- Home
- देश
- नयी दिल्ली । केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक बृहस्पतिवार 28 जनवरी को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) सहोदय स्कूल परिसरों के अध्यक्षों एवं सचिवों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से पाठ्यक्रम और स्कूल की प्रक्रियाओं में शामिल किये जाने वाले परिवर्तनों को लेकर चर्चा करेंगे । सीबीएसई की एक अधिकारी ने बताया, ‘‘ केंद्रीय शिक्षा मंत्री शैक्षणिक सत्र 2021-22 में पाठ्यक्रम और स्कूल की प्रक्रियाओं में शामिल किये जाने वाले परिवर्तनों को लेकर चर्चा करेंगे । उन्होंने कहा कि नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 देश में 21वीं सदी की पहली शिक्षा नीति है और इसमें प्राथमिक से लेकर माध्यमिक स्तर तक के व्यापक दायरे को शामिल किया गया है। अधिकारी ने कहा कि इसका उद्देश्य शिक्षा का सार्वभौमीकरण और शिक्षा को सुलभ एवं समावेशी बनाना है। यह तभी संभव है जब इसे सभी स्तरों पर चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाए। गौरतलब है कि सीबीएसई सहोदय स्कूल कॉम्पलेक्सेज उन संबद्ध स्कूलों का समूह है, जो स्कूली शिक्षा में पठन-पाठन के सर्वश्रेष्ठ तरीकों और नवाचार रणनीतियों को साझा करने के लिए स्वैच्छिक रूप से एकजुट होते हैं।
- जोरहाट (असम)। असम के जोरहाट जिले में ब्रह्मपुत्र नदी में एक नौका पलटने से दो नाबालिग समेत चार लोग डूब गए। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना मंगलवार को उस समय हुई जब कुछ लोग नौका में घूमने गए थे। एसडीआरएफ के जोरहाट थाना अधिकारी बिद्युत गोगोई ने बताया कि नौका जब डूबी तब उसमें करीब 12 लोग सवार थे। स्थानीय लोगों ने बाकी लोगों को बचा लिया , जिनमें से दो लोगों का जोरहाट मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जेएमसीएच) में इलाज चल रहा है। जोरहाट की उपायुक्त रोशनी अपरान्जी कोराटी ने बताया कि चार लोगों के शव बाघमारा ‘पिकनिक स्पॉट' के पास बुधवार सुबह बरामद हुए। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान पबन राय (30), रजिया तिगुला (24), साहिल चौहान (15) और सुफियां चौहान (9) के तौर पर हुई है। कोराटी ने ‘कहा, ‘‘ मैंने मामले में मजिस्ट्रेट स्तर की जांच के आदेश दे दिए हैं और 15 दिन के भीतर रिपोर्ट सौंपने को कहा है।'' उन्होंने बताया कि पश्चिमी राजस्व क्षेत्रीय अधिकारी उदय शंकर दत्ता मामले की जांच करेंगे।
- - ये पहली फरवरी से लागू होंगे-नियंत्रण क्षेत्रों के बाहर सभी गतिविधियों के लिए अनुमति-राज्यों/ केंद्र शासित क्षेत्रों के लिए विभिन्न गतिविधियों के लिए रोकथाम के उपाय और एसओपी तथा कोविड उपयुक्त व्यवहार लागू करना अनिवार्य हैनई दिल्ली। गृह मंत्रालय ने आज कोविड-19 महामारी की निगरानी, नियंत्रण और सावधानी के बारे में दिशा-निर्देश जारी किए। ये एक से 28 फरवरी तक लागू रहेंगे।ये दिशानिर्देश पिछले चार महीने से कोविड महामारी से लड़ाई में उपलब्धि को और सुदृढ़ बनाने के लिए जारी किए गए हैं। दिशा-निर्देशों के अनुसार महामारी पर पूरी तरह काबू पाने तक सावधानी बरतने और निगरानी, नियंत्रण तथा मानक संचालन प्रक्रियाओं का कड़ाई से पालन करने की नीति अपनाने पर जोर दिया गया है। गृह मंत्रालय ने कहा है कि जरूरत पडने पर जिलाधिकारी, स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशों पर विचार करते हुए छोटे स्तर पर सावधानीपूर्वक कंटेनमेंट जोन बना सकेंगे।स्थानीय स्तर पर पुलिस और नगर निगम अधिकारी यह सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार होंगे कि निर्धारित कंटेनमेंट उपायों का सख्ती से पालन किया जा रहा अथवा नहीं।राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों सरकारें यह सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाऐंगे कि लोग मास्क पहनें, बार-बार हाथ धोयें और सुरक्षित दूरी के नियमों का पालन करें।इसके अनुसार कंटेनमेंट जोन के बाहर सभी तरह की गतिविधियों की अनुमति दी गई है, लेकिन इस दौरान मानक संचालन प्रक्रियाओं का कडाई से पालन करना होगा। सामाजिक, खेल, मनोरंजन, शिक्षा, सांस्कृतिक और धार्मिक सभाओं को अधिकतम 50 प्रतिशत क्षमता के साथ पहले ही अनुमति दी गई है।निर्देश के अनुसार अब संबंधित राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों की मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार इस तरह के आयोजनों में लोगों की संख्या निर्धारित की जा सकेगी। सिनेमा हॉल और थिएटरों में 50 प्रतिशत सीटिंग क्षमता के साथ गतिविधियों की अनुमति पहले ही दे दी गई थी। अब उन्हें और अधिक सीटिंग क्षमता के साथ संचालन की अनुमति होगी लेकिन इसके लिए गृह मंत्रालय के परामर्श से सूचना और प्रसारण मंत्रालय संशोधित मानक संचालन प्रक्रिया जारी करेगा। गृह मंत्रालय ने कहा है कि अब स्वीमिंग पूल में सबको जाने की अनुमति होगी। इसके लिए गृह मंत्रालय के परामर्श से युवा कार्य और खेल मंत्रालय संशोधित दिशा-निर्देश जारी करेगा।बिजनेस टू बिजनेस प्रदर्शिनी हॉल की पहले ही अनुमति थी, लेकिन अब सभी प्रकार के प्रदर्शिनी हॉल को मंजूरी दे दी गई है। लेकिन इसके लिए वाणिज्य विभाग संशोधित मानक संचालन प्रक्रिया जारी करेगा। अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को बढाने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय को स्थिति के आकलन के आधार पर गृह मंत्रालय के परामर्श से निर्णय लेने की अनुमति दी गई है।--
- नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र के सुचारू संचालन के लिए राज्यसभा सभापति एम वेंकैया नायडू ने 31 जनवरी को सभी राजनीतिक दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है।लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला 29 जनवरी को सर्वदलीय बैठक बुला सकते हैं। सरकार ने भी लोकसभा और राज्यसभा के सुचारू संचालन के लिए 30 जनवरी को सभी राजनीतिक दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है। संसद का बजट सत्र 29 जनवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक के संबोधन के साथ शुरू हो रहा है।पहली फरवरी को केन्द्रीय बजट प्रस्तुत किया जाएगा। कोविड महामारी को देखते हुए राज्यसभा की कार्यवाही सुबह नौ बजे से दिन में दो बजे तक और लोकसभा कार्यवाही शाम चार बजे से रात्रि नौ बजे तक चलेगी। बजट सत्र का पहला भाग 15 फरवरी को समाप्त होगा और दूसरा सत्र 8 मार्च से 8 अप्रैल तक चलेगा।
- मंडला (मप्र)। मध्यप्रदेश के कान्हा बाघ अभयारण्य (केटीआर) में कथित तौर पर शिकारियों द्वारा बिछाए गये तार के जाल में फंसने से एक बाघिन की मौत हो गयी।केटीआर के उप संचालक नरेश सिंह यादव ने बताया, करीब दो साल की उम्र की बाघिन को मंगलवार को यहां कान्हा बाघ अभयारण्य (केटीआर) की खापा वन रेंज में कुछ वन कर्मियों ने मृत पाया। उन्होंने बताया कि शिकारियों द्वारा लगाये गये तार के जाल में उलझने के बाद बाघिन की मौत हो गई। यादव ने बताया कि शिकारियों ने वाहनों के क्लच में उपयोग किया जाने वाला तार इस्तेमाल किया था। उन्होंने कहा कि अज्ञात लोगों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और आरोपियों की तलाश जारी है।यादव ने कहा कि राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के नियमानुसार बुधवार को मृत बाघिन के शव का परीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि 2018 की बाघों की गणना के अनुसार मध्यप्रदेश में बाघों की देश में सबसे अधिक संख्या है जो मध्यप्रदेश को टाइगर स्टेट का दर्जा देती है। मध्यप्रदेश में कान्हा, बांधवगढ़, पेंच, सतपुड़ा और पन्ना सहित कई बाघ अभयारण्य हैं।
- नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के एक दिन बाद बुधवार को दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों ने लाल किले पर भारी सुरक्षा बलों की तैनाती के बीच लाल किला मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया है जबकि जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन से प्रवेश पर रोक लगा दी।उल्लेखनीय है कि मंगलवार को ट्रैक्टर परेड के हिंसक होते ही लाल किला, आईटीओ, जामा मस्जिद, दिल्ली गेट, इंद्रप्रस्थ सहित मध्य, उत्तर एवं पश्चिम दिल्ली के कई मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया था।दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के अधिकारी ने बताया, जिन मेट्रो स्टेशनों पर कल सेवाएं बंद की गई थी वहां देर रात सेवाएं बहाल कर दी गई। लाल किला मेट्रो स्टेशन को दोबारा बंद किया गया है और जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन से प्रवेश अभी बंद है। अन्य मेट्रो स्टेशनों पर सेवाएं सामान्य हैं। दिल्ली मेट्रो ने सोशल मीडिया के जरिये भी यात्रियों को संबंधित जानकारी दी। डीएमआरसी ने सुबह पहला ट्वीट किया, लाल किला मेट्रो स्टेशन के प्रवेश द्वार बंद किए गए हैं, निकास की अनुमति होगी। सभी स्टेशन खुले हैं और सभी मार्गों पर सेवाएं सामान्य हैं।एक अन्य ट्वीट में बताया गया, अद्यतन जानकारी है कि लाल किला मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश और निकास बंद हैं। जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश बंद है। एक अन्य ट्वीट में डीएमआरसी ने बताया कि येलो लाइन पर स्थित साकेत मेट्रो स्टेशन पर औसतन प्रतीक्षा समय 35 मिनट है। भीड़ या प्रतीक्षा समय में फेरबदल होने पर जानकारी दी जाएगी। हालांकि, इसके बाद किए गए ट्वीट में कहा गया, साकेत मेट्रो स्टेशन पर प्रतीक्षा समय सामान्य हो गया है।
-
