- Home
- विदेश
- नई दिल्ली। ब्रिटेन के प्रिंस फिलिप का शुक्रवार को निधन हो गया। वे 99 वर्ष के थे। प्रिंस ने 1947 में ब्रिटेन की राजकुमारी एलिजाबेथ से शादी की थी जो ब्रिटिश इतिहास में सबसे लंबे समय तक राज करने वाली महिला थीं।प्रिंस फिलिप और महारानी एलिजाबेथ की शादी 1947 में हुई थी। एडिनबर्ग के ड्यूक प्रिंस फिलिप का एक महीने तक अस्पताल में इलाज होने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रिंस फिलिप के निधन पर दु:ख व्यक्त किया है। उन्होंने ब्रिटेन की जनता तथा शाही परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। एक ट्वीट में श्री मोदी ने कहा कि उनका सैन्य सेवा में एक विशिष्ट स्थान था और उन्होंने कई सामुदायिक सेवा के लिए की गई पहल में अग्रणी भूमिका निभाई थी। प्रधानमंत्री ने कहा कि दुख की इस घड़ी में वे ब्रिटेन के नागरिकों और शाही परिवार के साथ हैं।
- संयुक्त राष्ट्र। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने बताया कि कोवैक्स कोविड-19 रोधी टीकों की उपलब्धतता कम होने और भारत में इसकी मांग बढऩे के बावजूद सभी देशों को टीके मुहैया करा सकता है।विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि कोवैक्स 2021 में कम से कम दो अरब टीकों की आपूर्ति कर सकता है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए कोवैक्स टीका निर्माताओं के साथ नए समझौतों की घोषणा करेगा। दुनिया भर में कोविड-19 रोधी टीके उपलब्ध कराने की वैश्विक पहल कोवैक्स अब तक 100 से अधिक देशों में जीवनरक्षक टीके उपलब्ध करा चुका है। इसने सबसे पहले 24 फरवरी 2021 को घाना को टीकों की आपूर्ति की थी। अभी तक तीन टीका निर्माताओं एस्ट्राजेनेका, फाइजर-बायोएनटेक और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने छह महाद्वीपों पर 3.8 करोड़ से अधिक टीकों की आपूर्ति की है। जिन 100 देशों को टीके दिए गए हैं उनमें से 61 देश, 92 कम आय वर्ग वाली अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हैं।डब्ल्यूएचओ ने गुरुवार को कहा कि कोवैक्स का उद्देश्य उन सभी देशों को टीके उपलब्ध कराने का है जिन्होंने 2021 की पहली तिमाही में उससे टीकों की आपूर्ति करने का अनुरोध किया था। हालांकि मार्च और अप्रैल में टीकों की आपूर्ति में थोड़ी देर हुई।
- मेलबर्न/वेलिंगटन। न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने कोविड-19 के मामले बढऩे के कारण 11 अप्रैल से करीब दो हफ्तों के लिए भारत से आने वाले सभी यात्रियों के प्रवेश पर अस्थायी रोक लगाने की गुरुवार को घोषणा की।भारत में कोरोना वायरस के मामले बढऩे के कारण न्यूजीलैंड के नागरिकों के भी देश में प्रवेश पर पाबंदी लगाई गई है। न्यूजीलैंड हेराल्ड की खबर के मुताबिक, अर्डर्न ने कहा कि यह प्रतिबंध रविवार को शुरू होगा और 28 अप्रैल तक जारी रहेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित अन्य देशों से भी पैदा हो रहे खतरे का आकलन करेगी। न्यूजीलैंड में कोरोना वायरस के 23 नए मामले आए हैं जिनमें से 17 संक्रमित लोग भारत से आए। इसके बाद यह यात्रा पाबंदी लगाई गई है। अर्डर्न ने कहा, यह स्थायी व्यवस्था नहीं है बल्कि अस्थायी कदम है। उन्होंने कहा कि कुछ देशों के यात्रियों पर पहले भी यात्रा पाबंदी रही है, लेकिन कभी भी न्यूजीलैंड के नागरिकों और निवासियों की यात्रा पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया। उन्होंने कहा कि वह भारत में न्यूजीलैंड वासियों के लिए इस अस्थायी निलंबन से पैदा होने वाली परेशानियों को अच्छे से समझती हैं। उन्होंने कहा, लेकिन मुझे जिम्मेदारी का भी अहसास है और यात्रियों के समक्ष पैदा हो रहे खतरों को कम करने के तरीके तलाश करने का दायित्व भी मुझ पर है।
