- Home
- देश
-
भदोही . उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के चौरी थाना इलाके में बुधवार तड़के स्कार्पियो और एक ट्रक के बीच टक्कर में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि 15 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि स्कार्पियो पर 18 बाराती सवार थे। थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया की जिले के सुरयावा थाने के पकरी गाँव से एक बारात अमवाखुर्द गाँव गई थी। विवाह के बाद स्कॉर्पियो बारातियों को लेकर लौट रही थी तभी चौरी बाजार के पास सामने से आ रहे तेज़ रफ़्तार ट्रक ने वाहन को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि इस टक्कर में स्कार्पियो सवार दो महिलाओं और चालक की मौके पर मौत हो गई जबकि पंद्रह लोग घायल हो गए,जिन्हें महाराजा बलवंत सिंह सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहाँ से सात लोगों को वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पायी है। -
मथुरा . उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में मंगलवार को, यमुना एक्सप्रेस-वे पर श्रद्धालुओं से भरी एक बस ट्रक से जा टकराई जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और करीब तीन दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और इनमें से छह की हालत नाजुक बताई गई है। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीश चंद्र ने बताया, “यह हादसा मंगलवार की रात नौहझील थाना क्षेत्र में बाजना कट के निकट करीब पौने ग्यारह बजे हुआ, जब दिल्ली के शाहदरा इलाके से आ रही एक बस, आगे चल रहे गिट्टी-बजरी के एक ट्रक से जा टकराई। बस में श्रद्धालु सवार थे जो गोवर्धन के गिरिराज महाराज के दर्शन कर लौट रहे थे।” पुलिस ने बताया कि भीषण धमाके के साथ बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। उन्होंने कहा कि बस में आगे बैठे श्रद्धालुओं को गंभीर चोट आई। उन्होंने कहा कि तीन श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई। बस खचाखच भरी थी। पुलिस ने बताया कि बस में लगभग 60 लोग सवार थे। घायलों को पहले नौहझील के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से करीब दो दर्जन घायलों को नोएडा स्थित कैलाश अस्पताल तथा छह लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान मानक चंद्र (55) पुत्र कुंवर सिंह, निवासी राम नगर, शाहदरा, दिल्ली, सुभाष चंद्र शर्मा (60) पुत्र जय भगवान निवासी मान सरोवर पार्क, शाहदरा, दिल्ली एवं हरपाल सिंह पुत्र सोरन सिंह निवासी गुबरारी, जिला हाथरस के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा कि मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं। मांट तहसील के उप जिलाधिकारी इंद्र नंदन एवं पुलिस उपाधीक्षक नीलेश मिश्रा रात में जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों के बारे में जानकारी ली।
-
नयी दिल्ली. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (सीपीएसई) के निदेशक मंडलों को इकाइयों एवं उनकी अनुषंगिक इकाइयों को बंद करने, उनका विनिवेश करने संबंधी फैसले लेने का अधिकार दिया। सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम या होल्डिंग कंपनी के निदेशक मंडल को वर्तमान में कुछ शक्तियां प्राप्त हैं जिनके तहत वे वित्तीय संयुक्त उपक्रम या पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी इकाई स्थापित करने के लिए इक्विटी निवेश कर सकते हैं हालांकि इसमें भी शुद्ध संपत्ति संबंधी कुछ सीमाएं होती हैं। लेकिन निदेशक मंडलों को अनुषंगियों या इकाइयों या संयुक्त उपक्रमों में हिस्सेदारी को खत्म करने या विनिवेश करने का अधिकार नहीं होता, हालांकि कुछ महारत्न कंपनियों के पास इस तरह की सीमित शक्ति होती है कि वे अनुषंगियों में कुछ हिस्सेदारी का विनिवेश कर सकती हैं। संयुक्त उपक्रम में हिस्सेदारी बेचने, अनुषंगी या इकाइयों को बंद करने या उनकी कुछ हिस्सेदारी बेचने या रणनीति विनिवेश करने के लिए मंत्रिमंडल की मंजूरी की आवश्यकता होती है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाले केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, होल्डिंग कंपनी के निदेशक मंडल को अधिकार देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अब वे अनुषंगी/इकाई/संयुक्त उद्यम में हिस्सेदारी को बंद करने (खत्म करने), विनिवेश की प्रक्रिया की सिफारिश कर सकते हैं, इसे शुरू कर सकते हैं। -
