- Home
- देश
-
जयपुर। राजस्थान में बांसवाड़ा जिले के एक गांव में नाबालिग लड़का और लड़की ने रविवार को कथित रूप से आत्महत्या कर ली। आंबापुरा थानाधिकारी गजवीर सिंह ने बताया कि महेशपुरा गांव निवासी 17 वर्षीय किशोर और 16 वर्षीय किशोरी का शव उनके घर के निकट एक पेड़ से लटका मिला। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में मामला प्रेमप्रसंग के चलते आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।सिंह ने बताया कि दोनों नाबालिग रिश्ते में भाई बहन हैं।उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये और इस संबंध में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
-
नयी दिल्ली। गैर-जरूरी खर्च में कटौती करने की कवायद के तहत वित्त मंत्रालय ने सरकारी कर्मचारियों से कहा है कि वे जिस यात्रा श्रेणी के हकदार हैं, उसमें उन्हें ‘सबसे सस्ता किराया' चुनना चाहिए और दौरों तथा एलटीसी के लिए अपनी हवाई यात्रा की तारीख से कम से कम तीन हफ्ते पहले टिकट बुक करना चाहिए। व्यय विभाग की ओर से जारी कार्यालय पत्र में कहा गया है कि कर्मचारियों को यात्रा के प्रत्येक चरण के लिए केवल एक ही टिकट बुक करना चाहिए और यात्रा कार्यक्रम को मंजूरी मिलने की प्रक्रिया जारी रहने के दौरान भी बुकिंग की जा सकती है लेकिन ‘बेवजह टिकट रद्द' करने से बचना चाहिए। सरकारी कर्मचारी वर्तमान में सिर्फ तीन अधिकृत यात्रा एजेंटों से ही हवाई टिकट खरीद सकते हैं जिनमें बॉमर लॉरी एंड कंपनी, अशोक ट्रैवल एंड टूर्स और आईआरसीटीसी शामिल हैं। सरकारी खर्च पर हवाई टिकट की बुकिंग से संबंधित नए दिशा-निर्देशों के मुताबिक यात्रा के 72 घंटे से भी कम समय के भीतर बुकिंग करने, यात्रा के 24 घंटे से भी कम समय में टिकट रद्द करने पर कर्मचारी को स्व-घोषित स्पष्टीकरण देना होगा। इसमें कहा गया है, ‘‘कर्मचारियों को अपनी यात्रा श्रेणी में उपलब्ध सबसे सस्ती उड़ानें चुननी चाहिए।''निर्देशों के मुताबिक किसी भी एक यात्रा के लिए सभी कर्मचारियों के टिकट एक ही यात्रा एजेंट के जरिए बुक करने चाहिए और इन बुकिंग एजेंट को किसी तरह का शुल्क अदा नहीं किया जाना चाहिए। इसमें कहा गया,‘‘कर्मचारियों को यात्रा से कम से कम 21 दिन पहले टिकट बुक करने चाहिए और सबसे प्रतिस्पर्धी किराये को चुनना चाहिए जिससे कि सरकारी खजाने पर कम से कम भार पड़े।
-
मुंबई। पुणे में रहने वाले 43 वर्षीय व्यक्ति और उसके बेटे ने इस साल महाराष्ट्र बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा दी, जिसमें पिता तो पास हो गया, लेकिन बेटा सफल नहीं हो सका। महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित 10वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा के परिणाम शुक्रवार को घोषित किए गए थे। परिवार चलाने के लिए नौकरी करने की मजबूरी के चलते भास्कर वाघमरे ने सातवीं कक्षा में ही पढ़ाई छोड़ दी थी और वह फिर से पढ़ाई शुरू करने को लेकर काफी उत्साहित थे। 30 वर्ष के अंतराल के बाद इस साल उन्होंने अपने बेटे के साथ परीक्षा दी। पुणे शहर के बाबासाहेब आंबेडकर इलाके में रहने वाले वाघमरे निजी क्षेत्र में नौकरी करते हैं। उन्होंने शनिवार शाम पत्रकारों को बताया, “मैं हमेशा से और पढ़ना चाहता था, लेकिन पारिवारिक जिम्मेदारियों के कारण पहले ऐसा नहीं कर सका।” वाघमरे ने कहा, “कुछ समय से मैं दोबारा पढ़ाई शुरू करने और कोई कोर्स करने के लिए उत्सुक था, जिससे मुझे अधिक कमाई करने में मदद मिलेगी। इसलिए मैंने कक्षा 10 की परीक्षा में बैठने का फैसला किया। मेरा बेटा भी इस साल परीक्षा दे रहा था और इससे मुझे मदद मिली।” उन्होंने कहा कि वह हर दिन पढ़ाई करते थे और काम के बाद परीक्षा की तैयारियों में जुट जाते थे।हालांकि, अब वह परीक्षा पास करके खुश हैं, लेकिन उन्हें इस बात का दुख है कि उनका बेटा दो विषयों में फेल हो गया। वाघमरे ने कहा, “मैं (कुछ विषयों में अनुत्तीर्ण छात्रों के लिए आयोजित) पूरक परीक्षा में अपने बेटे की मदद करूंगा। मुझे भरोसा है कि वह इन परीक्षाओं में पास हो जाएगा।
-
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को कहा कि आगामी अमरनाथ यात्रा को लेकर पार्याप्त व्यवस्था की गई है, क्योंकि प्रशासन बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों के आने की उम्मीद कर रहा है। वह इस महीने के ‘आवाम की आवाज' कार्यक्रम में बोल रहे थे, जहां उन्होंने लोगों से स्वस्थ रहने के लिये योगाभ्यास करने का अनुरोध किया। उपराज्यपाल ने कहा, “श्री अमरनाथ जी की पवित्र यात्रा 30 जून से शुरू हो रही है। देश-विदेश से आने वाले श्री अमरनाथ जी के भक्तों के स्वागत के लिए प्रशासन और जम्मू-कश्मीर के लोग पूरी तरह तैयार हैं। यात्रियों की भारी भीड़ की उम्मीद के चलते इस साल पर्याप्त व्यवस्था की गई है।'' उन्होंने कहा कि आगामी 21 जून को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मद्देनजर प्रशासन योग से संबंधित गतिविधियों में अधिकतम भागीदारी के लिए विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इस बार के अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का विषय ‘मानवता के लिये योग' है। सिन्हा ने कहा कि योग एक दुर्लभ वैज्ञानिक पद्धति है, जो शारीरिक और मानसिक शक्ति में सुधार करती है। उन्होंने योग को लोगों के जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने की दिशा में अथक परिश्रम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया।
