- Home
- खेल
- नयी दिल्ली। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने गुरुवार को घोषणा की कि वह तोक्यो ओलंपिक खेलों के स्वर्ण पदक विजेता को 75 लाख रुपये का नकद पुरस्कार देगा और इसके अलावा प्रत्येक भागीदार राष्ट्रीय खेल महासंघ (एनएसएफ) को बोनस के तौर पर 25 लाख रुपये देगा। आईओए की सलाहकार समिति ने रजत पदक विजेताओं को 40 लाख रुपये और कांस्य पदक विजेताओं को 25 लाख रुपये देने की घोषणा की है। आईओए ने बयान में कहा, ‘‘इसमें तोक्यो ओलंपिक खेलों में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को एक लाख रुपये देने की भी सिफारिश की गयी है। '' आईओए ने इसके साथ ही प्रत्येक भागीदार एनएसएफ को 25 लाख रुपये और पदक विजेता एनएसएफ को 30 लाख रुपये का अतिरिक्त सहयोग देने के समिति के निर्णय को स्वीकार किया है। इसके अलावा अन्य राष्ट्रीय खेल महासंघों में से प्रत्येक को 15 लाख रुपये का सहयोग मिलेगा।आईओए महासचिव राजीव मेहता ने कहा, ‘‘पहली बार आईओए पदक विजेताओं और उनके एनएसएफ को पुरस्कृत करने जा रहा है।'' सलाहकार समिति ने भारतीय दल के प्रत्येक सदस्य के लिये तोक्यो प्रवास के दौरान प्रतिदिन 50 डॉलर का भत्ता देने की भी सिफारिश की है। आईओए ने इसके साथ ही कहा कि सदस्य राज्य ओलंपिक संघों में से प्रत्येक को राज्य में बुनियादी खेल ढांचे को विकसित करने और अधिक खिलाड़ियों को खेलों से जोड़ने के लिये 15 लाख रुपये दिये जाएंगे।
- डरहम। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कोरोना संक्रमण से उबरकर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से पहले टीम के बायो बबल में शामिल हो गए हैं ।कोरोना पॉजिटिव पाये गए पंत ने दस दिन का पृथकवास पूरा कर लिया है । उनकी दो आरटीपीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं । बीसीसीआई ने पंत की तस्वीर के साथ गुरूवार को ट्वीट किया , हैलो ऋषभ पंत । आपको वापिस लेकर अच्छा लगा ।पंत अपने एक परिचित के घर पर रह रहे थे जब वे पॉजिटिव पाये गए। सूत्रों के अनुसार वे दांत के डॉक्टर को दिखाने के बाद डेल्टा 3 वैरिएंट से संक्रमित हुए थे । पहले ऐसी रिपोर्ट थी कि स्टेडियम में यूरो फुटबॉल चैम्पियनशिप मैच देखने के बाद उन्हें संक्रमण हुआ था । पंत के पॉजिटिव पाये जाने के बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भारतीय टीम को पत्र लिखकर विम्बलडन और यूरो मैचों में भीड़भाड़ से बचने का अनुरोध किया था । भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट चार अगस्त को नॉटिंघम में शुरू होगा ।---
- नई दिल्ली। पांच साल पहले रियो ओलंपिक में 36 भाई बहनों की जोड़ियों ने चुनौती पेश की थी तो इस बाद टोक्यो में 25 भाई-बहनों की जोड़ियां धमाल मचाएंगी। इनमें से छह जोड़ियां जुड़वां भाई-बहनों की हैं। रूस की 22 साल की जुड़वां बहनों अरीना और दीना की जोड़ी जिम्नास्टिक में पदक के लिए ताल ठोकेंगी। एवरिना बहनों की यह जोड़ी पहली बार ओलंपिक में खेलेंगी। ब्रिटेन के 26 वर्षीय ल्यूक और पैट की भाइयों की जुड़वां जोड़ी बॉक्सिंग के रिंग में पंच लगाएगी। पैट के यह दूसरे जबकि ल्यूक के पहले ओलंपिक होंगे। ब्रिटेन के ही 28 वर्षीय एडम और साइमन येट्स की जुड़वां भाइयों की जोड़ी साइक्लिंग तो 16 साल की जुड़वां बहनें जेनिफर और जेसिका जिम्नास्टिक में करतब दिखाएंगी। फ्रांस की जुड़वां तैराक ट्रेंबल बहनें लौरा और शार्लोट पहली बार ओलंपिक में उतरेंगी।अमेरिका की फुटबॉल टीम में पहली बार दो बहनेंअमेरिका की फुटबॉल टीम में पहली बार दो बहनें क्रिस्टी और सैम मेविस तो गोल्फ में नेली और जेसिका कोर्डा दावा पेश करेंगी। वहीं वाटर पोलो टीम में माकेंजी और आरिया फिशर रियो ओलंपिक में जीते अपने स्वर्ण पदक का बचाव करने उतरेंगी। तलवारबाज केली और कर्टनी हर्ले दूसरी बार एक-साथ खेलेंगी। बहनों की यह जोड़ी 2012 लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीत चुकी है। एरिक और काविका शौजी की भाइयों की जोड़ी लगातार दूसरी बार अमेरिका की बास्केबॉल टीम में खेलेंगे। रियो में अमेरिकी टीम ने कांसा जीता था। निशानेबाजी की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में हेनरी और जैक्सन लीवरेट भाई एक-साथ निशाना साधेंगे।