- Home
- देश
-
पटना। चकाई थाना अंतर्गत रामधाडीह गांव स्थित अजय डैम में नहाने के दौरान 3 बच्चों की डूबकर मौत हो गई। तेज गर्मी से राहत के लिए बच्चे डैम में नहा रहे थे। इसी दौरान गहरे पानी में चले गए और एक-एक कर तीनों ही डूब गए। मृतक बच्चों की पहचान प्रिंस कुमार (17), शिवम कुमार (12) और सौरभ कुमार (10) के रूप में हुई है। -
करनाल। हरियाणा के जिला करनाल के असंध से बल्ला रोड पर ट्रक-कार के बीच टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। एयरबैग तक फट गया। मरने वालों में तीन रिश्तेदार और एक उनका दोस्त शामिल है। पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सब इंस्पेक्टर जांच अधिकारी ने बताया कि ट्रक पानीपत से आ रहा था और कार पानीपत जा रही थी। अचानक दिल्ली हेरिटेज स्कूल के पास दोनों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई। दो घायलों को पहले असंध नागरिक अस्पताल में ले जाया गया, वहां से उन्हें कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया, जहां पर दोनों घायलों ने दम तोड़ दिया।
सब इंस्पेक्टर जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस के पास हादसे की सूचना आई थी। दिल्ली हेरिटेज स्कूल के पास ट्रक-कार की टक्कर हुई। दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। एक की रास्ते में मौत हुई। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा, लेकिन बचाया नहीं जा सका। -
सिरोही। भीषण सड़क हादसे में तीन महीने की बच्ची सहित 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। रॉन्ग साइड से आ रहा एक ट्रॉला पहले एक ट्रक से जा भिड़ा और फिर दो कारें ट्रक में घुस गई। तेज रफ्तार होने के कारण ट्रक से भिड़ी पहली कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं, उसकी पीछे वाली कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
डीएसपी पारसा राम चौधरी ने बताया कि घटना रविवार सुबह सिरोही में ब्यावर-पिंडवाड़ा फोरलेन हाईवे की है। बेटी को कॉन्स्टेबल परीक्षा दिलाने जा रहे रेवदर निवासी उनाराम की ईको कार तेज रफ्तार में होने के कारण ट्रक से भिड़ गई। इसमें सवार छह लोगों की मौत हो गई। हादसा सिरोही से करीब 21 किलोमीटर दूर उथमण टोल प्लाजा के पास हुआ। यहां एक ट्रॉला अचानक अनियंत्रित होकर शिवगंज की तरफ जा रहे ट्रक से जा भिड़ा। रेवदर (सिरोही) के उडवारिया निवासी उनाराम पुत्र ओटाराम देवासी अपनी बेटी सुगना कुमारी को कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा दिलवाने के लिए पाली जा रहा था। सुगना की परीक्षा दोपहर की पारी में थी, लेकिन भीषण हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को पालड़ी एम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। हादसे में घायल 5 लोगों को शिवगंज के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उनको सिरोही अस्पताल रेफर कर दिया गया। मरने वालों में तीन महीने की एक बच्ची भी शामिल है। हादसे में मरने वाले दो लोगों की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अस्पताल ले जाते समय रास्ते में 2 लोगों ने दम तोड़ दिया।
डीएसपी पारसा राम चौधरी ने बताया कि हादसे में मृतक मोरली निवासी पोनी देवी पत्नी लखमा देवासी के परिजनों ने बताया कि पोनी देवी शिवगंज जाने के लिए अपने 2 बच्चों के साथ कार में बैठी थी, लेकिन रास्ते में सड़क हादसा हो गया। हादसे में गंभीर घायल पोनी देवी ने सिरोही अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पोनी देवी की 3 महीने की बेटी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, जबकि दूसरी बेटी पार्वती (5) की हालत भी चिंताजनक बताई जा रही है। -
भुवनेश्वर। ओडिशा में कांग्रेस के पूर्व विधायक सरोज पाधी यहां स्थित अपने आवास से 12 मई से लापता हैं और अब तक उनका कोई सुराग नहीं लग सका है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पूर्व विधायक के बेटे संगीत पाधी ने यहां कैपिटल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है और सरोज पाधी के अपहरण की आशंका जताई है। पाधी गंजम जिले की अस्का सीट से विधायक रह चुके हैं। प्राथमिकी के मुताबिक, सरोज पाधी 12 मई को एक फोन आने के बाद सुबह करीब सात बजे घर से निकले थे और उसके बाद वापस नहीं आए। भुवनेश्वर के पुलिस उपायुक्त प्रतीक सिंह ने कहा कि पाधी का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। -
