- Home
- खेल
- शंघाई। महिलाओं के गोल्फ टूर (एलपीजीए) ने बुधवार को बताया कि कोविड-19 से जुड़े मौजूदा यात्रा प्रतिबंधों के कारण अक्टूबर में होने वाले एलपीजीए शंघाई टूर्नामेंट को रद्द कर दिया गया है। इस टूर्नामेंट का आयोजन क्विझोंग गार्डन गोल्फ क्लब में 14 से 17 अक्टूबर तक किया जाना था।इसके बाद एशिया में अगले सप्ताहों में दो टूर्नामेंटों का आयोजन किया जाना है। इनमें दक्षिण कोरिया के बुसान में 21 से 24 अक्टूबर के बीच होने वाला बीएमडब्ल्यू लेडीज चैंपियनशिप और जापान के ओत्सु में चार से सात नवंबर के बीच होने वाला टोटो जापान क्लासिक शामिल हैं।
- ब्रागान्सा (पुर्तगाल)। भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी ने मंगलवार को यहां द्वितीय टेरास डी ट्रेस-ओस-मोंटेस शतरंज ओपन में जीत हासिल की, जबकि उनके हमवतन डी गुकेश दूसरे स्थान पर रहे। सत्रह साल के एरिगैसी (ईएलओ रेटिंग 2597) ने 140 से अधिक खिलाड़ियों वाले टूर्नामेंट के नौ दौर में 8.5 अंक के साथ स्पष्ट विजेता बनकर उभरें। उन्होंने इस दौरान आठ जीत दर्ज की और एक मुकाबला ड्रा रहा। एरिगैसी ने इस दौरान 15 साल के गुकेश के अलावा भारत के अंतरराष्ट्रीय मास्टर मोक्ष अमित दोशी को भी हराया। नीदरलैंड के अंतरराष्ट्रीय मास्टर थॉमस बीर्डसन ही उन्हें ड्रॉ पर रोकने में सफल रहे। एरिगैसी ने इस जीत से 18.7 ईएलओं रेटिंग हासिल किये जिससे उनके कुल रेटिंग अंक 2822 हो गये।चौथी वरीयता प्राप्त गुकेश ने आठ मुकाबलों में जीत दर्ज की, लेकिन एरिगैसी से हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई के इस खिलाड़ी को 17.7 ईएलओ अंक का फायदा हुआ। भारत के पांच खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था जिसमें दोशी छह अंकों के साथ 15वें स्थान पर रहे।
- कोच्चि। पूर्व ओलंपियन फुटबॉल खिलाड़ी और 1962 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे ओ चंद्रशेखर का मंगलवार को यहां उनके आवास पर निधन हो गया। यह जानकारी उनके पारिवारिक सूत्रों ने दी। वह 85 वर्ष के थे और उनके तीन बच्चे हैं।परिवार से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि अपने खेल के दिनों में डिफेंडर की भूमिका निभाने वाले चंद्रशेखर कुछ समय से उम्र संबंधी बीमारियों से पीड़ित थे। उन्होंने कुछ टूर्नामेंटों में भारतीय टीम की कप्तानी भी की थी।वह 1962 जकार्ता एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम के अलावा 1960 रोम ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली भारतीय टीम के सदस्य थे। त्रिशूर जिले के इरिंजालाकुडा का रहने वाले इस पूर्व खिलाड़ी ने 1958-1966 तक 25 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने 1959 में एशियाई कप क्वालीफायर्स में पदार्पण किया था। वह 1961 में मर्डेका कप में भाग लेने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने चंद्रशेखर के निधन पर शोक व्यक्त किया है।उन्होंने घरेलू स्तर पर 1959-1965 तक संतोष ट्रॉफी में महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व किया। जिसमें 1963 में टीम चैम्पियन बनी। वह 1958 से 1966 तक कैल्टेक्स क्लब और फिर 1967 से 1972 तक भारतीय स्टेट बैंक के लिए खेले। अपने शोक संदेश में एआईएफएफ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने कहा, ‘‘यह सुनकर दुख हुआ कि चंद्रशेखर नहीं रहे। वह अब तक की सबसे सफल भारतीय टीमों में से एक का महत्वपूर्ण हिस्सा थे और भारत में खेल में उनका योगदान कभी भूला नहीं जाएगा। मैं इस दुख को साझा करता हूं।'' एआईएफएफ के महासचिव कुशल दास ने कहा, ‘‘चंद्रशेखर कई पीढ़ियों के लोगों के लिए एक प्रेरक व्यक्ति रहे हैं और अपने करियर के दौरान कई पुरस्कार जीते हैं। मैं उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना भेजता हूं और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।'
