- Home
- देश
- बलिया (उप्र)। बलिया जिले में मनियर थाना क्षेत्र के बहदुरा गांव में रविवार की सुबह कार की चपेट में आने से चार वर्षीय एक बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, बहदुरा गांव में रविवार सुबह एक कार ने अनियंत्रित होकर दो लोगों को टक्कर मार दी, जिससे दिनेश शर्मा (48) एवं सोनी (चार) की मौत हो गई । पुलिस उपाधीक्षक प्रीति त्रिपाठी ने बताया कि दो छात्र शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की परीक्षा देने के लिए कार से जिले के सिकंदरपुर तहसील क्षेत्र में बंशीबजार परीक्षा केंद्र जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस दोनों छात्रों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
- नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडु की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह दूसरा मौका है, जब वे कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं। उपराष्ट्रपति सचिवालय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।उपराष्ट्रपति सचिवालय ने कहा कि उपराष्ट्रपति श्री एम वेंकैया नायडु आज कोविड टेस्ट रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए। वे आजकल हैदराबाद में हैं। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उन्होंने स्वयं को एक सप्ताह के लिए अलग आइसोलेट रखने का निर्णय किया है। उपराष्ट्रपति ने आग्रह किया है कि विगत दिनों में जो भी लोग उनके संपर्क में आए थे, वे भी स्वयं को अलग रखें और अपनी जांच करवाएं।
- जम्मू। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के वरिष्ठ नेता और विधान परिषद के पूर्व सदस्य यशपाल शर्मा का रविवार तड़के जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में अपने घर पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया खबरों के अनुसार शर्मा ने आधी रात दो बजे बेचैनी की शिकायत की। उनका रक्तशर्करा स्तर काफी नीचे गिर गया एवं उन्हें दिल का दौरा पड़ा। वह 76 साल के थे। उनके परिवार में पत्नी, दो बेटे और दो बेटियां हैं। पीडीपी संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के करीबी समझे जाने वाले शर्मा को पिछले साल मार्च में पार्टी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने पीडीपी की अहम राजनीतिक समिति का सदस्य नामित किया था। शर्मा को श्रद्धांजलि देते हुए पीडीपी ने कहा कि उनके निधन से पार्टी ने एक बहुत बड़ी शख्सियत और निष्ठावान एवं अनुभवी नेता खो दिया है। पार्टी ने कहा कि शर्मा को अक्सर ‘शेर-ए-पुंछ’ कहा जाता था।
-
रायपुर/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी श्री पीएल पुनिया को फोन कर आज उन्हें जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने श्री पुनिया के स्वस्थ, सुखमय एवं सुदीर्घ जीवन की कामना की है।
मुख्यमंत्री ने श्री पुनिया को जन्मदिन की बधाई का संदेश भी ट्वीट कर उन्हें शुभकामनाएं दी है और उनके सुखमय जीवन कामना की है। -
शाजापुर/ आगर मालवा।मध्य प्रदेश के शाजापुर और आगर मालवा जिलों में 2.90 करोड़ रुपये की अवैध शराब और गांजा जब्त किया गया है। आगर मालवा के पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सागर ने संवाददाताओं को बताया कि एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए लोहरिया जोड़ पर रोके एक ट्रक से विशाखापत्तनम से आ रहे मैंगनीज के नीचे छिपाकर रखा 1.68 करोड़ रुपये मूल्य का 836.5 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया। उन्होंने कहा कि ट्रक राजस्थान से होते हुए पंजाब जा रहा था। उन्होंने बताया कि तीन लोगों को गिरफ्तार करके 29.5 टन मैंगनीज भी जब्त किया गया। मक्सी थाना प्रभारी गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि शाजापुर जिले में शनिवार तड़के करीब दो बजे गुजरात के नंबर वाले गैस टैंकर में छिपाकर रखी गई 1.20 करोड़ रुपये की शराब जब्त की गई। उन्होंने बताया कि इसके बाद बाड़मेर राजस्थान के निवासी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया।
