- Home
- देश
- तिरुवनंतपुरम। वरिष्ठ पत्रकार ई सोमनाथ का शुक्रवार को यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। उनके पारिवार के सदस्यों ने यह जानकारी दी। सोमनाथ 58 वर्ष के थे। राजनीतिक और पर्यावरण विषयों पर गहरी पकड़ रखने वाले पत्रकार सोमनाथ का यहां एक निजी अस्पताल में मस्तिष्काघात का इलाज चल रहा था। राजनीतिक और विधानसभा रिपोर्टिंग में अनुभवी सोमनाथ पिछले साल क्षेत्रीय अखबार ‘मलयाला मनोरमा’ से सेवानिवृत्त हुए। सोमनाथ के परिवार में पत्नी राधा और पुत्री देवकी हैं।सोमनाथ ने 30 से अधिक वर्षों तक केरल विधानसभा की कार्यवाही की खबरें लिखीं और उनके कॉलम ‘‘नादुथलम’’ को विधानसभा की कार्यवाही, विधायकों और राजनीतिक दलों से जुड़े विषयों पर तीखी टिप्पणी के लिए जाना जाता था। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, नेता प्रतिपक्ष वी डी सतीसन, विधानसभा अध्यक्ष एम बी राजेश और पूर्व नेता प्रतिपक्ष रमेश चेन्नीथला सहित अन्य नेताओं ने अनुभवी पत्रकार के निधन पर शोक व्यक्त किया। विजयन ने कहा, ‘‘सोमनाथ दो दशकों से अधिक समय तक राजधानी में बतौर पत्रकार सक्रिय रहे। वह एक प्रख्यात पत्रकार थे, जिन्होंने विधानसभा रिपोर्टिंग और अपने साप्ताहिक कॉलम में उत्कृष्ट लेखन किया ।’’ राजेश ने कहा कि विधानसभा की कार्यवाही पर सोमनाथ का विश्लेषण बहुत उल्लेखनीय था। चेन्नीथला ने कहा कि सोमनाथ ने हमेशा पत्रकारिता की गरिमा को कायम रखा।
- जयपुर। राजस्थान के अनेक इलाकों में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है जहां बीती रात करौली में न्यूनतम तापमान 0.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस दौरान राज्य के अनेक हिस्सों में रात का तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। मौसम विभाग के अनुसार बीते चौबीस घंटे में न्यूनतम तापमान चित्तौड़गढ़ में 0.4 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 1.4 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा व सीकर में 1.8 डिग्री सेल्सियस, संगरिया में 2.3 डिग्री सेल्सियस, चुरू व अंता में 3.1 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 3.4 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 3.6 डिग्री सेल्सियस और नागौर में 4.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।राजधानी जयपुर में बीती रात न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस रहा।राज्य के अनेक इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और कई इलाके धुंध की चपेट में हैं। मौसम विभाग का कहना है कि राज्य के झुंझुनू, चुरू व भीलवाड़ा जिलों में अनेक जगह शीतलहर का असर आगामी 24 घंटे भी बना रह सकता है।
- श्रीनगर। कश्मीर घाटी में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से नीचे पहुंच जाने से ठंड और बढ़ गयी। पर्यटन स्थल गुलमर्ग और पहलगाम भीषण सर्दी की चपेट में हैं। अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 3.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। यह पिछली रात के न्यूनतम तापमान से 1.3 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा।गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 10.4 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा, जबकि इससे पहली रात यह शून्य से 10.0डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया था।अधिकारियों के अनुसार वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिए आधार शिविर पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 11.8 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा। इससे पिछली रात पहलगाम का तापमान शून्य से 10.9 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया था।उन्होंने बताया कि काजीगुंड का न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे चार डिग्री सेल्सियस जबकि दक्षिण कश्मीर के समीपवर्ती कोकेरनाग में पारा शून्य के नीचे 4.9 डिग्री सेल्सियस तक लुढक गया। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में पारा शून्य के नीचे 4.6 तक चला गया।रात में आसमान साफ रहा और दिन में घाटी में भीषण सर्दी के बीच धूप भी खिली। कश्मीर घाटी फिलहाल 40 दिनों की भीषण सर्दी के दौर से गुजर रही है जिसे ‘चिल्लाई कलां के नाम से जाना जाता है। पिछले साल 21 दिसंबर को यह शुरू हुआ था। यह एक ऐसा दौर होता है जब तापमान काफी गिर जाने से यहां प्रसिद्ध डल झील समेत जलाशयों एवं जलापूर्ति पाइपों में पानी बर्फ बन जाता है।