-
बालासोर। ओडिशा के बालासोर जिले में एक प्रखंड विकास अधिकारी को रविवार को आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। सतर्कता निदेशालय ने कहा कि आरोपी के पास आय से पांच करोड़ रुपये अधिक की संपत्ति होने का खुलासा हुआ है। जलेश्वर के आरोपी बीडीओ अश्विनी दास के पास आय के ज्ञात स्रोत से अधिक की संपत्ति होने की सूचना मिलने के बाद कटक, बालासोर और केंद्रपाड़ा में शनिवार को छह स्थानों पर छापेमारी की गई। एक बयान में कहा गया कि कटक और केंद्रपाड़ा जिले में प्रमुख स्थानों पर 24 भूखंड, एक-एक करोड़ रुपये की दो आलीशान इमारतें और 1.7 लाख रुपये नकद बरामद किये गए। निदेशालय ने कहा कि आरोपी दास के पास लगभग पांच करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति होने का खुलासा हुआ है।
-
जबलपुर (मध्य प्रदेश)। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने रविवार को कहा कि अगले 25 साल में स्वास्थ्य क्षेत्र को कहां पहुंचना चाहिए इस संबंध में केंद्र सरकार विस्तृत रोडमैप पर काम कर रही है। ‘विश्व सिकलसेल एनीमिया जागरुकता दिवस' पर जबलपुर में सिकलसेल रोग के समग्र प्रबंधन पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए मांडविया ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार कभी टोकन के रूप में नहीं सोचती, हमेशा टोटल में सोचती है। अगले 25 साल में हेल्थ सेक्टर कहां तक पहुंचना चाहिए उस पर केंद्र सरकार विस्तृत कार्य कर रही है।'' उन्होंने कहा कि गांव में रहने वाले आम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधा की पहुंच सुनिश्चित हो इसलिए देश में 1.50 लाख ‘हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर' बनाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक 1.18 लाख केन्द्र काम कर रहे हैं और वहां टेली कंसल्टेशन की सुविधा भी उपलब्ध है। मांडविया ने कहा, ‘‘मोदी हमेशा कहते हैं कि हम जनता के बीच रहकर सीखते हैं। उन्होंने कोविड-19 के दौरान स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने के लिए देश में 64,000 करोड़ रुपये की आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन लॉन्च किया।'' उन्होंने कहा, ‘‘हमें होलिस्टिक अप्रोच के साथ सबको साथ लेकर ‘सिकल रोग' रोग की रोकथाम हेतु कार्य करना है।'' सिकलसेल उन्मूलन के लिये कार्यशाला को महत्वपूर्ण बताते हुए केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि सिकलसेल बीमारी पीढ़ी-दर-पीढ़ी चलती है और इसकी रोकथाम के लिये दीर्घावधिक कार्य-योजना पर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ‘आजादी के अमृत महोत्सव' में हमारा लक्ष्य है कि स्वास्थ्य की दृष्टि से सभी सुखी हों। उन्होंने कहा कि पीड़ितों की 13 प्रकार की जाँच कर उन्हें आवश्यक दवाइयाँ और टेलीमेडिसिन सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। मांडविया ने कहा कि सिकलसेल, टी.बी., मलेरिया, थैलेसिमिया आदि रोगों के उपचार के लिये बड़े स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे कहते हुए यह खुशी है कि मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में सिकलसेल को लेकर चिंतित हैं।'' इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘‘कोविड महामारी को सामाजिक सहभागिता से नियंत्रित किया गया था। ठीक इसी प्रकार सिकलसेल एनीमिया के उन्मूलन में भी जन-सहयोग से सफलता मिलेगी। इसके लिए प्रदेश के सभी जिलों में जन-भागीदारी से जन-जागरुकता अभियान चलाया जायेगा।'' चौहान ने कहा, ‘‘योग, आयुर्वेद और जन-सहयोग से सिकलसेल की रोकथाम के प्रभावी कार्य होंगे। जन-सहयोग के साथ राज्य और जिला स्तर पर कार्यबल का गठन किया जायेगा।'' इस अवसर पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा कि सिकलसेल एक गंभीर अनुवांशिक बीमारी है और यह मानवता के लिये चुनौती है। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार सिकलसेल के समग्र उन्मूलन के लिये ठोस कार्य-योजना पर कार्य कर रही है और प्रदेश के जनजातीय बहुल 14 जिलों में इसकी रोकथाम और बचाव का अभियान चलाया जा रहा है। -
