- Home
- विदेश
- नयी दिल्ली।. अवैध रूप से काम के लिए बहला फुसलाकर लाओस ले जाए गए 13 भारतीय को बचा लिया गया और उन्हें घर वापस भेजा जा रहा है। लाओस में भारतीय दूतावास ने रविवार को यह जानकारी दी। पिछले महीने लाओस में 17 भारतीय कामगारों को बचाया गया और उन्हें भारत वापस लाया गया था। लाओस में भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर कहा "सर्वोच्च प्राथमिकता के रूप में भारतीयों की सुरक्षा और हित सुनिश्चित करने के लिए दूतावास ने 13 भारतीयों को सफलतापूर्वक बचाया और वापस लाया गया। इनमें अटापेउ प्रांत में एक लकड़ी के कारखाने में काम करने वाले ओडिशा के सात कामगार और बोकेओ प्रांत में स्थित गोल्डन ट्रायंगल एसईजेड में काम करने वाले छह भारतीय युवा शामिल हैं।"
-
इस्लामाबाद. अफगानिस्तान के उत्तर-पूर्व क्षेत्र में भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ से एक ही परिवार के 10 सदस्यों समेत कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। असामान्य रूप से भारी मौसमी बारिश देश के कई हिस्सों में कहर बरपा रही है, जिससे सैकड़ों लोगों की मौत हो गई है। भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ के मामलों के चलते संपत्ति और फसलें भी नष्ट हो गई हैं। शनिवार रात आई बाढ़ के कारण उत्तर-पूर्व स्थित बदख्शां और उत्तरी बगलान प्रांत प्रभावित हुए हैं। इस महीने की शुरुआत में भारी बारिश के कारण बगलान प्रांत में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ था। बदख्शां में प्राकृतिक आपदा प्रबंधन विभाग के निदेशक मोहम्मद अकरम अकबरी ने कहा कि प्रांत की राजधानी फैजाबाद में बाढ़ की चपेट में आकर एक दंपति और उनके आठ बच्चों की मौत हो गई। बगलान प्रांत में प्राकृतिक आपदा प्रबंधन के प्रांतीय निदेशक इदायतुल्ला हमदर्द ने कहा कि बाढ़ के कारण दोशी जिले में कम से कम 40 घर क्षतिग्रस्त हो गए और कई लोग मारे गए हैं। हालांकि, उन्होंने मृतकों की संख्या के संबंध में अधिक विवरण नहीं दिया। हालांकि, एक स्थानीय अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि प्रांत में बचाव दलों को अब तक पांच शव मिले हैं।
- मॉस्को. रूस के क्रासनोडार क्षेत्र में तेज हवाओं के कारण एक स्कूल की छत उड़ने से कम से कम 12 छात्र घायल हो गए। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी। रूसी सरकारी समाचार एजेंसी रिया नोवोस्ती ने बताया कि राज्य में शुक्रवार को आंधी के कारण तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की गई थी। क्रासनोडार में क्षेत्रीय अभियोजक कार्यालय ने एक बयान में कहा कि तेज हवाओं से छत उड़ गई, जिसके चलते छात्र घायल हो गए। बयान में कहा गया है कि मामले की जांच का आदेश दिया गया है।
- काठमांडू. माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली पहली भारतीय महिला पर्वतारोही बछेन्द्री पाल ने अपने पर्वतारोहण की 40वीं वर्षगांठ एवरेस्ट आधार शिविर पर मनायी और कहा कि दूसरों को प्रेरित करने का यह मौका पाकर वह आह्लादित एवं धन्य महसूस कर रही हैं। वहीं, नेपाली पर्वतारोही और छाया पत्रकार पूर्णिमा श्रेष्ठ ने शनिवार को इतिहास रचा। वह एक पर्वतारोहण सीजन में तीन बार माउंट एवरेस्ट को फतह करने वाली पहली पर्वतारोही बन गई हैं। पाल ने नामचे बाजार में शुक्रवार को अपना 71 वां जन्मदिन भी मनाया। इस मौके पर 81 वर्षीय ब्रिगेडियर दर्शन कुमार खुल्लर भी आधार शिविर पहुंचे। अधिक उम्र के बावजूद कुमार पाल को आशीर्वाद देने के लिए दुर्गम चढ़ाई तय कर वहां पहुंचे। खुल्लर ने 1984 में दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट (8848.86 मीटर ऊंची) के ऐतिहासिक पर्वतारोहण की अगुवाई की थी। तब वह दार्जिलिंग में ‘हिमालयन माउंटेनरिंग इंस्टीट्यूट' के प्राचार्य थे। माउंट एवरेस्ट पर 1984 में किये गये इस पर्वतारोहण को ‘फिर से जीने' और इस अभियान के 40 साल बीत जाने का जश्न मनाने का विचार कुछ महीने पहले आया और यह तय किया गया कि 1984 की टीम से इस वर्षगांठ में जो भी जुड़ना चाहते, उन्हें इसका निमंत्रण दिया