- Home
- देश
- हरदोई। हरदोई में 14 माह पहले हुई हत्या का खुलासा हो गया है। जांच पर जांच हुई और आखिरकार मामले का राज सामने आ गया। कोतवाल हंसमती ने बताया कि पत्नी से अवैध संबंधों से नाराज होकर आरोपी पति ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक की हत्या कर शव को फंदे पर लटका दिया था। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।कोतवाल हंसमती ने बताया कि 31 मई 2020 को गांव धनाखेड़ा में एक क्षत विक्षत शव मिला था। शव की पहचान टांडाहार निवासी मूलचंद्र ने अपने भतीजे राकेश कुमार के रूप में की थी। उन्होंने गांव निवासी अनूप, भाई राजा, महेश और मढिया निवासी अनिल पर हत्या का आरोप लगाया था। छह दिसंबर 2020 को एफआइआर दर्ज कराई। मामले की जांच निरीक्षक सुबोध कुमार को सौंपी गई थी। जांच में पता चला कि मृतक राकेश कुमार लुधियाना में मजदूरी करता था। गांव निवासी आरोपी अनूप, उसकी पत्नी, आरोपी भाई राजा, आरोपी महेश और मढिय़ा निवासी आरोपी अनिल भी साथ में काम करते थे और एक ही मकान में रहते थे।कोतवाल हंसमती ने बताया कि मृतक राकेश के अनूप की पत्नी से अवैध संबंध हो गए थे, जब अनूप को इसकी जानकारी हुई तो विवाद हुआ। इसके बाद मृतक राकेश गांव चला आया। राकेश के गांव आने के बाद हत्या के आरोपी भी गांव आए। 27 मई 2020 को मृतक राकेश गायब हो गया और 31 मई को उसका शव फंदे पर लटकता मिला। आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि मृतक राकेश की गला दबाकर हत्या कर दी थी।
- आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में गुरुवार को एक महिला और उसके 3 बच्चों की बेहरमी से गला रेतकर हत्या कर दी गई। महिला और उसके बच्चे अकेले रह रहे थे। इलाके में दहशत का माहौल है।आगरा के एस पी सिटी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि चार लोगों की लाशें मिली हैं । पड़ोसियों से घटना को लेकर पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद ही हत्या के मामले का पता चल सकेगा।उल्लेखनीय है कोतवाली थानाक्षेत्र के कूचा साधुराम इलाके के मसाले वाली गली में पिछले 5 साल से महिला रेखा राठौर अपने दो बेटों टुकटुक (12) एवं पारस (10) और बेटी माही (8) के साथ रह रही थी। बताया जा रहा है कि महिला का दो साल पहले पति सुनील राठौर से तलाक हो गया था और वह बच्चों के साथ अकेले ही रह रही थी।---
- "गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए कोविड वैक्सीन बढ़ते भ्रूण और नवजात को जानलेवा संक्रमण से बचाएगी""अब तक, बच्चों में मृत्यु दर वयस्कों की तुलना में कम है और सामान्यत: यह रोगग्रस्त बच्चों में देखी गई है"नई दिल्ली। लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली के शिशु रोग विभाग के निदेशक डॉ. प्रवीण कुमार ने बच्चों पर कोविड-19 के प्रभाव, उनकी सुरक्षा की आवश्यकता और गर्भवती महिलाओं व स्तनपान कराने वाली माताओं को टीका लगवाने सहित विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की।क्या आपको लगता है कि भविष्य की लहरें बच्चों को और अधिक गंभीर रूप से प्रभावित कर सकती हैं? शिशु रोगियों को गुणवत्ता देखभाल प्रदान करने के संबंध में कैसे देश को कोविड-19 की भविष्य की लहर के लिए तैयार करने की जरूरत है?डॉ. प्रवीण कुमार- जैसा कि हम सभी जानते हैं कोविड-19 एक नया वायरस है जिसमें म्यूटेट होने की क्षमता है। यह अटकलें हैं कि क्या भविष्य की लहरें बच्चों को अधिक प्रभावित करेंगी या अधिक घातक होंगी। लोगों की अटकलें हैं कि भविष्य की लहरें बच्चों को और अधिक प्रभावित कर सकती हैं क्योंकि अधिकतर वयस्कों को अगले कुछ महीनों में टीका लगाया जाएगाजबकि इस समय हमारे पास बच्चों के लिए कोई स्वीकृत टीका नहीं है।हालांकि हम नहीं जानते कि भविष्य में वायरस बच्चों के साथ कैसा व्यवहार करेगा और प्रभाव डालेगालेकिन हमें अपने बच्चों को संक्रमणसे बचाने की जरूरत है। घर में वयस्कों को कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन करना चाहिए तथा संक्रमण की संभावना को कम करने के लिए अपने सामाजिक संबंधों को सीमित करना चाहिए क्योंकि वे संक्रमण दूसरों तक ले जा सकते हैं और फैला सकते हैं।