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में आकाशीय बिजली गिरने और आंधी से संबंधित घटनाओं में 17 व्यक्तियों की मौत पर रविवार को दुख व्यक्त किया। मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, प्रत्येक मृतक के परिजन के लिए चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की गई है। भागलपुर जिले में शनिवार रात से सबसे अधिक छह व्यक्तियों की मौत हुई है, इसके बाद वैशाली (तीन), बांका और खगड़िया (दो-दो) और मुंगेर, कटिहार, मधेपुरा और सहरसा में (एक-एक व्यक्ति) मौत हुई है।
- कोलकाता। दक्षिण-पश्चिम मानसून पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानों, झारखंड और बिहार के ज्यादातर हिस्सों में रविवार को पहुंच गया। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान किया है। मौसम वैज्ञानिकों ने कहा कि गंगाई बंगाल और झारखंड के शेष हिस्सों में मानसून के पहुंचने के लिए अनुकूल मौसमी दशाएं हैं। उन्होंने कहा कि मानसून के पहुंचने के साथ पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में सोमवार तथा मंगलवार को छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी भारी बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है।कोलकाता में अगले कुछ दिनों में बिजली चमकने के साथ बारिश होने की संभावना है। शहर के आसमान में रविवार को दिन भर बादल छाए रहे और एक-दो बार हल्की बारिश हुई।
- गुवाहाटी। असम में बाढ़ की स्थिति रविवार को और खराब हो गई तथा इससे तीन बच्चों सहित नौ और व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि 31 जिलों में 42 लाख से अधिक व्यक्ति प्रभावित हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) के अनुसार, राज्य के अलग-अलग हिस्सों में छह व्यक्ति डूब गए जबकि तीन व्यक्तियों की भूस्खलन के कारण मौत हो गई। वहीं आठ व्यक्ति राज्य के अलग अलग हिस्सों में लापता हैं। इसके साथ ही इस साल बाढ़ और भूस्खलन में मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 71 हो गई है। बुलेटिन में कहा गया है कि बाढ़ से कम से कम 42,28,100 लोग प्रभावित हैं। बारपेटा सबसे अधिक प्रभावित जिला है जहां 12.76 लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हैं, इसके बाद दरांग में लगभग 3.94 लाख लोग प्रभावित हैं और नगांव में 3.64 लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। कछार, दीमा हसाओ, गोलपाडा, हैलाकांडी, कामरूप मेट्रोपॉलिटन और करीमगंज से बड़े पैमाने पर भूस्खलन की सूचना मिली है। शनिवार तक राज्य के 27 जिलों में बाढ़ से करीब 31 लाख लोग प्रभावित हुए थे। मौसम कार्यालय ने सोमवार के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है, जबकि मंगलवार से गुरुवार के लिए 'येलो अलर्ट' जारी किया गया है। अगले 48 घंटे के दौरान पूर्वोत्तर राज्यों में छिटपुट स्थानों पर गरज चमक या भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ व्यापक वर्षा जारी रहने और उसके बाद वर्षा की तीव्रता में कमी की संभावना है। एएसडीएमए ने कहा कि वर्तमान में 5,137 गांव पानी में डूबे हुए हैं और 1,07,370.43 हेक्टेयर फसल क्षेत्र को नुकसान पहुंचा है। अधिकारी 27 जिलों में 1,147 राहत शिविर और वितरण केंद्र चला रहे हैं, जहां 29,722 बच्चों सहित 1,86,424 लोग शरण लिये हुए हैं। पिछले 24 घंटे में विभिन्न बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से 8,760 लोगों को बचाया गया है।
-
नई दिल्ली। बिहार में अग्निपथ योजना के विरोध में जारी हिंसा को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने तीन सौ पचास रेलगाडियों का परिचालन रद्द कर दिया है। पूर्व मध्य रेलवे ने केवल रात आठ बजे से सुबह चार बजे तक एहतियाती उपाय के तौर पर रेलगाडियां चलाने का फैसला लिया है। इस अवधि के दौरान विभिन्न स्थानों पर फंसे यात्रियों की मदद के लिए विशेष रेलगाडियां चलेंगी।
इस बीच बिहार सरकार ने कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए आज गया, कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर और नवादा सहित बीस जिलों में इंटरनेट सेवाएं रद्द कर दी हैं। यह आदेश सरकारी इंटरनेट और इंट्रानेट सेवाओं पर लागू नहीं होगा। -
नई दिल्ली। देश के शीर्ष सैन्य नेतृत्व ने सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना को लेकर हुई हिंसा की कडी निंदा की है और कहा है कि यह योजना वापस नहीं ली जाएगी। एयर मार्शल एस. के. झा ने कहा कि भारतीय वायुसेना में अग्निवीरों के पहले बैच की पंजीकरण प्रक्रिया 24 जून से शुरू होगी। ऑनलाइन परीक्षा 24 जुलाई से आरंभ होगी। कल नई दिल्ली में तीनों सेनाओं के संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए एयर मार्शल झा ने कहा कि इस वर्ष दिसंबर तक पहले बैच का नामांकन हो जायेगा और 30 दिसम्बर से पहले बैच का प्रशिक्षण शुरू हो जाएगा।
लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने कहा कि भविष्य के युद्ध अलग प्रकार के होंगे और ये प्रौद्योगिकी पर आधारित होंगे। इसके लिए देश को नई क्षमताओं से लैस लोगों की जरूरत है और यह शक्ति हमारे युवाओं की होगी। लेफ्टिनेंट जनरल पुरी ने कहा कि 2030 तक देश की 50 प्रतिशत आबादी 25 वर्ष से कम उम्र की होगी।लेफ्टिनेंट जनरल पुरी ने कहा कि भारतीय सेना की आधारशिला अनुशासन है और इसमें आगजनी, तोडफोड या हिंसा की कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों को यह प्रमाणित करना होगा कि वे किसी आगजनी में शामिल नहीं थे।लेफ्टिनेंट जनरल बंसी पोनप्पा ने कहा कि भारतीय सेना में भर्ती की मसौदा अधिसूचना आज जारी की जाएगी। शर्तें और पात्रता वेबसाइट पर जारी कर दी गई हैं। उनहोंने बताया कि दिसम्बर के पहले सप्ताह तक भारतीय सेना को 25 हजार अग्निवीरों का पहला बैच मिल जाएगा और दूसरा बैच फरवरी 2023 में शामिल होगा।वाइस एडमिरल दिनेश त्रिपाठी ने कहा है कि इस वर्ष 21 नवम्बर से नौसेना के पहले अग्निवीरों का बैच ओडिसा में आई एन ए चिल्का प्रशिक्षण संस्थान पहुंचने लगेगा।प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कल कहा कि अग्निपथ योजना देश के युवा बेरोजगारों के हित में लाई गई है। इस योजना का उद्देश्य उन्हें रोजगार देने के साथ साथ देश सेवा का अवसर प्रदान करना है।भारतीय जनता पार्टी ने अग्निपथ योजना का राजनीतिकरण करने पर विपक्ष की कडी आलोचना की है। पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कल नयी दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि कांग्रेस का मुख्य उद्देश्य सरकार को अस्थिर करना है। इस मंशा से वह देश की सुरक्षा को लेकर भी राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा और सुरक्षा के मुद्दे पर हम सबको एकजुट होना चाहिए। -
नयी दिल्ली. पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय ने शनिवार को मर्चेंट नेवी की विभिन्न भूमिकाओं में अग्निवीरों की आसानी से नियुक्ति के लिए छह सेवा अवसरों की घोषणा की। ये सेवा अवसर भारतीय नौसेना में सेवा देने वाले अग्निवीरों के लिए हैं।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार इस योजना की मदद से अग्निवीरों को नौसेना के अनुभव के साथ जरूरी प्रशिक्षण और पेशेवर प्रमाणपत्र मिलेगा, जिससे वे दुनिया भर में मर्चेंट नेवी में शामिल हो सकेंगे। बयान के अनुसार अग्निवीरों के लिए शुरू की गई इन योजनाओं में भारतीय नौसेना से मर्चेंट नेवी में प्रमाणित रेटिंग का संक्रमण, भारतीय नौसेना में इलेक्ट्रिकल रेटिंग से मर्चेंट नेवी में प्रमाणित इलेक्ट्रो-टेक्निकल रेटिंग में संक्रमण और भारतीय नौसेना में रेटिंग से प्रमाणित श्रेणी चार-एनसीवी सीओसी धारक मर्चेंट नेवी में संक्रमण शामिल है। गौरतलब है कि सरकार ने मंगलवार को इस योजना का अनावरण करते हुए कहा था कि सेवा में साढ़े सत्रह से 21 वर्ष की आयु के युवाओं को चार साल के कार्यकाल के लिए शामिल किया जाएगा, जबकि 25 प्रतिशत रंगरूटों को नियमित सेवा के लिए बरकरार रखा जाएगा। हालांकि, बाद में युवाओं के विरोध के मद्देनजर केन्द्र ने 'अग्निपथ योजना' के अंतर्गत शामिल होने वाले युवाओं की आयु सीमा को इस वर्ष के लिए 21 वर्ष से बढ़ाकर 23 वर्ष करने का निर्णय लिया था। -
नयी दिल्ली. अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य, खेल एवं फिटनेस महोत्सव (आईएचएफएफ)- 2022 शुक्रवार को दिल्ली में शुरू हुआ, जिसमें भारत और दूसरे देशों के 600 एथलीट व 150 फिटनेस ब्रांड, उद्योग और व्यवसाय विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे। प्रगति मैदान में शुरू हुए तीन दिवसीय महोत्सव की मुख्य विशेषताएं देश की सबसे बड़ी बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप 'शेरू क्लासिक' और 'ऑल इंडिया मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स फेडरेशन टूर्नामेंट' हैं। शेरू क्लासिक प्रो क्वालिफायर प्रतियोगिता के जरिये भारत के बॉडीबिल्डरों को इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ बॉडीबिल्डिंग (आईएफबीबी) की ओर से प्रो-कार्ड अर्जित करने का मौका मिलेगा, जिससे वह अंतरराष्ट्रीय प्रो-लीग में पहुंचे सकते हैं। - नयी दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय समेत छह उच्च न्यायालयों में रविवार को नए मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति की गई। केंद्रीय कानून मंत्रालय ने ट्वीट कर इन नियुक्तियों के बारे में जानकारी दी। पांच उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों को पदोन्नत करके मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है, जबकि तेलंगाना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा का स्थानांतरण कर उन्हें दिल्ली उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है। दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति विपिन सांघी को उत्तराखंड उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है।