- Home
- देश
- दीव। केंद्रशासित प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली और दमन एवं दीव के दीव जिले में समुद्र तट के निकट एक चट्टान पर सेल्फी लेने के दौरान 38 वर्षीय एक पर्यटक अरब सागर में डूब गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। दीव के वनकबाड़ा थाना निरीक्षक पंकेश टंडेल ने बताया कि मृतक की पहचान दुर्गा प्रसाद गिरिडी (38) के रूप में हुई है जो गुजरात में गिर-सोमनाथ जिले के सूत्रपाड़ा गांव में एक निर्माण इकाई में फिटर के रूप में काम करता था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले का मूल निवासी गिरिडी अपनी कंपनी के पांच अन्य सहकर्मियों के साथ छुट्टियां मनाने दीव पहुंचा था। उन्होंने कहा कि वे सभी अपने मोबाइल फोन से कुछ तस्वीरें लेने के लिए रविवार शाम नागोआ समुद्र तट के निकट एक चट्टानी टीले पर गए थे। अधिकारी ने कहा, ‘‘गिरिडी जब समुद्र तट पर चट्टान के किनारे बैठकर सेल्फी ले रहा था, तभी उसकी एक चप्पल सागर में गिर गई। वह अपनी चप्पल लेने पानी में गया, तभी एक बड़ी लहर आई और उसे समुद्र में बहाकर ले गई। उसके सहकर्मियों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हुए।'' उन्होंने बताया कि बाद में एक बचाव दल एक नौका के जरिए घटनास्थल पर पहुंचा और एक चट्टानी क्षेत्र में बेहोश अवस्था में व्यक्ति को बहते पाया जिसे तत्काल निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।-file photo
- नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने दिशा-निर्देश जारी कर कहा है कि राजपथ पर होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में कोविड रोधी पूर्ण टीकाकरण करा चुके लोगों को ही शिरकत करने की इजाजत है तथा 15 साल से कम उम्र के बच्चों को कार्यक्रम में आने की अनुमति नहीं है। पुलिस ने यह भी कहा कि लोगों को 26 जनवरी को राजपथ पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान मास्क लगाने, एक-दूसरे से दूरी बनाकर रखने समेत कोविड संबंधित सभी प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। पुलिस ने ट्वीट किया कि समारोह में शामिल होने के लिए “जरूरी है कि कोविड रोधी टीके की दोनों खुराक लगवाई गई हों। आंगुतकों से आग्रह है कि वे अपना टीकाकरण प्रमाण पत्र लेकर आएं।” उसने कहा कि 15 साल से कम उम्र के बच्चों को समारोह में आने की इजाजत नहीं है। गौरतलब है कि कोविड रोधी टीकाकरण अभियान पिछले साल 16 जनवरी को शुरू किया गया था और इस महीने से यह 15-18 साल के उम्र के किशोरों के लिए भी शुरू कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस ने दिशा-निर्देशों में कहा कि आंगुतकों के बैठने के लिए खंड सुबह सात बजे खोल दिए जाएंगे और वे इसके हिसाब से पहुंचे। उसने कहा कि पार्किंग का स्थान सीमित है, लिहाज़ा आंगुतकों को सलाह दी जाती है कि वे कार पूल करें या टैक्सी का इस्तेमाल करें। पुलिस ने लोगों से वैध पहचान पत्र लाने और सुरक्षा जांच में सहयोग करने का भी आग्रह किया है। पुलिस ने ट्वीट किया कि हर पार्किंग क्षेत्र में रिमोट नियंत्रित कार लॉक की चाबियों को जमा कराने की भी व्यवस्था है। दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने रविवार को कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी में गणतंत्र दिवस के मौके पर सुरक्षा के लिए 27 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है तथा आतंक रोधी व्यवस्था को और मजबूत किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस उपायुक्त (डीसीपी), सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) और निरीक्षक, उप निरीक्षक रैंक के अधिकारियों को सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अस्थाना ने कहा कि सशस्त्र पुलिस बल और कमांडो, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के अधिकारियों तथा जवानों को भी तैनात किया गया है। गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था के बारे में मीडिया से बात करते हुए अस्थाना ने कहा था कि 71 डीसीपी, 213 एसीपी और 753 निरीक्षकों समेत दिल्ली पुलिस के 27,723 कर्मियों को परेड की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है। इनकी सहायता के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की 65 कंपनियों को तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि पिछले दो महीने में दिल्ली पुलिस ने अन्य सुरक्षा एजेंसियों के समन्वय से आतंक रोधी उपाय और मजबूत किये हैं।
