- Home
- देश
-
भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में बुधवार को 11 वर्षीय बाघिन ‘मचमची' की मौत हो गयी। उद्यान के पशु चिकित्सक डॉ. अतुल गुप्ता ने बृहस्पतिवार को बताया कि मचमची को 7-8 साल की उम्र में प्रदेश के उमरिया जिले में स्थित बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से बचाकर यहां लाया गया था। तब से वह वन विहार के माहौल में घुलमिल गई थी, लेकिन पिछले दो दिनों से बाघिन ने कुछ नहीं खाया था। ऐसा वह सामान्य तौर पर अक्सर करती थी। उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह को उद्यान के गश्ती दल को बाघिन बेहोश पड़ी दिखी। जांच के बाद बाघिन को मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने कहा कि शव परीक्षण के बाद उद्यान के नियमों अनुसार बाघिन का शव जला दिया गया। गुप्ता ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बाघिन की मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। बाघिन के विसरा और शरीर के आंतरिक अंगों को जबलपुर स्थित वन्यजीव फॉरेंसिक एवं स्वास्थ्य स्कूल तथा भोपाल स्थित पशु रोग परीक्षा प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा जा रहा है।
-
नयी दिल्ली |वंदे भारत ट्रेन के पहियों की पहली खेप को रोमानिया से हवाई मार्ग से भारत के लिए रवाना कर दिया गया है। सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि युद्धग्रस्त यूक्रेन से पहियों की खरीद में अड़चन के कारण ट्रेन के परीक्षण में देरी हुई है और अब यह इस महीने के बजाय अगस्त में किया जाएगा। यूक्रेन से वंदे भारत ट्रेन के 128 पहियों की पहली खेप को सड़क मार्ग से उसके पड़ोसी रोमानिया को भेजा गया और अब पहियों को हवाई मार्ग से भारत लाया जा रहा है। ये पहिये तीन बार में चेन्नई हवाई अड्डे पहुंचेंगे। करीब 42 पहियों की पहली खेप बुधवार को पहुंची। अन्य दो खेप 13 और 14 मई को पहुंचेंगी। सूत्रों ने यह जानकारी दी। चेन्नई से इन पहियों को हैदराबाद स्थित मेधा सर्वो ड्राइव्स ले जाया जाएगा जिसे वंदे भारत जैसी ट्रेनों की 44 रैक के उत्पादन के लिए विभिन्न उपकरणों की डिजाइन और विनिर्माण का अनुबंध दिया गया है। कंपनी को केवल डिजाइन नहीं, बल्कि पूरी तैयार बोगी की आपूर्ति करने को कहा गया है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में घोषणा की थी कि अगले तीन साल में देश में 400 वंदे भारत ट्रेनों का निर्माण किया जाएगा।---- -
सड़क दुर्घटना में कार के पलटने से चार लोगों की मौत
सरायकेला (झारखंड). झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में बृहस्पतिवार को एक कार सड़क के विभाजक (डिवाइडर) से टकराकर पलट गई। इस दौरान विवाह समारोह से लौट रहे चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना चांडिल थाना क्षेत्र के चिलगु गांव के पास उस समय हुई जब चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और वह सड़क के विभाजक से टकरा गई। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के वक्त पीड़ित जिले के रामगढ़ इलाके में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद उर्मल गांव जा रहे थे। अधिकारी ने कहा कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घायलों को नजदीकी चिकित्सा केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। - भरूच. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि किसी भी सरकारी योजना में जब शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया जाता है तो इससे तुष्टीकरण की राजनीति समाप्त होती है। प्रधानमंत्री यहां आयोजित ‘‘उत्कर्ष समारोह'' को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संबोधित कर रहे थे। यह आयोजन भरूच जिले में राज्य सरकार की चार प्रमुख सरकारी योजनाओं के शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा होने के अवसर पर किया गया है। मोदी ने कहा कि उनके नेतृत्व में केंद्र सरकार के पिछले आठ वर्ष सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित रहे हैं और उनकी सरकार का निरंतर प्रयास रहा है कि कोई भी हकदार सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित ना रह जाए। उन्होंने कहा, ‘‘जब हम किसी भी योजना में शत प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करते हैं, तो इसका मतलब होता है शासन-प्रशासन संवेदनशील है...