जाए। पद्म भूषण से सम्मानित पाल ने 2008 में बिमला नेगी-देवस्कर के साथ मिलकर ‘वानी' , ‘वूमेन एडवेंचर नेटवर्क ऑफ इंडिया' बनायी। बिमला 1993 के पर्वतारोहण दल में शामिल थी। इस पर्वतारोहण की अगुवाई पाल ने की थी और कई रिकार्ड बनाये थे। शीघ्र ही इस समूह में 40, 50 और 60 साल के आसपास की महिलाएं जुड़ीं । इस बीच, शनिवार को नेपाली पर्वतारोही और छाया पत्रकार पूर्णिमा श्रेष्ठ ने एक पर्वतारोहण सीजन में तीन बार माउंट एवरेस्ट को फतह करने का रिकार्ड बनाया। वह यह कारनामा करने वाली पहली पर्वतारोही हैं। इस सीजन में उन्होंने पहली बार 12 मई को माउंट एवरेस्ट को फतह किया था। इसके बाद 19 मई को पसांग शेरपा के साथ इस चोटी पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की। तीसरी बार उन्होंने शनिवार को प्रात: पांच बजकर 50 मिनट पर यह सफलता हासिल की। ‘ऐट के एक्सपडिशन' के अभियान निदेशक पेम्बा शेरपा ने यह जानकारी दी। इसी संगठन ने पर्वतारोहण का आयोजन किया था। यह पूर्णिमा की एवरेस्ट की चौथी चढ़ाई थी। वह पहली बार 2018 में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ी थीं।पर्वतारोही निमा डोमा शेरपा ने कहा, ‘‘ पर्वतारोहण के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि किसी पर्वतारोही ने एक ही सीजन में तीन बार एवरेस्ट पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की है।''
- लंदन . ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, उनकी कंजर्वेटिव पार्टी के सहयोगियों तथा विपक्षी दल लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर ने बृहस्पतिवार को आम चुनाव के लिए उत्साहपूर्वक प्रचार प्रारंभ किया। सुनक ने देश में महज छह सप्ताह बाद चार जुलाई को आम चुनाव कराने की घोषणा एक दिन पहले ही की थीभारतीय मूल के नेता सुनक (44) ने बुधवार शाम बारिश के बीच 10 डाउनिंग स्ट्रीट की सीढ़ियों से अपने भाषण से देश के राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी। प्रधानमंत्री ने चुनाव के लिए ‘‘स्पष्ट योजना, साहसिक कदम, सुरक्षित भविष्य'' का नारा दिया है। उन्होंने पूर्वी लंदन में एक प्रचार कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने कहा, ‘‘अगले कुछ सप्ताह तक मैं प्रत्येक वोट के लिए संघर्ष करूंगा।''बारिश में भीगते हुए चुनाव की घोषणा करने का कारण पूछे जाने पर सुनक ने कहा कि यह दर्शाता है कि वह ‘‘प्रतिकूल समय में पीछे हटने वाला नेता नहीं हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने देश की परंपराओं में बहुत विश्वास करता हूं और जब प्रधानमंत्री इस तरह के महत्वपूर्ण बयान देते हैं तो वे डाउनिंग स्ट्रीट की सीढ़ियों से देते हैं, फिर चाहे बारिश हो या तेज धूप। मैं उन परंपराओं में विश्वास करता हूं और इसीलिए मैंने ऐसा किया।'' विपक्षी दल लेबर पार्टी के नेता स्टार्मर ने अपने अभियान की शुरुआत ‘परिवर्तन' शब्द के साथ की।उन्होंने कहा, ‘‘चार जुलाई को आपके पास विकल्प है। साथ मिलकर हम अराजकता को रोक सकते हैं। हम ब्रिटेन का पुनर्निर्माण शुरू कर सकते हैं और अपने देश को बदल सकते हैं।''
- न्यूयॉर्क. अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक भारतीय छात्र की बाइक दुर्घटना में मौत हो गई।आंध्र प्रदेश निवासी श्री बेलेम अच्युत ‘द स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयॉर्क (एसयूएनवाई) के छात्र थे और बुधवार शाम एक बाइक दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई। भारत के महावाणिज्य दूतावास ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘एसयूएनवाई के छात्र श्री बेलेम अच्युत के असामयिक निधन के बारे में जानकर दुख हुआ, जो एक बाइक दुर्घटना का शिकार हो गए और कल शाम उनकी मृत्यु हो गई।'' वाणिज्य दूतावास ने उनके परिवार के प्रति ‘‘गहरी संवेदना'' व्यक्त की है।
-