- मेक्सिको सिटी। उत्तरी मेक्सिको के सोनोरा राज्य में दो बसों के टकरा जाने से 16 लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य लोग घायल हो गए। इन बसों में नोचे बुएना खदान के कर्मी सवार थे। दोनों बसों में मंगलवार को भोर से पहले आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में मारे गए सभी लोग मेक्सिको के नागरिक हैं। नोचे बुएना सोनोरा के काबोरका शहर से कुछ दूरी पर स्थित सोने की खदान है।
- वारी (नाइजीरिया)। दक्षिणपूर्वी नाइजीरिया में हमलावरों ने एक जेल पर निशाना साधते हुए मशीन गन और ग्रेनेड से रातभर हमले किए और इसी बीच 1800 से अधिक कैदी भागने में सफल रहे। प्राधिकारियों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। स्थानीय निवासी उचे ओकाफोर ने बताया कि इमो राज्य के ओवेरी कस्बे में देर रात दो बजे हमले आरंभ हुए, जो दो घंटे चले। प्राधिकारियों ने बताया कि बंदूकधारियों ने अन्य अनेक पुलिस एवं सैन्य इमारतों पर भी हमले किए।नाइजीरिया जेल के प्रवक्ता फ्रांसिस एनोबोर ने कहा, ''भागे कैदियों को फिर से गिरफ्तार करने के प्रयास जोर-शोर से किए जा रहे हैं।'' पुलिस ने बताया कि हमलावरों ने मशीन गन, ग्रेनेड और आईईडी से हमले किए।दक्षिण पूर्वी नाइजीरिया में दो सप्ताह पहले भी हिंसा हुई थी। उस समय चार पुलिस थानों, सुरक्षा चौकियों और जेल के वाहनों पर हमलों में कम से कम 12 सुरक्षा अधिकारी मारे गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली थी, लेकिन नाइजीरिया के पुलिस महानिरीक्षक ने क्षेत्र में सक्रिय अलगाववादी 'ईस्टर्न सिक्योरिटी नेटवर्क' को जिम्मेदार ठहराया था।
- ढाका। बांग्लादेश की शीतलाख्या नदी में 100 से अधिक लोगों को लेकर जा रही एक नौका के मालवाहक जहाज से टकरा जाने के कारण कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि घटना रविवार शाम नारायणगंज जिले में हुई जो राजधानी ढाका से करीब 16 किलोमीटर दक्षिण -पूर्व में स्थित है। राहत कार्य से जुड़े अधिकारियों ने कहा कि पांच शव रविवार को बरामद कर लिये गए थे, जबकि 22 शवों को आज निकाला गया। राहत दल में नौसेना, तटरक्षक बल, दमकल सेवा और पुलिस के कर्मी शामिल थे। बांग्लादेश अंतर्देशीय जल परिवहन प्राधिकरकण (बीआईडब्ल्यूटीए) के अध्यक्ष कोमोडोर गुलाम सादेक ने यहां संवाददाताओं से कहा, “डुबी हुई नौका को निकालने का काम पूरा हो गया है।” वहीं टीवी पर सीधे प्रसारित किये जा रहे दृश्यों में घटनास्थल पर जुड़े पीड़ितों के परिजन व रिश्तेदार रोते-बिलखते नजर आ रहे थे। खबर के अनुसार मुंशीगंज स्थित शीतलाख्या नदी में सैयदपुर कोयला घाट के पास नौका ‘एमएल सबीत अल हसन' मालवाहक जहाज ‘एसकेएल-3' से टक्कर के बाद डूब गयी। ‘ढाका ट्रिब्यून' ने चश्मदीदों ने हवाले से बताया कि टक्कर के बाद मालवाहक जहाज वहां से फरार हो गया। नारायणगंज के उपायुक्त मुस्तैन बिला ने कहा कि अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) की अध्यक्षता में मामले की जांच के लिये सात सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन, मृतकों के परिजनों को शवों के अंतिम संस्कार के लिए 25-25 हजार टका मुआवजे के रूप में देगा। जांच समिति को अगले पांच दिनों में अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है।बीआईडब्ल्यूटीए ने भी घटना की जांच के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया है।नौका पर करीब 150 लोगों के सवार होने का अनुमान है। तटीय पुलिस प्रभारी दीपक चंद्र साहा ने पुष्टि की कि 50-60 लोग तैरकर नदी के किनारे पर आ गए जिनमें से तीन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