फिर आमने-सामने होंगी पोर्टर और सिंडीब्रिटेन की टिफनी पोर्टर और सिंडी सेंबर बहनें बाधा दौड़ में एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी। रियो में भी सेंबर चौथे तो पोर्टर सातवें स्थान पर रही थी। विलियम्स बहनें जोडी और हन्ना रिले में साथ दौड़ेंगी। जोडी 400 मीटर में भी भाग लेंगी। मथिल्डा और चार्लोटे बहनें रोइंग टीम में दम दिखाएंगी। लिचफील्ड बंधु मैक्स और जो पानी से सोना निकालने उतरेंगे।हॉकी में भाई-बहनब्रिटेन की हॉकी टीमों में हैरी और हन्ना मार्टिन की भाई-बहन की जोड़ी खेलेगी। हैरी के यह तीसरे ओलंपिक होंगे जबकि हन्ना पहली बार चुनौती पेश करेंगी। बहन एमिली और भाई टॉम फोर्ड रोइंग में किस्मत आजमाएंगे।तुर्की के एट्स और डेनिज सिनार भाइयों की जोड़ी लगातार चौथी बार सेलिंग में चुनौती पेश करेगीनीदरलैंड की जुड़वां वीवर्स बहनें साने और लाइक लगातार दूसरी बार जिम्नास्टिक में करतब दिखाएंगीन्यूजीलैंड के भाई-बहन ट्रेंट थोर्पे और आइंस्ले ट्राईथलान में खेलेंगेऑस्ट्रेलिया की कैंपबेल बहनें ब्रोंटे और केट तैराकी मेंक्रोएशिया के सिम और मिहोविल फैंटेलस भाई पहली बार एक-साथ ओलंपिक में खेलेंगे। सिम के यह चौथे ओलंपिक हैं वह रियो में सेलिंग में स्वर्ण पदक जीत चुके हैंऑस्ट्रिया की तैराक बहनें अन्ना और इरिनी लगातार दूसरी बार खेलेंगीस्पेन की पुरुष बास्केटबॉल टीम में पाऊ और मार्क भाई तीसरी बार एक-साथ खेलेंगे
- नयी दिल्ली। भारतीय टीम की फॉरवर्ड बाला देवी को एआईएफएफ की वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला फुटबॉलर चुना गया जबकि मनीषा को 2020 . 21 सत्र की उदीयमान खिलाड़ी का पुरस्कार मिला । बाला देवी को 2014 और 2015 में भी यह पुरस्कार मिल चुका है । स्कॉटलैंड में रेंजर्स एफसी के लिये खेलने वाली बाला यूरोप में पेशेवर अनुबंध हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला फुटबॉलर है । पूर्व अंडर 17 और अंडर 19 खिलाड़ी मनीषा को 2019 . 20 महिला लीग में भी सर्वश्रेष्ठ उदीयमान खिलाड़ी का पुरस्कार मिला था । दोनों का चयन मुख्य कोच मयमोल रॉकी ने एआईएफएफ अंतरिम तकनीकी निदेशक सावियो मेडेइरा के साथ मिलकर किया है ।
- सोनीपत। हरियाणा की मुक्केबाज दीपिका ने चौथी युवा राष्ट्रीय चैंपियनशिप के हैवीवेट (81 किग्रा से अधिक) वर्ग के क्वार्टर फाइनल में गत युवा विश्व चैंपियन अल्फिया पठान को हराकर बड़ा उलटफेर किया। सोमवार देर शाम हुए मुकाबले में दीपिका ने महाराष्ट्र की अल्फिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 4-1 से जीत दर्ज की। सेमीफाइनल में दीपिका का सामना चंडीगढ़ की महक मोर से होगा जिन्होंने राजस्थान की रिषिका को 5-0 से हराया। दूसरी तरफ 2021 युवा विश्व चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता गीतिका (48 किग्रा) और कांस्य पदक विजेता बिश्वामित्र चोंगथाम (51 किग्रा) ने टूर्नामेंट में अपना विजयी अभियान जारी रखते हुए मंगलवार को अंतिम आठ में जगह बनाई। हरियाणा की गीतिका ने राजस्थान की यामिनी कंवार को 5-0 से हराया जबकि सेना खेल नियंत्रण बोर्ड के बिश्वामित्र ने मध्यप्रदेश के शुभम साहू को हराया। बिश्वामित्र और शुभम के मुकाबले को रैफरी ने बीच में रोका।
- कोलकाता। सातारा के प्रवीण जाधव के पास बचपन में दो ही रास्ते थे , या तो अपने पिता के साथ दिहाड़ी मजदूरी करते या बेहतर जिंदगी के लिये ट्रैक पर सरपट दौड़ते लेकिन उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि ओलंपिक में तीरंदाजी जैसे खेल में वह भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे ।सातारा के सराडे गांव के इस लड़के का सफर संघर्षों से भरा रहा है । वह अपने पिता के साथ मजदूरी पर जाने भी लगे थे लेकिन फिर खेलों ने जाधव परिवार की जिंदगी बदल दी । परिवार चलाने के लिये उनके पिता ने कहा कि स्कूल छोड़कर उन्हें मजदूरी करनी होगी । उस समय वह सातवीं कक्षा में थे । जाधव ने कहा हमारी हालत बहुत खराब थी । मेरा परिवार पहले ही कह चुका था कि सातवीं कक्षा में ही स्कूल छोडऩा होगा ताकि पिता के साथ मजदूरी कर सकूं । एक दिन जाधव के स्कूल के खेल प्रशिक्षक विकास भुजबल ने उनमें प्रतिभा देखी और एथलेटिक्स में भाग लेने को कहा । जाधव ने कहा- विकास सर ने मुझे दौडऩा शुरू करने के लिये कहा । उन्होंने कहा कि इससे जीवन बदलेगा और दिहाड़ी मजदूरी नहीं करनी पड़ेगी । मैने 400 से 800 मीटर दौडऩा शुरू किया । अहमदनगर के क्रीडा प्रबोधिनी हॉस्टल में वह तीरंदाज बने जब एक अभ्यास के दौरान उन्होंने दस मीटर की दूरी से सभी दस गेंद रिंग के भीतर डाल दी । उसके बाद से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और परिवार के हालात भी सुधर गए ।