- Home
- देश
- बेंगलुरु । कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने शनिवार को जिस ‘मेक इन इंडिया' शेर की मूर्ति का उद्घाटन किया था वह अब शहर में आकर्षण के नए केंद्र के तौर पर उभर रही है। आने-जाने वाले लोग रुककर न सिर्फ इस ‘शेर' को देख रहे हैं बल्कि उसके साथ तस्वीरें भी लेते नजर आए। शहर के नगर निकाय बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) ने विंडसर स्क्वायर पर दहाड़ते हुए इस शेर की प्रतिमा स्थापित की है। यह जगह मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास के करीब है। फाइबर युक्त प्लास्टिक से बनी शेर की इस मूर्ति का वजन 1000 किलो से ज्यादा है और यह 23 फीट लंबी, 4.5 फीट चौड़ी तथा 10 फीट ऊंची है। अधिकारियों ने बताया कि इसे ऐसे मंच पर स्थापित किया गया है जो परिक्रमा करता है। एक परिक्रमा पूरी करने में इसे करीब आठ मिनट का समय लगता है। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली के निकट गाजियाबाद में बनी शेर की इस प्रतिमा को विंडसर स्क्वायर पर स्थापित करने की पूरी परियोजना पर करीब एक करोड़ रुपये की लागत आई।
- भदोही (उप्र) । उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के गोपीगंज थाना इलाके में पिता की डांट से नाराज़ 16 साल के किशोर ने कथित रूप से फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने रविवार को बताया कि किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कस्बा चौकी प्रभारी गुरु ज्ञान पटेल ने बताया कि माधोरामपुर गांव निवासी विशाल पाठक के पुत्र सूरज पाठक ने छठी कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी जिससे उसका पिता और परिवार नाराज़ रहता था। उन्होंने बताया शनिवार देर रात सूरज बाहर से घूम फिर कर घर लौटा तो पिता ने उसे डांट दिया। आज सुबह जब अपने काम में सब व्यस्त थे तभी सूरज को घर में फांसी लगाकर लटकता देख उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गुरु ज्ञान पटेल ने बताया कि विशाल के दो बेटे थे जिसमें से एक ने छह महीने पहले ख़ुदकुशी कर ली थी जबकि सूरज की मौत के बाद उसके घर में अब एक मात्र पैर से विकलांग बेटी ही बची है।
- जबलपुर (मप्र) । मध्यप्रदेश विशेष सशस्त्र बल (एसएएफ) का 30 वर्षीय सिपाही यहां रांझी इलाके में स्थित एसएएफ की छठवीं बटालियन परिसर में मृत मिला। रांझी थाने के प्रभारी आर के मालवीय ने रविवार को बताया कि शनिवार की रात एसएएफ की छठवीं बटालियन परिसर की पुरानी फायरिंग रेंज में सचिन कनकुरे (30) मृत मिला। वह एसएएफ की छठवीं बटालियन में सिपाही था और परिसर में ही रहता था। उन्होंने कहा कि जहां पर उसका शव पाया गया, वह स्थान पहाड़ी पर है और सुनसान इलाका है।उन्होंने बताया कि उसके शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं पाया गया।मालवीय ने कहा कि एसएएफ अधिकारियों को पुलिसकर्मियों की नियमित गिनती के दौरान शुक्रवार शाम को उनकी गुमशुदगी के बारे में पता चला था। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच के अनुसार, उसने आखिरी बार प्रदेश के होशंगाबाद जिले की एक महिला से अपने मोबाइल फोन से बात की थी। मालवीय ने कहा कि सचिन होशंगाबाद जिले का रहने वाला था और उसकी मौत का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है।उन्होंने कहा कि उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
- पुणे । सीएसआईआर-राष्ट्रीय रासायनिक प्रयोगशाला के एक शोधार्थी(रिसर्च स्कॉलर) का शव यहां से बरामद हुआ है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।स्थानीय लोगों ने सुस इलाके में शनिवार को शव देख,पुलिस को इसकी जानकारी दी।पुलिस उपायुक्त पंकज देशमुख ने बताया,‘‘ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बाद में शव की शिनाख्त सुदर्शन पंडित (30) के तौर पर की गई। वह एनसीएल में शोधार्थी था और उसका चेहरा पत्थर से कुचला गया था। अधिकारी ने बताया कि पंडित जालना का रहने वाला था और अपने भाई के साथ सुतरवाड़ी इलाके में रहता था।पुलिस मामला दर्ज करके जांच कर रही है।
