- Home
- देश
- नई दिल्ली। अदालत ने आय से अधिक संपत्ति मामले में दोषी हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला को चार साल की जेल और 50 लाख के जुर्माने की सजा सुनाई है।ओमप्रकाश चौटाला ने अपनी बीमारी व मामले के पुराना होने के नाते सहानुभूति बरतने का आग्रह किया था। वहीं सीबीआई ने कहा था कि भ्रष्टाचार समाज के लिए कैंसर के समान है, भ्रष्टाचार के मामले में कोर्ट ऐसी सजा सुनाए जिससे समाज में मिसाल दी जा सके। वे जमानत के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में अपील कर सकते हैं जहां से उन्हें राहत मिल सकती है।पिता को चार साल की सजा मिलने के बाद उनके बेटे अभय चौटाला ने कहा कि, हम इस फैसले के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट जाएंगे। अगले दो दिनों में हम अपने वकील से सलाह करके सोमवार या मंगलवार तक हाईकोर्ट में अपील करेंगे।क्या है मामलासीबीआई द्वारा दायर आरोप पत्र के अनुसार चौटाला 1993 और 2006 के बीच 6.09 करोड़ रुपये (आय के अपने वैध स्रोत से अधिक) की संपत्ति एकत्र करने के लिए जिम्मेदार हैं। मई 2019 में प्रवर्तन निदेशालय ने 3.6 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क की थी। चौटाला को जनवरी 2013 में जेबीटी घोटाले में भी दोषी ठहराया गया था। 2008 में चौटाला और 53 अन्य पर 1999 से 2000 तक हरियाणा में 3,206 जूनियर बेसिक प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति के संबंध में आरोप लगाए गए थे। जनवरी 2013 में अदालत ने ओम प्रकाश चौटाला और उनके बेटे अजय सिंह चौटाला को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत दस साल के कारावास की सजा सुनाई थी।कौन हैं ओमप्रकाश चौटालाओमप्रकाश चौटाला पांच बार हरियाणा के सीएम बने हैं। दो दिसंबर 1989 को चौटाला पहली बार मुख्यमंत्री बने थे। वे 22 मई 1990 तक इस पद पर रहे। 12 जुलाई 1990 को चौटाला ने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद को शपथ ली थी, जब तत्कालीन मुख्यमंत्री बनारसी दास गुप्ता को दो माह में ही पद से हटा दिया गया था। हालांकि चौटाला को भी पांच दिन बाद ही पद से त्यागपत्र देना पड़ा था। 22 अप्रैल 1991 को तीसरी बार चौटाला ने सीएम पद संभाला। लेकिन दो हफ्ते बाद ही केंद्र सरकार ने प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगा दिया था। 1993 में उन्होंने नरवाना उपचुनाव जीता। 1996 के लोकसभा चुनाव के बाद उन्होंने हरियाणा लोक दल (राष्ट्रीय) के नाम से नई पार्टी बनाई। 1998 में लोकसभा के मध्यावधि चुनाव में बसपा से गठबंधन कर हरियाणा में पांच लोकसभा सीटें जीती। इसके बाद उनके दल को मान्यता मिली। इसके बाद उनकी पार्टी का नाम बदलकर इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) कर दिया गया। 24 जुलाई 1999 में चौटाला ने चौथी बार सीएम पद संभाला। दिसंबर 1999 में उन्होंने विधानसभा भंग करवा दी और विधानसभा चुनाव के बाद दो मार्च 2000 को चौटाला पांचवीं बार मुख्यमंत्री बने। उसके बाद चौटाला पूरे पांच साल मुख्यमंत्री रहे।
- जयपुर। राजस्थान के अलवर जिले के उद्योग नगर थाने में तैनात हेड कांस्टेबल शुक्रवार सुबह एक एनईबी थाना क्षेत्र में नीम के पेड़ से लटका पाया गया।एनईबी थानाधिकारी राजेन्द्र वर्मा ने बताया कि हेड कांस्टेबल ध्रुव सिंह जाट (44) घर से तीन -चार किलोमीटर दूर सड़क किनारे एक नीम के पेड़ से लटका पाया गया। वर्मा ने बताया कि उसके पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ।उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। परिजनों से पूछताछ से पता चला कि मृतक गुरुवार को सरकारी काम से जयपुर जाने की बात कहकर घर से गया था। उन्होंने कहा कि परिजनों ने किसी पर कोई संदेह जाहिर नहीं किया है। उन्होंने बताया कि मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया । इस संबंध में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मृग दर्ज की गई हैं। (प्रतीकात्मक फोटो)
- लेह/नयी दिल्ली। सैनिकों को ले जा रहा एक वाहन शुक्रवार को लद्दाख में सड़क से फिसल कर श्योक नदी में गिर गया, जिसमें सात सैनिकों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गये। थल सेना के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लेह जिले के नुब्रा क्षेत्र में थोइसे से करीब 25 किमी दूर स्थित तुकतुक सेक्टर में सुबह करीब नौ बजे यह दुर्घटना हुई। अधिकारी ने बताया कि 26 सैनिकों के एक दल को लेकर वाहन परतापुर ट्रांजिट कैम्प से हनीफ सब-सेक्टर में स्थित एक अग्रिम स्थान पर जा रहा था। अधिकारियों ने बताया कि तेजी से बचाव अभियान चलाया गया और सभी सैनिकों को परतापुर स्थित सेना के अस्पताल में पहुंचाया गया। एक अधिकारी ने बताया, ‘‘अब तक सात सैनिकों को मृत घोषित किया गया है। अन्य को गंभीर चोटें भी आई हैं। घायलों की सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे हैं, जिसमें अधिक गंभीर रूप से घायलों को वायुसेना की मदद से पश्चिमी कमान ले जाना भी शामिल है।’’
