- Home
- खेल
- नई दिल्ली। पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सुनील गावस्कर की द चैंप्स फाउंडेशन ने हॉकी ओलंपियन मोहिंदर पाल सिंह की मदद की जो पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे हैं।उनकी यह संस्था दो दशक से ज्यादा समय से उन खिलाडिय़ों की मदद कर रही है जो वित्तीय समस्याओं से जूझ रहे होते हैं। एमपी सिंह के नाम से मशहूर मोहिंदर पाल सिंह किडनी की बीमारी से ग्रसित हैं और वे डाइलिसिस पर हैं और प्रत्यारोपण के लिए डोनर का इंतजार कर रहे हैं। इस बारे में गावस्कर ने कहा, मैं मीडिया में पढ़ता रहता था कि पूर्व ओलंपियन और अंतरराष्ट्रीय पदकधारियों बाद में कितनी मुश्किलों का सामना करते। उन्होंने कहा, एम पी सिंह के स्वास्थ्य की सूचना भी मुझे मीडिया (अखबार) से मिली। एमपी सिंह उस भारतीय हॉकी टीम का अहम हिस्सा थे जिसने 1988 सोल ओलंपिक में हिस्सा लिया था। वह मोहम्मद शाहिद, एमएम सोमाया, जूड फेलिक्स, परगट सिंह के साथ खेल चुके हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान ने कहा कि ऐसी कोई संस्था नहीं थी जो पूर्व स्टार खिलाडिय़ों की मदद करे।उन्होंने कहा, शिक्षा, स्वास्थ्य, बच्चों और वृद्ध नागरिकों के लिये काफी संस्थायें हैं लेकिन पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाडिय़ों के लिये कोई नहीं है इसलिये मैंने निजी योगदान के साथ एक फाउंडेशन बनाने का सोचा। तब हमने 1983 विश्व कप टीम के सदस्यों के साथ डबल विकेट टूर्नामेंट आयोजित किया था जिसमें एक उद्योगपति और एक कोरपोरेट प्रमुख ने दान किया। अब तक इस फाउंडेशन ने 21 पूर्व खिलाडिय़ों की मदद की है जिसमें मासिक सहायता के अलावा उनका चिकित्सा खर्चों की देखभाल करना शामिल है।-----
- चेन्नई । तमिलनाडु के डी भुवनेश्वरन ने गुरूवार को यहां अजय रस्तोगी स्मारक अखिल भारतीय ओपन स्नूकर चैम्पियनशिप 2020 के दूसरे दौर में नजीर को 4-2 से हरा दिया। पहले दौर में रिजवान ने बोमीसेट्टी लक्ष्मीकांत को 4-2 से मात दी जबकि राम नारायण ने इसी अंतर से कार्तिक को पस्त किया। टूर्नामेंट कोविड-19 के लिये लागू प्रोटोकॉल के अंतर्गत खेला जा रहा है।
- मियाजाकी । भारतीय गोल्फर राहिल गंगजी ने जापान टूर पर डनलप फीनिक्स ओपन के पहले दौर में इवन पार 71 का कार्ड खेला जिससे वह संयुक्त रूप से 44वें स्थान पर हैं। जापान पहुंचने के बाद दो हफ्ते पृथकवास में बिताने वाले गंगजी पिछले हफ्ते कट हासिल करने से चूक गये थे लेकिन इस टूर्नामेंट में उन्होंने पहले ही दौर में तीन बर्डी जमायी, हालांकि तीन बोगी भी कर बैठे। अप्रैल 2018 में जापान में पैनासोनिक ओपन जीतने वाले गंगजी इस साल पहली बार जापान टूर में खेल रहे हैं। अटोमू शिजेनागा छह अंडर 65 का कार्ड खेलकर एकल बढ़त बनाये हैं।
- केइक (सऊदी अरब)। भारतीय गोल्फर अदिति अशोक बैक नाइन में लचर प्रदर्शन के साथ यहां सऊदी लेडीज टीम इंटरनेशल के दूसरे दौर के बाद व्यक्तिगत तालिका में संयुक्त 29वें स्थान खिसक गई। पहले दौर में एक अंडर 71 का स्कोर बनाने वाली अदिति ने दूसरे दौर में तीन ओवर 75 का स्कोर बनाया। उनका कुल स्कोर दो ओवर 146 है। अन्य भारतीयों में दीक्षा डागर (71 और 78) संयुक्त 50वें जबकि त्वेसा मलिक (74 और 76) संयुक्त 64वें स्थान पर हैं। आस्था मदान (80-81) संयुक्त 108वें स्थान पर चल रही हैं। स्पेन की लुना सोब्रोन गाम्स (69-65) व्यक्तिगत तालिका में शीर्ष पर हैं। उन्होंने कोर्स रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए सात अंडर 65 के स्कोर के साथ डेनमार्क की एमिली क्रिस्टीन पेडरसन (69-66) पर एक शॉट की बढ़त बना रखी है। पेडरसन के शानदार खेल की बदौलत उनकी टीम नुटुटिनेन ने टीम प्रारूप में 27 अंडर के स्कोर के साथ दो शॉट की बढ़त बना ली है। उनकी टीम में स्कॉटलैंड की मिशेल थॉमसन और दक्षिण अफ्रीका की कसांद्रा हॉल शामिल हैं।