नयी दिल्ली. भारतीय नौसेना ने बुधवार को एक ‘‘सीकिंग हेलीकॉप्टर'' से स्वदेश विकसित पहली नौसैनिक पोत रोधी मिसाइल का पहला सफल परीक्षण किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। परीक्षण ओडिशा के बालासोर में एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) में किया गया। नौसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘यह परीक्षण विशिष्ट मिसाइल प्रौद्योगिकी में आत्मनिर्भरता हासिल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह भारतीय नौसेना का स्वदेशीकरण करने की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।'' भारतीय नौसेना ने रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के सहयोग से यह परीक्षण किया। ट्विटर पर भारतीय नौसेना ने सीकिंग 42बी हेलीकॉप्टर का मिसाइल दागते वक्त का एक संक्षिप्त वीडियो जारी किया। भारतीय नौसेना और अंडमान और निकोबार कमान द्वारा संयुक्त रूप से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के जहाज रोधी संस्करण का सफलतापूर्वक परीक्षण किए जाने के एक महीने बाद नई मिसाइल का परीक्षण किया गया। भारतीय नौसेना विशेष रूप से हिंद महासागर क्षेत्र में भारत के समुद्री सुरक्षा हितों की प्रभावी रूप से रक्षा करने के लिए अपनी समग्र युद्धक क्षमता में लगातार वृद्धि कर रही है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को भारतीय नौसेना के दो अग्रिम पंक्ति के युद्धपोतों का शुभारंभ किया था। युद्धपोत ‘आईएनएस सूरत' और युद्धपोत ‘आईएनएस उदयगिरी' को मुंबई में मझगांव डाक लिमिटेड (एमडीएल) में लॉन्च किया गया था। आईएनस सूरत पी15बी क्लास का चौथा गाइडेड-मिसाइल से लैस विध्वंसक पोत है, जबकि आईएनस उदयगिरी पी17ए श्रेणी का दूसरा स्टील्थ फ्रिगेट है। - मोरबी (गुजरात)। गुजरात के मोरबी जिले में नमक ‘पैकेजिंग' की एक फैक्टरी में बुधवार को दीवार गिरने से कम से कम 12 मजदूरों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। राज्य के श्रम एवं रोजगार मंत्री और स्थानीय विधायक बृजेश मेरजा ने कहा कि यह दुखद घटना हलवाड़ औद्योगिक क्षेत्र के अंदर स्थित सागर साल्ट फैक्टरी में हुई। उन्होंने बताया, ''घटना में फैक्टरी के कम से कम 12 श्रमिकों की मौत हो गई है। मलबे के नीचे फंसे अन्य लोगों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है।'
-
नयी दिल्ली. अयोध्या में तीन मंजिला राम मंदिर का निर्माण कार्य तय कार्यक्रम के अनुसार चल रहा है। एक आधिकारिक बयान में मंगलवार को यह जानकारी दी गई। राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा के कार्यालय के बयान के अनुसार, फरवरी 2022 में शुरू हुआ ग्रेनाइट पत्थर के साथ चबूतरे का निर्माण अगस्त 2022 तक पूरा होने की योजना है। चबूतरे के निर्माण में निर्धारित आकार के लगभग 17,000 पत्थरों का उपयोग किया जाएगा। बयान में कहा गया, “प्रमाणित और परखी गुणवत्ता के ग्रेनाइट पत्थर कर्नाटक और आंध्र प्रदेश से खरीदे जा रहे हैं। रेल मंत्रालय के कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने ग्रेनाइट को अयोध्या तक तेजी से पहुंचाने में पूरा सहयोग दिया है।” इसमें कहा गया, “मंदिर की ऊपरी संरचना में राजस्थान बंसी पहाड़पुर पत्थर की नक्काशी होगी। नक्काशी का काम पहले ही शुरू हो चुका है। अब तक, लगभग 75,000 घन फुट पत्थर की नक्काशी पूरी हो चुकी है। ऊपरी संरचना के लिए कुल आवश्यकता लगभग 4.45 लाख घन फुट पत्थर की है। चबूतरे के चरणबद्ध रूप से पूरा होने के साथ, अंतिम ऊपरी स्थल का निर्माण जल्द ही शुरू हो जाएगा।
बयान में कहा गया कि परियोजना निगरानी सलाहकार और निर्माण एजेंसियों के साथ विस्तृत तकनीकी चर्चा के बाद, जमीन के नीचे सादे सीमेंट कंक्रीट, ग्रेनाइट पत्थर की परतों, मिर्जापुर पत्थर की परतों और ग्रेनाइट पत्थर द्वारा अंतिम टॉपिंग के उपयोग के साथ निचले चबूतरे के डिजाइन और नक्शे को भी अंतिम रूप दिया गया। निचले चबूतरे का काम एक जून 2022 को शुरू किया जाएगा। योजना के तहत ‘परकोटे' की नींव का डिजाइन और नक्शा भी तकनीकी जांच के अंतिम चरण में है। तीर्थयात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए विभिन्न विकल्पों पर विचार किया जा रहा है। भगवान राम का मंदिर दिसंबर 2023 तक जनता के लिए खोल दिया जाएगा। -
