- Home
- देश
- नई दिल्ली। केन्द्र ने शनिवार को राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से कोविड-19 से निपटने के वास्ते टीका लगवाने वाले लाभार्थियों की संख्या और प्रतिदिन टीकाकरण सत्रों को बढ़ाने के लिए कहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों का फरवरी के पहले सप्ताह से टीकाकरण शुरू करने के लिए कहा गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही गई है। बयान में कहा गया है, हालांकि कुछ राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में 50 प्रतिशत से अधिक टीकाकरण कवरेज है, उन्हें टीकाकरण लाभार्थियों के प्रतिशत कवरेज में सुधार करने की सलाह दी गई है क्योंकि कई राज्य और केन्द्र शासित प्रदेश हैं जिन्हें इस मापंदड पर अपने प्रदर्शन में सुधार करने की आवश्यकता हैस्वास्थ्य सचिव ने बताया कि कोविड-19 टीका पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और कोविन पर तकनीकी गड़बडिय़ां अब हल हो गई हैं। बयान में कहा गया है, राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों को यह सुनिश्चित करने की सलाह दी गई कि उभरती चुनौतियों का आकलन करने, जमीनी मुद्दों को समझने और उचित स्तरों पर तुरंत उनका समाधान करने के वास्ते राज्य, जिला और ब्लॉक कार्य बल की नियमित समीक्षा बैठकों का आयोजन किया जाये। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को जहां भी संभव हो, स्वास्थ्य केन्द्र में प्रतिदिन एक साथ कई टीकाकरण सत्र आयोजित करने के लिए कहा गया। बयान में कहा गया है, राज्यों/ केन्द्र शासित प्रदेशों को यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा गया है कि टीका लगवाने वाले लाभार्थियों को केन्द्र से जाने से पहले टीकाकरण प्रमाण पत्र जारी किये जाये। राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य अधिकारियों को इस चरण के सुचारू कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक योजना बनाने की सलाह दी गई।
- नई दिल्ली। एसबीआई कार्ड एंड पेमेंट सर्विसेज एसबीआई कार्ड ने शनिवार को कहा कि राममोहन राव अमारा ने कंपनी के नए प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पदभार ग्रहण कर लिया है। उनकी नियुक्ति 30 जनवरी, 2021 से दो साल की अवधि के लिए प्रभावी होगी, जिसके लिए शेयरधारकों सहित सभी अपेक्षित अनुमोदन लिया जाना है। एसबीआई कार्ड ने एक विज्ञप्ति में कहा कि अमारा ने अश्विनी कुमार तिवारी से कार्यभार संभाला है। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में 29 साल के सफल कैरियर के साथ अमारा एक अनुभवी बैंकर हैं। एसबीआई कार्ड में कार्यभार संभालने से पहले, वह एसबीआई भोपाल सर्कल के मुख्य महाप्रबंधक थे, जहां उन्होंने दो प्रमुख राज्यों, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का भी प्रबंधन संभाला।
- लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी एक अप्रैल से प्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर होने वाली सरकारी खरीद इलेक्ट्रॉनिक प्वाइण्ट ऑफ परचेज (ई-पॉप) मशीनों के जरिए कराए जाने के निर्देश दिए हैं। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने यह बताया कि मुख्यमंत्री ने शनिवार को निर्देश दिया कि किसानों तक राज्य सरकार की सीधी पहुंच सुनिश्चित करने के लिए गेहूं क्रय केन्द्रों पर 'ई-पॉप' मशीन के माध्यम से फसल खरीदी की व्यवस्था की जाए। प्रवक्ता ने बताया कि ई-पॉप मशीन की कार्यप्रणाली और व्यवस्था से संबंधित प्रस्तुतीकरण देखने के बाद योगी ने कहा कि गेहूं क्रय केन्द्रों पर इन मशीनों के माध्यम से खरीद प्रक्रिया लागू होने से किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना का सीधा लाभ प्राप्त होगा। पारदर्शी और उत्तरदायी व्यवस्था सुनिश्चित होगी, रियल टाइम डेटा हासिल किया जा सकेगा। साथ ही, बिचौलियों तथा अनधिकृत व्यक्तियों की भूमिका पर अंकुश लगेगा। गौरतलब है कि प्रदेश में राज्य सरकार की विभिन्न क्रय एजेंसियों द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर आगामी एक अप्रैल से गेहूं खरीद के लिए 6,000 क्रय केंद्र खोले जाने हैं।