इसके अलावा सभी वयस्कों को टीके लगवाने चाहिए, जिससे बच्चों की काफी हद तक सुरक्षा भी होगी। और अब टीका गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए भी उपलब्ध है। इससे जानलेवा संक्रमण से बढ़ते भ्रूण और नवजात को कुछ हद तक सुरक्षा मिलेगी।एमआईएस-सी क्या है? कृपया इस स्थिति के बारे में विस्तार से बताइए कि एमआईएस-सी मामले का इलाज करते समय आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है? क्या आपको लगता है कि माता-पिता को एमआईएस-सी और इसके उपचार के बारे में जागरूक होना चाहिए?डॉ. प्रवीण कुमार- मल्टीसिस्टम इनफ्लैमेटरी सिंड्रोम (एमआईएस) बच्चों और किशोरों (0-19 साल की उम्र) में देखा जाने वाला एक नया सिंड्रोम है। अधिकतर रोगियों ने इसकी रिर्पोट प्रभावित आबादी में कोविड-19 संक्रमण के शिखर पर होने के दो से छह सप्ताह के बाद की। तीन प्रकार के क्लीनिकल कोर्स का वर्णन किया गया है: बढ़े हुएइनफ्लैमेटरी मापदंडों के साथ लगातार बुखार, प्रेजेंटेशन और शॉक जैसी कावासाकी रोग, एलवी डिसफंक्शन के साथ इनोट्रोपिक आवश्यकता। एमआईएस-सी के निदान की स्थापना के लिएउन्नत जांच की आवश्यकता होती है। सभी संदिग्ध मामलों को एचडीयू/आईसीयू सुविधा वाले तृतीयक देखभाल अस्पताल में रेफर और प्रबंधित किया जाना चाहिए। अगर जल्दी पहचान हो जाए तो इन सभी मामलों का इलाज किया जा सकता है।
- मुंबई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के क्षेत्रीय केंद्र ने मुंबई में भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त करते हुए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के प्रमुख डॉ. जयंत सरकार ने यहां कहा कि इससे पहले मौसम विभाग ने ‘ओरेंज अलर्ट’ जारी किया था, लेकिन अब ‘अनुकूल समसामयिक परिस्थितियों’ के कारण बदलाव के बाद इसे ‘रेड अलर्ट’ कर दिया गया है। महानगर में रविवार और सोमवार को भी भारी बारिश हुई। सरकार ने कहा, ‘‘मुंबई में आज और अगले कुछ दिनों में भारी से बहुत भारी बारिश के लिए दो अनुकूल समसामयिक परिस्थितियां हैं। दक्षिण गुजरात तट से कर्नाटक तट तक कम दबाव के क्षेत्र से बारिश की तीव्रता तेज होने की उम्मीद है।’’उन्होंने कहा कि दूसरी बात मुंबई तथा पड़ोसी क्षेत्र में बनी ‘‘वायु प्रणालियां’’ हैं। कोंकण तथा मध्य महाराष्ट्र में भी व्यापक पैमाने पर बारिश होगी। सरकार ने बताया कि मराठावाड़ा क्षेत्र में भी गुरुवार तक व्यापक बारिश होने की संभावना है और इसके बाद बारिश की तीव्रता कम हो सकती है। मौसम विज्ञान विभाग कार्यालय के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र तथा कर्नाटक के बीच तट पर कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है जिससे अकसर अरब सागर से जमीन पर नमी वाली पश्चिमी हवाएं चलती हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा महाराष्ट्र में पूर्वी-पश्चिमी हवा प्रणालियां हैं और इससे मानसून के अनुकूल परिस्थितियां बन रही है। अधिकारी ने कहा, ‘‘कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र विशेष तौर पर घाट वाले इलाकों में बहुत भारी बारिश के लिए दो समसामयिक प्रणालियां हैं।’’
- नई दिल्ली। राफेल युद्धक विमानों की सातवीं खेप में तीन और विमान फ्रांस से उड़कर बिना रुके लगभग आठ हजार किलोमीटर की दूरी तय कर भारत पहुंचे। इन विमानों को भारतीय वायु सेना की राफेल विमानों की दूसरी स्क्वाड्रन में शामिल किया जाएगा।फ्रांस से आए इन विमानों को हवाई मार्ग के बीच में संयुक्त अरब अमीरात की वायुसेना ने ईंधन उपलब्ध कराया। भारतीय वायु सेना ने ट्वीट किया, "फ्रांस के इस्त्रेस एयर बेस से उड़कर बिना रुके तीन राफेल विमान कुछ देर पहले भारत पहुंचे। हवाई मार्ग के बीच में सहायता देने के लिए यूएई वायु सेना को भारतीय वायु सेना धन्यवाद देती है।"इस खेप के आने के बाद अब भारत में पास 24 राफेल विमान हो गए हैं। राफेल जेट की नई स्क्वाड्रन पश्चिम बंगाल के हासीमारा एयर बेस पर स्थित होगी। पहली राफेल स्क्वाड्रन अंबाला वायु सेना स्टेशन पर स्थित है। एक स्क्वाड्रन में 18 विमान होते हैं।
- नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड-सीबीएसई ने 12वीं कक्षा के परिणामों को अंतिम रूप देने की समयसीमा इस महीने की 22 तारीख से बढ़ाकर 25 तारीख कर दी है। यदि कोई स्कूल इस समय सीमा के भीतर प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाता तो उसके परिणाम अलग से घोषित किए जाएंगे। बोर्ड ने यह भी घोषणा की है कि प्राइवेट उम्मीदवारों के लिए 12वीं की परीक्षा 16 अगस्त से 15 सितम्बर के बीच आयोजित की जाएगी।परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने सीबीएसई स्कूलों के प्रधानाचार्यों को लिखे पत्र में कहा है कि परिणाम तैयार करने वाले शिक्षक तनाव में हैं, घबराहट के कारण उनसे गलतियां हो रही हैं और वे उन्हें ठीक करने के लिए सीबीएसई को अनुरोध भेज रहे हैं। इन समस्याओं को देखते हुए बोर्ड ने परिणामों को अंतिम रूप देने की समय सीमा बढाने का फैसला किया है।
- जयपुर। राजस्थान सरकार ने बुधवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा के 11 अधिकारियों के तबादले/पदस्थापन किए जिसके तहत अमित यादव को राज्य स्वास्थ्य बीमा एजेंसी का सहायक मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।राज्य के कार्मिक विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया। इसके तहत पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत सात आईएएस को पद आवंटित किए गए हैं जबकि चार आईएएस का तबादला किया गया है। इसके तहत राज्य सरकार ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के तीन अधिकारियों को पदस्थापन की प्रतीक्षा में रखा है इनमें कैलाश चंद गुर्जर, राजेंद्र सिंह चारण व लक्ष्मीकांत बालोत शामिल है।
- -स्वस्थ होने की दर बढकर 97 दशमलव तीन-छह प्रतिशत हुईनई दिल्ली। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 41 करोड़ 54 लाख कोविड टीके लगाये गये हैं। पिछले चौबीस घंटे में 34 लाख 25 हजार से अधिक टीके लगाये गये। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कल 36 हजार 977 से अधिक मरीज स्वस्थ हुए। संक्रमण से ठीक होने की दर 97.36 प्रतिशत हो गयी है। कोविड महामारी से तीन करोड़ तीन लाख से अधिक लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।पिछले चौबीस घंटे में 42 हजार से अधिक नये मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई। देश में कोविड मरीजों की कुल संख्या और घटकर लगभग चार लाख सात हजार रह गयी है।साप्ताहिक सकारात्मकता दर पांच प्रतिशत से नीचे 2.09 प्रतिशत और दैनिक सकारात्मकता दर लगातार 30 वें दिन तीन प्रतिशत से नीचे 2.27 प्रतिशत है। कोविड नमूनों की जांच का दायरा लगातार बढ़ाया जा रहा है और अब तक 44 करोड़ 91 लाख से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है।
- लखनऊ। लखनऊ के संजय गांधी परास्नातक आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में भर्ती उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह (89) की हालत नाजुक बनी हुई है और उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है। एसजीपीजीआई द्वारा बुधवार सुबह जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, कल्याण सिंह की स्वास्थ्य स्थिति नाजुक है। उन्हें मंगलवार की शाम से जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है।एसजीपीजीआई के बयान के मुताबिक, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ चिकित्सक पूर्व मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य पर लगातार नजर बनाए हुए और उनके स्वास्थ्य से जुड़े तमाम पहलुओं पर निरंतर ध्यान रख रहे हैं। एसजीपीजीआई के निदेशक प्रोफेसर आर. के. धीमान कल्याण सिंह के इलाज की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं।गौरतलब है कि राजस्थान तथा हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल रह चुके कल्याण सिंह को चार जुलाई को संक्रमण और नीम बेहोशी के कारण एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था। इससे पहले उनका इलाज राम मनोहर लोहिया चिकित्सा संस्थान में किया जा रहा था।
