- Home
- देश
- बेंगलुरु। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने 28 फरवरी को प्रक्षेपित किये जाने वाले पीएसएलवी-सी 51 मिशन के प्रक्षेपण का पूर्वाभ्यास गुरुवार को पूरा कर लिया।भारत के ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी-सी51) को रविवार सुबह 10 बजकर 24 मिनट पर चेन्नई से करीब 100 किलोमीटर दूर श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र, एसएचएआर के पहले लॉन्च पैड से प्रक्षेपित होगा। यह अपने साथ प्राथमिक उपग्रह ब्राजील के एमाजोनिया-1 के अलावा 18 अन्य उपग्रहों को भी लेकर जाएगा। अंतरिक्ष एजेंसी के बेंगलुरु स्थिति मुख्यालय ने पांच फरवरी को घोषणा की थी कि मुख्य उपग्रह के साथ 20 और उपग्रह भी होंगे। भारतीय अंतरिक्ष क्षेत्र के स्टार्टअप 'पिक्सल' ने दो दिन पहले घोषणा की थी कि "सॉफ्टवेयर संबंधी कुछ कारणों के चलते उसका पहला उपग्रह 'आनंद' पीएसएलवी-सी51 रॉकेट के साथ प्रक्षेपित नहीं होगा। इसरो ने गुरुवार को पुष्टि की कि उसका नैनो सेटेलाइट आईएनएस-2डीटी भी इस मिशन का हिस्सा नहीं होगा
- नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी शनिवार को भारत खिलौना मेला 2021 का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक मोदी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सुबह 11 बजे मेले का उद्घाटन करेंगे। पीएमओ के बयान में कहा गया कि बच्चों के मस्तिष्क विकास में खिलौने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और मनोवैज्ञानिक गतिविधि तथा ज्ञान की कुशलता बढ़ाने में बच्चों की मदद करते हैं।ज्ञात हो कि अगस्त 2020 में अपने मन की बात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा था कि खिलौने न केवल क्रियाशीलता बढ़ाते हैं बल्कि महत्वाकांक्षाओं को पंख भी लगाते हैं। बच्चे के समग्र विकास में खिलौनों के महत्व की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने पहले भी भारत में खिलौनों के उत्पादन को बढ़ाने पर बल दिया है। भारत खिलौना मेला 2021 का आयोजन 27 फरवरी से 2 मार्च तक चलेगा। इसका उद्देश्?य सतत लिंकेज बनाने तथा उद्योग के समग्र विकास पर विचार-विमर्श करने के लिए एक ही मंच पर खरीददारों, विक्रेताओं, विद्यार्थियों, शिक्षकों, डिजाइनरों आदि सहित सभी हितधारकों को लाना है। इस मंच के माध्यम से सरकार और उद्योग एक साथ विचार करेंगे कि कैसे भारत को खिलौना निर्माण और आउट सोर्सिंग का अगला वैश्विक हब बनाया जाए। ई-कॉमर्स सक्षम डिजीटल प्रदर्शनी में 30 राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों के 1000 से अधिक प्रदर्शक अपने उत्पाद दिखाएंगे। इसमें परंपरागत भारतीय खिलौनों के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक टॉय, प्लस टॉय, पजल तथा गेम्स सहित आधुनिक खिलौने दिखाए जाएंगे। खिलौना मेला में खिलौना डिजाइन तथा उत्पादन के क्षेत्र में प्रसिद्ध भारतीय तथा अंतर्राष्ट्रीय वक्ता विचार-विमर्श करेंगे। पीएमओ के मुताबिक बच्चों के लिए यह मेला पारंपरिक खिलौना बनाने में कौशल प्रदर्शन और खिलौना संग्रहालयों तथा फैक्ट्रियों का डिजीटल दौरा करने सहित अनेक गतिविधियों में भाग लेने का अवसर है।
- नई दिल्ली। सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा सोशल मीडिया मंचों, ओटीटी और डिजिटल मीडिया कंपनियों के लिए लागू किये जाने वाले नये नियम-1. अंतर्मध्यस्थों को नग्नता, अश्लील हरकत और तस्वीरों से छेड़छाड़ जैसी सामग्री को शिकायत मिलने के 24 घंटे के भीतर हटाना होगा।2. अंतर्मध्यस्थों को शिकायतों से निपटने के लिए एक शिकायत निवारण अधिकारी नियुक्त करना होगा और इस अधिकारी को 24 घंटे के अंदर शिकायत स्वीकार करनी होगी और 15 दिनों के अंदर उसका निवारण करना होगा।3. किसी भी अंतर्मध्यस्थ को अदालती या सरकारी आदेश मिलने के बाद किसी ऐसे कार्यक्रम की मेजबानी या प्रकाशन नहीं करना चाहिए जो भारत की संप्रभुता या जन व्यवस्था के हित में प्रतिबंधित किया गया हो।4.उपयोगकर्ताओं की संख्या के आधार पर सोशल मीडिया के अंतर्मध्यस्थों की दो श्रेणियां- सोशल मीडिया अंतर्मध्यस्थ और अहम सोशल मीडिया अंतर्मध्यस्थ बनायी गयी हैं।