- सुपौल। बिहार के सुपौल जिले में शनिवार को कथित तौर पर बेटे द्वारा अपने दोस्तों के साथ मिलकर पिता की हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना जिले के पिपरा थाना क्षेत्र ठाढ़ी भवानीपुर गांव की है। दरअसल, उक्त गांव में कुछ दिनों पूर्व तालाब किनारे एक अधेड़ का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी थी।लाश की पहचान ठाड़ी भवानीपुर निवासी वीरेन्द्र यादव के रूप में हुई थी। इस संबंध में स्थानीय पुलिस ने मृतक वीरेंद्र यादव के पुत्र धर्मेन्द्र यादव के लिखित शिकायत पर 13 लोगों के विरुद्ध धारा 302 के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी। मामले की जांच के लिए सुपौल पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने सुपौल सदर एसडीपीओ कुमार इंद्र प्रकाश के नेतृत्व में पिपरा एसएचओ संतोष कुमार निराला और डीआईयू शाखा के कर्मियों को निर्देशित किया था।इधर, टीम द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए छापेमारी कर महज 12 घंटे में ही इस हत्या का खुलासा कर लिया गया। पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि इस कांड के वादी मृतक के आरोपी पुत्र धर्मेंद्र यादव ने ही अपने पिता के हत्या की साजिश रची थी। इस बात की पुष्टि होते ही पुलिस ने आरोपी पुत्र धर्मेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तारी के बाद मृतक के आरोपी बेटे ने अपना जुर्म कबूल किया और बताया कि अपने अन्य दो मित्रों के साथ मिलकर उसने अपने ही पिता की हत्या की रची साजिश और इसे पीछे के कारणों की सारी कहानी पुलिस को बताई। आरोपी ने बताया कि उसके पिता का किसी अन्य महिला के साथ अवैध संबंध था, इस वजह से मृतक उसकी मां को पीटता था। इस बात से नाराज उसने अपने पिता की हत्या करने की ठान ली।पुलिस हिरासत में उसने बताया कि प्लानिंग के बाद पहले उसने अपनी मां और बहन को अपने गांव मुरली पहुंचा दिया और फिर अपने दो मित्रों के साथ पहले पिता को शराब पिलाया और मित्र की बाइक पर बैठाकर तालाब किनारे ले जाकर उसकी हत्या कर उसका शव फेंक दिया।बहरहाल, पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर हत्या में शामिल एक और साथी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपी फरार हैं।-----
- बरेली (उप्र)। बरेली के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती के नाम पर 50 लोगों को झांसा देकर कथित रूप से डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने युवकों की शिकायत का संज्ञान लेते हुए इस मामले की जांच के निर्देश दिये हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय और जिला महिला अस्पताल में तैनात कथित कुछ लिपिकों (क्लर्कों) द्वारा यहां एक सरकारी अस्पताल में नौकरी देने के नाम पर करीब 50 युवाओं को ठगने का आरोप लगा है। बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि 50 युवकों ने 300 बिस्तर के अस्पताल में नौकरी के नाम पर तीन -तीन लाख रुपये के ठगी का आरोप बरेली के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के बाबू पर लगाया है। उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच बरेली सदर के क्षेत्राधिकारी (प्रथम) दिलीप कुमार को दी गई है और जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- सूरत (गुजरात। सूरत में बीते 26 जनवरी को सुबह 8 बजे रेलवे यार्ड के पास एक 22 वर्षीय युवक का शव मिला था, जिसमें मृतक की पहचान सूरत के वेडरोड निवासी सिराज (22) के रूप में हुई थी। अब इसी मामले में पुलिस ने ख़ुलासा करते हुए आरोपी को यूपी के हमीरपुर से गिरफ्तार कर लिया है और सूरत लेकर आई है।सूरत रेलवे पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि, उसका नाम किशन है और वह मूल रूप से यूपी के हमीरपुर का रहने वाला है और यहां वेड रोड में रहता था। उसने बताया कि उसकी और सिराज की प्रेमिका एक ही लड़की थी, जिसके चलते पहले भी कई बार विवाद हुआ था। इसके बाद 26 जनवरी को उसने सूरत रेलयार्ड के नजदीक झाडिय़ों के पास सिराज की पत्थर से सिर कुचल कर हत्या कर दी और लाश को झाडिय़ों के बीच में फेंक दिया । घटना के बाद वह बस स्टैंड पहुंचा और अपने घर हमीरपुर के लिए रवाना हो गया।घटना की जांच के दौरान ही पुलिस को पता चला कि सिराज का एक दोस्त गायब है तो पुलिस का शक गहरा गया। जब रेलवे पुलिस एलसीबी आरोपी का फोन सर्विलांस पर लगाया तो लोकेशन में पता चला कि वह हमीरपुर पहुंच गया है। इसके बाद रेलवे पुलिस आरोपी किशन को उसके मूल निवास से गिरफ्तार कर सूरत ले आई।कैसे मिली थी लाशआरपीएफ की टीम 26 जनवरी की सुबह 8 बजे जब पेट्रोलिंग कर रही थी तो उन्हें यार्ड में एक युवक का शव पड़ा है। जब उसके पास पहुंचे तो देखा कि उसका सिर पत्थर से कुचला गया है। इसके बाद वहां जीआरपी रेलवे पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। साथ ही शव की तलाशी के दौरान युवक के जेब से एक रसीद मिली थी जिसमें मृतक का नाम और पता लिखा था।