भरतपुर। भरतपुर में मंगलवार देर शाम तेज रफ्तार कार और बाइक की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई है। हादसे में बाइक सवार 4 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 3 लोग घायल थे। मृतकों में बाइक सवार युवक, उसकी बहन और सात और पांच साल के दो भांजे हैं। हादसा जिले के पहाड़ी-गोपालगढ़ सड़क मार्ग पर हुआ। बुधवार को कार सवार एक घायल ने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने बताया कि पहाड़ी के घाटमी गांव का रहने वाला हासम अपनी बहन वसगरी और उसके दो बच्चों को सिहावली गांव से बाइक पर बैठाकर ला रहा था। रास्ते में बरखेड़ा के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरस्त था कि कार पलटकर खेत में जा गिरी, जबकि बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में बाइक सवार हासम और दो बच्चे फैजान (7) व फायन (3) की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं, बाइक सवार महिला वसगरी और कार सवार जावेद और उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची गोपालगढ़ थाना पुलिस ने घायलों को पहाड़ी सीएचसी पहुंचाया। वहां जावेद और वसगरी की गंभीर हालत देखते हुए उसे अलवर रेफर कर दिया। अलवर में वसगरी की मौत हो गई, जबकि जावेद की हालत गंभीर है। -
खाटू श्यामजी से लौटते वक्त भीषण हादसा
टोंक। राजस्थान के टोंक जिले में देर रात सदर थानान्तर्गत नेशनल हाइवे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में ट्रेलर की टक्कर से खाटू श्यामजी से लौट रहे एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत हो गई। सभी टैक्सी गाड़ी में सवार थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी में फंसे लोगों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे में घायल हुए लोगों की हालत गम्भीर होने के चलते उन्हें जयपुर रेफर कर दिया है। हादसे एक तीन साल की बच्ची सुरक्षित बच गई।
पुलिस के अनुसार टोंक में मंगलवार देर रात करीब पौने दो बजे के करीब सदर थानांतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर पक्का बंधा क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने खाटूश्यामजी के दर्शन कर मध्यप्रदेश लौट रहे दर्शनार्थियों से भरी फॉस्र्टेन (सवारी) गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि सवारी गाड़ी मजार वाली पुलिया से टकराकर बुरी तरह से पिचक गई और उसमें सवार फंस गए. हादसे में कई लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। क्रेन और जेसीबी मंगवाकर घायलों को निकलवाकर अस्पताल पहुंचाया, जहां कुछ की अस्पताल पहुंचने के बाद मौत हो गई। हादसे में कुल आठ जनों की मौत हुई है। इससे पहले हादसे की सूचना पर एसपी ओमप्रकाश, एडीएम सुखराम खोखर, डीएसपी चंद्रसिंह रावत सहित टोंक सर्किल के सभी थानाधिकारी और पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे और घायलों को निकलवाया। -
पटना। बिहार के मुंगेर में भाजपा के प्रवक्ता डॉ. अजफर शम्शी को मुंगेर के इवनिंग कॉलेज के पास बदमाशों ने गोली मार दी है। उन्हें आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। भाजपा के बड़े नेता को दिनदहाड़े गोली मारे जाने की घटना से हर कोई हैरान है। अजफर मुंगेर के इवनिंग कॉलेज प्रोफेसर भी हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, घटना के समय वह अपनी कार से निकल कर कॉलेज परिसर में प्रवेश करने जा रहे थे। उनकी ताक में अपराधी पहले से ही वहीं पर मौजूद थे। जैसे ही वह अपनी कार से निकले, बदमाशों ने उन्हें अपना निशाना बनाते हुए गोली मारी। गोली लगने से अजफर बुरी तरह जख्मी होकर गिर पड़े। इसके बाद जल्दी-जल्दी में उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज हो रहा है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने दो राउंड फायरिंग की, जिसमें से एक गोली अजफर के जांघ में लग गई। इससे वह गिर पड़े। अभी इस बात का पता नहीं चल सका है कि भाजपा प्रवक्ता को गोली क्यों मारी गई। इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत एक्शन में आ गई है और छानबीन में जुटी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
इस खबर को सुनने के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि यह बेहद दुखद घटना है। उन्होंने यह जानकारी भी दी कि अफजर शम्शी सुरक्षित हैं और मामले में ठोस कार्रवाई को लेकर उन्होंने डीजीपी से बात भी की है। -
बालासोर। भारत ने सोमवार को ओडिशा के तट के पास परीक्षण स्थल से नई पीढ़ी की आकाश मिसाइल का सफल परीक्षण किया। एक आधिकारिक वक्तव्य में यह जानकारी दी गई।
वक्तव्य के अनुसार सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल का चंडीपुर स्थित स्थल से दोपहर में परीक्षण किया गया। इस मिसाइल का उपयोग भारतीय वायु सेना द्वारा हवाई हमले से निपटने में किया जाएगा।
वक्तव्य में कहा गया कि इस प्रकार की अन्य मिसाइल प्रणाली की तुलना में आकाश-एनजी को अधिक स्थानों पर तैनात किया जा सकता है। वायु सेना के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में डीआरडीओ, बीडीएल और बीईएल के संयुक्त दल द्वारा इस मिसाइल का परीक्षण किया गया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सफलतापूर्वक किए गए परीक्षण के लिए दल को बधाई दी। -