हांगकांग. अमेरिका में भारतीय मूल के प्रोफेसर और खगोल वैज्ञानिक श्रीनिवास आर.कुलकर्णी को खगोल विज्ञान के लिए प्रतिष्ठित शॉ पुरस्कार-2024 से सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार उन्हें मिलीसेकंड पल्सर, गामा-किरण विस्फोट, सुपरनोवा और अन्य परिवर्तनशील या क्षणिक खगोलीय पिंडों के बारे में उनकी अभूतपूर्व खोजों के लिए दिया जाएगा है। कुलकर्णी कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में भौतिकी, गणित और खगोल विज्ञान विभाग के जॉर्ज एलेरी हेल खगोल विज्ञान और ग्रह विज्ञान के प्रोफेसर हैं। कुलकर्णी के अलावा स्वी ले थीन और स्टुअर्ट ऑर्किन को क्रमश: जीव विज्ञान और चिकित्सा के लिए साझा रूप से शॉ पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। दोनों अमेरिका के हैं। अमेरिकी वैज्ञानिक पीटर सरनाक को गणितीय विज्ञान के लिए शॉ पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। शॉ प्राइज फाउंडेशन ने बताया, ‘‘हर साल तीन श्रेणियों खगोल विज्ञान, जीव विज्ञान व चिकित्सा और गणितीय विज्ञान में शॉ पुरस्कार दिया जाता है।प्रत्येक श्रेणी में विजेता को 12 लाख अमेरिकी डॉलर की राशि बतौर पुरस्कार दी जाती है। यह 21वां साल होगा जब शॉ पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। विजेताओं को 12 नवंबर को हंगकांग में आयोजित समारोह में सम्मानित किया जाएगा।'' कुलकर्णी ने 1978 में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) से एमएस की पढ़ाई पूरी की थी और 1983 में कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय से पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। वह 2006 से 2018 तक कैलटेक ऑप्टिकल ऑब्जर्वेटरी के निदेशक पद पर रहें।
- वाशिंगटन,। अमेरिकी राज्य जॉर्जिया में एक भीषण सड़क दुर्घटना में तेज रफ्तार कार पलट जाने से तीन भारतीय-अमेरिकी छात्रों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। स्थानीय पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान श्रिया अवसारला, अन्वि शर्मा और आर्यन जोशी के रूप में की गई है, जो पिछले सप्ताह अल्फारेटा में वेस्टसाइड पार्कवे पर दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहन में सवार थे। घटनास्थल पर मौजूद सबूतों के आधार पर, यह माना जा रहा है कि चालक ने अपनी कार से नियंत्रण खो दिया था, जिसके बाद कार पलट गई। कार में सवार दो लोग - जोशी और अवसारला घटनास्थल पर मृत पाए गए। बाकी तीन लोगों को इलाज के लिए नॉर्थ फुल्टन अस्पताल ले जाया गया। अल्फारेटा पुलिस ने एक बयान में कहा कि शर्मा ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। जॉर्जिया स्टेट यूनिवर्सिटी के छात्र और वाहन चालक रित्वक सोमपल्ली तथा अल्फारेटा हाई स्कूल के छात्र मोहम्मद लियाकत की पहचान घायल हुए अन्य दो छात्रों के रूप में की गई। बयान के मुताबिक, सभी की उम्र 18 साल थी।
-
तोक्यो. जापान के माउंट फूजी पर्वत पर चढ़ने की इच्छा रखने वाले लोगों को अब एक स्लाट की बुकिंग करानी होगी और इसके लिए उन्हें शुल्क का भी भुगतान करना होगा। यह फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि माउंट फूजी पर्वत पर लगातार पर्वतारोहियों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिससे वहां गंदगी फैल रही है और ये सुरक्षा और संरक्षण संबंधी चिंताओं का कारण बन रही है। यह नए नियम, 3,776 मीटर (लगभग 12,300 फीट) ऊंचे पर्वत के यामानाशी किनारे पर योशिदा मार्ग से जाने वाले पर्वतारोहियों पर लागू होते हैं। माउंट फूजी पर्वत पर एक जुलाई से 10 सितंबर तक पर्वतारोही चढ़ाई कर सकते हैं। यामानाशी प्रान्त ने सोमवार को जापान के विदेशी प्रेस केंद्र के माध्यम से एक बयान में बताया कि नए नियम के अनुसार केवल 4,000 पर्वतारोहियों को मार्ग में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी और इसके लिए प्रति दिन 2,000 येन (लगभग 18 अमेरिकी डॉलर) का शुल्क लिया जाएगा। 3,000 स्लॉट्स ऑनलाइन बुक किए जाएंगे और शेष 1,000 को चढ़ाई के दिन व्यक्तिगत रूप से बुक किया जा सकता है। पर्वतारोही माउंट फूजी क्लाइंबिंग वेबसाइट के माध्यम से अपने स्लॉट बुक कर सकते हैं।
-