- शाहजहांपुर (उप्र) । शाहजहांपुर जिले में एक मकान का छज्जा गिरने से उसके नीचे दबकर एक महिला की मौत हो गई है और चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने रविवार को बताया कि निगोही थाना अंतर्गत वजीरपुर गांव में रहने वाले बसंत कुमार ने 15 दिन पूर्व अपना घर बनवाया था। परिवार के लोग शनिवार रात जब छज्जे के नीचे बैठे थे, तभी एकाएक छज्जा गिर गया, जिसके नीचे दबकर पांच लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जिसमें नत्थो देवी (45) की इलाज के दौरान मौत हो गई। चार अन्य लोगों का उपचार चल रहा है। पुलिस ने नत्थो के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
- श्रीहरिकोटा (आंध्र प्रदेश), । भारत के पीएसएलवी (ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान) सी-51 के जरिए ब्राजील के अमेजोनिया-1 और 18 अन्य उपग्रहों का रविवार को यहां श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से सफल प्रक्षेपण किया गया। यह इसरो का इस साल का पहला मिशन है।पीएसएलवी-सी51 ने सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के प्रथम लॉन्च पैड से करीब 10 बजकर 24 मिनट पर उड़ान भरी और सबसे पहले करीब 17 मिनट बाद प्राथमिक पेलोड अमेजोनिया-1 को कक्षा में स्थापित किया। करीब डेढ़ घंटे के अंतराल के बाद अन्य उपग्रहों को 10 मिनट में एक के बाद एक करके प्रक्षेपित किया गया। इन उपग्रहों में चेन्नई की स्पेस किड्ज़ इंडिया (एसकेआई) का उपग्रह भी शामिल है, जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर उकेरी गई है। एसकेआई का सतीश धवन उपग्रह (एसडी-सैट) सुरक्षित डिजिटल कार्ड प्रारूप में भगवद्गीता को भी अपने साथ लेकर गया है। एसकेआई ने कहा कि प्रधानमंत्री की आत्मनिर्भर पहल और अंतरिक्ष क्षेत्र के निजीकरण के लिए एकजुटता और आभार व्यक्त करने के लिए अंतरिक्ष यान के शीर्ष पैनल पर मोदी की तस्वीर उकेरी गई है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष के. सिवन ने मिशन के सफल होने की घोषणा की और बताया कि सभी 19 उपग्रहों को उनकी कक्षाओं में स्थापित किया गया। उन्होंने कहा, ‘‘आज का दिन पूरी इसरो टीम के लिए एक बड़ा दिन है और पीएसएलवी-सी51 भारत के लिए एक विशेष मिशन है। मैं अमेजोनिया-1 और 18 अन्य उपग्रहों को सटीकता से उनकी कक्षा में स्थापित करने को लेकर इसरो टीम को बधाई देना चाहता हूं और उनकी प्रशंसा करता हूं।'' इसरो की वाणिज्यिक इकाई न्यूस्पेस इंडिया लिमिटिड (एनएसआईएल) के लिए भी यह खास दिन है। पीएसएलवी सी51/अमेजोनिया-1 एनएसआईएल का पहला समर्पित वाणिज्यिक मिशन है। इस मिशन को यहां स्थित नियंत्रण केंद्र से ब्राजील सरकार के अधिकारियों समेत अन्य लोगों ने देखा। 37 किलोग्राम वजनी अमेजोनिया-1 ब्राजील का पहला उपग्रह है जिसे भारत से प्रक्षेपित किया गया। यह राष्ट्रीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (आईएनपीई) का ऑप्टिकल पृथ्वी अवलोकन उपग्रह है। जिन अन्य 18 उपग्रहों को कक्षा में स्थापित किया गया है, उनमें से चार उपग्रह इसरो के भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन एवं प्राधिकरण केंद्र और 14 उपग्रह एनएसआईएल के हैं।
-
भदोही (उप्र)। भदोही जिले के ज्ञानपुर कोतवाली इलाके में शनिवार को तेज़ रफ़्तार कार ने सड़क किनारे खेल रही तीन साल की बच्ची को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घर के सामने बच्ची की मौत होने पर गुस्साए गांव वालों ने सड़क जाम कर दिया। प्रभारी निरीक्षक आलमगीर ने बताया कि घटना शनिवार दोपहर उस वक़्त हुई जब बैराखास गाँव में घर के सामने प्रियांशी सरोज खेल रही थी, तभी एक तेज़ रफ़्तार कार उसे कुचलते हुए निकल गई। बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। आलमगीर ने बताया पुलिस ने लोगों को समझा कर एक घंटे बाद जाम ख़त्म कराया। उन्होंने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