जब ‘सेचुरेशन' होता है तो भेदभाव की सारी गुंजाइश खत्म हो जाती है। किसी की सिफारिश की जरूरत नहीं होती... जब शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल होता है तो तुष्टीकरण की राजनीति समाप्त हो जाती है, उसके लिए कोई जगह ही नहीं बचती।'' प्रधानमंत्री ने कहा कि जानकारी के अभाव में अक्सर बहुत से लोग योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते हैं।उन्होंने कहा, ‘‘कभी कभी तो योजनाएं कागज पर ही रह जाती हैं। कभी-कभी इन योजनाओं का फायदा बेईमान लोग उठा ले जाते हैं।'' उन्होंने कहा कि 2014 में जब उन्हें देश की सेवा का मौका दिया गया था तो देश की करीब-करीब आधी आबादी शौचालय की सुविधा से, टीकाकरण की सुविधा से, बिजली कनेक्शन की सुविधा से, बैंक खाते की सुविधा से वंचित थी। उन्होंने कहा, ‘‘सभी के प्रयासों से अनेक योजनाओं को हम शत प्रतिशत लक्ष्य के करीब ला पाए हैं।
- नयी दिल्ली. भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,827 नए मामले सामने आने से देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,31,13,413 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 19,067 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण से 24 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,24,181 हो गई है। वहीं, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 19,067 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 427 की कमी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.74 प्रतिशत है। अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 0.60 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.72 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 4,25,70,165 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है। वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 190.83 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत के 24 मामले सामने आए, जिनमें से केरल में 17, उत्तर प्रदेश में दो और दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड तथा महाराष्ट्र में एक-एक मामला सामने आया। देश में अभी तक संक्रमण से कुल 5,24,181 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,47,850, केरल के 69,342, कर्नाटक के 40,105, तमिलनाडु के 38,025, दिल्ली के 26,184, उत्तर प्रदेश के 23,513 और पश्चिम बंगाल के 21,203 लोग थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक जिन लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।
-
नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने 15 राज्यों में राज्यसभा की 57 सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनावों के कार्यक्रम की आज घोषणा की। इन राज्यों में आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिसा, पंजाब, राजस्थान, तेलंगाना, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश शामिल हैं। चुनाव की अधिसूचना 24 मई को जारी की जाएगी। नामांकन की अंतिम तिथि 31 मई है। 10 जून को मतदान और उसी दिन वोटो की गिनती होगी। राज्यसभा से सेवानिवृत्त होने वाले कुछ प्रमुख सदस्यों में केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारामन, मुख्तार अब्बास नकवी, पीयूष गोयल, रामचंद्र प्रसाद सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम, जयराम रमेश, कपिल सिब्बल, अंबिका सोनी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता प्रफुल पटेल और शिवसेना के संजय राउत शामिल हैं। इन सदस्यों का कार्यकाल इस वर्ष जून से अगस्त के बीच समाप्त होने वाला है।
इसमें छत्तीसगढ़ की भी दो सीटें हैं। ये सीटें भाजपा के रामविचार नेताम और कांग्रेस की छाया वर्मा के रिटायरमेंट से खाली हो रही हैं। दोनों सांसदों का कार्यकाल 29 जून को समाप्त हो जाएगा।
- नयी दिल्ली। निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार को गुरुवार को अगला मुख्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया है।विधि मंत्रालय द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार, वह 15 मई को पदभार संभालेंगे। निवर्तमान सीईसी सुशील चंद्रा का कार्यकाल 14 मई को समाप्त हो रहा है।अधिसूचना और एक प्रेस विज्ञप्ति अपने ट्वीटर हैंडल पर पोस्ट करते हुए विधि मंत्री किरेन रीजीजू ने कुमार को शुभकामनाएं दीं।अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘संविधान के अनुच्छेद 324 के खंड (2) के अनुसार राष्ट्रपति श्री राजीव कुमार को 15 मई 2022 से मुख्य निर्वाचन आयुक्त के तौर पर नियुक्त करते हुए प्रसन्नता व्यक्त करते हैं।’’