- Home
- देश
- मुंबई। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की शोध रिपोर्ट ईकोरैप के अनुसार देश का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में 5.8 प्रतिशत की दर से बढ़ सकता है। देश की अर्थव्यवस्था 20211-22 की दूसरी तिमाही में 8.4 प्रतिशत की दर से बढ़ी थी। हालांकि, जीडीपी वृद्धि दर जुलाई-सितंबर में इससे पिछली तिमाही के 20.1 प्रतिशत वृद्धि के मुकाबले कम थी। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) 28 फरवरी को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के लिए जीडीपी अनुमान घोषित करेगा। रिपोर्ट में शुक्रवार को कहा गया, "एसबीआई नाउकास्टिंग मॉडल के अनुसार वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही के लिए अनुमानित सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर 5.8 प्रतिशत रहेगी। पूरे वर्ष (वित्त वर्ष 2021-22) की जीडीपी वृद्धि का अनुमान 9.3 प्रतिशत से घटाकर 8.8 प्रतिशत कर दिया गया है।" नाउकास्टिंग मॉडल औद्योगिक गतिविधियों, सेवा गतिविधियों और वैश्विक अर्थव्यवस्था से जुड़े 41 उच्च आवृत्ति संकेतकों पर आधारित है। रिपोर्ट में कहा गया कि घरेलू आर्थिक गतिविधियों में सुधार का आधार अभी व्यापक होना बाकी है, क्योंकि निजी खपत महामारी से पहले के स्तर के मुकाबले कम है। रिपोर्ट ने सुझाव दिया कि सरकार ग्रामीण गरीबों को 50,000 रुपये तक आजीविका ऋण की पेशकश कर सकती है।
- इंग्लिश बाजार (पश्चिम बंगाल) ।पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन रेलवे स्टेशन को पर्यावरण अनुकूल अभियानों और ऊर्जा संरक्षण प्रयासों के लिए भारतीय हरित इमारत परिषद (आईजीबीसी) ने ‘सिल्वर' रेटिंग प्रदान की है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्टेशन के प्रयासों को आईजीबीसी ने भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के ‘हरित रेल' परियोजना के तहत मान्यता दी। यह प्रमाणपत्र ऊर्जा संरक्षण, पानी की बर्बादी रोकने, जैव शौचालय की सुविधा प्रदान करने आदि अनेक कारकों को ध्यान में रखते हुए प्रदान किया गया। मालदा के मंडल रेलवे प्रबंधक (डीएमआर) यतेंद्र कुमार ने कहा कि पूर्वी रेलवे के मालदा टाउन स्टेशन को सौ में से 70 अंक मिलने पर ‘सिल्वर' रेटिंग प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि यह एक अहम उपलब्धि है और सभी कर्मचारियों के प्रयासों का नतीजा है। इससे पहले हावड़ा स्टेशन को आईजीबीसी ने हरित प्रमाणपत्र दिया था।
- एटा (उप्र)। जिले के सदरपुर गांव में आपसी विवाद के चलते एक महिला की उसके पति ने सर पर पत्थर मार कर कथित तौर पर हत्या कर दी। सकीट थाने के प्रभारी निरीक्षक गजराज सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के सदरपुर गांव का निवासी आरोपी उदल सिंह लंबे समय से मानसिक रूप से बीमार है तथा उसका इलाज चल रहा है। बृहस्पतिवार की रात आपसी विवाद को लेकर आरोपी ने अपनी 38 वर्षीय पत्नी फूला देवी के सर पर पत्थर मार दिया, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई । ग्रामीणों से सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। मृत महिला के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु एटा भेजा गया है। बताया जाता है कि आर्थिक तंगी के चलते आए दिन पति पत्नी में विवाद होता था ।
- जयपुर। राजस्थान के सीकर जिले के रानोली थाना क्षेत्र में शुक्रवार को लोक परिवहन निगम की बस ने एक जीप को टक्कर मार दी जिससे जीप में सवार दो स्कूली बच्चों की मौत हो गई जबकि आठ अन्य लोग घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि जयपुर सीकर राजमार्ग पर पलसाना रीको के पास एक बस ने आगे चल रही एक जीप को साईड से टक्कर मार दी जिससे जीप में सवार दो स्कूली बच्चे जतिन (11) और सत्यम (8) की मौत हो गई जबकि आठ अन्य लोग घायल हो गये। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजन को सौंप दिया गया है और घायलों को उपचार के लिये स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।
- मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में दो स्कूल बसों की टक्कर में भाई-बहन समेत दो विद्यार्थियों की मौत हो गई जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक बृहस्पतिवार को हुए इस हादसे में जान गंवाने वाले विद्यार्थियों की पहचान समीर (12) और उसकी बहन माहा (10) के रूप में हुई है, दोनों जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी थे। समीर छठी कक्षा जबकि उसकी बहन माहा चौथी कक्षा में पढ़ रही थी। उनके माता-पिता की कोई और संतान नहीं है। केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान पीड़ितों के परिवार से मिलने पहुंचे और संवेदना व्यक्त की। उन्होंने मेरठ और मुजफ्फरनगर के अस्पतालों का भी दौरा किया जहां घायलों को भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल की प्राचार्य सुलेखा सिंह की शिकायत पर रवींद्रनाथ पब्लिक स्कूल के बस चालक दीपक कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि दीपक कुमार पर लापरवाही और तेज गति से वाहन चलाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है और उसे हिरासत में ले लिया गया है। वहीं, दोनों बच्चों के शव उनके पैतृक गांव दधेडू पहुंचे तो बड़ी संख्या में लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे ।
- मुंबई। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को मुंबई उपनगरीय रेल नेटवर्क के ठाणे और दिवा स्टेशनों के बीच दो अतिरिक्त रेलवे लाइन के निरीक्षण के लिए एक लोकल ट्रेन से यात्रा की और दौरे के दौरान स्टेशन के बाहर एक भोजनालय में ‘वड़ा पाव' खाया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। वैष्णव शुक्रवार सुबह एक कार्यक्रम के लिए पहुंचे, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ठाणे और दिवा को जोड़ने वाली नव-निर्मित रेलवे लाइन का डिजिटल तरीके से उद्घाटन करने वाले हैं। प्रधानमंत्री दो उपनगरीय ट्रेनों को भी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। रेल मंत्री अपराह्न करीब एक बजे ठाणे स्टेशन पर मध्य रेलवे द्वारा संचालित लोकल ट्रेन में सवार हुए और दिवा स्टेशन तक गए। द्वितीय श्रेणी के डिब्बे में यात्रा करने के दौरान और दिवा स्टेशन पर भी मंत्री ने यात्रियों के साथ बात की। वैष्णव के साथ लोकल ट्रेन में रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वी के त्रिपाठी और अन्य अधिकारी भी थे। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि दिवा स्टेशन पर कुछ देर के कार्यक्रम के बाद वे एक विशेष निरीक्षण कोच से ठाणे लौट गए। अधिकारियों ने बताया कि वैष्णव ने ठाणे रेलवे स्टेशन के बाहर सड़क किनारे एक स्टॉल पर ‘वड़ा पाव' खाया और चाय पी। इस बीच, दिवा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-एक पर अफरा-तफरी मच गई, क्योंकि उस कार्यक्रम को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए, जिसमें मंत्रियों ने हिस्सा लिया। यात्रियों ने बाद में शिकायत की कि वे अधिक भीड़ के कारण ट्रेन में सवार नहीं हो पाए, जबकि कुछ अन्य ने कहा कि वे ट्रेन से उतर नहीं पाए। उपनगरीय लोकल ट्रेनों को मुंबई की जीवन रेखा माना जाता है। कोविड-19 महामारी की वजह से यात्रा प्रतिबंधों के चलते वर्तमान में करीब 60 लाख यात्री रोजाना उपनगरीय ट्रेनों का उपयोग करते हैं। हालांकि, महामारी से पहले उपनगरीय ट्रेनों के जरिए 75 लाख से अधिक यात्री यात्रा करते थे।
- शामली। उत्तर प्रदेश के शामली जिले में दिल्ली-सहारनपुर राजमार्ग पर खंदरावली गांव के पास एक तेज रफ्तार कार ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी जिससे किसान समेत दो लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान किसान रुकमुद्दीन (50) और कार चालक निरंकुश (30) के रूप में की गयी है। पुलिस के अनुसार यह हादसा बृहस्पतिवार देर रात कांधला थाना क्षेत्र के खंदरावली चौकी के पास उस समय हुआ जब किसान रुकमुद्दीन खेतों से अपने गांव लौट रहा था। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