इसी प्रकार, बंबई उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति अमजद ए. सैयद को हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। बंबई उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति एस. एस. शिंदे को राजस्थान उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।गुजरात उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति रश्मिन एम. छाया को गुवाहाटी उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है। तेलंगाना उच्च न्यायालय में वर्तमान न्यायाधीश न्यायमूर्ति उज्जल भुइयां को पदोन्नति देकर वहां का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है। न्यायमूर्ति डी एन पटेल के सेवानिवृत्त होने के बाद से दिल्ली उच्च न्यायालय में नियमित मुख्य न्यायाधीश नहीं थे। गत 13 मार्च से न्यायमूर्ति विपिन सांघी कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के तौर पर काम कर रहे थे। (प्रतीकात्मक फोटो)
-
तिरुपति(आंध्र प्रदेश)। आंध्र प्रदेश में तिरुमला की पहाड़ियों पर स्थित भगवान वेंक्टेश्वर के मंदिर को टीवीएम मोटर्स के प्रबंध निदेशक (एमडी) सुदर्शन वेणु ने एक करोड़ रुपये का दान दिया है। मंदिर के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। मंदिर के प्रबंधन की जिम्मेदारी संभाल रहे तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी वेंकट धर्मा रेड्डी ने बताया कि सुदर्शन की ओर से यहां आए परिवार के एक सदस्य ने एक करोड़ पांच लाख रुपये का डिमांड ड्राफ्ट सौंपा है। अधिकारी ने बताया कि श्रद्धालु ने टीटीडी से दान की इस राशि का इस्तेमाल मंदिर द्वारा संचालित श्री पद्मावती चिल्ड्रेन हार्ट केयर अस्पताल के विकास पर करने का अनुरोध किया है। इस बीच, हैदराबाद की जीवीए इंफ्रा ने भी तिरुपति मंदिर को एक करोड़ रुपये का दान दिया है। कपंनी ने मंदिर प्रबंधन से इस राशि को उसके श्री बालाजी आरोग्य वराप्रसादनी योजना के वित्तपोषण में खर्च करने का अनुरोध किया है। अधिकारी ने बताया कि इस योजना से जरूरतमंदों और गरीबों को चिकित्सा सुविधा दी जाती है। -
भुवनेश्वर | ओडिशा में ‘अग्निपथ' योजना के विरूद्ध प्रदर्शन के तहत नबरंगपुर में सेना में भर्ती के आकांक्षी उम्मीदावार ने 60 किलोमीटर की दौड़ लगायी जबकि गंजाम जिले के ब्रह्मपुर में बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी राजस्व संभागीय आयुक्त कार्यालय के समीप धरने पर बैठ गये। ब्रह्मपुर में प्रदर्शनकारियों ने ‘अग्निपथ' पहल वापस लेने की मांग के समर्थन में नारे लगाये और सशस्त्र बलों में चयन के बाद चार साल के बजाय कम से कम 15 साल की नौकरी की मांग की। उनमें ऐसे भी युवक थे जो पहले शारीरिक परीक्षण उत्तीर्ण कर चुके हैं। यह प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा। प्रशासन ने विभिन्न राज्यों में हो रहे हिंसक प्रदर्शन के मद्देनजर व्यापक सुरक्षा इंतजाम कर रखा था। प्रदर्शनकारी दिलीप कुमार नहाका ने कहा, ‘‘मैं पहले ही एनसीसी में तीन साल बिता चुका हूं और मुझे उसके ए, बी और सी प्रमाणपत्र मिल चुके हैं। मुझ जैसे कई युवक रक्षा सेवाओं की तैयारी करते हुए दो साल बिता चुके हैं। अब सरकार कह रही है कि हमारा कार्यकाल बस चार साल का होगा।'' उसने कहा कि इसके अलावा, कई प्रदर्शनकारी पहल ही 23 साल की वर्तमान उपरी आयु सीमा पार कर चुके हैं क्योंकि रक्षा भर्ती कोविड-19 के चलते दो साल तक हुई ही नहीं। उसने कहा, ‘‘ सरकार सिविल परीक्षा जैसे अन्य सभी परीक्षाएं करवा रही हैं और आईपीएल मैच भी हो रहे हैं, लेकिन उसने महामारी के नाम पर सशस्त्र बलों में भर्ती कई बार टाल दी। ''कई प्रदर्शनकारियों ने दिलीप कुमार का समर्थन किया। नबरंगपुर जिले में नवीन विश्वास ने नबरंगपुर से उमोरकोटे के पटनायक स्टेडियम तक 60 किलोमीटर की दौड़ लगायी। रक्षा सेवाओं में शामिल होने के लिए वह शारीरिक परीक्षा उत्तीर्ण कर चुका है और अब वह लिखित परीक्षा का इंतजार कर रहा है। उसने कहा, ‘‘ मैं प्रत्याशियों से हिंसा नहीं करने का अनुरोध करता हूं। विरोध जताने के अन्य तरीके हैं। '' उसकी मां विशाखा ने कहा, ‘‘ मैं सरकार से मां भारती की सेवा करने के लिए तैयार युवाओं के सपने चकनाचूर नहीं करने की अपील करती हूं।'' ओडिशा के कटक में शुक्रवार को अग्निपथ विरोधी प्रदर्शन के दौरान हिंसा हुई और बालासोर जिले में एक प्रत्याशी ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली। इस बीच पूर्व तटीय रेलवे ने अग्निपथ के विरूद्ध देशव्यापी प्रदर्शन के मद्देनजर कम से कम 18 ट्रेनें रद्द कर दी तथा कई अन्य को गंतव्य से पहले समाप्त कर दिया। उसकी विज्ञप्ति के अनुसार उन ट्रेनों पुरी-पटना एक्सप्रेस, संभलपुर-जम्मू तवी एक्सप्रेस , पुरी नयी दिल्ली पुरूषोत्तम एक्सप्रेस, भुवनेश्वर सिकंदराबाद विशाखा एक्सप्रस आदि शामिल हैं। -
