- Home
- देश
-
नई दिल्ली. रसायन और उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया ने दावा किया है कि आगामी खरीफ सत्र में महत्वपूर्ण उर्वरकों की कोई कमी नहीं होगी। उन्होंने मंगलवार को कहा कि सरकार ने पहले ही पर्याप्त मात्रा में डीएपी आपूर्ति का इंतजाम कर रखा है तथा पोटाश एवं फॉस्फेटिक उर्वरकों के आयात के लिए जॉर्डन के साथ दीर्घकालिक समझौता भी किया है। पिछले सप्ताह भारत और जॉर्डन की कंपनियों के बीच डीएपी बनाने में इस्तेमाल होने वाले 30 लाख टन रॉक फॉस्फेट, तीन लाख टन पोटाश, 2.50 लाख टन डीएपी और एक लाख टन फॉस्फोरिक एसिड की वार्षिक आपूर्ति अगले पांच साल तक करने के लिए एक दीर्घकालिक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे। भारत ने बहुत पहले से खरीफ सत्र के लिए आवश्यक 30 प्रतिशत डाई-अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) का इंतजाम कर लिया था और कंपनियों से वैश्विक बाजार से उच्च दरों पर खरीदारी नहीं करने को भी कहा गया था। मंत्री ने दावा किया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में डीएपी की कीमतों में कमी आई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में डीएपी का दाम 1,030 डॉलर प्रति टन से घटकर 920 डॉलर प्रति टन रह गया है। मांडविया ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘वैश्विक स्तर पर उर्वरक का संकट है। भारत दुनिया का सबसे बड़ा उर्वरक आयातक देश है और उसे कम दरों पर आपूर्ति मिलनी चाहिए ... कई देशों में उर्वरक को ‘राशन' की तरह दिया जाता है। हमने ऐसा नहीं किया है। हमने खरीफ सत्र के दौरान उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख उर्वरकों की अग्रिम खरीद की है।
-
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि इस दशक के अंत तक देश में 6जी सेवा आरंभ हो पाए, इसके लिए सरकार की ओर से कोशिशें आरंभ हो गई हैं और एक कार्य बल देश में 3जी और 4जी सेवा उपलब्ध है और अगले कुछ महीनों में 5जी सेवा की शुरुआत किए जाने की तैयारी है। भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) के रजत जयंती समारोह को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि अगले डेढ़ दशकों में 5जी से देश की अर्थव्यवस्था में 450 अरब डॉलर का योगदान होने वाला है और इससे देश की प्रगति और रोजगार निर्माण को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी में संपर्क यानी कनेक्टिविटी, देश की प्रगति की गति को निर्धारित करेगी। प्रधानमंत्री ने इस अवसर एक डाक टिकट भी जारी किया और आईआईटी मद्रास के नेतृत्व में कुल आठ संस्थानों द्वारा बहु-संस्थान सहयोगी परियोजना के रूप में विकसित 5जी टेस्ट बेड की भी शुरुआत की। इस परियोजना से जुड़े शोधार्थियों और संस्थानों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मुझे देश को अपना, खुद से निर्मित 5जी टेस्ट बेड राष्ट्र को समर्पित करने का अवसर मिला है। ये दूरसंचार क्षेत्र में क्रिटिकल और आधुनिक टेक्नॉलॉजी की आत्मनिर्भरता की दिशा में भी एक अहम कदम है।'' मोदी ने कहा कि 5जी के रूप में जो देश का अपना 5जी मानदंड बनाया गया है, वह देश के लिए बहुत गर्व की बात है और यह देश के गांवों में 5जी प्रौद्योगिकी पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘21वीं सदी के भारत में कनेक्टिविटी, देश की प्रगति की गति को निर्धारित करेगी। इसलिए हर स्तर पर कनेक्टिविटी को आधुनिक बनाना ही होगा।'' प्रधानमंत्री ने कहा कि 5जी प्रौद्योगिकी देश के शासन में, जीवन की सुगमता में और व्यापार की सुगमता में सकारात्मक बदलाव लाने वाली है तथा इससे खेती, स्वास्थ्य, शिक्षा, अवसंरचना और हर क्षेत्र में प्रगति को बल मिलेगा। एक अनुमान का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘आने वाले डेढ़ दशकों में 5जी से भारत की अर्थव्यवस्था में 450 बिलियन डॉलर का योगदान होने वाला है। इससे प्रगति और रोजगार निर्माण की गति बढ़ेगी।'' प्रधानमंत्री ने कहा कि जल्द से जल्द 5जी बाजार में आए, इसके लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा, ‘‘इस दशक के अंत तक 6जी सेवा आरंभ हो पाए, इसके लिए एक कार्य बल काम करना शुरु कर चुका है।'' मोदी ने 2जी को हताशा और निराशा का पर्याय बताते हुए पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधा और कहा कि वह कालखंड भ्रष्ट्राचार और नीतिगत पंगुता के लिए जाना जाता था। उन्होंने कहा, ‘‘इसके बाद 3जी, 4जी, 5जी और 6जी की तरफ तेजी से हमने कदम बढ़ाए हैं। ये बदलाव बहुत आसानी और पारदर्शिता से हुए और इसमें ट्राई ने बहुत भूमिका निभाई।'' प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में सरकार ‘‘नई सोच और एप्रोच'' के साथ काम कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘2014 में जब हम आये तो हमने सबका साथ, सबका विकास और इसके लिए प्रौद्योगिकी के व्यापक उपयोग को अपनी प्राथमिकता बनाया। इसके लिए जरूरी था कि देश के करोड़ों लोग आपस में जुड़े, सरकार से भी जुड़ें और सरकार की सभी इकाइयां भी एक प्रकार से एक ऑर्गेनिक इकाई बनाकर आगे बढ़ें।'' उन्होंने कहा कि इसलिए उनकी सरकार ने जनधन, आधार और मोबाइल की तिकड़ी को शासन का सीधा माध्यम बनाना तय किया और इसके लिए देश में ही मोबाइल निर्माण पर बल दिया गया। प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्ष 2014 से पहले भारत में 100 ग्राम पंचायतें भी ऑप्टिकल फाइबर से नहीं जुड़ी थीं लेकिन आज करीब पौने दो लाख ग्राम पंचायतों तक ब्रॉडबैंड से जोड़ा जा चुका है। उन्होंने कहा, ‘‘कुछ समय पहले सरकार ने देश के नक्सल प्रभावित अनेक जनजातीय जिलों में 4जी सुविधा पहुंचाने की बड़ी शुरुआत की है।'' 