-
बेंगलुरु। मुगल शासक औरंगजेब के पांचवें बेटे काम बख्श के नाम का 10.9 ग्राम का दुर्लभ स्वर्ण सिक्का यहां नीलाम किया जा रहा है । मशहूर मुद्रा संग्रहण नीलाम घर मारूधर आट्र्स 45 -50 लाख रूपये के बीच इसे बेचने के लिए नीलामी का आयोजन कर रहा है। मारूधर आट्र्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेंद्र मारू के अनुसार बीजापुर दार-उज-जफर टकसाल के इस स्वर्ण 'मोहर' पर फारसी मुद्रालेख है। उन्होंने कहा, 10.90 ग्राम का यह सिक्का करीब करीब प्रचलन में नहीं था। इसलिए यह अनोखा है। मारूधर आट्र्स के बयान के अनुसार काम बख्श ने कई लड़ाइयों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उसने 1707 में बीजापुर किला पर कब्जा कर लिया और अपने आप को राजा घोषित कर दिया। हैदराबाद, गुलबर्गा (अब कलबुर्गी), शाहपुर एवं विकीनखेड़ा को जीतने के साथ धीरे धीरे उसका दक्कन के ज्यादातर हिस्सों पर कब्जा हो गया। नीलामघर ने कहा कि प्रशासन चलाने में काम बख्श की अकुशलता के चलते उसके साम्राज्य का पतन हो गया। औरंगजेब के बड़े बेटे शाह आलम बहादुर ने जब मुगल साम्राज्य की बागडोर संभाली, तब उसने काम बख्श द्वारा अपने नाम के सिक्के छपवाने का गंभीर संज्ञान लिया। दोनों सेनाओं के बीच भीषण लड़ाई हुई और काम बख्श को पकड़ लिया गया एवं अगले ही दिन युद्ध के जख्म के चलते वह मर गया।
-
नई दिल्ली। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि निजी अस्पताल कोविड-19 टीके की प्रति खुराक के लिए 250 रुपये तक का शुल्क ले सकते हैं। देश में एक मार्च से 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और गंभीर बीमारियों से ग्रसित 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण करने की तैयारी चल रही है।
मंत्रालय ने टीकाकरण में शामिल किए जाने वाले 45 से 59 वर्ष की आयु के लोगों में 20 गंभीर बीमारियों के बारे में भी बताया। इनमें ह्रदय की बीमारी, कोरोनरी धमनी रोग, सीटी / एमआरआई-स्ट्रोक, 10 साल से अधिक समय से मधुमेह, उच्च रक्तचाप, गुर्दे की बीमारी आदि शामिल हैं। कोविड-19 टीका सरकारी अस्पतालों में मुफ्त दिया जायेगा, जबकि निजी अस्पतालों में लोगों को इसके लिए भुगतान करना होगा।
इन सभी सूचनाओं को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से टीकाकरण पर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य सचिवों और मिशन निदेशकों (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) के साथ बातचीत के दौरान साझा किया। मंत्रालय ने कहा, ''आयुष्मान भारत-पीएमजेएवाई के तहत लगभग 10 हजार निजी अस्पतालों, सीजीएचएस के तहत सूचीबद्ध 600 से अधिक अस्पतालों और राज्य सरकारों की स्वास्थ्य बीमा योजनाओं के तहत अन्य निजी अस्पताल कोविड टीकाकरण केन्द्रों (सीवीसी) के रूप में शामिल हो सकते हैं।'' उन्होंने कहा, ''राज्य सरकारों के स्वास्थ्य विभागों ने पहले ही इन निजी अस्पतालों के साथ बातचीत शुरू कर दी है ताकि उन्हें सीवीसी के रूप में इस अभियान में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।'' इन सभी निजी अस्पतालों की एक सूची स्वास्थ्य मंत्रालय और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण की वेबसाइट पर अपलोड की गई है।
इससे पहले शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा था कि 'ऑन-साइट' पंजीकरण कराने की सुविधा उपलब्ध होगी, ताकि योग्य लाभार्थी अपनी पसंद के टीकाकरण केंद्र पर जाकर अपना पंजीकरण कराएं और टीका लगवाएं।
-