- नयी दिल्ली । फ्रांस ने छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के हमले में सुरक्षा बलों के 22 जवानों के शहीद होने की घटना पर शोक व्यक्त किया है। फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनाइन ने ट्वीट किया, छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों की जान जाने के लिए गहरी संवेदनाएं। मृतकों के परिजनों के प्रति और घायलों के प्रति हमारी संवेदनाएं, हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना करते हैं।'' उन्होंने कहा,‘‘ फ्रांस आतंकवाद के किसी भी रूप के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ खड़ा है।
- जकार्ता। पूर्वी इंडोनेशिया में मूसलाधार वर्षाजनित हादसों में कम से कम 55 लोगों की मौत हो गई और हजारों लोग विस्थापित हो गए। देश की आपदा राहत एजेंसी ने बताया कि बारिश के कारण 40 से अधिक लोग लापता हैं। स्थानीय आपदा एजेंसी के प्रमुख लेनी ओला ने बताया कि ईस्ट नूसा टेंगारा प्रांत के एडोनारा द्वीप में आधी रात के बाद लामेनेले गांव में हजारों घरों पर आस-पास की पहाड़ियों से कीचड़ गिरा, जिसके कारण मारे गए 38 लोगों के शवों को बचावकर्ताओं ने बरामद कर लिया है और कम से कम पांच लोग घायल हैं। राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण एजेंसी ने बताया कि बाढ़ के कारण कम से कम 17 अन्य लोगों की मौत हो गई और कम से कम 42 लोग लापता हैं। एजेंसी प्रवक्ता रादित्या जती ने बताया कि बिजली आपूर्ति ठप होने और सड़कों पर कीचड़ एवं मलबा होने के कारण राहत कार्य बाधित हुआ। उन्होंने बताया कि रविवार रात तक सैकड़ों लोग राहत कार्य में जुटे रहे। बाढ़ और भूस्खलन के कारण कम से कम छह गांव प्रभावित हुए हैं। प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान जान-माल के हुए नुकसान की सटीक जानकारी हासिल करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
- बीजिंग । पूर्वी चीन के जियांगशु प्रांत में रविवार तड़के एक ट्रक और यात्री बस की टक्कर में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए। शेनयांग-हाएकोउ एक्सप्रेस-वे पर ट्रक डिवाइडर तोड़कर बस से टकरा गया, जिससे बस पलट गई और दो अन्य ट्रकों से जा टकराई। सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ' की खबर के अनुसार घायलों को एक निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया है जिनकी सटीक संख्या की अभी पुष्टि नहीं हुई है। खबर में कहा गया है कि दुर्घटना संबंधी जांच जारी है।
- लॉस एंजिलिस। गायिका मारिया कैरी ने कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ली है। कैरी ने एक वीडियो साझा कर यह जानकारी दी। कई बार ग्रैमी पुरस्कार जीत चुकी गायिका ने इंस्ट्राग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह टीका लगवाते हुए दिख रही हैं। इस वीडियो में वह कह रही हैं कि वह टीका लगवाने के लिए ‘उत्साहित भी हैं और थोड़ी घबराई' हुई भी हैं। कैरी ने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। गायिका ने लोगों से टीका अवश्य लगवाने की अपील की।
- न्यूयॉर्क। हैकरों की एक वेबसाइट पर 50 करोड़ से अधिक फेसबुक यूजर (उपयोगकर्ताओं) के डेटा की जानकारी उपलब्ध है। यह सूचना कई साल पुरानी प्रतीत होती है, लेकिन यह फेसबुक एवं अन्य सोशल मीडिया साइट द्वारा एकत्र की जाने वाली विस्तृत जानकारी की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े करती है।डेटा उपलब्ध होने की जानकारी बिजनेस इनसाइडरÓ वेबसाइट ने दी। इस वेबसाइट के अनुसार, 106 देशों के लोगों के फोन नंबर, फेसबुक आईडी, पूरे नाम, स्थान, जन्मतिथि और ईमेल पते ऑनलाइन उपलब्ध है।