- - देश की दो-तिहाई आबादी में कोविड एंटीबॉडी पायी गई- सर्वेनई दिल्ली। सरकार ने कहा है कि देश की लगभग 40 करोड जनसंख्या अब भी कोविड से असुरक्षित है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने बताया कि चौथे चरण का राष्ट्रीय सीरो-सर्वेक्षण 70 जिलों में जून-जुलाई में कराया गया था।यह सर्वेक्षण 28 हजार से अधिक लोगों के अलावा, सात हजार से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों पर किया गया। उन्होंने बताया कि यह सीरो-सर्वेक्षण पिछले तीन चरण के सर्वेक्षण से कुछ अलग था। चौथे चरण के इस सर्वेक्षण में 6 से 17 वर्ष के बच्चों को शामिल किया गया।डॉक्टर भार्गव ने बताया कि सर्वेक्षण में पाया गया कि देश की 67 प्रतिशत से अधिक आबादी में एंटीबॉडी पाई गई है। उन्होंने बताया कि टीका नहीं लगवाने वाले 62 प्रतिशत से अधिक, टीके की एक डोज लेने वाले 81 प्रतिशत से अधिक और टीके की दोनों डोज लेने वाले 89 प्रतिशत से अधिक लोगों में एंटीबॉडी पाई गई है।डॉ. भार्गव ने बताया कि सामान्य जनसंख्या के दो-तिहाई लोगों में एंटीबॉडी पाई गई है। उन्होंने बताया कि 6 से 17 वर्ष तक की आयु के आधे से अधिक बच्चों में एंटीबॉडी पाई गई है। डॉक्टर भार्गव ने बताया कि सर्वेक्षण में स्पष्ट रूप से आशा कि किरण दिखती है लेकिन निश्चिंत होने की कोई गुंजाइश नहीं है। उन्होंने बताया कि सामाजिक, सार्वजनिक, धार्मिक और राजनीतिक सभाएं करने से बचा जाना चाहिए।नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वी.के. पॉल ने बताया कि अब भी तीन लोगों में से एक कोविड से असुरिक्षत है। उन्होंने बताया कि महामारी खत्म नहीं हुई है और दूसरी लहर अभी जारी है। डॉक्टर पॉल ने कहा कि नये वायरस के फैलने का खतरा बरकरार है, कुल मिलाकर देश के लिए असुरक्षा अब भी बनी हुई है।डॉक्टर पॉल ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर इस सीरो-सर्वेक्षण से राज्य, जिला और उप-जिला स्तर पर महामारी को पूरी तरह नहीं समझा जा सकता। उन्होंने रोग के फैलाव को आबादी के विशिष्ट स्तर पर समझने के लिए समय पर और उच्च क्वालिटी का सीरो-सर्वेक्षण कराये जाने का सुझाव दिया।
- नयी दिल्ली।कोवैक्स वैश्विक टीका साझाकरण कार्यक्रम के माध्यम से भारत को मॉडर्ना के कोविड-19 रोधी टीके की 75 लाख खुराकों की पेशकश की गई है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि देश में टीका कब आएगा, क्योंकि हानि से सुरक्षा नियम पर अभी सहमति नहीं बनी है। सूत्रों ने यह जानकारी दी है। सरकार ने पिछले हफ्ते कहा था कि वह टीका निर्माता मॉडर्ना के साथ सक्रियता से काम कर रही है ताकि यह देखा जा सके कि देश में उसका टीका कैसे उपलब्ध कराया जा सकता है। पिछले महीने भारत के औषधि नियंत्रक ने मॉडर्ना के टीके को आपात स्थिति में इस्तेमाल करने की मंजूरी दे दी थी। सूत्रों ने बताया, “कोवैक्स वैश्विक टीका साझाकरण कार्यक्रम के माध्यम से भारत को मॉडर्ना के कोविड-19 रोधी टीके की 75 लाख खुराकों की पेशकश की गई है।” उन्होंने कहा कि अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि भारत में टीके कब उपलब्ध होंगे क्योंकि "बातचीत अब भी जारी है और हानि से सुरक्षा के मुद्दे पर सहमति नहीं बनी है''। देश में मॉडर्ना के टीके की उपलब्धता पर, नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वी के पॉल ने हाल में कहा था कि सरकार मॉडर्ना के साथ सक्रिय रूप से काम कर रही है ताकि यह देखा जा सके कि इसका टीका देश में कैसे आयात किया जा सकता और उपलब्ध कराया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक, भारत सरकार ने हानि से सुरक्षा अनुबंध को अंतिम रूप देने के लिए कुछ शर्तें रखी हैं और इसे अमेरिकी दवा निर्माता को अवलोकन के लिए भेज दिया है।