वह अमरावती के क्रीडा प्रबाोधिनी गए और बाद में पुणे के सैन्य खेल संस्थान में दाखिला मिला । उन्होंने पहला अंतरराष्ट्रीय पदक 2016 एशिया कप में कांस्य के रूप में जीता । दो साल पहले नीदरलैंड में विश्व चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाली तिकड़ी में वह शामिल थे जिसमें तरूणदीप राय और अतनु दास भी थे । भारत के मुख्य कोच मिम बहादुर गुरंग ने उनके बारे में कहा वह क्षमतावान है । वह हर परिस्थिति में शांत रहता है जो उसकी सबसे बड़ी खूबी है । सेना और भारत के पूर्व कोच रवि शंकर ने कहा , वह प्रतिभाशाली और अनुशासित है । उसे लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा ।Óपहली बार ओलंपिक खेल रहे जाधव दबाव का सामना करने के लिये तैयार हैं । उन्होंने कहा दबाव सभी पर होगा । मैं निशाना सटीक लगाने पर फोकस करूंगा ।
- सैंडविच (इंग्लैंड)। अमेरिका के कोलिन मोरिकावा ने हमवतन जोर्डन स्पीथ को दो शॉट से पीछे छोड़कर ब्रिटिश ओपन गोल्फ टूर्नामेंट का खिताब जीता। गोल्फ कोर्स में बड़ी संख्या में दर्शक भी मौजूद थे जिन्होंने इस 24 वर्षीय गोल्फर का खिताब जीतने के बाद खड़े होकर अभिवादन किया। मोरिकावा ने अपना दूसरा मेजर चैंपियनशिप खिताब जीता। इससे 11 महीने पहले उन्होंने पीजीए चैंपियनशिप के रूप में अपना पहला मेजर खिताब जीता था लेकिन तब कोर्स पर दर्शकों को आने की अनुमति नहीं थी। कैलिफोर्निया के इस गोल्फर ने रॉयल सेंट जार्ज गोल्फ कोर्स पर आखिरी दौर में चार अंडर 66 का कार्ड खेला। वह अपने पहले प्रयास में ही दो अलग अलग मेजर को जीतने वाले पहले गोल्फर बन गये हैं। इस बार उन्होंने 32,000 दर्शकों के सामने खिताब जीता। कोरोना वायरस महामारी के बाद पहली बार किसी गोल्फ टूर्नामेंट में इतने अधिक दर्शक पहुंचे थे। स्पीथ को दूसरा स्थान मिला जबकि अंतिम दौर से पहले शीर्ष पर चल रहे लुईस ओस्थोइजन ने एक ओवर का कार्ड खेला और आखिर में वह जॉन रहम के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर रहे।
- निकलसविले (अमेरिका) । भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने ओलंपिक खेलों से पहले अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सात अंडर 65 का स्कोर बनाया जिससे वह बारबासोल चैंपियनशिप में संयुक्त तीसरे स्थान पर रहे। ओलंपिक की तैयारियों में लगे 34 वर्षीय लाहिड़ी ने आठ बर्डी बनायी। इनमें से चार बर्डी उन्होंने आखिरी पांच होल में की। उन्होंने कीन ट्रेस गोल्फ क्लब में कुल 20 अंडर 268 का स्कोर बनाया तथा सीमस पावर और जे टी पोस्टन से एक शॉट पीछे रहे। आयरलैंड के पावर ने छह होल के प्लेऑफ के बाद अपना पहला पीजीए टूर खिताब जीता।अप्रैल में कोविड-19 से जूझने वाले लाहिड़ी के लिये यह अच्छी वापसी रही। वह पीजीए टूर में तीसरी बार शीर्ष तीन में शामिल रहे। इससे वह फेडएक्स तालिका में 129वें से 108वें स्थान पर पहुंच गये। शीर्ष 125 गोल्फर अगस्त में फेडएक्स कप प्लेऑफ में खेलेंगे और अगले सत्र के लिये अपना टूर कार्ड बरकरार रखेंगे। लाहिड़ी ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि पूरे सप्ताह मैंने जितना स्कोर बनाया, मैं उससे बेहतर खेला था। मैं अपने स्कोर से थोड़ा निराश हूं। यह उतना अच्छा नहीं रहा जैसा कि मैं चाहता था। तोक्यो जाने के कारण मैं अगले सप्ताह नहीं खेल पाऊंगा और इसलिए मैं यह सुनिश्चित करना चाहता था कि इस सप्ताह मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूं। '' लाहिड़ी ने इस सप्ताह 68, 67, 68 और 65 के कार्ड खेले। उन्होंने 2018 में मैक्सिको में मयाकोबा क्लासिक में संयुक्त 10वें नंबर पर रहने के बाद पहली बार चारों दौर में 70 से कम का स्कोर बनाया। यह भारतीय खिलाड़ी इस सप्ताह के आखिर में तोक्यो जाएगा जहां वह 29 जुलाई से एक अगस्त को होने वाली ओलंपिक गोल्फ प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। लाहिड़ी ने कहा, ‘‘भारत का प्रतिनिधित्व करना हमेशा विशेष होता है। मुझे ऐसा जो भी अवसर मिला मैंने उसे हाथों हाथ लिया। उम्मीद है कि मैं इस शानदार फॉर्म को तोक्यो में भी जारी रखूंगा। मेरे लिये पदक जीतना महत्वपूर्ण है। इससे भारत में गोल्फ के प्रति धारणा भी बदलेगी। इससे कारपोरेट और सरकार से हमें मिल रहे सहयोग में भी बदलाव होगा।
- दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने रविवार को अपनी 78वीं वार्षिक आम बैठक में मंगोलिया, ताजिकिस्तान और स्विट्जरलैंड को सदस्यों के रूप में शामिल किया। ऑनलाइन तरीके से आयोजित की गयी बैठक में मंगोलिया और ताजिकिस्तान का एशिया क्षेत्र के 22वें और 23वें सदस्यों के रूप में स्वागत किया गया, जबकि स्विट्जरलैंड यूरोप का 35वां सदस्य है। आईसीसी के अब कुल सदस्यों की संख्या 106 हो गयी है जिसमें 94 सहयोगी शामिल हैं। आईसीसी के महाप्रबंधक (खेल विकास) विलियम ग्लेनराइट ने कहा, ‘‘तीनों आवेदकों ने खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रभावशाली प्रतिबद्धता दिखाई, जिसमें विशेष रूप से महिलाओं और युवाओं पर ध्यान दिया गया है। हम उनकी क्षमता को हासिल करने में उनकी सहायता करने के लिए तैयार हैं।'
- मिडलैंड। भारत की अदिति अशोक और थाईलैंड की पजारी अन्नारूकर्न एलपीजीए में अपने पहले खिताब से चूक गयी लेकिन डाउ ग्रेट लेक बे आमंत्रण गोल्फ टूर्नामेंट में वे संयुक्त तीसरा स्थान हासिल करने में सफल रही। पहले तीन दौर में बोगी नहीं करने वाली अदिति और पजारी की जोड़ी ने चार अंडर 66 का कार्ड खेला। इस बीच दोनों ने अंतिम होल में बोगी भी की। उन दोनों का कुल योग 19 अंडर रहा और उन्होंने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ तीसरा स्थान हासिल किया। थाईलैंड की जुतानगर्न बहनों आरिया और मोरिया (24 अंडर) ने खिताब जीता जबकि मौजूदा चैंपियन साइडनी क्लेंटन और जैसमीन सुवानापुरा (21 अंडर) ने दूसरा स्थान हासिल किया। अदिति और पराजी ने ए लिम किम और यीलिमी नोह के साथ संयुक्त तीसरा स्थान हासिल किया।
- तुर्कु (फिनलैंड) । फार्म में चल रही भारतीय गोल्फर त्वेसा मलिक लेडीज यूरोपीय टूर पर गांट लेडीज ओपन में संयुक्त दूसरे स्थान पर रहीं जो पेशेवर करियर में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। त्वेसा ने तीन अंडर 68 का कार्ड खेला और तीन राउंड के बाद उनका कुल स्कोर 211 था। त्वेसा इस साल तीन बार शीर्ष 10 में रही हैं जबकि दीक्षा डागर संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर रहीं।
- सोच्चि (रूस)। भारतीय ग्रैंडमास्टर विदित संतोष गुजराती ने यहां शनिवार को ब्राजील के एलेक्जैंडर फिएर पर टाई ब्रेक में जीत से फिडे शतरंज विश्व कप की पुरूष स्पर्धा के तीसरे दोर में प्रवेश किया। टाई ब्रेक में पहुंचे दो अन्य खिलाड़ी डी गुकेश और पद्मिनी राउत हालांकि टूर्नामेंट से बाहर हो गये। गुजराती अब रविवार को तीसरे दौर में हमवतन बी अधिबान से भिड़ेंगे। पी हरिकृष्णा, आर प्रागनानंधा, अधिबान और निहाल सरीन भी तीसरे दौर में पहुंच गये हैं।
- मिशिगन। भारत की अदिति अशोक और उनकी थाई जोड़ीदार पाजारी अनान्नारूकर्ण ‘डो ग्रेट लेक्स बे' आमंत्रण गोल्फ टूर्नामेंट में तीसरे दौर के बाद गत चैम्पियन सिडनी क्लैंटन और जैस्मीन सुवन्नापुरा की जोड़ी के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर पहुंच गयी है। अदिति और पाजारी ने तीसरे दौर में बोगी रहित 67 का स्कोर किया जबकि क्लैंटन और सुवन्नापुरा ने पांच अंडर 65 का कार्ड खेला। इन दोनों जोड़ियों का कुल स्कोर 15 अंडर 195 हैं। एलपीजीए टूर पर अपने पहले खिताब का इंतजार कर रही अदिति और पाजारी की जोड़ी ने अब तक बोगी रहित 65-63-67 का स्कोर किया है। अभी तक किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने एलपीजीए टूर पर खिताब नहीं जीता है। अदिति ने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि यह आश्चर्यजनक होगा, हमारे पुरुष खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय दौरों अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन महिलाएं इस मामले में पीछे रही है। यह भारत में गोल्फ के लिए शानदार होगा।
-
नई दिल्ली। एथलेटिक्स में भले ही भारत के महाशक्ति बनने के आसार नहीं हो, लेकिन भारत की उपकरण निर्माता कंपनियां तोक्यो ओलंपिक स्टेडियम में ट्रैक और फील्ड स्पर्धाओं के दौरान अपनी उपस्थिति जरूर दर्ज करायेंगी ।
