- Home
- देश
- आगरा। उत्तर प्रदेश में आगरा के थाना हरीपर्वत के अंतर्गत गुरुवार को एक युवती ने कथित तौर पर अपने प्रेमी पर तेजाब फेंक दिया। पुलिस के मुताबिक, हमले में गंभीर रूप से घायल युवक की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने कहा कि मृतक देवेंद्र और आरोपी सोनम लंबे समय से एक-दूसरे के सम्पर्क में थे और देवेंद्र की शादी तय हो जाने पर आरोपी उससे नाराज थी। आरोप है कि सोनम ने युवक को पंखा ठीक करने के नाम पर घर बुलाया था, जहां उस पर तेजाब फेंक दिया।आगरा के पुलिस अधीक्षक रोहन बोत्रे ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि आगरा की एक पैथोलॉजी लैब में सहायक के तौर पर काम करने वाले देवेंद्र को जली अवस्था मे सिकंदरा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी मौत हो गयी। मृतक मूल रूप से कासंगज का रहने वाला था। उन्होंने बताया कि आरोपी युवती आगरा के एक निजी अस्पताल में नर्स है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी मूलरूप से इटावा की रहने वाली है। अधिकारी ने बताया कि युवती को भी जलने से चोट आई है और उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
- कुरुक्षेत्र। हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में हाईवे पर हुए हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है। हादसा बुधवार देर रात हुआ, जब तीन युवक काम खत्म करके घर लौट रहे थे। हादसा कुरुक्षेत्र-कैथल मार्ग पर गांव खानपुर के पास ट्रैक्टर-ट्राली और बाइक की आमने-सामने की टक्कर होने से हुआ। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की जान चली गई।वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए क्कत्रढ्ढ चंडीगढ़ रेफर किया गया है। हादसे की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया। वहीं हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी जब्त करके केस दर्ज कर लिया है।पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान गांव खानपुर निवासी पवन और राजकुमार के रूप में हुई। घायल युवक का राहुल है। तीनों युवक गांव हाथीदह में ईंट भ_े पर काम करते थे। बुधवार देर रात को रोज की तरह काम खत्म करके वह तीनों बाइक पर सवार होकर घर जाने के लिए निकले थे कि रास्ते में हादसा हो गया।
- पुणे । महाराष्ट्र के पुणे जिले में तालेगांव धामदेरे में एक पिता .दो नाबालिग बेटियों के साथ अपने खेत के पास बने एक कुएं में मृत पाया गया। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। यह पूरा मामला तब सामने आया जब पीड़ित व्यक्ति के भाई को उसकी चप्पल कुएं के पास नजर आई और इसके बाद उसने मंगलवार को पुलिस को मामले की जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त राजेश भुजबल और उसकी बेटियों दिशा (10) और रुतुजा (8) के तौर पर की गई है। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और वह दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज करके जांच कर रही है। व्यक्ति पुणे में काम करता था और अपने घर आया हुआ था।
- हैदराबाद । तेलंगाना के मंचिर्याल जिले में कर्ज के बोझ तले दबे एक परिवार के चार सदस्यों ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कासिपेट मंडल में एक मकान में एक व्यक्ति, उनकी पत्नी, बेटी और बेटा का शव गुरुवार को फंदे से लटके पाया गया। पुलिस के मुताबिक परिवार के एक रिश्तेदार ने बताया कि व्यक्ति पिछले कई वर्षों से खेती कर रहा था और उसने कृषि भूमि पट्टे पर ली हुई थी, लेकिन हाल ही में उसकी फसल बर्बाद हो गई थी और उसने पिछले साल अपनी बेटी की शादी के लिए कर्ज भी लिया था। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि व्यक्ति ने कुछ लोगों से कर्ज लिया था और इस तरह वह लाखों रुपये के कर्ज के बोझ तले दबा हुआ था। अधिकारी ने बताया कि परिवार ने संभवत: इसी कारण यह कठोर कदम उठाया।अधिकारी ने बताया कि कथित तौर पर परिवार के मुखिया द्वारा लिखा हुआ एक सुसाइड नोट भी मौके से मिला है, जिसमें कहा गया है कि वह कर्ज चुका पाने की स्थिति में नहीं है और इस वजह से उसने परिवार सहित आत्महत्या करने का निर्णय लिया है। पुलिस ने इस सिलसिले में एक मामला दर्ज किया है और आगे की जांच की जा रही है।
- देवरिया (उप्र) । देवरिया जिले में सिपाही ने छत में लगी कुंडी से लटककर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इस मामले में शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्र ने बृहस्पतिवार को बताया कि संत कबीर नगर जिले के महुली थाना क्षेत्र निवासी सिपाही पप्पू सिंह (उम्र करीब 28 वर्ष) वर्तमान में रामपुर कारखाना थाने में तैनात था। उन्होंने बताया कि जानकारी के मुताबिक उसने मंगलवार की रात रामपुर कारखाना बाजार स्थित अपने किराए के मकान में कुंडी से लटककर आत्महत्या कर ली। मिश्र ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच कर रही है। फिलहाल आत्महत्या की वजहों का पता नहीं चला है।
- मुंबई । मुंबई पुलिस ने मास्क न लगाने पर शहर के करीब दो लाख लोगों से एक महीने से भी कम समय में जुर्माने के तौर पर चार करोड़ रुपये वसूले हैं। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि यह जुर्माना 20 फरवरी से एकत्र किया जा रहा था। मुंबई पुलिस के प्रवक्ता डीसीपी एस चैतन्य ने कहा, “शहर के विभिन्न स्थानों से मास्क न लगाए हुए पकड़े जाने पर करीब दो लाख लोगों से जुर्माने के तौर पर चार करोड़ रुपये वसूल किए गए।” उन्होंने कहा, “जुर्माने का 50 प्रतिशत बृहन्मुंबई महानगर पालिका को जाएगा और बाकी राशि पुलिस कल्याण गतिविधियों के लिए दी जाएगी।-file photo
- शाहजहांपुर (उप्र) होली के त्योहार पर चंडीगढ़ से मजदूरों को लेकर कुशीनगर जा रही निजी बस शाहजहांपुर में अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई जिसमें दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजीव बाजपेई ने बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह तिलहर थाना के अंतर्गत पेट्रोल पंप के पास चंडीगढ़ से यात्रियों को लेकर कुशीनगर जा रही निजी बस एक पेड़ से टकरा गई। उन्होंने बताया कि हादसे में गणेश (38) गोविंद (25) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि सभी घायल और मृतक कुशीनगर गोरखपुर क्षेत्र के रहने वाले हैंl सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतकों के शवों को कब्जे में ले लिया तथा घायलों को उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज भेजा।
- ठाणे । महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक महिला कर्मचारी पर चाकू से हमला करने के बाद 54 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि घटना बुधवार देर रात को हुई।कपूरबावड़ी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया, “पीड़िता बार में काम करने वाली 33 वर्षीय कर्मचारी है जिस पर आरोपी शोभराज रागिनी ने चाकू से हमला किया। यह सोचकर कि महिला मर गई होगी, आरोपी ने चौथी मंजिल पर स्थित बार की खिड़की से बाहर छलांग लगा दी और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।” उन्होंने बताया कि महिला जीवित है और उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