-
नयी दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस के आलोक में राष्ट्रीय राजधानी स्थित लाल किला 21 जुलाई से 15 अगस्त तक लोगों के लिये बंद कर दिया गया है । भारतीय पुरातत्व सोसाइटी की ओर से जारी आदेश में इसकी जानकारी दी गयी है। अधिकारियों ने बताया कि आम तौर पर स्वतंत्रता दिवस से एक सप्ताह पहले लाल किले को बंद किया जाता है।आदेश में कहा गया है, ‘‘भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के महानिदेशक ने प्राप्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुये 21 जुलाई की सुबह से 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह संपन्न होने तक लाल किले के अंदर प्रवेश को निषेध करने का निर्देश दिया है।'' दिल्ली पुलिस ने 12 जुलाई को पत्र लिख कर कोविड महामारी और सुरक्षा करणों से लाल किला 15 जुलाई से बंद करने का सुझाव दिया था ।
- इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में पुलिस ने एक पेट्रोल पम्प पर 100-100 रुपये के नकली नोट चलाने की कोशिश के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से कुल 2,000 रुपये के नकली नोट बरामद हुए हैं। सांवेर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सांवेर क्षेत्र के एक पेट्रोल पम्प से गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कृष्णपाल सिंह (24), कृष्णपाल डोडिया (21) और विमल ठक्कर (21) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपी युवकों ने सोमवार रात पेट्रोल पंप पर अपनी कार में 2,000 रुपये का डीजल भरवाया और इसके बदले पंप कर्मियों को 100-100 रुपये के 20 नकली नोट थमा दिए। अधिकारी ने बताया कि संदेह होने पर पंप कर्मियों ने तीनों युवकों को पकड़ लिया और पुलिस को खबर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मामले में पुलिस की विस्तृत जांच जारी है।
- नयी दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि राज्यों, केंद्र शासित प्रदशों और निजी अस्पतालों के पास इस्तेमाल नहीं की गई कोविड-19 रोधी टीके की 2.11 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध हैं। मंत्रालय ने बताया कि सभी स्रोतों के माध्यम से अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को टीके की 42.15 करोड़ (42,15,43,730) से अधिक खुराकें मुहैया करायी गयी हैं। इसके अलावा 71,40,000 और खुराक की आपूर्ति की जा रही हैं। मंत्रालय ने बताया कि मंगलवार सुबह आठ बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक इनमें से 40,03,50,489 खुराक इस्तेमाल की गयी हैं और इनमें बर्बाद खुराकों की संख्या भी शामिल हैं। मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 रोधी टीके की 2,11,93,241 से अधिक खुराकें अब भी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों तथा निजी अस्पतालों के पास उपलब्ध हैं। टीकाकरण के नए चरण की शुरुआत जून से हुई थी। नए चरण के तहत केंद्र देश में निर्मित 75 प्रतिशत टीके खरीद कर राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को मुफ्त में मुहैया करा रहा है। मंत्रालय के अनुसार नए चरण में, सरकार देश में उत्पादित टीकों का 75 प्रतिशत खरीदेगी और राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को मुफ्त में आपूर्ति करेगी।-file photo
- चंडीगढ़। पंजाब में पटियाला के शूतराना इलाके में बारिश के बाद घर की छत गिरने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक यह घटना सोमवार रात शूतराना के मटौली गांव की है। बारिश के कारण घर की छत गिर गयी, उस वक्त परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे। पुलिस ने बताया कि मुख्तियार सिंह (40), उनके बेटे वंशदीप सिंह (14) और बेटियों सिमरनजीत कौर (13) और कमलदीप कौर (10) की मलबे में दबने से मौत हो गई। मुख्तियार की पत्नी सुरिंदर कौर को चोट आई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