फतेहपुर (उप्र)। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के मलवां थाना की पुलिस और विशेष कार्यबल (एसटीएफ) की संयुक्त टीम ने शनिवार को वाहन जांच में एक डीसीएम (छोटे ट्रक) से हरियाणा प्रांत से तस्करी कर ले जाई जा रही करीब 25 लाख रुपये कीमत की अवैध शराब बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी । नगर क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) दिनेशचंद्र मिश्रा ने बताया कि शनिवार को मलवां थाना पुलिस कोटिया मोड़ के समीप वाहन जांच कर रही थी, तभी प्रयागराज की विशेष कार्यबल (एसटीएफ) की टीम भी मौके पर पहुंची और मुखबिर की सूचना पर वाहन जांच के दौरान एक डीसीएम को रोक कर तलाशी ली, जिससे पुलिस ने भारी मात्रा में हरियाणा प्रांत की विभिन्न ब्रांडों की शराब बरामद करने के साथ दो आरोपियों को गिरफ़तार कर लिया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए तस्करों ने अपने नाम वंशी कुमार उर्फ डोलू एवं धर्मवीर उर्फ सोनू बताया । उन्होंने बताया कि दोनों हरियाणा के सोनीपत जिले के रहने वाले हैं । पुलिस ने दोनो आरोपियों को विधिक प्रक्रिया पूरी कर जेल भेज दिया । सीओ ने बताया कि बरामद शराब में अलग-अलग ब्रांडों की अवैध अंग्रेजी शराब 3,180 बोतल व बियर के 384 कैन कुल 1241 लीटर शराब बरामद की गई है। उन्होने बताया कि बरामद शराब की कीमत करीब 25 लाख रुपये बताई जा रही है। सीओ ने बताया कि तस्करी में शामिल चार अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
-
काठमांडू | गुजरात के एक सर्जन दम्पती ने शुक्रवार को माउंट एवरेस्ट फतह करके ऐसा करने वाले पहले भारतीय चिकित्सक दम्पती बनने का रिकॉर्ड बनाया। एक अन्य पर्वतारोही ने पूरक ऑक्सीजन का इस्तेमाल किये बिना ही दुनिया की चौथी ऊंची चोटी को फतह किया। नेपाल की मीडिया ने शनिवार को यह खबर दी। स्टोरी एडवेंचर के प्रबंध निदेशक ऋषि भंडारी ने कहा कि डॉ. हेमंत ललितचंद्र लेउवा और उनकी पत्नी डॉ. सुरभिबेन हेमंत लेउवा शुक्रवार की सुबह साढ़े आठ बजे 8,849 मीटर ऊंची माउंट एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचे और दुनिया की सबसे ऊंची चोटी को फतह करने वाले पहले भारतीय चिकित्सक दम्पती का रिकॉर्ड अपने नाम किया। ‘द हिमालयन टाइम्स' ने खबर दी है कि डॉ. हेमंत एनएचएल निगम मेडिकल कॉलेज में सर्जरी के प्रोफेसर हैं और उनकी पत्नी सुरभि गुजरात विद्यापीठ में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं। समाचार पत्र ने एक अलग रिपोर्ट में पीक प्रोमोशन प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक बाबू शेरपा के हवाले से खबर दी है कि लद्दाख का एक पर्वतारोही स्कालजंग रिग्जिन ने शुक्रवार की सुबह 8,516 मीटर ऊंची माउंट ल्होत्से की चोटी को फतह किया। रिग्जिन (41) पहले भारतीय पर्वतारोही हैं जो पूरक ऑक्सीजन की सहायता के बिना माउंट अन्नपूर्णा की चोटी पर चढ़ने में कामयाब रहे। शेरपा ने कहा कि रिग्जिन ने 28 अप्रैल को माउंट अन्नपूर्णा को फतह किया था। उन्होंने कहा कि रिग्जिन 16 दिन के भीतर दो बार बिना पूरक ऑक्सीजन की मदद से 8000 मीटर से अधिक ऊंची चोटी लांघने वाले पहले भारतीय हैं।
-
अलीराजपुर। मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले में पिकअप जीप की चपेट में आने से छह वर्षीय बच्ची की मौत के बाद क्रोधित भीड़ ने वाहन में आग लगा दी और वाहन चालक को कथित रूप से आग में फेंक दिया जिससे उसकी मौत हो गयी। कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक सखाराम सेंगर ने बताया कि जिला मुख्यालय से लगभग 38 किलोमीटर दूर बरझार चौराहे के पास हुई। पिकअप जीप से कुचलकर छह वर्षीय बालिका कांजी की मौत हो गयी जिसके बाद क्रोधित भीड़ ने पिकअप जीप में आग लगा दी। सेंगर ने कहा, ‘‘ भीड़ ने चालक मगन सिंह (43) को पकड़ कर उसकी पिटाई की और फिर वाहन में आग लगाकर उसे लपटों में फेंक दिया। चालक गंभीर रुप से झुलस गया और उसे बेहतर उपचार के लिए गुजरात के दाहोद ले जाया गया लेकिन शनिवार को उसकी मौत हो गयी।'' उन्होंने कहा कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है तथा घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसके आधार पर आरोपियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।
-