- श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर स्थित मशहूर ट्यूलिप गार्डन दोबारा से पर्यटकों के लिए खुल गया है। कोरोना संक्रमण के चलते इस पिछले साल मार्च में बंद कर दिया गया था। अब इसे एक बार फिर आम लोगों के लिए खोला गया है। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इसका उद्घाटन किया। गार्डन में 64 से अधिक किस्मों के 15 लाख से अधिक फूल दिखाई देंगे।
- सीबीएसई ने माइग्रेशन सर्टिफिकेट्स को लेकर जरूरी सूचना जारी की है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( सीबीएसई) अपनी वेबसाइट पर इस संबंध में नोटिस भी जारी कर दिया है। बोर्ड माइग्रेशन सर्टिफिकेट जारी करने के मामले में कुछ बदलाव करने जा रहा है, जो इसी साल से लागू होगा। दरअसल, सीबीएसई ने माइग्रेशन को लेकर एक नया सिस्टम बनाया है। अब से बोर्ड माइग्रेशन सर्टिफिकेट की हार्ड कॉपी जारी नहीं करेगा। सभी स्टूडेंट्स के माइग्रेशन सर्टिफिकेट ऑनलाइन डिजीलॉकर पर अपलोड किए जाएंगे। स्टूडेंट्स लॉग-इन आईडी व पासवर्ड से इसे एक्सेस कर पाएंगे। हालांकि आप चाहें तो इसकी हार्ड कॉपी भी बोर्ड से मांग सकते हैं।-File photo
- श्रीनगर । श्रीनगर के लॉवेपोरा इलाके में बृहस्पतिवार को हुए एक आतंकी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक अधिकारी शहीद हो गया, जबकि तीन जवान घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि जम्मू कश्मीर में पारिम्पोरा पुलिस थाना क्षेत्र के लॉवेपोरा में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ कर्मियों पर गोलियां चलाईं। अधिकारियों ने कहा कि सीआरपीएफ के चार कर्मी इस हमले के दौरान घायल हुए और उन्हें पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां पहुंचने से पहले ही एक अधिकारी की मौत हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि घायल जवानों को बाद में यहां एक सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया।शहीद अधिकारी की पहचान उपनिरीक्षक मंगा राम देवबर्मन के तौर पर हुई है।इस हमले में कांस्टेबल नाजिम अली, जगन्नाथ रे और अशोक कुमार घायल हुए हैं।अधिकारी ने कहा कि जिस जगह हमला हुआ उस इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में सुरक्षा बलों पर पहले भी कई हमले और आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हो चुकी हैं।
- नागपुर । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यकर्ताओं ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के 27 लाख परिवारों से 57 करोड़ रुपये चंदा एकत्र किया। आरएसएस विदर्भ के ‘प्रांत कार्यवाह' दीपक तमशेट्टीवार ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, “अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए हाल ही में संपन्न हुए निधि समर्पण अभियान में आरएसएस के 70,796 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया जिनमें 7,512 महिलाएं थीं। उन्होंने विदर्भ के 12,310 गांवों के 27,67,991 परिवारों से 57 करोड़ रुपये एकत्र किए।” विदर्भ क्षेत्र में 11 जिले हैं- यवतमाल, अकोला, अमरावती, वर्धा, बुलढाणा, वाशिम, नागपुर, चंद्रपुर, भंडारा, गढ़चिरौली और गोंदिया। उन्होंने कहा कि 80,424 महिलाओं समेत 20,64,622 कार्यकर्ता, राम मंदिर निर्माण के लिए देशभर के 5,45,737 गांवों और 12,42,21,214 परिवारों तक पहुंचे। तमशेट्टीवार ने कहा कि देशभर में इस अभियान के तहत कितनी राशि एकत्र की गई इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने बताया कि हाल ही में आरएसएस के सर कार्यवाह बने दत्तात्रेय होसबाले कुछ महीनों में ही नागपुर से काम करना शुरू कर देंगे। होसबाले को संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की वार्षिक बैठक में सर कार्यवाह चुना गया था।