फुलबनी/भवानीपटना. ओडिशा में मंगलवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक बच्चे समेत छह लोगों की मौत हो गई जबकि 11 अन्य घायल हुए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कंधमाल जिले के फिरंगिया थानाक्षेत्र में एक मोटरसाइकल और ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। उन्होंने बताया कि इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार चार वर्षीय बच्चे और एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। निरीक्षक पी श्यामसुंदर राव ने कहा कि इस हादसे में घायल महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने राज्य राजमार्ग को करीब चार घंटे तक बाधित रखा और मृतक के परिवार को मुआवजा राशि देने की मांग की। राव ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक भाग निकला। वहीं, पुलिस ने बताया कि कालाहांडी जिले के सिंगरी घाटी इलाके में हुए अन्य हादसे में एक वैन के फिसलकर पलट जाने से चार लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस हादसे में 10 लोग घायल हुए।
-
नवादा (बिहार) .जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर एक अन्य अज्ञात वाहन से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार तीन छात्रों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य छात्र गंभीर रूप जख्मी हो गया। हिसुआ थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल ने बताया कि पड़ोसी राज्य झारखंड निवासी ये छात्र 11वीं की परीक्षा देकर अपने घर जा रहे थे तभी हादसे के शिकार हो गए। उन्होंने बताया कि इस हादसे में घायल छात्र को इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। -
मुंबई. भारतीय रेल की सबसे तेज और सबसे प्रतिष्ठित ट्रेन सेवाओं में से एक मुंबई-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ने मंगलवार को 50 साल पूरे कर लिए। 17 मई 1972 में पहली बार यह ट्रेन रवाना हुई थी। इसके उपलक्ष्य में ट्रेन के प्रस्थान से पहले मुंबई सेंट्रल स्टेशन पर जश्न मनाया गया। पश्चिम रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। यह देश के लिए दूसरी राजधानी एक्सप्रेस थी। पहली हावड़ा और दिल्ली के बीच थी जो 1969 में शुरू हुई थी। मुंबई-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस सात राज्यों से गुजरते हुए 1,383 किलोमीटर की दूरी को 15 घंटे 32 मिनट में तय करती है। मुंबई-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के 17 मई, 1972 को उद्घाटन के समय चार कुर्सीयान, एक एसी प्रथम श्रेणी कोच और दो एसी स्लीपर कोच थे और यह सप्ताह में दो बार संचालित होती थी। वर्ष 1975 में इसकी आवृत्ति सप्ताह में बढ़ाकर तीन दिन कर दी गई और कोच की संख्या बढ़ाकर 18 कर दी गई। दो अक्टूबर 1981 से इसमें दो इंजन लगाए गए जिससे इसे ‘डबल हेडेड राजधानी' कहा जाने लगा। नवंबर, 1981 से सप्ताह में चार दिन, 1985 से सप्ताह में पांच दिन, 1989 से सप्ताह में छह दिन तक आवृत्ति बढ़ाई गई और यह 2 अक्टूबर, 2000 से सप्ताह में सभी दिन संचालित की जाने लगी। यह पहली ट्रेन है जिसमें सभी शयनयान कोच नए तेजस श्रेणी के हैं, जबकि पहले एलएचबी कोच दिसंबर, 2002 से सेवा में थे। इस ट्रेन की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर पश्चिम रेलवे ने प्रधान मुख्य आयुक्त, मुंबई सीजीएसटी अशोक कुमार मेहता और मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, महाराष्ट्र सर्कल वीना आर श्रीनिवास की उपस्थिति में एक विशेष पोस्टल कवर और एक वीआईपी एल्बम जारी की। पश्चिम रेलवे ने इस अवसर पर यात्रियों को स्मृति टिकट और स्मृति चिन्ह भी प्रदान किए। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने कहा, ‘‘उद्घाटन वाले दिन यात्रा करने वाले नब्बे वर्षीय कमरुज्जमां सारंग भी आज सफर कर रहे हैं। -
महू . इंदौर जिले में 26 वर्षीय व्यक्ति को भीड़ ने बेरहमी से पीटा जिसके कारण अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। महू के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशिकांत कनकने ने बताया कि पुलिस ने सोमवार रात महू कस्बे में हुए हमले के सिलसिले में पांच में से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि अंबाचंदन गांव के रहने वाले लक्ष्मण सिंह (26) को सोमवार देर रात बेरहमी से पीटा गया जिसके कारण मंगलवार सुबह अस्पताल में उसकी मौत हो गयी। उन्होंने कहा कि लक्ष्मण रात को नशे की हालत में महू के धार नाका इलाके में वह ससुराल पहुंचा और इलाके के कुछ अन्य निवासियों के साथ गाली-गलौज करने लगा। इस पर चार या पांच घरों के लोगों ने उस पर पथराव करना शुरु कर दिया और उनमें से कुछ ने उसे पीटा, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। उन्होंने कहा कि लोगों से घटना की सूचना पाकर महू पुलिस मौके पर पहुंची और लक्ष्मण को अस्पताल ले गई जहां आज सुबह उसकी मौत हो गई। अधिकारी ने कहा कि पीड़ित परिवार के सदस्यों को घटना की सूचना दी गई और दोपहर में पोस्टमार्टम के बाद शव उन्हें सौंप दिया गया। इस घटना का एक कथित वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें कुछ लोग बुरी तरह से जख्मी व्यक्ति को पीटते हुए नजर आ रहे हैं। -