- शाहजहांपुर। शाहजहांपुर जिले में एक पेट्रोल पंप पर मंगलवार को मोटरसाइकिल में पेट्रोल डलवाने के बाद तीन अज्ञात लोगों ने पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी । पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजीव वाजपेयी ने बताया कि आज सुबह थाना खूटार अंतर्गत मुराद पूर गांव में स्थित पेट्रोल पंप पर मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात लोग आए और उन्होंने अपनी बाइक में पेट्रोल डलवाया। उन्होंने बताया कि इसके बाद आरोपियों ने कर्मी अजय कुमार (25) को गोली मार दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई । वाजपेयी ने बताया कि मामले में पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखकर हत्यारों की पहचान की कोशिश की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि हत्यारों को शीघ्र ही गिरफ़्तार कर लिया जाएगा। अजय के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
- नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को आषाढ़ी एकादशी के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘आप सभी को आषाढ़ी एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं। आइए, हम भगवान विट्ठल के चरणों में प्रार्थना करें कि वह सभी को आनंद और उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें। वारकरी आंदोलन हमारी महान परंपरा का एक उदाहरण है जो समानता और एकता पर जोर देता है।'' आषाढ़ माह में शुक्ल पक्ष की एकादशी को आषाढ़ी एकादशी कहते हैं और इस दिन भगवान विट्ठल की पूजा की जाती है।
- हावड़ा । पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में तेज गति से चलाए जा रहे दो ट्रकों के बीच मोटरसाइकिल के फंस जाने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि यह दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 16 पर बनिताल के पास उस समय हुई, जब शेख शकील (20) और सबीना परवीन (19) बगनान से बौरिया की ओर जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक, मोटरसाइकिल शकील चला रहा था और उसकी मोटरसाइकिल तेज गति से चलाए जा रहे दो ट्रकों के बीच फंस गई, जिसके बाद शकील ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और दोनों गिर गए। उन्होंने बताया कि इसी दौरान एक ट्रक सबीना के ऊपर चढ़ गया और उसका सिर कुचल दिया, जबकि दूसरा ट्रक शकील को टक्कर मारने के बाद सड़क किनारे पलट गया। सबीना की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोग शकील को उलुबेरिया अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि दोनों ट्रकों को जब्त कर लिया गया है, लेकिन उनके चालक और खलासी घटनास्थल से भाग गए। इस हादसे के कारण यातायात बाधित हो गया।
- ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के मीरा रोड इलाके में कथित तौर पर देह व्यापार गिरोह चलाने के आरोप में एक फिल्म निर्माता और दो अन्य को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त डॉ.महेश पाटिल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि फिल्म निर्माता देह व्यापार गिरोह चला रहा है और महिलाओं को फिल्मों में अवसर दिलाने के नाम पर देह व्यापार में धकेल रहा है। उन्होंने बताया कि गिरोह सालों से मीरा रोड स्थिति एक हाउसिंग कॉम्प्लेक्स से काम कर रहा था। डॉक्टर पाटिल ने बताया कि मुख्य आरोपी कन्हैयालाल बालचंदानी की मदद एक महिला कर रही थी जो एजेंट की तरह काम करती थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने फर्जी ग्राहक भेजा और हाउसिंग काम्प्लेक्स पर छापा मारकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया जबकि दो महिलाओं को बचाया। अधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता और अनैतिक कारोबार (निवारण) अधिनियम- पीआईटीए के तहत तीनों के खिलाफ मीरा रोड पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।-file photo