- नयी दिल्ली। ) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला को धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए 31 मई को दिल्ली तलब किया है। सरकारी सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। माना जाता है कि यह पूछताछ जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (जेकेसीए) में कथित वित्तीय अनिमियतता के मामले में की जाएगी। संघीय एजेंसी इस मामले की जांच कर रही है।यह समन धनशोधन रोकथाम कानून (एपीएमएलए) के तहत जारी किया गया है और अब्दुल्ला को 31 मई को ईडी के दिल्ली स्थित मुख्यालय में तलब किया गया है।ईडी ने इस मामले में 2020 में अब्दुल्ला की 11.86 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की थी।नेशनल कॉन्फ्रेंस के 84 वर्षीय संरक्षक से ईडी इस मामले में कई बार पूछताछ कर चुकी है।ईडी ने आरोप लगाया था कि अब्दुल्ला ने अतीत में जेकेसीए के अध्यक्ष के रूप में अपने पद का "दुरुपयोग" किया था और खेल संस्था में इस तरह से नियुक्तियां की थी जिससे बीसीसीआई प्रायोजित कोषों का दुरुपयोग किया जा सके।
-
नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत, दुनिया में ड्रोन प्रौद्योगिकी का प्रमुख केन्द्र बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। नई दिल्ली के प्रगति मैदान में देश के सबसे बड़े भारत ड्रोन महोत्सव-2022 का उद्घाटन करते हुए श्री मोदी ने कहा कि देश में ड्रोन प्रौद्योगिकी का प्रमुख केन्द्र बनने की अपार क्षमता है। उन्होंने कहा कि भविष्य में यह तकनीक कृषि, रक्षा, प्राकृतिक आपदा प्रबंधन स्वास्थ्य और भूमि मैपिंग जैसे क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। प्रौद्योगिकी के महत्व का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इसकी मदद से अन्त्योदय के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। प्रधानमंत्री ने ड्रोन प्रौद्योगिकी को कारगर बताते हुए कहा कि यह तकनीक सेवा प्रदान करने और लोगों के जीवन को सुगम बनाने में भी सक्षम है। श्री मोदी ने कहा कि ड्रोन प्रौद्योगिकी से कृषि क्षेत्र में क्रांति आएगी और इससे छोटे किसान काफी लाभान्वित होंगे। ड्रोन उद्योग के फलने-फूलने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। श्री मोदी ने कहा कि ड्रोन तकनीक को लेकर देश में बड़ा उत्साह दिखाई दे रहा है। श्री मोदी ने कहा कि उन्होंने ड्रोन की मदद से केदारनाथ पुनर्विकास परियोजना की समीक्षा भी की है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि केन्द्र न्यूनतम सरकार और अधिकतम शासन के मार्ग पर चलकर लोगों के जीवन और व्यापार को सुगम बनाने पर ध्यान दे रहा है। उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी ने अंतिम छोर के व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि 'सबका साथ, सबका विकास' के मंत्र के तहत सरकार ने आम नागरिकों के कल्याण के लिए तकनीक का इस्तेमाल एक सेतु के रूप में किया है।श्री मोदी ने कहा कि ड्रोन जैसा एक स्मार्ट उपकरण जल्द ही हर नागरिक के जीवन का हिस्सा बनने जा रहा है। यह कृषि, रक्षा, पर्यटन और स्वास्थ्य सेवा सहित सभी क्षेत्रों में सामग्री को गुणवत्ता परक बनाने में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि ड्रोन किसानों के जीवन को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाने जा रहे हैं, जिसका एक बेहतरीन उदाहरण स्वामित्व योजना है। ड्रोन के जरिए पहली बार देश के गांवों में हर संपत्ति की डिजिटल मैपिंग की जा रही है। इससे मानवीय हस्तक्षेप कम हुआ है और कामकाज में पारदर्शिता आई है। अब तक 65 हजार संपत्ति कार्ड जारी किए जा चुके हैं।प्रधानमंत्री ने कहा कि ड्रोन से किसानों को खेती के आधुनिक तरीके अपनाने और आय बढ़ाने में मदद मिलेगी। स्वास्थ्य सेवा में सुधार लाने में ड्रोन महत्वपूर्ण होंगे।नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस अवसर पर कहा कि वर्ष 2026 तक ड्रोन उद्योग का करोबार 15 हजार करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है। देश में इस समय 270 ड्रोन स्टार्ट-अप हैं।ड्रोन महोत्सव में प्रधानमंत्री ने पांच किसान ड्रोन संचालकों के साथ बातचीत की। उन्होंने खुले आसमान में ड्रोन प्रदर्शन का अवलोकन भी किया।इस अवसर पर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सहित कई केंद्रीय मंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।दो दिन के महोत्सव में उद्योग जगत की कई हस्तियां, सरकारी अधिकारी, विदेशी राजनयिक, सार्वजनिक उपक्रमों और निजी कंपनियों के प्रतिनिधि तथा स्टार्टअप सहित एक हजार छह सौ से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। इसमें भारतीय विमानन क्षेत्र से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर मंत्रणा होगी। - नोएडा (उप्र) .नोएडा में दादरी थाने की पुलिस ने नकली नमक बनाने के धंधे का पर्दाफाश किया है एवं इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 20,400 नकली रैपर,20,400 किलो ग्राम नकली टाटा नमक एवं 800 थैले लोकल नमक आदि बरामद किया है। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि पुलिस को टाटा कंपनी के अधिकारियों ने सूचना दी थी कि उनकी कंपनी के नाम से नकली नमक बनाया जा रहा है जिसके आधार पर पुलिस ने कस्बा दादरी में छापेमारी की। कुमार के अनुसार छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके से 20,400 किलो नकली टाटा नमक, 800 थैले लोकल नमक, 25 हजार टाटा नमक की खाली रैपर, चार बैटरी, एक सिलाई मशीन, एक पैकिंग की मशीन, एक वजन करने वाली मशीन तथा इस फैक्ट्री से नकली नमक की आपूर्ति में प्रयोग होने वाला एक ट्रक बरामद किया। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे लोग टाटा कंपनी के नाम से नकली नमक बनाकर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बेचते हैं।