- -एक अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच होगा आयोजनदेहरादून। हरिद्वार कुंभ के संबंध में औपचारिक अधिसूचना जारी कर दी गयी है। 12 वर्ष में एक बार होने वाले इस धार्मिक आयोजन की अवधि कोरोना वायरस के मद्देनजर पहली बार घटा कर एक माह कर दी गई है। यह धार्मिक मेला एक अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच आयोजित किया जाएगा।सामान्य तौर पर कुंभ करीब साढे तीन महीने तक चलता है। वर्ष 2010 में कुंभ 14 जनवरी से शुरू होकर 28 अप्रैल तक चला था। अधिसूचना के अनुसार, एक अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच 12 अप्रैल, 14 अप्रैल और 27 अप्रैल को तीन दिन प्रमुख शाही स्नान होंगे। इनके अलावा 13 अप्रैल को चैत्र प्रतिपदा और 21 अप्रैल को होने वाले राम नवमी के पर्व पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। इस बीच, उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने हरिद्वार कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कोविड-19 की रिपोर्ट, जिसमें उनके संक्रमित ना होने की पुष्टि हो या टीकाकरण रिपोर्ट लाना अनिवार्य कर दिया गया है।प्रदेश के मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने इस संबंध में कहा कि उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने स्पष्ट आदेश दिए हैं कि हरिद्वार कुंभ में आने के लिए 72 घंटे पहले की कोविड-19 की आरटी—पीसीआर की नकारात्मक जांच रिपोर्ट या टीकाकरण रिपोर्ट लाना जरूरी होगा। उन्होंने कहा कि पूर्व में केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों के क्रम में सभी जिला प्रशासनों, राज्य और केंद्र सरकार के विभिन्न संगठनों तथा अन्य हितधारकों को मास्क पहनने, बार—बार हाथ धोने तथा सामाजिक दूरी बनाए रखने जैसे विभिन्न उपायों के सख्त अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा गया है।
- भदोही (उप्र)। हरियाणा के पानीपत जिले में पत्नी और दो बच्चों की कथित हत्या कर लाश घर में ही दफनाकर भागे आरोपी को पुलिस ने भदोही जिले से गिरफ्तार किया। पानीपत पुलिस की अपराध शाखा के आठ सदस्यों की एक टीम बुधवार को ही भदोही शहर कोतवाली पहुंची थी।यहां कोतवाली में निरीक्षक (अपराध) चित्रकूट पुरी ने बताया की मूलरूप से मुज़फ्फरनगर जिले के जागाहेड़ी निवासी एहसान पर आरोप है कि उसने पानीपत स्थित शिवनगर के वार्ड संख्या छह में अपनी पत्नी और दो बच्चों (10 और 14 साल) की हत्या कर तीनों शवों को घर में दफना दिया था। उन्होंने बताया कि आरोपी एहसान उस मकान को जगदीशपुर के पवन नाम के एक व्यक्ति को तीन साल पहले बेच कर फरार हो गया था। चित्रकूट पुरी ने पानीपत पुलिस के हवाले से बताया की लगभग दो महीने पहले पवन के घर में चींटियों की भरमार होने से उन्होंने खुदाई करवानी शुरू की जहां से एक महिला और दो बच्चों के नरकंकाल मिले जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने प्राथमिकी जांच शुरू की, पवन ने पुलिस को बताया कि उसने तीन साल पहले आरोपी एहसान से उस मकान को खरीदा था। चित्रकूट पुरी ने बताया कि सर्विलांस की मदद से आरोपी एहसान का लोकेशन भदोही शहर के मर्यादपट्टी स्थित कांशीराम आवास कालोनी में मिली जिसके बाद भदोही और पानीपत पुलिस की टीम ने कालोनी के फ़्लैट में छापा मार कर आरोपी एहसान को गिरफ्तार कर लिया। कालोनी में रहने वाले पड़ोसियों ने बताया आरोपी एहसान यहां ढाई साल से किराए के फ़्लैट में रह रहा था।