चंद्रा का कार्यकाल समाप्त होने के बाद निर्वाचन आयोग में एक पद रिक्त हो जाएगा। 1960 में जन्मे कुमार का कार्यकाल फरवरी 2025 में खत्म होगा।उनके कार्यकाल में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव के अलावा 2024 के लोकसभा चुनाव और कई विधानसभा चुनाव होंगे।कुमार को जब निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया था तब वह लोक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) के अध्यक्ष थे। उन्होंने तत्कालीन निर्वाचन आयुक्त अशोक लवासा के इस्तीफे के बाद एक सितंबर 2020 को निर्वाचन आयुक्त का पदभार संभाला था। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1984 बैच के बिहार/झारखंड कैडर के कुमार फरवरी 2020 में सेवानिवृत्त हुए।
-
बदरीनाथ । बदरीनाथ में बुधवार को दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई। दोनों को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उससे पहले ही उनकी मौत हो गयी । कपाट खुलने के बाद से यात्रा में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है । एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी । चमोली के मुख्य चिकित्साधिकारी डा एसपी कुड़ियाल ने 'भाषा' को बताया कि बुधवार को मरने वालों में राजस्थान के सीकर से आयी एक महिला तीर्थयात्री और एक अज्ञात साधु शामिल है । उन्होंने बताया कि बदरीनाथ यात्रा में अब तक कुल पांच व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है जिनमें से चार की बदरीनाथ धाम में और एक अन्य यात्री की जोशीमठ में जान गई है। उन्होंने बताया कि इन सभी की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो गयी । कुडियाल ने बताया कि अधिकतर मामलों में मौत का कारण दिल का दौरा पडना है । बदरीनाथ मंदिर के कपाट आठ मई को खुले थे । -
नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने राष्ट्रीय राजधानी में एक विश्वविद्यालय को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रपति का कथित रूप से फर्जी ‘लेटरहेड' में बनाने आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। प्राथमिकी में कहा गया है, ‘‘सोशल मीडिया निगरानी के दौरान, यह पाया गया कि अमरदीप सिंह नाम के एक व्यक्ति ने अपने स्वयं के हस्ताक्षर के साथ भारत के माननीय राष्ट्रपति के ‘लेटरहेड' का उपयोग लोगों को यह सूचित करने के लिए किया है कि विक्रमशिला विश्वविद्यालय का उद्घाटन जल्द ही होने जा रहा है।'' दो मई को दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि ‘लेटरहेड' में दो मोबाइल नंबर, एक वेबसाइट और एक पता उल्लेखित किया गया था। इसमें कहा गया है कि विवरण की जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा कि वेबसाइट पर विवरण के आधार पर विश्वविद्यालय का विज्ञापन करने वाले व्यक्ति को नोटिस भेजा गया है। -
भिवानी (हरियाणा)। हरियाणा के भिवानी में बुधवार को अनोखी शादी देखने को मिली। दुल्हा घोड़ा नहीं ई-रिक्शा में सवार होकर अपनी जीवन संगिनी को लेने पहुंचा। इसमें सबसे अनोखी बात यह रही कि दुल्हा व दुल्हन दोनों नेत्रहीन हैं। शहर में रुपा चंपा गली में स्थित जीणमाता मंदिर में हुई शादी में दूल्हा, दुल्हन के साथ बाराती भी नेत्रहीन ही पहुंचे। गाड़ी की तर्ज पर सजी रिक्शा में सवार होकर नेत्रहीन संदीप जब अपनी जीवन साथी को लेने पहुंचा तो रिक्शा के आगे एक अन्य रिक्शा में रखे डीजे की धुन पर संदीप के दोस्त जमकर थिरके। नेत्रहीनों का डांस देखकर हर किसी ने दांतों तले उंगलियां दबा ली। इस नेत्रहीन दंपति के जीवन में उजियारा बिखरने का कार्य दृष्टि बाधित दिव्यांग सशक्तीकरण संस्थान द्वारा संचालित नेत्रहीन विद्यालय ने किया। संस्थान के संस्थापक सीके गोसाई ने बताया कि नेत्रहीन संदीप व मीरा की शादी करवाने का जो अवसर उन्हें मिला है उसे वह भगवान का बहुत बड़ा आशीर्वाद मानते हैं। उन्होंने कहा कि दोनों नेत्रहीन ने विद्यालय में शिक्षा ग्रहण की तथा अब दोनों शादी के बंधन में बंधे हैं तथा उन्हें पूरा विश्वास है कि दोनों एक दूसरे का साथ अच्छी तरह निभाएंगे तथा अपना बेहतर जीवनयापन करेंगे। महिलाओं ने मंगल गीत गाकर नव दंपति के लिए भगवान से प्रार्थना की। इस शादी में संस्थान के अलावा जिस व्यक्ति से जो भी सहयोग बना उसने अपने स्तर पर किया ताकि नवविवाहित जोड़े को यह न महसूस हो कि उनकी शादी आम शादियों की तरह नहीं हुई। खाने में लजीज व्यंजन का बारातियों ने जमकर लुत्फ उठाया।
-