गुवाहाटी। लगातार बारिश और भूस्खलन के कारण पूर्वोत्तर फ्रंटियर रेलवे (एनएफआर) के लुमडिंग-बदरपुर खंड में कई ट्रेन रद्द कर दी गई हैं। रेलवे के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन के चलते लुमडिंग मंडल के लुमडिंग-बदरपुर पर्वतीय खंड के अनेक हिस्सों में जलभराव को देखते हुए कई ट्रेन रद्द अथवा आंशिक तौर पर रद्द कर दी गई हैं। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकारण की एक रिपोर्ट के अनुसार दीमा हसाओ में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश के कारण जिले में जनजीवन प्रभावित हुआ है और कई रिहायशी तथा वाणिज्यिक इमारतों को नुकसान पहुंचा है। उपायुक्त नाज़रीन अहमद ने एक परामर्श जारी कर लोगों को यात्रा से बचने को कहा है क्योंकि भारी बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाएं हुई हैं जिससे सड़कों की हालत खराब है। -
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा के खेरागढ़ के थाना बसई जगनेर के गांव गुगावंद में शुक्रवार की रात शराबी पति से परेशान पत्नी ने धारदार हथियार से हमला कर पति को कथित तौर पर घायल कर दिया जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी । पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पुलिस ने बताया कि मरने वाले की पहचान देवेंद्र (35) के रूप में की गयी है । उन्होंने बताया कि कल रात वह शराब पी कर घर आया ।उन्होंने बताया कि इस पर पत्नी गिरजा देवी ने उसे खरी-खोटी सुनायी । उन्होंने बताया कि इस पर दोनों के बीच विवाद हो गया, पत्नी ने पति पर धारदार हथियार से वार कर दिया । पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा आरोपी पत्नी की तलाश जारी है । उन्होंने बताया कि पत्नी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है । -
श्रीनगर। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने शनिवार को आतंकवादी षडयंत्र के मामले में कश्मीर घाटी के चार स्थानों की तलाशी ली। एजेंसी ने इस दौरान पाकिस्तान से संचालित लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े द रेजिस्टेंस फोर्स (टीआरएफ) के दो ओवरग्राउंट वर्कर (ओजीडब्ल्यू) को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। एनआईए के प्रवक्ता ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के बारामुला और कुपवाड़ा जिले में एक-एक स्थान पर और दक्षिण कश्मीर के पुलवामा और शोपियां में एक-एक स्थान पर तलाशी ली गई। उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान डिजिटल उपकरण जैसे मोबाइल फोन, लैपटॉप, सिम कार्ड और मेमोरी कार्ड अपराध में संलिप्तता से जुड़ी सामग्री जिसका इसका इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बनाने में होता है, जिहादी साहित्य जब्त किया गया। एनआईए ने जिन ओजीडब्ल्यू को गिरफ्तार किया है उनकी पहचान बारामूला निवासी मुश्ताक भट और कुपवाडा निवासी फयाज अहमद खान के तौर पर की गई है। प्रवक्ता ने बताया कि वे आतंकवादियों की रणनीतिक सहायता करने, आतंकवादी दुष्प्रचार करने और टीआरएफ के लिए लोगों को कट्टर बनाने और भर्ती करने में सहयोग करने के लिए पाकिस्तान में मौजूद आकाओं के संपर्क में थे। उन्होंने बताया कि एनआईए ने पिछले साल 18 नवंबर को टीआरएफ की गतिविधियों और उसके स्वघोषित कमांडर सज्जाद गुल के खिलाफ मामला दर्ज किया था। अधिकारी ने बताया कि गुल जम्मू-कश्मीर में युवाओं को कट्टर बनाने, आतंकवादी संगठन में भर्ती करने एवं प्रेरित करने, केंद्र शासित प्रदेश और देश के अन्य हिस्सों में हिंसक गतिविधियों में संलिप्त है। प्रवक्ता ने बताया कि गुल और लश्कर के उसके अन्य सहयोगी कमांडर ओजीडब्ल्यू की भर्ती पूर्व निर्धारित लक्ष्य की टोह लेने, समन्वय करने और गोला-बारूद का परिवहन करने, सुरक्षा बलों पर हमले और लक्षित हत्याओं को अंजाम देने में आतंकवादियों की सहायता करने के लिए कर रहे हैं। एनआईए ने कहा कि इस मामले में आगे की जांच जारी है। -