नयी दिल्ली। सरकार ने मतदाता सूची के साथ आधार विवरण को जोड़ने की अनुमति देने के लिए मतदाता पंजीकरण नियमों में संशोधन किया है ताकि दोहरी (डुप्लीकेट) प्रविष्टियों को हटाया सके और ‘सर्विस वोटर' के लिए चुनाव संबंधी कानून को लैंगिक रूप से तटस्थ (न्यूट्रल) बनाया जा सके। केंद्रीय कानून मंत्रालय के विधायी विभाग ने शुक्रवार रात अधिसूचना जारी कर घोषणा की थी कि पिछले साल दिसंबर में संसद द्वारा पारित चुनाव कानून (संशोधन) अधिनियम, 2021 के प्रावधानों के अनुरूप नियमों में संशोधन किया गया है। निर्वाचक पंजीकरण (संशोधन) नियम, 2022 एक अगस्त से लागू होगा।
दूर-दराज के इलाकों में तैनात सैनिकों या विदेश में स्थित भारतीय मिशन के सदस्यों को ‘सर्विस वोटर' माना जाता है। अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 (1950 का 43) की धारा 23 की उप-धारा (5) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, केंद्र सरकार एक अप्रैल, 2023 को उस तारीख के रूप में अधिसूचित करती है जिस दिन या उससे पहले जिस व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में शामिल है, वह उक्त धारा के अनुसार अपना आधार नंबर जोड़ सकता है।'' चुनाव कानून (संशोधन) अधिनियम के जरिये चुनावी पंजीकरण अधिकारी "पहचान स्थापित करने के उद्देश्य से" मतदाता के रूप में पंजीकरण करने वाले लोगों की आधार संख्या प्राप्त कर सकते हैं। मौजूदा मतदाताओं को अपना आधार नंबर साझा करने की अनुमति देने के लिए एक नया फॉर्म "6बी" लाया गया है।
जिनके पास आधार कार्ड नहीं है, उनके पास मनरेगा कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पैन कार्ड जैसे अन्य प्रमाण साझा करने के विकल्प है। अब किसी भी वर्ष एक जनवरी या एक अप्रैल या एक जुलाई या एक अक्टूबर को 18 साल की आयु पूरी करने वाला नागरिक फौरन मतदाता के तौर पर पंजीकरण के लिए आवेदन कर सकेगा। कानून मंत्री किरेन रीजीजू ने शुक्रवार को कहा था कि ये चार तारीखें मतदाता सूची में मतदाताओं की संख्या बढ़ाएंगी। अभी, एक जनवरी को 18 साल की आयु पूरी करने पर ही कोई नागरिक मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने के लिए आवेदन कर सकता है। एक जनवरी के बाद 18 वर्ष की आयु पूरी करने वालों को पूरे एक साल इंतजार करना पड़ता है। चुनाव संबंधी कानून को लैंगिक रूप से ‘न्यूट्रल' बनाये जाने पर उन्होंने कहा कि ‘पत्नी' शब्द को हटा कर ‘जीवनसाथी' शब्द शामिल किया जाएगा, जो ‘सर्विस वोटर' मतदाता की पत्नी या पति को मतदान के लिए उपलब्ध सुविधा प्राप्त करने की अनुमति देगा। -
नयी दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सेना में भर्ती संबंधी‘अग्निपथ' योजना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों से उत्पन्न खतरे के मद्देनजर बिहार में भाजपा के 10 विधायकों को सीआरपीएफ की वीआईपी सुरक्षा प्रदान की है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। जिन भाजपा विधायकों को यह वाई श्रेणी सुरक्षा प्रदान की गयी है, उनमें बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और पश्चिम चंपारण के सांसद संजय जायसवाल, बिस्फी के विधायक हरिभूषण ठाकुर, दरभंगा के विधायक संजय सरावगी और अन्य नेता शामिल हैं। उनमें कुछ विधानपरिषद सदस्य भी हैं। अधिकारियों ने बताया कि गृह मंत्रालय ने केंद्रीय खुफिया एजेंसियों से मिली रिपोर्ट के आधार पर यह फैसला किया, जिसमें कहा गया था कि विधायकों और नेताओं को शारीरिक क्षति का खतरा है। अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को अपनी वीआईपी सुरक्षा इकाई के सशस्त्र कमांडो को इन भाजपा विधायकों और नेताओं की सुरक्षा में शीघ्र तैनात करने को कहा गया है, जिन्हें हाल में शुरू की गयी ‘अग्निपथ' योजना के विरूद्ध हो रही हिंसा के मद्देनजर खतरा है। उन्होंने कहा कि वाई श्रेणी की सुरक्षा के तहत व्यक्ति की सुरक्षा में दो-तीन कमांडो तैनात रहेंगे। उनके अनुसार यदि जरूरत महसूस हुई तो और भाजपा नेताओं को ऐसी ही सुरक्षा दी जा सकती है। शुक्रवार को बिहार तथा कुछ अन्य राज्यों से बड़े पैमाने पर हिंसा एवं आगजनी की खबरें सामने आयी थीं। इस दौरान भाजपा कार्यालय एवं उसके नेताओं के घरों को भी निशाना बनाया गया था। बिहार में प्रदेश भाजपा कार्यालय पर पुलिस की बड़ी टुकड़ी तैनात की गयी है क्योंकि वह प्रदर्शनकारियों के निशाने पर है। -