नई दिल्ली। सरकार प्रदूषण पर लगाम लगाने तथा पर्यावरण की रक्षा करने के लिये शीघ्र ही पुराने वाहनों पर हरित कर लगाने की तैयारी में है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड, इलेक्ट्रिक वाहनों तथा सीएनजी, इथेनॉल व एलपीजी जैसे वैकल्पिक ईंधनों पर चलने वाले वाहनों को इस कर के दायरे से बाहर रखा जायेगा। अन्य वाहनों से होने वाली कर वसूली का इस्तेमाल प्रदूषण कम करने में किया जायेगा। मंत्रालय ने कहा, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने प्रदूषण फैला रहे पुराने वाहनों पर हरित कर लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। मंत्रालय ने कहा कि इसे अंतिम रूप से अधिसूचित करने से पहले राज्यों के पास परामर्श के लिये भेजा जायेगा। योजना के तहत, आठ साल से अधिक पुराने परिवहन वाहनों पर फिटनेस प्रमाणपत्र के नवीनीकरण के समय सड़क कर के 10 से 25 प्रतिशत की दर से हरित कर वसूला जा सकता है। बयान में कहा, ''15 साल के बाद पंजीयन प्रमाणपत्र के नवीनीकरण के समय व्यक्तिगत वाहनों पर हरित कर वसूला जायेगा। सिटी बसों जैसे सार्वजनिक परिवहन वाहनों पर कम दर से हरित कर वसूला जायेगा। अधिक प्रदूषित शहरों में पंजीकृत वाहनों पर अधिक दर से कर लग सकता है, जो सड़क कर का पचास प्रतिशत तक हो सकता है। वाहनों के प्रकार तथा ईंधन के प्रकार के आधार पर अलग-अलग कर लगाया जा सकता है। बयान में कहा गया कि स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड, इलेक्ट्रिक वाहनों तथा सीएनजी, इथेनॉल व एलपीजी जैसे वैकल्पिक ईंधनों पर चलने वाले वाहनों के साथ ही ट्रैक्टर, हार्वेस्टर और टिलर जैसे कृषि में इस्तेमाल होने वाले वाहनों को भी इस कर के दायरे से बाहर रखा जायेगा। मंत्रालय के अनुसार, इस कर से प्राप्त राजस्व को अलग खाते में रखा जायेगा। इस राशि का इस्तेमाल प्रदूषण की समस्या से निजात पाने में किया जायेगा।
-
नई दिल्ली। भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (आईसीएमआर) कर एक सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार व्यस्क पर्याप्त मात्रा में फलों और सब्जियों का सेवन नहीं करते हैं। सोमवार को जारी सर्वेक्षण में कहा गया है कि जिन लोगों पर सर्वे किया गया उनमें से 98.4 प्रतिशत लोग एक दिन में पांच से कम बार आहार लेते हैं जबकि पांच में से चार व्यस्क तथा चार में से एक किशोर पर्याप्त शारीरिक गतिविधियां नहीं करता। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन द्वारा जारी राष्ट्रीय गैर-संक्रामक रोग निगरानी सर्वे के अनुसार प्रत्येक चार में से एक से अधिक व्यस्क और 6.2 प्रतिशत किशोर अधिक वजन या मोटापे के शिकार हैं। सर्वे में कहा गया है कि प्रत्येक दस में से लगभग तीन व्यस्क उच्च रक्तचाप की समस्या से पीडि़त हैं। इसके अलावा 9.3 प्रतिशत व्यस्क रक्त शर्करा बढऩे के शिकार हैं जबकि पांच में से दो व्यस्कों में गैर-संक्रामक रोगों से पीडि़त होने के तीन या इससे अधिक कारक पाए गए हैं। मंत्रालय ने कहा कि सर्वेक्षण परिणामों में यह भी पता चला है कि सर्वेक्षण में शामिल प्रत्येक तीन में से एक व्यस्क ने बीते 12 महीने में तंबाकू जबकि एक चौथाई लोगों ने शराब का सेवन किया। रिपोर्ट में कहा गया है कि 30 से 69 साल की आयु के लोगों के बीच किये गए सर्वेक्षण में मुंह के कैंसर की जांच कराने वाले (पुरुषों और महिलाओं) का अनुपात 1.7 प्रतिशत रहा। केवल 1.6 प्रतिशत महिलाओं ने ही नैदानिक परीक्षण के तौर पर स्तन कैंसर जबकि 2.2 प्रतिशत महिलाओं ने गर्भाशय कैंसर की जांच कराई। रिपोर्ट में कहा गया है, ग्रामीण क्षेत्रों में गर्भाशय कैंसर की जांच के मामलों की संख्या शहरी इलाकों की तुलना में तीन गुणा कम है। आईसीएमआर-राष्ट्रीय गैर-संक्रामक रोग निगरानी सर्वे बेंगलुरु द्वारा साल 2017-18 के दौरान कराए गए इस सर्वे में शामिल अनुमानित लोगों की संख्या 12,000 व्यस्क 18-69 वर्ष और 1,700 किशोर 15-17 वर्ष थी।
-
नयी दिल्ली। भारतीय सशस्त्र बलों ने अंडमान के समुद्र और बंगाल की खाड़ी में बड़े स्तर पर संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास किया। इसका नाम कवच और एमफैक्स है। रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में बताया कि सेना, नौसेना, वायु सेना और तटरक्षक बल की पूर्वी नौसेना कमान (ईएनसी) और सेना की दक्षिणी कमान (एससी) की भागीदारी से आयोजित किया गया था। बयान में कहा गया है, अभ्यास में एएनसी के सभी बलों की भागीदारी और तैनाती, सेना की दक्षिणी कमान की जल थल चर ब्रिगेड के साथ-साथ नौसेना के पूर्वी बेड़े और मरीन कमांडो के लड़ाकू जलपोत, पनडुब्बी और जल थल चर अवतरण जहाज शामिल हैं। इसमें कहा गया है कि संयुक्तत अभ्यास में जगुआर मैरीटाइम स्ट्राइक और भारतीय वायु सेना के परिवहन विमान और तटरक्षक बल के जहाजों ने भी भाग लिया। संयुक्तज अभ्यास की शुरुआत कार निकोबार में जगुआर विमान, पैरा कमांडो और समुद्री कमांडो के हमलों के साथ हुई जहां पैराट्रूपर ने ऊंचाई से जंप (कॉम्बैट फ्री फॉल) लगाए। इसका उद्देश्य हिन्दर महासागर क्षेत्र में हवाई प्रभुत्वॉ और समुद्री हमले की क्षमता की पुष्टि करना है। यह अभ्यास ऐसे समय में हुआ है जब भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख को लेकर तनाव चल रहा है।