- ठाणे । महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक अज्ञात व्यक्ति ने एक निजी क्लीनिक में महिला चिकित्सक पर कथित तौर पर हमला किया और उनसे मोबाइल फोन, सोने के आभूषण और पांच हजार रुपये रुपये नकद लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने सोमवार को बताया कि रविवार को भायंदर इलाके में घटी इस घटना में 53 वर्षीय महिला चिकित्सक घायल हो गईं। भायंदर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने कथित तौर पर क्लीनिक में घुसकर चिकित्सक पर धारदार हथियार से हमला किया। हमलावर ने चिकित्सक से उनका मोबाइल फोन, सोन के आभूषण और नकद रुपये छीन लिये, जो कुल मिलाकर करीब 93 हजार रुपये का सामान था। चिकित्सक के सिर में गंभीर चोट आई है। शोर सुनकर पड़ोस के कुछ लोग क्लीनिक पहुंचे और चिकित्सक को पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। अपराधी का पता लगाने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
- नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान की सफलता का ‘‘बहुत बड़ा श्रेय’’ बच्चों को देते हुए सोमवार को उनसे ‘‘आत्मनिर्भर भारत’’ के संकल्प को मजबूती देने के लिए ‘‘वोकल फॉर लोकल’’ अभियान को आगे बढ़ाने का आग्रह किया।वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (पीएमआरबीपी) पुरस्कार विजेताओं के साथ संवाद के बाद अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘स्वच्छ भारत अभियान की सफलता का बहुत बड़ा श्रेय भी मैं भारत के बच्चों को देता हूं क्योंकि उन्होंने घर-घर में ‘बाल सैनिक’ बनकर अपने परिवार को स्वच्छता अभियान के लिए प्रेरित किया।’’उन्होंने कहा, ‘‘जैसे आप स्वच्छता अभियान के लिए आगे आए, वैसे ही आप वोकल फॉर लोकल अभियान के लिए भी आगे आइए।’’उन्होंने बच्चों को सुझाव दिया कि वह घर में उपयोग होने वाली वस्तुओं की एक सूची बनाएं और देखें कि उनमें से कितने ऐसे उत्पाद हैं, जो भारत में नहीं बने हैं और वह विदेशी हैं।उन्होंने कहा, ‘‘इसके बाद घर के लोगों से आप आग्रह करें कि भविष्य में जब वैसा ही कोई उत्पाद खरीदा जाए तो वह भारत में बना हो।’’प्रधानमंत्री ने कहा कि अगले 25 सालों में देश जिस ऊंचाई पर होगा और जो उसका सामर्थ्य बनेगा, उसमें बहुत बड़ी भूमिका युवा पीढ़ी की होगी।उन्होंने कहा, ‘‘आज देश में जो नीतियां बन रही है और जो प्रयास हो रहे हैं, इन सब के केंद्र में युवा पीढ़ी है।’’प्रधानमंत्री ने कहा कि आज उन्हें गर्व होता है जब वह देखते हैं दुनिया की बड़ी कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) भारतीय हैं, स्टार्टअप की दुनिया में भारत परचम फहरा रहा है, जब नए-नए नवोन्मेष हो रहे हैं और देश के युवा गगनयान मिशन के लिए तैयार कर रहे हैं।उन्होंने कहा, ‘‘यही वह नया भारत है। हिम्मत और हौसला आज भारत की पहचान है। आज भारत अपनी वर्तमान और आने वाली पीढ़ियों के भविष्य की नींव को मजबूत करने के लिए निरंतर कदम उठा रहा है।’’इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने ‘‘ब्लॉकचैन प्रौद्योगिकी’’ के उपयोग के जरिये वर्ष 2022 और 2021 के पीएमआरबीपी पुरस्कार विजेताओं को डिजिटल प्रमाणपत्र भी प्रदान किए। पुरस्कार विजेताओं को प्रमाण पत्र देने के लिए पहली बार इस तकनीक का उपयोग किया गया।ज्ञात हो कि भारत सरकार नवाचार, सामाजिक सेवा, शैक्षिक योग्यता, खेल, कला एवं संस्कृति और बहादुरी जैसी छह श्रेणियों में बच्चों को उनकी असाधारण उपलब्धि के लिए पीएमआरबीपी पुरस्कार प्रदान करती है। इस वर्ष, बाल शक्ति पुरस्कार की विभिन्न श्रेणियों के तहत देश भर से 29 बच्चों को पीएमआरबीपी-2022 के लिए चुना गया है। पुरस्कार विजेता हर साल गणतंत्र दिवस परेड में भी भाग लेते हैं। पीएमआरबीपी के प्रत्येक पुरस्कार विजेता को एक पदक, 1 लाख रुपये का नकद पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिए जाते हैं।