नयी दिल्ली। रेलवे बिजली संयंत्रों को कोयला पहुंचाने के लिए प्रति दिन औसतन 498 रैक उपलब्ध करा रहा है लेकिन कोयला कंपनियां सिर्फ 417 रैक का ही इस्तेमाल कर रही हैं। आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। यह आंकड़ा ऐसे समय आया है जब कुछ कोयला आधारित बिजली संयंत्र ईंधन आपूर्ति के मुद्दे से जूझ रहे हैं। रेलवे ने इस साल कोयला रैक के लिए प्रतिदिन औसतन 26,386 वैगन उपलब्ध कराए हैं। 2020-21 में यह संख्या 21,824 वैगन थी। इस साल 10 मई को रेलवे ने वैगन की संख्या बढ़ाकर 29,283 और 11 मई को 29,944 कर दी। -
नयी दिल्ली। सरकार इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग (एवटोल) विमान विनिर्माताओं को घरेलू बाजार में लाने पर विचार करने के साथ इस तरह के विमानों के लिए बुनियादी ढांचा स्थापित करने की संभावनाओं की तलाश कर रही है। इस संबंध में नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीटा टेक्नोलॉजीज से भारतीय बाजार में एवटोल की संभावनाओं को तलाशने के लिए कहा है। कंपनी की ब्लेड ग्रुप के साथ साझेदारी है। सिंधिया ने बुधवार को कहा कि उन्होंने कुछ कंपनियों को आने और भारतीय बाजार में इस तरह के विमानों की संभावनाओं को तलाशने का न्योता दिया है। उन्होंने हाल में अमेरिका और कनाडा के दौरा पर इस क्षेत्र की कई कंपनियों के साथ भारतीय विमानन क्षेत्र की संभावनाओं पर चर्चा की थी।
-
नयी दिल्ली। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने बुधवार को कहा कि स्नातक पूर्व पाठ्यक्रमों में दाखिले के वास्ते साझा विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) के लिए 9.8 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है। यूजीसी प्रमुख ने मार्च में ऐलान किया था कि 45 केंद्रीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए सीयूईटी में हासिल अंक अनिवार्य होंगे ना कि 12वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने कहा था कि विश्वविद्यालय न्यूनतम योग्यता मानदंड तय कर सकते हैं। कुमार ने ट्वीट किया कि आज की तारीख तक स्नातक पूर्व पाठ्यक्रमों में दाखिले के वास्ते (सीयूईटी) के लिए 9,81,406 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है और 7,39,027 आवेदन जमा कराए गए हैं। सीयूईटी में पंजीकरण के लिए अंतिम तिथि 22 मई है। -
नयी दिल्ली। शिक्षा मंत्रालय ने भीषण गर्मी से निपटने को लेकर स्कूलों के लिये बुधवार को दिशानिर्देश जारी किया जिसमें पोशाक के नियमों में छूट देने एवं समय में बदलाव करने जैसी बातें शामिल हैं । देश के विभिन्न क्षेत्रों में भीषण गर्मी के कारण लोग काफी प्रभावित हुए हैं। अप्रैल के अंत में भीषण गर्मी के कारण दिल्ली के कई हिस्सों में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक चला गया था। शिक्षा मंत्रालय के दिशानिर्देशों में स्कूलों से कक्षा के समय में बदलाव करने को कहा गया है और प्रत्येक दिन स्कूल के घंटों में कमी करने को कहा गया है। इसमें कहा गया है कि स्कूल पोशाक के नियमों में भी छूट दे सकते हैं और चमड़े के जूते के स्थान पर कैनवास के जूते उपयोग करने की अनुमति दी जा सकती है। मंत्रालय ने कहा कि स्कूलों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि पंखे ठीक से चल रहे हों, साथ ही बिजली का वैकल्पिक इंतजाम भी करना चाहिए। दिशानिर्देशों में कहा गया है कि स्कूलों में पढ़ाई जल्द शुरू कर सकते हैं और दोपहर से पहले कक्षाएं समाप्त कर सकते हैं तथा स्कूल खुलने का समय प्रातः 7.00 बजे हो सकता है। दिशानिर्देशों के अनुसार प्रतिदिन स्कूलों में पढ़ाई की कुल अवधि घटाई जा सकती है व खेल तथा अन्य आउटडोर गतिविधियां, जो फिलहाल छात्रों को कड़ी धूप में ही करनी पड़ती हैं, प्रात: काल में उचित रूप से समायोजित की जा सकती हैं। इसमें कहा गया है कि स्कूल असेंबली या तो छांह में या कक्षाओं में आयोजित की जानी चाहिए और इसकी अवधि भी घटा देनी चाहिए। इसमें यह भी कहा गया है कि स्कूल बस या वैन में अधिक बच्चे नहीं होने चाहिए तथा वाहनों में उतने ही विद्यार्थी होने चाहिए जितनी उनमें सीट होती है। बस या वैन में पेयजल और प्राथमिक चिकित्सा किट उपलब्ध कराने के लिए भी कहा गया है। इसके अलावा पैदल या साइकिल से स्कूल आने वाले विद्यार्थियों को सलाह दी जानी चाहिए कि वे रास्ते में अपना सिर ढंक कर रखें। -
नयी दिल्ली। केंद्र सरकार कोविड रोधी टीके की एहतियाती (बूस्टर) खुराक के मानदंडों में ढील देने की तैयारी में है, ताकि विदेश जाने वालों को निर्धारित नौ महीने की प्रतीक्षा अवधि से पहले यह खुराक मिल सके। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा किया जाना बाकी है।