- नयी दिल्ली। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ एकमात्र टेस्ट और सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए महिला टीम का चयन किया जिसमें तेज गेंदबाजों मेघना सिंह और रेणुका सिंह ठाकुर को पहली बार भारतीय टीम में जगह मिली जबकि बायें हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ की टीम में वापसी हुई। भारतीय टीम तीन एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय, एक दिन रात्रि टेस्ट और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने के लिए 29 अगस्त को आस्ट्रेलिया रवाना होगी। चयनकर्ताओं ने अप्रैल में सीनियर एक दिवसीय ट्रॉफी में अच्छे प्रदर्शन के बाद 27 साल की मेघना और 25 साल की रेणुका को टीम में जगह दी है। दायें हाथ की तेज गेंदबाज मेघना ने रेलवे के लिए पांच विकेट चटकाए थे जबकि रेणुका ने टूर्नामेंट में हिमाचल प्रदेश के लिए नौ विकेट हासिल किए। बायें हाथ की बल्लेबाज यस्तिका भाटिया को तीनों टीमों में जगह मिली है लेकिन प्रिया पूनिया और इंद्राणी रॉय को बाहर कर दिया गया है। घुटने की चोट से उबरने और कोविड-19 से भी संक्रमित होने के कारण इंग्लैंड दौरे के लिए अनुभवी स्पिनर राजेश्वरी के नाम पर विचार नहीं किया गया था। चयनकर्ताओं ने मिताली राज की अगुआई में एकमात्र टेस्ट और एक दिवसीय श्रृंखला के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की जबकि टी20 श्रृंखला के लिए हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में 17 सदस्यीय टीम घोषित की गई। दौरे की शुरुआत एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के साथ होगी जिसका पहला मुकाबला नॉर्थ सिडनी ओवल में 19 सितंबर को होगा जबकि दूसरा और तीसरा मैच जंक्शन ओवल में क्रमश: 22 और 24 सितंबर को खेला जाएगा। पर्थ इसके बाद 30 सितंबर से गुलाबी गेंद के एकमात्र टेस्ट की मेजबानी करेगा जिसके बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले नॉर्थ सिडनी ओवल में सात, नौ और 11 अक्टूबर को खेले जाएंगे। दौरे से पहले भारतीय खिलाड़ी बेंगलुरू में ट्रेनिंग कर रहे हैं। आस्ट्रेलिया पहुंचने पर टीम को 14 दिन के पृथकवास से गुजरना होगा। अगले साल न्यूजीलैंड में होने वाले एक दिवसीय विश्व कप की तैयारी के लिहाज से यह टूर्नामेंट भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण है। एकमात्र टेस्ट और एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए भारतीय महिला टीम: मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, पूनम राउत, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, यस्तिका भाटिया, तानिया भाटिया, शिखा पांडे, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह, पूजा वस्त्रकर, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, ऋचा घोष और एकता बिष्ट। भारतीय महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, यस्तिका भाटिया, शिखा पांडे, मेघना सिंह, पूजा वस्त्रकर, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, ऋचा घोष, हरलीन देओल, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव और रेणुका सिंह ठाकुर।-file photo
- बेंगलुरू। राष्ट्रीय स्तर की सेलिंग (पाल नौकायन) प्रतियोगिता का आयोजन मैसुरू के कृष्ण राज सागर बांध में 26 से 31 अगस्त तक किया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर की इस रैंकिंग प्रतियोगिता का आयोजन भारतीय नौकायन संघ (वाईएआई) के तत्वावधान में किया जाएगा और इसकी मेजबानी तृष्णा नौकायन क्लब करेगा। रक्षा विभाग के जन संपर्क विभाग के बयान में यह जानकारी दी। बयान के अनुसार इस प्रतियोगिता को राष्ट्रीय सेलिंग खेल कैलैंडर में वार्षिक प्रतियोगिता बनाने की योजना है। प्रतियोगिता के दौरान छह वर्ग में स्पर्धाएं होंगी जिसमें देश भर के 12 क्लबों के लगभग 150 नाविक, कोच और सहयोगी स्टाफ हिस्सा लेंगे।
- चेन्नई। अभिषेक प्रधान और वेलावन सेंथिलकुमार ने मंगलवार को यहां एचसीएल एसआरएफआई इंडियन टूर पीएसए चैलेंजर स्क्वाश टूर्नामेंट के पुरुष वर्ग में शीर्ष दो वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों को हराकर उलटफेर किया। इंडियन स्क्वाश अकादमी में चल रहे टूर्नामेंट में प्रधान ने शीर्ष वरीय अभय सिंह को पुरुष क्वार्टर फाइनल में सीधे गेम में 11-8, 11-6, 11-6 से हराया जबकि सेंथिलकुमार ने दूसरे वरीय हरिंदर पाल सिंह संधू के पहले गेम के दौरान मुकाबले से हटने पर अगले दौर में जगह बनाई। संधू जब मुकाबले से हटे तब सेंथिलकुमार 9-4 से आगे चल रहे थे। सातवें वरीय राहुल बेठा ने तीसरे वरीय आदित जावेरी को 11-7, 11-6, 11-1 से हराया।महिला वर्ग में सोमवार को वरीय खिलाड़ियों को हराने वाली अक्षया श्री ने तीसरी वरीय सचिका बलवानी को सीधे गेम में 11-9, 11-8, 11-2 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अक्षया सेमीफाइनल में शीर्ष वरीय सुनन्या कुरुविला से भिड़ेगी जिन्होंने पांचवी वरीय उर्वशी जोशी को 17-15, 11-6, 11-13, 11-5 से शिकस्त दी।