5जी से जुड़ी इस परियोजना में भाग लेने वाले अन्य संस्थानों में आईआईटी दिल्ली, आईआईटी हैदराबाद, आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी कानपुर, आईआईएस बैंगलोर, सोसाइटी फॉर एप्लाइड माइक्रोवेव इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग एंड रिसर्च (एसएएमईईआर) और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन वायरलेस टेक्नोलॉजी (सीईडब्लूआईटी) शामिल हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक इस परियोजना को 220 करोड से अधिक रुपये की लागत से तैयार किया गया है। यह तकनीक भारतीय उद्योगों तथा स्टार्टअप के लिए लाभदायक होगी। ट्राई की स्थापना 1997 में भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण अधिनियम, 1997 के अंतर्गत की गई थी। -
नयी दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दो उच्च स्तरीय बैठकों में जम्मू कश्मीर में होने वाली अमरनाथ यात्रा से जुड़ी साजो-सामान और सुरक्षा व्यवस्था की मंगलवार को समीक्षा की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक के बाद एक हुई बैठकों में यात्रा को लेकर चर्चा की गई, जो दो साल बाद इस वर्ष 30 जून से शुरू होगी और यह ऐसे वक्त में हो रही है, जब केंद्र शासित प्रदेश में हाल में कश्मीरी पंडितों समेत अन्य लोगों की लक्षित हत्याएं की गई हैं। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला के साथ-साथ वरिष्ठ अधिकारियों ने भी दोनों बैठकों में शिरकत की। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे और जम्मू-कश्मीर के पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह तीर्थयात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा करने के लिए बैठक में शामिल हुए। वार्षिक तीर्थयात्रा के लिए साजो-सामान पर चर्चा के लिए स्वास्थ्य, दूरसंचार, सड़क परिवहन, नागरिक उड्डयन, आईटी मंत्रालयों के शीर्ष अधिकारियों ने बैठक में भाग लिया। यह यात्रा 3,888 मीटर की ऊंचाई पर स्थित गुफा मंदिर तक की जाती है, जो भगवान शिव को समर्पित है। वार्षिक अमरनाथ यात्रा 2020 और 2021 में कोरोना वायरस महामारी के कारण नहीं हो सकी थी। साल 2019 में, अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को निरस्त करने से ठीक पहले इसे संक्षिप्त कर दिया गया था। यह सरकार के लिए बड़ी सुरक्षा चुनौती है। इस तीर्थयात्रा में लगभग तीन लाख श्रद्धालुओं के भाग लेने की संभावना है और यह यात्रा 11 अगस्त को संपन्न हो सकती है। अधिकारियों ने बताया कि हरेक यात्री को उनकी गतिविधियों और सुरक्षा पर नजर रखने के लिए ‘रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन' (आरएफआईडी) टैग दिए जाएंगे। इससे पहले आरएफआईडी टैग सिर्फ तीर्थयात्रियों की गाड़ियों को दिए जाते थे। अधिकारियों ने बताया कि यात्रा के दो मार्गों पर अर्धसैनिक बलों के कम से कम 12,000 जवानों के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस के हजारों कर्मियों को भी तैनात किए जाने की उम्मीद है। तीर्थयात्रा का एक मार्ग पहलगाम से है और दूसरा बालटाल होते हुए है। ड्रोन कैमरे सुरक्षा बलों को यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद करेंगे।
अगस्त 2019 में जम्मू कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा खत्म किए जाने के बाद से घाटी में गैर मुस्लिमों और बाहरी लोगों पर हमले की घटनाओं में वृद्धि हुई है। बडगाम जिले में 12 मई को सरकारी कर्मचारी राहुल भट की आतंकवादियों ने उनके कार्यालय के अंदर घुसकर हत्या कर दी थी। कश्मीरी पंडित भट के कत्ल के एक दिन बाद, पुलिस कांस्टेबल रियाज अहमद ठोकर की पुलवामा जिले में उनके आवास पर आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पिछले हफ्ते जम्मू में कटरा के पास एक बस में आग लगने से चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी और कम से कम 20 अन्य जख्मी हो गए थे। पुलिस को शक है कि आग लगाने के लिए शायद “स्टिकी'' (चिपकाने वाले) बम का इस्तेमाल किया गया था। भट की हत्या के बाद कश्मीरी पंडित समुदाय के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिए है। उन्होंने घाटी में प्रदर्शन किया और अपने समुदाय के सरकारी कर्मचारियों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने तथा उनकी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। जम्मू-कश्मीर की प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के साझा मंच ‘‘गुपकर घोषणापत्र गठबंधन'' ने रविवार को कश्मीरी पंडित कर्मचारियों से अपील की कि वे घाटी छोड़कर नहीं जाएं। गठबंधन ने कहा कि यह उनका घर है और यहां से उनका जाना ‘‘सभी के लिए पीड़ादायक होगा।' -
-शैलेंद्र साहू की छत्तीसगढ़ी फिल्म बैलाडीला का भी प्रदर्शन किया जाएगा