-
बालासोर/भुवनेश्वर। ओडिशा में शनिवार को दो सड़क दुर्घटनाओं में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बालासोर जिले में कोयले से लदे एक ट्रक ने एक बस को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे छह लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। एक अन्य घटना में सुवर्णपुर जिले में, एक एसयूवी और एक ट्रक में भिड़ंत हो गई जिससे पांच लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। इस हादसे में मरने वालों में तीन लोग एक ही परिवार के सदस्य थे। जिले के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना महानदी पुल पर हुई जब कार में सवार 10 लोग, कौड़ियामुंडा में एक शादी में शामिल होने के बाद उलुंदा ब्लॉक के निम्मा गांव में स्थित अपने घर लौट रहे थे। बालासोर की घटना, बिदु इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग 16 पर अपराह्न एक बजकर 40 मिनट पर हुई। अधिकारी ने कहा, “ट्रक द्वारा टक्कर मारे जाने से बस, सड़क किनारे एक खायी में गिर गई जबकि माल ढोने वाला वाहन सड़क पर पलट गया।” उन्होंने कहा कि कोयला ले जा रहे ट्रक पर से चालक का नियंत्रण नहीं रहा और वाहन एक बस से जा टकराया जो मयूरभंज से भुवनेश्वर जा रही थी। बालासोर की क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी रश्मि दलबेहेरा ने कहा कि मृतकों में एक महिला और एक बच्चा भी शामिल है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि घायलों को सोरो और बालासोर के अस्पतालों में भर्ती किया गया है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और राज्यपाल ने हादसों पर शोक व्यक्त किया है। पटनायक ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रूपये का मुआवजा देने और घायलों को मुफ्त उपचार मुहैया कराने की घोषणा की है।
-
नयी दिल्ली। देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 161.81 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है। इसमें शनिवार को दी गयी 61 लाख से अधिक खुराक शामिल हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि अब तक 92,69,16,256 लोगों को कोविड-रोधी टीके की पहली खुराक दी गयी है, जबकि 68,32,71,219 लोगों को दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकडे के अनुसार, शनिवार को शाम सात बजे तक टीके की 61,62,171 खुराकें दी गईं। मंत्रालय के मुताबिक चिह्नित लाभार्थियों को अब तक 79,78,438 एहतियाती खुराक दी गई है। पिछले साल 16 जनवरी को देश में स्वास्थ्यकर्मियों को टीके दिए जाने के साथ टीकाकरण की शुरुआत हुई थी। इसके बाद दो फरवरी 2021 से अग्रिम मोर्चे के कर्मियों का टीकाकरण शुरू किया गया। बाद के चरणों में अन्य समूहों को टीका देने की शुरुआत की गई। इस साल तीन जनवरी को 15-18 वर्ष के किशोरों को टीका देने का अभियान शुरू हुआ। इस आयु वर्ग में अब तक 4,14,36,237 खुराकें दी जा चुकी हैं।
-
नयी दिल्ली। सरकार आईसीएआर संस्थानों, कृषि विज्ञान केंद्रों (केवीके) और राज्य कृषि विश्वविद्यालयों को ड्रोन खरीदने के लिए 10 लाख रुपये तक का अनुदान देगी। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक इस फैसले के गुणवत्तापूर्ण खेती को बढ़ावा मिलेगा तथा ड्रोन के घरेलू उत्पादन को बढ़ाने में भी मदद मिलेगी। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने इस क्षेत्र के हितधारकों के लिए ड्रोन तकनीक को किफायती बनाने के दिशानिर्देश जारी किए हैं। बयान के मुताबिक “कृषि मशीनीकरण पर उप मिशन” (एसएमएएम) के दिशानिर्देशों में संशोधन किया गया है, जिसमें कृषि ड्रोन की लागत का 100 प्रतिशत तक या 10 लाख रुपये, जो भी कम हो, अनुदान के रूप में दिया जाएगा। मंत्रालय ने कहा कि यह धनराशि कृषि मशीनरी प्रशिक्षण और परीक्षण संस्थानों, आईसीएआर संस्थानों, कृषि विज्ञान केंद्रों और राज्य कृषि विश्वविद्यालयों को ड्रोन की खरीद के लिए अनुदान के रूप में दी जाएगी। -