- भुवनेश्वर। भारतीय राष्ट्रीय कला एवं सांस्कृतिक धरोहर न्यास (इन्टैक) की ओडिशा इकाई के सर्वेक्षण दल द्वारा पुरी जिले में एक प्राचीन मंदिर के अवशेष खोजे गए हैं जो छठी से सातवीं शताब्दी का हो सकता है। इन्टैक की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, यह गुप्तकाल के बाद के कालखंड के सर्वाधिक प्राचीन मंदिरों में से एक हो सकता है। इन्टैक के चार सदस्यीय दल ने पुरी शहर से 40 किलोमीटर उत्तर में पीपली क्षेत्र के बिरोपुरुषोत्तमपुर इलाके में स्थित प्राचीन स्थल का प्रलेखन किया। प्रेस विज्ञप्ति में परियोजना समन्वयक अनिल धीर ने कहा कि दल ने रत्नचिरा घाटी और उसके स्मारकों के विस्तृत सर्वेक्षण के दौरान इस अवशेष का पता लगाया। इन्टैक के अनुसार, प्राची नदी की तरह, मिथकीय नदी रत्नचिरा भी विलुप्त होने वाली है। मान्यता है कि भगवान राम ने सीता की प्यास बुझाने के लिए उनकी मोती अंगूठी से नदी का निर्माण किया था। प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक गटेश्वर मंदिर के पास स्थित 1,400 साल पुराना मंदिर स्वप्नेश्वर महादेव के नाम से जाना जाता है। इस मंदिर को अब तक दस्तावेज में शामिल नहीं किया गया था।
- बुलंदशहर (उप्र)। बुलंदशहर-सिकंदराबाद रोड स्थित बिलसारी गांव के पास मंगलवार को दिल्ली जा रही उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस का चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और बस कई राहगीरों को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे खाई में जा गिरी। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए। एक यात्री के हवाले से उन्होंने बताया कि बस चालक अन्य वाहन को ओवरटेक करने के दौरान नियंत्रण खो बैठा। पुलिस ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हुई बस गाजीपुर डिपो की है। उन्होंने बताया कि बस की चपेट में आकर पैदल जा रहे पांच लोग कुचले गए जिनमें से दो की मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया और बस को क्रेन की मदद से निकाला गया।
- नयी दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को घोषणा की कि ‘युवा' हेल्पलाइन नंबर 180011688 और 10580 पर कॉल करके दिल्ली के निवासी, विशेषकर छात्र शैक्षणिक, भावनात्मक और मनोवैज्ञानिक मुद्दों पर मार्गदर्शन तथा परामर्श प्राप्त कर सकते हैं। सिसोदिया ने कहा, ''हम दिल्ली के सभी नागरिकों की मानसिक भलाई के लिए प्रतिबद्ध हैं और उनसे केवल एक कॉल दूर हैं। जब भी किसी व्यक्ति या छात्र को लगे कि वह तनाव में है या अवसाद की स्थिति में जा रहा है, तो वह दिल्ली सरकार की युवा हेल्पलाइन पर कॉल कर सकता है।'' उन्होंने कहा कि कॉल करने वालों को दिल्ली सरकार के काउंसलर का सहयोग मिल सकता है।सिसोदिया ने कहा कि लोग सभी कार्य दिवसों में सुबह 7:30 बजे से रात 8:30 बजे तक हेल्पलाइन पर कॉल कर प्रशिक्षित परामर्शदाताओं से बात कर सकते हैं। स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एससीईआरटी) में चलाई जा रही ‘युवा' हेल्पलाइन पर हर दिन औसतन 250-300 कॉल आती हैं। दिल्ली सरकार के अधिकारियों के अनुसार कोविड-19 महामारी ने सभी लोगों के मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित किया है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि दिल्ली के सभी नागरिक ‘युवा' हेल्पलाइन का लाभ उठा सकते हैं और उनकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी। अधिकारी ने कहा कि उन छात्रों को भी सहायता प्रदान की जाएगी जो कोविड -19 महामारी के कारण तनाव में हैं, संक्रमण से डरते हैं या कोविड -19 के बाद बदली हुई जीवन शैली के साथ तालमेल बिठाने में असहज महसूस करते हैं। इसके अलावा जो करियर को लेकर चिंतित युवाओं को भी परामर्श दिया जाएगा।