कोलंबो. श्रीलंका में एक हिंदू मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में अयोध्या की सरयू नदी के पवित्र जल का इस्तेमाल किया गया। इस प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में हजारों लोग शामिल हुए। श्रीलंका के सीता एलिया गांव में सीता अम्मन मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन रविवार को हुआ। भारतीय उच्चायोग ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘श्रीलंका में सीता अम्मन मंदिर के कुंभाभिषेकम कार्यक्रम में हजारों भारतीय, श्रीलंकाई और नेपाली श्रद्धालु शामिल हुए।'' इस प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में श्रीलंका में भारतीय उच्चायुक्त संतोष झा, आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे। देवी सीता को समर्पित इस मंदिर का अभिषेक समारोह सरयू नदी के पवित्र जल से हुआ, जो भारत के अयोध्या से लाया गया था। श्रीलंका की एक वेबसाइट 'न्यूज फर्स्ट' की रिपोर्ट के मुताबिक भगवान राम की जन्मभूमि माने जाने वाले अयोध्या और देवी सीता का जन्मस्थान माने जाने वाले नेपाल से सीता अम्मन मंदिर को पवित्र प्रसाद प्राप्त हुआ। भारत और श्रीलंका सहित दुनिया भर से श्रद्धालु इस समारोह को देखने और इसमें भाग लेने के लिए एकत्र हुए। प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के समापन के अवसर पर देवी सीता के लिए भारत और नेपाल से भेजे गए वस्त्रों के अलावा आंध्र प्रदेश के तिरुपति के प्रसिद्ध श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर से भेजी गई मिठाइयां और अन्य सामग्री भेंट की गईं।
-
काठमांडू. नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड' ने सोमवार को संसद में विश्वास मत हासिल कर लिया जो उनके पदभार संभालने के 18 महीने के भीतर चौथा शक्ति परीक्षण था। इस दौरान मुख्य विपक्षी दल नेपाली कांग्रेस ने नारेबाजी की और वह मतदान से दूर रही।
नेपाल की प्रतिनिधि सभा (एचओआर) में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी ‘कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल (माओइस्ट सेंटर)' के नेता प्रचंड (69) को 275 सदस्यीय प्रतिनिधि सभा में 157 वोट मिले। मतदान में कुल 158 सांसदों ने हिस्सा लिया। मुख्य विपक्षी दल नेपाली कांग्रेस ने मतदान प्रक्रिया का बहिष्कार किया और उपप्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री रबी लामिछाने के खिलाफ नारेबाजी की। लामिछाने पर सहकारी निधि के दुरुपयोग का आरोप है। विपक्षी दल की इस नारेबाजी के कारण मतदान प्रक्रिया में देरी हुई। मतदान के दौरान प्रतिनिधि सभा का एक सदस्य तटस्थ रहा। सदन के अध्यक्ष राज घिमिरे ने घोषणा की कि संसद में बहुमत मिलने के साथ ही प्रचंड ने विश्वास मत हासिल कर लिया है। यह शक्ति प्रदर्शन गठबंधन सहयोगियों में शामिल ‘जनता समाजबादी पार्टी' (जेएसपी) द्वारा पिछले सप्ताह गठबंधन सरकार से अपना समर्थन वापस लिए जाने के कुछ दिनों बाद किया गया। सरकार को विश्वास मत जीतने के लिए कम से कम 138 मतों की आवश्यकता थी। इससे पहले, नेपाली कांग्रेस द्वारा अवरोध पैदा किए जाने के कारण मतदान में देरी हुई। नेपाली कांग्रेस ने घोटाले में लामिछाने की कथित संलिप्तता की जांच के लिए संसदीय जांच समिति के गठन की मांग की। प्रचंड के दिसंबर 2022 में प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद से संसद में विश्वास मत के लिए चौथी बार मतदान हुआ है। संवैधानिक प्रावधानों के मुताबिक, किसी सहयोगी दल के सत्तारूढ़ गठबंधन से समर्थन वापस लेने की स्थिति में प्रधानमंत्री को विश्वास मत हासिल करना होता है। इससे पहले प्रचंड ने 13 मार्च को लगातार तीसरी बार विश्वास मत जीता था। - अजरबैजान। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने उपराष्ट्रपति मोहम्मद मोखबर को कार्यवाहक राष्ट्रपति नियुक्त किया है। हेलीकॉप्टर दुर्घटना में राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मृत्यु के बाद यह फैसला किया गया है। रईसी 2021 में देश के राष्ट्रपति बने थे। उनकी मृत्यु पर पांच दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है। वर्तमान व्यवस्था के अनुसार राष्ट्रपति के पद के लिए 50 दिन के अन्दर चुनाव कराने होंगे।