नयी दिल्ली। इस बार गणतंत्र दिवस परेड में नागर विमानन मंत्रालय की झांकी क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना ‘उड़ान' और देश भर में इसके प्रभाव को प्रदर्शित करेगी। एक आधिकारिक बयान में शनिवार को यह जानकारी दी गई। ‘उड़ान' योजना के तहत केंद्र, राज्य सरकारों और हवाई अड्डा संचालकों की ओर से चयनित विमान कंपनियों को वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान किए जाते हैं ताकि कम यात्रियों वाले हवाई अड्डों से संचालन को प्रोत्साहित किया जा सके और हवाई किराए को किफायती रखा जा सके। मंत्रालय के बयान में कहा गया है, ‘‘विमान के आकार की झांकी में, सामने का हिस्सा महिला पायलटों के जरिए भारत के विमानन क्षेत्र में महिला शक्ति का चित्रण करता है क्योंकि भारत विश्व स्तर पर महिला वाणिज्यिक पायलटों के मामले में सबसे ऊपर है।'' झांकी के पिछले हिस्से में बौद्ध धर्म का प्रतीक और ‘उड़ान' का लक्ष्य ‘सब उड़ें, सब जुड़ें' दिखाया गया है। इस वर्ष गणतंत्र दिवस परेड में विभिन्न राज्यों, विभागों और सशस्त्र बलों की पच्चीस झांकियां शामिल होंगी।
- नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य मुंबई के ताड़देव इलाके में एक बहुमंजिला आवासीय इमारत की 18वीं मंजिल पर शनिवार सुबह भीषण आग लगने से हुई मौतों पर दुख जताया और पीड़ितों के लिए मुआवजे की घोषणा की। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक ट्वीट के मुताबिक, मोदी ने कहा, ‘‘मुंबई के ताड़देव की एक इमारत में आग लगने की घटना से हुई मौतों से दुखी हूं। इसमें जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं। घायलों के लिए प्रार्थनाएं।'' पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को पचास-पचास हजार रुपये का मुआवजा दिए देने को मंजूरी दी है।
- चेन्नई,। तमिलनाडु में पोंगल उत्सव के दौरान सात करोड़ से अधिक लोगों ने विशेष बस सेवाओं का उपयोग करते हुए यात्रा की, जिससे राज्य परिवहन निगमों को एक सप्ताह में राजस्व के रूप में 138.07 करोड़ रुपये प्राप्त हुए। राज्य के परिवहन मंत्री आर. एस. राजा कन्नप्पन ने शनिवार को यह जानकारी दी । कन्नप्पन ने कहा कि पोंगल से ठीक पहले 11, 12 और 13 जनवरी को कुल 18,232 बसें परिचालित की गईं। इनके जरिए कुल 3.22 करोड़ लोग अपने गृह जिलों में गए। उन्होंने कहा कि इससे परिवहन निगमों को 65.58 करोड़ रुपये की कमाई हुई, जो पिछले साल के राजस्व से 3.50 करोड़ रुपये अधिक है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में इन तीन दिनों में 1,231 अतिरिक्त बसों का परिचालन किया गया। मंत्री ने बताया कि पोंगल के बाद 15, 17, 18 और 19 जनवरी को 17,164 बसों का परिचालन किया गया तथा 3.80 करोड़ यात्रियों ने उनसे सफर किया। मंत्री ने यहां एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि इन चार दिनों में करीब 72.49 करोड़ रुपये की कमाई हुई। उन्होंने बताया कि 2021 की तुलना में कुल 1,271 अतिरिक्त बसों का परिचालन किया गया।