आगरा(उप्र)। आगरा में पढ़ाई को लेकर कथित तौर पर मां की डांट से नाराज होकर घर से निकली छात्रा का शव यमुना नदी में मिला है। यह जानकारी पुलिस ने दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आगरा के एत्मादपुर निवासी सुरेंद्र सिंह की बेटी साक्षी विमला देवी इंटर कालेज की 11वीं की छात्रा थी। तीन दिन पहले मां ने पढ़ाई को लेकर साक्षी को डांट लगाई थी। इससे गुस्सा होकर वह घर से चली गई। साक्षी का पता नहीं चलने पर पिता सुरेंद्र सिंह ने थाना एत्मादपुर में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। एत्मादपुर के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार ने बताया कि शनिवार को डौकी क्षेत्र के समोगर घाट स्थित यमुना में ग्रामीणों ने एक किशोरी के शव को देखा। उसकी पहचान 16 वर्षीय साक्षी के रूप में की गई। उन्होंने कहा कि साक्षी का शव यमुना में मिलने से लगता है कि उसने आत्महत्या की है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
-
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में बीएसईएस समूह की विद्युत वितरण कंपनियों के ग्राहकों ने छतों पर सौर-पैनल लगा कर 100 मेगावाट से अधिक सौर बिजली पैदा की है।
कंपनी के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि इससे ग्राहकों को साल में 68 करोड़ रुपये से अधिक की बचत हो रही है। बीएसईएस के एक प्रवक्ता ने कहा कि बीएसईएस राजधानी पावर लि. (बीआरपीएल) और बीएसईएस यमुना पावर लि. (बीवाईपीएल) ने अपने-अपने क्षेत्र में 3,100 से अधिक रूफटॉप सौर मीटरिंग कनेक्शन चालू किए। इनमें 1,805 कनेक्शन घरेलू, 665 विद्यालयों और 554 कनेक्शन वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों के हैं।
अधिकारी ने कहा बीएसईस की ये अनुषंगी कंपनियां दक्षिण दिल्ली, पश्चिम दिल्ली, पूर्वी दिल्ली और मध्य दिल्ली के अपने इलाकों में लोगों को अपनी छतों पर सौर-बिजली पैनल लगाने को प्रोत्साहित कर रही हैं। उसने कहा, ''छतों पर कुल 3,140 सौरबिजली पैनलों की स्थापना की जा चुकी है, जिनसे कुल 106 मेगा वाट बिजली उपभोग के उपकरण जुड़े हैं। अगले वित्त वर्ष में बीएसईएस की इन कंपनियों ने अपने इलाकों में और 1000 रूफटॉप सौर कनेक्शन स्थापित कराने का लक्ष्य रखा है।'' अधिकारी ने विश्लेषण के आधार पर बताया कि इन सौर पैनलों की क्षमता में 43 मेगावाट बिजली का उपयोग शैक्षणिक संस्थानों, 28 मेगावाट का वाणिज्यिक संस्थानों, 23 मेगावाट घरों, 3 मेगावाट औद्योगिक प्रतिष्ठानों और 3 मेगावाट क्षमता के कनेक्शन अन्य उपयोग के लिए हैं। बीएसईएस के अनुसार दिल्ली में सहकारी सामूहिक आवास समितियों और अपार्टमेंटों में सौरबिजली पैनल की लोकप्रियता सबसे अधिक है। करीब 90 समितियां और अपार्टमेंट ने इसको अपनाया है। दिल्ली सौर विद्युत नीति के दस्तावेजों के अनुसार, राजधानी में 31 वर्ग किलो मीटर के दायरे में सौर पैनल स्थापित किए जाने की गुंजाइश है। राजधानी में साल में करीब 300 दिन धूप खिली रहती है। इस तरह यहां 2,500 मेगावाट सौर बिजली उत्पादित किए जाने की संभावना है।
-
अगरतला। त्रिपुरा के ढलाई जिले के लालचेरी में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक चालक की कथित रूप से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई।
अम्बासा के उपसंभागिय पुलिस अधिकारी आशीष दासगुप्ता ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार की शाम अज्ञात गिरोह ने ट्रक चालक को रोका और उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक की पहचान खोवाई जिले के तेलियामुरा निवासी प्रदीप देवनाथ के रूप में हुई है। दमकल विभाग के कर्मियों जब उसे देखा तो वह खून से लथपथ पड़ा था। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत लाया गया घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि गिरोह ने देवनाथ से 4 हजार रुपये भी लूटे हैं। उन्होंने बताया कि देवनाथ के सिर और कानों पर गंभीर चोटों के निशान हैं।
-
ठाणे। महाराष्ट्र में भिवंडी से भाजपा सांसद कपिल पाटिल के कार्यक्रम स्थल के पास खड़ी एक कार में शनिवार दोपहर को आग लग गई। सांसद के प्रवक्ता ने बताया कि कार उनके काफिले का हिस्सा थी और ठाणे जिले में कल्याण के पास शाहद में कार्यक्रम स्थल के नजदीक सड़क के किनारे खड़ी थी। उन्होंने बताया कि घटना में कोई जख्मी नहीं हुआ। प्रवक्ता ने बताया कि कार में अचानक अपने आप आग लग गई जिसमें पूरी गाड़ी जल कर राख हो गई।