सूत्रों ने कहा कि विदेशी यात्रियों के लिए एहतियाती खुराक के मानदंडों में ढील देने का निर्णय टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) की सिफारिशों पर आधारित है। सूत्रों ने बताया कि सलाहकार समिति ने सिफारिश की थी कि जिन लोगों को विदेश यात्रा करने की आवश्यकता है, वे नौ महीने के अनिवार्य अंतराल से पहले जिस देश की यात्रा कर रहे हैं, उसके नियमों के अनुसार कोविड टीके की एहतियाती खुराक ले सकते हैं। अब तक, 18 वर्ष से अधिक उम्र के वे सभी लोग जिन्होंने दूसरी खुराक के नौ महीने पूरे कर लिए हैं, एहतियाती खुराक लेने के लिए पात्र हैं। एक सूत्र ने कहा, ‘‘पिछले हफ्ते इस मुद्दे पर चर्चा हुई थी और एनटीएजीआई ने सिफारिश की थी कि जिन लोगों को विदेश यात्रा करने की जरूरत है, वे निर्धारित नौ महीने की प्रतीक्षा अवधि से पहले एहतियाती खुराक ले सकते हैं। -
नयी दिल्ली | केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कृषि अनुसंधान संगठन (एआरओ), इज़राइल में वोल्कानी संस्थान के विशेषज्ञों के साथ बातचीत की और भारतीय संदर्भ में कृषि में तकनीकी प्रगति से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। एक सरकारी बयान के अनुसार, मंत्री के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को कृषि अनुसंधान संगठन (एआरओ), इजरायल के कृषि और ग्रामीण विकास मंत्रालय के वोल्कानी संस्थान का दौरा किया। बुधवार को जारी बयान में कहा गया है कि विचार-विमर्श के मुद्दों में संरक्षित वातावरण में फसल की खेती, मीठे पानी में मछली पालन, उन्नत पौध संरक्षण तकनीक, सटीक कृषि, सुदूर संवेदी और कटाई बाद के विज्ञान और प्रौद्योगिकी जैसे विषय शामिल हैं। एआरओ, वोल्कानी संस्थान अपने छह संस्थानों के साथ इजरायल के कृषि और ग्रामीण विकास मंत्रालय के तहत काम कर रहे हैं, जो पादप विज्ञान, पशु विज्ञान, पादप संरक्षण, मिट्टी, जल और पर्यावरण विज्ञान, कृषि इंजीनियरिंग और फसल कटाई बाद के प्रबंधन और खाद्य विज्ञान में शैक्षणिक और बुनियादी अनुसंधान के लिए जिम्मेदार हैं। कृषि फसलों के लिए इज़राइल का जीन बैंक भी एआरओ वोल्कानी केंद्र परिसर में स्थित है।
एआरओ बेहतर कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देने में शामिल विभिन्न अंतरराष्ट्रीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय संस्थानों तथा विशेष रूप से संयुक्त राष्ट्र खाद्य एवं कृषि संगठन (एफएओ) के साथ घनिष्ठ संबंध रखता है। साथ ही, तोमर ने प्रतिनिधिमंडल के साथ तेल अवीव से दूर रेगिस्तानी बुटीक फार्म, बीअर मिल्का का दौरा किया, जिसका स्वामित्व नेगेव रेगिस्तानी क्षेत्र के भारतीय मूल के किसान शेरोन चेरी के पास है। -
नयी दिल्ली | सरकार ने 2019 में ही भारत को खुले में शौच की प्रवृत्ति से मुक्त (ओडीएफ) घोषित कर दिया था, लेकिन 2019-21 में कराये गये राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (एनएफएचएस)-5 के ताजा सर्वे में सामने आया है कि 19 प्रतिशत परिवार किसी शौचालय सुविधा का उपयोग नहीं करते। हालांकि रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि खुले में शौच के चलन में कमी आई है और 2015-16 में यह 39 प्रतिशत से कम होकर 2019-21 में 19 प्रतिशत हो गया है। शौचालयों तक पहुंच बिहार में सबसे कम (62 प्रतिशत), उसके बाद झारखंड में (70 प्रतिशत) और ओडिशा में (71 प्रतिशत) है। एनएफएचएस-5 में पता चला कि 69 परिवार उन्नत शौचालय सुविधा का इस्तेमाल करते हैं जिसे अन्य परिवारों के साथ साझा नहीं किया जाता, वहीं 8 प्रतिशत परिवार ऐसी सुविधा का इस्तेमाल करते हैं जिसे यदि अन्य किसी से साझा नहीं किया जाए तो उसे उन्नत माना जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘19 प्रतिशत परिवारों के पास कोई सुविधा नहीं है, जिसका अर्थ हुआ कि परिवार के सदस्य खुले में शौच के लिए जाते हैं।'' इसमें कहा गया, ‘‘83 परिवार शौचालय की सुविधा का उपयोग करते हैं। 69 प्रतिशत भारतीय परिवार उन्नत शौचालय सुविधाओं का इस्तेमाल करते हैं जिन्हें किसी के साथ साझा नहीं किया जाता और लोगों को हैजा, टाइफाइड और अन्य बीमारियों के संक्रमण का खतरा कम रहता है।'' सर्वेक्षण में पता चला कि शहरों में रहने वाले 11 प्रतिशत परिवार साझा शौचालयों का इस्तेमाल करते हैं, जबकि गांवों में सात प्रतिशत परिवार ऐसा करते हैं। रिपोर्ट में सुरक्षित पेयजल के बारे में कहा गया है कि 58 प्रतिशत परिवार पीने से पहले पानी का शोधन नहीं करते। इसमें कहा गया, ‘‘जल शोधन शहरों की तुलना में ग्रामीण इलाकों में कम प्रचलन में है। 