-
फेसबुक 26 जुलाई से नयी निजता नीति लागू करेगी
नयी दिल्ली. सोशल मीडिया कंपनी मेटा (पूर्व में फेसबुक) ने उपयोगकर्ताओं को नयी निजता नीति के बारे में ‘नोटिफिकेशन' भेजना शुरू कर दिया है। कंपनी नयी निजता नीति 26 जुलाई से लागू करेगी। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। मेटा ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि उसने अपनी निजता नीति को फिर से तैयार किया, ताकि यह समझना और आसान हो सके कि वह उपयोगकर्ताओं की जानकारी का इस्तेमाल कैसे करती है। मेटा ने कहा, ‘‘फेसबुक, इंस्टाग्राम और मैसेंजर पर लोगों को आज से मिलने वाली सूचनाएं उन्हें इस बारे में जानकारी देंगी कि उनके क्षेत्र में प्रासंगिक निजता नीति और सेवा शर्तें क्या हैं। वे सारांश के रूप में भी यह देख सकेंगे कि क्या अंतर आया है। ये अपडेट 26 जुलाई से प्रभावी होगा और लोगों को हमारे उत्पादों का उपयोग जारी रखने के लिए इस तिथि तक इस अधिसूचना पर कार्रवाई करने की जरूरत नहीं है।'' मेटा ‘सेवा की शर्तों' को भी अपडेट कर रही है, ताकि उसके मंच का उपयोग करने वालों को उसकी अपेक्षाओं को स्पष्ट किया जा सके। मेटा ने कहा, ‘‘नयी मेटा निजता नीति में फेसबुक, इंस्टाग्राम, मैसेंजर और अन्य मेटा उत्पाद शामिल हैं। इसमें व्हॉट्सएप, वर्कप्लेस, फ्री बेसिक्स, मैसेंजर किड्स या फेसबुक खाते के बिना क्वेस्ट डिवाइस का उपयोग शामिल नहीं हैं। इनकी अपनी निजता नीति है।' - नयी दिल्ली. केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्यमंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने बृहस्पतिवार को कहा कि पौध आधारित खाद्य उद्योग के विकास को गति देने के लिए नियमों की अनुपालन आवश्यकताओं को कम करने के साथ-साथ ब्रांडिंग और प्रोत्साहन दिये जाने पर ध्यान देने की जरूरत है। यह उद्योग अभी अपनी शुरुआती अवस्था में है। मंत्री ने प्लांट बेस्ड फूड्स इंडस्ट्री एसोसिएशन (पीबीएफआईए) और गुड फूड इंस्टिट्यूट इंडिया (जीएफआई इंडिया) द्वारा आयोजित पहले पौध आधारित खाद्य सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए यह बात कही। पीबीएफआईए द्वारा जारी बयान के अनुसार, पटेल ने कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से पौधों पर आधारित खाद्य पदार्थों का समर्थन करते हैं। हालांकि, मंत्री ने यह भी कहा कि जब भोजन की बात आती है तो हर कोई अपनी पसंद चुनने के लिए स्वतंत्र होता है। पटेल ने इस उद्योग को कम अनुपालन आवश्यकताओं के साथ-साथ अनुसंधान और नवाचार के माध्यम से विकसित करने की जरूरत पर बल दिया। कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपिडा) के सचिव सुधांशु ने कहा, ‘‘हम सभी जानते हैं कि पादप खाद्य कारोबार उल्लेखनीय वृद्धि की राह पर है। हाल के बरसों में अंतरराष्ट्रीय स्तर के साथ भारत में यह उद्योग आगे बढ़ रहा है।'' पीबीएफआईए के कार्यकारी निदेशक संजय सेठी ने कहा, ‘‘हर कोई भारत में हमारे पौध-आधारित खाद्य व्यवसाय में निवेश करना चाहता है क्योंकि वे देखते हैं कि यह राष्ट्रीय और विश्वव्यापी बाजारों में कितना महत्वपूर्ण होता जा रहा है और मूल्य में कितनी तेजी से आगे बढ़ रहा है।'' इस सम्मेलन में 30 से अधिक स्टार्टअप ने अपने उत्पादों को प्रदर्शित किया।
-
नयी दिल्ली. देश में वर्ष 2020 में पंजीकृत लगभग 80 लाख मौतों में से करीब एक चौथाई मृत्यु ही चिकित्सकीय तौर पर प्रमाणित थीं। इनमें परिसंचरण तंत्र से जुड़ी बीमारियों के कारण 5.80 लाख लोगों की मौत हुई, जिसमें हृदय रोग शामिल है। भारत के महापंजीयक कार्यालय की मृत्यु के कारणों की चिकित्सकीय प्रमाणीकरण रिपोर्ट-2020 में यह जानकारी दी गई है। बुधवार को जारी इस रिपोर्ट के अनुसार, देश में वर्ष 2020 में कुल 80,62,700 लोगों की मृत्यु का पंजीकरण किया गया। इनमें चिकित्सकीय रूप से प्रमाणित मृत्यु का आंकड़ा 18,11,688 था जिसमें से 11.60 लाख पुरूष और 6.51 लाख महिलाएं थी। मृत्यु के कारणों की चिकित्सकीय प्रमाणीकरण रिपोर्ट-2020 के अनुसार, 34 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में कुल पंजीकृत मृत्यु के मामलों में केवल 22.5 प्रतिशत चिकित्सकीय रूप से प्रमाणित थे । वर्ष 2019 की तुलना में वर्ष 2020 में चिकित्सकीय रूप से प्रमाणित मृत्यु की संख्या में 1.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। रिपोर्ट के अनुसार, चिकित्सकीय रूप से प्रमाणित मौतों में 5.7 प्रतिशत मामले एक वर्ष से कम आयु के शिशुओं के थे। 1-4 वर्ष आयु वर्ग वाले बच्चों में काफी संख्या में मौत संक्रामक एवं परजीवी (पैरासाइट) के प्रभाव के कारण हुई। इस श्रेणी में सबसे अधिक मौत 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों की हुई जो कुल चिकित्सकीय प्रमाणित मौतों का 28.6 प्रतिशत थी । रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय स्तर पर वर्ष 2020 में कुल 80,62,700 लोगों की मृत्यु का पंजीकरण किया गया था । इनमें परिसंचरण तंत्र से जुड़ी बीमारियों के कारण 5.80 लाख लोगों की मौत हुई, जिसमें हृदय रोग शामिल है। वहीं, श्वसन प्रणाली से जुड़े रोगों के कारण 1.81 लाख लोगों की मौत की बात सामने आई है। पाचन तंत्र से जुड़ी बीमारियों के कारण 61,955 लोगों की और तंत्रिका तंत्र से जुड़े रोगों के कारण 32,300 लोगों की मौत के आंकड़े सामने आए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, कुल चिकित्सकीय प्रमाणित मौतों में 4.7 प्रतिशत मृत्यु कैंसर के कारण हुई है। -