नयी दिल्ली। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर कान फिल्म समारोह में शामिल होने के लिये फ्रांस पहुंच गए हैं, जहां ‘मार्चे डू फिल्म्स' या कान फिल्म बाजार में भारत को ‘कंट्री ऑफ ऑनर' घोषित किया गया है। मंगलवार को वहां पहुंचने पर फ्रांस में भारत के राजदूत जावेद अशरफ ने ठाकुर की अगवानी की ।
ठाकुर मंगलवार शाम को ‘रेड कार्पेट' पर चलेंगे और बुधवार को मैजेस्टिक बीच पर मार्चे डू फिल्म के ‘ओपनिंग नाइट' समारोह में भी शिरकत करेंगे। उनका अमेरिका के मोशन फिक्चर्स एसोशिएशन (एमपीएए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अध्यक्ष चार्ल्स एच रिवकिन तथा एमपीएए के अफ्रीका, पश्चिम एशिया तथा यूरोप क्षेत्र के अध्यक्ष स्टैन मैक्वाय से मिलने का भी कार्यक्रम है। ठाकुर के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल में ए आर रहमान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, पूजा हेगड़े, प्रसून जोशी, आर माधवन, रिकी केज, शेखर कपूर, तमन्ना भाटिया, वाणी त्रिपाठी और लोक गायक मामे खान सहित मनोरंजन जगत की शीर्ष हस्तियां शामिल होंगी। इसमें प्रारंभिक फिल्म के रूप में माइकल हेजानविसियस की फिल्म ‘कूपेज' का प्रदर्शन किया जायेगा । '' सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ यह कान फिल्म समारोह में रेड कार्पेट पर चलने वाला भारत का सबसे बड़ा दल होगा। '' बुधवार को ठाकुर भारतीय दीर्घा का उद्घाटन करेंगे । कान फिल्म महोत्सव में ‘वर्ल्ड प्रीमियर' में आर माधवन की फिल्म ‘रॉकेटरी' को प्रदर्शित करने के लिये चुना गया है। इसे 19 मई को प्रदर्शित किया जायेगा। इस समारोह में जे जाई धोतिया की असमी फिल्म ‘बाघजान', शैलेंद्र साहू की छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘बैलाडीला', हिन्दी फिल्म ‘एक जगह अपनी', हर्षद नलवाडे की फिल्म ‘फॉलोवर' और जय शंकर की कन्नड़ फिल्म ‘शिवम्मा' का भी प्रदर्शन किया जाएगा. -
चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को स्थानीय प्रशासन और पुलिस विभाग में अनुकंपा के आधार पर नौकरी पाने वाले 57 लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपे। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, मान ने नियुक्ति पत्र सौंपते हुए इन लोगों के उज्ज्वल भविष्य और करियरमें सफलता की कामना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन 57 लोगों में से 50 को स्थानीय सरकारी विभाग और बाकी को पुलिस विभाग में नौकरी दी गई है। मान ने कहा कि घर के कमाने वालों की मौत के बाद ये लोग गंभीर कठिनाइयों से गुजरे हैं। उन्होंने कहा कि किसी प्रियजन का गुजर जाना अपूरणीय क्षति है और इसकी भरपाई कभी नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि हालांकि इन नियुक्तियों से इन पीड़ित परिवारों के संकट को कम करने और उन्हें सम्मान के साथ अपना जीवन जीने में मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने सभी विभागों से अनुकंपा के आधार पर पदों को भरने की प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने विभिन्न विभागों में 26,754 पदों को भरने के लिए भर्ती अभियान शुरू किया है।
-
नयी दिल्ली। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यहां कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून सोमवार को अंडमान निकोबार द्वीप समूह की ओर बढ़ा। इससे चार महीने के बरसात के मौसम की शुरुआत का संकेत मिलता है जो मुख्य रूप से कृषि आधारित अर्थव्यवस्था के लिए अहम है। मौसम कार्यालय ने कहा कि अंडमान निकोबार द्वीप समूह और आसपास के इलाकों में क्षोभमंडल के निचले स्तरों में दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के मजबूत होने के कारण बारिश हो रही है। अंडमान निकोबार द्वीपों पर मानसून की शुरुआत एक दिन देरी से हुई। आईएमडी ने पहले कहा था कि 15 मई को इस क्षेत्र में मौसमी बारिश होगी। आईएमडी ने एक बयान में कहा, ‘‘दक्षिण पश्चिम मानसून के अगले 2-3 दिनों के दौरान दक्षिण बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्सों, पूरे अंडमान सागर और अंडमान द्वीप समूह और पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं।'' भारत के उत्तरी हिस्से रविवार को भीषण गर्मी की चपेट में रहे और सोमवार को राजस्थान के धौलपुर में अधिकतम तापमान 46.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उत्तर प्रदेश के बांदा में रविवार को अधिकतम तापमान 49 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कम से कम 16 शहरों में 44 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान दर्ज किया गया, सबसे अधिक धौलपुर (46.1 डिग्री), इसके बाद झांसी (45.6 डिग्री), नौगोंग (45.5 डिग्री), बठिंडा (45.1 डिग्री) और वाराणसी, पटियाला और सीधी (प्रत्येक में 45 डिग्री) का स्थान रहा। मध्य पाकिस्तान पर एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से सोमवार और मंगलवार को जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गरज के साथ हल्की/मध्यम वर्षा, गरज के साथ हल्की/मध्यम वर्षा होने की संभावना है। मौसम कार्यालय ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि का भी पूर्वानुमान जताया था। आईएमडी ने मानसून के एक जून की सामान्य शुरुआत की तारीख से पांच दिन पहले 27 मई को केरल में मौसमी बारिश के जल्दी आगमन का अनुमान जताया है। अगले पांच दिनों के दौरान लक्षद्वीप और उत्तरी तमिलनाडु तट पर चक्रवाती परिसंचरण की उपस्थिति से केरल, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में कुछ स्थानों पर गरज/चमक/तेज हवाओं के साथ काफी व्यापक वर्षा होने की उम्मीद है। मौसम कार्यालय ने कहा कि तमिलनाडु में सोमवार से बुधवार तक और अगले दो दिनों में लक्षद्वीप क्षेत्र में भारी बारिश की संभावना है। आईएमडी ने कहा कि बुधवार को तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भी भारी वर्षा की संभावना है।