विश्व एथलेटिक्स ने जिन छह कंपनियों को शॉटपुट, चक्का और तारगोला फेंक स्पर्धाओं के दौरान उपकरण प्रदान करने की मंजूरी दी है , उनमें भारत की आनंद ट्रैक एंड फील्ड एक्विपमेंट (एटीई), भल्ला इंटरनेशनल और नेल्को शामिल हैं । ये 23 जुलाई से शुरू हो रहे ओलंपिक के दौरान शॉटपुट (7 . 26 किलो), चक्का (दो किलो) और तारगोला (7 . 26 किलो) मुहैया करायेंगी एटीई के आदर्श आनंद ने कहा ,'' हम शॉटपुट, चक्काफेंक और तारगोला फेंक में छह छह उपकरण दे रहे हैं । महिला और पुरूष वर्ग की स्पर्धाएं मिलाकर हम तोक्यो ओलंपिक में 36 उपकरण देंगें । उन्होंने कहा ,'' हमारे उपकरण 1992 बार्सीलोना ओलंपिक से अब तक ओलंपिक में इस्तेमाल हो रहे हैं । हमारा सफर तोक्यो में 1991 विश्व चैम्पियनशिप से ही शुरू हुआ था । कंपनी का पंजीकृत कार्यालय मेरठ में और दिल्ली में फैक्ट्री है ।भल्ला इंटरनेशनल भी 36 उपकरण दे रहा है । कंपनी के प्रतिनिधि आशीष भलला ने कहा ,'' हम रियो ओलंपिक 2016 में उच्च स्तरीय उत्पादों के लिये पुरस्कार जीत चुके हैं । हमारी कंपनी और देश के लिये गर्व की बात है कि हम ओलंपिक का हिस्सा हैं । कई खिलाड़ी ओलंपिक में अपने उपकरणों का इस्तेमाल करेंगे लेकिन कई स्पर्धा स्थल पर रैक में रखे उपकरण लेते हैं । नीरज चोपड़ा भालाफेंक में नेमेथ या नोर्डिक ब्रांड का भाला इस्तेमाल करते हैं । तीन भारतीय स्वदेशी ब्रांड का इस्तेमाल करेंगे जिनमें तेजिंदर सिंह तूर , सीमा पूनिया और कमलप्रीत कौर शामिल हैं। एक अच्छा शॉटपुट, चक्का या तारगोला 6000 से 10000 रूपये के बीच आता है । - कोयंबटूर। रोहन बोपन्ना टेनिस अकादमी ने युवा प्रतिभाओं को कोचिंग देने के लिये यहां अपना पहला ‘डेवलपमेंट सेंटर' खोला है। यह सेंटर राक्स पल्लीकूडम स्कूल में बनाया गया है जहां बोपन्ना कोच होंगे।स्कूल की गुरूवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार राक्स पल्लीकूडम इस तरह की सुविधा वाला पहला स्कूल होगा जो खेलों में ट्रेनिंग के साथ ही आवासीय सुविधाओं के साथ शिक्षा भी मुहैया करायेगा।
- नई दिल्ली। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को टोक्यो ओलंपिक जाने वाली टीम के लिए आधिकारिक गीत 'चियर फॉर इंडिया' लॉन्च किया। इस दौरान खेल मंत्री ने कहा, 'मैं सभी देशवासियों से इस गीत को सुनने और साथियों से इसे शेयर करने और टोक्यो ओलंपिक के लिए पूरे भारतीय दल के लिए यह दिखाने के लिए चीयर करने का भी अनुरोध करता हूं कि हम आपके साथ हैं।'दरअसल, इस गीत को ग्रैमी पुरस्कार विजेता संगीतकार ए आर रहमान और युवा गायिका अनन्या बिरला ने मिलकर तैयार किया है। इस गीत का शीर्षक 'चीयर 4इ ंडिया : हिन्दुस्तानी वे' है। खेल मंत्री ने रहमान और अनन्या का शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने कोरोना महामारी के इतने मुश्किल समय में इस गीत को तैयार किया।लॉन्चिंग के मौके पर भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने कहा कि टीम इंडिया का आधिकारिक 'चीयर' गीत पिछले 18 महीनों में सभी शेयरधारकों के कठिन परिश्रम को दर्शाता है। राज्य मंत्री (खेल) निशीथ प्रमाणिक, खेल सचिव रवि मित्तल, भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के महानिदेशक संदीप प्रधान और आईओए महासचिव राजीव मेहता भी इस मौके पर मौजूद थे।भारत 119 खिलाडिय़ों सहित 228 सदस्यीय दल भेजेगाभारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने मंगलवार को कहा था कि भारत 119 खिलाडिय़ों सहित टोक्यो ओलंपिक के लिए 228 सदस्यीय दल भेजेगा। ओलंपिक जाने वाले खिलाडिय़ों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातचीत के दौरान बत्रा ने बताया कि 119 खिलाडिय़ों में से 67 पुरुष और 52 महिला प्रतिभागी हैं। यह ओलंपिक में भारत का अब तक का सबसे बड़ा खिलाडिय़ों का दल होगा। उन्होंने कहा, 'टोक्यो जाने वाला पहला दल 17 जुलाई को यहां से रवाना होगा। इसमें कुल 90 एथलीट और अधिकारी होंगे।
- दुबई। भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज मिताली राज को पछाड़कर वेस्टइंडीज की कप्तान स्टेफनी टेलर मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की नवीनतम एक दिवसीय रैंकिंग में शीर्ष बल्लेबाज बन गईं। कूलिज मैदान पर पहले एक दिवसीय मैच में पाकिस्तान के खिलाफ वेस्टइंडीज की पांच विकेट की जीत में शानदार प्रदर्शन की बदौलत टेलर बल्लेबाजों के अलावा आलराउंडरों की रैंकिंग में भी शीर्ष पर काबिज हो गई। नाबाद 105 रन और 29 रन देकर तीन विकेट चटकाने के लिए मैन आफ द मैच बनीं टेलर को तीनों रैंकिंग में फायदा हुआ है। उन्होंने बल्लेबाजों की सूची में चार स्थान की छलांग के साथ मिताली को शीर्ष स्थान से हटाया। गेंदबाजों की सूची में भी वह तीन स्थान के फायदे से 16वें पायदान पर पहुंच गई हैं। आलराउंडरों की सूची में टेलर ने दो स्थान के फायदे से आस्ट्रेलिया की एलिस