नयी दिल्ली. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मद्देनजर अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान ने समग्र उपचार कराने के लिए योग और आयुर्वेद के संयोजन की अवधारणा को बढ़ावा देने का अभियान शुरू किया है। एक आधिकारिक बयान में बृहस्पतिवार को कहा गया कि आयुष मंत्रालय के तहत आने वाले स्वायत्त निकाय एआईआईए ने ‘योग से आयु' अभियान शुरू किया है। एआईआईए ने एक बयान में कहा, ‘‘एकीकृत अभियान आयुष मंत्रालय के ‘योग उत्सव' के अनुरूप है और इसका मकसद समग्र उपचार के लिए योग और आयुर्वेद के संयोजन की अवधारणा को बढ़ावा देना है। इसमें कहा गया है कि वेदों में जड़ें होने के साथ आयुर्वेद और योग का विज्ञान एक सिक्के के दो पहलू हैं। दो प्राचीन भारतीय विज्ञान के संयोजन से उनकी असल क्षमता को हासिल करने में मदद मिल सकती है। एआईआईए की निदेशक डॉ. तनुजा नेसारी ने कहा, ‘‘हर साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हम अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा दिखाए रास्ते पर चलकर गौरव महसूस करते हैं तथा यह साल और भी खास है क्योंकि हम ‘आजादी का अमृत महोत्सव' मना रहे हैं।'' आयुष मंत्रालय ने योग दिवस की थीम ‘ब्रांड इंडिया ग्लोबली'' पर ध्यान केंद्रित रखते हुए और भारत के ऐतिहासिक स्थानों को दिखाने के लिए बनायी है। उन्होंने कहा, ‘‘देश में आयुर्वेद के लिए नोडल संस्थानों में से एक होने के नाते हमारा मानना है कि योग और आयुर्वेद की शक्तियों के संयोजन से समग्र कुशलक्षेम मिलती है। वे एक-दूसरे के पूरक हैं तथा फायदा पहुंचाते हैं और सभी दोषों का संतुलन कर सकते हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘हमारे अभियान ‘योग से आयु' का मकसद इस संदेश को जनता, खासतौर से युवाओं तक पहुंचाना है, जो हमारे देश के भविष्य को आकार देने जा रहे हैं। यह अभियान मोदी जी के स्वस्थ भारत मिशन से जुड़ा है। हम इस अभियान को शुरू करने तथा आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए उत्साहित हैं।'' बयान के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर संस्थान में कई कार्यक्रम और गतिविधियां आयोजित की जाएंगी, जिसमें व्याख्यान माला, कार्यशाला, पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, आसन प्रतियोगिता और योग प्रोटोकॉल शामिल हैं। प्रख्यात योगाचार्य बालमुकुंद सिंह भी समारोह में भाग ले रहे हैं और संस्थान में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन करेंगे जबकि सर्व योग इंटरनेशनल, इटली के अध्यक्ष एंटोनिएटा रोज्जी ‘दैनिक जीवन के लिए प्राणायाम' विषय पर एक सत्र के दौरान दर्शकों को संबोधित भी करेंगे।
-
फतेहपुर .उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में असोथर थाना क्षेत्र के सरवल गांव में एक व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से हमलाकर 66 वर्षीया अपनी पत्नी की कथित रूप से हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) नीरज यादव ने बृहस्पतिवार को बताया कि सरवल गांव में बुधवार की तड़के करीब तीन बजे आरोपी शिवबरन शर्मा (68) ने घर के दरवाजे के बाहर सो रही अपनी पत्नी ललिता (66) के ऊपर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ प्रहार कर उसकी हत्या कर दी और पुलिस के पहुंचने तक वह शव के पास बैठा रहा, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी शिवबरन शर्मा के विरूद्ध उसके बड़े बेटे बबलू की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है एवं शव पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया गया है। यादव ने बबलू के हवाले से बताया कि आरोपी शिवबरन अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था एवं कहीं आने-जाने पर वह उसका पीछा करता था। पुलिस के अनुसार यहां तक कि ललिता जब शौच के लिए जाए, तब भी वह साथ जाता था। -