- अजरबैजान। ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और देश के विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन का आज निधन हो गया है। हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हुए राष्ट्रपति, विदेश मंत्री और अन्य लोगों के शव दुर्घटनास्थल से मिल गए हैं। बता दें कि दोनों नेता ईरान के पूर्वी अजरबैजान प्रांत में यात्रा कर रहे थे और उस दौरान काफी घने कोहरे की वजह से विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान में कुल 9 लोग सवार थे ।आज सुबह ही रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही टीम ने बताया था कि ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को ले जाने वाला क्रैश्ड हेलीकॉप्टर का मलबा मिल गया है मगर वहां ‘जीवन का कोई संकेत नहीं दिखाई देता है’। सरकारी मीडिया ने कहा कि ईरानी आपातकालीन दल ने पहले दुर्घटनास्थल का पता लगाया और यह स्थान उत्तर पश्चिमी ईरान में ताविल गांव के पास है।बता दें कि कल यानी 19 मई को राष्ट्रपति रईसी देश के विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन पूर्वी अजरबैजान प्रांत के गवर्नर और अन्य अधिकारी के साथ पूर्वी अजरबैजान प्रांत में यात्रा कर रहे थे। वे तीन हेलीकॉप्टरों के एक दल में अजरबैजान की सीमा पर एक कार्यक्रम से लौट रहे थे जब उनका विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दौरान कोहरा काफी घना था। क्रैश की सूचना मिलने के बाद से ही रेस्क्यू टीम जोरों-शोरों से सर्च ऑपरेशन चलाने लगी लेकिन घरे कोहरे की वजह से ही बचाव टीमों के लिए हालात मुश्किल हो गए थे। मगर आज सुबह बचावकर्मियों को हेलीकॉप्टर का मलबा मिला और इसके कुछ ही देर बाद अब खबर आ गई कि 63 वर्ष की उम्र में राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री का निधन हो गया है।रईसी का निधन ऐसे समय हुआ है जब इजराइल के साथ देश का विवाद चल रहा है। ईरान ने पिछले महीने अप्रैल में इजराइल पर एक करीब 300 ड्रोन और 100 के करीब मिसाइलों से हमला किया था। ईरान को आशंका थी कि इजरायल ने उनके दूतावास पर हमला किया है। बता दें कि ईरान समर्थित हमास के साथ इजराइल का युद्ध भी अब सातवें महीने में पहुंच चुका है।ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी अपनी 60 साल की उम्र के दौरान एक कट्टर मौलवी थे। उन्होंने 2021 में राष्ट्रपति चुनाव जीता था और ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई (Ayatollah Ali Khamenei) के उत्तराधिकारी के रूप में पसंदीदा के रूप में देखा गया था। 1988 में खूनी ईरान-इराक युद्ध के अंत में हजारों राजनीतिक कैदियों की सामूहिक फांसी में शामिल होने के कारण रईसी पर अमेरिका द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है।इसके अलावा ईरान का यूरेनियम संवर्धन भी हथियार बनाने के लिए आवश्यक स्तर के करीब पहुंच गया है। इसकी वजह से देश और पश्चिमी देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है। तेहरान ने यूक्रेन युद्ध के लिए रूस को बम ले जाने वाले ड्रोन की आपूर्ति भी की और पूरे क्षेत्र में सशस्त्र मिलीशिया समूहों को भी भेजा।ईरान को खराब अर्थव्यवस्था और महिला अधिकारियों को लेकर उसके शिया धर्मतंत्र के खिलाफ पिछले कुछ वर्षों में व्यापक पैमाने पर प्रदर्शन का सामना भी करना पड़ा है जिससे मद्देनजर इस हादसे के परिणाम तेहरान और देश के भविष्य के लिए कहीं अधिक गंभीर हो सकते हैं।
-
इडाहो फॉल्स . अमेरिका के इडाहो में शनिवार को दो चौपहिया वाहनों की टक्कर होने से छह लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य लोग घायल हो गए। प्राधिकारियों ने यह जानकारी दी। इडाहो राज्य पुलिस ने एक बयान में बताया कि इडाहो फॉल्स में यूएस हाईवे 20 पर एक पिकअप वाहन और एक वैन के बीच सुबह करीब साढ़े पांच बजे टक्कर हो जाने से छह लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना में घायल हुए सभी लोगों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उसने बताया कि वैन चालक और पांच यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, वैन में सवार नौ अन्य यात्रियों और पिकअप वाहन के चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इडाहो राज्य पुलिस दुर्घटना की जांच कर रही है। -