- नयी दिल्ली। उत्तर प्रदेश के आंबेडकरनगर जिले की जलालपुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक सुभाष राय सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए।भाजपा मुख्यालय में उन्होंने उत्तर प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और भाजपा मीडिया विभाग के प्रभारी अनिल बलूनी की मौजूदगी में भगवा दल की सस्यता ग्रहण की।सिंह ने राय का पार्टी में स्वागत करते हुए दावा किया कि उत्तर में आज कानून का राज है तथा वहां राष्ट्रवाद और विकास की बयार चल रही है।उन्होंने कहा, ‘‘आज उत्तर प्रदेश में जो वातावरण निर्मित हुआ है, उसे देखते हुए सुभाष राय भाजपा में शामिल हुए हैं। यह उनकी घर वापसी है। उनके आने से भाजपा अंबेडकरनगर जनपद में और मजबूत होगी।’’उल्लेखनीय है कि 2017 के विधानसभा चुनाव में जलालापुर से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के टिकट पर रितेश पांडेय विधायक चुने गए थे। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में बसपा ने उन्हें अंबेडकरनगर संसदीय सीट से अपना उम्मीदवार बना दिया। चुनाव में जीत दर्ज के बाद उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद जलालापुर सीट पर हुए उपचुनाव में सुभाष राय सपा के टिकट पर विधायक निर्वाचित हुए थे।सांसद रितेश पांडेय के पिता राकेश पांडेय हाल ही में समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं। वह वर्ष 2002 में सपा के टिकट पर जलालपुर से विधायक भी निर्वाचित हुए थे। सपा में शामिल होने से उनका जलालपुर से टिकट लगभग तय माना जा रहा है।
- नयी दिल्ली,। दिल्ली में इस महीने ठंड की वजह से कम से कम 106 लोगों की मौत हो गई, जिनमें ज्यादातर बेघर थे। गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) सेंटर फोर होलिस्टिक डेवलपमेंट ने यह दावा किया है। एनजीओ ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिख कर उनसे सर्दियों के मौसम में ऐसे लोगों के लिए उपयुक्त इंतजाम करने का अनुरोध किया है। दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डीयूएसआईबी) के अधिकारियों ने इस बात से इनकार किया कि ठंड की वजह से ये मौतें हुई हैं। हालांकि, दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने स्वीकार किया कि स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे बेघरों की मौत का आंकड़ा सर्दियों के मौसम में बढ़ जाता है। बोर्ड के एक अधिकारी ने पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर कहा, ‘‘ ठंड की वजह से कोई मौत नहीं हुई। हालांकि हादसों, बीमारियों, शराब एवं मादक पदार्थों के सेवन जैसे अन्य कारणों से बेघरों की मौतें होती हैं, लेकिन डीयूएसआईबी ऐसा कोई आंकड़ा नहीं रखता है।'' एनजीओ की रिपोर्ट के अनुसार एक जनवरी से 19 जनवरी तक दिल्ली में ठंड के कारण 106 लोगों की जान चली गई। उत्तरी दिल्ली में 13 तथा दक्षिण पश्चिम और मध्य दिल्ली में नौ-नौ लोगों ने ठंड से मौत हो गई। पश्चिमी दिल्ली और नयी दिल्ली में इस दौरान आठ-आठ लोगों की ठंड से मौत हो गई। गैर सरकारी संगठन के सुनील कुमार अलीदिया ने कहा, ‘‘ ये लोग बेघर थे, जो सड़क किनारे या दुकानों के बाहर खुले में रात गुजारते थे। इस महीने ज्यादातर मौतें ठंड के कारण हुईं।'' डीयूएसआईबी के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में 308 रैन बसेरे हैं। वहीं, नवीनमत आंकड़ों के मुताबिक करीब 8,200 बेघर लोग इन रैन बसेरों में रातें गुजार रहे हैं। मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, दिल्ली में जनवरी में इस साल सबसे लंबा सर्द मौसम रहा है।
- नयी दिल्ली। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) के अनुसंधानकर्ताओं ने इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने के लिए एक नई प्रौद्योगिकी विकसित की है, जिस पर मौजूदा प्रौद्योगिकी की तुलना में करीब आधी लागत आएगी। साथ ही, इससे दो पहिया और चार पहिया इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतों में काफी कमी लाने में मदद मिल सकती है। अनुसंधान टीम के अनुसार, आईआईटी (बीएचयू) में प्रयोगशाला स्तर पर इसे पहले ही विकसित किया जा चुका है और उन्नयन तथा वाणिज्यिकरण प्रगति पर है। टीम ने किसी कंपनी का नाम बताए बिना कहा कि देश में इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली एक प्रमुख कंपनी ने इस नई प्रौद्योगिकी में दिलचस्पी दिखाई है और वह पूर्ण वाणिज्यिक उत्पादन करने को तैयार है, जो मौजूदा इलेक्ट्रिक वाहनों पर लागू की जा सकती है। आईआईटी गुवाहाटी और आईआईटी भुवनेश्वर के विशेषज्ञों के सहयोग से वाराणसी स्थित आईआईटी (बीएचयू) में इस प्रौद्योगिकी को विकसित किया गया है। आईआईटी (बीएचयू) में मुख्य परियोजना अन्वेषक राजीव कुमार सिंह ने कहा, “देश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें आम आदमी के लिए चिंता का विषय हैं। पेट्रोलियम उत्पादों पर बढ़ती लागत और प्रदूषण के बढ़ते स्तर के बीच, इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) पारंपरिक आईसी (आंतरिक दहन) इंजनों के सबसे अच्छे विकल्प हैं।” उन्होंने कहा, “ अधिक विद्युत क्षमता वाले ‘ऑफ बोर्ड चार्जिंग' अवसंरचना के अभाव के चलते वाहन निर्माता वाहन में ‘ऑन बोर्ड चार्जर' लगाने को मजबूर हैं।” सिंह ने कहा कि वाहन मालिक अपने वाहन को किसी स्थान से जाकर चार्ज करते हैं, जिससे इलेक्ट्रिक वाहनों का परिचालन बहुत महंगा हो जाता है, लेकिन नई प्रौद्योगिकी से लागत में 40-50 फीसदी तक कमी आएगी, जिससे इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत घट जाएगी। आईआईटी (बीएचयू) के निदेशक प्रमोद कुमार जैन ने कहा कि इस प्रौद्योगिकी से चार्जिंग अवसंरचना में सुधार होगा और इससे भारतीय सड़कों पर इलेक्ट्रिक वाहनों को उतारने में सरकार के मिशन में मदद भी मिलेगी।