-
ठाणे (महाराष्ट्र)। जिले के मीरा भायंदर इलाके में पुलिस ने 20 लाख रुपये से अधिक मूल्य का गुटखा और प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद जब्त किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि मीरा भायंदर - वसई विरार पुलिस ने मुंबई अहमदाबाद राजमार्ग के वर्सोवा नाके पर यह सामग्री जब्त की और दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। मीरा भायंदर - वसई विरार पुलिस के प्रवक्ता तुकाराम तत्कार ने बताया- पुलिस को गुटखा और अन्य प्रतिबंधित उत्पाद मुंबई ले जाए जाने की सूचना मिली थी। इस आधार पर जाल बिछाया गया। जांच के दौरान एक वाहन से 20 लाख रुपये से अधिक मूल्य का गुटखा और प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद जब्त किया है।'' उन्होंने बताया कि आरोपी वाहन चालक मोहम्मद अमीन जब्बार खान और आरोपी क्लीनर मोहम्मद जुनैद लियाकत खान को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है।
-
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के एक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) ने शनिवार की सुबह पश्चिम दिल्ली में जखीरा फ्लाईओवर पर ड्यूटी के दौरान पीसीआर वैन में अपनी सर्विस पिस्तौल से कथित रूप से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। अधिकारियों ने बताया कि एएसआई तेज पाल (55) पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) में तैनात थे। वह गाजियाबाद के राजनगर में रहते थे। उन्होंने बताया कि पुलिस को घटना के बारे में सुबह करीब सात बजे सूचना मिली और घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि एएसआई ने कथित रूप से अपने सीने में गोली मारी थी। उन्होंने बताया कि पीसीआर वैन के ड्राइवर एएसआई को एबीजी अस्पताल ले गये जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। अपराध शाखा की टीम ने पीसीआर वैन का मुआयना किया। मामले की जांच जारी है।
-
मुंबई । वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सीताराम कुंटे को शनिवार को महाराष्ट्र का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया। वह संजय कुमार का स्थान लेंगे। कुंटे 1985 बैच के अधिकारी हैं और अभी वह अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) पद पर थे। इससे पहले उन्होंने मुंबई नगर निगम आयुक्त के रूप में भी कार्य किया है। -
बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी में एक युवक सड़क हादसे का शिकार हो गया। दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि घटना बड़वानी जिले के सेंधवा ग्रामीण थाने के बिजासन चौकी क्षेत्र की है, जहां नेशनल हाईवे के बिजासन घाट पर एक युवक की दो वाहनों के बीच में दब जाने से मौत हो गई। ट्रक के ब्रेक फेल होने के कारण आगे चल रही पल्सर मोटरसायकल को ठोकर लग गई, जिसे आगे चल रही आयशर के बीच में मोटरसायकल सवार के दबने से युवक की मौत हो गई। हादसे में मोटरसायकल दोनों वाहनों के बीच दब कर चकनाचूर हो गई। टक्कर के बाद ट्रक और आयशर पलट गई, जिसमें चालकों को भी चोट आई है। -
नयी दिल्ली । पश्चिमी दिल्ली के शकूर बस्ती इलाके में पटरी के पास 64 वर्षीय एक व्यक्ति का शव मिला। पुलिस ने शनिवार को इस बारे में बताया। व्यक्ति की पहचान मुंडका निवासी बलदेव चौधरी के तौर पर हुई। वह रेलवे के सेवानिवृत्त कर्मचारी थे। शव पर किसी तरह चोट के निशान नहीं मिले। चौधरी शुक्रवार को दिन में 11 बजे के करीब शकूर बस्ती में रेलवे कॉलोनी में अपने एक दोस्त से मिलने आए थे और साढ़े तीन बजे वहां से निकल गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि वहां से वह अपनी बेटी के घर जाने के लिए निकले थे लेकिन जब उनके परिवारवालों ने उनसे संपर्क का प्रयास किया तो उनका मोबाइल फोन बंद मिला। बाद में उनका शव मिला। पुलिस ने बताया कि अंत्यपरीक्षण से मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा।