5. अहम सोशल मीडिया अंतर्मधस्थ के निर्धारण के लिए उपयोगकर्ताओं की संख्या सीमा शीघ्र घोषित की जाएगी।6. अहम सोशल मीडिया अंतर्मध्यस्थों के लिए अतिरिक्त उचित प्रक्रिया ।7.अहम सोशल मीडिया अंतर्मध्यस्थों को मुख्य अनुपालन अधिकारी, नोडल संपर्क व्यक्ति, स्थानीय शिकायत अधिकारी नियुक्त करना होगा। इन तीनों अधिकारियों को भारत में ही रहना होगा।8.अहम सोशल मीडिया अंतर्मध्यस्थों को उसे मिलने वाली शिकायतों, उनपर की गयी कार्रवाई और सक्रियता से हटायी गयी सामग्री पर हर महीने अनुपालन रिपोर्ट जारी करनी होगी।9. अहम सोशल मीडिया अंतर्मध्यस्थों को अपनी वेबसाइट या मोबाइल एप या दोनों पर भारत में अपने भौतिक पते का प्रकाशन करना होगा।10. संदेश वाहक मंचों से कहा गया है कि उन्हें सूचना की शुरुआत करने वाले प्रथम व्यक्ति की पहचान का खुलासा करना होगा जो भारत की संप्रभुता, सुरक्षा और लोक व्यवस्था को कमतर करती हो। अंतर्मध्यस्थ को संदेश की सामग्री का खुलासा करने की जरूरत नहीं होगी।11. उपयोगकर्ताओं, जो अपने खाते का स्वैच्छिक सत्यापन कराना चाहते हैं, को ऐसा करने की व्यवस्था मिलनी चाहिए।12. यदि सोशल मीडिया अपने आप ही सामग्री हटाता है तो उसे उपयोगकर्ता को उसकी पूर्व सूचना देना होगा और उसका कारण बताना होगा। उपयोगकर्ता को अंतर्मध्यस्थ द्वारा की कार्रवाई पर सवाल उठाने का मौका दिया जाना चाहिए।
- नई दिल्ली। देश में सात राज्यों में कोविड-19 के दैनिक मामलों में तेजी आई है। ये राज्य हैं -- महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात और छत्तीसगढ़। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि सबसे अधिक आठ हजार 807 दैनिक मामले महाराष्ट्र में सामने आए। इसके बाद चार हजार से अधिक मामलों के साथ केरल दूसरे स्थान पर और 558 नए मामलों के साथ पंजाब तीसरे स्थान पर है।केंद्र सरकार ने केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, पंजाब, मध्य प्रदेश, गुजरात और केंद्रशासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के लिए उच्च-स्तरीय विशेषज्ञ टीमें भेजी हैं।ये टीम कोरोना के मामलों में वृद्धि के कारणों का पता लगाएंगी और इस पर नियंत्रण पाने के लिए राज्य के स्वास्थ्य विभागों के साथ बेहतर तालमेल पर सुझाव देंगी। केन्द्र सरकार ने राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों से कहा है कि वे कोविड संक्रमण को नियंत्रण में लाने और कोविड जांच को तेज करने पर ध्यान दें।
- आइजोल। मिजोरम में बुधवार को जोराम मेडिकल कॉलेज के छात्रावास के कमरे में 21 वर्षीय मेडिकल छात्र का शव पंखे से लटकता पाया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। मृतक छात्र की पहचान नजर चकमा के रूप में हुई जो दक्षिणी मिजोरम के लौंगतलाई जिले का रहने वाला था।मिजोरम पुलिस उपमहानिरीक्षक (उत्तरी रेंज) लालबिक्थांगा ख्यांगते ने कहा कि चकमा ने कमरा अंदर से बंद कर रखा था जबकि उसके मित्र बैडमिंटन खेल रहे थे। उन्होंने बताया कि चकमा के साथ रहने वाला छात्र और चौकीदार ने दरवाजा तोड़ा और उसे अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। चकमा एमबीबीएस की प्रथम वर्ष का छात्र था और हाल ही में हुई परीक्षा में फेल होने के चलते अवसाद में था। चकमा के साथ कमरे में रहने वाले छात्र के हवाले से पुलिस अधिकारी ने बताया कि छात्र मंगलवार से ही अवासद में था और वह खाना भी नहीं खा रहा था। डीआईजी ने कहा कि यह साफ तौर पर आत्महत्या का मामला जान पड़ता है। हालांकि, कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
- जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बुधवार को अलग -अलग जगहों पर कार्रवाई कर विवेकानंद मॉडल स्कूल के प्रधानाध्यापक व पुस्तकालय अध्यक्ष और सवाईमाधोपुर के पटवारी को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। ब्यूरो ने इसकी जानकारी दी।ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि करौली के रावताड़ा स्थित स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल के प्रधानाध्यापक राजेश मीना तथा पुस्तकालय अध्यक्ष धर्मसिंह मीना पर परिवादी से विद्यालय के नवनिर्मित भवन के पूर्ण होने पर कार्य अनुशंसा टिप्पणी देने की एवज में एक लाख रूपये की रिश्वत की मांग करने का आरोप लगाया था। उन्होंने बताया कि ब्यूरो के दल ने बुधवार को दोनों आरोपियों प्रधानाध्यापक और पुस्तकालय अध्यक्ष को परिवादी से 30 हजार रूपये नकद व 70 हजार रूपये का चैक के माध्यम से लेते रंगें हाथ गिरफ्तार किया है।
- जींद (हरियाणा)। जींद जिले के अलेवा-ढाटरथ संपर्क मार्ग पर खांडा गांव मे बुधवार की दोपहर को सड़क पार कर रहे 10 साल के एक बच्चे की तेज गति से आ रहे एक निजी बस से कुचल कर मौत हो गयी । पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पुलिस ने बताया कि घटना के बाद आरोपी चालक बस लेकर मौके से फरार हो गया।सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का जीन्द के नागरिक अस्पताल मे पोस्टमार्टम करवा मृतक किशोर के पिता के बयान पर अज्ञात चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का केस दर्ज किया है। पुलिस को दिए बयान मे खांडा निवासी राजेश कुमार ने बताया कि बुधवार दोपहर को उनका बेटा अंश घर से निकल कर सड़क पार कर रहा था कि सामने तेज गति से आई बस ने उसे टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि टक्कर के बाद बेटे की मौके पर ही मौत हो गयी ।
- नई दिल्ली। आयकर विभाग ने बुधवार को कहा कि उसने चालू वित्त वर्ष में अबतक 1.93 करोड़ करदाताओं को 1.95 लाख करोड़ रुपये से अधिक वापस किये हैं। आयकर विभाग ने ट्विटर पर यह जानकारी दी है। इसमें से व्यक्तिगत आयकर मद में 1.90 करोड़ करदाताओं को 69 हजार 653 करोड़ रुपये तथा कंपनी कर मद में 2.17 लाख मामलों में 1.26 लाख करोड़ रुपये करदाताओं को लौटाये गये। विभाग ने कहा, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक अप्रैल, 2020 से 22 फरवरी, 2021 के बीच 1.93 करोड़ करदाताओं को 1 लाख 95, हजार 736 करोड़ रुपये से अधिक लौटाये।
- जींद (हरियाणा)। जींद जिले के अलेवा-ढाटरथ संपर्क मार्ग पर खांडा गांव मे बुधवार की दोपहर को सड़क पार कर रहे 10 साल के एक बच्चे की तेज गति से आ रहे एक निजी बस से कुचल कर मौत हो गयी । पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पुलिस ने बताया कि घटना के बाद आरोपी चालक बस लेकर मौके से फरार हो गया।सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का जीन्द के नागरिक अस्पताल मे पोस्टमार्टम करवा मृतक किशोर के पिता के बयान पर अज्ञात चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का केस दर्ज किया है। पुलिस को दिए बयान मे खांडा निवासी राजेश कुमार ने बताया कि बुधवार दोपहर को उनका बेटा अंश घर से निकल कर सड़क पार कर रहा था कि सामने तेज गति से आई बस ने उसे टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि टक्कर के बाद बेटे की मौके पर ही मौत हो गयी ।
- नोएडा (उप्र)। गौतमबुद्ध नगर जिले में थाना बीटा-2 क्षेत्र के अल्फा-दो सेक्टर में रहने वाले एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद वह खुद थाने पहुंच गया तथा पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि महिला की मौत दो दिन पूर्व हुई है।पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि अल्फा-2 सेक्टर के जी ब्लॉक में आरोपी रजनीकांत अपनी पत्नी खुशी दीक्षित के साथ रहता था। उन्होंने बताया कि आरोपी रजनीकांत और खुशी दीक्षित दोनों ने एक मंदिर में 10 माह पहले प्रेम विवाह किया था। डीसीपी ने कहा कि बुधवार दोपहर बाद आरोपी थाना बीटा-2 में पहुंचा और पुलिस को बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। इस पर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया तथा उसके बताए गए पते पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने वहां जाकर देखा तो खुशी का शव घर में पड़ा हुआ था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