-
नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ के कर्मियों को जम्मू कश्मीर में आतंकवाद रोधी अभियान चलाने और माओवाद से प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलियों से लोहा लेने के लिए 73 वीरता पदक से सम्मानित किया गया है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की ओर से जारी एक वक्तव्य में कहा गया कि रक्षा मंत्रालय ने बल के चार कर्मियों को कीर्ति चक्र देने की घोषणा भी की है। सीआरपीएफ की 92वीं बटालियन के निरीक्षक पिंटू कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल श्याम नारायण सिंह यादव और कांस्टेबल विनोद कुमार को मरणोपरांत, शांति के दौरान दिए जाने वाले दूसरे सबसे बड़े वीरता पदक कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया है। इन तीनों ने फरवरी 2019 में जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में 34 घंटे तक आतंकवादियों से लडऩे के बाद अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे। सीआरपीएफ की ओर से बताया गया कि पिछले साल सितंबर में श्रीनगर स्थित बटमालू में एक आतंकवाद रोधी अभियान के दौरान गंभीर रूप से घायल होने वाले डिप्टी कमांडेंट राहुल माथुर को भी कीर्ति चक्र प्रदान किया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी तालिका के अनुसार जम्मू कश्मीर पुलिस को 52 पुलिस वीरता पदक से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा बीएसएफ के 20, दिल्ली पुलिस के 17, महाराष्ट्र पुलिस के 13 तथा अन्य पुलिस विभाग के कर्मियों को पुलिस वीरता पदक प्रदान किया गया है। सीआरपीएफ को दिए गए 69 पदकों में से 61 पदक उन कर्मियों को दिए गए हैं जिन्होंने जम्मू कश्मीर में अदम्य साहस का परिचय दिया। सीआरपीएफ के महानिदेशक ए पी माहेश्वरी ने कहा, यह पूरे बल के लिए गर्व का विषय है कि कृतज्ञ राष्ट्र ने हमारे जवानों का सम्मान किया है और गणतंत्र दिवस पर 73 वीरता पदक प्रदान किए गए हैं।
-
नई दिल्ली। पिछले साल जून में पूर्वी लद्दाख में गलवान घाटी में चीनी सेना के हमले के खिलाफ अपने सैनिकों का नेतृत्व करने वाले कर्नल बी. संतोष बाबू को मरणोपरांत दूसरे सबसे बड़े सैन्य सम्मान महावीर चक्र से नवाजा गया है। सोमवार को की गई एक आधिकारिक घोषणा के अनुसार उन्हें यह पदक शत्रु की उपस्थिति में अदम्य साहस का परिचय देने के लिए प्रदान किया गया है। गलवान घाटी में हुई झड़प में शहीद हुए चार अन्य सैनिकों- नायब सूबेदार नुदुराम सोरेन, हवलदार (गनर) के. पलानी, नायक दीपक सिंह और सिपाही गुरतेज सिंह को वीर चक्र से सम्मानित किया गया है। भारतीय सेना की तीन मीडियम रेजिमेंट के हवलदार तेजिंदर सिंह को भी वीर चक्र से नवाजा गया है। आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार 16 बिहार रेजिमेंट के कर्नल बाबू ने गंभीर रूप से घायल होने और विपरीत परिस्थितियों के बावजूद आगे बढ़कर नेतृत्व किया और शत्रु का सामना किया। लद्दाख में भारतीय सेना ने गलवान के वीरों के लिए पहले ही एक स्मारक बनाया है। स्मारक पर ऑपरेशन स्नो लेपर्ड के उन पराक्रमी योद्धाओं का उल्लेख है जिन्होंने चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के सैनिकों को पीछे हटने पर मजबूर किया। -
नई दिल्ली। जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे और दिवंगत गायक एसपी बालासुब्रमण्यम को सोमवार को इस साल का पद्म विभूषण पुरस्कार देने की घोषणा की गई। वहीं, असम के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत तरुण गोगोई तथा गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत केशुभाई पटेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत राम विलास पासवान और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन का नाम पद्म भूषण पुरस्कार पाने वालों में शामिल है। हालांकि देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न के लिये किसी नाम की घोषणा नहीं की गई है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रपति ने 119 पद्म पुरस्कार दिए जाने को मंजूरी दी है जिनमें सात पद्म विभूषण, 10 पद्म भूषण और 102 पद्मश्री हैं। पद्म पुरस्कार विजेताओं में 29 महिलाएं हैं। इनमें 10 लोग विदेशी, प्रवासी भारतीय, पीआईओ और ओसीआई तथा एक व्यक्ति ट्रांसजेंडर श्रेणी से हैं। इनमें 16 लोगों को पद्म पुरस्कार मरणोपरांत दिए गए हैं।