- नयी दिल्ली । केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को कहा कि शहरी इलाकों से गुजरने वाली सड़कों पर फुटपाथ और साइकिल ट्रैक बनाए जाएंगे। लोकसभा में मनीष तिवारी, भोला सिंह और कुछ अन्य सदस्यों के पूरक प्रश्नों के उत्तर में गडकरी ने यह भी बताया कि दिल्ली-मंबई राजमार्ग को ‘ई-राजमार्ग' बनाया जाएगा जिससे इस राजमार्ग पर परिवहन सेवाएं सस्ती पड़ेंगी और साजो-सामान के परिवहन संबंधी सेवाओं पर लागत 70 फीसदी कम हो जाएगी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में शहरों से निकलने वाले मार्गों पर फुटपाथ और साइकिल ट्रैक बनाए जाएंगे। गडकरी ने सांसदों का आह्वान किया कि वे ई-साइकिल (इलेक्ट्रिक) को लोकप्रिय बनाएं।उन्होंने कहा, ‘‘ देश में आबादी और वाहनों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है। यह एक समस्या है.... हमें नयी-नयी प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करना होगा। यह सस्ता भी पड़ेगा और उपभोक्ता के हित में भी होगा।'' मंत्री ने ड्राइविंग लाइसेंस और परिवहन संबंधी कई अन्य कागजात के ऑनलाइन बनाए जाने का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘आरटीओ मुझसे नाराज हैं...अब आरटीओ कार्यालय में जाने की जरूरत नहीं है।'' टोल पर लगने वाले जाम का हवाला देते हुए गडकरी ने कहा, ‘‘फास्टट्रैक प्रणाली लागू होने के बाद कई टोल पर जाम कम हो गया है। हमने सुनिश्चित किया है कि टोल पर तीन मिनट से ज्यादा नहीं रुकना पड़े। कोविड और किसान आंदोलन के बावजूद टोल के जरिए होने वाली आमदनी बढ़ गई है।
-
श्रीगंगानगर/बीकानेर। भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे सीमांत क्षेत्र में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात युद्धाभ्यास के दौरान बड़ा हादसा हो गया। रात करीब 3 बजे सेना की जिप्सी में आग लग गई। इसमें सेना के तीन जवानों की जलने से मौत हो गई। वहीं, 5 जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों में एक सूबेदार और दो जवान शामिल हैं। हादसे के बाद आसपास के ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
हादसा श्रीगंगानगर जिले के छत्तरगढ़ के पास हुआ।हादसे की वजह का खुलासा अब तक नहीं हुआ है। शुरुआत में खबर आई थी कि जिप्सी के नहर में पलटने से आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि जवानों को संभलने का मौका तक नहीं मिला। सेना ने अब तक मृतक जवानों के नाम भी सार्वजनिक नहीं किए हैं। हादसे के बाद सेना के आला अधिकारी हरकत में आए। घायल जवानों को सूरतगढ़ के आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिन तीन जवानों की मौत हुई है। उनके परिजनों को सूचना दी गई है।
सेना के प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने बताया कि हादसा रात करीब दो से तीन बजे के बीच हुआ है। युद्धाभ्यास के तहत जवानों का एक वाहन सूरतगढ़-छत्तरगढ़ रोड पर इंदिरा गांधी नहर की आरडी 330 के पास था। तभी ये हादसा हुआ। इसमें तीन जवानों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पांच अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि यह रुटीन युद्धाभ्यास था, जिसके तहत जवानों को अलग-अलग टास्क दिए जाते हैं। इसी टास्क को पूरा करते समय यह हादसा हुआ है। सेना के ये जवान बठिंडा की 47-एडी यूनिट के बताए जा रहे हैं। ये सभी जवान युद्धाभ्यास के लिए सूरतगढ़ आए हुए थे।
हादसे का पता चलते ही आसपास के ग्रामीण सबसे पहले घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने ही सबसे पहले आग पर पानी डालकर बुझाया, लेकिन तब तक 3 जवान जल चुके थे। ग्रामीणों की सूचना पर राजियासर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और 5 गंभीर घायल जवानों को अस्पताल ले जाया गया। वहीं, तीन मृत जवानों के पार्थिव शवों को सूरतगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। -