बागपत . बागपत जिले के छपरौली क्षेत्र में पुलिस की दबिश के दौरान जहर खाने से आरोपी की मां और दूसरी बहन की भी मौत हो गई है। पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने बृहस्पतिवार को एक न्यूज़ एजेंसी' को बताया कि मंगलवार को छपरौली थाना क्षेत्र के बाछोड़ गांव में पुलिस की दबिश के दौरान जहर खाने वाली अनुराधा (49) और उसकी छोटी बेटी प्रीति (17) की भी मेरठ के अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार देर रात मौत हो गयी। अनुराधा की बड़ी बेटी स्वाति (19) की भी बुधवार तड़के उपचार के दौरान मौत हो गई थी। जादौन ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर छह लोगों के खिलाफ उत्पीड़न और आत्महत्या के लिये उकसाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है तथा उसकी जांच अपराध शाखा को सौंपी गई है। मालूम हो कि गत तीन मई को छपरौली गांव के एक ग्रामीण ने पुलिस में तहरीर दी थी कि उसकी पुत्री को गांव के ही एक युवक लेकर फरार हो गया था। इस मामले में पुलिस लड़के के घर लगातार दबिश दे रही थी। मंगलवार शाम पुलिस को वादी पक्ष से सूचना मिली थी कि आरोपी एवं लड़की गांव में ही घर पर हैं। इस सूचना पर देर शाम पुलिस दबिश देने गई थी। इसी दौरान घर में मौजूद आरोपी युवक की मां एवं दो बहनों ने सल्फास और चूहे मारने वाली दवा खा ली थी। -
श्रीकाकुलम . आंध्र प्रदेश की जगन मोहन रेड्डी सरकार के तीन साल के कार्यकाल के दौरान सामाजिक न्याय के लिए उठाये गये कदमों को प्रदर्शित करने के वास्ते उनके मंत्रिमंडल में शामिल अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और मुस्लिम समुदायों के मंत्रियों ने बृहस्पतिवार को यहां से ‘सामाजिक न्याय भेरी' बस यात्रा शुरू की। अगले चार दिनों में बस राज्य के विभिन्न जिलों से गुजरेगी। इसे सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस द्वारा इन समुदायों के बीच अपना आधार मजबूत करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। यहां इस बस यात्रा की शुरुआत की मौके पर मंत्रियों ने दावा किया, ‘‘स्वतंत्र भारत के इतिहास में, वाईएसआरसी सरकार ही एकमात्र ऐसी सरकार है जिसने अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), पिछड़ा वर्ग (बीसी) और अल्पसंख्यकों को ग्रामीण स्थानीय निकायों से लेकर राज्य मंत्रिमंडल तक सभी पदों पर 50 प्रतिशत हिस्सेदारी दी। इस तरह का सामाजिक न्याय और इन समुदायों का सशक्तिकरण अभूतपूर्व और ऐतिहासिक है।'' उन्होंने बताया कि 25 कैबिनेट मंत्रियों में से 17 समाज के इन वर्गों से हैं। बस यात्रा का समापन 29 मई को अनंतपुरम में होगा और इस मौके पर एक जनसभा का भी आयोजन किया जायेगा। -
ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में बृहस्पतिवार दोपहर तेज रफ्तार एक (एसयूवी) वाहन द्वारा सड़क किनारे खड़े लोगों को टक्कर मारने से एक परिवार के चार सदस्यों सहित पांच लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने कहा कि घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया, उसकी पहचान कर उसे गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश दंडोतिया ने बताया कि घटना जिला मुख्यालय से करीब 22 किलोमीटर दूर बड़ागांव खुरई इलाके पास हुई जब एक शादी समारोह से लौट कर कुछ लोग बस के इंतजार में सड़क किनारे खड़े थे। पुलिस के मुताबिक तभी एक तेज रफ्तार एसयूवी ने उन्हें टक्कर मार दी। उन्होंने कहा कि घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है। उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान पप्पू जाटव (50), उनकी पत्नी राजा बेटी (35) और उनकी दो बेटियां रेशमा (10) और पूनम (05) के तौर पर हुई है। एएसपी ने कहा कि पांचवें मृतक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है जो इन मृतकों का करीबी रिश्तेदार था। एएसपी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि मृतक जाटव परिवार मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के डोंगर गांव का रहने वाला था और ग्वालियर में एक विवाह समारोह में शामिल होने आया था। जाटव परिवार घर लौटने के लिए बस पकड़ने का इंतजार कर रहा था तभी यह दुर्घटना हो गयी। -
भोपाल. मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा है कि सिकल सेल एनीमिया रोग के प्रबंधन के लिए सिकल सेल वाहक और रोगियों की संख्या प्राप्त किया जाना प्राथमिक आवश्यकता है। पटेल ने बुधवार को राजभवन में मध्यप्रदेश राज्य हीमोग्लोबिनोपैथी मिशन की समीक्षा करते हुए कहा, ‘‘ सिकल सेल एनीमिया रोग प्रबंधन के लिए सिकल सेल वाहक और रोगियों की संख्या प्राप्त किया जाना प्राथमिक आवश्यकता है। कार्य की गति और व्यापकता के लिए परीक्षण (स्क्रीनिंग) कार्य में आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित कर जोड़ा जाये। आंगनबाड़ी, स्कूल, छात्रावास और महाविद्यालयों के जांव शिविर में मिलने वाले सिकल सेल वाहक अथवा रोगी के परिजन की जांच करायी जानी चाहिए।'' उन्होंने सिकल सेल एनीमिया के उपचार प्रयासों में आयुर्वेद और अन्य पारम्परिक चिकित्सा प्रणालियों को शामिल किए जाने के संबंध में पहल की जरूरत बताई। उनका कहना था कि कोविड महामारी में जन-मानस की गिलोय की औषधीय उपयोगिता से पहचान हुई है, दरअसल आयुर्वेद में ऐसी अनेक जड़ी-बूटियाँ और उनके जानकार हैं, बस आवश्यकता उनके संबंध में प्रामाणिकता के साथ जानकारी संकलित किए जाने की है। बैठक में मौजूद अधिकारियों ने पटेल को रोग नियंत्रण के लिए हीमोग्लोबिनोपैथी मिशन के तहत उठाए गए कदमों की जानकारी दी, जिसमें स्क्रीनिंग कैंप आयोजित करने से पहले गांवों में जागरूकता अभियान भी शामिल हैं। बैठक के दौरान अधिकारियों ने बताया कि दूसरे चरण के तहत 14 जिलों में कार्ययोजना बनाई जा रही है और स्क्रीनिंग के बाद संबंधित पोर्टल में डाटा दर्ज किया जाएगा।