लोगों की जानकारी की सुरक्षा को लेकर फेसबुक पर कई साल से सवाल उठते रहे हैं। सोशल मीडिया कंपनी ने 2018 में फोन नंबर के जरिए यूजर के खातों को खोजने की सुविधा इस खुलासे के बाद बंद कर दी थी कि राजनीतिक कंपनी कैम्ब्रिज एनालिटिका ने आठ करोड़ 70 लाख फेसबुक यूजर की जानकारी उनकी जानकारी या सहमति के बिना प्राप्त कर ली। यूक्रेन के एक सुरक्षा अनुंसधानकर्ता ने दिसंबर 2019 में बताया था कि 26 करोड़ 70 लाख फेसबुक यूजर की जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध है। अभी यह अस्पष्ट है कि बिजनेस इनसाइडर ने जिस डेटा के उपलब्ध होने की जानकारी दी है, वह दिसंबर 2019 में मिले डेटा से संबंधित है या नहीं। फेसबुक ने एक बयान में कहा, यह पुराना डेटा है, जिसकी जानकारी 2019 में दी गई थी। हमने इस समस्या को अगस्त 2019 में ही दूर कर दिया था।
- लाहौर । पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बृहस्पतिवार को सड़क दुर्घटना में तीन बच्चों समेत एक ही परिवार के आठ सदस्यों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि बुरेवाला से लाहौर लौट रही कार की टक्कर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से हो गई। यह घटना वाहन के तेज रफ्तार की वजह से बुरेवाला के लुडान रोड पर हुई। यह घटना लाहौर से 140 किलोमीटर की दूरी पर हुई। उन्होंने बताया कि वाहन की गति तेज होने से चालक उसपर नियंत्रण खो बैठा और वह सीधे सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराया। अधिकारी ने बताया कि टक्कर इतनी खतरनाक थी कि सभी आठ यात्रियों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृतकों में तीन बच्चे और कई महिलाएं हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार ने लोगों की मौत पर दुख प्रकट किया है।
- काठमांडू। नेपाल की राजधानी काठमांडू में रविवार को कोविड-19 संबंधी सरकारी आदेशों का उल्लंघन करने और भीड़ एकत्र करने के आरोप में होली का उत्सव मनाने निकले 60 लोगों को हिरासत में ले लिया गया जबकि 400 से अधिक बाइक भी जब्त की गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी। शहर के मशहूर बसंतपुर दरबार चौराहे पर रविवार सुबह से होली का उत्सव मनाने हजारों की संख्या में युवक एवं युवतियां एकत्र हुए। पुलिस ने भीड़ एकत्र होने से रोकने के लिए काठमांडू में विभिन्न स्थानों पर यातायात चेकिंग भी बढ़ाई। नेपाल पुलिस के प्रवक्ता बसंत बहादुर कुंवर ने कहा कि शराब पीकर वाहन चलाने समेत अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने को लेकर 1,000 से अधिक वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि इस दौरान 458 बाइक जब्त की गईं। नेपाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 89 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही देश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2,76,839 तक पहुंच गई।
- मेक्सिको सिटी ।एरिजोना जा रहा एक छोटा विमान उत्तरी मेक्सिको के सोनोरा में शनिवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में छह लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। विमान ने सोनोरा के हर्मोसिलो से उड़ान भरी थी और इसे एरिजोना जाना था। उड़ान भरने के तुरंत बाद ही विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मृतकों में सोनोरा राज्य के सरकारी आर्थिक विकास अधिकारी लियोनार्दो सिस्कोमानी शामिल हैं। हादसे में पायलट की भी मौत हो गई। राज्य अभियोजन कार्यालय ने बताया कि घटना के पीछे की वजहों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