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में शनिवार को कचरे के ढेर में कंटेनर बम में विस्फोट होने से 17 वर्षीय एक लड़के की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना कोलकाता से करीब 15 किलोमीटर दूर स्थित रहरा थाने के पीछे आजमतला में हुई। उन्होंने बताया कि शेख साहिल (17) के दादा ने इस बम को देखा। साहिल ने अपने दादा के हाथ से इसे ले लिया और इसे खोलने के प्रयास दौरान एक खंभे की ओर फेंक दिया जिसके बाद विस्फोट हुआ। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘शेख साहिल को पहले बैरकपुर बीएन बोस सब-डिवीजनल हॉस्पिटल ले जाया गया और फिर सागर दत्त हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।'' घटना से स्थानीय लोगों में घबराहट पैदा होने के बाद इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने बताया कि यह पता लगाने के लिए जांच चल रही है कि बम वहां किसने रखा था। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि बम कूड़े के ढेर में कैसे पहुंचा। फॉरेंसिक टीम ने मौके से नमूने लिए हैं।'' साथ ही उन्होंने कहा कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
-
सीधी . मध्य प्रदेश के सीधी जिले में काले जादू के संदेह में एक युवक ने अपने 60 वर्षीय मामा का कथित तौर पर सिट काट दिया और फिर कटा हुआ सिर तथा कुल्हाड़ी हाथ में लेकर पुलिस थाने की ओर चल दिया, लेकिन पुलिस ने उसे रास्ते में ही पकड़ लिया। पुलिस के एक अधिकारी शेषमणि मिश्रा ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि घटना शुक्रवार को जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर जमोड़ी थाना क्षेत्र के कारीमाटी गांव में हुई। आरोपी युवक (26) को संदेह था कि उसका मामा उस पर जादू टोना कर उसके और परिवार के लिए समस्या पैदा कर रहा है। जमोड़ी थाना प्रभारी शेषमणि मिश्रा ने बताया कि आरोपी लाल बहादुर गौड़ शुक्रवार को अपने मामा मकसूदन गौड़ के घर गया और जादू टोना की बात पर दोनों में कहासुनी हो गई जिसके बाद युवक ने कुल्हाड़ी से कथित तौर पर मामा पर हमला कर दिया। शेषमणि मिश्रा ने बताया कि, ‘‘हमला इतना तीव्र था कि मकसूदन का सिर धड़ से अलग हो गया।'' मिश्रा ने बताया कि हत्या के बाद युवक हाथ में कटा सिर और कुल्हाड़ी लेकर थाने की ओर चल दिया लेकिन सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे बीच रास्ते में ही पकड़ लिया। अधिकारी ने आरोपी के हवाले से कहा कि उसके मामा जादू टोने के जरिए उसके लिए परेशानी पैदा कर रहे थे और उसने कई दफा उससे ऐसा नहीं करने के लिए कहा था लेकिन उसका मामा मानने के लिए तैयार नहीं था। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को जब वह अपने मामा के घर पहुंचा तो दोनों में इस बात को लेकर कहासुनी हो गई जिसके बाद युवक ने गुस्से में आकर उस पर हमला कर दिया। मिश्रा ने कहा कि युवक को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है और मामले की जांच जारी है।
-
बहराइच . उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले की नानपारा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ जा रही कार की सामने से आ रही एक जीप से टक्कर हो गयी, जिससे इस घटना में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य लोग घायल हो गये। नानपारा थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार/शनिवार की दरम्यानी रात मोतीपुर थाने के आसपास रहने वाले पांच लोग कार में सवार होकर लखनऊ जा रहे थे। उन्होंने बताया कि रात करीब एक बजे नानपारा थानांतर्गत मिहींपुरवा- नानपारा मार्ग पर सामने से आ रही स्कार्पियो जीप व उनकी कार की टक्कर हो गयी। उन्होंने कहा कि इस हादसे में कार सवार तीरथ राम (38), हरदेव (22) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि कार सवार तीन अन्य लोगों को घायल अवस्था में बहराइच मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां विनोद कुमार (28) की इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। गंभीर रूप से घायल चंद्रशेखर व रामू का इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि स्कार्पियो जीप को घटनास्थल पर छोड़कर जीप चालक फरार हो गया है।
-
नयी दिल्ली. कैंपबेल विल्सन ने एअर इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक (एमडी) के तौर पर अपनी नियुक्ति के बारे में कहा कि एक एतिहासिक एयरलाइन की अगुआई करना एक शानदार अवसर है। विल्सन ने कहा कि इस नई भूमिका में उन्हें बहुत चुनौतीपूर्ण काम करना है। वह अभी सिंगापुर एयरलाइंस के पूर्ण-स्वामित्व वाली अनुषंगी स्कूट एयर के सीईओ हैं। सिंगापुर एयरलाइन्स (एसआईए) टाटा समूह के संयुक्त उद्यम वाली एयरलाइन विस्तार में साझेदार है। टाटा संस ने विल्सन को अपनी विमानन कंपनी एयर इंडिया का मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त करने की बृहस्पतिवार को घोषणा की। स्कूट के कर्मचारियों को शुक्रवार को भेजे संदेश