- नई दिल्ली। थल सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने बुधवार को कहा कि पैगोंग झील के उत्तरी और दक्षिणी किनारे से भारत और चीन की सेनाओं के पीछे हटने से ''अंतिम परिणाम बहुत अच्छा'' रहा और दोनों पक्षों के लिए यह लाभकारी स्थिति है। साथ ही उन्होंने जोर दिया कि अभी लंबा रास्ता तय करना है और अगला कदम तनाव कम करना है। उन्होंने कहा कि लद्दाख गतिरोध के दौरान चीन और पाकिस्तान के बीच 'साठगांठ' के कोई संकेत नहीं मिले लेकिन भारत ने केवल दो को ध्यान में रख कर नहीं बल्कि ढाई मोर्चे के लिए दूरगामी योजना बना रखी है। वह आधे मोर्चे का हवाला आंतरिक सुरक्षा के लिए दे रहे थे। उन्होंने कहा कि गतिरोध की शुरुआत से ही भारत की तरफ से सभी पक्षों ने मिलकर काम किया।नरवणे ने 'विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन' द्वारा आयोजित एक वेबिनार में कहा कि पूर्वी लद्दाख में लंबित अन्य मुद्दों के समाधान के लिए भी रणनीति बनायी गयी है। उन्होंने कहा कि सैनिकों के पीछे हटने की प्रक्रिया शुरू हो गयी लेकिन भरोसे की कमी है। सैनिकों के पीछे हटने की प्रक्रिया 10 फरवरी को शुरू हुई थी। उन्होंने कहा, ''जो भी हम कर रहे हैं हम सतर्क होकर कर रहे हैं। हमें सावधान रहना होगा।
- नई दिल्ली। सरकार ने देश में लैपटॉप, टैबलेट, ऑल-इन-वन पीसी तथा सर्वर के विनिर्माण को प्रोत्साहन के लिए 7,350 करोड़ रुपये की उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना को मंजूरी दी है।पीएलआई योजना के जरिये सरकार का इरादा घरेलू विनिर्माण क्षेत्र में वैश्विक कंपनियों को आकर्षित करने का है। पीएलआई योजना से देश में इलेक्ट्रॉनिक्स पारिस्थितिकी तंत्र के विकास में मदद मिलेगी। इस समय वैश्विक विनिर्माण क्षेत्र में बड़ा बदलाव आ रहा है और कंपनियां अपने विनिर्माण गतिविधियों का विविधीकरण कर रही हैं। इसी के साथ महामारी के दौरान घर से काम और घर से पढ़ाई की वजह से देश का पीसी का बाजार काफी तेज वृद्धि दर्ज कर रहा है। इस नयी योजना के तहत अगले चार साल में इन उत्पादों का विनिर्माण 3.26 लाख करोड़ रुपये और निर्यात 2.45 लाख करोड़ रुपये रहने और इससे 1.80 लाख रोजगार के अवसरों का सृजन होने का अनुमान है।संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि मंत्रिमंडल ने आईटी हार्डवेयर के लिए 7,350 करोड़ रुपये की पीएलआई योजना को मंजूरी दी है। इसके तहत लैपटॉप, टैबलेट, ऑल-इन-वन पीसी और सर्वर आएंगे। इस 7,350 करोड़ रुपये की योजना का उद्देश्य भारत को हार्डवेयर विनिर्माण के वैश्विक केंद्र के रूप में पेश करना है।
- नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने आठवीं कक्षा तक के छात्रों के आकलन के लिए बुधवार को सभी सरकारी स्कूलों को दिशा-निर्देश जारी कर सामान्य परीक्षाएं लेने से मना कर दिया और उनके ''प्रोजेक्ट'' और ''असाइमेंट'' के आधार पर परिणाम घोषित करने को कहा है।शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी दिशा-निर्देश सरकारी और सरकार से सहायता प्राप्त स्कूलों के शिक्षण सत्र 2020-21 के लिए प्रभावी होगा। इस शिक्षण सत्र में कोविड-19 के कारण स्कूल लंबे समय तक बंद रहे और सारा पठन-पाठन ऑनलाइन हुआ। दिल्ली में शिक्षा विभाग की अवर निदेशक रीता शर्मा ने बताया, ''चूंकि प्राथमिक और मिडिल स्तर पर कक्षाओं में कोई पठन-पाठन नहीं हुआ है, ऐसे में सामान्य परीक्षाओं की जगह विषयवार प्रोजेक्ट और असाइनमेंट के माध्यम से तीसरी से आठवीं कक्षा तक के छात्रों का मूल्यांकन किया जाए।''दिशा-निर्देश के अनुसार, तीसरी से पांचवीं कक्षा तक वर्कशीट पर 30 अंक, सर्दियों की छुट्टियों में दिए गए असाइनमेंट पर 30 अंक और एक से 15 मार्च के बीच दिए जाने वाले प्रोजेक्ट और असाइनमेंट पर 40 अंक दिए जाएंगे। इसी तरह छठवीं से आठवीं कक्षा तक के लिए वर्कशीट पर 20 अंक, सर्दियों की छुट्टियों में दिए गए असाइनमेंट पर 30 अंक और एक से 15 मार्च के बीच दिए जाने वाले प्रोजेक्ट और असाइनमेंट पर 50 अंक दिए जाएंगे। शर्मा ने कहा, ''अगर किसी छात्र के पास डिजिटल उपकरण (मोबाइल/लैपटॉप) और इंटरनेट नहीं है तो कोविड-19 दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए ऐसे बच्चों के माता-पिता को स्कूल बुलाकर उन्हें प्रोजेक्ट और असाइनमेंट की हार्ड कॉपी दी जाएगी।'
- नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने कहा है कि साठ साल से अधिक उम्र के लोगों को पहली मार्च से कोविड का टीका लगना शुरू हो जायेगा। 45 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे लोग जिन्हें अन्य गंभीर बीमारियां भी हैं, उन्हें भी कोविड टीका पहली मार्च से लगना शुरू हो जायेगा।केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद बुधवार को नई दिल्ली में सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने पत्रकारों को बताया कि यह टीका दस हजार सरकारी अस्पतालों में मुफ्त लगाया जायेगा, जबकि बीस हजार निजी टीकाकरण केन्द्रों में लगाये जाने वाले टीकों की कीमत लोगों को खुद वहन करनी होगी।
-
हिसार। हरियाणा के हिसार जिले से एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। जूस की मशीन की चपेट में आने से 10 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई है। हादसे में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई थी, जिसे उसके परिजन धांसू के एक अस्पताल लेकर पहुंचे थे। लेकिन प्राथमिक जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, धांसू रोड स्थित बाबा रामदेव मंदिर के पास मेला लगा हुआ है। मिर्जापुर निवासी 10 साल की बच्ची घूमने आई हुई थी। अचानक रोडवेज की एक बस अनियंत्रित हो गई और बच्ची उससे डरकर भागने लगी। भागते समय वह जूस की रेहड़ी से टकरा गई और उसके कपड़े मशीन के पट्टे में फंस गए। इसके बाद मशीन ने बच्ची को घुमाकर सड़क पर जोर से पटक दिया। इससे बच्ची की गर्दन टूट गई। बच्ची को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। बच्ची अपने ताऊ के बेटे निर्मल के साथ मेला देखने गई थी। सूचना मिलते ही सदन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने मामले में प्रत्यक्षदर्शियों और परिजनों के बयान पर के आधार पर कार्रवाई की है। बच्ची के रिश्ते में भाई संदीप ने बताया कि वह दूसरी कक्षा में पढ़ती थी और चार बहनों में दूसरे नंबर पर थी। -
बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय में देर शाम बड़ी सड़क दुर्घटना में मैट्रिक की परीक्षा देकर घर जा रही चार छात्राओं की मौत हो गई है। साथ में 6 छात्राएं घायल भी हैं। हादसा खोदावंदपुर में रोसड़ा मुख्य मार्ग एसएच-55 पर जीरो माइल स्थित हनुमान मंदिर के पास हुआ। रोसड़ा की तरफ से आ रही छात्राओं से भरी बोलेरो की सीधी टक्कर चेरिया बरियारपुर की ओर से जा रही पुष्कर बस से हो गई। इस दर्दनाक हादसे में 4 छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई। बोलेरो ड्राइवर समेत 6 छात्राएं गंभीर रूप से घायल हैं। स्थानीय लोगों ने सभी को इलाज के लिए रोसड़ा भेजा।
मौके पर पहुंची खोदावंदपुर थाने की पुलिस ने सभी छात्राओं का शव अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो सभी छात्राओं को रोसड़ा से परीक्षा दिलाने के बाद लौट रही थी। उसमें कुल 10 छात्राएं थी। क्षतिग्रस्त बोलेरो से मिले कुछ एडमिट कार्ड से छात्राओं की पहचान हुई है। तीन छात्राएं जिनकी मौत हुई है, वे सबीना खातून, तम्मना खातून और नगमा खातून हैं। सभी समस्तीपुर के बिथान की रहने वाली हैं।
- जींद। उत्तर प्रदेश में यमुना एक्सप्रेस-वे पर घटी सड़क दुर्घटना में हरियाणा के एक मिल मालिक का परिवार ही खत्म हो गया। यह परिवार जींद जिले के सफीदों से ताल्लुक रखता था और बांकेबिहारी के दर्शन करने वृंदावन धाम गया था। वापसी में हादसे का शिकार हो गया। हादसे में मिल मालिक के साले के दो बच्चे और ड्राइवर की भी मौत हो गई है। घटना के बाद रिश्तेदार शवों को लेने मथुरा पहुंच गए हैं।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात मथुरा के पास यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक डीजल टैंकर अनियंत्रित होकर इनोवा कार पर पलट गया। हादसे में इनोवा सवार 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसा नौझझील इलाके के माइल स्टोन 68 के पास हुआ। टैंकर नोएडा की तरफ से आ रहा था, जो अनियंत्रित होकर आगरा से नोएडा की तरफ जाने वाली सड़क पर आ गया और कार पर पलट गया।