- मुंबई। देश में एवियन इन्फ्लूएंजा के खतरे के बीच महाराष्ट्र में 119 पक्षियों को मृत पाया गया और उनके नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया। आठ जनवरी के बाद से अब तक 19हजार 558 पक्षी मृत मिले हैं। राज्य के पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि शुक्रवार को राज्य भर में 59 कुक्कुट पक्षियों समेत 119 पक्षियों को मृत पाया गया और उनके नमूनों को एवियन इन्फ्लूएंजा की जांच के लिए भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान और पुणे स्थित रोग जांच प्रभाग में भेज दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि प्रोटोकॉल के अनुसार, संक्रमित पक्षियों के एक किलोमीटर के दायरे में पॉल्ट्री फार्म के पक्षियों उनके अंडों को खत्म किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक 71 हजार 883 कुक्कुट पक्षी, 44 हजार 146 अंडे और 63,339 किलोग्राम पोल्ट्री खाद्य पदार्थ को नष्ट किया जा चुका है।-
- सूरी (पश्चिम बंगाल)। पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में दसवीं कक्षा की एक लड़की ने अपने पिता, जो एक स्थानीय भाजपा नेता हैं, की गिरफ्तारी पर विरोध जताते हुए राज्य सरकार से मुफ्त साइकल लेने से इनकार कर दिया है। यह जानकारी लड़की के स्कूल के प्राचार्य ने दी।जिले के रामपुरहाट उपसंभाग में कुसुमी हाई स्कूल की छात्रा मोऊतृषा डे ने संस्थान के अधिकारियों को पत्र लिखकर कहा कि वह साइकल नहीं लेगी क्योंकि उसके पिता को कथित तौर पर झूठे मामलों में गिरफ्तार किया गया था। स्कूल प्राचार्य श्रीकांत मंडल ने कहा, ''साबुज साथी योजना के तहत शुक्रवार को विद्यार्थियों को साइकल बांटी गयीं। उसने इसे लेने से मना कर दिया। हमने उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया है और साइकल लौटा दी है।'' इस योजना के तहत सरकारी स्कूलों तथा सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में नौवीं से 12वीं कक्षा के छात्रों को मुफ्त साइकल बांटी जाती हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 2015 में योजना शुरू की थी। बालिका ने आरोप लगाया कि पुलिस ने 17 सितंबर 2020 को उसके पिता को झूठे मामलों में फंसाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। लड़की के पिता और भाजपा के मयूरेश्वर-2 प्रखंड के अध्यक्ष सुशांत डे ने दावा किया कि पुलिस ने पिछले साल झूठे आरोपों के आधार पर उनके खिलाफ एक के बाद एक मामले दर्ज किये और अब वह जमानत पर बाहर हैं।
- गोंडा (उप्र) । गोंडा जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र में गोंडा-अयोध्या राजमार्ग शनिवार देर शाम एक ट्रक से भीषण टक्कर में टेम्पो सवार तीन महिलाओं की मौत हो गई तथा दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गयीं। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि दर्जीकुआं के निकट देर शाम एक तेज रफ्तार ट्रक ने टेम्पो को टक्कर मार दी। परिणाम स्वरूप टेम्पो में सवार दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई।सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन अन्य महिलाओं को आनन-फानन में जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने एक अन्य महिला को मृत घोषित कर दिया। शिवराज ने बताया कि गंभीर रूप से जख्मी दो अन्य महिलाओं का जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
- जयपुर। एक बेटी की गलती की सजा एक मां को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जयपुर जिले के शाहपुरा में जहां एक भांजे ने अपनी ममेरी बहन से इश्क के चक्कर में अपनी ही मामी की हत्या कर दी।पुलिस के अनुसार घासीपुरा गांव के खेत में एक महिला का शव पड़ा मिला था, जो बुरी तरह से लहूलुहान स्थिति में था। शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। जांच में महिला के गले पर किसी धारदार हथियार से वार कर हत्या करने की बात सामने आई है। मृतका की पहचान ढाणी नृसिंहवाली संजया देवी के रूप में हुई। सूचना पर एएसपी भरतलाल मीणा, डीएसपी सुरेंद्र कृष्णिया, दिनेश यादव मौके पर पहुंचे। हत्या से गुस्साए ग्रामीणों ने शव को उठाने से रोक दिया। जब पुलिस ने उन्हें भरोसा दिलाया, कि मामले का खुलासा जल्द कर लिया जाएगा, तब जाकर ग्रामीणों ने शव उठाने दिया।