- सोनीपत। प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती और यह बात बेसहारा बालक बादल पर चरितार्थ होती है जिसने मात्र 14 वर्ष की आयु में ही विभिन्न क्षेत्रों में जिला से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक की स्पर्धाओं में 110 पदक जीते हैं।सोनीपत (हरियाणा) जिला बाल संरक्षण अधिकारियों के अनुसार आईएएस अधिकारी अथवा एनडीए अधिकारी बनने की चाहत रखने वाले बादल ने जिला से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक की स्पर्धाओं में 110 पदक जीते हैं। जिला बाल संरक्षण अधिकारी डॉ. रितु गिल के अनुसार मात्र दो वर्ष की आयु के बादल को उसके मामा द्वारा बाल देखभाल केंद्र सपना बाल कुंज गोहाना में छोड़ा गया था। अब बादल की आयु 14 वर्ष है। उसके बाद से अब तक कोई भी व्यक्ति बादल से दोबारा मिलने तक नहीं आया। दिए गए पते पर संपर्क करने पर परिजनों का कोई अता-पता नहीं चला। बाल संरक्षण अधिकारी (संस्थानिक) ममता शर्मा के अनुसार बादल इस समय ग्लोबल पब्लिक स्कूल गोहाना में आठवीं कक्षा का छात्र है। बादल चहुंमुखी प्रतिभा का धनी है और वह शिक्षा के साथ ही विभिन्न प्रकार की रचनात्मक एवं कलात्मक गतिविधियों तथा खेलकूद स्पर्धाओं में भी नाम कमा रहा है। बादल ने राष्ट्रीय स्तर पर 100 मीटर दौड़ व पेंटिंग आदि के पदक जीते हैं। इसी प्रकार राज्य स्तर पर वह छह पदक जीत चुका है जिसमें स्वर्ण पदक भी शामिल है। बाल संरक्षण अधिकारी ममता का कहना है कि बादल मनोहारी पेंटिंग बनाता है और अवसर मिलने पर उनको बेचकर अपनी कला को निखारने के लिए जरूरी सामान का प्रबंध भी करता है। वह अपने स्तर पर भी आर्थिक संसाधन जुटाने का प्रयास करता रहता है। वह अपनी 50-60 पेंटिंग बेच चुका है। बादल ने हाल ही में चिल्ड्रन्स-डे स्पर्धा की फोटोग्राफी स्पर्धा में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। बादल ने कहा कि वह बेसहारा बच्चों के भविष्य को सुधारने की दिशा में प्रभावी रूप से काम करना चाहेगा।
- कोलकाता। बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) द्वारा आयोजित छह टीमों की ‘बंगाल टी20 चैलेंज' टूर्नामेंट से 24 नवंबर को इडेन गार्डेन्स पर क्रिकेट की वापसी होगी। इसका फाइनल 10 दिसंबर को खेला जाएगा। सीएबी ने टूर्नामेंट के लिए सभी स्वास्थ्य नियमों के साथ जैव-सुरक्षित (बायो-बबल) माहौल तैयार किया है।टूर्नामेंट के शुरूआती सत्र में खिताब के लिए मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के अलावा कालीघाट, टाउन क्लब, तपन मेमोरियल की टीमें भी चुनौती पेश करेगी। टूर्नामेंट में कुल 33 मैच खेले जाएंगे जिसके लिए टीमें 48-48 खिलाड़ियों को चुना है।टूर्नामेंट में मनोज तिवारी, अनस्तूप मजूमदार, शाहबाज अहमद और श्रीवत्स गोस्वामी जैसे बड़े नाम भी खेल रहे है। बंगाल के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन कोविड-19 की चपेट में आने के बाद दो सप्ताह के पृथकवास पर चले गये है। सीएबी के अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर कहा, ‘‘ फाइनल और सेमीफाइनल को मिलाकर टूर्नामेंट में कुल 33 मैच खेले जाएंगे। अधिकांश मैच इडेन गार्डेन्स में दूधिया रोशनी में खेले जाएंगे।'' उन्होंने कहा, ‘‘टूर्नामेंट के दौरान सभी खिलाड़ी, कोच और मैच अधिकारी बायो-बबल में रहेंगे।