बैंक से बाहर निकले व्यक्ति ने रुपए बाइक के बैग में रखे, तभी वहां खड़े बदमाश छीनकर भागे
झुंझुनूं। राजस्थान के झुंझुनूं में गुरुवार को दिनदहाड़े बैंक के बाहर 10 लाख रुपए की लूट का मामला सामने आया। यहां बदमाश बैंक से निकले व्यक्ति से रुपए लूटकर ले गए। वारदात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद बदमाशों की पहचान की जा रही है। साथ ही शहर को बॉर्डर पर नाकाबंदी करवाई गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में साहो के कुएं के पास की है। जहां बगड़ के रहने वाले बनवारीलाल भारतीय स्टेट बैंक से 10 लाख रुपए निकालकर आए थे। उन्होंने पैसे अपनी बाइक के साइड बैग में रखे थे। इसी दौरान बाइक पर आए दो बदमाश बैग में रखे रुपए लूटकर ले गए। घटना के बाद तुरंत एक्टिव हुई पुलिस ने बॉर्डर पर नाकाबंदी करवा दी । घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल बैंक और उसके आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है। -
रतलाम। मध्यप्रदेश में महू-नीमच फोरलेन पर एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर खाई में जा गिरी। हादसे में 2 दोस्तों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं दो घायल हो गए। पुलिस के अनुसार चारों दोस्त बुधवार की रात 11 बजे ढाबे पर खाना खाने के बाद लौट रहे थे। इसी दौरान सनावदा फंटा के पास हादसा हो गया। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि चारों नाबालिग दोस्त महू-नीमच बायपास पर स्थित ढाबे सेे खाना खाकर घर लौट रहे थे। कार की रफ्तार बहुत तेजी थी। इसी दौरान कार डिवाइडर से टकराकर खाई में गिर गई। मौके पर कार सवार आशु (15वर्ष) और फिरोज (17वर्ष) की मौत हो गई । हादसे में घायल चांद (14) और फिरोज (17) को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका उपचार जारी है ।
मृतक आशु के पिता प्रॉपर्टी का काम करते हैं। आशु भी इसमें पिता की मदद करता था। फिरोज छोटा मोटा मजदूरी का काम करता था। घायल फैजान और चांद आर्टिफिशियल ज्वेलरी का काम करते हैं।
सालाखेड़ी चौकी पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि ओवर स्पीड की वजह से हादसा हुआ है। तेज रफ्तार कार पहले डिवाइडर पर चढ़ी। इसके बाद असंतुलित होकर कार खाई में पलट गई। -
जयपुर। कोरोना वायरस संक्रमितों की बढ़ती संख्या के बीच राजस्थान सरकार ने होली व शब ए बारात पर सार्वजनिक स्थानों पर किसी तरह का कार्यक्रम करने पर रोक लगा दी है। गृह विभाग ने बुधवार को इस बारे में आदेश जारी किया।
इसके अनुसार राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए गृह विभाग के 21 मार्च, 2021 के आदेश के तहत जारी दिशानिर्देश की निरन्तरता में होली व शब-ए-बारात के अवसर पर 28 व 29 मार्च को सार्वजनिक स्थलों पर, सार्वजनिक मैदानों, सार्वजनिक पार्क, बाजार व धार्मिक स्थलों पर किसी भी प्रकार के आयोजनों पर रोक लगाई गई है।
सरकारी प्रवक्ता के अनुसार भीड़ इकठ्ठा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला कलेक्टर व जिला मजिस्ट्रेट व पुलिस आयुक्त जयपुर तथा जोधपुर को उक्त निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्व राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 व आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों के तहत कठोर दंण्डात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। (फाइल फोटो) -