मुंबई। मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने यहां एक उपनरीगय इलाके में एक परियोजना को पूरा किये बगैर कथित रूप से 30 फ्लैट खरीददारों को क्रमश: 12 करोड़ रूपये का चूना लगाने तथा 15 करोड़ रूपये अपने निजी उपयोग के लिए रखने को लेकर दो अलग अलग बिल्डरों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। आरोपियों बिल्डरों में एक जयेश शाह (59) को 2021 में भी फ्लैट खरीददारों को ठगने के एक ऐसे ही मामले में गिरफ्तार किया गया था। अब आरोपी शाह को शुक्रवार को धोखाधड़ी, जालसाजी, विश्वासघात तथा महाराष्ट्र फ्लैट स्वामित्व (संवर्धन, निर्माण, बिक्री , प्रबंधन एवं अंतरण) अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया। उसे 27 जून तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस को संदेह है कि आरोपी शाह ने 100 से अधिक खरीदारों को ठगा जिसने 2012 में ओशिवरा में उसके प्रोजेक्ट में फ्लैट बुक कराया था। पिछले साल उसे आर्थर रोड जेल से गिरफ्तार किया गया था। उसके विरूद्ध अवध शाह एवं चार अन्य ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी। अधिकारियों के अनुसार नयी प्राथमिकी 30 लोगों ने दर्ज करायी है जिन्होंने फ्लैट खरीदने के लिए आरोपी शाह को 12.41 करोड़ रूपये दिये थे लेकिन उन्हें कभी फ्लैट पर कब्जा नहीं मिला। अन्य मामले में 60 वर्षीय एक डेवलपर को आर्थिक अपराध शाखा ने एक अन्य बिल्डर को 15 करोड़ रूपये कथित रूप से ठगने को लेकर गिरफ्तार किया गया। अपराध शाखा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। आरोपी महेश सावंत ने बिल्डर के साथ हुए सौदे की शर्त का उल्लंघन कर उस राशि को अपने निजी उपयोग के लिए रख लिया जो पवई की एक परियोजना के लिए थी।
-
अगरतला। त्रिपुरा में लगातार हो रही भारी बारिश के परिणामस्वरूप आई बाढ़ के कारण राज्य में 10 हजार से अधिक लोग बेघर हो गए हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पश्चिमी त्रिपुरा जिले के सदर अनुमंडल में मूसलाधार बारिश के बाद आयी बाढ़ के कारण दो हज़ार से अधिक लोग विस्थापित हो गए। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। बाढ़ का प्रकोप पश्चिम त्रिपुरा जिले में अगरतला और उसके पड़ोस तक ही सीमित है, जहां हावड़ा नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है और अगरतला नगर निगम तथा उसके पड़ोस के निचले इलाके पानी में डूब गए हैं। हालांकि, बाढ़ के कारण किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) के वरिष्ठ अधिकारी शरत कुमार दास के मुताबिक पश्चिम त्रिपुरा जिले में पिछले 24 घंटे में 155 मिमी बारिश हुई है, जिससे हावड़ा नदी के किनारे कई निचले इलाकों में पानी भर गया है। मुख्यमंत्री माणिक साहा ने शनिवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया।
शरत कुमार दास ने कहा, “बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करने को कहा ताकि प्रभावित लोगों को जल्द से जल्द मुआवजा मिल सके।“ उन्होंने कहा कि अगरतला और अन्य अनुमंडलों में बाढ़ के कारण 10,000 से अधिक सदस्यों वाले कुल 2057 परिवारों ने 39 राहत शिविरों में शरण ली है। अगरतला में 1921 बाढ़ प्रभावित लोगों ने 34 राहत शिविरों में शरण ली है। पश्चिम त्रिपुरा जिले के जिरानिया में तीन शिविर स्थापित किए गए हैं। करीब आठ घंटे से बारिश नहीं होने से खतरे के निशान से ऊपर बह रही हावड़ा नदी का जल स्तर शाम चार बजे कम हो गया। -
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि कई भुला दिए गए स्वतंत्रता सेनानियों और भारत की आजादी के संघर्ष से जुड़ी घटनाओं की कहानियां ‘आजादी का अमृत महोत्सव' के दौरान सामने आ रही हैं। वयोवृद्ध पत्रकार राम बहादुर राय की पुस्तक, ‘भारतीय संविधान: अनकही कहानी' के विमोचन के मौके पर श्री मोदी ने कहा कि यह इस अभियान को गति देगी और देश की अतीत की स्मृति को भविष्य में और मजबूत बनाएगी। इस कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह मौजूद थे। श्री मोदी ने अपने वीडियो संबोधन के दौरान पुस्तक की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह पाठकों को संविधान के विभिन्न पहलुओं से परिचित कराती है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह संविधान को व्यापक रूप में प्रस्तुत करेगी और भारत के स्वतंत्रता संग्राम का अध्ययन करने वाले देश के युवाओं के नजरिये को एक नया आयाम देगी। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान सिर्फ एक किताब नहीं बल्कि एक विचार और प्रतिबद्धता है। श्री मोदी ने कहा कि कर्तव्य और अधिकार एक दूसरे से संबंधित हैं, और कर्तव्यों पर जोर ‘‘हमारे अधिकारों को भी मजबूत करता है। -
नयी दिल्ली,। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया 21 जून को गुजरात के केवडिया में स्थित ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी' पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का नेतृत्व करेंगे। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के 8वें संस्करण के आयोजन के लिए देश भर में 75 जगहों को चुना गया है और स्टेच्यू ऑफ यूनिटी उनमें से एक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जून को कर्नाटक के मैसूरू पैलेस ने योग दिवस का नेतृत्व करेंगे।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के पिछले संस्करणों की उपलब्धियों के बारे में बताने के लिए मैसूरू में डिजिटल योग प्रदर्शनी लगायी जाएगी। देश की आजादी के 75 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित ‘आजादी का अमृत महोत्सव' के अवसर पर देश के 75 महत्वपूर्ण स्थलों को चुना गया है। -