में विल्सन ने कहा, ''मैंने कार्यकारी दल और कर्मचारी संगठन के नेताओं को स्कूट और एसआईए समूह से अपने इस्तीफे के बारे में बता दिया है।'' विल्सन ने कहा, ‘‘स्कूट को छोड़ने का फैसला खासा मुश्किल रहा है।'' उन्होंने आगे कहा, ‘‘आगे का मार्ग बहुत चुनौतीपूर्ण है और मुझे प्रसन्नता है कि एअर इंडिया के निदेशक मंडल ने मुझे इस एयरलाइन का नया सीईओ चुना है।'' उन्होंने कहा, ‘‘अब टाटा समूह के स्वामित्व वाली ऐतिहासिक एयरलाइन की अगुआई करने, उसे नई ऊंचाइयों पर ले जाने का शानदार अवसर है। इस उत्साहजनक चुनौती की यात्रा शुरु करके मैं प्रसन्न हूं।'' टाटा समूह ने गत 27 जनवरी को सरकार से एअर इंडिया का नियंत्रण संभाला है। कर्ज के बोझ से दबी इस एयरलाइन के लिए टाटा समूह ने सबसे ऊंची बोली लगाई थी।
-
नोएडा (उप्र). ई- बाइक टैक्सी चलाने के नाम पर कथित तौर पर धोखाधड़ी करने के आरोप में शनिवार को गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस मामले में पहले भी कुछ लोगों की गिरफ्तारी की गई थी।
नोएडा सेक्टर -58 थाना के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने शनिवार को बताया कि सुशीला देवी नामक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि नोएडा सेक्टर 62 स्थित एक इमारत में कुछ लोगों ने एमआईपी बाइक के नाम से ई- बाइक टैक्सी चलाने की योजना शुरू की थी। उन्होंने बताया कि महिला के मुताबिक इन लोगों ने एक साल में धन दोगुना करने का लालच देकर कथित तौर पर उससे 1.86 लाख रुपये लिए और यह राशि हड़प ली। कुमार के अनुसार महिला ने सैकड़ों अन्य लोगों से भी इसी तरह की धोखाधड़ी होने का दावा किया। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आज एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी मामले में कुछ लोगों की गिरफ्तारी की गई थी। कुमार ने बताया कि मामले में 19 लोगों को आरोपी बनाया गया है और पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है। - मुंबई। बंदरगाह, जहाजरानी एवं जलमार्ग मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने शनिवार को कहा कि सरकार ने देश में क्रूज पर्यटन के विकास के लिए एक सक्षम पारिस्थितिकी तंत्र खड़ा करने की खातिर एक उच्च-स्तरीय समिति का गठन किया है जिसमें सरकारी अधिकारियों के अलावा क्रूज उद्योग के प्रतिनिधि भी शामिल हैं। सोनोवाल ने उद्योग मंडल फिक्की के सहयोग से शिपिंग, बंदरगाह और जलमार्ग मंत्रालय द्वारा यहां आयोजित किए जा रहे पहले दो-दिवसीय भारत अंतर्राष्ट्रीय क्रूज सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने अपने राज्य मंत्री श्रीपद नाइक के साथ पीर पाऊ जेटी में तीसरे रासायनिक बर्थ की आधारशिला रखी और महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में केल्शी लाइटहाउस और तमिलनाडु में धनुष कोडी लाइट हाउस का वर्चुअल उद्घाटन किया। सोनोवाल ने कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा कि सरकार का लक्ष्य भारत को सबसे आकर्षक क्रूज पर्यटन स्थल और इस उद्योग को दुनिया का सबसे बड़ा पर्यटन स्थल बनाना है। उन्होंने बताया कि इसके लिए पर्यटन मंत्रालय के सचिव की अगुआई में एक कार्यबल का गठन किया गया है और जहाजरानी मंत्रालय के सचिव को उपाध्यक्ष बनाया गया है। उन्होंने कहा कि उच्च-स्तरीय समिति अपने विचारों और सुझावों के माध्यम से कार्यबल की मदद करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘मैं एक उच्च-स्तरीय समिति के गठन की घोषणा करता हूं जिसमें सरकारी अधिकारी और राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय उद्योग के खिलाड़ी शामिल होंगे। यह कार्यबल की सहायता करेगा और उसे अपने विचार एवं सुझाव देगा।'' सोनोवाल ने कहा कि इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्देश्य भारत को एक क्रूज पर्यटन केंद्र बनाना है और सरकार इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए जरूरी आधुनिक बुनियादी ढांचा मुहैया कराएगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि राज्य सरकारें भी क्रूज पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने में अपनी भूमिका निभाएंगी। उन्होंने कहा, ‘‘भारत क्रूज पर्यटन का सबसे आकर्षक गंतव्य बनने जा रहा है। इसमें कोई संदेह नहीं है क्योंकि तटीय क्षेत्रों और अंतर्देशीय जलमार्गों में हमारी क्षमता को तलाशा जाना तय है। अभी तक इसका दोहन नहीं हो पाया है।'' भारत का लक्ष्य क्रूज यात्री यातायात को चार लाख के मौजूदा स्तर से बढ़ाकर 40 लाख तक पहुंचाना है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, आने वाले वर्षों में क्रूज पर्यटन उद्योग के 11 करोड़ डॉलर से बढ़कर 5.5 अरब डॉलर तक पहुंचने की संभावना है।