इस्लामाबाद. अफगानिस्तान में भारी बारिश के कारण कई जगह पर अचानक बाढ़ आने से कम से कम 68 लोगों की मौत हो गई। तालिबान के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि मृतकों की संख्या प्रारंभिक सूचनाओं पर आधारित है। अफगानिस्तान में भारी मौसमी बारिश हो रही है। प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता अब्दुल वाहिद हमास ने कहा कि बुरी तरह प्रभावित गोर प्रांत में 50 लोगों की मौत होने की खबर है। उन्होंने यह भी कहा कि शुक्रवार की बाढ़ के बाद राजधानी फिरोज कोह समेत विभिन्न क्षेत्रों में हजारों मकानों व संपत्तियों के क्षतिग्रस्त होने और सैकड़ों हेक्टेयर कृषि भूमि के प्रभावित होने से प्रांत को काफी वित्तीय नुकसान हुआ है। इस बीच, प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता इस्मातुल्ला मुरादी के अनुसार, शुक्रवार को उत्तरी प्रांत फरयाब में 18 लोग मारे गए और दो अन्य घायल हुए। उन्होंने बताया कि चार जिलों में संपत्ति और भूमि को नुकसान हुआ है और 300 से अधिक जानवर मारे गए हैं।
संयुक्त राष्ट्र खाद्य एजेंसी ने पिछले हफ्ते कहा था कि अफगानिस्तान में असामान्य रूप से हुई भारी बारिश के कारण 300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों मकान नष्ट हुए हैं। -
लाहौर. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में शनिवार को एक मिनी ट्रक के सड़क से फिसलकर गड्ढे में गिर जाने से उसमें सवार पांच बच्चों सहित एक ही परिवार के कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई जबकि 12 अन्य घायल हो गए। बचाव अभियान में जुटे अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 'रेस्क्यू-1122' के मुताबिक, यह मिनी ट्रक खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बन्नू जिले से पंजाब के खुशाब जिले की ओर आ रहा था, तभी यह हादसा हुआ। लाहौर से लगभग 250 किलोमीटर दूर खुशाब के पेंच पीर इलाके में एक मोड़ पर मिनी ट्रक सड़क से फिसलकर गड्ढे में गिर गया। एक अधिकारी ने बताया, ‘‘पांच बच्चों समेत 14 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 12 घायलों को अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।'' कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज गति के कारण मिनी ट्रक के चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिस कारण यह हादसा हुआ। पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरयम नवाज ने दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया और अधिकारियों को घायलों को बेहतर उपचार सुविधाएं प्रदान करने का निर्देश दिया।
- पेरिस। फ्रांस की सरकार ने बुधवार को न्यू कैलेडोनिया में कम से कम 12 दिन के लिए आपातकाल लागू करने की घोषणा की। इस कदम के पीछे फ्रांस सरकार का मकसद इस प्रशांत क्षेत्र में जारी विरोध-प्रदर्शनों को काबू करने के लिए पुलिस को और अधिक शक्तियां प्रदान करना है। न्यू कैलेडोनिया में जारी हिंसक प्रदर्शन में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। फ्रांस सरकार की प्रवक्ता प्रिस्का थेवेनोट ने बुधवार दोपहर को पेरिस में मंत्रिमंडल की बैठक के बाद आपातकाल लागू करने के फैसले की घोषणा की। फ्रांसीसी मीडिया में आईं खबरों के अनुसार, सोमवार से 130 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और 300 से अधिक लोग घायल हुए हैं। न्यू कैलेडोनिया में मतदाता सूची के विस्तार के फ्रांस के प्रयासों के खिलाफ सोमवार को विरोध प्रदर्शन शुरू हुए थे। न्यू कैलेडोनिया द्वीप समूह में स्वतंत्रता चाहने वाले मूल निवासी कनकों और फ्रांस का हिस्सा बने रहने के इच्छुक लोगों के बीच दशकों से तनाव रहा है। फ्रांस के गृह मंत्रालय ने लंबे समय तक जेल के रूप में इस्तेमाल किए गए न्यू कैलेडोनिया में मंगलवार को पुलिस भेजी थी। राजधानी नोमिया और इसके आसपास कर्फ्यू लागू होने व सभा पर प्रतिबंध के बावजूद पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें हुई हैं।