जींद (हरियाणा) .हरियाणा के जींद जिले में पतंग उड़ाने से मना करने पर एक युवक की चाकू घोंपकर की गई हत्या के मामले में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। थाना नरवाना प्रभारी रामनिवास ने बताया कि मृतक के पिता की शिकायत पर हत्या समेत विभिन्न धाराओं और शस्त्र कानून के तहत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। मृतक के परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पोस्टमार्टम के बाद शव को ले जाने से मना कर रहे थे। थाना प्रभारी ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए राजी किया। इंद्रा कालोनी निवासी सतपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका बेटा रिंकू (32) कॉलोनी में सुअर फार्म चलाता था। सोमवार देर शाम पड़ोसी आरोपी अनिल के बच्चे गली में पतंग उड़ा रहे थे। इससे रिंकू के सुअर डर रहे थे। शिकायत में कहा गया कि रिंकू ने बच्चों को पतंग उड़ाने से रोक दिया, जिस पर आरोपी अनिल के परिवार के लोग वहां पर पहुंच गए और रिंकू के साथ झगड़ा करने लगे। झगड़े के दौरान आरोपी अनिल ने कथित तौर पर रिंकू के पेट में चाकू घोंप दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। -
भागलपुर (बिहार). जिले के नवगछिया स्थित एक रेलवे ओवर ब्रिज के पास सोमवार देर शाम अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने एक ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) संचालक से 6.61 लाख रुपए लूट लिए। नवगछिया के थानाध्यक्ष भारत भूषण ने मंगलवार को बताया कि बाबा विशु राउत पहुंच पथ के निकट सीएसपी संचालक और कदवा गांव के लोकमानपुर टोला निवासी धर्मेंद्र कुमार से सोमवार देर शाम दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधियों ने रुपए से भरा बैग लूटा और फरार हो गए। उन्होंने बताया कि अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम उस समय दिया जब धर्मेंद्र भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से उक्त राशि निकाल कर एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि सीएसपी संचालक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस द्वारा अपराधियों की पहचान के लिए प्रयास जारी है।
-
मुंबई. भारत को घटते भूजल स्तर को देखते हुए अपनी सिंचाई नीति नए सिरे से बनाने की जरूरत है, जिसमें प्रौद्योगिकी दखल की भी अहम भूमिका होगी। आरबीआई बुलेटिन के नवीनतम अंक में प्रकाशित एक लेख में इस पर जोर दिया गया है। मंगलवार को प्रकाशित इस लेख में कहा गया है कि सूखे एवं घटते भूजल स्तर के मामले में तेजी के बीच टिकाऊ कृषि के लिए समुचित सिंचाई सुविधाएं सुनिश्चित करना बहुत जरूरी है। ‘टिकाऊ कृषि के लिए सिंचाई प्रबंधन' शीर्षक से प्रकाशित इस लेख में क्षेत्र-भारित लागत और सिंचाई में सक्षमता के रुझानों का विश्लेषण किया गया है। वर्ष 2002 से लेकर 2018 के दौरान कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा प्रकाशित ‘खेती की समग्र लागत' संबंधी आंकड़ों के जरिये कृषि के लिहाज से अहम 19 राज्यों की स्थिति को परखा गया है। आरबीआई के इस लेख के मुताबिक, इस अवधि में क्षेत्र-भारित लागत में गिरावट आई है लेकिन इसकी वजह तमाम राज्यों में बिजली पर मिलने वाली सब्सिडी है। कुछ राज्यों में यह लागत अब भी काफी अधिक है। इसके साथ ही राज्यों से सिंचाई संबंधी तकनीकी समाधानों की दिशा में आगे बढ़ने का अनुरोध करते हुए कहा गया है कि अधिकांश राज्य इस पैमाने पर पिछड़ते हुए दिखाई दिए हैं। -
भिवानी (हरियाणा). हरियाणा में चरखी दादरी जिले की झोझू कलां थाना पुलिस ने सोमवार देर रात एक किसान की कथित रूप से हत्या किए जाने के मामले में चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। मृतक के भतीजे अमित ने पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत में कहा कि वह अपने खेत से सोमवार रात को मोटरसाइकिल से और उसका ताऊ विजेंद्र उर्फ कालिया (48) ट्रैक्टर से घर लौट रहे थे। उसने बताया कि विजेंद्र गांव में स्थित शराब के ठेके के सामने रुक गया था और वह घर आ गया था। उसने बताया कि जब विजेंद्र बहुत देर तक घर नहीं पहुंचा, तो वह उसे खोजने ठेके की तरफ गया, जहां उसने डंडों एवं लोहे की छड़ से लैस कुछ लोगों को अपने ताऊ के ट्रैक्टर के पास खड़े पाया, जिनमें से चार लोगों को उसने पहचान लिया। अमित के अनुसार, अनहोनी का अंदेशा होने पर वह अपने परिजन को बुलाने वापस घर गया और इस बीच आरोपी फरार हो गए। अमित ने बताया कि परिजन जब मौके पर पहुंचे, तो विजेंद्र ट्रैक्टर से नीचे लहुलूहान अवस्था में पड़ा मिला, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया। झोझू कलां थाना प्रभारी जसमेर गुलिया ने बताया कि मृतक के भतीजे के बयान पर पुलिस ने इस संबंध में चार नामजद आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है । मामले में अरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने सड़क यातायात बाधित कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर उन्हें सड़क से हटाया। -