-
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मडियांव के गायत्रीनगर में महिला की चाकू से गोदकर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि महिला की हत्या उसके आरोपी पति ने अवैध संबंध के शक में की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर चाकू भी बरामद कर लिया है।
एसीपी अलीगंज अखिलेश सिंह के मुताबिक मूलरूप से सीतापुर निवासी आरोपी मो. रफीक मडियांव के गायत्रीनगर में परिवार के साथ रहता था। परिवार में पत्नी अफसाना व पांच साल की बेटी रहती थी। वह सिलाई का काम करता है। पुलिस के मुताबिक आरोपी रफीक को संदेह था कि उसकी पत्नी का दूसरे युवक से संबंध हैं। इसी को लेकर दोनों में अक्सर विवाद हुआ करता था। आरोपी रफीक अपनी पत्नी को गांव लेकर जाना चाहता था और वह इसका विरोध कर रही थी।
प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह के मुताबिक पूछताछ में आरोपी रफीक ने बताया कि उसकी पत्नी अफसाना सुबह से ही लापता थी। उसने कई जगह तलाश किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। शाम को वह पास की गली में आती दिख गई। आरोपी रफीक ने सवाल किया तो दोनों के बीच विवाद हो गया। इसी बात पर नाराज होकर आरोपी रफीक ने अफसाना पर चाकू से हमला बोल दिया। उसके पेट व सीने पर कई वार किए। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। वह खून से लथपथ होकर सड़क पर गिर गई। आरोपी रफीक ने जब चाकू से अफसाना पर हमला किया तो उसकी चीख सुनकर आसपास के लोग भी जुट गए। खून से लथपथ अफसाना सड़क पर तड़प रही थी। उसकी मदद कर अस्पताल पहुंचाने के बजाए लोग तमाशा देख रहे थे। कोई मदद को आगे नहीं आया। वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल अफसाना को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी मौत हो गई।
--- -
धौलपुर। राजस्थान के धौलपुर के सरमथुरा में देर रात करीब 2 बजे नेशनल हाईवे पर बडागांव के पास कार और ट्रक की भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार 3 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में कार ड्राइवर समेत 8 साल का बच्चा और 9 साल की बच्ची भी है। कार सवार 9 लोग भी गंभीर घायल हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।
सरमथुरा थानाप्रभारी अनिल गौतम ने बताया कि कार सवार परिवार उत्तरप्रदेश के धनौली से कैलादेवी दर्शन करने जा रहा था। हादसे में कार चालक देवेन्द्र (27) पुत्र प्रेम सिंह की मौके पर मौत हो गई। वहीं, उज्जवल (8) पुत्र दीपक और वैष्णवी (9) पुत्री राकेश की करौली अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
हादसे में सुरेश (पुत्र ओमप्रकाश), कमलेश (पत्नी दीपक), गायत्री (पत्नी लज्जाराम), नव्या (पुत्री दीपक), दीपक (पुत्र लज्जाराम), राहुल की पत्नी पूजा , सौम्या (पुत्री राहुल), ईश्वरदेवी (पत्नी सुरेश निवासी धनौली) और मंजू (पत्नी राकेश) गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर ड्राइवर की मौत होने के कारण शव को सरमथुरा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। हादसे के बाद नेशनल हाईवे पर देर रात जाम लग गया। जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से खुलवाया। -
मेवात। हरियाणा के मेवात के पुन्हाना होडल रोड पर घीड़ा मोड़ पर एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। हादसे में एक युवक घायल है। हादसा ट्रक और बाइक के बीच टक्कर की वजह हुआ था।