- नयी दिल्ली। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को स्पाइसजेट की खजुराहो-दिल्ली उड़ान को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हरी झंडी दिखाई। यह उड़ान केंद्र की क्षेत्रीय संपर्क योजना उड़ान के तहत संचालित होगी।स्पाइसजेट ने एक बयान में कहा, "एयरलाइन दिल्ली और खजुराहो के बीच सप्ताह में दो बार- शुक्रवार और रविवार को उड़ानें संचालित करेगी।" विमानन कंपनी ने कहा कि वह 22 फरवरी से दिल्ली-शारजाह के लिए उड़ान का संचालन शुरू करेगी।
- नयी दिल्ली।वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को वैश्विक स्तर पर अवसंरचना वित्तपोषण के अंतर को दूर करने और इस क्षेत्र में समावेशी वृद्धि के लिए नवाचारी वित्तपोषण तंत्र विकसित करने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने इंडोनेशिया की अध्यक्षता में चल रही जी20 देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की बैठक में यह बात कही। सीतारमण ने 'टिकाऊ वित्तपोषण और अवसंरचना' पर एक सत्र को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधित करते हुए वित्तीय साधनों को बढ़ाने के लिए किए जा रहे प्रयासों का समर्थन किया। साथ ही उन्होंने कहा कि इन प्रयासों में सुविधा और किफायत पर खासतौर से ध्यान देना चाहिए। वित्त मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा, "अवसंरचना पर अपने दृष्टिकोण को साझा करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वैश्विक अवसंरचना वित्तपोषण की खाई को पाटने की जरूरत पर जोर दिया।"
- दरभंगा।बिहार के दरभंगा जिले के एक गांव में विवाहेत्तर संबंध होने के संदेह में एक महिला का सिर मुंडवा कर उसे गांव की सड़कों पर घुमाने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि आरोपी की पहचान रणवीर सदा के रूप में की गयी है । उन्होंने बताया कि आरोपी सदा को सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप सामने आने के बाद गिरफ्तार किया गया । इस वीडियो में महिला गांव की सड़कों पर चलते नजर आ रही है, उसका सिर मुड़़ा हुआ है और चेहरे पर काला रंग लगा है। उन्होंने बताया कि अधिकारी वीडियो की सत्यता की जांच कर रहे हैं ।अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) मनीष चंद्र चौधरी ने बताया, ‘‘स्थानीय पुलिस ने पीड़िता द्वारा दिए गए एक बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की है । यह घटना 13 फरवरी की है। प्राथमिकी में उसके आरोपी पति और ससुराल वालों सहित लगभग 20 लोगों को नामजद किया गया है।आरोपी रणवीर सदा को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं ।'' एसडीपीओ ने कहा कि आरोपी सदा ने दावा किया था कि उसकी पत्नी के विवाहेत्तर संबंध थे। उन्होंने कहा, वीडियो में कई लोगों को महिला को अपमानित करते हुए भी देखा गया है। उन सभी का पता लगाया जाएगा और उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
- मुंबई।कोविड-19 महामारी से प्रभावित वर्ष 2021 में भारत में ‘डॉलर मिलियनरी' यानी सात करोड़ रुपये से अधिक की निजी संपत्ति वाले व्यक्तियों की संख्या 11 प्रतिशत बढ़कर 4.58 लाख हो गई। एक सर्वेक्षण में यह बात सामने आई। हालांकि इस सर्वेक्षण में ऐसे 350 लोगों से बातचीत के आधार पर पाया गया कि निजी और पेशवर जिंदगी में खुद को खुश बताने वाले लोगों की संख्या 2021 में घटकर 66 प्रतिशत रह गई, जो इसके एक साल पहले 72 प्रतिशत थी। हुरुन रिपोर्ट के ये निष्कर्ष ऐसे समय में आए हैं, जब भारत में अमीरों एवं गरीबों के बीच बढ़ती असमानता को लेकर चिंता बढ़ रही है। हाल में आई ऑक्सफैम की रिपोर्ट में भी इस असमानता पर चिंता जताई गई थी। बेहद अमीर लोगों पर अधिक कर लगाने की लगातार तेज होती मांग के बीच इस सर्वेक्षण में शामिल एक-तिहाई से भी कम लोगों का ही यह मानना है कि अधिक कर चुकाना सामाजिक जिम्मेदारी का एक निर्धारक अवयव है। हुरुन रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2026 तक भारत में ‘डॉलर मिलियनरी' की संख्या 30 प्रतिशत बढ़कर छह लाख तक पहुंच जाएगी। रिपोर्ट कहती है कि मुंबई में सबसे अधिक 20,300 ‘डॉलर मिलियनरी' हैं। इसके बाद दिल्ली में 17,400 और कोलकाता में 10,500 ‘डॉलर मिलियनरी' परिवार हैं। इस सर्वेक्षण में शामिल दो-तिहाई से अधिक डॉलर