- न्यूयॉर्क। अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के इस साल के दो एकल चैंपियन को 2019 की तुलना में 35 प्रतिशत कम इनामी राशि मिलेगी जबकि टूर्नामेंट की कुल इनामी राशि में इजाफा हुआ है। साल के अंतिम ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के लिए दर्शकों को स्टेडियम में आने की इजाजत होगी जबकि क्वालीफाइंग दौर के अलावा मुख्य ड्रॉ के पहले तीन दौर की इनामी राशि में बढ़ोतरी हुई है। कोरोना वायरस महामारी के कारण स्टेडियम में दर्शकों पर पूर्ण प्रतिबंध और राजस्व के नुकसान के कारण इनामी राशि में कटौती के बाद अमेरिकी टेनिस संघ ने घोषणा की कि वह कुल इनामी राशि को बढ़ाकर पांच करोड़ 75 लाख डॉलर कर रही है जो 2019 के पांच करोड़ 72 लाख डॉलर से कुछ अधिक है। पिछले साल कुल इनामी राशि पांच करोड़ 34 लाख डॉलर थी। एकल खिताब जीतने वालों को पिछले साल के 30 लाख डॉलर की तुलना में इस साल 25 लाख डॉलर मिलेंगे। यह अमेरिकी ओपन में एकल चैंपियन को 2012 के बाद मिलने वाली सबसे कम इनामी राशि है। तब एकल चैंपियन को 19 लाख डॉलर मिले थे।
- नयी दिल्ली। भारतीय खिलाड़ियों का तीसरा दल तोक्यो पैरालंपिक में हिस्सा लेने के लिए सोमवार को रवाना हो गया जिसमें 10 निशानेबाजों और पांच तीरंदाजों सहित 17 खिलाड़ी शामिल हैं। पैरालंपिक का आयोजन 24 अगस्त से पांच सितंबर तक किया जाएगा। विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘भारत ने 23 अगस्त को अपना तीसरा और अब तक का सबसे बड़ा दल तोक्यो पैरालंपिक के लिए भेजा। सोमवार दोपहर तोक्यो के लिए रवाना हुए दल में 10 निशानेबाजों और पांच तीरंदाजों सहित 17 खिलाड़ी शामिल थे। '' इसके अनुसार, ‘‘दल में भाला फेंक के खिलाड़ी रंजीत भाटी और तैराक सुयश जाधव के अलावा 11 कोच और सहयोगी स्टाफ भी शामिल हैं।'' भारत इस बार 54 खिलाड़ियों के साथ तोक्यो पैरालंपिक खेलों में अपना सबसे बड़ा दल भेज रहा है। ये खिलाड़ी नौ प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे।
- क्लीवलैंड। भारत की सानिया मिर्जा और उनकी अमेरिकी जोड़ीदार क्रिस्टीना मकेल ने सीधे सेटों में जीत दर्ज करके क्लीवलैंड टेनिस चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। सानिया और मकेल की जोड़ी ने रविवार की रात को महिला युगल के प्री क्वार्टर फाइनल में जार्जिया की ओकसाना कलाशिनिकोवा और रोमानिया की आंद्रिया मीटू को 6-3, 6-2 से पराजित किया। सानिया और मकेल ने शुरू से दबदबा बनाये रखा और किसी भी समय अपनी प्रतिद्वंद्वियों को वापसी का मौका नहीं दिया। उन्होंने आसानी से पहला सेट जीता और दूसरे सेट में भी अपनी लय बनाये रखी।
- नूबर्गरिंग (जर्मनी)। मर्सीडीज एएमजी के ड्राइवर अर्जुन मैनी लगातार रेस में शीर्ष 10 में जगह बनाकर प्रतिष्ठित डीटीएम चैंपियनशिप में अंक हासिल करने वाले पहले भारतीय बन गये। नूबर्गरिंग सर्किट पर सप्ताहांत में आयोजित दो रेस में मैनी 10वें और सातवें स्थान पर रहे थे जो कि उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। बेंगलुरू के इस ड्राइवर ने गोस्पीड रेसिंग टीम की तरफ से भाग लेते हुए पहली रेस में 12वें स्थान से शुरुआत की और 10वां स्थान हासिल करने में सफल रहे। दूसरी रेस में उन्होंने 14वें स्थान से शुरुआत की लेकिन नौ कार रेस के बीच में हट गयी। इसके अलावा मैनी ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया और सातवां स्थान हासिल किया।
- चेन्नई। युवराज वाधवानी ने सोमवार को यहां एचसीएल-एसआरएफआई इंडियन टूर चेन्नई चरण स्क्वाश टूर्नामेंट की पुरुष स्पर्धा के पहले दौर में अनुभवी रवि दीक्षित (नौ से 16वीं वरीयता) को हराकर उलटफेर किया। पहली बार पीएसए प्रतियोगिता में खेल रहे 15 साल के वाधवानी ने टखने की चोट से जूझ रहे दीक्षित को चार गेम में 11-6, 8-11, 11-6, 11-2 से हराया। महिला वर्ग में एस अक्षया श्री ने अपने से बेहतर रैंकिंग वाली राधिका राठौर को 7-11, 11-7, 11-5, 11-2 से शिकस्त दी जबकि नव्या गुप्ता ने टियाना पारसरामपुरिया को पांच गेम में 13-11, 4-11, 0-11, 13-11, 11-6 से हराकर उलटफेर किया।