- प्रयागराज (उप्र)। जिले की पुलिस और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने रविवार को संपन्न हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को प्रभावित करने वाले गिरोह के 14 सदस्यों को गिरफ्तार किया और फर्जी तरीके से बनाए गए नौ आधार कार्ड, आठ प्रवेश पत्र एवं अन्य दस्तावेज बरामद किए। पुलिस की एक विज्ञप्ति के मुताबिक पुलिस की टीम शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर सतर्कता बरत रही थी। इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि ‘साल्वर गैंग' के कुछ सदस्य मूल अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा में दूसरे को बैठाने की तैयारी में हैं। पुलिस की टीम ने सुबह आठ बजे रेलवे स्टेशन की सामने प्रवेश पत्र और परीक्षा से संबंधित अन्य दस्तावेज का वितरण कर रहे 13 लोगों को रोककर उनसे अलग-अलग पूछताछ की जिसमें उन्होंने अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देने की बात स्वीकार की। इस बीच, एसटीएफ ने टीईटी परीक्षा में दूसरे अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देने आए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और उसके पास से एक जाली आधार कार्ड, पैन कार्ड बरामद किया।
- जयपुर। राजस्थान के भरतपुर जिले के सेवर थाना क्षेत्र में रविवार को एक ट्रैक्टर ट्रॉली और बाइक की भिडंत में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। थानाधिकारी अरुण चौधरी ने बताया कि लुधावई टोल प्लाजा के पास एक बाइक की सामने से आ रहे ट्रैक्टर की ईंटों से भरी ट्रॉली से भिडंत हो गई। बाइक पर सवार कृष्णा (23) और विनेश सैनी (24) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दौसा के मंडावर निवासी जीतू (22) की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया कि नदबई निवासी मृतक कृष्णा और विनेश का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया जबकि जीतू का पोस्टमार्टम सोमवार को करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर लिया गया है। चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।
- कोच्चि। यौन उत्पीड़न से संबधित 2017 के एक मामले की जांच कर रहे अधिकारियों को कथित रूप से धमकी दिए जाने के मामले में अभिनेता दिलीप और अन्य आरोपी रविवार को पुलिस की अपराध शाखा के कार्यालय में पेश हुये जहां उनसे 11 घंटे तक पूछताछ की गयी । केरल उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार अभिनेता एवं अन्य आरोपियों को सोमवार को सुबह नौ बजे अपराध शाखा के समक्ष पुन: पेश होना होगा । दिलीप ने कथित रूप से अपराध शाखा के अधिकारियों को बताया कि फिल्म निर्देशक बालाचंद्र कुमार ने उन्हें धमकी दी थी । अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एस श्रीजीत एवं पुलिस महानिरीक्षक गोपेश अग्रवाल ने पूछताछ की । सूत्रों ने बताया कि पांचों आरोपियों से अलग अलग पूछताछ के लिये पांच टीम गठित की गयी हैं। श्रीजीत ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘‘आरोपियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। अभी तक, वे सभी सवालों के जवाब दे रहे हैं। हालांकि, वे हमें सही उत्तर दे रहे हैं या नहीं, यह एक ऐसा मामला है जिसे हमें बाद में सत्यापित करना होगा। यदि आवश्यक हुआ तो हम और लोगों के बयान दर्ज करेंगे । जिन लोगों ने इस मामले में अग्रिम जमानत के लिए आवेदन नहीं किया है, उनसे भी पूछताछ की जाएगी।'' उच्च न्यायालय ने शनिवार को अग्रिम जमानत याचिका पर विचार करते हुए दिलीप को गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण प्रदान किया, लेकिन उन्हें और अन्य आरोपियों को पूछताछ के लिए 23, 24 और 25 जनवरी को जांच अधिकारियों के सामने पेश होने का निर्देश दिया।