- नयी दिल्ली। भारतीय सेना ने शनिवार को एक बयान में कहा कि इस साल गणतंत्र दिवस परेड में 16 पैदल दस्ते, 17 सैन्य बैंड और विभिन्न राज्यों, विभागों और सशस्त्र बलों की 25 झांकियां हिस्सा लेंगी। बयान में कहा गया है कि गणतंत्र दिवस परेड-2022 में सेना का प्रतिनिधित्व एक घुड़सवार दल, 14 मशीनीकृत दल, छह पैदल टुकड़ियों और विमानन विंग के उन्नत हल्के हेलीकॉप्टरों के एक फ्लाईपास्ट द्वारा किया जाएगा। सेना के मशीनीकृत दल में एक पीटी-76 टैंक, एक सेंचुरियन टैंक, दो एमबीटी अर्जुन एमके-आई टैंक, एक एपीसी टोपस बख्तरबंद वाहक, एक बीएमपी-I पैदल सेना लड़ाकू वाहन और दो बीएमपी-II पैदल सेना लड़ाकू वाहन दिखाई देंगे। एक 75/24 पैक हॉवित्जर, दो धनुष हॉवित्जर, एक पीएमएस पुल निर्माण प्रणाली, दो सर्वत्र पुल निर्माण प्रणाली, एक एचटी -16 इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणाली, दो तरण शक्ति इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणाली, एक टाइगर कैट मिसाइल प्रणाली और दो आकाश मिसाइल प्रणाली भी मशीनीकृत दल का हिस्सा होगी। बयान के अनुसार, भारतीय सेना की छह पैदल टुकड़ियां राजपूत रेजिमेंट, असम रेजिमेंट, जम्मू-कश्मीर लाइट इन्फैंट्री, सिख लाइट इन्फैंट्री, आर्मी ऑर्डनेंस कॉर्प्स रेजिमेंट और पैराशूट रेजिमेंट भी इसमें हिस्सा लेंगी। भारतीय वायु सेना और भारतीय नौसेना का एक-एक पैदल दस्ता भी परेड में हिस्सा लेगा। बयान में कहा गया है कि केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की ओर से, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), केंद्रीय औद्योगिक पुलिस बल (सीआईएसएफ), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के पांच पैदल दस्ते परेड में हिस्सा लेंगे। कुल मिलाकर, सशस्त्र बलों, केंद्रीय अर्धसैनिक बलों, दिल्ली पुलिस, राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी), राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के 16 पैदल दस्ते, 17 सैन्य बैंड, पाइप और ड्रम बैंड इसमें हिस्सा लेंगे। इस वर्ष की परेड में दो परमवीर चक्र और एक अशोक चक्र पुरस्कार विजेता भी भाग लेंगे।बयान में कहा गया है कि परेड के शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय समर स्मारक पर माल्यार्पण करके, देश के लिये सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि देंगे। परेड पूर्वाह्न 10.30 बजे शुरू होगी और दोपहर 12 बजे समाप्त होगी। विभिन्न राज्यों, विभागों और सशस्त्र बलों की पच्चीस झांकियां परेड का हिस्सा होंगी।
- भुवनेश्वर। ओडिशा के सुबरनपुर जिले में शनिवार को एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर में एक परिवार के तीन सदस्यों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं, पांच अन्य घायल भी हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि यह हादसा महानंदी पुल पर दिन में हुआ, जब एसयूवी में सवार 10 लोग उलुंदा ब्लाक के निम्मा गांव से कौडियामुंडा गांव लौट रहे थे। पुलिस अधिकारी के मुताबिक हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि गैस कटर का इस्तेमाल कर वाहन में फंसे लोगों को निकाला गया। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान आशीष पांडिया, प्रमोद पांडिया, सिद्धि पांडिया, त्रयम्बक मेहेर और सुभम पांडिया के रूप में हुई है, जो निम्मा गांव के निवासी थे। वहीं, घायलों को बुर्ला स्थित वीर सुरेंद्र साईं इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च (वीआईएमएसएआर) में भर्ती कराया गया है।
- हापुड़़। हापुड़ में सपनावत के प्रसिद्ध मंदिर वैष्णो धाम में शुक्रवार रात चोरों ने सोने चांदी की मूर्ति सहित अन्य कीमती सामान की चोरी कर ली। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। उन्होंने कहा कि चोरों को जल्द ही गिरफ्तार करके सामान बरामद कर लिया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात चोरों ने सपनावत के वैष्णो धाम मंदिर में घुसकर लाखों रुपये की मूर्ती, स्वर्ण मुकुट और दानपात्र से रुपये चुरा ले गए। चोरों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। शनिवार सुबह मंदिर में पूजा अर्चना के लिए पुजारी श्याम वशिष्ठ पहुंचे, तो मंदिर में चोरी की जानकारी हुई।