- चेन्नई। युवा भारतीय अंतरराष्ट्रीय मास्टर लियोन ल्यूक मेंडोंका हंगरी में एक दौर बाकी रहते जीएम (ग्रैंडमास्टर) शतरंज टूर्नामेंट में जीत के साथ प्रतिष्ठित ग्रैंडमास्टर उपाधि के और करीब पहुंच गये। गोवा के 14 साल के इस खिलाड़ी ने सोमवार देर शाम को बुडापेस्ट में ‘फर्स्ट सैटरडे जीएम नवंबर 2020' जीत के साथ ही 21 दिन के अंदर दूसरी बार ग्रैंडमास्टर नार्म (मानक) को हासिल किया। उन्हें अब जीएम उपाधि हासिल करने के लिए एक और नार्म की जरूरत है। मेंडोंका (ईएलओ रेटिंग 2516) ने एक दौर बाकी रहते 7.5 अंक के साथ खिताब पक्का कर लिया। वह टूर्नामेंट में अब तक अजेय रहे और इस दौरान उन्होंने दो ग्रैंडमास्टरों को हराया। इस चैम्पियनशिप के नौ दौर में उन्होंने छह जीत दर्ज की जबकि तीन मुकाबले ड्रा रहे। इससे पहले उन्होंने अक्टूबर में हंगरी में रिगो शतरंज अंतरराष्ट्रीय महोत्सव का खिताब जीतकर अपना पहला ग्रैंडस्लैम नार्म हासिल किया था।
- सेविले । स्पेन में जर्मनी को 89 साल में सबसे करारी शिकस्त देकर नेशन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह पक्की की। स्पेन ने फेरान टोरेस की हैट्रिक की बदौलत जर्मनी को 6-0 से शिकस्त दी। इस जीत से स्पेन की टीम ने ग्रुप विजेता के रूप में अंतिम चार में जगह बनाई। फ्रांस पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुका है और अब तक अजेय है।फ्रांस ने स्वीडन को 4-2 से हराया जो टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है। एक अन्य मुकाबले में रूबेन डियास के अंतिम लम्हों में दागे गोल की बदौलत पुर्तगाल ने क्रोएशिया को 3-2 से शिकस्त दी। लीग ए के चार में से तीन मैच ही हो सके क्योंकि युक्रेन की टीम में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के बाद स्विट्जरलैंड के खिलाफ उसका मुकाबला रद्द कर दिया गया। जर्मनी को नेशन्स लीग के अंतिम चार में जगह बनाने के लिए स्पेन के खिलाफ सिर्फ ड्रॉ की दरकार थी लेकिन उसे रिकॉर्ड हार का सामना करना पड़ा। प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंटों में देश की सबसे करारी हार के बाद जर्मनी के खिलाड़ी सकते में नजर आए। आस्ट्रिया के खिलाफ 1931 में मैत्री मैच में 6-0 की हार के बाद यह जर्मनी की किसी भी मैच में सबसे बड़ी हार है। स्पेन की ओर से टोरेस ने 33वें, 55वें और 71वें मिनट में गोल दागे जबकि अल्वारो मोराटा, रोड्री और माइकल ओयारजबल ने भी एक-एक गोल किया। दूसरी तरफ फ्रांस ने ओलिवर गिरोड के दो गोल की बदौलत स्वीडन को हराया। गिरोड के अलावा बेंजामिन पेवार्ड और किंग्सले कोमान ने भी गोल दागे। स्वीडन की ओर से विक्टर क्लेसन और रोबिन क्वेसन ने गोल दागे। पुर्तगाल की जीत के हीरो डियास रहे जिन्होंने दो गोल दागे। डियास ने 52वें मिनट में गोल दागने के बाद 90वें मिनट में गोल करके टीम की जीत सुनिश्चित की। जोओ फेलिम्स ने पुर्तगाल की ओर से एक अन्य गोल दागा। क्रोएशिया की ओर से दोनों गोल मातियो कोवासिच ने किए।