-
नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने सोमवार को यहां पार्टी मुख्यालय में 'भाजपा को जानो' पहल के तहत 14 देशों के दूतावास प्रमुखों के साथ संवाद किया। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक इस संवाद में अमेरिका, न्यूजीलैंड, सूरीनाम, श्रीलंका, फिलिपीन, केन्या, इजरायल इंडोनिशया, फिजी, डोमिनिकन रिपब्लिक,डेनमार्क, कनाडा, भूटान और ऑस्ट्रलिया के दिल्ली स्थित राजनयिकों ने हिस्सा लिया। संवाद के दौरान नड्डा ने उन्हें भाजपा के इतिहास के साथ-साथ पार्टी संगठन की विशेषताओं एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जारी भाजपा की नीति एवं रीति के बारे में विस्तार से अवगत कराया। इस संवाद कार्यक्रम में नड्डा के साथ पार्टी के विदेश विभाग के प्रभारी डॉ विजय चौथाईवाले, पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डी के अरुणा, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पार्टी के केंद्रीय कार्यालय के प्रभारी अरुण सिंह (सांसद) एवं पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफ़र इस्लाम भी उपस्थित थे। पार्टी की ओर से जारी बयान के मुताबिक कार्यक्रम में शामिल अधिकतर राजनयिकों ने नड्डा से देशों के बीच जन-संपर्क, सांस्कृतिक मेलजोल, साहित्य के आदान-प्रदान और अपने-अपने देशों की राजनीतिक पार्टियों के बीच संपर्क तथा विचार विनिमय को लेकर राय रखी। बयान में कहा गया कि पार्टी अध्यक्ष ने इन सुझावों पर अमल करने की सहमति व्यक्त करते हुए कहा कि निकट भविष्य में ही इस तरह के कार्यक्रमों की रचना की जायेगी। इसके अनुसार विदेशों में रह रहे भारतीयों को देश के लिए संपत्ति बताते हुए नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने विदेशों में रह रहे लगभग तीन करोड़ भारत वासियों से जिस तरह संपर्क स्थापित किया है और उन्हें प्रोत्साहित किया है, वह अतुलनीय है। उन्होंने कहा, ‘‘दुनिया में जहां कहीं भी भारतीय नागरिक हैं, उन्होंने अपनी संस्कृति को सहेजते हुए वहां की स्थानीय संस्कृति को अपनाया और उस देश को समृद्ध बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।'' बयान के अनुसार नड्डा ने राजनयिकों को बताया कि भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसमें मंडल अध्यक्ष से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक हर तीन साल पर तय चुनाव के जरिये चुने जाते हैं। इससे पहले नड्डा ने छह अप्रैल को भाजपा के स्थापना दिवस पर विशेष रूप से विदेशी राजनयिकों को पार्टी की ऐतिहासिक यात्रा और जारी गतिविधियों के बारे में सूचित करने के लिए ये पहल शुरू की थी और तब 13 देशों के मिशन प्रमुखों के साथ बातचीत की थी।
-
शिलांग। मेघालय पुलिस ने एक महिला के साथ बदसलूकी करने और उसे खंभे से बांधने में कथित रूप से शामिल कम से कम 10 लोगों की पहचान की है। पुलिस ने इस घटना में मामले का स्वत: संज्ञान लिया। दरअसल जयंतिया हिल्स जिले के जोवाई शहर के एक बाजार में करीब बीस साल की एक महिला के साथ बदसलूकी की गयी एवं उसे खंभे से बांध दिया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ इस घटना के वीडियो साक्ष्य के आधार पर सम्मन जारी किया। एक संबंधित व्यक्ति ने यह वीडियो साझा किया था।'' उन्होंने कहा कि मेघालय महिला आयोग की अध्यक्ष फिदालिया तोई के निर्देश पर उन लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है जो कथित रूप से इस अपराध में शामिल थे। तोई ने पुलिस को स्वत: संज्ञान लेकर इस संबंध में मामला दर्ज करने का निर्देश दिया था क्योंकि पीड़िता ने उन लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने से इनकार कर दिया था जिन्होंने उसका उत्पीड़न किया था। तेरह मई को एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया था जिसमें नजर आ रहा है कि जेबकतरी के आरोप में एक महिला को शेड में ले जाकर एक खंभे से बांध दिया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उसे बाजार में घुमाया गया और उसका सामान लेकर उसे खंभे से बांध दिया गया। प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपियों ने उसे ‘आदतन अपराधी' होने पर दंडित करने के लिए ऐसा किया था।
-
आगरा (उप्र)। आगरा जिले के मलपुरा पुलिस थाना के अंतर्गत अभयपुरा गांव में चोरों द्वारा एक घर से कथित तौर पर करीब 50 लाख रुपये के गहनों और नकदी की चोरी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। परिजनों के अनुसार अभयपुरा निवासी शिवराम सिंह का परिवार रविवार रात को कमरे में सो रहा था और दूसरे कमरे में अलमारी में गहने और नकदी रखी गई थी। उन्होंने बताया कि सिंह ने कुछ दिन पहले ही बेटे की शादी की थी और बहू के लिए गहने बनवाए थे। परिवार के मुताबिक नौ मई को सिंह की भतीजी की शादी थी और इसलिए मायके आई बेटियों के गहने भी उसी अलमारी में रखे थे। पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक चोर छत के रास्ते घर में दाखिल हुए और जिन कमरों में परिवार के सदस्य सो रहे थे, उनके दरवाजे बाहर से बंद कर चोरी को अंजाम दिया। मलपुरा थाना के निरीक्षक तेजवीर सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।उन्होंने बताया कि पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।