- नोएडा। नोएडा में विधानसभा चुनाव के लिये बनाई गई एक निगरानी टीम ने शुक्रवार को वाहनों की जांच के दौरान एक कार से 4,96,000 रुपये बरामद किये। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि टीम ने एक स्टेडियम के पास एक कार को जांच के लिए रोका। कार चला रहे चालक के पास से 4.96 लाख रुपये मिले। उन्होंने बताया कि कार चालक पैसे के बारे में कोई सही जानकारी नहीं दे पाया, जिसके बाद पैसे को जब्त कर लिया गया। टीम ने इससे पहले भी कई जगहों से करीब डेढ़ करोड़ रुपये की रकम बरामद की है।
- डेनविले । अमेरिका के पेनसिल्वेनिया में करीब 100 बंदरों को ले जा रहा एक ट्रक शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। राज्य की पुलिस ने बताया कि अधिकारी कम से कम तीन बंदरों की तलाश कर रहे हैं जो वाहन से भाग निकले हैं। पेनसिल्वेनिया राज्य पुलिस ट्रूपर एंड्रिया पेलाचिक ने ‘डेली आइटम' को बताया कि जानवरों को ले जा रहा ट्रक मोंटूर काउंटी में दोपहर को मालवाहक ट्रक से टकरा गया। उन्होंने बताया कि ट्रक एक प्रयोगशाला जा रहा था। अधिकारियों ने निवासियों से लापता बंदर दिखने पर राज्य पुलिस को सूचना देने को कहा है। यह तत्काल स्पष्ट नहीं हुआ कि हादसे में कोई व्यक्ति या जानवर घायल हुआ है या नहीं।
- नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि विकास के मामले में पिछड़े जिले पहले देश की प्रगति के आंकडों को भी नीचे कर देते थे लेकिन पिछले सात साल में जब से इन पर विशेष ध्यान दिया गया और उन्हें आकांक्षी जिलों के रूप में पेश किया गया, तो यही जिले आज गतिरोध की बजाए गतिवर्धक बन रहे हैं। विभिन्न जिलों के जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संवाद के दौरान उन्होंने यह बात कही। इस दौरान उन्होंने जिलों में केंद्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा की। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘आजादी के 75 साल की लंबी यात्रा के बाद भी देश में कई जिले पीछे ही रह गए। समय के साथ इन जिलों पर पिछड़े जिलों का तमगा लगा दिया गया। एक तरफ देश के सैकड़ों जिले प्रगति करते रहे तो दूसरी तरफ ये पिछड़े जिले और पीछे होते चले गए।'' उन्होंने कहा कि देश की प्रगति के आंकड़ों को भी ये जिले नीचे कर देते थे और इसकी वजह से जो जिले अच्छा भी कर रहे होते थे, उनमें भी निराश आती है। उन्होंने कहा, ‘‘देश में पीछे रह गए इन जिलों पर विशेष ध्यान दिया गया। आज आकांक्षी जिले देश के आगे बढ़ने के अवरोध समाप्त कर रहे हैं। आप सब के प्रयासों से आकांक्षी जिले गतिरोध की बजाए गतिवर्धक बन रहे हैं।'' प्रधानमंत्री ने कहा कि जो जिले पहले कभी तेज प्रगति करने वाले माने जाते थे, आज कई मानकों में आकांक्षी जिलों ने भी उनसे अच्छा काम करके दिखाया है। उन्होंने कहा, ‘‘आकांक्षी जिलों ने विकास के अभियान में हमारी जिम्मेदारियों को विस्तार दिया है। उसे नया स्वरूप दिया है। संविधान की जो भावना है उसे मूर्त स्वरूप देता है। इसका आधार है केंद्र राज्य और स्थानीय प्रशासन का टीम वर्क।'' प्रधानमंत्री ने कहा कि कई जिलों ने कुपोषण पर बहुत अच्छा काम किया है तो कुछ जिलों ने पशुओं के टीकाकरण पर बहुत बेहतर काम किया है। उन्होंने कहा कि बिहार जैसे राज्य में जहां 30 प्रतिशत पीने का शुद्ध पानी उपलब्ध था आज वहां 90 प्रतिशत तक नल से शुद्ध पानी पहुंच रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘जब दूसरों की आकांक्षाए, अपनी आकांक्षाएं बन जाएं और जब दूसरों के सपनों को पूरा करना अपनी सफलता का पैमाना बन जाए तो फिर वो कर्तव्य पथ इतिहास रचता है। आज हम देश के आकांक्षी जिलों में यही इतिहास बनते हुए देख रहे हैं।'' कई राज्यों के मुख्यमंत्री और नीति आयोग के वरिष्ठ अधिकारी भी इस संवाद कार्यक्रम में मौजूद थे। इस दौरान जिलों के प्रदर्शन की समीक्षा की गई और उनके सामने पेश आ रही चुनौतियों पर भी विचार किया गया।