पैरी को पछाड़कर शीर्ष स्थान हासिल किया। गेंदबाजों की सूची में भारत की अनुभवी झूलन गोस्वामी पांचवें जबकि दीप्ति शर्मा आलराउंडरों की सूची में पांचवें स्थान पर हैं। टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में इंग्लैंड की नैट स्किवर बल्लेबाजों की सूची में दो स्थान के फायदे से नौवें स्थान पर हैं। उन्होंने पहले टी20 में भारत के खिलाफ 55 रन की पारी खेली। भारतीय आलराउंडर दीप्ति शर्मा दो स्थान के फायदे से 37वें स्थान पर है। गेंदबाजों की सूची में पूनम यादव पांच स्थान के फायदे से सातवें और शिखा पांडे आठ स्थान के फायदे से 27वें स्थान पर है। इंग्लैंड की फ्रेया डेविस दो स्थान के फायदे से 64वें पायदान पर हैं।
- 1983 वर्ल्ड कपविजेता टीम के सदस्य यशपाल शर्मा का 66 साल की उम्र में हार्टअटैक से निधन2011 वर्ल्ड कप विनिंग टीम भी चुनी थीनई दिल्ली। पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा का मंगलवार को 66 साल की उम्र में निधन हो गया। उनका निधन हार्टअटैक से हुआ। वे 1983 वल्र्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे थे। 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में वल्र्ड कप जीतने वाली टीम को चुनने में भी यशपाल की अहम भूमिका थी। वे सिलेक्शन कमेटी के सदस्य थे। यशपाल शर्मा पंजाब के लुधियाना शहर के रहने वाले थे। उन्होंने क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कुछ दिनों तक अंपायरिंग भी की थी। बाद में उन्हें टीम इंडिया का सिलेक्टर नियुक्त किया गया था।भारत ने क्रिकेट का पहला वर्ल्ड कप 1983 में जीता था। इस टीम का हिस्सा यशपाल शर्मा भी थे। यशपाल को बेहतरीन क्रिकेटर बनाने में फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार की भी बड़ी भूमिका थी। खुद यशपाल शर्मा ने इस बात को स्वीकार किया था। उन्होंने कहा था कि जब तक मैं जिंदा हूं, दिलीप साहब मेरे पसंदीदा रहेंगे। लोग उन्हें दिलीप कुमार कहते हैं मैं उन्हें यूसुफ भाई कहता हूं। उन्होंने ही क्रिकेट में मेरी जिंदगी को बनाया था।यशपाल शर्मा विकेटकीपर के अलावा मीडियम फास्ट बॉलर भी थे। उन्होंने टेस्ट और वनडे में 1-1 विकेट भी लिया। उन्होंने क्रिकेट करियर की शुरुआत 13 अक्टूबर 1978 को वनडे से की थी। यह मैच सियालकोट में पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया था। इसके अगले साल उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में भी डेब्यू किया। यह मैच 2 अगस्त 1979 को लॉड्र्स में खेला गया था।
- लंदन। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने कुछ विषम पलों से गुजरने के बावजूद रविवार को यहां मैटियो बेरेटिनी को हराकर छठी बार विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट में चैंपियन बनकर 20 ग्रैंडस्लैम खिताब के रिकार्ड की भी बराबरी की। जोकोविच ने तीन घंटे 23 मिनट तक चले फाइनल में इटली के सातवें वरीय बेरेटिनी को 6-7 (4), 6-4, 6-4, 6-3 से पराजित किया। यह उनका विंबलडन में लगातार तीसरा खिताब है। इस जीत से जोकोविच ने 20 ग्रैंडस्लैम खिताब के रोजर फेडरर और राफेल नडाल के रिकार्ड की बराबरी की। बेरेटिनी ने शुरू में काफी सहज गलतियां की जिसका फायदा उठाकर जोकोविच ने शुरू में ही उनकी सर्विस तोड़ दी। इसके बाद जब जोकोविच 5-2 से आगे थे तब बेरेटिनी ने सेट प्वाइंट बचाया। इटली के इस खिलाड़ी ने दर्शकों के समर्थन के बीच अगले गेम में अपनी सर्विस बचायी और फिर ब्रेक प्वाइंट लेकर मैच को टाईब्रेकर की तरफ बढ़ा दिया। बेरेटिनी ने टाईब्रेकर में शुरू में ही 3-0 की बढ़त बनायी। अपना 30वां ग्रैंडस्लैम फाइनल खेल रहे जोकोविच ने बराबरी की लेकिन बेरेटिनी ने जल्द ही दो सेट प्वाइंट हासिल कर दिये। उन्होंने ऐस जमाकर पहले सेट प्वाइंट पर यह सेट अपने नाम किया जो एक घंटा 10 मिनट तक चला। जोकोविच ने दूसरे सेट में भी बेरेटिनी को वापसी का मौका दिया। सर्बियाई खिलाड़ी ने एक समय 4-0 से बढ़त बना रखी थी लेकिन 5-2 पर अपनी सर्विस पर सेट जीतने में नाकाम रहे। जोकोविच ने 5-3 के स्कोर पर तीन सेट प्वाइंट गंवाये लेकिन अगले गेम में आसानी से अपनी सर्विस पर अंक बनाकर मैच का स्कोर 1-1 से बराबर किया। तीसरे सेट के तीसरे गेम में जोकोविच ने बेरेटिनी की सविस तोड़कर 2-1 से बढ़त बनायी और इसके बाद अपनी सर्विस बचाये रखी। उन्होंने छठे गेम में दो ब्रेक प्वाइंट बचाये। उनके पास 5-4 के स्कोर पर दो सेट प्वाइंट पर थे। बेरेटिनी का फोरहैंड बाहर जाने से उन्होंने दूसरे सेट प्वाइंट पर मैच में बढ़त हासिल की। शीर्ष वरीयता प्राप्त सर्बियाई खिलाड़ी ने चौथे सेट में बेरेटिनी के डबल फॉल्ट का फायदा उठाकर 4-3 की बढ़त बनायी और फिर अंतिम गेम में ब्रेक प्वाइंट हासिल किया।