- नई दिल्ली। कोविड-19 महामारी के कारण अगले साल के लिए स्थगित अंडर-17 महिला फुटबॉल विश्व कप प्रतियोगिता को अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ फीफा ने रद्द कर दिया है। इसका आयोजन भारत में होने वाला था। परन्तु, भारत को 2022 में इसकी मेजबानी का अधिकार सौंपा गया है।फीफा ने भारत में होने वाले अंडर -17 महिला विश्व कप और कोस्टारिका में होने वाले अंडर-20 विश्व कप रद्द कर दिए , लेकिन दोनों देशों को 2022 में इनकी मेजबानी के अधिकार दे दिए गए हैं। अखिल भारतीय फुटबॉल फेडरेशन के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि स्थानीय आयोजन समिति 2022 में होने वाले अंडर-17 महिला विश्व कप के आयोजन की नए सिरे से तैयारी करेगा। वैश्विक कोविड-19 महामारी और फुटबॉल पर इसके प्रभाव को देखते हुए फीफा परिषद ने फीफा प्रतियोगिताओं से संबंधित कई फैसले लिए हैं।
- पटियाला। एनआईएस पटियाला में एथलेटिक्स और अन्य खेलों में वैज्ञानिक फिटनेस ट्रेनिंग तरीके शुरू करने वाले बाधा दौड़ ओलंपियन जगमोहन सिंह का मंगलवार को दिल का दौरा पडऩे से निधन हो गया। वे 88 वर्ष के थे। वे भारतीय खेल प्राधिकरण में संयुक्त महानिदेशक के तौर पर भी काम कर चुके थे।उन्होंने 1960 रोम ओलंपिक की 110 मीटर बाधा दौड़ में देश का प्रतिनिधित्व किया था। वह 1958 से 1960 तक इस स्पर्धा में राष्ट्रीय चैम्पियन रहे थे। उनके नाम 110 मीटर बाधा दौड़ और डेकाथलन का राष्ट्रीय रिकार्ड भी रहा था। वह सिर्फ अपने समय के शीर्ष एथलीट ही नहीं थे बल्कि वह भारतीय खेल में शिक्षक, कोच, प्रशासक और शारीरिक ट्रेनर के तौर पर भी काम कर चुके थे। लंबे समय तक भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के सचिव रह चुके ललित भनोट ने कहा, ''जगमोहन ने खेलों में वैज्ञानिक ट्रेनिंग तरीकों की शुरूआत की, विशेषकर एथलेटिक्स में लेकिन हॉकी और साइक्लिंग में भी उन्होंने ऐसा किया। वह इस उम्र में भी बहुत ही सक्रिय रहते थे। हाल में उन्होंने मुझे रिसर्च पेपर भेजे थे।----
- मुंबई। भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने महिला क्रिकेटरों की मदद करने के लिए शहर के क्रिकेटर्स फाउंडेशन की सराहना की। क्रिकेटर्स फाउंडेशन ने 10 नवंबर को सुरेखा भंडारे, संध्या रेलेकर और और अपर्णा कांबली को सम्मानित करने का फैसला किया। सुरेखा ने 127 जबकि संध्या ने 139 और अपर्णा ने 79 प्रथम श्रेणी के मैच खेले है। इन तीनों को 50,000 से 75,000 हजार रूपये के बीच का सहयोग राशि भी दी गयी। क्रिकेटर्स फाउंडेशन की ओर से जारी विज्ञप्ति में गावस्कर ने कहा, ये तीनों उन क्रिकेटरों में से हैं जिन्होंने आज की शानदार महिला क्रिकेटरों के लिए रास्ता तैयार किया है और फाउंडेशन से उनके प्रयासों को मान्यता मिलता देखना मेंरे लिए खुशी की बात है।'' इन तीनों क्रिकेटरों ने भी इस मदद के लिए आभार जताया।
- लंदन । दानिल मेदवेदेव ने एटीपी फाइनल्स के दूसरे दिन अलेक्जेंडर ज्वेरेव को 6 . 3, 6 . 4 से हरा दिया । वहीं नोवाक जोकोविच ने पहली बार फाइनल्स में पहुंचे डिएगो श्वार्त्जमैन को 6 . 3, 6 . 2 से मात दी । जोकोविच और मेदवेदेव का सामना बुधवार को होगा । कोरोना महामारी के कारण मुकाबले दर्शकों के बिना खेले जा रहे हैं । इसके बावजूद जोकोविच ने जीतने पर अपने चिर परिचित अंदाज में चारों तरफ झुककर सलाम किया । अगले साल से एटीपी फाइनल्स इटली के तूरिन में होगा । पिछले 12 साल से यह लंदन में होता आया है ।