राहगीरों ने हादसे की खबर पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही डीएम नवनीत चहल और एसएसपी गौरव ग्रोवर भी मौके पर पहुंचे। पुलिसकर्मियों ने सभी शवों का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिए हैं। वहीं हादसे में पलटे टैंकर से निकलकर डीजल सड़क पर फैल गया, लेकिन गनीमत रही कि उससे कोई हादसा नहीं हुआ। क्योंकि रिफाइनरी की टीम और दमकल विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाल लिया था। हादसे के बाद टैंकर चालक फरार हो गया, जिसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।मृतकों में ये शामिलमृतकों में जींद जिले के सफीदों कस्बा निवासी मिल मालिक मनोज गर्ग (45), उनकी पत्नी बबीता (40), बेटा अभय (18) और हेमंत (16) शामिल हैं। अन्य मृतकों की पहचान मनोज गर्ग के साले सफीदों निवासी मुकेश की पुत्री हिमांगी (14), मुकेश का पुत्र मनु (10) और चालक राकेश (39) के रूप में हुई है। मनोज गर्ग तीन भाइयों में सबसे छोटे थे। उनके बड़े भाई शिवचरण (52) ने बताया कि उनका संयुक्त परिवार है। मझले भाई सतीश (46) हैं। तीनों की अरुणोदय फीड मिल नाम से पोल्ट्री फीड की फैक्ट्री है।
- इंदौर। जन्मदिन की पार्टी मनाकर लौट रहे युवाओं की कार देर रात हातोद के पास अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई। कार पलटने से दो युवकों को गंभीर चोट आने से उनकी मौत हो गई। जबकि अन्य दो को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।पुलिस से मिली जानकारी अनुसार हातोद थाना क्षेत्र में देर रात कार पलटने से दो लोगों की मौत हुई है। मृतक जन्मदिन की पार्टी मनाकर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि रेडिमेड कारखाने में काम करने वाले 8-10 युवक दो कारों में सवार होकर अपने किसी मित्र के जन्मदिन की पार्टी मनाने गए थे। रात में वे हातोद से इंदौर की ओर लौट रहे थे। कार हातोद से थोड़ा आगे आई और अनियंत्रित हो गई। गति तेज होने से कार पलट गई। पता चला है कि कार में सवार 27 साल का भय्यू प्रजापत को गंभीर चोट आई, जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, उनका एक अन्य साथी मोंटी ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं घटना में नीरज और उमेश को भी चोट आई है।
-
भोपाल। मध्यप्रदेश के इंदौर में सोमवार रात भयावह सड़क हादसे में छह दोस्तों की मौत हो गई। यह खबर मंगलवार सुबह जिसने भी सुनी वह सन्न रह गया। हादसे में मारे गए दोस्तों के शव क्षत-विक्षत हो चुके थे। इन दोस्तों में शामिल सोनू जाट ने घर से निकलने से पहले अपनी मां से कहा था - 'मां मैं दोस्त की जन्मदिन की पार्टी मनाने जा रहा हूं। मेरे लिए खाना मत बनाना, आने में देर हो जाएगी।' इसके बाद सोनू घर आया तो सही मगर कफन में लिपटा हुआ। जिसने भी सोनू के घर का यह नजारा देखा उसकी आंखें नम हो गईं।
मृतकों में दो चचेरे भाई शामिल
सोमवार रात करीब एक बजे छह दोस्तों की कार इंदौर के एबी रोड पर खड़े टैंकर में घुस गई। हादसे दो चचेरे भाइयों समेत छह युवकों की जान चली गई। मंगलवार सुबह इन सभी के शव का पोस्टमॉर्टम किया गया और जब शव घर लाए गए तो इनके घरों के आसपास मातम पसर गया।
मालवीय नगर से निकली तीन अर्थियां
मालवीय नगर और भाग्यश्री नगर के हालात मार्मिक थे। मालवीय नगर से एक साथ तीन अर्थियां निकलीं और भमोरी मुक्तिधाम पहुंची। हादसे में मृत ऋषि भी यहीं अंतिम संस्कार हुआ। यहां कुल चार दोस्तों की अंत्येष्टि हुई। भाग्यश्री कॉलोनी के रहने वाले सुमित की भी मौत हुई है।