- लीड्स। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड कंधे की चोट के कारण भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए जिससे पहले से परेशानी का सामना कर रही मेजबान टीम को एक और झटका लगा। लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट में क्षेत्ररक्षण के दौरान वुड के कंधे में चोट लग गई थी। भारतीय टीम ने इस मैच को 151 रन से जीतकर श्रृंखला में 1-0 की बढ़त कायम कर ली है। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से जारी बयान के मुताबिक, ‘‘ इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड दाहिने कंधे में दर्द के कारण भारत के खिलाफ ‘एलवी = इंश्योरेंस' तीसरे टेस्ट से बाहर हो गये हैं।'' उन्होंने बताया, ‘‘ वुड लॉर्ड्स में दूसरे टेस्ट के चौथे दिन चोटिल हो गए और बुधवार से ‘एमराल्ड हेडिंग्ले' में खेलने के लिए फिट नहीं होंगे। वह लीड्स में टीम के साथ बने रहेंगे। वह इंग्लैंड की चिकित्सा टीम की निगरानी में अपना रिहैबिलिटेशन जारी रखेंगे। इस 31 वर्षीय खिलाड़ी की फिटनेस का आकलन टेस्ट मैच के आखिर में किया जाएगा।'' चोटिल सीनियर तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड पहले ही श्रृंखला से बाहर हो चुके हैं। टीम में तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भी चोटिल है। वुड ने लॉर्ड्स टेस्ट में अच्छी गेंदबाजी की थी और पांच विकेट चटकाए थे।ब्रॉड के विकल्प के तौर पर टीम में शामिल हुए तेज गेंदबाज साकिब महमूद को पदार्पण का मौका मिल सकता है। इस 24 वर्षीय गेंदबाज ने सात वनडे और नौ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। टीम के पास तेज गेंदबाजी के लिए जेम्स एंडरसन, ओली रोबिन्सन और सैम कुरेन के अलावा क्रेग ओवरटन का भी विकल्प हैं। भारत और इंग्लैंड की टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मैच यहां बुधवार से खेला जाएगा।
- नई दिल्ली। पैरालंपिक 2021 खेलों में भारत के 54 खिलाड़ी नौ स्पर्धाओं में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। पैरालंपिक खेल इस महीने की 24 तारीख से 5 सितंबर के बीच जापान की राजधानी तोक्यो में आयोजित किए जाएंगे। भारतीय खिलाड़ी तीरंदाजी, एथलेटिक्स ट्रैक और फील्ड, बैडमिंटन, तैराकी और भारोत्तोलन प्रतियोगिताओं में अपनी चुनौती पेश करेंगे। भारत द्वारा किसी भी पैरालिंपिक में भेजा गया ये सबसे बड़ा दल है। खेल मंत्रालय ने कहा है कि सभी 54 एथलीट टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना- TOPS का हिस्सा हैं।भावना पटेल और सोनल बेन पटेल पैरा टेबल टेनिस महिला सिंगल्स व्हीलचेयर के चौथे वर्ग में और महिला सिंगल्स व्हीलचेयर तीसरे वर्ग में चुनौती पेश करेंगी। ये दोनों खिलाड़ी महिला डबल्स में भी हिस्सा लेंगी। अरुणा तंवर भारत की ओर से पैरालंपिक खेलों में एकमात्र पैरा ताइक्वांडो प्रतिनिधि हैं। वह महिलाओं के अंडर 49 किलोग्राम के-44 वर्ग में भाग लेंगी। पैरा पावरलिफ्टिंग में जय दीप और सकीना खातून भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। सकीना महिलाओं के 50 किग्रा वर्ग में भाग लेंगी। जय दीप पुरुषों के 65 किग्रा वर्ग में भाग लेंगे।
- सिनसिनाटी (अमेरिक) । रूस के दानिल मेदवेदेव को अमेरिका के सिनसिनाटी में वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन टेनिस टूर्नामेंट में हमवतन आंद्रेई रूबलेव के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी। रूबलेव ने 2-6 6-3 6-3 से जीत दर्ज की।इस मुकाबले के दूसरे सेट के दौरान रूबलेव के शॉट को लौटाने की कोशिश में मेदवेदेव कोर्ट पर लगे टीवी कैमरा से टकरा गए। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि भारी भरकम प्रसारण कैमरा गिर गया। मेदवेदेव ने इसके बाद हताशा में कैमरे पर लात भी मारी और फिर शिकायत की कि उनका हाथ लगभग टूट गया। उन्होंने कैमरा हटाने की मांग की लेकिन अंपायर ने कहा कि वह यह फैसला नहीं कर सकते। दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी मेदवेदेव ने इसके बाद अपने हाथ के उपचार के लिए मेडिकल टाइम आउट लिया लेकिन फिर मैच खेलने लौटे। इस घटना के बाद हालांकि मेदवेदेव की लय टूट गई और रूबलेव उनके खिलाफ पहली जीत दर्ज करने में सफल रहे।