- नई दिल्ली। खेल मंत्रालय ने गुर्दों की दीर्घकालिक बीमारी से जूझ रहे और इस समय डायलिसिस पर उपचाराधीन हॉकी ओलंपिक खिलाड़ी मोहिन्दर पाल सिंह के इलाज के लिए दस लाख रुपये की राशि मंजूर की है। इस धनराशि को पंडित दीनदयाल उपाध्याय खिलाड़ी राष्ट्रीय कल्याण कोष के तहत मंजूर किया गया है और यह कल उनकी पत्नी शिवजीत सिंह को प्रदान की गई।केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने श्री सिंह को वित्तीय सहायता देने के निर्णय पर कहा,यह खेल मंत्रालय का लगातार प्रयास रहा है कि जिन खिलाडिय़ों ने खेलों में भारत के लिए अपना योगदान दिया है, उनकी मदद सुनिश्चित की जानी है। श्री सिंह जी ने एक खिलाड़ी और कोच के रूप में भारतीय हॉकी को अपना बेहतर योगदान दिया है और उनकी मौजूदा शारीरिक स्थिति इस समय हमारे लिए काफी चिंता का विषय है। गुर्दों की बीमारी का उपचार काफी खर्चीला है और हमने अपनी तरफ से उनकी वित्तीय सहायता की है। मैंने नोएडा के सांसद महेश शर्मा जी, जहां एम. पी. सिंह जी रहते हैं, से बातचीत की है और उन्होंने एक पत्र प्रधानमंत्री राहत कोष को भेजा है, ताकि इस धनराशि से उनके अस्पताल के बिल चुकाए जा सकें। श्री रिजिजू ने शिवजीत सिंह और हॉकी के अन्य खिलाडियों से मुलाकात कर उन्हें मंत्रालय की ओर से सहायता का आश्वासन दिया है।एम.पी. सिंह भारतीय हॉकी टीम के कोच रहे चुके हैं और वह अपने समय के बेहतरीन खिलाडियों में शुमार हैं, जिन्होंने 1988 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों समेत कई अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रमों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। वह 2007 में एशिया कप जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के एक सदस्य भी रहे थे।----
- लंदन। नोवाक जोकोविच ने सत्र के आखिरी एटीपी फाइनल में डिएगो श्वार्त्जमैन को सोमवार को 6 . 3, 6 . 2 से हरा दिया । शीर्ष वरीयता प्राप्त जोकोविच यह टूर्नामेंट पांच बार जीत चुके हैं और वह रोजर फेडरर के रिकार्ड से एक जीत पीछे है । अर्जेंटीना के श्वार्त्जमैन ने इस साल कोई खिताब नहीं जीता और पहली बार एटीपी फाइनल में पहुंचे थे । वह इटालियन ओपन के फाइनल में जोकोविच से हार गए थे । एटीपी फाइनल अगले साल इटली के तूरिन में होगा । पिछले 12 वर्ष से यह लंदन में हो रहा है ।
- सिडनी। इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान यूएई की धीमी पिचों पर लगभग दो महीने तक खेलने के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने सोमवार को पारंपरिक टेनिस गेंद ट्रेनिंग के साथ आस्ट्रेलिया की जीवंत पिचों पर खेलने की तैयारी की। फॉर्म में चल रहे लोकेश राहुल ने अपने पुल शॉट को परफेक्ट करने के लिए कड़ा अभ्यास किया। सोमवार को नेट अभ्यास के दौरान 18 गज की दूरी से गेंदों का सामना किया। हालांकि इस तरह के अभ्यास सत्र में कुछ भी हैरानी भरा नहीं था क्योंकि अधिक उछाल वाली पिचों पर खेलने की तैयारी के लिए खिलाड़ी इस तरह की ट्रेनिंग करते हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा ट्विटर पर पोस्ट किए गए वीडियो में सीनियर आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को टेनिस रैकेट का इस्तेमाल करते देखा गया। वह भारत की सीमित ओवरों की टीम के कार्यवाहक उप कप्तान राहुल को सर्विस करके गेंद खिला रहे थे