पुलिस ने घटना के महज 12 घण्टों में ही आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश कर दिया। गिरफ्तार आरोपी रामजीलाल मीणा शाहपुरा के कांट गांव की परसाला ढाणी का रहने वाला है। आरोपी मृतका का रिश्ते में भांजा लगता था। आरोपी ने अपनी ही मामी को सबक सिखाने के लिए गले पर चाकू से वार कर उसकी हत्या की थी।पुलिस ने कैसे किया पूरे मामले का खुलासाजांच के दौरान सामने आया कि घटना की रात्रि को आरोपी भांजा और मृतका के बीच फोन और सम्पर्क हुआ था। घटना के बाद आरोपी रामजीलाल मीणा घर से फरार हो गया था। पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो आरोपी रामजीलाल ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि लॉकडाउन के समय अधिकतर समय वह अपने मामा के घर पर रहा था। इसी दौरान उसके ममेरी बहन से संबंध बन गए और वह समय-बेसमय उसे फोन करने लगा। युवती के समझाने के बाद भी आरोपी नहीं माना और उसने फोन करना नहीं छोड़ा। युवती ने इसकी जानकारी अपनी मां को दी थी। घटना वाले दिन उसने फोन कर मृतका को सबक सिखाने की धमकी दी।बुधवार रात को करीब 10 बजे आरोपी ने संजया देवी को बातचीत करने के लिए घर के बाहर बुलाया। महिला अपने भांजे की बातों में आकर फोन पर बात करते हुए घर से बाहर घटना स्थल पहुंची। आरोपी रामजीलाल पहले से वहां खड़ा था। इस दौरान दोनों में कहासुनी हो गई और आरोपी भांजे ने महिला का मुंह दबाकर चाकू से उसका गला रेत दिया। आरोपी ने मृतका के गले पर चाकू से दो-तीन वार किए और मौके से फरार हो गया।आरोपी रामजीलाल मीणा राजस्थान से बाहर भागने की फिराक में था। आरोपी ने अपना फोन भी बंद कर रखा था, लेकिन उसके बाद भी वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
- बलिया (उप्र)। बलिया की एक अदालत ने दहेज हत्या के साढ़े तीन साल पुराने मामले में शनिवार को विवाहिता के पति को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास और जुर्माने की सजा सुनाई है।अपर शासकीय अधिवक्ता विष्णु दयाल पांडेय ने शनिवार को बताया कि रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव में छह अगस्त 2017 को धर्मराज ने अपनी पत्नी रूमी की मायके में ही कुल्हाड़ी से प्रहार कर हत्या कर दी थी। उन्होंने बताया कि विवाहिता के पिता मोहन राम ने रसड़ा कोतवाली में धर्मराज के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 498 ए , 302 ,504 व 506 में नामजद मुकदमा दर्ज कराया था।उन्होंने बताया कि रूमी का विवाह गाजीपुर जिले के भांवरकोल थाना क्षेत्र के कुंडेसर गांव के धर्मराज से वर्ष 2011 में हुआ था और वह चार अगस्त 2017 को धर्मराज के साथ अपने मायके आयी थी एवं उसके दो दिन बाद ही यह वारदात हुई। पांडेय ने बताया कि विशेष न्यायाधीश रणविजय सिंह ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद धर्मराज को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास और 10 हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है।
- अहमदाबाद । गुजरात सरकार ने शनिवार को प्रदेश के चार प्रमुख शहरों- अहमदाबाद, सूरत, वड़ोदरा और राजकोट में कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए लागू रात्रिकालीन कर्फ्यू को 15 फरवरी तक बढ़ा दिया है। इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि रात्रिकालीन कर्फ्यू की अवधि हालांकि घटाकर रात 10 बजे से सुबह छह बजे की जगह अब रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक कर दी गई है। नवंबर में दीपावली के बाद कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी होने पर सरकार ने इन चार शहरों में रात्रि कर्फ्यू लागू कर दिया था। इसने घोषणा की थी कि रात्रिकालीन कर्फ्यू 31 जनवरी तक लागू रहेगा लेकिन फिलहाल सिर्फ समय में एक घंटे की कमी की गई है। अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) पंकज कुमार ने कहा, “गुजरात केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा 27 जनवरी को जारी कोविड-19 दिशा-निर्देशों का फरवरी के शुरू से लेकर 28 तारीख तक सख्ती से पालन करेगा।” उन्होंने कहा, “राज्य के चार महानगरों- अहमदाबाद, वड़ोदरा, सूरत और राजकोट में रात्रिकालीन कर्फ्यू प्रभावी रहेगा। लेकिन अब यह 15 फरवरी तक रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक होगा।” कुमार ने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 से स्वस्थ होने वालों की दर अब 96.94 प्रतिशत हो गई है।उन्होंने कहा, “लेकिन अब भी सजग व सतर्क रहने तथा कोविड-19 का प्रसार रोकने के लिए अनुशंसित रणनीति के अनुपालन की जरूरत है।