नई दिल्ली। भारत आगामी कुछ महीनों तक कोविड-19 टीकों के निर्यात को संभवत: विस्तार नहीं देगा, क्योंकि कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढऩे के मद्देनजर उसका ध्यान घरेलू मांग को पूरा करने पर केंद्रित हो गया है। इस घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि भारत विभिन्न देशों से की जा चुकी मौजूदा प्रतिबद्धताएं पूरी करेगा, लेकिन घरेलू मांग पूरा करने के लिए आगामी कुछ महीनों के लिए निर्यात नहीं बढ़ाएगा। उन्होंने बताया कि दो-तीन महीनों बाद हालात की समीक्षा की जाएगी। भारत ने विदेशों में टीके की आपूर्ति करना 20 जनवरी से शुरू किया था। भारत अब तक करीब 80 देशों में टीके की छह करोड़ चार लाख खुराक भिजवा चुका है।
-
नयी दिल्ली । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने देशवासियों से भारत को टीबी मुक्त बनाने के प्रयास करने की अपील करते हुए बुधवार को बताया कि केंद्रशासित प्रदेश लक्षद्वीप एवं जम्मू-कश्मीर का बडगाम देश में सबसे पहले टीबी मुक्त घोषित किए जाने वाले स्थान बन गए हैं। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे 2025 तक क्षय रोग को समाप्त करने के भारत के संकल्प को जन आंदोलन में बदलने में योगदान दें। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि हर्षवर्धन ने बुधवार को यहां डॉ. आम्बेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र में विश्व क्षय रोग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद कहा कि 2020 में टीबी से निपटने की दिशा में कुछ रुकावटें आईं, लेकिन कोविड-19 वैश्विक महामारी की चुनौती के बावजूद भारत के टीबी कार्यक्रम के तहत 18.04 लाख टीबी के मामले दर्ज किए गए। हर्षवर्धन ने कहा, ‘‘यह प्रोत्साहित करने वाली बात है कि लॉकडाउन की अवधि समाप्त होने के बाद हम कई नवोन्मेषी रणनीतियां लागू करने के बाद अपने कार्यक्रम को कोविड-19 से पहले के स्तर पर लाने में कामयाब रहे और हम प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप, 2025 तक टीबी को समाप्त करने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए पटरी पर लौट आए हैं।'' उन्होंने कहा कि देशभर में कोविड-19 और टीबी की जांच के लिए किफायती (ट्रूनैट नामक) मशीनों का इस्तेमाल किया गया। उन्होंने बताया कि दुनियाभर के कुल टीबी मामलों के 30 प्रतिशत मामले भारत में हैं।
हर्षवर्धन ने टीबी की रोकथाम के प्रयासों का जिक्र करते हुए बताया कि पिछले पांच साल में टीबी के लिए आवंटित बजट में चौगुनी बढ़ोतरी हुई है। बयान में बताया गया कि टीबी सूचकांक के आधार पर सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले राज्यों को पुरस्कृत किया गया तथा लक्षद्वीप और बडगाम जिले को टीबी मुक्त घोषित किया गया। हर्षवर्धन ने पुरस्कार विजेताओं को पदक एवं प्रशंसा पत्र देते हुए कहा कि यह देश के लिए ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि एक केंद्रशासित प्रदेश और एक जिले को टीबी मुक्त घोषित किया गया है। -
नयी दिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के अधिकारियों ने कहा कि इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन्स के मार्च सत्र के परिणाम बुधवार को घोषित कर दिये गए हैं, जिनमें 13 परीक्षार्थियों ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं। यह परीक्षा 16 से 18 मार्च के बीच आयोजित की गई थी। कुल 6,19,368 परीक्षार्थियों ने इसके लिये पंजीकरण कराया था। सौ प्रतिशत अंक लाने वालों में दिल्ली के सिद्धार्थ कालरा तथा काव्या चोपड़ा, तेलंगाना के बन्नूरू रोहित कुमार रेड्डी, मदुर आदर्श रेड्डी तथा जोसयुला वेंकट आदित्य, पश्चिम बंगाल के ब्रतिन मंडल, बिहार के कुमार सत्यदर्शी, राजस्थान के मृदुल अग्रवाल तथा जेनिथ मल्होत्रा, तमिलनाडु के अश्विन अब्राहम और महाराष्ट्र के अथारवा अभिजीत तांबट तथा बक्शी गार्गी मारकंड शामिल हैं।
-