- ग्वालियर। कोरोना वायरस संक्रमित पांच दिन की एक नवजात बच्ची की ग्वालियर के एक अस्पताल में मौत हो गई। हालांकि, यह बच्ची जन्म लेने के बाद से बहुत बीमार थी और उसे दूसरे तरह के भी संक्रमण थे। ग्वालियर की प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. बिंदु सिंघल ने रविवार को बताया कि इस बच्ची का जन्म ग्वालियर जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर डबरा के स्वास्थ्य केन्द्र में हुआ था। उन्होंने कहा, ‘‘नवजात शिशु की कोरोना वायरस से मौत का मामला सामने आया है, लेकिन इस जन्म लेते ही इस बच्ची को दूसरे संक्रमण भी हो गए थे, इस कारण इसे डबरा के स्वास्थ्य केन्द्र से ग्वालियर के मेडिकल कॉलेज के कमलाराजा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, लेकिन शुक्रवार शाम को उसकी मौत हो गई।'' सिंघल ने बताया कि केवल कोरोना पॉजिटिव होने के कारण उसकी मौत हुई है, यह नहीं कहा जा सकता, क्योंकि वह जन्म से बहुत बीमार थी।
- जमशेदपुर। माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली पहली भारतीय महिला बछेंद्री पाल हिमालय क्षेत्र में अरुणाचल से लद्दाख तक पांच महीने के लंबे अभियान पर जाने वाली 50 साल से अधिक उम्र की महिलाओं की एक टीम का नेतृत्व करेंगी। पाल (66) ने कहा कि महिलाओं का 10 सदस्यीय समूह 8 मार्च 2022 को अरुणाचल प्रदेश से अपना अभियान शुरू करेगा और लगभग 4,625 किलोमीटर का सफर तय करेगा। इस दौरान यह समूह 17,320 फुट ऊंचे लामखागा दर्रे से भी गुजरेगा, जिसे सबसे मुश्किल दर्रों में शुमार किया जाता है। 'टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन' द्वारा आयोजित अभियान पिछले साल मई में शुरू होना था, लेकिन वैश्विक महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया था। अब मार्च में शुरू होने जा रहा यह अभियान अगस्त के पहले या दूसरे सप्ताह में लद्दाख के द्रास क्षेत्र में समाप्त होगा। महान भारतीय पर्वतारोही पाल ने कहा, ''अभियान सभी आयु वर्ग की महिलाओं को स्वस्थ रहने के मकसद से अपने दैनिक जीवन में फिटनेस गतिविधियों को शामिल करने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित करेगा।
- बेंगलुरु। बेंगलुरु में एक कन्नड़ दैनिक में काम करने वाले एक वरिष्ठ पत्रकार की रविवार दोपहर को एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि शहर के टाउन हॉल के पास पत्रकार के ऊपर एक ट्रक पलट गया। पुलिस ने कहा कि गंगाधर मूर्ति (49) अपनी मोटरसाइकिल से कार्यालय जा रहे थे जब यह हादसा हुआ। उन्होंने कहा कि ट्रक चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया था और वह रोड डिवाइडर से जा टकराया। इसके बाद चालक भाग निकला। मूर्ति को विक्टोरिया अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। पत्रकार के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, गृहमंत्री और अन्य मंत्रियों ने मूर्ति के निधन पर शोक प्रकट किया है।
- भुवनेश्वर। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आजाद हिंद फौज (आईएनए) की गुप्त सेवा शाखा द्वारा भेजे गए एक गुप्त रेडियो के साथ-साथ रेडियो विशेषज्ञों के लिए उपकरण 1944 में कोणार्क में पनडुब्बी से उतारे गये थे। इसका खुलासा भुवनेश्वर के प्रसिद्ध युद्ध इतिहासकार अनिल धीर ने अपनी आगामी किताब ‘‘नेताजी एंड ओडिशा: द अनटोल्ड स्टोरीज'' में किया है। धीर ने अपनी किताब में लिखा है कि मार्च 1944 में हथियारों से लैस जापानी पनडुब्बी पिनांग में अपने सुरक्षित अड्डे से रवाना हुई। इसमें एक शक्तिशाली ट्रांसमीटर सेट के साथ आईएनए की गुप्त शाखा के चार अधिकारी थे, जिन्हें ओडिशा में कोणार्क समुद्र तट पर उतरना था। किताब के अनुसार पबित्र मोहन रॉय के नेतृत्व में टीम में तीन रेडियो विशेषज्ञ- मोहिंदर सिंह, तुहीन मुखर्जी और अमरीक सिंह गिल शामिल थे। उनके यात्रा पर रवाना होने से पहले नेताजी ने उन्हें सीधा संदेश भेजा था जो कोलकाता (तत्कालीन कलकत्ता) में किसी भी तरह से रेडियो बेस स्थापित करने से जुड़ा था।
-
नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस परेड में इस बार लोग अपनी पसंदीदा झांकी को वोट दे सकेंगे। इसके लिए माई गोव फोरम mygov.in/rd2022 पर पंजीकरण किया जा सकता है। इस बार नई दिल्ली में राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड में 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों तथा नौ केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों की झांकियां शामिल होंगी।