कानपुर गए थे माता-पिताहादसे में मृत सुमित के पिता अमर सिंह यादव मोहल्ले में ही किराना दुकान चलाते हैं। वह फस्र्ट ईयर का स्टूडेंट था। उसके बड़े पापा का निधन हो गया था। इसके चलते मां गायत्री के साथ पिता कानपुर में अपने गांव गए हुए थे। हादसे में बेटे की मौत की जानकारी लगते ही रात में ही पिता कानपुर से निकल गए - भवानीपटना। ओडिशा पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह पर विवाह कराने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने का आरोप है। आरोप है कि इस गिरोह के सदस्य बड़ी ही चालाकी से लोगों को अपने जाल में फंसाते और बाद में बदनाम कर रुपयों का चूना लगाकर फरार हो जाते थे।ओडिशा के कालाहांडी के पुलिस अधीक्षक श्रवण विवेक ने बताया कि यह गिरोह पैसे वाले एवं उम्रदराज तलाकशुदा लोगों को अपना निशाना बनाता था। इस गिरोह में दो लोग छत्तीसगढ़ के थे। पुलिस ने बताया कि इस गिरोह में आरोपी एली महंता नामक एक महिला दुल्हन की भूमिका अदा करती थी जबकि तीन अन्य आरोपी उसके माता-पिता और चाचा बनते थे जो विवाह के लिये दूल्हे के साथ बातचीत करते थे। दुल्हन का पिता मध्यस्थ के तौर पर कुछ पैसे लेता था, जिसे गिरोह के सदस्य आपस में बांट लेते थे। विवाह के बाद, दुल्हन कुछ समय तक दूल्हे के साथ रहती थी और उसे बदनाम करने के बाद छोड़ कर चली आती थी।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कालाहांडी जिले में एक व्यक्ति की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। इन लोगों ने शिकायतकार्ता से चार लाख रुपये ठगे थे। शुरुआती जांच में पता चला है कि 2013 से 2020 के बीच उन लोगों ने कम से कम चार लोगों को ठगा है।पुलिस के मुताबिक आरोपी एली 32 साल की है और वह ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले की रहने वाली है। अलग अलग नामों से उसके पास चार आधार कार्ड हैं, जबकि आरोपी एली की मां आरोपी मीना गुप्ता और चाचा आरोपी सरबन सोनी छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं। गिरोह का पांचवां सदस्य आरोपी बीरबल शर्मा बोलंगीर जिले का रहने वाला है जो आरोपी महिला के पिता की भूमिका अदा करता था। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि आरोपी एली ने चार आधार कार्ड कैसे बनवा लिए हैं।
- मुंबई। दक्षिण मुंबई के कफे परेड में पुलिस ने एक व्यक्ति को अपनी 19 वर्षीय पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी को शक था कि पत्नी के किसी से अवैध संबंध हैं।पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने कहा कि आरोपी ने रविवार रात को डॉ आंबेडकर नगर इलाके में कथित तौर पर पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि आरोपी को संदेह था कि उसकी पत्नी के किसी अन्य के साथ अवैध संबंध हैं। अधिकारी ने कहा कि मृतका की मां की शिकायत के आधार पर कफे परेड पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
-
कोयंबटूर (तमिलनाडु) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 फरवरी को यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे जिसमें कम से कम 1.5 लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।
जिला भाजपा अध्यक्ष नंदकुमार ने संवाददाताओं को बताया कि पीएम श्री मोदी दोपहर 3.30 बजे विमान से यहां पहुंचेंगे और कोडिसिया परिसर में एक समारोह में हिस्सा लेंगे, जहां वह अपराह्न 3.55 बजे विभिन्न परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री शाम 5 बजे भाजपा द्वारा पास के मैदान में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करेंगे और शाम 6 बजे विमान से चेन्नई रवाना होंगे। नंदकुमार ने कहा कि तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित, मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी और उप मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम आधिकारिक समारोह में भाग लेंगे। जनसभा में 12 जिलों के पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के शामिल होने की उम्मीद है, जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सी. टी. रवि, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी और प्रदेश अध्यक्ष एल. मुरुगन मौजूद रहेंगे। - नई दिल्ली। रक्षा खरीद परिषद (डीएसी) ने तीनों सशस्त्र बलों की जरूरतों को लेकर विभिन्न हथियारों, प्लेटफार्म, सैन्य उपकरणों के पूंजीगत खरीद प्रस्तावों को मंगलावार को मंजूरी दी। साथ ही, कुल 13 हजार 700 करोड़ रुपये की लागत वाली तीन 'आवश्यकताओं को स्वीकृति' (एओएन) दी।