- जयपुर। एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते बीते चौबीस घंटे में राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश हुई। सबसे अधिक 41 मिलीमीटर बारिश सीकर में दर्ज की गई। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पिछले 24 घंटों में राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई है। इस दौरान सीकर में 41 मिमी, अजमेर में 16 मिमी, पिलानी में 10.3 मिमी, बीकानेर में 10.1 मिमी व जायल (नागौर) में 15 मिमी बारिश दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि इस दौरान राज्य के कई दूसरे हिस्सों में भी हल्की बारिश हुई। प्रवक्ता ने बताया कि राजधानी जयपुर में गत शुक्रवार की रात 8.2 मिमी बारिश हुई व शनिवार को भी हल्के बादल छाए रहे। विभाग ने शनिवार को राज्य के जयपुर, भरतपुर व बीकानेर संभाग के कुछ जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं रविवार को भरतपुर, जयपुर संभाग के उत्तरी भागों में छिटपुट बारिश संभव है। मौसम में आए बदलाव के कारण राज्य में न्यूनतम तापमान में 23-24 जनवरी से दो से पांच डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है।
- गिरिडीह (झारखंड) । गिरिडीह में नक्सलियों ने अपने शीर्ष कमांडर प्रशांत बोस की गिरफ्तारी के विरोध में आयोजित प्रतिरोध सप्ताह के पहले दिन जिले के खुखरा थाना और मधुवन थाना क्षेत्र के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुवन में दो मोबाइल फोन टावरों को जलाकर एवं बम से उड़ा कर नष्ट कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। डुमरी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ)मनोज कुमार ने बताया कि बीती रात करीब साढ़े दस बजे दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आये भाकपा (माओवादी) के सदस्यों ने खुखरा स्थित एक मोबाइल टावर में आग लगा दी। उन्होंने बताया कि दूसरी घटना में नक्सलियों ने मधुवन में देर रात करीब एक बजे एक मोबाइल टावर को विस्फोटक से उड़ा दिया। पुलिस ने बताया कि इस घटना के बाद गिरिडीह जिले में नक्सलियों की धड़पकड़ के लिए अभियान तेज कर दिया गया है ।उल्लेखनीय है कि अपने शीर्ष कमांडर प्रशांत बोस की गिरफ्तारी के विरोध में नक्सलियों ने पूरे राज्य में एक सप्ताह का प्रतिरोध सप्ताह मनाने की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने 27 जनवरी को बिहार-झारखंड बन्द की भी घोषणा की है।
- मुंबई। मध्य मुंबई के ताड़देव इलाके में एक बहुमंजिला आवासीय इमारत की 19वीं मंजिल पर शनिवार सुबह भीषण आग लगने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 23 अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि गोवालिया टैंक में भाटिया अस्पताल के सामने स्थित ‘सचिनम हाइट्स’ इमारत में सुबह करीब सात बजे आग लगी। उस समय इसमें रहने वाले कई लोग सो रहे थे।घटना के बारे में जानकारी देते हुए नगर निकाय के एक अधिकारी ने कहा, 'यह 20 मंजिला इमारत है। आग इसकी 19वीं मंजिल पर लगी। सूचना मिलने पर दमकल कर्मी और पुलिस मौके पर पहुंची। इस घटना में कई लोग घायल हो गए, जिनमें से 29 को घायल अवस्था में आसपास के विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया। जबकि कई अन्य लोगों ने घुटन जैसी स्वास्थ्य परेशानियों की शिकायत की।'अधिकारी ने बताया गया कि बीएमसी संचालित नायर अस्पताल ले जाए गए सात में से पांच घायलों की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल की मौत कस्तूरबा अस्पताल में हुई।अधिकारी ने कहा कि 17 घायलों को भाटिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से पांच को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। शेष 12 में से तीन की हालत नाजुक है तथा उनका इलाज किया जा रहा है।