- रैंचो मिराज। भारतीय गोल्फर निशिता मदान ने इवन पार 72 का कार्ड खेलकर एलपीजीए क्वालीफाईंग टूर्नामेंट के पहले चरण में शीर्ष 20 में जगह बनाये रखी। एरिजोना में चार बार कैक्टस टूर जीतने वाली 23 वर्षीय निशिता ने पहले 10 होल के बाद तीन अंडर पर थी। तब वह शीर्ष 10 में शामिल थी लेकिन इसके बाद उन्होंने 11वें, 12वें और 18वें होल में बोगी की। भारत की तीन अन्य गोल्फरों निकिता अर्जुन (77-74-69), सानिया शर्मा (78-73-73) और शर्मिला निकोलेट (76-77-73) का प्रदर्शन हालांकि अच्छा नहीं रहा और वे 54 होल के बाद कट से चूक गयी। इस टूर्नामेंट में शीर्ष 95 में जगह बनाने वाले खिलाड़ी दूसरे चरण में प्रवेश करेंगे जो 21 से 24 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा।
- प्राग। शिव कपूर तीसरे दौर में चार ओवर 76 के निराशाजनक प्रदर्शन के कारण चेक मास्टर्स गोल्फ टूर्नामेंट में संयुक्त 54वें स्थान पर खिसक गये। कपूर ने पहले दोनों दौर में समान दो अंडर 70 का कार्ड खेला था लेकिन तीसरे दौर में उन्होंने दो बोगी और एक डबल बोगी की। भारत के एसएसपी चौरसिया और अजीतेश संधू पहले ही कट से चूक गये थे।फिनलैंड के टैपियो पेलुकानेन ने अंतिम दौर से पूर्व दो शॉट की बढ़त बना ली है। उन्होंने छह अंडर 66 का कार्ड खेला और उनका कुल स्कोर 13 अंडर पार है। वह अमेरिका के सीन क्रोकर और योनेस वीरमैन तथा हेनरिक स्टेनसन से एक शॉट आगे हैं।
- नैरोबी। लंबी कूद की प्रतिभाशाली खिलाड़ी शैली सिंह रविवार को यहां अंडर-20 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक के साथ इतिहास रचने से एक सेंटीमीटर से चूक गयी लेकिन उन्होंने रजत पदक हासिल किया। सत्रह साल की इस भारतीय खिलाड़ी ने 6.59 मीटर की कूद के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया। स्वीडन की मौजूदा यूरोपीय जूनियर चैम्पियन माजा अस्काग ने 6.60 मीटर के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया। दिग्गज लंबी कूद खिलाड़ी अंजू बॉबी जॉर्ज की शिष्या शैली प्रतियोगिता के आखिरी दिन तीसरे दौर के बाद तालिका में शीर्ष पर थी लेकिन स्वीडन की 18 साल की खिलाड़ी ने चौथे दौर में उनसे एक सेंटीमीटर का बेहतर प्रदर्शन किया, जो निर्णायक साबित हुआ। यूक्रेन की मारिया होरिएलोवा ने 6.50 मीटर की छलांग के साथ कांस्य पदक जीता।शैली स्पर्धा के बाद अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सकीं और उन्होंने नम आंखों के साथ कहा, ‘‘ मैं 6.59 मीटर से भी बेहतर कूद सकती थी और स्वर्ण जीत सकती थी। मेरी मां ने मुझे स्वर्ण पदक के बाद स्टेडियम में गाए जाने वाले राष्ट्रगान के बारे में बताया था (लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सकी)।'' उन्होंने कहा, ‘‘ मैं 17 साल की हूं, मैं अगली अंडर 20 विश्व चैम्पियनशिप (काली, कोलंबिया) में स्वर्ण पदक जीतना चाहती हूं। अगले साल एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन होना है और मैं उन प्रतियोगिताओं में अच्छा करना चाहती हूं।'' उनके कोच बॉबी जॉर्ज कहा कि छलांग लगाने के बाद नीचे आते समय उससे मामूली तकनीकी चूक हो गयी , नहीं तो वह स्वर्ण जीत सकती थी। उन्होंने कहा, ‘‘ वह स्पर्धा के बाद रो रही थी, उसे पता था कि वह स्वर्ण जीत सकती थी। छलांग से नीचे आते समय कुछ तकनीकी समस्या हो गयी नहीं तो वह 6.65 से 6.70 मीटर की दूरी तय कर सकती थी।'' उन्होंने कहा, ‘‘यह किसी प्रतियोगिता में पहली बार है जब उसने स्वर्ण नहीं जीता है। वह रजत पदक को पसंद नहीं करती है और नीरज चोपड़ा के बाद एथलेटिक्स में वह देश की अगली बड़ी खिलाड़ी बन सकती है।'' पदकों की संख्या के मामले में इन खेलों में यह भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है जहां उसने दो रजत और एक कांस्य पदक जीता। इससे पहले हालांकि ओलंपिक चैंपियन भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (2016) और फर्राटा धाविका हिमा दास (2018) ने 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता था। मौजूदा सत्र में इससे पहले मिश्रित चार गुणा 400 मीटर रिले टीम ने बुधवार को कांस्य पदक जीता जबकि पैदल चाल खिलाड़ी अमित खत्री ने 10,000 मीटर स्पर्धा में रजत पदक जीता था। शैली ने रविवार को अपने पहले प्रयास में 6.34 मीटर की छलांग लगायी। उन्होंने दूसरे प्रयास में भी इसी प्रदर्शन को दोहराया