-
हैदराबाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत जी-20 देशों में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है। उन्होंने कहा कि भारत ने स्टार्टअप के लिए अनुकूल माहौल उपलब्ध कराया है और कई अन्य उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने यहां इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) के स्नातक छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले साल देश ने रिकॉर्ड मात्रा में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश हासिल किया। मोदी ने कहा, ‘‘आज, भारत जी-20 में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है। भारत इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के मामले में दूसरे स्थान पर है। वैश्विक खुदरा सूचकांक में भारत दूसरे स्थान पर है। भारत में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप परिवेश है। ऐसी कई उपलब्धियां हैं।'' उन्होंने आगे कहा कि आज दुनिया देख रही है कि भारत का मतलब व्यापार है और यह न केवल सरकार की उपलब्धि है, बल्कि युवाओं और आईएसबी जैसे संस्थानों के स्नातकों की भी उपलब्धि है। प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘‘रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म'' इस मंत्र ने देश के शासन को फिर से परिभाषित किया है।'' उन्होंने कहा कि भारत ने 100 से अधिक देशों को कोविड-19 का टीका भेजा है। -
कोलकाता. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के दमदम इलाके में स्थित अपने किराये के फ्लैट में 21-वर्षीया एक मॉडल ने कथित रूप से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। इससे कुछ दिन पहले ही एक टीवी अभिनेत्री ने भी आत्महत्या कर ली थी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बिदिशा डे मजूमदार का शव बुधवार शाम को नगर बाजार स्थित उनके फ्लैट से मिला। पड़ोसी दरवाज़ा तोड़कर अंदर दाखिल हुए, तो वह फंदे से लटकी मिली। उन्होंने बताया कि शव के पास से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा गया है कि वह अपने करियर में अवसरों की कमी के कारण अपनी जान दे रही हैं। अधिकारी के मुताबिक, हस्तलिपि विशेषज्ञ पत्र की जांच करेंगे। मॉडल शहर के नैहटी इलाके की रहने वाली थी और दुल्हन के मेकअप के फोटोशूट के लिए एक जाना माना चेहरा थी। मॉडलिंग जगत से जुड़े विभिन्न लोगों ने घटना पर दुख जताया है।
मॉडल शांतु मंडल ने सोशल मीडिया पर कहा, “आपने ऐसा क्यों किया? कल ही आपने अपने फेसबुक की डीपी, कवर फोटो और इंस्टाग्राम की डीपी बदली थी। सीरियल में काम करने वाली अभिनेत्री पल्लबी डे की आत्महत्या के बाद आपने पोस्ट किया था कि इतनी जल्दबाजी में कदम नहीं उठाना चाहिए और अब आपने खुद भी ऐसा ही किया है।” टीवी सीरियल में काम करने वाली प्रसिद्ध अभिनेत्री पल्लबी डे हाल में दक्षिण कोलकाता के गरफा इलाके में स्थित अपने किराये के फ्लैट में फंदे से लटकी मिली थी। पुलिस के मुताबिक, ऐसा लगता है कि उन्होंने खुदकुशी की है। - गुवाहाटी। असम में बाढ़ की स्थिति गुरुवार को भी गंभीर बनी रही और बाढ़ के कारण एक बच्चे सहित दो और लोगों की मौत हो गई। राज्य के सात जिलों में बाढ़ से 5.61 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हैं। एक सरकारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की दैनिक रिपोर्ट के अनुसार, कामरुप और नौगांव के राहा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। इस साल राज्य में बाढ़ और भूस्खलनों से मरने वालों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है। प्राधिकरण ने बताया कि कछार, दिमा हसाओ, हैलीकांडी, होजाई, कार्बी आंगलोंग, वेस्ट मोरीगांव और नौगांव जिलों में बाढ़ से 5,61,100 से ज्यादा लोग प्रभावित हैं। बाढ़ से सबसे ज्यादा नौगांव प्रभावित है जहां 3.68 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ की चपेट में आए हैं। वही कछार जिले में करीब 1.5 लाख और मोरीगांव में 41,000 से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हैं।
-
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शाम चेन्नई में 28 हजार पांच सौ 40 करोड़ रूपये से अधिक की छह महत्वपूर्ण परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इससे देश में बुनियादी ढांचा और मजबूत होगा। श्री मोदी ने दो हजार नौ सौ 60 करोड़ की लागत से तैयार पांच परियोजनाओ को भी राष्ट्र को समर्पित किया। इस सभी 11 परियोजनाओं की लागत करीब 31 हजार पांच सौ करोड़ रूपये है।