- जगरेब। भारतीय ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद ने शनिवार को यहां क्रोएशिया ग्रां शतरंज टूर की ब्लिट्ज स्पर्धा के चौथे दौर में पूर्व विश्व चैम्पियन गैरी कास्परोव पर जीत हासिल की। सफेद मोहरों से खेलते हुए चेन्नई के इस अनुभवी खिलाड़ी आनंद ने ‘सिसिलियन नाजदोर्फ वैरिएशिन गेम' में 30 चाल में कास्परोव को शिकस्त दी। शीर्ष भारतीय खिलाड़ी को हालांकि पांचवें दौर में शीर्ष वरीय रूस के इयान नेपोमनियाच्ची से हार का सामना करना पड़ा। वह पांच दौर के बाद 11.5 अंक लेकर छठे स्थान पर हैं। आनंद की ब्लिट्ज स्पर्धा में शुरूआत हार से हुई जिसमें नीदरलैंड के जीएम अनीश गिरी ने उन्हें पराजित किया। इसके बाद आनंद ने वापसी करते हुए पोलैंड के जान क्रिस्तोफ डुडा को मात दी। तीसरे दौर में उन्होंने फ्रांस के जीएम मैक्सिम वाचियर लाग्रेव से अंक बांटे। पूर्व विश्व चैम्पियन आनंद रैपिड वर्ग में नौ अंक से सातवें स्थान पर रहे। उन्होंने इसमें दो जीत हासिल की जबकि पांच बाजियां ड्रा खेली और दो में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
- लंदन। शीर्ष वरीय एशले बार्टी ने शनिवार को यहां महिला एकल फाइनल में कैरोलिना प्लिस्कोवा को 6-3, 6-7, 6-3 से हराकर विम्बलडन टेनिस ग्रैंडस्लैम ट्राफी अपने नाम की। यह बार्टी का दूसरा ग्रैंडस्लैम खिताब है। बार्टी ने इससे पहले 2019 में फ्रेंच ओपन ट्राफी जीती थी।इवोने गूलागोंग के 1980 में आल इंग्लैंड क्लब में खिताब जीतने के बाद वह यहां ट्राफी हासिल करने वाली पहली आस्ट्रेलियाई महिला हैं। बार्टी ने कहा कि उन्हें गूलागोंग से काफी प्रेरणा मिली हैं। उन्होंने विम्बलडन में वैसी ही ड्रेस पहनी जैसी गूलागोंग ने 1971 में पहली बार टूर्नामेंट जीतने के दौरान पहनी थी। पच्चीस वर्षीय बार्टी एक दशक पहले विम्बलडन में जूनियर चैम्पियन रही थीं और फिर उन्होंने थकान की वजह से 2014 में करीब दो साल के लिये टेनिस टूर से दूर रहने का फैसला किया था। उन्होंने अपने देश में पेशेवर क्रिकेट खेलना शुरू किया और फिर आखिर में अपने खेल में वापसी करने का फैसला किया जो अच्छा ही रहा। वह आठवीं वरीयता प्राप्त प्लिस्कोवा के खिलाफ प्रत्येक सेट की शुरूआत में सर्वश्रेष्ठ दिख रही थीं। वहीं चेक गणराज्य की 29 वर्षीय की प्लिस्कोवा इस तरह दो बार मेजर फाइनल में पहुंची लेकिन दोनों बार ही उप विजेता रहीं। वह 2016 अमेरिकी ओपन के फाइनल में भी हार गयी थीं। बार्टी को मुश्किल दूसरे सेट के अंत में हुई। वह 6-5 से आगे थीं और सर्विस कर रही थीं लेकिन लगातार फोरहैंड पर उनकी सर्विस टूटी और टाईब्रेकर में वह डबल फाल्ट से यह सेट गंवा बैठीं। तीसरे सेट में हालांक बार्टी ने 3-0 से बढ़त बना ली और इसी लय में आगे बढ़ती गयीं। 2012 के बाद यह पहला विम्बलडन महिला फाइनल है जिसका नतीजा तीन सेट में निकला। साथ ही 1977 के बाद ऐसा पहली बार है जब फाइनल की दोनों प्रतिभागी आल इंग्लैंड क्लब में खिताबी भिड़ंत तक का सफर तय करने में सफल हुई हों। बार्टी और प्लिस्कोवा इससे पहले ग्रास कोर्ट मेजर में चौथे दौर से आगे नहीं पहुंच सकी थीं।
- विम्बलडन। सर्बियाई स्टार नोवाक जोकोविच रविवार को जब विम्बलडन पुरूष एकल फाइनल में माटियो बेरेटिनी के खिलाफ आल इंग्लैंड कोर्ट पर उतरेंगे तो उनकी निगाहें दमदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए 20वां ग्रैंडस्लैम खिताब अपने नाम करने की होगी। शीर्ष वरीयता प्राप्त जोकोविच का यह 30वां मेजर फाइनल है जबकि बेरेटिनी यहां जूनियर स्पर्धा में खेल चुके हैं। जोकोविच अगर खिताब जीत लेते हैं तो रिकार्ड 20 ग्रैंडस्लैम से जीतने वाले रोजर फेडरर और राफेल नडाल की बराबरी कर लेंगे।सातवीं वरीयता प्राप्त बेरेटिनी का यह पहला फाइनल है और 1976 फ्रेंच ओपन में एड्रियानो पनाटा के खिताब जीतने के बाद किसी भी इटली के खिलाड़ी का यह पहला फाइनल है। यह पहला पुरूष फाइनल होगा जिसमें एक महिला मारिया सिसाक चेयर अंपायर की भूमिका निभायेंगी।