- नयी दिल्ली । देश भर में अब तक 35 लाख से अधिक लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका लगाया जा चुका है, जिनमें से पिछले 24 घंटे में 5,70,000 लोगों को टीका लगाया गया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि कुल 35,00,027 लाभार्थियों में से उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक 4,63,793 लोगों को टीका लगाया गया। इसके बाद राजस्थान में 3,24,973, कर्नाटक में 3,07,891 और महाराष्ट्र में 2,61,320 लोगों को टीका लगाया गया। मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि पिछले 24 घंटे में 10,809 सत्रों में कुल 5,71,974 लोगों को टीका लगाया गया। अब तक कुल 63,687 सत्र आयोजित किए जा चुके हैं। बयान में कहा गया, ‘‘भारत में उपचाराधीन लोगों की संख्या 1.7 लाख से कम (1,69,824) हो गई है। अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या देश में संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या का 1.6 प्रतिशत से भी कम (1.58 प्रतिशत) है।'' मंत्रालय ने बताया कि लोगों के संक्रमित पाए जाने की साप्ताहिक दर नौ राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में राष्ट्रीय औसत से अधिक है। केरल में लोगों के संक्रमित पाए जाने की सर्वाधिक साप्ताहिक दर (12.20 प्रतिशत) है और इसके बाद चंडीगढ़ का नंबर (7.30 प्रतिशत) आता है।
- मुंबई । महाराष्ट्र के अमरावती जिले में एक मालवाहक वाहन से टक्कर के बाद मोटरसाइकिल में आग लग गई जिससे उस पर सवार दो नाबालिग लड़कों की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना आसेगांव पुलिस थाना क्षेत्र के तहत परतवाड़ा गांव के निकट हुई जब मोटरसाइकिल की टक्कर शुक्रवार शाम मालवाहक वाहन से हो गई। उन्होंने बताया कि हादसे में मोटरसाइकिल चला रहे सार्थक वैद्य (17) और निवरुत्ति सालव (15) की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि टक्कर के बाद मोटरसाइकिल सड़क पर 25 से 30 मीटर तक घिसटती चली गई जिसकी चलते घर्षण से निकली चिंगारी से दोपहिया वाहन के पेट्रोल टैंक में विस्फोट हो गया। अधिकारी ने बताया कि दोनों नाबालिग आग की चपेट में आ गए और मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।उन्होंने बताया कि तालानी गांव का रहने वाला सार्थक 10वीं कक्षा का छात्र था जबकि निवरुत्ति आठवीं में पढ़ता था। अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने पानी की मदद से आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। उन्होंने कहा कि मालवाहक वाहन के चालक के खिलाफ आसेगांव पुलिस थाने में मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
- प्रतापगढ़ (उप्र) । जिला मुख्यालय प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन स्थित गुड्स शेड में शनिवार की सुबह ट्रक की टक्कर से मालगाड़ी का एक डिब्बा पलट गया। स्टेशन अधीक्षक त्रिभुवन मिश्र ने बताया कि मालगाड़ी मध्य प्रदेश से सीमेंट लादकर शुक्रवार यहां पहुंची थी और गुड्स शेड में सीमेंट उतारने के लिए खड़ी की गई थी। उन्होंने बताया कि सुबह करीब सवा नौ बजे एक ट्रक ने मालगाड़ी के एक डिब्बे में टक्कर मार दी, जिसके कारण डिब्बा और ट्रक दोनों पलट गए। मिश्र ने बताया कि क्रेन की मदद से दोपहर लगभग 12 बजे डिब्बे को उठा कर मार्ग को बहाल कर दिया गया एवं घटना की जांच की जा रही है।
-
मुंबई। भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र बार्क के एक वैज्ञानिक अधिकारी ने कथित तौर पर पत्नी से झगड़े के बाद उपनगर ट्रॉम्बे स्थित अपने आवास में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना गुरुवार की है और मृतक की पहचान अनुज त्रिपाठी के तौर पर की गई है। ट्रॉम्बे पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक सिद्धेश्वर गोवे ने बताया कि गुरुवार सुबह त्रिपाठी का अणुशक्तिनगर स्थित आवास पर अपनी पत्नी के साथ बच्चों को खाना खिलाने को लेकर तेज झगड़ा हुआ। बाद में उसने शयनकक्ष में तौलिए के सहारे पंखे से फांसी लगा ली। उन्होंने बताया कि त्रिपाठी की पत्नी और कुछ पड़ोसी उन्हें अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गोवे ने बताया कि ट्रॉम्बे पुलिस थाने में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच चल रही है।