पुलिस के अनुसार बिछोर थाना एरिया के गांव नई निवासी शाद (25) अपने मौसी के लड़के के उमेर (20) निवासी धौज को छोडऩे अपने भाई शाहरुख (23) को लेकर बाइक से पुन्हाना जा रहा था। जब वे पुन्हाना के घीड़ा मोड़ के पास पहुंचे तो पुन्हाना की तरफ से आ रहे ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी, जिससे तीनों को चोटें आई। घटना के वक्त एक युवक की ट्रक के नीचे आने की वजह से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवकों को गंभीर हालत में अस्पताल लेकर गए, लेकिन रास्ते में ही एक युवक ने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक घटना के बाद गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। -
फिरोजाबाद। उत्तरप्रदेश में फिरोजाबाद के रसूलपुर थाना क्षेत्र में 23 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर मृतक की प्रेमिका सहित सात लोगों को नामजद व तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
सीटी सीओ हरिमोहन ने बताया कि थाना रसूलपुर क्षेत्र के मोहल्ला प्रेमनगर आसफाबाद निवासी पवन कुमार जाटव (23) पुत्र किताब सिंह का प्रेम संबंध इसी थाना क्षेत्र के मोहल्ला शांतिनगर निवासी आरोपी किरण के साथ पिछले एक साल से चल रहे थे। मृतक पवन कुमार के बड़े भाई आकाश ने आरोप लगाया कि करीब तीन बजे पवन को उसकी प्रेमिका किरण ने फोन कर अपने घर बुलाया जहां उसे मारा-पीटा गया। पवन की चीखें सुनकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस को पवन बेहोशी की हालत में मिला। होश आने पर उसने परिजनों का मोबाइल नंबर दिया जिस पर पुलिस ने सुबह करीब सात बजे पवन के परिजनों को सूचना दी। सूचना पर पवन का भाई आकाश अपनी मां आशादेवी के साथ रसूलपुर थाना पहुंचा तो पवन को पुलिस की गाड़ी में घायल अवस्था में पाया। पुलिस पवन को उसके परिवारजनों के साथ जिला अस्पताल लेकर आई। यहां उपचार के दौरान पवन की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि पवन ने उपचार के दौरान अपने भाई को बताया था कि आरोपी किरण ने फोन करके उसे घर बुलाया था। आरोपी किरण ने परिवारजनों के साथ मिलकर उसके हाथ-पैर बांधकर लाठी-डंडों से पिटाई करने के साथ ही बाल भी काट दिए। इतना बताने के बाद पवन ने दम तोड़ दिया।
सदर विधायक मनीष असीजा पवन के परिवारजनों से मिलने जिला अस्पताल पहुंचे और उन्हें सांत्वना दी। साथ ही परिवारजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता दिलाने का भरोसा दिया। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधिकारियों से बात की। वहीं बसपा के स्थानीय नेता भी अस्पताल में परिवारीजनों के पास पहुंचे।
रसूलपुर पुलिस ने मृतक पवन के भाई आकाश की तहरीर पर आरोपियों किरण, अशोक कुमार, सत्यवीर, जयवीर, अजय कुमार, हरीबाबू, और विशाल को नामजद करते हुए तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। -
कानपुर। कानपुर में सीसामऊ थाना क्षेत्र के द्वारिकापुरी निवासी वृद्धा लाखों रुपए की ठगी का शिकार हुई है। वृद्धा की बहन की बेटी और दामाद पर बैंक के तत्कालीन मैनेजर से मिलीभगत कर वृद्धा के खाते से 30 लाख रुपये अपने अकाउंट में ट्रांसफर कराने का आरोप है। पीडि़त वृद्धा ने चार लोगों के खिलाफ थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस ने बताया कि पीडि़ता कृष्णादेवी के मुताबिक पीएनबी की गांधीनगर शाखा में उनका खाता है। इकलौती बेटी मानसिक रूप से बीमार है। केस्को कर्मी वृद्धा के पति चंद्रपाल का नौ साल पहले निधन हो गया था। अनपढ़ होने की वजह से वृद्धा हर माह खाते से पेंशन निकालने बहन कमला की बेटी आरोपी सरोज उर्फ संजू, आरोपी दामाद राजेश के साथ बैंक जाती थीं।
पुलिस ने बताया कि वृद्धा का आरोप है कि दोनों आरोपियों एनइएफटी (नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर) फार्म पर अंगूठा लगवाकर अलग-अलग तारीखों में बैंक मैनेजर के पास ले गए। आरोपी बैंक मैनेजर ने अकाउंट से संबंधित सारे कागजात और पासबुक अपने पास रख लिए। इसके बाद से उसे पेंशन मिलना बंद हो गई।