और इस दौरान उनकी पसलियों को निशाना बना रहे थे। राहुल पुल शॉट खेलने के दौरान गेंद को जमीन पर रखने का प्रयास कर रहे थे जिसमें भारतीय कप्तान विराट कोहली माहिर हैं। कम दूरी से टेनिस गेंद से अभ्यास करने का मुख्य कारण यह है कि गेंद काफी तेजी से आती है और इससे बल्लेबाज का प्रतिक्रिया देने का समय बेहतर होता है। इसलिए जब क्रिकेट की मूल गेंद का इस्तेमाल 22 गज की पिच पर किया जाता है तो बल्लेबाज को उसे खेलने के लिए कुछ समय अधिक मिलता है। टीम के सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह गुलाबी कूकाबूरा गेंद के साथ गेंदबाजी करते हुए दिख रहे हैं।
- नयी दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को स्वास्थ्य सेवा एवं सैनिटेशन उत्पाद बनाने वाली कंपनी विजे ने सोमवार को ब्रांड दूत बनाने की घोषणा की। यहां जारी विज्ञप्ती में कोहली ने कहा, मुझे विजे स्वच्छता उत्पादों के साथ जुड़ने की खुशी है। उनके उत्पाद विश्व स्तरीय होने के साथ मुझे सामाजिक कार्यों से भी जुड़ने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा, मुझे इस पहल का हिस्सा बनने की खुशी है कि मेरी कमाई का एक हिस्सा भारत में कुपोषण के खिलाफ लड़ाई में मदद करेगा।
- कैरी। भारत के डेविस कप खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरन को पहला सेट जीतने के बावजूद यहां एटलांटिक टाइर टेनिस चैंपियनशिप के फाइनल में अमेरिका के डेनिस कुडला के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। चौथे वरीय भारतीय खिलाड़ी को रविवार को एटीपी चैलेंजर टूर्नामेंट के पुरुष एकल फाइनल में एक घंटे और 33 मिनट में 6-3, 3-6, 0-6 से हार झेलनी पड़ी। दुनिया के 146वें नंबर के खिलाड़ी प्रजनेश ने 52,080 डॉलर इनामी हार्ड कोर्ट प्रतियोगिता के फाइनल में शानदार शुरुआत करते हुए पहला सेट जीता। बायें हाथ का भारतीय खिलाड़ी हालांकि दूसरे सेट में लय बरकरार रखने में विफल रहा और दूसरे वरीय अमेरिकी खिलाड़ी ने जोरदार वापसी करते हुए अगले दोनों सेट जीतकर खिताब अपने नाम किया। प्रजनेश ने क्वार्टर फाइनल में ब्राजील के थामस बेलुची को हराया था जबकि सेमीफाइनल में उन्हें डेनमार्क के माइकल टोर्पेगार्ड के खिलाफ वाकओवर मिला था। उन्होंने टूर्नामेंट में शीर्ष 10 में शामिल रहे अमेरिकी जैक सोक को भी हराया था। सातवें वरीय प्रजनेश का यह सातवां चैलेंजर फाइनल था जिसमें वह सिर्फ दो खिताब जीत पाए हैं।
- एम्सटरडम। जॉर्जियानो विजनाल्डम के दो गोल की बदौलत नीदरलैंड ने नेशन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में बोस्निया-हर्जेगोविना को 3-1 से हराया जो फ्रेंक डि बोएर की टीम के कोच के रूप में पहली जीत है। लीवरपूल टीम के अपने साथी वर्जिल वान डिक के चोटिल होने के कारण टीम की अगुआई कर रहे विजनाल्डम ने छठे और 14वें मिनट में गोल करके खाली योहान क्रूफ एरेना में रविवार को नीदरलैंड की जीत की नींव रखी। विजनाल्डम ने नीदरलैंड के पिछले 12 गोल में से सात किए हैं। टीम के लिए एक अन्य गोल मेम्फिस डेपाय ने दागा। बोस्निया की ओर से एकमात्र गोल 63वें मिनट में स्मेल प्रेवलाक ने किया। इस जीत से डि बोएर के ऊपर से भी दबाव कम हो गया है जो टीम के प्रभारी के रूप में पहले चार मैचों में जीत दर्ज नहीं कर पाने वाले नीदरलैंड के पहले कोच बने थे। पोलैंड को 2-0 से हराकर इटली ग्रुप एक में नौ अंक के साथ शीर्ष पर है। नीदरलैंड आठ अंक के साथ दूसरे स्थान पर है।