-
कोलकाता। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली की तबीयत पहले से बेहतर है। उन्हें आज (शनिवार) को अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है। कोलकाता के अपोलो अस्पताल के वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि गांगुली के स्वास्थ्य में काफी सुधार है और अगर स्वास्थ्य जांच में उनका सब कुछ सामान्य रहा तो उन्हें शनिवार को अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है। अधिकारी के मुताबिक, गांगुली की तबीयत स्थिर है। उन्होंने शुक्रवार की रात में अच्छी नींद ली और सुबह में हल्का नाश्ता भी किया।
गौरतलब है कि महीने में दूसरी बार उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई थी। इसके बाद इसी हफ्ते बुधवार को उन्हें कोलकाता के अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। गुरुवार को दूसरी बार उनकी एंजियोप्लास्टी की गई और धमनियों के अवरोध को हटाने के लिए दो स्टेंट भी डाले गए। - पटना। बिहार के सहरसा जिले में शनिवार को दिनदहाड़े बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने गोलीबारी की घटना का अंजाम दिया है। बदमाशों ने बॉलीवुड के दिवंगत फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के रिश्तेदार और यामाहा शोरूम के मालिक राजकुमार सिंह और उनके सहयोगी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। गोलीबारी की इस घटना में राजकुमार सिंह और उनके सहयोगी आमिर हसन जख्मी हो गए। अमीर हसन की हालत गंभीर बनी हुई है।घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने शोरूम मालिक राजकुमार सिंह और उनके सहयोगी को इलाज के लिए गंगजला चौक स्थित निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया। राजकुमार सिंह के पैर में गोली लगी, जबकि दूसरा जख्मी बैजनाथपुर निवासी आमिर हसन के कमर समीप गोली लगी और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।राजकुमार सिंह का सहरसा और मधेपुरा में शोरूम है। शनिवार की सुबह करीब दस बजे वे अपने कर्मी सह मैकेनिक हसन के साथ बाइक से मधेपुरा स्थित शोरूम खोलने जा रहा थे। इसी दौरान बैजनाथपुर से आगे कुछ किलोमीटर आगे बढऩे पर सबैला व तिरी के पास पहले बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर लिया। ओवरटेक करने के बाद बाइक सवार बदमाशों ने सामने से उनके ऊपर कई राउंड गोलीबारी की, जिसमें से एक गोली राजकुमार सिंह और दूसरी गोली हसन को लगी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल को लेकर कभी सहरसा जिला और कभी मधेपुरा जिला में उलझी रही। बाद में बैजनाथपुर पुलिस शिविर प्रभारी संजीव कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी। वहीं सदर एसडीपीओ संतोष कुमार पीडि़तों की हालत जानने निजी क्लिनिक पहुंचे। दिनदहाड़े हुई गोलीबारी की घटना के बाद हडकंप मच गया। पीडि़त शोरूम मालिक के भाई अनुज कुमार सिंह उर्फ चुन्नु ने पुलिस से मामले में त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है।
- महाराज गंज। उत्तर प्रदेश में महाराजगंज जिले के बृजमनगंज थाना क्षेत्र में 30 साल की एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई। शुक्रवार सुबह गांव के बाहर महिला का खून से लथपथ शव सरसों के खेत से बरामद हुआ। उसके शरीर पर कई जगह धारदार हथियार से वार किए गए थे। वारदात स्थल की परिस्थितियों के अनुसार ऐसा लग रहा था कि उसके शव को सरसों के खेत में छिपाने की कोशिश की गई। सूचना पाकर पुलिस ने जांच शुरू की है।यह पूरा मामला बृजमनगंज क्षेत्र के दुबौलिया गांव के टोला दीनापुर निवासी अनिल यादव व उसकी पत्नी शशिकला के कोई संतान नहीं थी। पुलिस के मुताबिक गुरुवार की रात शशिकला खाना बनाने के बाद शौच के लिए बाहर निकली थी। काफी देर बाद भी जब वह घर नहीं लौटी तो परिजन ने उसे ढूंढना शुरू किया। लेकिन रात तक उसका कुछ पता नहीं चल सका। शुक्रवार की सुबह उसकी लाश गांव से डेढ़ सौ मीटर दूर सरसों के खेत में मिली। धारदार हथियार से गला रेत हत्या की गई थी। चेहरे और नाक को भी क्षत विक्षत कर दिया गया था।सूचना मिलते ही बृजमनगंज एसओ कमलेश सिंह, कोतवाल फरेंदा गिरिजेश उपाध्याय, सीओ अशोक कुमार मिश्र मौके पर पहुंचे। थोड़ी देर बाद एसपी प्रदीप गुप्ता भी घटनास्थल पर पहुंच गए। मौका मुआयना के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस मामले में पुलिस कई लोगों से पूछताछ कर रही है।पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने कहा कि एक महिला की हत्या हुई है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। हत्या क्यों हुई? इस संबंध में परिवार के लोग अभी कुछ नहीं बोल रहे हैं। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