बैंक के कई बार चक्कर लगाने पर पता चला कि आरोपी बेटी-दामाद व पड़ोसन देवरिया में तैनात शिक्षिका आरोपी हेमलता ने आरोपी तत्कालीन बैंक मैनेजर से मिलीभगत कर बीते साल 7 जुलाई से 3 अक्तूबर के बीच वृद्धा के पति के फंड की रकम 21 लाख, 54 हजार, 226 रुपये और पेंशन के आठ लाख 46 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। थाने में सुनवाई न होने पर वृद्धा ने डीआईजी से शिकायत की। डीआईजी के आदेश पर तीनों आरोपियों तत्कालीन बैंक मैनेजर, बेटी, दामाद और शिक्षिका के खिलाफ सीसामऊ थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। थाना प्रभारी रमाकांत पचौरी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। -
श्रीनगर । कश्मीर में शनिवार को ताजा बर्फबारी हुई जिससे घाटी में शीतलहर जैसी स्थिति पुनः उत्पन्न हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पिछले सप्ताह घाटी में दिन का तापमान सामान्य से कई डिग्री सेल्सियस ज्यादा दर्ज किया गया था।अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर समेत कश्मीर के कई हिस्सों में ताजा बर्फबारी हुई है।
उन्होंने कहा कि कुपवाड़ा जिले के माछिल और जेड-गली इलाकों में एक फुट से ले कर18 इंच के बीच बर्फबारी हुई। गुलमर्ग, बारामुला और सोनमर्ग में सात इंच तक बर्फबारी हुई।श्रीनगर में शुक्रवार रात से बारिश हो रही है। शनिवार को यहां ओले गिरे और बर्फबारी हुई।
बारिश और बर्फबारी के कारण दिन का तापमान कई डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस था और न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। साल के इस मौसम के दौरान पिछले सप्ताह अधिकतम तापमान सामान्य से छह से सात डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार रविवार की शाम से मौसम में सुधार होने की उम्मीद है। -
सिवनी। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के बंडोल थाना अंतर्गत पौड़ी गांव में शुक्रवार-शनिवार दरमियानी रात स्कार्पियो से लौट रहे छपारा पुलिस थाना प्रभारी नीलेश परतेती का वाहन एक आरक्षक सहित सड़क से कुछ दूरी पर स्थित खेत के कुएं में जा गिरा। हादसे में स्कार्पियो वाहन में सवार जिले के छपारा थाने में पदस्थ पुलिस निरीक्षक नीलेश परतेती (40) व वाहन चला रहे आरक्षक चंदकुमार चौधरी (38) की मौके पर मौत हो गई। एसपी कुमार प्रतीक ने बताया कि इस दुखद हादसे के बाद पुलिस प्रशासन ने दोनों मृतक के परिवार को एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक स्कार्पियो वाहन में सवार थाना प्रभारी व एक आरक्षक बीती रात कन्हीवाडा क्षेत्र से कलारबांकी- बंडोल होते हुए पुलिस थाना छपारा लौट रहे थे। कलारबांकी- बंडोल के बीच पौड़ी गांव के नजदीकी सड़क किनारे खेत में लगे ट्रांसफार्मर से टकरा कर कार अनियंत्रित होकर पास ही कुएं में जा गिरी। पानी से भरे कुएं में स्कार्पियो सहित गिरे छपारा थाना प्रभारी नीलेश परतेती व आरक्षक चंदकुमार चौधरी की मौके पर मौत हो गई। 27 फरवरी शनिवार सुबह 6-7 बजे के बीच खेत पहुंचे ग्रामीणों ने हादसे के निशान व कुएं में स्कार्पियो वाहन गिरा देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही बंडोल थाना पुलिस सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। शव व दुघर्टनाग्रस्त स्कार्पियो वाहनों को कुएं से निकाल लिया गया है। जिला अस्पताल में शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस हादसे से पुलिस विभाग का महकमा हतप्रभ है। टीआई नीलेश परतेती छिंदवाड़ा जिले के निवासी थे। बीते दो साल से परतेती छपारा थाना प्रभारी की रूप में पदस्थ थे। वहीं आरक्षक चंदकुमार चौधरी मूलत: जिले के बखारी गांव निवासी बताया गया है, जो बीते कई सालों से बालाघाट जिले में परिवार के साथ रह रहे थे।
बंडोल थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर ने बताया कि कुएं से शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए है। दुघर्टनाग्रस्त स्कार्पियो वाहन को क्रेन की मदद से कुएं से निकाल लिया गया है। मर्ग कायम कर प्रकरण में जांच की जा रही है। हादसा कैसे हुआ इसकी तफ्तीश की जा रही है।



























.jpg)