कलाकार सुदर्शन साहू को पद्म विभूषण, प्रधानमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्र, धार्मिक नेता दिवंगत कल्बे सादिक और सामाजिक कार्यकर्ता तरलोचन सिंह को पद्म भूषण दिया गया है। पूर्व राज्यपाल दिवंगत मृदुला सिन्हा और पूर्व केंद्रीय मंत्री बिजोय चक्रवर्ती को पद्मश्री पुरस्कार मिला है। कर्नाटक के प्रख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ बी एम हेगड़े, भारतीय-अमेरिकी भौतिक विज्ञानी नरिन्दर सिंह कपानी (मरणोपरांत), इस्लामी विद्वान मौलाना वहीदुद्दीन और पुरातत्वविद बी बी लाल समेत सात लोगों को पद्म विभूषण से सम्मानित किया जाएगा। पद्म भूषण से सम्मानित होने वाली हस्तियों की सूची में कर्नाटक की संगीतकार कृष्ण नायर शांता कुमारी चित्रा, कन्नड़ कवि तथा नाटक लेखक चंद्रशेखर कांबरा और उद्योगपति रजनीकांत देवीदास श्रॉफ का नाम शामिल हैं। पद्म श्री से सम्मानित की जाने वाली हस्तियों की सूची में बांग्लादेश मुक्ति संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कर्नल काजी सज्जाद अली जहीर, उत्तर प्रदेश के कलाकार गुलफाम अहमद, तमिलनाडु की बास्केटबॉल खिलाड़ी पी अनीता और पश्चिम बंगाल के साहित्यकार सुजित चट्टोपाध्याय का नाम शामिल है। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, ''प्रतिष्ठित पद्म पुरस्कारों से सम्मानित की जाने वालीं सभी हस्तियों को बधाई। मोदी सरकार पद्म पुरस्कारों के जरिये आम लोगों के असाधारण कार्य को सम्मानित कर रही है। भगवान करे कि ये पुरस्कार विजेता इसी जुनून के साथ समाज और मानवता की सेवा करते रहें। - नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ, हाथ धोने संबंधी जागरूकता अभियान में देश के बच्चों के योगदान की सराहना की और कहा कि कोई कार्यक्रम तभी सफल होता है जब बच्चे उसका हिस्सा बन जाते हैं। ‘प्रधाानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार' विजेताओं से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संवाद करते हुए उन्होंने पुरस्कार जीतने वाले बच्चों की तारीफ की और कहा कि उन्हें मेहनत जारी रखनी है और हमेशा विनम्र बने रहना है। उन्होंने बच्चों से देश के लिए काम करने को कहा और उनसे आग्रह किया कि देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर वे क्या कर सकते हैं, इस बारे में सोचें। उन्होंने कहा, ‘‘कोरोना ने निश्चित तौर पर सभी को प्रभावित किया है। लेकिन एक बात मैंने नोट की है कि देश के बच्चे, देश की भावी पीढ़ी ने इस महामारी से मुकाबला करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है। साबुन से 20 सेकेंड हाथ धोना हो, ये बात बच्चों ने सबसे पहले पकड़ी।'' प्रधानमंत्री ने बच्चों को जीवनियां पढ़ने की सलाह दी और कहा कि इससे उन्हें प्रेरणा मिलेगी। व्यवस्थित खेती के लिए एक बहुउद्देशीय बीज बुआई मशीन बनाने वाले एक बच्चे से बातचीत में मोदी ने कहा कि आधुनिक कृषि आज देश की जरूरत है। संवाद के दौरान उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान के तहत साफ-सफाई को लेकर जागरूकता फैलाने में भी बच्चों के योगदान की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस बार के पुरस्कार खास हैं क्योंकि बच्चों में कोरोना काल में ‘‘बेहतरीन काम'' किया है। उन्होंने कहा, ‘‘इतनी कम उम्र में आपके ये काम हैरान कर देने वाले हैं।''प्रधानमंत्री ने कहा कि छोटे से विचार को सही समर्थन मिल जाता है तो उसके परिणाम बेहतर होते हैं। उन्होंने कहा कि हर बच्चे की प्रतिभा देश का गौरव बढ़ाने वाली है और बच्चों को इस सफलता की खुशी में ‘‘खो'' नहीं जाना है। उन्होंने कहा, ‘‘जब आप यहां से जाएंगे तो लोग आपकी खूब तारीख करेंगे। लेकिन आपको ध्यान रखना है कि ये तारीफ आपके कर्म के कारण है।'' भारत सरकार ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार' के तहत ‘बाल शक्ति पुरस्कार' पुरस्कार प्रदान करती है। नवाचार, शैक्षणिक उपलब्धियों, खेल, कला और संस्कृति, सामाजिक सेवा और बहादुरी के क्षेत्र में असाधारण क्षमताओं और उत्कृष्ट उपलब्धि वाले बच्चों को बाल शक्ति पुरस्कार प्रदान किये जाते हैं। इस वर्ष, बाल शक्ति पुरस्कार की विभिन्न श्रेणियों के तहत देश भर के 32 बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-पीएमआरबीपी -2021 प्रदान किया गया है।