-
नोएडा(उप्र). एसिड हमले से प्रभावित महिलाएं गौतमबुद्ध नगर जिला स्थित नोएडा स्टेडियम में कैफे का संचालन करेंगी। इसका नाम शीरोज हैंगआउट कैफे होगा। नोएडा प्राधिकरण के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैफे की शुरुआत मंगलवार सुबह से होगी और आने वाले समय में इस तरह के और कैफे खोले जाएंगे। प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी एके सिंह ने बताया कि मंगलवार को इस कैफे का उद्घाटन गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा, नोएडा के विधायक पंकज सिंह व नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी संयुक्त रूप से करेंगी। उन्होंने बताया कि स्टेडियम के गेट नंबर-4 से प्रवेश करते समय खेल परिषद कार्यालय के पास यह क्योस्क बनाया गया है।
-
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने ग्रेटर नोएडा के सादुल्लापुर गांव में करीब 13,500 वर्ग मीटर जमीन से अतिक्रमण सोमवार को हटा दिया। इस जमीन की कीमत करीब 30 करोड़ रुपये आंकी गई है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। प्राधिकरण के सीईओ सुरेन्द्र सिंह ने कहा है कि सादुल्लापुर गांव के खसरा नंबर-1027, 1030, 1031, 1032 आदि की करीब 13500 वर्ग मीटर जमीन प्राधिकरण के अधिसूचित एरिया में है। उन्होंने बतााय कि इस पर कालोनाइजर अवैध कालोनी काट रहे थे। उन्होंने कहा कि इसकी सूचना मिलने पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के प्रोजेक्ट विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक श्यौदान सिंह के नेतृत्व में प्रबंधक चरण सिंह और थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार आदि की टीम ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि करीब दो घंटे तक बुल्डोजर चलाकर अवैध कब्जे को हटा दिया गया और प्राधिकरण ने 13500 वर्ग मीटर जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त करा लिया। उन्होंने बताया कि इसकी कुल कीमत करीब 30 करोड़ रुपये होने का आकलन है। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण के अधिसूचित एरिया में किसी भी व्यक्ति को बिना अनुमति निर्माण करने का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि अवैध रूप से जमीन कब्जाने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक ए के अरोड़ा ने अवैध रूप से जमीन कब्जा कराने वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
-
नयी दिल्ली। स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग ने युवा वैज्ञानिकों के फैलोशिप कार्यक्रम के लिए प्रस्ताव मांगे हैं। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ लोकेश शर्मा ने कहा कि विभाग ने स्वास्थ्य अनुसंधान के लिए मानव संसाधन विकास योजना के तहत युवा वैज्ञानिकों के फैलोशिप कार्यक्रम के वास्ते प्रस्ताव मांगे हैं और कार्यक्रम की अवधि अधिकतम तीन वर्ष होगी। शर्मा ने कहा, ‘‘मानव संसाधन विकास योजना का उद्देश्य उन्नत अनुसंधान गतिविधियों के लिए प्रशिक्षित मानव संसाधन बनाने के वास्ते स्वास्थ्य अनुसंधान कर्मियों को भारत में अत्याधुनिक प्रशिक्षण प्रदान करना है।'' पूर्ण शोध प्रस्ताव प्राप्त करने की अंतिम तिथि 22 जून है।
-
नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने सोमवार को कहा कि उसने अब तक उन कुल 26 लोगों के जैविक नमूने ‘डीएनए प्रोफाइलिंग' के लिए एकत्रित किये हैं जिनके परिवार के सदस्यों के बाहरी दिल्ली के मुंडका में एक इमारत में लगी आग में मारे जाने की आशंका है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार को चार मंजिला इमारत में लगी भीषण आग की घटना में कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘डीएनए प्रोफाइलिंग के लिए कुल 26 नमूने एकत्रित किये गये हैं। फोरेंसिक विशेषज्ञ डीएनए प्रोफाइलिंग करेंगे।'' दिल्ली पुलिस ने रविवार को कहा था कि उसने कम से कम 20 लोगों के जैविक नमूने डीएनए प्रोफाइलिंग के लिए जमा किये हैं, जिनके परिवार के सदस्यों के अग्निकांड में मारे जाने की आशंका है। अधिकारियों ने बताया था कि इनमें उन आठ लोगों के परिजन भी शामिल हैं जिनकी पहचान पहले ही हो चुकी है।
-
फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के कमालगंज इलाके में सोमवार को श्रृंगीरामपुर घाट पर गंगा में नहाने गए दो दोस्तों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कमालगंज थाना क्षेत्र के अखमेलपुर गांव निवासी शिवम (18) और मनफूल नगला गांव निवासी सचिन (16) दो अन्य दोस्तों के साथ श्रंगीरामपुर घाट पर गंगा में नहाने गए थे। सूत्रों के मुताबिक, नहाते समय चारों दोस्त फोन से सेल्फी लेते-लेते गहरने पानी में चले गए, जिससे शिवम और सचिन की डूबने से मौत हो गई, जबकि मनीष व शनी की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों को इलाज के लिए कमालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के अनुसार, खुदागंज के चौकी प्रभारी दीपक कुमार ने मौके पर पहुंचकर पुलिस सहायता उपलब्ध कराई। उन्होंने बताया कि शिवम और सचिन के परिजनों ने उनका पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया है। वे बिना पोस्टमार्टम कराए ही शवों को साथ ले गए।