- ढाका। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी दो दिवसीय बांग्लादेश यात्रा के दूसरे दिन की शुरुआत सत्खिरा स्थित प्राचीन जशोरेश्वरी काली मंदिर में देवी काली की पूजा अर्चना से की और इस दौरान समस्त मानव जाति के कल्याण की कामना की। कई शताब्दियों पुराना यह मंदिर 51 शक्तिपीठों में से एक है। मंदिर परिसर में पहुंचने पर प्रधानमंत्री का स्वागत शंख बजाकर, तिलक लगाकर और अन्य पारंपरिक तरीकों से किया गया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने विधि-विधान से मां काली की पूजा अर्चना की। उन्होंने मां काली को एक मुकुट, साड़ी व अन्य पूजन सामग्रियां भी अर्पित की और अंत में मंदिर की परिक्रमा भी की। बाद में उन्होंने कहा कि मंदिर में पूजा अर्चना कर उन्होंने पूरी मानव जाति के कल्याण की कामना की।उन्होंने कहा, ‘‘आज मुझे 51 शक्तिपीठों में से एक मां काली के चरणों में आने का सौभाग्य मिला। मेरी कोशिश रहती है कि मौका मिले तो 51 शक्तिपीठों में कभी ना कभी जाकर अपना मत्था टेकूं।'' मोदी ने कहा कि वर्ष 2015 में वह जब बांग्लादेश आए थे तो उन्हें मां ढाकेश्वरी के चरणों में शीश झुकाने का अवसर मिला था और आज मां काली के चरणों में आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा, ‘‘आज मानव जाति कोरोना के कारण अनेक संकटों से गुजर रही है, मां से यही प्रार्थना है कि पूरी मानव जाति को कोरोना के इस संकट से जल्द से जल्द मुक्ति दिलाएं।'' प्रधानमंत्री ने ‘‘सर्वे भवंतु सुखिन:'' के मंत्र का उल्लेख किया और ‘‘वसुधैव कुटुम्बकम'' को भारतीय संस्कृति की विरासत बताते हुए कहा, ‘‘हम पूरी मानव जाति के कल्याण के लिए प्रार्थना करते हैं।'' उन्होंने कहा कि जब यहां मां काली की पूजा का मेला लगता है तो बहुत बड़ी तादाद में भक्त आते हैं जिनमें सीमापार के श्रद्धालु भी शामिल होते हैं। उन्होंने यहां एक सामुदायिक केंद्र के निर्माण की आवश्यकता बताते हुए कहा कि भारत सरकार यहां इसके निर्माण का कार्य करेगी ताकि जब काली पूजा के समय लोग यहां आएं तो यह उनके उपयोग में आए। आपदा के समय भी यह काम आए। उन्होंने कहा, ‘‘भारत सरकार यहां पर निर्माण कार्य कराएगी। इसके लिए बांग्लादेश सरकार ने शुभकामनाएं प्रकट की है। इसके लिए मैं उनका आभार प्रकट करता हूं।प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को ढाका पहुंचे थे जहां उनकी अगवानी बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने की। हसीना के साथ उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी भी हजरत शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उपस्थिति थे। मोदी के सम्मान में 19 तोपों की सलामी और गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। कोविड-19 महामारी की शुरुआत के बाद प्रधानमंत्री की यह पहली विदेश यात्रा है। यह यात्रा शेख मुजीबुर रहमान की जन्मशताब्दी, भारत और बांग्लादेश के बीच राजनयिक संबंध स्थापित होने के पचास वर्ष पूरे होने और बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के पचास वर्ष पूरे होने से संबंधित हैं। प्रधानमंत्री ने इससे पहले वर्ष 2015 में बांग्लादेश की यात्रा की थी।
- काहिरा । मिस्र की राजधानी काहिरा में शनिवार तड़के नौ मंजिला एक अपार्टमेंट की इमारत ढहने से पांच लोगों की मौत हो गई और तकरीबन 24 अन्य घायल हो गये। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। काहिरा शासन के प्रशासनिक प्रमुख खालिद अब्दुल-अल ने बताया कि बचावकर्मी अल-सलाम में इमारत के मलबे में फंसे लोगों की तलाश कर रहे हैं। उन्होंने एक बयान में बताया कि इस हादसे में 24 अन्य घायल हो गये, जिन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने क्षेत्र को घेर लिया है। कर्मचारी मलबे को हटाने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल करते देखे गए। अब्दुल-अल ने बताया कि इमारत ढहने के कारण का तत्काल पता नहीं चल सका है।गौरतलब है कि सरकार ने हाल ही में देशभर में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है और उल्लंघन करने वालों को जेल भेजा जा रहा है। सरकार ने कई मामलों में इमारतों को ढहाने की कार्रवाई भी शुरू की है।