अधिकारी ने बताया कि एक व्यक्ति को मसीना अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसकी हालत स्थिर है। दूसरे को वोक्हार्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक और मरीज को एच एन रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसे छुट्टी दे गई है।उन्होंने कहा कि सूचना मिलने पर आग बुझाने के लिए दमकल की 13 गाड़ियां और पानी के सात टैंकर घटनास्थल पर पहुंचे। इस आग को तीसरे स्तर की (भीषण) आग बताया गया है। आग पर दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर काबू पा लिया गया। एक अन्य अधिकारी ने कहा, '19वीं मंजिल पर आग लगने के तुरंत बाद, निवासी अपने परिवार के सदस्यों के साथ बाहर की ओर भागने लगे। प्रत्येक मंजिल पर कम से कम छह फ्लैट हैं। आग ने तल को अपनी चपेट में ले लिया और कुछ निवासी वहां फंस गए।'उन्होंने कहा कि कुछ निवासियों के अनुसार, आग लगने के बाद इमारत में बिजली की आपूर्ति बंद हो गई। आग लगने के समय इमारत के कई निवासी सो रहे थे।उन्होंने कहा कि आग लगने का सटीक कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
- नई दिल्ली। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए संशोधित दिशा-निर्देश जारी किए हैं जो आज से लागू हो गए हैं। जोखिम वाले देशों से आये और भारत पहुंचने पर कोविड-पॉजिटिव पाए गए यात्रियों का मानक नियमों के अनुसार उपचार किया जाएगा या पृथकवास में रखा जाएगा। उन्हें अनिवार्य रूप से पृथकवास केंद्र में रहना नहीं होगा।स्वास्थ्य मंत्रालय के संशोधित दिशा-निर्देशों के अनुसार जोखिम वाले देशों से आ रहे यात्रियों को कोविड जांच के लिए सैम्पल देना होगा और उन्हें जांच परिणाम आने तक हवाई अड्डे पर प्रतीक्षा करनी होगी। रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें सात दिन के पृथकवास में घर पर रहना होगा और भारत पहुंचने के आठवें दिन आरटीपीसीआर जांच करानी होगी। इस जांच में भी रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें अगले सात दिन तक अपने स्वास्थ्य पर नजर रखनी होगी, लेकिन रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उनका सैम्पल जिनोमिक परीक्षण के लिए भेजा जाएगा। जोखिम वाले देशों को छोड़कर अन्य देशों से आने वाले यात्रियों में से दो प्रतिशत को पहुंचने के तुरंत बाद हवाई अड्डे पर ही जांच करानी होगी। प्रत्येक उड़ान से इन यात्रियों का चयन संबंधित विमान कंपनियां करेंगी। इन चुने गए यात्रियों सहित उड़ान से आये सभी यात्रियों को रिपोर्ट निगेटिव आने पर सात दिन के होम क्वारंटीन में रहना होगा और आठवें दिन आरटीपीसीआर जांच करानी होगी। यदि यह जांच रिपोर्ट निगेटिव आती है तो उन्हें अगले सात दिन तक के लिए अपने स्वास्थ्य पर निगरानी रखनी होगी। जांच रिपोर्ट पॉजेटिव आने पर उनका सैम्पल जिनोमिक परीक्षण के लिए भेजा जाएगा। अन्य सभी नियम और अपेक्षाएं पहले के दिशा-निर्देशों के समान हैं। पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों को आने से पहले और बाद के परीक्षण से छूट दी गई है।
- मुंबई। वरिष्ठ पत्रकार और लोकमत मीडिया के पूर्व समूह संपादक दिनकर रायकर का लंबी बीमारी के बाद शुक्रवार तड़के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। परिवार के सूत्रों ने उनकी मृत्यु की जानकारी दी। वह 79 वर्ष के थे। उनके परिवार में पत्नी, पुत्र और पुत्री हैं। परिवार के एक सदस्य ने बताया, ‘‘रायकर के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी और वह डेंगू से भी जूझ रहे थे। वह पिछले कुछ सप्ताह से अपने घर में बिस्तर पर ही थे और कुछ दिन पहले ही उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके फेंफड़ों में संक्रमण 80 प्रतिशत तक पहुंच गया था और उसमें फिर कभी सुधार नहीं हुआ।’’