- नयी दिल्ली । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दूसरों का जीवन बचाने के लिए बहादुरी दिखाने वाले 40 लोगों को जीवन रक्षा पदक प्रदान किए जाने की स्वीकृति दी है। इनमें एक केरल से ताल्लुक रखने वाले व्यक्ति का नाम भी शामिल है जिसे सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक (मरणोपरांत) दिया जाएगा। गृह मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, उत्तम जीवन रक्षा पदक आठ लोगों को और जीवन रक्षा पदक 31 लोगों को प्रदान किया जाएगा। जीवन रक्षा पदक श्रृंखला के पुरस्कार तीन श्रेणियों- सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक, उत्तम जीवन रक्षा पदक और जीवन रक्षा पदक के तौर पर दिए जाते हैं। केरल के मुहम्मद मोहसिन को सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक-2020 (मरणोपरांत) के लिए नामित किया गया है। ये पुरस्कार किसी व्यक्ति के संकट में पड़े जीवन को बचाने और उसकी मदद करने के लिए दिए जाते हैं। इस पुरस्कार के तहत पदक, गृह मंत्रालय द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाणपपत्र और कुछ निश्चित राशि प्रदान की जाती है। गुजरात के रामशीभाई रतनभाई समद, महाराष्ट्र के परमेश्वर बालसजी नागरगोजे, पंजाब की अमनदीप कौर, तेलंगाना के कोरिपेल्ली स्रुजन रेड्डी तथा कई अन्य लोगों को उत्तम जीवन रक्षा पदक प्रदान किया जाएगा।
- होशियारपुर । होशियारपुर से करीब 70 किमी दूर, तलवारा में एक कार और एक निजी बस की आमने-सामने की भिडंत में तीन साल के बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई। शुक्रवार को पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में सुशील (20), उनके भाई कुलदीप (21), आर्यन (3) तथा सबरजीत सिंह (23) की मौत हो गई। ये सभी तलवारा के रोली गांव के रहने वाले थे। पुलिस ने बताया कि कार तलवारा की ओर जा रही थी जबकि बस मुकेरियान की ओर जा रही थी। दुर्घटना के बाद बस चालक और कंडक्टर वाहन को छोड़कर घटनास्थल से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि शव स्थानीय अस्पताल में रखे गए हैं।
- लखनऊ। उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाके इस वक्त जबरदस्त ठिठुरन भरी सर्दी की चपेट में हैं और ठंड से हाल-फिलहाल राहत की कोई उम्मीद भी नहीं है।आंचलिक मौसम केंद्र के निदेशक जे. पी. गुप्ता ने बताया कि पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के बाद वहां से आ रही बर्फीली हवा से उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है। उत्तर प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में भी इसका असर देखा जा रहा है। इन दिनों कई इलाकों में धूप नहीं निकलने से ठिठुरन और बढ़ गई है।उन्होंने बताया कि अभी ऐसी ठंड से जल्द राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। मौसम केंद्र की रविवार की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में अनेक स्थानों पर शीतलहर का प्रकोप रहा। हालांकि इस दौरान न्यूनतम तापमान में कोई खास गिरावट नहीं आई लेकिन गलन की वजह से ठिठुरन भरी सर्दी महसूस की गई। पिछले 24 घंटों के दौरान चुर्क राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।अगले 24 घंटों के दौरान भी कड़ाके की सर्दी पडऩे का अनुमान है। राज्य के पश्चिमी हिस्सों में कुछ स्थानों पर शीतलहर चल सकती है। वहीं, पूर्वी इलाकों में कुछ जगहों पर शीतलहर के और प्रचंड रूप लेने की संभावना है।---
- बांदा (उप्र ) । बांदा जिले में शनिवार को अलग-अलग क्षेत्रों में दो युवकों ने फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। देहात कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) प्रदीप कुमार यादव ने रविवार को बताया कि पचनेही गांव में 22 वर्षीय मोहित तिवारी ने शनिवार को अपने मकान के कमरे में गमछे से फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। उसके शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है। उन्होंने मृत युवक के पिता लालू तिवारी के हवाले से बताया कि उसने गांव के कुछ लोगों से ब्याज पर करीब दो लाख रुपये का कर्ज ले रखा था। कर्ज वापसी के दबाव से परेशान होकर उसने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच की जा रही है। वहीं नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक जयश्याम शुक्ला ने बताया कि बीमारी से परेशान होकर 21 वर्षीय मनीष वर्मा ने बबूल के पेड़ से फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। वर्मा पिछले छह माह से बीमार था। अधिकारी ने मृतक के चाचा रामनरेश के हवाले से कहा कि परिवार की आर्थिक हालत ठीक न होने पर जरूरी इलाज नहीं हो सका। शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है और घटना की सूचना अधिकारियों को दे दी गयी है।
- नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये बातचीत करेंगे। यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से दी गई। भारत सरकार प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के तहत बाल शक्ति पुरस्कार नवाचार, खेल, कला और संस्कृति, सामाजिक सेवा, स्कूली क्षेत्र और बहादुरी के क्षेत्र में असाधारण क्षमताओं और उत्कृष्ट उपलब्धियों वाले बच्चों को सम्मानित करती है। पीएमओ ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (पीएमआरबीपी) विजेताओं के साथ 25 जनवरी 2021 को दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बातचीत करेंगे। इस अवसर पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी भी उपस्थित रहेंगी। बयान में कहा गया है कि इस साल देश भर के 32 आवेदकों को बाल शक्ति पुरस्कार की विभिन्न श्रेणियों के तहत पीएमआरबीपी-2021 के लिए चुना गया है।