- आयोवा सिटी (अमेरिका) । अमेरिका के आयोवा में एक कैदी ने जेल अधिकारियों पर हमला कर दिया जिसमें एक नर्स और एक अधिकारी की मौत हो गई। इस जेल में आयोवा के कुछ सबसे खतरनाक अपराधी कैद हैं। ‘आयोवा करेक्शन (सुधार) डिपार्टमेंट' की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, हमला मंगलवार सुबह करीब सवा 10 बजे पूर्वी अयोवा के अनामोसा शहर के ‘प्रिजन इंफरमरी' में किया गया। विभाग ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।विभाग ने बयान में कहा, ‘‘ विभाग इस बात की पुष्टि कर सकता है कि एक कैदी ने ‘प्रिजन इंफरमरी' में स्टाफ के कई सदस्यों और कैदियों पर हमला कर दिया। हमले में एक नर्स और एक अधिकारी की मौत हो गई।'' उसने बताया कि अतिरिक्त बल ने मौके पर पहुंच कैदी को काबू में किया। कैदी की पहचान अभी उजागर नहीं की गई है। घटना में घायल लोगों का इलाज चल रहा है। कितने लोग घायल हुए हैं, इस संबंध में भी अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
- हांगकांग। हांगकांग ने फाइजर के कोविड-19 रोधी टीके के इस्तेमाल पर बुधवार को रोक लगा दी। वितरक फोसुन ने टीके के एक बैच की बोतलों के ढक्कन खराब होने की जानकारी दी थी, जिसके बाद यह कदम उठाया गया।हांगकांग सरकार की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, इन टीकों के इस्तेमाल को तत्काल रोक दिया गया है। चीनी दवा कम्पनी फोसुन फार्मा और अमेरिकी दवा कम्पनी फाइजर के साथ मिलकर कोविड-19 रोधी टीका बनाने वाली जर्मनी की कम्पनी बायोएनटेक मामले की जांच कर रही है। बयान के अनुसार, बायोएनटेक और फोसुन फार्मा को टीके के सुरक्षित ना होने के कोई सबूत नहीं मिले हैं। हालांकि एहतियाती तौर पर इस टीके के इस्तेमाल पर रोक लगाई गई है।फाइजर के टीकों पर प्रतिबंध का मतलब है कि यहां के लोगों को फिलहाल चीन द्वारा विकसित सिनोवैक टीके लगवाने का ही विकल्प है।
- ढाका। बांग्लादेश के दक्षिण पूर्व कोक्स बाजार जिले में रोहिंग्या शिविर में भीषण आग लग जाने पर कम से कम 15 लोगों मौत हो गई और 400 अन्य लापता बताए जा रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। देर रात लगी आग में हजारों झुग्गियां जल कर नष्ट हो गईं। इन झुग्गियों में 45,000 से अधिक लोग रह रहे थे। बचावकर्मियों ने मंगलवार को 15 शव बरामद किये। आग में घायल हुए सैकड़ों लोगों का आसपास के अस्पतालों में इलाज चल रहा है। संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी के प्रवक्ता जोहानेस वान देर क्लाउ ने प्रेस वार्ता में कहा , ‘‘हमने अब तक 15 लोगों की मौत होने की पुष्टि की है, जबकि 400 लोग अब तक लापता हैं और करीब 10,000 झुग्गियां नष्ट हो गईं। हालांकि, बांग्लादेश के अधिकारियों ने अब तक मृतक संख्या की पुष्टि नहीं की है। सरकार के उप प्रमुख शरणार्थी आयुक्त शमशाद दौजा ने कहा कि आग के कारणों का पता लगाने के लिए एक आधिकारिक जांच शुरू कर दी गई थी।
- सीरियल किलर से जुड़ी आपने ऐसी कई कहानियां सुनी होगी, जो एक-दो नहीं बल्कि कई लोगों की बेरहमी से हत्या की होगी। लेकिन क्या आपने कभी ऐसे सीरियल किलर के बारे में सुना है, जो इंसान नहीं बल्कि बिल्लियों का कत्ल करता हो। आपको ये बात थोड़ी अजीब जरूर लग रही होगी, लेकिन कुछ साल पहले ब्रिटेन के अलग-अलग इलाकों में ऐसी खौफनाक घटनाएं घटी थी, जिसने पूरे देश को हिला दिया था।दरअसल, एक सीरियल किलर पालतू जानवरों को अपना शिकार बनाता था, जिसमें खरगोश और उल्लू के बच्चे भी शामिल हैं। लेकिन इसमें पालतू बिल्लियों की संख्या सबसे अधिक थी। इस शख्स ने पूरे ब्रिटेन में 400 से अधिक बिल्लियों और कई अन्य जीव-जंतुओं की बेरहमी से हत्या की और उनके शव को भी क्षत-विक्षत कर दिए।