- कन्नौज। उत्तर प्रदेश में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सौरिख के पास शनिवार सुबह कोहरे में हुए हादसे में तीन लोगों की जान चली गई। एक्सप्रेस वे पर आगे चले रहे ट्रक से कार टकरा गई, जिसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं एक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराकर उपचार कराया जा रहा है। मरने वालों में दो लखनऊ के रहने वाले हैं और एक प्रतापगढ़ के निवासी हैं।पुलिस ने बताया कि दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होकर चार लोग कार से लखनऊ लौट रहे थे। शनिवार की भोर पहर कन्नौज के सौरिख के पास आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कोहरे में तेज रफ्तार कार आगे चल रहे ट्रक में घुस गई। हादसे में कार सवार 40 वर्षीय अजीत सिंह पुत्र राजकुमार निवासी अर्जुनगंज लखनऊ, तीस वर्षीय पंकज सिंह पुत्र महेंद्र प्रताप सिंह निवासी शिव नगर कॉलोनी प्रतापगढ़, 40 वर्षीय मनीष वर्मा पुत्र पीके वर्मा निवासी अलीगंज लखनऊ तथा कंचन सिंह पुत्र चंद्रप्रकाश निवासी सूरजदीप कांप्लेक्स लखनऊ गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद एक्सप्रेस वे की एक लेन पर यातायात प्रभावित हो गया।सूचना पर पहुंचे यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी मनोहर सिंह यादव और उनके साथियों ने कार की खिड़की को काटकर घायलों को बाहर निकाला। इसके बाद एंबुलेंस से ट्रामा सेंटर सैफई भिजवाया। रास्ते में अजीत सिंह, पंकज सिंह और मनीष वर्मा की मौत हो गई। वहीं, कंचन सिंह गंभीर घायल हैं। उनका उपचार इटावा सैफई अस्पताल में चल रहा है। पुलिस के अनुसार कार सवार दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद लखनऊ लौट रहे थे।
- भोपाल। भोपाल में एक युवक की मौत उसके 28वें जन्मदिन मनाने के बाद संदिग्ध परिस्थितयों में हो गई। वह अपनी प्रेमिका के साथ एक होटल में केक काटने के बाद रिसेप्शन पर पैसे देने पहुंचा था। कंधे में दर्द होने पर वहीं गिर गया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई। पुलिस को दिल का दौरा पडऩे से मौत की आशंका है।पिपलानी पुलिस के अनुसार आनंद नगर निवासी 28 वर्षीय दीपक रैकवार पिता आरसी रैकवार प्राइवेट जॉब करता था। परिजनों ने बताया कि दीपक का शुक्रवार को जन्मदिन था। वह जन्मदिन मनाने अपनी प्रेमिका के साथ आनंद नगर के एक होटल में गया था। यहां उसने प्रेमिका के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया। शाम करीब साढ़े 6 बजे वह रिसेप्शन पर रुपए देने पहुंचा।यहां पहुंचते ही वह जमीन पर गिर पड़ा। होटल प्रबंधन ने उसे तत्काल हमीदिया अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को घटना की सूचना देर रात हमीदिया अस्पताल से मिली। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। शनिवार सुबह परिजनों की उपस्थिति में उसका पोस्टमार्टम कराया गया।दीपक की प्रेमिका ने बताया कि वे दोपहर में होटल आए थे। केक काटने के दौरान दीपक के बाएं कंधे और हाथ में दर्द होने लगा था। उसने उसका कंधा और हाथ दबाया और मालिश भी की थी, लेकिन उसका दर्द कम नहीं हो रहा था। इसी कारण उसने कहा कि घर चलते हैं। इसके बाद वह रिसेप्शन पर चेक आउट के लिए पहुंचा। यहां पर वह गिर गया।दीपक के पिता एक बैंक में जॉब करते हैं। परिजनों ने पुलिस को बताया कि दीपक की अभी शादी नहीं हुई थी। वह प्राइवेट जॉब करता था। वह दो बेटों में सबसे बड़ा था। हालांकि परिजनों के अभी पूरी तरह से बयान नहीं हो पाए हैं।
- लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बाइक सवार युवक का फायरिंग करते हुए वीडियो सामने आया है। बाइक पर पीछे बैठा युवक गलियों में फर्राटा भरते हुए तमंचे से सड़क पर खुलेआम फायरिंग करता नजर आ रह है। यह वीडियो 27 जनवरी का बताया जा रहा है। जांच जारी है। पुलिस ने बताया कि वायरल वीडियो कैसरबाग थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। वीडियो में सफेद अपाचे गाड़ी दिख रही है। जिस पर दो लोग सवार हैं। पीछे बैठा युवक अचानक से तमंचा निकलता है और हवा में ऊपर की तरफ फायर करता दिखाई पड़ रहा है। गली में फायरिंग करने के बाद तेजी से युवक फरार होते हुए दिखाई दिए।इंस्पेक्टर कैसरबाग आनंद शुक्ला ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आने के बाद जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि गाड़ी पर पड़ा नंबर फर्जी है। गाड़ी पर जो नंबर पड़ा हुआ है उस नाम पर ग्रे रंग की अपाचे रजिस्टर है। लेकिन वीडियो में जो गाड़ी है वो सफेद रंग की नजर आ रही है। वायरल वीडियो किस क्षेत्र का है। इसकी भी जांच की जा रही है।