-
जींद (हरियाणा) .जींद जिले के अलेवा स्थित पेट्रोल पंप पर सोमवार को एक एसयूवी चालक द्वारा करीब 22 हजार रुपये का डीजल भरवाने के बाद फरार होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सेल्समैन की तहरीर के आधार पर अलेवा थाना में आरोपी वाहन चालक के खिलाफ चोरी और अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता सोहन ने तहरीर में बताया कि सोमवार को वह पेट्रोल पंप पर ड्यूटी कर रहा था, तभी एसयूवी (स्कॉर्पियो)आई और चालक ने टंकी पूरी भरने को कहा। सोहन ने बताया कि उसने 21, 900 रुपये की डीजल टंकी में भरा। इसके बाद चालक ने कार्ड से भुगतान के लिए कहा और जब वह पोओएस मशीन लेने गए तबतक वह फरार हो गया। पुलिस ने कहा कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है।
-
अहमदाबाद. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की गुजरात इकाई का यहां आयोजित दो दिवसीय चिंतन शिविर सोमवार शाम को समाप्त हो गया। गुजरात के शिक्षा मंत्री जीतू वाघानी ने बताया कि चिंतन शिविर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बी एल संतोष, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी आर पाटिल और करीब 30 अन्य प्रमुख नेता शामिल हुए। इसमें आगामी विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति पर चर्चा की गयी। गुजरात में दिसंबर में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। भाजपा 27 साल से राज्य में सत्ता में है।
वाघानी ने बैठक में हुई बातचीत का अधिक विवरण नहीं दिया। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि भाजपा उन सीटों पर अधिक ध्यान देगी जिन पर वह 2017 के विधानसभा चुनाव में हार गयी थी। उन्होंने कहा, ‘‘हमने इस बारे में भी चर्चा की कि महिला प्रकोष्ठ, ओबीसी प्रकोष्ठ और युवा मोर्चा जैसी अनेक इकाइयां चुनाव में किस तरह महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं। पार्टी आने वाले दिनों में अमित शाह और जे पी नड्डा जैसे राष्ट्रीय नेताओं के गुजरात में कार्यक्रम तय करेगी।'' वाघानी ने कहा कि चुनाव मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गुजरात के भाजपा अध्यक्ष सी आर पाटिल और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में लड़े जाएंगे। भाजपा ने 2017 के चुनाव में 182 सदस्यीय विधानसभा में 99 पर जीत प्राप्त कर सत्ता हासिल की थी। उसे बहुमत के आंकड़े से सात ही सीटें अधिक मिली थीं। -
सुल्तानपुर (उत्तर प्रदेश). सुल्तानपुर जिले में लखनऊ-बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को रोडवेज बस की टक्कर लगने से स्कूटी सवार भाई-बहन की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के कादीपुर क्षेत्र के मोतिगरपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय मिश्र बंधु के पूरा के शिक्षक राजीव कुमार अपने बेटे दिव्यांश (14) और बेटी दीपिका (12) को स्कूटी पर बैठाकर मोतिगरपुर बाजार से अपने पैतृक गांव आजमगढ़ जा रहे थे। उन्होंने बताया कि रास्ते में कादीपुर कोतवाली के नेवादा मोड़ के पास सामने से आ रही रोडवेज की बस ने उन्हें टक्कर मार दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि हादसे में गम्भीर रूप से घायल दिव्यांश और दीपिका को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले लाया गया, जहां डाक्टरों ने दिव्यांश को मृत घोषित कर दिया जबकि दीपिका ने जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना के बाद चालक बस लेकर फरार हो गया। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। -
शिमला. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में सोमवार को एक वाहन के खाई में गिर जाने से चार पर्यटकों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि बंजार-जालोरी जोट रोड पर घैगी के पास यह हादसा हुआ। दो घायल महिलाओं और एक पुरूष को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि मृतक पर्यटकों की पहचान अभी नहीं हो पायी है। जो वाहन खाई में गिरा, उस पर दिल्ली का पंजीकरण नंबर था।
-
पोर्ट ब्लेयर. भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 2021 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों ने एक रक्षा दौरे के तहत अंडमान और निकोबार कमान (एएनसी) का दौरा किया। एएनसी ने सोमवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी। अंडमान और निकोबार कमान भारत की पहली एकीकृत थिएटर कमान है जिसका मुख्यालय पोर्ट ब्लेयर में स्थित है।