मिलियनरी ने कहा कि वे अपने बच्चों को शिक्षा के लिए विदेश भेजना पसंद करेंगे, जिसमें अमेरिका उनकी पहली पसंद है। सर्वेक्षण के मुताबिक एक चौथाई ‘डॉलर मिलियनरी' की पसंदीदा कार मर्सिडीज बेंज है और वे हर तीन साल में अपनी कारों को बदलते हैं। इंडियन होटल्स का होटल ताज सबसे पसंदीदा अतिथि सत्कार ब्रांड के रूप में उभरा, जबकि तनिष्क पसंदीदा ज्वैलरी ब्रांड है। हुरुन इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य शोधकर्ता अनस रहमान जुनैद ने कहा कि अगला दशक लग्जरी ब्रांडों और सेवा प्रदाताओं के लिए भारत में प्रवेश करने के लिए बेहतरीन अवसर है।
- अहमदाबाद (गुजरात)। अहमदाबाद की एक विशेष अदालत ने शहर में 2008 में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के मामले में 38 दोषियों को शुक्रवार को मौत की सजा सुनायी। इन धमाकों में 56 लोगों की मौत हो गयी थी और 200 से अधिक घायल हो गए थे। अदालत ने गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) कानून (यूएपीए) के प्रावधानों ओर भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत 49 दोषियों में से 38 को मौत की सजा सुनायी। बाकी के 11 दोषियों को मौत तक उम्रकैद की सजा सुनायी गयी । न्यायाधीश ए आर पटेल ने धमाकों में मारे गए लोगों को एक-एक लाख रुपये तथा गंभीर रूप से घायलों में से प्रत्येक को 50-50 हजार रुपये तथा मामूली रूप से घायलों को 25-25 हजार रुपये का मुआवजा देने का भी आदेश दिया। अदालत ने 48 दोषियों में से प्रत्येक पर 2.85 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया।न्यायाधीश पटेल ने हत्या, राजद्रोह और भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने समेत भारतीय दंड संहिता के विभिन्न प्रावधानों और यूएपीए तथा विस्फोटक पदार्थ कानून के प्रावधानों के तहत कुल 78 आरोपियों में 49 को आठ फरवरी को दोषी ठहराया था। गौरतलब है कि शहर में सरकारी सिविल अस्पताल, अहमदाबाद नगर निगम द्वारा संचालित एलजी हॉस्पिटल, बसों में, पार्किंग में खड़ी मोटरसाइकिलों, कारों तथा अन्य स्थानों पर 26 जुलाई 2008 को एक के बाद एक धमाके हुए थे जिसमें 58 लोगों की मौत हो गयी थी।यह पहली बार है, जब इतने दोषियों को किसी अदालत ने एक बार में मौत की सजा सुनाई है। जनवरी 1998 में तमिलनाडु की एक टाडा अदालत ने 1991 में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के मामले में सभी 26 दोषियों को मौत की सजा सुनाई थी।जिन लोगों को मौत की सजा सुनाई गई उनमें मध्य प्रदेश के निवासी सफदर नागौरी और कमरुद्दीन नागौरी, गुजरात के कयुमुद्दीन कपाड़िया, जाहिद शेख, और शम्शुद्दीन शेख शामिल हैं। सफदर नागौरी और जाहिद शेख दोनों पर विस्फोटक जुटाने और प्रतिबंधित संगठन स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) की अवैध गतिविधियों के लिए धन इकट्ठा करने का आरोप लगाया गया था, कपाड़िया ने जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल करके मोबाइल सिम कार्ड हासिल किए थे और फर्जी पहचान का उपयोग करके होटलों में रुका था। अहमदाबाद में साबरमती केंद्रीय कारागार, दिल्ली में तिहाड़, भोपाल, गया, बेंगलुरू, केरल और मुंबई समेत आठ अलग-अलग जेलों में बंद सभी दोषी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सुनवाई के वक्त मौजूद रहे।अदालत ने पिछले साल सितंबर में 77 आरोपियों के खिलाफ मुकदमे की सुनवाई पूरी की थी। कुल 78 आरोपियों में से एक सरकारी गवाह बन गया था। प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन (आईएम) से जुड़े 77 लोगों के खिलाफ दिसंबर 2009 में मुकदमे की सुनवाई शुरू हुई थी।मामले में अब तक नौ अलग-अलग न्यायाधीशों ने सुनवाई की। मामले में सजा सुनाने वाले विशेष न्यायाधीश ए आर पटेल ने 14 जून 2007 को सुनवाई शुरू की थी। शुरुआत में सुनवाई न्यायाधीश बेला त्रिवेदी ने की थी, जिनकी अदालत में 15 फरवरी 2010 को आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किए गए थे। न्यायमूर्ति त्रिवेदी अब उच्चतम न्यायालय की न्यायाधीश हैं।