-
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में शनिवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। कुंदरकी थाना क्षेत्र के मुरादाबाद-आगरा राजमार्ग पर एक मिनी बस और कैंटर ट्रक की टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे के मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया है कि घायलों को पर्याप्त चिकित्सा उपलब्ध कराई जाए।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक निजी बस बिलारी से मुरादाबाद आ रही थी। हादसा मुरादाबाद आगरा हाईवे पर नानपुर गांव के सामने हुआ। मौके पर भारी भीड़ है। मोर्चरी और जिला अस्पताल पर शव की शिनाख्त में पुलिस जुटी है। मृतकों में से अधिकांश बिलारी थाना क्षेत्र के लोग बताए जा रहे हैं।8 बजे के करीब हुआ हादसामुरादाबाद के जिलाधिकारी राकेश कुमार ने बतया कि सुबह कऱीब 8:10 बजे हादसा हुआ। हादसे में 10 लोगों की मौत हुई है, 10-11 घायलों को अस्पताल भेजा गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घायलों के निशुल्क और समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं।मृतकों की पहचान करने की कोशिशजिला अधिकारी राकेश कुमार सिंह और एसएसपी प्रभाकर समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक नगर अमित आनंद जिला अस्पताल में घायलों को देखने पहुंचे और उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। -
रांची। झारखंड में दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है। यहां चक्रधरपुर पश्चिम सिंहभूम जिले के मनोहरपुर थाना क्षेत्र के जोजोगुट गांव में एक बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी। यही नहीं हत्या के बाद घर के आंगन में ही मां की चिता जलाई। इतने से भी उसका वहशियानापन शांत नहीं हुआ तो चिता की आग पर मुर्गा सेंककर उसे खाया।
पुलिस ने बताया कि इस जघन्य वारदात के बाद वह कलयुगी बेटा घर में ही मौजूद रहा। शनिवार की सुबह उसने अपनी मां की अधजली लाश को एक बार फिर घर के चूल्हे के पास फेंक दिया। इसके बाद उसकी बहन सोमवारी सोय ने ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी। रोंगटे खड़े देने वाली इस वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी प्रधान सोय है।
पुलिस के अनुसार चार साल पहले आरोपी ने अपने पिता गोपाल सोय (65 वर्षीय) की भी हत्या कर दी थी। अब आरोपी ने अपनी मां सुमी सोय (60 वर्षीय) को मौत के घाट उतार दिया। घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। गांव वालों ने आरोपी प्रधान सोय के हाथ-पांव बांध दिए और पुलिस को सूचना दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। - नई दिल्ली। देश में अब तक 29 लाख 28 हजार से अधिक लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई जा चुकी है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि गुरुवार को 5 लाख 72 हजार से अधिक लोगों को कोविड की खुराक दी गई।इस बीच देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 20 हजार से अधिक रोगियों के ठीक होने से स्वस्थ होने की दर 96.96 प्रतिशत हो गई है। मंत्रालय ने कहा है कि एक करोड़ तीन लाख से अधिक लोग इस बीमारी से स्वस्थ हो चुके हैं। कोविड के सक्रिय मामलों में निरन्तर कमी आ रही है। इस समय संक्रमित लोगों की संख्या एक लाख 71 हजार 686 रह गई है जो कुल संक्रमितों की 1.60 प्रतिशत है।देश में कल 18 हजार 855 नये रोगियों के आने से संक्रमित लोगों की संख्या एक करोड सात लाख से अधिक हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कल 163 लोगों की मौत की पुष्टि होने के साथ ही मृतकों का आंकडा बढ़कर एक लाख 54 हजार से अधिक हो गया है। भारतीय आयुर्विज्ञान चिकित्सा परिषद ने कहा है कि कल विभिन्न जांच केन्द्रों में सात लाख 42 हजार कोविड जांच की गई। देश में अब तक 19 करोड 50 लाख कोविड जांच की जा चुकी है।





.jpg)


.jpg)
















.jpg)

.jpg)