66 प्रतिशत ग्रामीण परिवार पेयजल का शोधन नहीं करते, वहीं 44 प्रतिशत शहरी परिवार ऐसा नहीं करते।'' एनएफएचएस के अनुसार पानी को पीने से पहले उबालना और कपड़े से छानना उसे शुद्ध करने के सबसे प्रचलित तरीके हैं। इसमें कहा गया है कि लगभग सभी शहरी परिवारों (99 प्रतिशत) और ग्रामीण परिवारों (95 प्रतिशत) की पहुंच पेयजल के उन्नत स्रोतों तक है। सर्वेक्षण के अनुसार, ‘‘जल का उन्नत स्रोत बाहरी प्रदूषण से बचाता है और पानी पीने के लिए अधिक सुरक्षित रहता है। शहरी और ग्रामीण परिवार पेजयल के अलग-अलग स्रोतों पर निर्भर करते हैं।'' इसमें कहा गया है कि जिन परिवारों या घरों तक पानी नहीं पहुंचता या जल का स्रोत उनके परिसरों में नहीं है, वहां इस बात की अधिक संभावना होती है कि 15 साल या उससे अधिक उम्र की लड़कियां और महिलाएं बाहर से पेयजल की व्यवस्था करके लाती हैं। रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि भारत में 41 प्रतिशत परिवार खाना पकाने के लिए किसी तरह के ठोस ईंधन का इस्तेमाल करते हैं जिनमें लकड़ी या गोबर के कंडे शामिल हैं। एनएफएचएस-5 वर्ष 2019 से 2021 के बीच 28 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 707 जिलों में करीब 6.37 लाख नमूना परिवारों पर किया गया। इसमें 7,24,115 महिलाएं और 1,01,839 पुरुषों की भागीदारी रही। - नयी दिल्ली। रेलवे ने बुधवार को प्रतिकूल सतर्कता रिपोर्ट वाले अपने 19 अधिकारियों को सेवानिवृत कर दिया। रेलवे ने इस नियम को लागू किया कि किसी सरकारी कर्मी को न्यूनतम तीन महीने का नोटिस देकर या इस अवधि का वेतन देकर सेवानिवृत के लिए बाध्य किया जा सकता है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। 19 अधिकारियों के अलावा पिछले 11 महीने में 75 अन्य अधिकारियों को वीआरएस (स्वैच्छिक सेवानिवृति) लेने के लिए बाध्य किया गया जिनमें महाप्रबंधक एवं सचिव जैसे वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। यह कदम ठीक से काम नहीं करने वालों से निजात पाने के केंद्र सरकार के प्रयासों के तहत उठाया गया है। उन्होंने बताया कि जिन 19 लोगों को सेवानिवृत किया गया है उनमें इलेक्ट्रिकल एवं सिग्नल सेवाओं के चार-चार अधिकारी, मेडिकल एवं सिविल से तीन-तीन अधिकारी, कार्मिक से दो, स्टोर, यातायात एवं मेकेनिकल से एक-एक अधिकारी शामिल हैं। ये सभी रेलवे के उपक्रमों जैसे पश्चिम रेलवे, मध्य रेलवे, पूर्व रेलवे, उत्तर मध्य रेलवे, उत्तर रेलवे, सैंडकोच फैक्टरी कपूरथला, माडर्न कोच फैक्टरी, रायबरेली आदि से हैं। मूलभूत नियमावली (एफआर) और सीसीएस (पेंशन) नियमावली, 1972 में समयपूर्व सेवानिवृति से जुड़े प्रावधानों के तहत उपयुक्त प्राधिकार को किसी सरकारी कर्मी को सेवानिवृत करने का पूर्ण अधिकार है यदि ऐसा करना जन हित में जरूरी है।
-
नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को गुजरात के भरूच में आयोजित ‘‘उत्कर्ष समारोह'' को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बुधवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी। इस समारोह का आयोजन भरूच जिले में राज्य सरकार की चार प्रमुख सरकारी योजनाओं के शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा होने के अवसर पर किया गया है। पीएमओ ने कहा कि इन योजनाओं से जरूरतमंदों को समय पर वित्तीय सहायता मिलने में मदद होगी।
बयान में कहा गया कि इस साल एक जनवरी से लेकर 31 मार्च तक विधवाओं, वृद्धजनों और निराश्रित लोगों को सहायता प्रदान करने वाली योजनाओं का शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के उद्देश्य से ‘‘उत्कर्ष पहल'' अभियान चलाया गया था। पीएमओ ने कहा कि आर्थिक मदद देने वाली इन चार सरकारी योजनाओं गंगा स्वरूपा आर्थिक सहाय योजना, इंदिरा गांधी वृद्ध सहायता योजना, वृद्ध आर्थिक सहायता योजना और राष्ट्रीय कुटुम्ब सहायता योजना के तहत करीब 13,000 लाभार्थियों को चिह्नित किया गया था। ‘‘उत्कर्ष पहल'' अभियान के तहत तालुका वार व्हाट्सएप हेल्पलाइन नम्बरों की घोषणा की गई थी ताकि इन योजनाओं के लाभों से वंचित लोगों की जानकारी इकट्ठा की जा सके। पीएमओ ने कहा कि जिले के सभी गांवों और नगर निगमों के वार्ड में उत्कर्ष कैम्प लगाए गए और जिनके दस्तावेज सही पाए गए उन्हें उसी समय मंजूरी दे दी गई। इस अभियान के सहायकों को प्रोत्साहन राशि भी दी गई ताकि वे इसे आगे भी जारी रखें।-- -