- नई दिल्ली। केन्द्र सरकार खेलो इंडिया योजना के तहत पांच सौ गैर-सरकारी संस्थाओं को आर्थिक सहायता देगी। यह सहायता चालू वित्त वर्ष से अगले चार वर्षों तक दी जाएगी। योजना के तहत, संस्थान में प्रशिक्षित खिलाडिय़ों की मौजूदगी, संस्थान के कोच के स्तर, खेल के मैदान और अन्य सुविधाओं की गुणवत्ता और खेलकर्मियों की उपलब्धता के आधार पर गैर-सरकारी अकादमियों की श्रेणियां बनाई जाएंगी। पहले चरण में, 2028 के ओलम्पिक की 14 प्रमुख विधाओं के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी।खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि गैर-सरकारी संस्थानों को सहायता देना जरूरी है ताकि देश के दूर-दराज के इलाकों में भी प्रतिभाओं को बढ़ावा मिल सके। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य खेल से जुड़े बुनियादी ढांचों और संसाधनों को लगातार बेहतर बनाने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि एथलीटों को सर्वोत्तम प्रशिक्षण मिल सके। इस योजना के तहत भारतीय खेल प्राधिकरण और राष्ट्रीय विज्ञान फाउंडेशन-एनएसएफ मिलकर संस्थाओं का श्रेणीकरण करेंगे। राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद ने इस पहल के लिए सरकार और भारतीय खेल प्राधिकरण को धन्यवाद दिया है।
- सिडनी। भारतीय टीम और सहयोगी स्टाफ कोरोना वायरस जांच में नेगेटिव पाये गए और खिलाडिय़ों ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला के लिए शनिवार को अभ्यास शुरू कर दिया ।हाल ही में यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग में भाग लेने वाले हार्दिक पंड्या, पृथ्वी साव और मोहम्मद सिराज समेत कई क्रिकेटरों ने अभ्यास सत्र में भाग लिया । बीसीसीआई ने ट्विटर पर खिलाडिय़ों के आउटडोर अभ्यास और जिम सत्र की तस्वीरें डाली। स्पिनर कुलदीप यादव, तेज गेंदबाज उमेश यादव, हरफनमौला रविंद्र जडेजा, शारदुल ठाकुर और चेतेश्वर पुजारा अभ्यास करते देखे गए । तस्वीरों में तेज गेंदबाज टी नटराजन और दीपक चाहर भी नजर आ रहे हैं ।भारतीय टीम इस समय 14 दिन के पृथकवास पर है और पहली कोरोना जांच की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भी स्पिनर कुलदीप के साथ तस्वीर ट्विटर पर डाली । उन्होंने लिखा, अपने भाई कुलदीप के साथ भारतीय टीम में वापसी । टीम इंडिया अभ्यास करते हुए हैशटैग कुलचा । भारतीय टीम 27 नवंबर से तीन वनडे, तीन टी20 और चार टेस्ट मैच खेलेगी ।----
-
मुंबई। महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने असम में एक धर्मार्थ अस्पताल को चिकित्सीय उपकरण दान दिये जिससे वंचित परिवारों के 2,000 से ज्यादा बच्चों को फायदा मिलेगा। यूनीसेफ के सद्भावना दूत तेंदुलकर ने असम के करीमगंज जिले में स्थित माकुंडा अस्पताल में बाल गहन चिकित्सा इकाई (पीआईसीयू) और नवजात गहन चिकित्सा इकाई (एनआईसीयू) को जरूरी उपकरण दान में दिये। तेंदुलकर की संस्था ने मध्य प्रदेश में आदिवासी समुदायों में पोषण और चिकित्सा मुहैया कराने में भी मदद की है। माकुंडा अस्पताल के बाल विशेषज्ञ सर्जन डा विजय आनंद इस्माइल ने इस मदद के लिये तेंदुलकर का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, सचिन तेंदुलकर संस्था की मदद के साथ एकम संस्था के सहयोग से गरीब लोगों को कम खर्चे में हमें बेहतरीन सुविधायें मुहैया कराने में मदद