जाती हैं। इसलिए अगर कोई त्वचा के टुकड़े को दूसरे व्यक्ति के अंगूठे पर चिपकाने की कोशिश करता है, तो बायोमेट्रिक मशीन इसे पहचान नहीं पातीं क्योंकि त्वचा अपनी मूल संरचना खो चुकी होती है। -
नयी दिल्ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोई भी कल्याण योजना तभी सही अर्थो में सफल मानी जा सकती है जब उसका लाभ गरीबों एवं समाज के सबसे निचले तबके के लोगों को प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि ऐसे में लोक सेवकों से अपेक्षा की जाती है कि वे अपनी जिम्मेदारी वाले इलाके में सबसे वंचित लोगों तक पहुंचें और उनके जीवनस्तर को बेहतर बनाएं । वर्ष 2020 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 75 अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भेंट की । ये अधिकारी अभी विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों एवं विभागों में सहायक सचिव के रूप में कार्यरत हैं । राष्ट्रपति भवन के बयान के अनुसार, राष्ट्रपति मुर्मू ने इन अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि लोक सेवक के रूप में उन्हें वैश्विक ज्ञान केंद्र, आपूर्ति श्रृंखला, नवाचार, प्रौद्योगिकी विकास सहित विविध क्षेत्रों में भारत को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है। मुर्मू ने कहा, ‘‘ लोक सेवकों से अपेक्षा की जाती है कि वे अपनी जिम्मेदारी वाले इलाके में सबसे वंचित व्यक्ति तक पहुंचें और उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाएं । '' उन्होंने कहा कि लोक सेवक उन लोगों के लिये मददगार हो सकते हैं जिन्हें कल्याण योजनाओं या विकास कार्यक्रमों की जानकारी नहीं है। राष्ट्रपति ने याद दिलाया कि कोई भी कल्याण योजना तभी सही अर्थो में सफल मानी जा सकती है जब उसका लाभ गरीबों, कमजोर वर्गों एवं समाज के सबसे निचले तबके के लोगों को प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि लोक सेवकों को वंचित लोगों तक पहुंचने का प्रयास करना चाहिए तथा वंचित लोगों को उनके पास (लोक सेवकों के पास) पहुंचने में परेशानी नहीं होनी चाहिए ।
- -
वलसाड. गुजरात के वलसाड जिले में बृहस्पतिवार को चाकू मारकर 18 साल की एक किशोरी की हत्या कर दी गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसके अनुसार दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है और तीसरे की तलाश की जा रही है। उसके मुताबिक उमरगाम तहसील के दाहद गांव में 12वीं कक्षा की यह छात्रा ट्यूशन से स्कूटर से लौट रही थी, तब यह घटना घटी। जिला पुलिस अधीक्षक राजदीप सिंह झाला ने कहा, ‘‘ उसके घर के समीप एक किशोर ने उसे रोका। वह नाराज था क्योंकि उसने उसे किसी अन्य किशोर से बात करते हुए देख लिया था। उनके बीच गरमागरम बहस हुई और किशोर ने चाकू निकालकर उसके पेट, पैरों एवं गले पर वार किए। '' झाला के अनुसार किशोरी की मौके पर ही मौत हो गयी । इस संबंध में दो संदिग्ध पकड़े गये हैं जबकि तीसरे को हिरासत में लेने के लिए इलाके को घेर लिया गया है।-file photo
-
इंदौर . देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर बारिश के पानी को सहेजने के लिए एक लाख भवनों की छतों पर वर्षा जल संचयन इकाइयां (रेन वॉटर हार्वेस्टिंग यूनिट) लगाने के लक्ष्य से चंद कदम दूर है। इंदौर नगर निगम (आईएमसी) के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि अब तक शहर में करीब 92,000 इमारतों की छतों पर वर्षा जल संचयन इकाइयां जन सहयोग से लगाई जा चुकी हैं। इनमें रहवासी व वाणिज्यिक इमारतों, शैक्षणिक केंद्रों और बैंक शाखाओं के साथ ही मंदिर, मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारे सरीखे धार्मिक स्थल भी शामिल हैं। अधिकारी ने बताया कि आईएमसी के अमले को निर्देश दिए गए हैं कि वह शहर के एक लाख भवनों की छतों पर वर्षा जल संचयन इकाइयां लगाने का लक्ष्य 10 सितंबर तक पूरा करे। इस बीच, जल प्रबंधन विशेषज्ञ सुधींद्रमोहन शर्मा ने अंदाज लगाया कि अगर शहर में साल भर में 40 इंच बारिश होती है और एक लाख भवनों की छतों पर वर्षा जल संचयन तंत्र लगता है, तो इससे कुल 850 करोड़ लीटर पानी जमीन में जा सकता है। उन्होंने कहा कि जाहिर तौर पर इससे शहर के भू-जल स्तर में बड़ा इजाफा होगा और पाइप लाइन के जरिये लाए जाने वाले नर्मदा नदी के पानी पर स्थानीय निर्भरता कम होगी। -