कोलकाता। चक्रवात असानी के चलते वर्षा होने से बुधवार को कोलकाता में वायु गुणवत्ता बहुत सुधर गयी तथा शहर के अधिकतर हिस्सों में सूचकांक (प्रदूषण कण 2.5) 50 के नीचे रहा। पश्चिम बंगाल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शहर में वायु गुणवत्ता पिछले सप्ताह की तुलना 60 प्रतिशत सुधर गयी। उनके अनुसार पिछले सप्ताह यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 60-200 (एक्यूआई -पीएम 2.5) के बीच था एवं पिछले एक महीने से वायु गुणवत्ता का यह रुख था। अधिकारी ने बताया कि वर्षा ने वायु से नाइट्रोजन डाइऑक्साइड एवं अन्य सूक्ष्म कणों की सफाई कर दी । उन्होंने कहा, ‘‘ यह ज्ञात तथ्य है कि वर्षा से वायु गुणवत्ता सुधरती है और प्रदूषण में कमी आती है। हम आशा करते हैं कि ऐसी स्थिति बनी रहेगी।'' उन्होंने बताया कि दूसरे दिन बुधवार को भी शहर में भी वर्षा हुई और दिन के दो बजे निगरानी केंद्रों में वायु गुणवत्ता सूचकांक बॉलीगंज में 47, विधाननगर में 32, फोर्ट विलियम में 37, जादवपुर में 44 और रवींद्र सरोवर में 36 दर्ज किया गया।
- जम्मू.। जम्मू कश्मीर में वार्षिक अमरनाथ यात्रा के दौरान तैनात किए जाने वाले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों को “स्टिकी बम” के खतरों से निपटने के लिये प्रशिक्षित किया जा रहा है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस समस्या से निपटने में सतर्कता सबसे अहम है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पिछले साल फरवरी में सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट ड्रोन से गिराए गई हथियारों की एक खेप को जब्त किया था जिसमें 14 संवर्धित विस्फोटक उपकरण (आईईडी) के अंदर चुंबक लगा हुआ था। यह इस तरह की बरामद की गई विस्फोटक की पहली खेप थी। इनका इस्तेमाल ‘स्टिकी बम' (चिपकाने वाले बम) के तौर पर हो सकता है जिसे किसी भी वाहन पर चिपकाया जा सकता है और टाइमर या रिमोट के जरिये इसे नियंत्रित किया जा सकता है। सीआरपीएफ के हीरानगर रेंज के उप महानिरीक्षक देवेंदर यादव ने कहा कि ‘स्टिकी बम' के खतरे से निपटने में सतर्कता सबसे अहम है। यहां सीआरपीएफ इकाइयों की अंतर-बटालियन भारोत्तोलन प्रतियोगिता के उद्घाटन के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “इस समस्या से निपटने का सतर्कता बरतने के अलावा और कोई तरीका नहीं है। हमारे दायित्व वाले क्षेत्र में सुरक्षा बंदोबस्त को चौकस रखा जाएगा और जवानों को इस खतरे के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा।” हिमालयी तीर्थ स्थल की 43 दिनों तक चलने वाली यह यात्रा 30 जून से दो मार्गों – दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में नूनवान से 48 किलोमीटर और मध्य कश्मीर के गांदेरबल से 14 किलोमीटर छोटे मार्ग बालटाल – से होगी। कोविड महामारी के कारण इस बार दो साल के अंतराल के बाद यात्रा हो रही है। सुरक्षा बलों की सतर्कता के कारण आतंकवादियों द्वारा ‘स्टिकी बम' का इस्तेमाल कर हमला करने की कई साजिशों को बीते एक साल के दौरान नाकाम किया गया है। बीते 28 अप्रैल को भी सुरक्षा बलों ने जम्मू के बाहरी इलाके सिधरा बाइपास क्षेत्र में समय पर एक आईईडी का पता लगा हमले को नाकाम बना दिया था। पूर्व में पुंछ जिले में अगस्त में चार ‘स्टिकी बम' जब्त किए गए थे। इससे पहले पिछले साल सितंबर में भी यहां चार आईईडी बरामद हुए थे। सीआरपीएफ अधिकारी ने कहा कि अमरनाथ यात्रा से संबंधित सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं और सभी एजेंसियां अपनी भूमिका निभा रही हैं।
- कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा के उपाध्यक्ष ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नवनिर्वाचित विधायक बाबुल सुप्रियो को सदन के सदस्य के रूप में बुधवार को शपथ दिलाई और इसी के साथ इस बात को लेकर कई सप्ताह से जारी अनिश्चितता भी खत्म हो गई कि उन्हें कौन शपथ दिलाएगा। दरअसल राज्यपाल जगदीप धनखड़ इस बात पर अड़े रहे कि वह इस कार्य के लिए विधानसभा उपाध्यक्ष को मनोनीत करने के अपने फैसले को नहीं बदलेंगे। गायक से नेता बने सुप्रियो पिछले महीने बालीगंज विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए थे। उन्हें विधानसभा उपाध्यक्ष आशीष बनर्जी ने शपथ दिलाई। सुप्रियो ने कहा, ‘‘ऐतिहासिक पश्चिम बंगाल विधानसभा का हिस्सा बनकर बहुत अच्छा लग रहा है। यह एक नया अनुभव होगा।'' केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता रहे सुप्रियो 16 अप्रैल को टीएमसी विधायक चुने गए, लेकिन उनके शपथ ग्रहण समारोह को लेकर भ्रम की स्थिति बनी रही। आमतौर पर, विधानसभा के नए सदस्य को शपथ दिलाने के लिए राज्यपाल द्वारा विधानसभा अध्यक्ष को नामित किया जाता है, लेकिन धनखड़ ने विधानसभा उपाध्यक्ष को इस कार्य के लिए नामित करने का फैसला किया। सुप्रियो द्वारा अध्यक्ष से उन्हें शपथ दिलाने की अनुमति मांगने के बावजूद राज्यपाल ने अपने फैसले पर कायम रहने का फैसला किया। सुप्रियो 16 अप्रैल को विधायक चुने गए थे।