नयी दिल्ली। हज या उमरा के नाम पर लोगों को ठगने के आरोपी 54 वर्षीय व्यक्ति को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के निवासी इंतजार सैयद मेहदी के रूप में हुई है।
पुलिस ने कहा कि यात्रा संचालक के रूप में काम करने वाले मेहदी ने साल 2017-18 में लोगों से हज या उमरा के लिये वीजा का प्रबंधन करने का वादा करके प्रति व्यक्ति तीन से चार लाख रुपये वसूले थे। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उसने 40 से 50 लोगों से पैसा इकट्ठा किया और फरार हो गया। 2.80 लाख रुपये की ठगी का शिकार हुए व्यक्ति ने बाद में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पूर्व) आर पी मीणा ने कहा , ''जांच के दौरान मेहदी को उत्तर प्रदेश के कौशंबी जिले में उसकी ससुराल के घर से गिरफ्तार कर लिया गया। -
-90 साल के बुजुर्ग ने स्वप्रेरणा से लगाया कोरोना का टीका
रायपुर। समाज में बुजुर्ग हमेशा से मार्गदर्शक रहे हैं। उनकी सलाह सुनी और अमल में लाई जाती है। इसी में समाज की भलाई भी रहती है। यह बात अभी कोरोना टीकाकरण में भी सामने आ रही है। 60 वर्ष से अधिक आयु के लोग स्व प्रेरणा से आकर अपने आप को सुरक्षित कर रहे हैं और युवाओं को संदेश भी दे रहे हैं।
ऐसा एक वाकया अंबिकापुर के गंाधीनगर टीकाकरण केन्द्र में भी हुआ जहां 90 साल के श्री राधेश्याम गुप्ता स्वयं चलकर ,बकायदा मास्क लगा कर आए और वहां के स्टाफ से कहा कि मुझे भी कोरोना से बचाव का टीका लगा दो । स्टाफ भी उनके आत्मीय भाव से प्रभावित हुआ और तुरंत टीका लगा कर निगरानी में रखने के बाद ही उन्हे जाने दिया। बुजुर्गो को जो आदर,सम्मान अभी भी दिया जाता है वो भावना यू ंही नही आती। उन्होने जो उत्साह दिखाया उससे और भी लोग सीखेंगे और कोरोना संक्रमण से बचने के लिए टीका लगवाएंगें। -
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार उछाल के बीच उत्तराखंड सरकार ने बुधवार को आगामी हरिद्वार कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कोविड-19 की निगेटिव जांच रिपोर्ट या टीकाकरण रिपोर्ट लाना फिर अनिवार्य कर दिया।
उत्तराखंड में कोविड-19 के 200 नए मामले दर्ज किए गए जिसमें से सर्वाधिक 71 हरिद्वार में मिले जहां एक अप्रैल से विधिवत कुंभ मेला शुरू करने की तैयारियां आखिरी चरण में हैं । हरिद्वार के अलावा देहरादून जिले में 63, नैनीताल में 22 और उधमसिंह नगर जिले में 14 नए मामले मिले हैं। इस बीच, आगामी हरिद्वार कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कोविड-19 की निगेटिव जांच रिपोर्ट या टीकाकरण रिपोर्ट लाना फिर अनिवार्य कर दिया गया है । प्रदेश के मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने इस संबंध में बताया कि उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने स्पष्ट आदेश दिए हैं कि हरिद्वार कुंभ में आने के लिए 72 घंटे पहले की कोविड-19 की निगेटिव जांच रिपोर्ट या टीकाकरण रिपोर्ट लाना जरूरी होगा । इस बीच, साधु- संतों ने भी इस निर्णय पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
हरिद्वार में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि कुंभ मेले को लेकर उत्तराखंड उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए आदेश का पालन होगा। उन्होंने कहा कि कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की जांच, मास्क और सामाजिक दूरी जैसी बातों का पालन कराना भी प्रशासन की जिम्मेदारी है। वहीं निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि कुंभ मेले में सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन कराया जाना जरूरी है, इसलिए प्रशासन सबसे पहले लोगों की जांच करे, मरीजों का पता लगाए और इलाज करे।



















.jpeg)






.jpg)
.jpg)