लेकिन उनका तीसरा प्रयास सर्वश्रेष्ठ रहा। उनके अगले दोनों प्रयास अवैध रहे। शैली को भारतीय एथलेटिक्स में उभरते सितारों में से एक माना जाता है। उन्होंने शुक्रवार को क्वालीफिकेशन दौर में 6.40 मीटर की सर्वश्रेष्ठ छलांग लगाकर शीर्ष स्थान हासिल किया था। झांसी में जन्मी इस एथलीट की मां दर्जी का काम करती है। शैली फिलहाल बेंगलुरु में अंजू बॉबी जॉर्ज की अकादमी में प्रशिक्षण ले रही है। जहां अंजू के पति बॉबी जॉर्ज उनके कोच है। उन्होंने जून में राष्ट्रीय (सीनियर) अंतर-राज्य चैंपियनशिप में महिलाओं की लंबी कूद स्पर्धा में 6.48 मीटर के प्रयास से जीत हासिल की थी, जो उनका पिछला व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। वह वर्तमान अंडर-18 विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है, जबकि अंडर 20 का राष्ट्रीय रिकॉर्ड उनके नाम है। रविवार को अन्य स्पर्धाओं में त्रिकूद में डोनाल्ड माकिमैराज तीन सेंटीमीटर से कांस्य पदक से चूक गये। उन्होंने 15.82 मीटर का अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया लेकिन चौथे स्थान पर रहे। इस स्पर्धा में स्वीडन के गैब्रियल वालमार्क (16.43 मीटर) ने स्वर्ण और जमैका के जायडॉन हिब्बर्ट (16.05 मीटर) ने रजत जबकि और फ्रांस के सिमोन गोर (15.85 मीटर) ने कांस्य पदक हासिल किये।
- कार्नोस्टी (स्कॉटलैंड) । भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने एआईजी महिला ओपन टूर्नामेंट के सप्ताहांत दौर में प्रवेश सुनिश्चित करते हुए कट में प्रवेश कर लिया । अदिति ने दूसरी ओर महिला ओपन के कट में प्रवेश किया है । वह 2018 में कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए संयुक्त 22वें स्थान पर रही थी । अदिति ने छठे होल पर बर्डी लगाया लेकिन अगले होल पर बोगी कर दिया । मीना हारिजे और इंग्लैंड की जॉर्जिया हाल 69 के राउंड के साथ शीर्ष पर बनी हुई हैं ।
-
नई दिल्ली। पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा बीजेपी सांसद गौतम गंभीर अपनी कई खासियतों के लिए जाने जाते हैं। क्रिकेट करियर के दौरान उनकी छवि दबंग खिलाड़ी की थी। पाकिस्तानी क्रिकेटर भी उनसे भिडऩे से कतराते थे। जब उन्होंने संन्यास लिया तो विराट कोहली सहित कई क्रिकेटरों को लेकर बेबाकी से बयान देते रहते हैं। इसके अलावा वह बेहद साफ-पाक दिलवाले की भी छवि है।
शहीदों के परिवार की मदद करना हो या फिर कोरोना वायरस के मुश्किल दौर में लोगों की मदद, सभी नेक कामों में वह आगे बढ़कर हिस्सा लेते नजर आए। अब उन्होंने गरीबों को महत एक रुपये में भोजन उपलब्ध कराने की ठानी है। वह अपने संसदीय क्षेत्र पूर्व दिल्ली में पहले से ही दो रसोई चला रहे थे, जहां महज एक रुपये में खाना मिल रहा था। अब उन्होंने शुक्रवार को तीसरी जन रसोई की शुरुआत की है। गंभीर की यह रसोई ईस्ट दिल्ली में ही विनोद नगर में शुरू हुई है, जो हर दिन एक हजार लोगों को खाना खिलाएगी। इससे पहले दिसंबर 2020 में गांधीनगर और फरवरी 2021 में न्यू अशोकनगर में एक-एक 'जन रसोई' की शुरुआत की थी।उनके इस नेक काम की तारीफ में उनके साथी क्रिकेटर हरभजन सिंह ने एक वीडियो अपलोड किया है। उन्होंने कहा कि भूखे को खाना खिलाना पुण्य का काम है। आप इसी तरह से लोगों का पेट भरते रहिए। आपके काम को सैल्यूट है। भज्जी के अलावा भी ढेरों लोगों ने गौतम गंभीर के काम की तारीफ की है। - सिडनी। न्यूजीलैंड के पूर्व हरफनमौला क्रिस केन्र्स दिल के आपरेशन के बाद लाइफ सपोर्ट से हटाया गया है ।उनके वकील ने शुक्रवार को यह जानकारी दी । केन्र्स को दिल की बीमारी के कारण इस महीने लाइफ सपोर्ट पर रखा गया था । उनके वकील आरोन लॉयड ने एक बयान में कहा , मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि क्रिस को लाइफ सपोर्ट से हटाया जा चुका है । वह सिडनी के अस्पताल से अपने परिवार के साथ बात कर पा रहे हैं ।उन्होंने कहा वह और उनका परिवार सभी से मिल रही शुभकामनाओं और सहयोग के लिये शुक्रगुजार हैं । उनका अनुरोध है कि निजता का इसी तरह सम्मान किया जाये ताकि वे रिकवरी पर ध्यान दे सकें ।केन्र्स ने न्यूजीलैंड की ओर से 3320 टेस्ट और 4950 वनडे अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं। इसके अलावा उनके खाते में 218 टेस्ट और 201 वनडे विकेट भी दर्ज हैं। वह दाएं हाथ के बल्लेबाज और मध्यम गति के तेज गेंदबाज थे। उन्होंने न्यूजीलैंड की ओर से अपना पहला टेस्ट मैच 1989 में जबकि पहला वनडे मैच 1991 में खेला था। क्रिस केन्र्स ने न्यूजीलैंड की ओर से दो टी20 मैच भी खेले हैं। उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच फरवरी 2006 में खेला था। 51 वर्ष के केन्र्स पर मैच फिक्सिंग के भी आरोप लग चुके हैं, हालांकि कई कानूनी लड़ाइयों के बाद वह इन आरोपों से बरी हो गए थे। एक समय ऐसा था जब केन्र्स को ट्रक चलाकर भी अपना गुजारा करना पड़ा था।---