- ग्वालियर (मध्य प्रदेश)। केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि राजस्थान के रणथंभौर से मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व तक वन्यजीव गलियारा बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इससे इन इलाकों में पर्यटन व विकास गतिविधियां बढ़ेंगी। प्रस्तावित गलियारे में मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में कुनो-पालपुर वन्यजीव अभयारण्य, शिवपुरी जिले का माधव राष्ट्रीय उद्यान और पन्ना जिले का पन्ना टाइगर रिजर्व शामिल होंगे। सिंधिया ने बृहस्पतिवार को यहां पत्रकारों से कहा कि कोरोना वायरस के कारण दक्षिण अफ्रीका से चीतों को कुनो-पालपुर अभयारण्य में स्थानांतरित करने के लिए मार्च से लगभग चार सप्ताह की देरी होगी। उन्होंने कहा, ‘‘रणथंभौर (राष्ट्रीय उद्यान), कुनो-पालपुर (श्योपुर जिला), माधव राष्ट्रीय उद्यान (शिवपुरी जिला) और पन्ना टाइगर रिजर्व को जोड़ने वाला एक वन्यजीव गलियारा बनाने की योजना है। इससे राजस्थान, मध्य प्रदेश और बुंदेलखंड क्षेत्र का आर्थिक और पर्यटन का विकास होगा।'' दक्षिण अफ्रीका से चीतों को लाने में देरी का जिक्र करते हुए भाजपा के राज्यसभा सदस्य ने कहा कि इस मुद्दे पर केंद्रीय पर्यावरण और वन मंत्री के साथ चर्चा हो गई है। सिंधिया ने कहा, ‘‘पहले, वे (चीता) मार्च में (कुनो-पालपुर) आने वाले थे लेकिन अब लगभग चार सप्ताह की देरी होगी। कोरोना वायरस के कारण कार्यक्रम में देरी हुई है।'' केंद्रीय मंत्री ने ग्वालियर संभाग और जिला स्तर के अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक की भी अध्यक्षता की। सिंधिया ने कहा कि विस्तृत और तेज टीकाकरण के कारण कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप का प्रभाव अब तक सीमित है। उन्होंने लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने अधिकारियों से 15-18 वर्ष आयु वर्ग के शत प्रतिशत टीकाकरण और वरिष्ठ नागरिकों (60 साल से ज्यादा आयु के) का समय पर टीकाकरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
- जयपुर। राजस्थान में अब तक 3 लाख 14 हजार से अधिक ड्राइविंग लाइसेंसधारकों ने अंगदान करने की घोषणा की है। राजस्थान के परिवहन व सड़क सुरक्षा आयुक्त महेंद्र सोनी ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी और कहा कि संभवतः यह आंकड़ा पूरे देश में सबसे अधिक है। सोनी ने बताया कि परिवहन एवं सडक सुरक्षा विभाग द्वारा अंगदान की मुहिम चलाकर एक प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विभिन्न माध्यमों के जरिये आमजन को अंगदान की सहमति देने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भारत में अंग नहीं मिलने के कारण प्रति वर्ष 5 लाख से अधिक व्यक्तियों की असामयिक मृत्यु हो जाती है। उन्होंने बताया कि ड्राइविंग लाइसेंस के जरिये अंगदान की घोषणा कराने की पहल को लगातार समर्थन मिल रहा है और अब इस मुहिम को धरातल पर उतारने और आगे बढ़ाने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा संचालित स्टेट ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन (सोटो) भी शामिल हो गया है।
- कोझिकोड (केरल)। कोझिकोड के वेल्लीमदुकुन्नू में केरल सरकार के नियंत्रण वाले एक बालिका गृह से छह लड़कियां लापता हो गईं और उनमें से एक बेंगलुरु में मिल गई है। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पुलिस की एक टीम बुधवार शाम लापता हुई अन्य लड़कियों का पता लगाने के लिए बेंगलुरु रवाना होगी। मामले की जांच कर रही चेवायूर पुलिस ने कहा कि छह लड़कियों में से एक का बेंगलुरु में मादीवाला के एक होटल में पता लगाया गया। बालिका गृह के अधिकारियों ने दो बहनों सहित अन्य लड़कियों के लापता होने की सूचना दी थी, जिसके बाद से पुलिस मामले की बारीकी से निगरानी कर रही है। चेवायूर थाने के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘एक टीम अन्य पांच लड़कियों का पता लगाने के लिए बेंगलुरु जाने वाली है।'' खबरों के आधार पर राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने एक मामला दर्ज किया है। पुलिस को आशंका है कि लड़कियां बाहरी लोगों के सहयोग से भाग निकलीं और बुधवार रात ट्रेन या बस से बेंगलुरु पहुंचीं। पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि लड़कियां बाहरी लोगों की मदद से सीढ़ी लगाकर बालिका गृह से भाग निकलीं।
- नयी दिल्ली। अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण कार्य का तीसरा चरण शुरू हो गया है और इसके मई तक पूरा हो जाने की संभावना है। मंदिर के ट्रस्ट ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। ट्रस्ट ने एक बयान में कहा, "मंदिर का निर्माण कार्य तय योजना के अनुसार आगे बढ़ रहा है और दिसंबर 2023 तक भक्तों को भगवान श्रीराम के दर्शन का अवसर मिल सकेगा।" मंदिर के निर्माण कार्य के पहले दो चरणों में, नींव आदि तैयार किए गए थे। ट्रस्ट ने कहा कि तीसरा चरण शुरू हो गया है जिसमें ‘प्लिंथ' (चबूतरे)का निर्माण भी शामिल है। बयान के अनुसार मंदिर की मजबूती को ध्यान में रखते हुए दक्षिण भारत के सबसे मजबूत प्राकृतिक ग्रेनाइट पत्थर का इस्तेमाल करने का निर्णय लिया गया है। ग्रेनाइट पत्थर के साथ ‘प्लिंथ' का निर्माण कार्य 24 जनवरी को शुरू हो गया। इस प्रकार तीसरे चरण का निर्माण कार्य औपचारिक रूप से शुरू हो गया है। मंदिर भवन के लिए आधार का काम करने वाले चबूतरे पर मंदिर के मुख्य ढांचे का निर्माण किया जाएगा। ‘प्लिंथ' के निर्माण में 5 फुट, 2.5 फुट व 3 फुट आकार के करीब 17,000 ग्रेनाइट पत्थरों का उपयोग किया जाएगा। हर ऐसे पत्थर का वजन करीब 2.50 टन है। ग्रेनाइट पत्थर लगाने का काम मई तक पूरा हो जाने की संभावना है। ‘प्लिंथ' का काम पूरा होने के बाद मंदिर के मुख्य ढांचे का वास्तविक निर्माण शुरू होगा। लार्सन एंड टुब्रो कंपनी मंदिर का निर्माण कार्य कर रहा है और टाटा कंसल्टिंग इंजीनियर्स इस कार्य में उसकी मदद कर रही है। उच्चतम न्यायालय के नौ नवंबर, 2019 के फैसले के बाद, राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को फरवरी 2020 में मंदिर निर्माण का कार्यभार दिया गया था।