- बेंगलुरु। कर्नाटक सरकार ने गुरुवार को आदेश दिया कि राज्य के मौलाना आजाद मॉडल इंगलिश मीडियम के स्कूलों सहित अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा संचालित विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को भगवा गमछे, हिजाब नहीं पहनना चाहिए या कोई धार्मिक झंडा नहीं रखना चाहिए। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, हज और वक्फ विभाग के सचिव मेजर मणिवन्नन पी द्वारा जारी एक परिपत्र में कहा गया है कि कर्नाटक उच्च न्यायालय ने अपने अंतरिम आदेश में अगले आदेश तक सभी छात्रों को कक्षा के भीतर भगवा शॉल, गमछे हिजाब पहनने से रोक दिया है। आदेश में कहा गया, ‘‘उच्च न्यायालय का आदेश अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अंतर्गत आने वाले आवासीय विद्यालयों, महाविद्यालयों, मौलाना आजाद आदर्श अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों पर लागू है। इस पृष्ठभूमि में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अंतर्गत आने वाले स्कूलों और कॉलेजों और मौलाना आजाद मॉडल इंग्लिश मीडियम स्कूलों में भगवा शॉल, स्कार्फ, हिजाब पहनना या किसी अन्य धार्मिक झंडे को रखना प्रतिबंधित है।'' पिछले हफ्ते उच्च न्यायालय के आदेश के बाद बुर्का और हिजाब पहनकर आई हुई अल्पसंख्यक समुदाय की लड़कियों को स्कूलों और कॉलेजों में प्रवेश नहीं दिए जाने से शैक्षणिक संस्थानों में तनाव के बीच यह आदेश आया है। इस बीच, शिवमोगा जिला प्राधिकार द्वारा दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत जारी निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने के आरोप में नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इन लोगों ने मुस्लिम लड़कियों को पीयू कॉलेज परिसर में बुर्का नहीं पहनने देने के लिए जिला मुख्यालय कस्बे में पीयू कॉलेज अधिकारियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था।
- नयी दिल्ली। मौसम विज्ञान विभाग ने गुरुवार को कहा कि ठंढ के बाद अगले पखवाड़े से पूरे देश में न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने का अनुमान है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि दक्षिणी प्रायद्वीप और अंडमान निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान है। आईएमडी ने अगले दो सप्ताह के लिए अपने पूर्वानुमान में कहा कि सप्ताह के अधिकतर दिनों में देश के शेष हिस्सों में मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है। उसने कहा कि 24 फरवरी से दो मार्च के बीच देश के ज्यादातर हिस्सों में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि होने का अनुमान है। मौसम कार्यालय ने कहा कि विभिन्न मानदंडों से संकेत मिलता है कि आगामी दो सप्ताह के दौरान उत्तर हिंद महासागर में चक्रवात की कोई आशंका नहीं है।
- नागपुर। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने विदर्भ क्षेत्र में रिफाइनरी और पेट्रो रसायन परिसर परियोजना स्थापित करने की वकालत की है। यह परियोजना महाराष्ट्र के रत्नागिरी में प्रस्तावित थी, लेकिन विभिन्न कारणों से अटकी पड़ी है। गडकरी नागपुर से ही लोकसभा के लिये चुने गये हैं। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री गडकरी ने पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी को 14 फरवरी को पत्र लिखा और परियोजना को नागपुर स्थानांतरित करने के लाभ के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि नयी दिल्ली में बैठक के दौरान पेट्रोलियम मंत्री ने आश्वस्त किया कि रिफाइनरी और पेट्रो रसायन परिसर (आरपीसी) परियोजना उपयुक्त स्थल पर जमीन मिलने पर नागपुर में लगायी जा सकती है। गडकरी के अनुसार, उन्हें जानकारी मिली है कि महाराष्ट्र सरकार से रत्नागिरी के राजापुर में परियोजना के लिये जमीन की उपलब्धता के बारे में अपने रुख के बारे में बताने को कहा गया है। पेट्रोलियम मंत्रालय को महाराष्ट्र सरकार के निर्णय की प्रतीक्षा है। मंत्री ने कहा, ‘‘यह अनिश्चित है कि इसमें कितना समय लगेगा। ऐसी स्थिति में मैं उक्त परियोजना के लिए नागपुर को प्राथमिकता देने का प्रस्ताव करना चाहूंगा। यह शहर रेल, सड़क और हवाई मार्ग से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है...।'