एएनसी की विज्ञप्ति के मुताबिक 12 मई को एएनसी मुख्यालय पहुंचने पर 107 प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के रणनीतिक आयामों के बारे में जानकारी दी गई और कमान के एकीकृत संचालन और परिचालन चुनौतियों के बारे में भी अवगत कराया गया। इससे प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों को अंडमान और निकोबार कमान की परिचालन क्षमता को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। इसके बाद प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों ने बिर्चगंज में सेना के कार्यालय, वायु सेना के कार्यालय, तटरक्षक बल के मुख्यालय, तटरक्षक बल के जहाजों, नौसेना के जहाजों और नौसेना के जहाज मरम्मत यार्ड (एनएसआरवाई) का दौरा किया। एएनसी की विज्ञप्ति के मुताबिक इसके बाद उन्हें भारतीय नौसेना के एक जहाज पर एक दिन की यात्रा भी कराई गयी। इस यात्रा ने प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों को कमान के बहुआयामी, अद्वितीय, एकीकृत और रणनीतिक पहलुओं के बारे में जानने का अवसर प्रदान किया। इससे उन्हें अंडमान और निकोबार के 836 द्वीप समूहों, उनकी तटरेखा और विशिष्ट आर्थिक क्षेत्र से जुड़े पहलुओं की सुरक्षा के बारे में जानकारी प्राप्त करने में मदद मिली। - नयी दिल्ली। भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) बेंगलुरु के शोधकर्ताओं के एक अध्ययन के अनुसार, चुंबकीय क्षेत्र का उपयोग करके तैयार किए हुए नैनो-आकार के रोबोट दांतों के भीतर गहराई तक बैक्टीरिया को मारने और रूट कैनाल उपचार की सफलता को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं। दांत के संक्रमण का इलाज करने के लिए,लाखों मरीजों में नियमित रूप से रूट कैनाल उपचार किया जाता है। इसमें दांत के अंदर के संक्रमित मृदु उत्तकों को हटाया जाता है और संक्रमणकारी बैक्टीरिया को मारने के लिए एंटीबायोटिक या रसायन से दांतों को साफ किया किया जाता है। लेकिन कई बार यह उपचार इंटरोकोकस फैकलिस जैसे एंटीबायोटिक प्रतिरोधी बैक्टेरिया का पूरी तरह सफाया करने में विफल रह जाता है क्योंकि ये बैक्टेरिया सूक्ष्म नलिकाओं , जिसे दंत नलिकाएं कहा जाता है, में छिपे रहे जाते हैं। सेंटर फोर नैनो साइंस एंड इंजीनियरिंग के रिसर्च एसोसिएट एवं आईआईसी से संबद्ध स्टार्टअप थेरानॉटिलस के सहसंस्थापक षणमुख श्रीनिवास ने कहा, ‘‘ दंत नलिकाएं बहुत ही छोटी होती हैं और बैक्टीरिया उत्तक में बिल्कुल गहराई में रहते हैं। फिलहाल इतना अंदर जाने एवं बैक्टेरिया को मारने की कोई तकनीक नहीं है।'' एडवांस्ड हेल्थेकयर मैटेरियल्स में प्रकाशित अध्ययन में अनुसंधानकर्ताओं ने सिलिकॉन डायऑक्साइड का नैनोबोट बनाया जिस पर लोहे की परत चढ़ी है और उसे निम्न चुंबकीय क्षेत्र पैदा करने वाले उपकरण की मदद से नियंत्रित किया जा सकता है। अध्ययन के अनुसार इन नैनोबॉट्स को निकाले गए दांत के नमूने में प्रवेश कराया जाता है और सूक्ष्मदर्शी की मदद से उस पर नजर रखी जा सकती है । चुंबकीय क्षेत्र की आवृत्ति को कम करके, शोधकर्ता नैनोबॉट्स को इच्छानुसार स्थानांतरित करने में सक्षम थे, और दांतों के नलिकाओं के अंदर गहराई से प्रवेश करा सकते थे। श्रीनिवास ने कहा, "हमने यह भी स्थापित किया है कि हम उन्हें पुनः प्राप्त कर सकते हैं ... हम उन्हें रोगी के दांतों से वापस खींच सकते हैं।" सीईएनएसई में रिसर्च एसोसिएट और थेरानॉटिलस के एक अन्य सह-संस्थापक देबयान दासगुप्ता ने कहा कि महत्वपूर्ण रूप से टीम नैनोबॉट्स की सतह को गर्मी उत्पन्न करने के लिए चुंबकीय क्षेत्र में हेरफेर करने में सक्षम थी, जो आस-पास के बैक्टीरिया को मार सकती है। बाजार में कोई अन्य तकनीक अभी ऐसा नहीं कर सकती। उन्होंने चूहों के मॉडल में दंत नैनोबॉट्स का परीक्षण किया और उन्हें सुरक्षित और प्रभावी पाया। शोधकर्ता एक नए प्रकार के चिकित्सा उपकरण को विकसित करने पर भी काम कर रहे हैं जो आसानी से मुंह के अंदर फिट हो सकता है, और दंत चिकित्सक को रूट कैनाल उपचार के दौरान दांतों के अंदर नैनोबॉट्स को इंजेक्ट और उन्हें इधर उधर करने की अनुमति देता है।
- कुशीनगर (उत्तर प्रदेश) ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर कुशीनगर स्थित महापरिनिर्वाण मंदिर में दर्शन-पूजन किया। नेपाल के लुंबिनी से लौटने के बाद प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से महापरिनिर्वाण मंदिर पहुंचे और वहां भगवान बुद्ध की शयन मुद्रा की प्रतिमा का दर्शन-पूजन किया। प्रधानमंत्री ने भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर ‘चीवर' वस्त्र अर्पित किया। इस दौरान मंदिर के पुजारियों ने प्रधानमंत्री को भगवान बुद्ध की प्रतिमा भी भेंट की। मोदी ने ट्वीट किया, "मैंने कुशीनगर के महापरिनिर्वाण स्तूप में पूजा अर्चना की। हमारी सरकार कुशीनगर में मूलभूत ढांचे को मजबूती देने के अनेक प्रयास कर रही है ताकि और भी अधिक संख्या में पर्यटक और श्रद्धालु यहां आ सकें।" मोदी ने पिछले साल अक्टूबर में कुशीनगर में एक नए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया था। लगभग 260 करोड़ रुपये की लागत से बना यह हवाई अड्डा बौद्ध तीर्थ स्थलों के साथ बेहतर संपर्क सुनिश्चित करने के सरकार के लक्ष्य की प्राप्ति की दिशा में एक कदम है। प्रधानमंत्री मोदी सुबह नेपाल के लुंबिनी रवाना हुए जहां उन्होंने नेपाली प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के साथ भगवान बुद्ध के जन्म स्थल में इंडिया इंटरनेशनल सेंटर फॉर बुद्धिस्ट कल्चर एंड हेरीटेज की आधारशिला रखी। देर शाम लखनऊ पहुंचे मोदी ने राज्य सरकार के मंत्रियों से मुलाकात की।