- उज्जैन (मप्र)। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में रविवार को एक कार के एक पुल से नदी में गिरने की घटना में कार सवार एक महिला सहित दो लोगों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।जिले के इंगोरिया पुलिस थाने के निरीक्षक अशोक शर्मा ने बताया कि यह घटना उज्जैन जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर बडऩगर रोड पर हुई। उन्होंने बताया कि हादसे में मरने वालों की पहचान प्रियंका तिवारी (25) एवं अनुराग तिवारी (27) के रूप में की गई है। ये दोनों बिहार के सिवान जिले के रहने वाले थे। शर्मा ने बताया कि नदी से दोनों शव एवं कार बरामद कर लिये गये हैं । उन्होंने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है।
- -कोविड मरीजों की संख्या घटकर एक लाख 84 हजार हुईनई दिल्ली। देश में अब तक 15 लाख 82 हजार 201 लोगों को कोविड का टीका लगाया जा चुका है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में एक लाख 91 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया।इस बीच, कोविड से स्वस्थ होने की दर सुधरकर 96 दशमलव आठ-तीन प्रतिशत हो गई है। पिछले एक दिन में कोविड के संक्रमण से 15 हजार से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं। मंत्रालय ने बताया है कि अब तक कुल 1 करोड़ 3 लाख से अधिक लोग कोविड के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।देश में कोविड के सक्रिय मामले भी लगातार घट रहे हैं। इस समय कुल सक्रिय मामलों की संख्या एक लाख 84 हजार 408 हैं, जो कि कुल सक्रिय मामलों का केवल 1.73 प्रतिशत है।मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में देश में कोविड के 14 हजार 849 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही कोविड के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1 करोड़ 6 लाख से अधिक हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले एक दिन में कोविड से एक सौ 55 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही देश में अब तक एक लाख 53 हजार 339 लोग कोविड से जान गवां चुके हैं।---
-
चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने अपनी शगुन योजना के तहत भवन एवं अन्य निर्माण क्षेत्र के श्रमिकों की बेटियों की शादी के लिए एक अप्रैल से अनुदान की राशि 31,000 रुपये से बढ़ा कर 51,000 रुपये कर दी है। शनिवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार शाम वीडियो कांफ्रेंस के जरिए भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक (बीओसीडब्ल्यू) कल्याण बोर्ड की 27वीं बैठक की अध्यक्षता की। बोर्ड में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की बेटियां शगुन योजना के तहत अनुदान प्राप्त कर सकती हैं।
बयान में कहा गया है कि योजना का लाभ उठाने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए मुख्यमंत्री ने मौजूदा शर्तों में संशोधन को मंजूरी दे दी है, जिसके तहत किसी भी धार्मिक स्थल-गुरुद्वारा, मंदिर और गिरजाघर- द्वारा जारी वैध विवाह प्रमाण पत्र इस उद्देश्य के लिए स्वीकार्य होंगे। इसमें कहा गया है कि कुल रकम का 50 प्रतिशत अग्रिम भुगतान लिया जा सकता है, शेष रकम संशोधित नियमों के तहत सक्षम प्राधिकारी द्वारा विवाह प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर प्रदान किया जाएगा। बयान के अनुसार सिंह ने कोरोना वायरस से संक्रमित श्रमिकों या उनके परिवार के सदस्यों को 1,500 रुपये की वित्तीय सहायता देने को भी मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री ने एक अन्य फैसले में निर्माण कार्य के दौरान दुर्घटना में किसी श्रमिक की मृत्यु होने पर दो लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है। यदि वह व्यक्ति निर्माण बोर्ड में पंजीकृत नहीं था तब भी उसके परिजन को यह राशि मिलेगी, बशर्ते कि वह पंजीकृत निर्माण श्रमिक के तौर पर पंजीकृत होने के लिए योग्यता रखता हो। सिंह ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र जमा करने के लिए मौजूदा समयसीमा छह महीने से बढ़ाकर एक वर्ष तक करने की भी घोषणा की क्योंकि कोविड-19 महामारी के कारण कई श्रमिक समय से आवेदन नहीं कर सके। निर्माण श्रमिकों के बच्चों के लिए वार्षिक वजीफे में वृद्धि की भी घोषणा की गई है। फार्मास्युटिकल या पैरामेडिकल अध्ययन में डिग्री पाठ्यक्रम के लिए छात्रों को दिये जाने वाले वजीफे की राशि 25,000 रुपये से बढ़ाकर 35,000 रुपये, जबकि छात्राओं के लिए 30,000 रुपये से बढ़ाकर 40,000 रुपये की गई है।




.jpg)
.jpg)
.jpg)

















.jpg)


.jpg)