पूरी की गई कुछ परियोजनाओं में चेन्नई की परिधि में तांबरम और चेंगलपट्टू को जोड़ने वाली तीसरी ब्रॉड-गेज लाइन शामिल है। एक अन्य परियोजना के अंतर्गत 75 किलोमीटर लंबी मदुरै-तेनी छोटी लाइन को बड़ी लाइन में बदला गया है। इस परिय़ोजना को 500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से क्रियान्वित किया गया है। प्रधानमंत्री ने 14 हजार आठ सौ 70 करोड़ रुपये के महत्वाकांक्षी चेन्नई-बेंगलुरु एक्सप्रेसवे की आधारशिला भी रखी। यह एक्सप्रेस-वे तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के कुछ हिस्से से होकर गुजरेगा।एक अन्य प्रमुख परियोजना में चेन्नई बंदरगाह और मदुरावॉयल को जोड़ने वाली चार लेन की 21 किलोमीटर लम्बी डबल डेकर एलिवेटेड सड़क परियोजना है, जिसे पांच हजार आठ सौ पचास करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया जाएगा। प्रधानमंत्री ने एक हजार आठ सौ करोड़ रुपये की लागत से चेन्नई एग्मोर, रामेश्वरम, मदुरै, काटपाडी और कन्याकुमारी में पांच रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के कार्यों का भी उद्घाटन किया। - मुंबई। मुंबई में सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली 47 प्रतिशत से अधिक मौतों के मामले दोपहिया वाहन से जुड़े हैं, जिसके कारण पुलिस को पीछे बैठने वालों के लिए भी हेलमेट पहनना अनिवार्य करना पड़ा है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) के एक अधिकारी ने बताया कि 2020 में शहर में 1,812 सड़क दुर्घटनाओं में 350 लोगों की मौत हुई। उन्होंने बताया कि जब यातायात पुलिस ने आंकड़ों की पड़ताल की तो पाया कि 166 या 47.42 प्रतिशत सड़क दुर्घटना में होने वाली मौतों में दोपहिया वाहन शामिल थे। अधिकारी ने कहा कि इस दौरान 148 (42.28 प्रतिशत) पैदल यात्रियों की जान चली गई, 22 मौतों (6.28 प्रतिशत) में चार पहिया वाहन जबकि आठ मौत (2.28 प्रतिशत) के मामले तीन पहिया वाहनों से जुड़े थे और जान गंवाने वाले छह लोग (1.71 प्रतिशत) साइकिल सवार थे। मुंबई यातायात पुलिस ने अधिसूचना जारी कर दोपहिया वाहनों पर पीछे बैठने वालों के लिए भी हेलमेट अनिवार्य कर दिया है। आरटीओ के आंकड़ों के अनुसार, 31 मार्च, 2022 तक मुंबई में वाहनों की कुल संख्या 42.85 लाख थी, जिसमें से 25.41 लाख दोपहिया वाहन थे। इसके बाद 12.45 लाख चार पहिया वाहन और 2.33 लाख ऑटो रिक्शा समेत अन्य वाहन शामिल थे। file photo
- अमृतसर। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने बुधवार को कहा कि उसने पारंपरिक वाद्ययंत्रों के साथ स्वर्ण मंदिर के अंदर 'गुरबानी कीर्तन' को फिर से शुरू करने के लिए कदम उठाए हैं। अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से हारमोनियम का इस्तेमाल धीरे धीरे बंद करने और तीन साल के भीतर कीर्तन के लिए तार वाले प्राचीन पारंपरिक वाद्ययंत्रों का उपयोग करने के लिए कहा है। अकाल तख्त सिखों की सर्वोच्च धार्मिक संस्था है। तार वाले वाद्ययंत्रों को ‘तांती साज' के रूप में जाना जाता है और इसमें 'रबाब', 'सारंदा', 'दिलरुबा', 'तानपुरा', 'सितार' और 'तौस' शामिल हैं। एसजीपीसी अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने धर्म प्रचार समिति, एसजीपीसी के तहत चलने वाले 'गुरमत संगीत विद्यालयों' और कॉलेजों को 'कीर्तन' प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए तार वाले वाद्ययंत्रों के साथ अभ्यास अनिवार्य करने के लिए कहा है।
- मुंबई। मुंबई यातायात पुलिस ने बुधवार को अधिसूचना जारी कर दोपहिया वाहनों की पिछली सीट पर बैठने वालों के लिए हेल्मेट अनिवार्य कर दिया एवं इस नियम का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। एक अधिकारी ने बताया कि यह नियम 15 दिनों बाद प्रभाव में आ जाएगा जिसके बाद यातायात अधिकारी उल्लंघनकर्ताओं के विरूद्ध कार्रवाई शुरू कर देंगे। अधिसूचना के अनुसार यातायात पुलिस ने पाया है कि दोपहिया वाहनों की पिछली सीट पर बैठने वाले ज्यादातर लोग हेल्मेट नहीं पहनते हैं और यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं। अधिकारी ने बताया कि फिलहाल बिना हेल्मेट के दोपहिया वाहन चलाने वालों पर यातायात पुलिस 500 रूपये का जुर्माना करती है या उनका लाईसेंस रद्द कर देती है। अब 15 दिन बाद पिछली सीट पर बिना हेल्मेट के बैठने वालों पर भी इतना ही जुर्माना लगेगा।
-
लखनऊ . भारतीय रेलवे के उपक्रम 'आईआरसीटी' के भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन 21 जून से 18 दिवसीय रामायण सर्किट यात्रा से शुरू हो रहा है, जिसके अंतर्गत नेपाल स्थित जनकपुर को भी पहली बार ट्रेन से जोड़ा जाएगा। भारत और नेपाल के दो पवित्र तीर्थ स्थलों अयोध्या एवं जनकपुर को जोड़ती हुई पहली पर्यटक ट्रेन चलायी जा रही है। यह ट्रेन स्वदेश दर्शन के अंतर्गत चिन्हित रामायण सर्किट पर प्रभु श्रीराम के जीवन से जुड़े स्थलों का पर्यटन कराएगी। नेपाल स्थित जनकपुर में राम जानकी मंदिर का भ्रमण भी ट्रेन टूर में शामिल होगा। आईआरसीटीसी, लखनऊ के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बुधवार को यहां संवाददाताओं से कहा, "भारत गौरव पर्यटक ट्रेन" द्वारा 'श्री रामायण यात्रा' के लिए बुकिंग की जा रही है। ट्रेन 21 जून को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। भारत गौरव' एसी पर्यटक ट्रेन, 21 जून को दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से 18 दिनों की यात्रा पर रवाना होगी।'' सिन्हा ने बताया, ‘‘यह विशेष पर्यटक ट्रेन दिल्ली से 21 जून को रवाना होगी। यह पर्यटकों को प्रभु श्रीराम से जुड़े सभी महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों का भ्रमण व दर्शन कराएगी। यह दोनों देशों