- नयी दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,897 नए मामले सामने आने से देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,31,10,586 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 19,494 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण से 54 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,24,157 हो गई है। देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 19,494 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.05 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 143 की कमी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.74 प्रतिशत है। अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 0.61 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.74 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 4,25,66,935 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है। वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 190.67 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत के 54 मामले सामने आए, जिनमें केरल में 48, महाराष्ट्र में दो और दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान एवं उत्तर प्रदेश से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। देश में अभी तक संक्रमण से कुल 5,24,157 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र में 1,47,849, केरल में 69,325, कर्नाटक में 40,105, तमिलनाडु में 38,025, दिल्ली में 26,183, उत्तर प्रदेश में 23,511 और पश्चिम बंगाल में 21,203 लोगों की मौत हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक जिन लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।
- देहरादून । बदरीनाथ—केदारनाथ मंदिर समिति ने चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से बुधवार को अपील की कि वे असुविधा से बचने के लिए सफर शुरू करने से पहले यात्रा मार्ग पर अपने ठहरने का इंतजाम कर लें। मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि धामों में उमड़ रही भारी भीड़ के मद्देनजर यह अपील की जा रही है । उन्होंने कहा, ‘‘अगर पहले से बुकिंग कराने के बाद श्रद्धालु अपनी यात्रा शुरू करते हैं तो उन्हें आखिरी क्षणों में कोई कठिनाई नहीं होगी। आने के बाद ठहरने की व्यवस्था न होने से खासतौर पर बच्चों और बुजुर्गों को खासी असुविधा होती है।'' अजय ने श्रद्धालुओं को यह भी सुझाव दिया कि वे बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री जैसे प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन करने के अलावा प्रदेश में स्थित अन्य प्राचीन मंदिरों का भी भ्रमण करें । बदरीनाथ—केदारनाथ मंदिर समिति बदरीनाथ और केदारनाथ समेत उत्तराखंड में करीब चार दर्जन मंदिरों का प्रबंधन और देखभाल करती है ।
-
जयपुर | राजस्थान सरकार राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले 65 खिलाड़ियों को विशेष नियुक्ति देगी। यह नियुक्ति खिलाड़ियों के लिए बनाए गए ‘आउट ऑफ टर्न' नियम के तहत की जाएगी। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता 65 खिलाड़ियों को विशेष नियुक्ति देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इन पदक विजेता खिलाड़ियों में से 46 को लिपिक ग्रेड-द्वितीय के पद पर, 14 को वनपाल के पद पर, तीन को आबकारी रक्षक के पद पर तथा दो को कांस्टेबल के पद पर विशेष नियुक्ति प्रदान की गई है। प्रस्ताव के अनुसार इन राष्ट्रीय स्तर के पदक विजेताओं को साल 2017 के सम्बद्ध नियमों के तहत उनकी प्रथम वरीयता के अनुसार आनुपातिक रूप से विभागों का आवंटन किया गया है। जो खिलाड़ी स्वर्ण पदक विजेता होने के साथ-साथ स्नातकोत्तर या स्नातक की योग्यता रखते हैं, उन्हें उनकी प्रथम वरीयता के अनुसार शासन सचिवालय तथा राजस्थान लोक सेवा आयोग में नियुक्ति दी गई है।


















.jpg)


.jpg)

.jpg)



.jpg)