उत्तरकाशी. उत्तराखंड में उच्च गढ़वाल हिमालयी धाम गंगोत्री के दर्शन के लिए उमड़ रहे श्रद्धालुओं की मौजूदगी में मंगलवार को एक विदेशी जोड़ा गंगा तट पर हिन्दू रीति-रिवाज से सात फेरे लेकर विवाह बंधन में बंध गया। पवित्र धाम में भगीरथ शिला पर तीर्थपुरोहितों ने विधिवत मंत्रोच्चार के साथ पनामा के रहने वाले दूल्हा जोस गोंजालेन और दुल्हन फिलिजाबेथ का विवाह संपन्न कराया। गंगोत्री में विदेशी जोड़े का विवाह देश-विदेश के श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहा। पनामा के दूल्हा—दुल्हन एक दिन पहले ही विवाह रचाने गंगोत्री धाम पहुंचे थे जहां सुबह गंगोत्री के पुरोहित आचार्य विपिन सेमवाल तथा गंगा पुरोहित सभा के अध्यक्ष पवन सेमवाल ने भगीरथ शिला पर उनका विवाह संपन्न कराया। इस दौरान, नव विवाहित विदेशी जोड़ा गंगोत्री धाम की सुदंरता और आध्यात्मिकता से अभिभूत नजर आया।
फिलिजाबेथ ने कहा कि भारतीय संस्कृति ने उन्हें बचपन से ही आकर्षित किया है और उनकी इच्छा थी कि वह हिन्दू रीति-रिवाज से ही शादी करें। उन्होंने कहा, ‘‘आज गंगोत्री धाम में आकर हमारा सपना पूरा हुआ है। देवभूमि के पवित्र धाम में हिन्दू रीति-रिवाज से सात फेरे लेकर हम धन्य हो गए। -
नयी दिल्ली. रेलवे ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के पहिए बनाने के लिए स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) और राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल) को अनुबंधित किया है। एक न्यूज़ एजेंसी के अनुसार सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सूत्रों के अनुसार इस कदम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि अगले तीन वर्षों में 400 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के लिए 2.5 लाख पहियों के उत्पादन में देरी ना हो। एक सूत्र ने कहा कि सेल के दुर्गापुर इस्पात संयंत्र ने रेलवे के एलएचबी कोच के लिए 45,000 पहियों का उत्पादन किया है और अब वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के पहियों के निर्माण के लिए मंजूर डिजाइन का उपयोग करेगा। इसके अलावा, सरकार के स्वामित्व वाली आरआईएनएल भी तेज गति वाली ट्रेन के लिए उत्तर प्रदेश में अपनी रायबरेली इकाई में पहियों का निर्माण करेगी। कंपनी पहले ही लगभग 700 पहियों का निर्माण कर चुकी है, लेकिन अब वह वंदे भारत के डिजाइन मॉडल पर ध्यान केंद्रित करेगी। सूत्र ने कहा, ‘‘ये इकाइयां पहले से ही जालीदार पहिये बना रही थीं, लेकिन उनमें उस समय सीमा में निर्माण करने की इतनी क्षमता नहीं थी जो हम चाहते थे।'' सूत्र ने कहा, ‘‘अब दूसरे देशों से आने वाले पहियों के साथ इन कंपनियों पर भी हमारा ध्यान है। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि कोई देरी न हो।'' सूत्रों ने कहा कि रायबरेली में आरआईएनएल इकाई की सालाना एक लाख पहियों की उत्पादन क्षमता है। पहियों का निर्माण स्टील के एक बड़े ठोस टुकड़े से किया जाता है जिसे अत्यधिक तापमान पर गर्म किया जाता है और आकार लेने के लिए दबाव डाला जाता है। रेलवे ने अगले तीन साल में तैयार होने के लिए मलेशिया, अमेरिका और चीन से भी पहियों का ऑर्डर दिया है। अधिकारियों ने कहा कि पिछले महीने 39,000 पहियों के लिए 170 करोड़ रुपये का ठेका टीजेड (ताइझोंग) हांगकांग इंटरनेशनल लिमिटेड को दिया गया था। सूत्रों ने कहा कि रेलवे पहियों के निर्माण की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए कच्चे माल को लेकर विभिन्न एजेंसियों के साथ गठजोड़ करने की प्रक्रिया में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित समय-सीमा के अनुसार 15 अगस्त 2023 तक ऐसी 75 ट्रेन चलाने का लक्ष्य है। -