मिलेगी। - कारी (अमेरिका) । भारतीय डेविस कप खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरन एटीपी चैलेंजर टूर्नामेंट अटलांटिक टायर चैम्पियपशिप के अंतिम-16 के रोमांचक मुकाबले में जैक सॉक को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गये। चौथी वरीयता प्राप्त गुणेश्वरन ने अमेरिका के पूर्व शीर्ष 10 के खिलाड़ी को लगभग तीन घंटे तक चले मुकाबले में 6-7, 6-2, 7-6 से हराया। भारतीय खिलाड़ी ने 2017 में विश्व रैंकिंग में आठवें स्थान पर रहे सॉक (मौजूदा रैंकिंग 253) का तीन बार सर्विस तोड़ी जबकि उन्होंने एक बार अपना सर्विस गंवायी। विश्व रैंकिंग में 146वें स्थान पर काबिज प्रजनेश को सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के लिए ब्राजील के क्वालीफायर खिलाड़ी थॉमस बेल्लुसी की चुनौती से पार पाना होगा। एक अन्य भारतीय खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन पहले ही टूर्नामेंट एकल और युगल वर्ग से बाहर हो गये हैं।
- इस्तांबुल। रेड बुल के ड्राइवर मैक्स वर्स्टापेन ने शुक्रवार को तुर्की ग्रां प्री के लिये पहले अभ्यास सत्र में शुक्रवार को सबसे तेज समय निकाला जबकि अन्य ड्राइवर फिसलन भरे ट्रैक पर जूझते रहे जिसका इस्तेमाल 2011 के बाद से फार्मूला वन रेस के लिये नहीं किया गया है। इस्तांबुल पार्क सर्किट पर नयी एस्फाल्ट की सतह बिछायी गयी है जिस पर ग्रिप बनाना बहुत मुश्किल हो रहा है। ठंड ने इसे और मुश्किल कर दिया जिससे ड्राइवर काफी सतर्क थे जिनके लैप में उम्मीद की तुलना में 10 सेकेंड की कमी रही। वर्स्टापेन ने कहा, ‘‘यह बर्फ पर रेस लगाने जैसा था। नीदरलैंड का यह ड्राइवर अपने साथी एलेक्सजैंडर एलबन से .24 सेकेंड और फेरारी के ड्राइवर चार्ल्स लेकर्क से .43 सेकेंड आगे रहा। चैम्पियनशिप में शीर्ष पर चल रहे लुईस हैमिल्टन 15वें स्थान पर रहे, लेकिन मर्सिडीज के ड्राइवर ने कोई जोखिम नहीं लिया।
- कारी (अमेरिका) । भारतीय डेविस कप खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन एटीपी चैलेंजर टूर्नामेंट अटलांटिक टायर चैम्पियपशिप के पहले दौर में टेमुराज गाबाश्विली से हारकर बाहर हो गए । पिछले सप्ताह एकेंटल चैलेंजर के फाइनल में पहुंचे रामकुमार को 35 वर्षीय रूसी खिलाड़ी ने 3 . 6, 6 . 4, 6 . 1 से हराया । रामकुमार युगल वर्ग में भी स्वीडन के आंद्रे गोरानसन के साथ हारकर बाहर हो गए हैं । दूसरी वरीयता प्राप्त इस जोड़ी को अमेरिका के हंटर रीसे और नीदरलैंड के सेम वेरबीक ने 6 . 1, 6 . 4 से मात दी । अब भारत की चुनौती सिर्फ प्रजनेश गुणेश्वरन के रूप में बची है जो प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं । उन्होंने कनाडा के पीटर पोलांस्की को हराया और अब अमेरिका के जैक सॉक से खेलेंगे ।
- एम्सटरडम । डोनी वान डे बीक ने बराबरी का गोल करके नीदरलैंड को स्पेन के खिलाफ दोस्ताना फुटबॉल मैच में हारने से बचाया और दोनों टीमों ने 1 . 1 से ड्रॉ खेला । वान डे बीक मैनचेस्टर युनाइटेड में शुरूआती टीम में अपनी जगह बनाने के लिये जूझ रहे हैं लेकिन अपने देश के लिये खेलते हुए शानदार प्रदर्शन करके उन्होंने 47वें मिनटमें गोल दागा । स्पेन ने 19वें मिनट में सर्जियो कानालेस के गोल के दम पर बढत बना ली थी । दोनों टीमों के बीच विश्व कप 2010 का फाइनल खेला गया था जिसमें अतिरिक्त समय में आंद्रेस इनिएस्ता के गोल के दम पर स्पेन ने जीत दर्ज की थी ।