- मेलबर्न। आस्ट्रेलिया ने अक्टूबर में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप के लिये पूरी मजबूत टीम की घेाषणा की है जिसमें स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और पैट कमिंस की वापसी हुई है । यूएई और ओमान में होने वाले टी20 विश्व कप के लिये घोषित आस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम में तेज गेंदबाजों, स्पिनरों और आक्रामक बल्लेबाजों का अच्छा संतुलन है । वॉर्नर, कमिंस और स्मिथ ने वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के सीमित ओवरों के दौरे से नाम वापिस ले लिया था । आस्ट्रेलिया ने विकेटकीपर मैथ्यू वेड के बैकअप के तौर पर जोश इंगलिस को शामिल किया है । इंगलिस को एलेक्स कारी और जोश फिलीप पर तरजीह दी गई जबकि अभी तक उन्होंने एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है । एक दिवसीय विश्व कप में पांच बार चैम्पियन और दो बार उपविजेता रही आस्ट्रेलिया अभी तक टी20 विश्व कप नहीं जीत सकी है और इस बार यह कसक दूर करना चाहेगी । स्मिथ को कोहनी की चोट के बावजूद टीम में रखा गया है जबकि घुटने का आपरेशन कराने वाले सीमित ओवरों के कप्तान आरोन फिंच टूर्नामेंट तक फिट हो जायेंगे । डैन क्रिस्टियन, नाथन एलिस और डेनियल सैम्स रिजर्व के तौर पर टीम के साथ जायेंगे । स्पिनरों की मददगार यूएई की पिचों को देखते हुए एश्टोन एगर, मिशेल स्वेपसन और एडम जाम्पा के रूप में तीन स्पिनरों को जगह दी गई है । तेज आक्रमण का दारोमदार मिशेल स्टार्क, कमिंस, केन रिचर्डसन और जोश हेजलवुड पर होगा । चयन समिति के प्रमुख जॉर्ज बेली ने कहा ,‘‘ हमें यकीन है कि यह टीम टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करेगी । हमारे पास विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं जो एक टीम के रूप में टी20 क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करेंगे ।'' टी20 विश्व कप में 16 टीमें भाग लेंगी और टूर्नामेंट 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक खेला जायेगा । आस्ट्रेलिया को पहला मैच 23 अक्ट्रबर को दक्षिण अफ्रीका से खेलना है । टीम :आरोन फिंच (कप्तान), पैट कमिंस, एश्टोन एगर, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्वीपसन, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा ।
- उफा (रूस) । संजू देवी (62 किलो) और सनेह (72 किलो) ने जूनियर विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि भटेरी ने आसान ड्रॉ का फायदा उठाते हुए अंतिम चार में जगह बनाई । संजू ने जर्मनी की लूसिया शरेल को 5 . 2 से मात दी और 0 . 3 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए क्रोएशिया की इवा गेरिच को क्वार्टर फाइनल में 4 . 3 से हराया । सनेह ने बेलारूस की सेनिया पातापोविच को पहले दौर में 6 . 2 से हराया । वहीं मंगोलिया की टी डोर्जसुरेन को 7 . 0 से शिकस्त दी । अन्य मैचों में पिंकी (53 किलो) ने अच्छी शुरूआत की लेकिन तुर्की की एमिन केकमेक से 7 . 12 से हार गई । मानसी को 57 किलोवर्ग में तुर्की की ही अलविरा कामालोग्लू ने 9 . 1 से हराया । मानसी ने पहले दौर में अमेरिका की क्लेयर मारी को 16 . 4 से मात दी थी ।
- चेन्नई ।चोटी के राइडर राजीव सेतु और सेंतिल कुमार सहित देश के 100 से अधिक राइडर शुक्रवार से श्रीपेरम्बुदूर में होने वाली एमआरएफ एमएमएससी एफएमएससीआई भारतीय राष्ट्रीय मोटरसाइकिल रेसिंग चैंपियनशिप में भाग लेंगे। यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार कोविड-19 के दिशानिर्देशों के अनुसार इन रेस का आयोजन दर्शकों के बिना किया जाएगा। रेस के लिये एमएमआरटी ट्रैक को कोविड-19 दिशानिर्देशों के अनुरूप ही तैयार किया गया है। विज्ञप्ति में बताया गया है कि टीम होंडा, टीवीएस, केटीएम और यामाहा राष्ट्रीय चैंपियनशिप के चारों वर्गों प्रो स्टॉक 301-400 सीसी, प्रो स्टॉक 165 सीसी, नोवाइस (स्टॉक 165 सीसी) और लड़कियों के वर्ग (स्टॉक 165सीसी) में हिस्सा लेंगे। राष्ट्रीय चैंपियनशिप में इस बार कुल 17 निजी टीमें भाग ले रही हैं।