नयी दिल्ली. फिल्मकार इम्तियाज अली, संगीतकार शांतनु मोइत्रा और गायक मोहित चौहान आदि उन कुछ प्रख्यात हस्तियों में शामिल हैं, जो यहां कहानी कहने के उत्सव ‘कथाकार' 2022 में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन सुंदर नर्सरी में सांस्कृतिक मंच निवेश एवं बाबाजी म्यूजिक द्वारा किया जा रहा है । यह दो दिवसीय उत्सव 20 मई से शुरू होगा । इसमें दुर्लभ लोक कथाओं के साथ-साथ इटली, संयुक्त अरब अमीरात और पोलैंड के साथ राजस्थान और गुजरात की देशी कहानियां भी शामिल होंगी। दस सत्रों के कार्यक्रम में कानून मंत्री किरेन रीजीजू भी शामिल होंगे । वह इसके उद्घाटन सत्र में ‘‘क्यूरियस टेल्स फ्रॉम द डेर्जट'' पुस्तक का विमोचन करने के अलावा, अली, मोइत्रा और चौहान के साथ एक सत्र में बातचीत करेंगे । थिएटर कलाकार सिकंदर खान, सांची पेशवानी और इटली के अंतरराष्ट्रीय कहानीकार पाओला बलबी और पोलैंड के मीकल मालिनोवस्की भी उत्सव में भाग लेने वाले जाने-माने नामों में से हैं। खान पद्म श्री और साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता विजयदान देथा सहित राजस्थान की लोक कथाओं का वर्णन करेंगे, जबकि इतालवी कलाकार पाओला बलबी महोत्सव में मध्य पूर्व और इटली के रेगिस्तान की कहानियां सुनाएंगे। यह भारत का एकमात्र मौखिक कहानी कहने वाला उत्सव माना जाता है । कथाकार को 2011 में प्रसिद्ध पत्रकार और भारत के पहले ब्रेल संपादक ठाकुर विश्व नारायण सिंह की याद में शुरू किया गया था।
-
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में 78.9 प्रतिशत परिवारों के पास साइकिल हैं, जो देश में सर्वाधिक है। राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (एनएफएचएस-5) के आंकड़ों से यह पता चला है। इस सर्वेक्षण के अनुसार देश में औसतन 50.4 प्रतिशत परिवारों के पास साइकिल हैं और इस मामले में उत्तर प्रदेश 75.6 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर है। एनएफएचएस की 2019-22 की रिपोर्ट के मुताबिक, ओडिशा में 72.5 प्रतिशत परिवारों, छत्तीसगढ़ में 70.8 प्रतिशत, असम में 70.3 प्रतिशत, पंजाब में 67.8 प्रतिशत, झारखंड में 66.3 प्रतिशत और बिहार में 64.8 प्रतिशत परिवारों के पास साइकिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, नगालैंड में सबसे कम 5.5 प्रतिशत परिवारों के पास, जबकि सिक्किम में 5.9 प्रतिशत परिवारों के पास साइकिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, अन्य राज्यों में गुजरात में 29.9 प्रतिशत परिवारों और दिल्ली में 27.2 प्रतिशत परिवारों के पास साइकिल हैं। पश्चिम बंगाल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार की ‘सबूज साथी' योजना के कारण पश्चिम बंगाल शीर्ष स्थान पर है। उन्होंने कहा , इस योजना के तहत नौंवी से 12 कक्षाओं तक के विद्यार्थियों को साइकिल दी जाती हैं। यही मुख्य वजह है कि पश्चिम बंगाल में हमने साइकिल उपयोगकर्ताओं में इतनी वृद्धि दर्ज की। यह योजना न केवल विद्यार्थियों बल्कि उनके परिवारों को भी मदद कर रही है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, आज मैं बेहद खुश हूं। एक प्रशासनिक बैठक को संबोधित करते हुए, उन्होंने खड़गपुर के विद्यासागर औद्योगिक पार्क में साइकिल निर्माण केंद्र की घोषणा की। उन्होंने मुख्य सचिव एचके द्विवेदी को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि साइकिल निर्माण केंद्र स्थापित करने वाली कंपनियों को कोई अड़चन'न हो। - नयी दिल्ली। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने कॉमेडियन कुणाल कामरा द्वारा ‘‘छेड़छाड़'' कर तैयार एक वीडियो को पोस्ट करने के संबंध में कार्रवाई रिपोर्ट जमा नहीं करने के लिए बुधवार को ट्विटर इंडिया के संचार निदेशक को तलब किया। यह वीडियो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस महीने जर्मनी यात्रा के दौरान उनके लिए देशभक्ति का गीत गाते एक लड़के से जुड़ा है। एनसीपीसीआर ने पांच मई को ‘‘छेड़छाड़'' कर तैयार वीडियो ट्वीट करने के लिए कामरा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। एनसीपीसीआर ने अब निदेशक, ट्विटर कम्युनिकेशंस इंडिया को की गई कार्रवाई रिपोर्ट के विवरण के साथ बुधवार को पेश होने को कहा है। एनसीपीसीआर ने मंगलवार को भेजे पत्र में कहा है, ‘‘इस संबंध में एक पत्र आपके कार्यालय को पांच मई को भेजा गया था जिसमें सात दिनों के भीतर या पत्र प्राप्त होने पर तत्काल शिकायत के संबंध में कार्रवाई की रिपोर्ट (एटीआर) देने को कहा गया। हालांकि, आयोग को अभी तक ऐसा कोई एटीआर नहीं मिला है।'' कामरा ने बच्चे के साथ जर्मनी में मोदी की बातचीत का कथित वीडियो साझा किया था, लेकिन उन्होंने बच्चे द्वारा गाए गए गीत ‘जन्मभूमि भारत' को महंगाई पर कटाक्ष वाले गाने ‘महंगाई डायन खाए जात है'' से बदल दिया था।