-
बलिया (उप्र) .बलिया कोतवाली थाना क्षेत्र में एक डंपर ट्रक की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बलिया कोतवाली के प्रभारी संजय सिंह ने बुधवार को बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर मोहल्ले में मंगलवार देर रात लगभग डेढ़ बजे एक पेट्रोल पंप के पास खड़े ट्रक में दूसरे डंपर ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि इस हादसे में तीन लोगों मोहित कुमार (24), जितेंद्र यादव (25) और गुड्डू यादव (26) की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तीनों मृतक बिहार राज्य के बक्सर जिले के रहने वाले थे।
-
ओकाला . फ्लोरिडा हाईवे गश्ती दल (एफएचपी) ने उस ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर लिया है जिसने मंगलवार सुबह एक बस में टक्कर मार दी थी और आठ लोगों की जान चली गई थी। एफएचपी ने एक बयान में कहा कि ट्रक चालक पर नशे की हालत में लोगों की जान लेने का मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों के अनुसार इस घटना में कम से कम 40 लोग घायल हो गए।
बस में 53 खेतिहर श्रमिकों को ले जाया जा रहा था तभी सुबह करीब 6.40 बजे ओर्लाडों के उत्तर में करीब 80 किलोमीटर दूर मेरियन काउंटी में यह हादसा हुआ। - सिंगापुर. भारतीय मूल के सांसद मुरली पिल्लई को सिंगापुर के नए प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग के नए मंत्रिमंडल में कानून और परिवहन राज्य मंत्री नियुक्त किया जाएगा। इसकी घोषणा सोमवार को की गई। ‘द स्ट्रेट्स टाइम्स' समाचार पत्र की एक खबर के अनुसार, 56 वर्षीय पिल्लई को एक जुलाई को शपथ दिलाई जाएगी, जबकि अन्य मंत्री 15 मई को शपथ लेंगे। सत्तारूढ़ ‘पीपुल्स एक्शन पार्टी' के सदस्य पिल्लई एक वकील हैं।भारतीय मूल के अन्य नेताओं में डॉ. विवियन बालाकृष्णन विदेश मामलों के मंत्री बने रहेंगे, के. षणमुगम गृह मामलों और कानून मंत्री रहेंगे और इंद्राणी राजा प्रधानमंत्री कार्यालय में मंत्री रहेंगे।
- इस्लामाबाद. पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष पद से सोमवार को इस्तीफा देकर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अपने बड़े भाई एवं पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के फिर से पार्टी की कमान संभालने का मार्ग प्रशस्त कर दिया। पार्टी में अंदरूनी कलह के बीच शहबाज ने यह इस्तीफा दिया है।पीएमएल-एन महासचिव को लिखे अपने पत्र में शहबाज ने 2017 के घटनाक्रमों का उल्लेख किया, जिसका परिणाम नवाज के प्रधानमंत्री कार्यालय से बाहर होने एवं पार्टी की अध्यक्षता गंवाने के रूप में हुआ था। शहबाज (72) ने पत्र में कहा कि उनके भाई ने प्रतिकूल हालात के दौरान पार्टी अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी थी और कहा कि यह कर्तव्य उन्होंने पूरे समर्पण और गंभीरता के साथ निभाया। नवाज (74) लंदन में करीब चार साल स्वनिर्वासन में रहने के बाद पिछले साल अक्टूबर में स्वदेश लौटे थे।शहबाज का इस्तीफा पंजाब प्रांत में और संघीय स्तर पर पार्टी में अंदरूनी कलह के बीच आया है। राणा सनाउल्लाह, जावेद लतीफ, सीनेटर जावेद अब्बासी और पूर्व सीनेटर आसिफ सईद किरमानी सहित कई प्रमुख नेताओं ने सार्वजनिक रूप से पार्टी नेतृत्व की आलोचना की थी।
-
पडांग . इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप पर भारी बारिश और ज्वालामुखी की ढलानों से बहते कीचड़ के कारण अचानक बाढ़ आ गई, जिसमें कम से कम 37 लोगों की मौत हो गई और 12 से अधिक लोग लापता हैं। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता अब्दुल मुहारी ने कहा कि मॉनसून की बारिश और माउंट मारापी की ठंडे लावे वाली ढलानों से कीचड़ के प्रवाह से हुए भूस्खलन के कारण शनिवार मध्यरात्रि को एक नदी में उफान के कारण पश्चिम सुमात्रा प्रांत के चार जिलों के कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए। उन्होंने बताया कि कई लोग बाढ़ में बह गए और 100 से अधिक घर और इमारतें जलमग्न हो गईं।