ये सभी एओएन रक्षा खरीद की उच्चतम प्राथमिकता श्रेणी में हैं। इनमें 'इंडियन-आईडीडीएम (स्वदेश में डिजाइन तैयार, विकसित एवं विनिर्मित)' शामिल हैं। रक्षा मंत्रालय ने कहा, ''रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रक्षा खरीद परिषद ने भारतीय थल सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायुसेना की जरूरतों के अनुरूप विभिन्न हथियारों/ प्लेटफार्म/ उपकरणों/ प्रणालियों के लिए पूंजीगत खरीद प्रस्तावों को 23 फरवरी 2021 को नई दिल्ली में मंजूरी प्रदान की। '' खरीद प्रस्ताव में शामिल ये सभी साजो सामान स्वदेश में डिजाइन तैयार, विकसित एवं विनिर्मित होंगे। इनमें रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित प्लेटफार्म भी शामिल हैं। डीएसी ने यह भी मंजूरी दी है कि सभी पूंजीगत खरीद अनुंबंध, डी एंड डी (डिजाइंड एवं डेवलप्ड) मामलों को छोड़ कर दो साल में संपन्न की जाएं।
-
शाहजहांपुर / लखनऊ। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में कॉलेज से गायब हुई स्नातक की छात्रा अधजली हालत में राजमार्ग के किनारे मंगलवार को मिली। पीडि़ता को गंभीर हालत में लखनऊ रेफर किया गया है। पुलिस के अनुसार, छात्रा के पिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना की जांच की जा रही है।
छात्रा के पिता ने अपनी बेटी की दोस्त को वारदात का कुसूरवार ठहराया है। पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने मंगलवार को बताया कि शहर के ही स्वामी शुकदेवानंद पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में स्नातक में पढऩे वाली छात्रा लखनऊ-बरेली राजमार्ग पर नगरिया मोड़ के पास खेतों में अधजली अवस्था में मिली है। उन्होंने बताया कि सोमवार को पीडि़ता अपने पिता के साथ बरेली मोड़ स्थित कॉलेज में पढऩे के लिए आई थी। छात्रा का पिता कॉलेज के बाहर बैठा रहा जबकि छात्रा पढऩे के लिए कॉलेज में चली गई। आनंद ने बताया, ''जब तीन बजे तक छात्रा वापस नहीं आई तो उसके पिता ने तलाश शुरू की। इस बीच, छात्रा के पिता को किसी ने सूचना दी की उनकी बेटी नगरिया मोड़ के पास जली हुई अवस्था में पड़ी है और पुलिस उसे मेडिकल कॉलेज ला रही है।''
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, पुलिस अधिकारी तथा मजिस्ट्रेट द्वारा छात्रा के बयान लेने का काफी प्रयास किया गया परंतु वह बोल नहीं सकी। छात्रा काफी झुलस गई है, ऐसे में उसे बेहतर इलाज के लिए लखनऊ स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इस बीच, सिविल अस्पताल के निदेशक एसएससी सुंदरीयाल ने मंगलवार रात बताया कि लड़की की स्थिति स्थिर है और उसकी हालत की निगरानी की जा रही है।
-
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी के स्कूलों को छात्रों एवं उनके अभिभावकों को कोरोना वायरस महामारी के दौरान साइबर खतरों एवं ऑनलाइन ठगी तथा इन खतरों से बच्चों की सुरक्षा के बारे में संवेदनशील बनाने के लिये कहा है ।
महामारी को देखते हुये पिछले साल मार्च में देश भर में लॉक डाउन लगाया गया था जिसके बाद अध्ययन एवं अध्यापन की प्रक्रिया ऑनलाइन हो गयी थी । स्कूल प्रमुखों को लिखे पत्र में शिक्षा निदेशालय ने कहा है कि कोविड-19 महामारी के दौरान ज्ञान अर्जित करने के लिये स्कूली शिक्षा ऑनलाइन हो गयी है । निदेशालय ने अपने पत्र में कहा है, ''इंटरनेट पर स्पेस बढ़ रहा है और इस पर नजर रखने के लिये डेटा सुरक्षा, निजता एवं बचाव अपर्याप्त है । यह महत्वपूर्ण है कि इंटरनेट से जुड़ा रहने वाला हर व्यक्ति इसके खतरों से अवगत हो सके ।'' पत्र में कहा गया है, ''इसके अतिरिक्त, इन खतरों के प्रति छात्रों को चेताये जाने की जरूरत है और हमारे लिये यह सुनिश्चित करना बेहद महत्वपूर्ण है कि हमारे बच्चों को उनकी मासूमियत बनाए रखते हुये गैर-हानिकारक तरीके से उनकी जिज्ञासा पूरी करने के लिये हर संभव कदम उठायें ।''




.jpg)






















.jpg)