- अहमदाबाद। केंद्र द्वारा गेहूं के निर्यात पर अचानक प्रतिबंध की घोषणा के बाद गुजरात के कांडला में दीनदयाल बंदरगाह के बाहर खाद्यान्न से लदे कम से कम 4,000 ट्रक फंसे पड़े हैं। इन ट्रकों को गेहूं के पोत पर लदान के लिए अधिकारियों की मंजूरी का इंतजार है। बंदरगाह और उद्योग के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) में शनिवार, रविवार और सोमवार को तीन दिन की छुट्टी के कारण 13 मई को अधिसूचित प्रतिबंध के बाद लदान के लिए अतिरिक्त अनुमति की प्रतीक्षा में चार पोत बंदरगाह पर खड़े हैं। कच्छ जिले के दीनदयाल बंदरगाह से गेहूं मुख्य रूप से अफ्रीकी देशों, बांग्लादेश, दक्षिण कोरिया और यमन भेजा जाता है। स्थानीय गांधीधाम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष तेजा कंगड़ ने कहा, ‘‘मध्य प्रदेश, पंजाब, महाराष्ट्र और कुछ अन्य राज्यों से गेहूं ले जाने वाले लगभग 4,000 ट्रक पिछले तीन से चार दिन से कांडला बंदरगाह के बाहर खड़े हैं।'' उन्होंने कहा कि डीजीएफटी में - तीन दिन की छुट्टी ने समस्या को और बढ़ा दिया है जिसके कारण गेहूं निर्यात करने के लिए बंदरगाह पर खड़े चार मालवाहक जहाजों को निर्यात प्रतिबंध अधिसूचना के बाद सीमा शुल्क मंजूरी के लिए डीजीएफटी से अतिरिक्त अनुमति की प्रतीक्षा में छोड़ दिया गया है। कंगड़ और दीनदयाल बंदरगाह प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा कि इस बीच बंदरगाह और स्थानीय प्रशासन और गांधीधाम उद्योग निकाय ने इन फंसे हुए ट्रकों के लगभग 7,000 से 8,000 ड्राइवरों और सफाईकर्मियों के लिए भोजन की व्यवस्था की है। कंगड़ ने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि कांडला बंदरगाह के गोदामों, परिसरों और ट्रकों और जहाजों पर करीब 20-25 लाख टन गेहूं पड़ा है।'' दीनदयाल बंदरगाह प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि स्थिति को सामान्य करने के प्रयास किए जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि बंदरगाह पर लगे चार जहाजों में से एक, जिसे ‘माना' कहा जाता है, को मंगलवार को शेष 17,160 टन गेहूं लदान और मिस्र में अपने गंतव्य के लिए रवाना होने की अनुमति दी गई। दीनदयाल बंदरगाह प्रशासन के प्रवक्ता ओम प्रकाश ददलानी ने कहा कि तीन अन्य पोत अब भी शेष गेहूं का लदान करने और अपने-अपने गंतव्यों के लिए रवाना होने के लिए अधिकारियों से मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘शेष तीन जहाजों के लिए मंजूरी की प्रक्रिया चल रही है और इसे समय पर पूरा कर लिया जाएगा।'' ददलानी ने कहा कि चार में से तीन जहाजों को 15 मई को रवाना होना था, लेकिन गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध के कारण देरी हुई है। उन्होंने कहा, ‘‘डीजीएफटी द्वारा मंजूरी दिये जाने के साथ ट्रकों ने बंदरगाह की ओर बढ़ना शुरू कर दिया है और स्थिति सामान्य होने लगी है।
- ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में ‘‘हिमालयन बर्ड काउंट'' के दौरान पक्षियों की कम से कम 70 विभिन्न प्रजातियों की गणना की गई। पश्चिमी लद्दाख से लेकर पूर्वी अरुणाचल प्रदेश तक यह ‘‘हिमालयन बर्ड काउंट'' (एचबीसी) का पहला संस्करण था। इसका उद्देश्य पक्षियों की विविध प्रजातियों के बारे में अध्ययन करना और हिमालय के खतरे वाले आवासों की ओर ध्यान आकर्षित करना था। इस कार्यक्रम का आयोजन बर्ड काउंट इंडिया, बर्ड कंजर्वेशन नेपाल और भूटान स्थित रॉयल सोसाइटी फॉर प्रोटेक्शन ऑफ नेचर द्वारा किया गया। अरुणाचल प्रदेश बर्डिंग क्लब ने भी हिमालयी राज्यों के बाकी हिस्सों के साथ इसमें भाग लिया, जिसका आयोजन सुबनसिरी जिले के जीरो में अपतानी यूथ एसोसिएशन, एुनगुनु जीरो और जीरो बर्डिंग क्लब के सहयोग से किया गया था। जिले के वन अधिकारियों ने सोमवार को कहा ''हिमालयन बर्ड काउंट 14 मई को शीतकालीन प्रवासी जलपक्षी के घर सुरम्य सीखे झील में शुरू हुआ और 15 मई को टेल वन्यजीव अभयारण्य में समाप्त हुआ।'' लगातार बारिश के बावजूद, स्थानीय निवासियों बामिन चाडा और मिलो ताको के नेतृत्व में टीमों ने सिखे झील और टेल वन्यजीव अभयारण्य में पक्षियों की 70 विभिन्न प्रजातियों की गणना की। अधिकारियों ने कहा कि इस आयोजन को हापोली वन प्रभाग और राज्य सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का सहयोग प्राप्त था अरुणाचल प्रदेश में पक्षियों की 70 प्रजातियों की गणना हुई।