की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को और मजबूती प्रदान करेगी। यह ट्रेन 18 वें दिन दिल्ली वापस पहुंचेगी। इस दौरान ट्रेन द्वारा लगभग 8000 किलोमीटर की यात्रा पूरी की जाएगी।'' उन्होंने बताया, ‘‘पूर्णतया वातानुकूलित पर्यटक ट्रेन में ऐसी तृतीय श्रेणी के 11 कोच होंगे। साथ ही आधुनिक किचन कार से यात्रियों को उनकी बर्थ पर ही शाकाहारी स्वादिष्ट भोजन परोसा जाएगा। ट्रेन में यात्रियों के मनोरंजन व यात्रा की जानकारी आदि प्रदान करने हेतु इन्फोटेन्मेंट सिस्टम भी लगाया गया है। स्वच्छ शौचालय के साथ ही सुरक्षा के लिए सुरक्षा गार्ड एवं सीसीटीवी कैमरे भी प्रत्येक कोच में उपलब्ध रहेंगे।'' भारत गौरव पर्यटक ट्रेन, भारत सरकार की पहल "देखो अपना देश" के अनुरूप, घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही है। आईआरसीटीसी ने टूर के बुकिंग प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए पेटीएम व रेज़रपे जैसी पेमेंट गेटवे फर्मों से करार किया है जिससे भुगतान डेबिट/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आसान किश्तों में भी किया जा सके। पहले आने वाले 50 प्रतिशत यात्रियों को यात्रा किराया में 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी। आईआरसीटीसी ने इस 18 दिनों की यात्रा के लिए 62,370 रुपये प्रति व्यक्ति का शुल्क निर्धारित किया है।
-
अहमदाबाद । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 28 मई को गुजरात दौरे पर आएंगे और राज्य के अनेक हिस्सों में सार्वजनिक समारोहों में भाग लेंगे। राज्य सरकार ने यह जानकारी दी। गुजरात के मंत्री और राज्य सरकार के प्रवक्ता जीतू वाघानी ने बुधवार को गांधीनगर में उक्त यात्रा के बारे में संवाददाताओं को जानकारी दी। गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार मोदी 28 मई को सुबह 10 बजे राजकोट जिले की जसदण तहसील में अटकोट गांव में श्री पटेल सेवा समाज द्वारा निर्मित एक अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। अस्पताल के प्रबंध न्यासी डॉ भरत बोघारा ने बताया कि राजकोट-भावनगर राजमार्ग पर स्थिति 200 बिस्तर वाले केडी परवाडिया मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल का निर्माण 40 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। गुजरात भाजपा के उपाध्यक्ष बोघारा ने कहा, ‘‘हम आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों और सरकार द्वारा जारी अन्य कार्ड धारकों को निशुल्क उपचार प्रदान करेंगे।'' उन्होंने बताया कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री एक रैली को भी संबोधित करेंगे। शाम में मोदी गांधीनगर में ‘सहकार सम्मेलन' में भाग लेंगे और अनेक सहकारी समितियों के करीब 10,000 निर्वाचित प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे। वाघानी ने बताया कि शाह 28 मई को सुबह द्वारका स्थित द्वारकाधीश मंदिर जाएंगे और उसके बाद पास में स्थित तटीय पुलिस अकादमी में प्रशिक्षुओं से संवाद करेंगे। बाद में केंद्रीय मंत्री गांधीनगर में सहकार सम्मेलन में शिरकत करेंगे। सहकारिता मंत्री शाह रविवार को पंचामृत डेयरी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और पंचमहल जिले के गोधरा में एक सभा को संबोधित करेंगे। जानकारी के अनुसार बाद में शाह खेड़ा जिले के नाडियाड कस्बे में जाएंगे और गुजरात राज्य पुलिस आवास निगम द्वारा पुलिस विभाग के लिए राज्य में बनाये गये 57 आवासीय और गैर-आवासीय भवनों को लोकार्पित करेंगे। वाघानी ने बताया कि शाम में शाह अहमदाबाद के नारनपुरा इलाके में एक खेल परिसर के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे और शाम को मोटेरा स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल का फाइनल मैच देखेंगे। वाघानी ने यह भी बताया कि गांधीनगर में एक और दो जून को आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय स्कूल शिक्षा सम्मेलन में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान तथा सभी राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के शिक्षा मंत्री व शिक्षा सचिव शिरकत करेंगे।
-
नयी टिहरी (उत्तराखंड) । टिहरी जिले में बुधवार को एक एसयूवी के खाई में गिर जाने और उसमें आग लगने से पश्चिम बंगाल के पांच लोगों समेत छह की मौत हो गयी। जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि हादसा ऋषिकेश-गंगोत्री राजमार्ग पर कोटिगढ़ के पास उस समय हुआ जब हरिद्वार से केदारताल-गंगोत्री जा रहा वाहन खाई में गिर गया। वाहन 50 मीटर गहरी खाई में गिर गया और आग की लपटों में घिर गया, जिसमें ड्राइवर सहित वाहन के सभी छह लोग झुलस गए। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं। दुर्घटना का शिकार हुए बोलेरो वाहन पर उत्तराखंड का नंबर था लेकिन उसमें यात्रा करने वाले लोग पश्चिम बंगाल के थे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया। मृतकों की पहचान मदन मोहन भुइयां, उनकी पत्नी झुमरू भुइयां, उनके बेटे नीलेश भुइयां, प्रदीप दास, देवमाल्या देव और ड्राइवर आशीष के रूप में हुई है।




.jpg)













.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)



.jpg)
.jpg)