रायकर ने अपने करियर की शुरूआत इंडियन एक्सप्रेस समूह के साथ की और बाद में वह लोकमत के औरंगाबाद संस्करण के संपादक बने। फिर वह लोकमत मीडिया समूह के समूह संपादक भी बने।रायकर के निधन पर शोक जताते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘‘उनके जाने से हमने पत्रकारिता के क्षेत्र में समाचार मूल्यों का योगदान देने वाला पत्रकार खो दिया है। उन्होंने युवा पत्रकारों को हमेशा नयी सामग्री और मुद्दे उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।’’ महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा, ‘‘वह सरल स्वभाव के, बेहद पढ़े लिखे पत्रकार और संपादक थे। बतौर संपादक उन्होंने हमेशा पाठकों को बेहतर सामग्री देने पर ध्यान दिया। उनके निधन से हमने समाज से जुड़ा एक अच्छा पत्रकार खो दिया है।’’
- नई दिल्ली। कोयला मंत्रालय में सचिव डॉक्टर अनिल कुमार जैन ने शुक्रवार को कोयला दर्पण पोर्टल की शुरुआत की। यह पोर्टल कोयला क्षेत्र संबंधी कार्य प्रदर्शन के प्रमुख सूचकों की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। इसमें कोयला उत्पादन, ताप बिजली घरों में कोयले के भंडार की स्थिति, कोयला ब्लॉक के आवंटन, प्रमुख खदानों की निगरानी और कोयले की कीमतों से संबंधित प्रमुख सूचक होंगे। इसे कोयला मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है ताकि अधिक से अधिक लोग इस तक पहुंच सकें।
- नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार, 22 जनवरी को दिन में करीब ग्यारह बजे वर्चुअल माध्यम से विभिन्न जिलों के जिलाधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे। श्री मोदी उन जिलों में सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति तथा कार्यान्वयन की वर्तमान स्थिति के बारे में उनसे जानकारी लेंगे। इस बातचीत से कार्यप्रदर्शन की समीक्षा करने और चुनौतियों की पहचान करने में सहायता मिलेगी। इस का उद्देश्य सभी संबंधित पक्षों के साथ चर्चा से जिलों में विभिन्न विभागों की योजनाओं के बीच तालमेल स्थापित करना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार देश की आर्थिक वृद्धि और विकास में विषमता को दूर करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। यह सभी नागरिकों के जीवन स्तर को उन्नत बनाने और सबके लिए समावेशी वृद्धि सुनिश्चित करने की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता के अनुरूप है।
- नई दिल्ली। दिल्ली में निजी कार्यालयों में 50 प्रतिशत कर्मियों की उपस्थिति की अऩुमति दे दी गई है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। अगले आदेश तक रात दस बजे से सुबह पांच बजे तक रोज़ाना कफ्र्यू जारी रहेगा। शुक्रवार रात दस बजे से सोमवार सुबह पांच बजे तक सप्ताहांत कफ्र्यू जारी रहेगा।इससे पहले दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने कोविड महामारी की स्थिति को देखते हुए सप्ताहांत कफ्र्यू और दुकानों तथा वाणिज्यिक केन्द्रों के लिए सम-विषम योजना समाप्त करने का दिल्ली सरकार का प्रस्ताव अस्वीकार कर दिया। दिल्ली सरकार ने संक्रमण में कमी आने के कारण प्रतिबंध समाप्त करने की सिफारिश की थी। सूत्रों ने बताया कि उपराज्यपाल ने कोविड स्थिति में और सुधार होने तक यथास्थिति बनाए रखने का सुझाव दिया है।इस बीच, दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने उपराज्यपाल से इस फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा है कि कोविड मरीजों की संख्या कम हो रही है इसलिए कारोबारियों को राहत देना आवश्यक है। श्री बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली सरकार का प्रस्ताव इस शर्त पर अऩुमोदित किया जाना चाहिए कि वह बाज़ारों में कोविड नियमों का सख्ती से अऩुपालन सुनिश्चत करे।