- तिरुपति (आंध्र प्रदेश)। चेन्नई की एक दिवंगत महिला श्रद्धालु की तरफ से उनके परिवार ने यहां भगवान वेंकटेश्वर के प्राचीन मंदिर को 9.2 करोड़ रुपये का चढ़ावा चढ़ाया। मंदिर के एक अधिकारी ने बताया कि दिवंगत स्पिनस्टर पर्वतम (76) की ओर से उनकी बहन ने गुरुवार सुबह पहाड़ी मंदिर में तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) बोर्ड के अध्यक्ष वाई वी सुब्बा रेड्डी को 3.2 करोड़ रुपये के डिमांड ड्राफ्ट के साथ छह करोड़ रुपये मूल्य की अचल संपत्ति के दस्तावेज सौंपे। उन्होंने बताया कि श्रद्धालु के परिवार ने मंदिर का प्रबंधन करने वाले टीटीडी से अनुरोध किया कि 3.2 करोड़ रुपये नकदी का उपयोग टीटीडी द्वारा बनाए जा रहे चिल्ड्रेन सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के निर्माण में किया जाए।
- नयी दिल्ली ।वायु गुणवत्ता पर केंद्र की एक उप-समिति ने दिल्ली-एनसीआर में डीजल जेनरेटर सेट के इस्तेमाल पर लगाई गई रोक गुरुवार को तत्काल प्रभाव से हटाते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों में हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है और आने वाले दिनों में इसके बेहतर होने की उम्मीद है। एक आदेश के मुताबिक, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की क्रमिक प्रतिक्रिया कार्य योजना (जीआरएपी) पर उप-समिति की बुधवार को बैठक हुई, जिसमें वायु गुणवत्ता की स्थिति की समीक्षा की गई। इसके बाद यह फैसला किया गया कि ‘जीआरएपी' की ‘बहुत खराब श्रेणी' के तहत उपायों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया जाए, जिनमें दिल्ली-एनसीआर में डीजल जेनरेटर सेट के इस्तेमाल पर प्रतिबंध भी शामिल है। आदेश में कहा गया है, ‘‘यह पाया गया कि पिछले चार-पांच दिनों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘मध्यम' और ‘खराब' श्रेणी में थी तथा स्थिति की समीक्षा करने के लिए 16 फरवरी को एक बैठक बुलाई गई थी।'' इसमें कहा गया है, ‘‘बैठक के दौरान भारतीय मौसम विज्ञान विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली में वायु गुणवत्ता के बहुत खराब श्रेणी तक पहुंचने की संभावना नहीं है और बेहतर मौसमी दशाओं के चलते आने वाले दिनों में इसके बेहतर होने की उम्मीद है। '' वायु प्रदूषण को रोकने के लिए डीजल जेनरेटर सेट के इस्तेमाल पर अक्टूबर 2021 में प्रतिबंध लगाया गया था। उप-समिति ने गुरुवार को अपने आदेश में राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि बड़े निर्माण स्थल निर्धारत नियमों का अनुपालन करें और धूल प्रबंधन के उपयुक्त उपाय करें।
- जम्मू। जम्मू कश्मीर के कटरा क्षेत्र में बृहस्पतिवार तड़के भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया। इसका केंद्र कटरा में था। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 3.5 थी और यह सुबह तीन बजकर दो मिनट पर आया। उसने कहा कि भूकंप पांच किलोमीटर की गहराई में था। अधिकारी ने बताया कि जान-माल के नुकसान की अबतक कोई खबर नहीं है।-
- नयी दिल्ली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नयी दिल्ली के निदेशक पद के लिए 32 उम्मीदवार हैं। उल्लेखनीय है देश के शीर्ष चिकित्सा संस्थान के निदेशक रणदीप गुलेरिया 23 मार्च को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक बलराम भार्गव भी उम्मीदवारों में शामिल हैं। निदेशक पद के लिए एम्स के 12 चिकित्सकों ने आवेदन किया है। उनमें अस्थिरोग विभागाध्यक्ष एवं ट्रॉमा सेंटर प्रमुख राजेश मल्होत्रा,तंत्रिका विज्ञान केंद्र प्रमुख एम वी. पी. पद्म श्रीवास्तव, एंडोक्रिनोलॉजी विभागाध्यक्ष निखिल टंडन, सर्जरी विभागाध्यक्ष सुनील चंबर, कार्डियोथोरेसिस एवं वस्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस) के प्रोफेसर ए.के. बिशोई तथा फोरेंसिक प्रमुख सुधीर गुप्ता शामिल हैं। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक कुछ नामों को चयनित करने के लिए चार सदस्यीय खोज-सह-चयन समिति किस दिन बैठक करेगी, इस बारे में फैसला किया जाना अभी बाकी है। समिति के सदस्य केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, जैव प्रौद्योगिकी विभाग सचिव राजेश एस. गोखले, सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के.