-
नयी दिल्ली. सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी ने गुजरात के कवास में स्थित अपनी सौर परियोजना के पहले चरण का वाणिज्यिक परिचालन शुरू होने की शनिवार को घोषणा की। एनटीपीसी ने बीएसई को दी गई एक सूचना में कहा कि 56 मेगावाट क्षमता वाली इस सौर परियोजना के 20 मेगावाट क्षमता वाले पहले चरण का वाणिज्यिक परिचालन शुरू हो गया है। शुक्रवार आधी रात से इस चरण का परिचालन शुरू हो गया। इसके साथ ही एनटीपीसी की स्थापित एवं वाणिज्यिक क्षमता बढ़कर 54,616.68 मेगावाट हो गई है।
इसके अलावा एनटीपीसी समूह की कुल स्थापित क्षमता 68,981.68 मेगावाट हो गई है जबकि इसकी वाणिज्यिक क्षमता बढ़कर 68,321.68 मेगावाट हो चुकी है। -
नयी दिल्ली. भारत में शनिवार को कोविड-19 के 2,858 नए मामले आने से कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,31,19,112 हो गयी है जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 18,096 हो गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 11 और मरीजों के महामारी से जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,24,201 हो गयी है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत है। कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.74 प्रतिशत दर्ज की गयी है। आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 508 मामलों की गिरावट दर्ज की गयी है। संक्रमण की दैनिक दर 0.59 प्रतिशत दर्ज की गयी और साप्ताहिक संक्रमण दर 0.66 प्रतिशत रही। इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,25,76,815 हो गयी है। मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत दर्ज की गयी। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 191.15 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। मंत्रालय के मुताबिक, देश में जिन 11 और मरीजों की मौत हुई है, उनमें से पांच की मौत केरल में, चार की दिल्ली में और दो की महाराष्ट्र में हुई। इस महामारी से अभी तक देश में कुल 5,24,201 लोग जान गंवा चुके हैं। इनमें से 1,47,853 की मौत महाराष्ट्र में, 69,355 की केरल में, 40,105 की कर्नाटक में, 38,025 की तमिलनाडु में, 26,188 की दिल्ली, में, 23,513 की उत्तर प्रदेश में और 21,203 लोगों की मौत पश्चिम बंगाल में हुई। गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए थे। -
नई दिल्ली। त्रिपुरा में श्री बिप्लब कुमार देब ने आज दोपहर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया, राज्यसभा सांसद और राज्य भाजपा अध्यक्ष डॉक्टर माणिक साहा को पार्टी के विधायकों द्वारा त्रिपुरा का नया मुख्यमंत्री घोषित किया गया है।केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, केंद्रीय पर्यवेक्षक विनोद सोनकर और अन्य केंद्रीय नेताओं की मौजूदगी में पार्टी विधायक आज शाम राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य से मुलाकात करेंगे। इससे पहले दिन में त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने आज दोपहर राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य को अपना त्याग पत्र सौंपा। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सांगठनिक मामलों पर गौर करने और पार्टी को मजबूत करने की बहुत जरूरत है। राज्य में विधानसभा चुनाव फरवरी 2023 में होने वाले हैं।
-
नई दिल्ली। केन्द्र ने कहा है कि गेहूं की बढती कीमतों को देखते हुए इसके निर्यात को नियंत्रित करने का निर्णय लिया गया है। सरकार ने आश्वस्त किया है कि देश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली-पीडीएस सुचारू रूप से काम करती रहेगी। खाद्य और उपभोक्ता मामले सचिव सुधांशु पांडेय ने आज नई दिल्ली में कहा कि पीडीएस व्यवस्था देश के खाद्य सुरक्षा और संरक्षा नेटवर्क का आधार है। इसके अन्तर्गत लगभग 81 करोड 35 लाख लोगों को खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गेहूं के मूल्य में वृद्धि के बावजूद पीडीएस व्यवस्था सुचारू रूप से जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि भारत को छोड़कर अन्य सभी देश करीब चार सौ पचास से चार सौ अस्सी डॉलर प्रति टन के हिसाब से गेहूं की बिक्री कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि इस साल भारत में गेहूं का शुरुआती भंडार 190 लाख टन था जो पिछले साल के शुरुआती भंडार से 273 लाख टन से कम है। श्री पांडेय ने बताया कि पिछले वर्ष 433 लाख टन गेहूँ की खरीद हुई थी। इस वर्ष 444 लाख टन गेहूं की खरीद होने का अनुमान था, लेकिन अभी तक लगभग 180 लाख टन गेहूं की खरीद हुई है।