- नयी दिल्ली। केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) ने सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैंकों और बीमा कंपनियों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि वे तीन करोड़ रुपये या इससे अधिक की धोखाधड़ी के सभी मामलों में इसके सलाहकार बोर्ड से सिफारिशें मांगें। सीवीसी ने कहा कि किसी भी अभियोजन स्वीकृति मामले में सलाह के लिए आयोग से संपर्क करते समय, मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) को यह उल्लेख करना चाहिए कि क्या मामला दी गई सिफारिशों के विवरण के अलावा संदर्भ की तारीख के साथ सलाहकार बोर्ड को संदर्भित करने के योग्य है या नहीं? आयोग ने 21 जनवरी को सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और बीमा कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों और सीवीओ को इस संबंध में एक आदेश जारी किया था। सीवीओ भ्रष्टाचार के मामलों से निपटने के लिए सीवीसी की विस्तारित ‘शाखा' के रूप में कार्य करता है।सीवीसी ने गत छह जनवरी को ‘बैंकिंग और वित्तीय धोखाधड़ी के लिए सलाहकार बोर्ड' (एबीबीएफएफ) के दायरे का विस्तार किया था, जो सभी स्तर पर अधिकारियों की भूमिका की जांच के अलावा तीन करोड़ रुपये या इससे अधिक के सभी बैंक धोखाधड़ी मामलों की प्रथम स्तरीय जांच करता है। इससे पहले, संबंधित सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थानों द्वारा केंद्रीय जांच ब्यूरो जैसी जांच एजेंसियों को सिफारिशें किये जाने या संदर्भ दिए जाने से पहले 50 करोड़ रुपये और उससे अधिक की बैंकिंग और वित्तीय धोखाधड़ी के संबंध में बोर्ड से परामर्श करना आवश्यक था। आयोग ने अपने छह जनवरी के आदेश में कहा था कि सलाहकार बोर्ड समय-समय पर वित्तीय प्रणाली में धोखाधड़ी का विश्लेषण कर सकता है और भारतीय रिजर्व बैंक और सीवीसी को धोखाधड़ी से संबंधित किसी भी नीति निर्माण के लिए सुझाव दे सकता है ।
- नयी दिल्ली। कृषि मंत्रालय ने मार्च-मई, 2022 की अवधि के दौरान धान को छोड़कर जायद (गर्मी) की फसल रकबा 52.72 लाख हेक्टेयर रहने का अनुमान लगाया है। इसमें अधिकतम रकबा गुजरात और पश्चिम बंगाल का होगा। जायद फसल, जिसे ग्रीष्मकाल भी कहा जाता है, मार्च-मई के बीच बोई जाती है, जो रबी (सर्दियों) की फसल कटाई और खरीफ (मानसून) की बुवाई के बीच की अवधि में होती है। एक वर्चुअल राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि गर्मियों की फसलें न केवल अतिरिक्त आय प्रदान करती हैं, बल्कि किसानों के लिए रबी और खरीफ के बीच रोजगार के अवसर भी पैदा करती हैं, जिससे फसल की गहनता में वृद्धि होती है। उन्होंने कहा कि सरकार ने दलहन, मोटे अनाज, पोषक तत्व और तिलहन जैसी ग्रीष्मकालीन फसलों की खेती के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से नई पहल की है। एक सरकारी बयान में तोमर के हवाले से कहा गया, ‘‘हालांकि गर्मी के मौसम में आधे से अधिक फसलें दलहन, तिलहन और पोषक तत्वों की होती है, लेकिन सिंचाई के स्रोत वाले किसान गर्मी के मौसम में चावल और सब्जियां उगा रहे हैं।'' उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि चावल सहित जायद फसलों की खेती का रकबा 2017-18 में 29.71 लाख हेक्टेयर से 2.7 गुना बढ़कर 2020-21 में 80.46 लाख हेक्टेयर हो गया है। इस वर्ष जायद सत्र के दौरान कुल 52.2 लाख हेक्टेयर में से गुजरात में अधिकतम 8.27 लाख हेक्टेयर, पश्चिम बंगाल में 6.53 लाख हेक्टेयर, उत्तर प्रदेश में 6.18 लाख हेक्टेयर, बिहार में 6.08 लाख हेक्टेयर, मध्य प्रदेश में 5.62 लाख हेक्टेयर और ओडिशा में 4.41 लाख हेक्टेयर में खेती की जानी है। जायद सत्र के दौरान 21.05 लाख हेक्टेयर में दलहन, 13.78 लाख हेक्टेयर में तिलहन और 17.89 लाख हेक्टेयर में मोटे/पोषक तत्वों की खेती की जाएगी। सम्मेलन में मंत्री ने फसलों के उत्पादन और उत्पादकता बढ़ाने की दृष्टि से नवीन तकनीकों को अपनाने की सुविधा के लिए पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता तिलहन और दालों का उत्पादन बढ़ाना है जिनका भारी मात्रा में आयात करने की आवश्यकता होती है। कृषि अनुसंधान निकाय आईसीएआर द्वारा विकसित नई किस्मों पर तोमर ने कहा कि राज्यों को गर्मियों की फसलों के बेहतर उत्पादन के लिए नई किस्मों के बीजों का उपयोग करना चाहिए। मंत्री ने राज्यों को अपनी उर्वरक जरूरतों के लिए पहले से योजना बनाने और केंद्र को अनुमान प्रदान करने के लिए भी कहा ताकि उर्वरक विभाग इसे समय पर उपलब्ध करा सके। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि राज्यों को एनपीके उर्वरकों और तरल यूरिया का उपयोग बढ़ाना चाहिए और डाय-अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) उर्वरकों पर निर्भरता कम करनी चाहिए। सम्मेलन के दौरान, भारतीय बीज प्रमाणन पर एक कार्य पुस्तिका का विमोचन किया गया।
- नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को राजधानी दिल्ली के करियप्पा ग्राउंड में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की रैली को संबोधित करेंगे। यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय ने बृहस्पतिवार को दी।पीएमओ ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जनवरी को दोपहर 12 बजे दिल्ली के करियप्पा ग्राउंड में एनसीसी की पीएम रैली को संबोधित करेंगे।'' देश के 17 प्रदेश महानिदेशालयों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से 380 लड़कियों एवं 500 सहायक स्टाफ सदस्यों समेत लगभग 1000 कैडेट्स करियप्पा ग्राउंड स्थित एनसीसी कैम्प में भाग ले रहे हैं। इसका समापन शुक्रवार को रैली के साथ होगा। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण और मार्च पास्ट की समीक्षा करेंगे।
- पालघर । महाराष्ट्र के पालघर जिले में चिंचनी समुद्र तट पर एक कार ने भोजनालय को टक्कर मार दी। घटना में एक महिला की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना बुधवार देर शाम को हुई, जिसके बाद कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने बताया, ‘‘26 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश होने के कारण, शाम को बड़ी संख्या में लोग तारापुर में चिंचनी समुद्र तट पर जमा हुए थे। हालांकि, भीड़ होने के बावजूद एक कार समुद्र तट पर आ गई और स्कूटर सवार को बचाने की कोशिश करते समय चालक ने कार पर से नियंत्रण खो दिया और कार ने भोजनालय को टक्कर मार दी। भोजनालय में खाना खा रही महिला की मौके पर ही मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए।'' पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद समुद्र तट पर मौजूद कई लोगों ने न केवल कार की विंडस्क्रीन तोड़ दी, बल्कि खाने के कुछ स्टाल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया और कुर्सियों को फेंक दिया। करीब एक घंटे तक हंगामा चलता रहा। सूचना मिलते ही वनगांव थाने के कर्मी स्थिति पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंचे। भीड़ के हंगामे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। अधिकारी ने बताया कि वनगांव थाने में कार चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया है और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए पालघर के सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया है।
- नयी दिल्ली।आयकर विभाग ने बृहस्पतिवार को कहा कि इस वित्त वर्ष में अब तक उसने 1.79 करोड़ करदाताओं को 1.62 लाख करोड़ रुपये से अधिक के रिफंड जारी किए हैं। इसमें आकलन वर्ष 2020-21 के 1.41 करोड़ रिफंड शामिल हैं, जो 27,111.40 करोड़ रुपये के हैं।आयकर विभाग ने ट्वीट किया, ‘‘केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक अप्रैल 2021 से 24 जनवरी 2022 के बीच 1.79 करोड़ से अधिक मतदाताओं को 1,62,448 करोड़ रुपये से अधिक के रिफंड जारी किए हैं।
- नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 73वें गणतंत्र दिवस पर शुभकामनाओं के लिए बृहस्पतिवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों का आभार जताया और कहा कि वह फ्रांस के साथ भारत के सामरिक संबंधों को प्रगाढ़ बनाने को उत्सुक हैं और एक खुले व शांतिपूर्ण हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए संयुक्त रूप से काम करने को तत्पर हैं। मैक्रों ने 26 जनवरी को भारत के 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर देशवासियों को बधाई देते हुए हिंदी में ट्वीट किया, ‘‘हमारी हिंद-प्रशांत महत्वाकांक्षा और साझा परियोजनाएं जारी हैं और जारी रहेंगी!'' प्रधानमंत्री मोदी ने फ्रेंच भाषा में ट्वीट कर शुभकामनाओं के लिए मैक्रों का आभार जताया।उन्होंने कहा, ‘‘शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद मेरे मित्र इमैनुअल मैक्रों। हमारी विशिष्ट और बहुआयामी सामरिक साझेदारी को और प्रगाढ़ करने के लिए मैं उत्सुक हूं। साथ ही एक खुले और शांतिपूर्ण हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए मैं आपके साथ मिलकर काम करना चाहूंगा। भारत-फ्रांस दोस्ती अमर रहे।
- नोएडा (उप्र) ।थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में स्थित दो दुकानों का ताला तोड़कर अज्ञात बदमाशों ने लाखों रुपए की कीमत का सामान चोरी कर लिया। वहीं, थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के निठारी गांव में स्थित एक दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपए का सामान चोरी कर लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि छलेरा गांव में हार्डवेयर की दुकान चलाने वाले संदीप चौहान ने बुधवार रात को थाना सेक्टर 39 में रिपोर्ट दर्ज कराई कि अज्ञात चोरों ने उनकी दुकान का ताला तोड़कर वहां रखे लाखों रुपए की कीमत के पीतल के नल, ताले व अन्य कीमती सामान चोरी कर लिए। थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के ही खजूर कॉलोनी में मोबाइल फोन की दुकान चलाने वाले महावीर पुत्र राधेश्याम ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात चोरों ने उनकी दुकान का ताला तोड़कर वहां रखे कीमती मोबाइल फोन तथा नकदी आदि चोरी कर लिए हैं। प्रवक्ता ने बताया कि एक अन्य मामले में थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के निठारी गांव में रहने वाले अमित कुमार ने थाना सेक्टर 20 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने 10 हजार रुपए की नकदी, लैपटॉप, मॉनिटर, प्रिंटर आदि चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि सभी मामलों में घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। वहीं, पुलिस ने बुधवार रात को गश्त के दौरान तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। इनके पास से पुलिस ने एक दुकान से चोरी किया हुआ सामान बरामद किया है। थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार रात को गश्त पर निकली पुलिस ने एक सूचना के आधार पर तीन चोरों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने दो देसी तमंचा, कारतूस, निठारी गांव में रहने वाले एक व्यक्ति की दुकान का ताला तोड़कर चोरी किया हुआ प्रिंटर, कैमरा, टी-शर्ट, लैमिनेशन मशीन, सहित भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने चोरी की कई वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।
- नयी दिल्ली।देश भर से 180 कलाकृतियां इस बार सेंटर ऑफ इंटरनेशनल मॉडर्न आर्ट (सीमा) अवार्ड्स के लिए स्पर्धा में हैं, जिसका उद्देश्य भारत में वास्तविक दृश्य कला प्रतिभा की खोज, प्रचार और पोषण करना है। सेंटर ऑफ इंटरनेशनल मॉडर्न आर्ट (सीमा), आर्ट एंड हेरिटेज फाउंडेशन के सहयोग से पांच फरवरी को कोलकाता के ताज बंगाल में एक कार्यक्रम में पुरस्कारों के चौथे संस्करण की घोषणा करेगा। वर्ष 2014-2015 में शुरू किया गया सीमा अवार्ड्स दृश्य कला में उत्कृष्टता को चिह्नित और सम्मानित करता है। सीमा की निदेशक राखी सरकार ने कहा, ‘‘सीमा अवार्ड्स देने का विचार देश भर के कलाकारों को एक निष्पक्ष, खुला और सुलभ मंच प्रदान करना है क्योंकि नयी आवाजों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर हासिल करना असंभव नहीं तो मुश्किल जरूर होता है। सीमा अवार्ड्स का प्रत्येक संस्करण लगभग 200 कलाकारों को भारतीय कला जगत की नामचीन हस्तियों से मिलने और उनके सामने अपनी कृतियों को प्रस्तुत करने का मौका देता है।'' सीमा अवार्ड्स के विजेता को पांच लाख रुपये, एक ट्रॉफी प्रदान की जाती है। पहले और दूसरे स्थान पर रहने वाले को ट्रॉफी के साथ क्रमश: तीन लाख और दो लाख रुपये दिए जाते हैं। इसके अतिरिक्त, एक लाख रुपये के दो विशेष जूरी पुरस्कार और 50,000 रुपये के दो विशेष उल्लेखनीय पुरस्कार और 25,000 रुपये के चार प्रतिभा पुरस्कार और 20,000 रुपये का एक निदेशक पुरस्कार है। कलाकृतियों का चयन दो-स्तरीय चयन मंडल के माध्यम से किया जाता है। इसमें प्रारंभिक चयन और अंतिम चयन मंडल शामिल होते हैं। इस वर्ष के पुरस्कारों के साथ सीमा अवार्ड्स शो होगा, जहां प्रारंभिक चयन मंडल द्वारा चुनी गई कलाकृतियां एक महीने के लिए प्रदर्शित होंगी। इस वर्ष पूरे संग्रह को कोलकाता में दो स्थानों सीमा गैलरी और जीईएम सिनेमा में पांच से 27 फरवरी तक प्रदर्शित किया जाएगा।
- बक्सर।बिहार के बक्सर जिले के मुरार थाना क्षेत्र के अमसारी गांव में संदिग्ध हालत में पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य अस्पताल में उपचाराधीन हैं । पुलिस ने इसकी जानकारी दी । जिलाधिकारी अमन समीर ने बृहस्पतिवार को बताया कि प्रथम दृष्टया यह बात सामने आयी है कि इस हादसे में जो लोग हताहत हुए हैं उन्हें सफेद रंग का रसायन सेवन करने के लिए दिया गया था। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह के साथ हादसा स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से जो डिब्बे बरामद हुए है, उनके किसी प्रकार के अवशेष बरामद नहीं हुए हैं फिर भी उसे विश्लेषण के लिए भेजा जाएगा । उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान आनंद कुमार सिंह (28), मिंकू सिंह (35), भिरूग सिंह (48), शिव मोहन यादव (55) एवं सुखु मुसहर (52) शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में बीमार पडे़ दो अन्य उपचाराधीन हैं ।
- मुंबई। विख्यात गायिका लता मंगेशकर की हालत में सुधार हो रहा है लेकिन अब भी वह आईसीयू में हैं। उनके परिवार ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। मंगेशकर (92) की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी जिसके बाद उन्हें आठ जनवरी को दक्षिण मुंबई स्थित ब्रीच कैंडी अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती किया गया था। उनके परिवार की ओर से साझा की गई ताजा जानकारी के अनुसार, मंगेशकर की हालत में सुधार देखा जा रहा है लेकिन उन्हें आईसीयू में रखा जाएगा। परिवार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, “डॉक्टर के अनुसार लता दीदी का मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के आईसीयू में उपचार जारी रहेगा। आज सुबह उनकी चिकित्सकीय वायु नली हटाकर (एक्सटूबेशन) देखा गया। अभी उनकी हालत में सुधार देखा जा रहा है लेकिन वह डॉ प्रतीत समदानी के नेतृत्व वाले चिकित्सकों के दल की निगरानी में रहेंगी। हम आपकी प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के आभारी हैं।