नयी दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कई राज्यों में वित्तीय तनाव पैदा करने पर चिंता व्यक्त की और सुधारात्मक कदम उठाने का आह्वान किया। इस संबंध में पांच सबसे अधिक कर्जदार राज्यों ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है। कुछ ने आकलन को गलत बताया और अन्य ने खर्च में कटौती के लिए आय में वृद्धि की ओर इशारा किया। डिप्टी गवर्नर माइकल देवव्रत पात्रा की अगुवाई में अर्थशास्त्रियों के एक दल द्वारा तैयार आरबीआई के लेख में बृहस्पतिवार को कहा गया था कि पांच सबसे अधिक कर्जदार राज्यों - पंजाब, राजस्थान, बिहार, केरल और पश्चिम बंगाल - में गैर-जरूरी चीजों पर खर्च में कटौती करने की जरूरत है। लेख के मुताबिक राज्य के वित्त कई तरह के अप्रत्याशित झटकों की चपेट में हैं, जो उनके वित्तीय परिणामों को बदल सकते हैं। जिससे उनके बजट के मुकाबले चूक हो सकती है। लेख में कहा गया कि पड़ोसी श्रीलंका में हालिया आर्थिक संकट सार्वजनिक ऋण स्थिरता के महत्व को रेखांकित करता है। भारत में राज्यों के बीच राजकोषीय स्थिति में तनाव के संकेत हैं। केरल के पूर्व वित्त मंत्री और सत्तारूढ़ माकपा के राज्य सचिवालय सदस्य टी एम थॉमस इसाक ने कहा कि राज्य अपने खर्च में कटौती नहीं कर सकता है और आरबीआई ने राज्यों के संबंध में तनाव की चेतावनी देते हुए एक अदूरदर्शी दृष्टिकोण रखा है। राजस्थान के मुख्यमंत्री के सलाहकार संयम लोढ़ा ने कहा कि सभी राज्यों के कर्ज बढ़े हैं और तुलनात्मक आंकड़े उपलब्ध हैं। यहां तक कि केंद्र का कर्ज भी काफी बढ़ गया है। राज्य को जीएसटी मुआवजे का भुगतान केंद्र द्वारा नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘नोटबंदी, जीएसटी या यहां तक कि कोरोना काल में भी गलत फैसलों से केंद्र ने राज्यों को हुए नुकसान के लिए कोई प्रोत्साहन नहीं दिया है।'' अर्थशास्त्रियों ने कहा कि राज्य के कर्ज में वृद्धि मुख्य रूप से लोगों की आजीविका का समर्थन करने के लिए सामाजिक कल्याण के उपायों के कारण हुई। अर्थशास्त्री और आईएसआई के पूर्व प्रोफेसर अभिरूप सरकार ने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल का कर्ज-एसजीडीपी अनुपात 2011-12 से गिर रहा है, जो आरबीआई के शोध पत्र के मुताबिक उस समय यह 45 फीसदी पर था और अब घटकर 35 प्रतिशत पर आ चुका है।
-
नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पवन खेड़ा को पार्टी के नए संचार विभाग में मीडिया व प्रचार प्रमुख नियुक्त किया है। इससे पहले, पार्टी ने रणदीप सुरजेवाला की जगह जयराम रमेश को संचार प्रभारी व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) का महासचिव नियुक्त किया था। पार्टी ने पिछले महीने उदयपुर में हुए तीन दिवसीय चिंतन शिविर में लोगों से बेहतर जुड़ाव कायम करने और संचार रणनीति में बदलाव के लिए अपने संचार व मीडिया विभाग को पुनर्जीवित करने का संकल्प लिया था। इस संबंध में जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया, ''कांग्रेस अध्यक्ष ने पवन खेड़ा को नए संचार विभाग में मीडिया व प्रचार अध्यक्ष नियुक्त करने के निर्णय को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी है।'' खेड़ा अब तक कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता थे। -
लेह। लद्दाख में पर्यटकों की भारी भीड़ के कारण अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ठहरने की जगह न मिलने संबंधी शिकायतों के बीच प्राधिकारियों ने सलाह दी है कि छुट्टियां मनाने आने वाले लोग पहले बुकिंग कराए बिना पैंगोंग झील इलाके में रुकने की योजना न बनाएं। लद्दाख के पर्यटन विभाग ने पर्यटकों को सलाह दी कि वे लेह पहुंचने के बाद 48 घंटे से पहले खरडोंगला, चांगला, पैंगोंग झील, त्सोमोरिरी और पेनजेला जैसे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में न जाएं। लद्दाख पर्यटन विभाग ने एक परामर्श में कहा, ‘‘पैंगोंग झील इलाका एक वन्यजीव अधिसूचित अभयारण्य है और इसलिए आवास की उपलब्धता सीमित है। उपलब्ध सीमित आवास को ध्यान में रखते हुए पर्यटकों/आगंतुकों को पहले से बुकिंग कराए बिना पैंगोंग में ठहरने की योजना बनाने से बचना चाहिए।'' पैंगोंग झील 4,350 मीटर की ऊंचाई पर स्थित दुनिया की सबसे ऊंची खारे पानी की झील है और लद्दाख आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का प्रमुख केंद्र है। केंद्र-शासित प्रदेश लद्दाख में पर्यटकों की सुरक्षित यात्रा और ठहरने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए शुक्रवार को यह परामर्श जारी किया गया। प्राधिकारियों ने यात्रियों को असुविधा से बचने के लिए पंजीकृत ट्रैवल एजेंट और टूर ऑपरेटर के माध्यम से टैक्सी/वाहन अग्रिम रूप से बुक करने का सुझाव दिया है।








.jpg)





.jpg)












.jpg)