श्री पांडे ने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्यों और संबंधित अधिकारियों के परामर्श से गेहूं और चावल के अनुपात में बदलाव करके खाद्यान्न की कुछ मात्रा फिर से आवंटित करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा है कि सरकार ने अतिरिक्त 111 लाख टन का आवंटन करके गेहूं की उपलब्धता को भी बढ़ाया है।कृषि सचिव मनोज आहूजा ने कहा कि देश में गेहूं की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में है। वाणिज्य सचिव बी वी आर सुब्रह्मण्यम ने कहा कि गेहूं का कोई संकट नहीं है और देश में पर्याप्त खाद्य भंडार उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि गेहूं की बढ़ती कीमतों के पीछे इसका अनियंत्रित व्यापार है और सरकार का मुख्य लक्ष्य महंगाई पर रोक लगाना है। - छतरपुर। कार और बाइक की सीधी भिड़ंत में बाइक सवार जीजा-साले में से साले की मौत हुई है। जीजा घायल हुआ है। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उपचार जारी है।भगवां थाना क्षेत्र के सिमरिया तिराहे पर हुई एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उसका जीजा गंभीर रूप से घायल हुआ है। बताया जा रहा है कि ग्राम कोंडऩ निवासी रघुवीर यादव 40 वर्ष अपने जीजा मोहन यादव के साथ बाइक से रिश्तेदारी में जा रहा था। तभी सिमरिया तिराहे के पास एक अज्ञात कार ने उन्हें टक्कर मार दी। दुर्घटना में रघुवीर यादव की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहे मोहन को यादव को गंभीर चोटें आई हैं।
- पाली। पाली-जोधपुर बाइपास पर शुक्रवार राज सड़क हादसे में पति-पत्नी और बेटी की मौत हो गई। वहीं दो साल का बच्चा मां की गोद से उछलकर सड़क पर गिर गया। तीनों मोपेड पर सवार थे। सामने से आ रही बाइक से टकराने पर हादसा हुआ। हादसे की सूचन पर परिजन अस्पताल पहुंचे। परिजनों ने दो साल के मासूम को संभाला। शवों को मोर्चरी में रखवाया गया। आज तीनों को पोस्टमार्टम करवाया।पाली के सदर थाना प्रभारी रविन्द्र सिंह खींची ने बताया कि हादसे में खारड़ी हॉल के मंडियारोड पुनायता औद्योगिक क्षेत्र स्थित बाबा रामदेव कॉलोनी के रहने वाले किशनाराम (48) पुत्र रामाजी देवासी, उनकी पत्नी सेणी देवी (42) और 10 साल की बेटी भीकी की मौत हो गई। वहीं 2 साल का बेटा भेराराम घायल हो गया। चारों मोपेड से शुक्रवार देर शाम रोहट के निकट स्थित सज्जनपुरा में एक मंदिर में भजन संध्या में शामिल होने गए थे। रास्ते में पुनायता रीको इलाके की सरहद के पास हादसा हो गया।गलत साइड से जाना पड़ गया भारीपाली-जोधपुर बाइपास पर रेलवे घुमटी के सामने मोपेड में तेल भरवाने के लिए किशनाराम रांग साइड से जा रहे थे। सामने से बाइक पर प्रतापगढ़ गुड़ा एन्दला के रहने वाले जोधाराम सीरवी और बूसी के रहने वाले खीमाराम सीरवी आ रहे थे। इस दौरान मोपेड और बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई।चिल्लाने की आवाज सुनकर बाइक मोड़ीगुमानराम ने बताया कि वह भी सज्जनपुरा में मंदिर पर होने वाले धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे। उनकी बाइक मोपेड से करीब आधा किलोमीटर आगे चल रही थी। पेट्रोल भरवाने के लिए किशनाराम देवासी पेट्रोल पंप की तरफ जा रहे थे। इस दौरान सामने से आ रही बाइक से मोपेड टकरा गई। चिल्लाने की आवाज सुनकर उन्होंने बाइक वापस मोडी। एम्बुलेंस को बुलाकर चारों को अस्पताल लेकर गए। पुलिस भी मौके पर पहुंची।