विजय राघवन और दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति योगेश सिंह हैं। एक सूत्र ने कहा, ‘‘समिति के सदस्य कुछ नामों को अंतिम रूप देने के लिए शीघ्र बैठक करेंगे, जिसके बाद इसे प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति को अंतिम मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।'' एम्स के संकाय प्रकोष्ठ ने नये निदेशक की भर्ती के लिए 29 नवंबर को विज्ञापन जारी किया था और आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 दिसंबर थी।
- नयी दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर शुक्रवार से 18 से 23 फरवरी तक छह दिवसीय यात्रा पर जर्मनी और फ्रांस जायेंगे । विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने संवाददाताओं को बताया कि जर्मनी में विदेश मंत्री जयशंकर म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में हिस्सा लेंगे । इसके अलावा वे जर्मनी के अपने समकक्ष के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे । उन्होंने बताया कि जर्मनी की यात्रा के बाद जयशंकर फ्रांस की राजधानी पेरिस जायेंगे जहां वे हिन्द प्रशांत पर यूरोपीय संघ मंत्रिस्तरीय फोरम में हिस्सा लेंगे । बागची ने बताया कि जयशंकर फ्रांस के अपने समकक्ष ज्यां यवेस ला द्रियां के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे ।
- नयी दिल्ली। नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर पर केंद्रित एक नयी किताब में शांतिनिकेतन में अपने विश्व भारती अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय की एक इकाई के रूप में श्रीनिकेतन की स्थापना के जरिए ग्रामीण पुनर्निर्माण की खातिर उनके कार्य को रेखांकित किया गया है। ‘हिस्ट्री ऑफ श्रीनिकेतन: रवींद्रनाथ टैगोर्स पायनियरिंग वर्क इन रूरल कंस्ट्रक्शन' किताब को नियोगी बुक्स ने प्रकाशित किया है और यह इतिहासकार उमादास गुप्ता द्वारा लिखी गई है। लेखक ने पुस्तक के परिचय में लिखा है कि रवींद्रनाथ अपने ग्रामीण कार्यों को अपने 'जीवन का काम' के रूप में संदर्भित करते थे। श्रीनिकेतन के इतिहास पर इस अध्ययन का मकसद ग्रामीण पुनर्निर्माण के काम का दस्तावेजीकरण करना और एकीकृत विचार और कार्रवाई की अग्रणी विशेषताओं को उजागर करना है। श्रीनिकेतन में ग्राम पुनर्निर्माण के लिए टैगोर के काम को उस प्रकार से नहीं जाना जाता है, जिस तरह से शांतिनिकेतन में उनके काम को व्यापक रूप से जाना जाता है। शांतिनिकेतन आज एक विश्वविद्यालय शहर के रूप में जाना जाता है। उपेक्षित गांव को आगे लाने के लिए कुछ करने का विचार टैगोर के मन में उस समय आया जब वह पहली बार 1890 के दशक में पूर्वी बंगाल में अपने परिवार की जमीन पर रहने गए। उनका प्रयास था कि खेती के वैज्ञानिक तरीकों का उपयोग कर किसानों की स्थिति में सुधार लाया जाए जिसमें विशेषज्ञ और किसान सामूहिक रूप से भाग लेते थे। गुप्ता इससे पहले टैगोर की जीवनी लिख चुके हैं।
- मुंबई। ड्रोन डिलिवरी सेवाएं देने वाली कंपनी स्काई एयर ने हिमाचल प्रदेश सरकार के साथ करार किया है। करार के तहत कंपनी दवाओं और कृषि उत्पादों की डिलिवरी ड्रोन के जरिये करेगी। स्काई एयर ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि कंपनी ने छह प्राथमिक स्वास्थ्य और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को जोड़ने के लिए राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के साथ चंबा जिले में तीन दिन का बीवीएलओएस परीक्षण शुरू किया है। कंपनी ने कहा कि वह अपने प्रमुख ड्रोन स्काई शिप वन का उपयोग दो से आठ डिग्री सेल्सियस तापमान के दायरे में टीकों और दवाओं की तत्काल आधार पर डिलिवरी सुविधा प्रदान करने के लिए करेगी। कंपनी ने अनुसार, राज्य में ड्रोन की रिवर्स लॉजिस्टिक्स उड़ानें भी होंगी, जो राज्य के भीतर लागत प्रभावी आपूर्ति को सक्षम करने के लिए ड्रोन प्रौद्योगिकी के प्रसार में मदद करेंगी।