- जयपुर। राजस्थान के भरतपुर जिले के सेवर थाना क्षेत्र में रविवार को एक ट्रैक्टर ट्रॉली और बाइक की भिडंत में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। थानाधिकारी अरुण चौधरी ने बताया कि लुधावई टोल प्लाजा के पास एक बाइक की सामने से आ रहे ट्रैक्टर की ईंटों से भरी ट्रॉली से भिडंत हो गई। बाइक पर सवार कृष्णा (23) और विनेश सैनी (24) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दौसा के मंडावर निवासी जीतू (22) की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया कि नदबई निवासी मृतक कृष्णा और विनेश का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया जबकि जीतू का पोस्टमार्टम सोमवार को करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर लिया गया है। चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।
- नयी दिल्ली। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को शनिवार देर रात ‘हैक' कर लिया गया और रविवार शाम तक इसे पूरी तरह बहाल भी कर दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एनडीआरएफ के ट्विटर हैंडल से शनिवार रात पौने 11 बजे कुछ संदेश पोस्ट किए गए थे और ‘डिस्पले' नाम और तस्वीर बदल दिए गए। एनडीआरएफ के महानिदेशक अतुल करवाल ने बताया कि साइबर हमले के दो-तीन मिनट के भीतर मूल ‘डिस्प्ले' नाम और तस्वीर को ठीक कर दिया गया था। तकनीकी विशेषज्ञों ने रविवार को अकाउंट को पूरी तरह बहाल कर दिया और यह काम कर रहा है।
- नयी दिल्ली । मेजर जनरल आलोक कक्कड़ ने रविवार को कहा कि बीते दशकों में भारतीय सेना की वर्दी और राइफलें कैसे विकसित हुई हैं इसे इस साल की गणतंत्र दिवस परेड में प्रदर्शित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने पर ‘आजादी के अमृत महोत्सव' के तहत गणतंत्र दिवस परेड-2022 में भारतीय सेना की तीन मार्चिंग टुकड़ी पिछले दशकों की वर्दी पहनेगी और राइफल लेकर कदमताल करेंगी, जबकि एक दस्ता नई युद्धक वर्दी पहनेगा और नवीनतम टेवोर राइफल लेकर राजपथ पर कदमताल करता दिखेगा। उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस साल गणतंत्र दिवस परेड में भारतीय सेना के छह मार्चिंग दस्ते हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि हर मार्चिंग दस्ते में आम तौर पर रहने वाले 144 सैनिकों की जगह इस बार 96 सैनिक होंगे। ऐसा कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्त अनुपालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया है। कक्कड़ ने कहा कि राजपूत रेजिमेंट के सैनिकों की भारतीय सेना की पहली मार्चिंग टुकड़ी 1950 के दशक की वर्दी पहनेगी और .303 राइफलें लेकर चलेगी। असम रेजिमेंट के सैनिकों की दूसरी मार्चिंग टुकड़ी, भारतीय सेना की 1960 के दशक की वर्दी पहनेगी और .303 राइफलें लेकर चलेगी। उन्होंने बताया कि सेना की 1970 के दशक की वर्दी जम्मू और कश्मीर लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट के सैनिकों द्वारा पहनी जाएगी, जो तीसरी मार्चिंग टुकड़ी का गठन करेंगे और वे 7.62 मिमी सेल्फ-लोडिंग राइफलें (एसएलआर) लेकर कदमताल करेंगे। उन्होंने कहा कि चौथी और पांचवीं मार्चिंग टुकड़ी क्रमशः सिख लाइट इन्फैंट्री और आर्मी ऑर्डनेंस कोर रेजिमेंट की होगी। उन्होंने कहा कि ये सैनिक सेना की वर्तमान वर्दी पहनेंगे और 5.56 मिमी इंसास राइफल लेकर मार्च करेंगे। उन्होंने कहा कि छठा दल पैराशूट रेजिमेंट के सैनिकों का होगा जो नई लड़ाकू वर्दी पहनेंगे, जिसका अनावरण इस महीने की शुरुआत में किया गया था, और उनके पास टेवोर राइफलें होंगी। उन्होंने कहा कि कुल 14 मार्चिंग दल होंगे - सेना के छह, नौसेना का एक, वायु सेना का एक, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के चार, राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के दो, दिल्ली पुलिस का एक और राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) से एक।
- नयी दिल्ली। लद्दाख के ड्रुक पद्म कार्पो स्कूल को इसकी स्थापना के दो दशक से अधिक समय के बाद इस साल बहुप्रतीक्षित सीबीएसई संबद्धता मिल सकती है क्योंकि लंबे समय के बाद जम्मू और कश्मीर बोर्ड से इसकी मंजूरी मिल गई है । इस स्कूल को रैंचो के स्कूल के नाम से भी जाना जाता है । केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के संबद्धता मानदंडों के अनुसार, स्कूलों को संबंधित राज्य बोर्ड से 'अनापत्ति प्रमाणपत्र' की आवश्यकता होती है। विदेशी स्कूलों को संबंधित देश में संबंधित दूतावास या भारत के वाणिज्य दूतावास से इसी तरह के दस्तावेज की आवश्यकता होती है। आमिर खान की 2009 में आयी फिल्म ‘‘3 इडियट्स'' में दिखाए जाने के बाद प्रसिद्धि पाने