बता दें कि इस मामले की शुरुआत साल 2014 में दक्षिण लंदन के क्रॉयडन शहर से हुई थी। इसलिए मीडिया ने इसे 'क्रॉयडन कैट सीरियल किलर' का नाम दिया। कुछ लोग इसे 'एम-25 कैट किलर' भी कहते हैं। क्रॉयडन शहर से शुरू हुई ये वारदातें धीरे-धीरे पूरे लंदन में फैल गईं और देखते ही देखते इस कैट सीरियल किलर की दहशत पूरे ब्रिटेन में फैलने लगी।मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, ऐसा माना जा रहा था कि यह सीरियल किलर पालतु पशुओं को खाने-पीने की चीजों से ललचा-फुसलाकर अपने पास बुलाता और फिर धारदार हथियार से वार कर उनकी हत्या कर देता है। इसके बाद वह सबूत मिटाने के लिए उनके शव को बुरी तरह क्षत-विक्षत कर देता है। इस अजीब सीरियल किलर को पकडऩे के लिए दिसंबर 2015 में पुलिस टीम गठित कर एक विशेष ऑपरेशन लांच किया गया, जिसका नाम 'ताकाहे' रखा गया था। इतना ही नहीं सीरियल किलर के खिलाफ सबूत इक_ा करने के लिए पुलिस ने उन बिल्लियों का पोस्टमॉर्टम भी कराया, जिनकी हत्या की गई थी। कहते हैं कि महज 10 बिल्लियों के पोस्टमॉर्टम पर ही 7500 पाउंड यानी करीब सात लाख रुपये खर्च हो गए थे।दिसंबर 2017 में, पुलिस ने उसी साल अगस्त से नवंबर तक नॉर्थम्प्टन के आसपास हुई पांच बिल्लियों की मौत को उसी सीरियल किलर से जोड़ा, लेकिन बाद में पुलिस ने कहा कि नॉर्थम्प्टन में हुई बिल्लियों की मौतें एक दूसरे से जुड़ी नहीं थीं। हालांकि इस मामले में पुलिस ने एक 31 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार जरूर किया था, लेकिन सबूत न होने की वजह से बाद में उसे छोड़ दिया।लगभग तीन साल की जांच के बाद साल 2018 में मेट्रोपोलिटन पुलिस ने इस मामले को यह कहकर बंद कर दिया कि पालतू जानवरों की खासकर बिल्लियों की मौत सड़क हादसों में या फिर किसी जंगली जानवर के हमले में हुई है। हालांकि, लोग यह मानने के लिए तैयार नहीं थे। यहां तक कि कुछ पुलिसवाले भी डिपार्टमेंट की इस थ्योरी से सहमत नहीं थे। उनका मानना था कि इसके पीछे कोई न कोई इंसान ही है। (फाइल फोटो)
- बेरूत। सीरिया में सरकार के नियंत्रण वाले इलाकों से विद्रोहियों के कब्जे वाले अतारेब कस्बे में एक अस्पताल पर गोलेबारी गई, जिसमें एक बच्चे समेत कम से कम छह मरीजों की मौत हो गई और स्वास्थ्यकर्मी घायल हो गए तथा अस्पताल को बंद करना पड़ा।बचावकर्मियों और कार्यकर्ताओं के एक समूह ने यह जानकारी दी। ब्रिटेन स्थित सीरियाई मानवाधिकार निगरानी संगठन ने बताया कि पश्चिमी अलेप्पो के अतारेब में अस्पताल के प्रवेश द्वारा और प्रांगण में गोलेबारी की गई। सीरियन सीविल डिफेंस के स्वयंसेवकों ने बताया कि मारे गए कम से कम छह लोगों में एक बच्चा और एक महिला शामिल है। 'सीरियन अमेरिकन मेडिकल सोसाइटी' ने बताया कि हमले में पांच चिकित्सा कर्मियों समेत 17 लोग घायल हुए हैं।
- डेट्रॉयट (अमेरिका) । डेट्रॉयट के एक हुक्का बार में झगड़े के दौरान एक व्यक्ति ने आठ लोगों पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।पुलिस अधिकारी डैन डोनाकोव्सकी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि ‘टियागा हुक्का लॉन्ज' में तड़के चार बजकर 40 मिनट पर झगड़ा शुरू हुआ था। प्राथमिक जानकारी में पता चला है कि इस दौरान गोलियां भी चलीं, लेकिन वे किसी को लगी नहीं। पुलिस ने बताया कि आठ लोगों पर चाकू से हमला करने के आरोप में 34 वर्षीय व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है