- चित्रकूट। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के तरौंहा स्थित प्राचीन बालाजी मंदिर से नौ मई को चोरी हुई अष्ट धातु की 14 मूर्तियों को चोर रविवार को एक चिट्ठी के साथ महंत के आवास के बाहर छोड़कर चले गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चोरों ने अपनी चिट्ठी में लिखा है, “हमें रात में डरावने सपने आते हैं, इसलिए हम मूर्तियां महंत के आवास के बाहर रखकर जा रहे हैं।” सदर कोतवाली कर्वी के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राजीव कुमार सिंह ने सोमवार को कहा, “नौ मई की रात को तरौंहा स्थित प्राचीन बालाजी मंदिर से अष्ट धातु की 16 मूर्तियां चोरी हो गई थीं, जिनकी कीमत करोड़ों रुपये है। इस सिलसिले में महंत रामबालक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज करवाई थी।” सिंह के मुताबिक, चोरी की गई 16 में से 14 मूर्तियां रविवार को रहस्यमय तरीके से महंत रामबालक के आवास के बाहर एक बोरे से बरामद हुईं। उन्होंने बताया कि मूर्तियों के साथ ही चोरों की लिखी एक चिट्ठी भी मिली है, जिसमें कहा गया है, “हमें रात में डरावने सपने आते हैं। हम डर की वजह से मूर्तियां वापस कर रहे हैं।” सिंह के अनुसार, फिलहाल सभी 14 मूर्तियां कोतवाली में जमा करवा ली गई हैं और मामले की जांच की जा रही है।
-
नई दिल्ली। गृहमंत्री अमित शाह आज नई दिल्ली में अमरनाथ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा के लिए सभी पक्षकारों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे। अमरनाथ यात्रा तीस जून को शुरू होगी और ग्यारह अगस्त को संपन्न हो जाएगी। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस बैठक में शामिल होंगे। इसमें खुफिया विभाग, सीमा सुरक्षा बल, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, भारत तिब्बत सीमा पुलिस और सशस्त्र सीमा बल के उच्च अधिकारी भी हिस्सा लेंगे।
-
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार रात उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्रियों से मुलाकात की और उन्हें ज्यादा से ज्यादा वक्त अपने क्षेत्र में गुजारने की हिदायत समेत कई गुर दिए। प्रधानमंत्री ने बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर नेपाल स्थित लुम्बिनी में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत के बाद कुशीनगर स्थित महापरिनिर्वाण मंदिर में दर्शन-पूजन किया। उसके बाद वह लखनऊ पहुंचे। मोदी ने मुख्यमंत्री आवास पर बुलाई गई बैठक में राज्य सरकार के मंत्रियों के साथ विस्तार से बातचीत की। हालांकि इस दौरान क्या बात हुई इसका आधिकारिक ब्यौरा नहीं मिल सका है, मगर सूत्रों के मुताबिक उन्होंने सरकार के कामकाज को और बेहतर बनाने तथा अन्य संबंधित मुद्दों पर अपनी बात रखी। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री ने मंत्रियों से कहा कि वे ज्यादा से ज्यादा समय अपने क्षेत्रों में गुजारें और विकास योजनाओं का लाभ हर पात्र तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सुशासन से ही सत्ता के रास्ते खुलते हैं, सभी मंत्री जनता की सेवा के प्रति और भी ज्यादा समर्पण दिखाएं। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी प्रदेश की कानून व्यवस्था से संतुष्ट नजर आए और उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई भी दी। प्रधानमंत्री ने राज्य के सभी मंत्रियों के साथ एक ग्रुप फोटो भी खिंचवाई जिसे प्रदेश के सूचना विभाग में सोशल मीडिया पर साझा किया। मोदी ने मुख्यमंत्री आवास पर रात्रि भोज में भी शिरकत की। इससे पहले, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री की अगवानी की।
- नयी दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,202 नए मामले सामने आने से देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,31,23,801 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 17,317 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण से 27 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,24,241 हो गई है। वहीं, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 17,317 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत है। मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 375 की कमी दर्ज की गई है। वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.74 प्रतिशत है। अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 0.74 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.59 प्रतिशत है। देश में अब तक कुल 4,25,82,243 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है। वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 191.37 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर 2020 को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत के 27 मामले सामने आए, जिनमें से केरल में 22, दिल्ली में तीन और महाराष्ट्र तथा जम्मू-कश्मीर में एक-एक मामला सामने आया। देश में अभी तक संक्रमण से कुल 5,24,241 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,47,855 लोग, केरल के 69,385 लोग, कर्नाटक के 40,105 लोग, तमिलनाडु के 38,025 लोग, दिल्ली के 26,195 लोग, उत्तर प्रदेश के 23,513 लोग और पश्चिम बंगाल के 21,203 लोग थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक जिन लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।-





















.jpg)





.jpg)