नयी दिल्ली. दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के सितंबर के पहले सप्ताह में वापसी के चरण में प्रवेश करने की संभावना है, जो सामान्य तिथि से लगभग एक पखवाड़ा पहले होगा। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वापसी की सामान्य तिथि 17 सितंबर है। हालांकि, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वास्तविक वापसी आमतौर पर मौसम प्रणालियों की गतिशील प्रकृति को देखते हुए या तो पहले या बाद में होती है। आईएमडी ने बृहस्पतिवार को जारी विस्तारित रेंज पूर्वानुमान में कहा, ‘‘एक सितंबर से शुरू होने वाले सप्ताह के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वापसी की शुरुआत के लिए स्थितियां अनुकूल होने के आसार हैं।'' पूरे देश में मॉनसून की बारिश सामान्य से नौ फीसदी अधिक रही है, लेकिन उत्तर प्रदेश, बिहार और मणिपुर जैसे राज्यों ने लंबी अवधि के औसत के हिसाब से करीब 40 फीसदी कमी दर्ज की है, जिससे किसान मुश्किल में हैं। उत्तर प्रदेश और मणिपुर में लंबी अवधि के औसत से 44 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है, इसके बाद बिहार (41 फीसदी), दिल्ली (28 फीसदी), त्रिपुरा और झारखंड (26 फीसदी प्रत्येक) का स्थान है। इस बार, 18 अगस्त तक किसानों ने 343.7 लाख हेक्टेयर में धान की बुआई की है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 30.92 लाख हेक्टेयर और समीक्षाधीन अवधि के लिए सामान्य बुआई से 53.36 लाख हेक्टेयर कम है। उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ से धान की बुआई के क्षेत्र के लिए कम कवरेज की सूचना मिली है, जो देश के ‘चावल का कटोरा' माने जाते हैं। मूसलाधार बारिश के कारण दलहन, विशेष रूप से अरहर और मूंगफली की बुआई में भी गिरावट आई है। मौसम कार्यालय के अनुसार मॉनसून का मौसम एक जून से शुरू होता है और 30 सितंबर को समाप्त होता है। पिछले साल, मॉनसून ने वापसी के चरण में छह अक्टूबर को प्रवेश किया, जो 17 सितंबर की सामान्य तिथि से 19 दिन बाद हुआ। आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, 2020 में 28 सितंबर, 2019 में 9 अक्टूबर, 2018 में 29 सितंबर, 2017 में 27 सितंबर और 2016 में 15 सितंबर को मॉनसून की वापसी शुरू हुई। -
नयी दिल्ली. भारतीय डाक अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए इस वर्ष 10,000 और डाकघर खोलेगा। विभाग सरकारी सेवाएं प्रदान करने के लिए परियोजनाओं और प्रौद्योगिकियों पर भी काम कर रहा है। डाक विभाग के सचिव अमन शर्मा ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीआईआई) के सम्मेलन में कहा कि सरकार ने प्रौद्योगिकी का उपयोग कर डाकघरों के आधुनिकीकरण के लिए विभाग को 5,200 करोड़ रुपये प्रदान किए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमने हाल ही में गुजरात में ड्रोन के माध्यम से डिलिवरी की है। सरकार ने हमें आईटी परियोजना को आगे बढ़ाने के लिए कहा है जिसे हमने 2012 में शुरू किया था। डाक और विभिन्न सरकारी सेवाएं जल्द ही घर के दरवाजे पर दी जाएंगी।'' शर्मा ने कहा, ‘‘लोगों को डाकघर आने के बजाय प्रौद्योगिकी की मदद से उनके दरवाजे पर सेवाएं पहुंचाई जाएंगी।'' सचिव ने कहा, ‘‘सरकार हमें अपनी पहुंच और बढ़ाने और अधिक डाकघर खोलने के लिए कह रही है। हमें अभी-अभी 10,000 और डाकघर खोलने की अनुमति मिली है।'' उन्होंने कहा, ‘‘सरकार चाहती है कि लोगों को उनके आवास के पांच किलोमीटर के दायरे में बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं उपलब्ध हों। इसलिए हम और डाकघर स्थापित कर रहे हैं।'' देश में नए 10,000 डाकघर चालू वित्त वर्ष के दौरान खोले जाएंगे, जिससे भारत में डाकघरों की कुल संख्या लगभग 1.7 लाख हो जाएगी। -
नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि अनुसंधान और नवाचार को जीने का तरीका बनाना होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने इस वर्ष के ‘स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन' के फाइनल में भाग लेने वाले छात्रों को बृहस्पतिवार रात वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि समाज में नवाचार और उद्यम को अब और अधिक स्वीकृति मिल रही है। उन्होंने कहा कि बुनियादी ढांचा, स्वास्थ्य, डिजिटल, कृषि, शिक्षा, रक्षा क्षेत्रों में क्रांति हो रहीं हैं और नवोन्मेषकों के लिए नये अवसर उभर रहे हैं। स्वतंत्रता दिवस के अपने संबोधन के दौरान ‘जय अनुसंधान' का जिक्र करने वाले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन के प्रतिभागी इसके ध्वजवाहक हैं। मोदी ने ‘स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन' को जन भागीदारी का एक उत्कृष्ट उदाहरण करार दिया।
हैकाथॉन एक राष्ट्रव्यापी पहल है जिसके तहत लोगों के दैनिक जीवन में पेश आ रही समस्याओं का समाधान तलाशने के लिये छात्रों को मंच प्रदान किया जाता है और इसके माध्यम से नवाचार की संस्कृति का पोषण किया जाता है। इस पहल का उद्देश्य छात्रों के बीच उत्पाद संबंधी नवाचार, समस्या-समाधान और लीक से हटकर सोचने की संस्कृति विकसित करना है। शिक्षा मंत्रालय स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन का सॉफ्टवेयर एवं हार्डवेयर संस्करण 15 हजार से अधिक छात्रों के लिये आयोजित कर रहा है। ‘स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन हार्डवेयर ग्रैंड फिनाले' 25 से 29 अगस्त तक निर्धारित है जबकि साफ्टवेयर संस्करण 25 से 26 अगस्त तक आयोजित होगा। - जयपुर। जयपुर के शिवदासपुरा थाना क्षेत्र में बुधवार रात बाइक सवार तीन नकाबपोश युवकों ने आभूषण व्यापारी पर गोलीबारी कर उनका सोने-चांदी से भरा बैग और नकदी लूट लिया और फरार हो गये। पुलिस ने बताया कि गोली पीड़ित व्यापारी के पास से निकल गई, इसलिये वह बच गये। थानाधिकारी हरिपाल सिंह ने बताया कि प्रतापनगर से चाकसू अपने घर जा रहे आभूषण व्यापारी राम नारायण शर्मा से बीती रात बाडा पदमपुरा रोड पर तीन अज्ञात बाइक सवार नकाबपोश युवकों ने मारपीट की। इस दौरान युवकों ने गोलीबारी की और व्यापारी का बैग लेकर भाग गये।पुलिस के मुताबिक बैग में लगभग 14 किलोग्राम चांदी के आभूषण और 125 ग्राम सोने के आभूषण थे। इसके अलावा वे 13 हजार रुपये की नगदी भी लूट ले गये।सिंह ने बताया कि बंदूक से निकली गोली पीड़ित व्यापारी को नहीं लगी। इस संबंध में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है, लेकिन इस संबंध में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
-
नई दिल्ली। राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु 5 सितंबर 2022 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में 46 शिक्षकों को वर्ष 2022 के राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान करेंगी।
शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षा मंत्रालय का स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग प्रति वर्ष 5 सिंतबर को एक राष्ट्रीय समारोह का आयोजन करता है जिसमें देश के सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं। पुरस्कारों के लिए शिक्षकों का चयन ऑनलाइन तीन स्तरीय चयन प्रक्रिया के जरिए पारदर्शी तरीके से किया जाता है।शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान करने का उद्देश्य देश के शिक्षकों के अनूठे योगदान को रेखांकित करना और ऐसे शिक्षकों का सम्मान करना है जिन्होंने अपनी प्रतिबद्धता व परिश्रम से न सिर्फ स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार किया है बल्कि अपने छात्रों के जीवन को भी समृद्ध किया है। इस कार्यक्रम का दूरदर्शन और शिक्षा मंत्रालय के स्वयं प्रभा चैनल पर सीधा प्रसारण किया जाएगा और इसे https://webcast.gov.in/moe पर भी देखा जा सकता है।इस पुरस्कार के लिए छत्तीसगढ़ से सहायक शिक्षक ममता अहार का चयन किया गया है। वे इस समय रायपुर के शासकीय पंडित सखाराम दुबे प्राथमिक शाला में पदस्थ हैं।

.jpg)

.jpg)



.jpg)

.jpg)
.jpg)















.jpeg)