- नयी दिल्ली। 'ड्रोन पायलट प्रशिक्षण पाठ्यक्रम' का शुल्क अगले तीन-चार महीनों में कम हो जाएगा। नागर उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इस पाठ्यक्रम की संचालित करने वाले संस्थानों की संख्या बढ़ने जा रही है, जिससे प्रशिक्षण शुल्क में कमी आएगी। एक किसान ने वीडियो क्रॉन्फ्रेंस के जरिए सिंधिया के साथ बातचीत के दौरान 'ड्रोन पायलट प्रशिक्षण पाठ्यक्रम' के लिए 'उच्च शुल्क' का मुद्दा उठाया था। सिंधिया ने कहा कि बीते पांच महीनों में विमानन नियामक डीजीसीए ने ड्रोन पायलटों के प्रशिक्षण के लिए 23 संस्थानों को मान्यता दी है। मंत्री ने मोबाइल फोन की कीमत का उदाहरण दिया और बताया कि कैसे भारत में पिछले कुछ वर्षों में यह सस्ता हुआ है। मंत्री ने कहा, "जैसे-जैसे स्कूलों की संख्या बढ़ेगी, ड्रोन पायलटों के प्रशिक्षण की लागत भी कम होगी। अगले तीन से चार महीनों के अंदर आप उस क्रांति को भी देखेंगे, क्योंकि हम ऐसे स्कूलों की संख्या बढ़ाते रहेंगे।" सिंधिया ने कहा कि देश को निश्चित रूप से अधिक ड्रोन पायलटों की जरूरत है और यही कारण है कि उनकी प्रमाणन प्रक्रिया पूरी तरह से विकेंद्रीकृत हो गई है। उन्होंने कहा, "अब केवल डीजीसीए ही ड्रोन स्कूलों को प्रमाणित करेगा, और संबंधित ड्रोन स्कूल पायलटों को प्रमाण पत्र देंगे।
- शहडोल । मध्यप्रदेश के शहडोल में एक चोर का पीछा करने के दौरान 54 वर्षीय स्कूली शिक्षक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। शासकीय रेलवे पुलिस के सहायक उप निरीक्षक जेठू सिंह ने बताया कि घटना देर रात शहडोल रेलवे स्टेशन पर हुई और मृतक की पहचान सागर में एक निजी स्कूल में शिक्षक मनोज नेमा के रुप में हुई है। सिंह ने बताया कि मनोज रविवार रात दुर्ग-अजमेर ट्रेन से भिलाई से सागर के लिए जा रहे थे तभी ट्रेन में एक अज्ञात व्यक्ति ने किसी को फोन करने के लिए उनसे उनका मोबाइल फोन लिया। उनके अनुसार जब शहडोल स्टेशन पर रुकने के लिए ट्रेन की गति धीमी हुई तो अचानक आरोपी फोन लेकर भागने लगा। उन्होंने कहा कि मनोज ने उसका पीछा करना शुरु किया लेकिन भागने के दौरान वह फिसल कर पटरी पर गिर गए और ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गयी। अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने बाद में शहडोल के खीरी गांव के निवासी राजेंद्र सिंह को मोबाइल फोन चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से मोबाइल फोन बरामद कर लिया। उन्होंने कहा कि पुलिस मामला दर्ज कर आगे जांच कर रही है। (प्रतीकात्मक फोटो)
- उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार को एक डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 अन्य घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त बस जयपुर से बिहार जा रही थी और उसमें लगभग 85 यात्री सवार थे।अधिकारियों ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि हादसे में घायल 25 लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से 22 को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बांगरमऊ के उपजिलाधिकारी अंकित शुक्ला के अनुसार, डबल डेकर बस मंगलवार सुबह लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर सिरधरपुर गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। उन्होंने बताया कि बस में बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों समेत लगभग 80 से 85 यात्री सवार थे। इनमें से 55 यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं और प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें घर जाने की सलाह दी है। शुक्ला के मुताबिक, मामूली रूप से चोटिल 55 यात्रियों को खाना खिलाने के बाद अलग-अलग वाहनों के जरिये उनके गंतव्य स्थान की ओर रवाना कर दिया गया है। जिलाधिकारी रवींद्र कुमार और पुलिस अधीक्षक ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को घायलों को समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। पुलिस के मुताबिक, हादसे में मारे गए तीनों यात्रियों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं ।
- छिंदवाड़ा (मध्य प्रदेश)। जिले में एक विवाह समारोह में संदिग्ध खाद्य विषाक्तता के कारण दो नाबालिग लड़कियों की मौत हो गयी जबकि 15 अन्य लोग बीमार हो गए। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पांढुर्ना सदर अस्पताल के डॉ विनीत श्रीवास्तव ने बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 90 किलोमीटर दूर स्थित कोडिया गांव में सोमवार की रात शादी समारोह में कुछ लोगों को खाना खाने के बाद उल्टी और दस्त की परेशानी होने लगी। उन्होंने बताया कि दो नाबालिग लड़कियों पलक (08) और अक्षरा (11) की उपचार के दौरान मौत हो गयी जबकि बीमार हुए अन्य 15 लोगों में से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। अधिकारी ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है।



















.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)


.jpg)