- दुबई। इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स में दूसरे टेस्ट में शानदार शतक की बदौलत सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल बुधवार को जारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की बल्लेबाजों की नवीनतम रैंकिंग में 19 स्थान के फायदे से 37वें स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि उनके कप्तान विराट कोहली पांचवें स्थान के साथ शीर्ष भारतीय बल्लेबाज बने हुए हैं। पिछले हफ्ते 56वें स्थान के साथ रैंकिंग में दोबारा प्रवेश करने वाले राहुल ने पहली पारी में 129 रन बनाकर इंग्लैंड के खिलाफ भारत की 151 रन की जीत में अहम भूमिका निभाई। पिछले हफ्ते एक स्थान का नुकसान झेलने वाले कोहली पांचवें स्थान पर बने हुए हैं। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी अपना छठा और सातवां स्थान बरकरार रखा है। भारत के खिलाफ श्रृंखला की शुरुआत पांचवें स्थान से करने वाले और पहले टेस्ट के बाद कोहली को पीछे छोड़ने वाले इंग्लैंड के कप्तान जो रूट दो और स्थान के फायदे से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके 893 रेटिंग अंक हैं जो शीर्ष पर चल रहे न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन से सिर्फ आठ कम हैं। भारत के रविंद्र जडेजा टेस्ट आलराउंडरों की सूची में एक स्थान नीचे तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। भारत के ही रविचंद्रन अश्विन इस सूची में चौथे स्थान पर हैं। गेंदबाजों की सूची में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक स्थान के नुकसान से 10वें स्थान पर हैं जबकि लार्ड्स टेस्ट की दोनों पारियों में चार-चार विकेट चटकाने वाले उनके साथी तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज 18 स्थान के फायदे से 38वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को एक स्थान का फायदा हुआ है। उन्होंने भारत के खिलाफ पहली पारी में पांच विकेट चटकाए थे। तेज गेंदबाज मार्क वुड 37वें स्थान पर हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ किंगस्टन में 30 और 55 रन की पारियां खेलने के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम दो स्थान के फायदे से आठवें स्थान पर हैं। पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज ने एक विकेट से जीत दर्ज की। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज जर्मेन ब्लैकवुड 22 और 55 रन की पारियां खेलने के बाद नौ स्थान के फायदे से 35वें स्थान पर पहुंच गए हैं। आलराउंडर जेसन होल्डर पांच स्थान के फायदे से 43वें जबकि कप्तान क्रेग ब्रेथवेट 18 स्थान के फायदे से 45वें स्थान पर हैं। ब्रेथवेट पहली पारी में तीन रन से शतक से चूक गए थे। होल्डर मैच में चार विकेट चटकाने के बाद दो स्थान के फायदे से शीर्ष 10 में शामिल हो गए हैं। वह नौवें स्थान पर हैं। मैच में आठ विकेट चटकाने वाले तेज गेंदबाज जेडन सील्स 39 स्थान की लंबी छलांग के साथ 58वें स्थान पर पहुंच गए हैं। केमार रोच भी दो स्थान के फायदे से 11वें स्थान पर हैं। पाकिस्तान के बायें हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी चार स्थान आगे बढ़कर 18वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने दोनों पारियों में चार-चार विकेट चटकाए थे।
- नई दिल्ली। नेरोबी में बुधवार को अंडर-20 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 4 गुणा 400 मीटर मिक्स्ड रिले स्पर्धा में भारत ने कांस्य पदक जीत लिया है। अब्दुल रज्जाक, प्रिया मोहन, सम्मी और कपिल की भारतीय टीम ने तीन मिनट बीस दशमलव छह-शून्य सेकेंड का समय निकालकर तीसरा स्थान हासिल किया। इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक नाईजिरिया ने, जबकि रजत पदक पोलैंड ने अपने नाम किया। उधर, शॉट पुट में अमनदीप धालीवाल फाइनल के लिए क्वालीफाई कर गए हैं। प्रिया मोहन ने 53 दशमलव 7-9 समय के साथ 400 मीटर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।