जोकोविच ने याद किया कि वह जब पहली बार ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंचे थे तो उन्हें कैसा महसूस हुआ था। वह तब 20 साल के थे और 2007 अमेरिकी ओपन में तीन सेट तक चले मैच में रोजर फेडरर से हार गये थे। जोकोविच ने कहा, ''मैं फाइनल में पहुंचकर काफी रोमांचित था। मैं करीब था, रोजर के खिलाफ अच्छा मैच रहा लेकिन मैं हार गया था। '' जोकोविच के लिये आत्मविश्वास कोई मुद्दा नहीं है और न ही 34 साल के इस सर्बियाई खिलाड़ी के लिये ऐसा होना चाहिए। अगर बेरेटिनी ग्रास कोर्ट पर 11 मैच की जीत की लय को जारी रख पाते हैं तो वह बोरिस बेकर (1985) के बाद अपने पदार्पण में ट्राफी हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बन सकते हैं। जोकोविच रविवार को ऑल इंग्लैंड क्लब पर जीत से कुल छठी और लगातार तीसरी चैम्पियनशिप हासिल कर लेंगे। इसके अलावा वह नौ बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन, तीन अमेरिकी ओपन और दो फ्रेंच ओपन ट्राफियां जीत चुके हैं।
- नई दिल्ली। श्रीलंकाई खेमे में कोरोना संक्रमण का मामला पाये जाने के बाद भारत और श्रीलंका के बीच सीमित ओवरों की क्रिकेट श्रृंखला अब 18 जुलाई से शुरू होगी । बीसीसीआई सचिव जय शाह ने शनिवार को यह जानकारी दी।यह श्रृंखला पहले 13 जुलाई से शुरू होनी थी लेकिन श्रीलंका के बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर और डाटा विश्लेषक जी टी निरोशन के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद इसे चार दिन के लिये आगे खिसका दिया गया । श्रीलंकाई टीम ब्रिटेन का दौरा करके लौटी थी । शाह ने कहा,'' भारत और श्रीलंका के बीच वनडे श्रृंखला अब 18 जुलाई से शुरू होगी क्योंकि मेजबान टीम में कोरोना संक्रमण का एक मामला आया है ।'' तीन वनडे मैच 18, 20 और 23 जुलाई को प्रेमदासा स्टेडियम पर होंगे जबकि टी 20 मैच 25 जुलाई से शुरू होंगे । आखिरी दो टी20 27 और 29 जुलाई को खेले जायेंगे ।
- नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम भले ही अपना पहला टी20 मैच इंग्लैंड के खिलाफ हार गई बावजूद इसके हरलीन देओल का अविश्वसनीय कैच इस समय खूब सुर्खियां बटोर रहा है। हरलीन के इस बेहतरीन कैच ने विपक्षी बल्लेबाज एमी एलन जोंस को अर्धशतक से भी रोक दिया।नॉर्थम्प्टन में खेले गए इस मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड ( ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में 4 विकेट पर 166 रन बना लिए थे। उस समय एमी जोंस 26 गेंदों पर 43 रन बनाकर बैटिंग कर रही थीं। जोंस ने शिखा पांडे की गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर खेला। इसके बाद हरलीन ने कैच पकडऩे के लिए अपनी एथलेटिक्स स्किल का परिचय देते हुए हवा में छलांग लगा दी। उन्होंने गेंद को लपका और देखा कि उनका संतुलन बिगड़ रहा है तो उन्होंने गेंद को बाउंड्री के अंदर उछाल दी और खुद बाउंड्री के बाहर चली गईं, लेकिन फिर हरलीन ने बाउंड्री के अंदर डाइव लगाकर गेंद को कैच कर लिया।हरलीन के इस शानदार कैच का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। महिला क्रिकेट में ये अब तक सबसे बेस्ट कैच माना जा रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट के जरिए हरलीन के कैच को सराहा।इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 177 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 8.4 ओवर में 3 विकेट पर 54 रन जब बना चुकी थी उसके बाद बारिश ने खलल डाला। लगातार बारिश के कारण आगे का खेल संभव नहीं हो पाया और मेजबान टीम को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 18 रन से विजेता घोषित कर दिया गया। भारत की ओर से ओपनर शेफाली वर्मा खाता भी नहीं खोल सकी। उन्हें कैथरीन ब्रंट ने बोल्ड किया। स्मृतिम मंधाना 29 रन बनाकर आउट हुईं। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने फिर निराश किया। हरमनप्रीत एक रन बनाकर आउट पवेलियन लौटीं।
- सिल्विस (इलियोनिस)। अनिर्बान लाहिड़ी ने जॉन डीरे क्लासिक के पहले दौर में 'पार 71Ó का स्कोर किया लेकिन दूसरे गोल्फरों के शानदार प्रदर्शन से वह तालिका में संयुक्त रूप से 102वें स्थान पर पहुंच गये। लाहिड़ी ने पहले नौ होल में तीन बर्डी और एक बोगी के साथ अच्छी शुरुआत की थी लेकिन आखिरी नौ होल में उन्होंने एक बर्डी और तीन बोगी कर दिये। वह इस दौरान तीन बार सात से 10 फुट की दूरी से गेंद को होल में डालने में नाकाम रहे। चेसन हैडली और सेबस्टियन मुनोज आठ अंडर के स्कोर के साथ तालिका में संयुक्त रूप से शीर्ष पर है।