वाला यह स्कूल वर्तमान में जम्मू कश्मीर स्टेट बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (जेकेबीओएसई) से संबद्ध है । स्कूल की प्रधानाध्यापिका मिंगूर आगमो ने बताया, ‘‘हम कई सालों से अपने स्कूल को सीबीएसई से मान्यता दिलाने की कोशिश कर रहे हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि हमारे पास सभी आवश्यक बुनियादी ढांचा है । उत्कृष्ट परिणाम रिकॉर्ड है । पाठन-पाठन के नये तरीकों पर हम ध्यान केंद्रित करते हैं । इसके बावजूद हमें अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं मिला ।'' उन्होंने कहा, ‘‘आखिरकार, इस महीने दस्तावेज प्राप्त हो गया है और हम संबद्धता के लिए बाकी प्रक्रिया जल्द ही पूरा कर लेंगे। हम उम्मीद कर रहे हैं कि हमें इस साल संबद्धता मिल जाएगी तथा कोई और बाधा नहीं होगी।'' लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा मिलने से पहले से स्कूल यह मंजूरी लेने की कोशिश कर रहा है। प्रदेश के विभाजन के बाद भी, लद्दाख में स्कूल जम्मू और कश्मीर बोर्ड से संबद्ध हैं।
- नयी दिल्ली। रेलवे ने एक आरटीआई (सूचना का अधिकार आवेदन) के जवाब में कहा है कि वित्तीय वर्ष 2021-22 के पहले नौ महीनों में रखरखाव कारणों से 35,000 से अधिक ट्रेनों को रद्द किया गया। रेलवे ने यह भी कहा कि 2021-22 में अप्रैल से जून की तिमाही के दौरान, उसने ''रखरखाव कारणों'' से 20,941 ट्रेनों को रद्द किया। अगली तिमाही में उसने 7,117 जबकि अक्टूबर से दिसंबर तक की तिमाही में 6,869 ट्रेनों को रद्द किया। मध्य प्रदेश के चंद्रशेखर गौड़ ने आरटीआई अर्जी दाखिल की थी।अधिकारियों ने संकेत दिया कि हाल के इतिहास में रखरखाव कार्यों के चलते सबसे अधिक 3,146 ट्रेनें 2019 में रद्द की गई थीं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 2014 में रखरखाव कार्यों कारण 101 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था और 2017 में यह संख्या बढ़कर 829 हो गई। 2018 में ऐसी ट्रेनों की संख्या 2,867 और 2019 में 3,146 हो गई। एक अधिकारी ने कहा, ''इससे पता चलता है कि लंबे समय से जर्जर पटरियों पर कितना काम लंबित है।
- पालघर । महाराष्ट्र के पालघर जिले के नालासोपारा में रविवार तड़के 22 वर्षीय व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों में से तीन को हिरासत में ले लिया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति की पहचान सलीम शेख के रूप में हुई है, जिसकी तड़के करीब तीन बजे हत्या कर दी गई। अधिकारी ने कहा, ‘‘अछोले गांव में पांच लोगों के समूह ने शेख पर हमला किया। घटना की सूचना मिलते ही मीरा भयंदर-वसई विरार (एमबीवीवी) आयुक्तालय से पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।'' उन्होंने बताया कि शेख के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। अधिकारी ने कहा कि घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त है, स्थानीय पुलिस कर्मियों को वहां तैनात किया गया है। पुलिस ने कहा कि हत्या के कारण का पता लगाया जा रहा है।
- चेन्नई। प्रसिद्ध पुरातत्वविद् एवं पद्म भूषण से सम्मानित आर. नागास्वामी का रविवार को यहां निधन हो गया। वह 91 वर्ष के थे। वह तमिलनाडु के पुरातत्व विभाग के पहले निदेशक थे। नागास्वामी के परिवार में दो बेटियां और दो बेटे हैं। उनकी पत्नी पार्वती का पहले ही निधन हो चुका था।नागास्वामी के दामाद भास्कर कैलासम ने बताया, ‘‘ उनका (आर. नागास्वामी) निधन चेन्नई स्थित आवास पर अपराह्न करीब ढाई बजे हुआ।'' तमिलनाडु सरकार के पुरातत्व विभाग के गठन के बाद नागास्वामी 1966 में इसके पहले निदेशक बने। वह 1988 में सेवानिवृत्त हुए। उन्हें 2018 में प्रतिष्ठित पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।
- नयी दिल्ली। यातयात प्रबंधन के दौरान ‘मूनवॉक' करने से लेकर शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों को सावधान करने के लिए ‘यमराज' का वेश धारण करने तक, देशभर के यातायात पुलिसकर्मी सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से नायाब तरीके अपना रहे हैं। इंदौर के यातायात पुलिसकर्मी रंजीत सिंह पॉप गायक माइकल जैक्सन के बड़े प्रशंसक हैं और पिछले 17 साल से यातायात प्रबंधन के दौरान वह जैक्सन की चिर-परिचित शैली में ‘मूनवॉक' डांस करते नजर आ रहे हैं। सिंह ने कहा, “दुर्भाग्य से बहुत से लोग यातायात लाइट का पालन नहीं करते। अगर कोई पुलिसवाला न देख रहा हो तो लोग ट्रैफिक लाइट का उल्लंघन करते हैं, लेकिन एक बार मुझे डांस करते देख लेते