- भोपाल। गुना के आरोन में शिकारियों से हुई मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस टीम में शामिल ड्राइवर गंभीर रूप से घायल है। घटना शनिवार तड़के 3 से 4 बजे के बीच की बताई जा रही है। पुलिस की जवाबी फायरिंग में शिकारी नौशाद मेवाती मारा गया। एसआई राजकुमार जाटव के हाथ में गोली लगने के बाद भी उन्होंने कई राउंड फायर किए। घटना को लेकर मुख्यमंत्री ने उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है। ग्वालियर के आईजी अनिल शर्मा को हटा दिया गया है। मध्यप्रदेश सरकार ने तीनों पुलिसकर्मियों के परिवार को 1-1 करोड़ का मुआवजा देने का ऐलान किया है।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अपराधियों की पहचान हो गई है। पुलिस फोर्स को भेजा गया है। जवाबी एक्शन के लिए पुलिस को फ्री हैंड दिया गया है।एसपी राजीव कुमार मिश्रा का कहना है कि सगा बरखेड़ा की तरफ से बदमाशों के जाने की सूचना मिली थी। इनकी घेराबंदी के लिए 3-4 पुलिस टीम लगाई गई थीं। शहरोक के जंगल में 4-5 बाइक से बदमाश जाते हुए दिखे। पुलिस ने घेराबंदी की तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। हमले में सब इंस्पेक्टर राजकुमार जाटव, आरक्षक नीरज भार्गव और आरक्षक संतराम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। शिकारियों के पास से पांच हिरण और एक मोर के अवशेष जब्त किए हैं। पुलिस ने धरपकड़ में 10 से ज्यादा संदिग्धों को उठाया है। बजरंगगढ़ थाने से पूरी कार्रवाई की मॉनिटरिंग हो रही है। लगभग 10 थानों की पुलिस और 100 के लगभग पुलिसकर्मी धरपकड़ में लगे हैं। कलेक्टर ने कहा कि पुलिस तो अपनी कार्रवाई करेगी ही। प्रशासन भी उनके अवैध निर्माण और कार्यों की जानकारी निकाल रहा है। अवैध निर्माण को बुलडोजर से जमींदोज किया जाएगा।गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हमारे परिवार के तीन जांबाज सदस्यों की मौत हो गई। अपराधी कोई भी हो, पुलिस से बचकर जा नहीं सकते। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद घटना की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
- -मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणानई दिल्ली। कटरा से लगभग 1.5 किमी दूर खरमल के पास कटरा से जम्मू जा रही एक स्थानीय बस में आग लगने से 4 लोगों की मृत्यु हो गई और 24 अन्य लोग घायल हो गए हैं। प्रारंभिक सूचना के अनुसार, बस के इंजन क्षेत्र से आग लग गई जिसने जल्द ही पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। .कटरा के एडीजीपी मुकेश सिंह ने बताया कि जब यह बस कटरा से जम्मू की ओर जा रही थी तब इसमें आग लगी थी। आग लगने का ठोस कारण अभी पता नहीं लग पाया है। हादसे में 4 लोगों की मृत्यु और 24 लोग जख्मी हुए हैं। घायलों से पूछताछ जारी है।अनुग्रह राशि की घोषणाकश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बताया कि कटरा बस हादसे में मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी और गंभीर रूप से घायलों को एक लाख रुपए दिए जाएंगे:।
- पुणे। कानून-व्यवस्था से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर माइक्रो ब्लॉगिंग मंच ट्विटर पर नागरिकों के सवालों का पुणे के पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता ने जवाब दिया। और इसी दौरान एक व्यक्ति की इस दुविधा पर कि उसे कहां जाकर बसना चाहिए, उन्होंने मजाकिया अंदाज में सलाह दी : हमेशा अपनी पत्नी की बात सुनिए।नगर पुलिस की ‘पुलिस आयुक्त से सीधी बातचीत’ पहल के तहत गुप्ता ने हाल में लोगों से सवाल मांगे थे।माइक्रो ब्लॉगिंग साइट के एक उपयोगकर्ता ने नगर के शीर्ष पुलिस अधिकारी को बताया कि वह मुंबई से कहीं और जाने की योजना बना रहा है।उन्होंने कहा, “मैं बैंगलोर जाने की सोच रहा हूं लेकिन मेरी पत्नी को पुणे पसंद है। आप क्या सुझाव देते हैं?”गुप्ता ने इस पर हल्के-फुल्के अंदाज में जवाब देते हुए कहा, “दोनों ही बहुत अच्छे शहर हैं, लेकिन नियमावली तो यही कहती है ‘हमेशा अपनी पत्नी की बात सुनें’। हर कोई यही करता है, मैं भी यही करता हूं।”गलत दिशा में ड्राइविंग, बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाना और सड़कों पर पुलिस की नगण्य मौजूदगी से जुड़े एक सवाल पर आयुक्त ने कहा, “आप सड़कों पर हो सकता है हर जगह पुलिस को नहीं देखें लेकिन उन लोगों पर हमारा पूरा नियंत्रण है जिन्हें उसकी जरूरत है। और बिना हेलमेट वाले बादशाह को भी हॉस्पीटल का रास्ता देखना पड़ता है।”एक उपयोगकर्ता ने पूछा कि क्या “अनजाने” में सिग्नल पर मोटरसाइकिल आगे बढ़ा देने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस का गाड़ी की चाभी निकालना जरूरी है क्या ?, इस पर गुप्ता ने कहा, “हमेशा गलती से सिग्नल तोड़ना जरूरी है क्या?” पुलिस प्रमुख ने बाद में नागरिकों को इस पहल में हिस्सा लेने के लिये शुक्रिया अदा किया।
















.jpg)








.jpg)

.jpg)