ठंडा लावा, ज्वालामुखीय सामग्री और मलबे का मिश्रण है जो बारिश में ज्वालामुखी की ढलानों से बहता है।
राष्ट्रीय तलाश एवं बचाव एजेंसी ने एक बयान में कहा कि रविवार दोपहर तक बचावकर्मियों ने अगम जिले के सबसे अधिक प्रभावित कैंडुआंग गांव में 19 शव बरामद किये और पड़ोसी जिले तनाह दातर में नौ अन्य शव बरामद किए गए हैं। एजेंसी ने कहा कि पडांग में आई भीषण बाढ़ के कारण आठ लोगों की मौत हो गई। इसमें कहा गया है कि बचावकर्मी 18 लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं। -
बांडुंग (इंडोनेशिया). इंडोनेशिया के पश्चिम जावा प्रांत में ब्रेक खराब होने के बाद एक बस के कई कार और मोटरसाइकिलों से टकरा जाने की घटना में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गयी। मरने वालों में अधिकतर छात्र थे। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। पश्चिम जावा पुलिस के प्रवक्ता जूल्स अब्राहम एबास्ट ने कहा कि शनिवार देर रात बस 61 छात्रों और शिक्षकों को लेकर एक समारोह के बाद बांडुंग के पहाड़ी रिसॉर्ट क्षेत्र से राजधानी जकार्ता के बाहर डेपोक में स्थित एक हाई स्कूल में लौट रही थी। उन्होंने कहा ढलान वाली सड़क पर बस अनियंत्रित हो गई और कई कार तथा मोटरसाइकिलों से टकरा गई।
एबास्ट ने कहा कि नौ लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य ने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया । उन्होंने बताया कि 53 अन्य लोगों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। एबास्ट ने कहा, "हम अभी भी दुर्घटना के कारण का पता लगा रहे हैं लेकिन प्रारंभिक जांच से पता चला है कि बस के ब्रेक खराब हो गए थे। -
वाशिंगटन. भारतीय-अमेरिकी समाजसेवी रमेश भूतड़ा ने अमेरिका में हिंदू धर्म से जुड़े कार्यों के लिए ‘हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन' (एचएएफ) को 10 लाख डॉलर का चंदा दिया है। ह्यूस्टन निवासी कारोबारी भूतड़ा ने पिछले दिनों एचएएफ के एक कार्यक्रम में उसे अगले चार साल में 10 लाख डॉलर राशि देने का वादा किया। उन्होंने मार्च 2023 में फ्लोरिडा स्थित हिंदू यूनिवर्सिटी ऑफ अमेरिका को 10 लाख डॉलर राशि दान में दी थी। यह विश्वविद्यालय अमेरिका का एकमात्र संस्थान है जिसका मकसद हिंदू दर्शन पर आधारित शिक्षा प्रदान करना है। ह्यूस्टन में एचएएफ के समारोह में शामिल अन्य लोगों ने अलग से 4,50,000 डॉलर राशि जुटाई।
- जॉर्ज। दक्षिण अफ्रीका में सोमवार को ढही एक इमारत के मलबे में दबे लगभग 40 निर्माण श्रमिकों का बुधवार को भी पता नहीं चल पाया, जबकि बचाव दल ने अधूरे पांच मंजिला भवन परिसर के मलबे में तीसरे दिन भी जीवित बचे लोगों की तलाश जारी रखी।अधिकारियों ने बताया कि सात श्रमिकों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है जबकि जॉर्ज शहर के अधिकारियों द्वारा घायलों के संबंध में दी गई नयी जानकारी के मुताबिक मलबे से बचाए गए 29 लोगों में से 16 की हालत गंभीर थी और अन्य छह को जानलेवा चोटें आई थीं। सभी घायल अस्पताल में भर्ती है। उन्होंने कहा कि 39 श्रमिक अब भी लापता हैं और मलबे में दबे हुए हैं।जॉर्ज नगर पालिका की तरफ से बताया गया कि जब निर्माणाधीन इमारत ढही तो कुल 75 निर्माण श्रमिक वहां मौजूद थे। उन्होने बताया कि 200 से अधिक बचाव कर्मियों ने खोजी कुत्तों और भूमिगत कैमरों का उपयोग करके जीवित बचे लोगों की तलाश जारी रखी हुई है। श्रमिकों पर गिरे कुछ विशाल कंक्रीट स्लैबों को उठाने के लिए क्रेन और अन्य भारी सामान उठाने वाले उपकरणों का इस्तेमाल किया जा रहा है। बचावकर्मियों ने कहा कि बचे हुए लोगों में से कुछ ने मलबे के नीचे फंसे होने के दौरान परिवार के सदस्यों से संपर्क करने के लिए अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया था और इससे आपातकालीन प्रतिक्रियाकर्मियों को उन्हें ढूंढ़ने में मदद मिली थी।

.jpg)






.jpg)



.jpg)
.jpg)



.jpg)







.jpg)
.jpeg)