हैं तो रुक जाते हैं और यातायात सुगम हो जाता है। यह तकनीक उस समय भी काम आती है जब हमें भीड़भाड़ वाली जगह पर तैनात किया जाता है।” उन्होंने कहा कि उन्हें न केवल उनके विभाग से प्रशंसा मिली बल्कि इसके लिए कई जगह से पुरस्कार भी दिया गया। गुरुग्राम यातायात पुलिस के संदीप सिंह शराब पीकर वाहन चलाने वालों को सतर्क करने के लिए यमराज का वेश पहनते हैं। उन्होंने कहा, “इस तरह से लोगों को जागरूक किया जाता है। मैं ऐसे कपड़ों में किसी को समझाता हूं तो कम से कम 20 लोग इसका संज्ञान लेते हैं। मैंने कोविड-19 महामारी से पहले यह किया और लॉकडाउन के दौरान घर से बाहर निकलने वालों के लिए महामारी के दौरान भी किया।” राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक, 2020 के दौरान भारत में साढ़े तीन लाख सड़क दुर्घटनाएं हुईं जिनमें 1,33,201 लोगों की मौत हुई और 3,35,201 घायल हो गए। दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल सुनील सेन बच्चों को सड़क सुरक्षा के नियमों से अवगत कराते हैं और उनका मानना है कि इससे बच्चों के परिवारों में आसानी से संदेश पहुंचता है। सेन ने कहा, “2008 में मैंने बच्चों में जागरूकता फैलाने का निर्णय लिया और उन्हें नुक्कड़ नाटक, गाने, नारे आदि के माध्यम से यातायात नियम सिखाने लगा। हमने एक दिन के लिए बच्चों द्वारा यातायातकर्मी के तौर पर काम करने का अभियान भी चलाया।” उन्होंने कहा कि उन्होंने कुल 21,771 छात्रों तथा 1,096 माता पिता को प्रशिक्षण दिया है। सेन के अनुसार, जागरूकता फैलाने के लिए बच्चे सर्वोत्तम माध्यम हैं। इसी प्रकार दिल्ली पुलिस के सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ की प्रभारी निरीक्षक सीमा शर्मा एक पहल का नेतृत्व करती हैं जिसके तहत दल, आनंद विहार और कश्मीरी गेट जैसे बड़े बस टर्मिनल तक एक ऑडियो-विजुअल प्रदर्शनी वैन भेजता है ताकि सड़क सुरक्षा के उपायों के बारे में जागरूकता पैदा की जा सके।
- नयी दिल्ली। कोविड-19 की जारी लहर के कारण पांच चुनावी राज्यों में रैलियों पर निर्वाचन आयोग द्वारा आठ जनवरी से लागू प्रतिबंध के चलते चार्टर उड़ान सेवाओं के परिचालकों का कारोबार प्रभावित हुआ है। परिचालकों ने कहा कि इस समय प्रति माह 350-400 उड़ान घंटों में से केवल 10-15 प्रतिशत चुनाव से संबंधित यात्राएं हैं। क्लब वन एयर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजन मेहरा ने कहा, “चुनाव संबंधी यात्रा ने रफ्तार नहीं पकड़ी है। यह शुरू में, दिसंबर के मध्य के आसपास शुरू हुई थी, लेकिन फिर निर्वाचन आयोग ने रैलियों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की जिससे अधिकांश (चुनाव संबंधी) यात्रा पूरी तरह से बंद हो गई।” कतर एयरवेज के पूर्व भारत प्रमुख मेहरा ने कहा कि चुनाव संबंधी यात्रा बहुत सीमित है।जेटसेटगो एविएशन की मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं संस्थापक कनिका टेकरीवाल ने कहा कि कोविड-19 के कारण रैलियों पर प्रतिबंध होने के कारण कंपनी से पिछले साल की तुलना में इस साल चुनाव से संबंधित यात्रा के लिए केवल 70 प्रतिशत पूछताछ की गई है। हालांकि, उन्होंने कहा कि कोई भी पूछताछ असल में अब तक वास्तविक उड़ान का रूप नहीं ले पाई है और इसके यात्रा में तब्दील होने की प्रक्रिया जारी है। टेकरीवाल ने कहा, “भौतिक रैलियों पर प्रतिबंध बढ़ा दिया गया है, इसलिए इस वक्त रैलियों के लिए हम ज्यादा उड़ानें चुनावी यात्रा के लिए बुक होते नहीं देख रहे हैं।” जेटसेटगो एविएशन और क्लब वन कंपनी एयर क्रमश: 18 और 10 चार्टर उड़ानों का परिचालन करती हैं।उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर में आठ जनवरी को चुनाव की तारीखों की घोषणा करते हुए निर्वाचन आयोग ने 15 जनवरी तक भौतिक रैलियों, रोड शो और बाइक रैलियों तथा इसी तरह के प्रचार कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी। आयोग ने 15 जनवरी को प्रतिबंध को 22 जनवरी तक बढ़ा दिया था। शनिवार को इसे बढ़ाकर 31 जनवरी कर दिया गया। मेहरा ने कहा कि भले ही चार्टर कंपनियों के लिए चुनाव संबंधित यात्रा ने रफ्तार नहीं पकड़ी है लेकिन विमानन कारोबार (चार्टर उड़ान परिचालन) के लिए कुल मिलाकर स्थिति अच्छी रही है।
- जयपुर। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र का ट्विटर अकांउट रविवार को हैक हो गया। राजभवन सूत्रों के अनुसार हैकर्स ने अरबी भाषा में कलराज मिश्र के ट्विटर हैंडल से ट्वीट भी पोस्ट किया है। सूत्रों के अनुसार, “खाते को दुरूस्त करने के प्रयास किये जा रहे है।