- बहराइच (उप्र) । तेलंगाना राज्य से करीब 10 लाख रुपये के जेवरात व अन्य कीमती सामान कथित तौर पर चोरी करके फरार नेपाली युवक- युवती को उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भारत-नेपाल सीमा के रुपईडीहा बॉर्डर से सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। रविवार को एसएसबी के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों युवक-युवती नेपाल भागने के प्रयास में थे, तभी उन्हें गिरफ्तार करके उनके पास से चोरी का सामान बरामद किया गया। एसएसबी के सहायक कमांडेंट अनिल कुमार यादव ने बताया कि तेलंगाना राज्य पुलिस ने सूचना दी थी कि नेपाली मूल के युवक व युवती तेलंगाना से लाखों रुपये के कीमती जेवरात व अन्य सामान चोरी करके नेपाल भागने की फिराक में हैं। यादव ने बताया कि इस संबंध में नेपाल सीमा से लगे उत्तर प्रदेश के सभी बॉर्डर आउटपोस्ट को सतर्क किया गया था। उन्होंने बताया कि शनिवार को नेपाल जाने की कोशिश कर रहे नेपाल के सुर्खेत निवासी आरोपी ललित और कैलाली निवासी आरोपी जाह्नवी को एसएसबी के जवानों ने शक के आधार पर पकड़ कर छानबीन की तो उनके कब्जे से करीब दस लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवरात, नकदी व अन्य वस्तुएं बरामद हुईं। उन्होंने बताया कि पूछताछ में दोनों ने चोरी की बात स्वीकार की है। उन्होंने बताया कि सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के पश्चात नेपाली आरोपी युवक युवती को तेलंगाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
-
नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने के अंत में बांग्लादेश की दो दिवसीय यात्रा पर जा रहे हैं। इस दौरान गणमान्य व्यक्ति विशेष रूप से तैयार खादी के मुजीब जैकेट पहनेंगे। खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने इस तरह के 100 मुजीब जैकेट की आपूर्ति की है। मुजीब जैकेट बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान द्वारा पहने जाने वाले परिधान के रूप में प्रसिद्ध है। उन्हें बांग्लादेश का राष्ट्रपिता कहा जाता है। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान में कहा, खादी, जो भारत की विरासत का कपड़ा है, माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 26 और 27 मार्च की बांग्लादेश की दो दिवसीय यात्रा के दौरान लोगों की नजरें खींचने के लिये तैयार है। केवीआईसी ने 100 मुजीब जैकेटों की आपूर्ति की है, जो इस यात्रा में गणमान्य व्यक्तियों की पोशाक होगी।'' बयान में कहा गया कि बांग्लादेश शेख मुजीबुर रहमान की जन्म शताब्दी को मुजीब बोरसो के रूप में मना रहा है। इसी उपलक्ष्य में ढाका में भारतीय उच्चायोग के इंदिरा गांधी सांस्कृतिक केंद्र ने 100 मुजीब जैकेट का एक ऑर्डर दिया था। खेप को पहले ही ढाका भेज दिया गया है। - 810 दिन में सूरज का एक चक्कर पूरा करता है यह क्षुद्रग्रहवॉशिंगटन। इस साल धरती के करीब से गुजरने वाला ऐस्टरॉइड रविवार को निकलेगा। हालांकि, इससे धरती को किसी तरह का खतरा नहीं है। 2001 एफओ32 नाम का यह ऐस्टरॉइड कई सौ मीटर डायमीटर का है और यह धरती से 20 लाख किमी दूर से गुजरेगा। यह दूरी चांद और धरती के बीच की दूरी से पांच गुना ज्यादा है। यूरोपियन स्पेस एजेंसी के ऐस्टरॉइड एक्सपर्ट डेटलेफ कोशनी के मुताबिक यह ऐस्टरॉइड स्थिर है और खतरनाक रास्ते पर नहीं है। इसे उपकरणों की मदद से ऐस्ट्रोनॉमर्स देख सकेंगे। यह ऐस्टरॉइड हर 810 दिन में सूरज का एक चक्कर पूरा करता है। रविवार को धरती के करीब से गुजरने के बाद यह 2052 में वापस आएगा। वैज्ञानिक इसका इस्तेमाल ऐस्टरॉइड के बारे में और ज्यादा जानने के लिए करेंगे। इस ऐस्टरॉइड की पहली तस्वीर को इटली स्थित वर्चुअल टेलिस्कोप प्रॉजेक्ट ने अपने कैमरे में कैद किया है। इस ऐस्टरॉइड की तस्वीर को उस समय कैमरे में कैद किया गया जब यह विशाल चट्टान धरती से 1.95 लाख किलोमीटर की दूरी पर थी।-File photo