- नयी दिल्ली। देश में छोटे शहरों और गांवों में रहने वाले निवेशकों ने 2021 में अपने निवेश पर मिले रिटर्न या प्रतिफल को लेकर संतोष जताया है। निवेश की सुविधा देने वाला मंच ग्रो के एक सर्वे में यह कहा गया है। ग्रो की विज्ञप्ति के अनुसार, यह सर्वे छोटे शहरों एवं गांवों समेत 357 क्षेत्रों में विभिन्न लोगों से बातचीत पर आधारित है। सर्वे में शामिल 56.6 प्रतिशत निवेशक बालेश्वर, मेदिनीपुर, बलिया, देवरिया, सीकर, नाडिया, सिंहभूम जैसे शहरों (टियर-4) से हैं। इसमें कहा गया है, ‘‘...ज्यादातर छोटे शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों के भारतीय निवेशकों ने 2021 में अपने निवेश प्रदर्शन पर संतोष जताया। लगभग 44 प्रतिशत प्रतिभागी 2021 में निवेश पर मिले रिटर्न को लेकर संतुष्ट हैं।'' सर्वे के अनुसार, 26 प्रतिशत प्रतिभागियों ने कहा कि 2021 में उन्हें नुकसान हुआ जबकि करीब 30 प्रतिशत ने कहा कि उनके निवेश पर रिटर्न उम्मीद से ज्यादा था। इसमें कहा गया है, ‘‘निवेश पर बेहतर रिटर्न से उत्साहित छोटे शहरों, कस्बों और गांवों के निवेशक अपनी बचत का बड़ा हिस्सा वित्तीय संपत्तियों में लगाने को इच्छुक हैं।'' ग्रो के सह-संस्थापक और मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) हर्ष जैन ने कहा कि निवेश को लेकर डिजिटल मंच, मजबूत नियामक और डिजिटलीकरण पर सरकार के जोर से पूरे देश में हजारों खुदरा निवेशकों के लिये निवेश का रास्ता सुगम हुआ है। सर्वे में कहा गया है कि 2022 में देशभर में निवेशक निवेश के विभिन्न विकल्पों को टटोलने को लेकर गंभीर है। ग्रो में सिकोया कैपिटल इंडिया, वाई कॉम्बिनेटर, रिबिट कैपिटल, टाइगर ग्लोबल और आइकोनिक ग्रोथ जैसे निवेशकों का निवेश है।
- नयी दिल्ली। वैश्विक सड़क सुरक्षा संगठन ' इंटरनेशनल रोड फेडरेशन ' (आईआरएफ) ने दो पहिया वाहन पर चार साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सुरक्षा उपकरण और हेलमेट अनिवार्य करने वाले नए नियमों का बृहस्पतिवार को स्वागत किया। आईआरएफ ने कहा है कि बच्चे का कद मानदंड होना चाहिए न कि उम्र क्योंकि अगर बच्चों के पैर दो पहिया के ' फुटरेस्ट ' तक नहीं पहुंचते हैं तो उन्हें गंभीर चोट लगने का खतरा रहता है। आईआरएफ की अध्यक्ष, एमेरिटस, के के कपाड़िया ने एक बयान में कहा कि यू टर्न या चौराहों पर या हादसे के समय अगर बच्चे के पैर ' फुटरेस्ट ' तक पहुंचते हैं तो उसे सुरक्षा उपकरण पहने होने के बावजूद जानलेवा चोट लगने का खतरा अधिक हो सकता है, इसलिए इसका मानदंड उम्र नहीं होनी चाहिए, बल्कि कद होना चाहिए। सड़क परिवहन मंत्रालय ने बुधवार को नए नियम अधिसूचित किए हैं, जिनमें दोपहिये पर सवार चार साल से कम उम्र के बच्चों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य किया गया है।
- नयी दिल्ली। सीमेंट और इस्पात जैसे कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते आठ प्रमुख शहरों में पिछले साल घरों की कीमतों में 3-7 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। संपत्ति ब्रोकरेज फर्म प्रॉपटाइगर डॉट कॉम की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। प्रॉपटाइगर डॉट कॉम ने अपनी रिपोर्ट ‘रियल इनसाइट रेजिडेंशियल - एनुअल राउंड-अप 2021' में कहा कि मकानों की बिक्री 2021 में 13 प्रतिशत बढ़कर 2,05,936 इकाई हो गई, जो इससे पिछले साल 1,82,639 इकाई थी। प्रॉपटाइगर ने कहा कि 2020 की तुलना में 2021 में नई आपूर्ति में तेज वृद्धि देखी गई और यह आंकड़ा 1.22 लाख इकाइयों से बढ़कर 2.14 लाख ईकाई हो गया, जो 75 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है। रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना वायरस महामारी के बाद सरकार के समर्थन उपायों, बेहतर उपभोक्ता भावना और स्थिर कीमतों के चलते यह बढ़ोतरी देखने को मिली। हाउसिंग डॉटकॉम, मकान डॉटकॉम एवं प्रॉपटाइगर डॉटकॉम के समूह मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ध्रुव अग्रवाल ने कहा कि भारत में रियल एस्टेट बाजार ने तेजी से वापसी की है और सरकार के समर्थन तथा कम ब्याज दर के चलते इस क्षेत्र में गति बरकरार रहेगी।