- नयी दिल्ली। केंद्र सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि कुछ जगहों पर कोविड संक्रमण के मामले कम होने या उनमें कोई परिवर्तन नहीं होने के संकेत मिले है लेकिन इस प्रवृत्ति पर गौर करने की जरूरत है। सरकार ने कहा कि हालांकि देश के 400 जिलों में कोविड-19 की साप्ताहिक संक्रमण दर 10 प्रतिशत से ज्यादा है। सरकार ने कहा कि कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, गुजरात, आंध्र प्रदेश, राजस्थान में कोविड-19 के सर्वाधिक मामले आ रहे हैं। उसने कहा कि संक्रमण में वृद्धि को रोकने के लिए सतर्कता बरतने की जरूरत है। सरकार ने कहा कि साथ ही महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, ओडिशा, हरियाणा, पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के मामलों और संक्रमण दर में गिरावट आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘स्पष्ट रुझान हैं कि कोविड-19 के कुछ मामलों में ही ऑक्सीजन युक्त बिस्तरों या आईसीयू बिस्तरों की आवश्यकता हुई।'' उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा, कोविड-19 के उपचाराधीन मामलों और मौत के मामले पहले की लहरों की तुलना में वर्तमान लहर के दौरान बहुत कम हैं।'' कोविड-उपयुक्त व्यवहार बरतने में किसी भी तरह की ढिलाई के खिलाफ चेतावनी देते हुए, अग्रवाल ने कहा कि 400 जिलों में 10 प्रतिशत से अधिक साप्ताहिक कोविड संक्रमण दर की सूचना है, जबकि 141 जिलों में यह 26 जनवरी को समाप्त सप्ताह में पांच से 10 प्रतिशत के बीच थी। उन्होंने कहा कि दिसंबर में जीनोम अनुक्रमण में ओमीक्रोन स्वरूप के 1,292 मामले मिले और जनवरी में यह संख्या बढ़कर 9,672 हो गई। अग्रवाल ने कहा, ‘‘कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों के मामले में शीर्ष 10 राज्यों का देश में कुल उपचाराधीन मामलों में 77 प्रतिशत से अधिक का योगदान है। इनमें से 90 प्रतिशत से अधिक मरीज घर में पृथक-वास में हैं।'' उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में, भारत में कोविड संक्रमण की दूसरी और तीसरी लहर के दौरान प्रमुख आंकड़ों की तुलना प्रस्तुत की। इसमें बताया गया कि पिछले साल सात मई को दूसरी लहर के चरम पर होने पर 4,14,188 नए मामले सामने आए और 3,679 मौतें हुईं। उस दिन कम से कम 17,40,446 जांच की गई और पूर्ण टीकाकरण वाले लोगों का अनुपात लगभग तीन प्रतिशत था। इस साल 21 जनवरी को 3,47,254 नए मामले सामने आए और 435 मौतें हुईं। उस दिन कुल 19,35,912 जांच की गई और पूरी तरह से टीका लगाए गए लोगों का अनुपात लगभग 75 प्रतिशत था। उन्होंने कहा कि 11 राज्यों में 50,000 से अधिक उपचाराधीन मरीज हैं जबकि कर्नाटक, महाराष्ट्र और केरल में तीन लाख से अधिक मरीज हैं। टीकाकरण कवरेज के बारे में संवाददाता सम्मेलन में बताया गया कि भारत के 95 प्रतिशत वयस्कों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक दी गई है, जबकि 74 प्रतिशत को टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि देश में 97.03 लाख स्वास्थ्यकर्मियों, अग्रिम मोर्चे के कर्मियों और 60 वर्ष तथा उससे अधिक उम्र के लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की ‘एहतियाती' खुराक दी गई। उन्होंने कहा कि साथ ही, 15-18 वर्ष आयु वर्ग के 59 प्रतिशत किशोरों को अब तक कोविड टीके की पहली खुराक मिल चुकी है। मीडिया में आई उन खबरों के बारे में पूछे जाने पर कि क्या सभी के लिए तीसरी खुराक की जरूरत है, इस पर चर्चा हो रही है, अग्रवाल ने कहा कि ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई है। उन्होंने कहा, ‘‘जब भी कोई विज्ञान और साक्ष्य-आधारित चर्चा होगी हम आपके साथ तथ्यात्मक जानकारी साझा करेंगे। भारत में जिस भी टीके की शुरुआत की गई है, वह संबंधित तकनीकी समूह को सौंपे गए सबूतों पर आधारित है और इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए।'' उन खबरों पर कि केंद्र के दिशानिर्देशों के बावजूद, निजी प्रैक्टिस करने वाले कुछ चिकित्सकों द्वारा मोलनुपिरवीर दवा को अभी भी दिया जा रहा है, अग्रवाल ने कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण है कि प्रोटोकॉल को जमीनी स्तर पर लागू किया जाए। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास एक कार्यबल और एक संयुक्त निगरानी समूह है जिसमें तकनीकी विशेषज्ञ शामिल हैं। उनके अनुसार, दी जाने वाली दवाओं का विवरण प्रदान किया गया है और हम सभी से उनका पालन करने का अनुरोध करते हैं।'' यह पूछे जाने पर कि क्या कोविड संक्रमण की तीसरी लहर पहले ही चरम पर जा चुकी है, अग्रवाल ने कहा कि हालांकि देश के कुछ भौगोलिक क्षेत्रों में मामलों की संख्या एक हद तक कम हो गई है और कुछ क्षेत्रों में संक्रमण फैलने की दर भी कम हो गई है, ऐसे क्षेत्र भी हैं जहां संक्रमण फैला है और मामले बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि समग्र तस्वीर अभी सामने नहीं आई है।