- बांदा (उत्तर प्रदेश)। बांदा जिले के तिंदवारी थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार को बकरी चराने जंगल गयी 50 साल की महिला की धारदार हथियार से वार कर कथित रूप से हत्या कर दी गयी। महिला के परिजनों का आरोप है कि महिला के साथ बलात्कार के बाद उसकी हत्या की गई है।बांदा के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) महेंद्र प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि तिंदवारी थाना क्षेत्र निवासी उक्त महिला सोमवार को बकरी चराने जंगल गयी थी। करीब आधी रात उसका खून से लथपथ शव जंगल से बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि शव पर कपड़े नहीं थे, इसी कारण परिजन बलात्कार के बाद उसकी हत्या किए जाने का आरोप लगा रहे हैं। एएसपी ने कहा, "तिंदवारी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। शव को आज पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट में बलात्कार की पुष्टि होने पर संबंधित धाराएं जोड़ी जाएंगी।
- चेन्नई। अभिनेत्री एवं भाजपा नेता खुशबू सुंदर ने मंगलवार को बताया कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है। सुंदर ने एक बयान में कहा कि पिछले कुछ दिनों से उनके अकाउंट से किए जा रहे ट्वीट या कोई भी अन्य गतिविधि उनके द्वारा नहीं की गई।उन्होंने कहा, मैं बताना चाहती हूं कि मेरा ट्विटर अकाउंट तीन दिन पहले हैक हो गया था। हम ट्विटर प्रशासनिक कार्यालय से इस संबंध में सम्पर्क करने की कोशिश कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से अकाउंट से किए जा रहे ट्वीट या कोई भी गतिविधि मेरे द्वारा नहीं की गई। बाद में भाजपा नेता ने राज्य के पुलिस प्रमुख सी शैलेंद्र बाबू को शिकायत दी और उनके ट्विटर खाते के दुरुपयोग की आशंका जतायी। पुलिस प्रमुख से मुलाकात के बाद खुशबू सुंदर ने संवाददाताओं से कहा कि उनके ट्विटर अकाउंट का नाम बदल दिया गया है और वह इसे इस्तेमाल नहीं कर पा रही हैं।
- भाभी पर देवर ने की नीयत खराब...!ग्वालियर। ग्वालियर में एक देवर ने अपनी सगी भाभी पर नीयत खराब कर दी। देवर, भाभी की विदा कराने उसके मायके आया था। इसी दौरान वह भाभी के कमरे में पहुंचा और हाथ पकड़कर कहा कि घर चलो भैया से ज्यादा आपका ख्याल रखूंगा। घटना तेजेन्द्र नाथ की गली दाल बाजार की है। महिला ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में की है। पुलिस ने भाभी की शिकायत पर उसके देवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।शहर के दाल बाजार में तेजेन्द्रनाथ की गली निवासी 26 वर्षीय महिला रानी (बदला हुआ नाम) की शादी पड़ाव स्थित लक्ष्मणपुरा में हुई है। दो दिन पहले महिला का पति से विवाद हो गया था। जिस पर वह नाराज होकर अपने मायके चली आई। सोमवार को महिला का देवर उसे लेने के लिए पहुंचा और उसे घर चलने के लिए कहा तो महिला का कहना था कि पति के आने पर ही वह घर वापस लौटेगी। इस पर देवर ने भाभी से कहा कि मेरी बात मानोगी तो उसे कोई नहीं पीटेगा और वह अच्छी तरह से रह पाएगी। इसके बाद देवर ने भाभी के कमरे में घुसकर उसका हाथ पकड़कर गलत हरकत करने लगा। जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने कहा कि उसकी बात मानकर घर चलों वह भैया से ज्यादा उसका ख्याल रखेगा। इस दौरान जोर-जबरदस्ती में महिला के कपड़े तक फट गए। महिला ने शोर मचाया तो आरोपी भाग निकला। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर लिया है।हर तीन 2 से 3 छेड़छाड़ हो रहीपिछले कुछ समय में छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ गई हैं। हर दिन दो से तीन छेड़छाड़ के मामले शहर के थानों में पहुंच रहे हैं। इनमें से 50 फीसदी मामलों में छेड़छाड़ करने वाला कोई नजदीकी या आसपास रहने वाला होता है। यह तो वह मामले हैं जो थानों तक पहुंच चुके हैं। कई मामले तो बदनामी के डर से थानों तक भी नहीं पहुंच पाते हैं।





.jpg)

.jpg)
















.jpg)

.jpg)