- ग्वालियर। ग्वालियर के पुरानी छावनी कृष्णानगर में मकान की छत गिरने से मां-बेटी की मौत हो गई। वहीं भाई-बहन घायल हैं। पुलिस के अनुसार घटना सुबह 4 बजे की बताई जा रही है। ऊषा शाक्य (38 साल) और राधा शाक्य (21 साल) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। 13 साल की रिद्धिमा और भाई राहुल घायल हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया है।
- रोहतक। हरियाणा के रोहतक शहर में एक महिला घर में घुसकर 50 हजार की नकदी व लाखों के गहनों से भरे बैग लेकर फरार हो गई। घर में 4 दिन बाद शादी है और परिवार वाले इसकी तैयारियों में जुटे हुए थे। इस बीच, पहले से महिला आई और चाय पीने की कहकर घर की मालकिन को किचन में भेज दिया। इसके बाद कमरे से नकदी व गहनों से भरा बैग लेकर भाग गई। पीडि़त घर की मालकिन ने पुलिस चौकी अनाज मंडी में केस दर्ज कराकर महिला की तलाश करने की गुहार लगाई है।पुलिस ने बताया कि शहर में भिवानी चुंगी के पास रहने वाली सोमा ने बताया है कि 30 जनवरी को उनकी बेटी की शादी होने वाली है। इसके कामों में घर के सभी लोग व्यस्त थे कि इस बीच बुधवार शाम गली से गुजर रही महिला अचानक उनके घर में आ गई और एक कप चाय पिलाने की कहने लगी। इस बीच, उनकी बेटी आई और किसी काम के लिए पैसे मांगे तो उन्होंने उस महिला के सामने ही बेड पर रखे बैग से पैसे निकाल कर दिए। इसके बाद वह बेड पर ही बैग को छोड़कर महिला के लिए चाय बनाने चली गईं। चाय लेकर आईं तो वहां महिला नहीं थी और बैग भी नहीं था।पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता सोमा ने बताया कि जब उन्हें महिला कमरे में नहीं मिली तो उन्होंने बाहर निकल कर देखा। उस समय महिला अपने हाथ में बैग को लिए तेज कदमों से गली में जाते हुए दिखी। उन्होंने उसे आवाज लगाई, लेकिन उसने पीछे मुड़कर नहीं देखा। इस पर उन्हें शक हुआ तो उन्होंने कमरे में आकर सामान चेक किया, वहां बैग नहीं था।पुलिस के अनुसार सोमा ने बताया कि उन्हें नहीं पता कि वह कहां की रहने वाली है। कुछ दिन पहले ही उससे जानकारी हुई थी। गली में आते जाते राम-राम हो जाया करती थी। इसी का फायदा उठाकर महिला ने उनके घर से चोरी कर ली। मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपी महिला की तलाश की जा रही है।
- श्रीगंगानगर। जिले के जैतसर इलाके में गांव नौ जीबी के पास बुधवार को कार और बाइक की टक्कर में मां और बेटे की मौत हो गई। वे गांव 11 जीबी के रहने वाले हैं और बाइक पर सवार होकर गांव नौ जीबी में सत्संग सुनने जा रहे थे। सत्संग स्थल के गेट पर ही बाइक की सामने से आ रही कार से टक्कर हो गई। हादसे में बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। महिला को सूरतगढ़ के एपेक्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया है। इस संबंध में मृतक के भाई ने बुधवार शाम पुलिस को रिपोर्ट दी।पुलिस ने बताया कि मृतक के भाई गांव 11 जीबी निवासी मलकीत सिंह पुत्र दीदार सिंह ने बताया कि भाई हरमीत सिंह और मां जोगेंद्र कौर बुधवार को सत्संग सुनने के लिए बाइक पर निकले थे। नौ जीबी डेरे के गेट पर पहुंचने के दौरान सामने से आ रही कार की बाइक से टक्कर हो गई। हादसा होने साथ ही आसपास के लोगों ने उन्हें संभाला। बाइक हरमीत सिंह चला रहा था। हादसा होने के साथ ही वह सड़क पर गिरा और उसकी मौत हो गई। वहीं, उसकी मां जोगेंद्र कौर को भी गंभीर चोट आईं। आसपास के लोगों ने किसी तरह से उनके बारे में जानकारी जुटाई और मलकीत सिंह को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे मलकीत ने पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने हरमीत का शव सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया वहीं मलकीत सिंह अपनी घायल मां को लेकर हॉस्पिटल पहुंचा। जहां इलाज के दौरान उसकी मां ने भी दम तोड़ दिया। हादसे के ठीक बाद कार सवार मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आसपास के लोगों और मृतक के भाई से जानकारी जुटाकर कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
- मुंबई। मुंबई के बांद्रा इलाके में बुधवार को एक बहुमंजिला इमारत गिरने से उसके मलबे में दबकर एक वरिष्ठ नागरिक और तीन किशोरियों सहित नौ लोग घायल हो गए। स्थानीय निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई के पश्चिमी इलाके बेहराम नगर में अपराह्न तीन बजकर करीब 50 मिनट पर चार मंजिला इमारत गिर गयी। उन्होंने बताया कि दमकल विभाग और पुलिस कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। अधिकारी ने बताया कि हादसे में घायल तीन किशोरियों सहित नौ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि घायलों में 64 साल के एक वरिष्ठ नागरिक भी हैं। उन्होंने बताया कि घायलों में से एक ही हालत गंभीर है, जबकि अन्य लोगों की हालत स्थिर बतायी जा रही है। अधिकारी ने बताया कि आधा दर्जन एम्बुलेंस, पांच दमकल गाड़ियां और एक बचाव वैन मौके पर भेजे गए।
- नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने संसद के बजट सत्र का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए 31 जनवरी को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने राज्यसभा और लोकसभा में राजनीतिक दलों के सदन के नेताओं को बैठक के लिए बुलाया है। कोविड स्थिति को देखते हुए बैठक वर्चुअली होगी।संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू हो रहा है। सत्र सुबह 11 बजे संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण से शुरू होगा। अगले दिन 1 फरवरी को बजट पेश किया जाएगा। बजट सत्र का पहला भाग 11 फरवरी तक चलेगा। एक महीने के अवकाश के बाद दूसरा भाग 14 मार्च से शुरू होगा और 8 अप्रैल को संपन्न होगा। बजट सत्र के दौरान संसद के दोनों सदनों में कोविड से बचाव के लिए ऐहतियाती दूरी के नियम का पालन किया जाएगा। 2 फरवरी से नए नियम लागू हो जाएंगे।
- भदोही (उत्तर प्रदेश) । भदोही जिले में चुनाव की रंजिश को लेकर कोइरौना इलाके के बहपुरा शेरपुर गांव के प्रधान की कथित तौर पर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।भदोही के पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि यह घटना मंगलवार रात को लगभग 10 बजे हुई। उन्होंने बताया कि बहपुरा शेरपुर गांव के प्रधान कन्हैया लाल निषाद (52) देर शाम साइकिल से बाजार गए थे और देर रात घर लौटते वक्त उनकी कुल्हाड़ी से गला काट कर हत्या कर दी गई।कुमार ने बताया कि उनका शव बुधवार सुबह गंगा किनारे कोइरौना थाना क्षेत्र में सड़क किनारे पाया गया। उन्होंने बताया कि लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में निषाद के भतीजे छोटे लाल निषाद ने गांव के ही निवासी ओम प्रकाश यादव, अरुण यादव और आशुतोष कुमार दुबे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि इसमें आरोप लगाया गया है कि प्रधान के चुनाव में कन्हैया लाल निषाद की जीत के बाद से ही इन आरोपियों की उनसे रंजिश हो गई थी। कुमार ने बताया कि तीनों आरोपियों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि गांव में एहतियातन अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
- नयी दिल्ली। रेलवे ने अपनी भर्ती परीक्षाओं की चयन प्रक्रिया को लेकर परीक्षार्थियों के हिंसक विरोध-प्रदर्शन के बाद गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (एनटीपीसी) और लेवल-1 की परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला किया है। रेलवे के एक प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी।प्रवक्ता ने बताया कि रेलवे ने एक उच्च स्तरीय समिति भी बनाई है, जो विभिन्न रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की ओर से आयोजित परीक्षाओं में सफल और असफल होने वाले परीक्षार्थियों की शिकायतों की जांच करेगी।प्रवक्ता के मुताबिक, दोनों पक्षों की शिकायतें और चिंताएं सुनने के बाद समिति रेल मंत्रालय को एक रिपोर्ट सौंपेगी।रेलवे ने कहा, ‘परीक्षार्थियों ने आरआरबी द्वारा 14-15 जनवरी 2022 को जारी एनटीपीसी की केंद्रीकृत रोजगार अधिसूचना (सीईएन 01/2019) के प्रथम चरण के कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) के नतीजों के संबंध में जो चिंताएं और शंकाएं जाहिर की हैं, उन पर गौर करने के लिए एक उच्च अधिकार समिति का गठन किया गया है।’रेलवे प्रवक्ता के मुताबिक, समिति प्रथम चरण के सीबीटी के नतीजों के साथ-साथ उस कार्य प्रणाली का विश्लेषण करेगी, जिसके आधार पर आवेदकों का दूसरे दौर के सीबीटी के लिए चयन किया गया था।प्रवक्ता ने बताया कि विश्लेषण प्रक्रिया में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि चयनित आवेदकों पर कोई असर न पड़े, न ही सीईएन आरआरसी 01/2019 में दूसरे चरण के सीबीटी का समावेशन प्रभावित हो।रेलवे ने एक मेल आईडी भी जारी किया है जिसके जरिये परीक्षार्थी समिति से अपनी चिंताएं और सुझाव साझा कर सकते हैं।रेलवे ने बताया कि सभी आरआरबी के अध्यक्षों को भी उनके मौजूदा स्रोतों के जरिये परीक्षार्थियों की शिकायतें प्राप्त करने, उन्हें संकलित करने और उच्च स्तरीय समिति को भेजने का निर्देश दिया गया है।रेलवे प्रवक्ता के मुताबिक, परीक्षार्थियों को समिति के सामने उनकी चिंताएं जाहिर करने के लिए 16 फरवरी तक का समय दिया गया है। समिति इन चिंताओं पर गौर करने के बाद चार मार्च 2022 तक अपनी सिफारिशें पेश करेगी।रेलवे ने कहा, ‘15 फरवरी 2022 से शुरू हो रहे सीईएन 01/2019 (एनटीपीसी) के दूसरे चरण के सीबीटी और 23 फरवरी को शुरू हो रहे सीईएन आरआरसी 01/2019 के प्रथम चरण के सीबीटी को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।’उच्च स्तरीय समिति में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं प्रमुख कार्यकारी निदेशक (औद्योगिक संबंध) दीपक पीटर, कार्यकारी निदेशक प्रतिष्ठान (आरआरबी) के सदस्य सचिव राजीव गांधी, पश्चिमी रेलवे के मुख्य कार्मिक अधिकारी (प्रशासन) के सदस्य आदित्य कुमार, चेन्नई आरआरबी के सदस्य अध्यक्ष जगदीश एल्गार और भोपाल आरआरबी के सदस्य अध्यक्ष मुकेश गुप्ता शामिल हैं।मंगलवार को रेलवे ने एक नोटिस जारी कर परीक्षार्थियों को चेतावनी दी थी कि प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़ सहित अन्य गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल लोगों की रेलवे में भर्ती पर हमेशा के लिए पाबंदी लगा दी जाएगी। यह चेतावनी बिहार में कई जगहों पर प्रदर्शनकारी परीक्षार्थियों के रेलवे पटरियों पर धरने पर बैठने के मद्देनजर आई थी।